Sunday, September 26, 2021

विराट की बैंगलोर ने रोहित की मुंबई को 54 रनों से रौंदा, हर्षल की हैटट्रिक, मैक्सवेल भी छाए September 26, 2021 at 07:50AM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने (Harshal Patel Hat-Trick) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के हरफनमौला प्रदर्शन से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस () को 54 रन से शिकस्त दी। कप्तान विराट कोहली के 51 रन (42 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) के बाद मैक्सवेल ने 56 रन (37 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) की अर्धशतकीय पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने छह विकेट पर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के लिए फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ‘पर्पल कैप’ धारी पटेल ने हैटट्रिक बनाते हुए 17 रन देकर चार विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने तीन और मैक्सवेल दो अहम विकेट झटके। हर्षल पटेल ने एक बार फिर किया करिश्माइससे गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गयी। दिलचस्प बात है कि पटेल ने इस आईपीएल सत्र के भारत में हुए पहले चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट झटकने का कारनामा किया था। आरसीबी के इस जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है। मुंबई इंडियंस इस हार के बाद सातवें स्थान पर खिसक गयी है। रोहित और डि कॉक ही RCB के गेंदबाजों को झेल सकेमुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंद, पांच चौके और एक छक्के से 43 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने टीम को शानदार शुरुआत करायी जिससे पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे। लेकिन अगले ही ओवर में डि कॉक (24 रन, 23 गेंद, चार चौके) चहल की लेग स्पिन के खिलाफ सतर्क होकर खेल रहे थे लेकिन वह फिर एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए, जिनका कैच मैक्सवेल ने भागते हुए लपका। यह पांचवीं बार है जब डि कॉक चहल का शिकार हुए हैं। घायल रोहित चहल के शिकारईशान किशन फॉर्म में नहीं हैं, वह क्रीज पर थे। मैक्सवेल की गेंद को किशन ने उठाकर मारा जो सीधे दूसरे छोर पर खड़े रोहित के हाथ में लगी। इससे रोहित को काफी परेशानी हो रही थी और उन्हें फिजियो की सेवाएं लेनी पड़ी। वह बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए पर अगली गेंद पर मैक्सवेल को विकेट दे बैठे। मुंबई का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 79 रन था। फिर मुंबई इंडियंस को अब अच्छी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यूं गिरते रहे विकेट, उम्मीदों ने तोड़ा दमइसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए और पूरी टीम 111 रन पर सिमट गयी। चहल की गुगली कमाल कर गयी जिन्होंने किशन (09) को अपना दूसरा शिकार बनाया और स्कोर हो गया तीन विकेट पर 81 रन। मैक्सवेल ने फिर क्रुणाल पंड्या (5) के आफ स्टंप उखाड़कर मुंबई इंडियंस का स्कोर चार विकेट पर 93 रन कर दिया। सूर्यकुमार यादव (08) के साथ क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे कायरन पोलार्ड। मैक्सवेल की गेंद पोलार्ड के पैड पर लगी और जोरदार अपील हुई, पर अंपायर के इनकार के बाद कोहली ने रिव्यू लिया जिस पर अंपायर का ‘नॉट आउट’ फैसला बरकरार रहा। मुंबई इंडिंयस पर दबाव बढ़ रहा था और सूर्यकुमार खराब शॉट खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले को छूकर थर्डमैन पर चहल के हाथों में गयी। हर्षल पटेल यूं हुई पूरीमुंबई इंडियंस की मुश्किले बढ़ती जा रही थी और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने उतरे जो केवल छह गेंद खेलकर हर्षल पटेल की गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे। पटेल ने अगली गेंद पर पोलार्ड (7) को बोल्ड किया। फिर हैटट्रिक गेंद पर उन्होंने राहुल चाहर को पगबाधा आउट किया। चहल ने फिर जसप्रीत बुमराह के रूप में अपना तीसरा विकेट झटका और पटेल ने एडम मिल्न को आउट कर मुंबई की पारी खत्म की। ऐसा रहा बैंगलोर की पारी का रोमांचइससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोहली ने शुरू से ही आक्रामकता बरती, जिसमें उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर पारी की दूसरी ही गेंद पर आकर्षक छक्का जड़ा जिन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किए। बुमराह (चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट) ने मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलायी। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल खाता खोले बिना पवेलियन पहुंच गए। कोहली बने पहले 10 हजारीएक ओवर बाद कोहली ने बुमराह पर छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और फ्रैंचाइजी) में अपने 10,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पांचवें और पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह पावरप्ले में आरसीबी ने एक विकेट पर 48 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने भी अपने कप्तान से प्रेरणा लेकर 24 गेंद में 32 रन बनाए जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। यूं आउट हुए भारत, कोहली को मिली जीवनदान भरत ने राहुल चाहर (33 रन देकर एक विकेट) पर अपनी पारी के दोनों छक्के जड़े लेकिन इसी गेंदबाज ने उनकी पारी समाप्त की। वह चाहर पर दूसरा छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद पर डीप कवर में सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे जिससे दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी भी समाप्त हुई। इसी ओवर में हार्दिक पंड्या ने कोहली को आउट करने का मौका गंवा दिया और आसान कैच लपकने से चूक गए। अब मैक्सवेल क्रीज पर उतरे और टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बनाए। कोहली और मैक्सी ने जड़ी फिफ्टी कोहली ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने और मैक्सवेल ने इसी तरह रन बनाते हुए तीसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभायी। लेकिन एडम मिल्न ने 16वें ओवर में आरसीबी के कप्तान कोहली को आउट कर यह भागीदारी तोड़ी। एबी डिवलियर्स (11) ने भी आते ही इरादे जतला दिए और दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेज दिया जिससे बुमराह के इस ओवर में 13 रन बने। फिर मैक्सवेल ने अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर 17 रन बटोरने के अलावा अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पर बुमराह ने 19वें ओवर में जमे हुए बल्लेबाज मैक्सवेल और खतरनाक दिख रहे डिवलियर्स दोनों के महत्वपूर्ण विकेट झटके, वर्ना स्कोर इससे बड़ा हो सकता था।

IPL 2021: दूसरे चरण का पूरा शेड्यूल, नतीजे और स्कोरकार्ड September 21, 2021 at 12:56AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। कोरोना के चलते भारत में आईपीएल का 14वां संस्करण पूरा नहीं हो पाया था। इसे 29 मैच बाद बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। लीग के बाकी मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जा रहे हैं। देखिए उनका पूरा शेड्यूल और नतीजे
मैच नम्बर मैच तारीख समय मैदान नतीजा
30 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर, रविवार शाम 7:30 दुबई
31 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 सितंबर, सोमवार शाम 7:30 अबू धाबी
32 पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स 21 सितंबर, मंगलवार शाम 7:30 दुबई
33 दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद 22 सितंबर, बुधवार शाम 7:30 दुबई
34 मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स 23 सितंबर, गुरुवार शाम 7:30 अबू धाबी
35 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स 24 सितंबर, शुक्रवार शाम 7:30 शारजाह
36 दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स 25 सितंबर, शनिवार दोपहर 3:30 अबू धाबी
37 सनराइजर्स हैदराबाद vs पंजाब किंग्स 25 सितंबर, शनिवार शाम 7:30 शारजाह
38 चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स 26 सितंबर, रविवार दोपहर 3:30 अबू धाबी
39 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस 26 सितंबर, रविवार शाम 7:30 दुबई
40 सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स 27 सितंबर, सोमवार शाम 7:30 दुबई
41 कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स 28 सितंबर, मंगलवार दोपहर 3:30 शारजाह
42 मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स 28 सितंबर, मंगलवार शाम 7:30 अबू धाबी
43 राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 29 सितंबर, बुधवार शाम 7:30 दुबई
44 सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स 30 सितंबर, गुरुवार शाम 7:30 शारजाह
45 कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स 1 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:30 दुबई
46 मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स 2 अक्टूबर. शनिवार दोपहर 3:30 शारजाह
47 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 2 अक्टूबर, शनिवार शाम 7:30 अबू धाबी
48 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पंजाब किंग्स 3 अक्टूबर, सोमवार दोपहर 3:30 शारजाह
49 कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद 3 अक्टूबर, सोमवार शाम 7:30 दुबई
50 दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स 4 अक्टूबर, मंगलवार शाम 7:30 दुबई
51 राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस 5 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7:30 शारजाह
52 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद 6 अक्टूबर, बुधवार शाम 7:30 अबू धाबी
53 चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स 7 अक्टूबर, गुरुवार दोपहर 3:30 दुबई
54 कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स 7 अक्टूबर, गुरुवार शाम 7:30 शारजाह
55 सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस 8 अक्टूबर, शुक्रवार दोपहर 3:30 अबू धाबी
56 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स 8 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:30 दुबई
57 क्वॉलिफायर 1 10 अक्टूबर, सोमवार शाम 7:30 दुबई
58 एलिमिनेटर 11 अक्टूबर, सोमवार शाम 7:30 शारजाह
59 क्वॉलिफायर 2 13 अक्टूबर, मंगलवार शाम 7:30 शारजाह
60 फाइनल 15 अक्टूबर, शुक्रवार शाम 7:30 दुबई

रविंद्र जडेजा ने बेटी को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच, शेयर की बेहद खास तस्वीर September 26, 2021 at 07:13AM

अबू धाबीरविंद्र जडेजा (22) की आतिशी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मैच के हीरो रहे जडेजा ने मैन ऑफ द मैच अपनी बेटी को समर्पित किया। इंटरनैशनल डॉटर्स डे (International Daughters Day) के मौके पर उन्होंने अवॉर्ड के साथ वाली तस्वीर और बेटी के साथ तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने लिखा- यह वाला आपके लिए निध्याना ( Nidhyana)। उल्लेखनीय है कि जडेजा ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा को दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए कुल 21 रन (ओवर से 22 रन) कूट डाले थे। यहीं से पूरा मैच ही पलट गया था। जडेजा ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कहा- यह मुश्किल है। आप पांच महीने से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और अचानक आपको आकर वाइटबॉल क्रिकेट खेलना है। वह मुश्किल था। नेट्स में भी मैं बल्लेबाजी कर रहा था, इसलिए मैं सोच रहा था कि मैंने नेट्स में जो कुछ भी किया है उसे मैच में दोहराना होगा। दूसरे आखिरी ओवर में मुझे जो रन मिले वह विकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण था, क्योंकि वह हमारे लिए मैच जिताने वाला था। ऋतुराज और फाफ डु प्लसिस सहित हर किसी ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में 26 रन की दरकार थी। ऐसे में जडेजा ने प्रसिद्ध कृष्णा के 19वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाये। सुनील नारायण (41 रन देकर तीन) अंतिम ओवर करने आये जिसमें चेन्नई को चार रन चाहिए थे। नारायण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके सैम करेन (चार) और जडेजा का आउट कर दिया लेकिन दीपक चाहर विजयी रन लेने में सफल रहे। चेन्नई की यह आईपीएल बहाल होने के बाद लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके 10 मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। केकेआर ने लगातार दो जीत के बाद हार झेली। उसके 10 मैचों में आठ अंक हैं।

आईपीएल में धोनी का खराब फॉर्म जारी, देखें कैसे चक्रवर्ती के सामने नजर आए पस्त September 26, 2021 at 07:01AM

अबू धाबी चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में तेज बैटिंग कर चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। हालांकि चेन्नई के लिए परेशानी महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग फॉर्म है। धोनी एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। और 4 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर ही वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। धोनी ने कई बार भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहे जाने वाले धोनी हालांकि काफी समय से अपनी पुरानी लय हासिल करते नजर नहीं आ रहे। धोनी को 18वें ओवर में चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। वह इस स्पिनर पर हावी नहीं हो सके। इसे ओवर में सुरेश रैना रन आउट हो गए थे। चेन्नई की टीम पर दबाव बढ़ रहा था। चक्रवर्ती ने एक शानदार ओवर फेंका और धोनी का विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किया। चक्रवर्ती की गुगली को 40 वर्षीय धोनी पढ़ नहीं पाए और गेंद जाकर विकेटों से टकराई। धोनी के आउट होने के बाद चेन्नई की टीम थोड़ी मुश्किल में आ गई थी लेकिन रविंद्र जडेना ने प्रसिद्ध कृष्णा के अगले ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाकर राह थोड़ी आसान कर दी थी। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे लेकिन इसे बनाने में उसे काफी मुश्किलें आईं। पहली गेंद पर सैम करन आउट हो गए और पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा भी नारायण की गेंद पर LBW हुए। आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने एक रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले केकेआर ने अपने 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 रन बनाए थे। केकेआर ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हालांकि ज्यादातर बल्लेबाजों ने छोटी मगर आक्रामक पारियां खेलीं। पारी के अंत में दिनेश कार्तिक ने 11 गेंद पर 26 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

आखिरी ओवर में चाहिए थे चार रन, जैसे-तैसे जीत पाई CSK, देखें एक-एक बॉल का रोमांच September 26, 2021 at 05:59AM

अबुधाबी सांस थाम देने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को मात दी। मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर हुआ। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 171 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई ने आठ विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह छठा मौका था, जब स्कोर का बचाव करते हुए कोलकाता आखिरी बॉल पर आईपीएल मैच हारा हो। आखिरी दो ओवर में आरसीबी को जीतने के लिए 26 रन की दरकार थी। केकेआर के कप्तान मोर्गन के पास सिर्फ दो ही विकल्प थे। या तो वह स्पिनर सुनील नरेन के साथ जाते या फिर पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को गेंद थमाते। आंद्रे रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते फिल्ड से बाहर थे। ऐसे में 19वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा को दिया गया, जहां उन्होंने दो छक्के, दो चौके से 22 रन लुटा दिए। बैट्समैन- सैम करन, रविंद्र जडेजापहली गेंद: रविंद्र जडेजा, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया। दूसरी गेंद: सैम करन, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया। तीसरी गेंद: रविंद्र जडेजा, बैकवर्ड स्क्वेयर पर गगनचुंबी छक्का लगाया। चौथी गेंद: रविंद्र जडेजा, CSK के डगआउट के ऊपर से छक्का जड़ा। 5वीं गेंद: रविंद्र जडेजा, लो फुलटॉस गेंद, करारा शॉट, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार। 4 रन। छठी गेंद: रविंद्र जडेजा, एक और फुलटॉस गेंद, फिर करारा शॉट और गेंद फील्डर के ऊपर से बैकवर्ड पॉइंट्स सीमा रेखा पार। 4 रन। कहां एक वक्त मैच में केकेआर फेवरेट थी, जो अब आखिरी ओवर में चार रन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंतिम छह गेंद की जिम्मेदारी अब सुनील नरेन के पास थी।
  • पहली गेंद: सैम करन, आउट।
  • दूसरी गेंद: शार्दुल, कोई रन नहीं।
  • तीसरी गेंद: शार्दुल, तीन रन।
  • चौथी गेंद: जडेजा, कोई रन नहीं।
  • पांचवीं गेंद: जडेजा, आउट।
अब आरसीबी को एक गेंद में जीत के लिए रन रन चाहिए। दीपक चाहर के हाथ में बैट, सर्कल के अंदर ऑफ और लेग साइड में 3 फील्डर
  • छठी गेंद: दीपक चाहर, एक रन
इस तरह बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली है।

अपने बेटे का नाम 'गावस इंदर सिंह' रखना चाहते थे बिशन सिंह बेदी, आखिर क्यों? September 26, 2021 at 12:59AM

नई दिल्ली एक शानदार प्रतियोगी लेकिन सामान्य तौर पर गर्मजोशी से मिलने वाले बायें हाथ के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी की जीवन पर जारी एक नई किताब में क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने अपने विचार साझा किए हैं। पूर्व कप्तान और स्पिन के दिग्गज बेदी शनिवार को 75 साल के हो गए। इस मौके पर कपिल देव, सचिन तेंडुलकर और सुनील गावस्कर सहित भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों ने, ‘सरदार ऑफ स्पिन’ नामक पुस्तक में उनकी खेल में कलात्मकता और मैदान के बाहर खिलाड़ियों के अधिकारों के लिए मुखर होकर आवाज उठाने वाले व्यक्तित्व की चर्चा की। तेंडुलकर ने इस किताब में उस समय के बारे में लिखा है जब 1990 के दशक में बेदी भारतीय टीम के कोच थे। वह अभ्यास के दौरान सख्ती से पेश आते लेकिन उसके बाद खिलाड़ियों पर से उतना ही स्नेह जताते थे। तेंडुलकर ने लिखा, ‘हमें मैचों के लिए तैयार करने के मामले में बिशन पाजी समय से आगे थे। वह नेट अभ्यास सत्र को गंभीर तरीके से संचालित करते थे और कई बार बल्लेबाजों को खुद भी गेंदबाजी करने लगते थे।’’ मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, ‘वह बहुत प्रतिस्पर्धी थे, वह बल्लेबाज को बाहर निकलने या किसी खास लक्ष्य पर हिट करने के लिए चुनौती देते थे। जब वह ऐसे मुकाबलों को जीतते थे तो काफी खुश होते थे। मुझे नेट्स में उसका सामना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह स्पष्ट था कि वह उस समय भी एक बल्लेबाज को अपनी चतुराई से फंसाने पर काम कर रहे थे। मुझे उनका सामना करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता था।’ बेदी के साथ अपने संबंधों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा यही लगता था कि वह मुझे अपने बेटे की तरह मानते हैं। वह मुझे ‘साशू, मेरे बेटे’ के रूप में संबोधन करते थे और गर्मजोशी से गले लगाते थे।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘अगर किसी का मनोबल गिरा होता था तो वह बातचीत कर के उसे सहज बनाने की कोशिश करते थे। मैंने उनके और उनके परिवार के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है, और मुझे अंगद (बेदी के बेटे) को अपने चुने हुए पेशे में बेहतर करते हुए देखकर अच्छा लगा।’ बेदी के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे। उन्होंने दिल की समस्याओं की शिकायत के बाद इस साल फरवरी-मार्च में अस्पताल में तीन सप्ताह बिताए और बाद में उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के को हटाने के लिए एक ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। शुक्रवार को यहां उनके 75वां जन्मदिन समारोह में परिवार, करीबी दोस्तों और पूर्व खिलाड़ियों ने भाग लिया था। किताब में महान गावस्कर ने बेदी को इस खेल का बाएं हाथ का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया। बेदी ने 67 टेस्ट में 266 विकेट लिए। उन्होंने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वसीम अकरम के आने से पहले बिशन सिंह बेदी सबसे अच्छे बाएं हाथ के गेंदबाज थे। मुझे लगता है, अब कोई कह सकता है कि बिशन सिंह बेदी सबसे अच्छे बाएं हाथ के स्पिनर रहे हैं, और वसीम अकरम सबसे अच्छे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं।’ उन्होंने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे के वाकये को याद करते हुए कहा, ‘1971 में वेस्टइंडीज के भारत के विजयी दौरे के त्रिनिदाद में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जब बिशन सिंह बेदी पिता बने तो उन्होंने अपने पहले बच्चे का नाम गावस इंदर सिंह रखने का फैसला किया।’ इस किताब में दिग्गज हरफनमौला कपिल देव ने अपने पहले कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि बेदी की तरह का कोई दूसरा नहीं था। भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘वह एक ऐसे क्रिकेटर थे जो अपने अधिकारों को अच्छी तरह जानते थे। वह बेहतर मैच फीस, यात्रा सुविधाओं और आवास के लिए आवाज उठाते हुए क्रिकेटरों के लिए खड़े हुए। उन्होंने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को निशाने पर लिया क्योंकि वह चाहते थे कि खिलाड़ियों के साथ सम्मान का व्यवहार किया जाए। जब उन्हें लगा कि वे अपने दृष्टिकोण में निष्पक्ष नहीं हैं तो उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों के साथ संघर्ष करने में संकोच नहीं किया।’ स्पिन गेंदबाजी में बेदी के सहयोगी रहे चंद्रशेखर उन्हें क्रिकेटर और एक इंसान दोनों के रूप में सर्वकालिक महान करार दिया। उन्होंने अपनी लेख में लिखा है कहा, ‘बिशन एक इंसान है लेकिन उनमें कई लोगों के गुण है और मुझे उन सभी को जानने का सौभाग्य मिला है। एक महान गेंदबाज, सहयोगी, कप्तान, अधिकारों के लिए सत्ता के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने वाला, चयनकर्ता, कोच, प्रशासक, कमेंटेटर और स्तंभकार के रूप में, वह अद्वितीय रहे हैं।’ किताब में उनके बारे में लिखने वाले अन्य क्रिकेटरों में अनिल कुंबले, विजय मर्चेंट, माइकल होल्डिंग, कीर्ति आजाद, मुरली कार्तिक, ग्रेग चैपल और माइक ब्रेयरली शामिल हैं।

वीडियो: जडेजा को धोनी यूं ही नहीं कहते हैं 'सर', तूफानी बैटिंग से चमका दी CSK की किस्मत September 26, 2021 at 04:59AM

अबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2021 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मैच में 18 ओवर तक केकेआर का पलड़ा भारी था। एमएस धोनी को वरुण चक्रवर्ती ने एमएस धोनी (1) को बोल्ड करते हुए CSK के फैंस के दिलों को चकनाचूर ही कर डाला था। दो ओवर बाकी थे और धोनी बटालियन की पूरी उम्मीद रविंद्र जडेजा और सैम करन पर टिकी हुई थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही। रविंद्र जडेजा ने 19वें ओवर में अपनी तूफानी बैटिंग से CSK की किस्मत ही बदल डाली। यूं पलटी CSK की किस्मत रविंद्र जडेजा ने प्रसिद्ध कृष्णा को दो छक्के और 2 चौके उड़ाते हुए कुल 22 रन कूट डाले। इस ओवर से पहले जो केकेआर मैच जीतते दिख रही थी अब उसे हार का खौफ नजर आने लगा, क्योंकि ओवर के खत्म होने के बाद चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी। बता दें कि इस ओवर से पहले सीएसके कुल 26 रन दूर थी और केकेआर को लग रहा था कि यह मैच आसानी से निकल जाएगा। 19वे ओवर को यूं समझें: गेंदबाज- प्रसिद्ध कृष्णा, बैट्समैन- सैम करन, रविंद्र जडेजा
  • पहली गेंद: रविंद्र जडेजा, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया।
  • दूसरी गेंद: सैम करन, एक्स्ट्रा कवर पर खेलकर एक रन लिया।
  • तीसरी गेंद: रविंद्र जडेजा, बैकवर्ड स्क्वेयर पर गगनचुंबी छक्का लगाया।
  • चौथी गेंद: रविंद्र जडेजा, CSK के डगआउट के ऊपर से छक्का जड़ा।
  • 5वीं गेंद: रविंद्र जडेजा, लो फुलटॉस गेंद, करारा शॉट, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार। 4 रन।
  • छठी गेंद: रविंद्र जडेजा, एक और फुलटॉस गेंद, फिर करारा शॉट और गेंद फील्डर के ऊपर से बैकवर्ड पॉइंट्स सीमा रेखा पार। 4 रन।
जीत से नहीं रोक सके सुनील नारायण अब सुनील नारायण (41 रन देकर तीन) अंतिम ओवर करने आए जिसमें चेन्नई को चार रन चाहिए थे। नारायण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके सैम करन (चार) और जडेजा (8 गेंदों में 22 रन) का आउट कर दिया लेकिन दीपक चाहर विजयी रन लेने में सफल रहे। ऐसा रहा मैच का रोमांचमैच की बात करें तो चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य था। फाफ डु प्लेसिस (30 गेंदों पर 44 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (28 गेंदों पर 40 रन) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर उसे अच्छी शुरुआत दिलायी। मोईन अली ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए लेकिन वह जडेजा थे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में दो चौके और दो छक्के जड़े जिससे चेन्नई ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। केकेआर ने इससे पहले नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और दिनेश कार्तिक (11 गेंदों में 26 रन) की कैमियो पारी के दम पर 171 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा का कमाल, आखिरी गेंद पर जीता चेन्नई, शान से टेबल में टॉप पर पहुंचा September 26, 2021 at 04:08AM

अबू धाबी रविंद्र जडेजा ने अपने आक्रामक तेवरों का दिलचस्प नजारा पेश करते हुए रविवार को यहां आठ गेंदों पर 22 रन बनाए जिससे चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपना विजय अभियान जारी रखा। 172 का था टारगेट चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य था। फाफ डुप्लेसिस (30 गेंदों पर 44 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (28 गेंदों पर 40 रन) ने पहले विकेट के लिये 74 रन जोड़कर उसे अच्छी शुरुआत दिलायी। मोईन अली ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए लेकिन वह जडेजा थे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में दो चौके और दो छक्के जड़े जिससे चेन्नई ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। | केकेआर ने नियमित अंतराल पर खोए विकेट केकेआर ने इससे पहले नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसके शीर्ष क्रम में केवल राहुल त्रिपाठी (33 गेंदों पर 45 रन) ही उपयोगी योगदान दे पाये। नितीश राणा (27 गेंदों पर नाबाद 37) और दिनेश कार्तिक (11 गेंदों पर 26 रन) के प्रयासों से केकेआर ने अंतिम तीन ओवरों में 44 रन जुटाये जिससे टीम ने छह विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। आखिरी दो ओवर का रोमांच चेन्नई को अंतिम दो ओवरों में 26 रन की दरकार थी। ऐसे में जडेजा ने प्रसिद्ध कृष्णा के 19वें ओवर की आखिरी चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाये। सुनील नारायण (41 रन देकर तीन) अंतिम ओवर करने आये जिसमें चेन्नई को चार रन चाहिए थे। नारायण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके सैम करेन (चार) और जडेजा का आउट कर दिया लेकिन दीपक चाहर विजयी रन लेने में सफल रहे। टॉप पर पहुंच गया चेन्नई चेन्नई की यह आईपीएल बहाल होने के बाद लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके 10 मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। केकेआर ने लगातार दो जीत के बाद हार झेली। उसके 10 मैचों में आठ अंक हैं। ताबड़तोड़ शुरुआत चेन्नई ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए। गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। इयोन मोर्गन ने पावरप्ले में चार गेंदबाज आजमाए लेकिन चेन्नई की सलामी जोड़ी ने गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाना जारी रखा। गायकवाड़ की टाइमिंग शानदार थी। उन्होंने नारायण पर दो छक्के जड़ने के बाद आंद्रे रसल का स्वागत भी छह रन से किया लेकिन अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कवर में कैच में बदल गयी। उन्होंने तीन छक्कों के अलावा दो चौके भी लगाए। 11वें ओवर में 100 रन पूरे चेन्नई ने 11वें ओवर में 100 का आंकड़ा छुआ। इसमें मोईन का योगदान भी था जिन्होंने लॉकी फर्गुसन पर चौका और छक्का लगाकर हाथ खोले थे। गायकवाड़ की तरह डुप्लेसिस भी अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाये। फर्गुसन ने डीप प्वाइंट पर उनका अच्छा कैच लपका। डुप्लेसिस ने सात चौके जमाए। बढ़ता गया रनगति का दबाव सुनील नारायण ने अंबाती रायुडु (नौ) का ऑफ स्टंप थर्राकर चेन्नई को दबाव में ला दिया। रन नहीं बन पाने के दबाव में मोईन ने अपना विकेट गंवा दिया। सुरेश रैना (11) रन आउट हो गए और वरुण चक्रवर्ती ने गुगली पर महेंद्र सिंह धोनी (एक) को बोल्ड करके चेन्नई समर्थकों को निराश कर दिया, लेकिन जडेजा ने पूरे समीकरण बदल दिए। चेन्नई की बोलिंग भी रही अच्छी इससे पहले जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी भी की। उन्होंने चार ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर (चार ओवर में 20 रन देकर दो) ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन ड्वेन ब्रावो की जगह चुने गये करेन (चार ओवर में 56 रन) और जोश हेजलवुड (40 रन देकर दो) महंगे साबित हुए। चेन्नई ने बीच में आठ ओवरों में केवल 43 रन दिए थे। केकेआर ने चुनी बल्लेबाजी केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पावरप्ले में ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नौ) और धमाकेदार शुरुआत दे रहे वेंकटेश अय्यर (15 गेंदों पर 18 रन) पवेलियन लौट गये। गिल रन आउट हुए तो अय्यर ने शार्दुल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया। मोर्गन (14 गेंदों पर आठ रन) संघर्ष जारी रहा। डुप्लेसिस ने लांग ऑन पर उनका बेहतरीन कैच लिया। दूसरे छोर से रन बनाने का जिम्मा उठा रहे त्रिपाठी को जडेजा ने टर्न लेती गेंद पर बोल्ड किया। त्रिपाठी ने चार चौकों के अलावा करेन पर छक्का भी लगाया। राणा ने जोश हेजलवुड पर छक्का जड़कर 14वें ओवर में टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। कार्तिक ने 170 तक पहुंचाया केकेआर का लक्ष्य 170 रन तक पहुंचना था और इसके लिए उसकी निगाहें आंद्रे रसेल (15 गेंदों पर 20 रन) पर टिकी थी। इस कैरेबियाई धुरंधर ने करेन पर दो चौके और एक छक्का जड़कर हाथ खोले, लेकिन चाहर ने दबाव बनाया और शार्दुल ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कार्तिक और राणा ने अंतिम तीन ओवरों में रन गति बनाये रखकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। करेन का आखिरी ओवर भी महंगा साबित हुआ जिसमें कार्तिक ने दो चौके और छक्का लगाया।

Virat Kohli 10000 T20 Runs: विराट कोहली का एक और कारनामा, टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बने September 26, 2021 at 04:35AM

दुबई भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। वह इस फॉर्मेट में 10 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने दुबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। कुल मिलाकर बात करें तो कैप्टन कोहली पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 10 हजार का आंकड़ा पूरा किया है। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है। गेल ने 14275 रन बनाए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के ही कायरन पोलार्ड 11195 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 10808 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने 10019 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसी साल आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल की थी। आईपीएल के बाद आरसीबी और अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में भारतीय कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली जल्द ही सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने डेविड वार्नर (10,019) को पीछे छोड़ा। कोहली से अधिक रन अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (14,275) और कीरोन पोलार्ड (11,195) तथा पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808) के नाम पर दर्ज हैं। विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर 10 हजार टी20 रन पूरे किए। इस मैच से पहले उन्हें 10 हजारी बनने के लिए 13 रनों की जरूरत थी। कोहली की बात करें तो उन्होंने 314वें मैच में यह आंकड़ा छुआ। इससे पहले खेले गए मैचों में उन्होंने 41.61 के औसत और 133.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कोहली ने दिल्ली, भारत, इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टी20 क्रिकेट खेला है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 51.08 के औसत से 7765 रन बना चुके हैं। वहीं वनडे इंटरनैशनल में कोहली के नाम 12169 रन हैं। कोहली ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वहीं टी20 इंटरनैशनल की बात करें तो 90 मैचों में कोहली के नाम 3159 रन हैं। यहां कोहली का सर्वाधिक स्कोर 94* का है।

Bangalore vs Mumbai: बुमराह ने बिगाड़ी RCB की शुरुआत, पडिक्कल बने बुमराह का शिकार September 26, 2021 at 03:40AM

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीमें आज आईपीएल मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा इस मैच में है।

शाहिद अफरीदी की बौखलाहट:कहा-पढ़े लिखे देश भारत को फॉलो न करें; न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा रद्द होने से नाराज हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान September 26, 2021 at 02:34AM

RCB vs MI LIVE: रोहित-विराट आमने-सामने, बैंगलोर पहले करेगी बैटिंग September 26, 2021 at 03:24AM

दुबईमुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीमें आज आईपीएल मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। देखा जाए तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा इस मैच में है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान कोहली और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम की बागडोर संभालने के प्रबल दावेदार रोहित की टीमों को पिछले मैचों में करारी शिकस्त मिली है। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी है। पॉइंट्स टेबल में स्थितिआरसीबी अभी भी नौ मैचों में 10 अंकों के साथ टॉप-4 में है, जबकि मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद नौ मैचों में आठ अंकों के साथ नीचे खिसक गई है। दोनों टीमों की एक ही कमजोरीदोनों टीमों के टॉप ऑर्डर के भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। यह समस्या खासकर मुंबई इंडियंस के साथ ज्यादा है। मुंबई के उनके समकक्ष रोहित भी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में अपने रंग में नहीं दिखे। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान का लय में नहीं होना ज्यादा चिंता की बात है। टी20 वर्ल्ड कप में कोहली, रोहित, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार में शामिल होंगे लेकिन पिछले मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ कोहली की एक पारी को छोड़कर लीग के दूसरे चरण में सभी का प्रदर्शन लचर रहा है। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को भी अपने नाम के साथ न्याय करना है। आमने सामने
  • कुल मैच : 28
  • मुंबई जीती: 17
  • बैंगलोर जीता:11
पिच व मौसम पिच बैटर और बोलर दोनों के अनुकूल दिखी है अभी तक और इस मुकाबले में भी दोनों के पास बराबर मौके होंगे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। दिन का तापमान 38 डिग्री तक जाने की संभावना है। नंबर गेम...
  • 774 रन बनाए हैं एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो कि आरसीबी की ओर से सर्वाधिक हैं। एमआई के खिलाफ युजवेंद्र चहल (19 विकेट) सबसे सफल बोलर रहे हैं
  • 716 रन बनाए हैं रोहित शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ जो कि मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक हैं। बोलिंग में जसप्रीत बुमराह (21 विकेट) ने सबसे ज्यादा सफलताएं हासिल की हैं
एक्स फैक्ट बैंगलोर: एबी डिविलियर्स दूसरे चरण में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा उनका बल्ला चला है और आज टीम को उनकी बेहद जरूरत है। मुंबई के खिलाफ 147.70 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं मुंबई: जसप्रीत बुमराह अब अपने रंग में लौट आए हैं। वह लगातार विकेट निकाल रहे हैं। बुमराह आरसीबी के कप्तान विराट की खूबियों के साथ खामियों को भी जानते होंगे और इसका वह इस मुकाबले में फायदा उठा सकते हैं

इस ऐथलीट ने जीती बर्लिन मैराथन, कोविड काल के बाद पहली बार हुआ ऐसा September 26, 2021 at 02:58AM

बर्लिनइथियोपिया के गाये एडोला ने जर्मनी की राजधानी में रविवार को पुरुषों की बर्लिन मैराथन जीती, जबकि उनके हमवतन दो बार के पूर्व विजेता केनेनिसा बेकेले तीसरे स्थान पर रहे। एडोला ने दो घंटे, पांच मिनट, 45 सेकंड के आधिकारिक समय में जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर केन्या के बेथवेल येगॉन रहे, जो सिर्फ 29 सेकंड पीछे रहे। बर्लिन में 2016 और 2019 के विजेता बेकेले दो साल पहले बनाए गए अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन एडोला से एक मिनट, दो सेकंड पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे। एडोला ने दौड़ जीतने के बाद कहा, 'दौड़ वास्तव में यह रेस तेजी से शुरू हुई। दूसरे ऐथलीट उस गति को बनाए नहीं रख सके, लेकिन मैंने अपनी गति बनाए रखी। बर्लिन में आयोजित इस 42.195 किलोमीटर (26.2 मील) से अधिक की दौड़ के साथ ही मैराथन की वापसी हुई है। महामारी कोविड-19 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मैराथन में लगभग 25,000 हजार ऐथलीटों ने हिस्सा लिया है।

घुटने पर खून के बावजूद फील्डिंग कर रहे थे डु प्लेसिस, चेन्नई के फैंस ने की दिल खोलकर तारीफ September 26, 2021 at 02:31AM

अबू धाबी घुटने पर खून देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस स्वाभाविक रूप से परेशान हो जाते हैं। 2019 के आईपीएल के फाइनल में शेन वॉटसन घुटने पर खून के साथ खेल रहे थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। कुछ ऐसा ही रविवार को अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान देखने को मिला। डु प्लेसिस के घुटने पर खून देखकर फैंस भावुक हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान घुटने में चोट के बावजूद फील्डिंग कर रहे थे। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने जब इयॉन मोर्गन का बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। फैंस ने देखा कि कैच लपकने के बाद डु प्लेसिस के घुटने पर खून के निशान थे। डु प्लेसिस ने बाउंड्री पर कमाल का कैच लपका था। यह तस्वीर जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने चेन्नई के लिए डु प्लेसिस के समर्पण की खूब तारीफ की। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कब उनके घुटने से खून निकलना शुरू हुआ। यह वेंकटेश अय्यर के शॉट को रोकने के प्रयास में लगाई गई डाइव के कारण हो सकता है। डु प्लेसिस एक अच्छे फील्डर हैं लेकिन चेन्नई में उनकी बड़ी भूमिका पारी की शुरुआत करने की है। हालांकि आईपीएल के इस चरण में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन फिर भी चेन्नई का अपने इस स्टार खिलाड़ी पर भरोसा कायम है। कैसे किया डु प्लेसिस ने मोर्गन का कैच जोश हेजलवुड की गेंद पर मोर्गन ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर हवाई शॉट खेला। गेंद बाउंड्री के ऊपर जा चुकी थी। डु प्लेसिस ने छलांग लगाई और गेंद को पकड़कर वापस हवा में उछाल दिया। और इसके बाद बाउंड्री के इस पार आकर गेंद को फिर लपक लिया।

वीडियो: DRS ने दिया जीवनदान, फिर यूं विकेट 'दान' कर गए शुभमन गिल, पछता रहे होंगे September 26, 2021 at 01:38AM

अबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शेख जाएद स्टेडियम में में खेले जा रहे मुकाबले में दीपक चाहर ने एक बार फिर पहले ही ओवर में अपनी टीम को सफलता दिलाई। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी केकेआर को यह पहला झटका ओपनर शुभमन गिल के रूप में लगा। वह भी तब जब वह रन आउट होने से ठीक पहले LBW करार दिए गए थे, लेकिन DRS ने उन्हें आउट होने से बचा लिया था। ऐसे DRS ने दिया था जीवनदानपहले ओवर की 5वीं गेंद थी। दीपक चाहर की गेंद शुभमन गिल के पैड पर लगी। दीपक चाहर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की जोरदार अपील पर फील्ड अंपायर ने उंगली उठा दी। यहां शुभमन गिल ने DRS लिया और बाल-बाल बच गए। गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा, लेकिन यह क्या अगली ही गेंद पर वह रन आउट हो गए। यूं शर्मनाक अंदाज में हुआ आउटदरअसल, ओवर की आखिरी गेंद पर को वह मिड विकेट की दिशा में हल्के हाथ से खेलकर रन चुराना चाहते थे। उनके और वेंकटेश के बीच 'हां-ना, हां-ना..' हुई और तभी तेज तर्रार अंबाती रायुडू का डायरेक्ट थ्रो स्टंप्स पर जा लगा। इस तरह शर्मनाक तरीके से शुभमन गिल 5 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल और वेंकटेश इस दान किए हुए विकेट से काफी निराश दिख रहे थे, लेकिन वे अब कर भी क्या सकते थे। इस पूरे मामले को देखकर केकेआर के फैंस ने जरूर कहा होगा- भला ऐसे भी कोई आउट होता है क्या...। केकेआर ने टॉस जीत चुनी थी बैटिंग इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 38वें मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। केकेआर के कप्तान मोर्गन ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि खेल के दूसरे हिस्से में पिच धीमी हो सकती है। केकेआर ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। चेन्नई में सैम करन की वापसी हुई है जबकि ड्वेन ब्रावो को आराम दिया गया है। केकेआर की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है जबकि सीएके की टीम नौ मैचों में सात जीत और दो हार के सात अंक तालिका में दूसरे स्थान काबिज है। दोनो टीमें इस प्रकार है... कोलकाता नाइटराइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती। चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

लगा था बल्ले का बहुत बड़ा किनारा फिर भी वेंकटेश अय्यर ने लिया डीआरएस, रिव्यू बर्बाद September 26, 2021 at 01:19AM

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के यूएई चरण में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी लगाई और उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाए। कुल मिलाकर अपने शॉट और एलिगेंस से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने कुछ बढ़िया शॉट खेले। हालांकि वह 15 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाने के बाद आउट हो गए। उन्हें शार्दुल ठाकुर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने कैच किया। अंपायर ने उन्हें आउट किया लेकिन अय्यर ने डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस यानी डिसिजन रिव्यू सिस्टम एक ऐसा तरीका है जिससे बल्लेबाज या गेंदबाज मैदानी अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है। इसमें कई बार मैदानी अंपायर के फैसले सही साबित होते हैं और कभी-कभी वे गलत भी होते हैं। आम तौर पर जब बल्लेबाज विकेटकीपर के हाथों कैच होने के अंपायरी फैसले को चुनौती देता है तो यही माना जाता है कि शायद गेंद ने बल्ले को नहीं छुआ है। क्योंकि ऐसा मानते हैं कि बल्लेबाज को तो पता ही होगा कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। तो, जब अय्यर ने डीआरएस लिया तो पहली नजर में लगा कि गेंद ने शायद बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लिया है। हालांकि लाइव के दौरान आवाज काफी तेज आई थी। तो जब रिव्यू में देखा गया कि गेंद ने बल्ले का बड़ा किनारा लिया है तो देखने वालों को हैरानी हुई कि आखिर बल्लेबाज अय्यर को कैसे पता नहीं चला कि गेंद ने उनके बल्ले को छुआ है। इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल के रूप में टीम को पहला झटका लगा जो रन-आउट हुए। कोलकाता की टीम ने अभी तक आक्रामक खेल दिखाया है। टीम के बल्लेबाज लगातर रन गति बनाए रखने का प्रयास करते हैं। उनकी यह रणनीति अभी तक कारगर साबित हुई है। ़ चेन्नई सुपर किंग्स (Playing XI): रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइट राइडर्स (Playing XI): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

IPL: कब और कहां देखें हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग September 26, 2021 at 01:02AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का 40वां मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। सोमवार को शाम 7:30 बजे से होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की साख दांव पर लगी होगी। दूसरी ओर, हैदराबाद मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शर्मनाक स्थिति से उबरने की कोशिश करेगा। वह सिर्फ एक मुकाबला जीत सका है और टेबल में वह सबसे नीचे है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच कहां खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच IPL 2021 का 40वां मैच कब खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच 27 सितंबर (सोमवार) को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच कहां देखें?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (MI vs RCB Live Stream) कहां देखें?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय। मैच- शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

SRH vs RR: राजस्थान के साथ 'खेल' न कर दे हैदराबाद, खुद पहले ही हो चुका है 'बर्बाद' September 25, 2021 at 09:29PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का 40वां मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। सोमवार को शाम 7:30 बजे से होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की साख दांव पर लगी होगी। दूसरी ओर, हैदराबाद मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शर्मनाक स्थिति से उबरने की कोशिश करेगा। वह सिर्फ एक मुकाबला जीत सका है और टेबल में वह सबसे नीचे है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच कहां खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच दुबई के दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच IPL 2021 का 40वां मैच कब खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच 27 सितंबर (सोमवार) को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच कहां देखें?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच आईपीएल 2021 का 40वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (MI vs RCB Live Stream) कहां देखें?सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (hyderabad vs rajasthan) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर। सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय। मैच- शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

बिग बैश में दिखेंगी दो भारतीय महिला:स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा का सिडनी थंडर से करार, मंधाना पहले भी खेल चुकी है, दीप्ति पहली बार खेलेंगी September 25, 2021 at 11:52PM

उथप्पा की खेल भावना:RCB के खिलाफ मैच के दौरान धोनी-रैना का बैट और हेलमेट उठाया, फैन्स ने तारीफ की September 25, 2021 at 11:17PM

CSK vs KKR स्कोर: आते ही शार्दुल ठाकुर ने दिलाई कायमाबी, आउट हुए अय्यर September 25, 2021 at 11:47PM

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर

POLL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में किसे मिलेगी जीत? September 26, 2021 at 12:29AM

POLL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में किसे मिलेगी जीत?

मिताली एंड कंपनी ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, चेज करते हुए भारत ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत September 26, 2021 at 12:04AM

नई दिल्ली ने बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट में रेकॉर्ड 26 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रविवार को रोक दिया। कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की अगुआई वाली महिला टीम ने मैक्के में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Women vs India Women) की ओर से रखे गए 265 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया और मेजबान टीम को 2 विकेट से हरा दिया। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को सीरीज में 1-2 से हार मिली। वनडे में भारत की यह अब तक की चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम की यादगार जीत में एक नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया। दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने चौका जड़ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल यादगार रहा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष टीम ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैच में गाबा को हराकर उसके घमंड को चकनाचूर किया था जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 साल से अजेय थी। अब भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे में उसके विजय अभियान को रोका है। अलीसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2018 में भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर अपने इस अभियान की शुरुआत की थी। भारत ने 3 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की ऑस्ट्रेलिया के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यस्तिका ने 69 गेंद में 64 जबकि शेफाली ने 91 गेंद में 56 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत ने तीन गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 266 रन बनाकर जीत दर्ज की। यस्तिका ने अपनी पारी में नौ चौके जड़े जबकि शेफाली (Shafali Verma) ने सात बार गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। अंत में दीप्ति शर्मा ने 30 गेंद में 31 और स्नेह राणा ने 27 गेंद में 30 रन की पारी खेलने के अलावा 7वें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 264 का स्कोर बनाया था ऑस्ट्रेलिया मुश्किल हालात से उबरते हुए एशलेग गार्डनर (67) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाली बेथ मूनी (52) के बीच 98 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर झूलन और पूजा वस्त्राकार ने तीन तीन विकेट चटकाए। झूलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।