Monday, March 23, 2020

कोरोना में नहीं सुधार, IPL पर बड़ी मीटिंग रद्द March 23, 2020 at 08:24PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (कोविड- 19) महामारी के चलते आईपीएल को पहले ही 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल पर आगे की योजनाओं के लिए बीसीसीआई को इस लीग की सभी फैंचाइजियों के साथ मंगलवार को टेलिकॉन्फ्रेंस पर मीटिंग करनी थी लेकिन बीसीसीआई ने इसे रद्द कर दिया है। इस मीटिंग को रद्द करने के बाद अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं इस साल इस पेशेवर लीग का आयोजन रद्द तो नहीं हो जाएगा। भारत ने महामारी बने इस वायरस को नियंत्रण में रखने के मकसद से पूरे देश में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है। दुनिया भर में इस घातक वायरस संक्रमण से अब तक 16,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि भारत में भी करीब 500 (498) मामले सामने आ चुके हैं और नौ लोग मारे जा चुके हैं। किंग्स XI पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'मानवता पहले है, इसके बाद कुछ भी दूसरे नंबर पर आता है। अभी तक स्थिति में कोई सुधारन नहीं हुआ है तो ऐसे में इसका कोई मतलब नहीं है कि अभी इस (IPL) पर बात की जाए। अगर आईपीएल नहीं होता है तो न सही।' आईपीएल की एक और अन्य फ्रैंचाइजी मालिक ने नाम सामने न लाने की बात कहकर कहा, 'इस वक्त इस मसले पर कोई भी बात करने कोई अर्थ नहीं है। पूरा देश लॉकडाउन में है। हमें अभी उन मामलों से निपटना चाहिए जो आईपीएल से भी बहुत ज्यादा जरूरी हैं।' देशी-विदेशी सितारों से भरी 8 टीमों वाली इस लीग को पहले 29 मार्च से शुरू होना था। इस लीग का पहला मैच मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच होना था। लेकिन कोविड- 19 के वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया। कोविड- 19 पर नियंत्रण पाने के मकसद से सरकार जो कदम उठा रही है। नेस वाडिया ने उनकी तारीफ की है। वाडिया ने कहा, 'सरकार ने इस पर निर्णायक कदम उठाए हैं। हम अकसर सरकार की आलोचना करते हैं लेकिन सरकार ने समय पर आगे बढ़कर कोविड- 19 के लिए जो कदम उठाए हैं हमें उनकी सराहना भी करनी चाहिए। भारत जैसे बढ़े देश में सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है।' उन्होंने कहा, 'यह तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति है, जिसमें हम इतने सारे लोगों की मदद के लिए लड़ रहे हैं।' हालांकि बीसीसीआई अभी आईपीएल रद्द करने जैसे मुद्दे पर संभलकर चल रहा है। उसे उम्मीद है कि चीजों में सुधार आएगा, तो फिर इस पर सही फैसला लिया जा सकता है। इस बीच बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'अगर ओलिंपिक जैसे खेल एक साल के लिए स्थगित हो सकते हैं, तो आईपीएल उसके सामने बहुत छोटी चीज है। इस समय सरकार विदेशी नागरिकों को वीजा देने पर सोच भी नहीं रही है तो हम आईपीएल के आयोजन पर कैसे कुछ सोच लें।'

आईपीएल की उम्मीद बेहद कम, बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ और हर एक फ्रेंचाइजी को 100 करोड़ रु. का नुकसान हो सकता है March 23, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण इस साल आईपीएल होने की संभावना बेहद कम है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हाल ही में टूर्नामेंट को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। हालांकि, अभी यह भी तय नहीं है कि यह टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मई के शुरुआत में आईपीएल कराने का आखिरा मौका रहेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इस साल इसके होने उम्मीद नहीं है। यदि ऐसा होता है तो बीसीसीआई को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होगा। जबकि हर एक फ्रेंचाइजी को 100-100 करोड़ की हानि हो सकतीहै। आईपीएल रद्द होने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को मुआवजा भी नहीं मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल के इस साल होने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि, बीसीसीआई भी इन हालात में आईपीएल को कराने के पक्ष में नहीं है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘भविष्य में क्या होना है, यह कोई नहीं जानता। हम नहीं जानते की जब यात्रा और वीजा प्रतिबंध लागू होगा, ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट किस प्रकार कराया जाएगा। फिलहाल किसी के पास कोई पक्का प्लान नहीं है। आईपीएल समेत सभी टूर्नामेंट्स से बड़े इवेंट ओलिंपिक पर भी खतरा मंडरा रहा है। मेजबान जापान सरकार इसे टालने पर विचार कर रही है।’’

सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘‘उम्मीद जताई जा रही है कि आईपीएल अप्रैल के आखिर या मई के शुरुआत में हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसका फॉर्मेट भी छोटा होगा। जिस तरह बोर्ड ने 2009 में लोकसभा चुनाव के समय टूर्नामेंट कराया था, ठीक वैसा ही इस बार भी हो सकता है। तब 37 दिन में 59 मुकाबले हुए थे।’’ कुछ अधिकारियों ने आईपीएल को सितंबर में कराए जाने की बात भी रखी है, लेकिन इसमें ज्यादा दम नहीं दिखा। क्योंकि इस दौरान एशिया कप और फिर अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है।

आंकड़ों की मानें तो आईपीएल रद्द होने पर बीसीसीआई को4000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बोर्ड को अकेले ब्रॉडकास्टर से एक सीजन के 3 हजार 269 करोड़ मिलते हैं।

  • एक मैच के लिए 55 करोड़ मिलते: स्टार ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 5 साल के लिए 16,347.5 करोड़ रुपए में खरीदे। एक मैच के लिए 55 करोड़ यानी प्रति बॉल 23.3 लाख रुपए।
  • ब्रॉडकास्टर स्टार को 3300 करोड़ का नुकसान: ब्रॉडकास्टर स्टार को उम्मीद थी कि 3300 करोड़ रुपए का टीवी, डिजिटल एड रेवेन्यू जनरेट करेगा। उसने पहले ही 90% विज्ञापन स्लॉट बेच दिए थे।
  • फेसबुक से डिजिटल राइट्स का 399 करोड़ का करार: बीसीसीआई ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच के टेलीकास्ट के लिए फेसबुक से 399 करोड़ का करार किया था। टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को घाटा उठाना पड़ेगा।
  • खिलाड़ियों को करीब 680 करोड़ का नुकसान: एक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को देने के लिए 85 करोड़ की राशि मिलती है। आईपीएल नहीं होने पर 8 टीमों को खिलाड़ियों को 680 करोड़ नहीं देने पड़ेंगे।
  • फ्रेंचाइजी को 2.5 से 4 करोड़ का नुकसान: आईपीएल रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को हर मैच से ढाई से 4 करोड़ का नुकसान हो सकता है। फ्रेंचाइजी होर्डिंग, जर्सी विज्ञापन से प्रति मैच इतनी कमाई करती हैं।
  • टाइटल स्पॉन्सर भी 439 करोड़ नहीं देगा: वीवो ने पांच साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 2 हजार 199 करोड़ रुपए में हासिल की थी। यानी एक सीजन के लिए करीब 439 करोड़ रुपए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना था।

आइसोलेशन में ईश सोढ़ी गा रहे धांसू रैप सॉन्ग March 23, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली दुनिया भर में इन दिनों लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपना सारा समय घर के भीतर ही बिताना पड़ रहा है। ऐसे में खेल जगत की हस्तियां अपने फैन्स का मनोरंजन करने और उनका हौसला बढ़ाने में जरा भी पीछे नहीं हैं। कभी सिलेब्रिटीज लोगों का मनोबल बनाए रखने के लिए उन्हें बार-बार इंडोर रहने की जरूरत बताते हैं तो कभी कोई ऐक्टिविटी कर उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ने किया है। सोढ़ी ने अपने अंदाज में रैप सॉन्ग गाकर कोरोना वायरस पर फैन्स को जागरूक करने का काम किया है। बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने वाले सोढ़ी अपनी जादुई आवाज से भी फैन्स को थिरकाने का काम भी बखूबी कर रहे हैं। ईश सोढ़ी ने 1.25 मिनट का यह रैप सॉन्ग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। सोढ़ी ने इंग्लिश में यह रैप सॉन्ग गाया है। सोढ़ी ने अपने सॉन्ग में सेल्फ आइसोलेशन के महत्व को बताया है। इन दिनों कोरोना वायरस के संदिग्धों को दूसरे लोगों की सेहत सुरक्षा के लिए आइसोलेश में रहने की निर्देश दिए जा रहे हैं। सोढ़ी ने इन हालात को ही अपने भाव दिए हैं। मास्क पहने सोढ़ी अपने गाने की शुरुआत करते हैं। वह गाते हैं- 'मास्क ऑन हेयर...ऐंड टीपी (टॉइलेट पेपर) कोरोना वायरस प्लीज डोंट गिव मी टूडे कोरोना वायरस.. आई स्टिल हेव टू प्ले क्रिकेट कोरोना वायरस....' मास्क लगा है.. कोरोना वायरस प्लीज मुझे मत देना कोरोना वायरस मुझे अभी क्रिकेट खेलना है कोरोना वायरस... बता दें सोढ़ी भी 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं। हाल ही में कीवी टीम तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, सीरीज का पहला मैच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में खेला गया था और बाद यह सीरीज रद्द कर दी गई थी और कीवी टीम स्वदेश लौटे गई। दुनिया भर में कोरोना वायरस पर हेल्थ प्रोटोकॉल लगा हुआ है। इसके तहत विदेशों से अपने देश आने वाले प्रत्येक नागरिक को 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में गुजारने होंगे। ईश सोढ़ी समेत न्यूजीलैंट क्रिकेट टीम के सभी सदस्य इन दिनों इसी नियम का पालन कर रहे हैं।

कोरोना से जंग- अश्विन ने बदला अपना नाम March 23, 2020 at 06:14PM

नई दिल्ली महामारी बन चुके कोविड- 19 वायरस ने पूरी दुनिया की रफ्तार थाम दी है। दुनिया भर के लोगों को घर में लॉकडाउन रहने की सलाह दी जा रही है। लोगों की सलामती के लिए सिलेब्रिटीज भी लोगों से सेहत संबंधी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो करने के लिए कह रहे हैं। इम मुहिम में टीम इंडिया के क्रिकेटर भी पीछे नहीं है। ऑफ स्पिनर ने तो लोगों को घर के अंदर रहने की गंभीरता समझाने के लिए टि्वटर पर अपना नाम ही बदल लिया है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर अश्विन (@ashwinravi99) का अकाउंट है, जिस पर पहले उनका नाम रविचंद्रन अश्विन ही लिखा हुआ था। लेकिन अब उन्होंने अपना नाम हटाकर इसे 'लेट्स स्टे इंडोर्स इंडिया' कर दिया है। ताकि लोग इन दिनों घर में रहने का महत्व समझ सकें। इस दौरान इस ऑफ स्पिनर खिलाड़ी ने कोविड-19 को लेकर एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में अश्विन ने लिखा, 'सभी सूचनाओं को देखें (अधिकारिक और दहशत में डालने वाली दोनों) तो एक बात निश्चित है, 'अगले दो सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।' अगले दो सप्ताह भारत का हर शहर सुनसान दिखना चाहिए क्योंकि अगर यह बढ़ गया तो अफरा-तफरी मच जाएगी।'

ओलिंपिक रद्द हों, जापान सोच भी नहीं सकता March 23, 2020 at 04:53PM

रूपेश रंजन, नई दिल्लीकोविड-19 के चलते खेल के कई बड़े आयोजन रद्द या स्थगित हो चुके हैं। हर बीतते दिन के साथ सवाल गहराता जा रहा है कि क्या तोक्यो का आयोजन अपनी तय तारीखों पर हो पाएगा? कनाडा ने ओलिंपिक्स से नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा और भी कई खेल महासंघ मांग कर रहे हैं कि इन खेलों को टाला जाए। अगर ओलिंपिक्स टले तो नई विंडो मिलना मुश्किल को अब लगने लगा है कि ये खेल जुलाई में शुरू होना मुश्किल हैं। मगर, बड़ा सवाल है कि अगर ओलिंपिक्स टलते हैं तो इनको आगे कोई ऐसा विंडो मिल पाएगा, जिस पर दुनिया के खेल महासंघों को आपत्ति ना हो। फिलहाल तो जापान और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक्स कमिटी (IOC), दोनों यही चाहेंगे कि खेल समय पर हों। ओलिंपिक्स टलें, जापान सोच भी नहीं सकता अगर ऐसा नहीं होता तो कम से कम बाद की कोई तारीख तय हो जाए। क्योंकि जापान सपने में भी ओलिंपिक्स रद्द होने की बात सोच भी नहीं सकता। जापान की इकॉनमी पहले ही हिल चुकी है और एक अनुमान के मुताबिक साल के तीसरे क्वॉर्टर में इस देश की जीडीपी माइनस में जा सकती है। अरबों का होगा नुकसानइन खेलों के रद्द होने से जापान की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी को 603 बिलियन जापानी येन का नुकसान उठाना पड़ेगा। भारतीय रुपये में यह राशि 416 अरब रुपये के करीब होगी। भारत के ताजा खेल बजट से नुकसान का यह आंकड़ा 388 अरब रुपये ज्यादा है। भारत सरकार ने इस बार 28 अरब 26 करोड़ का खेल बजट जारी किया था। ओलिंपिक्स पर जापान ने किया है ₹411 अरब का निवेश वहीं जापान की राजधानी तोक्यो और ओलिंपिक्स का मुख्य आयोजन स्थल तोक्यो को 597 बिलियन जापानी येन (करीब 411 अरब रुपये) का नुकसान होगा, जो उसने इवेंट्स के आयोजन पर इंवेस्ट किए हैं। जहां तक जापान को बिजनेस में घाटे की बात है तो यह आंकड़ा 348 बिलियन जापानी येन (करीब 240 अरब रुपये) तक पहुंच सकता है। इन आंकड़ों पर गौर करने के बाद हर कोई समझ सकता है कि जापान के लिए ओलिंपिक्स खेलों को स्थगित करने या रद्द करने के फैसले पर पहुंच पाना कितना मुश्किल है। 11 हजार ऐथलीटों पर भी असर तोक्यो के रद्द होने से पहला और सीधा असर उन 11 हजार ऐथलीटों पर भी पड़ेगा जो कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे है, ताकि वे अपने देश के लिए मेडल जीत सकें। इसी तरह पैरालिंपिक्स में भाग लेने जा रहे 4400 पैरा-ऐथलीट भी इससे प्रभावित होंगे।

बीसीसीआई को आईपीएल की चिंता, जबकि श्रीलंका बोर्ड ने अपने लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ डोनेट किए March 23, 2020 at 05:06PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन को लेकर ही चिंतित है। उसने किसी भी तरह की आर्थिक मदद की पेशकश नहीं की है। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने देश के कोरोना फंड में एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने इलाज के लिए एकेडमी की डोरमेट्री खोलने का फैसला किया है। वहीं, अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी हिगुएन 14 दिन के क्वारेंटाइन को छोड़कर देश लौट आए। वे युवेंटस से खेलते हैं। हिगुएन की मां कैंसर पीड़ित हैं। अजरबेजान ग्रांप्री फॉर्मूला-1 रेस रद्द कर दी गई है। यह 7 जून को होनी थी। इससे पहले 7 रेस रद्द की जा चुकी हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियन, बहरीन, वियतनाम, चाइनीज, डच, स्पेनिश और मोनाको ग्रांप्री शामिल हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) खिलाड़ियों, अधिकारियों को मेडिकल इंश्योरेंस देगी। बंगाल के लिए खेले पूर्व खिलाड़ी भी शामिल। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपना दुबई स्थित मुख्यालय बंद करने का फैसला किया है। सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। ये कब तक रहेगा, इसका फैसला नहीं किया गया है।

ब्राजीलियन फुटबॉल लीग रद्द
ब्राजीलियन फुटबॉल लीग कोरोनावायरस की वजह से रद्द है। ऐसे में वहां के ज्यादातर क्लब ने अपने स्टेडियम को सरकार को सौंपने का फैसला किया है। इसमें पीड़ितों के लिए अस्पताल बनाया जा सकता है। स्पेन ने घरेलू लीग ला लिगा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। -फाइल फोटो

62% लोगों ने कहा- भारतीय महिला खिलाड़ियों को पुरुष के बराबर वेतन मिले; 64% ने माना खेल जिंदगी के लिए अहम March 23, 2020 at 04:29PM

खेल डेस्क. देश के 62% लोग महिला खिलाड़ियों को पुरुष के बराबर वेतन देने के पक्ष में हैं। लेकिन सिर्फ 36% ही फिजिकल एक्टिविटी से जुड़े हैं। बीबीसी के 14 राज्यों के 10,181 लोगों पर सर्वे में यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक 38 फीसदी लोगों का मानना है कि महिला खिलाड़ियों के इवेंट पुरुष के मुकाबले मनोरंजक नहीं होते। 42 फीसदी पुरुष जबकि सिर्फ 29 फीसदी महिलाएं किसी ना किसी खेल से जुड़े हैं।

सर्वे के मुताबिक अधिकतर 15 से 24 साल के लोग खेल से जुड़े हैं। सर्वे में महिला खिलाड़ियों के लिए बॉक्सिंग को सही नहीं माना गया है। लेकिन एमसी मेरीकॉम ने खुद को साबित किया है। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी (महिला या पुरुष) हैं।

जेंडर इक्वेलिटी की बात अब आम : शांतनु
ऑडियंस रिसर्च के प्रमुख शांतनु चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘सर्वे दिखाता है कि भारत में महिलाओं और महिलाओं के खेल के प्रति दृष्टिकोण अभी भी जटिल और विरोधाभासी हैं। महिलाओं के खेल के प्रति दृष्टिकोण के मामले में अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन कुछ पुरानी सोच अभी भी बरकरार है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरीकॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी (महिला या पुरुष) हैं। -फाइल फोटो

कनाडा-ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलिंपिक से हटे, जापानी के प्रधानमंत्री बोले- गेम्स टल सकते हैं March 23, 2020 at 04:01PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के खतरे के बीच कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने टोक्यो ओलिंपिक को लेकर बड़ा फैसला किया है। दोनों देशों ने कहा है कि वे अपने खिलाड़ियों को टोक्याे गेम्स में नहीं भेजेंगे। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) और मेजबान देश जापान लगातार कह रहे थे कि वह ओलिंपिक का आयोजन तय समय पर करेंगे। लेकिन अब उन्होंने अपने रुख में नरमी लाते हुए संकेत दिया है कि ओलिंपिक स्थगित किया जा सकता है। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि अगर टोक्यो ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ही होते हैं तो वे गेम्स का बायकॉट करेंगे।

कनाडा ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कनाडा ओलिंपिक कमेटी (सीओसी) और कनाडा पैरालिंपिक कमेटी (सीपीसी) ने एथलीट आयोग, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और कनाडा सरकार से चर्चा कर अपने खिलाड़ियों को टोक्यो नहीं भेजने का कठिन फैसला लिया है। हमारे लिए खिलाड़ियों और विश्व समुदाय के स्वास्थ्य के अलावा कुछ महत्वपूर्ण नहीं है।’


ओलिंपिक कैंसल करना एजेंडे में नहीं: आईओसी

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि ओलिंपिक को स्थगित करने का एक विकल्प है। लेकिन कैंसल करना हमारे एजेंडे में नहीं है। बाक ने कहा, ‘हमने साझीदारों के साथ दुनियाभर के हालात और ओलिंपिक पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा की थी। इसमें गेम्स को स्थगित करना भी शामिल है। फैसला अगले 4 सप्ताह में ले लिया जाएगा।’

स्थगित करना जरूरी हो सकता है: शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि टोक्यो गेम्स को स्थगित करना जरूरी हो सकता है। आबे ने कहा, ‘अगर महसूस हुआ कि ओलिंपिक को सुरक्षित रूप से आयोजित नहीं किया जा सकेगा, तो स्थगित कर सकते हैं।’ आबे ने सोमवार को संसद में कहा, ‘हम गेम्स के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं हो सकता।’

चीन ने कहा- आईओसी के फैसले को मानेंगे
ऑस्ट्रेलिया की ओलिंपिक कमेटी (एओसी) ने कहा, ‘हमने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वे 2021 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयारी करें। मौजूदा हालात में हमारे खिलाड़ियों के लिए एक जगह इकट्‌ठा होना या फिर विदेश जाना बहुत मुश्किल होगा।’ इस बीच, चीन ने कहा कि जापान और आईओसी जो भी फैसला करेंगे, हम उसका सम्मान करेगा।

‘वेट एंड वॉच’ की नीति पर चलेंगे, खेल मंत्रालय से भी चर्चा: आईओए
भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने कहा है कि वह ओलिंपिक में हिस्सा लेने पर अगले एक महीने तक ‘वेट एंड वाॅच’ की नीति पर चलेगा। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हम अगले एक महीने तक देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं। फैसला आईओसी और खेल मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद लेंगे।’ खेल मंत्रालय ने सभी सेंटर बंद कर दिए हैं। सारे टूर्नामेंट स्थगित किए जा चुके हैं। सिर्फ वही कैंप जारी हैं, जहां ओलिंपिक की ट्रेनिंग चल रही है।

अमेरिका के 70 फीसदी खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में: सर्वे
अमेरिका के 70 फीसदी से ज्यादा खिलाड़ी ओलिंपिक को टालने के पक्ष में हैं। अमेरिकी अखबार यूएसए टुडे ने 300 अमेरिकी खिलाड़ियों से ओलिंपिक के आयोजन को लेकर सवाल पूछे। 70 फीसदी खिलाड़ियों ने कहा कि गेम्स स्थगित हो जाने चाहिए जबकि 23 फीसदी ने कहा कि यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा कि गेम्स होने चाहिए या नहीं। जब उन खिलाड़ियों से पूछा गया कि टोक्यो ओलिंपिक तय समय पर होना चाहिए तो 41 फीसदी ने कहा कि यह सही आइडिया नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान में कोरोनावायरस के 900 कन्फर्म मरीज हैं।

घर में रोहित शर्मा, बेटी को दे रहे क्रिकेट की ट्रेनिंग March 23, 2020 at 06:52AM

मुंबईचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए दुनियाभर के लोग अपने-अपने घरों में समय बिता रहे हैं। इसी में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा भी शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपनी बेटी समायरा को क्रिकेट खेलना सिखा रहे हैं। रोहित के इस विडियो को अब तक करीब 5 लाख लोगों ने लाइक किया है। पढ़ें, कोविड-19 महामारी के कारण सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गई हैं और खेल जगत भी इससे परेशान है। भारतीय क्रिकेटरों को हालांकि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण घर पर रहने या फैमिली के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिल पाता है लेकिन इस वायरस की वजह से ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं। भारत में इस वायरस से अब तक 450 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगातार मामले सामने आ रहे हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप आगे खिसकाने को तैयार वर्ल्ड ऐथलेटिक्स March 23, 2020 at 07:18AM

पैरिसवर्ल्ड ऐथलेटिक्स ने सोमवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस संकट के कारण इस साल के तोक्यो ओलिंपिक अगले साल आयोजित होते हैं तो वह 2021 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप को आगे खिसकाने के लिए तैयार है। विश्व चैंपियनशिप अगले साल छह से 15 अगस्त के बीच ओरेगान में आयोजित की जानी है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अभी ओलिंपिक को एक साल तक टालने की चर्चा चल रही है। ट्रैक ऐंड फील्ड की वैश्विक संस्था ने बयान में कहा, ‘विश्व ऐथलेटिक्स तोक्यो ओलिंपिक खेल 2020 को स्थगित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के साथ चर्चा का स्वागत करता है और आईओसी से इस प्रतिक्रिया को साझा करने के लिए लिखा है।’ पढ़ें, इसमें कहा गया है, ‘हम आईओसी और अन्य खेलों के साथ वैकल्पिक तिथियों को लेकर काम करने को तैयार हैं और इनमें 2021 की तिथियां भी शामिल हैं।’ विश्व ऐथलेटिक्स ने कहा कि वह ओलिंपिक खेलों के अगले साल तक स्थगित होने के बारे में पहले ही ओरेगान आयोजित समिति के साथ चर्चा कर चुका है।

इटली के डॉक्टर, नर्स को अख्तर ने बताया- हीरो March 23, 2020 at 05:35AM

नई दिल्लीइटली में अब तक घातक कोरोना वायरस से 55 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए लेकिन वहां के कुछ डॉक्टर और नर्स पूरी मेहनत से इस महामारी से लड़ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने इटली के डॉक्टरों और नर्सों की तारीफ की और उन्हें 'रियल हीरो' बताया। अख्तर ने ट्विटर पर एक दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'इटली में कुछ नर्स और डॉक्टर लंबे समय तक इंटेन्सिव केयर में काम करने के बाद। आप रियल हीरो हो, ईश्वर आपको आशीर्वाद दे।' पढ़ें, इटली में डॉक्टरों और नर्सों को घंटों काम करना पड़ रहा है जिसके कारण काफी समय तक मास्क लगाने से उनके चेहरे तक पर निशान पड़ गए हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग बचे नहीं हैं और अब तक 799 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अख्तर ने पाकिस्तान के हालात पर चिंता भी जताई। अख्तर ने अपने एक विडियो में कहा कि पाकिस्तान के लोग इस घातक वायरस के इतना गंभीर रूप लेने के बाद भी चौकन्ने नहीं हैं और वे बेधड़क झुंड बनाकर कहीं भी आ-जा रहे हैं। लोगों को संभलना चाहिए और खुद को लॉकडाउन करना चाहिए।

कोरोना: पठान बंधुओं ने दान किए 4000 मास्क March 23, 2020 at 05:04AM

वडोदरापूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ पठान ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किए। भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने वाले इरफान ने यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘समाज के लिए अपना योगदान कर रहे हैं। जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं, कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे।' उन्होंने आगे लिखा, 'यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे।’ इरफान ने इसके साथ ही एक विडियो मेसेज में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे। इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है। उन्होंने बताया कि इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा। कोरोना वायरस से अब तक भारत में 8 लोगों की जान जा चुकी है और लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन ने शुरुआत में इस वायरस को गंभीरता से नहीं लिया। उस पर आरोप लग रहे हैं कि लंबे वक्त तक उसने इस घातक वायरस की बात दुनिया से छिपाई।

गांगुली को ‘कूलिंग ऑफ’ से छूट के लिए अपील करेंगे वर्मा March 23, 2020 at 04:59AM

नई दिल्लीआईपीएल-2013 स्पॉट फिक्सिंग के याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को तीन साल के अनिवार्य ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ (विश्राम अवधि) से छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे जो इस साल जुलाई से शुरू हो रहा है। वर्मा ने सोमवार को कहा, ‘मूल याचिकाकर्ता होने के नाते जिसकी जनहित याचिका पर पूरा संवैधानिक सुधार हुआ, मैंने शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर करने का फैसला किया है कि गांगुली और उनकी टीम (इस मामले में सचिव जय शाह) को तीन साल तक कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।’ न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति सुधारों के आधार पर तैयार नए बीसीसीआई संविधान में कोई भी व्यक्ति जो राज्य संघ के साथ बीसीसीआई का लगातार छह साल तक पदाधिकारी रहा हो, उसके लिए तीन साल तक विश्राम अवधि में जाना अनिवार्य होगा। जहां तक गांगुली का मामला है तो वह पूर्व में बंगाल क्रिकेट के संघ के संयुक्त सचिव और बाद में अध्यक्ष रहे। उन्होंने अक्टूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला और इस तरह से उनका कार्यकाल केवल नौ महीने का रहेगा। पढ़ें, यही स्थिति शाह की है जो पांच साल तक गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव रहे और उन्हें भी अनिवार्य विश्राम अवधि में जाना होगा। वर्मा से पूछा गया कि वह एक अन्य याचिका क्यों दायर करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, ‘मेरा एकमात्र इरादा यह सुनिश्चित करना है कि बीसीसीआई पारदर्शी तरीके से काम करता रहे। अगर सौरभ जैसा व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकता तो फिर इसका उपयोग क्या है।’ उन्होंने कहा, ‘प्रशासकों की समिति (सीओए) ने लगभग तीन साल तक बीसीसीआई को गलत तरीके से चलाया। पदभार संभालने वाले किसी भी व्यक्ति को व्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिए समय चाहिए। गांगुली और उनकी टीम को हर हाल में समय दिया जाना चाहिए।’ वर्मा ने कहा, ‘अभी वर्तमान परिस्थिति में देश कोविड-19 महामारी के कारण पूरी तरह से बंद है। अगर इससे दो महीने तक कोई गतिविधि नहीं हो पाती है तो यह गांगुली और शाह दोनों के साथ अनुचित होगा कि उन्हें व्यवस्था सुधारने के लिए सही मौका नहीं दिया। यही बात मेरी याचिका में होगी।’

कोरोना: घर पर टेनिस स्टार, मिल रहे डेटिंग प्रस्ताव March 23, 2020 at 03:08AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों से घरों पर रहने की अपील की गई है और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं है। दिग्गज खेल हस्तियां घर पर समय बिता रही हैं लेकिन कनाडा की टेनिस स्टार के साथ अजीब ही बात हो रही है। बुकार्ड ने अपने फैंस से अनुरोध किया कि वे उन्हें ईमेल पर 'डेटिंग बायो डाटा' भेजना बंद करें। बुकार्ड ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे एजेंट ने मुझे अभी बताया कि आप लोग मुझे ईमेल पर 'डेटिंग रिज्यूम' भेज रहे हैं। इसे रोका जाना चाहिए।' उन्होंने साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। पढ़ें, दुनियाभर के कई खिलाड़ियों की तरह बुकार्ड भी कोरोना वायरस महामारी के बीच सेल्फ-आइसोलेशन में चली गई हैं। चीन से फैले इस घातक वायरस के कारण सभी तरह की टेनिस प्रतियोगिताएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। 2014 विंबलडन फाइनलिस्ट 26 साल की बुकार्ड ने ट्विटर पर बताया कि जो ईमेल उनके बायो में लिखा है, उस पर लोग अपने बायो-डाटा भेज रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए टेनिस प्रतियोगिताएं भी 7 जून तक स्थगित कर दी गई हैं। अब फ्रेंच ओपन भी सितंबर में खेला जाएगा।

वनडे में लोकेश राहुल पांचवें क्रम पर बेस्ट ऑप्शन: मांजरेकर March 23, 2020 at 01:46AM

मुंबईपूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि स्टार लोकेश राहुल वनडे मैचों में भारतीय बल्लेबाली क्रम में पांचवें स्थान के लिए उपयुक्त हैं लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि भारतीय टीम प्रबंधन को सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाजों को ढूंढ़ना चाहिए। राहुल ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। राहुल ने बाद में न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। कर्नाटक का यह खिलाड़ी वनडे में विकेटकीपिंग भी कर रहा है। भारत के लिए 37 टेस्ट और 74 एकदिवसीय खेलने वाले मांजरेकर अपने ट्विटर पेज पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पढ़ें, मांजरेकर से जब पूछा गया कि क्या भारत को एकदिवसीय मैचों में राहुल के साथ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए या वह राहुल के अलावा अन्य बल्लेबाजों को उस स्थिति में देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल वह उपयुक्त हैं लेकिन हमें रैना और युवी जैसे बल्लेबाज की तलाश जारी रखनी चाहिए, राहुल को बाद में शीर्ष क्रम पर खेलना होगा।' ऑस्ट्रेलिया में इस साल प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नंबर चार के बल्लेबाज और हरफनमौला खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर चौथे क्रम और हार्दिक पंड्या हरफनमौला के लिए सटीक विकल्प है। रणजी ट्राफी में मुंबई के लचर प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर मांजरेकर ने कहा ‘असाधारण नेतृत्व की कमी’ के कारण टीम का यह हाल है।

हालात सुधरे तो PSL के बचे मैच नवंबर में: सीईओ March 23, 2020 at 02:00AM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पीएसएल-5 के बचे हुए मैच नवंबर में आयोजित करने की योजना बना रहा है, बशर्ते अगले कुछ महीनों में कोविड-19 महामारी के कारण बने हालात सुधर जाए। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पीएसएल को मंगलवार को सेमीफाइनल से पहले निलंबित कर दिया गया था क्योंकि पीसीबी ने खुलासा किया कि एक विदेशी खिलाड़ी में कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं। खान ने कहा कि बचे हुए मैच नवंबर में कराए जा सकते हैं। खान ने कहा, ‘... लेकिन पहले हमें सभी फ्रैंचाइजी से मिलकर बात करनी होगी क्योंकि ऐसी भी बातें चल रही हैं कि अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली मुल्तान सुल्तांस को विजेता घोषित कर दिया जाना चाहिए या फिर पीएसएल के बचे हुए मैच करा लिए जाएं।’

बंगाल बोर्ड ने राज्य के 3200 प्लेयर और स्टाफ को कोविड 19 बीमा कवर दिया, महिला क्रिकेटर भी शामिल March 23, 2020 at 12:49AM

खेल डेस्क. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसके 3200 क्रिकेटर्स और स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। कोरोनावायरस का असर खेलों की दुनिया पर भी पड़ा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल खेल आयोजन बंद हैं। सीएबी अपने प्लेयर्स और स्टाफ का पहले से बीमा कराता आया है। बीमारियों में कोविड-19 को भी शामिल किया गया है।

प्रेसिडेंट ने जारी किया बयान
सीएबी प्रेसिडेंट अभिषेक डालमिया ने कोविड-19 बीमा कवर पर बयान जारी किया। कहा, “हम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेटर्स, अम्पायर्स, स्कोरर्स आदि को भरोसा दिलाने चाहते हैं कि आप सभी कोविड-19 बीमा कवर में शामिल हैं। इसलिए, डरने की कोई बात नहीं है। लेकिन, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनका सख्ती से पालन करें। हम सभी के सकुशल होने की कामना करते हैं।”

महिला और पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल
बीमा कवर की खास बात ये है कि इसमें महिला और राज्य की सीनियर टीम से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर्स को भी शामिल किया गया है। सीएबी की अपनी मेडिकल कमेटी है। इसके चेयरमैन प्रदीप डे और मेंबर शांतनु मित्रा ने एसबीआई जनरल इन्श्योरेंस कंपनी के अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी। कंपनी ने उन्हें बताया कि बीमा पॉलिसी में कोविड-19 भी कवर होगा। सीएबी ऑफिस को पहले 21 मार्च तक बंद किया गया था। अब यह 27 मार्च तक बंद रहेगा। राज्य सरकार ने भी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बंगाल टीम 13 साल बाद इस सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। यहां उसे सौराष्ट्र ने हराया था। (फाइल)

पॉन्टिंग का 2003 वर्ल्ड कप बैट, लोग बोले- स्प्रिंग कहां? March 23, 2020 at 12:19AM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन भी अपने घर पर समय बिता रहे हैं। उन्होंने सोमवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर भारतीय फैंस ने उन्हीं से मजे लिए। पॉन्टिंग की इस तस्वीर में एक बैट नजर आ रहा हैं जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था। पॉन्टिंग ने इसी के साथ लिखा, 'हम घर पर हैं और इसलिए हमारे पास काफी वक्त है, इसलिए सोचा कि आपके साथ करियर की कुछ बातें शेयर की जाएं। ये वो बैट है, जिसका इस्तेमाल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में किया था।' पढ़ें, इस पर भारतीय फैंस ने जवाब लिखने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'इसे काटकर दिखाइए, हम भारतीयों को लगता है कि इसमें स्प्रिंग लगी है।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, '90 के दशक का हर भारतीय इसमें स्प्रिंग खोज रहा होगा।' पॉन्टिंग के बल्ले के बारे में 2003 में यह बात काफी कही जाने लगी थी कि उनके बल्ले में स्प्रिंग लगी है। आईसीसी ने भी पॉन्टिंग के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक विडियो क्लिप शेयर की जो वर्ल्ड कप फाइनल की है। तब भारत को 126 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी। पॉन्टिंग ने उस टूर्नमेंट में 415 रन बनाए थे और वह तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, दिग्गज सचिन तेंडुलकर (673 रन) टॉप स्कोरर और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के तत्कालीन कैप्टन सौरभ गांगुली (465 रन) रहे थे।

वर्क फ्रॉम होम करेंगे आईसीसी के ज्यादातर कर्मचारी March 22, 2020 at 11:46PM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अपने ज्यादातर कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की नीति बनाई है। अध्यक्ष शशांक मनोहर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी के अलावा आईसीसी के शीर्ष अधिकारियों के साथ मिल कर इस वायरस के संक्रमण के कारण प्रभावित होने वाले क्रिकेट कैलेंडर को लेकर विडियो कॉन्फ्रेंस करने की तैयारी कर रहे हैं। इस वैश्विक इकाई ने हालांकि इस योजना के लिए कोई समय नहीं तय किया है। आईसीसी एक प्रवक्ता ने कहा, 'दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह आईसीसी भी अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है और अब हमारे ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों के काम को प्रभावित किए बिना स्वास्थ्य की रक्षा करना है। हमारी टीम के पास घर से काम करने की क्षमता है, जिससे हम अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और व्यापक समुदायों को सुरक्षित रखते हुए पूरी तरह से कार्य कर सकते हैं।' चीन के वुहान से फैली इस बीमारी से दुनियाभर में 14,000 लोगों की मौत हो गई है। पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन वहां की सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगी है जिससे इसके आयोजन पर संदेह उत्पन्न हो गया है।

जिंदगी रही तो खेल पाएंगे ओलिंपिक: बजरंग पूनिया March 22, 2020 at 10:32PM

नई दिल्ली ओलिंपिक की तैयारियों में जुटे भारत के कद्दावर पहलवान भी इन दिनों दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से चिंतित हैं। इस रेसलर ने भी कोरोना के चलते आगामी तोक्यो ओलिंपिक को टालने की बात कही है। इस पहलवान ने कहा अगर जिंदगी रही तो ओलिंपिक खेल पाएंगे। बजरंग तोक्यो ओलिंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में एक हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित इस पहलवान ने अंग्रेजी दैनिक 'द इंडियन एक्सप्रेस' से हुई बातचीत में कहा, 'फिलहाल जिस तरह चीजें चल रही हैं ऐसे में बेहतर यही है कि ओलिंपिक खेलों को टाल दिया जाए। यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के ऐथलीट्स के लिए बेहतर फैसला होगा। यह सभी के लिए मुश्किल क्षण हैं।' 65 किलो वर्ग में दुनिया के श्रेष्ठ पहलवानों में शुमार इस रेसलर ने कहा, 'अगर आईओसी तय शेड्यूल पर ही आगे बढ़ता है और दूसरे देश भी इसमें (ओलिंपिक) हिस्सा लेने आते हैं, तब हमें भी भाग लेना होगा। लेकिन अगर वे दो-चार महीने हालात सामान्य होने का इंतजार कर लें तो यह बेहतर होगा। जिंदगी रही तो ओलिंपिक खेल पाएंगे। लेकिन अगर कोई अपनी जिंदगी ही गंवा दे तो फिर ओलिंपिक का क्या मतलब है?' इस बीच कनाडा ने साफ कर दिया है कि वह अपनी टीम को ओलिंपिक खेलों में नहीं भेजेगा और उसने इंटरनैशनल ओलिंपिक संघ (IOC) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अपील की है कि इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया जाए। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने खिलाड़ियों को 2021 तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी के लिए बोल दिया है। यानी उसे भी उम्मीद है कि इस बार ओलिंपिक तय समय पर नहीं हो पाएंगे। ओलिंपिक कमिटी ने भी कहा है कि वह अगले चार सप्ताह के भीतर ओलिंपिक को स्थगित करने पर कोई बड़ा फैसला ले लेगा।

ऑस्ट्रेलिया बोला- ओलिंपिक 2021 की तैयारी करें खिलाड़ी March 22, 2020 at 09:52PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया ओलिंपिक समिति () ने सोमवार को कहा कि चूंकि यह साफ हो गया है कि तोक्यो ओलिंपिक निर्धारित समय पर नहीं हो सकेंगे, लिहाजा खिलाड़ी 2021 ओलिंपिक के लिए तैयारी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने पहली बार स्वीकार किया कि वह खेलों को स्थगित करने समेत अलग अलग विकल्पों पर विचार कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओलिंपिक समिति ने सोमवार को बोर्ड की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जुलाई में खेलों का हो पाना संभव नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा, 'यह साफ है कि खेल जुलाई में नहीं होने जा रहे। हमारे खिलाड़ियों का तैयारी और अभ्यास को लेकर रवैया सकारात्मक रहा है लेकिन तनाव और अनिश्चितता उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।' एओसी के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी और परिवार की सेहत को लेकर प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम देश विदेश में मौजूदा हालात में एकत्र नहीं हो सकती और अब उसे अगले साल ओलिंपिक को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए।

एक महीने बाद ओलिंपिक पर फैसला लेगा भारत March 22, 2020 at 09:18PM

नई दिल्ली कोविड- 19 के चलते कनाडा के ओलिंपिक खेलों से पीछे हटने के बीच () ने सोमवार को कहा कि ओलिंपिक में देश की भागीदारी को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले कम से कम एक महीने इंतजार करेंगे। सचिव राजीव मेहता ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात पर वे लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'हम चार से पांच सप्ताह इंतजार करेंगे और उसके बाद आईओसी तथा की सलाह के बाद ही कोई फैसला लेंगे।' उन्होंने कहा, 'दूसरे देशों की तुलना में भारत में हालात उतने बुरे नहीं है।' जुलाई अगस्त में ओलिंपिक का होना अब मुश्किल लग रहा है क्योंकि आईओसी ने स्वीकार किया है कि वह खेलों को स्थगित करने के विकल्प पर विचार कर रही है और चार सप्ताह के भीतर इस पर फैसला लिया जाएगा।

श्रीलंकाई पूर्व कप्तान संगकारा भी क्वॉरेंटाइन में March 22, 2020 at 08:55PM

कोलंबो श्रीलंका के महान बल्लेबाज ने कहा है कि उन्होंने फिलहाल खुद को अलग कर लिया है। कोविड- 19 के चलते श्रीलंका सरकार ने भी निर्देश दिए हैं कि यूरोप से लौटने वाले नागरिक खुद को अलग कर लें। सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के इस हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत संगकारा ने खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन किया है। संगकारा ने न्यूज फर्स्ट से कहा, 'मुझमें कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन मैं सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया और मैने देखा कि एक से 15 मार्च के भीतर विदेश से आने वालों के लिए पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन कराना और खुद को अलग करना जरूरी है। मैंने पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन करा लिया है।' संगकारा और पूर्वकप्तान महेला जयवर्धने सोशल मीडिया पर लोगों को घबराहट से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह कर रहे हैं। श्रीलंका में कोविड- 19 के 80 मामले पॉजिटिव मिले हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी भी इंग्लैंड से लौटने के बाद 2 सप्ताह के लिए सेल्फ क्वॉरेंटाइन में हैं।