Tuesday, April 6, 2021

RCB के डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव:पडिक्कल के बाद संक्रमित पाए जाने वाले बेंगलुरु के दूसरे खिलाड़ी, टूर्नामेंट से पहले अब तक कुल 25 पॉजिटिव April 06, 2021 at 07:40PM

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डेनियल सैम्स को भी हुआ कोरोना April 06, 2021 at 07:57PM

बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सेम्स कोरोनावायरस पॉजीटिव हो गए हैं। बुधवार (7 अप्रैल) को फ्रैंचाइजी की इस बात की जानकारी दी गई है। सैम्स 3 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सात नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जुड़े थे। लेकिन आईपीएल की गाइडलाइंस के तहत आवश्यक टेस्टिंग में वह पॉजीटिव आ गए हैं। यह टीम होटल में किया गया दूसरा टेस्ट था। टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सैम्स को कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है और फिलहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ वह आइसोलेशन में हैं। इस बयान में आगे कहा गया है, 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेडिकल टीम लगातार डेनियल सेम्स के साथ संपर्क में है और लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही ही बीसीसीआई के प्रोटोकॉल्स का भी पालन किया जा रहा है।' 2020 में बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल भी पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके थे। वह अभी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। वह फिलहाल बैंगलुरु में अपने घर पर आईसोलेशन में हैं।

गौतम गंभीर का ग्लेन मैक्सवेल पर तंज, कहा इतनी टीमों के लिए खेलना यानी प्रदर्शन में निरंतरता नहीं April 06, 2021 at 07:20PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn ) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलेंगे। यह आईपीएल में उनकी चौथी फ्रैंचाइजी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टूर्नमेंट में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता के अभाव को लेकर सवाल उठाए हैं। गंभीर ने 2018 में कुछ समय के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के लिए मैक्सवेल की कप्तानी की थी। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल को उनकी पिछली टीमों में भी किसी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले ज्यादा आजादी मिलती रही है लेकिन टीमों ने उन्हें इस वजह से रीटेन नहीं किया है क्योंकि उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। गंभीर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'सच कहूं तो अगर मैक्सवेल ने आईपीएल में इतना ही अच्छा किया होता तो वह इतनी ज्यादा टीमों के लिए नहीं खेले होते।' उन्होंने आगे कहा, 'वह इतनी ज्यादा फ्रैंचाइजी के लिए इसलिए खेले हैं क्योंकि वह अपने प्रदर्शन में बिलकुल भी निरंतर नहीं रहे हैं। हम इस बारे में बात नहीं कर सकते कि पिछली फ्रैंचाइजी में उन्हें खुलकर खेलने की आजादी नहीं मिली... जब वह दिल्ली के लिए खेलते थे तो उन्हें काफी आजादी मिली थी। ज्यादातर फ्रैंचाइजी और कोच- क्योंकि यह सोचते हैं कि उनमें एक्स फैक्टर है- वे मैक्सवेल को ऐसा मंच देने की कोशिश करते हैं जहां वह कामयाब हो सकें। सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि इतना मंच होते हुए भी वह 2014 के एक सीजन के सिवाय कामयाब नहीं पाए हैं, जहां उन्होंने धमाल मचा दिया था। अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी फ्रैंचाइजी उन्हें रिलीज करती। आप आंद्रे रसल को देखें। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने कैसा प्रदर्सन किया है और इसके बाद फ्रैंचाइजी ने भी उनका साथ निभाया है।' आईपीएल में मैक्सवेल इससे पहले- मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। इस ऑलराउंडर के बारे में गंभीर ने आगे कहा कि कोई भी फ्रैंचाइजी किसी खिलाड़ी को इसी वजह से रिलीज करती है क्योंकि उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता। आप जितना अधिक फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं इससे यही पता चलता है कि आप उस फ्रैंचाइजी के सेटअप में फिट नहीं हो पाए हैं। गंभीर ने कहा, 'उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हर साल उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा मिलता रहता है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आरसीबी को उम्मीद होगी कि इस बार वह बहुत अच्छा करेंगे। उन्हें शायद आईपीएल में किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले ज्यादा आजादी मिली है। मुझे लगता है कि वह आईपीएल में उनका लगभग पूरा करियर ही निराशाजनक रहा है लेकिन उम्मीद है कि इस बार बाजी पलटेगी।'

धोनी की CSK के खिलाफ पंत का पैंतरा:दिल्ली के नए कप्तान ने कहा- माही भाई से इतने सालों में जो गुर सीखा, वही उनके खिलाफ मैच में इस्तेमाल करूंगा April 06, 2021 at 06:57PM

अगर मुझे एक दिन तसलीमा मिलीं तो..., जानें गुस्से में क्या बोले मोइन अली के पिता April 06, 2021 at 05:47PM

नई दिल्ली बांग्लादेश की विवादित लेखिका तसलीमा नसरीन का इंग्लैड के ऑलराउंडर मोईन अली को लेकर किया गया विवादित ट्वीट का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तसलीमा के अपमानजनक ट्वीट पर अब मोईन अली के पिता मुनीर अली ने गुस्सा जताया है। मुनीर ने कहा कि अपने बेटे के लेकर तसलीमा नसरीन का ट्वीट पढ़कर मैं काफी आहत और सदमे में हूं। मुनीर ने कहा कि यदि वह आईने में खुद को देखेंगी तो उन्हें पता लगेगा कि उन्होंने क्या कहा है। इससे पहले तसलीमा ने ट्वीट किया था कि इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर अगर क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो इसने आईएसआईस (ISIS) जॉइन कर लिया होता। ...तो उनके जैसे लोगों के हाथों में खेलने जैसा होगा मुनीर ने कहा कि अगर मैं किसी दिन तसलीमा से मिलूंगा तो मैं उनके मुंह पर बताउंगा कि वास्तव में मैं उनके बारे में क्या सोचता हूं। उन्होंने कहा कि सच कहा जाए, तो मैं वास्तव में गुस्से में हूं, लेकिन मुझे पता है कि यदि मैं अपने गुस्से पर काबू नहीं रखूंगा तो यह उनके जैसे लोगों के हाथों में खेलने जैसा होगा। विवादित ट्वीट पर तस्लीमा की सफाई को खारिज करते हुए उन्होंने कहा अभी के लिए, मैं डिक्शनरी लेकर व्यंग्य का अर्थ खोजूंगा। दूसरे की इज्जत नहीं करने वाला ही इस स्तर तक गिर सकता है मुनीर ने कहा कि कट्टरपंथी क्या है- एक मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ शातिर रुढ़िवादी। यह साफतौर पर इस्लामोफोबिक बयान है। उन्होंने कहा कि जिसके पास आत्मसम्मान नहीं होगा और जो दूसरों की इज्जत नहीं करता होगा, वहीं इस स्तर तक गिर सकता है। विवाद बढ़ा तो तस्लीमा ने दी सफाईएक अन्य ट्वीट ने तसलीमा ने मोईन अली पर अपने ट्वीट का बचाव किया। तसलीमा ने कहा, 'नफरत करने वालों को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर ट्वीट मजाक में किया गया था। पर कुछ लोगों ने मुझे परेशान करने का एक मुद्दा बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने का और इस्लामिक धर्मांधता का विरोध करती हूं। ऐलकोहल ब्रांड के लोगो से जुड़ी खबर के बाद किया था ट्वीट नसरीन का यह ट्वीट उस खबर के एक दिन बाद आई जिसमें कहा गया था कि अली ने चेन्नई सुपर किंग्स से अनुरोध किया है कि उसकी जर्सी से ऐलकोहल ब्रांड का लोगो हटा दिया जाए। हालांकि चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बाद में इन दावों को खारिज किया और साफ किया इंग्लैंड के ऑलराउंडर की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं आया है। बॉलर जोफ्रा आर्चर ने भी की थी आलोचना तसलीमा के ट्वीट के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने भी बांग्लादेशी लेखिका की आलोचना की थी। आर्चर ने तसलीमा को जवाब दिया, 'क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो?' 'व्यंग्य? कोई भी नहीं हंस रहा, आप भी नहीं, आप कम से कम यह कर सकती हैं कि इस ट्वीट को हटा दें।'

तसलीमा नसरीन ने इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली पर किया विवादास्पद ट्वीट, क्या मिला जवाब- जानें सब कुछ April 06, 2021 at 06:19PM

नई दिल्ली बांग्लादेश में जन्मीं लेखिका तसलीमा नसरीन एक बार फिर विवादों में हैं। और इस बार वजह है इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली को लेकर किया गया उनका ट्वीट। अपने विवादास्पद ट्वीट में तसलीमा ने कहा था कि अगर अली क्रिकेटर नहीं होते तो शायद सीरिया जाकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का हिस्सा बन चुके होते। जाहिर सी बात है इसे लेकर बवाल मचना था, सो मचा। इंग्लैंड टीम में मोईन के साथी खिलाड़ियों से लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तसलीमा की बात की आलोचना की। मोईन अली इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं। वह कई साल से इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। मोईन पर जब यह कॉमेंट किया गया तो सबसे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तसलीमा को निशाने पर लिया। मोईन इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन खेलने के लिए भारत में हैं। वह इस बार चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वहीं आर्चर चोट की वजह से अभी अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। क्यों किया तसलीमा ने ट्वीट हालांकि यह साफ नहीं है कि आखिर तसलीमा के इस विवादास्पद ट्वीट की वजह क्या थी? लेकिन इसे मोईन को लेकर आई उस खबर से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से अनुरोध किया है कि वह उनकी जर्सी पर लगा ऐलकोहल कंपनी का लोगो हटा दें। जिसे टीम प्रबंधन की ओर से मान भी लिए जाने की बात सामने आई थी। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बाद में साफ कर दिया गया था कि अली ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है। टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा था कि उनकी टीम को मोईन अली की ओर से ऐसा कोई अनुरोध ही नहीं मिला है। हालांकि तसलीमा ने बाद में वह ट्वीट हटा दिया था। क्या था पूरा मामला तो अब सवाल यह उठता है कि आखिर पूरा मामला था क्या? सबसे पहले जानते हैं कि तसलीमा ने क्या लिखा था। सोमवार को तसलीमा के इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया जिसमें उन्होंने लिखा था, 'अगर मोईन अली क्रिकेट के साथ नहीं जुड़े होते तो वह सीरिया जाकर आईएसआईएस जॉइन कर चुके होते।' सोमवार को मचे इस बवाल के बाद मंगलवार को तसलीमा ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने मामले पर अपनी सफाई दी। उन्होंने लिखा, 'नफरत करने वाले अच्छी तरह जान लें कि मोईन अली को लेकर किया गया मेरा ट्वीट मजाक में किया गया था। लेकिन उन्होंने इसे मुझे प्रताड़ित करने का जरिया बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर करने की कोशिश करती हूं और मुस्लिम धर्मांधता का विरोध करती हूं। मानवता का सबसे बड़े दुखों में यह भी शामिल है कि महिला-समर्थक वामपंथी भी महिला-विरोधी इस्लामिस्ट का समर्थन करते हैं।' कैसे किया मोईन के टीम के साथियों ने जवाब जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट पर जवाब दिया, 'क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो?' इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, 'व्यंग्यात्मक? कोई भी नहीं हंस रहा है, तुम भी नहीं, तुम्हें कम से कम यह ट्वीट तो हटा ही देना चाहिए था।' इंग्लैंड में पैदा हुए हैं अली मोईन अली का जन्म 1987 में बर्मिंगम में हुआ। उन्होंने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं मुसलमान हूं और ब्रिटिश भी। मुझे दोनों पर गर्व है। मैं चाहता हूं कि एशियाई बच्चे मुझे देखें और अहसास करें कि वे क्रिकेट में करियर बना सकते हैं।' जब मोईन के साथ जुड़ा विवाद साल 2014 में भारत के खिलाफ साउथैम्टन टेस्ट में उन्होंने 'आजाद फिलीस्तीन' का स्लोगन लिखा हुआ रिस्टबैंड पहना था। इससे कई लोग नाराज हो गए थे। जब हाशिम अमला पर डीन जोंस ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने डीन जोंस ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला को 'आतंकवादी' कह दिया था। अगस्त 2006 में कॉमेंट्री के दौरान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान जब हाशिम अमला ने कैच किया तो लाइव कॉमेंट्री में डीन जोन्स कहते सुने गए कि, 'आतंकवादी को एक और विकेट मिल गया।' इसके बाद जोंस निशाने पर आ गए। उन्होंने कुछ बहाने बनाए लेकिन वह काम नहीं आए। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा था कि उस समय विज्ञापन चल रहे थे, वरना उनका इरादा ऐसा बोलकर सबका दिल दुखाने का नहीं था। प्रसारणकर्ता ने उनका अनुबंध तुरंत रद्द कर दिया। जोन्स ने उसके बाद कई बार हाशिम अमला से उस बात को लेकर माफी भी मांगी। बीते साल दिल का दौरा पड़ने की वजह से जोंस का निधन हो गया था।

IPL 2021: जानें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कुछ अहम आंकड़े April 06, 2021 at 04:44PM

मुंबई की जीत की बड़ी वजह यह है कि उसने अपने कई खिलाड़ियों को साथ बनाए रखा है। पिछले 5-6 साल से टीम के कोर खिलाड़ी वही हैं। आईपीएल 2021 क्योंकि अब शुरू होने को है और अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले टीम की कोशिश एक और खिताब अपनी झोली में डालने की होगी। तो सीजन शुरू होने से पहले मुंबई की टीम के आंकड़े और खिलाड़ियों के बारे में कुछ अहम बातों पर डालते हैं नजर। सभी तस्वीरें- IPL/BCCI

मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे कामयाब टीम है। टीम ने पांच बार- 2013, 2015, 2017, 2109 और 2020 में खिताब जीता है। टीम का इस लीग में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। हर बार की तरह इस बार भी टीम को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।


IPL 2021- Mumbai Indians: जानें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कुछ अहम आंकड़े

मुंबई की जीत की बड़ी वजह यह है कि उसने अपने कई खिलाड़ियों को साथ बनाए रखा है। पिछले 5-6 साल से टीम के कोर खिलाड़ी वही हैं। आईपीएल 2021 क्योंकि अब शुरू होने को है और अगले साल मेगा ऑक्शन से पहले टीम की कोशिश एक और खिताब अपनी झोली में डालने की होगी। तो सीजन शुरू होने से पहले मुंबई की टीम के आंकड़े और खिलाड़ियों के बारे में कुछ अहम बातों पर डालते हैं नजर। सभी तस्वीरें- IPL/BCCI



खिताबी हैटट्रिक पर नजर
खिताबी हैटट्रिक पर नजर

मुंबई ने 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम किया। मुंबई की कोशिश अब खिताबी हैटट्रिक बनाने की होगी। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आईपीएल के इतिहास में वह ऐसा करने वाली पहली टीम होगी। इससे पहले चेन्नई की टीम ने भी 2010 और 2011 में लगातार दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। हालांकि वह हैटट्रिक लगाने से चूक गई थी और 2012 के फाइनल में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था।



क्या पहला मैच हारने की आदत बदलेगी
क्या पहला मैच हारने की आदत बदलेगी

8 साल- जी साल 2013 से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच हारती रही है। टूर्नमेंट की खराब शुरुआत के बावजूद वह टूर्नमेंट में आगे चलकर अच्छा खेलती रही है। इस साल उसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है। और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम पहला मैच हारने के अपने सिलसिले को तोड़ पाएगी।



रोहित और धोनी में मुकाबला
रोहित और धोनी में मुकाबला

रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक 213 छक्के लगाए हैं। इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेरहिस्त में वह दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (216) ही उनसे आगे हैं। तो, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाला मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।



रोहित निकलेंगे गंभीर से आगे?
रोहित निकलेंगे गंभीर से आगे?

रोहित शर्मा ने अभी तक 116 आईपीएल मैचों में से 68 में जीत हासिल की है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। सबसे आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं जिन्होंने 188 में से 110 मैच जीते हैं। वहीं 129 में से 71 मैच जीतने वाले गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं। अगर रोहित इस सीजन में चार मैच और जीत लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले कप्तानों में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।



पंड्या बंधु लगा पाएंगे फिफ्टी!
पंड्या बंधु लगा पाएंगे फिफ्टी!

आईपीएल में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के पास 50 विकेट पूरे करने का मौका होगा। क्रुणाल के नाम अभी आईपीएल में 46 और हार्दिक के नाम 42 विकेट हैं। दोनों इस सीजन विकेटों की हाफ सेंचुरी लगा सकते हैं।



पोलार्ड की होगी डबल सेंचुरी?
पोलार्ड की होगी डबल सेंचुरी?

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड के नाम आईपीएल में अभी तक 197 छक्के हैं। अगर वह तीन सिक्स और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में छक्कों को दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे। क्रिस गेल और एबी डि विलियर्स इस लिस्ट में पहले से शामिल हैं।



2000 रन पूरे करने का मौका
2000 रन पूरे करने का मौका

मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के नाम फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में 1959 रन हैं। इसमें 1 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। अगर वह 41 रन और बना लेते हैं तो आईपीएल में 2000 रन पूरे करने वाले चौथे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी होंगे। एबी डि विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और जेपी ड्यूमिनी पहले ऐसा कर चुके हैं।



मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल
मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल


नॉर्थ कोरिया टोक्यो ओलिंपिक से हटा:वेटलिफ्टिर चानू से बेहतर सिर्फ चीन-नाॅर्थ कोरिया की खिलाड़ी, कोरिया के हटने से उनकी मेडल उम्मीद बढ़ी April 06, 2021 at 04:32PM

RCB टीम का SWOT एनालिसिस:मैक्सवेल और अजहरुद्दीन के आने से बेहतर हुआ मिडिल ऑर्डर, डेथ ओवर की गेंदबाजी अब भी कमजोर April 06, 2021 at 03:53PM

CSK टीम का SWOT एनालिसिस:रैना, रायडू, ब्रावो और कप्तान धोनी से मिडिल ऑर्डर मजबूत; पर डेथ ओवर्स में स्पेशलिस्ट बॉलर्स की कमी पड़ सकती है भारी April 06, 2021 at 02:37PM

गांगुली बोले-बायो बबल में रहना मुश्किल लेकिन भारतीय खिलाड़ी अधिक मजबूत April 05, 2021 at 11:29PM

कोलकाता खिलाड़ियों के बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) को चुनौतीपूर्ण करार देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के क्रिकेटरों की तुलना भारतीय खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने के लिए ‘अधिक सहनशील’ हैं। कोविड-19 के दौर में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरु होने के बाद से खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है, जहां उनका जीवन होटलों और स्टेडियमों तक ही सीमित है। खिलाड़ी बायो-बबल से बाहर किसी से मिल नहीं सकते, जिससे उनके लिए खुद को तरोताजा और प्रेरित रखना बेहद मुश्किल हो जाता है। भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान एक ऑनलाइन कार्यक्रम में यहां कहा, 'मुझे लगता है कि विदेशी क्रिकेटरों की तुलना में हम भारतीय थोड़े अधिक सहनशील हैं। मैंने इंग्लैंड, आस्ट्रेलियाई और वेस्टइंडीज के बहुत सारे क्रिकेटरों के साथ खेला है। वे मानसिक स्वास्थ्य पर जल्दी हार मान जाते है।' उन्होंने कहा, 'पिछले छह-सात महीने से बायो-बबल में क्रिकेट हो रहा है और यह काफी मुश्किल है। होटल के कमरे से मैदान पर जाना, खेल के दबाव को संभालना और वापस कमरे में आ जाना और फिर से मैदान पर जाना , यह बिलकुल अलग तरह की जिंदगी है।' बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया ये उदाहरण गांगुली ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने का उदाहरण दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 'खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और समुदाय के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम के अस्वीकार्य स्तर' का हवाला देते हुए तीन मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखिये, भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। कोविड-19 का खतरा हमेशा बना रहेगा। आपको सकारात्मक रहना होगा, आपको खुद को मानसिक रूप से तैयार करन होग। हम सभी को खुद को मानसिक रूप से प्रशिक्षित करना होगा ताकि हमारे साथ अच्छा होगा। यह तैयारी पर निर्भर करता है।' 'यह खिलाड़ी की जिंदगी में लंबे समय तक चलता है' भारतीय टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि 2005 में कप्तानी से हटाये जाने के बाद टीम से बाहर होना उनके करियर के लिए सबसे बड़ा झटका था। उन्होंने कहा, 'आपको ऐसी स्थिति से निपटना होगा। यह आपकी मानसिकता के बारे में है। चाहे खेल हो या व्यवसाय या कुछ और जिंदगी का कोई भरोसा नही। अपको हर परिस्थिति का समाना करने के लिए तैयार रहना होगा। जब आप पहला टेस्ट खेलते है तो खुद को दुनिया के सामने साबित करने का दबाव होता है। और लगातार अच्छा कर खुद को साबित करने के बाद जब आपका खराब दौर आता है तो लोग आप पर सवाल उठाने से पीछे नहीं हटते है। यह खिलाड़ी की जिंदगी में लंबे समय तक चलता है।'

आईपीएल फ्रैंचाइजी ने किया नजरअंदाज तो इंग्लैंड चले गए हनुमा विहारी April 06, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी द्वारा नजरअंदाज किए गए भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी इंग्लैंड में छह टेस्ट मैचों के आगामी दौरे की तैयारी काउंटी टीम वारविकशर से जुड़कर करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है। टीम को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेना है। दायें हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड पहुंच गया है और बर्मिंघम की इस काउंटी टीम के साथ इस सत्र के कम से कम तीन मैचों के लिए जुड़ेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, विहारी इस सत्र में इंग्लैंड की काउंटी टीम वारविकशर के लिए खेलेंगे। वह कुछ मैच खेलेंगे। वह इंग्लैंड में है।' क्लब ने अभी पुष्टि नहीं की है वारविकशर काउंटी के हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है , लेकिन बीसीसीआई अधिकारियों के अनुसार इसके करार से जुड़ी चीजों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'करार से जुड़ी चीजों पर काम जारी है। वह कम से कम तीन मैच खेलेंगे। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उन्हें कुछ और मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।' IPL 2021 : जोस बटलर ने आईपीएल की तैयारी 2 साल की बेटी के साथ शुरू की, क्वारंटीन में कुछ इस तरह से डैडी की मदद कर रहीं जॉर्जिया विहारी ने इससे पहले 2019 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उसके बाद टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगने के कारण आईपीएल नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। इस 27 साल के बल्लेबाज ने भारत के लिए 12 टेस्ट में 32 के अधिक के औसत से 624 रन बनाए है। उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। वह भारत के लिए आखिरी बार सिडनी टेस्ट में खेले थे। उन्होंने मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी चार घंटे की जुझारू पारी में नाबाद 23 रन बनाने के साथ रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर टेस्ट मैच ड्रा करने में अहम भूमिका निभाई थी। 'हनुमा विहारी को अभ्यास की जरूरत है' बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब्लिटेशन के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की । आंध्र का यह बल्लेबाज पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद अगले पांच मैचों में बड़ी पारी खलने में नाकाम रहा। सूत्र ने कहा, 'इस बार का घरेलू सत्र काफी छोटा है और टेस्ट टीम के सदस्य विहारी को मैच अभ्यास की जरूरत है। चेतेश्वर पुजारा सहित टीम के उनके सभी साथी आईपीएल का हिस्सा हैं। आईपीएल सीमित ओवरों का प्रारूप है लेकिन वे फिट और मैच के लिए तैयार होंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि विहारी को इंग्लैंड दौरे से पहले मैदान पर समय बिताने का मौका मिले। यह सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए नहीं है, बल्कि इसके बाद पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी है। हमें उसकी तैयारी की जरूरत है।' पिछले कुछ वर्षों में बीसीसीआई की कोशिश रही है कि इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट में खेले। इशांत शर्मा, अश्विन और अक्षर पटेल हाल के वर्षों में काउंटी क्रिकेट में खेल चुके है।

तस्लीमा बोलीं, क्रिकेट ना खेलते तो ISIS में शामिल हो जाते मोईन अली, आर्चर ने दिया करारा जवाब April 06, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) की उस ट्वीट की निंदा की है जिसमें उन्होंने मोईन अली (Moeen Ali) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आर्चर फिलहाल चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं अली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। अली पहली बार धोनी की कप्तानी में खेलेंगे। '...तो इसने आईएसआईस जॉइन कर लिया होता' इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मंगलवार को बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन पर निशाना साधा है। तसलीमा ने इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। तसलीमा ने ट्वीट किया था कि इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर अगर क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो इसने आईएसआईस जॉइन कर लिया होता। नसरीन की यह टिप्पणी उस खबर के एक दिन बाद आई जिसमें कहा गया था कि अली ने चेन्नई सुपर किंग्स से अनुरोध किया है कि उसकी जर्सी से ऐलकोहल ब्रांड का लोगो हटा दिया जाए। हालांकि चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बाद में इन दावों को खारिज किया और साफ किया इंग्लैंड के ऑलराउंडर की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं आया है। नसरीन ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा, 'अगर मोईन अली क्रिकेट के साथ नहीं जुड़े होते, तो वह सीरिया जाकर आईएसआईएस जॉइन कर चुके होते।' सोशल मीडिया पर नसरीन को अपनी इस टिप्पणी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। आर्चर ने तसलीमा को जवाब दिया, 'क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो?' 'व्यंग्य? कोई भी नहीं हंस रहा, आप भी नहीं, आप कम से कम यह कर सकती हैं कि इस ट्वीट को हटा दें।' एक अन्य ट्वीट ने तसलीमा ने मोईन अली पर अपने ट्वीट का बचाव किया और इसे 'मजाक में कहा गया' बताया। हालांकि आर्चर ने इस पर इस विवादास्पद लेखिका पर निशाना साधा और कहा कि कम से कम आप इस विवादास्पद ट्वीट को हटा तो सकती हैं। तसलीमा ने कहा, 'नफरत करने वालों को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर किया गया ट्वीट मजाक में किया गया था। पर उन्होंने इस मुझे परेशान करने का एक मुद्दा बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने का और इस्लामिक धर्मांधता का विरोध करती हूं। मानवता का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि महिला समर्थक वामपंथी, महिला विरोधी इस्लामिस्ट का समर्थन करते हैं।'

कप्तान के तौर पर पहले मुकाबले में 'माही भाई' को इस तरह हराएंगे पंत, बताया प्लान April 05, 2021 at 11:44PM

मुंबई ऋषभ पंत मेंटर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी कप्तानी पारी की शुरुआत करने के लिए बेताब हैं। पंत को उम्मीद है कि वह इस दिग्गज पूर्व कप्तान से सीखे गुर का इस्तेमाल शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में उन्हीं की टीम को हराने के लिए करेंगे। दिल्ली और धोनी की सुपरकिंग्स शनिवार को आमने सामने होंगी। तेइस साल के प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज पंत इस मुकाबले के साथ कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा, 'कप्तान के रूप में मेरा पहला मुकाबला माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) के खिलाफ होगा। यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अपने अनुभव भी हैं। मैं अपने अनुभवी और महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख को लागू करूंगा और सुपरकिंग्स के खिलाफ कुछ अलग करने का प्रयास करूंगा।' अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उतार चढ़ाव का सामना करने वाले पंत पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कई बार पंत की तुलना धोनी के साथ होती है लेकिन यह युवा खिलाड़ी कह चुका है कि उसका लक्ष्य अपने लिए अलग जगह बनाना है। वह हालांकि धोनी से सलाह लेते हैं। पंत ने 68 आईपील मैचों में 2,079 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली को पहला आईपीएल खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। टीम पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के प्रभाव के बारे में पूछने पर पंत ने कहा, 'पिछले दो-तीन साल से उसने (पोंटिंग) हमारे लिए शानदार काम किया है।' बकौल पंत, 'वह टीम में ऊर्जा लेकर आते हैं और एक खिलाड़ी के रूप में जब आप अपने कोच को देखते हो और सोचते हो कि इस व्यक्ति से आप काफी कुछ सीख सकते हो तो फिर इससे बेहतर कुछ नहीं होता। उम्मीद करते हैं कि रिकी और पूरी टीम की मदद से हम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेंगे।'

उम्र महज 2 साल...आईपीएल के लिए डैडी को कुछ यूं तैयारी करा रही बेटी जॉर्जिया April 06, 2021 at 03:26AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) इनदिनों क्वारंटीन में समय गुजार रहे हैं। बटलर को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की ओर से खेलना है। 30 वर्षीय इस विस्फोटक बल्लेबाज का बेटी के साथ राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर वर्कआउट सेशन का एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया। बटलर की बिटिया जॉर्जिया रोस (Georgia Rose) इस महीने दो साल की हो जाएंगी। समरसेट में जन्में बटलर बेटी को हाथ में लिए एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ समय बाद जॉर्जिया नीचे उतरकर अपने डैडी के एक्सरसाइज की नकल करती हुई नजर आ रही हैं। बटलर की बेटी के साथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। बटलर ने आईपीएल से पहले भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक जरूर लगाए थे। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बटलर तीन पारियों में सिर्फ 17 रन ही बना सके थे। उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी के दो वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी। टीम के नियमित कप्तान इयोन मोर्गन के चोटिल होने के बाद बटलर को यह जिम्मेदारी दी गई थी। 13 मैचों में 328 रन बनाए थे आईपीएल 2020 में बटलर ने 13 मैचों में कुल 328 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से रन बना थे। बटलर नए नवेले कप्तान संजू सैमसन की अगुआई में खेलते हुए नजर आएंगे।

शिखा पांडे की टॉप-10 में वापसी, मिताली राज 8वें नंबर पर कायम April 06, 2021 at 12:44AM

दुबई, छह अप्रैल (भाषा) भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और हरफनमौला दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में अपने स्थान पर बरकरार हैं जबकि शिखा पांडे ने शीर्ष दस में वापसी की है ।

मंधाना 710 अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर है । इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट शीर्ष पर है ।

गेंदबाजी में गोस्वामी 681 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है जबकि पूनम यादव आठवें और शिखा दसवें स्थान पर है ।

शिखा फरवरी 2019 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंची थी ।

हरफनमौलाओं में शीर्ष दस में दीप्ति अकेली भारतीय है जो 343 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है । आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली तीसरे स्थान पर है ।

गेंदबाजों में मेगान शट दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि मरिजाने काप तीसरे स्थान पर खिसक गई।

बायो बबल पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले:भारतीय खिलाड़ी मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत और सहनशील, हर चैलेंज का सामना करने में पूरी तरह सक्षम April 06, 2021 at 01:51AM

मुंबई इंडियंस खेमे में खलबली, किरण मोरे का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव April 05, 2021 at 11:59PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 58 साल के मोरे इस पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम के विकेटकीपिंग सलाहकार भी हैं। मुंबई इंडियंस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें क्वारंटरीन में रखा गया है। मुंबई इंडियंस और किरण मोरे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।' विज्ञप्ति के अनुसार, 'मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम मोरे के स्वास्थ्य की निगरानी करती रहेगी और बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी।' रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बेंगलुरू में शिविर से जुड़ने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण घर में क्वारंटीन से गुजर रहे हैं। देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र इससे सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल है।

आईपीएल में धोनी के निशाने पर होंगे ये रेकॉर्ड्स, 2 शिकार करते ही रच देंगे इतिहास April 06, 2021 at 12:18AM

नई दिल्ली 'कैप्टन कूल' यानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 3 बार आईपीएल खिताब जीते हैं। आईपीएल 2021 (Indian Premier League 2021) का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। इस टी20 लीग के लिए सभी आठों फ्रैंचाइजी टीमें इस समय अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले विकेटकीपर क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में कई रेकॉर्ड बनेंगे तो कई टूटेंगे। धोनी की बात की जाए तो माही आईपीएल के आगामी सीजन में कई कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। बतौर विकेटकीपर धोनी ने 204 आईपीएल मैचों में अब तक 148 (109 कैच, 39पिंग) शिकार किए हैं। दो खिलाड़ियों को आउट करते ही रांची के 'राजकुमार' धोनी आईपीएल में अपने 150 शिकार पूरे कर लेंगे। धोनी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 196 मैचों में विकेट के पीछे 140 कैच (110 कैच, 30 स्टंपिंग) लपके हैं। रॉबिन उथप्पा 189 मैचों में 90 (58 कैच, 32 स्टंपिंग) शिकार के साथ तीसरे जबकि हाल में इटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विकेटकीपर पार्थिव पटेल 139 मैचों में 81 शिकार (65 कैच 16 स्टंपिंग) के साथ चौथे नंबर पर हैं। टी20 क्रिकेट में 7 हजारे के आंकड़े से 179 रन दूर माही 39 वर्षीय धोनी आईपीएल 14 में 179 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 7 000 रन पूरा कर लेंगे। धोनी सीएसके की ओर से आईपीएल में 200 छक्के जड़ने से सिर्फ 14 सिक्स दूर हैं। धोनी के नाम आईपीएल में है ये रेकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ धोनी ने कुल 832 रन बनाए हैं जो इस टीम के खिलाफ किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक रन है। आईपीएल में धोनी ने अब तक 209 छक्के लगाए हैं जो बतौर भारतीय सबसे अधिक है जबकि ओवरऑल तीसरा सर्वाधिक है। आईपीएल में बतौर कप्तान 100 या इससे अधिक मैच जीतने वाले धोनी इकलौते कप्तान हैं। धोनी ने लगातार 85 मैचों (6 अप्रैल 2013 से 14 अप्रैल 2019) में सीएसके की कप्तानी की है जो टी20 में किसी कप्तान का दूसरा सर्वाधिक मैच है। इस लिस्ट में गौतम गंभीर 107 मैच के साथ टॉप पर हैं। धोनी के नाम आईपीएल में डेथ ओवर्स (17-20) में सर्वाधिक 141 सिक्स का रेकॉर्ड है। 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मैच खेलेगी चेन्नै आईपीएल 2021 में चेन्नै सुपरकिंग्स अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (CSK v DC) के खिलाफ करेगी। दिल्ली की कमान विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है जिन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह ये जिम्मेदारी दी गई है।

IPL की तैयारी:2 साल की बेटी की मदद से वर्कआउट कर रहे इंग्लिश प्लेयर जोस बटलर, राजस्थान टीम ने वीडियो शेयर किया April 05, 2021 at 11:50PM

IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल कर रहे हैं भरपूर तैयारी, रिवर्स स्वीप लगाकर दिखा रहे हैं दम April 05, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली ग्लेन मैक्सवेल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग बहुत अच्छी नहीं रही है। बीते साल भी उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था जिसके बाद पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) ने उन्हें इस साल की नीलामी के लिए रिलीज कर दिया था। लेकिन फरवरी में हुई नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। बैंगलोर की टीम अपने मिडल-ऑर्डर को मजबूत करना चाहती है और उन्हें उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर इस भूमिका में खरा उतरेगा। ग्लेन मैक्सवेल अपने इस नए किरदार के लिए तैयारी भी भरपूर कर रहे हैं। क्वॉरनटीन से बाहर आने के बाद वह फौरन प्रैक्टिस में जुट गए हैं। प्रैक्टिस सेशन में साफ नजर आ रहा है कि वह रिवर्स स्वीप खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल का बैंगलोर की टीम के साथ पहला दिन था। फ्रैंचाइजी ने इसका एक क्लिप अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया था। वीडियो की शुरुआत में 32 वर्षीय मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की प्रैक्टिस को देख रहे हैं। वह टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन के साथ हैं। इसके बाद वह युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मैक्सवेल ने प्रैक्टिस मैच में भाग लिया। यहां उन्होंने अपना असली दम दिखाया। यहां उन्होंने चहल और डेन क्रिश्चन की गेंदों पर कई स्विच हिट, पैडल और रिवर्स स्वीप लगाए। ग्लेन मैक्सवेल प्रैक्टिस करते हुए काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे। बल्लेबाजी के अपने अलग अंदाज के लिए मैक्सवेल की पहचान होती है। बैंगलोर के फैंस को उम्मीद होगी कि वह मैदान पर भी अपना दम दिखाएंगे।

वानखेड़े स्टेडियम में नए तीन कोरोना पॉजिटिव मामलों में दो मैदानकर्मी April 05, 2021 at 10:14PM

मुंबई वानखेड़े स्टेडियम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के 10 मैचों की मेजबानी के लिए हरी झंडी मिलने के बाद परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए है जिसमें दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर है। आईपीएल सत्र का आगाज नौ अप्रैल को चेन्नई में होगा जबकि मुंबई में पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने कहा, ‘स्टेडियम में जांच में कोविड-19 पॉजिटिव तीन मामले मिले है, जिसमें दो मैदानकर्मी है।’ इससे पहले बीते शनिवार को 10 मैदानकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी लेकिन उसमें से ज्यादातर इस बीमारी से उबर गए है। महाराष्ट्र सरकार ने शहर में वीकएंड के लॉकडाउन प्रावधानों और रात के कर्फ्यू के बावजूद इसके आयोजन को मंजूरी दे दी थी। सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के दौरान भी टीमों को अपने संबंधित होटलों से रात आठ बजे के बाद यात्रा करने और स्टेडियम में अभ्यास करने की अनुमति दी है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 47,000 मामले सामने आए है, जिसमें मुंबई में इस महामारी की चपेट में आने वाले की संख्या 9000 से अधिक है।

प्रवीण आमरे ने कहा नेट्स में ज्यादा वक्त बिता रहे हैं पृथ्वी साव April 05, 2021 at 09:52PM

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रोफी में रन बनाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और वह इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अपनी फॉर्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे। आमरे ने दिल्ली कैपिटल्स से बातचीत करते हुए कहा है कि साव ने उनसे ट्रेनिंग सेशन में निर्धारित समय से पहले आने की गुजारिश की है। वह नेट्स में अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं। 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इस बार अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे क्योंकि बीते साल खराब फॉर्म के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान पहले मैच के बाद उन्हें भारतीय टीम से भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। उनकी तकनीक को लेकर भी सवाल उठे थे। हालांकि साव ने विजय हजारे में रेकॉर्ड रन बनाए। घरेलू 50 ओवर के इस टूर्नमेंट में उन्होंने 8 मैचों में 827 रन बनाए। उन्होंने मुंबई को खिताब जितवाने में अहम भूमिका अदा की। आमरे ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि वह विजय हजारे ट्रोफी में वह कितनी अच्छी फॉर्म में थे। 8 मैचों में उन्होंने 800 रन बनाए। वह आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है। हम चाहते हैं कि वह अच्छी फॉर्म में रहें। वह अधिक समय नेट्स पर बिताना चाहते हैं। वह जल्दी तीन बजे नेट्स पर आते हैं और अधिक गेंदों का सामना कर रहे हैं।'

IPL पर कोरोना का साया:मुंबई स्टेडियम में 3 स्टाफ पॉजिटिव, CSK समेत 4 टीमें कर रहीं प्रैक्टिस; अब तक 3 खिलाड़ी समेत 23 लोग संक्रमित April 05, 2021 at 08:53PM

लॉर्ड्स का बादशाह- वेंगसरकर ने क्रिकेट के मक्का पर किया कमाल, सचिन और गावसकर भी नहीं कर पाए April 05, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली आज भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार दिलीप वेंगसरकर का जन्मदिन है। आज ही के दिन सन 1956 को महाराष्ट्र के राजापुर में उनका जन्म हुआ था। उनके नाम के साथ कर्नल जुड़ गया था। कर्नल- यही नाम था दिलीप वेंगसरकर का। यह नाम उनकी पहचान बन गया था। हालांकि वेंगसरकर के इस नाम का आर्मी से कोई लेना-देना नहीं था। दिलीप वेंगसरकर को यह नाम दिया था लाला अमरनाथ ने। लाला अमरनाथ का मानना था कि वेंगसरकर की बल्लेबाजी शैली काफी हद तक सीके नायुडू से मिलती-जुलती थी। साल 1975 की बात है। बॉम्बे और शेष भारत के बीच ईरानी ट्रोफी का मैच खेला जा रहा था। नागपुर के इस मैदान पर वेंगसरकर ने बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना जैसे दिग्गज स्पिनर्स के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की। इनकी फिरकी का लोहा सारी दुनिया मानती थी लेकिन वेंगसरकर ने जमकर इनकी खबर ली। उनकी क्षमता देखते हुए उन्हें सीधा भारतीय टीम में जगह दे दी गई। वेंगसरकर टीम में तो आ गए लेकिन यहां उनकी रफ्तार थोड़ी धीमी रही। 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की। और इसके बाद अगले 15 साल तक वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा रहे। लंबा कद और छरहरा शरीर, वेंगसरकर एक ऐलिगेंट स्ट्रोकप्लेयर थे। जब वह अपने पूरे शबाब पर बल्लेबाजी करते थे तो उन्हें रोक पाना आसान नहीं होता था। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकते थे। वह कई वर्षों तक भारत के लिए नंबर तीन बल्लेबाज रहे। एक दशक से लंबे समय तक वह भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा रहे। 1970 के दशक के अंत से लेकर 1980 के दशक के आखिरी सालों तक वेंगसरकर भारत के चोटी के बल्लेबाजों में शामिल रहे। 80 के दशक के आखिरी वर्षों में वह दुनिया के टॉप बल्लेबाजों के समकक्ष थे। 1986 से 1988 के बीच खेले गए 16 टेस्ट मैचों में उन्होंने 8 शतक लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में तीन शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज थे। वह फ्रंट फुट पर आसानी से ड्राइव लगा सकते थे और बैकफुट पर भी उनका खेल कमाल का था। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर जो कारनामा उन्होंने किया वह सुनील गावसकर और सचिन तेंडुलकर भी नहीं कर पाए। दोनों के नाम लॉर्डस पर कोई टेस्ट शतक ही नहीं है। कप्तानी मिली पर गंवाई वेंगसरकर ने 10 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की। हालांकि 1989 में उन्हें अमेरिका में एक प्रदर्शनी मैच खेलने जाने की वजह से उन्हें अपनी कप्तानी गंवानी भी पड़ी। उन्हें टीम से अपनी जगह भी गंवानी पड़ी लेकिन जल्द ही 90 के दशक के शुरुआती साल में वह एक बार फिर भारतीय टीम में आ गए। सन 1992 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। करियर रेकॉर्ड वेंगसरकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेले और 6868 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 42.13 का रहा। उनके नाम 17 शतक और 35 अर्धशतक रहे। वहीं 129 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 3508 रन बनाए। इस फॉर्मेट में उनके नाम 23 अर्धशतक और एक शतक शामिल था।