Wednesday, June 30, 2021

महिला टीम की तारीफ कर वॉन ने साधा कोहली ऐंड कंपनी पर निशाना June 30, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने () के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम पर तंज कसा है। भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इस समय इंग्लैंड में है और वह वनडे सीरीज खेल रही है। बुधवार को दोनों टीमों के बीच टॉन्टन में सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल (England W vs India W) मैच खेला गया। भारतीय टीम को हालांकि इस वनडे में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन 222 के स्कोर पर भी इंग्लैंड के लिए कड़ी चुनौती पेश की। इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर पांच विकेट पर 133 रन था लेकिन सोफिया डंकली (Sophia Dunkley) ने 73 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने चुनौती पेश करने के लिए भारतीय महिला की टीम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'भारतीय महिला टीम आज शानदार खेल दिखा रही है... यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कम से कम एक भारतीय टीम को इंग्लिश परिस्थितियों में खेल सकती है।' ट्वीट के दूसरे हिस्से में भारतीय पुरुष टीम पर निशाना साधा गया लगता है। कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साउथम्पटन में हुए मैच में भारतीय टीम को मैच छठे (रिजर्व) दिन हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दो दिन का खेल बारिश के कारण खराब हो गया था। महिला क्रिकेट टीम के मैच की बात करें तो टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। टीम 221 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की कप्तान ने एक बार फिर सबसे ज्यादा रन बनाए। मिताली ने 59 रन की पारी खेली। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 44 रन का योगदान दिया। हालांकि, भारतीय टीम का मिडल और लोअर ऑर्डर ज्यादा योगदान नहीं दे पाया और टीम पूरे 50 ओवर में ऑल आउट हो गई। केट क्रॉस ने 34 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी में वापसी की। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने टैमी ब्यूमोंट को 10 के स्कोर पर आउट किया वहीं पूनम यादव (Poonam Yadav) ने इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (10) और एमी जोन्स के विकेट लिए। जोन्स ने 28 रन नबाए। हालांकि डंकली ने एक छोर संभालकर रखा और अपनी टीम के लिए उम्मीदें कायम रखीं। डंकली को कैथरीन ब्रंट का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 33 रन बनाए।

12 साल, चार माह और 25 दिन की उम्र में अभिमन्यु बने शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर June 30, 2021 at 08:40AM

चेन्नई बीते 19 साल से रूस के सर्गेई कर्जाकिन के नाम दुनिया के सबसे युवा ग्रैडमास्टर का रेकॉर्ड था, लेकिन अब यह ताज अभिमन्यु मिश्रा ने छीन लिया है। भारतीय मूल के इस अमेरिकन बच्चे ने बुधवार रात यह उपलब्धि अपने नाम की। 12 साल, चार माह और 25 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले अभिमन्यु ने भारत के जीएम लियोन को हराया। इससे पहले नवंबर 2019 में अभिमन्यु ने 10 साल 9 महीने और 3 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने थे, तब उन्होंने भारत के आर प्रग्गानंधा का विश्व रेकॉर्ड तोड़ा था। ग्रैंड मास्टर प्रग्गानंधा ने 30 मई 2016 को 10 महीने 9 महीने और 20 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अभिमन्यु ने कहा, 'लियोन के खिलाफ मैच मुश्किल था, लेकिन उसकी ओर से एक गलती और मैंने मील का पत्थर पार कर लिया। मैं इस उपलब्धि को हासिल करके राहत और खुशी दोनों महसूस कर रहा हूं।' कोविड -19 महामारी के चलते अभिमन्यु ने बीते कई माह से ओवर-द-बोर्ड कोई इवेंट नहीं खेला था। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने के साथ, अभिमन्यु ने कुछ टूर्नामेंटों में भाग लेना शुरू कर दिया और इस साल मार्च में उनकी ईएलओ रेटिंग 2400 को पार कर गई, उनके पिता हेमंत, जो न्यूजर्सी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने कर्जाकिन के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए यूरोप जाने और टूर्नामेंट खेलने का साहसिक कदम उठाया। अभिमन्यु के पिता हेमंत कहते हैं, 'हम जानते थे कि यूरोप में टूर्नामेंट में हमारे लिए बड़ा मौका था। हमारे पास एकतरफा टिकट थे और एक के बाद एक टूर्नामेंट खेलने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में बुडापेस्ट पहुंचे। यह एक सपना था जिसे मैंने, मेरी पत्नी स्वाति और अभिमन्यु ने साझा किया और इस भावना का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।'

मिताली, अश्विन और छेत्री खेल रत्न की दौड़ में, जानें किस अवॉर्ड के लिए कौन-कौन है नामित June 30, 2021 at 08:59AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और महिला टीम की कप्तान मिताली राज को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किया है। इस रेस में अन्य खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं। फुटबॉल व ऐथलेटिक्स से क्रमश: सुनील छेत्री और नीरज चोपड़ा जैसे सितारों को नामित किया गया है। दूसरी ओर, अर्जुन अवॉर्ड, ध्यानचंद अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भी नाम सामने आए हैं। आइए जानते हैं बुधवार को नामित स्पोर्ट्स स्टार्स के नामों के बारे में...
  • क्रिकेट: खेल रत्न-मिताली और रविचंद्रन अश्विन, अर्जुन अवॉर्ड- शिखर धवन, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह।
  • शूटिंग: खेल रत्न-अंकुर मित्तल और अंजुम मौद्गिल, अर्जुन अवॉर्ड- इलावेनिल वलारिवान, अभिषेक वर्मा, ओम प्रकाश मिठरवाल।
  • टेबल टेनिस: खेल रत्न- अचंता शरत कमल, अर्जुन अवॉर्ड-सुर्तिथा मुखर्जी, अयहिका मुखर्जी और मानव ठक्कर।
  • कुश्ती: अर्जुन अवॉर्ड-रवि दाहिया, दीपक पूनिया और अंशु मलिक, ध्यानचंद अवॉर्ड-सज्जन सिंह, जय प्रकाश और दुष्यंत शर्मा।
  • फुटबॉल: खेल रत्न- सुनील छेत्री, अर्जुन अवॉर्ड-बाला देवी।
  • ऐथलेटिक्स: खेल रत्न-नीरज चोपड़ा, दुती चंद।
  • गोल्फ: खेल रत्न- शुभंकर शर्मा, अर्जुन अवॉर्ड-उद्यन माने, राशिद खान, दीक्षा डागर।
  • आर्चरी: खेल रत्न-ज्योति, द्रोणाचार्य अवॉर्ड: लिंबा राम, लोकेश चंद पाल, अर्जुन अवॉर्ड-मुस्कान किरार।

Wimbledon open 2021: जोकोविच तीसरे दौर में, बियांका पहले दौर में हारीं June 30, 2021 at 07:55AM

लंदन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच बुधवार को केविन एंडरसन पर 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज कर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंच गए। जोकोविच कई बार विंबलडन के घसियाले कोर्ट पर फिसले और लड़खड़ाए भी, लेकिन उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने केवल छह सहज गलतियां कीं, लेकिन टूर्नामेंट के तीसरे दिन फिर उन्हें पैरों से दिक्कत जारी रही और कई बार फिसलने से उन्हें परेशानी भी हुई जैसा कि अन्य मैचों में अन्य खिलाड़ियों के साथ भी हुआ। विश्व की 58वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवें रैंकिंग की खिलाड़ी कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हरा दिया। कोर्नेट ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में बियांका को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराया। यह तीन सप्ताह में दूसरी बार है जब कोर्नेट ने पांचवीं सीड बियांका को हराया है। कोर्नेट का अगले दौर में मुकाबला बेल्जियम की ग्रीट मिनर और ऑस्ट्रेलिया के अल्जा टॉमजानोविच के बीच मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा। 31 वर्षीय कोर्नेट जो अपना 14वां विंबलडन खेल रहीं है, उन्होंने 2007 से सभी मुख्य ड्रॉ में मुकाबले खेले हैं जबकि बियांका का यह तीसरा विंबलडन टूर्नामेंट है। इस बीच, 16वीं सीड रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने रोमानिया की एना बोगदान को 6-2, 6-2 से हराया जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-3 से हराया। सेरेना चोट के कारण पहले दौर से हटींसात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को मंगलवार को फिसलने के बाद पैर में चोट के कारण पहले दौर के मैच से हटना पड़ा। वहीं रोजर फेडरर के प्रतिद्वंद्वी एड्रियन मनारिनो को गिरने के बाद घुटना मुड़ने के कारण हटना पड़ा। खेल के पहले दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण कोर्ट पर फिसलन हो गई। मौसम के कारण कार्यक्रम उथल-पुथलपहले दौर के 27 मैच बुधवार तक खिसक गए। छठे और लगातार तीसरे विंबलडन खिताब की कोशिश में जुटे जोकोविच को एंडरसन से इतनी परेशानी नहीं हुई जितनी फिसलन भरे कोर्ट से हुई जिसमें एक बार तो वह निराशा में बड़बड़ाते हुए खड़े हुए। जोकोविच अगर इस बार विंबलडन खिताब जीत जाते हैं तो वह फेडरर और राफेल नडाल के 20 मेजर ट्रॉफियों के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। फ्रेंच ओपन उप विजेता और 16वीं वरीय अनास्तासिया पावलुचेंकोवा ने अना बोगडान पर एक घंटे में 6-2 6-2 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया। कैमिलिया जियोर्जी और 19वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। पुरूषों के अन्य मुकाबले में योशिहितो निशियोका ने जॉन इस्नर पर 7-6 (5), 2-6, 6-3, 6-7 (7), 6-4 से जीत दर्ज की। क्वींस क्लब टूर्नामेंट के चैंपियन माटियो बेरेटिनी ने गुइडो पेला को 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया। अमेरिका के सैम कुरे ने 11वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा को 7-6 (6), 6-4, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। पूर्व अमेरिकी ओपन उप विजेता केई निशिकोरी ने एलेक्सेई पापीरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपने 100वें ग्रैंडस्लैम मैच में जीत हासिल की। पाब्लो एंदुजार के चोट के कारण हटने से 10वें नंबर के डेनिस शापोवालोव तीसरे दौर में पहुंच गए।

आखिरकार संन्यास पर रॉस टेलर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट June 30, 2021 at 04:12AM

लंदनन्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताब ने दो साल पहले वनडे विश्व कप की निराशा को काफी हद तक दूर कर दिया है। इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप फाइनल में 'अधिक बाउंड्री लगाने' के विवादास्पद फैसले के दम पर खिताब जीता था, इससे पहले 100 ओवर का मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। विश्व कप 2019 की भरपाई हो गई टेलर ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरे करियर के शुरू में कुछ उतार चढ़ाव थे। हमारी टीम में तब थोड़ा निरंतरता का अभाव था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्व कप 2019 की निराशा के बाद यह (डब्ल्यूटीसी खिताब) निश्चित तौर पर बड़ी उपलब्धि है और संभवत: उसने उसकी भरपायी भी कर दी है।' संन्यास पर क्या कहा न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ने संन्यास लेने की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी भी खेल से प्यार करते हैं और बेहतर होेने के लिए सीखना चाहते हैं। मैं अभी भी सीखना चाहता हूं और बेहतर बनना चाहता हूं। कीवी खिलाड़ी 34 या 35 साल की उम्र में संन्यास लेते हैं और जब मैं 37 वर्ष का हुआ तब मुझे समझ में आया कि वे ऐसा क्यों करते हैं। सभी सवाल करते हैं और उम्र को लेकर जवाब मांगते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल सकता हूं और अपने देश के लिए खेलना पसंद करता हूं।’ केन के साथ वापस लौटना यादगार टेलर और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद पारियों से न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर पहला विश्व खिताब जीता। टेलर ने विजयी रन बनाया और उसके बाद वह क्षण आया जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘एक बार विजयी रन बनने के बाद विलियमसन के साथ वापस लौटना और उसके बाद की चर्चाएं, यह ऐसी हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा।’ विजयी चौके के पीछे की कहानी टेलर ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिय उतरा तब भी स्थिति मुश्किल थी। हमने उस मुश्किल समय में बल्लेबाजी की तथा केन हमारे देश का शानदार कप्तान और खेल का दूत है। वह तब वहां पर था और उस आखिरी गेंद से पहले उसने मुझे घूरा कि जल्दी करो और इसे खत्म करो ताकि उसे ऐसा न करना पड़े। इसलिए चौका जड़ना और जीत का जश्न मनाना शानदार था।’

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका:ओपनर शुभमन गिल चोटिल हुए, पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका संभव June 30, 2021 at 07:01AM

बुरी खबर: शुभमन गिल चोटिल, इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका June 30, 2021 at 05:37AM

नई दिल्लीभारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अज्ञात अंदरूनी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अभिमन्यु मिथुन को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिल को चार अगस्त से शुरू होने वाली श्रृंखला से पूर्व ऑपरेशन करवाने की जरूरत है या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘शुभमन के पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने की संभावना है हालांकि अभी इसमें एक महीने का समय है। हमें जितना पता है चोट गंभीर है।’ माना जा रहा है कि गिल की पिंडली चोटिल है या उनकी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है जिसे ठीक होने में समय लगेगा। यह पता नहीं है कि उन्हें कब यह चोट लगी। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज है। यदि गिल बाहर होते हैं तो ईश्वरन को मुख्य टीम में जगह मिल सकती है। भारत ने गंवाया था WTC फाइनल 18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे। चार अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज WTC फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते यानी 20 दिन का ब्रेक मिला है। सभी 14 जुलाई को दोबारा एक जगह मिलेंगे और चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेंगे। आठ अगस्त को पहला टेस्ट खत्म होने के बाद दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 तारीख से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 अगस्त तो चौथा ओवल के मैदान पर 2 सितंबर से। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में होगा। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

विंबलडन 2021:डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच तीसरे राउंड में पहुंचे; उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-7 बियांका, 58वें नंबर की कॉर्नेट ने हराया June 30, 2021 at 06:09AM

रियल फाइटर: पुरुष होने का आरोप और लेस्बियन लव स्टोरी, अब किया ओलिंपिक क्वॉलिफाइ June 30, 2021 at 04:13AM

नई दिल्लीगरीब फैमिली से निकली एक महिला ऐथलीट, जिस पर लगा पुरुष होने का आरोप और फिर बैन... वापसी के बाद बनाया नैशनल रेकॉर्ड। देश ही नहीं, फैमिली और गांव भी कर रही थी गर्व, तभी ऐथलीट ने किया अपनी लेस्बियन लव स्टोरी का खुलासा। इसके बाद अपने हुए बेगाने। फैमिली और गांव खिलाफ हो गया, लेकिन देश सपोर्ट करता रहा। ऐथलीट भी फाइटर है। हार नहीं मानी और आखिरकार तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर ही लिया। एक नजर में यह रुपहले पर्दे की सुपर डुपर हिट फिल्म की स्टोरी लगती है, लेकिन यह तो दुती चंद की अपनी कहानी है। फर्राटा धावक दुती चंद ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। वर्ल्ड रैंकिंग से उन्होंने बुधवार को यह कोटा हासिल किया, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर। इससे पहले दुती चंद ने राष्ट्रीय सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी आखिरी रेस चौथे पायदान पर खत्म की थी, जिसके बाद वह ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गई थी। हालांकि बीते हफ्ते उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकंड समय निकालकर राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था और 0.02 सेकंड से क्वॉलिफिकेशन से चूक गई थीं। गरीबी से लड़कर बनीं महिला धावक दुती चंदअब बात करते हैं दुतीचंद के एक गांव अंजान से निकलकर नैशनल प्राइड बनने के सफर की। पूरी कहानी का लब्बोलुआब यह है कि वह स्वाभाविक रूप से काफी बहादुर हैं। एक गरीब परिवार में जन्म लेकर और नौ सदस्यों के बीच रहकर उन्होंने अपना भविष्य बेहतर करने की ठान ली थी और पागलों की तरह लगातार ट्रेनिंग करती थीं। वह ब्रह्माणी नदी के किनारों पर प्रैक्टिस करती थीं और गांव की कच्ची सड़कों पर ही जॉगिंग करती थीं। उन्हें पता था कि यही एक रास्ता है गरीबी से बाहर आने का। पुरुष होने का लगा था आरोपहालांकि यह सब उनके लिए इतना आसान नहीं था। 2014 में जब दुती ने एशियन इवेंट में गोल्ड जीता था, ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने उन्हें अनौपचारिक रूप से आखिरी मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए ड्रॉप कर दिया था। उन पर पुरुष होने का आरोप लगा था जिसे साइंटिफिक टर्म में हाइपरैंड्रोजेनिज्म कहते हैं। वापसी के बाद बनाया नैशनल रेकॉर्डआईएएएफ द्वारा दुती पर लगाए गए बैन का काफी विरोध हुआ था। इस बैन के खिलाफ दुती कोर्ट तक गई थीं जहां कोर्ट ऑफ अरबिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) ने उन्हें बड़ी राहत दी थी और आईएएएफ के स्टैंड को निराधार बताया और दुती को खेल के लिए योग्य बताया था। इसके बाद 2016 में दुती ने नई दिल्ली में फेडरेशन कप में हिस्सा लिया और नैशनल रेकॉर्ड बनाया था। लव लाइफ के खुलासे के बाद मचा बवालपिछले दिनों दुती ने बताया था कि 2017 में उनके जीवन में एक लड़की आई जिसे उन्होंने अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया। दुती ने बताया, 'हम चारों लोग (लड़की का भाई भी) भुवनेश्वर में एक घर में रहते हैं। मैंने उसे अपने स्ट्रगल के बारे में बताया और उसने मुझे समझा। इस तरह हम करीब आए।' इसके बाद उन्हें पलकों पर बिठाने वाली फैमिली और गांव के लोग खिलाफ हो गए थे। अब जब बिटिया के पास ओलिंपिक में इतिहास रचने का मौका है तो उनकी फैमिली और गांव उन्हें एक बार फिर पलकों पर बिठाएगा। खेल रत्न के लिए भी नामांकितओलिंपिक कोटा हासिल करने से ठीक एक दिन पहले यानी 29 जून को ओडिशा सरकार ने दुती को खुशखबरी दी। उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं। दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’

ओलिंपिक नहीं खेल पाएंगी हिमा दास, मायूस एथलीट को खेल मंत्री रिजिजू ने ढाढ़स बंधाया June 30, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली ने फर्राटा धाविका हिमा दास को ढाढ़स बंधाया जिनका चोटिल होने के कारण तोक्यो ओलिंपिक से बाहर होना तय है। इक्कीस वर्षीय हिमा पटियाला में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शनिवार को चोटिल हो गई थी। वह चोट के कारण 100 मीटर और 4x100 मीटर रिले फाइनल से बाहर हो गई थी। पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद मंगलवार को उन्होंने 200 मीटर फाइनल में भाग लिया, लेकिन पांचवें स्थान पर रही और तोक्यो ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो गई। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘चोटें खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होती हैं। मैंने हिमा दास से बात की और उससे कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक से बाहर होने पर हिम्मत नहीं हारे तथा एशियाई खेल 2022, राष्ट्रमंडल खेल 2022 और पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी करे।’ दुती चंद को मिला ओलिंपिक कोटा शीर्ष धाविका दुती चंद ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में बुधवार को ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया। वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर उनका क्वालिफिकेशन हुआ, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर।

कोहली ने WTC फाइनल के लिए चाहा था फेवर? जैमीसन का हैरान करने वाला सच June 30, 2021 at 02:34AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दौरान एक खबर आती है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि उनके न्यूजीलैंड के साथी गेंदबाज काइल जैमीसन उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान ड्यूक बॉल से बोलिंग करें। खबर सुर्खियों में रहती है, क्योंकि इसके बाद WTC फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना था। सभी अंदाजा लगाते हैं कि कोहली जैमीसन की गेंदों को समझना चाहते थे, लेकिन अब जब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खत्म हो चुका है तो कीवी क्रिकेटर ने खुलासा किया है वह हैरान करने वाला है। IPL के दौरान RCB के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टन के खुलासे पर अब खिताबी जीत के बाद काइल जैमीसन ने जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- नहीं, वह इतना नहीं पूछ रहे थे। मुझे लगता है कि डैन एक अच्छी कहानी के लिए कुछ अतिरिक्त बयान जोड़ने की तरह था। हम आईपीएल की शुरुआत में इसके बारे में बात कर रहे थे। मेरे पास कुछ ड्यूक गेंदें थीं, उनके पास कुछ ड्यूक गेंदें भी थीं। जैमीसन ने आगे कहा- उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अगर हम कुछ प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। यहीं बात खत्म हो गई थी। इसके बाद कोई बात नहीं हुई। लेकिन जाहिर तौर पर काफी मजेदार कहानी है जो सामने आई है। बता दें कि जैमीसन WTC फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे थे और उन्होंने कप्तान कोहली को दोनों पारियों में आउट किया था। इस खबर से एक बात तो साफ हो गई कि विराट कोहली को फेवर मांगने जैसा कुछ भी नहीं था, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी उन्होंने जैमीसन को WTC फाइनल क तैयारी करने की भी छूट दी। उल्लेखनीय है कि जैमीसन पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे और आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दुती चंद ने किया ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई, एक दिन पहले ही खेल रत्न के लिए हुई थीं नामांकित June 30, 2021 at 02:10AM

नई दिल्ली शीर्ष भारतीय ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वर्ल्ड रैंकिंग से उन्होंने बुधवार को यह कोटा हासिल किया, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर। इससे पहले दुती चंद ने राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी आखिरी रेस चौथे पायदान पर खत्म की थी, जिसके बाद वह ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गई थी। हालांकि बीते हफ्ते उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकेंड समय निकालकर राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था और 0.02 सेकेंड से क्वालीफिकेशन से चूक गई थी। खेल रत्न के लिए भी नामांकित ओलिंपिक कोटा हासिल करने से ठीक एक दिन पहले यानी 29 जून को ओडिशा सरकार ने दुती को खुशखबरी दी। उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं। दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’ दुती को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था। ओडिशा सरकार ने तोक्यो ओलिंपिक जा रही भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए, हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए, पूर्व फर्राटा धाविका ओलिंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओडिशा खनन निगम के नाम भेजे गए हैं ।

ICC टेस्ट रैंकिंग:न्यूजीलैंड के चैंपियन बनाने वाले विलियम्सन टॉप पर पहुंचे, ऋषभ पंत को नुकसान; कोहली-रोहित टॉप-10 में बरकरार June 30, 2021 at 01:30AM

WTC के बाद यहां भी नंबर वन हुए विलियमसन, जानें विराट कोहली हैं कहां June 30, 2021 at 12:07AM

दुबईसाउथम्पटन में पिछले हफ्ते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। तीस साल के विलियमसन ने भारत के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल की दो पारियों में क्रमश: 49 और नाबाद 52 रन बनाए जिससे उनके 901 अंक हो गए हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (891 अंक) पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर बरकरार हैं जबकि रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं। दो हफ्ते पहले स्मिथ विलियमसन को पछाड़कर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए थे लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पहली बार नवंबर 2015 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल की दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाकर विलियमसन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी करने वाले रोस टेलर तीन स्थान के फायदे से 14 स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली पारी में सर्वाधिक 52 रन बनाने के बाद 18 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ है। प्लेयर आफ द मैच बने काइल जेमीसन मैच में 31 रन पर पांच और 30 रन पर दो विकेट चटकाने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी यह रैंकिंग हालांकि हैरानी भरी नहीं है क्योंकि वर्ष 1900 से उनसे बेहतर औसत के साथ उनसे अधिक विकेट किसी ने नहीं चटकाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मैच में 48 रन पर दो और 39 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की ओर से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 49 और 15 रन की पारियां खेलने के बाद दो स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडरों की सूची में एक हफ्ते शीर्ष पर रहने के बाद भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर एक बार फिर शीर्ष पर हैं। टी20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंद में 71 रन की पारी खेलने के बाद तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर फाबियन एलेन 23 स्थान के फायद से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक एक स्थान के फायदे से 22वें, रीजा हेंड्रिक्स तीन स्थान के फायदे से 24वें और तेंबा बावुमा 24 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने से 50 ओवर के प्रारूप के विश्व चैंपियन इंग्लैंड का इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ेगा। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन पांच स्थान के फायदे से 11वें, मार्क वुड 11 स्थान के फायदे से 14वें, सैम कुरेन 62 स्थान के फायदे से 39वें और डेविड विली 23 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा पांच स्थान के फायदे से पांचवें और दुष्मंत चमीरा 41 स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं।

WTC-2 में बदला पॉइंट सिस्टम, प्रत्येक मैच जीतने के लिए समान अंक देगा ICC June 29, 2021 at 10:32PM

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के दौरान प्रत्येक मैच जीतने के लिए 12 अंक देगा। WTC के दूसरे चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे। आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने इसी महीने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अंक प्रणाली में बदलाव किया जाएगा।आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने बताया, ‘पहले प्रत्येक सीरीज के समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट की सीरीज हो या पांच टेस्ट की। अगले चक्र में प्रत्येक मैच के समान अंक होंगे- अधिकतम 12 प्रति मैच।’ उन्होंने कहा, ‘टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी।’ आगामी हफ्तों में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति बैठक में अंक प्रणाली में बदलाव को स्वीकृति दी जानी है। बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘लक्ष्य यह है कि पॉइंट सिस्टम को सरल बनाने का प्रयास किया जाए और किसी भी समस्य तालिका में टीमों की सार्थक तुलना की जा सके, फिर भले ही उन्होंने अलग संख्या में मैच और सीरीज क्यों नहीं खेली हो।' जून 2023 में खत्म होने वाले दूसरे चक्र में भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस साल होने वाली एशेज सीरीज ही पांच मैचों की एकमात्र सीरीज होगी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा आगामी चक्र में चार टेस्ट की एकमात्र सीरीज होगी। सभी नौ टीमों में से प्रत्येक टीम कुल छह सीरीज खेलेंगी जिसमें से तीन स्वदेश और तीन विरोधी के मैदान पर होंगी जैसा कि पिछले सत्र में भी हुआ। WTC के पहले चक्र के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार दूसरे चक्र में इंग्लैंड की टीम सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और साउथ अफ्रीका (15) का नंबर आता है। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा।

दुती चंद ने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया:महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी भारतीय स्टार, हिमा दास को नहीं मिली जगह June 30, 2021 at 01:14AM

टोक्यो ओलिंपिक:साजन प्रकाश के बाद श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया; रियो में दो स्विमर्स को वाइल्ड कार्ड से मिली थी इंट्री June 30, 2021 at 12:29AM

इडियट कहने पर कोच ने ली जान:ताइवान में जूडो ट्रेनर ने शागिर्दों से 7 साल के नए स्टूडेंट को 27 बार जमीन पर पटकवाया, 2 महीने कोमा में रहने के बाद मौत June 30, 2021 at 12:04AM

दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट सिस्टम जारी:एक टेस्ट में जीत पर मिलेंगे 12 पॉइंट, ड्रॉ पर 4 और टाई पर 6 अंक, हर टीम खेलेगी 6 सीरीज June 30, 2021 at 12:23AM

खेल रत्न के लिए मिताली और अश्विन के नाम की सिफारिश करेगा बीसीसीआई June 29, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है। अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज , लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा। पिछले साल धवन के नाम की अनदेखी की गई थी। बीसीसीआई के अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है। खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है।’ यह देखना होगा कि खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त पैनल ओलिंपिक वर्ष में मिताली को पुरस्कार के लिए चुनता है या नहीं। मिताली ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे किए। यह 38 वर्षीय खिलाड़ी सात हजार से अधिक रन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज हैं। मिताली की तरह ही अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 79 टेस्ट में 413 विकेट चटकाने के अलावा एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी क्रमश: 150 और 42 विकेट चटकाए। वह हालांकि अब छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेलते। धवन श्रीलंका में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखलाओं में भारत की कप्तानी करेंगे और वह अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 142 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5977 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में भारत के लिए क्रमश: 2315 और 1673 रन बनाए।

Tuesday, June 29, 2021

आज का दिन: सनथ जयसूर्या का जन्मदिन, बल्लेबाज जो था ताबड़तोड़ क्रिकेट का महाउस्ताद June 29, 2021 at 04:22PM

नई दिल्ली श्रीलंका का वह आक्रामक बल्लेबाज जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ गेंदबाजों की पिटाई करना था। वह जब तक क्रीज पर रहता गेंदबाजों को राहत नहीं मिलती। कोच डेव वॉटमोर ने जब सनथ जयसूर्या और रोमेश कालूवितराना को वनडे इंटरनैशनल में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी, तो किसी को अंदाजा नहीं था खेल हमेशा के लिए बदलने वाला है। दोनों ने मिलकर शुरुआती 15 ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। आज इन्हीं जयसूर्या का जन्मदिन है। श्रीलंका में एक इलाका है मतारा। वहां आज ही के दिन 1969 में जयसूर्या का जन्म हुआ। जयसूर्या मजबूत कद-काठी के खिलाड़ी थे। मजबूत कंधे। चौड़ी कलाइयां और बाजुओं में भरपूर ताकत। गेंदबाज जरा सा चूका नहीं कि गेंद कब बाउंड्री तक पहुंचती पता नहीं चलता। पॉइंट के ऊपर से उनका कट शॉट बाकमाल होता। जरा सा पीछे हटे। रूम बनाया और गेंद गई दर्शक दीर्घा में। जयसूर्या ने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की जो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता था। लेकिन वॉटमोर ने रणनीति अपनाई शुरुआत में अटैक करने की और यह कामयाब भी हुई। श्रीलंका 1996 के वर्ल्ड कप चैंपियन बना और जयसूर्या प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट। 1996 के वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 44 गेंद पर 82 रन बना दिए थे। इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंद पर 134 और सिर्फ 17 गेंद पर वर्ल्ड रेकॉर्ड हाफ सेंचुरी। 48 गेंद पर सबसे तेज सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड भी जयसूर्या के नाम रहा। जयसूर्या को आप जानते हैं उनकी वनडे इंटरनैशनल बल्लेबाजी के लिए। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी वह कमाल थे। भारत के खिलाफ 1997-98 में कोलंबो में उन्होंने 340 रन बनाए थे। दो दिन तक भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला था। 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में उन्होंने 213 रन ठोके। और फिर 2000-01 की सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 156 गेंद पर 148। साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के अलावा पहली बार किसी ने पारी के अंतर से हराया था। 400 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी जयसूर्या 2007 में वनडे इंटरनैशनल में 300 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने। इसके साथ ही 400 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी थी। 38 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया और 42 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। 445 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 13430 रन हैं। वहीं 110 टेस्ट मैच में 6973 रन।

बीयर की शर्त हार गए जर्मन विदेश मंत्री, यूरो कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था दांव June 29, 2021 at 09:28AM

वेम्बली यूरो कप 2020 में मंगलवार रात दो जबरदस्त टीमों की टक्कर हुई। आमने-सामने थे इंग्लैंड और जर्मनी। मैदान पर भले ही खिलाड़ियों के बीच घमासान था, लेकिन फिल्ड के बाहर दांव पर लगी थी आदरणीयों की प्रतिष्ठा। दरअसल, दोनों ही देशों के विदेश मंत्रियों ने अपनी-अपनी टीम की जीत पर बीयर की शर्त लगा ली थी। हालांकि चुनौती देने वाले जर्मन विदेश मंत्री हेइको पास को निराशा हाथ लगी, क्योंकि उनके देश की टीम ने 0-2 से यह नॉकआउट मुकाबला गंवाया। शिखर सम्मेलन में थे दोनोंदक्षिणी इतालवी शहर मटेरा में एकदिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां दुनियाभर की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था के विदेश मंत्रियों ने शिरकत की थी। जर्मनी से हेइको पास तो इंग्लैंड से डोमिनिक राब यहां पहुंचे थे। दोनों ही देशों में फुटबॉल की जबरदस्त दीवानगी है। प्रमुख राजनयिक बातचीत के बीच जर्मनी के फॉरेन मिनिस्टर राब ने ट्वीट किया, 'मेरे यूनाइटेड किंगडम के सहयोगी और मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में लगभग हर मामले पर सहमत हैं, लेकिन इस बात पर नहीं कि आज रात वेम्बली में कौन जीतेगा। तो, थोड़ा दांव कैसा रहेगा। जीतने वाले को बीयर की एक कैरेट मिलेगी। जर्मनी ने वेम्बली में अपने पिछले सात मैच नहीं गंवाए।' ब्रिटिश मंत्री ने डोमिनिक राब ने भी चुनौती स्वीकार करते हुए जवाब दिया था। मैच खत्म होने के बाद हेइको पास ने एक और ट्वीट करते हुए न सिर्फ इंग्लैंड को जीत की बधाई दी बल्कि बीयर भी पिलाने का आश्वासन दिया। कोच साउथगेट का भरा घावइंग्लैंड की फुटबॉल टीम के मौजूदा कोच गारेथ साउथगेट 25 साल पहले यूरो के सेमीफाइनल में एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान में थे। तब जर्मनी के खिलाफ हुए उस मुकाबले में वह एक पेनल्टी चूक गए थे और उनकी टीम बाहर हो गई थी। साउथगेट का 1996 का घाव अब जाकर भरा है जब उनकी कोचिंग में इंग्लिश टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से शिकस्त देकर यूरो 2020 के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे हाफ में आए दोनों गोलवेम्बली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद दूसरे हाफ में 75वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग ने इंग्लैंड के लिए खाता खोला। इसके 11 मिनट बाद कैप्टन हैरी केन ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की जीत लगभग पक्की कर दी। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम लगातार 10वें मैच में अजेय रही। इंग्लिश टीम के खिलाफ पिछले 540 मिनट के खेल में कोई गोल नहीं हो सका है।

UEFA EURO 2020: जर्मनी को टूर्नामेंट से बाहर कर इंग्लैंड ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट June 29, 2021 at 08:39AM

वेम्बली रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी कैन के दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड ने पुराने प्रतिद्वंद्वी जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हार के साथ ही दो बार की चैंपियन जर्मनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। स्टर्लिंग ने मैच के 75वें मिनट में गोल किया वहीं केन ने 86वें मिनट में हेडर से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। यूरोपियन चैंपियनशिप में सिर्फ दूसरी बार इंग्लैंड की टीम ने नॉकआउट में कोई मैच जीता है। 1966 के वर्ल्ड कप फाइनल की तरह इंग्लैंड ने मंगलवार को जर्मनी को 2-0 से हराया। इंग्लैंड के लिए रहीम का नाम एक बार फिर स्कोरशीट पर दर्ज हो गया। इंग्लैंड ने ग्रुप स्टेज पर दो मैच जीते थे और दोनों में रहीम ने गोल किया था। यूरो 2020 के इस राउंड ऑफ 16 के इस मैच में इंग्लैंड ने पहली बार एक से ज्यादा गोल किए। कप्तान हैरी कैन ने गोल कर अपने कंधों पर पड़ा दबाव कम किया। उन्होंने जैक ग्रीलिश के क्रॉस पर हेडर से गोल कर इंग्लैंड को यूरोपियन चैंपियनशिप के नॉक आउट में सिर्फ दूसरी बार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। इससे पहले यूरो 96 में इंग्लैंड ने स्पेन को हराया था। तब जर्मनी ने इसी वेम्बली मैदान पर उसे हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

Wimbledon 2021: अगले दौर में फेडरर, वीनस ने 90वें ग्रैंडस्लैम में दर्ज की 90वीं जीत June 29, 2021 at 08:20AM

लंदन महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने विबंलडन ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। अमेरिकी धुरंधर टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने करियर के 90वें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 90वीं जीत दर्ज करते हुए विंबलडन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पांच बार की चैंपियन 41 बरस की वीनस ने 2018 के बाद विंबलडन में पहला मैच जीता है, उन्होंने रोमानिया की मिहाएला बुजार्नेस्कू को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस इस सप्ताह रैंकिंगमें 111वें स्थान पर थी और पिछले आठ ग्रैंडस्लैम में पहले या दूसरे दौर में ही हार गई थी। दूसरे दिन का खेल भी बारिश के कारण बाधित रहा और 18 मैच स्थगित हो गए। पुरूष वर्ग में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा ने 15वीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनाउर को 6-3, 6-4, 6-7, 7-6 से हराया। चौथी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव, नौवीं रैंकिंग वाले डिएगो श्वार्त्जमैन ओर 26वीं रैकिंग वाले फेबियो फोगनिनी भी अगले दौर में पहुंच गए। बार्टी, प्लीसकोवा भी दूसरे दौर मेंविश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और 13वें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लीसकोवा ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। एश्ले ने जहां कार्ला सुआरेज नवारो को 6-1, 6-7(1), 6-1 से हराया, वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना ने स्लोवेनिया की फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-4 से हराया। एश्ले ने मुकाबले के दौरान 37 विनर्स लगाए जबकि कार्ला 12 विनर्स ही लगा सकीं। इसी तरह प्लीसकोवा ने 10 एस लगाए और अफने 82 फीसदी अंक पहले सर्विस से हासिल किए। 21वीं वरीयता प्राप्त ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर जो इस महीने बमिंर्घम क्लासिक जीतने में सफल रहीं थीं और डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीतने वाली पहली अरब महिला बनीं थीं, ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को केवल एक घंटे में 6-2, 6-1 से हराया।

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज की कोरोना से मौत, 107 क्रिकेटर्स का 600 से ज्यादा मैच में दिया साथ June 29, 2021 at 06:47AM

जोहानसबर्गदक्षिण अफ्रीका टीम के का कोरोना वायरस की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। 74 वर्षीय दिग्गज करीब दो महीने से इस वायरस से जंग लड़ रहे थे। राजाह करीब दो दशक तक टीम के साथ दौरों पर गए। 2011 में लिया संन्यासराजाह पेशे से फार्मेसिस्ट थे, उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक राष्ट्रीय साउथ अफ्रीकी टीम का साथ निभाया। खिलाड़ियों के बेहद प्रिय रहे राजाह कई बड़े मौकों पर ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे। 1999 विश्व कप सेमीफाइनल में टीम की नाटकीय हार उनमें से एक है, जहां उन्होंने रोते-बिलखिते खिलाड़ियों को सहारा दिया था। अपने करियर में उन्होंने 107 खिलाड़ियों के साथ 600 से ज्यादा मैच में भाग लिया। दिग्गजों ने दी अंतिम विदाईकई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए राजाह को अपनी श्रद्धांजलि दी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने उनके साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा, ‘राजाह के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वह एक दोस्त और टीम के लेजेंड्री टीम मैनेजर थे। वह मेरे क्रिकेट करियर के अहम हिस्सा थे।’ पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने कहा, ‘‘राजाह के निधन की खबर दुखद। हमने एक अच्छे व्यक्ति को खो दिया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’ पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उन्हें कई खिलाड़ियों के लिए पिता तुल्य बताया। उन्होंने कहा, 'उन्होंने हर चीज को इतनी बारीकी से देखा कि खिलाड़ी पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सके और इसलिए उनका कार्यकाल इतना सफल रहा।'

चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने कटाया ओलिंपिक का टिकट, हिमा का बाहर होना तय June 29, 2021 at 05:27AM

पटियालाअनुभवी चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने मंगलवार को तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिन्होंने राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 63 . 70 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता। 37 वर्ष की पूनिया ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था, उन्होंने 63.50 मीटर का ओलिंपिक क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया । पूनिया का 2004, 2012, 2016 के बाद यह चौथा ओलिंपिक है। वह इस स्पर्धा में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला है। राष्ट्रीय रेकॉर्डधारी कमलप्रीत कौर ने 66.59 मीटर का थ्रो फेंककर सोमवार को क्वालीफाई किया था। पूनिया तोक्यो ओलिंपिक के व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफाई करने वाली भारत की 12वीं एथलीट है, वह पिछले सप्ताह बेलारूस में मिंस्क ओपन खेलने के बाद रविवार को तड़के ही यहां पहुंची थी। उन्होंने क्वालीफिकेशन के बाद कहा, ‘मैं इससे बेहतर थ्रो फेंक सकती हूं, लेकिन अपनी मांसपेशी की चोट को बढाना नहीं चाहती थी। मैंने पिछले ढाई साल में काफी मेहनत की है और क्वालीफिकेशन की खुशी है।’ मांसपेशी की चोट के कारण वह 2018 एशियाई खेलों के बाद तीन टूर्नामेंट ही खेल सकी। स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास का तोक्यो ओलिंपिक से बाहर रहना तय है। शनिवार को वह सौ मीटर की हीट में भाग लेते समय हैमस्ट्रिंग चोटका शिकार हो गई, इसके अलावा महिलाओं की चार गुणा साौ मीटर रिले टीम भी क्वालीफाई नहीं कर सकी जिसका वह हिस्सा है। हिमा ने 200 मीटर फाइनल के जरिए भी क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन पांचवें स्थान पर ही।

IPL के चलते खतरे में घरेलू क्रिकेट सीजन, पिछले साल भी नहीं हुई थी रणजी ट्रॉफी June 29, 2021 at 06:08AM

नई दिल्लीआईपीएल 2021 के शेष मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में कराए जाने है, ऐसे में घरेलू सीजन की शुरूआत अक्टूबर के अंत से पहले होना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सत्र के शेष 31 मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में होंगे, जिसमें कई घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे। ऐसे में घरेलू सीजन जिसे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से सिंतबर में शुरू होना था वो समय से शुरू नहीं हो पाएगा। घरेलू टूर्नामेंट का स्तर गिरने का खतरा राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल 2022 के लिए इस साल मेगा नीलामी होने की उम्मीद है। आईपीएल में दो नई टीमें शामिल की जा सकती हैं। ऐसे में मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के प्रति रूचि बढ़ेगी। आदर्श रूप से इसका टकराव आईपीएल के शेष मैचों से नहीं होना चाहिए, नहीं तो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट का स्तर गिर जाएगा।’ पिछले साल रणजी ट्रॉफी भी नहीं हुई थीएक अन्य राज्य संघ के अधिकारी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ घरेलू सीजन को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है। कोरोना से स्थिति भी अभी तक नहीं स्थिर हुई है। हमने देखा है कि टी-20 विश्व कप भी भारत से बाहर जा चुका है। हमने यह सुना है कि बोर्ड तारीख तय करने को लेकर इंतजार करेगा, लेकिन सितंबर में टी-20 टूर्नामेंट शायद नहीं होगा।’ पिछले सीजन से रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ है और जब तक कोरोना की स्थिति सुधर नहीं जाती इसका इस साल होना भी मुश्किल है। भारत से बाहर शिफ्ट हुआ टी-20 वर्ल्ड कप आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ( ) को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा, जो पहले भारत में खेला जाना था, लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

टोक्यो ओलिंपिक 2021:गोल्फर अदिति ने दूसरी बार ओलिंपिक  के लिए क्वॉलिफाई किया; पुरुषों में अनिर्बान लाहिरी पहले ही क्वॉलिफाई कर चुके हैं June 29, 2021 at 05:25AM

विराट और विलियमसन का याराना: कीवी कप्तान ने बताए दोस्ती के कई सीक्रेट्स June 29, 2021 at 04:46AM

ऑकलैंडन्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छी दोस्ती का आनंद लेते हैं। न्यूजीलैंड ने हाल ही में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में आठ विकेट से हराया था। कोहली और विलियमसन पहली बार 2008 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के दौरान मिले थे, जहां भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया था। विलियम्सन ने इंडिया टुडे से कहा, ‘कोहली और मैं लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में हमारी कुछ अपनी समान रूचि भी होती है।’ साउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले की दूसरी पारी में विलियमसन के नाबाद अर्धशतक से टीम ने जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। विलियमसन ने कहा, ‘यह (एक मैच का फाइनल) उत्साह प्रदान करता है, लेकिन यह वास्तव में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता।’ कोहली ने भी हाल ही में कहा था कि न्यूजीलैंड ने इस खिताब को जीतने के लिए निरंतरता और दिल दिखाया था। कोहली ने कीवी टीम की जीत के बाद कहा था, ‘विलियमसन और उनकी पूरी टीम को बधाई। इन्होंने इस खिताब को जीतने और हमारे ऊपर दबाव डालने के लिए निरंतरता दिखाई। वह जीत के हकदार थे।’

फर्राटा धावक दुती चंद खेल रत्न के लिए नामांकित, ओडिशा सरकार ने भेजा नाम June 29, 2021 at 03:02AM

भुवनेश्वरओडिशा सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की सिफारिश की है। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं । दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’ दुती ने पिछले सप्ताह पटियाला में इंडियन ग्रांप्री 4 में 100 मीटर में अपना ही राष्ट्रीय रेकार्ड तोड़कर 11.7 सेकंड का समय निकाला। वह ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से 0.02 सेकंड से चूक गईं। विश्व रैंकिंग के आधार पर उनका तोक्यो ओलिंपिक खेलना तय है। दुती को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था। ओडिशा सरकार ने तोक्यो ओलिंपिक जा रही भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए, हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए, पूर्व फर्राटा धाविका ओलिंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओडिशा खनन निगम के नाम भेजे गए हैं ।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भास्कर गांगुली अस्पताल में, ऑक्सीजन स्तर गिरा June 29, 2021 at 01:17AM

कोलकाताभारत के पूर्व गोलकीपर और 1982 एशियाई खेलों में फुटबॉल टीम की अगुवाई करने वाले भास्कर गांगुली तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए है, उनकी टीम के पूर्व साथी मिहिर बसु ने बताया कि 64 साल के इस पूर्व खिलाड़ी की कोविड -19 जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है। भास्कर गांगुली ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में है। भारतीय टीम के पूर्व स्ट्राइकर बसु ने कहा, ‘सोमवार शाम को वह गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें 100 डिग्री से अधिक बुखार था, उनका ऑक्सीजन स्तर भी 91 तक गिर गया था। हम उन्हें अस्पताल ले गए और आईसीयू में निगरानी में रखा गया, उनकी हालत अब स्थिर है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो चार-पांच दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’

सोशल मीडिया से दूर रहेंगी मनु भाकर, तोक्यो ओलिंपिक की वजह से लिया बड़ा फैसला June 29, 2021 at 01:37AM

ओसियेक (क्रोएशिया) ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की तैयारी कर रही भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो खेलों के खत्म होने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है। 19 साल की यह निशानेबाज ओलिंपिक जाने वाली भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ अभी क्रोएशिया में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम यहां आईएसएसएफ विश्व कप में हिस्सा ले रही है। टीम मे शामिल निशानेबाज यही से ओलिंपिक में भाग लेने के लिए तोक्यो रवाना होंगे। भाकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘मैं तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हूं, ऐसे में अब ओलिंपिक संपन्न होने तक सोशल मीडिया से दूर रहूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘देश को गौरवान्वित करने के लिए मुझे आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत होगी। आप सभी से जल्दी ही मुलाकात होगी।’ मौजूदा आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वह हालांकि महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को सातवें स्थान पर रही थी, जिसमें राही सरनोबत ने स्वर्ण पदक जीता था।

टॉप-5 में पहुंचीं मिताली राज, महिलाओं की ICC ODI RANKING में लंबी छलांग June 28, 2021 at 11:27PM

दुबईभारतीय कप्तान मिताली राज ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 72 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजों की नवीनतम आईसीसी महिला एकदिवसीय रैंकिंग के फिर से शीर्ष पांच में शामिल हो गई हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हाल ही में 22 साल पूरा करने वाली 38 वर्षीय इस बल्लेबाज ने जब क्रीज पर कदम रखा था जब टीम दो विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। भारत ने आठ विकेट पर 201 रन बनाए जो कि विश्व चैम्पियन टीम के खिलाफ काफी नहीं था। इंग्लैंड ने आसानी से आठ विकेट से मैच जीत लिया। पिछले विश्व कप फाइनल (2017) में भारत को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली मिताली तीन स्थानों के सुधार के साथ अक्टूबर 2019 के बाद पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंची है। भारत की किसी अन्य खिलाड़ी को रैंकिंग में हालांकि खास फायदा नहीं हुआ। हरफनमौला पूजा वस्त्राकर ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 97वां और गेंदबाजों में 88वां स्थान हासिल किया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पहले स्थान पर काबिज युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने एकदिवसीय में रैंकिंग का आगाज 120वें स्थान के साथ किया। उन्होंने अपने पदार्पण मैच में 14 गेंद में 15 रन की पारी खेली थी। रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपना स्थान और मजबूत किया। इस मैच में नाबाद 87 रन की पारी से मैच ऑफ द मैच चुनी गयी इस खिलाड़ी ने 26 रेटिंग अंक हासिल किये, जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 791 हो गये। नताली साइवर नाबाद 74 रन की पारी से महिलाओं की नवीनतम रैंकिंग नौवें से आठवें पायदान पर आ गयी। गेंदबाजों की सूची में आन्या श्रबसोले तीन स्थानों के सुधार के साथ आठवें जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार स्थान के सुधार के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में मिताली और हरमनप्रीत कौर के विकेट सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। केट क्रॉस तीन स्थानों के सुधार के साथ 25वें पायदान पर पहुंच गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी मिताली एंड कंपनी June 28, 2021 at 08:27PM

टांटन भारत बल्लेबाजी के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव लाकर इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे महिला वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा। टीम इंडिया ने पिछले मैच में 181 गेंदें खाली जाने दी थी जिसका असर स्कोर पर भी पड़ा और टीम केवल 201 रन ही बना पाई। इंग्लैंड ने यह स्कोर आसानी से हासिल करके तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। अगले साल के शुरू में न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारत को सभी विभागों में सुधार करना होगा। भी यह बात स्वीकार कर चुकी हैं। इस मैच में भारत अंतिम एकादश में कुछ बदलाव कर सकता है क्योंकि बल्लेबाजों की स्ट्राइक रोटेट करने में नाकामी टीम के लिए बड़ा मसला बन गया है। पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी का मानना है कि मध्यक्रम में कई खिलाड़ी हैं जो पारी संवार सकती हैं। ऐसे में पूनम राउत की जगह जेमिमा रोड्रिग्स को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। भारत 2017 विश्व कप के बाद केवल तीन बार 250 से अधिक का स्कोर बना पाया है जो कि टीम के लिए चिंता का विषय है। टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही है। पिछले मैच में मिताली ने भले ही 72 रन बनाये लेकिन उनके स्ट्राइक रेट में आमूलचूल सुधार की जरूरत है। टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। टीम को उनसे बड़ी पारी की जरूरत है। भारत पिछले मैच में तीन तेज गेंदबाजों और एकता बिष्ट के रूप में एक स्पिनर के साथ उतरा था। ब्रिटिश दौरे में वापसी करने वाली तेज गेंदबाज शिखा पांडे किसी भी समय इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल पाई। उन्हें दूसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है। उनके स्थान पर अरूंधति रेड्डी को दूसरे स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन करने वाली स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकती हैं। जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो उसने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वह उसी तरह के खेल को जारी रखना चाहेगा। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, एकता बिष्ट, राधा यादव, पूनम यादव, प्रिया पूनिया, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर)। इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, केट क्रॉस, नैट साइवर, सोफिया डंकले, लॉरेन विनफील्ड-हिल, आन्या श्रबसोल, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया डेविस, टैश फारंट, सराह ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रैन विल्सन, सारा ग्लेन, एमिली अर्लॉट।

क्रिकेट में अब नहीं है किसी की बादशाहत:2013 से 7 ICC टूर्नामेंट हुए, सातों में अलग-अलग टीम बनी चैंपियन, 3 टीम 3-3 बार फाइनल खेली June 29, 2021 at 02:42AM

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पहला वनडे @ चेस्टर-ली-स्ट्रीट, देखें लाइव स्कोरकार्ड June 29, 2021 at 01:37AM

मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच चेस्ट ली स्ट्रीट में पहला वनडे खेला जा रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप की तारीखें घोषित:ICC ने कहा- 17 अक्टूबर को शुरू होगा टूर्नामेंट; 14 नवंबर को फाइनल, ओमान में भी होंगे मैच June 29, 2021 at 12:57AM

बाथरूम में छिप गए थे नर्वस काइल जेमिसन:WTC फाइनल में अपनी टीम की आखिरी पारी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे कीवी पेसर, मैच में लिए थे 7 विकेट June 29, 2021 at 12:27AM

ICC T20 World Cup : भारत से बाहर शिफ्ट हुआ टी20 वर्ल्ड कप, UAE और ओमान में खेले जाएंगे मैच June 29, 2021 at 12:27AM

नई दिल्ली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप () को यूएई और ओमान शिफ्ट कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। यह टूर्नमेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट शुरुआत में भारत में खेला जाना था लेकिन भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) की दूसरी लहर के चलते इसे टालने का फैसला किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही हालांकि इसका मेजबान रहेगा। इसका आयोजन चार मैदानों- दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर होगा। टूर्नमेंट के पहले राउंड में आठ क्वॉलिफाइंग टीमें होंगी। इन्हें ओमान और यूएई में बांटा जाएगा। इसमें से चार टीमें सुपर 12s का हिस्सा बनेंगी जहां वे पहले से क्वॉलिफाइ कर चुकीं आठ टीमें के साथ खेलेंगी।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिखाया बड़ा दिल, 8 साल की बच्ची की मदद के लिए नीलाम करेंगे WTC फाइनल की टी-शर्ट June 29, 2021 at 12:13AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहनी गई अपनी एक जर्सी को नीलाम करेंगे। नीलामी से हासिल होने वाली रकम से एक आठ साल की बच्ची की मदद की जाएगी। यह बच्ची कैंसर से जूझ रही है। इस स्पेशल जर्सी पर साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड की पूरी टीम के दस्तखत हैं। 32 वर्षीय साउदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की घोषणा की। उन्होंने इसके साथ ही जर्सी की तस्वीर भी साझा की। टिम साउदी ने यह भी बताया उनके परिवार को एक-दो साल पहले उस बच्ची के बारे में पता चला था। आठ साल की हॉली बैटी एक दुर्लभ प्रकार के कैंसर से जूझ रही है। 2018 से वह इस बीमारी से लड़ रही है। साउदी ने माना कि इस बच्ची के जज्बे और ताकत ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। साउदी ने फैंस से जर्सी के लिए बोली लगाने और इस मुश्किल वक्त में परिवार को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है। साउदी पहले कीवी खिलाड़ी नहीं हैं जो बैटी परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में एक खास बल्ला इस्तेमाल किया था जो उन्होंने बैटी की मदद के लिए नीलाम किया था।

हार नहीं मानेंगे मलिंगा...बोले-35 की उम्र में जब 4 गेंदों पर चार विकेट लिए तो किसी ने मेरे पेट या फिटनेस पर सवाल क्यों नहीं उठाए June 29, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली अपने सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की श्रीलंकाई टी20 टीम में वापसी हो सकती है। फिटनेस की वजह से मलिंगा इस समय टीम से बाहर हैं। इस समय श्रीलंकाई टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दौड़ पास करनी होती है। इसके बाद वह नेशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध होते हैं। 37 वर्षीय मलिंगा इस बाधा को पार करने में सक्षम नहीं होने की वजह से मार्च 2020 से टीम से बाहर हैं। इन सबके बावजूद मलिंगा दोबारा टीम में वापसी के लिए हार मानने को तैयार नहीं है। मलिंगा का कहना है कि अभी वह रिटायरमेंट की नहीं सोच रहे हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है लेकिन उनका कहना है कि वह अब भी टी20 मैचों में 24 गेंद फेंकने में सक्षम हैं। मलिंगा ने रसेल आर्नल्ड (Russell Arnold) के यूट्यूब शो 'चिलिंग विद रसेल' में कहा, ' यह केवल टी20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं है। मैं संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। मैं अब भी 24 गेंदें डाल सकता हूं। मैं 2 किलोमीटर और दौड़ कम्प्लीट नहीं कर सकता। यही वजह है कि मैं घर पर हूं। मैं अब भी बिना किसी रूकावट के दो घंटे तक गेंदबाजी कर सकता हूं।' आईसीसी टी20 विश्व कप (2021 T20 World Cup) का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना था लेकिन कोरोनावायरस महामारी की वजह से अब इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि आईसीसी की ओर से अभी इसका शेड्यूल आना बाकी है। बकौल मलिंगा, 'मैं 24 सीधी गेंदें फेंक सकता हूं। यहां तक की मैं 200 गेंदें डाल सकता हूं लेकिन 2 किलोमीटर फिटनेस टेस्ट की वजह से मैं घर पर हूं। मुझे पता है कि मैं इसे पूरा नहीं कर सकता।' मैंने 35 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंडी में 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे। उस समय किसी को मेरे पेट या फिटनेस से शिकायत नहीं थी।' मलिंगा ने साल की शुरुआत में फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि वह नेशनल टीम के लिए सिर्फ टी20 मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

WTC फाइनल के दौरान तनाव से बचने के लिए बाथरूम में छिप गए थे जैमीसन June 28, 2021 at 10:47PM

लंदन भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मुकाबले के अंतिम दिन न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पैदा हुए तनाव और घबराहट ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को बाथरूम (शौचालय) में छिपने के लिए मजबूर कर दिया था। फाइनल में अपने सात विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच रहे जैमीसन ड्रेसिंग रूम में बैठकर ही टीवी पर मुकाबला देख रहा थे लेकिन वह तब काफी घबराए हुए थे। जैमीसन ने ‘गोल्ड एएम’ पर ‘कंट्री स्पोर्ट ब्रेकफास्ट’ को बताया, ‘मैच देखते हुए यह शायद क्रिकेट का सबसे कठिन दौर था, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंदर बैठे थे और वास्तव में टीवी पर देख रहे थे। टेलीविजन पर सीधा प्रसारण थोड़ी (कुछ सेकेंड) देरी से हो रहा था । मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक हर गेंद पर ऐसे शोर कर रहे थे जैसे विकेट गिर गया हो। वह हालांकि एक रन या डॉट गेंद होती थी।’ कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी रोस टेलर ने हालांकि 139 रन के लक्ष्य का पीछा कर न्यूजीलैंड को आठ विकेट की जीत दिला दी। उन्होंने कहा, ‘यह देखना काफी मुश्किल था। मैंने वास्तव में कई बार बाथरूम में जाने की कोशिश की, जहां कोई शोर नहीं था, बस थोड़ी देर के लिए उससे दूर हो गया क्योंकि यह काफी तनाव भरा था।’ लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘लेकिन केन और रॉस का मैदान पर होना अच्छा था। हमारे दो सबसे महान बल्लेबाजों ने वास्तव में स्थिति को नियंत्रित किया और अपना काम पूरा किया।’ जैमीसन को हालांकि इस जीत का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला क्योंकि फाइनल के 48 घंटे के अंदर उन्हें फिर से मैदान पर उतरना पड़ा। इस बार अपनी काउंटी टीम सरे के लिए।

आमिर खान का जबरा फैन है शोएब अख्तर का बेटा, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो June 28, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का 'इंडिया प्रेम' जगजाहिर है। अख्तर ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका बेटा मोहम्मद मिकाइल अली (Muhammad Mikael Ali) बॉलीवुड गाने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में टीवी पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तारे जमीं पर' (Taare Zameen Par) का फेमस गाना 'बम बम बोले' चल रहा होता है और अख्तर का बेटा उछल उछलकर डांस कर रहा है। शोएब ने कैप्शन लिखा, ' आमिर खान का काम आज भी मेरे और हर बच्चे के लिए चमत्कार कर रहा है।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस से पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट बॉक्स में अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। पाकिस्तान पूर्व पेसर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। अख्तर के फैंस इंडिया में भी हैं। शोएब अख्तर आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेल चुके हैं। बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) केकेआर (KKR) फ्रैंचाइजी के मालिक हैं। अख्तर किंग खान शाहरुख के बड़े फैन भी हैं। आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की ओर से खेले थे शोएब अख्तर आईपीएल का पहला सीजन 2008 (Shoaib Akhtar IPL 2008) में आयोजित हुआ था। उस समय शोएब अख्तर केकेआर टीम के हिस्सा थे। उन्हें तब 3 मैचों में खेलने का मौका मिला था। अख्तर ने 7 के अधिक की इकोनोमी से कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे। शोएब ने टेस्ट में 178 और वनडे में 163 विकेट लिए शोएब ने 46 टेस्ट मैचों में 178 जबकि 163 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 247 विकेट चटकाए। 15 टी20 इंटरनैशनल मैचों में अख्तर के नाम 19 विकेट दर्ज हैं। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 133 फर्स्ट क्लास मैचों में 467 विकेट लिए हैं।

Monday, June 28, 2021

ओलिंपिक में आशीष चौधरी दिखाएंगे पहाड़ का दम:हिमाचल के बॉक्सर देखकर लोग कहते थे कि पहाड़ पर कहां बॉक्सिंग होती है, अब टोक्यो में पूरा करने उतरेंगे पिता का सपना June 28, 2021 at 03:35PM

WTC FINAL हारने के बाद इंग्लैंड में परिवार संग पिकनिक मना रहे भारतीय खिलाड़ी June 28, 2021 at 08:42AM

लंदन न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम का अगला इम्तिहान इंग्लिश टीम लेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच छह हफ्ते का अंतर है इसलिए खिलाड़ी ब्रिटेन के भीतर ही घूम-फिर कर अपनी थकान मिटा रहे हैं, इससे उन्हें WTC फाइनल की कड़वी यादों से उबरने का भी समय मिलेगा। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स के परिवार को भी अनुमति दी है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में लंबे समय तक रहने के कारण मानसिक थकान की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ। रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा अपनी-अपनी पत्नियों के साथ घूमते-फिरते नजर आए। अजिंक्य रहाणे ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसमें उनके साथ हिटमैन का परिवार भी नजर आ रहा है। मयंक अग्रवाल की फोटो में उनके साथ ईशांत शर्मा का परिवार है। वही भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एक कॉपी शॉप में अपनी एक्ट्रेस पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते दिखे। टीम को मिली है 20 दिन की छुट्टीभारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते (20 दिन) का ब्रेक मिला है और वे 14 जुलाई को दोबारा एकत्रित होकर इंग्लैंड के खिालफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेंगे। वर्षाबाधित रहा था फाइनल मुकाबला18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे।

Wimbledon 2021 update: दूसरे राउंड में पहुंचे जोकोविच, सितसिपास के साथ उलटफेर June 28, 2021 at 08:00AM

विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, जो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर नजर गड़ाए हुए हैं, ने स्थानीय खिलाड़ी जैक ड्रेपर को 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। जोकोविच, जिन्होंने 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, पहला सेट 19 वर्षीय से हार गए, लेकिन अपने अनुभव का उपयोग कर शेष तीन सेट जीतकर आगे का सफर जारी रखने में सफल रहे। टियाफो ने सितसिपास को हरायाअमेरिका के फ्रांसेस टियाफो ने पहले दिन बड़ी जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। टियाफो ने इस साल के फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। टियाफो, जो दुनिया में रैंकिंग में 57वें स्थान पर हैं, ने अपने करियर में पहली बार किसी शीर्ष -5 खिलाड़ी को हराने के क्रम में एक भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई। 23 वर्षीय अमेरिकी ने 7 एस लगाए जबकि सितसिपास ने 15 एस लगाए। यही नहीं, टियाफो ने 3 डबल फॉल्ट किए जबकि सितसिपास ने 1 बार ही डबल फॉल्ट किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास इस महीने की शुरूआत में फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच से फ्रेंच ओपन हार गए थे। जोकोविच अगले दौर में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी केविन एंडरसन से भिड़ सकते हैं, जिनका सामना चिली के क्वालीफायर मासेर्लो टॉमस बैरियोस वेरा से होगा। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, 'हर किसी को देखकर और शायद दुनिया के सबसे खास, सबसे पवित्र टेनिस कोर्ट पर वापस आकर बहुत अच्छा लगता है। जाहिर है, कई अन्य खिलाड़ियों के साथ, मैं पिछले साल बहुत दुखी था कि विंबलडन रद्द कर दिया गया था।' दूसरी सीड सबालेंका ने हासिल की आसान जीतदूसरी सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका ने रोमानिया की क्वालीफायर मोनिका निकुलेस्कु को हराया। मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला, जिसका फैसला 6-1, 6-4 से हुआ। सबालेंका की विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में यह दूसरी जीत है, इससे पहले उन्होंने 2017 में अपने डेब्यू में रूस की इरिना खरोमाचेवा को हराया था। 2019 में सबालेंका को पहले राउंड में स्लोवाकिया की मागदालेना रिबारिकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 33 वर्षीय मोनिका ने शीर्ष-10 की खिलाड़ी को आखिरी बार 2017 में हराया था जब उन्होंने ब्रटेन की जोहाना कोंटा को मात दी थी। हालांकि, उन्हें 2021 में पहले राउंड में आठ बार हार मिली है। सालभर के ब्रेक के बाद विंबलडन में लौटे फैंसकोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए विंबलडन की वापसी के साथ स्टेडियम में प्रशंसकों की भी वापसी हुई। आसमान में बादल और बूंदा-बांदी के बीच मैच का लुत्फ उठाने के लिए फैंस मास्क लगाकर पहुंचे। आयोजकों ने शुरूआत में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी है, लेकिन उनकी योजना दो सप्ताह बाद होने वाले पुरुष और महिला एकल के फाइनल में सेंटर कोर्ट की क्षमता के मुताबिक 15,000 दर्शकों को आने की अनुमति देने की है।

IPL में दो नई टीम: 10 कप्तानों के बीच होगी टक्कर, अहमदाबाद का नाम रेस में आगे June 28, 2021 at 07:35AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अगले सीजन में दो नई फ्रेंचाइजों को शामिल करने को लेकर उत्सुक है। हालांकि, इसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है और बोर्ड इस फैसले पर इंतजार करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा, ‘हम आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करना चाहते हैं, लेकिन हमें मार्केट और देश की मौजूदा स्थिति को देखना होगा। हम समय की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योेंकि कई चीजें हैं जिसे देखना है।’ ऐसी चर्चा है कि अहमदाबाद एक फ्रेंचाइजी हो सकता है। हालांकि, नई फ्रेंचाइजी को लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी। आईपीएल 2021 का सीजन बीच में ही स्थगित कर दिया गया था जबकि इसके शेष 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाएंगे। बीसीसीआई अगले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है। इसमें तीन रिटेंशन होंगे और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे। अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी। बोर्ड फिलहाल इंतजार करना चाहता है।

पूर्व क्रिकेटर जडेजा ने फैलाई गोवा में गंदगी, बिल से खुला मामला, भरना पड़ा जुर्माना June 28, 2021 at 07:00AM

पणजी भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, जो उत्तरी गोवा के सुरम्य गांव एल्डोना में एक बंगले के मालिक हैं, पर गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बंदोदकर ने सोमवार को कहा कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया। सरपंच ने कहा, 'हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने के लिए नियुक्त किया है।' बिल से खुला मामला बंदोदकर ने कहा, 'हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला। जब हमने उन्हें भविष्य में गांव में कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार हैं इसलिए उन्होंने भुगतान किया। हमें गर्व है कि ऐसी हस्ती, एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी, हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए। एल्डोना गांव कई मशहूर हस्तियों का घर है, जिनमें जडेजा और लेखक अमिताभ घोष शामिल हैं। ऐसा था क्रिकेट करियर 1992 से लेकर 2000 के बीच अजय जडेजा ने भारत के लिए 196 वनडे, 15 टेस्ट मुकाबले खेले। निचले क्रम पर तेज तर्रार बल्लेबाजी और चुस्त फिल्डिंग के लिए मशहूर जडेजा 13 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भारत के कप्तान भी थे। साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके बाद उनका करियर भी खत्म हो गया। अब वह बतौर कमेंटेटर टीवी पर नजर आते हैं।

आखिरकार विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक टेस्ट के फाइनल से पूरी तस्वीर नहीं दिखती June 28, 2021 at 05:02AM

लंदनन्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता (डब्ल्यूटीसी) टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक (टेस्ट) मैच वाला फाइनल रोमांच पैदा करता है, लेकिन इससे पूरी तस्वीर बयां नहीं होती कि विराट कोहली की भारतीय टीम कितनी मजबूत है बारिश से प्रभावित डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया था। साउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले की दूसरी पारी में विलियमसन के नाबाद अर्धशतक से टीम ने जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। विलियमसन ने ‘इंडिया टुडे चैनल’ से कहा, ‘यह (एक मैच का फाइनल) उत्साह प्रदान करता है। लेकिन यह वास्तव में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह भारतीय टीम एक मजबूत टीम है। यह एक महान टीम है और हमें इस मैच में जीत हासिल करने पर गर्व है, लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बताता कि वे कितने मजबूत हैं और उनमें क्या कौशल हैं।’ विलियमसन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वे बहुत मैचों में जीत दर्ज करेंगे। आप उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं। उनके पास ऐसा तेज आक्रमण है जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है, स्पिन गेंदबाज अविश्वसनीय है और बल्लेबाजी का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है।’ विलियमसन ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल का महान दूत करार देते हुए कहा कि उनके प्रशंसकों में राष्ट्रीय टीम के लिए जिस तरह का जुनून है, वह उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, ‘वह देश खेल के लिए ऐसी भावना लाता है कि हम सभी भारत की सराहना कर सकते हैं। उनके जुनून का पुरस्कार भी मिलता है। वे (खिलाड़ी) खुद को खेल के दूत के रूप में रखते हैं।’ विलियमसन ने माना कि कोहली और चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करने से उनके लिए यह अच्छा मौका बना गया। उन्होने कहा, ‘आखिरी दिन की शुरुआत में विकेट लेना बहुत अच्छा था, जिससे उस दिन परिणाम की अधिक संभावनाएं बनी। उसके बाद भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला किया और उनके पास भी मौका था। गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी। हमारे लिए यह मुश्किल था।’

राहुल द्रविड़ ने क्यों कहा कि कोहली और शास्त्री से कुछ हफ्ते बाद बात करूंगा June 28, 2021 at 05:52AM

मुंबई श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच के रूप में जाने वाले राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह अगले कुछ सप्ताह में इंग्लैंड में टीम मैनजमेंट से उनकी जरूरतों को लेकर बात करेंगे। द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली और रवि शास्त्री को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान परेशान नहीं किया, लेकिन मैं अगले कुछ सप्ताह में उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि वह क्या सोच रहे हैं।’ 48 वर्षीय पूर्व बल्लबाज ने कहा कि टीम का मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है और उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में टीम टी-20 विश्व कप के लिए कुछ विकल्प पेश कर सकती है। द्रविड़ ने कहा, ‘टीम में ऐसे कई लोग हैं जो टी-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि फिलहाल टीम का मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य सीरीज जीतना है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ अच्छे प्रदर्शन से हम चयनकर्ताओं के लिए दरवाजे खोल सकते हैं।’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि श्रीलंका दौरा ना सिर्फ पृथ्वी साव बल्कि देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए भी काफी अहम है। द्रविड़ ने कहा, ‘पृथ्वी के अलावा भी यह सीरीज अन्य लोगों के लिए अहम है। पडिक्कल और गायकवाड़ जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस दौरे में शामिल हैं। ये सभी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं। इनको टी-20 विश्व कप के लिए लेना है कि नहीं यह फैसला चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट को करना है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो चयनकर्ता इस पर गौर करेंगे। इस तथ्य को देखते हुए यह दौरा काफी अहम है।’

महिला क्रिकेटर अंशुला का ग्वालियर कनेक्शन:LNIPE से डिविजन, स्टेट के लिए खेलीं, डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने पर 4 साल का बैन, बोलीं- समय आने पर बात करूंगी June 28, 2021 at 05:13AM

मुक्केबाजी महासंघ से खेल पुरस्कार के दावेदार, सिमरनजीत-गौरव अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित June 28, 2021 at 03:22AM

नई दिल्लीओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सोनिया चहल के नाम भारतीय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजे हैं। सिमरनजीत (60 किलो) 2018 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता है और तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी चार भारतीय महिला मुक्केबाजों में से है। सोलंकी (57 किलो) ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जबकि चहल (57 किलो) ने उसी साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वह पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन भी है। ये दोनों हालांकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। बीएफआई महासचिव हेमंत कलीता ने कहा,‘पिछले चार साल के प्रदर्शन के आधार पर ये तीन नाम तय किए गए हैं।’ अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रूपये ईनाम के तौर पर मिलते हैं। महासंघ ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए महिला टीम की सहायक कोच संध्या गुरंग और राष्ट्रीय युवा मुख्य कोच भास्कर भट्ट के नाम भेजे हैं । पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक और लवलीना बोरगोहेन को अर्जुन पुरस्कार मिले थे। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने की आज आखिरी तारीख थी। पुरस्कार 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन दिए जाते हैं जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है ।

आधी रात इंग्लैंड की सड़कों पर मस्ती करना पड़ा भारी, श्रीलंका बोर्ड ने दी कड़ी सजा June 27, 2021 at 11:35PM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बल्लेबाज कुसल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला सहित तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के दौरान बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे। एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो-बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिए कहा गया है।’ इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक द्वारा डाले गए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था, ‘इसकी जांच चल रही है क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।’ श्रीलंका ने शनिवार को समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला 0-3 से गंवाई। अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी-20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। इसका पहला मैच 29 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा।

अंशुला राव डोपिंग में फंसने वाली पहली महिला क्रिकेटर:नाडा ने लगाया चार साल का बैन; पिछले साल मार्च में पॉजिटिव आया था सैंपल June 28, 2021 at 03:22AM

धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची, इंट्रा स्क्वॉड मैच के जरिए करेगी प्रैक्टिस June 28, 2021 at 03:12AM

कोलंबो शिखर धवन की अगुआई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए सोमवार को कोलंबो पहुंची। चार सप्ताह के दौरे पर आई भारतीय टीम में छह नए खिलाड़ी भी शामिल है। अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक 'इंस्टाग्राम स्टोरी' साझा की , जिसका शीर्षक था: 'कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे।' धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में धवन की अगुआई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैा जबकि राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच है। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक और स्पिनरों की अनुभवी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी जगह दी गई है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी साव, नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम के पास युवा ईशान किशन और संजू सैमसन का विकल्प हैं। भारतीय टीम दौरे पर अभ्यास के लिए अपनी दो टीमें बनाकर आपस में अभ्यास मैच खेलेगी। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

चाहर ने पूछा कहां तो संजू सैमसन बोले...पीछे बैठा हूं...आजा, जानें क्या है पूरा मामला June 28, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में सोमवार को श्रीलंका दौरे (India tour of Sri Lanka) के लिए रवाना हो गई। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम रवानगी से पहले (Sanju Samson) और (Deepak Chahar) के बीच सोशल मीडिया पर खूब हंसी मजाक देखने को मिला। इंस्टाग्राम पर संजू ने दीपक चाहर को जो उत्तर दिया उससे फैंस हंस हंसकर लोटपोट हो गए। सैमसन ने टीम इंडिया की जर्सी पहने बस के अंदर बैठे हुए अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने सेल्फी के साथ हवाई जहाज का एक इमोटिकॉन भी जोड़ा और बताने की कोशिश की कि वह श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं। इस पर दीपक चाहर ने कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट किया, ' कहां जा रहे हो?' संजू सैमसन ने इस पर बड़े ही मजेदार ढंग से उत्तर दिया। संजू ने जवाब में लिखा, ' पीछे बैठा हूं, आजा।' दोनों खिलाड़ी एक ही बस में सवार थे। इससे पहले संजू और दीपक इंडिया ए टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं। वह भारत की टी20 टीम में भी एक साथ देखे जा चुके हैं। मौजूदा श्रीलंका दौरे पर सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में दोनों शामिल हैं। श्रीलंका का दौरा संजू सैमसन के लिए अहम रहने वाला है। उन्हें भारतीय टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपना जौहर दिखाने का ये सुनहरा मौका है। 21 जुलाई से खेली जाएगी टी20 सीरीज भारतीय टीम दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट बोलर- ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

क्या BCCI के लिए कोरोना बहाना है:भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होने पर चुकाना पड़ सकता था 200 से 900 करोड़ रुपए तक टैक्स, UAE में आयोजन से फायदा June 28, 2021 at 02:32AM

निशानेबाज राही सरनोबत ने विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक, ओलिपिंक से पहले यह आखिरी टूर्नामेंट June 28, 2021 at 01:00AM

ओसियेक (क्रोएशिया)ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता जबकि युवा खिलाड़ी मनु भाकर सातवें स्थान पर रही। मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है। इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते है। तीस साल की सरनोबत ने क्वालीफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया। उन्होंने फाइनल के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठी सीरीज में पूरे अंक हासिल किए। फ्रांस की मथिल्डे लामोले को रजत पदक मिला, जिन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाए। क्वालिफिकेशन में सरनोबत ने सोमवार को रैपिड फायर राउंड में 296 का शानदार स्कोर किया, उन्होंने रविवार को प्रीसिशन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 अंक जुटाए थे। भाकर 588 अंक के साथ क्वालीफाइंग में तीसरे स्थान पर थी। उन्होंने रैपिड फायर में 296 और प्रीसिशन में 292 अंक बनाए थे। वह हालांकि 11 के निराशाजनक स्कोर के साथ फाइनल से जल्दी बाहर हो गई। वह बुल्गारिया की विक्टोरिया चाका से शूट-ऑफ में हार गई। भाकर ने इससे पहले सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था, उन्होंने इससे पहले सरनोबत और यशस्विनी देसवाल के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का कांस्य पदक जीता था, इससे पहले, चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था।

होल्डिंग की कोहली को सलाह-जज्बातों पर काबू रखें टीम इंडिया के कप्तान June 28, 2021 at 01:54AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holdig) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 'थोड़ा शांत' होने की सलाह दी है। होल्डिंग का कहना है कि भारत की कप्तानी करते समय विराट को थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। होल्डिंग को लगता है कि 32 वर्षीय भारतीय कप्तान अगर मैदान पर अपने जज्बात में बह जाते हैं, जिससे उनकी टीम के ज्यादातर सदस्य तनाव में रहते हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में होल्डिंग ने यह बात कही। कोहली की तुलना विवियन रिचर्ड्स से की होल्डिंग ने विराट कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) के साथ की। उन्होंने माना कि दोनों के व्यक्तित्व में मैदान पर जरूरत से ज्यादा खुलकर भावनाओं का इजहार करना है लेकिन साथ ही यह भी सलाह कि टीम हित के लिए थोड़ा शांत होने की जरूरत है। होल्डिंग ने कहा, 'विराट कोहली अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। उन्हें देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह क्या सोच रहे हैं। मुझे लगता है कई बार वह ज्यादा ही बह जाते हैं। लेकिन यही विराट कोहली की पहचान हैं।' होल्डिंग ने विराट की तुलना विवियन रिचर्ड्स के साथ की। बकौल होल्डिंग, 'कोहली काफी कुछ विव जैसे हैं। विव भी कई बार मैदान पर काफी ज्यादा खुलकर भावनाओं का इजहार करते थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की यही पर्सनालिटी है।' डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। साउथम्प्टन के रोज बाउल में खेले गए खिताबी मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से पराजित किया। टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

ओलिंपिक से पहले भारत के लिए गुड न्यूज:राही सरनोबत ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता, मनु चूकीं; 4 मेडल के साथ भारत छठे स्थान पर June 28, 2021 at 02:02AM

डोपिंग मामले में पहली बार महिला क्रिकेटर पर लगा 4 साल का बैन June 28, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली अपनी तरह के पहले मामले में एक महिला क्रिकेटर को चार साल का बैन लगाया है। नैशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने डोप टेस्ट (Dope Test) में फेल होने क बाद यह बैन लगाया है। अंशुला राव (Anshula Rao), मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलती हैं। वह ऑलराउंडर हैं। ऐंटी डोपिंग एजेंसी ने हालिया फैसले में कहा है कि राव ने इस प्रतिबंधित दवा का सेवन जानबूझकर और जानकारी में लिया है। राव मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (MPCA) के जरिए बीसीसीआई (BCCI) की रजिस्टर्ड खिलाड़ी हैं और 2019-20 में उन्होंने महिला की अंडर-23 टी20 टूर्नमेंट में भाग लिया था। राव को 14 मार्च को पॉजिटिव पाया गया था। उनके दो सैंपल बेल्जियम भेजे गए थे। इन सैंपल्स में प्रतिबंधित दवाएं पाईं गईं थीं। ऑलराउंडर अंशुला मध्यप्रदेश की ओर से कई टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। पिछले साल उन्हें मार्च में प्रतिबंधित पदार्थ लेने के कारण निलंबित कर दिया गया था। वह बड़ौदा में पिछले साल मार्च में पॉजिटिव पाई गई थीं। एंटी डोपिंग डिसिप्‍लिनरी पैनल के चेरमैन एडवोकेट गौरंग कांत, सदस्य डॉ राणा और खिलाड़ी अखिल कुमार का मानना है कि ये पूरी तरह खिलाड़ी की जिम्‍मेदारी है कि वो अपने शरीर का ध्‍यान रखे और किसी तरह के प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन न करे। पैनल इस मामले में अंशुला के समर्थन में नहीं है क्‍योंकि उन्‍होंने प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने को लेकर कोई स्‍पष्‍टकीरण नहीं दिया है।

UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप:BCCI ने कोरोना के चलते UAE में शिफ्ट किया टूर्नामेंट, सचिव जय शाह बोले- ICC को आज ही दी जाएगी फैसले की जानकारी June 27, 2021 at 11:45PM

भारत नहीं यूएई में होगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, BCCI ने किया ऐलान June 27, 2021 at 11:36PM

मुंबई के आयोजन को लेकर चल रही आशंकाओं पर विराम लग गया है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह इसका आयोजन यूएई में हो। सोमवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई के लिए आईसीसी को अपना फैसला बताने की आज आखिरी तारीख थी। शुक्ला ने कहा कि तारीखें वहीं रहेंगी। आईपीएल के फौरन बाद क्वॉलिफायर शुरू हो जाएगा। क्वॉलिफायर मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। बाकी मैच यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, 'जहां तक टी20 वर्लड कप का सवाल है, आज आईसीसी को अपना फैसला बताने की आखिरी तारीख थी। तो, हमने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों केसाथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की। हमने बात की और कोविड के हालात पर चर्चा की।' शुक्ला ने आगे कहा कि दो-तीन महीने बाद क्या होने वाला है यह किसी को नहीं पता। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि बीसीसआई आईसीसी को बताएगा कि वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि भारत के बाद यही सही वेन्यू है। हम इसका आयोजन भारत में करवाना चाहते थे और हमारी पहली प्राथमिकता भारत थी। गांगुली और जय शाह ने भी की पुष्टि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की पुष्टि की है। गांगुली ने कहा है कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा।

WTC फाइनल में फॉर्म नहीं बल्कि रेप्युटेशन पर हुआ बुमराह का चयन: सबा करीम June 27, 2021 at 11:17PM

नई दिल्ली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारत को अपने इस स्टार बोलर से काफी उम्मीदें थीं। इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी और ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बुमराह कमाल कर सकते हैं। हालांकि बुमराह दोनों पारियों में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे सबा करीम (Saba Karim) ने बुमराह के इस औसत से कम प्रदर्शन पर अपनी राय रखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने बुमराह को उनकी रेप्युटेशन पर चुना। उनका कहना है कि बुमराह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के हकदार नहीं थे क्योंकि वह अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। इंडिया न्यूज के साथ सबा करीम ने कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने मौजूदा फॉर्म को तवज्जो नहीं दी और वे कुछ हद तक बुमराह की रेप्युटेशन पर चले गए। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। तब वह चोटिल हो गए थे।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने सिर्फ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है और वह भी टी20 मुकाबले। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। अगर लाल गेंद क्रिकेट की बात करें तो मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म थे और नहीं उन्होंने कोई प्रैक्टिस ही की थी।' जसप्रीत बुमराह जरूरी लेंथ हासिल नहीं कर पाए करीम हालांकि बुमराह पर टिप्पणी करते हुए एक गलती कर गए। बुमराह ने चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेले थे। स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। करीम ने हालांकि इस बात को सराहा कि बुमराह मैच की दूसरी पारी में अपनी लय में आ गए थे। बुमराह को मैच में अपन पहला विकेट मिलने वाला था जब चेतेश्वर पुजारा ने रॉस टेलर का कैच छोड़ दिया था। करीम ने कहा, 'कुछ हद तक मुझे लगता है कि दूसरी पारी में वह लय में लौट रहे थे। दूसरे स्पैल में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन कुल मिलाकर वह टेस्ट मैच में जरूरी लंबाई हासिल नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि यह बड़ी चिंता की बात है और आगामी सीरीज में हमे इस पर ध्यान देना होगा।'

स्टोक्स ने 2016 वर्ल्ड कप का 'बदला' 2021 में लिया, ब्रेथवेट की गेंदों की जमकर की धुनाई June 27, 2021 at 11:16PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के (Carlos Brathwaite) ने साल 2016 में इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन (2016 World T20) बनाया था। फाइनल मुकाबले में विंडीज को आखिरी ओवर में यानी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। इंग्लैंड की ओर से मैच का अंतिम ओवर स्टोक्स लेकर आए। ब्रेथवेट ने स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर 4 छक्के लगाकर विंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। स्टोक्स उस समय भावुक होकर क्रीज पर ही बैठ गए थे। वह जल्द से जल्द इस बुरे पल को भुला देना चाहते थे। लेकिन अब उस घाव पर स्टोक्स ने खुद मरहम लगाने की कोशिश की है। चोट से उबरने के बाद स्टोक्स इस समय अपने देश में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast) में डरहम () की ओर से खेल रहे हैं। इस टी20 टूर्नामेंट के तहत डरहम और वॉरविकशॉयर के बीच शनिवार को एक मैच खेला गया। वॉरविकशॉयर की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट खेल रहे थे। ब्रेथवेट के एक ओवर में 16 रन बटोरे इस बार क्रीज पर थे स्टोक्स और बल्लेबाजी छोर पर थे ब्रेथवेट। स्टोक्स ने ब्रेथवेट के एक ओवर में 16 रन ठोक डाले जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था। उन्होंने मैच में 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 रहा। स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी किया कमाल बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए। स्टोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डरहम ने 8 विकेट पर 164 रन बनाए डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 164 रन बनाए। वॉरविकशॉयर टीम इस मुकाबले को 34 रन से हार गई। उसकी ओर से कप्तान विल रोड्स ने सबसे अधिक 45 रन का योगदान दिया। वॉरविकशॉयर टीम 130 रन पर ढेर हो गई।

POLL: क्या चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए? June 27, 2021 at 10:46PM

POLL: क्या चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए?

Sunday, June 27, 2021

यूरो कप में बड़ा उलटफेर:चेक रिपब्लिक ने राउंड ऑफ-16 मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया; डि लाइट को हैंड बॉल की वजह से रेड कार्ड मिला June 27, 2021 at 05:09PM

द्रविड़ के साथ नई टीम इंडिया की जोरदार जुगलबंदी, कप्तान धवन को बायो-बबल में भी दिखे फायदे June 27, 2021 at 07:52AM

मुंबई सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, जो अगले महीने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका में भारतीय सीमित ओवरों की टीम का नेतृत्व करेंगे, ने कहा है कि बायो-बबल में जीवन ने पुराने समय को वापस लाने में मदद की है जब खिलाड़ियों में मैच के बाद भी एक-दूसरे के आस-पास रहने से जुड़ाव विकसित होगा। धवन ने टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, जब हम [निलंबित] आईपीएल से घर गए, तो हमने आराम किया और इतने लंबे समय के बाद अपने परिवारों के साथ समय बिताया। हमें अपने परिवारों के बारे में करीब से पता चला और यही हमें अच्छा लगा। हमारी ट्रेनिंग भी जारी रही। दौरे में राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच जा रहे हैं। गब्बर की माने तो द्रविड़ के साथ टीम बेहतरीन काम कर रही है। धवन ने द्रविड़ के साथ काम करने के बारे में कहा कि, 'मैं उनकी कोचिंग के तहत खेला है जब मैं बांग्लादेश में भारत ए की कप्तानी कर रहा था। हम एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाते हैं। हम ऐसा माहौल चाहते हैं जिसमें लड़के कर सकें खुद को व्यक्त करें, स्वयं बनें। इसी तरह हम उनमें से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करेंगे। धवन ने आगे कहा, फिर हमने यहां (मुंबई में) क्वारंटाइन किया, सीनियर्स के रूप में हमारे पास युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करने का शानदार अवसर है। जब दिन के खेल के बाद सभी लड़के एक साथ रहते थे बायो-बबल जीवन के कारण वापस आ रहे हैं। हम एक साथ समय बीता रहे हैं। यह बंधन में मदद कर रहा है। वह एक है एक अच्छी टीम की निशानी- अच्छी बॉन्डिंग, विश्वास और मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे के अनुभव से लाभ उठाएंगे। ऐसा है नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण धवन श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। भुवनेश्वर कुमार टीम के उप कप्तान हैं। भारत को श्रीलंका से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और इतने ही टी-20 मैचों में खेलना है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। भारत श्रीलंका में तीन वनडे (13-18 जुलाई) और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय (21-25 जुलाई) खेलेगा।

तीरंदाजी विश्व कप: दीपिका चमकीं, भारत को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में चार स्वर्ण पदक June 27, 2021 at 03:50AM

पेरिसफॉर्म में चल रही अनुभवी रिकर्व के शानदार प्रदर्शन से भारत ने रविवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। इससे इस प्रतियोगिता में भारत के नाम चार स्वर्ण पदक रहे। शनिवार को अभिषेक वर्मा ने कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। अगले महीने होने वाले तोक्यो ओलिंपिक से पहले भारत का यह इस वैश्विक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। दीपिका की तीन स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका रही, उन्होंने महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के फाइनल में रूस की एलिना ओसिपोवा को 6-0 से हराकर एक दिन में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की, इससे पहले वह मिश्रित और महिला रिकर्व टीम के स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में दीपिका और उनके पति अतनु दास की पांचवीं वरीय जोड़ी ने नीदरलैंड के जेफ वान डेन बर्ग और गैब्रिएला शोलेसर से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5-3 से जीत हासिल की। इससे पहले स्टार तीरंदाज दीपिका, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने मेक्सिको पर 5-1 की आसान जीत से स्वर्ण पदक जीता। महिला रिकर्व टीम पिछले हफ्ते तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी और इस स्वर्ण पदक से उसने इस निराशा को कम करने की कोशिश की। अतनु और दीपिका ने पिछले साल शादी की थी और 30 जून को उनकी पहली वर्षगांठ होगी। अतनु ने जीत के बाद कहा, ‘यह शानदार अहसास है। पहली बार हम एक साथ फाइनल में खेल रहे थे और हमने एक साथ जीत हासिल की, बहुत खुशी महसूस हो रही है।’ दिलचस्प बात है कि दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका के लिए यह पहला मिश्रित युगल स्वर्ण पदक है जो इस स्पर्धा में पहले पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं, लेकिन मैदान में हम युगल नहीं हैं बल्कि अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह हम एक दूसरे को प्रेरित करते हैं, सहयोग करते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं।’ दीपिका ने महिला टीम को इस साल विश्व कप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने की अगुआई की। उन्होंने कहा, ‘बहुत खुशी हो रही है।’ उनका अंतिम मिश्रित युगल फाइनल भी अतनु के साथ था, जब उन्हें अंताल्या विश्व कप 2016 में कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था। दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका, अंकिता और कोमोलिका की तिकड़ी ने विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में भी मेक्सिको को हराकर पहला स्थान हासिल किया था। टीम ने इस तीसरे चरण में भी मेक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता और इस दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया। इस साल यह विश्व कप में उनका लगातार दूसरा और कुल मिलाकर छठा (शंघाई 2011, मेडेलिन 2013, रोक्लॉ 2013, रोक्लॉ 2014, ग्वाटेमाला सिटी 2021) स्वर्ण पदक है। हर बार टीम में दीपिका शामिल थी। भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें पहले सेट में स्कोर 57-57 था, लेकिन दूसरे सेट में भारतीय टीम ने मेक्सिको की टीम पर दबाव बनाया, जिसमें लंदन 2012 की रजत पदक विजेता ऐडा रोमन, एलेजांद्रा वालेंसिया और अन्ना वाज्क्वेज शामिल थीं। दूसरे सेट में मेक्सिको की टीम 52 अंक जुटाकर तीन अंक से पिछड़ गई। भारतीय टीम 3-1 से आगे थी और उसने तीसरे सेट में भी अच्छे निशाने लगाते हुए 55 अंक जुटाए, लेकिन मेक्सिको की टीम बराबरी नहीं कर सकी और एक अंक से तीसरा सेट गंवा बैठी। इस तरह उसे इस साल लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

नडाल के बाद सेरेना भी ओलिंपिक में नहीं खेलेंगी, 4 बार की हैं गोल्ड मेडलिस्ट June 27, 2021 at 03:15AM

विम्बलडन (इंग्लैंड)सेरेना विलियम्स ने रविवार को यहां विम्बलडन के वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि वह तोक्यो ओलिंपिक में भाग नहीं लेंगी लेकिन उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। सेरेना ने कहा, ‘मैं वास्तव में ओलिंपिक की सूची में नहीं हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। अगर यह सही है तो मुझे वहां नहीं होना चाहिए।’ इस 39 साल की खिलाड़ी ने अमेरिका के लिए ओलिंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीते हैं जिसमें 2012 लंदन ओलिंपिक में एकल और युगल दोनों वर्ग का स्वर्ण शामिल हैं। वह 2000 में सिडनी और 2008 में पेइचिंग ओलिंपिक में युगल में स्वर्ण जीत चुकी हैं। उन्होंने युगल वर्ग के सभी स्वर्ण बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते हैं। रियो ओलिंपिक (2016) में सेरेना एकल वर्ग में तीसरे दौर में हार गयी थी जबकि युगल में वह अपनी वीनस के साथ पहले दौर में ही बाहर हो गयी थी। उन्होंने कहा, ‘ओलिंपिक को लेकर मेरे इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। मैं वास्तव में वहां नहीं जाना चाहती। माफी चाहूंगी।’ राफेल नडाल और डोमिनिक थिएम जैसे अन्य शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों ने भी कहा है कि वे जापान नहीं जाएंगे। रोजर फेडरर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह तोक्यो खेलों में भाग लेंगे या नहीं। उन्होंने कहा यह इस पर निर्भर करेगा कि विंबलडन में चीजें कैसी रहती हैं।