Thursday, December 12, 2019

फिट हुए बुमराह, दूसरे वनडे के लिए करेंगे बोलिंग December 12, 2019 at 09:30PM

नई दिल्ली कमर की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन में जुटे तेज गेंदबाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट पर भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज की शुरूआत से ही टीम से बाहर हैं। वह हालांकि अब ठीक होने की राह पर हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले साल न्यू जीलैंड दौरे से पहले वह फिट हो जाएंगे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। अब यह परंपरा बन गई है। टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस भी इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले परखी थी हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे। इसी तरह बुमराह की फिटनेस को आजमाया जाएगा।' सूत्र ने बताया, 'अब यही परंपरा बन गई है कि जब कोई खिलाड़ी फिट होता नजर आता है तो टीम प्रबंधन, फिजियो और ट्रेनर नेट अभ्यास में उन्हें परखते हैं।' बुमराह और हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हैं और मुंबई के बीकेसी मैदान पर उनका रिहैबिलिटेशन चल रहा है। ऐसी भी संभावना है कि बुमराह को भारत A टीम के साथ न्यू जीलैंड भेजा जाए ताकि उन्हें अभ्यास मिल सके।

ऑक्शन की तारीख, समय, स्थान और प्लेयर्स लिस्ट के बारे में जानिए, कौन से बड़े नाम होंगे शामिल December 12, 2019 at 09:03PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। कई बड़े खिलाड़ियों का नाम फेहरिस्त में है। कुल 971 खिलाड़ियों ने इस साल ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 713 भारतीय जबकि 258 विदेशी थे। शॉट लिस्ट किए जाने के बाद यह संख्या 332 हो गई। आठ टीमें कुल 73 स्थानों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगी। इनमें 29 विदेशी शामिल हैं। कोलकाता में पहली बार आईपीएल प्लेयर ऑक्शन हो रहा है। एक दिन में यह पूरा हो जाएगा। .

तारीख, समय और जगह
कोलकाता में प्लेयर ऑक्शन होगा। यह दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा और अंतिम बोली लगने तक जारी रहेगा। यह साफ कर दिया गया है कि ऑक्शन प्रोसेस एक बार में ही यानी एक ही दिन में पूरी की जाएगी। प्लेयर्स का फाइनल ड्राफ्टिंग लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बीसीसीआई ने प्लेयर्स ऑक्शन का वक्त इसलिए बदला है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे लाइव देख सकें।

कहां देख सकते हैं आईपीएल लाइव ऑक्शन और स्ट्रीमिंग
हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैन्स में काफी उत्साह है। स्टार स्पोर्ट्स पर इसका सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस मेगा इवेंट को देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में इसका प्रसारण होगा। इसके अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बांग्ला पर भी टेलिकास्ट होगा। हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

प्रियम गर्ग पर भी रहेगी नजर
दो करोड़ के टॉप बेस प्राइस में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के साथ दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रखा गया है। इस बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। रॉबिन उथप्पा भारत के टॉप बेस प्राइस खिलाड़ी हैं। उन्हें 1.5 करोड़ की लिस्ट में रखा गया है। पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिकने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट 1 करोड़ की बेस प्राइस में शामिल हैं। इंडिया अंडर 19 के कप्तान प्रियम गर्ग और इसी टीम के यशस्वी जयसवाल पर भी प्रशंसकों की नजरें रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल ऑक्शन पहली बार कोलकाता में आयोजित किए जा रहे हैं। (फाइल)

बुमराह-पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट पर अभ्यास करेंगे, फिटनेस टेस्ट भी होगा December 12, 2019 at 08:59PM

खेल डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान वे नेट पर अभ्यास करेंगे। उनका फिटनेस टेस्ट भी होगा। भारतीय टीम को जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। वहां उसे पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि दोनों खिलाड़ी दौरे से पहले फिट घोषित हो जाएं।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘बुमराह विशाखापट्टनम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे। उनके पीठ की चोट की समीक्षा भी की जाएगी। नीतिन पटेन की अगुआई में ट्रेनिंग टीम उन्हें टीम में वापसी करने में मदद करेगी।’’

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर सकते हैं
भारतीय टीम न्यूजीलैंंड के दौरे पर जाने से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। माना जा रहा है कि बुमराह को श्रीलंका की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। भारत 5 से 10 जनवरी तक श्रीलंका से तीन टी-20 खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 से 19 जनवरी के बीच तीन वनडे खेले जाएंगे।

रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं बुमराह
बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अक्टूबर में टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन पीठ में दर्द के कारण बाहर हो गए। वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम से आराम दिया गया था। वे टेस्ट खेले थे। वापसी की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम मैनेजमेंट उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कह सकता है।

पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुए थे
दूसरी ओर, पृथ्वी शॉ ने पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। वे अभ्यास मैच में चोटिल हो गए थे। उनके पैर में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटना पड़ा था।

पृथ्वी ने प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया था
शॉ को वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट के लिए भारत-ए की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन आठ महीने की प्रतिबंध के कारण उनका नाम हटा दिया गया। उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं के सेवन किया था। पृथ्वी ने पिछले महीने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने बुधवार को रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया। उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर रिजर्व ओपनर के तौर पर ले जाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने टेस्ट में 62 विकेट लिए और पृथ्वी ने 237 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने फुटबॉल में एमएस धोनी को दी रैकिंग December 13, 2019 at 12:21PM

मुंबई जिनेदीन जिदान के फैन ने का मानना है कि क्रिकेट में खुद को स्थापित कर चुके कई क्रिकेटर हेयरस्टाइल के मामले में कई फुटबॉलरों को कॉपी करते हैं। रोहित को ला लीगा क्लब का भारत में ऐंबैसडर बनाया गया है। वह ला लीगा के इतिहास में पहले गैर फुटबॉलर हैं, जिन्हें ब्रैंड ऐंबैसडर बनाया गया है। इस मौके पर रोहित ने एमएस धोनी को फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर रैंकिंग भी दी है। रोहित शर्मा ने कहा, 'श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी फुटबॉल के शौकीन हैं और वे फुटबॉलरों का हेयरस्टाइल भी अपनाते हैं।' उनके पसंदीदा फुटबॉलर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिदान और रियल मैड्रिड का नाम लिया। रोहित चाहते हैं कि रियल मैड्रिड चैम्पियंस ट्रोफी जीते। फीफा वर्ल्ड कप में उनकी पसंदीदा टीम स्पेन है। उन्होंने कहा, 'इसलिए नहीं कि मैं ला लीगा से जुड़ा हूं। मुझे जिनेदीन जिदान का खेल बहुत पसंद है। उन्हें देखकर ही मैं फुटबॉल का शौकीन बना। स्पेन के कौशल का मैं मुरीद हूं।' भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'हमारी टीम के ज्लाटन इब्राहिमोविच इशांत शर्मा हैं। एमएस धोनी नंबर एक फुटबॉलर हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ अर्से में भारतीय फुटबॉल ने काफी तरक्की की है। रोहित ने कहा, 'बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है। आईएसएल ने युवा भारतीय फुटबॉलरों को मंच दिया है, जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट में योगदान दिया है।' ला लीगा से जुड़ने के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं इस दिग्गज क्लब से जुड़कर काफी खुश हूं। यह अच्छा है कि भारतीय फुटबॉल से जमीनी स्तर पर यह क्लब जुड़ रहा है।'

आसान नहीं होता, टीम से अंदर-बाहर होना: केएल राहुल December 13, 2019 at 11:30AM

गौरव गुप्ता, नई दिल्ली शायद अब टेस्ट क्रिकेट में चयनकर्ताओं के लिए विकल्प नहीं होंगे। लेकिन टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं को 'खुशनुमा सिरदर्द' जरूर दे दिया है। उस खिलाड़ी के लिए यह कभी भी आसान नहीं होता है, जब उसे किसी खिलाड़ी के बदले रिप्लेसमेंट के तौर टीम प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। लेकिन राहुल को शिखर धवन के चोटिल होने के बाद ओपनिंग पर मौका मिला तो उन्होंने भारतीय बैटिंग की सरपट दौड़ती हुई गाड़ी में खुद को अहम चक्का साबित किया है। वानखेड़े के मैदान पर बुधवार की रात 27 वर्षीय केएल राहुल ने 56 बॉल में 91 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी निभाई और इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ वह पारी के अंतिम ओवर तर क्रीज पर थे। विराट को साथ भी राहुल ने आउट होने से पहले 95 रन की अहम साझेदारी निभाई। राहुल, रोहित और विराट की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज के इस निर्णायक मैच में वेस्ट इंड़ीज को 67 रन से मात दी। इन दिनों राहुल अपने बैट से शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। पिछले 4 टी20 इंटरनैशनल्स में उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी जड़ी हैं, जिनमें से 2 हाफ सेंचुरी मैच में अहम मौकों पर सामने आई हैं। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन के चोटिल होने के कारण जगह मिली, तो उन्होंने यह मौका दोनों हाथों से उठाया। उनकी इस शानदार बैटिंग के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या धवन के चोट से उबरने के बाद ओपनर के रूप में पहली पसंद वही होंगे, जो इन दिनों टी20 क्रिकेट में संघर्ष करते दिख रहे हैं या फिर केएल राहुल को उन पर तरजीह मिलेगी। निश्चित रूप से केएल राहुल के यह आसान परिस्थिति नहीं रही होगी, क्योंकि वह बीते कुछ समय से लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। टीम में वापस आते ही उनसे शानदार परफॉर्मेंस की आस की जाती है। इस सवाल पर राहुल ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं यह (दबाव) बिल्कुल महसूस नहीं करता। निश्चितरूप से, टीम से अंदर-बाहर होते रहना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता।' राहुल ने कहा, 'आप इंटरनैशनल स्तर पर और किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ दबाव झेलने के लिए थोड़ा-बहुत समय लेते हैं और ऐसी कोई भी विरोधी टीम नहीं है, जिनके खिलाफ आप बैटिंग पर आएं और आसानी रन बना दें, इसलिए यह हमेशा मुश्किल होता है। यह खेल कॉन्फिडेंस पर टिका है, जब कोई अच्छे फॉर्म में और अच्छी लय में हो तब वह टीम से बाहर बैठकर सिर्फ तैयारी नहीं कर सकता।' राहुल ने भी भारतीय टीम में अपनी वापसी सुनिश्चित करने के लिए वही किया, जो सभी खिलाड़ी हमेशा से करते आए हैं। वह अपने राज्य की टीम में गए और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने फिर से अपनी बल्लेबाजी की कीमत को समझाया। राहुल ने टीम इंडिया में वापसी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में 52.16 के औसत से 313 रन बनाए, जिनमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। सीरीज खत्म होने बाद अपनी शानदार फॉर्म पर बात करते राहुल ने कहा, 'मेरे विचार बहुत साधारण हैं। मैं उतनी ज्यादा मेहनत करना पसंद करता हूं, जितनी मैं कर सकता हूं, मैं घंटों तक नेट्स में बिताता हूं। जब मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलता था, तब मैं अपनी क्षमताएं बेहतर बनाने पर काम करता था और क्रीज पर वक्त बिताने का प्रयास करता था। दोबारा जब मुझे यही अवसर मिला, मैंने यही दोहराने का प्रयास किया।'

मैनचेस्टर सिटी सबसे वैल्यूएबल टीम; लिपजिग युवा, युवेंटस सबसे उम्रदराज टीम December 13, 2019 at 10:29AM

खेल डेस्क. चैम्पियंस लीग के ग्रुप राउंड के मुकाबले बुधवार रात खत्म हो गए। इसी के साथ यूरोप की इस सबसे बड़ी फुटबॉल लीग की सभी 16 नॉकआउट टीमें तय हो गईं। जैसा कि उम्मीद थी, यूरोप की टाॅप-5 लीग की सभी बड़ी टीमों ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इटली के क्लब अटलांटा ने पहली बार लीग के मुख्य राउंड में जगह बनाई थी। टीम पहली ही बार में प्री क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गई।

इंग्लैंड और स्पेन की सबसे ज्यादा 4-4 टीमें पहुंची हैं जबकि जर्मनी और इटली की 3-3 टीमों ने नॉकआउट में जगह बनाई है। फ्रांस की दो टीमों ने क्वालिफाई किया है। प्री क्वार्टर फाइनल का ड्रॉ 16 दिसंबर को निकाला जाएगा। इस ड्रॉ से पता चलेगा कि प्री क्वार्टर में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी।

नॉकआउट राउंड के मुकाबले फरवरी से होंगे
अंतिम-16 के पहले लेग के मुकाबले फरवरी और दूसरे लेग के मुकाबले मार्च में होंगे। अगर, इन 16 टीमों की बात की जाए तो इंग्लैंड क्लब मैनचेस्टर सिटी सबसे वैल्यूएबल क्लब है। उसकी वैल्यू 10 हजार 216 करोड़ रुपए है। वहीं, पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के किलियन एम्बाप्पेसबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं। जर्मन क्लब आरबी लिपजिग सबसे युवा क्लब है जबकि इटैलियन क्लब युवेंटस सबसे उम्रदराज क्लब है।

इंग्लैंड और स्पेन के 4-4 क्लबों ने क्वालिफाई किया
प्री क्वार्टर फाइनल की टीमें
ग्रुप विनर: बार्सिलोना (स्पेन), बायर्न म्यूनिख (जर्मनी), युवेंटस (इटली), आरबी लिपजिग (जर्मनी), लिवरपूल (इंग्लैंड), मैनचेस्टर सिटी (इंग्लैंड), पेरिस सेंट जर्मेन (फ्रांस), वेलेंसिया
(स्पेन)।

ग्रुप रनर-अप: बोरुसिया डॉर्टमंड (जर्मनी), चेल्सी (इंग्लैंड), लियोन (फ्रांस), नेपोली (इटली), रियाल मैड्रिड (स्पेन), टॉटेनहैम हॉट्सपर (इंग्लैंड), अटलांटा (इटली), एटलेटिकोे मैड्रिड (स्पेन)।

सबसे युवा क्लब

क्लब औसत उम्र
आरबी लिपजिग 24.1 साल
लियोन 24.4 साल
रियाल मैड्रिड 24.9 साल
पीएसजी 25.1 साल
डॉर्टमंड 25.2 साल

सबसे उम्रदराज क्लब

क्लब औसत उम्र
युवेंटस 30.1 साल
वेलेंसिया 29.3 साल
मैनचेस्टर सिटी 28.5 साल
अटलांटा 28.4 साल
बार्सिलोना 28.4 साल

मोस्ट वैल्यूएबल क्लब

क्लब वैल्यू
मैनचेस्टर सिटी 10,216
रियाल मैड्रिड 9,379
लिवरपूल 9,301
बार्सिलोना 9,301
पीएसजी 8,276


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी ने पिछले मैच में डिनामो को 4-1 से हराया था।

विराट-रोहित में 'कॉम्पिटिशन', किसे हो रहा फायदा! December 13, 2019 at 09:42AM

राहुल कुमार, नई दिल्ली आज जहां के कप्तान क्रिकेट के सारे कीर्तिमानों को ध्वस्त करने की स्थिति में पहुंच गए हैं, वहीं की प्रतिभा और नैसर्गिक खेल ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दोनों के बीच रन बनाने की होड़ दिख रही है और टीम इंडिया के लिए ऐसे पॉजिटिव कॉम्पिटिशन से अच्छी खबर नहीं हो सकती। चल रही है 'श्रेष्ठता की दौड़' वेस्ट इंडीज के खिलाफ निर्णायक टी20 में टीम की जीत में रोहित-विराट दोनों का बल्ला गरजा। रोहित ने 34 गेंदों में 5 सिक्स समेत 71 रन ठोके तो कोहली ने 29 गेंदों में 7 छक्के समेत नाबाद 70 रन बनाए। ऐसा लगा, दोनों बल्लेबाज श्रेष्ठता की एक दौड़ में दौड़ रहे हैं और यहां कोई किसी से पीछे छूटने को तैयार नहीं है। विराट-रोहित का कॉम्पिटिशन टीम के लिए अच्छापिछले कुछ समय से रोहित-विराट के बीच कुछ अंदरूनी मनमुटाव की खबरें भी आई हैं। रोहित द्वारा सोशल मीडिया पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को अनफॉलो करने और उस पर अनुष्का की प्रतिक्रिया से सार्वजनिक हुआ कि कप्तान-उपकप्तान के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। वर्ल्ड कप में टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त होने पर रोहित बाकी टीम मेंबर्स से पहले ही इंग्लैंड से रवाना हो गए, जिससे इस चर्चा को और बल मिला था। इन खिलाड़ियों समेत हर किसी ने दोनों दिग्गजों के बीच किसी विवाद का हमेशा खंडन किया, मगर यह थिअरी चलती रही। टीम इंडिया के लिहाज से हालांकि अच्छी खबर यह है कि इनके आपसी रिश्तों का असर इनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नहीं पड़ा, इसके उलट इसमें और निखार आया। 1983 की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने इस बारे में कहा कि हर खिलाड़ी टीम के लिए ही प्रदर्शन करता है, अगर वह टीम के लिए अच्छा योगदान करेगा तभी आगे खेल पाएगा। विराट और रोहित दोनों कद्दावर खिलाड़ी हैं और उनकी अपनी एक प्रतिष्ठा है। वे उसी के अनुरूप खेलते हैं, जो भारत के लिए एक अच्छी बात है। एक से बढ़कर एक पारियांटीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय में जहां विराट ने अपने बल्ले से कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं, वहीं उनके डिप्टी रोहित शर्मा भी इस मामले में कमतर नहीं रहे हैं। इस कैलेंडर साल में भारतीय टीम वर्ल्ड कप के तौर पर अपने सबसे बड़े असाइनमेंट पर थी। इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप में विराट ने यूं तो कई उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन बड़ी शतकीय पारियां उनसे दूर रहीं। लेकिन रोहित इस दौरान टॉप फॉर्म में रहे और रेकॉर्ड पांच सेंचुरी जड़ दीं, जिसकी बदौलत भारतीय टीम का सफर सेमी तक पहुंच पाया। घर लौटने के बाद विराट ने फिर से रंग जमाया और साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट में कई शानदार पारियां खेलीं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी 254* रन की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी भी खेली। वहीं रोहित को जब इसी दौरान मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग का मौका मिला तो उन्होंने इसको भरपूर भुनाते हुए रनों का अंबार लगाया और कई रेकॉर्ड्स तोड़े। उन्होंने सीरीज में तीन सेंचुरी समेत 529 रन ठोके और टेस्ट करियर की अपनी बेस्ट पारी (212) भी खेली। प्रदर्शन ही है कसौटीपूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने टीम इंडिया के दो सबसे स्टार्स की तुलना पर कहा कि विराट ने पिछले कुछ वर्षों से तीनों ही फॉर्मेट्स में जो निरंतरता दिखाई है, वह बेमिसाल है। उनके अनुसार, 'रोहित भी वनडे क्रिकेट और टी20 में बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हैं और जिस अंदाज में वो खेलते हैं उससे बैटिंग काफी आसान लगने लगती है। उनकी टाइमिंग बेहद खूबसूरत है।' खन्ना के मुताबिक दोनों की अपना-अपना स्टाइल है लेकिन वह असरदार है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शानदार बात है। आप देश के लिए खेलते हैं तो जाहिर है कि हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। दोनों बल्लेबाज इस वक्त टी20 इंटरनैशनल में दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। वर्ल्ड कप से लेकर अब तक रोहित ने हर फॉर्मेट में जमकर रन बरसाए हैं तो कप्तान कोहली भी हमेशा की तरह टॉप गियर में हैं। कुल मिलाकर, इनके बीच इस 'हेल्दी कॉम्पिटिशन' से भारत का खूब भला हुआ है।

एफ-1 रेसर हैमिल्टन ने बाइक दौड़ाई, मोटो रेसर रोसी ने कार December 13, 2019 at 09:09AM

वेलेंसिया. स्पेन के वेलेंसिया शहर के रेसिंग सर्किट रिकार्डो टोर्मो पर गुरुवार को दिलचस्प रेस देखने को मिली। रेस में दो दिग्गज एक साथ थे। इनमें छह बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन और 9 बार मोटो जीपी वर्ल्ड चैंपियन बन चुके वैलेंटिनो रोसी ट्रैक पर उतरे थे, लेकिन इस बार एफ-1 चैंपियन हैमिल्टन ने अपनी कार छोड़ ट्रैक पर बाइक दौड़ाई।

रेसिंग में रोसी फिलहाल यामाहा वाईजेडआर बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रोसी ने बाइक से उतरकर रेसिंग कार का पैनल संभाला। हैमिल्टन ने रोसी को अपनी मर्सिडीज-एएमजी कार चलाने के लिए दी। इसी कार से हैमिल्टन ने 2017 की एफ-1 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। वहीं रोसी ने अपनी यामाहा वाईजेडआर बाइक हैमिल्टन को दी। ये बाइक रोसी के कलेक्शन में लेटेस्ट है और वे फिलहाल अपनी रेस में इन्हीं बाइक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये रेस दोस्ताना किस्म की ही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैमिल्टन की मर्सिडीज-एएमजी कार और रोसी की यामाहा वाईजेडआर बाइक।

पंड्या से बातचीत में राहुल बोले- तुम्हारे बिना ड्रेसिंग रूम सूना लगता है, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो December 12, 2019 at 05:43PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर लोकेश राहुल इन दिनों चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या को बहुत याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि पंड्या के बिना ड्रेसिंग रूम सूना-सूना लगता है। राहुल ने ये बात बुधवार को मुंबई में विंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच के बाद पंड्या से कही। जो कि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। इस बातचीत के वीडियो का लिंक बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।

बातचीत के दौरान जब पंड्या ने कहा कि आज के मैच में आप लोग जिस तरह खेल रहे थे, उसे देखकर मेरा मन भी बल्ला लेकर उतरने को कर रहा था। इसके बाद राहुल बोले,'हमेंभी बेसब्री से तुम्हारी वापसी का इंतजार है, तुम्हारे बिना ड्रेसिंग रूम बिल्कुल खाली सा लगता है। बाकी टीम का तो पता नहीं, लेकिन कम से कम मुझे तो लगता है।' तभी हार्दिक ने बीच में टोकते हुए कहा, 'हां बाकी सब को भी ऐसा ही लगता है, ऑफ कैमरा वे सब भी ऐसा ही कहते हैं।'

इस वीडियो की लिंक शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, 'देखें, क्या हुआ जब दो बेहद अच्छे दोस्त हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल वानखेड़े में मिले...'

राहुल बोले- उम्मीद है जल्द लौटेंगे आप दोनों

आगे राहुल ने कहा, 'तुम और बुमराह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो, हम तुम्हें याद करते हैं, उम्मीद है तुम दोनों जल्द ही ठीक होकर वापसी करोगे। बदले में हार्दिक ने कहा, मैं जल्दी ही वापसी करूंगा, तब तक तुम हमारा मनोरंजन करना जारी रखो।' सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दौरान पंड्या को पीठ में चोट लग गई थी और वे तब से ही टीम से बाहर हैं। अक्टूबर में उनकी सर्जरी हुई थी।

पंड्या को दिया शानदार बैटिंग का श्रेय

बातचीत के दौरान जब पंड्या ने राहुल से उनकी शानदार बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया, तो राहुल ने इसका श्रेय पंड्या को ही दिया। राहुल ने कहा, 'जब मैंने आपको स्टेडियम में देखा तो मुझे लगा कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त स्टैंड में बैठकर टीम के लिए और मेरे लिए चीयर कर रहा है, इसी बात से मुझे प्रेरणा मिली।

भारत ने मैच और सीरीज अपने नाम की

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 240/3 रन बनाए थे। मेजबान टीम की ओर से राहुल (56 गेंद, 91 रन) के अलावा कप्तान विराट कोहली (29 गेंद, नाबाद 70 रन) और रोहित शर्मा (34 गेंद, 71 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। जवाब में विंडीज की टीम 173/8 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 67 रन से जीत लिया। साथ ही सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। लोकेश राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोकेश राहुल के साथ बातचीत करते हुए हार्दिक पंड्या (बाएं)।

...तो गुलाबी गेंद टेस्ट खेलने के लिए मनाना आसान : सीए सीईओ December 12, 2019 at 04:00PM

मेलबर्न के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स का मानना है कि की टीम का अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना तय है तो उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने के लिए मनाना आसान होगा। भारतीय टीम ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन रात का टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था लेकिन पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की पहल पर बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने गुलाबी गेंद से पहला टेस्ट खेला। रॉबर्ट्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ अगले साल हम गुलाबी गेंद से एक टेस्ट खेलेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है और उसका 2021 में फाइनल खेलना तय लग रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से अगले सत्र में दिन रात के टेस्ट के लिए उन्हें मनाना आसान होगा। भारत का अगर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तय है तो दिन रात का टेस्ट खेलने से इनकार का कोई कारण नहीं दिखता।’ भारतीय टीम चैंपियनशिप में सात टेस्ट में 360 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका फाइनल खेलना तय लग रहा है ।

देखें: कीवी बोलर वेगनर ने पकड़ा शानदार कैच December 12, 2019 at 04:47PM

नई दिल्ली के ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का शानदार कैच पकड़ा। चाय काल से पहले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी ही बोलिंग पर बेहतरीन रिटर्न कैच पकड़कर खूब वाहवाही बटोरी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिन-रात के इस टेस्ट मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे वॉर्नर एक बार फिर बड़ी पारी की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। अंतराल से पहले ऑस्ट्रेलिया सिर्फ जो बर्न्स का विकेट खोकर मजबूत नजर आ रही थी। देखें स्कोरकार्ड- पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक लगाने के बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर एक बार फिर रंग में दिख रहे थे। वह 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे जब उन्होंने वेगनर की ओवर द विकेट फुल टॉस पर तेज शॉट खेला। वेगनर ने दाईं ओर छलांग लगाते हुए जमीन से कुछ ऊपर ही कैच लपक लिया। पहले सेशन के समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 76 रन था। एशेज सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए थे। इसके बाद वह लगातार अच्छी फॉर्म में थे।

रोहित शर्मा स्पेनिश फुटबॉल लीग के ब्रांड एम्बेसडर बनने वाले पहले गैर फुटबॉलर, भारत में खेल को बढ़ावा देंगे December 12, 2019 at 04:36PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा को भारत में अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। वह पहले गैर फुटबॉलर हैं, जिसेयह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह भारत में स्पेनिश लीग का चेहरा होंगे। स्पेनिश लीग से जुड़ने के बाद रोहित ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मेरे दिल में फुटबॉल के लिए खास जगह है। इसलिए यह जुड़ाव मेरे लिए बेहद खास है।’’

आगे उन्होंने कहा, ‘‘ला लिगा का एम्बेसडर बनकर विनम्र महसूस कर रहा हूं। पिछले पांच साल में भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ी है। इसका श्रेय फैंस के साथ ही खेल से जुड़े लोगों को मिलना चाहिए। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए इस लीग के साथ फुटबॉल का यह सफर दिलचस्प होगा। मैं इसके जरिए भारतीय फैंस से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं।

ला लिगा ने भारतीय फैंस को मुफ्त में सभी मैच दिखाने के इंतजाम किए

ला लिगा ने भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने और एक ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान मजबूत बनाने के लिए 2017 में कदम रखा था। इन दो सालों में इस लीग ने देश में फुटबॉल स्कूल खोलने के साथ ही भारतीय दर्शकों को मुफ्त में लीग के 3000 मैच दिखाने जैसे कई अहम कदम उठाए।

मैनेजिंग डायरेक्टर जोस एंटोनियोने कहा- भारत ला लिगा के लिए बड़ा बाजार

भारत में लीग के मैनेजिंग डायरेक्टर जोस एंटोनियो ने इस मौके पर कहा, ‘‘वैश्विक नजरिए से भारत ला लिगा के लिए बड़ा बाजार है। हम 2017 में यहां आए थे ताकि देश की नब्ज को बेहतर तरीके से समझसकें। पिछले दो सालों में, और जमीनी स्तर पर पहल के बाद, यह साफ है कि भारत में फुटबॉल के लिए दीवानगी है। लोग इसे देखना पसंद करते हैं और भारतीय क्रिकेटर रोहित इसका उदाहरण हैं। वह काफी लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। साथ ही ला लिगा के भी बड़े फैन हैं।’’

रोहित शर्मा ने कहा- हार्दिक और श्रेयस फुटबॉलर्स की स्टाइल कॉपी करते हैं

कार्यक्रम के दौरान जब रोहित से यह पूछा गया कि टीम में सबसे अच्छा फुटबॉलर कौन है तो उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया। इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘वह (धोनी) सबसे अच्छे फुटबॉलर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर भी इस खेल पर नजर रखते हैं। यह दोनों अक्सर फुटबॉल खिलाड़ियोंके लुक्स और हेयर स्टाइल की नकल करते हैं।’’

स्पेनिश लीग कीअंक तालिका में एफसी बार्सिलोना 34 अंकों के साथ पहले स्थान पर

रोहित ने फ्रांस में हुए 2018 फीफा विश्व कप से पहले यह खुलासा किया था कि वह स्पेन के जीतने की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें वह स्पेन की जर्सी पहने हुए थे। ला लिगा की अंक तालिका मेंएफसी बार्सिलोना 15 मैचों में 34 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। रियाल मैड्रिड के भी इतने ही अंक हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेनिश लीग से जुड़ने के बाद रोहित ने ट्वीटर पर लिखा- मेरे दिल में फुटबॉल के लिए खास जगह

विराट से सचिन तक कई क्रिकेटर्स ने युवराज को जन्मदिन की बधाई दी, बीसीसीआई ने लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बताया December 12, 2019 at 03:45PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट, 302 वनडे और 58 टी20 मैच खेलने वाले युवी ने इस साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मैच विजेता पारियां खेलीं। उनके टीम में रहते हुए ही भारत ने साल 2007 का टी20 विश्व कप और साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इनमें से वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नौ मैचों में उन्होंने 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी लिए थे, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।

युवराज के जन्मदिन पर आईसीसी और बीसीसीआई के अलावा कई प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया। इस मौके पर आईसीसी ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच की वो क्लिप शेयर की जिसमें युवी ने छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। वहीं बीसीसीआई ने लिखा, 'एक सच्चे चैंपियन और कई लोगों के लिए प्रेरणा युवराज सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं'। आम फैंस में भी युवराज के बर्थडे को लेकर उत्साह दिखा, और सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayYuvi ट्रेंड करता रहा।

##

सचिन ने लिखा- सुपरस्टार को बधाई

इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवराज को सुपरस्टार संबोधित करते हुए लिखा, 'सुपरस्टार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। ईश्वर आपको जीवन में हमेशा स्वस्थ और खुश रखे युवी।'

##

सहवाग ने ट्वीट की अंग्रेजी की वर्णमाला

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में अंग्रेजी की वर्णमाला लिखते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T W X Y Z तो आपको बहुत सी चीजों में मिल जाएगा, लेकिन UV का मिलना बहुत ही दुर्लभ है। जन्मदिन की बधाई प्रिय युवी। शुभकामनाएं हमेशा।'

##


विराट ने लिखा- हैपी बर्थडे पाजी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे युवराज पाजी। भगवान की कृपा आप पर बनी रहे।'

##


गंभीर ने बताया सबसे बड़े मैच विनर में से एक

पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान सांसद गौतम गंभीर ने युवी को बधाई देते हुए उन्हें भारत के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ियों में से एक बताया। उन्होंने लिखा, 'भारत के अबतक के सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक युवराज को जन्मदिन की बधाइयां। आज के दिन के मजे लो प्रिंस, ये दिन तुम्हारा है।'

##

हरभजन ने मांगी हर खुशी की दुआ

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने मैसेज में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई भाई युवराज सिंह, वाहेगुरू तुम्हें हर तरह की खुशियां, प्यार, शांति और जो भी तुम चाहो वो तुम्हें अता फरमाए...'

##


कैफ ने प्यार और खुशियों की कामना की

मोहम्मद कैफ ने बधाई देते हुए लिखा, 'जन्मदिन की बधाई मेरे दोस्त। आपको हमेशा खुशियां और प्यार मिलता रहे। युवी चला चल रही।'

##


धवन ने लिखा जैसे हो वैसे ही रहना

शिखर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'युवी पाजी, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना, ढेर सारा प्यार और गुडलक।'

##


रैना ने लिखा आने वाला साल बेहतरीन हो

सुरेश रैना ने अपने बधाई ट्वीट में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई युवी पा। आने वाला साल आपके लिए बेमिसाल रहे। आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें। #हैपीबर्थडेयुवी'

##


बुमराह ने बताया बड़े भाई समान

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्वीट में युवराज को बड़े भाई समान बताया। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे युवी पा... मेरे लिए बड़े भाई समान बनने के लिए शुक्रिया। एक बेहतरीन मार्गदर्शक और मेरे जैसे लाखों लोगों के लिए प्रेरणा। उम्मीद करता हूं आज का दिन आपके लिए शानदार रहे और आने वाला साल बेहतरीन साबित हो।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर के साथ युवराज सिंह।

T20I रैंकिंग: कोहली की टॉप-10 में एंट्री, रोहित फिसले December 12, 2019 at 03:20PM

मुंबईभारत के कप्तान और लोकेश राहुल को गुरुवार को जारी ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। इन दोनों ने विंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में दमदार पारियां खेली थी जिनके दम पर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ताजा रैंकिंग में राहुल तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर आ गए हैं जबकि कोहली पांच स्थान आगे बढ़ते हुए शीर्ष-10 में शमिल हो गए हैं। राहुल ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच में 56 गेंदों पर 91 रन बनाए थे। इसी पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सरीज के तीन मैचों में राहुल ने कुल 164 रन बनाए। कोहली ने कुल 183 रन बनाए और टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में मदद की। इसी कारण वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। रोहित पहले दो मैचों में नाकाम रहे थे, लेकिन अंतिम मैच में उन्होंने भी दमदार पारी खेल 71 रन बनाए। फिर भी वह एक स्थान नीचे खिसक कर 9वें स्थान पर आ गए हैं। रोहित और कोहली इस समय टी-20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दोनों के नाम 2,633 रन दर्ज हैं।

दुल्हन बनीं सानिया मिर्जा की बहन, देखें तस्वीरें December 12, 2019 at 02:57PM

हैदराबाद मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा का आज हैदराबाद में धूमधाम से निकाह हुआ। अनम ने पूर्व क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से शादी की है। शादी के बाद की तस्वीरें खुद अनम मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर शेयर की हैं। इससे पहले अनम के शादी की हल्दी और संगीत फंक्शन भी धूमधाम से हुआ जिसमें बॉलिवुड जगत की कई हस्ती शामिल हुए। जल्द ही दोनों की शादी का रिसेप्शन भी किया जाएगा। इंस्टाग्राम पर अनम ने शेयर की तस्वीरें अनम मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ लिखा 'Mr and Mrs'। बता दें कि अनम पेशे से डिजाइनर हैं और उन्हें कई बार अपनी बहन सानिया के साथ देखा गया है। कई टीवी इंटरव्यू में सानिया बता चुकी हैं उनके ज्यादातर कपड़े अनम ही डिजाइन करती हैं। असदुद्दीन बतौर क्रिकेटर कुछ खास नहीं कर सके और अब वह बिजनस करते हैं। तेलंगाना के सीएम को न्योता दिया था सानिया-अजहर ने इससे पहले शादी में शामिल होने का न्योता देने के लिए खुद सानिया मिर्जा और अजहरुद्दीन तेलंगाना के सीएम केसीआर से मिले थे। दोनों ने सीएम को कार्ड भेंट कर शादी में आने का न्योता दिया था। इस शादी में सानिया और अजहरुद्दीन का पूरा परिवार शामिल हुआ। असदुद्दीन अजहर की पहली पत्नी नूरीन के बेटे हैं। सानिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें शादी के फंक्शन से जुड़ी कई तस्वीरें सानिया मिर्जा ने भी अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर की हैं। बता दें कि अनम की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने अकबर रशीद से विवाह किया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। शादी के फंक्शन हैदराबाद में, खुश दिखा सानिया का परिवार शादी के सभी फंक्शन हैदराबाद में हुए। ब्राइडल शॉवर के साथ फंक्शन की शुरुआत हुई। बहन की शादी के मौके पर उत्साहित सानिया मिर्जा ने कई तस्वीरें शेयर कीं। शादी के फंक्शन में सानिया का नन्हा शहजादा भी खूब खुश नजर आया।

बीसीसीआई सीएफओ के बाद एनसीए सीओओ का भी इस्तीफा December 12, 2019 at 02:55PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड के वित्त प्रमुख संतोष रांगणेकर के बाद अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य परिचालन अधिकारी ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि का नया सीओओ होगा या एनसीए का पुराना उपसमिति वाला ढांचा फिर शुरू किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के दौर में वह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। घोष ने संपर्क करने पर कहा, ‘मैं इस मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ घोष ने अपना इस्तीफा सीईओ राहुल जोहरी को भेज दिया है। बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘घोष ने इस्तीफा दे दिया है और राहुल को ईमेल कर दिया है।उन्होंने निजी कारणों से पद छोड़ा है। उन पर कोई दबाव नहीं था और यह व्यक्तिगत फैसला है।’ क्रिकेट प्रशासन को लेकर उनकी जानकारी का अभाव इसका अहम कारण माना जा रहा है। इसके अलावा ‘ अनुभव’ हासिल करने के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सवाल उठे थे।

राशिद लतीफ ने कोहली की तारीफ की, कहा- 29 साल बाद विव रिचर्डस को दोबारा देखा December 12, 2019 at 03:04PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली की तारीफ की। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में विराट ने 29 गेंद पर 70 रन बनाए। इसके बाद अपने यूट्यूब शो में लतीफ ने कहा- मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि मैंने 29 साल बाद दोबारा विवियन रिचर्ड्स को बल्लेबाजी करते देखा। विराट की पारी देखकर लगा कि कोई इंसान ऐसी बैटिंग कैसे कर सकता है। रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कोहली की बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने विंडीज से तीसरा टी-20 जीतने के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।


क्रिकेट एक्सपर्ट डॉक्टर नुमान रियाज के साथ शो के दौरान राशिद ने कहा, “सचिन वनडे में 79 मैच के बाद ओपन करने लगे थे, लेकिनटी-20 या वनडे में कोहली का चार नंबर पर आकर इस तरह की तबाही मचाना हजम नहीं होता। कोई इंसान कैसे इस तरह की बैटिंग कर सकता है। मुझे लगता है कि केसरिक विलियम्स ने कोहली को गुस्सा दिलाकर वेस्टइंडीज का बेड़ागर्क करवा दिया।

‘कोहली की कलाईयों में जो दम है, वो हमने कहीं नहीं देखा’

नुमान रियाज ने कहा, ‘‘पहले विलियम्स सिग्नेचर का इशारा कर रहा था। अब चुप रहने की अपील कर रहा है। कोहली के बल्ले की जांच करवानी होगी। मुझे लगता है कि उसमें कोई गड़बड़ है। रिचर्डस के हाथों में बहुत जान थी लेकिन कोहली की कलाईयों में जो दम है, वो हमने कहीं नहीं देखा। अगर उसे दो ओवर और मिलते तो टी-20 का सबसे तेज शतक लगा देता।’’

शमी के आने से विंडीज परेशान: लतीफ
लतीफ ने आगे कहा, “रोहित और राहुल ने जो शुरुआत दी उसके बाद कोहली के पास करने को कुछ रह नहीं गया था, लेकिन वो जो कर गए वो समझ से परे है। मोहम्मद शमी के आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी में जान आ गई। उनके पास जो पेस है, उसको खेलना आसान नहीं। ऋषभ पंत के बारे में कुछ सोचना होगा। वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगा चुका है, लेकिन यहां पता नहीं उसे क्या हो गया है।” इसी शो में रियाज और लतीफ ने कहा- हमें मालूम है कि टीम इंडिया की तारीफ करने पर पाकिस्तानी हमारी आलोचना करते हैं, लेकिनहमें परवाह नहीं।हम बेहतरीन क्रिकेट की बात करते रहे हैं और करते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में 29 गेंद पर 70 रन बनाए।

टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय; राहुल छठे स्थान पर पहुंचे, कोहली को पांच पायदान का फायदा December 12, 2019 at 02:51PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा पहुंचा है। वह ताजा जारी टी-20रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।कोहली पांच स्थान की छलांग लगाकर दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 685 पॉइंट हैं। वहीं लोकेश राहुल को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह 734 पॉइंट के साथ छठे स्थानपर हैं।

पाकिस्तान के बाबरआजम879 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं।दूसरे स्थान पर 810 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान782 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 9वें स्थान पर आ गए हैं।

टी-20 में टॉप-10 बल्लेबाज
रैंक खिलाड़ी रेटिंग पॉइंट
1 बाबर आजम (पाकिस्तान) 879
2 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 810
3 डेविड मलान (इंग्लैंड) 782
4 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) 780
5 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) 766
6 लोकेश राहुल (भारत) 734
7 एविन लुइस (वेस्टइंडीज) 699
8 हजरतउल्लाह ज़जाई (अफगानिस्तान) 692
9 रोहित शर्मा (भारत) 686
10 विराट कोहली (भारत) 685

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 183 रन बनाए

भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 183 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। कोहलीने सीरीज के आखिरी मैच में 29 गेंद पर 70 रन तो दूसरे में 50 गेंद पर 94 रन की पारी खेली थी। वहीं राहुल ने तीन मैचों में 164 रन बनाए। पहले टी-20 में उन्होंने 62 रन तो आखिरी मैच में 56 गेंद पर 91 रन बनाए। कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है। वह पहले से ही वनडे और टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में 70 रन की पारी खेली

बेखौफ बल्लेबाजी के लिए गांगुली ने टीम इंडिया को सराहा December 12, 2019 at 02:30PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार को संपन्न टी20 सीरीज में बेखौफ बल्लेबाजी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की। भारत ने तीसरा टी20 मैच 67 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्वीट किया, ‘कइयों ने सोचा होगा कि भारत ही सीरीज जीतेगा। जीत हैरानी की बात नहीं है। काबिले तारीफ है कि भारत ने जिस तरह से निर्भीक होकर बल्लेबाजी की। कोई टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेल रहा था, सभी जीत के इरादे से खेल रहे थे। शाबास भारत।’ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 240 रनों का स्कोर बनाया और उसके बाद मेहमान टीम को 8 विकेट पर 173 रनों पर रोक दिया। वेस्ट इंडीज की ओर से कायरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं शिमरॉन हेटमायर ने 24 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। राहुल बोले, अच्छा रहा सबकभारतीय ओपनर का मानना है कि तीसरे टी20 में मिली जीत से बड़े स्कोर बनाने के लिए अच्छी सीख मिली जो उनकी टीम लगातार नहीं कर पा रही थी। मुंबई में 91 रन की पारी खेलने वाले राहुल ने कहा, ‘हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन में सुधार की जरूरत थी। कई बार हम शुरू ही से 200 रन बनाने की सोचकर उतरते हैं। टी20 में कोई भी स्कोर काफी नहीं है। हर बार लगता है कि 10-15 रन कम हैं। हमारे लिए अच्छा सबक रहा। उम्मीद है कि आगे भी ऐसा कर सकेंगे।’ राहुल ने स्वीकार किया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी दबाव रहता है और अतीत में टीम नाकाम रही है।

भारत की बल्लेबाजी से गांगुली खुश, कहा- टीम में कोई भी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेल रहा December 12, 2019 at 01:45PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफटी-20 सीरीज में भारत की जीत के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 'निडर बल्लेबाजी' को लेकर टीम इंडिया की तारीफ की। गांगुली ने कहा-भारत के लिए सीरीज जीतना उतना महत्वपूर्ण नहीं रहा, जितना कि उसकी निडर बल्लेबाजी रही। भारत ने बुधवार को मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 67 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने तीन मैच की सीरीज को 2-1 से जीत लिया।

गांगुली ने कहा, ‘‘ज्यादातर लोगों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि भारत सीरीज हारेगा, इसलिए जीत कोई आश्चर्य नहीं हुआ। सीरीज के दौरान सबसे खास बात जो निकलकर आई वो है निडर बल्लेबाजी। अब सब लोग इसे आगे भी टी-20 में देखेंगे। बिना किसी डर के खेलो,क्योंकि टीम में कोई भी अपनी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेल रहा, बल्कि जीत के लिए खेल रहा है। बहुत शानदार टीम इंडिया।’’

कोहली ने 24वां और रोहित ने 19वां अर्धशतक लगाया

मुंबई में हुए सीरीज के आखिरी मैच में कोहली ने करियर का 24वां और रोहित ने 19वां अर्धशतक लगाया। लोकेश राहुल ने 91 रन की पारी खेली। यह उनका आठवां अर्धशतक है। टी-20 में दूसरी बार भारत के तीन बल्लेबाजों ने एक मैच में 50+ रन बनाए। इससे पहले 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था। रोहित ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। वहीं, कोहली ने राहुल के साथ 95 रन की साझेदारी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांगुली ने कहा- टीम इंडिया का सीरीज जीतना आश्चर्य की बात नहीं।