Sunday, March 13, 2022

ऋषभ पंत का बल्ले से कमाल तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड March 13, 2022 at 02:33AM

बेंगलुरु: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दूसरे दिन उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। पंत ने 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कपिल देव के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कपिल ने दिसंबर 1982 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक के नाम है। जिन्होंने 21 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं भारत में सबसे कम गेंद पर हाफ सेंचुरी की बात करें तो शाहिद अफरीदी ने 2005 में बेंगलुरु में 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की थी। इयान बॉथम ने 1981 में 28 गेंद पर हाफ सेंचुरी बनाई थी। पंत हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं ले पाए। वह 30 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का स्कोर पांच विकेट पर 184 रन था। पंत ने कुल 156.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। भारत के पहले पारी में 252 रन के स्कोर के जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर सिमट गई। मैच के पहले दिन उसने 6 विकेट पर 86 रन बनाए थे। और अगले दिन उसने अपने स्कोर में सिर्फ 23 रन और जोड़े। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मोहाली टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे चल रही है।

पांच साल में पहली बार विराट कोहली को लगा इतना बड़ा 'झटका', बल्लेबाजी औसत पहुंचा 50 से नीचे March 13, 2022 at 02:24AM

बेंगलुरु: () का बल्ला उनसे बहुत ज्यादा ही रूठ गया है। दो साल से ज्यादा वक्त गुजर गया है जब कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान जब श्रीलंका के खिलाफ ( Test) बेंगलुरु में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए पहुंचे तो उम्मीद थी कि अपने इस दूसरे घर कहे जाने वाले एम. चिन्नास्वामी मैदान पर वह कुछ कमाल कर दिखाएंगे। लेकिन दोनों पारी में वह ऐसा नहीं कर सके। संयोग की बात यह रही कि कोहली दोनों पारियों में LBW हुए। दोनों बार गेंद नीची रही कोहली एक जैसा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। कोहली चूंकि टेस्ट में लंबे अर्से से बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं ऐसे में उनका औसत भी लगातार नीचे आ रहा है। और अब कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से भी कम हो गया है। अगस्त 2017 में कोलकाता के खिलाफ उनका औसत 50 से नीचे गया था। उसके बाद 40 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे गया है। विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत अब 49.95 हो गया है। पांच साल में पहली बार कोहली का औसत इतना कम हुआ है। कैसे आउट हुए विराट बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने कोहली को विकेटों के सामने पकड़ लिया। कोहली बैकफुट पर गए और गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं उछली और जाकर उनके पैड से लगी। कोहली के चेहरे पर हताशा भरी मुस्कान थी। वह पहली पारी में भी इसी अंदाज में आउट हुए थे। यह गेंद लेग स्टंप पर टकरा रही थी। कोहली के 71वें शतक का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।

India vs Sri Lanka: जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को यूं अपने जाल में फंसाया March 13, 2022 at 01:52AM

बेंगलुरु: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कमाल का खेल दिखाया है। उन्होंने भारत में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 10 ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को अपना पांचवां शिकार बनाया। उन्होंने थर्ड मैन का इलाका खाली छोड़ा। डिकवेला को रैंप शॉट बहुत पसंद है और बुमराह ने उन्हें यह खेलने के लिए इनवाइट किया। बुमराह ने शार्ट पिच बॉलिंग की। डिकवेला ने खाली पड़े थर्डमैन एरिया पर गेंद को खेलना चाहा। हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए और गेंद उनके दस्तानों से लगते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास गई। भारत ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर की धमाकेदार काउंटर-अटैक पारी की मदद से 252 का स्कोर खड़ा किया। गेंद बहुत टर्न हो रही थी लेकिन अय्यर और पंत ने रुककर खेलने के बजाए आक्रमण करके खेलना बेहतर विकल्प समझा। भारत के स्कोर के जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। पहले दिन लाइट्स में भारत ने कमला की तेज गेंदबाजी से दिल मोह लिया। बुमराह और मोहम्मद शमी ने लंकाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। बुमराह ने कुसल मेंडिस औोर लाहिरु थिरमने को आउट कर भारतीय टीम का खाता खोला। शमी ने भी दमिथ करुणारत्ने का विकेट लिया। एंजोले मैथ्यूज ने कुछ देर विकेट पर टिककर दिखाया कि अगर खुद को वक्त दिया जाए तो इस विकेट पर टिका जा सकता है। हालांकि बुमराह ने उन्हें आउट कर श्रीलंकाई संघर्ष को करारा झटका दिया। दूसरे दिन बुमराह को हालांकि इतना स्विंग नहीं मिल रहा था और ऐसे में उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया। दूसरे दिन उन्होंने लसिथ एमबुलदेनिया और डिकवेला को आउट कर पांच विकेट पूरे किए। भारत को पहली पारी में 143 रन की बड़ी बढ़त मिली।

होल्डर और बोनर ने वेस्टइंडीज को बचाया, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ March 12, 2022 at 09:52PM

सेंट जोंस: इंग्लैंड ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अंतिम दिन पारी घोषित करने का फैसला किया, पर वेस्टइंडीज () ने चार विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पहला टेस्ट ड्रा करा लिया। इग्लैंड ने अंतिम दिन कप्तान (109 रन) के 24वें टेस्ट शतक के बाद दूसरी पारी लंच से पहले छह विकेट पर 349 रन पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को सपाट पिच पर 70 ओवर में जीत के लिये 286 रन का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने 67 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद और () ने 36 ओवर तक टिककर उसे मैच ड्रा कराने में मदद की। वेस्टइंडीज ने अंत तक चार विकेट पर 147 रन बनाये। बोनर 38 रन और होल्डर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। स्पिनर जैक लीच ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के तीन विकेट झटके। इस बीच काफी ड्रामा हुआ। 49वें ओवर में लीच की गेंद होल्डर के पैड पर लगी और उन्होंने अपील की, पर इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं लिया। इंग्लैंड ने अपना अंतिम रिव्यू 53वें ओवर में लिया जब लीच को लगा कि गेंद होल्डर के बल्ले का किनारा छूकर विकेटकीपर के हाथों में गयी है। लेकिन यह रिव्यू खराब हो गया। 58वें ओवर में बोनर को क्रेग ओवरटन की गेंद पर पगबाधा आउट किया गया लेकिन बोनर ने रिव्यू लेने का फैसला किया। जिसके बाद अंपायर का फैसला बदल दिया गया और बोनर नाबाद रहे। इससे बोनर और होल्डर अंत तक डटे रहे दोनों ने 80 रन की नाबाद साझेदारी की। दोनों ने पहले पारी में भी 79 रन की भागीदारी निभायी थी। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के पहली पारी के 311 और छह विकेट पर 349 रन की घोषित दूसरी पारी के जवाब में 375 और चार विकेट पर 147 रन बनाये। इंग्लैंड ने सुबह दूसरी पारी एक विकेट पर 217 रन से शुरू की थी। जाक क्रॉली ने रात के स्कोर में चार रन जोड़कर 121 रन बनाये जबकि रूट ने 84 रन की पारी को शतक में तब्दील कर 109 रन बनाये। रूट ने आउट होने के दो ओवर बाद दूसरी पारी घोषित कर दी।

Video: बुमराह ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा अनोखा तिहरा शतक March 12, 2022 at 11:44PM

बेंगलुरु: दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए खौफ () ने श्रीलंका के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्ट (IND vs SL Day Night Test) में भी घातक बॉलिंग की। उन्होंने महज 24 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए मेहमान टीम को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 109 रनों पर ऑलआउट होने के लिए मजबूर कर दिया। पहली पारी में 252 रन बनाने वाले भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर पांच जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए। दूसरे दिन देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों ने 5.5 ओवर की बॉलिंग ही की। 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को पंत के हाथों कैच आउट कराया। वह 38 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। यह बुमराह का पारी में 5वां विकेट रहा। यही नहीं, उनका यह इंटरनेशनल लेवल पर 300वां विकेट भी रहा। टेस्ट में उनके नाम 120 विकेट हो गए हैं, जबकि वनडे में 113 और टी-20 में 67 विकेट दर्ज हैं। रोचक बात यह है कि बुमराह के टेस्ट करियर का 8वां फाइव विकेट हॉल रहा, लेकिन भारत में यह सिर्फ पहला है। इससे पहले बुमराह के नाम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में दो-दो बार फाइव विकेट हॉल रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में एक बार यह कमाल किया। तेज गेंदबाज के तौर पर यह श्रीलंका के खिलाफ किसी भी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था। उन्होंने 2015 में कोलंबो में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे। श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ तेजी गेंदबाजी (भारत) ऐसी है...
  • 5/24: जसप्रीत बुमराह, बेंगलुरु (2022)
  • 5/54: ईशांत शर्मा, कोलंबो (2015)
  • 5/72: वेंकटेश प्रसाद, कैंडी (2001)
  • 5/72: जहीर खान, मुंबई (2009)

World Cup में हरमन प्रीत-स्मृति मंधाना का कमाल:कोई क्रिकेट की लेडी सहवाग तो किसी की धुआंधार बल्लेबाजी और खूबसूरती की दीवानी दुनिया March 12, 2022 at 09:48PM