Wednesday, June 30, 2021

महिला टीम की तारीफ कर वॉन ने साधा कोहली ऐंड कंपनी पर निशाना June 30, 2021 at 04:42PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने () के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम पर तंज कसा है। भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इस समय इंग्लैंड में है और वह वनडे सीरीज खेल रही है। बुधवार को दोनों टीमों के बीच टॉन्टन में सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल (England W vs India W) मैच खेला गया। भारतीय टीम को हालांकि इस वनडे में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन 222 के स्कोर पर भी इंग्लैंड के लिए कड़ी चुनौती पेश की। इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर पांच विकेट पर 133 रन था लेकिन सोफिया डंकली (Sophia Dunkley) ने 73 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने चुनौती पेश करने के लिए भारतीय महिला की टीम की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'भारतीय महिला टीम आज शानदार खेल दिखा रही है... यह देखकर अच्छा लग रहा है कि कम से कम एक भारतीय टीम को इंग्लिश परिस्थितियों में खेल सकती है।' ट्वीट के दूसरे हिस्से में भारतीय पुरुष टीम पर निशाना साधा गया लगता है। कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साउथम्पटन में हुए मैच में भारतीय टीम को मैच छठे (रिजर्व) दिन हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दो दिन का खेल बारिश के कारण खराब हो गया था। महिला क्रिकेट टीम के मैच की बात करें तो टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। टीम 221 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की कप्तान ने एक बार फिर सबसे ज्यादा रन बनाए। मिताली ने 59 रन की पारी खेली। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 44 रन का योगदान दिया। हालांकि, भारतीय टीम का मिडल और लोअर ऑर्डर ज्यादा योगदान नहीं दे पाया और टीम पूरे 50 ओवर में ऑल आउट हो गई। केट क्रॉस ने 34 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजी में वापसी की। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने टैमी ब्यूमोंट को 10 के स्कोर पर आउट किया वहीं पूनम यादव (Poonam Yadav) ने इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (10) और एमी जोन्स के विकेट लिए। जोन्स ने 28 रन नबाए। हालांकि डंकली ने एक छोर संभालकर रखा और अपनी टीम के लिए उम्मीदें कायम रखीं। डंकली को कैथरीन ब्रंट का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 33 रन बनाए।

12 साल, चार माह और 25 दिन की उम्र में अभिमन्यु बने शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर June 30, 2021 at 08:40AM

चेन्नई बीते 19 साल से रूस के सर्गेई कर्जाकिन के नाम दुनिया के सबसे युवा ग्रैडमास्टर का रेकॉर्ड था, लेकिन अब यह ताज अभिमन्यु मिश्रा ने छीन लिया है। भारतीय मूल के इस अमेरिकन बच्चे ने बुधवार रात यह उपलब्धि अपने नाम की। 12 साल, चार माह और 25 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले अभिमन्यु ने भारत के जीएम लियोन को हराया। इससे पहले नवंबर 2019 में अभिमन्यु ने 10 साल 9 महीने और 3 दिन की उम्र में दुनिया के सबसे युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने थे, तब उन्होंने भारत के आर प्रग्गानंधा का विश्व रेकॉर्ड तोड़ा था। ग्रैंड मास्टर प्रग्गानंधा ने 30 मई 2016 को 10 महीने 9 महीने और 20 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अभिमन्यु ने कहा, 'लियोन के खिलाफ मैच मुश्किल था, लेकिन उसकी ओर से एक गलती और मैंने मील का पत्थर पार कर लिया। मैं इस उपलब्धि को हासिल करके राहत और खुशी दोनों महसूस कर रहा हूं।' कोविड -19 महामारी के चलते अभिमन्यु ने बीते कई माह से ओवर-द-बोर्ड कोई इवेंट नहीं खेला था। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने के साथ, अभिमन्यु ने कुछ टूर्नामेंटों में भाग लेना शुरू कर दिया और इस साल मार्च में उनकी ईएलओ रेटिंग 2400 को पार कर गई, उनके पिता हेमंत, जो न्यूजर्सी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, ने कर्जाकिन के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए यूरोप जाने और टूर्नामेंट खेलने का साहसिक कदम उठाया। अभिमन्यु के पिता हेमंत कहते हैं, 'हम जानते थे कि यूरोप में टूर्नामेंट में हमारे लिए बड़ा मौका था। हमारे पास एकतरफा टिकट थे और एक के बाद एक टूर्नामेंट खेलने के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में बुडापेस्ट पहुंचे। यह एक सपना था जिसे मैंने, मेरी पत्नी स्वाति और अभिमन्यु ने साझा किया और इस भावना का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।'

मिताली, अश्विन और छेत्री खेल रत्न की दौड़ में, जानें किस अवॉर्ड के लिए कौन-कौन है नामित June 30, 2021 at 08:59AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और महिला टीम की कप्तान मिताली राज को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामित किया है। इस रेस में अन्य खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं। फुटबॉल व ऐथलेटिक्स से क्रमश: सुनील छेत्री और नीरज चोपड़ा जैसे सितारों को नामित किया गया है। दूसरी ओर, अर्जुन अवॉर्ड, ध्यानचंद अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भी नाम सामने आए हैं। आइए जानते हैं बुधवार को नामित स्पोर्ट्स स्टार्स के नामों के बारे में...
  • क्रिकेट: खेल रत्न-मिताली और रविचंद्रन अश्विन, अर्जुन अवॉर्ड- शिखर धवन, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह।
  • शूटिंग: खेल रत्न-अंकुर मित्तल और अंजुम मौद्गिल, अर्जुन अवॉर्ड- इलावेनिल वलारिवान, अभिषेक वर्मा, ओम प्रकाश मिठरवाल।
  • टेबल टेनिस: खेल रत्न- अचंता शरत कमल, अर्जुन अवॉर्ड-सुर्तिथा मुखर्जी, अयहिका मुखर्जी और मानव ठक्कर।
  • कुश्ती: अर्जुन अवॉर्ड-रवि दाहिया, दीपक पूनिया और अंशु मलिक, ध्यानचंद अवॉर्ड-सज्जन सिंह, जय प्रकाश और दुष्यंत शर्मा।
  • फुटबॉल: खेल रत्न- सुनील छेत्री, अर्जुन अवॉर्ड-बाला देवी।
  • ऐथलेटिक्स: खेल रत्न-नीरज चोपड़ा, दुती चंद।
  • गोल्फ: खेल रत्न- शुभंकर शर्मा, अर्जुन अवॉर्ड-उद्यन माने, राशिद खान, दीक्षा डागर।
  • आर्चरी: खेल रत्न-ज्योति, द्रोणाचार्य अवॉर्ड: लिंबा राम, लोकेश चंद पाल, अर्जुन अवॉर्ड-मुस्कान किरार।

Wimbledon open 2021: जोकोविच तीसरे दौर में, बियांका पहले दौर में हारीं June 30, 2021 at 07:55AM

लंदन सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच बुधवार को केविन एंडरसन पर 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज कर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंच गए। जोकोविच कई बार विंबलडन के घसियाले कोर्ट पर फिसले और लड़खड़ाए भी, लेकिन उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने केवल छह सहज गलतियां कीं, लेकिन टूर्नामेंट के तीसरे दिन फिर उन्हें पैरों से दिक्कत जारी रही और कई बार फिसलने से उन्हें परेशानी भी हुई जैसा कि अन्य मैचों में अन्य खिलाड़ियों के साथ भी हुआ। विश्व की 58वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने बड़ा उलटफेर करते हुए सातवें रैंकिंग की खिलाड़ी कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में हरा दिया। कोर्नेट ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मुकाबले में बियांका को लगातार सेटों में 6-2, 6-1 से हराया। यह तीन सप्ताह में दूसरी बार है जब कोर्नेट ने पांचवीं सीड बियांका को हराया है। कोर्नेट का अगले दौर में मुकाबला बेल्जियम की ग्रीट मिनर और ऑस्ट्रेलिया के अल्जा टॉमजानोविच के बीच मैच की विजेता खिलाड़ी से होगा। 31 वर्षीय कोर्नेट जो अपना 14वां विंबलडन खेल रहीं है, उन्होंने 2007 से सभी मुख्य ड्रॉ में मुकाबले खेले हैं जबकि बियांका का यह तीसरा विंबलडन टूर्नामेंट है। इस बीच, 16वीं सीड रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा ने रोमानिया की एना बोगदान को 6-2, 6-2 से हराया जबकि चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-3 से हराया। सेरेना चोट के कारण पहले दौर से हटींसात बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को मंगलवार को फिसलने के बाद पैर में चोट के कारण पहले दौर के मैच से हटना पड़ा। वहीं रोजर फेडरर के प्रतिद्वंद्वी एड्रियन मनारिनो को गिरने के बाद घुटना मुड़ने के कारण हटना पड़ा। खेल के पहले दो दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण कोर्ट पर फिसलन हो गई। मौसम के कारण कार्यक्रम उथल-पुथलपहले दौर के 27 मैच बुधवार तक खिसक गए। छठे और लगातार तीसरे विंबलडन खिताब की कोशिश में जुटे जोकोविच को एंडरसन से इतनी परेशानी नहीं हुई जितनी फिसलन भरे कोर्ट से हुई जिसमें एक बार तो वह निराशा में बड़बड़ाते हुए खड़े हुए। जोकोविच अगर इस बार विंबलडन खिताब जीत जाते हैं तो वह फेडरर और राफेल नडाल के 20 मेजर ट्रॉफियों के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। फ्रेंच ओपन उप विजेता और 16वीं वरीय अनास्तासिया पावलुचेंकोवा ने अना बोगडान पर एक घंटे में 6-2 6-2 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया। कैमिलिया जियोर्जी और 19वीं वरीय कैरोलिना मुचोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। पुरूषों के अन्य मुकाबले में योशिहितो निशियोका ने जॉन इस्नर पर 7-6 (5), 2-6, 6-3, 6-7 (7), 6-4 से जीत दर्ज की। क्वींस क्लब टूर्नामेंट के चैंपियन माटियो बेरेटिनी ने गुइडो पेला को 6-4, 3-6, 6-4, 6-0 से हराया। अमेरिका के सैम कुरे ने 11वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा को 7-6 (6), 6-4, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। पूर्व अमेरिकी ओपन उप विजेता केई निशिकोरी ने एलेक्सेई पापीरिन को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर अपने 100वें ग्रैंडस्लैम मैच में जीत हासिल की। पाब्लो एंदुजार के चोट के कारण हटने से 10वें नंबर के डेनिस शापोवालोव तीसरे दौर में पहुंच गए।

आखिरकार संन्यास पर रॉस टेलर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक खेलेंगे क्रिकेट June 30, 2021 at 04:12AM

लंदनन्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताब ने दो साल पहले वनडे विश्व कप की निराशा को काफी हद तक दूर कर दिया है। इंग्लैंड ने 2019 विश्व कप फाइनल में 'अधिक बाउंड्री लगाने' के विवादास्पद फैसले के दम पर खिताब जीता था, इससे पहले 100 ओवर का मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। विश्व कप 2019 की भरपाई हो गई टेलर ने बुधवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरे करियर के शुरू में कुछ उतार चढ़ाव थे। हमारी टीम में तब थोड़ा निरंतरता का अभाव था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों टीम ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। विश्व कप 2019 की निराशा के बाद यह (डब्ल्यूटीसी खिताब) निश्चित तौर पर बड़ी उपलब्धि है और संभवत: उसने उसकी भरपायी भी कर दी है।' संन्यास पर क्या कहा न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज ने संन्यास लेने की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह अभी भी खेल से प्यार करते हैं और बेहतर होेने के लिए सीखना चाहते हैं। मैं अभी भी सीखना चाहता हूं और बेहतर बनना चाहता हूं। कीवी खिलाड़ी 34 या 35 साल की उम्र में संन्यास लेते हैं और जब मैं 37 वर्ष का हुआ तब मुझे समझ में आया कि वे ऐसा क्यों करते हैं। सभी सवाल करते हैं और उम्र को लेकर जवाब मांगते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल सकता हूं और अपने देश के लिए खेलना पसंद करता हूं।’ केन के साथ वापस लौटना यादगार टेलर और कप्तान केन विलियमसन की नाबाद पारियों से न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराकर पहला विश्व खिताब जीता। टेलर ने विजयी रन बनाया और उसके बाद वह क्षण आया जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘एक बार विजयी रन बनने के बाद विलियमसन के साथ वापस लौटना और उसके बाद की चर्चाएं, यह ऐसी हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगा।’ विजयी चौके के पीछे की कहानी टेलर ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिय उतरा तब भी स्थिति मुश्किल थी। हमने उस मुश्किल समय में बल्लेबाजी की तथा केन हमारे देश का शानदार कप्तान और खेल का दूत है। वह तब वहां पर था और उस आखिरी गेंद से पहले उसने मुझे घूरा कि जल्दी करो और इसे खत्म करो ताकि उसे ऐसा न करना पड़े। इसलिए चौका जड़ना और जीत का जश्न मनाना शानदार था।’

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका:ओपनर शुभमन गिल चोटिल हुए, पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मौका संभव June 30, 2021 at 07:01AM

बुरी खबर: शुभमन गिल चोटिल, इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका June 30, 2021 at 05:37AM

नई दिल्लीभारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अज्ञात अंदरूनी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह अभिमन्यु मिथुन को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गिल को चार अगस्त से शुरू होने वाली श्रृंखला से पूर्व ऑपरेशन करवाने की जरूरत है या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘शुभमन के पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर होने की संभावना है हालांकि अभी इसमें एक महीने का समय है। हमें जितना पता है चोट गंभीर है।’ माना जा रहा है कि गिल की पिंडली चोटिल है या उनकी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है जिसे ठीक होने में समय लगेगा। यह पता नहीं है कि उन्हें कब यह चोट लगी। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज है। यदि गिल बाहर होते हैं तो ईश्वरन को मुख्य टीम में जगह मिल सकती है। भारत ने गंवाया था WTC फाइनल 18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे। चार अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज WTC फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते यानी 20 दिन का ब्रेक मिला है। सभी 14 जुलाई को दोबारा एक जगह मिलेंगे और चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेंगे। आठ अगस्त को पहला टेस्ट खत्म होने के बाद दूसरा मैच लॉर्ड्स में 12 तारीख से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 अगस्त तो चौथा ओवल के मैदान पर 2 सितंबर से। श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में होगा। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

विंबलडन 2021:डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच तीसरे राउंड में पहुंचे; उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-7 बियांका, 58वें नंबर की कॉर्नेट ने हराया June 30, 2021 at 06:09AM

रियल फाइटर: पुरुष होने का आरोप और लेस्बियन लव स्टोरी, अब किया ओलिंपिक क्वॉलिफाइ June 30, 2021 at 04:13AM

नई दिल्लीगरीब फैमिली से निकली एक महिला ऐथलीट, जिस पर लगा पुरुष होने का आरोप और फिर बैन... वापसी के बाद बनाया नैशनल रेकॉर्ड। देश ही नहीं, फैमिली और गांव भी कर रही थी गर्व, तभी ऐथलीट ने किया अपनी लेस्बियन लव स्टोरी का खुलासा। इसके बाद अपने हुए बेगाने। फैमिली और गांव खिलाफ हो गया, लेकिन देश सपोर्ट करता रहा। ऐथलीट भी फाइटर है। हार नहीं मानी और आखिरकार तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर ही लिया। एक नजर में यह रुपहले पर्दे की सुपर डुपर हिट फिल्म की स्टोरी लगती है, लेकिन यह तो दुती चंद की अपनी कहानी है। फर्राटा धावक दुती चंद ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। वर्ल्ड रैंकिंग से उन्होंने बुधवार को यह कोटा हासिल किया, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर। इससे पहले दुती चंद ने राष्ट्रीय सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी आखिरी रेस चौथे पायदान पर खत्म की थी, जिसके बाद वह ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गई थी। हालांकि बीते हफ्ते उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकंड समय निकालकर राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था और 0.02 सेकंड से क्वॉलिफिकेशन से चूक गई थीं। गरीबी से लड़कर बनीं महिला धावक दुती चंदअब बात करते हैं दुतीचंद के एक गांव अंजान से निकलकर नैशनल प्राइड बनने के सफर की। पूरी कहानी का लब्बोलुआब यह है कि वह स्वाभाविक रूप से काफी बहादुर हैं। एक गरीब परिवार में जन्म लेकर और नौ सदस्यों के बीच रहकर उन्होंने अपना भविष्य बेहतर करने की ठान ली थी और पागलों की तरह लगातार ट्रेनिंग करती थीं। वह ब्रह्माणी नदी के किनारों पर प्रैक्टिस करती थीं और गांव की कच्ची सड़कों पर ही जॉगिंग करती थीं। उन्हें पता था कि यही एक रास्ता है गरीबी से बाहर आने का। पुरुष होने का लगा था आरोपहालांकि यह सब उनके लिए इतना आसान नहीं था। 2014 में जब दुती ने एशियन इवेंट में गोल्ड जीता था, ऐथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने उन्हें अनौपचारिक रूप से आखिरी मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए ड्रॉप कर दिया था। उन पर पुरुष होने का आरोप लगा था जिसे साइंटिफिक टर्म में हाइपरैंड्रोजेनिज्म कहते हैं। वापसी के बाद बनाया नैशनल रेकॉर्डआईएएएफ द्वारा दुती पर लगाए गए बैन का काफी विरोध हुआ था। इस बैन के खिलाफ दुती कोर्ट तक गई थीं जहां कोर्ट ऑफ अरबिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) ने उन्हें बड़ी राहत दी थी और आईएएएफ के स्टैंड को निराधार बताया और दुती को खेल के लिए योग्य बताया था। इसके बाद 2016 में दुती ने नई दिल्ली में फेडरेशन कप में हिस्सा लिया और नैशनल रेकॉर्ड बनाया था। लव लाइफ के खुलासे के बाद मचा बवालपिछले दिनों दुती ने बताया था कि 2017 में उनके जीवन में एक लड़की आई जिसे उन्होंने अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला किया। दुती ने बताया, 'हम चारों लोग (लड़की का भाई भी) भुवनेश्वर में एक घर में रहते हैं। मैंने उसे अपने स्ट्रगल के बारे में बताया और उसने मुझे समझा। इस तरह हम करीब आए।' इसके बाद उन्हें पलकों पर बिठाने वाली फैमिली और गांव के लोग खिलाफ हो गए थे। अब जब बिटिया के पास ओलिंपिक में इतिहास रचने का मौका है तो उनकी फैमिली और गांव उन्हें एक बार फिर पलकों पर बिठाएगा। खेल रत्न के लिए भी नामांकितओलिंपिक कोटा हासिल करने से ठीक एक दिन पहले यानी 29 जून को ओडिशा सरकार ने दुती को खुशखबरी दी। उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं। दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’

ओलिंपिक नहीं खेल पाएंगी हिमा दास, मायूस एथलीट को खेल मंत्री रिजिजू ने ढाढ़स बंधाया June 30, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली ने फर्राटा धाविका हिमा दास को ढाढ़स बंधाया जिनका चोटिल होने के कारण तोक्यो ओलिंपिक से बाहर होना तय है। इक्कीस वर्षीय हिमा पटियाला में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शनिवार को चोटिल हो गई थी। वह चोट के कारण 100 मीटर और 4x100 मीटर रिले फाइनल से बाहर हो गई थी। पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद मंगलवार को उन्होंने 200 मीटर फाइनल में भाग लिया, लेकिन पांचवें स्थान पर रही और तोक्यो ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो गई। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘चोटें खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा होती हैं। मैंने हिमा दास से बात की और उससे कहा कि वह तोक्यो ओलिंपिक से बाहर होने पर हिम्मत नहीं हारे तथा एशियाई खेल 2022, राष्ट्रमंडल खेल 2022 और पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी करे।’ दुती चंद को मिला ओलिंपिक कोटा शीर्ष धाविका दुती चंद ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में बुधवार को ही ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया। वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर उनका क्वालिफिकेशन हुआ, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर।

कोहली ने WTC फाइनल के लिए चाहा था फेवर? जैमीसन का हैरान करने वाला सच June 30, 2021 at 02:34AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दौरान एक खबर आती है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि उनके न्यूजीलैंड के साथी गेंदबाज काइल जैमीसन उन्हें नेट प्रैक्टिस के दौरान ड्यूक बॉल से बोलिंग करें। खबर सुर्खियों में रहती है, क्योंकि इसके बाद WTC फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना था। सभी अंदाजा लगाते हैं कि कोहली जैमीसन की गेंदों को समझना चाहते थे, लेकिन अब जब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खत्म हो चुका है तो कीवी क्रिकेटर ने खुलासा किया है वह हैरान करने वाला है। IPL के दौरान RCB के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टन के खुलासे पर अब खिताबी जीत के बाद काइल जैमीसन ने जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- नहीं, वह इतना नहीं पूछ रहे थे। मुझे लगता है कि डैन एक अच्छी कहानी के लिए कुछ अतिरिक्त बयान जोड़ने की तरह था। हम आईपीएल की शुरुआत में इसके बारे में बात कर रहे थे। मेरे पास कुछ ड्यूक गेंदें थीं, उनके पास कुछ ड्यूक गेंदें भी थीं। जैमीसन ने आगे कहा- उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अगर हम कुछ प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। यहीं बात खत्म हो गई थी। इसके बाद कोई बात नहीं हुई। लेकिन जाहिर तौर पर काफी मजेदार कहानी है जो सामने आई है। बता दें कि जैमीसन WTC फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे थे और उन्होंने कप्तान कोहली को दोनों पारियों में आउट किया था। इस खबर से एक बात तो साफ हो गई कि विराट कोहली को फेवर मांगने जैसा कुछ भी नहीं था, बल्कि एक कप्तान के रूप में भी उन्होंने जैमीसन को WTC फाइनल क तैयारी करने की भी छूट दी। उल्लेखनीय है कि जैमीसन पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे और आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दुती चंद ने किया ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई, एक दिन पहले ही खेल रत्न के लिए हुई थीं नामांकित June 30, 2021 at 02:10AM

नई दिल्ली शीर्ष भारतीय ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वर्ल्ड रैंकिंग से उन्होंने बुधवार को यह कोटा हासिल किया, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे। 100 मीटर में दुती चंद की विश्व रैंकिंग 44 है तो 200 मीटर में 51 पायदान पर। इससे पहले दुती चंद ने राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी आखिरी रेस चौथे पायदान पर खत्म की थी, जिसके बाद वह ओलिंपिक कोटा हासिल करने से चूक गई थी। हालांकि बीते हफ्ते उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकेंड समय निकालकर राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाया था और 0.02 सेकेंड से क्वालीफिकेशन से चूक गई थी। खेल रत्न के लिए भी नामांकित ओलिंपिक कोटा हासिल करने से ठीक एक दिन पहले यानी 29 जून को ओडिशा सरकार ने दुती को खुशखबरी दी। उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किया। दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं। दुती ने ट्वीट किया, ‘मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिए मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं। आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे।’ दुती को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था। ओडिशा सरकार ने तोक्यो ओलिंपिक जा रही भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए, हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए, पूर्व फर्राटा धाविका ओलिंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भेजा है। राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओडिशा खनन निगम के नाम भेजे गए हैं ।

ICC टेस्ट रैंकिंग:न्यूजीलैंड के चैंपियन बनाने वाले विलियम्सन टॉप पर पहुंचे, ऋषभ पंत को नुकसान; कोहली-रोहित टॉप-10 में बरकरार June 30, 2021 at 01:30AM

WTC के बाद यहां भी नंबर वन हुए विलियमसन, जानें विराट कोहली हैं कहां June 30, 2021 at 12:07AM

दुबईसाउथम्पटन में पिछले हफ्ते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खिताबी जीत के दौरान टीम की अगुआई करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। तीस साल के विलियमसन ने भारत के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल की दो पारियों में क्रमश: 49 और नाबाद 52 रन बनाए जिससे उनके 901 अंक हो गए हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ (891 अंक) पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे स्थान पर बरकरार हैं जबकि रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सातवें स्थान पर हैं। दो हफ्ते पहले स्मिथ विलियमसन को पछाड़कर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए थे लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान ने फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान पहली बार नवंबर 2015 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे थे। डब्ल्यूटीसी फाइनल की दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाकर विलियमसन के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी करने वाले रोस टेलर तीन स्थान के फायदे से 14 स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली पारी में सर्वाधिक 52 रन बनाने के बाद 18 स्थान के फायदे से 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को फायदा हुआ है। प्लेयर आफ द मैच बने काइल जेमीसन मैच में 31 रन पर पांच और 30 रन पर दो विकेट चटकाने के बाद करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी यह रैंकिंग हालांकि हैरानी भरी नहीं है क्योंकि वर्ष 1900 से उनसे बेहतर औसत के साथ उनसे अधिक विकेट किसी ने नहीं चटकाए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मैच में 48 रन पर दो और 39 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की ओर से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 49 और 15 रन की पारियां खेलने के बाद दो स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडरों की सूची में एक हफ्ते शीर्ष पर रहने के बाद भारत के रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर एक बार फिर शीर्ष पर हैं। टी20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 35 गेंद में 71 रन की पारी खेलने के बाद तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर फाबियन एलेन 23 स्थान के फायद से 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक एक स्थान के फायदे से 22वें, रीजा हेंड्रिक्स तीन स्थान के फायदे से 24वें और तेंबा बावुमा 24 स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने से 50 ओवर के प्रारूप के विश्व चैंपियन इंग्लैंड का इस साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ेगा। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन पांच स्थान के फायदे से 11वें, मार्क वुड 11 स्थान के फायदे से 14वें, सैम कुरेन 62 स्थान के फायदे से 39वें और डेविड विली 23 स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा पांच स्थान के फायदे से पांचवें और दुष्मंत चमीरा 41 स्थान के फायदे से 43वें स्थान पर हैं।

WTC-2 में बदला पॉइंट सिस्टम, प्रत्येक मैच जीतने के लिए समान अंक देगा ICC June 29, 2021 at 10:32PM

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के दौरान प्रत्येक मैच जीतने के लिए 12 अंक देगा। WTC के दूसरे चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे। आईसीसी के अंतरिम सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने इसी महीने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अंक प्रणाली में बदलाव किया जाएगा।आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने बताया, ‘पहले प्रत्येक सीरीज के समान 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट की सीरीज हो या पांच टेस्ट की। अगले चक्र में प्रत्येक मैच के समान अंक होंगे- अधिकतम 12 प्रति मैच।’ उन्होंने कहा, ‘टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी।’ आगामी हफ्तों में आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति बैठक में अंक प्रणाली में बदलाव को स्वीकृति दी जानी है। बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘लक्ष्य यह है कि पॉइंट सिस्टम को सरल बनाने का प्रयास किया जाए और किसी भी समस्य तालिका में टीमों की सार्थक तुलना की जा सके, फिर भले ही उन्होंने अलग संख्या में मैच और सीरीज क्यों नहीं खेली हो।' जून 2023 में खत्म होने वाले दूसरे चक्र में भारत-इंग्लैंड सीरीज के अलावा इस साल होने वाली एशेज सीरीज ही पांच मैचों की एकमात्र सीरीज होगी। अगले साल ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा आगामी चक्र में चार टेस्ट की एकमात्र सीरीज होगी। सभी नौ टीमों में से प्रत्येक टीम कुल छह सीरीज खेलेंगी जिसमें से तीन स्वदेश और तीन विरोधी के मैदान पर होंगी जैसा कि पिछले सत्र में भी हुआ। WTC के पहले चक्र के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार दूसरे चक्र में इंग्लैंड की टीम सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और साउथ अफ्रीका (15) का नंबर आता है। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा।

दुती चंद ने ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया:महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी भारतीय स्टार, हिमा दास को नहीं मिली जगह June 30, 2021 at 01:14AM

टोक्यो ओलिंपिक:साजन प्रकाश के बाद श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया; रियो में दो स्विमर्स को वाइल्ड कार्ड से मिली थी इंट्री June 30, 2021 at 12:29AM

इडियट कहने पर कोच ने ली जान:ताइवान में जूडो ट्रेनर ने शागिर्दों से 7 साल के नए स्टूडेंट को 27 बार जमीन पर पटकवाया, 2 महीने कोमा में रहने के बाद मौत June 30, 2021 at 12:04AM

दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट सिस्टम जारी:एक टेस्ट में जीत पर मिलेंगे 12 पॉइंट, ड्रॉ पर 4 और टाई पर 6 अंक, हर टीम खेलेगी 6 सीरीज June 30, 2021 at 12:23AM

खेल रत्न के लिए मिताली और अश्विन के नाम की सिफारिश करेगा बीसीसीआई June 29, 2021 at 11:14PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है। अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज , लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा। पिछले साल धवन के नाम की अनदेखी की गई थी। बीसीसीआई के अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है। खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है।’ यह देखना होगा कि खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त पैनल ओलिंपिक वर्ष में मिताली को पुरस्कार के लिए चुनता है या नहीं। मिताली ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे किए। यह 38 वर्षीय खिलाड़ी सात हजार से अधिक रन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज हैं। मिताली की तरह ही अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 79 टेस्ट में 413 विकेट चटकाने के अलावा एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी क्रमश: 150 और 42 विकेट चटकाए। वह हालांकि अब छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेलते। धवन श्रीलंका में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखलाओं में भारत की कप्तानी करेंगे और वह अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 142 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5977 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में भारत के लिए क्रमश: 2315 और 1673 रन बनाए।