Saturday, June 12, 2021

मैदान पर अचेत होकर गिरा डेनमार्क का दिग्गज फुटबॉलर, CPR दिया गया, मैच सस्पेंड June 12, 2021 at 07:14AM

कोपनहेगन यूरो कप-2020 के एक मुकाबले के दौरान उस वक्त सभी की सांसें टंग गईं, जब डेनमार्क के दिग्गज मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen collapses) अचानक मैदान पर अचेत होकर गिर पड़े। कोपनहेगन के पार्केन स्टेडियम में यह मैच शनिवार को फिनलैंड और डेनमार्क (Denmark vs Finland) के बीच खेला जा रहा था। पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले एरिक्सन मैदान पर अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें गिरता देख तुरंत दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फील्ड रेफरी एंथनी टेलर ने मैच रोक दिया। मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें मैदान पर ही सीपीआर दिया गया और उपचार किया गया। इस दौरान खिलाड़ी गोपनीयता देने के लिए उन्हें घेरकर खड़े हो गए थे और फिर स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया। यूईएफए ने ट्वीट करके बताया कि एरिक्सन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। मैच को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। जब एरिक्सन मैदान पर गिरे तो खिलाड़ी और दर्शक सभी हैरान रह गए। पूरा स्टेडियम शांत हो गया था। कुछ फैंस की आंखों में आंसू थे, जबकि डेनमार्क टीम के खिलाड़ी रोने लगे। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे। मैच को रोक दिया गया था और कुछ ही देर बाद चिकित्सा आपात स्थिति के कारण मैच को निलंबित कर दिया गया। इस मैच के लिए कोरोना काल में पहली बार 15000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।

मैदान पर बदतमीजी शाकिब को पड़ी भारी, 3 मैचों का लगा बैन, भरना होगा भारी जुर्माना June 12, 2021 at 05:44AM

ढाकाबांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर को मोहम्मडन स्पोर्टिंग और अबाहानी लिमिटेड के बीच मैच के दौरान मैदानी विवाद के कारण ढाका टी20 प्रीमियर लीग के तीन मैचों से निलंबित करने के साथ 5800 डॉलर (बांग्लादेशी पांच लाख टका) जुर्माना लगाया गया है। ढाका मेट्रोपोलिस की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इमाम अहमद ने कहा, ‘मैच रैफरी की रिपोर्ट में कहा गया कि उसने दो अपराध किया। उसने स्टम्प को लात मारी और फिर स्टम्प उखाड़ा। इसके लिए उस पर तीन मैचों का प्रतिबंध और पांच लाख टका जुर्माना लगाया गया है।’ वह डीपीएल के आठवें, नौवें और दसवें दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे। मोहम्मडन ने पहला मैच डकवर्थ लुईस प्रणाली से जीत लिया था लेकिन शाकिब ने दो बार उसमें आपा खोया। एक बार बांग्लादेश के अपने साथी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम के खिलाफ पगबाधा की पुरजोर अपील खारिज किए जाने पर उन्होंने स्टम्प पर लात मार दी। दूसरी बार अबाहानी की पारी के न्यूनतम छह ओवर पूरे होने में जब एक गेंद बाकी थी तो अंपायर ने कवर्स बुला लिए जिस पर वह मिडआफ से भागे और स्टम्प उखाड़ दिया। मैच बहाल हुआ और शाकिब की टीम आराम से जीत गई लेकिन उन्होंने विरोधी टीम के अधिकारियों और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद सुजोन के साथ बदसलूकी की। बाद में उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर माफी भी मांगी लेकिन निलंबन से नहीं बच सके। शाकिब की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई और स्टम्प उखाड़ते हुए उनकी वीडियो फुटेज को लाखों लोगों ने साझा किया। अहमद ने कहा, ‘बोर्ड अध्यक्ष उनके बर्ताव से काफी चिंतित हैं और इसका कारण जानना चाहते थे। उन्होंने इस सप्ताह होने वाली बोर्ड की बैठक से पहले हमसे जांच के लिए कहा है। हम सभी क्लबों के कप्तानों और मैनेजरों से इस बारे में बात करेंगे।’

पूर्व ओलिंपियन सूरत सिंह माथुर का कोविड-19 से निधन, जीता था एशियन गेम्स में मेडल June 12, 2021 at 04:49AM

नई दिल्लीभारत के लिए 1951 एशियाई खेलों के मैराथन कांस्य पदक जीतने वाले और 1952 के ओलिंपिक में भाग लेने वाले सूरत सिंह माथुर का यहां कोविड-19 महामारी के चपेट में आने से निधन हो गया। वह 90 साल के थे। उनके भतीजे अनिल माथुर ने बताया, ‘मेरे चाचा का शुक्रवार को कोविड-19 के कारण निधन हो गया। वह एक ओलिंपियन थे और पहले एशियाई खेलों के पदक विजेता भी थे।’ भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ट्वीट किया, ‘वह हमारे ‘हॉल ऑफ फेम’ ऐथलीट रहे हैं। आपकी आत्मा को शांति मिले। भारत को गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।’ माथुर 1952 के हेलसिंकी खेलों में ओलिंपिक मैराथन दौड़ पूरी करने वाले स्वतंत्र भारत के पहले ऐथलीट थे। छोटा सिंह हालांकि 1948 के लंदन खेलों में ओलिंपिक मैराथन स्पर्धा में भाग लेने वाले स्वतंत्र भारत के पहले धावक थे, लेकिन वे दौड़ पूरी नहीं कर सके थे। माथुर (1952) तब 22 साल के थे और उन्होंने दो घंटे 58 मिनट 9.2 सेकंड में मैराथन पूरी की थी। वह 52वें स्थान पर रहे थे। दिल्ली में 1951 में पहले एशियाई खेलों में, छोटा सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था जबकि माथुर ने कांस्य पदक हासिल किया था। एशियाई खेलों (1951) के कांस्य के अलावा, माथुर ने पर अपने छोटे करियर के दौरान राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीता था। खेल से संन्यास के बाद माथुर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के माजरी कराला गांव में रहते थे।

फ्रेंच ओपन टेनिस:बारबोरा क्रेज्सिकोवा बनीं नई क्ले क्वीन, 52 ग्रैंडस्लैम खेलने के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचीं पाव्ल्यूचेंकोवा हारीं June 12, 2021 at 06:05AM

यूरो कप 2020 LIVE:आज के दूसरे मुकाबले में डेनमार्क और फिनलैंड की टीम आमने-सामने; फिनलैंड को 38 बार हरा चुका है डेनमार्क June 12, 2021 at 05:51AM

French Open: इस टेनिस स्टार ने जीता खिताब, शायद ही आपने सुना होगा नाम June 12, 2021 at 05:25AM

पेरिसचेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा का नाम हर टेनिस फैंस जान जाएंगे। इस गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 2-1 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले क्रेजिकोवा ने बेहद संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल में यूनान की 17वीं वरीय मारिया सकारी 7-5, 4-6, 9-7 से हराया जबकि पावलिचेनकोवा ने स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-3 से पराजित किया। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। चेक गणराज्य के 25 वर्षीय क्रेजिसिकोवा के लिए एकल में यह केवल पांचवां बड़ा टूर्नामेंट था। वह रोलैंड गैरोस में पिछले पांच वर्षों में तीसरी गैर वरीयता प्राप्त महिला चैंपियन हैं। क्रेजसिकोवा अब 2000 में मैरी पियर्स के बाद एक ही वर्ष में फ्रेंच ओपन एकल और युगल खिताब जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी।

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के तोक्यो ओलिंपिक के लिए किया क्वॉलिफाइ, अब हुई पुष्टि June 12, 2021 at 03:39AM

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को भारत की अनुभवी भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) मीराबाई चानू के महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की पुष्टि कर दी। भारोत्तोलन में 2017 विश्व चैंपियन चानू ने अप्रैल में ताशकंद में एशियाई चैम्पियनशिप में क्लीन एंव जर्क में विश्व रेकॉर्ड के साथ कांस्य पदक जीतकर तोक्यो में अपना स्थान सुरक्षित किया था, जिसकी अब आधिकारिक पुष्टि हो गयी। मणिपुर की इस 26 साल की खिलाड़ी ने आईडब्ल्यूएफ की रैंकिंग सूची के आधार पर कोटा हासिल किया। यह भारतीय भारोत्तोलक 49 किलोग्राम वर्ग में 4133,6172 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने उन्हें टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘टॉप्स ऐथलीट भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने आईडब्ल्यूएफनेट रैंकिंग में 49 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरे स्थान पर आने के बाद तोक्यो 2020 का क्वॉलिफिकेशन हासिल किया।’ चानू रैंकिंग में पहले चौथे स्थान पर थी लेकिन उत्तर कोरिया के ओलिंपिक से हटने से वह दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। रियो में निराशाजनक प्रदर्शन के पांच साल बाद ओलिंपिक में चानू की यह दूसरी उपस्थिति होगी। रियो ओलिंपिक 2016 में वह क्लीन एंव जर्क में किसी भी भार को उठाने में विफल रही और प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थी। पुरुषों के 67 किलोग्राम वर्ग में, भारत के जेरेमी लालरिननुंगा 12वें स्थान पर हैं और कोरिया के हाक मायोंगमोक से महाद्वीपीय कोटा में पिछड़ गए। भारत के इस 18 साल के खिलाड़ी के पास अभी भी क्वॉलिफाइ करने का मौका है। इसकी आखिरी सूची 25 जून को जारी होगी।

टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच:ऋषभ पंत के 94 बॉल पर नाबाद 121 रन, BCCI ने फैंस से पूछा- बताएं कोहली की बॉल पर रहाणे ने क्या किया? June 12, 2021 at 04:31AM

रोहित शर्मा को सहवाग की सलाह:WTC फाइनल में नई गेंद को संभल कर खेलें, क्रीज पर सेट होने के बाद आसान हो जाएगी बल्लेबाजी June 12, 2021 at 03:10AM

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में दर्शकों ने शराब पीकर किया हंगामा, दो कर्मचारी हुए घायल June 12, 2021 at 03:38AM

नई दिल्लीइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में जारी है। मैच के दौरान एक खेल को बदनाम करने वाली खबर सामने आई है। महामारी कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रिस्क लेकर दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दिया है, लेकिन जो घटना घटी वह निराश करने वाली है। दरअसल, कुछ दर्शकों ने दूसरे दिन शराब पीकर खूब हंगामा किया और दो कर्मचारी चोटिल हो गए। 'द टेलीग्राफ' के अनुसार, एक चोटिल कर्मचारी ने बताया कि स्टेडियम में काफी संख्या में फैंस शराब के नशे में थे और हंगामा कर रहे थे। कुछ लोग स्टेडियम में बीयर लेकर पहुंचे थे। इस हंगामे के दौरान उन्हें और उनके साथी को चोट लगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से स्टेडियम से फेंस को दूर रखा गया था। बीच में वापसी हुई थी, लेकिन कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के बाद एक बार फिर रोक लग गई थी। हालांकि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में स्टेडियम की छमता की 25% दर्शकों को एंट्री मिली थी। यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था। दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। यहां 50% दर्शकों (18 हजार) को स्टेडियम में एंट्री है। हालांकि, उनकी उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

यूरो कप 2020 LIVE:आज के पहले मुकाबले में वेल्स और स्विट्जरलैंड की टीम आमने-सामने, दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से 4 में स्विस टीम जीती June 12, 2021 at 02:28AM

श्रीलंका दौरे से पहले ताकत बढ़ा रहे सकारिया, कहा- नेट बोलर बनाते तो भी संतुष्ट होता June 12, 2021 at 02:04AM

नई दिल्लीगुजरात के भावनगर से महज 10 किलोमीटर दूर एक गांव के रहने वाले सकारिया ने कहा कि अगर उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना जाता तो भी वह संतुष्ट होते। श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पहली बार टीम में चुने गए बाएं हाथ के युवा पेसर इस समय चेन्नई में एनर्जी डवलपमेंट प्रोग्राम पर काम रहे हैं, जोकि समर्पित प्रशिक्षण दिनचर्या के माध्यम से लंबे समय तक ऊर्जा को बनाए रखने में मदद करता है। इस साल आईपीएल नीलामी में सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, उन्होंने सात मैचों में सात विकेट लिए थे। सकारिया ने क्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी चाल तेज है, मेरा कोर मजबूत है, और मेरा मानना है कि मैं गेंदबाजी भी थोड़ी तेज कर रहा हूं। चेन्नई में यह एक व्यस्त दिनचर्या रही है, लेकिन मैं इससे खुश और संतुष्ट हूं। मैं भारतीय टीम के साथ और भी बहुत कुछ सीखने की उम्मीद कर रहा हूं।’ 23 वर्षीय सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘फ्रैंचाइजी ने मेरा बहुत समर्थन किया (चेन्नई में प्रशिक्षण) और सब कुछ व्यवस्थित किया-जैसे कि मेरे आवास और यात्रा आदि, ताकि मैं खुद को और बेहतर कर सकूं। पिछले 15 दिनों से, मेरे पास हर दिन दो गहन प्रशिक्षण सत्र हैं, जिसमें दोपहर के भोजन और आराम के लिए एक छोटा ब्रेक है।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल में, मुझे लगा कि मैंने अपनी उम्मीदों को पार कर लिया है। शुरू में मुझे लगा कि मुझे रॉयल्स में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन एक बार जब मैं शिविर में आया, जिस तरह से सभी ने मुझ पर विश्वास दिखाया, मुझे वह उत्साह मिला जो मैं शुरू करूंगा। इसलिए भारतीय टीम के लिए चुना जाना एक आश्चर्य की बात है। मैं इसके लिए बहुत तैयार और आश्वस्त हूं जिस तरह से मैंने तैयारी की है।’

'बैड बॉय' शाकिब अल हसन को मिली बदतमीजी की बड़ी सजा, इतने मैचों के लिए हुए बैन June 12, 2021 at 01:15AM

नई दिल्लीबांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्टार क्रिकेटर (Shakib Al Hasan) को मैदान पर खराब व्यवहार और अंपायर से भिड़ने पर सजा दी है। बोर्ड ने उन्हें ढाका प्रीमियर लीग के अगले चार मैचों से बैन कर दिया है। बांग्लादेश बोर्ड ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से इसकी पुष्टि की है। मसूदुज्जमां ने शाकिब के मामले पर कहा- बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशल लेटर जारी नहीं किया गया है, लेकिन हमें पता चला है कि अंपायर समिति ने 4 मैचों के बैन की सिफारिश की है। स्वाभाविक रूप से यह स्वीकार्य नहीं था लेकिन साथ ही हमें यह पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों हुआ। शाकिब, जो कड़े प्रतिद्वंद्वी अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का नेतृत्व कर रहे थे, दो मौकों पर अंपायरों से भिड़ गए थे। शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में शाकिब ने अपने ही साथी क्रिकेटर मुशफिकुर, जो अबाहनी लिमिटेड के लिए खेल रहे थे, के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद शाकिब आपे से बाहर आ गए। उन्होंने अंपायर के साथ बदतमीजी की और स्टंप पर लात मारी। इस दौरान शाकिब का बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी हैरान दिखाई दिए। इस पूरे कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फेसबुक पर माफी मांगी शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार।’ 2017 में शाकिब पर ऑन फील्ड अंपायर को गाली देने के आरोप में एक साल का बैन लगा था। यही नहीं, आईसीसी ने 2019 में बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर पर तीन मामलों में 2 साल का बैन लगाया था, जिसमें उनको एक साल के लिए सस्पेंड किया गया था। शाकिब का गुस्सा जग जाहिर है। वह फैंस से भी लड़ चुके हैं। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 57 टेस्ट, 212 वनडे और 76 टी-20 मैच खेले हैं। वह दुनिया के सम्मानित ऑलराउंडरों में शामिल किए जाते हैं। शाकिब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हैं।

अमेरिकी लीग में खेलेंगे 11 भारतीय क्रिकेटर, एक खिलाड़ी तो RCB और दिल्ली का भी हिस्सा था June 12, 2021 at 01:39AM

न्यूयॉर्कभारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी स्मित पटेल, आईपीएल में आरबीसी और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुके पूर्व बल्लेबाज मिलिंद कुमार और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे गुजरात के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी सहित भारत में घरेलू अनुभव रखने वाले 11 क्रिकेटरों को माइनर लीग के लिए रोस्टर में शामिल किया गया है। माइनर लीग क्रिकेट टी-20 (एमआईएलसी) अमेरिका में 27 शहर वाला फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (एसीई) द्वारा आयोजित छह सप्ताह तक चलने वाली इस लीग की 31 जुलाई से शुरूआत होगी और सप्ताहांत में खेली जाएगी। इसने दुनिया भर के 80 से अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को आकर्षित किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी डलास का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर डेन पिड्ट डीसी हॉक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी तरह, वेस्टइंडीज के स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल अटलांटा फायर का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी सामी असलम और हम्माद आजम गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज के लिए निकलेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'भारतीय घरेलू अनुभव' वाले 11 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। मिलिंद कुमार पहले से ही अमेरिका में हैं, हालांकि उनके पिता सुमन कुमार ने बताया कि उनका बेटा अमेरिका में क्रिकेट खेल चुका है और वहां क्रिकेट से जुड़े लोगों को जानता है, लेकिन वह अपने बेटे के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बारे में किसी भी खबर से अनजान हैं। भारत के एक और पूर्व अंडर-19 स्पिनर हरमीत सिंह के लीग में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, पुष्टि के लिए आईएएनएस खिलाड़ी तक नहीं पहुंच सका।

पाकिस्तानी बॉलर की गेंद रसेल के सिर पर लगी:PSL में लगातार 2 छक्के लगाने के बाद चोटिल हुए आंद्रे रसेल, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा June 12, 2021 at 12:24AM

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा:श्रीलंका  दौरे के लिए टीम 14 जून से चेन्नई में रहेगी 2 हफ्ते क्वारैंटाइन; पंड्या  बोले- टी-20 वर्ल्डकप में बॉलिंग करने पर है फोकस June 12, 2021 at 12:24AM

VIDEO: रसेल के सिर पर पाक बोलर ने मारी गेंद, स्ट्रेचर से ले जाए गए अस्पताल June 12, 2021 at 12:50AM

दुबई धाकड़ कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए घायल हो गए। शुक्रवार रात क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बल्लेबाज रसेल को इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा।

6 RT-PCR और 14 दिन क्वारंटीन, टीम इंडिया का ऐसा है श्रीलंका दौरे से पहले का शेड्यूल June 12, 2021 at 12:04AM

नई दिल्लीशिखर धवन की अगुआई वाली भारत की सफेद गेंद की टीम मुंबई में 14 से 28 जून तक क्वारंटीन में रहेगी और श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली छह मैचों की सीरीज के लिए कोलंबो रवाना होने से पहले खिलाड़ियों के एक दिन छोड़कर छह आरटी-पीसीआर परीक्षण होंगे। श्रीलंका जाने वाली टीम के लिए सभी मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) समान होंगी जैसे इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और पांच मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटेन में मौजूद भारत की टेस्ट टीम के लिए अपनायी गयी थीं। इसकी जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘सभी नियम वैसे ही होंगे जैसे इंग्लैंड रवाना होने के लिए अपनाए गए थे। बाहर के राज्यों से आने वाले खिलाड़ी चार्टर फ्लाइट से आएंगे और कुछ कर्मिशियल एयरलाइन की बिजनेस क्लास से यात्रा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वे सात दिन तक अपने ही कमरे में क्वारंटीन करेंगे और फिर जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में ‘कॉमन’ स्थान पर मिल सकेंगे। खिलाड़ी अलग अलग समय पर जिम सत्र में हिस्सा ले सकेंगे।’ तीन मैचों की वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरू हो रही है तो उम्मीद है कि भारतीय टीम को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के बाद मैच की परिस्थितियों का अभ्यास कराया जाएगा। इससे पहले उन्हें कोलंबो में टीम होटल में तीन दिन तक कमरे में अलग रहना होगा। सूत्र ने कहा, ‘यह उसी तरह होगा जैसा इंग्लैंड में हो रहा है। मैच की तरह की परिस्थितियां बनायी जाएंगी और टीम के अंदर ही अभ्यास कराया जाएगा। आप अपने मुख्य खिलाड़ियों को पहली ही गेंद पर आउट नहीं होने देना चाहते। हर किसी को ट्रेनिंग की जरूरत है तो ये अभ्यास मैच नहीं होंगे।’ भारतीय टीम वर्षों से कोलंबो में हमेशा ताज समुद्र होटल में रूकती रही है।

बोल्ट और रोहित के बीच होगी जोरदार टक्कर, शुरुआती 10 ओवर्स में रहना होगा चौकन्ना June 11, 2021 at 10:49PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि 18 जून से साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का की अंदर आती गेंदों को खेलना दिलचस्प मुकाबला होगा। टेस्ट क्रिकेट में पारी के आगाज को फिर से परिभाषित करने वाले सहवाग को लगता है कि रोहित की काबिलियत और शीर्ष क्रम में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए निश्चित रूप से वह इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में सफलता हासिल करेंगे। सहवाग ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी भारतीयों के लिए काफी चुनौतियां पेश करेगी। वे दोनों तरीकों से गेंद को मूव कर सकते हैं और साझेदारी में गेंदबाजी करते हुए भी काफी शानदार हैं।’ उन्होंने कहा, 'मैं बोल्ट बनाम रोहित शर्मा के बीच मुकाबला देखना चाहूंगा। अगर रोहित क्रीज पर जम जाते हैं और बोल्ट के शुरूआती स्पैल को खेलते हैं तो इसे देखना अद्भुत होगा।' रोहित के लिए इंग्लैंड के परिस्थितियों में पारी आगाज करने का पहला मौका होगा, हालांकि उन्हें 2014 में टेस्ट खेलने के अनुभव से निश्चित रूप से मदद मिलेगी। लंबे प्रारूप में भारत के शानदार मैच विजेताओं में से एक सहवाग ने कहा, 'रोहित शानदार बल्लेबाज हैं और वह पहले भी (2014) में इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं इसलिए मुझे लगता है कि वह काफी अच्छी तरह से गेंदबाजों का सामना करेंगे जैसा कि हमने हाल में देखा जब उन्होंने बल्लेबाजी का आगाज किया था। इसमें कोई शक नहीं कि वह इस बार इंग्लैंड में रन जुटाएंगे।' सहवाग ने कहा, ‘निश्चित रूप से किसी भी सलामी बल्लेबाज की तरह उन्हें पहले 10 ओवरों में काफी सतर्क रहना होगा और परिस्थितियों को समझने के लिए नई गेंद को खेलना होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें अपने स्ट्रोक्स खेलने का मौका मिलेगा।‘

श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ से सीखने को बेचैन है ये भारतीय युवा ओपनर, चयन को लेकर कही ये बात June 12, 2021 at 12:20AM

नई दिल्ली श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि वह आगामी दौरे पर राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं। गायकवाड़ शुरुआत में टीम में चुने जाने की खबरों से अंजान थे। वह अस्पताल में बिस्तर पर थे और उन्होंने अपने मोबाइल का नेट भी बंद कर दिया था ताकि कोई उन्हें परेशान न करें। हालांकि बार-बार फोन आने के बाद जब उन्होंने फोन उठाया तो फिर उन्हें टीम में चुने जाने के बारे में पता चला। गायकवाड़ ने वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'जब मैं सोने जाता हूं तो आम तौर पर मैं अपने मोबाइल का नेट बंद कर देता हूं। मैं जानता हूं कि अगर कोई जरूरी कॉल होगा तो जरूर दो बार आएगा। जब लगातार मेरे फोन बज रहे थे तब भी मुझे नहीं लगा था कि यह टीम में चयन वाली बात है। तब दो पत्रकारों ने मुझे बताया कि मेरा टीम में चयन हो गया है।' बकौल गायकवाड़, ' मुझे अपने माता-पिता को जगाने के लिए उन्हें बताना पड़ा। वे काफी गहरी नींद में थे, और जो कुछ मैं उन्हें पहले बता रहा था, उसे पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे थे। लेकिन आज सुबह वे बहुत खुश हुए और घर पर कुछ पेड़े (मिठाई) बनाए। इससे मुझे बहुत खुशी हुई।' गायकवाड़ ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि श्रीलंका दौरे पर उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। लेकिन वह इस मौके को भुनाने और सीखने के लिए तैयार हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं अपने चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। अभी भी मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि ‘क्या मैं खेलूंगा’। मैं सीखने के लिए उत्सुक हूं, कुछ ऐसा जो आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण होगा। मैं राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में प्रशिक्षण और एक महीना बिताने के लिए भी वास्तव में उत्साहित हूं, जो हमारे इंडिया-ए टीम के कोच थे जब मैं दो साल पहले टीम का हिस्सा था।'

टीम इंडिया का दुश्मन नंबर एक, विश्व कप के बाद अब WTC फाइनल में भी करेगा परेशान! June 11, 2021 at 09:49PM

बर्मिंघमइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज की खेलने की उम्मीद कम थी, लेकिन बाएं हाथ के इस गेंदबाज का मानना है कि नेट पर अभ्यास करने की जगह मैदान पर उतरने से वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 'अच्छी स्थिति' में रहेंगे। बोल्ट मई में आईपीएल के स्थगित होने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे। इसलिए वह टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं आए थे। वह बाद में इंग्लैंड पहुंचे और पृथकवास नियमों में छूट मिलने के कारण दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध थे। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक बोल्ट ने कहा, ‘मुझे शुरूआत में इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं थी। बाद में स्थितियां ठीक हो गयी और मैंने खुद मौका लेना चाहता था। मुझे लगता है कि मैदान में उतरना निश्चित रूप से बेहतर होगा’ उन्होंने कहा, ‘नेट पर अभ्यास करना मैच खेलने जैसा नहीं है। मैच में आपके पास दिन में तीन, चार या पांच बार वापसी करने का मौका होता है। तैयारी का इससे बेहतर तरीका कुछ और नहीं हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि इससे मैं बेहतर स्थिति (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) में रहूंगा।’ बोल्ट की माने तो उनकी पैर की उंगलियों में थोड़ा दर्द है, लेकिन ऐसा तब होता है जब आप जूते पहन कर 30 ओवर गेंदबाजी करते है। मैं साउथैम्प्टन में अगले सप्ताह होने वाले मैच को लेकर उत्साहित हूं। अगले कुछ दिनों में यहां मिले अवसर को लेकर भी उतना ही उत्साहित हूं।’

सावधान टीम इंडिया! WTC फाइनल में ये 5 कीवी खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा June 11, 2021 at 11:11PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा। कीवी टीम इस समय मेजबान इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने दोहरा शतक जड़ ये दिखा दिया कि किस तरह उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में खुद को तैयार किया है। डेब्यू टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ डेवोन कॉन्वे ने बजाई खतरे की घंटी कॉन्वे (Devon Conway) इंग्लैंड के खिलाफ 3 पारियों में कुल 303 रन बना चुके हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 347 गेंदों पर 200 रन बनाए थे जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था। दूसरी पारी में वह 23 रन बनाकर आउट हुए। बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 12 चौकों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए। कॉन्वे ने इंग्लैंड के उन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं जिनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बोलर्स होती हैं। इनमें जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड शामिल हैं। भारत के खिलाफ 2 शतक है केन विलियमसन के नाम कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का बल्ला भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में न चला हो लेकिन यह खिलाड़ी टीम इंडिया (WTC Final IND v NZ) के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। विलियमसन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 13 जबकि दूसरी पारी में एक रन बनाकर आउट हुए। चोट की वजह से विलियमसन दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन ने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतकों के दम पर 728 रन बनाए हैं। 39 विकेट झटक चुके हैं टिम साउदी अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियां माकूल होंगी। साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 7 विकेट चटकाकर टॉप पर चले रहे हैं। भारत के खिलाफ साउदी ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी गति और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। साउदी भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुल 39 विकेट चटका चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट अपनी रफ्तार और स्विंग से कर सकते हैं परेशान लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट (Trent Boult) कीवी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड में ओवरकास्ट कंडीशंस में बोल्ट की गेंद को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगी। बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट मैचों में 36 विकेट लिए हैं। काइल जेमीसन भारत के खिलाफ कर चुके हैं ये काम लंबे कद के काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) का क्रिकेट करियर अभी शुरू हुआ है। जेमीसन ने टीम इंडिया के पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जेमीसन के खाते में 3 विकेट आए थे। जेमसीन को उनके लंबे कद का फायदा बोलिंग में मिल सकता है और वह अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। 26 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेमीसन ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 9 विकेट झटके हैं। भारत के खिलाफ उनकी बेस्ट गेंदबाजी 5 रन देकर 5 विकेट है।

कर्फ्यू के बीच भिड़े नडाल-जोकोविच: ऐतिहासिक मैच के लिए दर्शकों को दी गई थी खास छूट June 11, 2021 at 10:26PM

पेरिस आखिरकार 'लाल बजरी के बादशाह' राफेल नडाल हार ही गए। नडाल को क्लो कोर्ट पर हराना हर किसी के लिए आसान नहीं है। इतिहास में केवल दो ही खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर पाए हैं, जिसमें जोकोविच ने शुक्रवार देर रात दूसरी बार यह कमाल किया। नडाल के साथ यह उनके करियर की 58वीं भिड़ंत थी, जिसमें सर्बियाई खिलाड़ी ने 3-6, 6-3, 7-6 (4), 6-2 से बाजी मारी। कर्फ्यू में ढिलाई चार से ज्यादा घंटे तक चले सेमीफाइनल में जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और नडाल की 14वें फ्रेंच ओपन और रेकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीद तोड़ दी। अब रविवार को फाइनल में उनका सामना यूनान के 22 वर्षीय स्टेफानोस सिटसिपास से होगा। करीब पांच हजार दर्शकों के सामने खेला गया यह मैच जबरदस्त रोमांचक रहा, तीसरे सेट के 98 मिनट तक मैच चलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लिया। दरअसल, कोरोना वायरस प्रतिबंध के कारण फ्रांस में रात 11 बजे से कर्फ्यू लागू हो जाता है, लेकिन दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी गई। रोलां गैरां का सर्वकालिक बेहतरीन मैच शीर्ष वरीय जोकोविच पहला सेट गंवाने के बाद चौथे सेट में 0-2 से पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने छह गेम जीतकर क्ले कोर्ट मेजर टूर्नामेंट में छठी बार फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह उन रात और मैचों में से एक है जो आपको हमेशा याद रहेंगे। निश्चित रूप से रोलां गैरां में मेरे मैचों में सर्वश्रेष्ठ मैच था और मैंने अपने पूरे करियर में जो मैच खेले हैं, उसमें टेनिस के स्तर को देखते हुए, कोर्ट (क्ले कोर्ट) में सफलता हासिल करने वाले मेरे सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी जिसका पिछले 15 से ज्यादा वर्षों से इस पर दबदबा रहा हो, इसे देखते हुए यह शीर्ष तीन मैचों में से एक था।’ थकान की वजह से हारे नडाल?स्पेन के दिग्गज ने मैच के बाद स्वीकार किया कि टाईब्रेकर के तीसरे सेट में उनके खराब खेल का कारण थकान हो सकता है, जिसमें उन्होंने एक डबल फाल्ट की। 35 साल के इस स्पेनिश खिलाड़ी ने कहा, ‘गलतियां हो सकती हैं, लेकिन अगर आप जीतना चाहते हो तो आप ऐसी गलतियां नहीं कर सकते। यही टेनिस है। जो परिस्थितियों के अनुरूप बेहतर ढंग से खेल पाया, वह जीत का हकदार है। इसमें कोई शक नहीं, वह जीत का हकदार था। यह सेट एक घंटे 33 मिनट तक चला। नडाल और फेडरर को पछाड़ने चाहेंगे जोकोविच अब जोकोविच रविवार को दूसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब और ओवरऑल 19वीं मेजर चैम्पियनशिप हासिल करने के लिये सिटसिपास के सामने होंगे. जिन्होंने छठे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और वह ऐसा करने वाले यूनान के पहले खिलाड़ी बने। जोकोविच अभी नडाल और रोजर फेडरर (दोनों के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब) से दो खिताब पीछे हैं और वह इस अंतर को कम करना चाहेंगे।