Friday, July 9, 2021

स्टार्क की गेंद पर आसमानी छक्का...और आंद्रे रसेल ने 10 साल बाद लगाया टी20 इंटरनैशनल में पहला पचासा July 09, 2021 at 07:29PM

नई दिल्ली आंद्रे रसेल (Andre Russell) के पहले टी20 इंटरनैशनल हाफ सेंचुरी के बाद पेसर ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) और हेडन वॉल्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ग्रोस आइलेट में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान विंडीज (WI vs AUS T20) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले रसेल को पहले अर्धशतक के लिए 10 साल लग गए। रसेल ने पेसर मिशेल स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ अपना पहला पचासा पूरा किया। ओपनर लेंडल सिमंस 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए वहीं शिमरोन हेटमेयर ने 25 गेंदों पर 20 रन बनाए। विंडीज टी20 टीम के नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड इस मैच में नहीं खेल रहे थे। पोलार्ड की जगह कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन ने 16 गेंदों पर 17 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि मिशेल मार्श के खाते में दो विकेट गए। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia tour of Windies) की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्कोर में अभी 8 रन ही जुड़े थे कि कप्तान आरोन फिंच को फेबियन ऐलन ने इविन लुइस के हाथों कैच करा कंगारू टीम को बड़ा झटका दिया। फिंच 5 गेंदों पर 4 रन ही बना सके। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विकेटकीपर ओपनर मैथ्यू वेड और मिशेल मार्श ने पारी को संभाला। दोनों कुल स्कोर को 46 रन तक ले गए। इसके बाद वेड को 33 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल ने हेटमेयर के हाथों कैच करा ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कंगारू टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। उसकी ओर से मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। विंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने चार जबकि हेडन वॉल्श ने 3 विकेट चटकाए। फेबियन एलन के खाते में दो विकेट गए वहीं आंद्रे रसेल ने एक विकेट चटकाया।

टोक्यो में सिंधु को मिला आसान ग्रुप:रियो की सिल्वर मेडलिस्ट बोलीं- यह ड्रॉ मेरे अनुकूल है, लेकिन मैच आसान नहीं होंगे; प्रणीत को मिली 13वीं वरीयता July 09, 2021 at 06:21PM

हरलीन ने हवा में 'उड़कर' लिया ऐसा कैच, जिसे देख हर कोई रह गया हैरान, दिग्गजों ने कहा शाबाश! July 09, 2021 at 05:50PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही अपना पहला टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार गई बावजूद इसके हरलीन देओल (Harleen Deol) का अविश्वसनीय कैच इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हरलीन के इस बेहतरीन कैच ने विपक्षी बल्लेबाज एमी एलन जोंस को अर्धशतक से भी रोक दिया। नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड (India women vs England Women 1st T20) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना लिए थे। उस समय एमी जोंस ( Amy Ellen Jones) 26 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रही थीं। जोंस ने शिखा पांडे की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला। इसके बाद हरलीन ने कैच पकड़ने के लिए अपनी एथलेटिक्स स्किल का परिचय देते हुए हवा में छलांग लगा दी। उन्होंने गेंद को लपका और देखा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है तो उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दी और खुद बाउंड्री के बाहर चली गईं। लेकिन फिर हरलीन ने बाउंड्री के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया। हरलीन के इस शानदार कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला क्रिकेट में ये अब तक सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट के जरिए हरलीन के कैच को सराहा। इंग्लैंड ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता मैच इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8.4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन जब बना चुकी थी उसके बाद बारिश ने खलल डाला। लगातार बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो पाया और मेजबान टीम को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 18 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकी। उन्हें कैथरीन ब्रंट ने बोल्ड किया। स्मृतिम मंधाना 29 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फिर निराश किया। हरमनप्रीत एक रन बनाकर आउट पवेलियन लौटीं।

फिर खामोश रहा कप्तान हरमनप्रीत का बल्ला, इंग्लैंड ने पहले टी20 में भारत को 18 रन से हराया July 09, 2021 at 06:26PM

नई दिल्ली इंग्लैंड ने वर्षा बाधित पहले टी20 मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 18 रन से पराजित कर दिया। इस हार के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड () ने नैट सिवर के 55 और एमी जोंस के 43 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। डेनी वेट ने 28 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया वहीं ओपनर टेमी ब्यूमोंट ने 22 गेंदों पर 18 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 जबकि पूनम पांडे और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा खाता भी नहीं खोल सकीं भारतीय पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर युवा (Shafali Verma) को कैथरीन ब्रंट ने बोल्ड कर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। शेफाली खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। बारिश से पहले भारत ने 8 .4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन बनाए थे स्मृति 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुईं। भारत को स्मृति के रूप में दूसरा झटका लगा। का खराब फॉर्म टी20 में भी जारी है। हरमनप्रीत एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भारत का स्कोर 8 .4 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन था। उसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। रिजल्ट के लिए डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया लगातार हो रही बारिश की वजह मैच में आगे का खेल नहीं हो पाया। रिजल्ट के लिए डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लिया गया जहां भारतीय महिलाओं के 3 विकेट जल्दी जल्दी गिरना भारी पड़ा और इंग्लैंड 18 रन से विजेता घोषित हो गया। रविवार को खेला जाएगा दूसरा टी20 भारत की ओर से हरलीन 17 और दीप्ति शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इंग्लैंड की ओर से ब्रंट, सिवर और ग्लेन ने एक एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को होव में खेला जाएगा।

विम्बलडन की खिताबी जंग:जोकोविच शापोवालोव को हराकर 30वें ग्रैंड स्लैम के फाइनल में; बेरेटिनी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में July 09, 2021 at 05:12PM

वीडियो में देखें अमित पंघल की ओलिंपिक तैयारी:वर्ल्ड नंबर-1 बॉक्सर अमित को टोक्यो में टॉप सीड; वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले देश के पहले बॉक्सर July 09, 2021 at 05:11PM

जोकोविच और बेरेटेनी में फाइनल शो, वर्ल्ड नंबर वन की नजर 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर July 09, 2021 at 05:13PM

नई दिल्ली मौजूदा चैंपियन वर्ल्ड नंबर वन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन (Wimbledon) के फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच खिताबी मुकाबले में रविवार को इटली के मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेंगे। जोकोविच ने शुक्रवार देर रात खेले गए पुरुष सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा के खिलाड़ी डेनिस शापावालोव को सीधे सेटों में 7-6(3) 7-5 7-5 से पराजित कर 7वीं बार इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम के फाइनल का टिकट कटाया। 34 वर्षीय जोकोविच को शुरुआत में 22 वर्षीय शापावालोव (Denis Shapovalov) के सामने थोड़ी मुश्किलें पेश आईं लेकिन इसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। टॉप सीड जोकोविच ग्रैंड स्लैम करियर के 41वें सेमीफाइनल मैच में उतरे थे। जोकोविच 5 बार विंबलडन खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इस समय उनकी नजरें स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर और स्पेनिशन स्टार राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने पर टिकी है। बेरेटिनी ने हरकाज को हराकर फाइनल में बनाई जगह मैटियो बेरेटिनी ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर फोरहैंड का शानदार नमूना पेश कर हूबर्ट हरकाज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के बेरेटिनी ने 22 ऐस जमाए और 60 विनर लगाए। उन्होंने 14वें वरीय और क्वॉर्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से पराजित किया। पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है जबकि इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। बेरेटिनी के फाइनल में पहुंचने से लंदन में रविवार का दिन इटली के लिए विशेष बन गया है। उनके विंबलडन फाइनल में खेलने के बाद इटली वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगा। बेरेटिनी से पहले एड्रियानो पेनेटा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी इतालवी खिलाड़ी थे। वह 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। पच्चीस वर्षीय बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। ग्रास कोर्ट पर उन्होंने अपना विजय अभियान 11 मैचों तक पहुंचा दिया है। उन्होंने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था।

भारत V/S श्रीलंका वनडे सीरीज:पहला मैच खेलते ही धवन भारत के सबसे उम्रदराज कैप्टन बनेंगे; पंड्या और चाहर ब्रदर्स साथ खेले तो टूटेगा 87 साल पुराना रिकॉर्ड July 09, 2021 at 03:45PM

72 साल के हुए सुनील गावस्कर:रिटायरमेंट के 34 साल बाद भी नहीं टूटे लिटिल मास्टर के 5 बड़े रिकॉर्ड, इनमें डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी शामिल July 09, 2021 at 03:44PM

हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार का ऐलान, ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर पर बरसेंगे पैसे July 09, 2021 at 05:38AM

नई दिल्लीदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ओलिंपिक के रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी। सिसौदिया ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली के जो खिलाड़ी ओलिंपिक में भाग ले रहे हैं उनमें दीपक कुमार, मनिका बत्रा, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं। हरियाणा ने की थी यह घोषणा इससे पहले हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि आगामी तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य सरकार रजत पदक विजेताओं को चार करोड़ रुपये जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। राज्य के खेल मंत्री संदीप ने यह भी कहा है कि तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे 30 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये पांच-पांच लाख रुपये मुहैया कराए जा चुके हैं।

विंबलडन: बेरेटिनी ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इटली के पहले खिलाड़ी July 09, 2021 at 06:03AM

विंबलडनमैटियो बेरेटिनी ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर फोरहैंड का शानदार नमूना पेश करके शुक्रवार को यहां हूबर्टहरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। इटली के सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी ने 22 ऐस जमाए और 60 विनर लगाए। उन्होंने 14वें वरीय और क्वॉर्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से पराजित किया। बेरेटिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है जबकि इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। बेरेटिनी रविवार को होने वाले फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले डेनिस शापोवालोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। बेरेटिनी के फाइनल में पहुंचने से लंदन में रविवार का दिन इटली के विशेष बन गया है। उनके विंबलडन फाइनल में खेलने के बाद इटली वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगा। बेरेटिनी से पहले एड्रियानो पेनेटा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी इतालवी खिलाड़ी थे। वह 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। पच्चीस वर्षीय बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। ग्रास कोर्ट पर उन्होंने अपना विजय अभियान 11 मैचों तक पहुंचा दिया है। उन्होंने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था। पोलैंड के हरकाज इससे पहले कभी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे लेकिन विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में उन्होंने आठ बार के चैंपियन फेडरर और नंबर दो दानिल मेदवेदेव को हराया था। लेकिन बेरेटिनी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। पहले सेट में हरकाज एक समय 3-2 से आगे थे लेकिन बेरेटिनी ने उनकी सर्विस तोड़कर वापसी की। इटली के खिलाड़ी को इसके बाद पहले दो सेट जीतने में दिक्कत नहीं हुई। बेरेटिनी का उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी महिला मित्र अजला टोमायानोविच भी मौजूद थी जो महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। तीसरे सेट में चार बार बेरेटिनी जीत से दो अंक पीछे थे लेकिन हर बार हरकाज ने वापसी की। यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें हरकाज ने शुरू में ही 4-0 से बढ़त बना दी। हरकाज ने यह सेट जीता लेकिन बेरेटिनी जल्द ही अपने रंग में आ गए। उनके पास चौथे सेट में 5-3 पर मैच पॉइंट था जिसे हरकाज ने बचा दिया। बेरेटिनी ने हालांकि इसके पांच मिनट बाद दूसरे मैच पॉइंट पर जीत दर्ज की।

ZIM vs BAN: मैदान पर झगड़ पड़े थे ये दो क्रिकेटर, आईसीसी ने दी बड़ा सजा July 09, 2021 at 07:13AM

हरारेबांग्लादेश के खिलाड़ी तास्किन अहमद और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी पर यहां एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक (अनुचित शारीरिक संपर्क) का उल्लघंन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। खिलाड़ियों को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.12 का उल्लघंन करते हुए पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक भी शामिल) अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। इसके अलावा खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में एक एक डिमैरिट अंक जोड़ दिए गए हैं। इन दोनों को पिछले 24 महीनों में किसी उल्लंघन का दोषी नहीं पाया गया था। यह घटना गुरूवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 85वें ओवर के दौरान घटी। मुजारबानी ने तास्किन को एक गेंद फेंकी और दोनों खिलाड़ी आक्रामक होकर दूसरे की ओर बढ़े और दोनों के बीच गुस्से में कुछ शब्दों का आदान प्रदान हुआ जिसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संपर्क हुआ।

अगर धोनी IPL-2022 नहीं खेले तो मैं भी टूर्नामेंट से हो जाऊंगा बाहर: सुरेश रैना July 09, 2021 at 07:34AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी अगर अगला इंडियन प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं तो वह भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। उनका यह बयान तब आया है, जब कुछ सीनियर क्रिकेटरों ने इस बात की संभावना जताई थी कि धोनी हो सकता है अगला आईपीएल न खेलें। उनसे न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि आपके पास 4-5 साल की क्रिकेट बाकी है। ऐसे में अगर CSK से आप अलग होते हैं तो किस टीम से खेलना चाहेंगे? इस पर रैना ने जो बयान दिया है वह हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा कि अगर माही भाई अगले वर्ष नहीं खेलते हैं तो मैं भी नहीं खेलूंगा। उन्होंने कहा कि अगर हम इस सीजन का खिताब जीत लेते हैं तो अगले वर्ष के लिए उन्हें मना लूंगा। आईपीएल-2022 में बहुत अधिक समय नहीं है। उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना ने एमएस धोनी के संन्यास लेने के कुछ ही समय बाद 15 अगस्त, 2020 को ही इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट को कोविड-19 के कारण निलंबित कर दिया गया था। बचे हुए मैच सितंबर से यूएई में खेले जाने हैं।

भारत-श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा पहला वनडे July 09, 2021 at 05:44AM

नई दिल्लीभारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब पहला वनडे मैच 17 जुलाई को होगा। यह बदलाव घरेलू टीम के शिविर में कोविड-19 मामले आने के बाद किया गया है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में पीटीआई से कहा- जी हां, सीरीज अब 13 जुलाई की जगह 17 जुलाई से शुरू होगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसएलसी के परामर्श से यह निर्णय लिया गया श्रीलंका टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज जिसे 13 जुलाई से शुरू होनी थी वो अब 17 जुलाई से हो होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी खुद की सुरक्षा के लिए कुछ और दिन क्वारंटीन पीरियड में रहें। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। निरोशन के पॉजिटिव होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई जबकि फ्लावर गुरुवार को पॉजिटिव आए थे और यह टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद पता चला। क्वारंटीन में रह रहे अन्य सभी खिलाड़ियों की भी जांच कराई गई है। नेगेटिव आने से पहले श्रीलंकाई टीम को स्वदेश लौटने के बाद अपनी पीसीआर जांच के नतीजों का बेसर्बी से इंतजार करना पड़ा क्योंकि रविवार को ब्रिस्टल में दौरे के अंतिम मैच के बाद इंग्लैंड टीम में कई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए थे। इससे पहले के कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज 13 से 18 जुलाई तक होनी थी, जिसके बाद 21 से 25 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेली जानी है। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

पाकिस्तान की इंटरनैशनल बेइज्जती, सीनियर क्रिकेटर को जबरदस्ती स्वदेश भेजा गया July 09, 2021 at 05:34AM

नई दिल्लीपाकिस्तान की इंटरनैशनल लेवल पर उस वक्त किरकिरी हुई जब उसके सीनियर क्रिकेटर वहाब रियाज को इंग्लैंड से स्वदेश के लिए डिपोर्ट कर दिया गया। दरअसल, वहाब इंग्लैंड में लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेल रही पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह द हंड्रेड खेलने के लिए लंदन पहुंचे थे, लेकिन उनके पास वर्क परमिट नहीं थी। वहाब को इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने एक्शन लेते हुए पाकिस्तान वापस भेजने का फैसला किया। वहाब को द हंड्रेड की टीम ट्रेंट रॉकेट्स ने नाथन कुल्टर नाइल की जगह विशेष रूप से शामिल किया है। हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग में वहाब दूसरे सबसे अधिक विकेट झटकने वाले खिलाड़ी थे। माना जा रहा है कि रियाज वर्क वीजा के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं और इंग्लैंड वापस लौट सकते हैं, लेकिन उनके वापस लौटने से पाकिस्तान की छवि इंटरनैशनल लेवल पर धूमिल हुई है। रियाज को PSL में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया। इस पर वहाब ने एक बयान में निराशा भी जताई थी। उन्होंने कहा था कि उम्मीद थी कि इस दौरे पर मुझे मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होना निराश करता है। 100 गेंदों वाला यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से खेला जाएगा, जबकि फाइनल 21 अगस्त को होगा। इसमें बर्मिंघम, कार्डिफ, लीड्स, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, साउथम्पटन और दो लंदन में स्थित आठ टीमें शामिल होंगी। कोविड-19 के चलते आ रही चुनौतियों के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से हटना पड़ रहा है जिसमें प्रत्येक टीम 100 गेंद खेलेगी।

राहुल द्रविड़ को क्यों नहीं बनना चाहिए हेड कोच, वसीम जाफर ने दी ये दलीलें July 09, 2021 at 04:46AM

नई दिल्ली'द वॉल' यानी राहुल द्रविड़ को लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका भेजी गई टीम इंडिया का कोच बनाया गया है, जबकि शिखर धवन को कप्तान। इस ऐलान के बाद से एक बात चर्चा में है। वह यह कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जाना चाहिए। अधिकतर इस बात से सहमत भी हैं, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट के सचिन तेंडुलकर माने जाने वाले वसीम जाफर इस बात से सहमत नहीं हैं। बता दें कि फिलहाल हेड कोच रवि शास्त्री हैं, जिनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक है। वसीम जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बात को पूरजोर तरीके से रखा भी है। उन्होंने वीडियो में कहा- अधिकतर लोग इस बात से सहमत हैं, लेकिन मेरा दृष्टिकोण अलग है। उनकी नैशनल क्रिकेट अकैडमी में अधिक जरूरत है। यहां वह युवा क्रिकेटरों को तैयार करेंगे। द्रविड़ की कोचिंग में खेल चुके अंडर-19 के अधिकतर खिलाड़ी सीनियर टीम में खेल रहे हैं और IPL में भी तहलका मचा रहे हैं। उन्होंने कहा- भारत की दो टीमें एक समय पर दो देश में खेल रही हैं। यह दर्शाता है कि टीम इंडिया की स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है। मेरा मानना है कि राहुल भाई को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए। उन्हें श्रीलंका भेजे जाने से युवाओं को फायदा होगा। उनकी एनसीए में अधिक जरूरत है। रितेंदर सोढ़ी ने की थी द्रविड़ को हेड कोच बनाने की वकालतवहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर रितेंदर सिंह सोढ़ी का मानना है कि वह (द्रविड़) निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। सोढ़ी ने कहा था कि द्रविड़ की नियुक्ति अस्थायी नहीं है और वह भारत के अगले कोच बनने के लिए तैयार हैं। सबसे पहले हमें यह स्वीकार करना होगा कि रवि शास्त्री ने कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया है। और हां, उनका अनुबंध समाप्त हो रहा है। लेकिन आइए इसके बारे में सोचें... एक अस्थायी व्यवस्था और वह भी राहुल द्रविड़? मुझे लगता है कि यह असंभव है। अगर वह मुख्य कोच के रूप में श्रीलंका जा रहे हैं तो कहीं न कहीं यह स्पष्ट संकेत है कि वह लाइन में हैं। अगर कोई है जो रवि शास्त्री को कोच के रूप में बदल सकता है तो वह व्यक्ति राहुल द्रविड़ हैं। इसलिए बनी दो टीमरवि शास्त्री की कोचिंग स्टाफ वाली एक टीम विराट कोहली की कप्तानी में यूके में है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। इस वजह से बीसीसीआई ने द्रविड़ को श्रीलंका के खिलाफ वाइट-बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल द्रविड़ का अब तक का रोलराष्ट्रीय टीम के साथ द्रविड़ का पहला कार्यकाल 2014 में आया, जब उन्होंने इंग्लैंड सीरीज के लिए यूके का दौरा किया। उन्होंने 2015 से 2019 तक भारत ए और अंडर-19 टीमों के साथ काम किया। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का प्रमुख हैं। अभी के लिए द्रविड़ को केवल एक बार की सीरीज के लिए नियुक्त किया गया है क्योंकि शास्त्री टी 20 विश्व कप 2021 के लिए वापस आ जाएंगे।

भारत से सीरीज से पहले श्रीलंका को झटका, बैटिंग कोच ये भी कोविड-19 पॉजिटिव July 09, 2021 at 12:33AM

कोलंबोश्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। देश के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार को वायरस की चपेट में आ गये थे और उनके बाद कोविड-19 पॉजिटिव आने का यह दूसरा मामला है। श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।’ इसमें कहा गया, ‘ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का कल पीसीआर परीक्षण कराया गया था जिसमें जी टी निरोशन पॉजिटिव आये।’ बयान के अनुसार, ‘निरोशन मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करा रहे हैं।’ श्रीलंका को भारत के खिलाफ छह मैचों की सफेद गेंद की सीरीज (तीन वनडे और तीन टी20) खेलनी है जो 13 जुलाई से शुरू हो रही है। फ्लावर इंग्लैंड से लौटने के बाद कड़े क्वारंटीन में हैं। श्रीलंकाई टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद फ्लावर को पॉजिटिव पाया गया था।

Explained : महाकुंभ 'ओलिंपिक' में दर्शकों की 'नो एंट्री' से जापान को अरबों की चपत, जानिए July 09, 2021 at 03:13AM

नई दिल्ली खेलों के 'महाकुंभ' ओलिंपिक के शुरू होने में 2 सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। जापान की राजधानी तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के लिए खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। आयोजनकर्ताओं के लिए अब भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तोक्यो में कोरोनावायरस (Covid19) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने राजधानी में आपातकाल की घोषणा कर दी। बिना दर्शकों के जापान को लगेगा अरबों का झटका ओलिंपिक खेल से दर्शकों को दूर रखा जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो टिकटों के रूप में करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तोक्यो ओलिंपिक के लिए जापान में पहले ही 44.5 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं। अगर क्लोज्ड डोर इवेंट हुए तो इन टिकटों को रीफंड करना पड़ेगा। दर्शकों के बिना खेल हुए तो एक अनुमान के मुताबिक जापान की अर्थव्यवस्था को करीब 1670 अरब रुपये का तगड़ा झटका लग सकता है। पीएम सुगा ने आशंका जाहिर की है कि ऐसा मुमकिन है कि ओलिंपिक के सभी इवेंट दर्शकों की गैरहाजिरी में ही आयोजित हों। हालांकि, इसपर आखिरी फैसला इंटरनैशनल ओलिंपिक कमेटी, इंटरनैशनल पैरालिंपिक कमिटी, तोक्यो नगर पालिका, ओलिंपिक आयोजन समिति और जापान सरकार के बीच मीटिंग के बाद लिया जाएगा। इससे पहले 10 हजार स्थानीय दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की बात कही जा रही थी लेकिन आपातकाल की घोषणा के बाद अब तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन बंद दरवाजों में हो सकता है। फैंस अब सिर्फ टेलीविजन पर ही अपने चेहेते स्टार्स को देखते नजर आ सकते हैं। इससे कई महीने पहले विदेश से ओलिंपिक के लिए आने वाले दर्शकों को बैन कर दिया गया था। जापानी पीएम सुगा के मुताबिक आपातकाल सोमवार से प्रभावी होगा और यह 22 अगस्त तक चलेगा। तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। तोक्यो में गुरुवार को 920 नए मामले आए हैं जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 714 थी। जापान में कोविड से 14, 900 लोगों ने गंवाई है जान अन्य देशों के मुकाबले में जापान में कोविड से अब तक लगभग 14 हजार 900 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। यहां की 15 प्रतिशत जनसंख्या इस समय वैक्सीनेटेड हो चुकी है। अमेरिका में 47.4% जबकि ब्रिटेन में 50% से अधिक जनसंख्या को वैक्सीन लग चुकी है। 64 प्रतिशत लोग दर्शकों के बिना चाहते हैं ओलिंपिक का आयोजन स्टेडियम में फैंस के बैन के बाद न्यूजीपेपर असही ने पोल के जरिए जानना चाहा था कि स्थानीय लोग क्या चाहते हैं, इसपर 64% लोगों का कहना है कि वह दर्शकों के बिना खेलों के महाकुंभ का आयोजन चाहते हैं। 30 प्रतिशत लोगों का कहना है कि स्टेडियम में लिमिटेड संख्या में दर्शकों की एंट्री होनी चाहिए। अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है असर पीएम के आपातकाल की घोषणा के बाद तोक्यो के लोगों में घबराहट पैदा हो गई है। कोराना की नई लहर को रोकने में नाकाम सरकार अब दोबारा बार और रेस्टोरेंट में रात के समय शराब परोसने पर बैन लगा सकती है। इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद यह स्थिति ओलिंपिक नहीं होने से कहीं बेहतर है, क्योंकि अगर महाकुंभ नहीं होता तो जापान में आर्थिक मंदी का आना निश्चित था। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बॉक ने खुद को किया आइसोलेट आईआसी अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने तोक्यो के पहुंचने के बाद तीन दिन के लिए फाइव स्टार होटल में खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तोक्यो के आयोजन को लेकर बाक की भी जमकर आलोचना हो रही है। बाक ने बयान जारी कर कहा कि सभी की सुरक्षा के मद्देनजर हमने फैंस को एंट्री नहीं देने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्हें खेद है।' सिर्फ स्पॉन्सर्स और ऑफिशियल्स की हो सकती है एंट्री आपातकाल के बीच ओलिंपिक स्थल पर सिर्फ स्पॉन्सर्स और गेम्स ऑफिशियल्स की ही एंट्री हो सकती है। ओपनिंग सेरेमनी में भी दर्शकों को दूर रखा जा सकता है। ओलिंपिक्स टले, क्यों जापान सोच भी नहीं सकता जापान सपने में भी ओलिंपिक्स रद्द होने की बात नहीं सोच सकता। कोरोन वायरस (Coronavirus pandemic) और ओलिंपिक की तैयारियों की वजह से जापान की इकॉनमी पहले ही हिल चुकी है और एक अनुमान के मुताबिक साल के तीसरे क्वॉर्टर में इस देश की जीडीपी माइनस में जा सकती है। ...तो अरबों का होता नुकसान इन खेलों के रद्द होने से जापान की ऑर्गेनाइजिंग कमिटी को 603 बिलियन जापानी येन का नुकसान उठाना पड़ता। भारतीय रुपये में यह राशि 416 अरब रुपये के करीब होगी। भारत के ताजा खेल बजट से नुकसान का यह आंकड़ा 388 अरब रुपये ज्यादा है। भारत सरकार ने इस बार 28 अरब 26 करोड़ का खेल बजट जारी किया था। ओलिंपिक्स पर जापान ने किया है ₹411 अरब का निवेश ओलिंपिक्स का मुख्य आयोजन स्थल तोक्यो को 597 बिलियन जापानी येन (करीब 411 अरब रुपये) का नुकसान होगा, जो उसने इवेंट्स के आयोजन पर इंवेस्ट किए हैं। जहां तक जापान को बिजनेस में घाटे की बात है तो यह आंकड़ा 348 बिलियन जापानी येन (करीब 240 अरब रुपये) तक पहुंच सकता था। इन आंकड़ों पर गौर करने के बाद हर कोई समझ सकता है कि जापान के लिए ओलिंपिक्स खेलों को स्थगित करने या रद्द करने के फैसले पर पहुंच पाना कितना मुश्किल था। 11 हजार ऐथलीटों पर भी असर तोक्यो ओलिंपिक यदि रद्द होगा तो पहला और सीधा असर उन 11 हजार ऐथलीटों पर भी पड़ेगा जो कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे है, ताकि वे अपने देश के लिए मेडल जीत सकें। इसी तरह पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics 2020) में भाग लेने जा रहे 4400 पैरा-एथलीट भी इससे प्रभावित होते।

श्रीलंकाई टीम के डेटा एनालिस्ट कोरोना पॉजिटिव:दो दिन और आइसोलेशन में रहेंगे श्रीलंका के क्रिकेटर्स, बी टीम उतारने पर मजबूर हो सकता है बोर्ड July 09, 2021 at 02:41AM

ब्लैक में बिक रहा यूरो कप फाइनल का टिकट:इटली और इंग्लैंड के बीच मैच की एक सीट की कीमत 56 लाख रुपए; 90 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना July 09, 2021 at 01:58AM

ओलिंपिक पर कोरोना का साया:13 दिन पहले टोक्यो में लिथुआनिया के 2 और इजराइल का 1 एथलीट कोरोना पॉजिटिव; अब तक कुल 6 खिलाड़ी संक्रमित मिले July 09, 2021 at 12:49AM

मांजरेकर की टी 20 विश्व कप टीम में सूर्यकुमार, ईशान और पडिक्कल शामिल, बताई वजह July 08, 2021 at 09:58PM

मुंबई भारत के का मानना है कि टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली पारी का आगाज कर सकते हैं तो सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं। कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के पांचवें मैच में पहली बार पारी का आगाज करते हुए 94 रन की साझेदारी की थी। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक साथ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई थी। मांजरेकर ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि वह (सूर्य) इस दौड़ (तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी) में सबसे आगे है, खासकर तब जब खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि (केएल) राहुल को लेकर उनकी साथ क्या योजना है, निश्चित रूप से सूर्यकुमार यादव जैसे किसी बल्लेबाज की टीम में जगह बनती है। मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में पूरे सत्र में शायद ही कभी किसी को इतने प्रभावशाली तरीके से बल्लेबाजी करते देखा हो ।' 'संजू की जगह ईशान को देखना पसंद करूंगा' टी20 विश्व कप को 17 अक्टूबर से भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी सीरीज के बारे में मांजरेकर ने कहा कि वह संजू सैमसन के बजाय निरंतरता (लगातार अच्छी पारी) के साथ बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन को टीम में देखना पसंद करेंगे। मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे के कौशल का अधिक महत्व है, लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप (सीमित ओवरों के मैच) में एक अच्छा बल्लेबाज होना बेहतर विकल्प है। मांजरेकर ने कहा, 'ईशान किशन मेरी पसंद हैं, ऐसा इस लिए क्योंकि मैं निरंतररता के साथ बल्लेबाजी करने वाला चाहता हूं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में कीपिंग उतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितनी टेस्ट मैचों में होती है, टी20 में इसका महत्व और भी कम है, इसलिए आप वास्तव में एक बेहतर बल्लेबाज का चुनाव करना चाहेंगे।' उन्होंने कहा, 'सैमसन जब लय में होते हैं तो वह अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हैं, लगता है कि उनसे उससे बेहतर कोई नहीं है। मेरे लिए हालांकि निरंतरता ज्यादा जरूरी है और यही वह जगह है जहां मैं संजू सैमसन की जगह मैं किशन को देखना पसंद करूंगा।' 'कुलदीप के लिए श्रीलंका दौरा अहम' पूर्व बल्लेबाज के मुताबिक स्पिनर कुलदीप यादव के लिए भी श्रीलंका दौरा अहम होगा। बकौल मांजरेकर, 'जिस तरह से चयन किया गया, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। यह देखकर अच्छा लगा कि कुलदीप यादव को वापस लाया गया है। पिछले साल या कुछ वर्षों में, उन्होंने टीम से अपनी जगह गंवा दी थी।' उन्होंने कहा, 'सीमित ओवरों की भारतीय टीम में एक समय वह (युजवेंद्र) चहल के साथ एक गेम-चेंजर (मैच का रूख मोड़ने वाला) था। यह अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से अपना दावा पेश करने का मौका दिया, क्योंकि उन्हें आईपीएल में ज्यादा मौका नहीं मिल रहा है।' 'हार्दिक पंड्या टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं' मांजरेकर का मानना है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में ऐसा किया था। उन्होंने कहा, 'हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया में खुद को साबित किया कि वह विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलने में पूरी तरह सक्षम हैं, इसमें कोई शक नहीं कि अब वह ऐसा कर सकते हैं।' भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा भी इस बातचीत का हिस्सा थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का समर्थन किया। बकौल मांजरेकर, 'मुझे देवदत्त पडिक्कल पसंद हैं। वह भविष्य हैं, लेकिन आपके पास पृथ्वी साव भी हैं। टीम में किसी मौका देना है यह सब उन लोगों पर निर्भर करता है जो उस विशेष क्षण में टीम चला रहे हैं। मैं पडिक्कल को टीम (अंतिम 11) में रखता, वह खास बल्लेबाज हैं।'