Saturday, April 25, 2020

करण जौहर शो विवाद पर हार्दिक पंड्या बोले- एक कप कॉफी बहुत महंगी पड़ी, अब तो सिर्फ ग्रीन टी पीता हूं April 25, 2020 at 08:09PM

हार्दिक पंड्या के मुताबिक, 2019 में कॉफी विद करण के दौरान हुआ विवाद उन्हें बहुत महंगा पड़ा। टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने मजाक में कहा- अब तो काफी की जगह मैंने ग्रीन टी पीना शुरू कर दिया है। पंड्या ने ये बातें विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से इंस्टाग्राम चैट शो के दौरान कहीं। बता दें कि पंड्या और लोकेश राहुल ने कॉफी विद करण शो में हिस्सा लिया था। इस शो में पंड्या की कुछ टिप्पणियों को महिला विरोधी बताया गया। उन्हें सस्पेंड भी किया गया था।

इतनी महंगी कॉफी नहीं पीना चाहता
पंड्या को मजाकिया स्वभाव के लिए भी जाना जाता है। इस चैट के दौरान उनका यही अंदाज नजर आया। कॉफी विद करण शो का जिक्र हुआ तो हार्दिक ने चुटीली टिप्पणी की। कहा, “अब मैं काफी नहीं पीता। इसकी जगह ग्रीन टी लेता हूं। कॉफी मैंने एक ही बार पी थी। और वो बहुत महंगी पड़ी। इतनी महंगी कॉफी तो स्टारबक्स की भी नहीं होती। उस दिन के बाद मैंने कॉफी से ही तौबा कर ली।”

बिना दर्शकों का आईपीएल अच्छा विकल्प
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुछ सुझाव इस तरह के भी आए जिनमें बिना दर्शकों के मैच कराने को कहा गया। हार्दिक ने इस बारे में कहा, “दर्शकों के बिना यह अलग तरह का अनुभव होगा। सच्चाई ये है कि हमें (आईपीएल में) दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है। मैं रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के खेला हूं और यह अलग अनुभव रहा है। ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल अगर बिना दर्शकों के होगा तो भी यह अच्छा विकल्प होगा। कम से कम लोगों का घर में रहते हुए मनोरंजन होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह के साथ हार्दिक पंड्या। हार्दिक के मुताबिक, अगर बिना दर्शकों के आईपीएल होता है तो इससे घर बैठे लोगों का मनोरंजन होगा। (फाइल)

बेलारूस में कोरोना हावी फिर भी खेल रहे फुटबॉल April 25, 2020 at 07:35PM

मिन्स्क (बेलारूस) ऐसे समय में जबकि दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब बेलारूस (Covid 19 in Belarus) में फुटबॉल लीग (Football league) का आयोजन किया जा रहा है, जिसका भारत सहित कई अन्य देशों में प्रसारण होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके प्रशंसक बढ़ रहे हैं। खिलाड़ियों को हालांकि अपने स्वास्थ्य की भी चिंता है और केवल धुर प्रशंसक ही स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। एफसी स्लुटास्क के प्रशंसक याहोर खावान्स्की ने कहा कि वह वीकंड में फुटबॉल देखे बिना नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, 'पिछले मैच में केवल 300 लोग ही स्टेडियम में पहुंचे थे। आप कहीं भी बैठ सकते हैं और ऐसे में दूरी बनाए रख सकते हैं। जोखिम के बावजूद मैं मैच देखने के लिए जाता रहूंगा।' बेलारूस में जिंदगी सामान्य दिनों की तरह ही चल रही है क्योंकि उसकी सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सिफारिशों को नहीं माना है। बेलारूस की जनसंख्या लगभग एक करोड़ है और यहां कोरोना वायरस के 9590 मामले सामने आए हैं। उसके पड़ोसी उक्रेन की जनसंख्या इससे लगभग चौगुनी है लेकिन वहां इससे कम मामले हैं। बेलारूस फुटबॉल महासंघ (FFB) सरकार के फैसले के अनुसार चला है। उसने कहा कि वर्तमान दिशानिर्देशों में वह मैचों का आयोजन बंद नहीं कर सकता। उसने इस सप्ताह घोषणा की कि महिला लीग भी दो सप्ताह की देरी के बाद 30 अप्रैल से शुरू होगी। मैचों को जारी रखने से बेलारूस की लीग को जैसे नया जीवन मिला है। रूस के सबसे बड़े खेल नेटवर्क ने मार्च में मैचों के प्रसारण अधिकार खरीदे। इसके बाद भारत और इस्राइल सहित 11 अन्य देशों ने इसका अनुसरण किया। क्लबों ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को खींचने के लिए अंग्रेजी में ट्विटर अकाउंट शुरू कर दिए हैं। क्लबों के अलग अलग देशों में प्रशंसक बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉल प्रेमियों ने 4000 डॉलर जुटाकर एफसी स्लुटास्क के दुनिया भर में फैले प्रशंसकों के लिए नया फेसबुक पेज शुरू किया है। लेकिन स्थानीय दर्शक जोखिम के कारण इन मैचों में रुचि नहीं ले रहे हैं। पिछले सप्ताहांत आठ लीग मैचों को देखने के लिए केवल 2383 दर्शक ही पहुंचे। कुछ खिलाड़ी चाहते हैं कि लीग रोक दी जानी चाहिए लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों की राय इससे हटकर हैं। दिनामो मिन्स्क के मिडफील्डर डेनिलो ने ब्राजीली मीडिया से कहा, 'अगर बड़ी चैंपियनशिप रोक दी गई हैं तो फिर इन्हें क्यों नहीं रोका जा रहा है। हमें भी ऐसा करना चाहिए।' लेकिन लीग को विदेशों में अधिक लोकप्रियता मिल रही है और कई खिलाड़ियों को लगता है कि यह अपनी चमक बिखरने का उनके पास अच्छा मौका है।'

डेविड वॉर्नर बोले- कोहली, स्मिथ और विलियम्सन दुनिया के टॉप बैट्समैन, इनकी बल्लेबाजी हमेशा देखना चाहूंगा April 25, 2020 at 07:22PM

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने दुनिया के तीन महान बल्लेबाजों का जिक्र किया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से इंस्टाग्राम वीडियो चैट में वॉर्नर ने क्रिकेट से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान डेविड ने कहा- मेरी नजर में इस वक्त दुनिया में तीन बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ हैं। विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन।
कोरोनावायरस के कारण बाकी खेलों की तरह क्रिकेट भी बंद है। इस साल आईपीएल भी अनिश्चिकाल के लिए टाल दिया गया है।

सनराईजर्स के कप्तान हैं विलियम्सन
वॉर्नर को वर्तमान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विलियम्सन से उनकी बातचीत रोचक रही। दोनों माहिर बल्लेबाज हैं। लिहाजा, बैटिंग पर ही ज्यादा चर्चा हुई। विलियम्सन ने वॉर्नर से तीन मॉर्डन ग्रेट्स के नाम पूछे। इस पर डेविड ने बेझिझक विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और विलियम्सन का नाम लिया। विलियम्सन सनराईजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं। वॉर्नर ने कहा कि वो हमेशा इन तीन बल्लेबाजों की बैटिंग देखना पसंद करेंगे।

विलियम्सन भावुक हुए
वॉर्नर ने विलियम्सन से 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल पर बात की तो न्यूजीलैंड का यह कप्तान भावुक हो गया। विलियम्सन ने कहा, “वो बहुत भावुक कर देने वाला लम्हा था। हम इसके लिए तैयार नहीं थे। लेकिन, खेल की दुनिया में इस तरह के लम्हे आते रहते हैं। कई बार चीजें हमारे काबू में नहीं होतीं। खास बस इतना है कि वो वर्ल्ड कप का फाइनल था। लेकिन, मुझे गर्व है कि हमने वहां बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैच के बाद मुझे महसूस हुआ कि कोई शिकायत करना सही नहीं होगा। कई बार हम वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर ने कोहली, स्मिथ और विलियम्सन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। (फाइल)

फिर से चेस खेलेंगे चहल! फेडरेशन को जताई इच्छा April 25, 2020 at 07:00PM

नई दिल्ली लॉकडाउन के चलते सभी आउटडोर खेल तो बंद हैं ऐसे में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर एक बार फिर चेस बोर्ड पर वापसी करने का विचार कर रहे हैं। हाल ही में इंटरनैशनल चेस फेडरेशन ने एफआईडीई चेस ऑनलाइन कप के लिए टीम इंडिया की सूची जारी की थी। चहल ने यहां फेडरेशन से यह सवाल पूछ लिया कि इस लिस्ट में उनका नाम कहां है। यह बात सभी जानते हैं क्रिकेट पर फोकस करने से पहले चहल प्रफेशनल लेवल पर चेस ही खेलते थे। वह भी रहे हैं। भारत की इस 4 सदस्यीय चेस टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पेंटाला हरकृष्णा और हंपी कोनेरू का नाम शामिल था। इस सूची में अधिबान भारस्करन और हरिका द्रोणवल्ली के रूप में दो रिजर्व खिलाड़ी भी हैं। चहल ने यहां अपने बारे में सवाल पूछा तो चेस फेडरेशन ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्हें जवाब में चेस कॉमेंट्री के लिए बतौर गेस्ट निमंत्रण दे दिया। इंटरनैशनल चेस फेडरेशन ने चहल को लिखा, 'आप कॉमेंट्री में गेस्ट की भूमिका हो सकते हैं और अपनी टीम को चीयर कर सकते हो।' चहल ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं यह जरूर करना चाहूंगा।' बता दें लॉकडाउन के इन दिनों में टीम इंडिया का यह फिरकी गेंदबाज सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव है और इन दिनों अपने अंदाज में वह खूब फिरकी भी ले रहे हैं।

प्लेयर्स की सैलरी में कटौती नहीं करेगा चेल्सी क्लब; स्टाफ को छुट्टी पर भेजने से भी इनकार April 25, 2020 at 06:09PM

दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लबों में से एक चेल्सी ने साफ कर दिया है कि वो प्लेयर्स की सैलरी कम नहीं करेगा। क्लब की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि फुल टाइम स्टाफ को भी अस्थायी तौर पर छुट्टी देने की कोई योजना नहीं है। क्लब की सफाई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे कयासों के बाद आई है। इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चेल्सी प्लेयर्स की सैलरी कम करने पर विचार कर रहा है।

क्लब ने क्या कहा?
शनिवार देर रात जारी एक बयान में क्लब ने कहा, “हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि क्लब अपने फुल टाइम स्टाफ की सैलरी में कोई कटौती नहीं कर रहा है। उनको वही पैकेज मिलता रहेगा जो अब तक मिलता रहा है।” हालांकि, क्लब ने प्लेयर्स से महामारी के दौर में सामाजिक योगदान देने की अपील जरूर दोहराई है।

मदद के लिए आगे आएं प्लेयर्स
एक अलग बयान में चेल्सी मैनेजमेंट ने अपनी मुख्य टीम से चैरिटी में योगदान की अपील दोहराई। कहा, “फिलहाल, मुख्य टीम के प्लेयर्स ने आर्थिक तौर पर ज्यादा मदद नहीं की है। अब बोर्ड ने खिलाड़ियों से कहा है कि वो सामाजिक और आर्थिक योगदान जरूर दें। संकट गहराता जा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी क्लब के चैरिटी प्रोग्राम्स में हिस्सा लें।”

एक अच्छी पहल
चेल्सी की महिला फुटबॉल टीम को भी पहले की तरह सैलरी और एरियर्स मिलते रहेंगे। इस बीच, टीम मैनेजमेंट ने ये भी साफ कर दिया है कि वो ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजनाओं का लाभ नहीं लेगा। क्लब के अस्थायी कर्मचारियों को भी 30 जून तक का पूरा वेतन और भत्ते दिए जाएंगे। न्यूकैसल और नॉर्विक जैसे प्रीमियर क्लबों ने अपने नॉन प्लेइंग स्टाफ को अस्थायी छुट्टी देने का फैसला किया है। टॉटेनहैम और लिवरपूल की इसी मसले पर काफी आलोचना हुई। अब वो फैसले पर फिर विचार कर रहे हैं।

फुटबॉल पर असर
कोरोनावायरस के चलते खेलों पर भी गंभीर असर हुआ है। दुनिया की ज्यादातर फुटबॉल लीग या तो टाल दी गई है या उन्हें रद्द कर दिया गया है। प्रीमियर लीग, ला लीगा और बुंडेसलीगा अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटिश फुटबॉल क्लब चेल्सी के मैनेजमेंट ने अपनी मुख्य टीम से चैरिटी में योगदान की अपील दोहराई। क्लब ने साफ कर दिया है कि नॉन प्लेइंग स्टाफ को भी छुट्टी पर नहीं भेजा जाएगा। (फाइल)

विराट, जडेजा की फिटनेस ने बदला माहौल: पारस महाम्ब्रे April 25, 2020 at 05:51PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम में जब से विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने जब से अपनी जड़े जमाई हैं, तब से इन खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ इनकी फिटनेस पर भी खूब चर्चा होती है। अब भारतीय खिलाड़ी चाहे फील्डिंग कर रहे हों या बैटिंग या फिर बोलिंग। सभी के सभी खिलाड़ी नामुमकिन को मुमकिन करते दिखते हैं। विराट, जडेजा ऐंड कंपनी बॉल पर ऐसे झपटती है, जो पूरी टीम में जोश भर देती है। इसका असर देश की घरेलू क्रिकेट पर भी हो रहा है। भारत A और अंडर- 19 टीम के मुख्य कोच पारस महाम्ब्रे कहते हैं कि टीम इंडिया के मौजूदा टोली ने पूरे देश के क्रिकेटरों को फिटनेस के प्रति जागरूक बना दिया है, जिसका असर अब घरेलू क्रिकेट पर भी दिख रहा है। हमारे सहयोगी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में पारस महाम्ब्रे का इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अंडर- 19 और भारत A के स्तर पर खिलाड़ी की फिटनेस और उनके खेल पर विस्तार से बताया है। अब युवा खिलाड़ी भी जानते हैं फिटनेस की अहमियत महाम्ब्रे कहते हैं, 'अब भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की फिटनेस अनिवार्य अंग है। युवा खिलाड़ी पहले से ही जानते हैं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा अपनी फिटनेस के लिए कितनी मेहनत करते हैं और वे कितनी हार्ड ड्रिल्स करते हैं। भारतीय टीम में जो फिटनेस कल्चर की शुरुआत हुई थी उसका असर अब जूनियर और घरेलू स्तर की क्रिकेट पर भी दिखने लगा है।' उन्होंने कहा, 'युवा खिलाड़ी जानते हैं कि अगर वह अपनी फिटनेस को सही कर लेंगे तो उनके खेल में निखार अपने आप ही आ जाएगा। इन दिनों हमारे पास जो भी युवा खिलाड़ी आते हैं वे पहले से ही शारीरिक तौर पर काफी मजबूत होते हैं।' घरेलू क्रिकेट में भी ऐसे कई गेंदबाज, जो 140 km/h से करते हैं बोलिंग भारत A और अंडर- 19 टीम के मुख्य कोच महाम्ब्रे ने बताया, 'मौजूदा समय में ऐसे कई तेज गेंदबाज हैं, जो 140 किमी./घंटे की रफ्तार से बोलिंग करते हैं। यह सब फिटनेस में सुधार और पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता के चलते संभव हुआ है। आप फिजियो और ट्रेनर्स को मैदान पर नहीं देखते लेकिन तस्वीर के पीछे बहुत ज्यादा काम किया जाता है। खेल के ऑफ सीजन में खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखी जाती है।' किशोर उम्र के खिलाड़ियों पर ध्यान देना जरूरी महाम्ब्रे कहते हैं, 'किशोर उम्र के इन खिलाड़ियों पर एक-दो साल तक नजर रखना जरूरी होता है। जब एक बार वे 23-24 के हो जाते हैं, तो वे खुद ही जागरूक हो जाते हैं कि उन्हें क्या करना है। वे खुद भी इन सबसे प्रेरित होते हैं, जो टॉप लेवल पर वे देख रहे हैं। वर्तमान में इशांत, बुमराह, शमी, उमेश, भुवी... (भुवनेश्वर) सभी 140-प्लस की रफ्तार से बोलिंग करते हैं।'

सचिन ने फैन्स को दिया रिटर्न गिफ्ट, मांगी दुआ April 25, 2020 at 04:41PM

नई दिल्ली शुक्रवार को अपना 47वां बर्थडे मनाने वाले ने अपने फैन्स को भी इस बार रिटर्न गिफ्ट दिया है। देश-दुनिया में फैले जानलेवा करोना वायरस के चलते मास्टर ब्लास्टर ने इस बार अपना जन्मदिन तो नहीं मनाया। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मिले बधाई संदेशों पर सचिन ने आभार प्रकट करते हुए अपने फैन्स के लिए भी दुआ मांगी है। सचिन ने फैन्स को बतौर रिटर्न गिफ्ट एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आप सभी की खूबसूरत विशेज के लिए धन्यवाद। आपने हमेशा मेरे लिए दुआ की कि मैं क्रीज पर रहूं और आउट न होऊं। आज मेरी भी आप सभी से यही चाहत है कि आप भी बाहर न निकलें। घर पर रहे सुरक्षित रहें।' अपने इस ट्वीट में तेंडुलकर ने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी इस्तेमाल किया है। बता दें सचिन तेंडुलकर ने इस बार कोरोना वायरस के चलते अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करने का फैसला किया था। उनका गृह राज्य महाराष्ट्र देश में कोरोना संकट से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रेकॉर्ड 7,628 पर पहुंच गया है। पूरे देश में कोरोना के कुल मामले 26 हजार को पार कर गए हैं। इस जानलेवा महामारी से देश में अब तक 779 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में सचिन ने सभी से प्रार्थना की है कि वे अपने घरों में रहते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल करें। इस महान बल्लेबाज ने इससे पहले भी कई बार लोगों इस संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया है।

शीला की जवानी के बाद देखें वॉर्नर का फैमिली डांस April 25, 2020 at 01:47AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज () के 'शीला की जवानी' डांस तो आपने देखा ही होगा। नहीं देखा है तो उनके इस नए डांस का देख लीजिए। विस्फोटक ओपनर ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ बेटी और वाइफ भी डांस करते दिख रही हैं। बता दें कि वॉर्नर हाल ही में टिकटॉक पर आए थे और जल्द ही वहां छा गए। क्रिकेट ड्रेस में दिखे डेविड वॉर्नर कंगारू बल्लेबाज ने इस वीडियो के लिए खास तैयारी की। वह शायद टीम की ऑफिशल जर्सी को मिस कर रहे थे उसे भी उन्होंने पहनी। पैडअप हुए और हेल्मेट लगाया और चल पड़े बैटिंग करने। वीडियो में वह बल्ले के साथ डांस करते दिखे। वॉर्नर की पत्नी केंडिस और बेटी भी वीडियो में हैं। उनका साथ उनी सबसे छोटी बेटी भी दे रही थी। उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर 'शीला की जवानी' वीडियो में कटरीना कैफ का सिग्नेचर मूव्स करते दिखे थे। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। क्रिकेटरों की बात करें तो युजवेंद्र चहल, इरफान पठान और यूसुफ पटान भी टिकटॉक वीडियो बनाते हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से क्रिकेट पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है। इसकी वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।

केएल राहुल की फोटो पर अथिया ने दिया यह जवाब April 25, 2020 at 01:00AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैन्स से यह जानना चाहा कि उन्हें हेयर कट करवाना चाहिए या नहीं। इस पर तमाम जवाब आए, लेकिन इसमें से एक जवाब की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। जी हां, सही समझे यह जवाब किसी और का नहीं, बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड (Athiya Shetty) का है। दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से जारी देशभर में लॉकडाउन की वजह से सभी घरों में रहने को मजबूर हैं। इस मुश्किल वक्त में जहां () ने वाइफ अनुष्का (Anushka Sharma) से हेयर कट कराया तो सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने खुद अपने से इस काम को अंजाम दिया। अब इस क्रम में ने हेयर कट के लिए के लिए सुझाव मांगा तो बॉलिवुड स्टार सुनील शेट्टी की ऐक्ट्रेस बेटी अथिया ने भी जवाब दे डाला। उन्होंने लिखा- बदला लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इसके साथ ही लूडो की इमोजी भी डाल दी। यह तो साफ नहीं हो सका कि अथिया क्या कहना चाहती थीं, लेकिन एक लूडो गेम में उन्हें केएल राहुल से मात मिली थी। दूसरी ओर, राहुल की एक अन्य दोस्त आकांक्षा कपूर ने लिखा- तुम पागल हो गए हो क्या...। अथिया ने दी राहुल को जन्मदिन की खास बधाई उल्लेखनीय है कि केएल राहुल का हाल ही में जन्मदिन था। इस खास मौके पर अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया था। उन्होंने तस्वीर के साथ केएल राहुल को अपना कहकर कैप्शन लिखा था। इससे उनके रिलेशन की खबरों को और बल मिल गया है।

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने क्रिकेट को अलविदा कहा April 25, 2020 at 12:15AM

कराची पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर (Sana Mir) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया () जिससे उनके 15 वर्ष के सफल करियर पर भी विराम लग गया। चौतीस वर्ष की मीर ने 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 2009 से 2017 तक बतौर कप्तान 137 मैच शामिल हैं। एक बयान में उन्होंने कहा ‘पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैंने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’ मीर ने कहा, ‘मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं। मैं अपने परिवार और सरपरस्तों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने का मेरा सपना पूरा किया।’ उन्होंने 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लिए जबकि 106 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1630 रन हैं ।

युवराज सिंह ने बताया कब शुरू होना चाहिए क्रिकेट April 25, 2020 at 12:19AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह () का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिए, जब कोरोना वायरस () महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाए क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिए सबसे ऊपर होनी चाहिए। सभी खेलों की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद हैं। ऐसे में विभिन्न बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहे हैं। युवराज ने बीबीसी पर ‘द दूसरा’ पॉडकास्ट में कहा, ‘मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है।’ उन्होंने कहा, ‘इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि अगर यह बढ़ता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे।’ विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नमेंट’ ने कहा कि खिलाड़ियों पर वैसे ही मैदान पर काफी दबाव रहता है और वायरस के बारे में सोचते रहने से खेल पर से उनका ध्यान हटेगा। उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी किसी भी देश या क्लब के लिए खेले, उस पर काफी दबाव रहता है। ऐसे में कोरोना वायरस का डर लेकर वह खेलना नहीं चाहेगा।’ युवराज ने कहा, ‘जब आप दस्ताने पहनकर उतरेंगे, पसीना बह रहा है और आप बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपका केला खाने का मन है लेकिन किसी और के हाथ में केला है तो आप सोचेंगे कि नहीं, मुझे नहीं खाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आप खेलते समय इस तरह के सवालों से बचना चाहेंगे। आपका ध्यान खेल पर होना चाहिए। यह मेरी राय है। इस पर लोग अपनी राय रख सकते हैं।’

सचिन के 100 शतक, भगवान से बेहतर कौन होगा: ली April 25, 2020 at 12:03AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बोलर मानते हैं भी मौजूदा भारतीय कप्तान जिस गति से रनों का अंबार खड़ा कर रहे हैं, तो कोई शक नहीं कि वह महान बल्लेबाज के 100 शतकों का रेकॉर्ड भी धराशाई कर दें। शुक्रवार को अपना 47वां बर्थडे मनाने वाले सचिन तेंडुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय जीवन में 49 वनडे और 51 टेस्ट (कुल 100) शतक जड़े। मौजूदा दौर में विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तेंडुलकर के करीब जाते दिख रहे हैं। कोहली अब तक वनडे में 44 और टेस्ट में 27 शतक (कुल 71) शतक अपने नाम कर चुके हैं। ब्रेट ली क्रिकेट प्रसारणकर्ता के एक शो में तेंडुलकर के रेकॉर्ड्स पर बात कर रहे थे। ली ने कहा, 'यह हम शानदार आंकड़ों की बात कर रहे हैं, और आप अगले 7 से 8 साल की आगे की क्रिकेट पर सोच रहे हैं। फिलहाल वह (विराट कोहली) जिस गति से आगे बढ़ते दिख रहे हैं, तो उस लिहाज से जरूर वह इसे हासिल कर लेंगे।' ली ने कहा कि कोहली इस मुकाम पर पहुंचे इससे लिए तीन पहलू खास होंगे। ली ने कहा, 'मैं तीन चीजों पर ध्यान दिलाना चाहूंगा। पहला है टैलंट। निश्चिततौर पर उनमें भरपूर टैलंट है। इसके बाद बारी आती है फिटनेस की- विराट कोहली के पास वह फिटनेस भी है, अब तीसरा सवाल है मानसिक क्षमता का, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि मुश्किल समय का वह कैसे सामना करते हैं। आने वाले सालों में जब उनके बच्चे हो जाएंगे, तब देखना होगा वह घर से बाहर, अपनी पत्नी से दूर और जब बच्चे होंगे तो उनसे दूर कैसे तालमेल बैठा पाते हैं।' ली ने कहा, 'मुझे कोई शक नहीं कि अपनी प्रतिभा के दम पर वह इसे हासिल कर लेंगे, और जहां तक उनकी मेंटल फिटनेस की बात है, तो अगर वह शारीरिक रूप से खुद को फिट रख पाते हैं तो उनमें ये तीनों चीजें हैं, जो उन्हें इस मुकाम तक ले जा सकती हैं। इसके बावजूद ली मानते हैं कि तेंडुलकर का रेकॉर्ड तोड़ना फिर भी इतना आसान नहीं होगा। आप कैसे कह सकते हैं कि कोई तेंडुरकर को पीछे छोड़ देगा- वह यहां भगवान है। क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या वाकई ऐसा होता है।

पिछले साल के प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हैं : महिला हॉकी फॉरवर्ड नवजोत April 24, 2020 at 09:20PM

बेंगलुरु भारतीय () की युवा फारवर्ड नवजोत कौर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद पूरी टीम का मनोबल गिरा नहीं है और वे पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरणा ले रहे हैं। की एक विज्ञप्ति में कौर ने कहा, ‘हमने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स और एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर में मिली जीत से हमारा मनोबल काफी बढ़ा है।’ कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद हो गए हैं और तोक्यो ओलिंपिक भी एक साल के लिए स्थगित करने पड़े। कौर ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान फिटनेस बनाए रखने पर है। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में सभी के लिए यह संकट का समय है लेकिन हमें सकारात्मक रहना होगा। हम सभी यहां फिटनेस पर और अपने कमरों में स्टिक वर्क तकनीकों पर काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इसमें खिलाड़ियों को अपने शौक पूरा करने का भी मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें आम तौर पर समय नहीं मिलता। इस समय मैं ड्राइंग, कलरिंग करने के साथ नेट फ्लिक्स पर अपने पसंदीदा शो भी देख रही हूं।’

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा- विराट में सचिन का रिकार्ड तोड़ने की क्षमता, लेकिन क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है? April 24, 2020 at 10:42PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि विराट कोहली में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने की क्षमता है। हालांकि, सचिन के बड़े रिकार्ड को तोड़ना इतना आसान नहीं होगा। सचिन क्रिकेट के भगवान की तरह हैं। ऐसे में आप यह कैसे कह सकते हैं कि कोई सचिन से भी आगे निकल सकता है। क्या कोई भगवान से बेहतर हो सकता है? इसके लिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। अगर तथ्यों के आधार पर रन कीसंख्या के बारे में बात करें तो विराट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले सात से आठ साल के क्रिकेट के दौरान वे जिस दर से रन बना रहे है, वह निश्चित तौर पर सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।

तेंदुलकर ने 49 एकदिवसीय और 51 टेस्ट शतक बनाए हैं। वे 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वहीं, कोहली ने अपने करियर में अब तक 44 एकदिवसीय शतक और 27 टेस्ट शतक बनाए हैं। तेंदुलकर की बराबरी करने के लिए उन्हें अब और 29 शतक बनाने होंगे। ऐसे में यह देखना होगा कि वह अपना प्रदर्शन किस तरह से जारी रखते हैं।

तीन कारण हैं जिससे विराट सचिन की बराबरी कर सकते हैं: ली

ली ने कहा कि तीन ऐसे कारण है जिससे मुझे लगता है कि विराट सचिन की बराबरी कर सकते हैं। सबसे पहला और अहम कारण है कि विराट निश्चित तौर पर एक बल्लेबाज के तौर पर प्रतिभाशाली है। दूसरी कारण उनकी फिटनेस है। कोहली 30 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। तीसरा कारण यह है कि बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए उनके पास मानसिक ताकत है। वह अपनी प्रतिभा के साथ इसे आसानी से कर लेंगे। अगर विराट फिट रहते हैं तो यह उनकी मानसिक मजबूती कही जा सकती है।

ली ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

ली ने शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर को उनके 47 वें जन्मदिन पर ट्वीट किया था, हैप्पी बर्थडे लेजेंड सचिन तेंदुलकर। अब मैदान पर लड़ाईयां खत्म हो गई हैं, हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी। सुरक्षित रहें दोस्त और जन्मदिन बेहतर ढंग से मनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि विराट ने पिछले सात-आठ सल में अच्छे रेट से रन बनाए हैं। उनमें सचिन के रिकार्ड को पार करने की क्षमता है।

ECB को घरेलू मैचों की मेजबानी के लिए AUS, NZ की पेशकश April 24, 2020 at 08:55PM

लंदन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बोर्ड ने काउंटी तथा लिस्ट ए समेत घरेलू मैचों की मेजबानी में मदद की पेशकश की है। ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पेशेवर क्रिकेट का हर प्रारूप एक जुलाई तक स्थगित कर दिया। हैरीसन ने बीबीसी से कहा, ‘हमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मदद की पेशकश मिली है। अबु धाबी की ओर से कोई सूचना नहीं है।’ इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला और भारतीय महिला टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं । इसके अलावा काउंटी मैचों के नौ दौर भी अभी नहीं हो सकेंगे । हैरीसन ने कहा कि ईसीबी खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहा है।

खिलाड़ियों और टीमों को ₹190 करोड़ और देगा IOC April 24, 2020 at 09:56PM

लुसाने अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने तोक्यो ओलिंपिक खेल एक साल के लिए स्थगित होने के कारण खिलाड़ियों और टीमों के अतिरिक्त खर्च की भरपाई के लिए ढाई करोड़ डॉलर (करीब 190 करोड़ रुपये) और देने का फैसला किया है। आईओसी ने कहा कि अतिरिक्त डेढ़ करोड़ डॉलर 185 जरूरतमंद देशों के 1600 खिलाड़ियों को ओलिंपिक खेलों की तैयारी के लिए दि एजाएंगे। इसके अलावा एक करोड़ डॉलर राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों को यात्रा और रहने के बंदोबस्त जैसे खर्च वहन करने के लिए दिए जाएंगे। यह पैसा ओलिंपिक एकजुटता कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है।

विराट कोहली को अब भी उम्मीद, हो सकता है आईपीएल April 24, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सारी दुनिया में खेल गतिविधियां थम गई हैं। सभी टूर्नमेंट्स या तो रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और एनबीए, कोई भी इससे अछूता नहीं है। सभी क्रिकेट बोर्ड्स को अपने खेल आयोजनों को रद्द करना पड़ा है। विंबलडन (Wimbledon) को कैंसल करना पड़ा है और फ्रेंच ओपन (French Open) भी फिलहाल स्थगित कर दिया है और अगर हालात नहीं सुधरे तो इसे कैंसल भी करना पड़ सकता है। भारत में क्रिकेट (Cricket in India) की बात करें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ईरानी कप (Irani Cup) और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द की। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2020) के 2020 सीजन को भी फिलहाल स्थगित कर दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को लेकर हालांकि तमाम सवाल जवाब तैर रहे हैं। इसे भी पढ़ें- बीसीसीआई ने हालांकि आईपीएल को कैंसल नहीं किया है। और शायद इसके पीछे की वजह भी यही है कि उसे इस लीग के करवाने को लेकर अब भी उम्मीद है। माना तो यह भी जा रहा है कि बोर्ड इस सीरीज को करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट्स में भी थोड़ी तब्दीली कर सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (Virat Kohli) ने भी इस साल के आईपीएल की उम्मीद नहीं छोड़ी है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान कोहली को लगता है कि अब भी इस साल का आईपीएल खेला जा सकता है। अपने साथी खिलाड़ी (Ab De Villiers) के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कोहली ने कहा, 'इस वक्त कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता लेकिन मुझे उम्मीद है कि किसी वक्त हम कुछ न कुछ जरूर कर पाएंगे।' इसे भी पढ़ें- आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी जिसे सरकार द्वारा 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown in India) के ऐलान के बाद 15 अप्रैल तक टाला गया। इसके बाद जब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया तो आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया।

कपिल देव ने अख्तर के बहाने पाक को दी नसीहत April 24, 2020 at 09:25PM

नई दिल्ली भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान () ने () के बहाने पाकिस्तान को नसीहत दी है कि अगर उसे पैसा चाहिए तो उसे बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों (Terror Activities) पर रोक लगानी चाहिए। कपिल एक बार फिर कोरोना के बीच फिलहाल मैच होने पर जवाब दे रहे थे। शोएब अख्तर ने हाल ही में प्रस्ताव रखा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फंड जुटाने के लिए भारत पाकिस्तान को खाली स्टेडियम में मैच खेलना चाहिए। कपिल देव ने पहले भी अख्तर के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। एक बार फिर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आपको पैसे की कमी है तो बॉर्डर पर जो आपकी ऐक्टिविटीज (पाकिस्तान द्वारा फैलाया जाने वाल आतंकवाद) हैं, उन्हें रोकना चाहिए और उस पैसे से हॉस्पिटल्स और स्कूल के साथ-साथ और भी जरूरी काम किए जा सकते हैं।' कपिल देव ने यह बातें एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के यू-ट्यूब कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इन हालात में मैच के बारे में सोचना बहुत जल्दबाजी है। इस कार्यक्रम में कपिल देव ने भारत सरकार लॉकडाउन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस समय हर देशवासी का फर्ज है कि वह सरकार की घर में रहने की बात मानें। पूर्व कप्तान ने इन दिनों के चुनौतीपूर्ण हालात में मदद के लिए धार्मिक संगठनों से अपील भी की कि वह इस समय धन का दान देकर देश की मदद करें।

कोहली ने कहा- जब तक खेल रहा हूं रॉयल चैलेंजर्स को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता, फैन्स का प्यार और उनकी वफादारी गजब April 24, 2020 at 09:07PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानविराट कोहली ने कहा है कि उनके फैन्स का प्यार और वफादारी उन्हें कभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) छोड़ने नहीं देगा। उन्होंने शुक्रवार को एबी डिविलियर्स के साथ अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम चैट में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘आरसीबी के साथ मेरा सफर गजब का रहा। टीम के साथ आईपीएल में जीत हासिल करना हमेशा मेरा सपना रहा। हालांकि, ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी जहां मैं इस टीम को छोड़ने के बारे में सोच सकूं।’
आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है लेकिन अभी तक जीत हासिल नहीं कर सकी है। उन्होंने इस बारे में कहा कि टूर्नामेंट जीतना हमेशा मेरा लक्ष्य रहेगा लेकिन टीम के परिणाम चाहे जो भी हो मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगा।सीजन अच्छा नहीं होने पर आप भावुक महसूस कर सकते हैं लेकिन जब तक मैं आईपीएल खेल रहा हूं, मैं इस टीम को नहीं छोडूंगा। प्रशंसक औरउनकी वफादारी गजब की है।

मुझे उम्मीद है कि आईपीएल को लेकर कुछ होगा: कोहली

आईपीएल का आयोजन पिछले महीने होेने वाला था लेकिन कोरोना को लेकर इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इसे लेकर स्पष्ट नहीं है। हालांकि, मुझे उम्मीद है ऐसा समय आएगा जबइस पर कुछ जरूर होगा। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना करियर शुरु करने के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उस समय नए क्रिकेटर्स में सिस्टम के प्रति काफी सम्मान हुआ करता था। मैं चाहता हूं कि जोनए क्रिकेटर्स आएं वे500-600 रन तक स्कोर करें। मैं चाहता हूं कि युवा खिलाड़ी बंधनों को तोड़ कर खेलें। जब आप ऐसा करेंगे तो कुछ खास करेंगे।

डिविलियर्स ने भी आरसीबी नहीं छोड़ने का भरोसा दिलाया

एबी डिविलियर्स ने भी विराट की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी कभी आरसीबी नहीं छोड़ूंगा। हालांकि, मैं रन बनाते हुए ऐसा करना चाहूंगा। डिविलियर्स और कोहली दोनों ही आरसीबी के लिए खेलते हैं। 2016 में दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल मैच की एक ही पारीमें शतक लगायाथा।14 मई 2016 कोआरसीबी और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मैच में विराट ने 109 तो डिविलियर्स ने 129 रन बनाए थे। यह मैच आरसीबी ने144 रन से जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने फैन्स से लाइव चैट में कहा- आरसीबी कभी नहीं छोड़ूंगा चाहे परिणाम कुछ भी क्यों न हो। आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, लेकिन इसे जीत नहीं मिली है।