Tuesday, August 11, 2020

मंदीप के बाद कप्तान मनप्रीत समेत 5 कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को एहतियातन अस्पताल में शिफ्ट किया गया, साई ने कहा- सभी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य ठीक August 11, 2020 at 07:42PM

भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड मंदीप सिंह के बाद 5 और कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को एहतियातन बेंगलुरु के एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इनमें कप्तान मनप्रीत सिंह भी शामिल हैं। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंदीप को सोमवार रात को ब्लड ऑक्सीडन लेवल कम होने पर इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत में भी सुधार हो रहा है।

सभी खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही: साई

साई ने बताया कि मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार और गोलकीपर बहादुर पाठक को एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी में शिफ्ट किया गया है।इन्हें अस्पताल में इसलिए भर्ती कराया गया, ताकि बेहतर इलाज करने के साथ ही इनके स्वास्थ्य पर भी लगातार नजर रखी जा सके। फिलहाल सभी खिलाड़ी ठीक हैं।

बेंगलुरु लौटने के दौरान खिलाड़ियों के संक्रमित होने की आशंका

साई के मुताबिक, यह सभी खिलाड़ी एक महीने के ब्रेक के बाद अपने-अपने घर से नेशनल कैंप के लिए बेंगलुरु लौटे थे। ऐसे में इनके सफर के दौरान संक्रमित होने की आशंका है। इधर, महिला टीम की सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जल्द ही इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी।

20 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया था

टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए हॉकी टीम का नेशनल कैम्प 20 अगस्त से शुरू होना है। इसके लिए सभी खिलाड़ी 4 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचे थे और तभी से सभी क्वारैंटाइन हैं। कैंप से पहले 20 खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया, इसमें से यह 6 खिलाड़ी पॉजिटिव निकले हैं।

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अर्जेंटीना, स्पेन के साथ पूल-ए में रखा गया
एक साल के लिए टाले जा चुके टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होना है। इसी दिन महिला टीम भी अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स का मुकाबला करेगी। 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इस पूल में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के अलावा डिफेंडर सुरेंद्र कुमार, जसकरन सिंह, ड्रैग फ्लिकर वरूण कुमार और गोलकीपर बहादुर पाठक को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। -फाइल

संजय दत्त को युवराज सिंह का मैसेज आप जीत जाओगे August 11, 2020 at 07:20PM

नई दिल्ली बॉलिवुड के सीनियर अभिनेता () को फेफड़े (लंग) में कैंसर की पुष्टि हुई है। उनका यह कैंसर स्टेज 3 में है। मंगलवार को संजय दत्त ने अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर () ने संजय दत्त को प्रेरित करने वाला मैसेज किया है। युवराज भी साल 2011 में इस कैंसर से पीड़ित थे और उन्होंने इस गंभीर बीमारी को हराकर क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर जोरदार वापसी की थी। युवराज सिंह ने अपने टि्वटर पर संजय दत्त को टैग करते हुए लिखा, 'संजय दत्त आप एक फाइटर थे, हैं और हमेशा रहोगे। मैं जानता हूं कि इसके कारण कितना दर्द होता है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि आप मजबूत हो और इस मुश्किल घड़ी को पार कर लेंगे। आप जल्दी ठीक हों इसके लिए मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं।' बता दें 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनका कोविड- 19 टेस्ट भी किया गया था, जो निगेटिव था। इसके बाद 10 अगस्त को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। 11 अगस्त को फिल्म समीक्षक कोमल नाहता ने टि्वटर पर यह जानकारी साझा कि यह दिग्गज अभिनेता लंग कैंसर से जूझ रहा है, जो स्टेज 3 में है। युवराज सिंह भी वर्ल्ड कप 2011 के दौरान लंग कैंसर से जूझ रहे थे। तब कैंसर का एक ट्यूमर उनके फेफड़े में पल रहा था। युवराज ने वर्ल्ड कप के बाद इस बीमारी का लंदन में सफल इलाज कराया था।

इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट नहीं स्मिथ को बताया बेस्ट August 11, 2020 at 06:19PM

नई दिल्ली आधुनिक क्रिकेट में बेस्ट बल्लेबाजों की बात हो तो फिर (), (), केन विलियमसन (Kane Williamson) और जो रूट की चर्चा खूब होती है। और जब इन बल्लेबाजों में से सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में बेस्ट बल्लेबाज को चुनने की बात आती है तो फिर जानकार पहले और दूसरे स्थान के लिए विराट या स्मिथ में किसी एक को चुनने में कंन्फ्यूज हो जाते हैं। एक इंटरव्यू में भी जब () से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने यहां स्टीव स्मिथ को चुना। नायर ने स्मिथ के अलावा बाकी खिलाड़ियों की भी तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को भी मौजूदा दौर के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया। करुण नायर टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों पर अपनी राय रखी। 28 वर्षीय यह युवा बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाला दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। नायर बीते 3 साल से टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे टेस्ट में बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्टीव स्मिथ को चुना। उन्होंने यहां बाबर आजम की भी तारीफ करते हुए कहा, 'विराट कोहली, स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के अलावा बाबर आजम भी आधुनिक दौर के इन महान खिलाड़ियों में बाबर आजम भी शामिल हैं।'

IPL: वॉटसन को उम्मीद UAE की पिचें होंगी मुफीद August 11, 2020 at 06:11PM

प्रसाद आरएस, चेन्नै (Shane Watson) ने पिछले दो (IPL) फाइनल में बहुत अच्छी पारियां खेली हैं। 2018 के फाइनल में उन्होंने () के लिए 57 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी। उनकी पारी में चेन्नै (CSK) ने तीसरी बार खिताब जीता था। वहीं पिछले साल मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 59 गेंद पर 80 रन बनाए थे। वह चोटिल थे लेकिन अपनी टीम के लिए वह विकेट पर टिके रहे। हालांकि फाइनल में उनकी टीम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को उन्हंने 39 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत की। वॉटसन ने आने वाले आईपीएल सीजन और इसमें चेन्नै सुपर किंग्स के मौकों को लेकर बात की। कोविड-19 के ब्रेक के बाद आईपीएल जैसे चुनौतीपूर्ण टूर्नमेंट के लिए खुद को तैयार करना कितना मुश्किल रहा? कोविड-19 (Covid-19) वैश्विक महामारी ने सभी के जीवन को प्रभावित किया है और इस समय मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि जो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नमेंट में खेलने में सक्षम हूं। इस बात में कोई संदेह नहीं यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन इतने साल तक खेलने के बाद मैं जानता हूं कि अपने हुनर को दोबारा कैसे हासिल किया जाता है। मुझे पता है कि टूर्नमेंट शुरू होने से पहले कैसे तैयार होना है। हमारे लिए अच्छी बात है कि हमारे पास दुबई में टूर्नमेंट शुरू होने से पहले करीब तीन सप्ताह का वक्त मिलेगा और इसका हमें काफी फायदा होगा। लॉकडाउन के दौरान आपने खुद को कैसे व्यस्त रखा?मैंने अपने परिवार के साथ काफी वक्त बिताया। मैं अपने नये वेंचर T20stars.com को लेकर काफी बिजी रहा। यहां मैंने कई वीडियो, ब्लॉग और ड्रोन पॉडकास्ट पोस्ट किए। इसमे सर विवियन रिचर्ड्स, वसीम अकरम व अन्य कई दिग्गज शामिल हैं। मैंने खेल के बारे में काफी कुछ सीखा, और मुझे लगता है कि यह बाकी लोगों के लिए भी काफी कुछ सीखने के लिए होगा। इस टूर्नमेंट में आप चेन्नै सुपर किंग्स के लिए क्या उम्मीदें देखते हैं?चेन्नै भी उतनी ही बेहतर है जितनी ही बाकी टीमें। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल है और यह हमारे लिए फायदे की बात है। हमारे पास की अगुआई और कोच स्टीफन फ्लेमिंग की निगरानी में एक बहुत अच्छी टीम है। जिस तरह का बैलंस हमारी टीम में है वह बहुत अच्छा है। इस बात में मुझे कोई संदेह नहीं कि हमारा सीजन बहुत अच्छा होने वाला है। धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर कई सवाल चल रहे हैं। क्या आपको लगता है कि अभी उनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बाकी है?महेंद्र सिंह धोनी को खेलना बहुत पसंद हैं। वह सदाबहार क्रिकेटर हैं और ऐसा लगता है कि उनकी उम्र नहीं बढ़ रही। जिस तरह का हुनर उनके पास है और जितनी मेहनत वह करते हैं मुझे लगता है कि वह 40s में खेल सकते हैं। धोनी ने अपने शरीर को सही तरीके से मैंटेन किया है। जिस तरह वह दौड़ लगाते हैं और विकेट के पीछे अपना हुनर दिखाते हैं मुझे लगता है कि वह शानदार है। मैं महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा फैन हूं और उन्हें खेलते देखना चाहता हूं फिर चाहे वह चेन्नै के लिए हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। पिछले साल के आईपीएल फाइनल में चेन्नै सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस से सिर्फ रन से हार गई थी, क्या यह आपके लिए सबसे दुखी मुकाबला था?किसी टूर्नमेंट को जीतने के इतने करीब आकर, जितना हम पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ हुए मुकाबले में आए थे, चूकना वाकई परेशान करने वाला था। मुंबई इंडियंस ने 2019 के टूर्नमेंट में शानदार खेल दिखाया। और हमारे लिए इतना करीब आना एक लाजवाब प्रदर्शन था। पिछले सीजन से हमारे लिए काफी सकारात्मक बाते हैं और इस साल यूएई में नए सिरे से शुरुआत करेंगे। यूएई में विकेट तेज नहीं हैं, क्या आपको लगता है कि इससे चेन्नै सुपर किंग्स को फायदा होगा?बिलकुल हमें फायदा होगा। पिचें धीमी होंगी। हमारे पास उच्च-स्तरीय स्पिनर्स हैं और हम उनका फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। यूएई में खाली स्टेडियम में खेलना किस तरह अलग होगा?इस बात में कोई संदेह नहीं कि येलो आर्मी हमें हमेशा की तरह दूर से ही सही सपॉर्ट करेगी। यह थोड़ा अलग अनुभव होगा और मैं उस जोश को मिस करूंगा जो चेन्नै के दर्शक मुझे देते रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद हम आईपीएल जैसा बड़ा टूर्नमेंट खेल रहे हैं जो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नमेंट है और हमें बहुत जल्दी ढलना होगा।

3 दिन पहले कॉक्स ने काउंटी क्रिकेट में सबसे बड़ी शतकीय पारी खेलने का 57 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था, अब कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण टीम से बाहर August 11, 2020 at 06:10PM

केंट ने 19 साल के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को बॉब विलिस ट्रॉफी के अगले मुकाबले के लिए टीम से बाहर कर दिया। उन पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़कर फैंस के साथ फोटो खिंचाने का आरोप है। कॉक्स ने तीन दिन पहले ही ससेक्स के खिलाफ अपने पांचवें फर्स्ट क्लास मैच में सबसे बड़ी शतकीय पारी खेली थी।

उन्होंने डेविड निकोल्स (211) का 57 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 1963 में डर्बीशायर के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा वे 21वीं सदी में पैदा होने वाले ऐसे पहले क्रिकेटर बने, जिसने इंग्लैंड की धरती पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाया।

कॉक्स को आइसोलेशन में भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं: केंट डायरेक्टर

केंट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पॉल डाउनटन ने कहा कि फैंस के साथ फोटो खिंचवाना कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। कॉक्स को आइसोलेट होना होगा। उन्हें तभी टीम में शामिल किया जाएगा, जब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्होंने मेडिकल प्रोटोकॉल तोड़ा। हमारे पास उन्हें आइसोलेशन में भेजने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

मुझे अपनी गलती का अहसास: कॉक्स

कॉक्स ने भी अपनी गलती मानते हुए कहा कि मुझे अफसोस है कि मेरी वजह से टीम को परेशानी हुई। मुझे नतीजे के बारे में पता था। मैं सभी से माफी मांगता हूं।

कॉक्स-लिनिंग ने 423 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की

कॉक्स ने साथी बल्लेबाज जैक लिनिंग के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 423 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। उनकी इस पारी की बदौलत केंट ने ससेक्स के 332 रन के जवाब में पहली पारी में 120 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 530 रन बनाए। कॉक्स 238 और लिनिंग 220 रन पर नाबाद रहे। यह दोनों कोरोना के कारण लागू नए नियम की वजह से इससे ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

नए नियम के कारण कॉक्स ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए

नए नियम के तहत बॉब विलिस ट्रॉफी में 96 की जगह हर दिन 90 ओवर का ही खेल होगा। वहीं, पहली पारी में टीमें अधिकतम 120 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकती हैं। इसी वजह से पहली पारी में कॉक्स-लिनिंग की जोड़ी आगे नहीं खेल पाई।

केंट की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

जॉर्डन और जैक की यह साझेदारी ससेक्स के खिलाफ केंट की किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने 131 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जो जॉर्ज हेर्ने और फ्रांसिस मर्चेंट (249 रन चौथे विकेट के लिए) ने 1889 में बनाया था। जॉर्डन और जैक ने अपनी दोहरी शतकीय पारियों के दौरान कुल मिलाकर 56 चौके लगाए। जॉर्डन ने अपनी पारी में 27 चौके और तीन छक्के, जबकि जैक ने 29 बाउंड्री लगाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जॉर्डन कॉक्स (बाएं) ने बॉब विलिस ट्रॉफी में ससेक्स के खिलाफ अपने पांचवें फर्स्ट क्लास मैच में रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने डेविड निकोल्स (211) का रिकॉर्ड तोड़ा।

MS धोनी 2022 में भी चेन्नै के लिए खेलेंगे- CSK के CEO August 11, 2020 at 05:16PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी () के क्रिकेट करियर को लेकर भले ही कई सवाल उठाए जा रहे हों। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उनकी टीन चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के मन में किसी तरह की दुविधा नहीं है। सीएके के सीईओर कासी विश्वनाथन ने साफ कर दिया है कि धोनी उनकी टीम में 2022 में भी नजर आ सकते हैं। पिछले महीने ही अपना 39वां जन्मदिन मनाने वाले धोनी एक साल से अधिक समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन विश्वनाथन को लगता है कि चेन्नै के कप्तान अगले तीन सीजन खेलने के लिए फिट होंगे। धोनी साल 2008 से ही चेन्नै के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार आईपीएल और दो बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता है। इंडिया टुडे से बात करते हुए विश्वनाथन ने कहा, 'हमें उन्हें लेकर कोई चिंता नहीं है। जी, हमें उम्मीद है कि धोनी 2020 और 2021 के दोनों सीजन खेलेंगे और हो सकता है कि उससे अगला यानी 2022 का सीजन भी वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलें।' इस बीच ये खबरें थीं कि धोनी ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाली लीग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस पर विश्वनाथन ने कहा कि धोनी को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है और अपने खेल को समझने वाले वह बेस्ट इनसान हैं। विश्वनाथन ने कहा, 'मुझे सभी अपडेट्स सिर्फ मीडिया के जरिए मिल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उन्होंने झारखंड में इनडोर नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है। लेकिन हमें कप्तान के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, बॉस। हम इस बारे में उनकी चिंता नहीं करते। उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है और वह अपना और अपनी टीम का ख्याल रखेंगे।' विश्वनाथन ने पहले कहा था कि धोनी 10 साल में चेन्नै सुपर किंग्स के परमानेंट बॉस होंगे। उन्होंने कहा था, 'आज से 10 साल बाद, मुझे लगता है कि वह चेन्नै सुपर किंग्स की टीम के मालिक के रूप में चेन्नै का स्थाई हिस्सा होंगे।' इस बीच खबर है कि धोनी और रैना समेत चेन्नै सुपर किंग्स की टीम से सदस्य चेन्नै में करीब 14 अगस्त को जमा हो सकते हैं और इसके बाद वह 21 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगे। चेन्नै की टीम ने मार्च में भी एमए चिदंबरम स्टेडियम में लॉकडाउन से पहले कैंप किया था और वह इसी तरह का कुछ कर सकते हैं।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने बेटे स्टुअर्ट पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया, पिता से सजा पाने वाले पहले क्रिकेटर बने August 11, 2020 at 04:28PM

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर मैच रेफरी और उनके पिता क्रिस ब्रॉड ने मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया। वे पिता से सजा पाने वाले पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में स्पिनर यासिर शाह को आउट करने के बाद उनके खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया था। यह घटना पाकिस्तान की दूसरी पारी के 46वें ओवर की है।

फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रो और रिचर्ड इलिंगवर्थ, थर्ड अंपायर माइकल गॉफ और फोर्थ अंपायर स्टीव ओहैगुनेस ने ब्रॉड पर यह आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने मान लिया। इसके बाद इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

ब्रॉड ने खाते में 24 महीने के भीतर तीसरी बार डिमेरिट अंक जुड़े

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ब्रॉड को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो इंटरनेशनल मैच में अनुचित भाषा, गलत हरकत से जुड़ी है। इसके साथ ही ब्रॉड के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया। यह 24 महीने में उनका तीसरा अपराध है और उनके खाते में कुल तीन डिमेरिट अंक हो गए हैं।
इससे पहले ब्रॉड ने 27 जनवरी 2020 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट (वांडरर्स) में और 19 अगस्त 2018 को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट (ट्रेंट ब्रिज) में नियमों का उल्लंघन किया था।

लेवल-1 के उल्लंघन पर 50 फीसदी तक मैच फीस कट सकती

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, लेवल 1 के उल्लंघन पर कम से कम आधिकारिक फटकार, अधिकतम मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना और संबंधित खिलाड़ी के खाते में एक या दो डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं। ब्रॉड ने पिछले महीने ही अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के 7वें और इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले महीने ही टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे किए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं। -फाइल

पहली बार भारतीय महिला क्रिकेटर डोपिंग में फेल August 11, 2020 at 04:49PM

साबी हुसैन, नई दिल्ली देश में पहली बार कोई डोपिंग टेस्ट में फेल पाई गई है। मध्य प्रदेश की ऑलराउंडर () के सैंपल में परफॉर्मेंस बढ़ाने वाला प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया। डोप टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () के नाडा (नैशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी) के दायरे में आने के बाद यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय क्रिकेटर महिला या पुरुष और सीनियर या जूनियर डोपिंग में फेल हुआ है। बीसीसीआई बीते साल अगस्त में ही नाडा के दायरे में आया था। इससे पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी साव पिछले साल जून 2019 में डोप टेस्ट में फंसे थे, तब बीसीसीआई नाडा से डोप टेस्ट के लिए नहीं जुड़ा था। तब बोर्ड के लिए ऐंटी डोपिंग के लिए सैंपल इकट्ठा करने का काम स्वीडन आधारित इंटरनैशनल डोपिंग टेस्ट ऐंड मैनेजमेंट (IDTM) करती थी। डोपिंग में फंसे अन्य क्रिकेटरों की बात करें तो इसमें प्रदीप सांगवान और यूसुफ पठान का नाम भी फंस चुका है। अंशुला मध्य प्रदेश की सीनियर टीम की सदस्य हैं, जिन्हें प्रतिबंधित तत्व '19-नोरान्ड्रॉस्टेरॉन' के सेवन का दोषी पाया गया। यह ऐसा स्टेरॉइड है, जो एनाबोलिक-एंड्रोजेनिक (AAS) हार्मोन को प्रभावित करता है। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज को, जो मीडियम पेस बोलिंग भी करती हैं, नाडा ने सस्पेंड कर दिया है। उनके यूरिन सैंपल की जांच कतर के दोहा स्थित लैब्रटॉरी में हुई, जहां उनके शरीर में AAS के तत्व मिले। पिछले महीने ही नाडा को यह रिपोर्ट मिली थी। अंशुला चाहें तो वह अपने 'B' सैंपल की जांच के लिए अपील कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक अंशुला का सैंपल 14 मार्च को बड़ौदा में लिया गया था। अब नाडा की ऐंटी-डोपिंग अनुशासनिक पैनल (ADDP) निर्णय लेगा के अंशुला पर कितने समय के लिए बैन लगाया जाए। यह पहला मौका है, जब वह डोपिंग में फंसी हैं और उसके लिए उन्हें 2 से 4 महीने के लिए बैन किया जा सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स 10 एक्सट्रा नेट बॉलर यूएई लेकर जाएंगी; जबकि दिल्ली कैपिटल की सूची में 6 नेट बॉलर शामिल हैं August 11, 2020 at 02:47PM

आईपीएल इस बार यूएई के तीन शहरों- अबू धाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेल जाएगा। बीसीसीआई को यूएई में मेजबानी के लिए भारत सरकार की तरफ से रही झंडी मिल गई है। ऐसे में कम से कम 50 युवा क्रिकेटरों को फ्रेंचाइजी की आठ टीमों के साथ नेट बॉलर के तौर पर यूएई जाने का मौका मिल सकता है।

टीमें बैट्समैन को प्रैक्टिस कराने के लिए अपने साथ युवा गेंदबाजों को ले जाने की योजना तैयार कर रही हैं। युवा गेंदबाजों को इंडिया टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा।

तीन फ्रेंचाइजी टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल ने एजेंसी को इसकी पुष्टि की है। तीनों टीमों ने नेट बॉलर के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

टीमें नेट बॉलरों की तैयार कर रही है सूची

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने मंगलवार को एजेंसी को बताया, “हम यूएई में अभ्यास सत्रों के लिए 10 गेंदबाजों को लेने की योजना बना रहे हैं। वे टीम के साथ होंगे और टूर्नामेंट शुरू होने तक रहेंगे।”

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी पुष्टि की कि उनके रोस्टर में 10 नेट बॉलर भी होंगे, मुंबई के पूर्व कप्तान और उनके अकेडमी कोच अभिषेक नायर इसके लिए गेंदबाजों का चयन करेंगे। दिल्ली कैपिटल भी 6 बॉलरों को अपनी सूची में ले रही है, जो टीम के बायो सिक्योर का हिस्सा होंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपनी अकेडमी से नेट बॉलरों के लिए सूची तैयार कर रही है।

रणजी और अंडर-19, 23 खेल चुके युवा गेंदबाजों को मिलेगा मौका

टीमों ने नेट बॉलरों की खोज शुरू कर दी है। फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने राज्यों से रणजी खेले और अंडर-23 और अंडर-19 चुके क्रिकेटरों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, कुछ टीमें ऐसे युवा गेंदबाजों की सूची तैयार कर उनके परफॉरमेंस को खंगाल रही है, जो आईपीएल की नीलामी के लिए बीसीसीआई की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।

टीमें जूनियर प्लेयर और लोकल बॉलर को नेट बॉलर के तौर पर देती थी मौका

इंडिया में आईपीएल होने के दौरान फ्रेंचाइजी टीमें जूनियर प्लेयर्स और लोकल बॉलर को ही प्रैक्टिस सेशन में बैट्समैन को गेंदबाजी करने का मौका देती थी। चूंकि, इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है। वहां पर बायो-सिक्योर माहौल में टूर्नामेंट में है। ऐसे में लोकल बॉलर को सुरक्षा कारणों से मौका देना मुश्किल होगा। इसलिए टीमें बॉयो-सिक्योर माहौल के लिए बनाई गई प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए यहीं से नेट बॉलर को लेकर यूएई जाना चाहती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीमों की तरफ से ऐसे नेट बॉलरों की खोज की जा रही है जो अपने राज्यों से रणजी, अंडर-23 और अंडर-19 खेल चुके हों। अभ्यास सत्र के दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी। -फाइल फोटो

इंग्लैंड के पास 10 साल बाद टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराने का मौका, बेन स्टोक्स के बगैर उतरेगी टीम August 11, 2020 at 02:47PM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच कल से साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में हारते-हारते जीतने वाली इंग्लैंड के पास अब सीरीज जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम यदि दूसरा मैच भी जीतती है, तो वह 10 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। फिलहाल, इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

इस मैच में इंग्लैंड को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे। वे पारिवारिक कारणों से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य और सेकंड इनिंग में 9 रन बनाए थे। साथ ही 2 विकेट भी लिए थे।

जैक क्राउली ले सकते हैं स्टोक्स की जगह
उनकी जगह इंग्लिश टीम प्लेइंग इलेवन में टॉप ऑर्डर बेट्समैन जैक क्राउली को खिला सकती है। क्राउली ने अब तक 6 टेस्ट में 261 रन बनाए हैं। क्राउली को पिछले महीने हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के आखिरी और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खिलाया था। उनकी जगह बतौर बल्लेबाज स्टोक्स को टीम में शामिल किया गया था।

10 साल में दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं
इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारी
इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 2-1 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 220 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 266 अंक के साथ तीसरे नंबर पर कायम रहेगी। भारत 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 13 8 4 1 266
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 6 2 3 1 140

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 84 में से 26 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 54 में से 24 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
द्विपक्षीय सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। पांचों दिन बारिश की आशंका है। रोज बाउल की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। यहां पिछला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसमें स्पिनर मोइन अली ने 9 विकेट लिए थे। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 50% रहा है।

इस स्टेडियम में कुल टेस्ट: 4

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 2
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 1
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 300
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 324
  • तीसरी पारी का औसत स्कोर: 280
  • चौथी पारी का औसत स्कोर: 187

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज और यासिर शाह।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रावली, सैम करन, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व प्लेयर: जेम्स ब्रैसी, बेन फॉक्स और जैक लीच।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan (PAK) Vs England (ENG) 2nd Test; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad Ben Stokes Zak Crawley

कोविड- 19: चार टीमों की मेजबानी के लिए न्यूजीलैंड तैयार August 10, 2020 at 10:39PM

ऑकलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) को इस साल के अंत में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का भरोसा है। उसे साथ ही भरोसा है कि जिस तरह इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के साथ सीरीज में बायो सिक्योर बबल (Bio Secure Bubble) बनाया है उसी तरह वो भी इसे बना सीरीज का आयोजन कर सकती है। न्यूजीलैंड ने हाल ही में कोविड-19 (Covid- 19) को लेकर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के बिना 100 दिन पूरे किए हैं और अब वह कोविड-19 (Covid- 19) के कारण रुके पड़े क्रिकेट की दोबारा वापसी कराने की तैयारी में है, जो एफटीपी तय किया गया था उसके मुताबिक, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को इस साल न्यूजीलैंड का दौरा करना था। एनजेडसी के अध्यक्ष डेविड व्हाइट को उम्मीद है कि आने वाले समय में टीमें सीरीज के लिए उनके देश में आएंगी, जिसका कार्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने व्हाइट के हवाले से लिखा, 'हम शानदार प्रगति कर रहे हैं। मैं वेस्टइंडीज से फोन पर बात कर रहा था, उन्होंने पुष्टि कर दी है, पाकिस्तान ने पुष्टि कर दी है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने भी कर दी है.. इसलिए 37 दिन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तय है।' उन्होंने कहा, 'हम एक या दो सप्ताह रुकेंगे और सराकरी एजेंसियों के साथ मिलकर आइसोलेशन को लेकर बात करेंगे, लेकिन वो लोग काफी सहायक रहे हैं।' न्यूजीलैंड में 2021 में होने वाला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप हालांकि कोविड-19 के कारण ही स्थगित कर दिया गया है।

IPL 2020 : इस महीने के अंत में रेकी करने यूएई पहुंचेगी बीसीसीआई टीम August 10, 2020 at 11:37PM

दुबईबीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच यूएई में लीग से जुड़ी तमाम जगहों की रेकी कर सकता है। का 13वां सीजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेला जाएगा। आईपीएल इस बार दुबई के तीन शहर-अबु धाबी, दुबई और शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। गल्फ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और आईपीएल के सीओओ को यूएई पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में छह दिन क्वारंटीन रहना होगा इसके बाद वह काम पर जा सकते हैं। बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल मेजबानी के लिए भारतीय सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। लीग में हालांकि इस बार नया प्रायोजक देखने को मिलेगा क्योंकि वीवो को लीग के मुख्य प्रायोजक के तौर पर से हटा दिया गया है। नए प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसको जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है।

कोविड- 19 पॉजिटिव मनदीप सिंह अस्पताल में भर्ती August 10, 2020 at 10:16PM

बेंगलुरु कोविड-19 (Covid- 19) पॉजिटिव पाए गए पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी () की स्थिति सामान्य से बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस बात की जानकारी दी। साई ने मंगलवार सुबह एक बयान जारी कर बताया, '10 अगस्त (सोमवार) को रात में जांच करने के बाद पाया गया कि मनदीप सिंह का ब्लड ऑक्सीजन स्तर सामान्य से कम हुआ है, जिसका मतलब है कि उनकी स्थिति माइल्ड से बिगड़ गई है।' बयान के मुताबिक, 'कैम्पस में मौजूदा साई अधिकारियों ने सावधानी पूर्वक तुरंत उन्हें एसएस स्पर्श अस्पताल में भर्ती करने का फैसला लिया गया है। अभी उनकी स्थिति स्थिर है।' मनदीप के अलावा मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरण सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण पाठक भी राष्ट्रीय शिविर के लिए चार अगस्त को बेंगलुरु स्थित केंद्र में पहुंचने पर हुई जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। साई ने सभी की जानकारी देते हुए बताया, बेंगलुरू में सभी छह खिलाड़ियों पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है और दिन में चार बार- सुबह, दोपहर, शाम, रात में उनकी पड़ताल की जा रही है।

गांगुली की तारीफ में अख्तर का इमोशनल मेसेज August 10, 2020 at 10:23PM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अब कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती। निकट भविष्य में इसके होने की संभावना भी नजर नहीं आ रही। लेकिन दोनों की आपसी प्रतिस्पर्धा काफी चुनौतीपूर्ण रहती है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी मैदान के बाहर बहुत अच्छी पटती है। कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती सीजन में जगह भी मिली थी। उस सीजन में पाकिस्तानी पेसर () ने () की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेला था। अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम (Shoaib Akhtar instagram) अकाउंट पर सौरभ गांगुली के साथ एक तस्वीर साझा की है। इसमें अख्तर पाकिस्तानी व गांगुली भारतीय टीम की जर्सी में हैं। अख्तर ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया है- 'मेरे सबसे मुश्किल प्रतिस्पर्धियों में से एक @souravganugly। न सिर्फ एक चुनौतीपूर्ण मुकाबिल बल्कि एक महान कप्तान भी। मैंने केकेआर में इनकी कप्तानी में खेला है।' गांगुली की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान में जीती थी पहली टेस्ट सीरीज गांगुली की कप्तानी में ही भारत ने पाकिस्तान में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। साल 2003-04 में भारत ने पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत ने वनडे सीरीज में भी 3-2 से जीत हासिल की थी। गांगुली का बेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के कॉमेंट में गांगुली का निजी प्रदर्शन भी दिखता है। गांगुली ने अपनी 16 टेस्ट सेंचुरी में सिर्फ एक अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डंस पर बनाई है और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में। इसके बाद अगले ही टेस्ट में बेंगलुरु में अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर 239 भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में बनाए थे। अखतर ने गांगुली की कप्तानी में आईपीएल का पहला सीजन खेला था। वह 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। शुरुआत में ही दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 11 रन देकर चार विकेट लेकर अख्तर हिट हो गए थे। गांगुली जब बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे तब भी अख्तर ने उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि गांगुली के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम के खेलने के तरीके में बदलाव आया। अख्तर ने कहा था कि गांगुली के कप्तान बनने से पहले उन्हें कभी नहीं लगता था कि भारत पाकिस्तान को हरा सकता है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड सेमीफाइनल में, ब्रूनो के आखिरी मिनट में गोल की बदौलत कोपेनहेगन को 1-0 से हराया August 10, 2020 at 10:03PM

कोरोनावायरस के बीच बगैर दर्शकों के खेला जा रहा फुटबॉल टूर्नामेंट यूरोपा लीग में रोमांच बरकरार है। ऐसा ही एक मुकाबले में मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कोपेनहेगन को 1-0 से हराया। यह मैच बगैर किसी गोल के ड्रॉ की ओर जा रहा था। तभी आखिरी समय (एक्स्ट्रा टाइम 95वें मिनट) में ब्रूनो फर्नांडिस ने पेनाल्टी गोल करते हुए यूनाइटेड सेमीफाइनल में पहुंचाया।

वहीं, दूसरे मुकाबले में इंटर मिलान ने भी क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उसने लेवरकुसेन को 2-1 से शिकस्त दी। मिलान के लिए निकोलो बरेला ने 15वें और रोमेलु लुकाकू ने दूसरा गोल 21वें मिनट में किया। मैच का तीसरा गोल लेवरकुसेन के केई हवेर्त्ज ने 24वें मिनट में दागा।

17 और 18 अगस्त को होंगे दोनों सेमीफाइनल
यूनाइटेड का सेमीफाइनल 17 अगस्त को सेविला और वोल्व्स के बीच क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा। वहीं, इंटर मिलान 18 को सेमीफाइनल खेलेगी। यह मैच दूसरे क्वार्टरफाइनल की विजेता बासेल या शख्तर डोनेस्तक से हो सकता है।

कोलोन शहर में 21 अगस्त को फाइनल
यूरोपा कप के सभी मैच पश्चिमी जर्मनी के 4 स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। 21 अगस्त को फाइनल कोलोन शहर में होगा। पहले यह 27 मई को पोलैंड के ग्डांस्क में होना था, जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया था।

कोरोना के कारण लीग में बदलाव
दुनिया की सबसे बड़ी यूईएफए चैम्पियंस लीग का रुका हुआ सीजन फिर से 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है। वहीं, यूरोपा लीग भी 10 अगस्त से खेली जा रही है। कोरोना के कारण दोनों लीग के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। यह दोनों लीग टॉप-8 टीमों के साथ हो रही हैं। कोरोना के कारण इन्हें 12 दिन के बहुत छोटे फॉर्मेट में पूरा किया जाएगा।

इस बार क्वार्टर और सेमीफाइनल 2 की बजाय एक ही लेग में खेले जा रहे हैं। पहले सभी टीमों को पहले लेग में अपने घर और लेग-2 मुकाबले में विपक्षी टीम के मैदान पर मैच खेलना होता था। इस बार सभी मैच सीमित स्टेडियम में हो रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए ब्रूनो फर्नांडिस ने 95वें मिनट में पेनाल्टी से विजयी गोल किया।

सुपर ओवर के लिए बुमराह दुनिया में सबसे बेस्ट: चोपड़ा August 10, 2020 at 09:46PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर () ने सुपरओवर फेंकने के लिए दुनिया भर के फास्ट बोलरों की तुलना कर टीम इंडिया के पेसर () को सबसे बेस्ट करार दिया है। चोपड़ा ने टॉप पर दो गेंदबाजों की तुलना करते हुए बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज () से ऊपर आंका। इस पूर्व टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह की सटीक लाइन लेंथ और उनका अनूठा बोलिंग ऐक्शन उन्हें इस रेस में और भी खास बनाता है।' चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर सुपरओवर में सबसे प्रभावी गेंदबाज की बात कर रहे थे। उन्होंने बुमराह को किसी भी परिस्थिति में सुपर ओवर फेंकने के लिए सही विकल्प बताया। इस पर चर्चा करते हुए क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने सबसे पहले इस लिस्ट के लिए अपने 5 गेंदबाजों के नाम गिनाएं। इस फेहरिस्त में उन्होंने सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क और लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर रखा। चोपड़ा ने सुनील नरेन की चर्चा करते हुए सीपीएल के उस यादगार सुपरओवर को भी याद किया, जब उन्होंने यहां एक मैच में मेडन ओवर फेंककर एक विकेट भी लिया था। लेकिन चोपड़ा ने कहा कि अब नरेन इतना कारगर साबित नहीं होंगे क्योंकि उनके बोलिंग ऐक्शन में बदलाव हुआ है। हालांकि अगर किसी स्पिनिंग ट्रैक पर दो लेफ्टहैंडर बल्लेबाज हुए तो फिर चोपड़ा नरेन की ओर देख सकते हैं। अन्यथा किसी स्पिन ट्रैक पर स्पिनर से सुपरओवर कराने की बात होगी तो वह राशिद को नरेन से ऊपर रखेंगे। मिशेल स्टार्क पर बात करते हुए 42 वर्षीय चोपड़ा ने कहा, 'इस तेज गेंदबाज की सटीक यॉर्कर कारगर साबित होती हैं और वह अलग-अलग ऐंगल के गेंद की लाइन लेंथ में भी बदलाव करते हैं, जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल होती है।' इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह और स्टार्क में से किसी एक को नंबर 1 पर चुनना वाकई मुश्किल है।' सुपरओवर पर बुमराह की बात करते हुए उन्होंने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ उस सुपरओवर को याद किया, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए फेंका था। चोपड़ा ने कहा, 'मुझे याद है कि बुमराह ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ तब सुपरओवर फेंका था, जब उनके सामने ब्रैंडन मैककुलम और शायद ड्वेन स्मिथ थे। और ये दोनों बल्लेबाज उनकी बॉल को बैट से मारना तो दूर छू भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने तब एक नोबॉल भी फेंका था, तब भी उन्हें रन नहीं पड़े थे।' उन्होंने कहा कि इस काम (सुपरओवर) के लिए मैं स्टार्क से ऊपर बुमराह को ही चुनूंगा।

कम मौके मिलने पर तिवारी बोले, 'मिडिल ऑर्डर में जगह थी' August 10, 2020 at 09:39PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेटर को लगता है कि मिडल-ऑर्डर में जगह होने के बाद भी उन्हें बैंच पर बैठना पड़ा। तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच-जिताऊ सेंचुरी लगाने के बाद भी मुझे लगातार 14 मैच प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। तिवारी से जब पूछा गया कि क्या 2010-2013 के बीच जब मिडल-ऑर्डर में का प्रदर्शन अच्छा नहीं था तो उनकी जगह पर वह टीम का हिस्सा हो सकते थे तो तिवारी ने कहा, 'मिडल-ऑर्डर में काफी जगह थी जिसमें मैं इन खिलाड़ियों के साथ फिट हो सकता था।' स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए तिवारी ने कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया गए, तो मिडल ऑर्डर में ज्यादातर बल्लेबाज रन नहीं बना रहे थे।' भारतीय टीम जब 2011-2012 की कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में विराट कोहली और गौतम गंभीर शामिल थे और ये दोनों टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज थे। 34 वर्षीय बंगाल के इस क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें ठीक ठाक संख्या में मैच खेलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब वह दोबारा वनडे टीम का हिस्सा बने तो छह महीने और 14 मैच निकल चुके थे। भारत के श्रीलंका दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। साल 2012 के सीरीज में उन्होंने चौथे मुकाबले में गेंद से भी बढ़िया खेल दिखाया। उन्होंने 61 रन देकर चार विकेट लिए और इसके बाद अगले मैच में 68 गेंद पर 65 रन बनाए। तिवारी को डंकन फ्लेचर का वह फैसला भी समझ नहीं आया जब तत्कालीन कोच ने उन्हें सिर्फ दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में पारी की शुरुआत करने को कहा। वह उस मैच में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए। तिवारी को हालांकि रोहित शर्मा से कोई गिला नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं किसी के साथ तुलना नहीं करना चाहता। रोहित एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं।' तिवारी ने कहा कि उन्हें हमेशा से रोहित की क्षमता पर भरोसा है। तिवारी ने याद किया कि कैसे जोनल मुकाबले में रोहित ने तिवारी की टीम के खिलाफ तेज सेंचुरी बनाई थी।

कोरोना: न्यूजीलैंड में बास्केटबॉल लीग खेलना चाहता है ऑस्ट्रेलिया August 10, 2020 at 09:00PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया की नैशनल बास्केटबॉल लीग () कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण निलंबित अपने सत्र को इस साल शुरू करने के लिए न्यूजीलैंड में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण (Bio-Secure Bubble) तैयार करने की योजना बना रही है। यह विचार पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ब्रीकर्स ने रखा था और का टूर्नमेंट शुरू करने के लिए बना कार्यबल जिन विकल्पों पर विचार कर रहा है उनमें यह भी शामिल है। एनबीएल दिसंबर में लीग शुरू करने की योजना बना रहा है। लीग के मालिक लैरी केस्टलमैन के हवाले से मंगलवार को आस्ट्रेलियन असोसिएटेड प्रेस ने कहा, 'हम सभी स्थलों पर विचार कर रहे हैं.... जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण तैयार किया जाएगा और हमें विचार करना होगा कि स्थिति और बदतर हो जाए या यही स्थिति बरकार रहे।' एनबीएल का कार्यबल अमेरिका में नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन के फ्लोरिडा में बनाए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण का भी अध्ययन कर रहा है, जहां प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और मुकाबले ओरलैंडो के समीप वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट में खेले जा रहे हैं। न्यूजीलैंड में 100 से अधिक दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और घरेलू पांबिदयां हटा दी गई हैं, जिससे रग्बी जैसे खेलों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।

मास्क पहनने को लेकर जडेजा की लेडी कॉन्स्टेबल से तीखी बहस, तनाव के बाद पुलिसकर्मी अस्पताल में भरती हुई August 10, 2020 at 08:31PM

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की राजकोट में एक महिला पुलिसकर्मी से तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि तनाव के कारण लेडी हेड कॉन्स्टेबल सोनल गोसाइ को अस्पताल में भरती होना पड़ा। डिप्टी कमिश्नर मनोहरसिंह जडेजा की मानें तो अभी तक किसी ने भी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

सूत्रों के मुताबिक, रविंद्र जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कार से घूमने निकले थे। दोनों ने मास्क नहीं पहना था। इसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल सोनल ने उन्हें रोक लिया और मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना भरने के लिए कहा। सोनल ने लाइसेंस भी मांगा। इसी दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

जडेजा ने बुरा बर्ताव करने की बात कही
इसी बीच जडेजा ने पुलिस को यह बताया कि हेड कॉन्स्टेबल सोनल ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। जडेजा का दावा है कि उन्होंने मास्क पहन रखा था। विवाद के बाद सोनल काफी तनाव में आ गईं और विवाद के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती हो गईं।

जडेजा ने मास्क पहन रखा था
डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ‘‘जडेजा और हेड कॉन्स्टेबल ने एक-दूसरे के खिलाफ बुरा बर्ताव करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, किसी ने भी अब तक शिकायत नहीं की है। मुझे जहां तक सूचना मिली है कि जडेजा ने मास्क पहन रखा था, जबकि उनकी पत्नी ने मास्क पहना था या नहीं, यह जांच करना पड़ेगा।’’

आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलेंगे जडेजा
जडेजा इस बार भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट कोरोनावायरस के बीच यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

जडेजा के नाम 49 टेस्ट में 213 विकेट और 1869 रन
उन्होंने 49 टेस्ट में 213 और 165 वनडे में 187 विकेट लिए हैं। जडेजा ने इन मैचों में 1869 और 2296 रन बनाए हैं। उनके नाम 49 टी-20 में 39 विकेट और 173 रन हैं। आईपीएल की बात की जाए तो, जडेजा ने लीग के 170 मैच में 108 विकेट लिए और 1927 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविंद्र जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कार से घूमने निकले थे। तभी लेडीज हेड कॉन्स्टेबल सोनल गोसाइ ने उन्हें रोका और मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना लगाया। -फाइल फोटो

UAE से पहले चेन्नै में टीम के साथ कैंप करेंगे धोनी-रैना August 10, 2020 at 08:20PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच सुरक्षित माहौल में आईपीएल (IPL in UAE) का खाका तैयार हो चुका है। लीग की आठों टीमों ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने की योजना बना ली है। इसके मुताबिक 20 अगस्त से टीमें वहां चार्टर्ड प्लेन से पहुंचना शुरू हो जाएंगी। खबर है कि () की कप्तानी वाली (CSK) वहां जाने से पहले चेन्नै में ही छोटा कैंप करना चाहती है। चेन्नै सुपरकिंग्स की योजना है कि वह यूएई पहुंचने से पहले अपनी टीम के भारतीय खिलाड़ियों के साथ कुछ दिनों का कैंप आयोजित करे, जिसमें खिलाड़ी अपनी जरूरी ट्रेनिंग का अभ्यास कर सकें। उम्मीद है कि यह कैम्प 16 अगस्त से शुरू होगा। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो की एक खबर के मुताबिक, फ्रैंचाइजी की योजना है कि वह 15 खिलाड़ियों को इस कैंप में मौका दे। इसके लिए तमिलनाडु सरकार से मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है। 15 खिलाड़ियों के इस दल में कैप्टन एमएस धोनी भी मौजूद होंगे, जिन्होंने हाल ही में अपने शहर रांची में इंडोर अकैडमी में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकइन्फो को बताया, 'हम वहां रवाना होने से पहले चेन्नै में 16-20 अगस्त तक छोटा सा कैम्प आयोजित करना चाहते हैं। हमने तमिलनाडु सरकार से इसकी मंजूरी के लिए आवेदन किया है। मौखिक रूप से हमें मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी लिखित में हमें यह मंजूरी नहीं मिली है।' इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) (20 अगस्त) UAE को पहुंचेंगी। इसके बाद 21 अगस्त को चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI), 22 या 23 अगस्त को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), 21 या 22 को ही किंग्स XI पंजाब (KXIP) की टीमें वहां पहुंचेंगी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अभी अपनी योजनाएं फाइनल नहीं की हैं लेकिन उनका भी 21 या 22 को ही वहां पहुंचने की योजना है।

ऋषभ पंत और संजू सैमसन के लिए अहम होगा आईपीएल 2020: संजय मांजरेकर August 10, 2020 at 08:43PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के इस सीजन में कई लोगों की निगाहें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों पर होंगी लेकिन () को लगता है कि यह सीजन दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों () और () के लिए भी काफी अहम होगा। मांजरेकर को लगता है कि भारतीय सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के मकसद से आईपीएल का यह सीजन इन युवाओं के लिए रास्ता तय करने में अहम होगा। पूर्व बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'एक क्रिकेट टिप्पणीकार होने के नाते मैं खिलाड़ियों को देखता हूं और उनका आकलन करना हूं, कई बार अनुमान सही होते हैं और कई बार गलत। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मेरे लिए थोड़े रहस्यमय हैं।' मांजरेकर ने कहा, 'ऋषभ पंत की बात करूं तो बेशक इस खिलाड़ी में कुछ अलग है। उनमें वह एक्स-फैक्टर है जो आपको हारा हुआ मैच 10 मिनट में मैच जितवा सकता है। संजू सैमसन भी जब रंग में हों तो वह जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, वह सांसें थाम देता है।' 21 साल के पंत सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। जब से केएल राहुल ने विकेटकीपिंग शुरू की है पंत के लिए टीम में जगह बनाना और चुनौतीपूर्ण हो गया है। वहीं टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की वापसी होने से वहां भी उनकी जगह पक्की नहीं है। वहीं सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। उन्होंने अपने आखिरी मैच में छह रन बनाए थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में चुना गया था। उन्हें आखिरी दो मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने उसमें 8 और 2 रन बनाए।