Tuesday, April 27, 2021

एक रन से हार के बाद बोले पंत, बैंगलोर ने 10-15 रन ज्यादा बना लिए April 27, 2021 at 08:21AM

अहमदाबाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ एक रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को संभवत: 10 से 15 रन ज्यादा बनाने दिए। एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 42 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 75 रन की पारी खेली जिससे बेंगलोर की टीम ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए। उनके अलावा रजत पाटीदार (31) और ग्लेन मैक्सवेल () (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली। इसके जवाब में दिल्ली की टीम शिमरोन हेटमायर (25 गेंद, नाबाद 53, चार छक्के, दो चौके) के तूफानी अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (48 गेंद में नाबाद 58, छह चौके) के साथ उनकी 7.2 ओवर में 78 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन ही बना सकी। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘काफी निराश महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर उन्होंने 10 से 15 रन ज्यादा बना लिए। हेटी (शिमरोन हेटमायर) ने शानदार पारी खेली और उनकी बदौलत हम इतने करीब पहुंच पाए।’ उन्होंने कहा, ‘जब हमें 14 या 16 रन बनाने थे तो हम योजना बना रहे थे कि जो भी स्ट्राइक पर होगा वह रन बनाने की कोशिश करेगा।’ डि विलियर्स ने बेंगलोर की पारी के अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस पर तीन छक्के सहित 23 रन बटोरे। पंत ने अंतिम ओवर स्टोइनिस को देने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘स्पिनरों को उतनी मदद नहीं मिल रही थी जितनी हमने सोची थी और यही कारण है कि मैंने अंतिम ओवर स्टोइनिस से कराने का फैसला किया। सभी मैचों से सकारात्मक पक्ष लेना अच्छा होता है, एक युवा टीम के रूप में हम प्रत्येक दिन सुधार करना चाहते हैं।’’ बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी माना कि इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था लेकिन उनकी टीम ने कुछ गलतियां कीं जिससे मुकाबला काफी करीबी रहा। कोहली ने कहा, ‘30 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल और रजत पाटीदार ने भी उपयोगी पारियां खेली। इस पिच पर 160-165 रन का स्कोर प्रतिस्पर्धी था और हम 10 रन अधिक बनाने में सफल रहे। हमने हालांकि क्षेत्ररक्षण में काफी गलतियां कीं और हेटमायर ने अंत में काफी अच्छी पारी खेली जिससे मैच काफी करीबी बन गया लेकिन अधिकांश समय हम मैच में हावी रहे।’

दिल्ली की कौन सी गलती पड़ गई भारी, आकाश चोपड़ा ने बताई RCB से हार की वजह April 27, 2021 at 07:44PM

नई दिल्ली पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान आखिरी ओवर मार्कस स्टॉयनिस को देना एक बड़ी गलती थी। अमित मिश्रा बैंगलोर की पारी के दौरान 11वें ओवर तक अपने तीन ओवर फेंक चुके थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने लेग स्पिनर को चौथा ओवर नहीं दिया और आखिरी ओवर स्टॉयनिस को थमा दिया। बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली की हार पर टिप्पणी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि असल में आखिरी ओवर मार्कस स्टॉयनिस को देना एक गलती थी। चोपड़ा ने कहा, '171 एक बड़ा स्कोर था लेकिन इसमें एक बड़ी गड़बड़ भी हुई थी। अमित मिश्रा अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने मैक्सवेल को आउट भी किया था। उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया गया। आपने उन्हें बाद में ओवर देने के लिए रोककर रखा। स्टॉयनिस ने 20वां ओवर किया और इसमें 23 रन दिए।' कॉमेंटेटर से क्रिकेटर बने चोपड़ा ने कहा कि मिश्रा अपना कोटा पहले पूरा कर सकते थे और ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का कोई सीम गेंदबाज पारी का आखिरी ओवर फेंकता। चोपड़ा ने आगे कहा, 'गेम, सेट और मैच- आखिर में जरा सा फर्क हो गया क्योंकि आप मैच सिर्फ एक रन से हार गए। मिश्रा को पहले ही गेंदबाजी करवा देनी चाहिए थी और फिर आपके पास आवेश, रबाडा या इशांत का एक ओवर बचा होता। यह मैच में स्टॉयनिस का पहला ओवर था और दूसरे छोर पर एबी डि विलियर्स थे। जाहिर सी बात है यह सही फैसला नहीं था।' एबी डि विलियर्स ने स्टॉयनिस के आखिरी ओवर में 23 रन बनाए। इसमें तीन छक्के शामिल थे। इस ओवर की मदद से बैंगलोर की टीम 170 का आंकड़ा पार कर सकी।

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? April 27, 2021 at 06:20PM

ऋषभ की कप्तानी पर सवाल:पंत की सफाई- पिच स्पिनर्स के लिए मददगार नहीं थी, इसलिए स्टोइनिस को आखिरी ओवर दिया April 27, 2021 at 06:16PM

खराब फील्डिंग से कोहली खफा:विराट बोले- फील्डर्स से चूक नहीं होती तो हम आसानी से मैच जीतते; हमारे बॉलर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे April 27, 2021 at 05:22PM

IPL छोड़ने पर जम्पा का बयान:ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा- भारत में बायो-बबल उतना सुरक्षित नहीं, जितना पिछले साल UAE में महसूस होता था April 27, 2021 at 05:12PM

दिल्ली की हार के 3 कारण:पंत ने अमित मिश्रा से पूरे 4 ओवर नहीं करवाए, स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में 23 रन लुटाए; डिविलियर्स से पार नहीं पा सके April 27, 2021 at 03:47PM

IPL में आज चेन्नई Vs हैदराबाद:धोनी की टीम के पास फिर नंबर-1 बनने का मौका, फिसड्डी कप्तान का टैग हटाने उतरेंगे वार्नर April 27, 2021 at 03:37PM

CSK Vs SRH फैंटेसी-11:हैदराबाद के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और चेन्नई के ऑलराउंडर्स-फास्ट बॉलर्स दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट April 27, 2021 at 03:38PM

DC vs RCB LIVE: दिल्ली ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, लिया बोलिंग का फैसला April 27, 2021 at 03:31AM

अहमदाबादपिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में बराबरी के मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरी है। बैंगलोर को पिछले मैच में चेन्नै सुपरकिंग्स ने 69 रन से हराया। वहीं दूसरी ओर दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में शिकस्त दी। मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। scorecard मिडल ओवर्स की परेशानी: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को बीच के ओवर्स में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा। बैंगलोर के लिए फॉर्म में चल रहे ओपनर देवदत्त पडिक्कल (171 रन) और कोहली (151 रन) ने शानदार शुरुआत दी है। ग्लेन मैक्सवेल (198 रन), एबी डिविलियर्स (129) ने भी रन बटोरे हैं, लेकिन लोअर मिडल ऑर्डर ने निराश किया है। टीम बीच के ओवरों में तेज गति से रन बनाने के मामले में थोड़ी कमजोर नजर आई है। यह कमजोरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भारी पड़ सकती है, जिसके पास बीच के ओवरों के लिए अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिनर हैं। हर्षल को देना होगा सपोर्टआरसीबी को चेन्नै के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की धुनाई को भी भूलना होगा। रविंद्र जाडेजा ने उनके आखिरी ओवर में 37 रन बनाकर मैच का नक्शा बदल दिया जबकि हर्षल इससे पहले आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनके साथ रहेगी तो हर्षल जोरदार वापसी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और काइल जेमीसन को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल और सुंदर से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद होगी। मजबूत बैटिंग लाइनअपदिल्ली के लिए ओपनर और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके शिखर धवन (259 रन) अपनी शानदार लय बरकरार रखना चाहेंगे। साथी ओपनर पृथ्वी साव (166 रन) की कोशिश भी बड़ी पारी खेलने की होगी। दिल्ली के पास मजबूत मिडल ऑर्डर है जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (125), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर हैं जो अपना दिन होने पर मैच विनर साबित हो सकते हैं। पंत और स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी। पिच: यहां की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को टर्न और बाउंस दोनों मिलने की संभावना है संभावित प्लेइंग XIरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैन क्रिस्टियान, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी साव, स्टीव स्मिथ,ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, अवेश खान,अमित मिश्रा आमना-सामना
  • कुल मैच 25
  • दिल्ली जीती 10
  • बैंगलोर जीती 14
  • बेनतीजा 1

एडम जंपा ने कहा बायो-बबल के बाहर भारत असल में यूएई जितना सुरक्षित नजर नहीं आता April 27, 2021 at 02:40AM

नई दिल्ली लेग स्पिनर एडम जंपा सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2021 बीच में ही छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए। उन्होंने कहा कि भारत में बायो-बबल छोड़ने के बाद उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान लगता था। एडम जंपा ने ऐसे कई कारण बताए हैं जिनके कारण उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को छोड़ने का फैसला किया है। 29 वर्षीय इस स्पिनर ने कहा कि यह बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता। उन्होंने कहा कि चूंकि टूर्नमेंट भारत में खेला जा रहा है इस वजह से उन्हें ज्यादा डर लग रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि चूंकि यह टूर्नमेंट अभी भारत में हो रहा है, हमें यहां हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है। छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था। मुझे लगता है कि वह काफी अधिक सुरक्षित था। निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाने का विचार था लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरहा भी होती है।' जंपा ने इस साल के आखिरी में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'बेशक, इस साल के आखिर में यहां टी20 वर्ल्ड भी होना है। क्रिकेट की दुनिया में अगला बड़ा फैसला इस पर होना है। छह महीने बड़ा वक्त होता है।'

IPL 2021- आईपीएल चलता रहना चाहिए, यह लाता है करोड़ों लोगों के लिए खुशी: माइकल वॉन April 27, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जब देश में इतने खराब हालात हैं तो ऐसे वक्त में इस महंगी लीग का होना अजीब है। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी आईपीएल (IPL) से हट रहे हैं। ऐंड्रू टाय ने तो यहां तक कहा कि जब देश में स्वास्थ्य सेवाओं की इतनी कमी है ऐसे वक्त पर फ्रैंचाइजी पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी रोजाना अपने खिलाड़ियों से अपडेट ले रहा है। इस सबके बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल के चलते रहने की वकालत की है। वॉन का कहना है कि इस तनावपूर्व वक्त में आईपीएल करोड़ों लोगों के लिए खुशी का एक जरिया बनता है। वॉन हालांकि इस बात से भी हैरान हैं कि आखिर कैसे हाल ही में साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को हटने और भारत में खेलने की इजाजत दे दी गई। वॉन ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि आईपीएल होते रहना चाहिए... इस मुश्किल वक्त में हर शाम जैसे यह करोड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आता है यह काफी अहम है... लेकिन साथ ही यह समझना भी मुश्किल है कि कैसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स साउथ अफ्रीका में मैच से हट गए थे। इसके बावजूद दोनों देशों ने अपने खिलाड़ियों को भारत में खेलने की अनुमति दे दी!!!' क्या कहा था टाय ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल 2021 को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने हैरानी जताते हुए कहा कि जब देश में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तब फ्रैंचाइजी क्रिकेट पर इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रहे हैं। टाय ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए। टाय ने कहा, 'इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रैंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है।' टाय ने हालांकि कहा कि अगर लीग से कोविड-19 महामारी के कारण पीड़ित लोगों का तनाव कम हो रहा या उम्मीद की कोई किरण दिख रही तो इसे जारी रहना चाहिए। टाय ने कहा, 'इसे भारतीय दृष्टिकोण से देखें, तो ये कंपनियां और फ्रैंचाइजी, सरकार ऐसे समय में आईपीएल पर इतने पैसे कैसे खर्च कर रही हैं, जब देश में लोगों को अस्पताल नहीं मिल पा रहा है।' टाय ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, 'अगर खेल के जारी रहने से लोगों का तनाव दूर होता है या आशा की एक झलक दिखती है जैसे सुरंग के उस पार प्रकाश होता है। अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि इसे जारी रखना चाहिए। लेकिन मैं मानता हूं कि हर किसी का सोचने का एक तरीका नहीं है और मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं।'

IPL: जाम्पा, रिचर्डसन और टाई के बाद वॉर्नर और स्मिथ भी छोड़ सकते हैं भारत April 27, 2021 at 01:50AM

सिडनीसनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्द ही भारत से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भारत से प्रत्यक्ष उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। इस घोषणा के तहत कमर्शियल और सरकार की प्रत्यावर्तन सेवाएं और देश से कनेक्टिंग उड़ानों का उपयोग 15 मई तक नहीं किया जा सकेगा। 9न्यूज की ओर से मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया, 'डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ सहित कई प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अब बॉर्डर बंद होने से पहले भारत में घर से बाहर होने की उम्मीद कर रहे हैं।' वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमारे 30 खिलाड़ी, कोच और कॉमेंटेटर हैं, जो स्वाभाविक रूप से भारत से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हैं। बिगड़ते हालात को देखते हुए उन्हें देशभर में स्वास्थ्य के लिहाज से सही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।' इंडियन प्रीमियर लीग में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भाग ले रहे थे जिनमें से तीन - एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन (दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और एंड्रयू टाई (राजस्थान रॉयल्स) पहले ही घर लौट चुके हैं। टाई ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को बताया कि वह देश से बाहर जाना नहीं चाहते है। रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली कैपिटल), डेविड हसी (कोलकाता नाइट राइडर्स) और साइमन कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के साथ-साथ कॉमेंटेटर ब्रेट ली, माइकल स्लेटर और मैथ्यू हेडन भी भारत में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों को चार्टर्ड विमान से वापस लाने की बातचीत चल रही है। 9न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पर बातचीत चल रही है और इसके लिए एक सुझाव 'बंद' कर दिया गया है लेकिन कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि बताया कि इस बिंदु पर खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड योजना नहीं है। दूसरे विकल्प पर चर्चा की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले एक तीसरे देश में क्वारंटीना होना पड़ सकता है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

IPL: हैदराबाद को चेन्नई की मुश्किल चुनौती, धोनी के धुरंधरों से कैसे निपटेंगे सनराइजर्स? April 27, 2021 at 01:21AM

नई दिल्लीपहला मैच गंवाने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंगस (CSK) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नए स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी। तीन बार की चैंपियन चेन्नई के लिए 2020 का सत्र अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार टीम के अनुभवी खिलाड़ी उससे जुड़ गए हैं जो अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभायी है। जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी ओवर में 37 रन जोड़कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलायी थी। उन्होंने बाएं हाथ की अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट भी लिए और क्षेत्ररक्षण में भी अपना कमाल दिखाया। सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस अच्छी फॉर्म में हैं जबकि सुरेश रैना और अंबाती रायुडू से बड़ी पारियों की दरकार है। सीएसके के बल्लेबाज राशिद खान की चुनौती से वाकिफ होंगे लेकिन सनराइजर्स के बाकी गेंदबाज नहीं चल पा रहे हैं जो उसका कमजोर पक्ष है। सनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं। उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिए चिंता का विषय है। सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है। मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी। वॉर्नर को भी जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा। उन्हें सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सामने टिककर खेलना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। चाहर के अलावा जडेजा, अनुभवी इमरान ताहिर और सैम करन भी सीएसके की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सनराइजर्स के लिए गेंदबाजी का चिंता का विषय है। वह इस विभाग में राशिद पर निर्भर है लेकिन बाकी 16 ओवरों में विपक्षी टीम अच्छे रन बना सकती है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन के चोट के कारण हट जाने से टीम को झटका लगा है। टीमें इस प्रकार हैं... चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टॉ, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

IPL: ऑस्ट्रेलियाई पीएम की 'धमकी' के बाद BCCI का बड़ा बयान, क्रिस लिन ने भी दिया जवाब April 27, 2021 at 12:42AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को कहा वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे खिलाड़ियों की टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद बिना किसी रुकावट के स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा। उसका बयान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australia PM Scott Morrison On IPL Players) के उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्लेयर्स ने निजी तौर पर भारत की यात्रा की है। उन्हें अपनी व्यवस्था से ही लौटना होगा। 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौटे स्वदेशभारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाइ तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जंपा ने आईपीएल से हटने का फैसला किया। बीसीसीआई सीओओ हेमांग अमीन ने खिलाड़ियों को संबोधित पत्र में कहा, ‘हम जानते हैं कि आप में से कई इस बात को लेकर आशंकित हैं कि टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद स्वदेश कैसे लौटेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’ आपको सकुशल पहुंचाने तक चलेगा हमारा आईपीएलउन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से सब कुछ करेगा कि आप अपने गंतव्य तक बिना किसी रुकावट के पहुंचे। बीसीसीआई स्थिति पर करीबी निगरानी रख रहा है तथा टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद आपको स्वदेश पहुंचाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ पत्र में आगे कहा गया है, ‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि बीसीसीआई के लिए तब तक टूर्नामेंट समाप्त नहीं होगा जब तक आप सकुशल अपने घर नहीं पहुंच जाते।’ विदेशी प्लेयर्स के हौसले की बीसीसीआई ने की तारीफभारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख से अधिक मामले आ रहे हैं तथा आक्सीजन और अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों की कमी के कारण स्वास्थ्य ढांचा चरमरा रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मेंटोर डेविड हसी ने स्वीकार किया कि आईपीएल से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई यहां की स्थिति को देखकर स्वदेश वापसी को लेकर थोड़ा नर्वस हैं। अमीन ने खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आपमें से कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हम थोड़े समय के लिए भी लोगों का ध्यान तमाम परेशानियों से हटाने में सफल रहते हैं तो हम अहम भूमिका निभाते हैं। जब आप मैदान पर उतरते हो तो उन लाखों लोगों में उम्मीद जगाते हो जो उसे देख रहे हैं।’ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के भी कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई चिंता नहीं जतायी है। आईपीएल फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। पीएम पर खिलाड़ी का जवाब- क्यों न पैसे सरकार की जगह चार्टर फ्लाइट पर खर्च किया जाएइससे पहले, मॉरिसन ने भारत से प्रत्यक्ष उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की । इस घोषणा के तहत वाणिज्यिक और सरकार की प्रत्यावर्तन सेवाएं और देश से कनेक्टिंग उड़ानों का उपयोग 15 मई तक नहीं किया जा सकेगा। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा था कि उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से टूर्नामेंट के समापन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को घर लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करने को कहा था। लिन ने न्यूज कॉर्प मीडिया को बताया, 'मैंने यह संदेश भेजा किया कि जैसा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत लेता है, क्या ऐसा हो सकता है कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम इस पैसे को चार्टर फ्लाइट पर खर्च कर सकें।'

प्लेयर्स की चिंता पर बोर्ड का बयान:BCCI ने कहा- IPL तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक सभी खिलाड़ी सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते April 27, 2021 at 12:05AM

चैम्पियन अरुंधति का बातचीत में छलका दर्द:'जब भी जीतकर आई, केवल मदद का आश्वासन मिला, इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती, लेकिन प्रदेश के खेल मंत्री ने बधाई तक नहीं दी' April 26, 2021 at 09:46PM

क्रिकेटरों का वैक्सीनेशन:BCCI ने कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला क्रिकेटरों पर छोड़ा; 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगना है टीका April 26, 2021 at 08:53PM