Monday, June 21, 2021

सुहानी शाम...हाथ में जाम और पंजाबी ढोल की थाप पर फिरंगियों का भांगड़ा June 21, 2021 at 07:43AM

साउथम्पटन दुनिया का ऐसा कोई कोना नहीं जहां भारतीय नहीं रहते। जब भी उनके देश में टीम इंडिया क्रिकेट खेलती हैं, सभी अपना काम-धंधा छोड़ स्टेडियम पहुंच जाते हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं। ऐसा ही कुछ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी देखा जा रहा है। हिंदुस्तानी फैंस तिरंगा, क्रिकेट जर्सी और ढोल-ताशे के साथ स्टेडियम पहुंच रहे हैं। इसी दौरान दो फिरंगियों ने इंडियन खेमे में घुसकर समां बांध दिया। कहने को तो इस वक्त इंग्लिश समर चल रहा है, लेकिन अपने अस्थिर मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन में कभी भी बारिश हो जाती है। मौसम की इसी मार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। मैच का चौथे दिन बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके खेल रद्द कर दिया गया। मौसम भले ही क्रिकेट के अनुकूल नहीं था। टीवी पर बैठे फैंस निराश थे, लेकिन स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस दौरान जमकर एन्जॉय करते नजर आए। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह साफ तौर पर देखा भी जा सकता है, जहां पंजाबी ढोल और ताशे की थाप पर दो अंग्रेज जमकर भांगड़ा कर रहे हैं। इस दौरान एक के हाथ में बीयर का ग्लास साफ तौर पर देखा जा सकता है तो दूसरा अपनी विचित्र वेशभूषा के लिए सभी की नजरों में छाया हुआ था। दोनों इस अपनी मस्ती में डूबे हुए थे कि उन्हें बारिश से मैच में आई रुकावट का भी कोई दुख नहीं था। मुकाबले की बात करें तो मौजूदा हालत इस ऐतिहासिक मैच को निराशाजनक ड्रॉ की ओर बढ़ा रहे हैं। क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है। इस महत्वपूर्ण मैच में यह दूसरा अवसर है जब बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया। इससे पहले शुरुआती दिन भी बारिश में धुल गया था। भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं। ईशांत शर्मा ने तीसरे दिन आखिरी क्षणों में डिवोन कॉन्वे को आउट किया, लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है।

तेजिंदर तूर का रेकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, तोक्यो ओलिंपिक का टिकट भी पक्का किया June 21, 2021 at 04:59AM

पटियालागोला फेंक खिलाड़ी तेजिंदर सिंह तूर ने इंडियन ग्रां प्री चार में सोमवार को यहां एशियाई तथा राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ तोक्यो ओलिंपिक का टिकट पक्का किया। इस दौरान चार गुणा 100 मीटर की रिले टीम और फर्राटा धाविका दुती चंद ने भी नये राष्ट्रीय रेकॉर्ड कायम किये। तूर ने 21.49 मीटर की दूरी के साथ ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन हासिल किया और अपने राष्ट्रीय रेकॉर्ड में सुधार किया। गोला फेंक में ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने के लिए 21.10 मीटर दूरी को मानक रखा गया है। उन्होंने इस दौरान तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में क्रमश: 21.28 मीटर, 21.12 मीटर, 21.13 मीटर दूर गोला फेंका था। यह सभी प्रयास ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन से अधिक था। पंजाब के इस एथलीट ने इस दौरान सऊदी अरब के सुल्तान अब्दुलम अल हेब्शी के 12 साल पुराने एशियाई रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया। हेब्शी ने 2009 में 21.13 मीटर दूर गोला फेंक रेकॉर्ड कायम किया था। इस खेल का पिछला भारतीय रेकॉर्ड भी 26 साल के तूर के नाम ही था जिन्होंने 2019 में 20.92 मीटर की दूरी तय की थी। तूर ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘मैं पहली बार ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर काफी खुश हूं। यह एशियाई और राष्ट्रीय रेकॉर्ड भी है। ओलिंपिक क्वॉलिफाइ करने पर मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि मैं 21.20 मीटर से 21.40 मीटर तक गोला फेंक रहा था।' उनका रेकॉर्ड तोड़ने वाला प्रदर्शन डोप टेस्ट पास करने के अधीन है। यह पता चला है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोप नियंत्रण अधिकारी एनआईएस-पटियाला में इस एक दिवसीय आयोजन लिए मौजूद थे। तूर का प्रदर्शन 2012 और 2016 में कांस्य पदक जीतने वाले एथलीट से बेहतर है। महिला रिले टीम नहीं कर पाई क्वॉलिफाइ महिला रिले टीम नया राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाने के बाद भी ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन मानक को हासिल नहीं कर सकी। हिमा दास, दुती चंद, एस धनलक्ष्मी और अर्चना सुसींद्रन ने 43.37 सेकंड के साथ भारत ‘बी’ (48.02 सेकंड) टीम को पछाड़ते हुए दौड़ अपने नाम की। मालदीव (50.74 सेकंड) की टीम तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले यह रेकॉर्ड मर्लिन के जोसेफ, एच एम ज्योति, सरबनी नंदा और दुती की चौकड़ी के नाम था जिन्होंने 2016 में अल्माटी में 43.42 सेकंड का समय लिया था। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए भारतीय टीम को 43.05 सेकंड से कम समय में रेस पूरी करनी थी। महिलाओं के चक्का फेंक में कमलप्रीत कौर ने अपने पिछले राष्ट्रीय रेकॉर्ड में सुधार करते हुए 66.59 मीटर की दूरी तय की। उनका प्रदर्शन हालांकि राष्ट्रीय रेकॉर्ड की श्रेणी में नहीं आयेगा क्योंकि अपने वर्ग में वह इकलौती प्रतिस्पर्धी थी। वह हालांकि फेडरेशन कप में 65.06 मीटर के साथ पहले ही तोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं। वह 65 मीटर की दूरी को पार करने वाली देश की पहली महिला चक्का फेंक खिलाड़ी हैं। दुती चंद नहीं कर सकीं क्वॉलिफाइ फर्राटा धाविका दुती ने महिलाओं के 100 मीटर स्पर्धा में 11.17 सेकंड के साथ अपने राष्ट्रीय रेकॉर्ड में सुधार किया। वह हालांकि ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकीं जिसके लिए मानक 11.15 सेकंड था। दुती का पिछला राष्ट्रीय रेकॉर्ड 11.21 सेकंड का था। ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन स्तर हासिल करने में नाकाम रहने के बाद भी दुती रैंकिंग के आधार पर 100 मीटर दौड़ में कोटा हासिल कर सकती है। उनकी विश्व रैंकिंग 42वीं है जबकि ओलिंपिक के 100 मीटर दौड़ में 56 खिलाड़ी भाग लेते है। हिमा दास 200 मीटर दौड़ में 22.88 सेकंड के साथ शीर्ष पर रही। वह मामूली अंतर से तोक्यो ओलिंपिक का क्वॉलिफिकेशन चूक गयी जो 22.80 सेकंड है। इस प्रदर्शन से वह शीर्ष 40-50 खिलाड़ियों में जगह बना सकती है। इसमें भी शीर्ष 56 खिलाड़ी ओलिंपिक में भाग लेंगे। पुरुषो के लंबी कूद में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके एम सीरिशंकर ने 7.74 मीटर के प्रयास के साथ पहला स्थान हासिल किया। पुरूषों की चार गुणा 400 रीले दौड़ की टीम ने तीन मिनट 02.61 सेकंड का समय निकाला। इस प्रदर्शन से यह टीम ‘रोड टू तोक्यो’ सूची में 16वें स्थान पर है। ओलिंपिक में 16 टीमें भाग लेंगी। एथलीटों के पास ओलिंपिक टिकट हासिल करने का आखिरी मौका राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैम्पियनशिप में होगा जिसका आयोजन 25 से 29 जून तक इसी स्थल पर होगा।

इस बोलर ने हैटट्रिक लेकर रचा इतिहास, 60 वर्षों में ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी June 21, 2021 at 06:53AM

सेंट लुसियासाउथ अफ्रीका के करिश्माई स्पिनर केशव महाराज () ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 गेंदो में 3 विकेट झटकते हुए खास रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह साउथ अफ्रीका के लिए हैटट्रिक लेने वाले दूसरे, जबकि पहले स्पिनर बने। उनसे पहले जेफ ग्रिफिन ने इंग्लैड के खिलाफ 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हैटट्रिक लेने का कारनामा किया था। रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डाली जाए तो पिछले 60 वर्षों में ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने हैटट्रिक कायरन पॉवेल, जेसन होल्डर और जोशुआ डा सिल्वा को आउट करते हुए पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की चौथी पारी के 37वें ओवर में केशव ने हैटट्रिक पूरी की। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाकर खेल रहे कायरन पॉवेल (51) को एनरिक नॉर्त्जे के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने जेसन होल्डर को कीगर पीटरसन के हाथों लपकवा दिया। 5वीं गेंद पर केशव ने जोशुआ को मुल्डर के हाथों कैच कराया।

जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स को दिया झटका, बताया क्यों IPL खेलना मुश्किल June 21, 2021 at 06:59AM

लंदनइंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम से टकराव होने पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बाकी मैचों में खेलने की संभावना नहीं है।आईपीएल के बाकी मैचों और इंग्लैंड के बांग्लादेश और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे के कार्यक्रम में टकराव होने की संभावना है। बटलर ने द टेलीग्राफ से कहा, ‘आम तौर पर आईपीएल की तिथियों का किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों से टकराव नहीं होता है जिससे इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होना आसान होता है। जब इसके कार्यक्रम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव होगा तो मेरा मानना है कि इंग्लैंड को प्राथमिकता मिलेगी।’ आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के कई मामले पाए जाने के बाद मई में 29 मैचों के आयोजन के बाद स्थगित कर दिया गया था। इसके बाकी बचे मैच अब भारत के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में होंगे।

मूछें हो तो धोनी जैसी:नए लुक में दिखे भारत के पूर्व कप्तान, शिमला में मना रहे छुट्टियां; पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ PHOTO वायरल June 21, 2021 at 07:07AM

चाशनी में लपेटकर मारते हैं सहवाग, मजाक-मजाक में फिर की ICC की बेइज्जती June 21, 2021 at 06:38AM

साउथम्पटन भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ता जा रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है। खिताबी मुकाबले में बारिश के कहर को देखते हुए अब फैंस समेत कई दिग्गज खुद की भावनाओँ को जाहिर करने से रोक नहीं पा रहे। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर तंज कसा है। वीरू ने आईसीसी की आलोचना करने में अधिक मजाकिया अंदाज दिखाया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘बैट्समैन (बल्लेबाज) को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी।’ दूसरी ओर इंग्लैंड के ही केविन पीटरसन का मानना है कि फाइनल जैसा मैच दुबई में खेला जाना चाहिए जहां मौसम से जुड़े व्यवधान की बहुत कम संभावनाएं होती हैं। इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने साउथम्पटन को वेन्यू बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘मुझे पीड़ा हो रही है, लेकिन कोई भी बेहद महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच ब्रिटेन में नहीं खेला जाना चाहिए।’ इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘यदि मुझे फैसला करना होता तो मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसे मैच के लिए दुबई को मेजबान चुनता। नैसर्गिक स्थल, शानदार स्टेडियम, मौसम अच्छा रहने की गारंटी, अभ्यास की बेहतरीन सुविधाएं और यात्रा के लिए उत्तम जगह। और हां स्टेडियम के करीब ही आईसीसी का मुख्यालय भी है।’

वीडियो: 6, 6, 6, 6... PSL में खुशदिल की तूफानी बैटिंग देख हो जाएगा आपका दिल खुश June 21, 2021 at 05:50AM

अबु धाबीपाकिस्तानी तूफानी बल्लेबाज खुशदिल शाह ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2021 सत्र के क्वॉलिफायर मुकाबले में ऐसी जोरदार बैटिंग की, जिसे देख हर क्रिकेट फैन का दिल खुश हो जाएगा। अबु धाबी के शेख जावेद स्टेडियम में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस के खुशदिल ने एक ही ओवर में बैक टु बैक 4 छक्के उड़ाते हुए गेंदबाज आकिफ जावेद के हौसले पस्त कर दिए। यह सब हुआ पारी के 19वें ओवर में। पहली दो गेंदों पर सोहैल तनवीर ने चौका समेत 5 रन जुटाए थे, जबकि खुशदिल ने तीसरी गेंद पर आते ही लॉन्ग ऑन पर सिक्स जड़ दिया। इसके बाद तो उन्होंने अगली 3 अन्य गेंदों पर भी छक्के ठोक दिए। इस दौरान आकिफ जावेद का चेहरे पर खींझभरी हल्की सी मुस्कुराहट थी। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ओवर में कुल 29 रन आए। जावेद ने 3 ओवरों में 21 रन दिए थे, जबकि 4 ओवर के बाद यह आंकड़ा 50 रनों तक पहुंच गया था। खुशदिल ने इस मैच में 22 गेंदों में 5 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 42 रन ठोके। मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। टीम के लिए मकसूद ने 41 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाए, जबकि जॉनसन चार्ल्स ने 21 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 41 रन की पारी खेली।

सिर्फ ऐसे ही पूरा हो पाएगा WTC FINAL...बारिश से भड़के फैंस का फूटा गुस्सा June 21, 2021 at 05:05AM

साउथम्पटन दो साल से हो रहा था इस खिताबी मुकाबले का इंतजार, लेकिन बारिश ने कर दिया बंटाधार। कोरोना संक्रमित होकर आईपीएल भी टाल दिया गया था। फिर नजरें 18 जून पर टिकीं थीं, इसी दिन से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी जंग जो शुरू होनी थी। क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप का पहला वर्ल्ड कप जो था, लेकिन मौसम ने इस फाइनल में ऐसी नजर लगाई कि अब 2019 में शुरू हुआ यह टूर्नामेंट खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। पहले दिन बिना टॉस हुए ही खेल रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन बारिश की लुका-छिपी के बीच सिर्फ 64.4 ओवर ही हो पाए। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से फिर खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। 76.3 ओवर ही कुल गेंदबाजी हो पाई। मैच में चार दिनों में 360 ओवर किये जाने थे लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है। फैंस का गुस्सा तब फूट पड़ा जब चौथा दिन बिना एक भी गेंद फेंक धुल गया। अब यह ऐतिहासिक मैच निराशाजनक ड्रॉ की तरफ बढ़ चुका है। शायद यही वजह है कि क्रिकेट फैंस खुद पर काबू नहीं रख पा रहे। आईसीसी को जमकर भला-बुरा कहा जा रहा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो क्रिएटिव मीम्स के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मजे ले रहे। एजिस बाउल में सोमवार सुबह से ही मौसम में सुधार नहीं हो रहा था और ऐसे में अंपायरों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक इंतजार करने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर शुरू होना था। लगातार बारिश के बावजूद कई दर्शक आखिर तक स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘हम अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं जो आये और जिन्होंने उत्साह बनाए रखा। अब कल मिलते हैं।’

WTC फाइनल का चौथा दिन:खेल न हो पाने से फैन्स नाराज, कहा- दोनों टीम की 2 साल की कड़ी मेहनत पानी में बही; ICC 1 की जगह 5 मैच की सीरीज कराए June 21, 2021 at 04:55AM

WTC FINAL: चार दिन में सिर्फ 141 ओवर का खेल, अब रिजर्व डे पर हुआ बड़ा फैसला June 21, 2021 at 02:14AM

साउथम्पटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का मजा मौसम ने किरकिरा कर दिया। पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया। दूसरे दिन टॉस हुआ तो बारिश के चलते खेल पूरा न हो सका। तीसरे दिन भी खराब रोशनी की वजह से मैच जल्दी खत्म करना पड़ा। आज चौथे दिन भी बिना कोई गेंद फेंके खेल रद्द करना पड़ा। इस बीच आईसीसी ने छठे दिन यानी रिजर्व-डे के लिए खास तैयारियां शुरू कर दी है। दुनिया भर में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने रिजर्व दिन (खेल का छठा दिन) के टिकटों की दरों में कटौती करेगा। पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है। बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका। इससे रिजर्व के तौर पर रखे गए छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है। आईसीसी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा, ‘जी हां, छठे दिन के टिकटों के दाम कम किए जाएंगे। यह ब्रिटेन में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए एक प्रचलित मानक है। चूंकि टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम में सिर्फ केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं ऐसे में आईसीसी भी उन दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है।’ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकटों को तीन श्रेणी में रखा गया है, जिसमें 150 जीबीपी (लगभग 15,444 रूपये), 100 जीबीपी (10,296 रूपये) और 75 जीबीपी (7,722 रूपये) शामिल है। छठे दिन के खेल के लिए तय किए दाम 100 जीबीपी (10,296 रूपये), 75 जीबीपी (7,722 रूपये) और 50 जीबीपी (5,148 रूपये) है।

फाइनल में बारिश बनी विलेन.... पीटरसन ने UK में मैच पर कह दी खरी-खरी बात June 21, 2021 at 03:47AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला फैंस के लिए ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटरों के लिए भी बोरिंग हो चला है। पहले दिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका। इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश हुई और बैड लाइट की वजह से भी खेल में खलल पड़ा। जबकि चौथे दिन अब तक खेल शुरू नहीं हो सका है। पहले तो क्रिकेटर आईसीसी के इंग्लैंड में फइनल कराने के फैसले की दबी जुंबा से आलोचना कर रहे थे, लेकिन अब इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक ऐसी बात लिखी जो इंटरनैशनल क्रिकेट संघ को कतई पसंद नहीं आएगी और शायद ही ईसीबी को पसंद आए। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केपी ने लिखा- मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन एक अकेला और अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच यूके में नहीं खेला जाना चाहिए। जब पहला दिन बारिश से धुला तो फैंस ने सोशल मीडिया पर आईसीसी को खूब लताड़ लगाई थी। आईसीसी के 'घर' को बताया सबसे बेहतरीन वेन्यूइसके साथ ही उन्होंने आईसीसी को एक वेन्यू भी सुझाया है। उन्होंने आईसीसी के हेड ऑफिस यानी दुबई को सबसे उपयुक्त मेजबान बताते हुए कहा- अगर यह मेरे ऊपर होता तो दुबई हमेशा इस डब्ल्यूटीसी गेम की तरह एकतरफा मैच की मेजबानी करता। तटस्थ स्थान, शानदार स्टेडियम, शानदार मौसम, उत्कृष्ट प्रशिक्षण सुविधाएं और एक यात्रा केंद्र। और आईसीसी का घर स्टेडियम के बगल में है। केपी के इस ट्वीट को लोगों का भी खूब सपोर्ट मिल रहा है। लोगों का मानना है कि इस मौसम में यूके को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए वेन्यू चुना जाना आईसीसी की सबसे बड़ी भूल है। पहली बार खेले जा रहे इस फाइनल के उत्साह पर बारिश भारी पड़ रहा है। बार-बार बारिश आने और खेल बाधित होने से खिलाड़ियों की निरंतरता भी टूटती है। जाहिरतौर पर इसका सबसे बड़ा घाटा भी टीम इंडिया को ही हुआ है। मैच में काइल जैमीसन के 'पंच' के बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर की बदौलत भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड मजबूत नजर आ रही है। रविवार को भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन ही बना पायी। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले समाप्त कर दिए जाने तक दो विकेट पर 101 रन बनाए। भारतीय टीम इस तरह से अभी उससे 116 रन आगे है।

ईशांत ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा:इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर बने, विदेशी पिच पर 200 विकेट भी पूरे June 21, 2021 at 04:04AM

WTC फाइनल में भारत की बड़ी भूल?:कुछ दिग्गजों ने कहा- 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना था कप्तान कोहली को, 2 स्पिनर खिलाना भारी पड़ सकता है June 21, 2021 at 02:56AM

भारतीय तेज गेंदबाजों की आलोचना:न्यूजीलैंड के साइमन डूल ने कहा- स्विंग बॉलर की कमी के कारण मैच में पिछड़ी टीम इंडिया, बुमराह और शमी कंसिस्टेंट नहीं थे June 21, 2021 at 03:14AM

ओलिपिंक में पहली बार ट्रांसजेंडर, आठ साल पहले पुरुष से महिला बनीं ​लॉरेल हबर्ड June 21, 2021 at 01:44AM

वेलिंगटनलॉरेल हबर्ड 185 किलोग्राम का वजन उठाकर तोक्यो खेलों के लिए महिला सुपर-हैवीवेट वर्ग के लिए टिकट पक्का कर ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली ट्रांसजेंडर (पुरूष से महिला बनीं) खिलाड़ी बन गईं। हबर्ड उन पांच भारोत्तोलकों में शामिल है, जिन्हें सोमवार को तोक्यो के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया। वह 43 साल की उम्र में इन खेलों में सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक भी होंगी। वह दो अगस्त को आयोजित होने वाले महिलाओं के 87 किलोग्राम एवं अधिक वजन के वर्ग में चौथे स्थान पर होंगी। हबर्ड ने 2017 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और समोआ में 2019 प्रशांत क्षेत्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। उसने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया, लेकिन वह गंभीर तरीके से चोटिल हो गई थी, जिससे उनका करियर भी प्रभावित हुआ। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के लोगों से मुझे जो समर्थन मिला है मैं उसके लिए अभारी हूं। तीन साल पहले राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान जब मेरा हाथ फ्रैक्चर हुआ था जो कहा गया था कि मेरा करियर समाप्त हो सकता है। आपके समर्थन, प्रोत्साहन और प्यार ने मुझे अंधेरे से बाहर निकाला।’ हबर्ड ने आठ साल पहले 35 साल की उम्र में अपना लिंग बदलवाया था, इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के ट्रांस एथलीटों के निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के लिए बने नियमों और सभी आवश्यकताओं को पूरा किया है। आईओसी नीति में शर्तों के साथ पुरुष से महिला बनने वालों को महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है।

WTC फाइनल में कमबैक करेगी टीम इंडिया, रमीज राजा ने बताई खास रणनीति June 21, 2021 at 01:57AM

साउथम्पटनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब तक जितना भी खेल हुआ है उसमें कीवी टीम भारत पर भारी पड़ती नजर आ रही है। हालांकि, क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम इंडिया में दम है और वह वापसी कर सकती है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने बताया कि टीम इंडिया कैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वापस आ सकती है। फिलहाल कीवी टीम दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं। उन्होंने यू-ट्यूब चैनल पर कहा- टीम इंडिया शानदार वापसी कर सकती है, बसर्ते उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि कीवी टीम बड़ी बढ़त न ले पाए। भारतीय गेंदबाजों को लगातार दबाव बनाए रखना होगा। साथ ही विराट कोहली ऐंड कंपनी को फील्डिंग में अतिरिक्त जान डालनी होगी। अगर समय-समय पर विकेट निकलता रहा तभी न्यूजीलैंड दबाव में आ पाएगा। उन्होंने मौजूदा परिस्थिति के बारे में बात करते हुए कहा- इसमें कोई शक नहीं कि फिलहाल कीवी टीम की मजबूत है। लेकिन टीम इंडिया दमदार है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वापसी कराने में सक्षम हैं। मैच में काइल जैमीसन के 'पंच' के बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर की बदौलत भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड मजबूत नजर आ रही है। रविवार को भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन ही बना पायी। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले समाप्त कर दिए जाने तक दो विकेट पर 101 रन बनाए। भारतीय टीम इस तरह से अभी उससे 116 रन आगे है।

बुमराह हुए बेरंग:हर टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले बुमराह की न्यूजीलैंड में बिगड़ी लय अब तक नहीं संभली, पिछली 10 पारी में सिर्फ 15 विकेट ही ले पाए June 21, 2021 at 01:09AM

दर्शकों की मौजूदगी में होंगे टोक्यो ओलिंपिक:10 हजार दर्शकों की एंट्री, चियर नहीं कर सकेंगे फैंस, मुकाबले के बाद सीधा घर जाना होगा; विदेशियों को इजाजत नहीं June 21, 2021 at 01:25AM

टोक्यो ओलिंपिक में पहली ट्रांसजेंडर:लॉरेन हाबर्ड को न्यूजीलैंड की महिला वेटलिफ्टिंग टीम में शामिल किया गया, 2013 तक पुरुष कैटेगरी में हिस्सा लेते थे June 21, 2021 at 01:42AM

शॉर्ट पिच बॉल पर बेनकाब हुए रहाणे:विलियम्सन ने जाल बुनकर अजिंक्य को पुल करने पर मजबूर किया, 49 रन पर आउट हुए; लक्ष्मण-मांजरेकर ने की आलोचना June 21, 2021 at 01:49AM

योग दिवस पर सहवाग, सानिया से साइना तक, इन खिलाड़ियों ने दिखाया फिटनेस का राज June 21, 2021 at 01:28AM

इंटरनैशनल योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित कई दिग्गजों ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है। सभी स्पोर्ट्स स्टार्स ने अपने चाहने वालों को बताया कि शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बेहतर बनाए रखने के लिए योग कितना जरूरी है। आइए देखें...

सोशल मीडिया पर आज योग दिवस सुबह से ही ट्रेंडिंग में है। दुनियाभर में लोगों के बीच इस खास दिन का जबरदस्त क्रेज नजर आया। भारतीय स्पोर्ट्स स्टार्स भी इस धून में रमे नजर आए। वीरेंदर सहवाग सहित तमाम दिग्गजों ने अपनी-अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।


International Yoga Day: वीरेंदर सहवाग, सानिया मिर्जा से साइना नेहवाल तक, स्पोर्ट्स स्टार्स ने योग दिवस पर दिखाया फिटनेस का राज

इंटरनैशनल योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सहित कई दिग्गजों ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है। सभी स्पोर्ट्स स्टार्स ने अपने चाहने वालों को बताया कि शारीरिक और मानसिक फिटनेस को बेहतर बनाए रखने के लिए योग कितना जरूरी है। आइए देखें...



WTC Final में अबतक क्यों बेरंग हैं भारतीय पेसर्स, कीवी दिग्गज ने बताया कारण June 20, 2021 at 10:04PM

साउथम्पटन न्यूजीलैंड की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के उम्मीद से कमतर प्रदर्शन पर दिया है जिससे भारत के पहली पारी में 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी का भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान हो रहा है। एजिस बाउल में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी अधिक स्विंग हासिल करने में नाकाम रहे जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों काइल जैमीसन (31 रन पर पांच विकेट), नील वैगनर (40 रन पर दो विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (47 रन पर दो विकेट) ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात का फायदा उठाते हुए भारत को कम स्कोर पर रोका। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने का मौका मिला जबकि इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले भारतीय टीम को मैच अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पिछला पांच दिवसीय मैच मार्च में स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 3-1 की जीत के दौरान खेला था। डोल ने 'क्रिकबज शो' पर हर्षा भोगले से कहा, 'कई बार आप इसे देखते हो और सोचते हो कि क्या भारत को तैयारी का पर्याप्त मौका मिला। मुझे लगता है कि उन्हें मिला, लेकिन मैच अभ्यास को दोहरा पाना मुश्किल है। आप अपनी ही दो टीमें बनाकर ऐसा करने का प्रयास कर सकते हो, लेकिन यह पर्याप्त नहीं होता और यह महत्वपूर्ण है। मैच अभ्यास की जगह लेना मुश्किल होता है जो आपको बेहतर बनाता है और आप इन मैचों के लिए तैयार होते हो।’ डोल ने कहा कि न्यूजीलैंड को निश्चित तौर पर इस प्रतिष्ठित मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेलने का फायदा मिला। न्यूजीलैंड लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उसी तरह की तैयारी के साथ उतरा था जिस तैयारी के साथ भारत उतरा है। डोल ने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम लगभग 10-11 दिन साउथम्पटन में रही, अपनी टीमों के बीच मुकाबले खेले, ट्रेनिंग, अभ्यास किया और जब वे लार्ड्स में उतरे तो लय में लग रहे थे।’ ईशांत शर्मा को छोड़कर भारतीय एकादश में कोई वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं है। उन्होंने कहा, ‘टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी की, डिवॉन कॉन्वे ने यहां 10 दिन के नेट सत्र के बाद लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ा। ऐसा लग रहा था कि वे तैयार हैं। वे वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं हैं। मुझे पता है कि जसप्रीत बुमराह गेंद को स्विंग करा सकता है, ईशांत स्विंग गेंदबाज है, वह राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए उस कोण के साथ आता है कि कलाई से गेंद बाहर की ओर स्विंग होती है। वह गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर लाता है।’ डोल ने कहा, ‘मोहम्मद शमी कभी वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं रहा। वह सीम गेंदबाज है। मेरे लिए बुमराह, शमी नहीं बल्कि ईशांत अधिक महत्वपूर्ण है। मैंने हालांकि गेंद के अधिक सीम करने की उम्मीद की थी। शमी और बुमराह ने कभी कभी सीम गेंदबाजी की, लेकिन निरंतर रूप से ऐसा नहीं कर पाए।’

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी June 20, 2021 at 11:44PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मंधाना इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं। 7 साल बाद टेस्ट खेलने उतरी भारतीय महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड (INDw vs ENGw) को मैच ड्रॉ कराने पर मजबूर कर दिया। मंधाना की जो फोटो वायरल हो रही है वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की है जिसमें वह सफेद जर्सी पहनी हुई हैं और फील्डिंग के दौरान अपने बालों को बांधती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस को स्मृति की ये फोटो खूब पसंद आ रही है। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 रन बनाए थे। एक फैंस ने मंधाना को बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से ज्यादा खूबसूरत बताया। दूसरे ने लिखा, ' मेकअप और फैंसी ड्रेस वाली अभिनेत्रियां यहां मात खा सकती हैं। क्वीन यहां हैं। यह पहला मौका नहीं है जब स्मृति सोशल मीडिया पर चर्चा की विषय बनी हों बल्कि इससे पहले 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 'नेशनल क्रश ऑफ इंडिया' के रूप में वह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। फॉलोऑन खेलते हुए भारतीय महिलाओं ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 344 रन बनाए। मैच के चौथे और अंतिम दिन फाइनल सेशन के दौरान दोनों कप्तान कुछ ओवर पहले ही ड्रॉ पर सहमत हो गईं। दूसरी पारी में भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट खेलने वाली स्नेह राणा ने शानदार 80 रन की पारी खेल इस टेस्ट को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।