Sunday, January 30, 2022

5 घंटे 24 मिनट तक बहाया पसीना, आखिरी दम तक दिखाया जोश, यूं ही राफेल नडाल ने नहीं रचा इतिहास January 30, 2022 at 04:47AM

मेलबर्न स्पेन के राफेल नडाल ने इतिहास रच दिया है। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने रविवार को अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पुरुष एकल में अब वह सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में उन्होंने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 5 घंटे 24 मिनट लंबे मुकाबले में हराया। उन्होंने यह मैच 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से अपने नाम किया। नडाल जब चैंपियनशिप के लिए 5-4 पर सर्व कर रहे थे तो मेदवेदेव ने उनकी सर्विस ब्रेक कर दी। लेकिन नडाल ने अगली बार कोई गलती नहीं की। अपनी इस जीत के साथ वह टेनिस की त्रिमूर्ति में शामिल रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच से आगे निकल गए हैं। उन दोनों के 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था जब एक दर्शक कोर्ट पर कूद गया था। नडाल टेनिस इतिहास में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने सभी ग्रैंड स्लैम कम से कम दो बार जीते हैं।

मैंने हमेशा खामोशी से मेहनत की है और आगे भी करता रहूंगा: हार्दिक पंड्या January 30, 2022 at 02:56AM

नई दिल्ली: (Hardik Pandya) ने भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। बल्ले और गेंद दोनों से वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे ( Allrounder) साबित हुए। मिडल-ऑर्डर में उन्होंने टीम के लिए अहम किरदार निभाया। अहम मौकों पर विकेट लिए और इसके साथ ही उनकी कमाल की फील्डिंग। ये सब उन्हें कमाल का क्रिकेटर (Hardik Pandya) बनाती हैं। पंड्या का करियर तेजी से आगे बढ़ा। हालांकि अक्टूबर 2019 में लगी चोट ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दी है। कमर में चोट के चलते यह ऑलराउंडर अब नियमित गेंदबाजी (Hardik Pandya Bowling) नहीं कर पा रहा है। हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने गेंदबाजी की है लेकिन वह पुराने रंग में लौटते हुए नजर नहीं आए। अपनी फिटनेस (Hardik Panday Fitness Issue) की वजह से वह टीम से भी अंदर-बाहर होते रहे हैं। अब उनकी पूरी कोशिश एक बार दोबारा अपनी फिटनेस हासिल करने की है। वह खुद को 2022 के टी20 वर्ल्ड में खेलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने इकॉनमिक टाइम्स से कहा, 'टीम का हित ध्यान में रखते हुए मैंने हमेशा फिटनेस की तैयारियां की है। कई बार मैंने जल्दी भी की है। लेकिन इस बार मैं खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए थोड़ा वक्त देना चाहता हूं। मैं इसके साथ ही अपने परिवार के लिए भी थोड़ा वक्त निकालना चाहता हूं। हमने बायो-बबल में काफी वक्त गुजारा है। हालांकि सभी ने हमें वहां कम्फर्टेबल रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बायो बबल में रहना बहुत मुश्किल है।' इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि वह कुछ टाइम का आराम लेकर खुद पर काम करना चाहते थे। वे उन क्षेत्रों पर काम करना चाहते थे जहां उन्हें सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार खामोशी से मेहनत करना चाहते थे। उन्होंने कहा, 'आप परिवार से दूर काफी वक्त बिताते हैं और अंत में उसका असर आप पर दिखना शुरू हो जाता है। मैं आराम लेना चाहता था जिसका असर मुझ नजर आए। मैं यह समझना चाहता था कि मुझे किन क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है। मैं वहीं ध्यान लगाना चाहता था। मैं रोजाना दो सेशन ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैंने हमेशा खामोशी से मेहनत की है और हमेशा ऐसा करता रहूंगा।' हार्दिक पंड्या को इस बार पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। वह आईपीएल की नई अहमदाबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल LIVE:राफेल नडाल और डेनियल मेदवेदेव के बीच जारी रोमांचक मैच, नडाल की नजरें 21वें ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड पर January 30, 2022 at 01:12AM

जानिए स्टैंड बाई शाहरुख खान कौन हैं:SRK के चलते ही शाहरुख नाम पड़ा; चाहते हैं IPL 2022 ऑक्शन में ब्रेक देने वाली प्रीटि जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ही खरीदे January 30, 2022 at 12:58AM

U-19 World Cup: सरनदीप सिंह ने कहा, भारत के लिए लकी कप्तान हैं दिल्ली के लड़के January 30, 2022 at 01:29AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने में भारतीय टीम की तारीफ की है। भारत अंडर-19 टीम ने शनिवार को बांग्लादेश की टीम को हराकर सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की जीत में उसके गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और उसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने बल्लेबाजी में अहम पारी खेली। भारत ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया। सरनदीप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'अंडर-19 के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की वह बहुत कमाल थी। उनकी आक्रामकता को देखकर लगा कि उनमें जीत की भूख है और वह वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। उनके प्रदर्शन से यह बात साबित होती है। उनके बल्लेबाज रन बना रहे हैं और तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर रहे हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'पेसर रवि कुमार लंबे कद के खिलाड़ी हैं। वह गेंद को बहुत अच्छा स्विंग करवाते हैं। उनकी गेंद अंदर और बाहर दोनों जगह स्विंग होती है। इन खूबियों के कारण वह विकेट लेने वाले गेंदबाज नजर आ रहे हैं। वह रफ्तार पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते। अंडर-19 स्तर पर खिलाड़ी 140-145 की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं। लेकिन वह दिखाते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। वह तेज तेज फेंक रहे हैं। वह अच्छी लाइन पर बॉलिंग कर रहे हैं। वह टीम के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल रहे हैं।' पूर्व सिलेक्टर ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट में दिल्ली से आने वाले कप्तान अधिक आक्रामक होते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यश ढुल एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लड़के भारत के लिए लकी साबित होते हैं। विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने अंडर-19 कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया। उन्होंने काफी योगदान दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि यश सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेले।' उन्होंने कहा, 'उसे और टीम को इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं।' भारत के सामने 112 रन का लक्ष्य था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर में तनजीम हसन साकिब ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद रघुवंशी ने उपकप्तान शेख रशीद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी की। 21वें ओवर में रिपॉन मंडल ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रघुवंशी 44 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर यश ढुल (20 नाबाद) और कौशल तांबे (11 नाबाद) ने साझेदारी कर मैच अपने नाम किया। भारत का सुपर लीग सेमीफाइनल में 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर यहां जगह बनाई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ BCCI का प्लान-B, इन दो प्लेयर्स को टीम से जोड़ा January 29, 2022 at 11:44PM

नई दिल्ली: तमिलनाडु के उभरते हुए टी20 बल्लेबाज एम (Shahrukh Khan) और उनके राज्य के साथी बाएं हाथ के स्पिनर रवि श्रीनिवास (R Sai Kishore) वेस्टइंडीज () के खिलाफ आगामी छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शाहरुख और साई किशोर ने सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में तमिलनाडु की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। मुख्य टीम का कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान अगर जांच में पॉजिटिव आता है तो ये उनका विकल्प होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हां, वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए शाहरुख और साई किशोर को ‘स्टैंड बाई’ के तौर पर बुलाया गया है। वे मुख्य टीम के खिलाड़ियों के साथ बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में भी प्रवेश करेंगे।’ सीमित ओवरों की श्रृंखला तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगी, जिसे छह फरवरी से अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला कोलकाता में खेली जाएगी। साई किशोर पिछले साल कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम में नेट गेंदबाजों के समूह का हिस्सा थे। वह दूसरी बार राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं। शाहरुख पिछले कुछ समय से मुख्य टीम में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं। इस सत्र में कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में साई किशोर ने भी तीन विकेट लिये थे। इसी तरह विजय हजारे ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल में उन्हीं कर्नाटक के खिलाफ ही 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 42 रन का योगदान दिया था।

मोइन अली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज:225 के स्ट्राइक रेट से पारी में जड़े 7 छक्के, चौथे टी-20 मैच में 34 रन से जीता इंग्लैंड January 29, 2022 at 11:05PM