Saturday, September 26, 2020

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्विटर पर किया अनफॉलो, सोशल मीडिया पर ‘ब्रिंग बैक रैना’ कर रहा था ट्रेंड September 26, 2020 at 07:59PM

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद लगातार खबरों में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद, रैना को टीम में वापस लाने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगती है। रैना ने शनिवार को, चेन्नई सुपर किंग्स को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया। रैना इस बार आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले निजी वजहों से वापस लौट आए थे। लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने रैना के फैसले पर नाराजगी जताई थी।

आखिर क्यों किया अनफॉलो?

शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद, सोशल मीडिया पर रैना की वापसी की मांग दुबारा ट्रेंड करने लगी। खबरों के मुताबिक, इसी सोशल मीडिया कैम्पेनिंग से परेशान होकर रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया।

##

टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद कहा था कि रैना और रायडू के न होने से उनकी टीम बिखर गई है। बाद में रैना की वापसी को लेकर चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि रैना की वापसी मुश्किल लग रही है। उन्होंने कहा, “देखिए इस वक्त हम रैना को वापस लाने पर विचार नहीं कर सकते। वो खुद वापस गए थे। हमलोग उनके फैसले का सम्मान करते हैं। क्रिकेट में हार और जीत लगी रहती है। हमलोग जरूर वापसी करेंगे।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल-13 के शुरू होने से पहले, रैना ने फैसला किया था कि इस सीजन में वह सीएसके का हिस्सा नहीं होंगे (फाइल फोटो)

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, किसे मिल सकती है टीम में जगह September 26, 2020 at 07:02PM

शारजाह किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों में हार मिली। इसके बाद उसने अपने अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को दी। वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 216 रन बनाकर चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को । ये दोनों पावरपैक टीमें शारजाह में भिड़ेंगी। यूएई के तीनों स्टेडियमों में यह सबसे छोटा है और ऐसे में इस मुकाबले में रन बरसने की उम्मीद की जानी चाहिए । किंग्स इलेवन (KXIP) ने अभी तक क्रिस गेल (Chris Gayle) को इस आईपीएल में मौका नहीं दिया है। शारजाह में गेल को मौका मिल सकता है। पर अगर गेल को उतारा जाता है तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) की सलामी जोड़ी का क्या होगा? इन दोनों ने अभी तक के दोनों मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर खेल खेलते हैं तो निकोलस पूरन (Nicolas Puran) को बाहर बैठना पड़ सकता है। रॉयल्स के लिए भी अच्छी खबर है। उनके धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने क्वॉरनटीन पूरा कर लिया है और वह खेलने के लिए तैयार हैं। बटलर को मिडल ऑर्डर में जगह दी जा सकती है। कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की सलामी जोड़ी के बाद तीसरे नंबर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दम दिखाया है। बटलर मिडल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी क्रम को एक अलग ही मजबूती देंगे। अब अगर बटलर आएंगे तो बाहर कौन बैठेगा यह अहम सवाल है। पर ऐसा लगता है कि डेविड मिलर शायद अंतिम 11 में जगह न बना पाएं। संभावित एकादशराजस्थान रॉयल्स स्टीव स्मिथ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकत किंग्स इलेवन पंजाब केए राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉर्टेल, मुर्गन अश्विन

RR vs KXIP: कब और कहां LIVE देखें राजस्थान vs पंजाब मैच September 26, 2020 at 06:59PM

नई दिल्लीपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच का 9वां मुकाबला शारजाह में आज यानी रविवार को खेला जाना है। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में उसने शानदार वापसी की और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन के बड़े अंतर से हराया। अब पंजाब का सामना स्टीव स्मिथ की टीम राजस्थान रॉयल्स से है जिसने पिछले मैच में तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स को हराया था। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL-2020 का 9वां मैच?राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 9वां मैच रविवार 27 सितंबर को खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL-2020 का 9वां मैच कहां खेला जाएगा?राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)के बीच IPL-2020 का 9वां मैच शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL-2020 का 9वां मैच कितने बजे शुरू होगा?राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL-2020 का 9वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच सीरीज के दूसरे T20I मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप nbt.in पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

हैदराबाद की हार के बाद वार्नर ने कहा कि अगले मैच से ज्यादा बाउंड्री मारनी पड़ेगी, कार्तिक ने कहा हमारे पास युवाओं की पल्टन September 26, 2020 at 07:01PM

​​​शनिवार को खेले गए आईपीएल-13 के आठवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में यह हैदराबाद की लगातार दूसरी हार थी। मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम ज्यादा बाउंड्री मारने पर ध्यान देगी। वहीं कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम युवाओं से भरी है और सभी अच्छा खेल सकते हैं।

मेरा निर्णय गलत नहीं- वार्नर

वार्नर ने कहा, “हमने बहुत प्रयास किया,गेंदबाजों ने भी अपनी ताकत लगाई लेकिन हम जीत नहीं सके। हमने रनिंग बिटविन द विकेट अच्छी की लेकिन हमें ज्यादा बाउंड्री मारने की जरूरत थी, जिसपर हम अगले मैच में ध्यान देंगे। हमने 35 डॉट बॉल खेली जो टी20 क्रिकेट में एक्सेप्ट नहीं की जा सकती। हमारा मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं कर पाया।”

टॉस जीत कर वार्नर ने बल्लेबाजी चुनी थी, इस सीजन में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले वार्नर पहले कप्तान थे। 20 ओवर में हैदराबाद सिर्फ 142 रन ही बना सकी। लेकिन इसके बाद भी, पूछे जाने पर वार्नर ने अपने पहले बल्लेबाजी के निर्णय को सही बताया।

वार्नर ने कहा, “हमारी स्ट्रेंथ हमारी बॉलिंग है, मुझे लगा कि यह विकेट तेज बल्लेबाजी के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने हमें दिखाया कि अगर अंत तक विकेट न गिरने दिए जाए, तो आप तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं और मैच जिता सकते हैं। मुझे बिलकुल अफसोस नहीं है कि मैने पहले बैटिंग की।

पैट कमिंस ने टेस्ट मैच के लाइन पर गेंदबाजी की, जिसे खेलना कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए बहुत आसान था।”

यंगस्टर्स को ऐसा खेलते देख खुश हूं

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा, “यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि यंगस्टर्स बहुत अच्छा खेल रहे हैं। हमारे पास काफी यंगस्टर्स हैं, हम हर मैच उनके साथ खेल सकते हैं, मैं कमलेश को लेकर थोड़ा सा इमोशनल हूं, लोगों ने उनको लेकर पूछना शुरू कर दिया था कि वे कहां हैं।”

जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने कहा, “ मैंने पिछले एक दो सालों में पावर हीटिंग की काफी प्रैक्टिस की, मैंने आज की पारी में इस तरह के काफी शॉट मारे। मुझे लगता है, टीम को जिताने के लिए, मेरा इस तरह से खेलना जरूरी था। हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, जिसे बल्लेबाजी का साथ मिला और हम जीत गए।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 143 रन का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने आसानी से पूरा कर लिया। वार्नर ने कहा- पहले बल्लेबाजी करने का मेरा निर्णय गलत नहीं था। (फोटो एजेंसी)

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक बोले- एक बार शून्य पर आउट होने का मतलब खराब खिलाड़ी होना नहीं, मैं रन बनाउंगा September 26, 2020 at 06:49PM

आईपीएल- 13 के शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 143 रन का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 12 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया। जीत के हीरो शुभमन गिल (70) रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

शून्य पर लौट कप्तान कार्तिक

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक हैदराबाद के खिलाफ 3 बॉल खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मैच के बाद कार्तिक ने माना कि वह अच्छा नहीं खेल पाए। कार्तिक ने आगे कहा, “एक जीरो आपको खराब खिलाड़ी नहीं बनाती। मुझे लय पाने के लिए रन बनाने की जरूरत है।”

ऑलराउंडर्स से फायदा हुआ

कार्तिक ने कहा- हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें ऑलराउंडर होने का फायदा मिल रहा है। जरूरत के हिसाब से उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। युवा खिलाड़ियों को मौका देकर हम खुश है। आगे भी ऐसा करते रहेंगे। कमलेश नागरकोटी दो साल से टीम के साथ हैं। मैं चाहता हूं कि शुभमन क्रिकेट का लुत्फ उठाएं।

कार्तिक हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट

कार्तिक आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा। रहाणे हैदराबाद के खिलाफ 3 बार जीरो पर आउट हो चुके थे।

केदार जाधव और रोहित 4 बार डक पर आउट हाे चुके हैं

आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ चार बार डक पर रोहित और जाधव आउट हो चुके हैं। कार्तिक तीसरे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ 4 बार जीरो पर आउट हुए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स इलेवन से खेलने वाले केदार जाधव किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 बार आउट हुए थे। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चार बार बिना कोई रन बनाए आउट हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल के 13वें सीजन में शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। दिनेश कार्तिक हैदराबाद के खिलाफ चौथी बार जीरो पर आउट हुए।

IPL में शुभमन की पारी देख गावसकर भी मुरीद, बताया- भारत का अगला स्टार September 26, 2020 at 05:38PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के 8वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने अबु धाबी में मैच में 62 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में नाबाद 70 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी से भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर भी प्रभावित हुए।


IPL: हैदराबाद के खिलाफ नाइट राइडर्स के शुभमन गिल का जलवा, गावसकर ने बताया भारत का अगला सुपरस्टार

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के 8वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने अबु धाबी में मैच में 62 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।



शुभमन गिल के दम पर KKR की जीत
शुभमन गिल के दम पर KKR की जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में गिल ने नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।



SRH के खिलाफ शुभमन की मैच विजयी पारी
SRH के खिलाफ शुभमन की मैच विजयी पारी

केकेआर को जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से 143 रन का टारगेट मिला जिसे उसने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के नायक शुभमन गिल रहे जिन्होंने नाबाद 70 रन बनाए। उनकी 62 गेंदों की नाबाद पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।



​गावसकर ने बताया भारत का अगला स्टार
​गावसकर ने बताया भारत का अगला स्टार

भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावसकर ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला स्टार बताया। उन्होंने एक वेबसाइट से कहा, 'गिल के पास तकनीक है। अगर केकेआर शुभमन गिल में आत्मविश्वास दिखाती है और आप उन्हें बताते हैं कि वह हर मैच में खेलेगा तो वह अपनी क्षमता को और बेहतर अंदाज में दिखा सकता है। वह इतने कमाल के क्रिकेटर हैं कि यदि आप किसी भारतीय क्रिकेटर से पूछें कि अगला स्टार कौन है, तो हर कोई कहेगा शुभमन गिल। इसलिए यह उनके लिए एक शानदार अवसर है कि वह क्यों भारत के लिए एक बड़ा सितारा बन सकते हैं।'



गिल ने ​IPL में जड़े हैं 5 अर्धशतक
गिल ने ​IPL में जड़े हैं 5 अर्धशतक

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले गिल ने आईपीएल करियर में अब तक 29 मैच खेले हैं और कुल 576 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 128 का है।



​भारत के लिए खेले हैं 2 वनडे
​भारत के लिए खेले हैं 2 वनडे

शुभमन ने भारत के लिए अभी तक 2 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया और सीरीज के चौथे मैच में केवल 9 रन बनाए। उस मैच में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वह सीरीज के 5वें मैच में भी नंबर-3 पर उतरे लेकिन प्रभावित नहीं कर सके और 7 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने।



भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच ने कहा- भारतीय कोचों को विचार करना चाहिए कि उन्हें कहां खुद को बेहतर करना है September 26, 2020 at 04:35PM

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सिर्फ एक ही बार आईपीएल फाइनल तक पहुंची। जब 2014 में उनके मुख्य कोच संजय बांगर थे। बांगर को इसके बाद तुंरत टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाया गया और वो 5 साल तक कोहली की टीम के साथ रहे। बांगर से हमने आईपीएल और कोचिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की। इस खास बातचीत के अंश...

सवाल- हाल ही में अनिल कुंबले ने कहा कि उन्हें इस बात पर हैरानी है कि बहुत सारे घरेलू कोच आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। इस पर आपकी राय?
जवाब- कुंबले की बातों में तो काफी वजन रहता है। ये बात ठीक है कि कोच की नियुक्ति का आखिरी फैसला फ्रेंचाइजी के मालिकों पर ही निर्भर करता है। लेकिन मेरा मानना है कि किसी योग्य कोच की दावेदारी को सिर्फ इस धारणा के लिए नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि एक भारतीय अच्छे से ये काम नहीं कर पाएगा।

सवाल- आईपीएल में सहायक कोच तो कई भारतीय हैं। लेकिन मुख्य कोच कम। ऐसा क्यों?
जवाब- कोई एक खास वजह तो मुझे समझ नहीं आती। पिछले कुछ सालों से तो टीम इंडिया का कोचिंग सेटअप पूरी तरह से भारतीय है और टीम बहुत अच्छा खेली भी है। लेकिन मेरा ये भी मानना है कि भारतीय कोचों को भी ये विचार करने की जरूरत है कि उन्हें कहां-कहां खुद को और बेहतर करना है, ताकि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिले।

सवाल- कोच बनने के लिए आपको अतीत में एक बड़ा खिलाड़ी होना ज्यादा जरूरी है या बतौर कोच आपकी पुरानी उपलब्धियां?
जवाब- इंटरनेशनल क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी के लिए एंट्री तो आसान होती ही है। लेकिन, दूसरा विकल्प ट्रैवर बेलिस जैसे कोच का भी है, जिन्होंने अपनी मेहनत से लंबा सफर तय किया है। आईपीएल में दोनों तरह के कोच मिलेंगे।

सवाल- क्या किसी एक खास कोच ने आपको प्रभावित किया? इस बार की पसंदीदा टीम कौन सी है?
जवाब- टॉम मूडी ने हैदराबाद के लिए अलग अंदाज में शानदार काम किया है। उनके काम का मैं काफी सम्मान करता हूं। इस बार दिल्ली काफी संतुलित टीम है। उनके पास टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी का अच्छा तालमेल है।

सवाल- आप 2014 में पंजाब को फाइनल तक लेकर गए थे। क्या आपको लगता है कि कुंबले इस मामले में आपसे एक कदम आगे जा सकते हैं?
जवाब- कुंबले भारत के बड़े मैच विनर्स में से एक रहे हैं। जिस तरह का अनुभव उनके पास है, जो रणनीति उनके पास है, अगर पंजाब को अच्छी शुरुआत मिलती है तो निश्चित तौर पर वो एक कदम आगे जा सकते हैं।

सवाल- भारतीय टीम-आईपीएल की कोचिंग में क्या फर्क होता है?
जवाब- इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके पास समय होता है कि आप खिलाड़ियों की मजबूती और कमजोरी को पहचान कर उसे बेहतर करने के लिए काम कर सकते हैं। आईपीएल में आप पर खिलाड़ी से एक खास तरह का रोल निभाने की जिम्मेदारी होती है। कम अनुभव वाले खिलाड़ी को आप प्रेरित करके एक इंटरनेशनल स्तर वाली लीग में कैसे बेहतर प्रदर्शन करवा पाते हैं वो आपके लिए कोच के तौर पर एक चुनौती होती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने आईपीएल और कोचिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गेल दुनिया की 25 जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रावो 22 टीम से खेल चुके हैं; ब्रावो 500+ विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज September 26, 2020 at 04:25PM

दुनिया में सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है। वे 500+ विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं। ब्रावो विंडीज टीम सहित दुनिया की अन्य लीग को मिलाकर 22 टीम से खेल चुके हैं जबकि भारत के हाईएस्ट विकेट टेकर चावला को कुल 7 टीम से ही खेलने का मौका मिला है। वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के गेल दुनिया की 25 अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं।

गेल ने सबसे ज्यादा 13,296 रन बनाए, पोलार्ड दूसरे नंबर पर

ब्रावो के बाद मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट, नरेन तीसरे नंबर पर

कप्तानी में एमएस धोनी टॉप पर, रोहित शर्मा 5वें नंबर पर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। गेल आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

डुप्लेंटिस ने लगातार 16वां गोल्ड जीता; फाइनल डायमंड लीग में 5.82 मीटर जंप किया September 26, 2020 at 03:56PM

स्वीडन के 20 साल के पोल वॉल्टर अरमांड डुप्लेंटिस ने सीजन में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने दोहा में फाइनल डायमंड लीग में भी पोल वॉल्ट का गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डुप्लेंटिस ने 5.82 मीटर जंप किया और लगातार 16वीं जीत दर्ज की। डुप्लेंटिस ने वर्ल्ड चैंपियन सैम कैन्ड्रिक्स को हराया। फ्रांस के रेनॉड लेविलेनी तीसरे नंबर पर रहे। दोनों ने भी 5.82 मीटर जंप की। लेकिन इसके लिए ज्यादा प्रयास किए। इसलिए डुप्लेंटिस विजयी रहे।

डुप्लेंटिस ने पिछले हफ्ते में बुबका 26 साल का रिकाॅर्ड तोड़ा था

डुप्लेंटिस ने पिछले हफ्ते रोम डायमंड लीग में 6.15 मीटर जंप कर यूक्रेन के सर्जेई बुबका का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने रोम में हुई डायमंड लीग में दूसरे अटेम्प्ट में 6.15 मीटर ( 20 फीट और 2 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी। बुबका ने 1994 में इटली में 6.14 मीटर ऊंची छलांग लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। बुबका ने अपने करियर में कुल 35 वर्ल्ड रिकॉर्ड (18 आउटडोर और 17 इंडोर) तोड़े थे।

अर्मांड के नाम ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है

अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने इसी साल फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर( 20 feet और 3 1/4 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है,उन्होंने इसी साल फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर( 20 feet और 3 1/4 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते, शारजाह में भी भारी; पिछले मैच के हीरो राहुल और सैमसन पर होगी नजर September 26, 2020 at 02:39PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 9वां मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब ने राजस्‍थान को 4 बार शिकस्त दी है। वहीं 2014 में शारजाह में ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें पंजाब ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था।

लीग में यह पंजाब का तीसरा और राजस्थान का दूसरा मैच है। पंजाब ने 1 मैच जीता और 1 में उसे हार मिली। वहीं राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी राजस्थान को संजू सैमसन और पंजाब को कप्तान लोकेश राहुल से काफी उम्मीदें होंगी।

लीग में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय हैं राहुल
बेंगलुरु के खिलाफ राहुल ने शानदार 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में भी गेल (6) सबसे आगे हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

रॉयल्स टीम में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और डेविड मिलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट और बड़े प्लेयर रहेंगे।

पंजाब में गेल, राहुल और मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी
पंजाब टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ सबसे अनुभवी दिग्गज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर अहम जिम्मेदारी होगी। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम के लिए मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल अहम भूमिका में रहेंगे। रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन जैसे युवा गेंदबाज भी पंजाब को मजबूती प्रदान करेंगे।

हेड-टु-हेड
राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए। राजस्थान ने 10 और पंजाब ने 9 मैच जीते। पिछले सीजन की बात करें तो पंजाब ने दोनों मुकाबलों में पंजाब ने राजस्थान को हराया था।

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 148 मैच खेले, जिसमें 76 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही पंजाब ने अब तक 178 में से 83 मैच जीते और 95 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.35% और पंजाब का 46.62% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RR VS KXIP Head To Head Record - IPL Dream Playing 11 and Match Preview | Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab IPL Latest News and Updates

पहला मशीनगन फाइटर प्लेन बनाने वाले पायलट पर रखा गया रोलां गैरो नाम, भूमध्य सागर भी पहली बार इन्होंने ही पार किया था September 26, 2020 at 02:31PM

कोरोनावायरस के बीच टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन आज से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 11 अक्टूबर तक चलेगा। 129 साल पुराने ग्रैंड स्लैम का आधिकारिक नाम रोलां गैरो है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह नाम किसी खिलाड़ी का नहीं बल्कि एक फाइटर प्लेन बनाने वाले पायलट के नाम पर रखा गया था।

टेनिस के 4 सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक फ्रेंच ओपन साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम होता है, जो मई-जून में खेला जाता है, लेकिन पहली बार कोरोना के कारण यह इस बार साल के आखिरी में हो रहा है।

1924 तक फ्रांस के खिलाड़ी ही ग्रैंड स्लैम खेलते थे
1981 में यह फ्रेंच क्ले कोर्ट चैम्पियनशिप के नाम से शुरू हुआ था, जो फ्रेंच क्लब के सदस्यों के बीच ही खेला जाता था। 1924 तक सिर्फ फ्रांस के खिलाड़ी ही पेरिस के दो अलग-अलग कोर्ट में यह टूर्नामेंट खेलते थे। 1925 से विदेशी प्लेयर्स को भी मौका दिया जाने लगा। इसी साल से इसका नाम फ्रेंच ओपन कर दिया गया।

1928 में डेविस कप के लिए रोलां गैरो नाम का एक स्टेडियम बनाया गया। तब से यह टूर्नामेंट इसी स्टेडियम में खेला जाने लगा और आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट का नाम भी रोलां गैरो कर दिया गया।

रोलां गैरो ने सिंगल-सीटर फाइटर प्लेन बनाया था।

रोलां गैरो एक फाइटर पायलट का नाम था, जो फ्रांस की ओर से लड़ते हुए पहले विश्व युद्ध में शहीद हो गए थे। इसी युद्ध के लिए गैरो ने पहली बार ऑन-बोर्ड मशीनगन से लैस पहला सिंगल-सीटर फाइटर प्लेन बनाया था।

यह प्रोपेलर के जरिए फायर कर सकता था। इस प्लेन के जरिए उन्होंने दुश्मन के तीन विमान को मार गिराया था। हालांकि, उनका प्लेन भी क्रैश हो गया था और जर्मनी सेना ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया था। इसके तीन साल बाद वे भाग निकले थे।

चश्मा लगाकर प्लेन उड़ाया और फिर विश्व युद्ध में शामिल हुए
जर्मनी की गिरफ्त से निकलने के बाद उन्हें आंखों से कम दिखाई देने लगा था, लेकिन इसके बावजूद वे चश्मा पहनकर विमान उड़ाते थे। फ्रांस ने उन्हें वायुसेना के सलाहकार के रूप में काम करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने और युद्ध में फिर लौटे।

उनके जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानी 5 अक्टूबर 1918 को बेल्जियम बॉर्डर के करीब प्लेन क्रैश होने से वे शहीद हो गए थे। इसके 10 साल बाद के एक मित्र और राजनेता ने उनकी सेवाओं को याद रखने के लिए स्टेडियम का नाम रोलां गैरो करने की मांग की थी।

भूमध्य सागर को पार करने वाली दुनिया की पहली फ्लाइट
गैरो का जन्म 1888 में फ्रांस के रियूनियन आइलैंड में हुआ था। बिजनेसमैन रहे गैरो 21 की उम्र में एविएटर बने। अगस्त 1909 में एक एयर शो को देखने के बाद उन्होंने एक प्लेन खरीदा और इसे उड़ाना सीखा। 23 सितंबर 1913 को उन्होंने इतिहास की पहली लंबी उड़ान (780 किलोमीटर) के साथ भूमध्य सागर पार किया।

उन्होंने 200 लीटर फ्यूल और 60 लीटर कस्तोर ऑइल के साथ फ्रेंच रिवेरा से ट्यूनीशिया के लिए उड़ान भरी। प्लेन के दो इंजन फेल होने के बावजूद ट्यूनीशिया में सेफ लैंडिंग कराई। उनके विमान में महज 5 लीटर ईंधन बचा था। उनकी इस उड़ान ने उन्हें भूमध्य सागर पार करने वाला पहला एविएटर बनाया।

नडाल लगातार तीन बार से खिताब जीत रहे

लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 12 बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। ओवरऑल सबसे ज्यादा 20 ग्लैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से वे एक खिताब पीछे हैं। हालांकि, फेडरर चोट के कारण इस बार ग्रैंड स्लैम नहीं खेल रहे, ऐसे में डिफेंडिंग चैम्पियन नडाल के पास उनकी बराबरी करने का मौका है।

खिलाड़ी देश ग्रैंड स्लैम जीते कुल
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 5 यूएस ओपन, 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन और 1 फ्रेंच ओपन 20
राफेल नडाल स्पेन 4 यूएस ओपन, 12 फ्रेंच ओपन, 1 ऑस्ट्रेलियन और 2 विंबलडन 19
नोवाक जोकोविच सर्बिया 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन 17

स्टेडियम में 5 हजार दर्शकों को मिलेगी अनुमति
हाल ही में फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा था कि यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।

खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा
ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही टूर्नामेंट में एंट्री मिलेगी। उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा। खिलाड़ियों को दो होटलों में ठहराया जाएगा। स्टेडियम में आने वाले हर एक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा। टूर्नामेंट से जुड़े हर व्यक्ति को बायो-सिक्योर माहौल में आने से पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।

नडाल के बाद बोर्ग ने सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन खिताब जीते

खिलाड़ी देश फ्रेंच ओपन जीते
राफेल नडाल स्पेन 12
ब्जोर्न बोर्ग स्वीडन 6
मैट्स विलेंडर स्वीडन 3
गुस्तावो कुएर्टेन ब्राजील 3
इवान लेंडल चेक रिपब्लिक 3

प्राइज मनी बढ़ाई गई
इस बार फर्स्ट राउंड में हारने वाले प्लेयर्स के लिए पिछले साल के मुकाबले प्राइज मनी 30% बढ़ा दी गई। अब हर खिलाड़ी को 71 हजार डॉलर (52 लाख रुपए) मिलेंगे। क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों को भी पिछले साल के मुकाबले 27% ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी।

क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में हारने वाले प्लेयर्स को 11 हजार 800 अमेरिकी डॉलर (8.67 लाख रुपए) मिलेंगे। इस बार कुल प्राइज मनी 38 करोड़ यूरो (करीब 326 करोड़ रुपए) रखी गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 10.93% है। विनर को 16 लाख यूरो (करीब 14 करोड़ रुपए) मिलेंगे, जो 2019 से 30.43% कम है।

वुमन्स में डिफेंडिंग चैम्पियन बार्टी कोरोना के कारण नहीं खेल रहीं
पिछले साल मेंस सिंगल्स में नडाल ने खिताब जीता था। वुमन्स कैटेगरी में मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। हालांकि, बार्टी इस साल कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगी।

राफेल नडाल और स्टेफी ग्राफ क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाते हैं।

क्ले कोर्ट पर प्लेयर को काफी ताकत लगानी पड़ती है
टेनिस में तीन तरह के ही ग्रास, क्ले और हार्ड कोर्ट होते हैं। ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन हार्ड (कंक्रीट से बने) कोर्ट, जबकि विंबलडन ग्रास (घास वाले) कोर्ट पर खेला जाता है। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर होता है। यह कोर्ट लाल बजरी से बनाया जाता है, जिस पर बॉल की स्पीड स्लो होती है। क्ले कोर्ट पर बॉल की फिसलन कम और उछाल तेज हो जाता है। इस कोर्ट पर प्लेयर को काफी ताकत लगानी पड़ती है। नडाल और स्टेफी ग्राफ क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाते हैं।

दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार विंबलडन रद्द हुआ
इस साल 4 की जगह 3 ही ग्रैंड स्लैम हुए। 1972 में ओपन एरा शुरू होने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है। कोरोना के कारण विंबलडन दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है। ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन पहले ही हो चुका।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोलां गैरो ने अगस्त 1909 में एक एयर शो को देखने के बाद एक प्लेन खरीदा और इसे उड़ाना सीखा था। -फाइल फोटो

IPL 2020 LIVE स्कोरकार्ड: कोलकाता बनाम हैदराबाद @अबु धाबी September 26, 2020 at 02:52AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सत्र का 8वां मुकाबला आज अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों को अपनी पहली जीत का इंतजार है। कोलकाता को जहां मुंबई से हार मिली तो सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने हराया था।

सीजन में पहली जीत के लिए सनराइजर्स और नाइट राइडर्स आमने-सामने, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 4 मुकाबलों में 2-2 की बराबरी September 26, 2020 at 02:55AM

आईपीएल के 13वें सीजन का आठवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबु धाबी में थोड़ी देर में खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी। हैदराबाद को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर को मुंबई ने हराया था। फिलहाल पॉइंट टेबल में यही दोनों टीमें हैं, जिनका खाता अब तक नहीं खुल सका है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले चार मुकाबलों में 2-2 की बराबरी रही है।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

कोलकाता और हैदराबाद ने 2-2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, हैदराबाद ने भी अब तक दो बार (2016, 2009) में फाइनल खेला और जीत हासिल की।

केकेआर के लिए कार्तिक, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

वॉर्नर और विलियम्सन हैदराबाद के मजबूत बल्लेबाज
हैदराबाद के पास वॉर्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और मनीष पांडे जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं। वहीं, बॉलिंग में भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान और युवा खलील अहमद भी हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 45 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.21%, यह केकेआर से ज्यादा
लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट कोलकाता से ज्यादा है। हैदराबाद ने आईपीएल में 109 मैच खेले हैं। इसमें उसने 58 मैच जीते और 51 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 53.21% है। वहीं, कोलकाता ने 179 मैच खेले हैं। इनमें उसने 92 मैच जीते और 87 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 51.39% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले मैच में कोचिंग स्टाफ के साथ रणनीति पर चर्चा करते सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (बाएं)। -फाइल फोटो

लकी हूं कि कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्जे जैसे गेंदबाज टीम में हैं: श्रेयस अय्यर September 26, 2020 at 02:01AM

दुबई (Delhi Capitals) के कप्तान () ने चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ 44 रन से आसान जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिच नोर्जे (Anrich Nortje ) जैसे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में वह स्वयं को भाग्यशाली कप्तान मानते हैं। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तीन विकेट पर 175 रन बनाए और इसके बाद चेन्नै को 7 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। दिल्ली की पारी का आकर्षण पृथ्वी साव के 64 रन रहे, जबकि गेंदबाजी में कगिसो रबाडा (26 रन देकर 3) और एनरिच नोर्जे (21 रन देकर 2) ने प्रभाव छोड़ा। अय्यर ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि हमारी टीम में रबाडा और नोर्जे जैसे तेज गेंदबाज हैं। उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती की क्या करना है। टीम का इकाई के तौर पर प्रदर्शन करना और एक दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'हमने आसानी से जीत दर्ज करने का फैसला किया था। हमने परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करने का फैसला किया था। विकेट धीमा खेल रहा था। सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह से शुरुआत की उससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमने अच्छी तरह से अंत भी किया।' दिल्ली की फील्डिंग हालांकि अच्छी नहीं रही और उसने कुछ आसान कैच छोड़े। अय्यर ने हालांकि अपने क्षेत्ररक्षकों का बचाव किया। अय्यर ने कहा, 'रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण कैच करना आसान नहीं है। ऐसे में आप कुछ अवसरों पर गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते। आप सुनिश्चित नहीं होते कि आपको कैच करने के लिए कहां पर खड़ा होना है।' चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजों के नाकामी से निराश दिखे और उन्होंने कहा कि सात दिन के विश्राम से उन्हें कमियों का पता करने में मदद मिलेगी। धोनी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छा मैच था। ओस नहीं थी लेकिन विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। हमारे बल्लेबाजी विभाग में थोड़ी कमी लगी और यह आहत करने वाला है। धीमी शुरुआत के कारण रन रेट बढ़ने से दबाव बढ़ता है। हमें इसका हल निकालना होगा।'' उन्होंने कहा, 'हमें अगले सात दिन विश्राम का मौका मिलेगा और हमें स्पष्ट तस्वीर के साथ वापसी करनी होगी। (अंबाती) रायुडू के अगले मैच में वापसी से टीम संतुलन बेहतर होगा।' धोनी अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा, 'अगर आप गेंदबाजी विभाग पर गौर करो तो उनमें निरंतरता का अभाव दिखा है। रायुडू को अगले मैच में खेलना चाहिए और तभी हम अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरने के बारे में सोच सकते हैं।'

एटीके-मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन से किया करार September 26, 2020 at 02:40AM

कोलकाता इंडियन सुपर लीग (ISL) की गत चैम्पियन एटीके-मोहन बागान ने शनिवार को भारतीय डिफेंडर () से करार करने की घोषणा की। क्लब ने हालांकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके 27 साल के फुटबॉलर से हुए करार की राशि का खुलासा नहीं किया। झिंगन ने क्लब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'मैं एटीके-मोहन बागान से जुड़कर खुश हूं। मैंने कोच और क्लब के मालिकों के साथ बात की और मैं खुश हूं कि उन्हें लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा हो सकता हूं।' का यह पूर्व खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर पुर्तगाल में खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया। अब वह क्लब से जुड़ गए और एएफसी कप 2021 में हिस्सा लेंगे।

CSK को खल रही रैना की कमी, कोच फ्लेमिंग ने हार पर दिया बड़ा बयान September 26, 2020 at 01:59AM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती तीन मैचों में से दो में हार का सामना करने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स () के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने माना कि उनकी टीम अभी ‘थोड़ी अव्यवस्थित’ है और उन्हें टूर्नमेंट में आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट रणनीति की आवश्यकता है। फ्लेमिंग ने कहा कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे जिसके कारण टीम संयोजन प्रभावित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को 44 रन से मैच गंवाने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम इस समय थोड़े अव्यवस्थित हैं। हमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है और हम ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम प्रतिस्पर्धी हो सके। हम यहां की पिचों के मुताबिक खिलाड़ी लेना चाह रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां हर विकेट दूसरे से काफी अलग है और हमें बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू, (सुरेश) रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है। हम खिलाड़ियों का उपयोग करने को लेकर एक तरीका या एक संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं। हमने तीन दिनों में काफी कुछ सीखा है।’ तीन बार की चैम्पियन टीम के कोच से जब सैम करन या रविंद्र जडेजा को दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम इससे सपहले दो मैचों में इस योजना को आजमा चुकी थी। फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे पास बल्लेबाजी में कई विकल्प है इसलिए हम थोड़े अव्यवस्थित है। इसलिए हमें स्पष्ट योजना की जरूरत है। हमें शीर्ष क्रम से अच्छी शुरूआत या बड़ी पारी नहीं मिल पा रही है।’

पंजाब के किंग्स की राजस्थान के रॉयल्स से भिड़ंत, संजू और केएल राहुल में होगी रनों की रेस September 26, 2020 at 12:50AM

शारजाहकिंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में संजू सैमसन () अपनी स्वप्निल फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को और मजबूती मिलेगी। मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी। कप्तान केएल राहुल हैं गजब के फॉर्म मेंकिंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 97 रन की जीत के दौरान महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रेकॉर्ड बनाया था। इस पारी के दौरान उन्हें हालांकि विपक्षी टीम के कप्तान विराट कोहली से कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला था। 28 वर्षीय राहुल ने आईपीएल इतिहास में भारतीय खिलाड़ी के सर्वाधिक स्कोर का रेकॉर्ड बनाया और वह उस मैदान पर इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे, जिसकी बाउंड्री सभी ओर से छोटी हैं। सैमसन जवाब देने में सक्षमयुवा सैमसन ने इसी स्टेडियम में चेन्नै सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंद में 74 रन की पारी के दौरान नौ छक्के जड़े और फिर जोफ्रा आर्चर भी ‘छक्का जड़ने की मुहिम’ में शामिल हो गए जिन्होंने अंतिम ओवर में चार छक्के जमाए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इंग्लैंड में ‘कनकशन’ संबंधित मुद्दों के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली। बटलर क्वारंटीन नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे। बटलर कर सकते हैं यशस्वी के ओपनिंगबटलर के यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है जबकि स्मिथ बल्लेबाजी क्रम में डेविड मिलर के स्थान पर उतरेंगे। टॉम करन और जोफ्रा आर्चर फिर चार विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में शामिल होंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में अपने पांच रन के स्कोर की भरपायी करना चाहेंगे। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई बखूबी की थी जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तीन तीन विकेट हासिल किए थे। डेथ ओवर्स के मास्टर हैं आर्चरराजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 216 रन के स्कोर का बचाव अच्छी तरह करने में सफल रही थी जिसमें आर्चर ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी और लेग स्पिनर राहुल तेवतिया (37 रन देकर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजा था। हालांकि जयदेव उनादकत की खराब फॉर्म उनके लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि स्मिथ और एंड्रयू मैकडोनल्ड छोटी बाउंड्री को ध्यान में रखते हुए उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी या वरूण आरोन को आजमाना चाहेंगे। टीमें इस प्रकार हैं...किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन। राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, टॉम करन, अनिरूद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरूण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय। नोट- मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

फ्रेंच ओपन: पहले दौर में स्पेन की सोरिबेस तोरमो से भिड़ेंगी सिमोना हालेप September 26, 2020 at 01:21AM

रोम रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी और 2018 की चैम्पियन () रविवार से शुरू हो रहे में विश्व रैंकिग में 70वें स्थान पर काबिज के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगी। पिछले 14 मुकाबलों से अजेय रही इस खिलाड़ी ने क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम के लिए दो महीने कड़ी ट्रेनिग के बाद तीन महीने से 'क्ले कोर्ट' पर अभ्यास किया है। ग्रैंडस्लैम में चुनौती पेश करने से पहले उन्होंने क्ले कोर्ट पर लगातार दो टूर्नमेंट जीत कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के समय अपने घर में रही इस खिलाड़ी ने कहा, 'मैं अपनी दिनचर्या को लेकर बहुत सख्त थी और मैंने बहुत मेहनत की है। मैंने शारीरिक रूप से बहुत सुधार किया।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं दौड़ सकती हूं। मैं हर मैच में फिट महसूस कर सकती हूं। मेरे पैर मजबूत हैं, जिससे मैच के दौरान मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है।' विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी को रोलां गैरा में शीर्ष वरीयता दी गई है क्योंकि गत चैम्पियन एश बार्टी इस टूर्नमेंट में नहीं खेल रही हैं। कोविड-19 महामारी के कारण खेल के स्थगित से वापसी के बाद हालेप लगातार नौ मैच जीती हैं। इस दौरान उन्होंने प्राग और रोम में खिताब भी हासिल किया।

मेघालय में भूस्खलन में दो महिला क्रिकेटरों की मौत, 3 लोग लापता September 26, 2020 at 01:15AM

शिलांगमेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में दब गए, जिसमें दो महिला क्रिकेटरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग लापता है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मावनेई इलाके के सरपंच बाह बुद ने बताया, ‘राष्ट्रीय स्तर पर मेघालय का प्रतिनिधित्व करने वाली रजिया अहमद (30) और स्थानीय खिलाड़ी फिरोजिया खान के शव मलबे से निकाल लिये गये हैं।' मेघालय क्रिकेट संघ के महासचिव गिडिओन खारकोंगोर ने कहा कि रजिया 2011-12 से राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न टूर्नमेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रजिया ने पिछले साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नमेंट में मेघालय की ओर से भाग लिया था। रजिया की टीम की साथियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। महिला क्रिकेटर काकोली चक्रवर्ती ने कहा, 'रजिया की याद आएगी। हम उनकी आत्मा की शांति की लिये प्रार्थना करेंगे।'

DC-CSK मैच पर सहवाग बोले- दिल्ली मेट्रो ने चेन्नै एक्सप्रेस का धुआं निकाल दिया.... September 26, 2020 at 12:38AM

दुबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर () ने (Delhi Capitals) से हार के बाद चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम पर तंज कसा है। सहवाग को लगता है कि चेन्नै के बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग () के इस सीजन में अभी तक खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने टि्वटर पर चेन्नै को 'ग्लूकोज' लेने की सलाह दी तो वहीं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को खेले गए इस मैच का बॉलिवुड स्टाइल में तड़का लगाकर विश्लेषण भी पेश किया है। सहवाग ने टि्वटर पर लिखा है कि अपने खेल को बढ़ाने के लिए चेन्नै के खिलाड़ियों को 'ग्लूकोज' लगाकर अपने अगले मैच में उतरना चाहिए। सहवाग ने ट्वीट किया, 'चेन्नै के बल्लेबाज लय ही नहीं हासिल कर पा रहे हैं। ग्लूकोज चढ़वा के आना अगले मैच में बैटिंग करने।' इसके अलावा वीरू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में सहवाग ने पूरे मैच पर अपनी राय रखी है। खिलाड़ियों के खेल का विश्लेषण भी उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में किया है। वीरू ने इस वीडियो में क्रिकेट के खेल में बॉलिवुड डायलॉग का तड़का लगाया है। इसके अलावा उन्होंने आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रीव्यू भी अपने बिंदास अंदाज में पेश किया है। शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी () के नेतृत्व वाली टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बावजूद सात विकेट पर 131 रन का स्कोर ही बना सकी। मैच के बाद धोनी ने भी माना कि उनकी टीम में मिडल ऑर्डर में कमी साफ नजर आ रही है। धोनी ने कहा कि यह मैच हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। विकेट धीमा हो गया और ओस भी नहीं पड़ी। हमें कई बातों पर विचार करना होगा।

तीन में से दो मैच हारने के बाद चेन्नई के फैन्स को सुरेश रैना याद आए; टीम सीईओ बोले- रैना का आना नामुमकिन, वो वापस मर्जी से गए September 26, 2020 at 12:12AM

आईपीएल सीजन-13 के एक मैच में शुक्रवार रात दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया। टॉस चेन्नई ने जीता और दिल्ली से पहले बैटिंग करने को कहा। दिल्ली ने 175 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की बैटिंग एक बार फिर फ्लॉप रही। ओपनर फिर अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। शेन वॉटसन (14) और मुरली विजय (10) फ्लॉप रहे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज 10 ओवर में 47 रन ही बना सके थे। फाफ डु प्लेसिस (43) के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। केदार जाधव ने 26, एमएस धोनी ने 15 और रविंद्र जडेजा 12 रन ही बना सके। चेन्नई के 4 विकेट 98 रन पर गिर गए थे।

शुक्रवार को दिल्ली से चेन्नई के हार के बाद फैन्स को सुरेश रैना याद आए। तीन मैचों में धोनी की टीम की यह दूसरी हार है। दिल्ली से पहले राजस्थान से हार गए थे। फैन्स ने सुरेश रैना को वापस बुलाने की मांग कर दी। सुरेश रैना टीम के साथ यूएई गए थे। लेकिन वह पारिवारिक कारणों से वापस आ गए थे। इन दिनों सुरेश रैना कश्मीर में है और सोशल मीडिया पर वह अपनी फोटो डालते रहते हैं।

सीईओ ने क्या भरोसा दिलाया

रैना को वापस बुलाने की मांग पर टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है- रैना का आना नामुमकिन है। वह अपनी मर्जी से गए हैं। उन्होंने फैन्स को यह भरोसा दिलवाया कि टीम आईपीएल में वापसी करेगी और फैन्स के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटाएगी। उन्होंने कहा “ हमें क्रिकेट की दुनिया में अच्छे फैन्स का सपोर्ट मिला है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि टीम मजबूती के साथ वापसी करेगी। यह एक खेल है। इसमें अच्छे दिन और बुरे दिन होते हैं। लेकिन टीम को पता है कि आपके मुस्कान को वापस लाने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है।

एक फैन्स ने ट्वीट कर कहा प्रत्येक सीएसके फैन्स आपको(रैना) मिस कर रहे हैं। सभी दिल से आपकी वापसी चाहते हैं कम बैक सुरेश रैना।

Every csk fans are missing him hardly #ComeBackMrIPL @ImRaina https://t.co/ox4lQUKew5

वहीं एक फैन्स ने पोस्ट किया टॉप ऑर्डर में कोई बायें हाथ का बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में किसी भी टीम के लिए मुश्किल हा सकती है। टी 20 बाएं हाथ का खेल है। वह (रैना) आवश्यकता पड़ने पर बड़े शॉट्स खेल कर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। स्पष्ट रूप से उसकी (रैना) की याद आती है-- टीम उनके बिना बैलेंस नहीं होती।

With no left hander in top order it is difficult for any team and T20 is a game of left-handers..... @ImRaina can anchor the innings at the same time he can go for big shots if required... We @ChennaiIPL clearly miss him... Team is completely imbalanced without him... #yellove

##

क्यों याद आए सुरेश रैना

आईपीएल में विराट कोहली के बाद सुरेश रैना दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना ने 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 179 मैचों में 37.42 की औसत से 5427 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो सुरेश रैना आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज है, जिन्होंने 5000 से रन बनाए हैं।

IPL 2020: हम अभी ‘थोड़े अव्यवस्थित’ हैं, दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद बोले CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग September 25, 2020 at 11:55PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती तीन मैचों में से दो में हार का सामना करने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना कि उनकी टीम अभी ‘थोड़ी अव्यवस्थित’ है और उन्हें टूर्नमेंट में आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट रणनीति की आवश्यकता है। फ्लेमिंग ने कहा कि कुछ प्रमुख खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे जिसके कारण टीम संयोजन प्रभावित हुआ। (Delhi Capitals) के खिलाफ शुक्रवार को 44 रन से मैच गंवाने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम इस समय थोड़े अव्यवस्थित हैं। हमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही है और हम ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम प्रतिस्पर्धी हो सके। हम यहां की पिचों के मुताबिक खिलाड़ी लेना चाह रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यहां हर विकेट दूसरे से काफी अलग है और हमारी बल्लेबाजी में अंबाती रायुडू , (सुरेश) रैना और कुछ खिलाड़ी नहीं है। हम खिलाड़ियों का उपयोग करने को लेकर एक तरीका या एक कॉम्बिनेशन खोजने की कोशिश कर रहे हैं। हमने तीन दिनों में काफी कुछ सीखा है।’ तीन बार की चैम्पियन टीम के कोच से जब सैम करन या रविन्द्र जडेजा को दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेजे जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम इससे पहले दो मैचों में इस योजना को आजमा चुकी थी। फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे पास बल्लेबाजी में कई विकल्प है इसलिए हम थोड़े अव्यवस्थित है। इसलिए हमें स्पष्ट योजना की जरूरत है। हमें शीर्ष क्रम से अच्छी शुरुआत या बड़ी पारी नहीं मिल पा रही है।’

IPL 2020: KKR vs SRH- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें September 25, 2020 at 10:56PM

अगर इन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना पूरा दम तो टीम की नैया लग सकती है पार। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के इस मुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी यह जानना अहम है। इस मैच में कौन से पांच खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम रोल।

दोनों ही टीमें अभी आईपीएल 2020 में अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। सनराइजर्स को बैंगलोर के खिलाफ लगभग जीते हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा वहीं कोलकाता के पास मुंबई की टीम का कोई जवाब नहीं था। यह मुकाबला जीतकर दोनों टीमें अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगी। इसमें कई खिलाड़ी काफी अहम रोल निभा सकते हैं। एक नजर ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर।


IPL 2020: KKR vs SRH- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें

अगर इन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना पूरा दम तो टीम की नैया लग सकती है पार। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के इस मुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी यह जानना अहम है। इस मैच में कौन से पांच खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम रोल।



आंद्रे रसल
आंद्रे रसल

कोलकाता नाइट राइडर्स की कामयाबी में आंद्रे रसल की बड़ी भूमिका है। रसल की 'मसल' का बड़ा योगदान रहा है। रसल ने किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई हैं। आंद्रे रसल का स्ट्राइक रेट 185 का रहा है। यानी अगर एक बार रसल ने हाथ खोले तो फिर सनराइजर्स के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। हालांकि सभी टीमों से रसल की बल्लेबाजी का सबसे खराब रेकॉर्ड सनराइजर्स के खिलाफ ही है। उन्होंने सिर्फ 15 के औसत से ही सनराइजर्स के खिलाफ रन बनाए हैं।



पैट कमिंस
पैट कमिंस

15.5 करोड़ रुपये खर्च किए कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर के लिए। कोलकाता की गेंदबाजी काफी हद तक युवा भारतीय गेंदबाजों के हाथ में थी। इनमें से ज्यादातर के पास अनुभव भी कम था। ऐसे में यह केकेआर की एक कमजोर कड़ी थी। इसे दूर करने के लिए केकेआर ने अपनी टीम में पैट कमिंस को जोड़ा। कमिंस हालांकि पहले मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन पर पूरा भरोसा जताया था। कार्तिक ने कहा था कि कमिंस एक वर्ल्ड क्लास बोलर हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे।



शुभमन गिल
शुभमन गिल

इस युवा भारतीय बल्लेबाज को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। वह आक्रामक है और साथ ही क्लासिकल भी। परंपरागत क्रिकेटीय शॉट खेलकर तेजी से रन बनाना उनका हुनर है। कोलकाता को उम्मीद होगी कि गिल अपना टच बनाए रखें और सनराइजर्स के खिलाफ खुलकर खेलें। गिल अगर टीम को एक मजबूत आधार देते हैं तो फिर मॉर्गन, कार्तिक और आंद्रे रसल जैसे बल्लेबाजों के काम आसान हो जाता है।



डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स की टीम अपने प्रदर्शन के लिए काफी हद तक टॉप ऑर्डर पर निर्भर है। जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर वॉर्नर ने बीते सीजन में सनराइजर्स के लिए खूब रन बनाए थे। दोनों ने मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी जिसने उसकी जीत की राह आसान की थी। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज पर सनराइजर्स काफी उम्मीदें लगाए होंगे। बीते कई सीजन ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।



राशिद खान
राशिद खान

इस अफगान खिलाड़ी को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर में गिना जाता है। इनके पास इतनी वैरायटी है कि बल्लेबाज के समझते-समझते चार ओवर खत्म हो जाते हैं। राशिद खान के हाथ से गेंद छूटने के बाद किस दिशा में कितना घूमेगी और कितनी रफ्तार से आएगी यह समझ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम है। इतना ही नहीं निचले क्रम में आकर राशिद तेजी से रन भी बना सकते हैं जो एक एक्स्ट्रा बेनेफिट है। यूएई की धीमी और घूमती विकेटों पर राशिद खान सनराइजर्स के लिए बहुत अहम साबित हो सकते हैं।



सनराइजर्स का शेड्यूल
सनराइजर्स का शेड्यूल


केकेआर का शेड्यूल
केकेआर का शेड्यूल