Thursday, July 23, 2020

युवेंटस ने उडिनेस के खिलाफ मैच गंवाया, 9वें खिताब के लिए इंतजार बढ़ा; सीरो ने गोल के मामले में रोनाल्डो को पीछे छोड़ा July 23, 2020 at 07:43PM

इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस को उडिनेस के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यदि युवेंटस मैच जीतता तो 9वीं बार खिताब अपने नाम कर लेता, लेकिन हार के साथ टीम को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में लाजियो टीम ने कैगलियरी को 2-1 से शिकस्त दी।

दूसरे मैच में लाजियो के सीरो इमोबाइल ने 60वें मिनट में गोल किया। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 31 गोल कर दिए। सीरो ने युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो को अब तक 30 गोल हैं।

एक्स्ट्रा टाइम में सेको के गोल से हारा युवेंटस
वहीं, युवेंटस की ओर से मैच में पहला गोल टीम के मथाइस डी लिट ने 42वें मिनट में किया था। इसके बाद 52वें मिनट में उडिनेस के इलिजा नेस्तोरोविस्की ने गोल करते हुए मैच बराबर कर दिया। इसके मुकाबले के एक्स्ट्रा टाइम (90+2वें) में सेको फोफाना ने गोल करते हुए मैच उडिनेस के नाम कर दिया।

पॉइंट टेबल में युवेंटस टॉप पर काबिज
दोनों मुकाबलों के बाद युवेंटस 35 मैच में 80 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। टीम ने 25 मैच जीते, 5 हारे और इतने ही ड्रॉ खेले हैं। पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर 74 अंक के साथ अटलांटा है। इस टीम ने 35 में से 22 मैच जीते और 5 हारे हैं, जबकि 8 ड्रॉ खेले हैं।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
युवेंटस 35 25 5 5 80
अटलांटा 35 22 5 8 74
इंटर मिलान 35 21 4 10 73
लाजियो 35 22 7 6 72
रोमा 35 18 10 7 61


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉल लीग सीरी-ए के इस सीजन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (बीच में) 30 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। लाजियो के सीरो इमोबाइल उनसे सिर्फ 1 गोल आगे हैं।

तीसरा टेस्ट: कैसी है पिच, मौसम और प्लेइंग XI, जानें July 23, 2020 at 06:58PM

मैनचेस्टरमेजबान इंग्लैंड ने करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के चमत्कारिक खेल से पिछला टेस्ट मैच जीता था। इसके साथ ही वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में बराबरी की थी। टीम मैनेजमेंट ने हालांकि बाद में संकेत दिए थे कि शायद स्टोक्स को अगले मैच में आराम दिया जाए। इधर, पिछले मैच में आराम करने वाले जेम्स एंडरसन एक बार फिर वापसी को तैयार हैं। कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने की सजा भुगतने के बाद पेस बोलर जोफ्रा आर्चर भी कमर कस चुके हैं। आज से शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में पेस बोलिंग अटैक को लेकर इंग्लिश थिंक-टैंक असंमजस में है। बावजूद इसके टीम बढ़े मनोबल के साथ उतरने को तैयार होगी, इसमें कोई दो राय नहीं। उधर, वेस्टइंडीज के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय बनी है और ऐसे में दोनों टीमों की अंतिम इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पढ़ें- मौसम: मैच के पांचों दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान कभी-कभी बारिश भी हो सकती है। चौथे दिन भारी बारिश का अनुमान है पिच: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच का मिजाज बदल गया है। पिछले टेस्ट मैच के बाद संभव है कि यहां स्पिनर्स का भी अहम रोल हो नंबर्स गेम
  • 1988 के बाद से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है वेस्टइंडीज की टीम।
  • 1995 के बाद से विदेशी सरजमीं पर केवल तीन बार ही वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना पाई है।
पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग्स
  • इंग्लैंड - 4
  • वेस्टइंडीज - 8
आमने-सामने
  • कुल टेस्ट: 159
  • इंग्लैंड जीता- 50
  • वेस्टइंडीज जीता- 58
  • ड्रॉ - 51
संभावित प्लेइंग XIइंग्लैंड: जो रूट, (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, शामार ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, शेनोन ग्रैब्रियल

श्राबनी नंदा कोरोना के बीच किसी टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं, जमैका में 100 मीटर रेस 11.78 सेकंड में पूरी की July 23, 2020 at 06:26PM

इंडियन स्प्रिंटर श्राबनी नंदा (29) ने कोरोनावायरस के बीच ट्रैक पर वापसी कर ली है। ऐसा करने वाली वे भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। नंदा जमैका के एमवीपी ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने एक टूर्नामेंट में भाग लिया। यहां उन्होंने 100 मीटर रेस को 11.78 सेकंड में पूरी किया।

नंदा से अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने की उम्मीद है। यह गेम्स इसी साल जुलाई में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। अब यह ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होंगे।

दो बार की ओलिंपिक चैम्पियन थॉम्पसन ने रेस जीती
महिलाओं की रेस में नंदा के अलावा दो बार की ओलिंपिक चैम्पियन एलीने थॉम्पसन हेराह और शेली एन फ्रेजर प्रीस ने भी भाग लिया। यह रेस थॉम्पसन ने 11.19 सेंकड का समय निकालकर जीती। ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए 100 मीटर रेस को 11.15 सेकंड में पूरा करना है। यदि नंदा इस समय में रेस पूरी कर भी लेतीं तब भी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाती, क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक्स ने नवंबर तक सभी क्वालिफाई टूर्नामेंट टाल दिए हैं।

2016 रियो ओलिंपिक में छठे नंबर पर रहीं थी नंदा
नंदा ने 2008 कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में 4*400 मीटर रिले टीम में गोल्ड मेडल जीता था। यह गेम्स पुणे में ही हुए थे। इसके अलावा नंदा 2016 रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान वे छठे नंबर पर रही थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्राबनी नंदा 2016 रियो ओलिंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान वे छठे नंबर पर रही थीं। -फाइल फोटो

ENG vs WI: जानें, कौन किसपर पड़ रहा भारी July 23, 2020 at 06:07PM

मैनचेस्टरकरिश्माई बेन स्टोक्स के चमत्कारिक खेल से पिछले मैच में सीरीज बराबर करने वाला इंग्लैंड शुक्रवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर बने असंमजस के बावजूद बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगा। वेस्टइंडीज के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय बनी है और ऐसे में दोनों टीमों की अंतिम एकादश में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था लेकिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी। वेस्टइंडीज को अगर विजडन ट्रोफी अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे तीसरे मैच को कम से कम ड्रा करवाना होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने पर जेसन होल्डर की टीम 1988 के बाद इंग्लैंड की धरती पर सीरीज जीतने वाली पहली कैरेबियाई टीम बन जाएगी। बारिश का कहर यहां भी पहले दोनों मैच बारिश से प्रभावित रहे और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरे मैच पर भी खराब मौसम का असर पड़ सकता है। दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। इसके बावजूद अगर इंग्लैंड जीत दर्ज करने में सफल रहा तो उसमें स्टोक्स और गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। स्टोक्स ने इस मैच में 176 और नाबाद 78 रन की पारियां खेली और तीन विकेट भी लिए लेकिन इंग्लैंड की रोटेशन की नीति के बावजूद उन्हें विश्राम नहीं दिया जाएगा। पढ़ें- इंग्लैंड की बोलिंग में हो सकता है बदलावइंग्लैंड में मैच की पूर्व संध्या पर अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित करके साफ कर दिया कि वह बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं करेगा लेकिन गेंदबाजों का चयन अब भी उसके लिए सरदर्द बना हुआ है। जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 25 वर्षीय आर्चर को कोविड-19 जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था। एंडरसन और वुड को उस मैच में विश्राम दिया गया था। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड किस तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरता है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि ब्रॉड, करन और वोक्स ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभायी थी। इंग्लैंड ने हालांकि खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इस तरह से एक और मौका दिया गया है। स्पिनर डॉम बेस को उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में बरकरार रखा गया है। पढ़ें- वेस्टइंडीज टीम में हो सकता है बदलाववेस्टइंडीज जरूर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप की फॉर्म से चिंतित है। कैंपबेल चार पारियों में 52 जबकि होप ने 57 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन को निराशाजनक करार दिया था। सिमंस ने कहा, ‘यह निराशाजनक है। हमारे गेंदबाज अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन हमारे बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने की जरूरत है।’ वेस्टइंडीज ऐसे में जोशुआ डा सिल्वा और शेन मोजली को मौका दे सकता है। मोजली ने टेस्ट सीरीज से पूर्व अपनी टीम के बीच ही खेले गए अभ्यास मैच में 40 और नाबाद 83 रन बनाए थे। नक्रुमाह बोनर भी दावेदार हैं जो लेग स्पिन भी करा लेते हैं। कैरेबियाई टीम के गेंदबाजी विभाग में भी बदलाव की संभावना है। ओल्ड ट्रैफर्ड के विकेट से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में वेस्टइंडीज स्पिनर राहकीम कार्नवाल को मौका दे सकता है। टीमें इस प्रकार हैं इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉक क्राउली, सैम करन, ओली पोप, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनोन गेब्रियल, राहकीम कार्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शेन मोजली, नक्रुमाह बोनर में से।

कब और कहां देखें इंग्लैंड vs विंडीज तीसरा टेस्ट लाइव July 23, 2020 at 06:33PM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और फाइनल टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। विंडीज के पास 1988 के बाद पहली बार विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था, लेकिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई। वेस्टइंडीज को अगर विजडन ट्रोफी अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे तीसरे मैच को कम से कम ड्रॉ करवाना होगा। कब खेला जाएगा इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच? इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 जुलाई, शुक्रवार से खेला जाएगा। पढ़ें- इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI)के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। पढ़ें- इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज के तीसरा टेस्ट मैच का लाइव अपडेट्स आप कहां देख सकते हैं?इंग्लैंड (ENG) और वेस्टइंडीज (WI) के बीच सीरीज के तीसरा टेस्ट के सभी लाइव अपडेट्स आप पर देख पाएंगे। टीमें इस प्रकार हैं इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉक क्राउली, सैम करन, ओली पोप, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनोन गेब्रियल, राहकीम कार्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शेन मोजली, नक्रुमाह बोनर में से।

विराट कोहली ने कहा- मां रोज कहती थी मैं कमजोर और बीमार हो रहा हूं, जबकि मैं विश्वास नहीं दिला पाता था कि फिट हूं July 23, 2020 at 05:58PM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैं क्रिकेट के लिए फिट रहता हूं, लेकिन मां को लगता है कि कोई समस्या या बीमारी है। बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट शो ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ में कोहली शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर मां की तरह मेरी मां भी मेरे लिए टेंशन करती है और मैं उसे विश्वास नहीं दिला पाता कि यह मेरी फिटनेस है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोहली और मयंक के बीच लाइव चैट शो का वीडियो शेयर किया। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- सुनिए जब विराट कोहली ने फिटनेस की तैयारी शुरू की तब उनकी मां उनके बारे में क्या सोचती थी।

मां का बच्चे के लिए टेंशन करना आम बात
कोहली ने कहा, ‘‘मेरी मां कहती थी कि तू बड़ा कमजोर हो गया है। तू कुछ खाता क्यों नहीं है। यह आम बात है, क्योंकि हर मां अपने बच्चे के लिए ऐसा कहती है। यदि कोई बच्चा चबी नहीं है, तो मतलब उसके साथ कोई समस्या है या फिर बच्चा बीमारी है। मुझे मां को हर दूसरे दिन यह विश्वास दिलाना पड़ता था कि मैं बीमार नहीं हूं। मैं यह सब अच्छा खेलने के लिए कर रहा हूं।’’

मां को मना पाना बेहद मुश्किल
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मां को मना पाना बेहद मुश्किल था। कई बार यह सब मजेदार होता था, लेकिन जब आप हर अगले दिन सुनते हैं कि तू तो बीमार लग रहा है, तो यह दुखी करने वाला भी होता था। मां मेरी हर दिन की मेहनत पर बीमार कहकर पानी फेर देती थी। यह सब मेरे लिए कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन समय काफी अच्छा था।’’

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट अपनी मां सरोज कोहली के साथ किचन में चाय बनाते हुए। विराट कोहली 86 टेस्ट में 7240 और 248 वनडे में 11867 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा- हम भारत के साथ खेलने के लिए तैयार, लेकिन बीसीसीआई को मनाने के लिए बार-बार उनके पीछे नहीं भागेंगे July 23, 2020 at 05:35PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसके लिए वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी कई बार यह बात बता चुके हैं, लेकिन अब बार-बार उनको मनाने के लिए पीछे नहीं भागेंगे।

भारत-पाकिस्तान सीरीज के सवाल पर मनी ने एक पॉडकास्ट क्रिकेट शो में कहा, ‘‘मेरा मानना है और मैंने इसे बीसीसीआई को भी बता दिया है कि हम हमेशा खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम उन्हें मनाने के लिए बार-बार उनके पीछे नहीं भागेंगे। यह उनका फैसला है कि वे खेलने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।’’

फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच मैच चाहते हैं, लेकिन राजनेता नहीं
मनी ने कहा, ‘‘यह बहुत ही बड़ी बात है। जितने लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखते हैं, उतने दर्शक दुनिया में कोई किसी भी क्रिकेट मैच को नहीं मिलते हैं। मैं कई बार बता चुका हूं कि और आईसीसी इवेंट में जब भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो उसे 20 से 25 करोड़ लोग लाइव देखते हैं। यह साफ है कि फैंस दोनों देशों के बीच मैच होता देखना चाहते हैं, लेकिन कुछ राजनेता ऐसा नहीं होने देते।’’

शोएब अख्तर भी भारत-पाकिस्तान चैरिटी मैच का प्रस्ताव दे चुके
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारत-पाकिस्तान चैरिटी मैच कराने की बात कही थी। इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने उनका समर्थन किया था। वहीं, इस प्रस्ताव को पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया था। कपिल ने कहा था कि भारत को लोगों के जीवन को खतरे में डालकर रुपए नहीं कमाने। भारत को पैसों की जरूरत नहीं है।

2012 से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप 2019 में भी पाकिस्तान को हराया था। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी। -फाइल फोटो

ENG vs WI: इंग्लिश टीम में इन 3 की हुई वापसी July 23, 2020 at 05:11PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड ने तेज गेंदबाज , और को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को अपनी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया। 25 वर्षीय आर्चर को कोविड-19 जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर कर दिया गया था। उन पर जुर्माना भी लगाया गया था। एंडरसन और वुड को उस मैच में विश्राम दिया गया था। आर्चर, एंडरसन और वुड को हालांकि इंग्लैंड की अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम करन से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड किस तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरता है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि ब्रॉड, करन और वोक्स ने दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभायी थी। इंग्लैंड ने हालांकि बल्लेबाजी लाइन अप में कोई बदलाव नहीं किया है। खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इस तरह से एक और मौका दिया गया है। सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता जबकि इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जॉक क्राउली, सैम करन, ओली पोप, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

पीएसएल के लिए वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल बदला, फरवरी-मार्च की जगह अब अक्टूबर-नवंबर में होगा July 23, 2020 at 04:34PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पिछले दिनों अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया। इसके अलावा 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव किया। पहले यह फरवरी-मार्च में होना था, लेकिन अब यह अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेला जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ एहसान मनी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए फरवरी-मार्च में विंडो देने के लिए कहा था। इस कारण पीसीबी की ओर से आईसीसी के निर्णय पर कोई सवाल नहीं उठाए गए।

शोएब अख्तर का बीसीसीआई पर आरोप
अब अगले 3 साल तक फरवरी-मार्च में कोई आईसीसी इवेंट नहीं है। पीसीबी इसी समय पीएसएल कराता है। इस बीच शोएब अख्तर एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होने से नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने आईपीएल कराने के लिए यह सब किया है।

न्यूजीलैंड ने 6 खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी जारी की
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने छह इंटरनेशनल खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी जारी कर दी है। इससे उनके टी20 लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर खिलाड़ियों को खुद फैसला लेना होगा। छह खिलाड़ियों में जिमी नीशाम (पंजाब), लॉकी फग्युर्सन (कोलकाता), मिचेल मैक्लींघन-ट्रेंट बोल्ट (दोनों मुंबई), केन विलियम्सन (हैदराबाद) और मिचेल सेंटनर शामिल हैं। बोर्ड के प्रवक्ता रिचर्ड बुक ने कहा कि खिलाड़ियों को एनओसी दे दीगई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए फरवरी-मार्च में विंडो देने के लिए कहा था। इस कारण पाकिस्तान ने आईसीसी के फैसले पर सवाल नहीं उठाए। -फाइल फोटो

'तो पाकिस्तान के पुराने खिलाड़ी आपस में लड़ जाते' July 23, 2020 at 02:12AM

कराचीइंग्लैंड में अगले महीने से होने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज (England vs Pakistan 2020) से पहले पाकिस्तानी टीम को क्वॉरंटीन में रखा गया है। खिलाड़ी क्वॉरंटीन पूरा होने के बाद ईसीबी की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सीरीज में हिस्सा लेंगे। क्वॉरंटीन के बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर () का मानना है कि अगर पाकिस्तान की अतीत की राष्ट्रीय टीमों को मौजूदा टीम की तरह क्वॉरंटीन में रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय अकादमी के प्रमुख रहे मुदस्सर ने दावा किया कि उन्हें बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंग्लैंड में बनाए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में खिलाड़ी बोर हो रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं। मुदस्सर ने पाकिस्तानी एक चैनल से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस तरह का माहौल क्रिकेट के लिए आदर्श है। मैंने सुना है कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण इंग्लैंड में खिलाड़ी ऊब रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि अगर 1990 के दशक की तरह की टीम को इस तरह कोरोना वायरस के हालात में रहना पड़ता को क्या होता। मुझे लगता है कि अब तक कुछ खिलाड़ी लड़ने लगते और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने पहुंच जाते।’

पूर्व बल्लेबाज ने कहा- 1999 वर्ल्ड कप में लोकल टीम की तरह खेली थी पाकिस्तानी टीम, अफरीदी को टीम में शामिल करना बड़ी गलती थी July 23, 2020 at 02:10AM

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहेल का मानना है कि वसीम अकरम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम 1999 के वर्ल्ड कप में लोकल टीम की तरह खेली थी। सोहेल ने कहा कि उस वर्ल्ड कप में हर मैच के साथ टीम का लाइन अप और बैटिंग ऑर्डर तक बदल जाता था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो में यह बातें कहीं।

सोहेल ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के फैसले के चलते हम वो मैच हारे थे। 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम रनर-अप रही थी। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सिर्फ 132 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।

1999 वर्ल्ड कप में अफरीदी को शामिल करना बड़ी गलती: सोहेल

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि 1999 वर्ल्ड कप में अफरीदी को टीम में शामिल करना और उनसे सलामी बल्लेबाजी करवाना बहुत बड़ी गलती थी। आमिर ने कहा कि वो चाहते थे कि मोहम्मद यूसुफ खेलें, लेकिन तब के कप्तान वसीम अकरम ने अफरीदी को चुना, जिसको न गेंदबाजी आती थी और न बल्लेबाजी।

'मैंने सिलेक्टर्स से रेगुलर ओपनर की डिमांड की थी'

सोहेल ने आगे कहा कि जब मैं 1998 में कप्तान था, तो मैंने सिलेक्टर्स के साथ यह फैसला लिया था कि हमारे पास रेगुलर ओपनर होनेचाहिए, जो विकेट पर टिक सकें और नई गेंद का सामना कर सकें।

दुर्भाग्य से शाहिद अफरीदी को चुना गया, वो बिना उछाल वाली पिच पर गेंदबाजों को दबाव में ला सकता था, लेकिन जिन कंडीशंस में हमें खेलना था, उसको देखते अफरीदी को टीम में शामिल करना बड़ा रिस्क था। क्योंकि वो न तो गेंदबाजी कर पाता था और न ही बल्लेबाजी।

'मैं मोहम्मद युसूफ को अफरीदी पर तरजीह देता'

उन्होंने कहा कि अगरमैं वसीम अकरम की जगह कप्तान होता, तो मैं मोहम्मद यूसुफ को जरूर अफरीदी पर तरजीह देता। 1999 का वर्ल्ड कप अफरीदी के लिए अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 7 पारी में सिर्फ 93 रन ही बनाए।सोहेल ने 1996 से 1998 के बीच 22 वनडे और 6 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आमिर सोहेल ने कहा कि वो चाहते थे कि 1999 वर्ल्ड कप में मोहम्मद यूसुफ खेलें, लेकिन कप्तान वसीम अकरम ने अफरीदी को चुना, जिसको न गेंदबाजी आती थी और न बल्लेबाजी। -फाइल

14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड और आईपीएल के कारण अक्टूबर में 3 टी-20 की सीरीज मुश्किल, जनवरी में वनडे सीरीज के बाद हो सकते हैं मैच July 23, 2020 at 12:53AM

टीम इंडिया को कोरोना के बीच इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे खेले जाने हैं।लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड और आईपीएल के कारण इस दौरे के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। इसका असर दोनों देशों के बीच 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज पर पड़ सकता है।यह मुकाबले अगले साल दोनों देशों के बीच होने वाली वनडे सीरीज के बाद हो सकते हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल में आईपीएल के कारण भी बदलाव हो सकता है। बीसीसीआई ने सितंबर-नवंबर के विंडो में यूएई में आईपीएल कराने की तैयारी शुरू कर दी है। लीग नवंबर के दूसरे हफ्ते में खत्म होगी। इसमें दोनों देशों के बड़े खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है। ऐसे में अक्टूबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीचटी-20 सीरीज होना मुश्किल है।

मौजूदा हालात में अक्टूबर में टी-20 सीरीज मुश्किल: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सीए के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली ने साफ कर दिया कि सरकार के निर्देशों के बाद ऑस्ट्रेलिया आने वाले हर टीम को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। टीम इंडिया भी इससे अछूती नहीं है। ऐसे में मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच अक्टूबर में टी-20 सीरीज होना मुश्किल है।

शेड्यूल फाइनल करने को लेकर सीए से बात चल रही है: बीसीसीआई

इस बारे में एक बोर्ड ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस बारे में सीए से बात की जा रही है। यह देखते हुए कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने टूर करने वाली टीम के लिए 14 दिन क्वारैंटाइन का रूल बनाया है। ऐसे में मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 सीरीज को शामिल करना मुश्किल है।

किसी भी देश के हेल्थ प्रोटोकॉल को पालन करना जरूरी

उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के लिए कड़े हेल्थ प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं, इसे समझा जा सकता है। हम सभी कोरोना से पैदा हुए मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं और दूसरे क्रिकेट बोर्ड से हमने शेड्यूल को लेकर जो वादा किया है, उसे मौजूदा हालात में पूरा करना चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में दौरे की तारीख और सीरीज में मैचों की संख्या में बदलाव करना पड़ सकता है।

टीम इंडिया को जनवरीमें 3 वनडे की सीरीज खेलनी है

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला मैच 11, दूसरा 14 और तीसरा 17 अक्टूबर को होना था। हालांकि, अब यह मुकाबले अगले साल जनवरी में वनडे सीरीज खत्म होने के बाद हो सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जनवरी में 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला मैच 12, दूसरा 15 और तीसरा 17 जनवरी को खेला जाना है।

24 जनवरी को टी-20 सीरीज खत्म हो सकती है

अगर इसके बाद दो दिन का ब्रेक रखा जाता है, तो 20 जनवरी से टी-20 सीरीज खेली जा सकती है और अगर हर अगले दिन मैच होता है, तो 24 जनवरी को दोनों देशों के बीच आखिरी टी-20 होगा। ऐसे में टीम इंडिया 26 जनवरी को भारत लौट सकती है।

इंग्लैंड दौरा जनवरी की बजाय फरवरी में शुरू हो सकता है

बोर्ड ऑफिशियल के मुताबिक, अगर यह मान लिया जाए कि जनवरी तककोरोना काबू में हो जाएगा और खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा। तब भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे खिलाड़ियों को 7 से 10 दिन के आराम की जरूरत होगी। ऐसे में इंग्लैंड दौरा जनवरी की बजाय फरवरी से शुरू हो सकता है। इंग्लैंड को भारत दौरे पर 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 अक्टूबर से 3 टी-20 की सीरीज होनी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसी विंडो में आईपीएल कराने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में इस दौरान दोनों देशों के बीच टी-20 मुकाबले होना मुश्किल है। - फाइल

'1999 WC में किसी लोकल टीम की तरह खेला था पाक' July 22, 2020 at 11:29PM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज () को लगता है कि (World Cup 1999) में () की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम पूरे टूर्नमेंट में एक लोकल टीम की तरह खेली थी। पाकिस्तान टीम हालांकि फाइनल में पहुंची थी और इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 132 रनों पर ढेर हो गई थी। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया था। सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे क्रिकेट के अनुभव और परख के मुताबिक, मैं यह कह सकता हूं कि हमने पूरा वर्ल्ड कप एक लोकल टीम की तरह खेला था। एक मैच में हमारी एक लाइनअप होती थी और दूसरे मैच में दूसरी जिसमें बल्लेबाजी क्रम बदले हुए होते थे।' 1996 से 1998 तक 6 टेस्ट मैचों और 22 वनडे में टीम की कप्तानी करने वाले सोहेल ने कहा कि टीम प्रबंधन ने शाहिद अफरीदी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतार कर गलती की क्योंकि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर वह जरूरत पड़ने पर न तो गेंदबाजी कर पाते थे न ही बल्लेबाजी। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यवश उन्होंने अफरीदी को चुना। उनमें काबिलियत है कि वह फ्लैट, कम बाउंस वाली पिच पर गेंदबाजों को खूब मारते थे और उनको दबाव में ला देते थे लेकिन चुनौतीपूर्ण स्थिति में यह बहुत बड़ा जुआ था। वह न ही बल्लेबाजी कर पाते थे न ही गेंदबाजी। मैं अगर अकरम की जगह कप्तान होता तो मैं मोहम्मद युसूफ को खिलाता।' अफरीदी उस वर्ल्ड कप की 7 पारियों में सिर्फ 93 रन ही बना पाए थे।

लिवरपूल ने 30 साल बाद ट्रॉफी उठाई; बगैर फैंस के स्टेडियम में जश्न मनाते हुए खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम तक सोशल डिस्टेंसिंग भूले July 23, 2020 at 12:20AM

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने 30 साल बाद इंग्लिश फुटबॉल (प्रीमियर) लीग की ट्रॉफी उठाई है। टीम ने 26 जून को ही पॉइंट्स के आधार पर खिताब पक्का कर लिया था, लेकिन बुधवार को चेल्सी को हराने के बाद अब ट्रॉफी भी मिल गई है। लिवरपूल ने टूर्नामेंट के अपने 37वें मुकाबले में चेल्सी को 5-3 से शिकस्त दी।

मैच के बाद खिलाड़ियों ने खाली स्टेडियम में ही जश्न मनाया। कोरोना के कारण टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के ही खेला जा रहा है। इसी दौरान खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी भूल गए और सभी ने मिलकर जश्न मनाया। इससे पहले पिछले महीने खिताब जीतने के बाद फैंस भी बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के जश्न मनाते देखे गए थे।

तीन बार लीग का नाम बदला गया
इंग्लिश फुटबॉल लीग की शुरुआत 1888 में हुई थी। इसके बाद 1892 में नाम बदलकर फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन कर दिया गया। इस दौरान लिवरपूल 18 बार खिताब जीत चुका था। इसके बाद 1992 में फिर नाम बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) किया गया।

लिवरपूल ने पिछला खिताब 1990 में जीता था
1990 के बाद पहली बार लिवरपूल को यह खिताब मिला। खास बात ये है कि यह उपलब्धि उसे तब मिली जब टीम खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर भी नहीं उतरी। कोरोना संकट के कारण लिवरपूल के फैंस खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पाए।

कोरोना के बीच लिवरपूल के फैंस ने सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर रातभर जश्न मनाया।

ईपीएल खिताब के मामले में लिवरपूल (19) दूसरे नंबर पर
132 साल के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं। लिवरपूल ने 26 जून को टूर्नामेंट में 7 मैच बाकी रहते हुए चैम्पियन बन गई थी। ऐसा ईपीएल के इतिहास में एक रिकॉर्ड है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2000-01 में और मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में 5-5 मैच बाकी रहते ही टाइटल अपने नाम कर लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
132 साल के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं।

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथ आनंद की तगातार दूसरी हार, वर्ल्ड के नंबर-1  मैग्नस कार्लसन से दूसरे दौर में हारे July 22, 2020 at 11:51PM

भारतीय चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट के दूसरे दौर हार का सामना करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 नार्वे के मैग्नस कार्लसन के हाथों 1.5-2.5 से शिकस्त मिली। 150000 डॉलर (करीब 1.10 करोड़ रुपए) इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में आनंद की लगातार दूसरी हार है।

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन आनंद ने बुधवार को बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले के पहले 3 गेम में नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन को बराबरी पर रोका दिया था। हालांकि, चौथे और आखिरी राउंड में आनंद ने हार के साथ मैच गंवा दिया।

पहले दौर में रूस के स्विडलर से हारे थे
आनंद को पहले दौर में रूस के पीटर स्विडलर के खिलाफ भी इसी तरह अंतिम बाजी में हार का सामना करना पड़ा था। अब आनंद का टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक से मुकाबला होगा।

कार्लसन, बोरिस गेलफेंड और स्विडलर 6-6 पॉइंट के साथ टॉप पर
अब तक कार्लसन, इजराइल के बोरिस गेलफेंड और स्विडलर 2-2 जीत के साथ टॉप पर हैं। सभी के बराबर 6 पॉइंट हैं। अनीश गिरी ने व्लादिमीर क्रैमनिक पर जीत के साथ खाता खोला, जबकि दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

राउंड रोबिन फॉर्मेट से हो रहा टूर्नामेंट
यह ऑनलाइन टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट के साथ हो रहा है। ऑनलाइन खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से शुरू हुआ है। ‘लीजेंड ऑफ चेस’ मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर का हिस्सा है।

टूर्नामेंट का विजेता ग्रैंड फिनाले के लिए करेगा क्वालिफाई
इस टूर्नामेंट का विजेता 9 से 20 अगस्त तक होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई करेगा, जिसकी इनामी राशि 300,000 डॉलर (करीब 2.20 करोड़ रुपए) है। अब तक कार्लसन दो खिताब और रूस के दानिल दुबोव एक खिताब जीतकर क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर इस टूर्नामेंट में नया चैम्पियन नहीं मिलता है, तो चौथा स्थान हिकारू नकामुरा को मिलेगा जो अब तक विजेता नहीं बन पाए और खिलाड़ियों की रेटिंग में टॉप पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आनंद ने पहले 3 गेम में कार्लसन को बराबरी पर रोका दिया था। हालांकि, चौथे और आखिरी राउंड में हार के साथ मैच गंवा दिया। -फाइल फोटो

आज हारकर भी 'बाजीगर' बनी थी टीम इंडिया July 22, 2020 at 10:51PM

नई दिल्ली भारतीय महिला टीम के पास मौका था इतिहास रचने का। टीम करीबी अंतर से ऐसा करने से चूक गई। लेकिन इस मैच के बाद भारत में महिला क्रिकेट को देखने का नजरिया हमेशा के लिए बदल गया। या कहें इस मैच ने भारत में महिला क्रिकेट को देखना शुरू करवाया तो अतिश्योक्ति न होगी। जीत-हार से इतर टीम के खेल को तवज्जो मिलने लगी। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को फाइनल में 9 रन से हार मिली लेकिन फिर भी भारतीय टीम बाजीगर बनीं। भारत आज ही के दिन तीन साल पहले महिला वर्ल्ड कप, 50 ओवर के फाइनल में पहुंचा था। जीत करीब थी। 44 रन, 38 गेंद और सात विकेट हाथ में। लेकिन मुट्ठी कसकर बंद करने के प्रयास में जीत फिसल गई। लेकिन पहचान जरूर मिली। आज ही के दिन 2017 में भारतीय टीम महिला वर्ल्ड की उपविजेता रही थी और इंग्लैंड बना था चैंपियन। इंग्लैंड ने बनाए थे सात विकेट पर 228 रन लेकिन 8 गेंद बाकी रहते 219 पर ऑल आउट हो गई। रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। 2005 के बाद भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था लेकिन इस बार भी आखिरी पड़ाव नहीं लांघ पाया। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड पर हावी थी, लेकिन पूनम राउत (86) के आउट होने के बाद भारत के विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए और भारत की टीम 219 पर ऑल आउट हो गई। इस तरह इंग्लैंड ने चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज आन्या शर्बसोल ने इस मैच का रुख पूरी तरह से मोड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 6 विकेट हासिल किए। भारत ने अपने अंतिम 7 विकेट 28 रन के अंतराल पर गंवा दिए। इससे पहले 229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत का स्कोर 5 रन ही था कि स्मृति मंधाना (0) खाता खोले बगैर पविलियन लौटीं। इसके बाद पूनम राउत ने कैप्टन मिताली राज के साथ पारी को संभाला। लेकिन जब भारत का स्कोर 43 रन था, उस वक्त रन चुराने के प्रयास में कैप्टन मिताली राज (17) रन आउट हो गईं। इसके बाद स्टार बल्लेबाज ने पूनम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अनुभव झोंकते हुए तीसरे विकेट के लिए मिलकर 95 रन जोड़े। चौथे विकेट के रूप में हरमन (51) जब आउट हुईं, तो भारत की जीत लगभग तय लग रही थी। पूनम ने एक छोर को बेहतर ढंग से संभाल कर रखा हुआ था और वेदा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रही थीं। इस बीच शर्बसोल की एक गेंद पूनम के पैड से जा लगी। अंपायर ने इस पर LBW आउट दे दिया। पूनम के आउट होने के बाद वेदा कृष्णमूर्ति पर भारत को जीत तक ले जाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं। भारत का लोअर ऑर्डर दबाव नहीं झेल पाया। पूनम के आउट होने के बाद भारतीय टीम के विकेट लगातार अंतराल के बाद गिरने लगे। 191 पर चौथा विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 201 तक पहुंचते- पहुंचते 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद 218 के स्कोर पर शिखा पांडे भी रन आउट हो गईं और भारत जीत से दूर रह गया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले ब्ल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 228 रन बनाए। इंग्लैंड को लॉरेन विनफील्ड (24) और टैमी बेयुमोंट (23) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। मजबूत दिख रही इंग्लैंड अचानक से बिखर गई और उसने 63 के कुल स्कोर तक अपने 3 अहम विकेट खो दिए। भारत को पहली सफलता राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिलाई। उन्होंने विन्फील्ड को पांव के पीछे से गेंद को घूमाते हुए बोल्ड मारा। भारत की तरफ से झूलन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पूनम यादव दो विकेट लेने में सफल रहीं। अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ के हिस्से एक सफलता आई।

कोविड-19 के कारण यूरोप की T20 स्लैम लीग भी स्थगित July 22, 2020 at 10:34PM

डबलिन (आयरलैंड) नई फ्रैंचाइजी लीग यूरो T20 स्लैम (Euro T20 Cricket League) का पहला संस्करण कोविड-19 (Covid- 19) के कारण 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लीग के आयोजकों, वित्तीय समर्थक, और क्रिकेट बोर्ड (आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स) के बीच इसे 2020 में कराने को लेकर सकारात्मक बातें चल रही थी। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी इसका आयोजन संभव नहीं हो सका। कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चित्ता, अंतरराष्ट्रीय यातायात, क्वारंटीन जरूरतें, और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर असमंजस के चलते बोर्ड ने इसे अगले साल तक टालने का फैसला किया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड (ICB) के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूटरोम () ने बुधवार को एक बयान में कहा, हमने टूर्नमेंट को आयोजित कराने को लेकर बीते कुछ सप्ताहों में वैक्लपिक उपायों पर चर्चा की।' उन्होंने कहा, 'हमने एक ही मैच स्थल, कम टीमें, कम खिलाड़ियों का पूल, छोटा टूर्नमेंट, जिस समय सीमा में पिछले साल सितंबर में डबलिन में त्रिकोणिय सीरीज आयोजित की थी वो समय सीमा, इन सभी चीजों पर चर्चा की। लेकिन हमे लगा कि हम इस पर फैसला जितनी देर से लेंगे हमारे पास इसे आयोजित कराने का उतना ही अच्छा मौका होगा।' ड्यूटरोम ने बताया, 'हालांकि अब हमारे पास रास्ता नहीं बचा है। खासकर तब जब आयरलैंड सरकार ने 10 अगस्त तक पाबंदी बढ़ा दी है और स्लैम बोर्ड ने फैसला किया है कि कोरोनावायरस को लेकर अनिश्चित्ता को देखते हुए और असल उद्देश्य के साथ समझौता करने के बाद भी 2020 में इसकी शुरुआत नहीं हो सकती।' यूरो T20 स्लैम पिछले साल अगस्त में शुरू होना था लेकिन इसे किन्हीं कारणों से 2020 तक के लिए टाल दिया गया था।

तोक्यो ओलिंपिक की फिर से उलटी गिनती फिर शुरू July 22, 2020 at 10:51PM

तोक्यो की एक साल की उलटी गिनती फिर शुरू हो गई है। लेकिन (Coronavirus) महामारी को लेकर अनिश्चितता के बीच अधिकतर लोग जश्न मनाने के मूड में नहीं है। पिछले साल 24 जुलाई को तोक्यो ओलिंपिक की पहली बार एक साल की उलटी गिनती शुरू हुई थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण हालांकि इसके बाद इन खेलों के उद्घाटन की तारीख को एक साल के लिए स्थगित करके 23 जुलाई 2021 कर दिया गया। पिछले साल इस मौके पर तोक्यो में आतिशबाजी हुई थी और स्थानीय सेलिब्रिटी ने भव्य कार्यक्रम के दौरान ओलिंपिक पदक पेश किए थे। इस बार हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। आयोजकों ने गुरुवार को प्रशंसकों की गैरमौजूदगी में नए राष्ट्रीय स्टेडियम में 15 मिनट के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान एक वीडियो में अगले साल के उद्घाटन समारोह का प्रचार किया गया। ओलिंपिक मशाल भी मार्च में जापान पहुंच गई थी और तब से इसे छिपाकर रखा गया है। क्योदो समाचार एजेंसी के कुछ दिन पहले कराए पोल से भी जापान की जनता के मूड का पता चलता है। इसके अनुसार 23.9 प्रतिशत लोगों ने ओलिंपिक के आयोजन का समर्थन किया है, जबकि 36.4 लोगों का कहना है कि ओलिंपिक को फिर स्थगित कर देना चाहिए। इसके अलावा 33.7 लोगों का कहना है कि इन्हें रद्द कर दिया जाना चाहिए।

कोहली से विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले ने कहा- कोच पद से विदाई बेहतर हो सकती थी, लेकिन पछतावा नहीं July 22, 2020 at 10:02PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने कहा कि वे इस पद पर काम करके बहुत खुश थे। हालांकि, कोच पद से विदाई बेहतर तरीके से हो सकती थी, लेकिन अब उसका पछतावा नहीं है। पूर्व स्पिनर कुंबले की कोचिंग में भारतीय टीम ने 17 में से 12 टेस्ट जीती, सिर्फ 1 हारा, 4 मैच ड्रॉ रहे थे।

कुंबले ने ऑनलाइन चैटिंग में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी म्बांग्वा से कहा, ‘‘हमने उस एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मैं सचमुच काफी खुश था कि इसमें कुछ योगदान मेरा भी रहा। फिलहाल, मुझे किसी बात का कोई पछतावा नहीं है। मैं वहां से आगे बढ़कर भी खुश हूं।’’

कुंबले की कोचिंग में भारत टेस्ट में नंबर-1 बना था
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मेरी विदाई बेहतर तरीके से हो सकती थी, लेकिन फिर भी ठीक है। कोच के तौर पर आपको पता होता है कि कब आगे बढ़ना है। मैं सचमुच काफी खुश था, मैंने उस एक साल में काफी अहम भूमिका निभाई थी।’’ कुंबले की कोचिंग में टीम इंडिया ने बाहर जाकर वेस्टइंडीज को हराया था, जबकि घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी।

कोहली से मतभेद के कारण दे दिया था इस्तीफा
कुंबले जून 2016 से 2017 तक एक साल टीम इंडिया के कोच रहे थे। 2017 में ही टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में उपविजेता बनी थी। उसके तुरंत बाद कुंबले ने पद छोड़ दिया था। ऐसा माना जाता है कि उस टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई को बताया था कि खिलाड़ी कुंबले के साथ असहज महसूस करते हैं। साथ ही कुंबले-कोहली के बीच मतभेद भी थे।

आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं कुंबले
कुंबले वर्तमान में आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं। इनकी अध्यक्षता वाली समिति ने कोरोना के बीच क्रिकेट शुरू करने में बॉल पर थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया। वहीं वह किंग्स इलेवन पंजाब के साथ क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुंबले जून 2016 से 2017 तक एक साल टीम इंडिया के कोच रहे थे। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनके काफी मतभेद भी रहे थे। -फाइल फोटो

चहल का बर्थडे, युवी ने चूहा कहकर किया विश July 22, 2020 at 09:26PM

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर चहल को उनके साथी खिलाड़ियों से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। देखें चहल को इन दिग्गज खिलाड़ियों इस अंदाज में दी बर्थडे की बधाइयां।

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के सीमित ओवर फॉर्मेट में अहम गेंदबाज के रूप में खेलते हैं। कुलदीप यादव के साथ जब उनकी जोड़ी बनती है ये दोनों गेंदबाज विरोधी टीम पर सबसे घातक नजर आते हैं।

किसी T20 इंटरनैशनल मैच में 5 विकेट झटकने वाले चहल पहले भारतीय बोलर हैं। वह वनडे और टी20 इंटरनैशनल दोनों में 6-6 विकेट लेने वाले वह दुनिया के दूसरे बोलर हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनैशनल में भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट उन्हीं के नाम पर दर्ज हैं।

ऑफ द फील्ड अक्सर मौज-मस्ती में मशगूल रहने वाले चहल अगर मैच में स्थिति गंभीर हो तो फिर इस मुद्रा में भी नजर आते हैं। एक मैच में विकेट लेने के बाद इस गंभीर अंदाज में जश्न मनाते हुए चहल।

शोएब अख्तर ने कहा- ताकतवर बीसीसीआई के लिए आईपीएल ज्यादा जरूरी, भले ही टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए July 22, 2020 at 09:22PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और राशिद लतीफ को एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का टलना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यह सब किया है। अख्तर ने कहा कि ताकतवर बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल को नुकसान न हो, भले टी-20 वर्ल्ड कप भाड़ में जाए।

कोरोना के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 20 जुलाई को ही टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाल दिया है। यह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था। अब उसकी जगह अनिश्चितकाल के लिए टल चुके आईपीएल के होने की पूरी संभावना है।

ताकतवर लोग ही क्रिकेट को चला रहे
अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से कहा- ‘‘आज ताकतवर इंसान और पावरफुल बोर्ड (बीसीसीआई) ही क्रिकेट को चला रहे हैं। इस साल एशिया कप हो सकता था। भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच खेलने का अच्छा मौका भी था। टी-20 वर्ल्ड कप हो सकता था, लेकिन में राशिद से कह चुका था कि ये (बीसीसीआई) ताकतवर लोग इन्हें नहीं होने देंगे। यह सब 6 महीने से चल रहा था। बीसीसीआई के लिए आईपीएल को नुकसान नहीं होना चाहिए, टी-20 वर्ल्ड कप जाए भाड़ में।’’

भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए। मेरे दौर के क्रिकेटर जैसे- मुझे और सचिन तेंदुलकर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फर्क यह पड़ेगा कि क्वालिटी क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। आज ताकतवर लोग चाहते हैं कि दो वर्ल्ड कप और दो बड़ी लीग हों, बाकि सबसे कोई मतलब नहीं है। पैसा आना चाहिए बस।’’

अख्तर ने हरभजन-साइमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद को छेड़ा
अख्तर ने कहा, ‘‘कई बार कोई किसी को बंदर कह देता है और बच निकलता है। उसे कोई सजा नहीं होती। इसी बीच क्रिकेट बोर्ड सीरीज बीच में छोड़ने की धमकी भी दे देता है। मैं ऑस्ट्रेलिया वालों से पूछ रहा हूं कि आज एथिक्स कहां हैं?’’ दरअसल, 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा है। इस नस्लीय टिप्पणी के बाद मामला सिडनी कोर्ट तक पहुंचा था। तब हरभजन के खिलाफ आरोप शाबित नहीं हो सके थे। इसी दौरान बीसीसीआई ने दौरे को बीच में खत्म करने की भी धमकी दी थी।

सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा न हो, इसलिए वर्ल्ड कप टाला गया
वहीं,राशिद लतीफ ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप सभी क्रिकेट बोर्ड को फायदा पहुंचा रहा था। इसी कारण आईसीसी ने इसे टाल दिया। कोरोना से मुश्किल हालात में सबको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। लतीफ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने एशिया कप के टलने की बात कही थी। जबकि इसकी आधिकारिक घोषणा भी नहीं हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि भारत को आज क्रिकेट को बचाना चाहिए। वरना क्वालिटी क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगा। -फाइल फोटो

विराट ने शेयर की अपनी ड्यूल फोटो, फैन्स से बोले... July 22, 2020 at 08:10PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान विराट () ने अपने इंस्टाग्राम पर पर अपना 1000वां पोस्ट अपने फैन्स को समर्पित किया है। इस मौके पर विराट ने अपने खेल का एक शानदार कोलार्ज बनाकर यह खास फोटो भी शेयर की है। इस तस्वीर में विराट की ही दो छवियां हैं। एक में वह सीमित ओवरों वाली टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में विराट अपनी टेस्ट जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। पहली नजर में तो ऐसा लगता है, जैसे एक विराट किसी नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज से अपनी पारी के दौरान बात करते हुए अपने ग्लब्स हिट कर रहा हो। इस कोलार्ज से विराट ने अपने 12 साल के इंटरनैशनल क्रिकेट करियर को दर्शाया है। पहली तस्वीर 2008 की है, जब विराट की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी और सफेद जर्सी में उनकी दूसरी तस्वीर 2020 की है। इसे विराट ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में '2008-2020' लिखकर बखूबी दर्शाया है। इसके बाद विराट ने इस तस्वीर में अपने फैन्स के लिए मैसेज लिखते हुए कहा, 'इस सफर में कई चीजें सीखता रहा, आप लोगों ने जो प्यार और समर्थन मुझ पर दिखाया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। यह 1000वें पोस्ट के लिए।' टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जब विराट को इस पोस्ट को देखा तो उन्होंने भी इस तस्वीर के कॉमेंट बॉक्स में विराट को यह संदेश दे दिया कि वह 2030 तक खेलते रहें। भज्जी ने लिखा, '2030 तक खेलते रहो।' इसके साथ ही उन्होंने पावरफुल दिखने वाला एक इमोजी भी बनाया है।