Saturday, October 9, 2021

'मैं बाएं हाथ के बाकी स्पिनर्स से अलग हूं', अपनी 'कामयाबी' पर बोले अक्षर पटेल? October 09, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल ने आलोचकों को गलत साबित करने और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी ताकत पर टिके रहने और अपने परिपक्व रूप के बारे में बात की। आप पहली नजर में देखें तो अक्षर पटेल में कुछ खास नजर नहीं आता लेकिन वह इसके बावजूद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं- फिर चाहे वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हों या फिर भारतीय टीम के लिए मिले सीमित मौके हों। रविंद्र जडेजा के साथ वह भी बाएं हाथ के ऐसे स्पिनर हैं जो गेंद को ज्यादा फ्लाइट नहीं देते हैं। रविंद्र जडेजा के साथ उनकी समानताएं हैं और शायद इसी वजह से महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें 'बापू' निकनेम दिया। सौराष्ट्र में 'बापू' निकनेम काफी लोकप्रिय है। जब मैंने जड्डू भाई को रिप्लेस किया तो माही भाई ने कहा कि मैं उसी तरह का बाएं हाथ का स्पिनर हूं, जो गुजरात से आता हूं। उन्होंने कहा कि स्टंप के पीछे से अक्षर चिल्लाने में ज्यादा मजा नहीं आता है। आखिर, उन्होंने मुझे बापू कहना शुरू कर दिया क्योंकि जड्डू भाई भी सौराष्ट्र से आते हैं। एक बार माही भाई ने स्टंप माइक में बोल दिया तो मेरा यह नाम पॉप्युलर हो गया। ऋषभ पंत इसे अलग ही स्तर पर ले गए (अक्षर ने हंसते हुए कहा)। आपने अपने प्रदर्शन में निरंतरता कैसे हासिल की? अब आपके लिए शायद ही कोई खराब मैच होता हो! मुझमें पहले से अधिक आत्मविश्वास है। मैंने बीते साल के आईपीएल के अपने प्रदर्शन के दम पर टेस्ट टीम में जगह बनाई। मैंने टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब मैं उसे जारी रखना चाहता हूं। दिल्ली कैपिटल्स के बैंच पर अमित मिश्रा बैठे हैं। इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन भी हैं। हमारे लिए प्रतिस्पर्धा है। मैं लगातार प्रयास करता रहता हूं कि टीम में मेरी जगह पक्की रहे। मैं वह खिलाड़ी नहीं बनना चाहता हूं जिसे अगर टीम-प्रबंधन लेग स्पिनर शामिल करना चाहे तो टीम से बाहर करने की सोचे। आप कहते हैं कि रिकी पॉन्टिंग ने एक अहम भूमिका निभाई है... पिछले साल वह मुझे अलग ले गए और समझाया कि मैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक अहम खिलाड़ी हूं। अब जब मैं अच्छा कर रहा हूं तो वह मुझे अपनी कही बात लगातार याद दिलाते रहते हैं। उनका कहना है कि मैं जो कर रहा हूं वह लगातार करते रहना चाहिए। रिकी पॉन्टिंग के बारे में अच्छी बात यह है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या आप अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं अथवा नहीं। इस वजह से हम उन पर काफी भरोसा करते हैं। अश्विन के साथ गेंदबाजी करना कैसा है? अश्विन अलग तरह की मानसिकता के व्यक्ति हैं। वह काफी अकादमिक है। अगर मेरे पास उनके आधा भी स्किल्स होते तो मैं काफी बेहतर होता। मैं समझने की कोशिश करता हूं कि अलग परिस्थितियों में का दिमाग कैसे काम करता है। हर बैटर के लिए उनके पास अलग प्लान होता है। वह बहुत ही गहरा सोचते हैं। किसी बल्लेबाज से कैसे निपटा जाए इसके लिए मैं उनसे बात करता हूं। यह जानने की कोशिश करता हूं कि कौन सा बल्लेबाज मुझे बेहतर समझ रहा है। मैं उनसे वे वैरिएशन सिखाने के लिए नहीं कहता जो उनके पास हैं। मैं ज्यादातर फील्ड लगाने और माइंडसेट के बारे में बात करते हैं। आप और जडेजा दोनों, परंपरागत बाएं हाथ के स्पिनर्स से अलग हैं। पूर्व क्रिकेटर्स इसे स्वीकर नहीं कर पा रहे थे... यह मेरे और अन्य कई लोगों के लिए काफी अहम सवाल है। जड्डू और मैं, दोनों ही गेंद को अधिक फ्लाइट नहीं देते। और आलोचक बार-बार यही कहते हैं कि हम हमेशा एक ही तरह की गेंदबाजी करते हैं। यह मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर ता। यहां तक कि मेरे दोस्त और खेल से जुड़े अन्य लोग भी यही कहते थे कि मैं सिर्फ फ्लैट बोलिंग कर सकता हूं और इसके अलावा और कुछ नहीं। जब भी मेरा दिन खराब होता तो मेरी आलोचना होती। मुझे काफी ताने सुनने को मिलते। फिर मैंने खुद का आकलन किया और पाया कि जिस तरह मैं बोलिंग करता हूं उसे कोई पसंद नहीं करता लेकिन इसके बावजूद मैं भारत के लिए खेला और आईपीएल में अच्छा किया। इसका अर्थ है कि मेरे पास कुछ खास है। मेरा चयन इसलिए हुआ क्योंकि मैं बाएं हाथ के बाकी स्पिनर्स से अलग था। इसके बाद मैंने दूसरों की राय पर ज्यादा तवज्जो देना बंद कर दिया और जो मैं कर रहा था वही करने लगा। इसके बाद मैंने गति में विविधता लाने का काम किया और मुझे कामयाबी मिलने लगी। अगर आप मुझे सुबह तीन बजे उठाकर भी बोलिंग करने को कहें तो मैं गेंद को सही जगह पर पिच कर सकता हूं। लोग अकसर इस वजह से भी असफल होते हैं कि वे अपनी ताकत पर काम करना बंद कर देते हैं और दूसरों की सलाह पर अन्य स्किल्स पर काम करना शुरू कर देते हैं। आप 2015 की वर्ल्ड कप टीम में भी थे। लेकिन आपको खेलने का मौका तभी मिला जब किसी को चोट लगी... मैं खुद को प्रेरित करने के लिए काफी कड़ा मेहनत करता हूं। मैं हर मैच को ऐसे खेलता हूं जैसाकि यह मेरा आखिरी मैच है। मैं एक सिलेक्टर के तौर पर नहीं सोच सकता। यह मेरा काम नहीं है। लंबे समय तक बैठे रहना आसान नहीं होता। लेकिन भारतीय टीम के साथ सफर करना आपको हमेशा तैयार रखता है। यहां तक कि हालिया इंग्लैंड दौरे पर भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच काफी करीब गए। हम सीरीज में व्यस्त थे और मैंने इस बारे में बिलकुल नहीं सोचा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। मीम के बारे में भी मैंने बिलकुल नहीं सोचा। मैंने अपने परिवार और दोस्तों को चेतावनी दे दी थी कि अगर उन्होंने मेरे साथ कुछ भी नेगेटिव शेयर किया तो मैं उन्हें ब्लॉक कर दूंगा। 2015 वर्ल्ड कप से 2021 टी20 वर्ल्ड कप तक आप कितना बदल गए हैं? मैं ज्यादा नहीं बदला हूं। मैंने अपने हुनर में सुधार किया है। मैंने अपनी गति और विविधता पर काम किया है। और बल्लेबाजी भी बेहतर हुई है। चोट के बाद मैं मानसिक रूप से अधिक मजबूत हुआ हूं। मैं 2015 के मुकाबले अधिक परिपक्व हुआ हूं। आईपीएल के प्लेऑफ के एक सप्ताह के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। आप और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत वर्ल्ड कप के बारे में कितना सोच रहे हैं? वर्ल्ड कप जरूर हमारे दिमाग में चल रहा है लेकिन हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की है। आईपीएल प्लेऑफ, आईपीएल में तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि यहां जिनके साथ या खिलाफ खेलेंगे वे वर्ल्ड कप में भी होंगे। ऋषभ और मेरा माइंडसेट एक जैसा है। हम बहुत आगे की नहीं सोचते हैं और बाहर की आवाजों को तवज्जो नहीं देते हैं। हमें पता है कि अगर हम वर्ल्ड कप के बारे में ज्यादा सोचेंगे तो खुद पर ज्यादा दबाव डालेंगे। अक्षर पटेल अब कितने खुश हैं? जब आप गंभीरता से क्रिकेट खेलने लगते हैं तो आपका सपना भारत के लिए खेलना होता है। जब आप भारत के लिए खेल लेते हैं उसके बाद खुद को मोटिवेट कैसे करते हैं। हमेशा कुछ ऐसी चीजें होनी चाहिए जो आपको मोटिवेट करती रहें। मैं काफी समय से भारत के लिए खेल रहा हूं लेकिन वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना अलग बात है। मैं खुद को इतने बड़े टूर्नमेंट खेलने के लिए प्रेरित करता रहता हूं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और टी20 वर्ल्ड का हिस्सा बनना मुझे हमेशा खुश करता है। लेकिन हमेशा संतुलित रहना बहुत जरूरी है।

DC vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स- गुरु-चेले में होगी फाइनल में जगह बनाने की जंग October 09, 2021 at 04:48PM

दुबई आईपीएल में आज एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जा रहे ऋषभ पंत की टीमें क्वॉलिफायर-1 में आपस में टकराएंगी। गुरु और चेले की इस सीजन होने वाली इस तीसरी भिड़ंत में जीत किसी की भी हो क्रिकेट फैंस की तो चांदी तय है। बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी। चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। हार के साथ दोनों पहुंचे हैं यहां आखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा। दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के श्रीकार भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था। इससे उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा लेकिन उसका आत्मविश्वास जरूर डिगा होगा। भरोसा है इस टीम की मजबूती: चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुका है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है। इससे पता चलता है कि टीम जरूरत के समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। चेन्नई अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है। धोनी का सिद्धांत स्पष्ट है जो आजमाए जा चुके हैं, जिन्हें अनुभव है उन पर भरोसा रखो और यही वजह है कि उनकी टीम में रविंद्र जाडेजा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और फॉफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं। इनके अलावा जोश हेजलवुड और मोईन अली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को पता है कि वह किस तरह का संयोजन चाहते हैं। दिल्ली की बोलिंग है दमदार दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा। पृथ्वी सॉव (401 रन) और शिखर धवन (544 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन यूएई चरण में उसके बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पाए। कप्तान ऋषभ पंत (362 रन) टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए। मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया। शिमरॉन हेटमायर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभाई लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। अवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कागिसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिच नॉर्त्जे (नौ विकेट) ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है। एक्स फैक्टर- चेन्नई ओपनर रुतुराज गायकवाड इस सीजन चेन्नई की सफलता की कुंजी साबित हुए हैं। इस ओपनिंग बल्लेबाज ने शुरुआती विफलताओं को भुलाते हुए अपने कप्तान के भरोसे को सही ठहराया और वह अभी तक इस सीजन 533 रन ठोक चुके हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। करेक्ट शॉट्स के साथ बल्लेबाजी करने वाले रुतुराज दिल्ली का राह का सबसे बड़ा कांटा साबित हो सकते हैं। रुतुराज के बल्ले से कुल 56 चौके निकले हैं जोकि इस सीजन सर्वाधिक हैं। दिल्ली टीम में एक से एक धुरंधर पेसर होने के बावजूद अवेश खान ने जो छाप छोड़ी है वह काबिलेतारीफ है। इस अनकैप्ड युवा भारतीय पेसर ने इस सीजन 22 विकेट निकाले हैं। कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे जैसे बड़े नाम की मौजूदगी में टीम की ओर से सर्वधिक विकेट निकालकर अवेश ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। विकेट के अलावा डॉट गेंदों में भी अवेश शानदार रहे हैृं और अभी तक 139 डॉट गेंद डाल चुके हैं और इस सीजन इस मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। क्या चलेंगे दाव साव तोड़ सकते हैं मनोबल दिल्ली के ओपनर पृथ्वी साव एक विध्वंसक बल्लेबाज हैं। यदि वह कुछ ओवर क्रीज पर ठहर गए तो भले ही वह लंबी पारी खेल पाएं लेकिन कुछ गेंदों में ही वह गेंदबाजों का मनोबल तोड़ सकते हैं। चेन्नई के लिहाज से सबसे पहले साव को रास्ते से हटाना जरूरी होगा और इसके लिए दीपक चाहर सबसे सही हथियार होंगे। चाहर ने अभी तक इस बल्लेबाज को 6 बार आउट किया है। पिछली टक्कर में भी चाहर ने बाजी मारी थी। कमजोर दीवार पर होगा पहला वारफाफ डुप्लेसिस लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। हालांकि इधर चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी में कमजोर कड़ी वही नजर आए हैं और दिल्ली के बोलर्स चेन्नई के किले में सेंध लगाने के लिए कमजोर दीवार पर ही पहले वार करना चाहेगी। इसके लिए सबसे अहम हथियार आर अश्विन और कागिसो रबाडा होंगे। कप्तान इन दोनों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों ने ही फाफ को तीन-तीन बार चलता किया है। पिच व मौसम बढ़ते टूर्नामेंट के साथ यहां की पिच धीमी हुई हैं और बल्लेबाजों रन बनाने में थोड़ी दिक्कत पेश आई है। हालांकि लीग पिच पर थोड़ा वक्त गुजार लेने के बाद बल्लेबाज मनमाफिक रन बटोर सकते हैं। दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी देखने को मिल सकती है है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल की शुरुआत में दुबई में जैसी गरमी थी उससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली है। आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं हालांकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है। संभावित प्लेइंग इलेवन दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), रिपल पटेल, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक ठाकुर, जोश हेजलवुड

IPL में आज फाइनल में एंट्री की जंग:पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई का मुकाबला दिल्ली से, हारने वाली टीम को मिलेगा दूसरा मौका October 09, 2021 at 03:43PM

भास्कर इंटरव्यू- भविना पटेल:जो सोचने में सक्षम होते हैं उन्हें मैं दिव्यांग नहीं मानती, मेरी जिद रही है जो काम नहीं आता उसे पहले सीखो October 09, 2021 at 03:42PM

IPL फेज-2 चेन्नई Vs दिल्ली फैंटेसी-11 गाइड:जडेजा और गायकवाड़ हो सकते हैं CSK के लिए अहम; दिल्ली के लिए शिखर धवन होंगे की-प्लेयर October 09, 2021 at 03:43PM

IPL प्लेऑफ से OUT होने पर रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल मेसेज, यूं बढ़ाया टीम का हौसला October 09, 2021 at 07:48AM

अबू धाबीमुंबई इंडियंस को आईपीएल-2021 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों की बड़ी जीत की जरूरत थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने पूरा जोर भी लगाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 42 रनों की जीत के बावजूद उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद पिछले दो सीजन की चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक इमोशनल मेसेज लिखते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने टीम के सफर और पिछले दो सीजनों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए लिखा, 'उतार-चढ़ाव और सीख से भरा सीजन, लेकिन ये 14 मैच पिछले 2-3 सीजन में इस अविश्वसनीय समूह को हासिल किए गए गौरव को कम नहीं करेंगे। हर खिलाड़ी जो ब्लू और गोल्ड जर्सी में है, उसने गर्व के साथ खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यही हमें वह टीम बनाती है जो हम हैं। एक परिवार।' ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रहा। मुंबई के 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सनराइजर्स को 65 रन के स्कोर से कम पर रोकना था। मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के समान 14 अंक रहे लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम खराब नेट रन रेट (0.116) के कारण पांचवें स्थान पर रही।

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक मुकाबले खेलने वाली महिला क्रिकेटर बनीं एलिसा पेरी October 09, 2021 at 08:00AM

क्विंसलैंडऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी ने शनिवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम की और वह एलेक्स ब्लैकवेल को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों में सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं। पेरी ने भारत के खिलाफ यहां करारा ओवल में खेले गए दूसरे टी20 मैच में उतरने के साथ ही ब्लैकवेल के ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय महिला टीम के लिए 251 मैच खेलने के रेकॉर्ड को तोड़ा। पेरी ने 2007 में डेब्यू किया था और सभी प्रारूप मिलाकर यह उनका 252वां मैच था। एलिसा हेली 207 मैचों के साथ तीसरे जबकि मेग लेनिंग 205 मुकाबलों के साथ चौथे स्थान पर हैं। हाल ही में भारतीय महिला टीम के खिलाफ हुए चार दिवसीय गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के दौरान पेरी 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं। अपने 14 वर्षों के करियर में पेरी ने नौ टेस्ट, 118 वनडे और 124 टी20 मुकाबले खेले हैं जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से ज्यादा है।

T20: भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप, ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम चार विकेट से जीती October 09, 2021 at 02:25AM

गोल्ड कोस्टभारतीय गेंदबाजों ने कम स्कोर का बचाव करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन तलहिया मैकग्रा की नाबाद 42 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट की जीत के साथ कई प्रारूपों की सीरीज भी 9-5 से कब्जा ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर सिर्फ 118 रन का स्कोर बनाया जिसमें पूजा वस्त्राकर की 26 गेंद में 37 रन की पारी की अहम भूमिका रही। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें मैकग्रा ने 33 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए जिन्होंने 18वें ओवर में शिखा पांडे पर 14 रन बनाए जो ‘मैच का रूख बदलने वाला’ ओवर साबित हुआ। साथ ही भारत को रेणुका सिंह के कम अनुभव का भी खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि उनके 19वें ओवर में 13 रन जुड़े जिससे अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रही मैकग्रा ने मेजबानों को जीत दिलायी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, ‘हमारा स्कोर इस पिच पर 20 रन कम रह गया।’ शिखा पांडे (चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट) ने एलिसा हीली (04) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ (चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट) ने मेग लैनिंग (15) को आउट किया। एशले गार्डनर (01) हरमनप्रीत की गेंद पर गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने फिर खतरनाक दिख रही एलिस पैरी (01) का विकेट झटका जो कवर में हरमनप्रीत के हाथों कैच देकर पवेलियन पहुंची। इस तरह तब ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर चार विकेट पर 46 रन था। बेथ मूनी (36 गेंद में 34 रन) अपनी पारी के दौरान सतर्क दिखीं और मैकग्रा ने फिर गेंदबाजों की धुनाई शुरू की। भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण भी काफी खराब रहा। गायकवाड़ ने मूनी के बाद निकोला कैरी को भी स्टंप आउट कराया। भारत ने इस तरह 94 रन तक छह विकेट झटक लिए थे और उसे वापसी की उम्मीद थी। पांडे और रेणुका कसी गेंदबाजी नहीं कर सकीं और मैकग्रा को अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने से नहीं रोक सकीं। इससे पहले पूजा वस्त्राकर के आखिरी ओवरों में नाबाद 37 रन की मदद से भारतीय टीम नौ विकेट पर 118 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय टेस्ट कप्तान मिताली राज आल राउंडर वस्त्राकर को प्यार से ‘छोटा हार्दिक’ कहती हैं। वस्त्राकर ने अंत में तीन चौके और दो छक्के जड़कर टीम के लिए यह स्कोर सुनिश्चित किया, वर्ना भारत को बल्लेबाजों के लिए सहायक पिच पर कम स्कोर बनाने के लिए शर्मसार होना पड़ता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि यह स्कोर अब भी कम ही था लेकिन वस्त्राकर की बदौलत टीम कम से कम चुनौती देने के लिए स्कोर बनाने में कामयाब रही। दिलचस्प बात है कि भारतीय टीम का स्कोर 17वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 81 रन था और अंतिम तीन ओवर में मेहमान टीम ने 37 रन बनाए जिसमें राजेश्वरी गायकवाड़ के साथ खेलते हुए वस्त्राकर ने ही सारे रन जुटाए जबकि दूसरे छोर की खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सकी। पहले मैच में भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था जिसमें बारिश के कारण खेल रोके जाने तक उसने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बना लिए थे। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 गेंद में 28 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विपक्षी टीम की गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकीं। बल्कि यह काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा जिसमें स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी टाएला व्लेमिंक (18 रन देकर दो विकेट) की तेज रफ्तार वाली गेंदों पर आउट हो गयी। फिर स्पिनर सोफी मोलिन्यु (चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट) और एशले गार्डनर (चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा जिसमें तीन विकेट शामिल थे और 27 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना। इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया।

कभी उधार के जूते पहन खेली क्रिकेट, अब रोहित-विराट को कराएंगे T20 वर्ल्ड कप की तैयारी! October 09, 2021 at 06:25AM

नई दिल्लीअपनी गति से सभी को प्रभावित करने वाले जम्मू-कश्मीर के स्पीड स्टार उमरान मलिक को आईपीएल में किए गए प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्हें आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया है। मलिक ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेला था और उन्होंने सीजन की सबसे तेज डिलीवरी भी दर्ज की थी। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'हां, वह नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहेंगे। वह आईपीएल में प्रभावशाली थे और हमें लगता है कि बल्लेबाजों को नेट्स पर उनका सामना करना एक अच्छा विचार होगा। कोहली और रोहित जैसे बड़े बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना उनके लिए भी अच्छा होगा। इससे पहले तेज गेंदबाज मलिक ने कहा था कि तेज गेंदबाजी उनके पास स्वाभाविक रूप से आती है और शुरुआत से ही उन्होंने बल्लेबाजों की एकाग्रता को भंग करने के लिए तेज गेंदबाजी की है। SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद फेंकने के लिए 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। मलिक ने देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ नौवें ओवर की चौथी गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की। आरसीबी के बल्लेबाज को बाहरी बढ़त मिली और आईपीएल 2021 की सबसे तेज गेंद पर एक रन बनाया। उन्होंने अपने तेज गेंदबाजी के बारे में कहा था, 'शुरू से ही मैं तेज गेंदबाजी करता था। जब मैं कॉस्को गेंद से क्रिकेट खेलता था, तब भी मैं तेज गेंदबाजी करता था। 2018 में अंडर -19 ट्रायल आया और मैं गेंदबाजी कर रहा था तब चयनकर्ताओं ने मुझे देखा। मैं जॉगर शूज के साथ गेंदबाजी कर रहा था, फिर मेरे दोस्त ने मुझे स्पाइक शूज दिए और मैं फिर अंडर -19 टीम में शामिल किया गया। फिर मैंने अंडर -23 क्रिकेट खेला। मलिक ने टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार को iplt20.com पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया, '2018 से मैं नियमित रूप से अभ्यास कर रहा था। अंडर -23 के बाद मैंने विजय हजारे और रणजी ट्रोफी खेली। मुझे मौका देने के लिए मैं SRH फ्रैंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। इरफान पठान आए और उन्होंने मुझे बताया कि मैं कहां सुधार कर सकता हूं। मैं पहले डर गया था। जब मुझे नेट्स में वॉर्नर और विलियमसन को गेंदबाजी करनी थी तो मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मैं सिर्फ अच्छी गेंदें फेंकूं।'

'रोहित भारत-पाक मैच की 2 टिकटें दिला दो प्लीज', लाइव मैच में फैन ने हिटमैन से की गुजारिश October 09, 2021 at 05:59AM

अबू धाबीभारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से फैंस के लिए रोमांचक रहा है। फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाने की पूरी कोशिश करते हैं। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले को देखने आए एक प्रशंसक ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से इस महामुकाबले की दो टिकटों की मांग की। इस मोमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि फैन पोस्टर को दिखाकर टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट देने की अपील की है। दुनिया भर में क्रिकेट के प्रशंसक 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं। दरअसल, भारतीय प्रशंसकों में भी 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को देखने की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। ऐसे ही एक प्रशंसक जो शुक्रवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला देखने आया था, उसने स्टैंड में बैठकर प्लेकॉर्ड में संदेश लिखा, रोहित भारत और पाकिस्तान मुकाबले की दो टिकट चाहिए, प्लीज। इस संदेश को कैमरे ने अटेंशन दी और यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले की टिकटें पहले से ही बिक चुकी हैं।

आमेान बनाम श्रीलंका दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड October 09, 2021 at 04:50AM

Oman और श्री लंका के बीच Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket (Ministry Turf 1), Oman में T20 मुकाबला चल रहा है।

नीरज चोपड़ा की डेयरिंग का VIDEO:दुबई में स्काई डाइविंग करते नजर आए भारत के गोल्डन ब्वॉय, कहा- प्लेन से जंप करने में समय लगा, फिर बहुत मजा आया October 09, 2021 at 03:48AM

T20 WC: बाबर के जिद के आगे झुके सिलेक्टर्स? 11 हजारी खिलाड़ी पाक टीम में शामिल October 09, 2021 at 04:07AM

नई दिल्लीऑलराउंडर शोएब मलिक () को लेकर बाबर आजम कई मर्तबा टीम में शामिल करने की इच्छा जता चुके थे। मीडिया में कई बार खबरें आईं कि पाकिस्तान नैशनल टीम के सिलेक्टर्स बाबर की बात से सहमत नहीं थे। लेकिन, अब लग रहा है कि कप्तान बाबर की दलीलों के आगे सिलेक्टर्स ने हथियार डाल दिया है। दरअसल, शोएब मलिक को पाकिस्तान की टी-20 वल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल सोहैब मकसूद की जगह टीम में शामिल हुए हैं। मकसूद इंजरी की वजह से आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप-2021 से बाहर हो गए हैं। इस बारे में चीफ सिलेक्टर मुहम्मद वसीम ने कहा, 'सोहैब मकसूद आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप से बाहर होने से दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की थी और शानदार फॉर्म में थे।' उन्होंने शोएब मलिक के नाम का ऐलान करते हुए कहा, 'टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद सोहैब मकसूद के स्थान पर हमने शोएब मलिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि शोएब का अनुभव टीम के काम आएगा।' बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके नाम 443 मैचों में 11033 रन दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि शोएब मलिक ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी की और 2009 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के सदस्य थे। 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट को मिस किया था, लेकिन उन्होंने 2012, 2014 और 2016 के टूर्नामेंट में भाग लिया था। ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान टीम 15 अक्टूबर को दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलने से पहले क्रमशः 18 और 20 अक्टूबर को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे। टीम में शामिल खिलाड़ी: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक रिजर्व खिलाड़ी - खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

दिल्ली-चेन्नई में फाइनल के लिए जंग, इन प्लेयर्स में कड़ी टक्कर, जानें कौन कितना खतरनाक October 09, 2021 at 03:50AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (DC vs CSK Qualifier) की टीमें के पहले क्वालिफायर 1 में रविवार को आमने सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली ने टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है वहीं चेन्नई ने दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई किया। पिछले मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को मात दी थी। दोनों टीमें जब 10 अक्टूबर को आमने सामने होंगी तो इस दौरान इन 3 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। कगीसो रबाडा बनाम फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) इस समय शानदार फॉर्म में हैं। डु प्लेसिस ने 14 मैचों में 546 रन बनाए हैं। वह आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज है जो उनकी टीम में किसी भी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा है। इस मैच में डु प्लेसिस को उनके साउथ अफ्रीकी साथी पेसर कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) का सामना करना होगा। रबाडा दिल्ली के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। आमतौर पर दिल्ली की गेंदबाजी की अगुआई वही करते हैं और पहला ओवर डालते हैं। जब डु प्लेसिस पेसर रबाडा के सामने होंगे तो कगीसो उन्हें सस्ते में आउट करना चाहेंगे। दो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को देखना रोमांचक होगा। रुतुराज गायकवाड़ बनाम अवेश खान चेन्नई के युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) मौजूदा आईपीएल में शतक लगा चुके हैं। वह लगातार रन बना रहे हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 533 रन जुटाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। चेन्नई के लिए मौजूदा सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में डु प्लेसिस के बाद रुतुराज का नंबर आता है। सेंचुरी के बाद रुतुराज का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। अब वह क्वॉलिफायर में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) सलामी बल्लेबाज रुतुराज को रोकना चाहेंगे। अवेश ने इस सीजन 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। वह दिल्ली की ओर से इस सीजन सबसे अधिक विकेट झटकने वाले जबकि ओवर ऑल दूसरे गेंदबाज हैं। शिखर धवन बनाम दीपक चाहर दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhwan) ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 544 रन बनाए हैं । बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज धवन ने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चेन्नई के खिलाफ शिखर बड़ी पारी खेलने की फिराक में होंगे। हालांकि इस मैच में उनका सामना दीपक चाहर (Deepak Chahar) से होगा। दीपक ने चेन्नई के लिए अब तक धारदार गेंदबाजी की है। हाल में सरेआम स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाले दीपक ने इस आईपीएल के 13 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में चाहर और धवन के बीच मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है।

क्यों हार्दिक पंड्या T20 वर्ल्ड कप टीम से हो सकते हैं OUT? जानें बड़ी वजह October 09, 2021 at 03:06AM

अबू धाबीमुंबई इंडियंस का आईपीएल-2021 में सफर खत्म हो चुका है। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मुंबई के 6 खिलाड़ियों की फॉर्म पर भी बहस शुरू हो गई है। रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, राहुल चहर और जसप्रीत बुमराह भी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सबसे अधिक चर्चा हार्दिक पंड्या की फॉर्म और फिटनेस को लेकर हो रही है। माना जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है। इसी वजह है उनका आईपीएल में प्रदर्शन। पंड्या ने बल्लेबाजी में भी निराश किया तथा केवल 127 रन बनाए। उनका औसत 14.11 और स्ट्राइक रेट 113.39 रहा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर पर कहा है कि उन्होंने अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है। रोहित के इस बयान के बाद इस बात पर संशय पैदा हो गया है कि हार्दिक टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रख पाएंगे या नहीं। पंड्या ने आईपीएल 2021 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 10 रन बनाए। लेकिन टी20 विश्व कप को देखते हुए उनकी गेंदबाजी की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहले दो मुकाबले मिस करने के बाद हार्दिक मुंबई के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर उतरे। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत में हुए टूर्नामेंट के पहले चरण में भी गेंदबाजी नहीं की थी। रोहित ने कहा, ‘अगर हार्दिक की गेंदबाजी पर बात की जाए तो उन्होंने अबतक गेंदबाजी नहीं की है। फिजियो, ट्रेनर और मेडिकल टीम उनकी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं। अभी तक मुझे इतना पता है कि उन्होंने सिंगल गेंद भी नहीं फेंकी है। लेकिन हम चाहते हैं कि एक समय पर एक मैच लें और देखें वह कहां खड़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर, फिजियो ही इस बारे में अपडेट दे पाएंगे। बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने थोड़ा निराश किया लेकिन हमें पता है कि उनमें क्या गुणवत्ता है। वह क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है।’

VIDEO भारतीय गेंदबाज की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में शिखा पांडे ने बेहतरीन इन कटर पर हीली को बोल्ड किया, भारत फिर भी हारा October 09, 2021 at 02:16AM

वर्ल्ड कप के लिए फिर बदली पाकिस्तान की टीम:22 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे शोएब मलिक की वापसी, 5 टी-20 वर्ल्ड कप में ले चुके हैं हिस्सा October 09, 2021 at 02:23AM

शिखा पांडे ने अपनी 'इनस्विंगर' से कंगारू खिलाड़ी के उड़ाए होश, लोग बोले- लेडी भुवनेश्वर October 09, 2021 at 01:58AM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W 2nd T20) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत की ओर से रखे गए 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 5 गेंद बाकी रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में भारत की मीडियम (Shikha Pandey) की एक गेंद ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर मेजबान ओपनर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने शिखा पांडे को चौका जड़कर अपना खाता खोला। इसके बाद अगली ही गेंद पर जो कुछ हुआ उससे हीली सहित कॉमेंटेटर और भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हैरान हो गए। शिखा की दूसरी गेंद बाहर पिच होकर अंदर की ओर आई और स्टंप पर जा लगी। हीली कुछ समझ पाती इससे पहले वह बोल्ड हो गई थीं। गेंद की मूवमेंट को देख सभी सन्न रह गए। इसके बाद शिखा का जश्न देखते ही बन रहा था। सोशल मीडिया पर शिखा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कोई इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दे रहा है तो कोई इसे बेस्ट इंनस्विंगर बता रहा है। एक अन्य फैन ने लिखा लेडी भुवनेश्वर। क्रिकेट डॉक कॉम डॉट एयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शिखा के इस वीडियो को अपलोड कर हैरानी वाले इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ' अनरियल। गेंद ने कैसे मूव किया।' भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। भारत की ओर से सिर्फ तीन बैटर ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 37 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दीप्ति शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुईं। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तालिया मैक्ग्राथ के सर्वाधिक नाबाद 42 और बेथ मूनी की 34 रन के दम पर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

MI रिपोर्ट कार्ड: मुंबई इंडियंस से आखिर कहां हुई चूक? रोहित को भी होगा इस गलती का अहसास October 09, 2021 at 01:42AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का रोमांच चरम पर है। प्लेऑफ की टीमें मिच चुकी हैं और उस टॉप-4 की लिस्ट में एक ऐसी टीम का नाम शामिल नहीं है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह दुनिया की किसी भी इंटरनैशनल क्रिकेट टीम को हराने का दम रखती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की। उसे सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली 42 रनों की जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। मुंबई की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में टूर्नामेंट जब शुरू हुआ था तो उसे जीता का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उसके सफर पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि चैंपियन टीम बड़ी मुश्किल से 5वें स्थान पर पहुंच सकी। फैन ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम के खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और मालिकान भी उस खामी को ढूंढने की कोशिश कर रहे होंगे कि आखिर गलती कहां हुई? हैटट्रिक हार ने किया बेड़ा गर्कनवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने जब वजह खंगालने की कोशिश की तो पाया कि टीम पहले हाफ में बेहतर स्थिति में थी, लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिसने टीम की नैया डूबो दी। रोहित की कप्तानी वाली टीम को यूएई में अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उसने लगातार 3 मुकाबले गंवाए, जिसने उसे न केवल पॉइंट्स टेबल में पीछे धकेल दिया, बल्कि उसका नेट रन रेट भी काफी माइनस में कर दिया। वो 3 मुकाबले चेन्नई, कोलकाता और बैंगलोर के खिलाफ थे और सभी उसे हार मिली थी। स्लो स्टार्ट की आदत भी रही बड़ी वजहमुंबई ने 5 खिताब जरूर जीते हैं, लेकिन उसे एक स्लो स्टार्टर के रूप में जाना जाता है। टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद धीमी करती है और बाद में जाकर रफ्तार पकड़ती है, लेकिन इस बार दो हाफ में जब टूर्नामेंट खेला गया तो दोनों समय आदत के अनुसार उसने हार से शुरुआत की। भारत में खेले गए पहले लेग में तो उसने बैंगलोर से हार के बाद स्पीड पकड़ ली थी, लेकिन यूएई में ऐसा नहीं हुआ। विजेता खिलाड़ियों की फॉर्म रही खराबमुंबई में एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान कायरन पोलार्ड से लेकर युवा विकेटकीपर ईशान किशन और मिडल ऑर्डर के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तक अकेले अपने दम पर मैच पलटने में सक्षम हैं। हमने आखिरी के दो मैचों में देखा भी कि किस तरह ईशान किशन और सूर्यकुयार यादव ने मैदान पर अपने चौके-छक्के से तूफान सा ला दिया। हालांकि, ऐसा पूरे हाफ में नहीं रहा। रिजल्ट यह रहा कि उसे टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह नहीं मिली। नेट रन रेट के आधार पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने बाजी मार ली। ऐसा रहा दोनों लेग में प्रदर्शन
प्रदर्शन मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
भारत में 7 4 3 8 +0.062
ओरऑल (यूएई सहित) 14 7 7 14 +0.116
पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन, ऐसा रहा 14 मैचों का हाल 1. अप्रैल 09: vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 विकेट से जीता 2. अप्रैल 13: vs कोलकाता नाइटराइडर्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मुंबई इंडियंस 10 रन से जीता 3. अप्रैल 17: vs सनराइजर्स हैदराबाद, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मुंबई इंडियंस 13 रन से जीता 4. अप्रैल 20: vs दिल्ली कैपिटल्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई दिल्ली कैपिटल्स 6 विकेट से जीता 5. अप्रैल 23: vs पंजाब किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पंजाब किंग्स 9 विकेट से जीता 6. अप्रैल 29: vs राजस्थान रॉयल्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली मुंबई इंडियंस 7 विकेट से जीता 7. मई 01: vs चेन्नई सुपर किंग्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली मुंबई इंडियंस 4 विकेट से जीता 8. सितंबर 19: vs चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई चेन्नई सुपर किंग्स 20 रन से जीता 9. सितंबर 23: vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शेख अबू जायेद स्टेडियम, अबू धाबी कोलकाता नाइटराइडर्स 7 विकेट से जीता 10. सितंबर 26: vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 54 रन से जीता 11. सितंबर 28: vs पंजाब किंग्स, शेख अबू जायेद स्टेडियम, अबू धाबी मुंबई इंडियंस 6 विकेट से जीता 12. अक्टूबर 02: vs दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह दिल्ली कैपिटल्स 4 विकेट से जीता 13. अक्टूबर 05: vs राजस्थान रॉयल्स, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीता 14. अक्टूबर 08: vs सनराइजर्स हैदराबाद, शेख अबू जायेद स्टेडियम, अबू धाबी मुंबई इंडियंस 42 रन से जीता

DC vs CSK Live Streaming: 'गुरु-चेला' की टीमों में टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच October 09, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में रविवार को आमने सामने होंगी। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। दिल्ली ने लीग में 14 मैच खेले जिसमें उसे 10 में जीत मिली जबकि 4 मैचों में कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। पिछली बार की फाइनलिस्ट दिल्ली 20 अंक लेकर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है वही सीएसके ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ( Delhi Capitals vs Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलिफायर कहां खेला जाएगा? दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलिफायर मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। डीसी और सीएसके (DC vs CSK) के बीच का पहला क्वॉलिफायर कब खेला जाएगा? डीसी और सीएसके के बीच मैच 10 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा। चेन्नई और दिल्ली (Chennai vs Delhi) के बीच क्वॉलिफायर मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। सुपरकिंग्स और कैपिटल्स (Super Kings vs Capitals) के बीच क्वॉलिफायर मैच में कितने बजे टॉस होगा? सुपरकिंग्स ओर कैपिटल्स के बीच मुकाबले में शाम 7:00 बजे टॉस होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलिफायर कहां देखें? चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलिफायर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

IPL में पंजाब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड:लगातार 7 सीजन से प्ले-ऑफ में नहीं पहुंची प्रीति जिंटा की टीम, दिल्ली 6 बार नहीं पहुंच पाई थी October 09, 2021 at 12:24AM

टी20 WC से पहले टीम इंडिया की बैठक:मीटिंग में हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवती की फिटनेस पर होगी धोनी की निगाहें, टीम में हो सकता है बदलाव! October 08, 2021 at 11:53PM

IPL Qualifier 1 : धोनी Vs पंत, फिर दिल्ली से टकराएगी चेन्नई, जीतने वाली टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट October 08, 2021 at 10:55PM

दुबई बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2021 के रविवार को होने वाले पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी थी। 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है चेन्नई चेन्नई ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। हालांकि आखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा। दिल्ली को भी पिछला मैच गंवाना पड़ा दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोना भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था। इससे उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा लेकिन उसका आत्मविश्वास जरूर डिगा होगा। 8 बार फाइनल खेल चुकी है चेन्नई चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुकी है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है। इससे पता चलता है कि टीम जरूरत के समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। उम्रदराज खिलाड़ियों पर भरोसा करती है सीएसके चेन्नई अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है। रुतुराज गायकवाड़ अपवाद कहे जा सकते हैं जिनके बारे में यह कहा जा सकता है कि वह पिछले एक दशक में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली देन हैं। धोनी का सिद्धांत स्पष्ट है जो आजमाए जा चुके हैं, जिन्हें अनुभव है उन पर भरोसा रखो और यही वजह है कि उनकी टीम में रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और फाफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं। इनके अलावा जोश हेजलवुड और मोईन अली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को पता है कि वह किस तरह का संयोजन चाहते हैं। धोनी और रैना को दिखाना होगा दम धोनी जानते हैं कि वह लंबे समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने 14 मैचों में केवल 96 रन बनाए। आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना भी 12 मैचों में 160 रन ही बना पाए लेकिन उनके पास गायकवाड़ (533 रन) और डुप्लेसिस (546 रन) जैसे बल्लेबाज है जिन्होंने टीम को अक्सर ठोस शुरुआत दिलाई है। आखिरी ओवरों में जडेजा (227) अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते रहे हैं। गेंदबाजी में शार्दुल कर रहे कमाल इसी तरह से शार्दुल ठाकुर (14 इमैचों में 18 विकेट) गेंदबाजी में कमाल दिखा रहे है लेकिन ड्वेन ब्रावो (12 विकेट) हमेशा की तरह उपयोगी योगदान देने के लिये तत्पर रहते हैं। हेजलवुड फॉर्म हासिल नहीं कर पाये थे लेकिन धोनी ने उन पर भरोसा बनए रखा। धवन और साव में नहीं दिखा आत्मविश्वास दिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा। पृथ्वी साव (401 रन) और शिखर धवन (544 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन यूएई चरण में उसके बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पाए। कप्तान ऋषभ पंत (362 रन) टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए। मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया। शिमरोन हेटमायर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभाई लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। दिल्ली की मजबूत पक्ष है गेंदबाजी दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। अवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कैगिसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिच नोर्किया (नौ विकेट) ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है। टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, कुलवंत खेजरोलिया, लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद।