Saturday, June 6, 2020

चेल्सी और आर्सेनल ने प्रैक्टिस मैच से ईपीएल की तैयारी शुरू की; 100 दिन बाद 17 जून से लीग शुरू होगी June 06, 2020 at 07:24PM

कोरोनावायरस के बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के दोबारा शुरू होने की तैयारियां तेज हो गईं। शनिवार को चेल्सी, आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइडेट ने प्रैक्टिस मैच खेले। ऐसे ही एक अभ्यास मैच में आर्सेनल ने चार्लटन एथलैटिक को 6-0 से हराया। मैच में आर्सेनल के लिए एडी केतिया ने दूसरे हाफ में तीन गोल किए।

मैच खाली स्टेडियम में खेला गया और दोनों टीमों के कोचिंग स्टाफ ने ऑफिशियल की भूमिका निभाई। वहीं, मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम के खिलाड़ियों ने दो टीमें बनाकर मैच खेला। यूनाइटेड वापसी पर अपना पहला मैच 19 जून को टोटेनहैम से खेलेगा।

चेल्सी 21 जून को एस्टन विला से भिड़ेगा

इधर, चेल्सी ने भी स्टैमफोर्ड ब्रिज में भी अभ्यास मैच खेला। वह अपने अभियान की शुरुआत 21 जून को एस्टन विला के खिलाफ करेगा। फिलहाल क्लब पॉइंट्स टेबल में 48 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, विला ने वेस्ट ब्रॉमिच के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। विला 25 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है।

1195 खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना की वजह से रोकी गई ईपीएल 100 दिन 17 दिन से शुरू होगी। ऐसे में खिलाड़ियों को फिट रखने और बिना दर्शकों के खेलने की आदत डालने के लिए अभ्यास मैच हो रहे हैं। वहीं, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की लगातार टेस्टिंग भी हो रही है। लीग ने बताया कि शनिवार को छठे दौर की टेस्टिंग में 20 क्लब के 1195 खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्सेनल ने प्रैक्टिस मैच में चार्लटन एथलैटिक को 6-0 से हराया। आर्सेनल के लिए एडी केतिया ने दूसरे हाफ में तीन गोल किए।

आखिर क्यों रबाडा को कहना पड़ा- शॉर्ट टेम्पर्ड नहीं हूं June 06, 2020 at 06:56PM

कोलकाताखेल के मैदान में अपने आक्रामक व्यवहार के लिए कई बार मुसीबत का सामना करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज () ने कहा कि वह जल्दी गुस्से में नहीं आते लेकिन गेंदबाज के तौर पर जुनून के कारण वह इस तरह से पेश आते है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से 25 साल के इस गेंदबाज को निलंबित (पिछले 24 महीने में चार डिमैरिट अंक होने पर) कर दिया गया था। वह सीरीज के तीसरे मैच में जो रूट का विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लैंड के इस कप्तान के काफी करीब पहुंच गए थे। रबाडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स () के साथ इंस्टाग्राम चैट में शुक्रवार को कहा, ‘बहुत से लोगों को लगता है कि मैं जल्दी आपा खो देता हूं। मुझे हालांकि ऐसा नहीं लगता, यह सिर्फ जुनून के कारण होता है। इसके अलावा अगर आप छींटाकशी को देखते हैं तो यह खेल का हिस्सा है। हर तेज गेंदबाज ऐसा करता है।’ उन्होंने कहा, ‘कोई भी तेज गेंदबाज बल्लेबाज से (खेल के दौरान) अच्छा व्यवहार नहीं करेगा। इसका मतलब यह नहीं है कि आप निजी या परिवार को लेकर टिप्पणी करे।’ रबाडा के निलंबन के बाद दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच को गंवा दिया था और इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की। इस तेज गेंदबाज को दो डिमैरिट अंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 टेस्ट में मिले थे। इसके बाद उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज को आउट करने के बाद अपशब्द कहे थे। रबाडा ने कहा, ‘आप विकेट का जश्न मनाते हैं लेकिन मैच के बाद उस खिलाड़ी से हाथ भी मिलाते है और उसके कौशल का सम्मान करते है। ज्यादातर मौके पर मैं उस आक्रामक नहीं होता हूं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।' दक्षिण अफ्रीका के इस मुख्य गेंदबाज ने कहा, ‘कभी कभी आपकी भावना आपको इसके लिए उकसाती है। मुझे लगता है ऐसे समय में मैं काफी खतरनाक रहता हूं क्योंकि मैं सोचना छोड़ देता हूं और सब कुछ खुद ब खुद होने लगता है।’ दिल्ली की टीम से 2017 में जुड़ने के बाद रबाडा ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के दम पर टीम 2019 में सात साल बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। इस दौरान उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आयी। प्लेऑफ में केकेआर को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे और आंद्रे रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे। रबाडा ने इस स्थिति में भी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब मैं उस सुपर ओवर में गेंदबाजी कर रहा था। वह सत्र हमारे लिए शानदार था।’

रोहित की ये दो बुरी आदतें, जिनसे परेशान हैं रितिका June 06, 2020 at 06:01PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लंबे समय तक घर पर रहने को मजबूर क्रिकेटरों के बारे में तमाम बातें पता चल रही हैं। इस क्रम में टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में भी दो आदतों का पता चला है। इसका खुलासा टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से मिली जानकारी के बाद किया। Open Nets with Mayank शो के दौरान होस्ट मयंक ने जब उनसे जवाब मांगा तो उन्होंने सफाई देते हुए दोनों बुरी आदतों को छोड़ने का वादा किया।

75462531

इस चैट में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी शामिल थे। मयंक ने हिटमैन से पूछा- आपकी वाइफ रितिका सजदेह को लॉकडाउन के दौरान आपकी एक आदत के बारे में पता चला है। उनकी शिकायत है कि वह जब भी आपसे कुछ कहती हैं तो ऐसा लगता है कि आप उन्हें सुन रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आप कुछ और ही सोच रहे होते हैं। इस पर शिखर भी मजे लेते हुए कहते हैं- लेकिन उनका दिमाग तो बंद है (तीनों हंसने लगते हैं)।

इस सवाल पर रोहित हंसते हुए कहते हैं यह जानकारी मेरी वाइफ ने आपको दी है। फिर वह सफाई देते हुए कहते हैं- हां, यह 100 फिसदी सच है (फिर तीनों हंसने लगते हैं)। लॉकडाउन में घर पर रहने पर इस बारे में बातें हुईं। वह मुझे सुबह बताती हैं यह सामान खत्म हो गया है, वह सामान खत्म हो गया है.. मैं कहता ठीक है मंगवा देता हूं। रितिका को लगता है कि मैंने मंगवा दिए होंगे। शाम को जब रितिक ऑर्डर के बारे में पूछती हैं तो मैं उनसे फिर वापस पूछता हूं कि क्या ऑर्डर करना था?'

मयंक का एक और सवाल रोहित की आदत से था, जिसने रितिका को परेशान कर रखा है। मयंक सवाल दागते हैं- क्या आपको नाखून चबाने की बुरी आदत है। रोहित इस सवाल का भी हां में जवाब देते हैं। वह कहते हैं- हां, यह आदत बचपन की है। हालांकि, मैंने काफी कंट्रोल पा लिया है, लेकिन अब मैं इसे पूरी तरह छोड़ दूंगा।

इस दौरान अपने वनडे में लगाए गए दोहरे शतक पर वाइफ को रोने के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया- यह मेरी खास पारी थी क्योंकि वह दिन हमारी शादी की सालगिरह (13 दिसंबर 2017) का दिन था और मैं उसे इससे बेहतर गिफ्ट नहीं दे सकता था। जब 196 के व्यक्तिगत स्कोर पर मैंने डाइव लगाई तो उसने (रितिका) ने सोचा की मेरी बाजू चोटिल हो गई है। इसी कारण रितिका की आंखें छलक आई थीं।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">What are the two things <a href="https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45</a>&#39;s wife has discovered about him during the lockdown and what explanation the Hitman has for it? 😂😂<br /><br />Watch the full episode on Open nets with <a href="https://twitter.com/mayankcricket?ref_src=twsrc%5Etfw">@mayankcricket</a> here 👉 <a href="https://t.co/DDfyKrvqCQ">https://t.co/DDfyKrvqCQ</a> <a href="https://t.co/snA7IDH2sI">pic.twitter.com/snA7IDH2sI</a></p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1269147220978266113?ref_src=twsrc%5Etfw">June 6, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

सचिन से कभी नहीं किया इस बारे में मजाक: अगरकर June 06, 2020 at 06:01PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर शुरुआत में एक बल्लेबाज थे लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी अपनाई। उनके नाम ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर शतक है जबकि के नाम ऐसा नहीं है। पर क्या वह सचिन से इस बारे में बात करते हैं? गौरतलब है कि अगरकर के गेंदबाजी अपनाने में सचिन की अहम भूमिका रही। लॉर्ड्स पर है सेंचुरी ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर सचिन तेंडुलकर ने कोई टेस्ट सेंचुरी नहीं लगाई है जबकि अगरकर के करियर की एकमात्र टेस्ट सेंचुरी उसी मैदान पर है। 25-29 जून, 2002 में खेले गए इस मैच में अगरकर ने भारत की दूसरी पारी में 109 रन की नाबाद पारी खेली थी। भारत हालांकि यह मैच 170 रन से हार गया था। सचिन से कभी नहीं पूछा अगरकर ने कहा कि उन्होंने सचिन से कभी इस बात को लेकर मजाक नहीं किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सचिन से इस बारे में बात की है तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि एक बार जब वह केकेआर में रिकी पॉन्टिंग के साथ थे तो मजाक में उनसे जरूर पूछा था कि लॉर्ड्स पर कितनी सेंचुरी हैं। गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की भी इस मैदान पर कोई सेंचुरी नहीं है। पॉन्टिंग ने लॉर्ड्स पर चार टेस्ट मैच खेले हैं। अपना एक शतक बदलने को तैयार अगरकर ने हंसते हुए कहा कि वह अपना एक शतक इन दिग्गज बल्लेबाजों के रेकॉर्ड के साथ बदलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, इन्होंने (सचिन, पॉन्टिंग) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना कुछ हासिल किया है कि उनसे इस बारे में पूछा थोड़ा अपमानजनक होगा। नेहरा के साथ की थी पार्टनरशिप अगरकर और आशीष नेहरा के बीच 10वें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी के दम पर ही अगरकर अपना शतक पूरा कर पाए थे। अगरकर हालांकि कहते हैं कि पहली पारी में नेहरा जिस तरह आउट हुए थे उनसे किसी को क्रीज पर टिके रहने की उम्मीद नहीं थी लेकिन नेहरा ने उनका साथ निभाया। नेहरा ने दूसरी पारी में 19 रन बनाए। सचिन की सलाह पर बोलिंग भारत के लिए 288 वनडे इंटरनैशनल विकेट लेने वाले अगरकर ने एक यू-ट्यूब चैनल ओकट्री स्पोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया। उनसे जब पूछा गया कि आपने एक बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की और बाद में गेंदबाज बन गए तो उन्होंने सही समय पर यह फैसला किया और इसमें सचिन तेंडुलकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अगरकर ने गौरव कपूर से कहा कि यह सचिन की शादी के बाद की बात है। वह कांगा लीग का एक मैच खेलने आए थे। वहां मैंने बोलिंग की थी और एक-दो विकेट लिए थे। तब सचिन ने मेरे कप्तान से जाकर कहा था कि इस लड़के को ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए। इसके बाद ही मेरे करियर की दिशा में बदलाव आया।

चीन की अंडर-19 फुटबॉल टीम के 6 खिलाड़ी 6 महीने के लिए सस्पेंड, ट्रेनिंग कैम्प छोड़कर शराब पीने गए थे June 06, 2020 at 06:10PM

चाइनीज फुटबॉल एसोसिएशन ने कोरोना कर्फ्यू तोड़ने की वजह से देश की अंडर-19 फुटबॉल टीम के 6 खिलाड़ियों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। यह सभीट्रेनिंग कैम्प से आधी रात को शराब पीने के लिए बाहर गए थे।

शंघाई में 17 मई से ही अंडर-19 टीम का ट्रेनिंग कैम्प चल रहा था, जोशनिवार को ही खत्म हुआ है। इस कैम्प में 35 खिलाड़ी शामिल थे।

खिलाड़ियों ने कर्फ्यूनियमों को तोड़ा: सीएफए
चाइनीज फुटबॉल एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा- यह टीम के महामारी नियंत्रण नियमों का सीधे-सीधे उल्लंघन था और इससे पूरी टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। सस्पेंड हुए 6 खिलाड़ी 30 नवंबर तक कोई फुटबॉल मैच नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा इन पर क्लब भी अपनी तरफ से कार्रवाई करेगा।

टीम को इससे नुकसान होगा: हेड कोच
टीम के हेड कोच चेंग याउडोंग ने कहा- सभी खिलाड़ियों ने हालात की गंभीरता को समझा। यह टीम और खिलाड़ियों के लिए भी बड़ा नुकसान है। इससे हमारी तैयारियों पर असर पड़ेगा।

ओलिंपिक तैयारियां प्रभावित होंगी

ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से चीन की अंडर-19 फुटबॉल टीम को चाइनीज थर्ड डिवीजन लीग के आगामी सीजन में हिस्सा लेना था। लेकिन 6 खिलाड़ियों के सस्पेंड होने से परेशानी बढ़ेगी।

चीन में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा केस

चीन में अब तक कोरोनावायरस के 83 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 4634 लोगों की इससे जान गई। यहां के वुहान शहर जहां से कोरोना पूरी दुनिया में फैला, वहां लॉकडाउन हटा लिया गया है। फिलहाल देश में धीरे-धीरे हालात पटरी पर लौट रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शंघाई में 17 मई से अंडर-19 टीम का ट्रेनिंग कैम्प चल रहा था, जो शनिवार को ही खत्म हुआ है। इस कैम्प में 35 खिलाड़ी शामिल थे। -फाइल

लार के बिना स्पिनर्स भी 'बेकार': कुलदीप यादव June 06, 2020 at 04:43PM

कोरोनावायरस के चलते खेल गतिविधियां भी रुकी सी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खेल के दोबारा शुरू होने पर भी उसमें कुछ बदलाव के निर्देश दिए हैं। आईसीसी का कहना है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग बंद करना होगा। हालांकि यह अस्थायी विकल्प है लेकिन इसे लेकर क्रिकेट जगत में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

75863199

इसका सबसे ज्यादा असर तेज गेंदबाजों पर पड़ने की बात कही जा रही है लेकिन स्पिनर्स भी इससे अछूते हैं। टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव का मानना है कि स्पिनर्स के लिए भी गेंद को चमकाना बहुत जरूरी है।

यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि गेंद को चमकाना सिर्फ पेसर्स के लिए जरूरी है स्पिनर्स के लिए भी यह उतनी ही अहम है। उन्होंने कहा कि अगर गेंद में चमक नहीं होगी तो वह हवा में नहीं घूमेगी। ऐसे में बल्लेबाज के लिए खेलना आसान हो जाएगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि एक बार वायरस का प्रभाव खत्म होने के बाद क्रिकेट अपने पुराने रूप में लौट आएगा।

यादव ने कहा कि कोरोना की मुसीबत हमेशा रहने वाली नहीं है। कुलदीप खुद कानपुर में प्रैक्टिस करते समय गेंद पर लार का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका मानना है कि लार से गेंद में ड्रिफ्ट आती है।

एक हिन्दी दैनिक को दिए इंटरव्यू में कहा कि लार का इस्तेमाल बंद करने से गेंदबाजों को काफी असर पड़ने वाला है। उनका मानना है कि इससे उबरने में काफी वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को आदत होती है जीभ से स्लाइवा लेकर गेंद चमकाने की। इस आदत को बदलना बहुत मुश्किल होगा।

कानपुर में उनका क्षेत्र ग्रीन जोन में आता है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अभी कोच के साथ प्रैक्टिस शुरू की है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच मिसबाह-उल-हक ने कहा था कि तेज गेंदबाजों को मास्क पहनकर बोलिंग करनी चाहिए। उनका कहना था कि गेंदबाजों की प्रवृत्ति होती है गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल करना और मास्क पहनकर बोलिंग करने से वह अपनी इस स्वाभाविक प्रवृत्ति पर रोक लगा सकेंगे।

देखें: शमी को हसीन का जवाब, शेयर किया वीडियो June 06, 2020 at 04:42PM

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी वाइफ हसीन जहां का झगड़ा लोगों के बीच आ चुका है। हसीन जहां आए दिन इंस्टाग्राम पर तस्वीर-वीडिया शेयर करते हुए शमी के बारे में कुछ न कुछ कहती हैं। दूसरी ओर, जब भी मौका मिलता है तो शमी का जवाब भी आता है। इस बार हसीन ने शमी के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें क्रिकेटर ने कहा था कि आरोपों को साबित करो।

69099781

हसीन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ लिखा- खुद को साबित करने के लिए जिंदगी काफी छोटी है। बता दें हसीन जहां अपने पोस्ट को लेकर शमी के फैन्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में न्यूड तस्वीर और रमजान में डांस वीडियो शेयर करने पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हसीन ने इंस्टाग्राम पर एक न्यूड तस्वीर शेयर करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने तस्वीर के साथ ही शमी के लिए एक मेसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा- कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ बुर्खा डालकर बेपर्दा सच को मिटा नहीं सकता। मगरमच्छ के आंसू कुछ दिनों का ही सहारा होते हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- क्रिकेटर शमी अहमद के साथ।

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ कुछ समय से विवाद चल आ रहा है। सोशल मीडिया पर हसीन जहां ने शमी को लेकर इशारों-इशारों में कुछ आरोप लगाए, अब शमी ने उनका जवाब दिया था। स्टार पेसर शमी ने कहा था कि हसीन के सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपने आरोपों को साबित करके दिखाएं। शमी ने दोहराया कि उनका अब उनका हसीन से कोई मतलब नहीं है। शमी और हसीन की लड़ाई कोर्ट में भी चल रही है।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सैमी का आरोप- सनराइजर्स में मुझे और थिसारा परेरा को 'कालू' कहते थे, यह जानने के बाद गुस्से में हूं June 06, 2020 at 05:05PM

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद क्रिकेट में भी नस्लीय भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा विवादआईपीएल से जुड़ा है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने आईपीएल में रंगभेद का खुलासा किया है। सैमी ने आरोप लगाया है किलीग में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते वक्त उन्होंनेऔर श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा ने नस्लीय टिप्पणी का सामना किया।

सैमी का कहना है किउन्हें और परेरा को 'कालू' कहकर पुकारा जाता था, जिसका मतलब उन्हें अब समझ आया है। यह जानने के बाद से ही वे गुस्से में हैं।

पहले मुझे इसका मतलब नहीं पता था: सैमी

सैमी ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘‘मुझे अभी 'कालू' का मतलब पता चला। जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलता था तोमुझे और थिसारा परेरा को इसी नाम से बुलाते थे। मैं सोचता था कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा होता है। लेकिन अब जाकर मुझे इसका मतलब पता चला।’’ हालांकि, इस पोस्ट में यह साफ नहीं है कि उन्हें इस नस्लीय शब्द से कौन पुकारता था। क्या साथी खिलाड़ी या फैन्स या कोई और।

सैमी अमेरिका में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में

सैमी अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन का लगातार समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट जगत से ही नस्लभेद के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। सैमी ने इसे लेकर ट्वीट किया था कि अगरअमेरिका में पुलिस अफसर द्वारा अश्वेत की गर्दन दबाने वाला वीडियो देखने के बाद भी क्रिकेट जगत रंगभेद की लड़ाई में सामने नहीं आता है तो वह भी इस समस्या का एक हिस्सा होगा।

##

उन्होंने आगे कहा किरंगभेद सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया में हर जगह अश्वेत लोग इसका रोज सामना कर रहे हैं।

मैंने भी कई बार नस्लभेदी बातें सुनीं: गेल

इससे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी क्रिकेट में नस्लभेद होने की बात कही थी। गेल ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों के जीवन की तरह कीमती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं। नस्लभेदी भाड़ में जाएं। मैंने पूरी दुनिया घूमी है। इस दौरान कई नस्लभेदी बातें सुनी हैं, क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए, यह लिस्ट बढ़ती चली जाएगी।’’

##

25 मई को फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था
अमेरिका के मिनेपोलिस में 25मई को धोखाधड़ी के एक मामले में फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर ही गिरा दिया था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब 8 मिनट तक दबाए रखा। इस कारण उसकी मौत हो गई थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से ही पूरे अमेरिका में प्रदर्शन हो रहे हैं। 40 से ज्यादा शहरों में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेरेन सैमी अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे प्रदर्शन का भी समर्थन कर रहे हैं। वे क्रिकेट जगत से ही रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने की अपील कर चुके हैं। -फाइल

खेल की वापसी के बाद भी कोरोना बड़ी चिंता, आईपीएल बिना फैन्स के कराना सही June 06, 2020 at 03:17PM

जुलाई में लगभग 4 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को इंग्लैंड का दौरा करना है। यह क्रिकेट जगत के लिए राहत की खबर है। जुलाई और उसके बाद भी अथॉरिटी को सचेत रहना होगा क्योंकि रुकावटें आ सकती हैं।

कोरोना फिर बड़ी परेशानी बन सकता है

कोरोना ही फिर बड़ी परेशानी बन सकता है। इकोनॉमी को बचाने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन में ढील दी है। लेकिन डब्ल्यूएचओ के अनुसार अभी भी महामारी की स्थिति कम नहीं हुई है। कई खिलाड़ी अभी भी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। खेल की वापसी में यह भी बड़ी बाधा है।

ब्रावो, शिमरोन हेटमायर और कीमो पॉल ने कोरोना के डर की वजह से इंग्लैंड दौरे से नाम वापस ले लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया था कि खिलाड़ियों पर दौरे के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा। आईपीएल पर भी चर्चा जरूरी है। अगर टूर्नामेंट होता है तो बिना फैंस के ही आयोजन करना होगा।

सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल हो सकता है

आईपीएल के पक्ष में तर्क देने वालों का कहना है कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी इसका आयोजन किया जा सकता है। राहुल द्रविड़ का मानना है कि स्टेडियम को बायो-सिक्योर करने के बाद भी खतरा कम नहीं होगा।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि टेस्ट मैच के बीच में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो क्या होगा? क्या सीरीज और मैच रद्द होंगे। यह असंभव दिखाई नहीं देता। अभी सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जुलाई में इंग्लैंड में कुछ गलत न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। लीग के अक्टूबर-नवंबर के विंडो में होने की संभावना है। -फाइल

कबड्‌डी लीग के आयोजन पर खतरा, लीग के नहीं होने पर 500 करोड़ रु. का नुकसान June 06, 2020 at 03:12PM

कोरोनावायरस के कारण प्रो कबड्‌डी लीग के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। मौजूदा सीजन की शुरुआत जुलाई से होनी थी। अप्रैल में खिलाड़ियों का ऑक्शन होना था, लेकिन यह अब तक नहीं हो सका है। आयोजकों को टूर्नामेंट से हर साल लगभग 500 करोड़ रुपए का फायदा होता है। उन्हें यह राशि स्पाॅन्सर की ओर से मिलती है।

पिछले दिनों लीग के आयोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कबड्‌डी फेडरेशन की बैठक हुई। इसमें बिना फैंस के नवंबर-दिसंबर में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। अब तक लीग के सात सीजन हो चुके हैं।

एक शहर में आयोजन की तैयारी, 14 दिन क्वारैंटाइन भी

आयोजन पर अंतिम फैसला खेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर सेहरी झंडी मिलने के बाद ही होगा। इसके लिए गाइडलाइन भी बना ली गई है। इसके अनुसार जिस राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होगी, वहां आयोजन किया जाएगा।

एक ही शहर में बिना फैंस के पूरा आयोजन कराया जाएगा। सभी खिलाड़ियाें को 14 दिन क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। मैच के दौरान सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा।

खिलाड़ियों को 50 करोड़ जबकि रेफरी को 90 लाख का नुकसान

लीग में 12 टीम में 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल होते हैं। ऑक्शन पर लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। यदि लीग का आयोजन नहीं होता है तो खिलाड़ियों को 50 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। लीग के 5 साल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 150 करोड़ के हैं। ऐसे में इसमें भी 30 करोड़ का नुकसान संभव है।

लीग में देशभर के 30 रेफरी को शामिल किया जाता है। इन्हें एक सीजन के 3 लाख रुपए मिलते हैं। लीग के नहीं होने पर रेफरी को भी 90 लाख रुपए नहीं मिलेंगे।

आईपीएल के आयोजन पर सबकी निगाहें, इसी से अन्य को उम्मीद

प्रो कबड्‌डी लीग के आयोजक आईपीएल को हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। यदि टी20 लीग के आयोजन को हरी झंडी मिलती है तो कबड्‌डी लीग के आयोजन का भी रास्ता साफ हो जाएगा। इसके बाद इंडिया सुपर लीग का भी आयोजन होना है। अधिकांश लीग बिना फैंस के मौजूदा सीजन का आयोजन कराना चाहती हैं। इससे वे आयोजन के साथ-साथ घाटे को कम कर सकेंगी। हालांकि, देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रो कबड्‌डी लीग के आयोजक आईपीएल को हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। यदि टी20 लीग के आयोजन को हरी झंडी मिलती है तो कबड्‌डी लीग के आयोजन का भी रास्ता साफ हो जाएगा। -फाइल फोटो

कोरोना के बीच 8 जुलाई को इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट; एक समय पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड से भी सीरीज की तैयारी June 05, 2020 at 10:26PM

कोरोनावायरस के बीच तीन महीने बाद इंग्लैंड में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने वाली है। यहां वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसी सीजन में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और ऑयरलैंड से भी सीरीज खेलने की तैयारी कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 13 मार्च को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। यह बगैर दर्शकों के हुआ था। इसके बाद कोरोना की वजह से लगभग पूरी दुनिया में क्रिकेट पर रोक लगा दी गई थी।

9 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी विंडीज
वेस्टइंडीज टीम तीन टेस्ट की सीरीज के लिए 9 जून के इंग्लैंड पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 8, 16 और 24 जुलाई को तीन टेस्ट खेले जाएंगे। यह सभी मैच बगैर दर्शकों के सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे।

एक समय पर तीनों सीरीज बेहद चुनौतीपूर्ण
ईसीबी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टीव एल्वर्दी ने पोडकास्ट के प्रोग्राम में कहा, ‘‘यह काफी मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होने वाला है, लेकिन एक ही समय में तीनों सीरीज बहुत फायदेमंद रहेगी। इस बार हम जो करने की कोशिश कर रहे हैं, इससे पहले वह कभी नहीं हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड तीनों से हर हफ्ते बात कर रहे हैं।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में टेस्ट और टी-20 सीरीज खेलेगी
विंडीज दौरे के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड में 3 टेस्ट और 3 ही टी-20 की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के लिए सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से लाया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा।

टेस्ट सीरीज से कोरोना सब्स्टीट्यूट नियम लागू हो सकता है
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से कन्कशन की तरह कोरोना सब्स्टीट्यूट का नया नियम लागू हो सकता है। हाल ही में एलवर्थी ने कहा था, ‘‘हां, कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को लेकर आईसीसी को हमने प्रस्ताव भेजा था, जिस पर चर्चा हो रही है। मुझे उम्मीद है कि इसे जल्द ही आईसीसी की मंजूरी मिल जाएगी। हालांकि, यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में भी अमल में लाया जाएगा।’’

आईसीसी की गाइडलाइंस के साथ होगी सभी सीरीज
हाल ही में अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति ने कोरोना के कारण गेंद को चमकाने के लिए लार के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। जिसे आईसीसी ने अपनी नई गाइडलाइंस में शामिल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कई नियम बना दिए हैं। इसके मुताबिक, गेंद को चमकाने के लिए पसीने के इस्तेमाल की छूट दी गई है। इन्हीं गाइडलाइंस के साथ सभी सीरीज खेली जाएंंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज टीम तीन टेस्ट की सीरीज के लिए 9 जून के इंग्लैंड पहुंचेगी। यहां सभी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 8, 16 और 24 जुलाई को तीन टेस्ट खेले जाएंगे। -फाइल फोटो

WI को ब्रावो, हेटमायर की कमी खलेगी, लेकिन... June 05, 2020 at 09:00PM

लंदन वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इयान बिशप ने कहा कि डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर के कोविड-19 महामारी से उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं के कारण तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की यात्रा नहीं करने के फैसले का सम्मान करना चाहिए, हालांकि उन्होंने माना कि टीम को उनकी कमी महसूस होगी। ब्रावो और हेटमायर के अलावा कीमो पॉल ने भी आठ जुलाई से शुरू होने वाली विजडन ट्रोफी के लिए ब्रिटेन जाने से इनकार कर दिया। होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जहां तक वेस्टइंडीज क्रिकेट का संबंध है तो मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं किसी को यह नहीं कहने जा रहा हूं कि कोविड-19 के समय में उन्हें इंग्लैंड जाना चाहिए, कोई भी बीमार पड़ सकता है या फिर और भी बुरा हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह वेस्टइंडीज टीम के दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि ये काफी प्रतिभाशाली हैं और उनकी कमी खलेगी।’ होल्डिंग हालांकि मानते हैं कि इंग्लैंड की सीरीज ब्रावो के लिए अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने के लिए अच्छा मौका होती जिन्हें नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। वहीं बिशप ने भी होल्डिंग से सहमति जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संकट के हालात में विकल्प मिलना चाहिए। बिशप ने त्रिनिदाद एक्सप्रेस से कहा, ‘आपको खिलाड़ियों को विकल्प देना होगा क्योंकि यह विश्व स्वास्थ्य संकट है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर एक खिलाड़ी स्वास्थ्य जोखिम नहीं लेना चाहता है तो आप उसके खिलाफ नहीं हो सकते। खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वे जोखिम ले रहे हैं क्योंकि उनकी जगह आने वाला खिलाड़ी काफी सफल हो सकता है। आप यह जोखिम लेते हो।’

घर पर बाल क्या कटवाए, फुटबॉलरों पर लगा जुर्माना June 05, 2020 at 09:50PM

जर्मन फुटबॉल लीग के क्लब बोरूसिया डोर्टमंड ने अपने दो खिलाड़ियों, जैडो सैंचो (Jadon Sancho) और मैन्यूअल अकांजी (Manuel Akanji), पर जुर्माना लगाया है। जुर्माना की वजह है खिलाड़ियों का बचाव बाल कटवाते समय मास्क नहीं पहनना। दरअसल, ऐसा करना बुंडेसलीगा के स्वच्छता नियमों के उल्लंघन है। कोरोना वायरस के बाद से कुछ देशों में टूर्नमेंट शुरू हो गए हैं, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं।

इस क्रम में बोरूसिया डॉर्टमंड फुटबॉल क्लब के जैडोन सैंचो और मैनुएल अकांजी ने बिना मास्क और पीपीई किट पहने अपने घर पर हेयर कट कराया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लब ने ऐसा करने पर दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है।

दरअसल, जर्मन अखबार बिल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ खिलाड़ी मास्क लगाए बिना घर पर एक बार्बर से बाल कटवाते समय फेस मास्क नहीं लगाए थे। तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस पर विरोध जताया था।

हालांकि, इससे पहले डोर्टमंड ने खिलाड़ियों का बचाव किया था। क्लब के खेल निदेशक माइकल जोर्क ने कहा कि खिलाड़ियों ने उनसे कहा है कि सिर्फ तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने मास्क हटाया था। जैडोन सैंचो ने ट्वीट करते हुए इसे जोक करार दिया था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने ट्वीट को हटा लिया।

जो रूट के लिए क्वॉरंटीन नियम तोड़ेगा इंग्लैंड क्रिकेट! June 05, 2020 at 09:00PM

लंदन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सात दिन के क्वॉरंटीन के नियम के कारण अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। इसी तारीख के आस-पास उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। अगर रूट इस समय परिवार के साथ रहे तो टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिन तक क्वॉरंटीन में रहना होगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के दिशानिर्देशों के अनुसार रूट को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले एक सप्ताह तक क्वॉरंटीन में रहना होगा। ईसीबी हालांकि लगातार अपने दिशानिर्देशों की समीक्षा कर रहा है और अगले महीने तक क्वॉरंटीन के नियम में ढील दी जा सकती है। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एजिस बाउल में आठ से 12 जुलाई तक खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 और 24 जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज के लि नौ जून को इंग्लैंड पहुंचेगी और ओल्ड ट्रैफर्ड में क्वॉरंटीन पर रहेगी। टीम यही अभ्यास करेगी इसके बाद पहले टेस्ट के लिए एजिस बाउल रवाना होगी।

अम्फान तूफान: बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने की पीड़ितों की मदद June 05, 2020 at 10:53PM

ढाका बांग्लादेश के एकदिवसीय टीम के कप्तान की अगुआई में टीम के खिलाड़ियों ने पिछले महीने देश में आए अम्फान चक्रवात पीड़ितों की मदद करते हुए साफ पानी मुहैया कराया। तमीम ने चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित सतखीरा उपजिला में श्यामनगर के निवासियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने काम के बारे में बताया। तमीम ने कहा, ‘कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले दिनों बांग्लादेश में चक्रवात अम्फान का कहर बरपा था। इससे देश का दक्षिणी हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हुआ। श्यामनगर में लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने वहां पीने के पानी की व्यवस्था कि और अब रोजाना लगभग 1000 लोगों को पानी दिया जा रहा है।’

माइकल जॉर्डन सामाजिक न्याय के लिए 755 करोड़ रु. दान करेंगे, फेसबुक और अमेजन से 10 गुना ज्यादा June 05, 2020 at 10:19PM

बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन सामाजिक न्याय और नस्लभेद के लिए लड़ रहे संगठनों को 100 मिलियन डॉलर (करीब 755 करोड़ रुपए) दान करेंगे। जॉर्डन और उनका ब्रांड इस क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों को अगले 10 सालों तक धनराशि मुहैया कराएगा। यह डोनेशन फेसबुक और अमेजन से 10 गुना ज्यादा है। इन दोनों कंपनियों ने सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों को 10 मिलियन डॉलर (करीब 75 करोड़ रुपए) दान देने की घोषणा की है।

जॉर्डन ने यह ऐलान ऐसे वक्त किया है, जब अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद देश में नस्लभेद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

अश्वेत जिंदगी की भी कीमत है: जॉर्डन

जॉर्डन और उनके ब्रांड ने एक बयान जारी कर कहा- अश्वेत जिंदगी की भी कीमत है। यह भी मायने रखती है। यह विवादास्पद बयान नहीं है। जब तक हमारे देश में रंगभेद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। तब तक हम अश्वेतों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।

अश्वेत समुदाय की जिंदगी में बदलाव लाना मकसद: ब्रांड जॉर्डन

ब्रांडजॉर्डन के प्रेसिडेंटक्रेग विलियम्स ने कहा- अश्वेत समुदाय की जिंदगी में परिवर्तन लाने के लिए अभी काफी काम करना बाकी है। हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।

फ्लॉयड की मौत पर गुस्सा जता चुके जॉर्डन

इससे पहले, जॉर्डन ने फ्लॉयड की हत्या पर दुख जताते हुए कहा था- मैं इस घटना से दुखी और गुस्से में हूं। मेरी संवेदनाएं फ्लॉयड के परिवार के अलावा उन अनगिनत लोगों के साथ हैं, जिन्होंने नस्लीय बर्बरता और अन्याय की वजह से जान गंवाई। अब बहुत हो चुका, हमें इकठ्ठा होकर नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ताकि हमारे नेताओं पर कानून बदलने का दबाव बने।

जॉर्डन एनबीए के हॉल ऑफ फेम में शामिल

जॉर्डन 6 बार के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन यानी एनबीए चैम्पियन हैं। उन्होंने 90 के दशक में शिकागो बुल्स टीम की अगुआई की थी। उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है। फिलहाल, वे शर्लोट हॉरनेट्स टीम के मालिकहैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनबीए स्टार माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर दुख जताते हुए कहा था- मेरी संवेदनाएं फ्लॉयड के परिवार के अलावा उन अनगिनत लोगों के साथ हैं, जिन्होंने नस्लीय बर्बरता की वजह से जान गंवाई। -फाइल

बहरीन की वर्ल्ड चैम्पियन धावक सलवा ईद नसेर पर अस्थायी प्रतिबंध, डोप टेस्ट के लिए सैंपल नहीं दिया था June 05, 2020 at 08:32PM

एशिया की पहली वर्ल्ड चैम्पियन धावक सलवा ईद नसेर पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने डोप के लिए सैंपल नहीं दिया था। एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट के मुताबिक, यदि नसेर पर डोपिंग के आरोप साबित होते हैं, तो उन पर दो साल का प्रतिबंध लग सकता है।

नसेर का जन्म नाइजीरिया में हुआ था, लेकिन 2014 में उन्होंने बहरीन की नागरिकता ले ली थी। तभी से वे इंटरनेशनल लेवल पर बहरीन का ही प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

पिछले साल ही वर्ल्ड चैम्पियन बनीं
नसेर ने पिछले साल 400 मीटर रेस में 48.14 सेकंड के साथ वर्ल्ड चैम्पियन बनी थी। यह 1985 के बाद किसी भी महिला की ओर से रिकॉर्ड सबसे तेज समय था। ओवरऑल वे सिर्फ मारिता कोच (47.60) और जरमिला क्रतोचिवलोवा (47.99) से पीछे हैं।

2018 एशियाई खेलों में गोल्ड जीता था
नसेर ने 2015 वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप एथलेटिक्स और 2015 सैन्य विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 2017 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता। उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में गोल्ड अपने नाम किया था, जिसमें 50.09 सेकंड का रिकॉर्ड समय निकाला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बहरीन की धावक सलवा ईद नसेर ने 2015 वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप एथलेटिक्स और 2015 सैन्य विश्व खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। 2017 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता। -फाइल फोटो

हरभजन की तारीफ में बोले लक्ष्मण, इस खूबी के चलते दिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन June 05, 2020 at 08:59PM

नई दिल्ली ने कहा कि ने अपना 'संभावित खीझ' को सही दिशा में मोड़ा और उसे स्वच्छंद आक्रामकता में बदल दिया। टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अपनी इन्हीं खूबियों के कारण हरभजन ने एक दशक से भी अधिक समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। लक्ष्मण, जो कि इन दिनों टि्वटर पर रोज भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज को ससम्मान याद कर रहे हैं, ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा- 'एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था। अपने संभावित खीझ को उसने आक्रामकता में बदला। हरभजन सिंह ने करीब डेढ़ दशक तक अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर कायम रखा।' लक्ष्मण और हरभजन कोलकाता में 2001 में खेले गए उस यादगार टेस्ट मैच का हिस्सा थे जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। लक्ष्मण ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया था और हरभजन ने उस मैच में हैटट्रिक ली थी। इस ऑफ स्पिनर ने उस मैच में 13 विकेट लिए थे और भारत ने पहली पारी में फॉलोऑन से पिछड़ने के बाद भी 171 रन से जीत हासिल की थी। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की लगातार 16 टेस्ट मैचों से चली आ रहे जीत के सिलसिले को तोड़ा था। हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 236 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 417 और वनडे में 269 विकेट हैं। उन्होंने 28 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 25 विकेट हैं। वह आखिरी बार भारत के लिए 2016 में यीएई में टी20 इंटरनैशनल मैच खेल थे।

Finnish Premier League T20: आज किसका मुकाबला June 05, 2020 at 09:27PM

नई दिल्ली फिनिश (फिनलैंड) प्रीमियर लीग 2020 का पांचवां मुकाबला और एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती के बीच केराव नैशनल क्रिकेट स्टेडियम केरावा में खेला जाएगा। यह मैच स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप यूरोपियन क्रिकेट नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। क्या है मैच का हाल टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में ग्रेटर हेलसिंकी सीसी का मुकाबला एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती से खेलेगी। यह मुकाबला केराव नैशनल क्रिकेट स्टेडियम केरावा में खेला जाएगा। द फिनिश प्रीमियर लीग टी20 में कुछ मैचों में ज्यादा स्कोर नहीं बना। हालांकि इन दिनों जब दुनियाभर में क्रिकेट की गतिविधियां लगभग बंद हैं, इस लीग को लोगों का काफी आकर्षण मिल रहा है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सप्ताहंत पर होने वाले इस मैच में काफी बड़ा स्कोर बनेगा। अगर बात एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती की बात करें तो इसने टूर्नमेंट में अपना खाता खोल लिया है। टीम की कोशिश अब जीत के सिलसिले को बनाए रखने की होगी। कैसा रहेगा मौसम मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। अधिक तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। हवा का बहाव भी तेज रहने की बात कही जा रही है ऐसे में खिलाड़ियों को बड़ा शॉट खेलते समय मौसम का खास ख्याल रखना पड़ेगा। कैसी है पिच इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प रहा है। अभी तक खेले गए तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। अभी तक बड़े स्कोर नहीं बन पाए हैं क्योंकि खिलाड़ी अधिक जोखिम उठाकर खेलने से बच रहे हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 126 रहा है। संभावित एकादश ग्रेटर हेलसिंकीअब्दुल्लाह अतीक (विकेटकीपर), चौधरी शाहजाद शब्बीर, गुलफाम नजीर, अदनान अहमद, कामरान वाहिद, जाइउर रहमान, अली वारिस, कासिफ मोहम्मद, नवीद शाहिद, सोहेल अमीन, रिजवान अली एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती मिर्जा जाशीन बेग, अरीब कादिर (विकेटकीपर). नाथन कॉलिन, पीटर गॉलगर, अतीफ राशिद, जैक गुडविन, मनोज, कैसर सिद्दिकी (कप्तान), राजा वकास, याथु विजयरत्नम, नीरव शाह

मेसी के चाहने वालों को झटका, स्टार फुटबॉलर चोटिल June 05, 2020 at 09:00PM

मैड्रिडलियोनेल मेसी के क्लब बार्सिलोना ने शुक्रवार को कहा कि इस स्टार फुटबॉलर की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इस कारण वह अगले सप्ताह शुरू होने वाले स्पेनिश लीग से पहले ऐहतियात के तौर पर अलग अभ्यास कर रहे हैं। क्लब ने बयान में कहा कि मेसी की दायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। बयान के अनुसार, ‘वह इससे जुड़े खास व्यायाम कर रहे हैं और किसी गैरजरूरी जोखिम से बचना चाहते हैं क्योंकि टीम के पहले मैच में अब केवल आठ दिन का समय बचा है।’ बार्सिलोना ने कहा, ‘मेसी को अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ जाना चाहिए।’ ला लिगा कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग पिछले तीन महीने से निलंबित है। बार्सिलोना इसके बाद अपना पहला मैच खेलने लिए 13 जून को मालोर्का जाएगा। मेसी ने बुधवार को भी अलग अभ्यास किया था। उन्होंने और पूरी टीम ने गुरुवार के दिन विश्राम किया। इस बीच बार्सिलोना ने कहा कि शनिवार का अभ्यास सत्र टीम के अभ्यास केंद्र के बजाय कैंप नोउ में आयोजित किया जाएगा। मेसी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सत्र के शुरू में लगभग दो महीने तक नहीं खेल पाए थे। उन्होंने अभी लीग में सर्वाधिक 19 गोल किए हैं जो रियल मैड्रिड के करीम बेंजमा से पांच गोल अधिक है। मेसी ने इसके अलावा 12 गोल करने में भी मदद की।

स्पेस में महामुकाबला, पृथ्वी की ओर से चाल चलेंगे कर्जाकिन June 05, 2020 at 06:21PM

ग्रैंडमास्टर सर्गेई कारजाकिन 9 जून को पृथ्वी बनाम अंतरिक्ष चेस मुकाबले में धरती का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। वह आईएसएस स्पेस की ओर से खेलने वाले कॉस्मोनॉट्स अनातोली इविनेशिन और इवान वैगनर के खिलाफ अपनी चाल चलेंगे।

पेस की निगाहें खास शतक पर, कोरोना डाल रहा अड़ंगा June 05, 2020 at 08:11PM

नई दिल्लीभारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंटों का शतक करने से सिर्फ तीन टूर्नमेंट दूर है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण खेल प्रतियोगिताएं ठप्प होने से इस उपलब्धि को हासिल करने को लेकर उनके मन में अनिश्चितता बरकरार है। अपने शानदार करियर में 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके पेस तोक्यो ओलिंपिक में खेलकर रेकॉर्ड भी बनाना चाहते हैं। पेस ने पिछले साल कहा था कि 2020 उनके करियर का आखिरी साल होगा और वह आठवीं बार ओलिंपिक में खेलकर संन्यास ले लेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण चार साल में होने वाले इन खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। पेस ने टेबल टेनिस खिलाड़ी के ‘चैट शो’ ‘स्पॉटलाइट’ में कहा, ‘ओलिंपिक में अभी काफी समय है।' उन्होंने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि टेनिस टूर्नमेंट जुलाई या अगस्त तक शुरू हो पाएंगे। यह शायद अक्टूबर या नवंबर से शुरू हो, अभी किसी को कुछ नहीं पता। मैं और मेरी टीम बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं कि जब लॉकडाउन खुलेगा तब हम उसका मूल्यांकन करेंगे और तय करेंगे हमें 2021 में खेलना चाहिए या नहीं। पेस 17 जून को 47 साल के हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह एक और उपलब्धि को हासिल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने 97 खेले हैं, ऐसे में अगर मैं तीन और खेल लूंगा तो यह 100 हो जाएगा। इस बारे में सोच कर मैं प्रेरित (खेल जारी रखने को लेकर) होता हूं। इसके अलावा मैं आठवीं बार ओलिंपिक में भी जाना चाहूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके की सबसे ज्यादा ओलिंपिक खेलने वालों में एक भारतीय शीर्ष पर है।’