Friday, April 2, 2021

कैफ बोले- कप्तानी से निखरेगा ऋषभ पंत का गेम, श्रेयस अय्यर को लेकर कही ये बात April 02, 2021 at 07:21PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने आगामी सीजन के लिए टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बधाई दी है। पंत को चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। कैफ ने श्रेयस अय्यर को भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है। श्रेयस बाएं कंधे में चोट के कारण आईपीएल 14 से बाहर हो गए हैं। उन्हें ये चोट भारत और इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी। 'मुझे उम्मीद है कि कप्तानी पंत की गेम को अलग लेवल पर लेकर जाएगी' कैफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' बतौर कप्तान टीम को आईपीएल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर की जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारे दिल्ली के कड़क लौंडे ऋषभ पंत को ऑल द बेस्ट। मुझे उम्मीद है कि कप्तानी उनकी गेम को अलग लेवल पर लेकर जाएगी।' 23 साल के पंत ने इससे पहले घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी की है। पंत साल 2017 में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में दिल्ली के कप्तान थे। शानदार फॉर्म में हैं पंत पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाए थे। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे जिसमें उन्होंने दो मैच खेले। इसमें उन्होंने 77 और 78 रन की पारियां खेलीं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रोनाल्डो के आर्म बैंड की 55 लाख रुपए में नीलामी:गंभीर बीमारी से जूझ रहे 6 महीने के बच्चे के इलाज में होगा इस्तेमाल; सर्बिया के खिलाफ मैच में गुस्से में मैदान पर फेंका था बैंड April 02, 2021 at 07:07PM

आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत को देख शोएब अख्तर ने कुछ यूं किया रिएक्ट April 02, 2021 at 05:55PM

बाबर आजम (103 ) और इमाम उल हक (70 ) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए।पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व पेसर सोहैल तनवीर ने टीम की जीत पर खुशी जताई है।

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मेहमान पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था।


South Africa vs Pakistan ODI : आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत को देख शोएब अख्तर के मुंह से निकला वॉव! बोले- रोमांचक बना ही दिया

बाबर आजम (103 ) और इमाम उल हक (70 ) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व पेसर सोहैल तनवीर ने टीम की जीत पर खुशी जताई है।



वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज April 02, 2021 at 06:19PM

नॉर्थ साउंड (एंटीगा) लाहिरू थिरिमाने और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच शुक्रवार को यहां ड्रॉ कराया जिससे दो मैचों की श्रृंखला बराबरी पर खत्म हुई। श्रीलंका के सामने 377 रन का लक्ष्य था और आखिरी दिन उसे 348 रन चाहिए थे। करुणारत्ने (75) और थिरिमाने (39) ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। इसके बाद ओशादा फर्नांडो (66) और दिनेश चंदीमल ने ड्रॉ सुनिश्चित कराया। श्रीलंका ने जब दो विकेट पर 193 रन बनाए थे तब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित कर दिया गया। चंदीमल 82 मिनट तक क्रीज पर रहे और 10 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के शानदार प्रदर्शन से मैच में दबदबा रखा था। उन्होंने पहली पारी में 126 और दूसरी पारी में 85 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 354 रन बनाकर श्रीलंका को 258 रन पर आउट करके 96 रन की बढ़त हासिल की थी। कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 280 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ छूटा था।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया:पहले वनडे में पाकिस्तान ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की; कप्तान बाबर आजम ने शतक लगाया April 02, 2021 at 05:44PM

पाकिस्तानी फील्डर का हवा हवाई कैच, भारी मन से पविलियन लौटा बल्लेबाज April 02, 2021 at 05:30PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs Pakistan 1st ODI) को 3 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रासी वान डेर डुसेन के 123 और डेविड मिलर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 273 रन बनाए थे। जवाब पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने में सफल रही। बाबर ने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 104 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। बाबर ने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया। उन्होंने 13वीं वनडे सेंचुरी 76वीं इनिंग में पूरी की। रेकॉर्ड पर नजर डालें तो यह पुरुषों की वनडे क्रिकेट में सबसे तेज है, जबकि ओवरऑल बाबर ने महिला क्रिकेटर मेग लेनिंग के रेकॉर्ड की बराबरी की।ओपनर इमाम उल हक 70 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से पेसर शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस रउफ ने दो दो विकेट निकाले। अशरफ ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा लो कैच इस मुकाबले में पाकिस्तानी फील्डर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) का लो कैच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दक्षिण अफ्रीकी पारी के सातवें ओवर में बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आफरीदी की गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर देरी से आई और हवा में मिड ऑन की ओर चली गई। इसके बाद फहीम अशरफ ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच कर लिया। कुछ समय के लिए मार्करम को भी विश्वास नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। अशरफ के कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मार्करम ने 23 गेंदों पर 19 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। सीरीज का दूसरा वनडे 4 अप्रैल को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।

वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना की चपेट में, मचा हड़कंप April 02, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से देश के 6 अलग अलग शहरों में होगा। कोविड-19 (COVID-19) की वजह से इस टी20 लीग का पिछला सीजन यूएई में हुआ था। लीग अभी शुरू भी नहीं हुई कि कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आने लगे हैं। 10 मैचों का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होना है खबर है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के आठ ग्राउंड स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस स्टेडियम में 10 से लेकर 25 अप्रैल तक आईपीएल के 10 मैचों का आयोजन होना है। 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों को हुआ था आरटी-पीसीआर टेस्ट 'द हिंदू' के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम के सभी 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट पिछले सप्ताह हुआ था। इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। एक अप्रैल को 5 अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पहले दौर में जो ग्राउंड स्टाफ पॉजिटिव पाए गए थे उसके बाद अन्य को उनसे अलग किया गया था या नहीं। आईपीएल के आयोजन से कुछ ही दिन पहले इस तरह के मामले आने से बोर्ड भी सकते में है। नीतीश राणा भी हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित टूर्नमेंट के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) से 9 अप्रैल को चेन्नै में होगा। इससे पहले हाल में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस समय देश में कोराना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं खासकर महाराष्ट्र और मुंबई में। आईपीएल के 14वें एडिशन में लीग स्तर पर कुल 56 मैच खेले जाने हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।

IPL ने दूसरे देशों और खेलों को राह दिखाई:भारत में 8 अन्य खेलों की प्रोफेशनल लीग शुरू हुई, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान समेत दुनियाभर में 15 क्रिकेट लीग का आगाज April 02, 2021 at 03:43PM

IPL में गेंदबाजी के 10 बड़े रिकॉर्ड:मलिंगा टॉप विकेट टेकर, लेकिन राशिद सबसे किफायती; हरभजन ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल की April 02, 2021 at 02:30PM

धोनी के टॉप-5 IPL रिकॉर्ड्स:भारतीय सिक्सर किंग धोनी के पास बतौर कप्तान 200वां मैच खेलने का मौका, ऐसा करने वाले अकेले प्लेयर April 02, 2021 at 02:30PM

IPL में टेक्नोलॉजी के जरिए होगी खिलाड़ियों की निगरानी:सभी को पहननी होगी GPS लगी डिवाइस, नियम तोड़ने पर 7 दिन रहना होगा क्वारैंटाइन; 4 कोरोना अधिकारी रखेंगे पल-पल नजर April 02, 2021 at 02:07AM

सचिन अस्पताल में, पाकिस्तान से आया अकरम का संदेश- आपने तो धुरंधरों के छक्के छुड़ाए हैं April 02, 2021 at 01:06AM

नई दिल्लीएक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम 2011 विश्व कप की शानदार खिताबी जीत की 10वीं सालगिरह का जश्न मना रही है वहीं उस टीम का हिस्सा रहे भारत के महानतम क्रिकेट स्टार सचिन तेंडुलकर ( Positive) को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। सचिन 6 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन के हॉस्पिटलाइज होते ही पूरी दुनिया से उनकी सलामती की दुआ मांगी जा रही है। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram On Sachin Tendulkar) ने सचिन तेंडुलकर के डेब्यू सीरीज को याद किया है। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में आपने उस 16 वर्ष की छोटी उम्र में बड़े-बड़े धुरंधरों के छक्के छुड़ा दिए थे उसी तरह कोविड को भी बाउंड्री पार भेजेंगे और जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे। महान गेंदबाज ने मास्टर को फाइटर करार देते हुए लिखा- जब आप 16 साल के थे, तब भी आपने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की हिम्मत और हौसले के साथ संघर्ष किया... मुझे यकीन है कि आप कोविड-19 को सिक्स को भी छक्का मारेंगे! जल्द ही उबर जाओ मास्टर। उन्होंने सचिन से वर्ल्ड कप जीत के 10वीं सालगिरह का जश्न अनोखे अंदाज में मनाने की सलाह देते हुए लिखा- डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ भारत की विश्व कप 2011 की वर्षगांठ मनाएंगे तो बहुत अच्छा होगा... मुझे एक तस्वीर भेजें। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने आज ही के दिन 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस वक्त वह सिर्फ उम्र 16 वर्ष 205 दिन थे। उन्होंने अपने पहले मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके शामिल थे। मैच में पाकिस्तान के उस वक्त के सबसे घातक गेंदबाज माने वाले वकार यूनिस, अब्दुल कादिर और खुद वसीम अकरम जैसे धुरंधर सचिन को बोलिंग की थी। बच्चे से दिखने वाले सचिन ने डेब्यू सीरीज में अपनी बैटिंग स्किल से हर किसी को हैरान किया था।

मास्टर ब्लास्टर कोरोना पॉजिटिव:वर्ल्ड कप जीत की 10वीं सालगिरह पर सचिन अस्पताल में भर्ती; वसीम अकरम ने कहा- भरोसा है आप कोविड-19 को भी सिक्स मारेंगे April 01, 2021 at 08:07PM

विदेशी लीग खेलना चाहते हैं भारतीय खिलाड़ी:मोर्गन ने कहा- मैं ऐसे कई क्रिकेटर्स को जानता हूं, जो द हंड्रेड समेत कई फ्रेंचाइजी लीग से जुड़ना चाहते हैं April 02, 2021 at 12:37AM

महान खिलाड़ी रोजर फेडरर का बर्थडे होगा इस देश का नैशनल डे, चल रही तैयारी April 02, 2021 at 12:36AM

ल्यूसानेमहान टेनिस स्टार रोजर फेडरर दुनिया के लिए एक किंवदंती है, लेकिन अपने देश स्विटजरलैंड के लोगों के लिए फेडरर इससे भी कहीं अधिक बढ़कर हैं। टेनिस की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए स्विट्जरलैंड 8 अगस्त, 2021 को अपना नया नैशनल डे के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है। इस दिन फेडरर 40 साल को हो जाएंगे और इसके लिए हालांकि स्विस सरकार को अपना नैशनल डे एक सप्ताह आगे ले जाना होगा। स्विस सरकार राष्ट्र किंवदंती और पूर्व विश्व नंबर-1 को ऐसा एक उपहार देकर सम्मानित करने का इच्छुक है, जो दुनिया के किसी भी देश ने अपने खेल नायक को नहीं दिया होगा। यह सब स्विस संसद में शुरू हुआ, जहां कई सांसदों ने अपने अनोखे तरीके से फेडरर को सम्मानित करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पहल शुरू की। जल्द ही, इस कदम ने उनके प्रशंसकों की विरासत के बीच गति प्राप्त की और बहुत जल्द ही यह 80 लाख देशवासियों की बात बन गई। यह पहली बार नहीं है जब यूरोपीय देश टेनिस के महान खिलाड़ी पर स्नेह और कृतज्ञता बरसा रहा है। स्विट्जरलैंड ने फेडरर के सम्मान में बीते साल स्विसमिंट से 20 फ्रैंक का चांदी का सिक्का निकाला था। हाल ही में फेडरर ने स्विस टूरिज्म के साथ करार किया है, जिसके तहत अब दुनिया इस खूबसूरत देश को उसके सबसे महान सपूत की नजरों से देखेगी। वर्षों से स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे फेडरर ने स्विस नैशनल टूरिजम बोर्ड के साथ लंबे अवधि का करार किया है। इसका उद्देश्य स्विटजरलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देना है। फेडरर और स्विटजरलैंड टूरिजम साथ में मिलकर वैश्विक रूप से देश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर काम करेंगे। कोरोना के कारण पूरे विश्व में पर्यटन के क्षेत्र पर इस महामारी का सर्वाधिक असर पड़ा है। स्विटजरलैंड टूरिजम के सीईओ मार्टिन निदेगर ने कहा, ‘पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फेडरर सही व्यक्ति हैं। स्विटजरलैंड और उसकी प्रकृति ने स्पष्ट रूप से फेडरर के अभूतपूर्व करियर में योगदान दिया है।’ फेडरर ने कहा, ‘मैंने हमेशा सोचा कि जब टेनिस कोर्ट में कदम रखूं तो स्विटजरलैंड का प्रतिनिधित्व करूं। जहां भी मेरा नाम जाए, वहां स्विटजरलैंड का झंडा हो। पिछले 22 वर्षों से ऐसा करके गर्व हो रहा है। स्टिजरलैंड टूरिजम के साथ जुड़ना मेरे लिए लॉजिकल स्टेप है।’

सचिन तेंडुलकर अस्पताल में हुए भर्ती, सीमा पार से आया ये संदेश April 01, 2021 at 11:24PM



भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को कोरोना संक्रमित होने के छह दिन बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस 47 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। तेंडुलकर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही उनके साथी खिलाड़ियों के अलावा फैंस सोशल मीडिया पर जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इनमें भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और पूर्व पेसर आरपी सिंह के अलावा और भी कई लोग शामिल हैं।


सचिन तेंडुलकर अस्पताल में हुए भर्ती, सीमा पार से आया ये संदेश


SA vs PAK: LIVE स्कोर, पहला वनडे इंटरनैशनल April 02, 2021 at 12:28AM

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी लिए आमंत्रति किया है। वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

धोनी फिनिशेज ऑफ इन स्‍टाइल... कानों में रवि शास्‍त्री के ये शब्‍द गूंजने पर आज भी खड़े हो जाते हैं रोंगटे April 01, 2021 at 11:35PM

नई दिल्‍ली 2 अप्रैल, 2011... ये तारीख हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए बेहद खास है। दस साल पहले, इसी दिन मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में श्रीलंका को हराकर भारत ने विश्‍व कप जीता था। तब 28 साल के रहे महेंद्र सिंह धोनी ने 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्‍का लगाकर इतिहास रच दिया था। उस वक्‍त टीवी पर आवाज गूंज रही थी रवि शास्‍त्री की। वही शास्‍त्री जो इस समय टीम इंडिया के कोच हैं। शास्‍त्री की वो कमेंट्री आज भी फैन्स को सुनाई दे जाती है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जीत की सालगिरह पर फैन्‍स को याद आए शास्‍त्रीक्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी त्‍योहार से कम नहीं। सोशल मीडिया पर #WorldCup2011, गौतम गंभीर, धोनी और रवि शास्‍त्री ट्रेंड कर रहे हैं। धोनी के उस शानदार छक्‍के और शास्‍त्री की ऐतिहासिक कमेंट्री को याद करते हुए फैन्‍स भावुक हो जा रहे हैं। शास्‍त्री ने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ये एक ऐसा दिन है जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के जेहन में छपा है। शानदार काम किया था दोस्‍तों!' एक यूजर ने लिखा है, 'एक दशक गुजर गया है लेकिन मैं आज भी रवि शास्‍त्री की कमेंट्री और वंदे मातरम को सुन सकता हूं। मैं सिर्फ 10 साल का था।' एक अन्‍य ने लिखा कि 'रवि शास्‍त्री को 2011 वर्ल्‍ड कप के दौरान शानदार कमेंट्री के लिए मैन ऑफ द सीरीज मिलना चाहिए था। उन्‍होंने खेल को इतना मनोरंजक बनाया कि आज भी मेरे दिमाग में उनके शब्‍द घूमते हैं।' कई फैन्‍स ने रवि शास्‍त्री से गुजारिश करते हुए ट्वीट क‍िया वे कमेंट्री में लौट आएं। अब ये फैसला तो शास्‍त्री को करना है मगर बतौर कोच भी उनका वही अंदाज देखने को मिल रहा है। उनकी कोचिंग के दौरान भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को दो बार उसी के घर में हराया। घरेलू मैदानों पर तो टीम इंडिया को हरा पाना वैसे ही बेहद मुश्किल है। शास्‍त्री ने आखिरी गेंद पर क्‍या कहा था? भारतीय क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों के गवाह रहे हैं रवि शास्‍त्रीसिर्फ 2011 वर्ल्‍ड कप ही नहीं, रवि शास्‍त्री ने अपनी आंखों से भारत को अलग-अलग मैदानों पर इतिहास बनाते देखा है। वह 1983 की उस टीम के सदस्‍य थे जिसने भारत को पहली बार विश्‍व कप जिताया था। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद शास्‍त्री ने कमेंट्री शुरू की। साल 2007 के टी-20 वर्ल्‍ड कप में जब युवराज सिंह ने इंग्‍लैंड के स्‍टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्‍के लगाए थे, तब कमेंट्री बॉक्‍स में शास्‍त्री ही थे। दिलचस्‍प ये कि खुद शास्‍त्री भी घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्‍के लगा चुके हैं। भारत ने जब 2007 विश्‍व कप जीता तब भी फैन्‍स को रवि शास्‍त्री की आवाज ही सुनाई दी। 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्‍वालियर में खेला गया वो क्रिकेट मैच भला कौन भूल सकता है। सचिन तेंदुलकर उस मैच में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बने थे। संयोग ही था कि उस वक्‍त भी रवि शास्‍त्री ही कमेंट्री कर रहे थे। उनके शब्‍द "First man on the planet to reach 200, and it’s the Superman from India!" आज भी हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में ताजा हैं।

धोनी का वह एक साहसिक फैसला, जिसने 28 साल बाद भारत की झोली में डाल दिया था वर्ल्ड कप April 01, 2021 at 10:45PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरी बार वर्ल्ड कप जीते हुए आज 10 साल हो गए। टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की कप्तानी में 2 अप्रैल 2011 को मुंबई में श्रीलंका केा हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। पढ़ें : टीम इंडिया के उस समय स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच रहे पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप जीतने की तैयारी 3 साल पहले से हो रही थी। भारत ने कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) की देखरेख में इस खास उपलब्धि को हासिल की थी जिन्हें साल 2008 में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। '3 साल पहले शुरू कर दी थी वर्ल्ड कप जीतने की प्लानिंग' वर्ल्ड कप जीत की याद को ताजा करते हुए कर्स्टन ने कहा, 'उसकी सबसे बड़ी बात ये थी कि हमने 3 साल पहले प्लानिंग शुरू कर दी थी। हमारा सपना 2008 में शुरू हुआ था। जब हमने भारतीय टीम के साथ काम करना शुरू किया था तो हमें 28 साल बाद पहली बार 2011 में वर्ल्ड कप जीतना था। यह तीन साल की प्लानिंग थी। एशिया कप फाइनल से पहले कोच गैरी कर्स्टन, बोलिंग कोच एरिक सिमंस और मैं यही सोच रहे थे कि यदि यह वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो क्या हम जीत सकते थे। जवाब था संभवत: नहीं। हमने इस बारे में लगभग 5 घंटे बातचीत की। हमने उन चीजों पर बात की कि वे क्या चीजें हैं जो इस टीम को फाइनल में जीतने के लिए हमें अगले 10 महीने में करने की जरूरत है। यह शारीरिक, रणनीतिक और मानिक रूप से तैयार करने के बारे में था। क्योंकि उस समय किसी भी टीम ने अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप नहीं जीता था।' पढ़ें : फाइनल में भारत की ओर से गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 97 रन बनाए थे वहीं धोनी ने नााबाद 91 रन की पारी खेली। अप्टन ने उन दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें अभी भी वो भाषण याद है जब उन्होंने खिलाड़ियों से कहा था कि यह बॉलीवुड फिल्म की तरह है। अप्टन ने कहा कि धोनी का युवराज सिंह से पहले खुद को बल्लेबाजी क्रम में लाना साहसिक फैसला था। ...तब पांचवें नंबर पर उतरे थे धोनी बकौल अपटन, ' धोनी की कप्तानी की सबसे बड़ी खासियत उनका कूल रहना है। उस मैच में धोनी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उस समय युवराज सिंह बेहतरीन फॉर्म में थे। वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सुनिश्चित कर चुके थे। बावजूद इसके धोनी ने फाइनल में युवी से पहले बल्लेबाजी के लिए खुद को उतारा। इसको लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। क्योंकि इससे पहले धोनी उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके थे जबकि युवी ने अच्छे स्कोर किए थे। लेकिन ये सिर्फ छह सप्ताह का नतीजा था। ये धोनी की ओर से बड़ा फैसला था। कर्स्टन ने भी धोनी के इस फैसले को बेझिझक हां कर दिया था। और फिर हम सबने देखा कि यह एक शानदार फैसला था।'

वर्ल्ड कप जीत के 10 साल पूरे:युवराज से पहले आकर धोनी ने बदला पूरा मैच; पैडी अप्टन बोले- गैरी कर्स्टन और माही को एक दूसरे पर काफी भरोसा था April 01, 2021 at 11:05PM

अगला वर्ल्ड कप कब जीतेंगे?:2011 की कामयाबी के बाद वनडे और टी-20 मिलाकर 5 वर्ल्ड कप में खाली हाथ रही टीम इंडिया, 4 में धोनी ही थे कप्तान April 01, 2021 at 10:33PM

आईपीएल से बाहर हो चुके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को April 01, 2021 at 08:58PM

मुंबई कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी दो मैच और इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 14) से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की सर्जरी आठ अप्रैल को होगी। यह 26 साल का खिलाड़ी पुणे में 23 मार्च को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में जॉनी बेयरस्टो के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हुआ था। पढ़ें : चोटिल होने के बाद वह काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ' श्रेयस (अय्यर) के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा।' अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था। चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नमेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है। पढ़ें : अय्यर ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, 'वे कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया।' अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया गया है।

टीम इंडिया किसके लिए जीतना चाहती थी वर्ल्ड कप, युवी ने वीडियो के जरिए बताया April 01, 2021 at 09:09PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आज से ठीक 10 साल पहले श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2011) अपने नाम किया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तान में इतिहास रचा था। फाइनल मैच की बात करें तो जहीर खान, गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी उसके हीरो रहे थे। जहीर ने गेंदबाजी तो धोनी और गंभीर ने बल्लेबाजी से फाइनल में जीत पक्की की थी। सीरीज की बात करें तो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इसके हीरो थे। विराट कोहली ने इस इवेंट में ही अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी। फाइनल मैच में धोनी का वह छक्का शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए। तब भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब धोनी ने सिक्स लगाकर कप को भारत के नाम कर दिया था। भारत की 2011 की विश्व कप जीत में शामिल रहे दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस उपलब्धि की 10वीं वर्षगांठ पर अपने साथियों को बधाई भी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी भारतीयों और मेरे साथियों को हमारी विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई।' युवराज ने वर्ल्ड कप में 15 विकेट के अलावा 362 रन भी बनाए थे। उन्हें मैन ऑफ द टूर्नमेंट चुना गया था। युवी ने उस मौके को याद करते हुए अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, ' वर्ल्ड कप जीते हुए हमें 10 साल हो गए हैं। वो समय कैसे जल्दी जल्दी बीत गया। सभी टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए लालायित थी खासकर सचिन तेंडुलकर के लिए जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप था। हम भी चाहते थे कि इंडिया में ये वर्ल्ड कप जीते जो आज तक किसी मेजबान ने नहीं जीता था।' ऐसा रहा था मैच का रोमांच वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्री लंका ने 274 रन बनाए थे। इसमें महेला जयवर्धने के 103 रन शामिल थे। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी और उसने 31 रन पर दो विकेट खो दिए थे। स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है। वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंडुलकर पविलियन लौट चुके थे। गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 22वें ओवर में कोहली भी आउट हो गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए धोनी ने गंभीर के साथ मिलकर 109 रनों की पार्टनरशिप की। गंभीर 97 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धोनी ने युवी के साथ मोर्चा संभाला और नाबाद 54 रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को विश्व विजेता बना दिया। युवी 24 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि धोनी ने 79 गेंदों में 8 फोर और 2 सिक्स की मदद से 91 रन बनाकर नाबाद लौटे।

सचिन तेंडुलकर अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना से संक्रमित April 01, 2021 at 07:58PM

नई दिल्ली दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह दिन पहले सचिन कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्होंने हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की कप्तानी की थी। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। तेंदुलकर ने लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार। चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।' तेंदुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था और इसके बाद वह घर में ही क्वारंटीन में थे। तेंडुलकर सहित इंडिया लीजेंड्स के 4 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद युसूफ पठान और अब इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इरफान पठान भी हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे। अख्तर ने जल्द स्वस्थ होने की दुआ की थी हाल में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सचिन तेंडुलकर को जल्द कोरोना से रिकवर होने की दुआ की थी। अख्तर ने ट्वीट कर सचिन के जल्दी ठीक होने की दुआ की थी। सचिन ने पिछले सप्ताह बताया था कि वह कोविड-19 पॉजीटिव हो गए हैं। उन्होंने बताया था कि वह घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने परिवार के बाकी सदस्यों के कोरोना नेगेटिव आने की भी जानकारी दी थी।