Saturday, January 23, 2021

कोहली जैसे बैट्समैन को अपनी फिरकी में फंसाने को स्वान ने बताया फॉर्मूला January 23, 2021 at 08:05PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर () का कहना है कि भारत (India vs England) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनके देश के स्पिनरों को धैर्य बनाए रखना होगा। स्वान को लगता है कि इस दौरे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लीच और डॉम बेस की स्पिन जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन गॉल में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला। स्वान ने अपने 255 टेस्ट विकेटों में से 60 विकेट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में लिए हैं और वह जानते हैं कि उपमहाद्वीप में सफल होने के लिए क्या आवश्यक है। 'कोहली जब स्पिनरों को खेलते हैं तो खराब गेंद का इंतजार करते हैं' इस 41 वर्षीय पूर्व स्पिनर ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, ‘एक चीज मैं हमेशा खुद से कहता था कि गेंद स्पिन होगी और वह स्पिन करती थी यहां तक कि उस दिन भी जब पिच बेहद सपाट हो। अगर आप विशेषकर भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वे आपको पूरे सम्मान के साथ खेलते हैं। वर्तमान टीम में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) नहीं हैं। () जब स्पिनरों को खेलते हैं तो खराब गेंद का इंतजार करते हैं।’ ' ...तो आपको विकेट मिलेंगे' स्वान ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज बेहद धैर्यवान हैं लेकिन अगर आप धैर्य रखने के लिए तैयार हैं और संयम के साथ पूरे दिन गेंदबाजी करते हैं तो आपको विकेट मिलेंगे। आपको उनके सामने बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और आपकी लय थोड़ा गड़बड़ा सकती है जो कि बुरी बात नहीं है।’ 'जैक लीच को मिल सकती है सफलता' इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा कि भारत में इंग्लैंड की सफलता में लीच अहम भूमिका निभा सकते हैं। बकौल स्वान, ‘भारत में जिनको सफलता मिल सकती है उनमें मैं जैक लीच को भी रखूंगा। उसे सीधी गेंद करनी चाहिए। उसे मिडिल स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी करनी चाहिए। अगर जैक लीच ऐसा कर सकता है और एक छोर से लगातार गेंदबाजी करते हैं तो आप अपने मुख्य गेंदबाजों मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को रोटेट कर सकते हो और दूसरे स्पिनर को आक्रमण की छूट दे सकते हो। मैं मानता हूं कि भारत की यह टीम लगातार बेहतर करती जा रही है। ईमानदारी से कहूं तो जब तक मैं उस टीम को नहीं देख लेता तब तक यही सोचूंगा कि भारत की टीम अच्छी है लेकिन क्या वह वास्तव में इतनी अच्छी है।’ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

धवन पर हो सकती है कार्रवाई, जानें क्या है पूरा मामला January 23, 2021 at 06:49PM

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज () का प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धवन की ये फोटो बनारस की है, जहां उन्होंने नौका विहार के दौरान पक्षियों को दाना खिलाया था। () के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखा है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नाव संचालक पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धवन के इस वायरल फोटो को देख जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दिया है। धवन ने नाव में बैठकर पक्षियों को दाना खिलाते हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ' खुशियां पक्षियों को खाना खिलाने में हैं।' धवन ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और गंगा आरती में भी शामिल हुए। में अपने साथियों के बीच 'गब्बर' के नाम से फेमस धवन ने अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की। उन्होंने मुंह पर मास्क और शॉल ओढ़े रखा था। बाद में लोगों ने उन्हें पहचान लिया। बाबा भैरव के भी किए दर्शन धवन दो दिन तक काशी में रहे। इस दौरान उन्होंने काशी की गलियों का जमकर लुत्फ उठाया। मंगलवार रात शिखर धवन ने बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद मत्था टेका था। इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में धवन को शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई में जबकि बाकी के दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ब्रिसबेन टेस्ट में एंकर की भूमिका में थे पंत, सुंदर के साथ रणनीति का किया खुलासा January 23, 2021 at 05:40PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज () अपने प्रदर्शन से खुश हैं। पंत ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में कुल 274 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रन की मैन विनिंग पारी खेली। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पंत ने कहा कि उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाना पसंद है। चौथे टेस्ट मैच में भी पंत ने कुछ ऐसा ही काम किया। उन्होंने एक छोर संभाल एंकर की भूमिका निभाई। ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने बॉलिंग ऑलराउंडर (Wahsington Sundar) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 138 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्को लगाया वहीं सुंदर 29 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। बताई रणनीति यह पूछने पर कि जब आखिरी घंटे में आप चेज कर रहे थे तो वॉशिंगटन सुंदर के साथ क्या प्लान बनाया था, इस पर पंत ने कहा, ' मैंने वाशि से कहा कि आप एंकर की तरह खेलो और मैं बड़े शॉट्स खेलूंगा। लेकिन उन्होंने कहा कि वह बड़े शॉट खेलेंगे। तब हम दोनों ने फैसला किया कि एक एंकर और दूसरा बड़ा शॉट खेलेगा। वाशि ने ये रोल अदा की।' पंत ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनका हमेशा साथ दिया कि मैं मैच विनर खिलाड़ी हूं। मैं हर दिन भारत के लिए मैच जीतने के बारे में सोचता रहता हूं और मैंने ऐसा किया। 'मैंने शॉट सिलेक्शन पर बहुत मेहनत की है' यह पूछने पर कि एमएस धोनी की रिटारमेंट के बाद क्या आपसे फिनिशर रोल की उम्मीद की जा सकती है, इसपर पंत बोले, ' जिन्होंने मुझे बचपन से देखा है वे जानते हैं कि मैं हमेशा से अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बारे में सोचता हूं। मुझे लगता है कि ये किसी भी खिलाड़ी की प्राथमिकता है। आप किसी एक खिलाड़ी के कंधों पर ये जिम्मेदारी नहीं दे सकते हो। हां, मैंने अपने शॉट सिलेक्शन पर बहुत मेहनत की है। यहां तक की ब्रिसबेन में चेज के दौरान मैंने बड़े शॉट के लिए अच्छी गेंदों का इंतजार किया।' 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की होगी शुरुआत पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 118 गेंदों पर 97 रन बनाए थे। ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्सुक हैं। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे। तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा।

भारत दौरे के लिए रवाना हुए स्टोक्स, IPL के बाद पहली बार खेलते हुए आएंगे नजर January 23, 2021 at 04:30PM

नई दिल्ली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर () भारत दौरे (England tour of India) के लिए रवाना हो चुके हैं। स्टोक्स ने फ्लाइट के अंदर से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए इसकी जानकारी दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में होगी। इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका में मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने कई खिलाड़ियों को आराम दिया था जो अब भारत के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे भारत और इंग्लैंड () के बीच शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुरू के दो टेस्ट मैचों के लिए गुरुवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें 6 रिजर्व खिलाड़ी शामिल हैं। स्टोक्स, बटलर और आर्चर की हुई वापसी स्टोक्स सहित विकेटकीपर जोस बटलर () और तेज गेंदबाज () की भी इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ आराम दिया गया था। स्टोक्स और आर्चर की वापसी पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने कहा है कि इन दो खिलाड़ियों के आने से उनकी टीम को भारत जैसी क्वालिटी टीम के खिलाफ मजबूती मिलेगी। स्टोक्स आखिरी बार आईपीएल 2020 में खेले थे स्टोक्स आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में खेले थे। आईपीएल 2020 का आयोजन पिछले साल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में हुआ था। पिता की बीमारी के कारण स्टोक्स आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेले थे। पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स। पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

अंगूठे था फ्रेक्चर, पर हौसला नहीं हारे थे जडेजा, इंजेक्शन लेकर बैटिंग को थे तैयार January 23, 2021 at 07:11AM

नई दिल्लीभारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शनिवार को कहा कि अंगूठे में फ्रेक्चर के बावजूद वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रा हुए तीसरे टेस्ट के दौरान 10-15 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे। उन्होंने इसके लिए दर्दनिवारक इंजेक्शन भी ले लिया था। जडेजा को सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद वह छह हफ्ते के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए। इससे वह पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार था, पैड पहन लिए थे। इंजेक्शन भी ले लिया था। मैं सोच रहा था कि मैं कम से कम 10 से 15 ओवर तक बल्लेबाजी करूंगा और मानसिक रूप से योजना बना रहा था कि पारी कैसे खेलूंगा, कौन से शॉट खेलूंगा क्योंकि फ्रेक्चर से दर्द के कारण मेरे लिए सभी तरह के शॉट खेलना संभव नहीं था।’ जडेजा ने कहा, ‘मैं भी हिसाब लगा रहा था कि तेज गेंदबाजों की गेंदों का सामना कैसे करूंगा, वे मुझे गेंद कहां पिच करेंगे। मैं अपनी भूमिका की योजना बना रहा था कि मैं जब 10-15 ओवर बल्लेबाजी करूंगा तो ऐसा करूंगा।’ लेकिन जडेजा को बल्लेबाजी के लिए उतरने की जरूरत हीं नहीं पड़ी क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने पांचवें दिन 256 गेंद का डटकर सामना किया और यादगार ड्रॉ कराया। जडेजा ने कहा, ‘यहां तक कि मैंने टीम प्रबंधन से भी बात की थी कि मैं सिर्फ तभी बल्लेबाजी करूंगा, अगर भारत उस दहलीज पर पहुंच जाता है, जहां मैच जीता जा सकता है। पुजारा और ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने साझेदारी बनायी। हमें यह भी महसूस हुआ कि हम मैच जीत सकते थे।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन दुर्भाग्य से, पंत आउट हो गया और इसके बाद हालात बदल गए। हमें इसके बाद ड्रॉ के खेलना पड़ा।’ जडेजा ने कहा, ‘अश्विन और विहारी ने जिस तरह से मैच को बचाने के लिए बल्लेबाजी की, उन्होंने बेहतरीन जज्बा दिखाया। जब टेस्ट क्रिकेट की बात आती है तो हमेशा रन बनाना अहम नहीं होता। ऐसे भी हालात होते हैं जब आपको मैच बचाना होता है। इतने सारे ओवर बल्लेबाजी करके जिस तरह से हमने मैच बचाया, यह टीम का शानदार प्रयास था।’

भारत दौरे से पहले केपी ने भेजे द्रविड़ के 'मंत्र', बोले- प्रिंट करके टीम को दो, पक्का सफल होंगे January 23, 2021 at 06:51AM

नई दिल्लीइंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और इससे पहले उसके पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के वो गुर साझा किए जो कुछ साल पहले राहुल द्रविड़ ने उन्हें दिए थे। वर्ष 2017 में भारत के महान बल्लेबाज द्रविड़ द्वारा उन्हें भेजे गए ईमेल को साझा करते हुए पीटरसन ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से एक आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे इसे डॉम सिबले और जाक क्राउली को दे दे जो श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलदेनिया के खिलाफ स्पिन को खेलने में जूझ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज में एम्बुलदेनिया ने पहले और दूसरे टेस्ट में उनके विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज सिबले और क्राउले को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल के दो पन्ने साझा करते हुए पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, इसे प्रिंट करवा लीजिए और सिबले व काउले को दे दीजिए। अगर वे चाहें तो इसके बारे में लंबी चर्चा के लिए वे मुझे फोन कर सकते हैं।’ इससे पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘क्राउले और सिबले को वो ईमेल देखना चाहिए जो मुझे द्रविड़ ने स्पिन खेलने के बारे में भेजा था। इससे मेरा गेम ही बदल गया था।’ भारत के दौरे पर इंग्लैंड को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

शुभमन गिल लंबे समय बाद पहुंचे घर, शेयर की फैमिली के साथ यह स्वीट तस्वीर January 23, 2021 at 07:02AM

नई दिल्लीटीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप की नई सनसनी माने जा रहे लंबे समय बाद घर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गिल ने घर पहुंचते ही फैमिली के साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने माता-पिता और बहन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- होम स्वीट होम। उल्लेखनीय है कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 13 को खेलने के लिए घर से रवाना हुए थे। उसके बाद वह संयुक्त अरब अमीरात, जहां आईपीएल-2020 का आयोजन हुआ था, से सीधे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। इस दौरे पर उन्होंने वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रनों की पारी खेली थी, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। इससे पहले उन्होंने सिडनी टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया था। तभी तो आनंद महिंद्रा ने जिन 6 खिलाड़ियों को एसयूवी देने का ऐलान किया है, उसमें गिल भी शामिल हैं।

मुश्किल दौर से गुजर रही हैं साइना, वापसी आसान नहीं : कोच विमल कुमार January 23, 2021 at 07:42AM

नई दिल्लीपूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन और कोच यू. विमल कुमार ने कहा है कि लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। विमल ने कहा कि साइना और ज्यादा मैच न हरें इसके लिए जरूरी है कि वह अपना ख्याल रखें। इस समय विश्व की नंबर-20 खिलाड़ी साइना इस समय जारी टोयोटा थाइलैंड ओपन के दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गई थीं। इससे पहले वे योनेक्स थाइलैंड ओपन में भी दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं।। कुमार ने कहा, 'उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा। मैंने हमेशा कहा है कि अगर उन्हें दर्द नहीं होगा तो वह हमेशा अच्छा खेलेंगी। दर्द से ज्यादा वो पूरी तरह से फिट नहीं लग रही थीं। हो सकता है कि इसका कारण कोविड हो और अब वह इससे उबर रही हों।' दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन कुमार ने कहा कि साइना अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे भी लगता है। बीते कुछ वर्षों से चीजें उनके लिए सही नहीं रही हैं। उन्हें आात्मविश्वास की जरूरत है। आखिरी बार इंडोनेशिया मास्टर्स में उन्होंने अच्छा खेला था।' उन्होंने कहा, 'वर्कआउट, फिजिकल ट्रेनिंग और बाकी की चीजें काफी अहम हैं। उन्हें इन सभी चीजों को लेकर अच्छी प्लानिंग करनी होगी। यही एक तरीका है जिससे वो बाहर निकल सकती हैं। इसी तरह ज्यादा मैच हराने से उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा। सिर्फ शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी। वह मजबूत लड़की हैं लेकिन इस तरह के परिणाम उन्हें प्रभावित क सकते हैं।' साइना ने कुमार के साथ अपने शुरुआती करियर में काम किया था इसके बाद वह 2014 से 2017 तक फिर एक बार कुमार के पास लौटी थीं। इसी दौरान वह विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी भी बनी थीं। साइना इस समय टोक्यो ओलिंपिक की रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं। पीवी सिंधु सातवें पर हैं इसलिए साइना को ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए आठवां स्थान हासिल करना होगा। थाइलैंड के टूर्नर्मेंट ओलिंपिक क्वॉलीफिकेशन का हिस्सा नहीं हैं। कुमार ने कहा, 'अगले एक से डेढ़ महीना उनके उनकी ओलिंपिक की संभवना का फैसला करेंगे। अगरे पांच छह सप्ताह काफी अहम हैं और इससे हमें पता चल जाएगा।' कुमार ने कहा कि मार्च में कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के बाद भारतीय खिलाड़ी अब पहली बार खेल रहे हैं जबकि उनके विपक्षी पहले से खेलते आ रहे हैं। कुमार ने कहा, 'उनको मैच प्रैक्टिस की कमी है। सभी खिलाड़ी 10 महीने के बाद खेल रहे हैं। जो अच्छा नहीं है। सिंधु को ज्यादा मैचों की जरूरत है। यही एक तरीका है जिससे वे वापसी कर सकती हैं। हमें देखना होगा कि मार्च में किस तरह से चीजें होती हैं।'

वीडियो: धोनी को बुजुर्ग महिला फैन ने दी सलाह, बेटे का नाम रोशन ही रखना January 23, 2021 at 05:21AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व कप्तान महदें सिंह धोनी () उन चुनिंदा स्पोर्ट्स स्टार्स में शामिल हैं, जिनकी रिटायरमेंट के बाद भी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है। इसका ताजा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब एक बुजुर्ग महिला न केवल उनसे मिलने के लिए पहुंची बल्कि उन्हें आशीर्वाद और सलाह भी दे दिए। अपने बुजुर्ग चाहने वाली के साथ धोनी बड़ी ही सादगी से पेश आए। इस दौरान धोनी को बुजुर्ग महिला ने सलाह दी कि अगर बेटा होगा तो उसका नाम रोशन ही रखना। वह दुनियाभर में आपका नाम रोशन करेगा। दरअसल, बताया जा रहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान मुंबई में एक शूट में बिजी थे। इस दौरान उनसे मिलने के लिए एक बुजुर्ग महिला वहां पहुंची। महिला ने धोनी से बात करते हुए बताया कि उसके पास 5 हजार वग फीट की दुकान और मकान हैं। उन्होंने कहा कि मेरे 5 बेटे हैं और अब मैं अपने पोतों के साथ समय बिताती हूं। इस पर धोनी ने जवाब दिया कि यही सबसे अच्छा समय है। आप पोते-पोतियों के साथ समय बिता सकती हैं। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने धोनी से पूछ लिया कि तुम्हारे कितने बच्चे हैं? इस पर धोनी जवाब देते हैं- एक है। महिला फैन पूछती है कि बेटा है? तो धोनी बताते हैं कि नहीं बेटी है। इसके बाद वह महिला कहती है अब बेटा होगा तो उसका नाम रोशन रखना। वह आपका नाम रोशन करेगा। मेरी दुआएं साथ हैं तुम्हारे। इस दौरान महिला के सभी बेटे भी साथ थे। धोनी ने 2020 में 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आईपीएल-14 में उनके फैन एक बार फिर उन्हें मैदान पर खेलते देख सकेंगे।

SL vs ENG: जो रूट की कप्तानी पारी, शुरुआती झटकों के बाद संभला इंग्लैंड January 23, 2021 at 05:26AM

गॉल के नाबाद 67 रन की मदद से ने शुरुआती दो विकेट सस्ते में गंवाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को वापसी की। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दो विकेट पर 98 रन बना लिए थे। वह अभी भी श्रीलंका से 283 रन पीछे है। लसिथ एंबुलदेनिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया। रूट और जॉनी बेयरस्टॉ जब क्रीज पर पहुंचे तो पांच रन पर दो विकेट गिर चुके थे।दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 93 रन जोड़ लिए हैं। पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान रूट 77 गेंद में दस चौकों की मदद से 67 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं बेयरस्टॉ ने 24 बना लिए हैं। इससे पहले श्रीलंका ने पुछल्ले बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 381 रन बनाए। चाय के सत्र को 15 मिनट देर से खत्म किया गया क्योंकि मेजबान टीम की अंतिम जोड़ी क्रीज पर मौजूद थी। दिलरूवान परेरा आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे जब वह सैम कुरेन की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप स्क्वेयर लेग पर जैक लीच को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई पारी में एक दिलचस्प बात यह रही कि सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए। गॉल पारंपरिक रूप से स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सभी बल्लेबाजों को आउट किया। जेम्स एंडरसन ने छह विकेट चटकाए जबकि मार्क वुड ने तीन और कुरेन ने अंतिम विकेट हासिल किया। निरोशन डिकवेला अपना पहला शतक बनाने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन ध्यान भटकने से वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 92 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने एंडरसन की गेंद को ऊपर की ओर उछाल दिया और मिड ऑफ पर लीच को शानदार कैच दे बैठे। उन्होंने और परेरा ने सातवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी निभायी। श्रीलंका ने सुबह के सत्र में एंजेलो मैथ्यूज और पदार्पण करने वाले रमेश मेंडिस के लगातार गेंदों पर विकेट गंवाए। डिकवेला के विकेट से एंडरसन ने 30वीं बार पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की। तीन गेंद के बाद वह एशिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे जब सुरंगा लकमल गेंद पर बल्ला छुआकर जाक क्राउले को कैच बैठे। एंडरसन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने की उम्मीद में दोपहर के सत्र में छह ओवर का स्पैल ज्यादा फेंका लेकिन श्रीलंका ने आसानी से विकेट नहीं गंवाए। इससे पहले श्रीलंका ने चार विकेट पर 229 रन से खेलना शुरू किया और जब परेरा 21 रन पर थे, तब इंग्लैंड ने पगबाधा की अपील का रिव्यू लिया जिसे ठुकरा दिया गया। लसिथ एम्बुलडेनिया ने परेरा के साथ नौंवे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर श्रीलंका को 400 रन के करीब पहुंचने में मदद की। परेरा ने वुड की गेंद पर चौका जड़कर अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। परेरा ने 170 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जमाया।

कप्तान रहाणे की धांसू ड्रेसिंग रूम स्पीच का वीडियो वायरल, देखें क्या-क्या कहा January 23, 2021 at 04:26AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में टीम की कप्तानी करने वाले भारत के ने ऐतिहासिक सीरीज जीत में हर खिलाड़ी के योगदान को सराहा है। उन्होंने माना है कि यह जीत एक सामूहिक प्रयास थी। बीसीसीआई ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय कप्तान गाबा में तीन विकेट से मिली जीत के बाद टीम को सराह रहे हैं। पढ़ें- टीम के साथियों से बात करते हुए रहाणे कह रहे हैं, 'यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल है। एडिलेड में जो हुआ उसके बाद हमने जिस तरह से मेलबर्न में वापसी की वह शानदार थी। यह किसी एक या दो खिलाड़ियों का प्रयास नहीं था बल्कि इसमें हर किसी ने सहयोग दिया। तीनों मैचों में सभी ने योगदान दिया। य देखना काफी अच्छा था।' उन्होंने कहा, 'हमने यहां मैच जीत के साथ खत्म किया। यह बेहद अच्छी बात है।' एडिलेड में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को शर्मनाक हार मिली थी। इस मैच की दूसरी पारी में भारत 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो उनका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है। टीम ने हालांकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विजयी वापसी की और सिडनी में खेला गया मैच शानदार तरीके से ड्रॉ कराया। इसके बाद गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

हार्दिक पंड्या का पिता को इमोशनल ट्रिब्यूट, शेयर किया 2.8 मिनट का वीडियो January 23, 2021 at 03:59AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने अपने दिवंगत पिता के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया है। 2 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता के साथ बचपन से लेकर अब तक की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से हाल ही में निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। जब उनका निधन हुआ तो हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह बायो बबल से निकल कर टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए थे। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए थे। पंडया बंधुओं के पिता के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने शोक व्यक्त किया था। इसके बाद हार्दिक ने पापा के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल मेसेज शेयर किया था। उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने भी सोशल मीडिया पर पिता के लिए मेसेज शेयर किए थे। इन दोनों भाइयों को इंटरनैशनल क्रिकेटर बनाने के लिए हिमांशु ने बहुत मेहनत की थी।

इंग्लैंड के इस बोलर ने ग्लेन मैक्ग्रा को छोड़ा पीछे, कुंबले का खास रेकॉर्ड निशाने पर January 23, 2021 at 03:36AM

गॉलइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने टेस्ट करियर में 30वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर ली है। एंडरसन श्रीलंका के साथ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट मैच से पहले करियर में 29 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेकर ग्लैन मैक्ग्रा के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर थे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के महान ग्लेन मैक्गा पीछे छूट गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के साथ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान निरोशन डिकवेला को आउट करके टेस्ट में 30वीं बार पांच विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने सुरंगा लकमल को आउट करके पारी में अपना छठा विकेट पूरा किया। पहले दिन श्रीलंका के जो चार विकेट थे, उनमें से एंडरसन ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 606 विकेट चटकाए हैं। वह टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। 38 वर्षीय एंडरसन को एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए और 14 विकेट चाहिए और इसके बाद वह पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकल जाएंगे।

CSK और RCB की इस खिलाड़ी पर थी नजर, राजस्थान की इस चाल ने कर दिया फेल January 23, 2021 at 03:23AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सत्र के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले टीमों ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। उसने अपने स्टार कप्तान स्टीव स्मिथ को न केवल रिलीज किया बल्कि, युवा भारतीय विकेटकीपर को कप्तान बना डाला। अब इस मामले में एक और बड़ी बात सामने आ रही है। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया है कि संजू सैमसन पर की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर () की नजर थी और ये दोनों ही टीमें सैमसन को ट्रेड करना चाहती थीं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। आकाश ने आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'CSK और RCB की नजर सैमसन को लुभाने की थी। ये टीमें राजस्थान रॉयल्स से सैमसन को ट्रेड करना चाहती थीं, हालांकि राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने यह होने नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल 2020 में संजू सैमसन ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की थी। कई बड़ी पारियां भी खेलीं, जिसकी वजह से कई टीमों की नजर उनपर थी। रिटेन प्लेयर्स:संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा। रिलीज प्लेयर्स:स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह। बचा पैसा: 34.85 करोड़ प्लेयर्स लेने हैं: 8 (3 विदेशी)

आनंद महिंद्रा का बड़ा दिल, AUS के हौसले पस्त करने वाले 6 हीरोज को देंगे थॉर SUV January 23, 2021 at 01:42AM

नई दिल्लीदेश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल आनंद महिंद्रा () बड़े दिलवाले भी माने जाते हैं। वह अक्सर कुछ खास करने वालों के लिए बड़े इनाम देने के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ऐलान किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावसकर ट्रोफी के जीत के हीरो रहे 6 युवा खिलाड़ियों को अपनी तरफ से SUV कार गिफ्ट करेंगे। उन्होंने जिन प्लेयर्स को एसयूवी (Mahindra SUV) देने का फैसला किया है, उनमें मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभम गिल और नवदीव सैनी जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारुओं के हौसले पस्त कर दिए। बता दें कि टीम इंडिया की बड़ी जीत पर बीसीसीआई ने 5 करोड़ रुपये का बोनस देने का फैसला किया था। आइए जानें, 6 युवाओं के बारे में... 1. मोहम्मद सिराज: सिराज हैदराबाद के ऑटो चालक मोहम्मद गौस के बेटे हैं। टीम के साथ उनके ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनके पिता का निधन हो गया लेकिन उन्होंने टीम के साथ बने रहने का फैसला किया। वह अपनी पहली सीरीज में पांच विकेट चटकाने का कारनामा कर इसे पिता को समर्पित करते समय भावुक हो गए। इस युवा खिलाड़ी ने दौरे पर नस्लवादी दुर्व्यवहार का सामना करने के बाद भी खुद को संभाले रखा और प्रदर्शन पर इसकी आंच नहीं आने दी। 2. नवदीप सैनी: करनाल के बस चालक के बेटे सैनी एक हजार रुपए में दिल्ली में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। दिल्ली के प्रथम श्रेणी खिलाड़ी सुमित नरवाल उन्हें रणजी ट्रॉफी के नेट अभ्यास के लिए ले आए, जहां तत्कालीन कप्तान गौतम गंभीर ने उन्हें टूर्नमेंट के लिए चुना। गंभीर को हालांकि इसके लिए विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि वह दिल्ली से बाहर के खिलाड़ी थे। गंभीर अपने फैसले पर अड़े रहे और सैनी को टीम से बाहर करने पर इस्तीफे की धमकी भी दे दी। 3. शार्दुल ठाकुर: पालघर के इस खिलाड़ी ने 13 साल की उम्र में स्कूल क्रिकेट (हैरिश शिल्ड) में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। वह विवेकानंद इंटरनैशनल स्कूल के छात्र रहे है जहां भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा भी पढ़ते थे। इन दोनों खिलाड़ियों को दिनेश लाड ने कोचिंग दी है। 4. टी नटराजन: तमिलनाडु के सुदूर गाँव छिन्नप्पमपट्टी के इस खिलाड़ी दिहाड़ी मजदूर का बेटा है जिसके पास गेंदबाजों के लिए जरूरी स्पाइक्स वाले जूते खरीदने के भी पैसे नहीं थे। वह अपनी जड़ों को नहीं भूले और उन्होंने अपनी गांव में क्रिकेट अकादमी शुरू की है। 5. वॉशिंगटन सुंदर: उनके पिता ने अपने मेंटॉर पीडी वॉशिंगटन को श्रद्धांजलि देने के लिए सुंदर के नाम के साथ वॉशिंगटन जोड़ा। वह 2016 में अंडर-19 टीम में सलामी बल्लेबाज थे। उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी देखकर राहुल द्रविड़ और पारस महाम्ब्रे ने उन्हें गेंदबाजी पर ध्यान देने की सलाह दी। 6. शुभमन गिल: विराट कोहली के उत्तराधिकारी (भविष्य का भारतीय कप्तान) के तौर पर देखे जा रहे इस खिलाड़ी का जन्म पंजाब के फाजिल्का के एक गांव में संपन्न किसान परिवार में हुआ। उनके दादा ने अपने सबसे प्यारे पोते के लिए खेत में ही पिच तैयार करवा दी थी। उनके पिता ने बेटे की क्रिकेट की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए चंडीगढ़ में रहने का फैसला किया। वह भारत अंडर -19 विश्व कप टीम के सदस्य थे। हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने किसानों के विरोध को अपना समर्थन दिया था।

जब रहाणे ने दर्द से जूझ रहे सैनी को पकड़ाई गेंद, मिला दिल जीतने वाला जवाब January 23, 2021 at 12:42AM

नई दिल्लीग्रोइन की चोट के कारण नवदीप सैनी ब्रिसबेन टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इतने बड़े मौके पर फिर खेलने का मौका नहीं मिल पाने के डर से उन्होंने कप्तान के पूछने पर चोट के बावजूद पांच ओवर डाले। बरसों इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 28 वर्ष के सैनी ने कहा, ‘अजिंक्य भैया ने पूछने पूछा कि क्या मैं चोट के बावजूद गेंदबाजी कर सकता हूं, मुझे तो हां कहना ही था।’ ऋषभ पंत ने जब गाबा में विजयी रन बनाए तो दूसरे छोर पर सैनी थे। सिडनी में अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लेने के बाद सैनी को गाबा पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चोट लगी और वह 7.5 ओवर ही डाल सके। भारतीय टीम इससे पहले ही खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से परेशान थी। सैनी ने कहा, ‘मैं ठीक था लेकिन अचानक चोट लग गई। मैने सोचा कि इतने अहम मैच में चोट क्यों लगी जब मुझे इतने साल बाद खेलने का मौका मिला था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही चाहता था कि चोट के बावजूद खेल सकूं। इस तरह का मौका शायद दोबारा कभी ना मिले।कप्तान ने पूछा कि क्या मैं खेल सकूंगा। मुझे दर्द था लेकिन मैने कहा कि मैं जो कर सकूंगा, करूंगा।’ सैनी ने कहा, ‘अब मैं ठीक हो रहा हूं और जल्दी ही फिट हो जाऊंगा।’ अब तक दस टी20 और सात वनडे खेल चुके सैनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं हैं। अपने चार टेस्ट विकेटों में से सबसे कीमती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘सभी विकेट खास हैं लेकिन पहला विकेट कभी नहीं भूल सकते। जब तक वह नहीं मिल जाता, आप पहले विकेट के बारे में ही सोचते रहते हैं।’ ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट खेलने को यादगार अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाले उछाल से रोमांचित होना स्वाभाविक है। ऐसे में शॉर्ट गेंद डालने का लालच आता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट सिर्फ इतना ही नहीं है।इसमें संयम रखकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के लिए मानसिक रूप से दृढ होना जरूरी है।वे अंत तक हार नहीं मानते। भारतीय टीम प्रबंधन काफी सहयोगी था जिसमें कप्तान और रोहित भैया शामिल थे।उन्होंने कहा कि वैसे ही गेंदबाजी करूं, जैसी रणजी ट्रोफी में करता हूं।’ मोहम्मद सिराज से तालमेल के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह मेरे सबसे घनिष्ठ दोस्तों में से है। हमने भारत ए के लिए काफी क्रिकेट साथ खेला है।हम गेंदबाजी के बारे में काफी बात करते हैं। वह पहले मैच में मेरी काफी मदद कर रहा था। उसने अपने पिता के निधन के बाद रुककर दिखाया कि वह कितना मजबूत है। उसकी उपलब्धि टीम के लिए काफी अहम है।’

'टी20 या वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीतने पर विराट को कप्तानी से देना होगा इस्तीफा' January 23, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली ने () की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली एक टेस्ट मैच खेलकर स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद सीरीज के आखिर के तीन टेस्ट में अजिंक्य रहाणे () ने टीम इंडिया की अगुआई की। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत के पास आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल (ICC World Test Championship) का खेलना का अच्छा मौका है। भारत ने आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था कोहली की अगुआई में भारतीय टीम अभी तक आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। टीम इंडिया ने आखिर बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से चूक गई। साल 2019 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी। अगले दो वर्ल्ड कप भारत में होंगे आयोजित भारत को इस साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करना है। इसके बाद अगला वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में होना है। कोहली के पास अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को खिताब दिलाने का सुनहरा मौका होगा। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर () का कहना है कि यदि कोहली आईसीसी के आगामी दो टूर्नामेंट में भारत को खिताब दिलाने में असफल रहते हैं तो उन्हें कप्तानी से इस्तीफा दे देनी चाहिए। 'कोहली को कम से कम एक खिताब तो जीतना ही होगा' पनेसर ने एक खेल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ' यदि भारत अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप या वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता है, तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को कप्तानी छोड़नी होगी। वह अच्छी कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने घर में होने वाले दो वर्ल्ड कप में से कम से कम एक खिताब तो जीतने होंगे।' रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती। पनेसर ने कहा, ' ये एक रोमांचक डिबेट है। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना काम बखूबी निभाया जब उन्हें कप्तानी दी गई। भारतीय टीम फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से खेला जाएगा।

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में सफल होने का श्रेय युवी को दिया, कही ये बड़ी बात January 22, 2021 at 11:13PM

चंडीगढ़भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा ओपनर (Shubamn Gill) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। 21 वर्षीय गिल ने मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पंजाब के इस खिलाड़ी ने जिस तरह से वर्ल्ड क्लास बॉलिंग के सामने निडर होकर बल्लेबाजी की वो तारीफ के काबिल है। डेब्यू के बाद राहत महसूस कर रहे हैं गिल टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज जीत में इस प्रतिभावान खिलाड़ी की भूमिका अहम रही। स्वदेश लौटने के बाद शुबमन ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ' अभी मैं सुकून महसूस कर रहा हूं। इंडिया के लिए डेब्यू कर मैं राहत महसूस कर रहा हूं। मैं थोड़ा नर्वस था। पारी दर पारी मेरा आत्मविश्वास बढ़ता गया।' टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में गिल को कभी भी असहज महसूस करते हुए नहीं देखा गया। गिल ने सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 91 रन बनाकर भारतीय टीम की जीत की नींव रखी थी। पहला शतक चूकने का मलाल पिता लखविंदर गिल के साथ बेटे को भी है। 'टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं' गिल ने कहा, ' शतक केक पर चेरी की तरह हो सकता था। मैं जम चुका था और मुझे सेंचुरी बनानी चाहिए थी। मैं टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं। इस सीरीज से मैंने काफी कुछ सीखा जो मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद करेगा।' दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल का अगला लक्ष्य इस लेवल पर लगातार बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, ' इस स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना मेरा लक्ष्य है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मेरे लिए अहम है क्योंकि अब मुझे पहचाना जाने लगा है। जेम्स एंडरसन (James Anderson),स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदों का सामना करना चुनौती होगी। मैं इसके लिए तैयार हूं।' युवराज ने इस तरह किया तैयार ऑस्ट्रेलिया में गिल की सफलता के पीछे पूर्व स्टार ऑलराउंडर () का बड़ा हाथ है। आईपीएल से 21 दिन पहले युवी ने गिल की काफी मदद की। बकौल गिल, ' आईपीएल से पहले युवी पाजी के साथ कैंप में काफी मदद मिली। कैंप के दौरान उन्होंने मुझे चिन म्यूजिक (बाउंसर्स) के खिलाफ तैयारी कराई। उन्होंने अलग अलग एंगल से सौ से अधिक शॉर्ट पिच गेंदों पर अभ्यास कराया। मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली।' गिल ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 51.80 की औसत से कुल 259 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।

...तो इसलिए चोट के बावजूद गेंदबाजी करना चाहते थे नवदीप सैनी January 22, 2021 at 10:12PM

नई दिल्ली ग्रोइन की चोट के कारण () ब्रिसबेन टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन फिर खेलने का मौका नहीं मिल पाने के डर से उन्होंने कप्तान के पूछने पर चोट के बावजूद पांच ओवर डाले। वर्षों इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 28 वर्षीय सैनी ने कहा, 'जिंक्य भैया ने पूछा कि क्या मैं चोट के बावजूद गेंदबाजी कर सकता हूं , मुझे तो हां कहना ही था।' ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब गाबा में विजयी रन बनाए तो दूसरे छोर पर सैनी थे। सिडनी में अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लेने के बाद सैनी को गाबा पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चोट लगी और वह 7 . 5 ओवर ही डाल सके। भारतीय टीम इससे पहले ही खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से परेशान थी। 'चोट के बावजूद भी खेलना चाहता था' बकौल सैनी, 'मैं ठीक था लेकिन अचानक चोट लग गई। मैंने सोचा कि इतने अहम मैच में चोट क्यों लगी जब मुझे इतने साल बाद खेलने का मौका मिला था। मैं बस यही चाहता था कि चोट के बावजूद खेल सकूं। इस तरह का मौका शायद दोबारा कभी ना मिले। कप्तान ने पूछा कि क्या मैं खेल सकूंगा। मुझे दर्द था लेकिन मैने कहा कि मैं जो कर सकूंगा, करूंगा।' सैनी ने कहा, 'अब मैं ठीक हो रहा हूं और जल्दी ही फिट हो जाऊंगा।' अब तक 10 टी20 और सात वनडे खेल चुके सैनी इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं हैं। 'सभी विकेट खास हैं' अपने चार टेस्ट विकेटों में से सबसे कीमती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'सभी विकेट खास हैं लेकिन पहला विकेट कभी नहीं भूल सकते। जब तक वह नहीं मिल जाता, आप पहले विकेट के बारे में ही सोचते रहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाले उछाल से रोमांचित होना स्वाभाविक है। ऐसे में शॉर्ट गेंद डालने का लालच आता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट सिर्फ इतना ही नहीं है। इसमें संयम रखकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होता है। ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के लिए मानसिक रूप से दृढ होना जरूरी है।वे अंत तक हार नहीं मानते। भारतीय टीम प्रबंधन काफी सहयोगी था जिसमें कप्तान और रोहित भैया शामिल थे। उन्होंने कहा कि वैसे ही गेंदबाजी करूं, जैसी रणजी ट्रॉफी में करता हूं।’ 'सिराज करीबी मित्रों में से एक हैं' () से तालमेल के बारे में सैनी ने कहा, 'वह मेरे सबसे घनिष्ठ दोस्तों में से है। हमने भारत ए के लिए काफी क्रिकेट साथ खेला है। हम गेंदबाजी के बारे में काफी बात करते हैं। वह पहले मैच में मेरी काफी मदद कर रहा था। उसने अपने पिता के निधन के बाद रूककर दिखाया कि वह कितना मजबूत है। उसकी उपलब्धि टीम के लिए काफी अहम है।'

ब्रिसबेन टेस्ट के बाद पिता ने चेतेश्वर पुजारा को किया था फोन, बताई ये वजह January 22, 2021 at 09:37PM

नई दिल्ली मिडिल ऑर्डर बैट्समैन () को भारतीय क्रिकेट टीम की 'नई दीवार' कहा जाता है। ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पुजारा ने भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 211 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड ने किया परे शान इस पारी में पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों पैट कमिंस (Pat Cummins), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने काफी परेशान किया। कंगारू गेंदबाजों की कई गेंदें पुजारा ने अपनी शरीर पर खाई। एक बार गेंद उनके हाथ में भी लगी जिसके बाद वह बल्ला फेंककर ग्राउंड पर बैठ गए। दर्द के बावजूद सौराष्ट्र का ये बल्लेबाज मैदान पर डटा रहा। भारतीय टीम के जीतने के तुरंत बाद पिता () ने अपने बेटे चेतेश्वर पुजारा से बात की। अरविंद पुजारा ने बेटे से सिर्फ एक बात पूछी, ' इतना बॉल लगा है, आप ठीक हो? इसपर पुजारा ने कहा-कोई दिक्कत नहीं।' चौथे टेस्ट मैच में ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी शानदार पारी खेली। गिल ने 91 जबकि पंत ने नाबाद 89 रन की मैच विनिंग पारी खेली। ये टेस्ट किसी बॉक्सिंग मैच जैसा था। पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज अपनी पेस और बाउंसर से लगातार परेशान करते रहे लेकिन उन्होंने डटकर उनका सामना किया। टेस्ट सीरीज में 271 रन बनाए एक इंग्लिश न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में अरविंद पुजारा ने कहा, ' मैच के दौरान वह किसी से बात नहीं करना चाहता था।' बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी के तहत खेले गए टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 4 मैचों की 8 पारियों में 33.87 की औसत से कुल 271 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। पुजारा के पिता ने उम्मीद जताई की उनका बेटा कुछ दिनों में पूरी तरह से फिट हो जाएगा। भारतीय टीम 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसमें चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें होंगी।