Tuesday, June 23, 2020

बीते 50 साल में टेस्ट में सचिन से बेहतर द्रविड़ June 23, 2020 at 07:04PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजों की एक लंबी परंपरा रही है। चाहे प्रारूप कोई भी हो भारतीय बल्लेबाजों ने हर बार अपना असर दिखाया है। सचिन तेंडुलकर को भारत ही नहीं दुनिया का महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। लेकिन विजडन इंडिया द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन पोल में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर राहुल द्रविड़ से पिछड़ गए। विजडन ने पूछा था कि इन दोनों भारतीयों में बीते 50 साल में कौन बेहतर टेस्ट बल्लेबाज रहा है। द्रविड़ और तेंडुलकर के बीच मुकाबला कड़ा था लेकिन आखिर में द्रविड़ को सचिन से ज्यादा वोट मिले। और उन्हें बीते 50 साल में बेहतर भारतीय टेस्ट बल्लेबाज का खिताब मिला। इस पोल में कुल 11400 लोगों ने वोटिंग दी। इसमें द्रविड़ को 52 और तेंडुलकर को 48 फीसदी वोट मिले। 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ पोल के शुरुआती दौर में सचिन से पिछड़ रहे थे लेकिन धीरे-धीरे वह सचिन से आगे निकल गए। पोल के शुरुआती दौर में सुनील गावसकर और विराट कोहली को भी शामिल किया गया था। तेंडुलकर ने जहां विराट कोहली को पीछे छोड़ा था वहीं राहुल द्रविड़ को लोगों ने सुनील गावसकर से बेहतर बल्लेबाज माना था। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए कोहली और सुनील गावसकर के बीच भी पोलिंग हुई। इसमें लिटिल मास्टर ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। पोल के नतीजे
रैंक बल्लेबाज मैच रन औसत
1 राहुल द्रविड़ 164 13288 52.31
2 सचिन तेंडुलकर 200 15921 53.78
3 सुनील गावसकर 125 10122 51.12
4 विराट कोहली 86 7240 53.62
गावसकर, कोहली, द्रविड़ और तेंडुलकर सभी ने क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। सचिन इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। वहीं द्रविड़ के नाम 13288 रन हैं। गावसकर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 10122 रन बनाए। कोहली की बात करें उनका करियर भी काफी बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि वह कई रेकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

हैपी बर्थडे मेसी: दिग्गज फुटबॉलर के नाम कई रेकॉर्ड June 23, 2020 at 06:37PM

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेसी आज यानी 24 जून को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जेंटीना और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के कप्तान मेसी की गिनती मौजूदा दौर के सबसे सफल फुटबॉलरों में की जाती है।

72347754

मेसी ने सेंट्रल अर्जेंटीना में बचपन बिताया जिसके बाद 13 साल की उम्र में वह स्पेन चले गए और बार्सिलोना से जुड़ गए। 2004 में 17 साल की उम्र में मेसी ने प्रतियोगिता में डेब्यू किया। 22 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार बैलन डी ओर ट्रोफी जीती।

गोल करने के मामले में भी मेसी का कोई जवाब नहीं है। उनके नाम ला लीगा में सर्वाधिक 440 गोल का रेकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा ला लीगा इतिहास में सर्वाधिक 36 बार हैटट्रिक लगाई हैं।

मेसी का पेशेवर करियर बार्सिलोना से ही जुड़ा रहा है और उन्होंने क्लब रेकॉर्ड 34 ट्रोफी जीतीं जिसमें 10 ला लीगा ट्रोफी शामिल हैं। इसके अलावा यूएफा चैंपियंस लीग के चार खिताब जीते।

दिग्गज लियोनल मेसी ने रेकॉर्ड 6 बैलन डी ओर ट्रोफी जीती हैं जो इसके इतिहास में सर्वाधिक हैं। उन्होंने सबसे पहले 2009 में यह प्रतिष्ठित ट्रोफी जीती जिसके बाद 2012 तक लगातार चार बार ट्रोफी अपने नाम की। उन्होंने 2015 और 2019 में भी ट्रोफी जीती।

मेसी ने 10 ला लीगा ट्रोफी, चार बार यूएफा चैंपियंस लीग खिताब और छह बार कोपा डेल रे ट्रोफी जीती हैं।

टूर्नामेंट 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा; नवी मुंबई और कोलकाता समेत 5 शहरों में 16 टीमों के बीच होंगे 32 मैच June 23, 2020 at 07:24PM

अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत में अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाला है। इसके लिए फुटबॉल इंटरनेशनल फेडरेशन एसोसिएशन (फीफा) ने नया शेड्यूल तय कर दिया है। यह इवेंट इसी साल 2 से 21 नवंबर के बीच होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया है।

महिला वर्ल्ड कप में भारत समेत 16 टीमें शामिल होंगी। इन सभी के बीच 32 मैच खेले जाएंगे। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधी एंट्री मिली। 2008 में शुरू हुए टूर्नामेंट में उत्तर कोरिया दो बार (2008 और 2016) में चैम्पियन रह चुका है।

नवी मुंबई में होगा फाइनल
यह टूर्नामेंट देश में 5 जगह कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेला जाना है। पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में होगा। प्ले-ऑफ, एक सेमीफाइनल और फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल भुवनेश्वर में होगा।भारतीय टीम अपने सभी ग्रुप मैच गुवाहाटी में ही खेलेगी।

शहर स्टेडियम मैच
गुवाहाटी इंदिरा गांधी एथलेटिक 6 ग्रुप मुकाबले
भुवनेश्वर कलिंगा स्टेडियम 6 ग्रुप मैच, एक क्वार्टरफाइनल और एक सेमीफाइनल
कोलकाता वीवाईबीके स्टेडियम 6 ग्रुप मैच और एक क्वार्टरफाइनल
अहमदाबाद ईकेए अरेना 6 ग्रुप मैच और एक क्वार्टरफाइनल
नवी मुंबई डीवाई पाटिल एक क्वार्टरफाइनल, एक सेमीफाइनल, प्ले-ऑफ और फाइनल

महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा
अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट है। इससे पहले देश को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। अब महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में टीम को सीधी एंट्री मिली। -फाइल फोटो

चावला की ऑल टाइम XI- द्रविड़, विराट को जगह नहीं June 23, 2020 at 06:38PM

नई दिल्ली फिलहाल कोरोना वायरस के चलते क्रिकेटीय गतिविधियां नहीं हो रही हैं। ऐसे में कई क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर वक्त बिता रहे हैं। अपने फैंस से बात करने का फिलहाल यह सबसे उपयुक्त तरीका है। अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भी हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बात की। दो बार वर्ल्ड कप विजेता रही टीम का हिस्सा रहे पीयूष चावला को इस बार की इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में चेन्नै सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर चुना। चावला इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे इस लेग स्पिनर ने कोलकाता के लिए कई प्रभावी प्रदर्शन किए थे। इंस्टाग्राम लाइव चैट पर क्रिकेट रिवोल्ट के साथ बातचीत में चावला ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट इलेवन टीम का चयन किया। इसमें चावला ने बताया कि वह अगर टेस्ट के 11 खिलाड़ी चुनते तो क्या होते। इसमें चावला ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में मैथ्यू हेडन और वीरेंदर सहवाग को चुना। इसके बाद मिडल ऑर्डर में सचिन तेंडुलकर, रिकी पॉन्टिंग और ब्रायन लारा का नाम आया। एडम गिलक्रिस्ट बने विकेटकीपर बल्लेबाज। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को उन्होंने ऑलराउंडर के रूप में चुना। वहीं जैक कालिस टीम के 12वें खिलाड़ी बने। वहीं गेंदबाजी में वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और कर्टली ऐम्ब्रोस चावला की टीम में थे। चावला ने अपनी टीम में , वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले को नहीं रखा। मौजूदा वक्त में से भी महेंद्र सिंह धोनी, और स्टीव स्मिथ आदि चावला की टीम में जगह नहीं बना पाए। चावला तीन बार की चैंपियन चैन्नै सुपर किंग्स के साथ आईपीएल 2020 के लिए तैयारी कर रहे थे। हालांकि इस साल लीग पर संशय के बादल छाए हुए हैं लेकिन बीसीसीआई की कोशिश है कि साल के आखिर में इसका आयोजन करवा लिया जाए। बोर्ड की नजर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभाव पर है। पीयूष चावला ऑल-टाइम टेस्ट XI: वीरेंदर सहवाग (भारत), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंडुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), कपिल देव (भारत), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), कर्टली ऐम्ब्रोस (वेस्टइंडीज), जैक कालिस (12वें खिलाड़ी)

सेंट लूसिया टी10 ब्लास्ट 2020 शेड्यूल, कब और कहां खेले जाएंगे सारे मैच June 23, 2020 at 06:20PM

नई दिल्लीकैरेबियाई द्वीप समूह पर एक और रोमांचक टूर्नमेंट शुरू होने वाला है। सेंट लूसिया टी10 ब्लास्ट 2020। इसका आयोजन सेंट लूसिया नैशनल क्रिकेट असोसिएशन करवा रहा है। लग में कुल 10 टीमें हैं। सभी मैच डैरेन सैमी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीमो को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। 2 जुलाई तक ग्रुप स्टेज के मैच होंगे। इसके बाद सुपर फोर स्टेज होगी और फिर सेमीफाइनल। फाइनल बुधवार 8 जुलाई को खेला जाएगा। जून 23, मंगलवार चोसेउल क्ले पॉट्स vs सॉफ्रिरे सुलफुर सिटी at 10:00 PM जून 24, बुधवार माबोया कन्सट्रिक्टिअर vs मैन रेपोस स्टार्स at 12:00 AM जून 24, बुधवार बेबोनेउ लेदरबैक्स vs सेंट्रल कास्ट्रीज माउंडहुड at 10:00 PM जून 25, गुरुवार ग्रॉस आइसलेट कैनन ब्लास्टर्स vs मैन रेपोस स्टार्स at 12:00 AM जुलाई 25, गुरुवार सॉफ्रिरे सुलफुर सिटी vs माबोया कन्सट्रिक्टिअर at 10:00 PM जून 26, शुक्रवार मैन रेपोज स्टार्स vs साउथ कैस्ट्रीज at 12:00 AM जून 26, शुक्रवार सेंट्रल कास्ट्रीज माउंडहुड vs ग्रॉस आइसलेट कैनन ब्लास्टर्स at 10:00 PM जून 27, शनिवार वीक्स फोर्ट नॉर्थ रेडर्स vs लेबीरज बे रॉयल्स at 12:00 AM जून 27, शनिवार चोसेउल क्ले पॉट्स vs माबोया कन्सट्रिक्टिअर at 10:00 PM जून 28, रविवार बेबोन्यू लैदरबैक्स vs ग्रॉस आइसलेट कैनन ब्लास्टर्स at 12:00 AM जून 28, रविवार माबोया कन्सट्रिक्टिअर vs साउथ कैस्ट्रीज at 10:00 PM जून 29, सोमवार सेंट्रल कास्ट्रीज माउंडहुड vs लेबीरज बे रॉयल्स at 12:00 AM जून 29, सोमवार चोसेउल क्ले पॉट्स vs मैन रेपोज स्टार्स at 10:00 PM जून 30, मंगलवार बेबोन्यू लैदरबैक्स vs वीक्स फोर्ट नॉर्थ रेडर्स at 12:00 AM जून 30, मंगलवार ग्रॉस आइसलेट कैनन ब्लास्टर्स vs लेबीरज बे रॉयल्स 10:00 PM जुलाई 1, बुधवार सॉफ्रिरे सुलफुर सिटी vs मैन रेपोस स्टार्स at 12:00 AM जुलाई 1, बुधवार चोसेउल क्ले पॉट्स vs साउथ कैस्ट्रीज at 10:00 PM जुलाई 2, गुरुवार बैबेन्यू लैदरबैक्स vs लेबीरज बे रॉयल्स at 12:00 AM जुलाई 2, गुरुवार साउथ कैस्ट्रीज vs सॉफ्रिरे सुलफुर सिटी 10:00 PM जुलाई 3, शुक्रवार वीक्स फोर्ट नॉर्थ रेडर्स vs सेंट्रल कास्ट्रीज माउंडहुड at 12:00 AM

आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- अगले साल होने वाले ओलिंपिक में 125 एथलीट्स जा सकते हैं June 23, 2020 at 05:41PM

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टोक्यो गेम्स के लिए अब तक 78 भारतीय एथलीट क्वालिफाई कर चुके हैं। उन्हें विश्वास है कि करीब 125 खिलाड़ी कोटा हासिल कर ओलिंपिक के लिए जा सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर बत्रा ने भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और शूटर अभिनव बिंद्रा समेत कई बड़े खिलाड़ियों के साथ एक वेबिनार में बात की।

अगले साल होगा टोक्यो ओलिंपिक
कोरोना के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को पहले ही एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होने हैं। भारत ने 2016 रियो ओलिंपिक में 117 और 2012 लंदन गेम्स में 83 खिलाड़ियों का दल भेजा था।

‘अगला साल मुश्किल होने वाला है’
बत्रा ने कहा , ‘‘अगला साल मुश्किल होने वाला है। हमें खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत होगी। अब तक हमारे 78 एथलीट्स ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। अब इंटरनेशनल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट शुरू होने की देरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि करीब 125 एथलीट क्वालिफाई कर ओलिंपिक के लिए जा सकेंगे।’’

हॉकी और वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी
बत्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें खराब हालात में भी बेहतर तैयारी करने की कोशिश करनी चाहिए। हॉकी, वेटलिफ्टिंग और एथलेटिक्स समेत कई खेलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शूटिंग की ट्रेनिंग भी जुलाई से शुरू होगी।’’

भारत में प्रतिभाएं तलाशने की जरूरत
ओलिंपिक में मेडल विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘ओलिंपिक 4 साल में एक बार आता है और खिलाड़ी को एक ही मौका मिलता है। इस कारण हमें सभी तैयारियों में साइंस, मेडिसिन, टेक्नोलॉजी और इंजिनियरिंग का भी इस्तेमाल करना चाहिए।’’ लिएंडर पेस ने कहा, ‘‘भारत में प्रतिभाओं को तलाशने की जरूरत है। ओडिशा ने जमीनी स्तर पर यह काम शुरू कर दिया है, जो काफी अहम है ।’’

भारत ने ओलिंपिक में 26 मेडल जीते
पहला आधुनिक ओलिंपिक 1896 में ग्रीस के एथेंस में खेला गया था। भारत ने पहली बार आधिकारिक टीम 1920 के ओलिंपिक में भेजी थी। यह गेम्स पहले वर्ल्ड वॉर के बाद बेल्जियम के एंटवर्प में हुए थे। भारत ने ओलिंपिक में अब तक 26 मेडल जीते हैं। इसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं। देश को हॉकी में 11 और शूटिंग में 4 पदक मिले हैं। इसके अलावा रेसलिंग में 5, बैडमिंटन-बॉक्सिंग में 2-2 और टेनिस-वेटलिफ्टिंग में 1-1 पदक जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नरिंदर बत्रा ने कहा- हॉकी, वेटलिफ्टिंग और एथलेटिक्स समेत कई खेलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शूटिंग की ट्रेनिंग भी जुलाई से शुरू होगी। -फाइल फोटो

आज TV पर पहली बार देखा क्रिकेट, 20 किमी थी रेंज June 23, 2020 at 05:46PM

नई दिल्लीक्रिकेट इतिहास में 24 जून का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन साल 1938 में पहली बार इस खेल का टीवी प्रसारण किया गया था। हालांकि तब तकनीकी तौर पर इतनी सुविधाएं नहीं थीं और सीमित दायरे तक ही मैच देखा जा सकता था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया वह मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन इतिहास में दर्ज हो गया। अपने घर पर आराम से सोफे पर बैठकर या बेड पर आराम करते हुए टीवी पर क्रिकेट मैच देखना पहले इतना आसान नहीं था। साल 1938 में पहली बार इसकी शुरुआत हुई। 'द क्रिकेटर' ने इसके बारे में लिखा था, 'उत्साह जबरदस्त था और प्रतिष्ठित मैदान गर्मी और धूप में भी सबसे अच्छा लग रहा था।' पढ़ें, 20 किमी तक ही था दायराएक रिपोर्ट के मुताबिक, तब मैच का प्रसारण काफी अलग था। टीवी कवरेज भी डिजीटल नहीं थी और इसे नॉर्दन लंदन में एलेक्जेंडरा पैलेस से ट्रांसमिट किया गया था। इतना ही नहीं, एलेक्जेंडरा पैलेस से केवल 20 किलोमीटर के दायरे तक ही मैच का प्रसारण देखा जा सकता था। ऐसा रहा था मैच, 2 बल्लेबाजों की डबल सेंचुरी इंग्लैंड टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान वेली हेमंड (240) के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 494 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिल ब्राउन (206) की डबल सेंचुरी की मदद से 422 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 242 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए और मैच ड्रॉ हुआ।

इंग्लैंड के प्रधानमंत्री जॉनसन ने बॉल से संक्रमण का खतरा बताया, कहा- प्रतिबंध नहीं हटेंगे और वेस्टइंडीज सीरीज भी होगी June 23, 2020 at 05:12PM

कोरोनावायरस के कारण तीन महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड से हो रही है। यहां 8 जुलाई को वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसी बीच इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिकेट बॉल से बीमारी फैलने का खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में लगे प्रतिबंध हटाए नहीं जाएंगे, लेकिन सीरीज पर कोई असर नहीं होगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) कोरोना के कारण बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा चुका है। साथ ही टेस्ट में कोरोना कन्कशन (सब्स्टीट्यूट) का ऑप्शन भी दिया है। आईसीसी ने मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कई गाइडलाइंस जारी की हैं।

क्रिकेट को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा काम किया जा रहा
बोरिस जॉनसन ने मीडिया से कहा, ‘‘क्रिकेट के साथ समस्या यह है कि हर कोई यह समझता है कि बॉल से नेचुरल तौर पर बीमारी फैलने का खतरा है। मैंने इस बारे में कई बार वैज्ञानिकों से बातचीत की है। फिलहाल, हम क्रिकेट को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा काम कर रहे हैं। अब तक हमने कोई गाइडलाइंस नहीं बदलीहै।’’

तीन टेस्ट मैच की सीरीज 8 जुलाई से
वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 8-12 जुलाई तक साउथैम्पटन के एजिस बॉल में होगा, जबकि बाकी दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 20 जुलाई और 24-28 जुलाई तक खेले जाएंगे। इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम गुरुवार से साउथैम्पटन में ट्रेनिंग करेगी।

विंडीज टीम ने आइसोलेशन पूरा किया
वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड में अपना 14 दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है। मेहमान टीम 9 जून को इंग्लैंड पहुंचीं थी और तब से ही मैनचेस्टर के एक होटल में क्वारैंटाइन है। टीम होटल के पास ओल्ड टैफर्ड मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है। इसी मैदान पर उसे तीन दिन का वॉर्म-अप मैच खेलना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोरिस जॉनसन ने कहा- हम क्रिकेट को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा काम कर रहे हैं। अब तक हमने क्रिकेट गाइडलाइंस में कोई बदलाव नहीं किया है। -फाइल फोटो

क्रिस गेल बोले, जिंदगी जीना सिखाता है टेस्ट June 23, 2020 at 04:21PM

नई दिल्लीअपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सीमित ओवरों की क्रिकेट में विशेष छाप छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से अधिक चुनौतीपूर्ण कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा फॉर्मेट है जिससे आपको जिंदगी की जटिलताओं को समझने में मदद मिलती है। गेल ने बीसीसीआई के ऑनलाइन कार्यक्रम में से बातचीत की। इस दौरान गेल ने कहा कि टेस्ट से मिले अनुभव के आगे बाकी चीजें फीकी हैं। गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले लेकिन 2014 के बाद उन्होंने लंबे फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है। पढ़ें, गेल ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आपको यह सीखने का भी अवसर मिलता है कि जिंदगी कैसी जीनी है क्योंकि पांच दिवसीय क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। यह आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें अनुशासित बने रहें। यह आपको मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करना भी सिखाता है।’ 40 वर्षीय गेल पर हमेशा छोटे फॉर्मेट पर ध्यान देने का आरोप लगता रहा लेकिन इस क्रिकेटर ने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी लेकिन साथ ही कहा कि इसमें इतना अधिक मगन नहीं होना है कि उन्हें इससे इतर जिंदगी कुछ न लगे।

6 फुटबॉल लीग पूरी नहीं हो सकीं, टॉप टीमें चैंपियन बनीं, जीत मिलने पर भी खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया June 23, 2020 at 02:53PM

पिछली बार सिमोन मिग्नोलेट मैड्रिड में पोडियम पर चैंपियंस लीग चैंपियन बनने का जश्न मना रहे थे, मेडल उनके गले में था, लिवरपूल के साथियों के साथ वे मैदान पर चारों ओर घूमकर फैंस का शुक्रिया कर रहे थे, फैंस लाल जर्सी में विजेता टीम को चीयर कर रहे थे, पार्टी अगले दिन तक चली थी।

लेकिन इस बार, चीजें बदली हुई हैं। मिग्नोलेट घर पर थे, तभी उनके मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज आया। यह वॉट्सऐप मैसेज उनके नए क्लब ब्रजेस के लाइजनिंग ऑफिसर का था। बेल्जियम के मिग्नोलेट ने पिछले ट्रांसफर सीजन में लिवरपूल छोड़कर घरेलू क्लब ब्रजेस ज्वाइन कर लिया था। यह मैसेज क्लब के सभी साथियों के पास गया। मैसेज था- सीजन कैंसिल हो गया है और हम विजेता घोषित कर दिए गए हैं। यह पहला मौका था, जब मिग्नोलेट ने नेशनल चैंपियनशिप जीती थी।

मिग्नोलेट कहते हैं, ‘यह कुछ जीतने की, कुछ हासिल करने की भावना जैसा था। इस टाइटल को जीतने के पहले लगता था कि कुछ कमी है। लेकिन इसे जीतने के बाद महसूस हुआ कि मैंने कोई परीक्षा पास कर ली हो या फिर मुझे ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया हो।’

खिलाड़ियों को मैसेज से बताया गया कि वह चैंपियन बन गए
पिछले कुछ हफ्तों में यूरोप के दर्जनों खिलाड़ी इसी दौर से गुजर चुके हें, जिससे मिग्नोलेट और उनके साथी गुजरे। कई खिलाड़ियों को मैसेज के जरिए ही उनके चैंपियन बनने की खबर मिली। क्लब ब्रजेस पहली टीम थी, जिसे मैसेज के जरिए यह खबर मिली। उसके बाद कई अन्य क्लब इससे जुड़ गए।

फ्रांस की सरकार ने घरेलू फुटबॉल लीग लीग-1 को कैंसिल कर दिया और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) टॉप पर रहने के कारण चैंपियन घोषित कर दिया गया। सभी टीमों के खिलाड़ियों ने भी वही अनुभव किया, जो मिग्नोलेट ने किया था। उन्हें अपने खेल पर गर्व हुआ, उपलब्धि पर संतुष्टि मिली, चैंपियन बनने पर खुशी हुई- लेकिन उनकी ये सभी भावनाएं आपस में मिली-जुली थीं। क्योंकि उन्होंने ऐसे तो जीतने की उम्मीद नहीं की थी।

अधिकतर क्लब ने जश्न मनाने का मौका दिया

अधिकतर क्लबों ने अपने खिलाड़ियों को जीत का जश्न मनाने का भी मौका दिया। मिग्नोलेट और उनके क्लब ब्रजेस के साथियों को कुछ हफ्ते बाद ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रॉफी भी दी गई। सभी ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी ली और स्पीच भी दी। वहीं, स्कॉटलैंड में सेल्टिक के कप्तान स्कॉट ब्राउन को न सिर्फ ट्रॉफी दी गई, बल्कि ट्रॉफी हर खिलाड़ी के घर भी ले जाई गई, ताकि पूरा परिवार यह खुशनुमा पल महसूस कर सके।

यह स्कॉट ब्राउन की सेल्टिक के साथ 10वीं चैंपियनशिप थी जबकि बतौर कप्तान लगातार नौवीं। ब्राउन, मिग्नोलेट, लूसी ब्रॉन्ज सभी चैंपियन बनना चाहते थे। यह एक ऐसी चीज थे, जो ये लोग चाहते थे। लेकिन शायद ऐसे नहीं। मिग्नोलेट कहते हैं, ‘अब मुझे अगले सीजन का इंतजार है। अब मेरी इच्छा है कि नया सीजन जल्द शुरू हो, हम जीतें और साथियों और फैंस के साथ वैसा जश्न मनाएं, जो पहले मनाते थे।’

स्कॉटलैंड के क्लब सेल्टिक ने 9वीं बार खिताब पर कब्जा किया
स्कॉटलैंड के क्लबों ने भी आगे न खेलने का फैसला किया था। सेल्टिक को विजेता घोषित कर दिया गया था। सेल्टिक नौवीं बार चैंपियन बना था। फ्रेंच क्लब लियोन, इंग्लिश क्लब चेल्सी और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की महिला टीमों के भी सीजन पूरे नहीं हुए और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेल्जियम के मिग्नोलेट ने पिछले ट्रांसफर सीजन में लिवरपूल छोड़कर घरेलू क्लब ब्रजेस ज्वाइन कर लिया था।

महिला क्रिकेट को राेचक बनाने के लिए नियम में हो सकते हैं अहम बदलाव, गेंद हल्की और पिच छोटी की जा सकती है June 23, 2020 at 02:34PM

महिला क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए नियम में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। इसमें छोटी-हल्की गेंद का प्रयोग और छोटी पिच जैसी बातें शामिल हैं। पिछले दिनों आईसीसी ने वेबिनार आयोजित किया था। इसमें न्यूजीलैंड की कप्तान सोफिया डिवाइन और भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज ने इस तरह के सुझाव दिए थे। पिच को 22 यार्ड की जगह 20 यार्ड किया जा सकता है। ऐसे ही प्रस्ताव पर अन्य बड़ी क्रिकेटरों ने राय
दी है। उनकी बात के मुख्य अंश:

क्या पिच को छोटा करने से महिला क्रिकेट को फैंस के लिहाज से और रोमांचक बनाया जा सकता है?

  • स्मृति मंधाना (भारतीय बल्लेबाज) : महिला और पुरुष क्रिकेट की बात की जाए तो दाेनों में सिर्फ पिच की साइज बराबर है। महिला क्रिकेट में गेंद का भार 140-151 ग्राम जबकि पुरुष में 155.9-163 ग्राम होता है। पिच काे छोटा करना फैंस के लिहाज से अच्छा हो सकता है। वर्तमान में महिला क्रिकेट में गेंदबाजों की अधिकतम स्पीड 120-125 किमी प्रति घंटा है। यदि पिच छोटी होती है तो स्पीड 130-135 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। तेज गेंदबाजी हमेशा देखने लायक होती है।
  • रेचल हेंस (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज): गेंदबाजों को मदद मिलेगी। लेकिन इसके लिए खेल के अन्य दृष्टिकोण देखने होंगे। जैसे विकेट का नेचर- अच्छी घास, क्रैक्स, घास नहीं। इसके अलावा लोकल कंडीशन देखनी होगी।
  • ली ताहुहु (न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज): मेरे हिसाब से यह ठीक नहीं है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि गेंद बल्लेबाजों के पास तेजी से जाए। हालांकि इससे गेंद और बल्ले के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिल सकती है।
  • निदा डार (पाकिस्तान की ऑफ स्पिनर): मेरे हिसाब से पिच की लंबाई ठीक है। इससे बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। वे क्रीज की डेप्थ का अधिक उपयोग करेंगे क्योंकि मैदान का आकार छोटा होता है।
  • केटी क्राॅस (इंग्लैंड की तेज गेंदबाज): ऐसे बदलाव की जरूरत नहीं है। हमें अच्छे स्टेडियम, बड़े मैदान और भरे हुए स्टेडियम में मैच कराने की जरूरत है। ग्राउंड स्टाफ के लिए इस तरह का काम मुश्किल होगा।

छोटी गेंद अच्छे से पकड़ में आएगी, ऐसे में स्पिनरों को मदद मिलेगी

  • मंधाना: कई खिलाड़ियों की हथेली छोटी होती है। पूनम की हथेली और छोटी है। कैच लेने में दिक्कत होती है। इसे लागू किया जा सकता है।
  • हेंस: अच्छे स्पिनर के हाथ गेंद पर सेट हैंं। लेकिन यदि आप ऐसी पिच पर खेलते हैं जहां स्पिन को कम मदद मिलती है। ऐसे में इसे आजमा सकते हैं।
  • ताहुहु: गेंद छोटी करना मेरी समझ से परे है। छोटी गेंद होने से स्पिनर इसे अच्छे से पकड़ सकेंगे, जिससे उन्हें स्पिन कराने में मदद मिलेगी।
  • डार: हल्की गेंद से स्पिनर अधिक ड्रिफ्ट करेंगी। स्पिनर और प्रभावी होंगी, छक्का मारना आसान नहीं होगा। बदलाव गेंदबाजों के पक्ष में रहेगा।
  • केटी: यह एक अच्छा उपाय है। महिलाओं के हाथ का आकार पुरुषों की अपेक्षा कम होता है। साइज से ज्यादा प्रभाव भार में बदलाव का होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉल के साथ पिच को भी पिच को 22 यार्ड की जगह 20 यार्ड किया जा सकता है। (फाइल)

खिलाड़ियों की मांग- सेल्फ नॉमिनेशन प्रोसेस खत्म हो, खेल मंत्रालय खुद इंटरनेशनल मेडल जीतने वाले प्लेयर्स का सिलेक्शन कर अवॉर्ड दे June 23, 2020 at 02:23PM

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से जुड़ी सेल्फ नॉमिनेशन प्रोसेस से खिलाड़ी नाखुश हैं और वे इसे खत्म करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि खेल मंत्रालय इंटरनेशनल मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का खुद सिलेक्शन करे और फिर उन्हें खेल रत्न या अर्जुन अवॉर्ड दिया जाए।अभी अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों को खुदअपना फॉर्म खेल मंत्रालय को भेजना होता है।

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने वाले देश के पहले पुरुष मुक्केबाज अमित पंघाल अवॉर्ड की सिलेक्शन प्रोसेस को भेदभावपूर्ण बता चुके हैं। उन्होंने हाल ही में सिलेक्शन प्रोसेस बदलने को लेकर खेल मंत्री किरन रिजिजू को चिठ्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि सिलेक्शन सिस्टम को ऐसा बनाए जाए कि किसी खिलाड़ी को अवॉर्ड केगिड़गिड़ाना न पड़े।

ओलिंपिक मेडल जीत चुके रेसलर योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज मनोज कुमार और डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी कृष्णा पूनिया भी अमित की बात का समर्थन कर रहे हैं।

सेल्फ नॉमिनेशन की प्रक्रिया हो खत्म
2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त का कहना है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) और स्पोर्ट्स फेडरेशन के पास खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिकॉर्ड होता है।ऐसे मेंखेल मंत्रालय खिलाड़ियों से आवेदन मंगाने की बजाएप्रदर्शन के आधार पर उन्हें अर्जुन अवॉर्ड या खेल रत्न दे।

अवॉर्ड के लिए नई पॉलिसी की जरूरत
2013 में खेल रत्न न मिलने पर विरोध जताने वालीएथलीट कृष्णा पूनिया ने भास्कर को बताया कि मौजूदा पॉलिसी में बदलाव की जरूरत है। उनके मुताबिक, इन पुरस्कारों के लिए एक कमेटी बनाई जानी चाहिए, जिसमेंसभी ओलिंपिक और नॉन ओलिंपिक खेलों के प्रतिनिधि शामिल हों, ताकि सिलेक्शन के समय किसी भी खिलाड़ी के साथ अन्याय न हो।

खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए नियम
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों का सिलेक्शन हर चार साल के प्रदर्शन के आधार पर होता है। इसके लिए पॉइंट सिस्टम बनाया गया है। ओलिंपिक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने पर 40, सिल्वरपर 30 और ब्रॉन्ज जीतने पर 20 पॉइंट मिलते हैं।

2014 में हाई कोर्टके निर्देश के बाद ओलिंपिक और पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। खेल मंत्रालय खुद इनके नाम की सिफारिश करता है,बशर्ते उन्हें पहले से यह पुरस्कार न मिला हो।

अवॉर्ड को लेकर खिलाड़ी कोर्ट का सहारा भी ले चुके
ऐसा पहली बार नहीं है, जब अवॉर्ड प्रोसेस शुरू होने के साथ ही सवाल उठे हैं। 2014 में बॉक्सर मनोज कुमार सिलेक्शन कमेटी द्वारा नजरअंदाज होने पर दिल्ली हाई कोर्ट गए थे। तब कोर्ट के आदेश पर उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिला था। वहीं, पिछले साल खेल रत्न हासिल करने वाले रेसलर बजरंग पूनिया ने 2018 में सर्वोच्च खेल पुरस्कार ने मिलने पर कोर्ट जाने की धमकी दी थी। तब विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को खेल रत्न मिला था।

पॉइंट में अव्वल के बाद भी पिछड़ गए थे बजरंग
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए तय किए गए पॉइंट सिस्टम के मुताबिक, रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के 2018 में 80 अंक थे, जबकि मीराबाई चानू के 44 पॉइंट थे। क्रिकेट में ओलिंपिक या वर्ल्ड चैम्पियनशिप जैसे टूर्नामेंट नहीं होने की वजह सेकोहलीके खाते में एक भी अंक नहीं था।

तब पूनिया ने यहसवाल उठाया था कि जब उनके सबसे ज्यादा अंक थे, तो फिर उन्हें खेल रत्न के लिए क्यों नहीं चुना गया?

खेल रत्न के बाद अर्जुन पुरस्कार के लिए नाम भेजने पर उठेसवाल
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और रेसलर साक्षी मलिक का नाम इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है। इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं,क्योंकि इन दोनों एथलीट को पहले ही देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

साक्षी को 2016 में, तो मीराबाई को 2018 में खेल रत्न मिला था। ऐसे में अर्जुन अवॉर्ड के लिए इनका नाम भेजना किसी के गले नहीं उतर रहा। हालांकि, नियमों के तहत खेल रत्न जीतने के बाद भी खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए नाम भेज सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National Sports Award Khel Ratna And Arjuna Awards| Players raises question over Self nomination process and demands overall change in awards selection process

नौकायान के 22 खिलाड़ी ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव, नोटिस June 23, 2020 at 12:09AM

नई दिल्ली, साबी हुसैन देश के 22 जूनियर नौकायान खिलाड़ी जिनमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं, उन्हें ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी खिलाड़ियों के नमूने में प्रतिबंधित तत्व पाया गया है। नैशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी (), हैदराबाद में इन नमूनों की जांच की थी। के इतिहास में यह संभवत: सबसे बड़ा डोपिंग घोटाला है। साल 2005 में हुई उसकी शुरुआत के बाद किसी ओलिंपिक खेल में इस तरह का मामला सामने आया है। ये सभी खिलाड़ी माइनर (नाबालिग) हैं और इन्हें एडवर्स एनालिटीकल फाइंडिंग (AAF) नोटिस दिया गया है। यह सभी खिलाड़ी नाबालिग हैं इसलिए हम इनका उजागर नहीं कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों दो 16 से 18 साल की कैटिगरी में हैं, जिन्हें डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यह मामला 2019 का है, जब ये दोनों खिलाड़ी एशियन जूनियर रॉविंग चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए पटाया में आयोजित कैंप में हिस्सा लेने गए थे। नाडा ने इन सैंपल्स को कतर की दोहा लैबोरेटरी में भेजा था, जहां इन नमूनों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद वापस भेज दिया गया। विश्व ऐंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने अगस्त 2019 में नाडा की नैशनल डोप टेस्टिंग लैबोरेटरी को सस्पेंड कर दिया था, जिसके बाद से नाडा इन नमूनों को जांच के लिए दोहा भेजता है।

रोनाल्डो इटली की सीरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी, टॉप-5 में से तीन लीग में भी देश के बेस्ट स्कोरर June 23, 2020 at 12:00AM

युवेंटस के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी बने। उन्होंने सोमवार को बोलोग्ना के खिलाफ मैच के पहले हाफ में पेनल्टी के जरिए गोल दागकर यह उपलब्धि हासिल की। वे लीग में 43 गोल कर चुके हैं।

इसके अलावा वे प्रीमियर लीग में भी वे अपने देश के बेस्ट स्कोरर हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस पूर्व स्ट्राइकर ने ईपीएल के 196 मैच में 84 गोल किए हैं।

ला लिगा में मेसी टॉप स्कोरर

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में भी उनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने रियाल मैड्रिड की ओर से 292 मैच में 311 गोल किए हैं।हालांकि, इस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी के नाम पर है। वे अब तक 440 गोल कर चुके हैं। तीसरे स्थान पर एथलेटिक बिलबाओ के टेल्मो जारा हैं। उनके लीग में 250 गोल हैं।

रोनाल्डो से पहले रूई कोस्टा ने लीग में सबसे ज्यादा गोल किए

रोनाल्डो से पहले रूई कोस्टा सीरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली थे। कोस्टा नेलीग के 40 मैच में 42 गोल किए थे।इसमें से 10 मैच विनिंग गोल थे। वे 1994 से 2006 के बीच लीग में खेले थे।इस दौरान वे फियोरेंटीना और मिलान क्लब का हिस्सा थे। रोनाल्डो सीरी-ए के इस सीजन में 22 गोल कर चुके हैं।वे 2018 में रियाल मैड्रिड से युवेंटस आए थे।

रोनाल्डो इटेलियन कप के सेमीफाइनल में पेनल्टी चूके थे

रोनाल्डो कोपा इटेलियन कप के सेमीफाइनल में मिलान के खिलाफ पेनल्टी चूकने के बाद से ही आलोचकों के निशाने पर हैं। वे फाइनल में भी नेपोली के खिलाफ अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और टीम पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हार झेलनी पड़ी।

नेपोलीने युवेंटस को हराकर छठी बार इटेलियन कप जीता

रोनाल्डो को टीम की ओर से पेनल्टी लेनी थी, लेकिन इससे पहले पाउलो डायबाला और डेनिलो गोल करने से चूक गए। ऐसे में अपनी बारी आने से पहले रोनाल्डो डगआउट में बैठकर टीम को हारते हुए देखते रहे। नेपोली ने छठी बार खिताब अपने नाम किया था।

रोनाल्डो के करियर में ऐसा पहली बार हुआ, जब वे लगातार दो लीग टूर्नामेंट के फाइनल हारे। पिछले साल उनका क्लब सुपरकोपा इटेलियन कप की खिताबी जंग में लाजियो से हार गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पहले रूई कोस्टा सीरी-ए में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुर्तगाली थे। कोस्टा ने लीग के 40 मैच में 42 गोल किए थे।

गावसकर ने बताया क्यों हैं विराट नंबर 1 बल्लेबाज June 22, 2020 at 11:34PM

नई दिल्ली महान बल्लेबाज सुनील गावसकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना से की है। गावसकर ने कहा कि विराट को इस वजह से नंबर वन बल्लेबाज माना जात है क्योंकि वह बिलकुल विवियन रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं। 25 जून को भारत की 1983 विश्व कप जीत की वर्षगांठ है। 37 साल पहले इसी दिन भारतीय टीम ने मजबूत वेस्टइंडीज को हराकर लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचा था। इसी से जुड़े एक कार्यक्रम में आधिकारिक प्रसारणकर्ता से गावसकर ने कहा, 'विवियन रिचर्ड्स पर क्रीज पर होते थे तो उन्हें रोक पाना आसान नहीं होता था। इस तरह की बल्लेबाजी आजकल विराट कोहली करते हैं।' कोहली की बल्लेबाजी का आकलन करते हुए गावसकर ने कहा, 'अगर आप विराट कोहली की बल्लेबाजी देखें तो एक ही गेंद को टॉप हैंड के इस्तेमाल से एक्स्ट्रा कवर के क्षेत्र में बाउंड्री लगा सकते हैं और उसी गेंद पर बॉटम हैंड से मिड-ऑन और मिड-विकेट के क्षेत्र में चौका लगा सकते हैं। यही वजह है कि वह नंबर एक बल्लेबाज हैं क्योंकि वह बिलकुल विव रिचर्डस की तरह बल्लेबाजी करते हैं।' गावसकर ने कहा कि इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ, वीवीएस लक्ष्मण भी इसी तरह बल्लेबाजी किया करते थे।

इस बार भारत के खिलाफ कमजोर नहीं ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन June 22, 2020 at 11:33PM

प्रसाद आरएस, चेन्नै भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में भले ही अभी 6 महीने का समय बाकी हो। लेकिन इस सीरीज का माहौल अभी से बनने लगा है और इस पर चर्चाएं भी होने लगी हैं। वैश्विक महामारी कोविड- 19 (Covid-19) का असर भी इस सीरीज पर पड़ेगा। क्योंकि इस महामारी को लेकर अगर हालात बेहतर नहीं हुए तो यह सीरीज बगैर दर्शकों के खाली स्टेडियमों में ही खेली जाएगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान () मानते हैं कि दर्शकों की कमी का असर खिलाड़ियों पर नहीं होगा। पेन मंगलवार को वीडियो कॉल के जरिए पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसका (बगैर दर्शकों के) किसी पर कोई असर होगा। जब एक बार आप मैदान पर होंगे। तब सारा ध्यान पर पिच पर ही होगा कि वहां क्या हो रहा है। जैसे ही दोनों टीमों के बीच यह संघर्ष शुरू होगा ज्यादातर खिलाड़ी दर्शकों को भूल जाएंगे। दर्शक हों या न हों, खिलाड़ी अपनी परफॉर्म करेंगे और अपनी क्षमताओं को और बेहतर बनाने पर ही ध्यान लगाएंगे।' 35 वर्षीय पेन ने कहा, 'साल की सबसे बड़ी यह सीरीज यह निर्णय करेगी कि मेजबान मेहमान टीम के मजबूत बोलिंग अटैक का सामना कैसे करते हैं। उस पिछली सीरीज में हम कई मौकों पर बहुत रन नहीं बना पाए थे, जिससे की हम उन्हें दबाव में ला पाते। आपको टेस्ट मैच में जीत की स्थिति में आने के लिए अभी भी रन बनाने होते हैं।' उन्होंने कहा, 'वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम 2018-19 की सीरीज के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। हमने पिछले बार उनके (भारत) खिलाफ निश्चितरूप से संघर्ष किया था। तब वे बेहतर खेले थे। मुझे पूरा भरोसा है कि हमने उनके खिलाफ खेलकर बहुत कुछ सीखा है और हम मानते हैं कि इस बार हम तब के मुकाबले एक बेहतर टीम हैं।'

क्रिस गेल ने कहा- 5 दिन क्रिकेट खेलना बड़ी चुनौती, इसमें जीवन जीने का अनुभव मिलता है June 22, 2020 at 11:12PM

क्रिकेट में सीमित ओवरों के खेल के महारथी क्रिस गेल ने टेस्ट को सबसे अच्छा फॉर्मेट बताया है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर गेल ने कहा कि 5 दिन क्रिकेट खेलना बड़ी चुनौती होती है। इसमें मैदान के बाहर जीवन जीने का अनुभव मिलता है। गेल ने बीसीसीआई के ऑनलाइन शो पर भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ चैटिंग की।

विंडीज के ओपनर गेल ने 103 टेस्ट में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए हैं। उनके नाम 300 वनडे में 10480 और 58 टी-20 में 1627 रन हैं। गेल ने आईपीएल के 125 मैच में 4484 रन बनाए हैं।

मुश्किल परिस्थिति में लड़ना सिखाता है टेस्ट मैच
गेल ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन है। यह मैच आपको जीवन जीने का अनुभव सीखने का मौका देता है, क्योंकि 5 दिन तक क्रिकेट खेलना चुनौती होती है। यह आपको कई बार चेक भी करता है कि आपने जो कुछ किया, उसमें आप अनुशासित थे या नहीं। साथ ही यह आपको मुश्किल परिस्थिति में लड़ना और जीतना भी सिखाता है।’’

‘खिलाड़ी के पास कई मौके होते हैं, उदास न हों’
गेल ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट आपको अपनी स्किल्स और मेंटल टफनेस को परखने का मौका देता है। बस समर्पित हो जाओ, जो तुम करते हो उसका मजा लो। एक बात हमेशा याद रखें कि यदि एक चीज काम नहीं करती है, तो आपके पास कई और मौके भी होते हैं। इसलिए यदि क्रिकेटर रहते हुए सफल नहीं होते तो दिल मत तोड़ो।’’

सचिन के संन्यास पर रो दिए थे गेल
सचिन तेंदुलकर ने 2013 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का आखिरी और 200वां टेस्ट मैच खेला था। मैच के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने एक स्पीच दी थी, जिसे सुनकर गेल रोने लगे थे। यह खुलासा हाल ही में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किर्क एडवडर्स ने किया था। इस मैच में भारतीय टीम ने डैरेन सैमी की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को पारी और 126 रनों से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस गेल ने 103 टेस्ट में 7215 और 300 वनडे में 10480 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1627 और आईपीएल के 125 मैच में 4484 रन हैं। -फाइल फोटो

आज: भारत की जीत और धोनी ने रचा था इतिहास June 22, 2020 at 10:21PM

नई दिल्ली जून 23 तारीख भारतीय क्रिकेट और के लिए बहुत खास है। इसी दिन 7 साल पहले सन् 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रोफी पर कब्जा किया था। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी तीनों आईसीसी चैंपियनशिप जीतने वाले पहले कप्तान बन गए थे। भारत ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पांच रन से हराया था। भारत की जीत में रविंद्र जडेजा का अहम रोल था। बारिश ने डाला था खललबारिश के कारण मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया था। जीत के लिए मिले 130 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। भारत के लिए ईशांत, अश्विन और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके, जबकि इंग्लैंड के लिए मोर्गन ने सबसे अधिक 33 और बोपारा ने 30 रन बनाए। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। धोनी ने रचा था इतिहास इस जीत के साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी तीन वर्ल्ड टाइटल्स जीतने वाले पहले कप्तान बन गए। इससे पहले भारत धोनी की कप्तानी में वर्ष 2007 में टी-20 विश्वकप और वर्ष 2011 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता था। भारत को मिली अच्छी शुरुआत 130 रन के टारगेट का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उमेश यादव ने दूसरे ही ओवर में कुक को 2 रन निजी स्कोर पर अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को जोरदार शुरुआत दिलायी। इसके बाद शुरू हुआ अश्विन और जडेजा ने जादू दिखाना शुरू किया। दोनों ने रनों पर ब्रेक लगाया और इंग्लैंड को कई झटके भी दिए। बेल, रूट और ट्रॉट सस्ते में आउट हो गए। बेल (13) को जडेजा, जबकि ट्रॉट (20) और रूट (7) को अश्विन ने आउट किया। बोपारा ने बढ़ाई टेंशन रवि बोपारा और इयोन मोर्गन ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर भारतीय खेमे में परेशानी जरूर दी लेकिन 18वें ओवर में ईशांत शर्मा ने दो लगातार गेंदों पर मोर्गन और बोपारा को आउट कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। अंतिम ओवर में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। पहली 5 गेंदों पर 9 रन बने। अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रन बनाने थे लेकिन अश्विन की इस गेंद पर ट्रेडवेल कोई रन नहीं बना सके और उनकी टीम 5 रन से मैच गंवा बैठी। इंग्लैंड ने जीता टॉस इससे पहले टॉस जीतकर पहले बोलिंग के फैसले को सही साबित किया। भारतीय टीम पर इंग्लिश बोलर्स ने लगाम लगाए रखी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 43 और रवींद्र जडेजा ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे शिखर धवन ने 31 रन बनाए। भारत की खराब शुरुआत भारत की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा को महज 9 रन के निजी स्कोर पर ब्रॉड ने बोल्ड कर दिया। दिनेश कार्तिक 6 और कप्तान धोनी खाता खोले बिना आउट हुए। कोहली और जडेजा ने संभाला एक समय भारत के 5 विकेट महज 66 रन पर गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कोहली और जडेजा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़ते हुए भारत को कुछ हद तक मुसीबत से उबार लिया और आखिर में टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 129 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। बोपारा की सटीक बोलिंग कोहली ने 34गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन और जडेजा ने सिर्फ 25 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छ्क्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए रवि बोपारा ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके और भारतीय मिडिल ऑर्डर को टिकने नहीं दिया।

जोकोविच पर भड़के ब्रिटिश प्लेयर इवांस, कहा- आपके एग्जीबिशन टूर्नामेंट में खेलने वाले दो शीर्ष खिलाड़ी संक्रमित, इसकी जिम्मेदारी लें June 22, 2020 at 09:46PM

कोरोनावायरस के बीच इसी महीने शुरू हुए एड्रिया टूर चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट में शामिल बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच संक्रमित हो गए थे। इसके बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया। इस इवेंट को सर्बिया के नोवाक जोकोविच फाउंडेशन ने कराया था। इस कारण ब्रिटिश प्लेयर डेन इवांस ने वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को ही जिम्मेदार ठहराया है।

पिछले हफ्ते ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी। इसमें जोकोविच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव और मारिन सिलिच के साथ दिमित्रोव बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।जोकोविच ने इसी साल 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था।

दिमित्रोव ने साथी खिलाड़ियों से टेस्ट कराने की बात कही
इसके बाद दिमित्रोव ने इंस्टाग्राम पर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा था, ‘‘मैं अपने फैन्स और दोस्तों को यह जानकारी देना चाहता था कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटव आई है। मैं चाहता हूं, जो लोग बीते दिनों मेरे सम्पर्क में आए वे जरूरी एहतियात बरतने के साथ अपना टेस्ट कराएं। मैं माफी चाहता हूं, अगर मेरी वजह से उन्हें कोई नुकसान हुआ हो। मैं रिकवर हो रहा हूं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।’’

खिलाड़ियों को साथ में डांस और पार्टी नहीं करना चाहिए
इवांस ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह सबसे खराब उदाहरण पेश किया गया है। मुझे नहीं लगता कि ऐसे समय में खिलाड़ियों को पार्टी और साथ में डांस करना चाहिए। उसे (जोकोविच) अपने टूर्नामेंट को लेकर थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए। वह यह सब कैसे कर सकता है।’’

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए था
इवांस ने कहा, ‘‘यह चैरिटी टूर्नामेंट हुआ, जो अच्छी बात थी। लेकिन टूर्नामेंट में 2 मीटर दूर रहने वाली सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस का पालन किया जाना था। यह मजाक नहीं है।’’ दरअसल, टूर्नामेंट का ओपनिंग राउंड 13-14 जून को बेलग्रेड में हुआ था। इसे ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जीता था। इस दौरान मैच देखने के लिए स्टेडियम में करीब 4 हजार फैंस आए थे। पहले राउंड के बाद एक नाइट क्लब में खिलाड़ियों को साथ में डांस करते हुए देखा गया था।

उम्मीद है यूएस ओपन पर असर नहीं पड़ेगा
इवांस ने कहा, ‘‘भले ही उस देश (सर्बिया) में कोरोना की कई गाइडलाइंस को खत्म कर दिया गया हो, फिर भी मैं खुद को लोगों से दूर रखना ही बेहतर समझूंगा। टूर्नामेंट में वायरस को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया, जो बहुत गलत है। मुझे उम्मीद है कि इन कुछ गलत चीजों की वजह से यूएस ओपन पर असर नहीं पड़ेगा।’’ हाल ही में वर्ल्ड नंबर-40 निक किर्गियोस ने भी टूर्नामेंट की आलोचना की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इसी साल 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम जीता था। -फाइल फोटो

किसी में हिम्मत नहीं थी, जो सचिन को स्लेज करे: बासित अली June 22, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज () ने खुलासा किया है कि जब सचिन तेंडुलकर () खेलते थे तब किसी खिलाड़ी में उन्हें स्लेज करने का साहस नहीं होता था। उन्होंने साथ यह भी कहा कि सचिन जिस तरह से गेंदबाजी करते थे उन्हें सिर्फ पार्ट-टाइम बोलर कहना ठीक नहीं होगा। 'बासित अली शो' में उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों से अपनी प्रतिस्पर्धा का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मैदान पर और उसके बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कैसा संबंध था। उनसे जब पूछा गया कि कौन सा विकेटकीपर उन्हें सबसे ज्यादा स्लेज करता था तो 49 वर्षीय अली ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर नयन मोंगिया (Nayan Mongia) का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'नयन मोंगिया बहुत डिस्टर्ब करते थे। वह ऐसी बातें करते थे, जो मैं यहां बता नहीं सकता। जब वह अंडर-19 टीम के साथ यहां आए तो मैं बहुत मासूम था, लेकिन बाद में मैं भी काफी शरारती बन गया।' उन्होंने कहा कि अजय जडेजा भी काफी स्लेज किया करते थे वहीं नवजोत सिंह सिद्धू और विनोद कांबली पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के निशाने पर रहते थे।

जिंदगी जीना सिखाता है टेस्ट क्रिकेट, यही बेस्ट: क्रिस गेल June 22, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सीमित ओवरों की क्रिकेट में विशेष छाप छोड़ने वाले () ने कहा कि से अधिक चुनौतीपूर्ण कुछ भी नहीं है। यह ऐसा फॉर्मेट है जिससे आपको जिंदगी की जटिलताओं को समझने में मदद मिलती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के ऑनलाइन कार्यक्रम 'ओपन नेट्स' में () से बात करते हुए गेल ने कहा कि टेस्ट से मिले अनुभव के आगे बाकी चीजें फीकी हैं। गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले लेकिन 2014 के बाद उन्होंने लंबे प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है। गेल ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ है। टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आपको यह सीखने का भी अवसर मिलता है कि जिंदगी कैसी जीनी है क्योंकि 5 दिवसीय क्रिकेट खेलना काफी चुनौतीपूर्ण है। यह आपकी कई तरह से परीक्षा लेता है। यह आपकी कई बार परीक्षा लेता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसमें अनुशासित बने रहो।' 40वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह आपको मुश्किल परिस्थितियों से वापसी करना भी सिखाता है।' भारतीय कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गेल के पूर्व साथी विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इसी तरह की बात की थी। उन्होंने दावा किया था कि इस पारंपरिक प्रारूप को खेलते हुए उन्होंने जिंदगी जीने के सबक सीखे। गेल पर हमेशा छोटे प्रारूपों पर ध्यान देने का आरोप लगता रहा लेकिन इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने युवाओं को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी लेकिन साथ ही कहा कि इसमें इतना अधिक मगन नहीं होना है कि उन्हें इससे इतर जिंदगी कुछ न लगे। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट से आपको अपने कौशल और मानसिक मजबूती का आकलन करने का मौका मिलता है। समर्पित भाव से इसे खेलो और जो भी कर रहे हो उसका आनंद लो। भले ही वह खेल में न हो लेकिन आपके लिए कहीं न कहीं मौका रहता है।' गेल ने कहा, 'इसलिए अगर एक चीज नहीं चल रही है तो हमेशा याद रखो कि आपके लिए वहां दूसरा मौका भी है। इसलिए अगर क्रिकेटर रहते हुए सफल नहीं होते तो दिल मत तोड़ो।

वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड में 14 दिन का आइसोलेशन पूरा किया; मैनचेस्टर में 3 दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेगी June 22, 2020 at 08:52PM

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई वेस्टइंडीज टीम ने 14 दिन का आइसोलेशन पूरा कर लिया है। मेहमानटीम 9 जून कोइंग्लैंड पहुंचीं थी और तब से ही मैनचेस्टर के एक होटल में क्वारैंटाइन है। टीम होटल के पास ओल्ड टैफर्ड मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है। इसी मैदान पर उसे तीन दिन का वॉर्म-अप मैच खेलना है।

वहीं, इंग्लैंड की 30 सदस्यीय टीम गुरुवार से साउथैम्पटन में ट्रेनिंग करेगी।मेजबान टीम को मैदान के पास एक होटल मेंरखा गया है। खिलाड़ी दो अलग-अलग ग्रुप्स में प्रैक्टिस करेंगे। एक ग्रुप सुबह और दूसरा शाम को ट्रेनिंग करेगा।

इससे पहले, सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट का कोरोना टेस्ट होगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। मेजबान टीम1 जुलाई को तीन दिन का वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

तीन टेस्ट मैच का सीरीज 8 जुलाई से

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 8-12 जुलाई तक साउथैम्पटन के एजिस बॉल में होगा,जबकि बाकी दो टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में 16 से 20 जुलाई और 24-28 जुलाई तक खेले जाएंगे।

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

इधर, इसी महीने के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इनमें हैदर अली, हैरिसरउफ और शादाब खानशामिल हैं। इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान कोतीन मैचों की टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीचपहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइनरहेगी
इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान खिलाड़ियों के प्रैक्टिस पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम चुनी है, ताकि किसी खिलाड़ी के संक्रमित या बीमार होने की सूरत में उसका रिप्लेसमेंट आसानी से मिल जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 9 जून को इंग्लैंड पहुंचीं थी। खिलाड़ी ओल्ड टैफर्ड मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

PAKvsENG- सीरीज में किसका दबदबा, यह बताना मुश्किल: लतीफ June 22, 2020 at 08:41PM

कराची पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने कहा कि उनके देश और इंग्लैंड के () बीच आगामी सीरीज के परिणाम की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। क्योंकि ये दोनों टीमें कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण अप्रत्याशित परिस्थितियों में खेलेंगी। पाकिस्तानी टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इस बीच उसके तीन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए टेस्ट पोजिटिव पाए जाने से उसकी परेशानियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई को लॉर्ड्स में शुरू होगा, जबकि तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज 29 अगस्त से हैंडिंग्ले में खेली जाएगी। लतीफ ने कहा, 'यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि पाकिस्तान सीरीज जीत पाएगा या नहीं क्योंकि इस बार परिस्थितियां पूर्व के दौरों की तुलना में काफी भिन्न होंगी।' उन्होंने कहा, 'और यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली बार यूनिस खान (Younis Khan) और मिसबाह उल हक () के बिना हमारे बल्लेबाज इंग्लैंड में संघर्ष करते नजर आए थे।' पाकिस्तान ने 2018 में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच जीता था लेकिन हैंडिग्ले में दूसरे टेस्ट मैच में उसे हार मिली थी। पाकिस्तान की तरफ से 37 टेस्ट मैच खेलने वाले लतीफ को नहीं लगता कि टीम में 29 खिलाड़ी और 14 अधिकारी होने के बावजूद प्रबंधन से जुड़ी कोई समस्या पैदा होंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी कोई समस्या नजर नहीं आती क्योंकि मुख्य कोच मिसबाह शांतचित इंसान हैं, जिन्होंने निजी तौर पर कभी किसी का रास्ता नहीं रोका। मुझे लगता है कि इस कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस तरह के बड़े दल की जरूरत भी है।'