Saturday, March 5, 2022

कैच है या कमाल... महिला वर्ल्ड कप में जोनासन का धमाल, गोली की रफ्तार से जाती गेंद को एक हाथ से लपका March 05, 2022 at 12:22AM

हैमिल्टन: के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर () ने इस मुकाबले में शानदार कैच लिया। अंतिम 5 गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। नटालिया सीवर शतक बनाकर खेल रही थीं और कैथरीन ब्रंट () भी तेज से रन बना रही थीं। ब्रंट ने जेस जोनासनकी गेंद पर विकेट तेज शॉट खेला। जानेसन ने कैच लेने के लिए अपना बायांं हाथ बढ़ाया और वह उनके हाथ में चिपक गई। कैच लेने () के बाद गेंदबाज को भी इसका भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने गेंद को जमीन पर फेंक कर अपने हाथ से चेहरा ढ़क लिया। ब्रंट ने 21 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल था। इस ओवर में जोनासन ने एक और विकेट लिया। वीडियो: ऑस्ट्रेलिया ने अंत में इस मैच को 12 रन से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 310 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रचेल हायंस ने 130 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग ने भी 86 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 298 रन ही बना सकी। नटालिया सीवर ने 85 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली। टैमी व्यूमोंट (74) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने 6 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड ने 4 बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। 2017 में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था।

विमेंस वर्ल्ड कप 2022:ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 12 रन से हराया; अफ्रीका ने भी जीत से की शुरुआत March 05, 2022 at 01:20AM

'यारों के यार थे शेन वॉर्न', अनिल कुंबले ने बताया कैसे वॉर्न के दोस्तों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलता था 'VIP ट्रीटमेंट' March 05, 2022 at 12:59AM

नई दिल्ली: शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन के बाद उन्हें हर ओर से श्रद्धांजलि ( Death News) मिल रही है। दुनियाभर के क्रिकेटर उनके साथ जुड़ी अपनी यादों को साझा कर रहे हैं। और भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी वॉर्न के बारे में एक खुलासा किया। कुंबले ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस प्लेयर के प्रति आक्रामक रुख नहीं अपनाते थे, बशर्ते वह शेन वॉर्न का दोस्त हो। कुंबले ने आगे कहा कि जब भी वह बल्लेबाजी के लिए जाते थे तो कंगारू टीम के खिलाड़ी उनके साथ कोई बहस नहीं करते थे क्योंकि वह और शेन वॉर्न अच्छे दोस्त थे। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'यह एक राज की बात थी। एक अनकही बात बताता हूं। वे ऐसे क्रिकेटर के पीछे नहीं पड़ते थे जो शेन वॉर्न का दोस्त हो। तो जब आप बल्लेबाजी करने जाएं और आप शेन वॉर्न के अच्छे दोस्त हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी आपको परेशान नहीं करते थे। यह वॉर्नी था। वह ऐसे अपने दोस्तों का ख्याल रखते थे।' अनिल कुंबले ने यह भी बताया कि शेन वॉर्न भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे। कुंबले ने बताया कि 1998 की सीरीज के बीच मुकाबले की सीरीज थी। कुंबले ने कहा, 'भारत के खिलाफ उनका अच्छा प्रदर्शन उन्हें और महान बनाता है। वह भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे क्योंकि हम स्पिन गेंदबाजी के अच्छे खिलाड़ी थे। 1998 की उस सीरीज में जब सचिन बनाम वॉर्न की बात कर रहे थे। वॉर्न पहली पारी में सचिन पर भारी पड़े लेकिन फिर सचिन ने दूसरी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।' कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उनके नाम 619 और वनडे में उन्होंने 337 विकेट लिए।

रोहित के फैसले ने खड़ी की कंट्रोवर्सी:जडेजा के दोहरे शतक से पहले घोषित की पारी, 18 साल पहले द्रविड़ ने भी तेंदुलकर से छीना था मौका March 05, 2022 at 12:07AM

Women World Cup: पाकिस्तान को रौंदकर जीत से शुरुआत करना चाहेंगी भारतीय महिला टीम March 04, 2022 at 10:43PM

माउंट मॉनगनुई: पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला टीम (Indian women cricket team) गेंदबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखकर रविवार को यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (India W vs Pakistan W) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC ) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। दो बार का फाइनलिस्ट है भारत भारत 2005 और 2017 में उप विजेता रहा और इस बार वह खिताब से कम कुछ नहीं चाहता है। विशेषकर तब जबकि उसकी दो स्टार खिलाड़ी कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपना आखिरी विश्व कप खेल रही हैं। भारतीय टीम एक महीने पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गई थी और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। गेंदबाजी में लानी होगी धार भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि हाल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाज अपेक्षानुसार खेल नहीं दिखा पाए। भारतीय बल्लेबाजों ने दो अभ्यास मैचों सहित पिछले सात में पांच मैचों में 250 से अधिक स्कोर बनाया जो कि टीम के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन गेंदबाज नहीं चल पाए जिससे भारत को न्यूजीलैंड से श्रृंखला 1-4 से गंवानी पड़ी। वह दो मैचों में 270 रन से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाया। पांचवें मैच में हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। मिताली को उम्मीद है कि उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। झूलन करेंगी बॉलिंग अटैक की अगुवाई तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई विश्वसनीय झूलन करेगी जिन्होंने हमेशा की तरह विकेट निकालने के अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया है, लेकिन मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और रेणुका सिंह को और बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। स्पिनर दीप्ति शर्मा द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थी, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने अभ्यास खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता महत्वपूर्ण होगी। हरमन, स्मृति और मिताली पर दारोमदार हरमनप्रीत कौर की सही समय पर फॉर्म में वापसी भारत के लिए सकारात्मक संकेत है लेकिन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर दबाव होगा क्योंकि वह रन बनाने के लिये जूझ रही हैं। भारत को उनसे और स्मृति मंधाना से अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी। मिताली पर पारी संवारने का जिम्मा होगा जबकि टीम को उम्मीद होगी कि ऋचा घोष अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखेगी। WC में पाकिस्तान से मजबूत भारत जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसने विश्व कप में चार बार भाग लिया है जिनमें से तीन बार वह सबसे निचले स्थान पर रहा जबकि एक बार 2009 में सुपर सिक्स में पहुंचा। बिस्माह मारूफ की अगुवाई वाली टीम हालांकि अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश पर जीत से आत्मविश्वास से भरी होगी। भारत का स्क्वॉड: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह। पाकिस्तान का स्क्वॉड: आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू।

शेन वॉर्न ने दिया था जडेजा को रॉकस्टार नाम:शुक्रवार को स्पिन के जादूगर का हुआ निधन, अगले दिन ही रविंद्र ने खेली 175 रन की नाबाद पारी March 04, 2022 at 11:40PM