Sunday, July 18, 2021

शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली ऐसी पारी, इन खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हुआ नाम July 18, 2021 at 07:48AM

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ईशान किशन और कप्तान शिखर धवन की हाफ सेंचुरी के दम पर 36.4 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। शिखर ने 95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है।


Shikhar Dhawan Records: शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली ऐसी पारी, इन खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हुआ नाम

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ईशान किशन और कप्तान शिखर धवन की हाफ सेंचुरी के दम पर 36.4 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया। शिखर ने 95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।



भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान
भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान

बतौर कप्तान अपने पहले मैच में उनकी उम्र 35 साल 225 दिन है, इस तरह वह इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कमान संभालने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने वीनू मांकड़ (39 साल 264 दिन vs पाकिस्तान) का रेकॉर्ड तोड़ा।



धवन ने रिचर्ड्स और रूट को पीछे छोड़ा
धवन ने रिचर्ड्स और रूट को पीछे छोड़ा

धवन ने वनडे क्रिकेट में 6000 रनों का अंकड़ा पार किया। धवन ने सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ा है। धवन ने 140 पारी में 6 हजार वनडे रन पूरे किए हैं जबकि रिचर्ड्स और रूट ने ऐसा करने के लिए 141 पारियों का सहारा लिया। सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के रेकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने मात्र 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। दूसरे नंबर पर भारतीय विराट कोहली (136) हैं।



धवन के 6000 रन पूरे
धवन के 6000 रन पूरे

धवन इस पारी के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज भी बने।



श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन
श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन

शिखर धवन ने इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ वनडे में एक हजार रन भी पूरे किए। उन्होंने यह आंकड़ा महज 17वीं पारी में किया, जो एक रेकॉर्ड है। उनके बाद हाशिम अमला (18), सौरभ गांगुली (20) और क्विंटन डि कॉक (21) का नंबर आता है।



कप्तान के तौर पर पहले मैच में हाफ सेंचुरी
कप्तान के तौर पर पहले मैच में हाफ सेंचुरी

कप्तानी डेब्यू वनडे में शिखर धवन ने हाफ सेंचुरी लगाई। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने। उनसे पहले अजीत वाडेकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंडुलकर, अजय जडेजा, एमएस धोनी ने यह कारनामा किया था।



धवन के धमाके से सहमा श्रीलंका, सचिन और Dhoni के इस खास क्लब में बनाई जगह July 18, 2021 at 07:30AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर कप्तान के रूप में शानदार शुरुआत की है। धवन ने इस मुकाबले के जरिए कई रेकॉर्ड अपने नाम किए। इस मुकाबले में उतरने के साथ शिखर इंटरनैशनल मुकाबलों में भारत (IND vs SL 1st ODI) की कमान संभालने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। धवन बतौर कप्तान उम्र 35 साल 225 दिन की उम्र में डेब्यू किया। इससे पहले भारत की ओर से 1959 में हेमू अधिकारी ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 39 साल 190 दिन थी। रिचर्ड्स और रूट को पछाड़ा शिखर ने इस दौरान अपने वनडे करियर का 6000 रन भी पूरे किए। वह इस आंकड़े को सबसे तेजी से छूने वाले चौथे बल्लेबाज बने। धवन ने इस दौरान विंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स (Viv Richards) और इंग्लैंड टेस्ट टीम के वर्तमान कप्तान जो रूट (Joe Root) को पीछे छोड़ा। रिचर्ड्स और रूट ने वनडे में छह हजार का आंकड़ा छूने के लिए 141 पारियों का सहारा लिया था जबकि धवन ने 140वीं पारी में ये उपलब्धि पूरी की। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) टॉप पर हैं जिन्होंने सिर्फ 123 पारियों में छह हजार रन बनाए हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 136 पारियों का सहारा लिया। धोनी के क्लब में हुए शामिल धवन बतौर डेब्यू कप्तान वनडे में 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अजीत वाडेकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) , अजय जडेजा और एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत की ओर से बतौर डेब्यू कप्तान 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं। शिखर के लिए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अहम है श्रीलंका दौरायुवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम के कई खिलाड़ियों पर बोर्ड की लंबे समय से निगाहें थीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ये प्लेयर्स अगर इस सीरीज में चल गए तो खुद को वर्ल्ड कप के लिए बतौर दावेदार साबित कर सकते हैं। खुद कप्तान शिखर धवन पर भी खतरे की तलवार है। टीम में उनके अलावा तीन अन्य ओपनर्स भी हैं।

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच हराकर सीरीज बराबर की July 18, 2021 at 07:16AM

लीड्सकप्तान जोस बटलर (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद मोईन अली (36) और लियाम लिविंगस्टोन (38) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां पाकिस्तान को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। बटलर ने मोईन के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ने के बाद लिविंगस्टोन के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 39 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। मोईन अली ज्यादा आक्रामक रहे, जिन्होंने 16 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े। दोनों बल्लेबाजों को मोहम्मद हसनैन (51 रन पर तीन विकेट) ने पवेलियन भेजा। लिविंगस्टोन ने 23 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को कप्तान बाबर आजम (22) और मोहम्मद रिजवान (37) ने अर्धशतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। शादाब खान की 22 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी के बाद भी पूरी टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गयी। इंग्लैंड के लिए शाकिब महमूद ने तीन जबकि आदिल राशिद और मोईन ने दो-दो विकेट लिये। सीरीज का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।

पहला वनडे: ईशान और शिखर की तूफानी फिफ्टी, भारत की 'B-टीम' ने किया 'लंका' दहन July 18, 2021 at 06:41AM

कोलंबो पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की नजर में भारत की 'बी-टीम' ने श्रीलंका की इंटरनैशनल टीम को रविवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एकतरफा पानी पिला दिया। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पहले भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और 262 रनों पर रोक लिया। इसके बाद पृथ्वी साव (24 गेंदों में 9 चौके की मदद से 43 रन), डेब्यू स्टार ईशान किशन (42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन) के बाद कप्तान शिखर धवन (95 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 86 रन) ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। भारत ने यह मैच 36.4 ओवरों में अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज मेंं 1-0 की बढ़त भी बना ली है। धवन के 6000 रन पूरेधवन इस पारी के दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में छह हजार रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज भी बने। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को पृथ्वी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। पृथ्वी ने दुष्मंता चमीरा के पहले ओवर में लगातार दो चौकों से खाता खोलने के बाद इसुरू उदाना पर भी दो चौके मारे। धवन ने भी चमीरा पर चौके से खाता खोला जबकि पृथ्वी ने चौथे ओवर में उदाना पर लगातार तीन चौके जड़े। बेजोड़ शुरुआत, 5 ओवर में बने 57 रनभारत ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बनाए जो एक दिवसीय क्रिकेट में इतने ओवरों के बाद उसका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए थे। पृथ्वी हालांकि छठे ओवर में धनंजय डि सिल्वा की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर फर्नांडो को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके मारे। ईशान ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अपनी पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा और फिर डिसिल्वा के अगले ओवर में लगातार तीन चौके मारे। भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 91 रन बनाए। ईशान की धांसू फिफ्टीईशान ने 13वें ओवर में चरिथ असालांका पर चौके के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। वह हालांकि इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब इस स्पिनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर खड़े चमीरा के हाथों से टकराकर छह रन के लिए चली गई। ईशान ने असालांका की गेंद पर लगातार दो चौकों के साथ सिर्फ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि लक्षण संदाकन की गेंद पर विकेटकीपर मिनोद भानुका को कैच देकर पवेलियन लौटे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 42 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के मारे। फिर छाए शिखर धवनवानिंदु हसारंगा के अगले ओवर में धवन को मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने पगबाधा आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। धवन ने करुणरत्ने पर लगातार दो चौके और हसारंगा की गेंद पर एक रन के साथ कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पांडे ने भी संदाकन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर तेवर दिखाए। भारत के रनों का दोहरा शतक 28वें ओवर में पूरा हुआ। भारत को अंतिम 20 ओवर में जीत के लिए 53 रन की दरकार थी। डिसिल्वा ने पांडे को शनाका के हाथों कैच कराया लेकिन धवन ने सूर्यकुमार यादव (20 गेंद में नाबाद 31) के साथ मिलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। श्रीलंकाई पारी का रोमांचइससे पहले दीपक चाहर के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को नौ विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया। चाहर ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप (48 रन पर दो विकेट) और चहल (52 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए। क्रुणाल पंड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट चटकाया। निरंतर अंतराल पर गिरे श्रीलंका के विकेट भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पहले छह बल्लेबाजों के दोहरे अंक में पहुंचने के बावजूद कोई अर्धशतक नहीं बना। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चमिका करुणरत्ने नाबाद 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान दासुन शनाका (39), चरथ असालांका (38) और अविष्का फर्नांडो (32) ने भी उपयोगी पारियां खेली। अच्छी शुरुआत के बाद भटके बल्लेबाज श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद फर्नांडो और मिनोद भानुका (27) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 49 रन जोड़कर टीम को प्रभावी शुरुआत दिलाई। फर्नांडो ने पारी के दूसरे ओवर में चाहर पर लगातार दो चौके जड़े जबकि इसी तेज गेंदबाज पर स्क्वायर लेग के ऊपर से पारी का पहला छक्का जड़ा। चाहर और भुवनेश्वर दोनों गेंद को स्विंग कराने में सफल रहे लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके। चहल और कुलदीप ने दिलाई शुरुआती सफलताकप्तान शिखर धवन ने 10वें ओवर में पहली बार स्पिन आजमाने का फैसला किया और चहल ने पहली ही गेंद पर फर्नांडो को एक्सट्रा कवर पर मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। भानुका राजपक्षे (24) ने चहल के इसी ओवर में छक्के से खाता खोला। उन्होंने चहल के अगले ओवर में एक और छक्का जड़ा लेकिन 17वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर धवन ने मिड ऑन पर पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका कैच शानदार पकड़ा। कुलदीप के इसी ओवर में मिनोद भी स्लिप में पृथ्वी साव को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। आखिरी 10 ओवरों में बने 76 रनश्रीलंका के 200 रन 43वें ओवर में पूरे हुए लेकिन चहल के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शनाका ने लॉन्ग ऑन पर हार्दिक को आसान कैच थमा दिया। उन्होंने 50 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। हार्दिक ने इसके बाद इसुरू उदाना (08) को पवेलियन भेजा। दुष्मंता चमीरा (13) ने 49वें ओवर में हार्दिक की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जबकि करुणरत्ने ने अंतिम ओवर में भुवनेश्वर पर दो छक्के और एक चौके के साथ टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। श्रीलंका ने अंतिम 10 ओवर में 76 रन जोड़े।

ईशान किशन ने डेब्यू वनडे में जड़ी 33 गेंदों में फिफ्टी, खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हुआ नाम July 18, 2021 at 07:00AM

कोलंबो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और आते ही अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज कराने में सफल रहे। ईशान ने प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस मैच में ईशान ने 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उनका पचासा 33 गेंदों पर पूरा हुआ। इस तरह वह डेब्यू पर सबसे तेज पचासा लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। डेब्यू पर सबसे तेज पचासा का रेकॉर्ड भारत के ही क्रुणाल पंड्या के नाम है। पंड्या ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों पर पचासा लगाया था। इसके बाद ईशान हैं और फिर रोनार्ल्ड बुचर (35 गेंद) तथा न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस (35 गेंद) हैं। T20 और वनडे में खास कनेक्शन: बाउंड्री से आगाज और फिफ्टीरोचक बात यह है कि किशन ने T20 इंटरनैशनल करियर का आगाज चौके के साथ किया था। एक और कनेक्शन यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू में 56 रनों की धांसू पारी खेली थी। मतलब वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने बाउंड्री से करियर का आगाज किया और फिफ्टी भी जड़ी। उल्लेखनीय है कि ईशान का आज जन्मदिन भी है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था।

ऐसे भी कोई आउट होता है भला...बाउंसर पर किया डक, बैट को लाया पीछे और हो गया हिट विकेट July 18, 2021 at 06:01AM

नई दिल्ली बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 3 विकेट से पराजित कर दिया। जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर मैच जीत लिया। मेहमान बांग्लादेश की ओर से अनुभवी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सबसे अधिक नाबाद 96 रन बनाए। इस मैच में उस समय सभी हैरान रह गए जब जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर (Brendan Taylor) को अंपायर ने हिटविकेट आउट दिया। यह वाकया उस समय हुआ जब टेलर 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बांग्लादेशी गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) ने बाउंसर फेंकी जिसे टेलर ने खेलने की कोशिश नहीं की और उन्होंने बैठकर उसे डक कर दिया। गेंद सीधा विकेटकीपर के दास्तानों में समा गई। लेकिन जैसे ही टेलर बैठने के बाद उठे तो उनका बल्ला पीछे स्टंप पर जा टकराया। इसके बाद बेल्स भी गिर गए। टेलर कुछ समझ पाते ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अंपायर के फैसले का आलोचना करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि जब बल्लेबाज ने ना शॉट खेलने की कोशिश और ना ही रन लेने की कोशिश की तो फिर उसे आउट कैसे दिया गया। टेलर का ये अजीब तरीके से आउट होने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिम्बाब्वे ने 9 विकेट पर 240 रन बनाए जिम्बाब्वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वेस्ले मधेवरे ने 63 गेंदों पर 56 रन बनाए जबकि टेलर ने 57 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा 30 रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे ने 9 विकेट पर 240 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।

Ishan Kishan Dream ODI Debut: पहली गेंद पर सिक्स, दूसरी पर फोर, फिर जड़ी फिफ्टी, ईशान किशन ने यूं मनाया बर्थडे और वनडे डेब्यू का खास जश्न July 18, 2021 at 05:01AM

कोलंबोश्रीलंकाई टीम ने भारत को पहले वनडे मैच में जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया। मैदान पर उतरते ही पृथ्वी साव मूड में आ गए और महज 24 गेंदों में 7 चौके की मदद से 43 रन ठोक दिए। हालांकि, वह पारी लंबी नहीं खींच सके और धनंजय डि सिल्वा की गेंद पर अविष्का फर्नांडों के हाथों लपके गए। श्रीलंकाई गेंदबाजों को लगा कि तूफानी थोड़ी देर के लिए थमेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बर्थडे के खास मौके पर वनडे डेब्यू करने वाले ईशान किशन ने आते ही पहली गेंद पर सिक्स उड़ा दिया। उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर धनंजय के सिर के ऊपर से हवाई शॉट खेला जो सीमारेखा के बाहर गया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहप्रदेश से आने वाले किशन यहीं नहीं रुके। उन्होंने अगली गेंद को करारा शॉट लगाते हुए पॉइंट पर चौका जड़ दिया। दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी इसके बाद देखते ही देखते 33 गेंदों में हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली, जो क्रुणाल पंड्या (26 गेंद) के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी है। वह 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए। एक तो बर्थडे, दूसरा डेब्यू और तीसरा ऐसी शुरुआत। इसे ही तो कहते हैं सपना साकार होना। T20 और वनडे में खास कनेक्शन: बाउंड्री से आगाज और फिफ्टीरोचक बात यह है कि किशन ने T20 इंटरनैशनल करियर का आगाज चौके के साथ किया था। एक और कनेक्शन यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू में 56 रनों की धांसू पारी खेली थी। मतलब वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने बाउंड्री से करियर का आगाज किया और फिफ्टी भी जड़ी। उल्लेखनीय है कि ईशान का आज जन्मदिन भी है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था। इससे पहले श्रीलंका ने भारत के नौ विकेट पर 262 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 43 जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 39 और चरथ असालांका ने 38 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए।

श्रीलंकाई बल्लेबाज को गले लगाने से ट्रोल हुए पंड्या, लोगों ने पाक बल्लेबाज से की तुलना July 18, 2021 at 04:44AM

नई दिल्ली हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Hardik-Krunal Pandya) भारत के प्रतिभावान ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। दोनों जब भी ग्रांउड पर उतरते हैं टीम के लिए अपना सौ फिसदी देते हैं। लंबे समय बाद दोनों को वनडे में एक साथ भारत के लिए खेलते हुए रविवार को देखा गया। पंड्या बंधुओं को श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। कोलंबो में क्रुणाल को बतौर तीसरे स्पिनर के रूप में उतारा गया। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yazuvendra Chahal) की जोड़ी भी इस मैच में उतरी। कुलचा की जोड़ी 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार एक साथ मैदान पर दिखाई दी। क्रुणाल ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया। श्रीलंकाई पारी के 22वें ओवर में क्रुणाल की गेंद को धनंजय डि सिल्वा ने बोलर की ओर खेला। क्रुणाल ने बॉल को पकड़ने की कोशिश में नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज चरित असलंका (Charith Asalanka) से टकरा गए। असलंका से टकराने के बाद क्रुणाल ने बड़ा दिल दिखाते हुए बल्लेबाज को गले से लगा लिया। क्रुणाल को ऐसा करते देख फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने क्रुणाल को पाकिस्तान का उमर अकमल (Umar Akmal) तक कह दिया जबकि दूसरे ने लिखा कि कोरोनाकाल में बॉल पर स्लाइवा लगाना मना है तो क्रुणाल ने दूसरे खिलाड़ी को गले कैसे लगा लिया। क्रुणाल ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया क्रुणाल ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन रखते हुए 26 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 262 रन बनाए।

नाखूनों पर इंडिया...तिरंगा...और ओलिंपिक्स रिंग, यूं खेलों के महाकुंभ के रंग में रंगीं यह भारतीय महिला ऐथलीट July 18, 2021 at 03:50AM

नई दिल्ली खेलों के 'महाकुंभ' ओलिंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य को लेकर भारत का पहला जत्था रविवार को तोक्यो पहुंचा। तोक्यो ओलिंपक 2020 (Tokyo Olympics 2020)का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक जापान की राजधानी तोक्यो में आयोजित होगा। भारत ने पहले जत्थे में 88 सदस्य शामिल थे जिनमें टेबल टेनिस के 4 खिलाड़ी भी थे। ये सभी खिलाड़ी नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए तोक्यो पहुंचे हैं। तोक्यो ओलिंपिक में अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा (Manika Batra) पदक की दावेदारों में शामिल हैं। दोनों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा जी साथियान और सुत्रिता मुखर्जी उलटफेर का माद्दा रखते हैं। मनिका ने तोक्यो पहुंचने के बाद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके हाथ के 2 नाखूनों पर 'INDIA'लिखा हुआ है जबकि दो नाखूनों पर तिरंगा और एक नाखून पर ओलिंपिक्स के 5 रिंग (Olympics ring) बने हुए हैं। मनिका यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। मनिका का दूसरा ओलिंपिक होगा मनिका रैंकिंग की बदौलत रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई की हैं। मनिका मिक्स्ड युगल में शरत के साथ जोड़ी बनाएंगी। मनिका ने 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में 4 मेडल अपने नाम किए थे। उन्होंने महिला सिंगल और टीम इवेंट में गोल्ड पर कब्जा किया था जबकि डबल्स में सिल्वर मेडल जीता था। मनिका का ये दूसरा ओलिंपिक होगा। 18 खेलों में 121 एथलीट आजमाएंगे किस्मत तोक्यो ओलिंपिक में भारत के 121 एथलीट 18 खेलों में अपनी किस्मत आजमाएंगे। ओलिंपिक इतिहास में ये भारत का अभी तक का सबसे बड़ा दल है। भारत को शूटिंग, रेसलिंग और बॉक्सिंग आदि में पदक की उम्मीद है। बैडमिंटन में देश को महिला शटलर पीवी सिंधु से उम्मीदें हैं वहीं आर्चरी में दीपिका कुमारी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनसे मेडल की आस है।

ENG vs PAK: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टी-20, यहां देखें स्कोरकार्ड July 18, 2021 at 03:30AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हेडिंग्ली, लीड्स में T20 मुकाबला चल रहा है।

एक ओवर में दो विकेट झटक छाए कुलदीप यादव, ट्विटर पर आए ऐसे रिऐक्शन July 18, 2021 at 02:37AM

श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने वापसी की और अपने तीसरे ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए जोरदार जश्न भी मनाया। उनकी वापसी से फैंस खुश हैं और ट्विटर पर खूब तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेटर इरफान पठान ने भी कुलदीप के धांसू कमबैक पर रिऐक्शन दिया है।

भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की तो श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें प्लेइंग-XI में भी शामिल किया गया। इस मिस्ट्री स्पिनर ने एक ओवर में दो विकेट झटकते हुए कप्तान शिखर धवन के विश्वास को सही भी साबित किया।


Fans Reaction On Kuldeep Yadav: एक ओवर में दो विकेट झटक छाए कुलदीप यादव, ट्विटर पर आए ऐसे रिऐक्शन

श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने वापसी की और अपने तीसरे ही ओवर में दो विकेट झटकते हुए जोरदार जश्न भी मनाया। उनकी वापसी से फैंस खुश हैं और ट्विटर पर खूब तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेटर इरफान पठान ने भी कुलदीप के धांसू कमबैक पर रिऐक्शन दिया है।



राशिद ने 'अफगान जलेबी' शॉट से अंग्रेजों के उड़ाए होश, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह! July 18, 2021 at 02:14AM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) इस समय इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality T20 Blast) में अपना कमाल दिखा रहे हैं। हाल में अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान बने राशिद टी20 ब्लास्ट में ससेक्स काउंटी क्लब (Sussex County Club) की ओर से खेल रहे हैं। अमूमन राशिद को अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाते हुए देखा गया है लेकिन इंग्लैंड में यह युवा स्पिनर बल्ले से भी जौहर दिखा रहा है। राशिद ने हैम्पशर (Sussex vs Hampshire) के खिलाफ मुकाबले में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली। राशिद की इस छोटी लेकिन आक्रामक पारी के दम पर ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 183 रन बनाए। राशिद ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। राशिद ने बेहतरीन अंदाज में छक्का जड़ा, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 23 वर्षीय राशिद ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्रेड मार्क हेलीकॉप्टर शॉट (MS Dhoni Helicopter shot) खेल गेंद को छह रन के लिए बाउंड्री के पार भेजा। हालांकि इस शॉट में राशिद का अलगअंदाज था। यह काफी कुछ माही के हेलीकॉप्टर शॉट से मिलता जुलता था। राशिद ने इस हेलीकॉप्टर शॉट () वाला अपना वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ' कुछ शॉट्स किताब में नहीं हैं लेकिन आपको बस उन्हें लिखने की जरूरत है, क्या कोई इसका नाम बता सकता है?' इसके बाद एक फैंन ने रेड कलर का इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, ' अफगान जलेबी शॉट।' राशिद सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह लगातार अपनी वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

VIDEO: कोच राहुल द्रविड़ का गुरुमंत्र, मैच से ठीक पहले खिलाड़ियों में भरते दिखे जोश July 18, 2021 at 02:08AM

कोलंबो आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में दो नए चेहरों की एंट्री हुई। कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का स्वागत किया। मैच से ठीक पहले दोनों खिलाड़ियों को इंडिया की कैप भी सौंपी गई। इस दौरान हेड कोच ने इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां कोच द्रविड़ कहते सुनाई दे रहे हैं, 'यह स्पष्ट रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। परिवार में दो लोगों का स्वागत करना प्यार है। यह न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशी का पल है।'

जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीयईशान किशन अपने जन्मदिन पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान से पहले अपने जन्मदिन पर पदार्पण करने वाले भारतीय क्रिकेटर गुरशरण सिंह थे, उन्होंने आठ मार्च 1990 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में अपना पहला और आखिरी वनडे खेला था। आठ मार्च 1963 को जन्में गुरशरण ने इस मैच में चार रन बनाए और उन्हें इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। ईशान और सूर्यकुमार के बीच अद्भुत संयोग ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना में हुआ और उन्होंने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 60 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, उन्होंने अपने पदार्पण मैच में ही 56 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। संयोग से सूर्यकुमार यादव ने भी इंग्लैंड के ही खिलाफ उसी मैच में 14 मार्च को अहमदाबाद में टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, उन्होंने हालांकि अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उनके नाम पर तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 89 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 57 रन है।

कुलदीप यादव का ऐसा धांसू कमबैक, टीम इंडिया और KKR को दिया करारा जवाब July 18, 2021 at 01:32AM

कोलंबोकुलदीप यादव जब भारतीय टीम में आए तो तहलका मचा दिया। बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज और युजवेंद्र चहल की जोड़ी 'कुलचा' नाम से मशहूर हुई। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब कुलदीप यादव की धार कुंद पड़ने लगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बोलर को लगभग भुला ही दिया था। यही नहीं, आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी ने भी मौके देने बंद कर दिए। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ बेजोड़ बोलिंग से यादव ने साबित कर दिया कि 'दीप' की 'लौ' में अब भी आग है। कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में जारी पहले वनडे में युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटका तो कुलदीप ने अपने खाते के तीसरे ओवर में दो विकेट झटकते हुए भारतीय टीम और कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी के मैनेजमेंट को करारा जवाब दे दिया है। बता दें कि धोनी के कप्तानी से हटने के बाद कुलदीप को काफी कम मौके मिले। स्पिनर ने इसका दर्द बयां भी किया था। छलका था कुलदीप का दर्दएक इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया था कि कैसे वह मैदान के भीतर और बाहर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मिस करते हैं। कुलदीप ने बताया कि विकेट के पीछे के धोनी की सलाह उनके बहुत काम आती थी और उन्हें उसकी कमी खलती है। कुलदीप ने आगे कहा था, 'मुझे कभी उनकी सलाह की काफी कमी महसूस होती है। उनके पास काफी अनुभव था। वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे। लगातार बताते रहते थे! हमें उनके अनुभव की कमी खलती है। अब उनकी जगह पर ऋषभ हैं। वह जितना खेलेंगे भविष्य में वह हमें उतनी सलाह दे पाएंगे। मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर की जरूरत होती है जो दूसरे छोर से रेस्पॉन्स कर सके।' दो वर्ष बाद मैदान पर कुलचा रोचक बात यह है कि यह स्पिन जोड़ी दो साल एक महीने बाद मैदान पर साथ उतरी है। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इन दोनों का एक साथ 35वां वनडे है। इन मैचों में दोनों ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने 4.94 के शानदार इकॉनमी से 65 विकेट झटके हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 5.24 की इकॉनमी से 53 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। धोनी के साथ ऐसा है रेकॉर्डवनडे में धोनी के रहते कुदीप यादव ने 47 मैचों में 22.53 की औसत से 91 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने 46 मैचों में 25.32 की औसत से 81 विकेट अपने नाम किए। धोनी के बिना ऐसा है प्रदर्शनअब बात करते हैं धोनी के बिना खेले गए मुकाबलों की। कुलदीप के नाम 16 मैचों में 14 विकेट लिए, लेकिन इस दौरान उनका औसत बढ़कर 61.71 का हो गया। वहीं, चहल ने 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। उनका औसत 41.82 का हो गया।

भारत-श्रीलंका मैच में अजब रिकॉर्ड:4 खिलाड़ियों के साथ जुड़ा 25 का संयोग, धवन और शनाका अपनी-अपनी टीम के 25वें कप्तान, ईशान और मिनोद के नाम भी रिकॉर्ड July 18, 2021 at 01:49AM

IND vs SL 1st ODI : चोटिल संजू सैमसन पहले वनडे से बाहर, ईशान किशन को मौका July 18, 2021 at 01:25AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson Injury) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए। संजू के घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसकी वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। संजू के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan ODI debut) को वनडे में डेब्यू का मौका मिला। संजू को यह चोट प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी। उनकी चोट पर टीम इंडिया की मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मीडिया टीम ने कहा, 'संजू सैमसन के घुटने की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है इसलिए वह इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। चिकित्सीय टीम इस समय उनकी प्रगति पर नजर रखे है।' बर्थडे पर डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय हैं ईशान ईशान (Happy Birthday Ishan Kishan) का आज जन्मदिन है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था। श्रीलंका ने जीता टॉस इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाना के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड सुपर सीरीज का हिस्सा है। भारतीय टीम मेजबान होने नाते पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है : भारत शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव। श्रीलंका अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनजंय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिडु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुश्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन।

कुलदीप-चहल दो साल बाद एक साथ मैदान पर, ऐसा करिश्माई है 'Kul-Cha' का रेकॉर्ड July 18, 2021 at 12:47AM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट टीम ने प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ रविवावार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा डेब्यू कर रहे हैं जबकि भारत के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू है। स्पिनरों के तौर पर भारत कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ खेल रहा है। रोचक बात यह है कि यह स्पिन जोड़ी दो साल एक महीने बाद मैदान पर साथ उतरी है। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इन दोनों का एक साथ 35वां वनडे है। इन मैचों में दोनों ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने 4.94 के शानदार इकॉनमी से 65 विकेट झटके हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 5.24 की इकॉनमी से 53 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस दौरान भारत ने 24 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यानी उसने 70.59 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 9 मैचों में उसे हार मिली है। एक मुकाबला टाई रहा है। यह जोड़ी पहली बार इसी मैदान पर 3 सितंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच 30 जून, 2019 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। टीम... भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

टी20 के बाद ईशान और सूर्यकुमार ने वनडे में भी किया एक साथ डेब्यू, फैंस ने कुछ यूं जताई खुशी July 18, 2021 at 12:59AM

ईशान किशन को उनके 23वें जन्मदिन (Happy Birthday Ishan Kishan) पर वनडे कैप मिला वहीं सूर्यकुमार को अनुभवी मनीष पांडे की जगह तरजीह दी गई। दोनों खिलाड़ियों के वनडे में डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हैं। ईशान और सूर्यकुमार के फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव (Ishan-Suryakumar ODI debut) को वनडे में डेब्यू का मौका मिला। इससे पहले दोनों ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज में एक साथ पदार्पण किया था।


Ishan-Suryakumar ODI debut: टी20 के बाद ईशान और सूर्यकुमार ने वनडे में भी किया एक साथ डेब्यू, फैंस ने कुछ यूं जताई खुशी

ईशान किशन को उनके 23वें जन्मदिन (Happy Birthday Ishan Kishan) पर वनडे कैप मिला वहीं सूर्यकुमार को अनुभवी मनीष पांडे की जगह तरजीह दी गई। दोनों खिलाड़ियों के वनडे में डेब्यू से उनके फैंस काफी खुश हैं। ईशान और सूर्यकुमार के फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं।



इसे कहते हैं खेल भावना:इंग्लैंड में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बैट्समैन रन लेते वक्त गिर पड़ा, जो रूट ने कीपर से कहा- रनआउट मत करना July 18, 2021 at 12:32AM

ईशान किशन को मिला जन्मदिन का तोहफा, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने July 17, 2021 at 11:57PM

कोलंबो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। ये दोनों खिलाड़ी हालांकि टी20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ईशान का आज जन्मदिन भी है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था। इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाना के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड सुपर सीरीज का हिस्सा है। भारतीय टीम मेजबान होने नाते पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है। टीमें इस प्रकार हैं : भारत प्लेइंग इलेवन शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव श्रीलंका प्लेइंग इलेवन अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनजंय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिडु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुश्मंता चमीरा, लक्षण सनदाकन

India vs Sri Lanka Live स्कोर: श्रीलंका की बल्लेबाजी, भारत ने दिया सूर्यकुमार और ईशान को मौका July 17, 2021 at 11:16PM

India vs Sri Lanka Live स्कोर: श्रीलंका की बल्लेबाजी, भारत ने दिया सूर्यकुमार और ईशान को मौका

इंडिया vs श्रीलंका लाइव स्कोर: श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला July 17, 2021 at 10:35PM

कोलंबो श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की बात करें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू कर रहे हैं। आज युवा विकेटकीपर ईशान किशन का जन्मदिन भी है। उन्हें इसका तोहफा मिला है। शनाका 10वें कप्तान होंगे दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे। धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। टीमें इस प्रकार हैं : भारत प्लेइंग इलेवन शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव श्रीलंका प्लेइंग इलेवन अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनजंय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिडु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुश्मंता चमीरा, लक्षण सनदाकन

शिखर धवन बने भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान, बदला 62 साल पुराना इतिहास July 17, 2021 at 11:02PM

कोलंबो भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना है। नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। बतौर कप्तान मैदान पर कदम रखते ही 'गब्बर' ने एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंडिया ए की अगुवाई कर चुके शिखर धवन को पहली बार सीनियर टीम की बागडोर संभालने का मौका मिला। बतौर कप्तान अपने पहले मैच में उनकी उम्र 35 साल 225 दिन है, इस तरह वह इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कमान संभालने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए, इससे पहले 1959 में हेमू अधिकारी ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 39 साल 190 दिन थी। सर्वाधिक उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय
हेमू अधिकारी 39 साल 190 दिन vs वेस्टइंडीज दिल्ली, 1959
वीनू मांकड़ 39 साल 264 दिन vs पाकिस्तान ढाका, 1955
सीके नायडू 36 साल 238 दिन vs इंग्लैंड लॉर्ड्स, 1932
विजय हजारे 36 साल 236 दिन vs इंग्लैंड दिल्ली, 1951
नवाब ऑफ पटौदी सीनियर 36 साल 98 दिन vs इंग्लैंड लॉर्ड्स, 1946
लाला अमरनाथ 36 साल 78 दिन vs ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन, 1947 (टेस्ट)
शनाका श्रीलंका के 10वें कप्तान दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान हैं। धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। वर्ल्ड टी-20 के लिए अहम दौरायुवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम के कई खिलाड़ियों पर बोर्ड की लंबे समय से निगाहें थीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ये प्लेयर्स अगर इस सीरीज में चल गए तो खुद को वर्ल्ड कप के लिए बतौर दावेदार साबित कर सकते हैं। खुद कप्तान शिखर धवन पर भी खतरे की तलवार है। टीम में उनके अलावा तीन अन्य ओपनर्स भी हैं। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।