Tuesday, December 29, 2020

धोनी ने डिनर पर किया इनवाइट, माही और साक्षी से मिलकर धनश्री को घर की याद आई December 29, 2020 at 08:02PM

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों दुबई में हैं। हाल ही में इन दोनों की शादी हुई है। मंगलवार को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी ने इन दोनों को डिनर पर इनवाइट किया। डिनर के बाद चहल-धनश्री ने धोनी और साक्षी के साथ फोटो भी खिंचवाई। चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया।

चहल और धनश्री ने तस्वीरें शेयर कीं
चहल ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''मैं बेहद खुश और ब्लेस्ड (धन्य) हूं।'' धनश्री ने भी फोटो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में धोनी और साक्षी को डिनर पर आमंत्रण देने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि धोनी और साक्षी से मिलकर घर जैसे महसूस हुआ। धनश्री ने खाने की भी तस्वीर शेयर की।

##

22 दिसंबर को हुई थी चहल-धनश्री की शादी
चहल और धनश्री की 22 दिसंबर को शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहीं, IPL के बाद से धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में ही रह रहे हैं। धोनी ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं चहल ऑस्ट्रेलिया में लिमिटेड ओवर सीरीज का हिस्सा थे। टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होने के कारण वे वापस भारत लौट आए थे।

##

चहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 151 विकेट लिए
चहल ने 54 वनडे मैच में 5.21 की इकोनॉमी और 27.29 के एवरेज से 92 विकेट लिए हैं। वहीं, 45 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8.3 की इकोनॉमी और 24.68 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। चहल ने 99 IPL मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.67 की इकोनॉमी और 22.5 की औसत से 121 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिनर के बाद चहल-धनश्री ने धोनी और साक्षी के साथ फोटो भी खिंचवाई।

दशक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्मिथ को क्यों लगता है अश्विन से 'डर' December 29, 2020 at 07:32PM

मेलबर्न स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। वह विपक्षी टीम पर हावी रहते हैं। हाल ही में उन्हें आईसीसी का दशक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज (ICC Test Batsman Of The Decade) चुना गया है। हालांकि भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में स्मिथ का बल्ला रूठा हुआ है। भारतीय गेंदबाजों ने स्मिथ को इस सीरीज में खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। खास तौर पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें खासा परेशान किया है। स्मिथ भारत के पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत ने 2018 में वह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। हालांकि इस बार जब स्मिथ (Smith) और वॉर्नर (David Warner) टीम के साथ जुड़े तो ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत माना जा रहा था। लेकिन स्मिथ ने अभी तक चार पारियों में सिर्फ 10 रन ही बना सके हैं। दो बार तो वह अश्विन का शिकार बने हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन चाहेगा कि स्मिथ अपनी बेस्ट फॉर्म में वापस आएं। मेलबर्न में मिली 8 विकेट की हार के बाद टीम प्रबंधन को अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर होगी। अश्विन के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने सीरीज में अभी तक रन न बना पाने पर खेद जाहिर किया। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि अश्विन सीरीज में उन पर भारी रहे हैं। स्मिथ ने SEN रेडियो के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने अश्विन को इतनी अच्छी तरह से नहीं खेला जितना मुझे खेलना चाहिए था। मुझे शायद उन्हें अधिक दबाव में डालना चाहिए था।' स्मिथ ने कहा, 'मैंने अश्विन को हावी होने का मौका दिया है और ऐसा मैंने करियर में शायद किसी अन्य स्पिनर को नहीं करने दिया। मुझे अधिक आक्रामक होकर खेलना चाहिए ताकि वे अपनी रणनीति में बदलाव करें।' स्मिथ ने आगे कहा, 'यह एक तरह से दो धारी तलवार की तरह है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे खुद पर भरोसा रखकर ऐसा करना होगा और अपना नैसर्गिक खेल खेलना होगा।' स्मिथ ने कहा, 'फिलहाल मैं मैदान पर अधिक समय बिताने की सोच रहा हूं। यह मेरे लिए काफी अहम बात है। जब मैं इस साल को देखता हूं तो मैं अधिक से अधिक 64 गेंद तक मैदान पर रहा हूं, वह भी उन वनडे इंटरनैशनल्स के दौरान।' अश्विन से भी स्मिथ के विकेट की अहमियत के बारे में पूछा गया था। इस पर इस ऑफ स्पिनर ने कहा था कि भारत ने इसके लिए योजना तैयार की थी। अश्विन ने खुशी जाहिर की थी कि टीम अपनी योजना को अमल में ला सकी। उन्होंने चैनल 7 के साथ बातचीत में कहा था, 'ऑस्ट्रेलिया आने के बाद अगर आप स्टीव स्मिथ को आउट न कर पाएं तो फिर आपके लिए बहुत मुश्किलें हो सकती हैं। वह बल्लेबाजी क्रम को संभालकर रखते हैं।'

India vs Australia: भारत ने मेलबर्न में यूं रचा इतिहास, ये बदलाव आए काम December 29, 2020 at 06:56PM

भारतीय टीम ने मेलबर्न में जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐडिलेड में टीम जिस तरह हारी उसके बाद वापसी मुश्किल लग रही थी। लेकिन मेलबर्न में टीम ने दमदार जीत हासिल कर सीरीज को रोचक बना दिया है।

ऐडिलेड में टीम इंडिया की हार शर्मनाक थी। इसके बाद लग रहा था कि सीरीज में वापसी का कोई रास्ता नहीं। लेकिन टीम बदली, हालात बदले और आखिरकार नतीजा भी बदल गया। टीम इंडिया की इस जीत के कई कारण रहे।


India vs Australia: भारत ने मेलबर्न में यूं रचा इतिहास, ये बदलाव आए काम

भारतीय टीम ने मेलबर्न में जीत हासिल कर टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऐडिलेड में टीम जिस तरह हारी उसके बाद वापसी मुश्किल लग रही थी। लेकिन मेलबर्न में टीम ने दमदार जीत हासिल कर सीरीज को रोचक बना दिया है।



टीम में किए बदलाव
टीम में किए बदलाव

भारतीय टीम को ऐडिलेड में शिकस्त मिली। टीम के संयोजन में बदलाव करने जरूरी थे। ऐसा किया भी गया। मेलबर्न टेस्ट में चार बदलाव किए गए। शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया। सभी ने अपना-अपना योगदान दिया।



फील्डिंग रही बेहतर
फील्डिंग रही बेहतर

पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने कई आसान कैच छोड़े थे। मेलबर्न में इसमें सुधार देखा गया। ऋषभ पंत के एक कैच को छोड़ दें तो कुल मिलाकर टीम की फील्डिंग काफी बेहतर रही। हालांकि भारतीय टीम के उलट ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग काफी खराब रही। अपनी अच्छी फील्डिंग के लिए जानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात कैच छोड़े।



प्लानिंग शानदार, कप्तान दमदार
प्लानिंग शानदार, कप्तान दमदार

अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के रूप में कई बढ़िया फैसले लिए। गेंदबाजी में परिवर्तन करने की बात हो या फिर फील्ड पोजिशन की- रहाणे ने सही फैसले लिए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपनी योजना तैयार रखी थी। टीम ने सभी बल्लेबाजों को लेकर योजना के हिसाब से गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ को जिस तरह से बोल्ड किया उससे पता चलता है कि योजनाओं को कितनी अच्छी तरह अमल में भी लाया गया।



टीम स्पिरिट आई नजर
टीम स्पिरिट आई नजर

लगभग हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा ने 70 गेंद पर 17 रन बनाए। उनके धैर्य ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती बढ़त बनाने से रोका। इसके अलावा हनुमा विहारी के 21, ऋषभ पंत के 29 और उमेश यादव के इकलौते विकेट ने भी टीम की जीत में छोटी लेकिन अहम भूमिकाएं निभाईं।



ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी रही फ्लॉप
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी रही फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे। पूरे मैच में कोई भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाया। भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी।



2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में नहीं जड़ सका शतक December 29, 2020 at 07:06PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 8 विकेट से जीता। वहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। 2018 से लेकर अब तक पिछले 2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन भारत के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाने में नाकाम रहा है। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के मामले में मार्कस हैरिस ही टॉप-10 में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

6 टेस्ट में भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीते
2018 के बाद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट खेले हैं। इसमें से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट जीते हैं। 2018-19 में खेले गए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नहीं थे। हालांकि इस साल अब तक 2 टेस्ट में यह दोनों कुछ खास स्कोर नहीं कर सके हैं।

हैरिस टॉप-10 में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
मौजूद टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए मार्कस हैरिस ने 2018-19 सीरीज के चौथे टेस्ट में 79 रन बनाए थे। यह पिछले 2 साल में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ बनाया गया हाईएस्ट स्कोर है। दोनों के बीच खेले गए टेस्ट में ओवरऑल वे 9वें नंबर पर हैं। जबकि बाकी बचे 9 बल्लेबाज भारतीय हैं।

पुजारा भारत के सबसे सफल बल्लेबाज
वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 सीरीज के सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट की पहली पारी में 193 रन बनाए थे। यह पिछले 2 साल में दोनों देश के किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टॉप-10 की लिस्ट में पुजारा के 3 स्कोर हैं। 2018-19 में ही उन्होंने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 106 रन बनाए थे। वहीं, उस सीरीज में उन्होंने एडिलेड में पहली पारी में 123 रन बनाए थे।

रहाणे टॉप-10 में न्यू एंट्री
कोहली के 2 स्कोर टॉप-10 में हैं। उन्होंने 2018-19 में ही पर्थ में 123 और मेलबर्न में 82 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में मेलबर्न में शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे इसमें नई एंट्री हैं। उनकी 112 रन की पारी भी दोनों देशों के टॉप-10 हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर की लिस्ट में है। मौजूदा सीरीज में रहाणे शतक लगाने वाले इकलौते बैट्समैन हैं। वहीं, मयंक अग्रवाल ने 2019 में सिडनी टेस्ट में 77 रन की पारी खेली थी। टॉप-10 की लिस्ट में यह स्कोर आखिरी स्थान पर है।

4 इनिंग्स में 200 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज (2020/21) में चारों पारियां मिलाकर 200 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 191 रन और 93/2 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम पहली पारी में 195 रन और दूसरी पारी में 200 रन पर ऑलआउट हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2018 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 टेस्ट हुए हैं। इसमें से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट जीते हैं। (फाइल फोटो)

अश्विन की वाइफ ने कहा, '10 साल में अश्विन की आंखों में नहीं देखी इतनी चमक' December 29, 2020 at 06:00PM

नई दिल्ली भारतीय ऑफ स्पिनर मेलबर्न में टीम इंडिया की जीत के बाद काफी खुश हैं। उनकी पत्नी पृथ्वी अश्विन का कहना है कि उन्होंने अश्विन को इतना खुश कभी पहले नहीं देखा। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावसकर सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। ऐडिलेड में टीम इंडिया को जिस तरह से हार मिली उसके बाद मेलबर्न की जीत ने भारतीय टीम का हौसला काफी बढ़ाया होगा। भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में सटीक गेंदबाजी की। दोनों पारियों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार नहीं जाने दिया। भारतीय टीम के चोटी के स्पिनर अश्विन ने मैच में पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। आर अश्विन ने मैच के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑर्नस बोर्ड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'जब आपकी कमर दीवार से लगी हो तो कमर टिकाकर दीवार के सपॉर्ट को इन्जॉय कीजिए। पूरी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया यह एक शानदार जीत थी।' इस फोटो में उन्होंने मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को टैग किया है। तस्वीर को पृथ्वी अश्विन ने शेयर किया। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, 'अश्विन ने कई टेस्ट मैच खेले और जीते हैं। मैंने हर मैच के बाद उन्हें देखा है या उनसे बात की है। लेकिन मैंने उन्हें इतना खुश, संतुष्ट और रिलैक्स (क्या मैं ऐसा कह सकती हूं) नहीं देखा। बीते 10 साल में इतनी मुस्कुराहट के साथ उनकी आंखों में इतनी चमक मुझे कभी नहीं दिखाई दी।' अश्विन ने इस मैच में पांच विकेट लिए। अश्विन के लिए ऑस्ट्रेलिया के बीता दौरा बहुत अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 10 विकेट लिए हैं।

बुमराह की औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज बॉलर मार्शल, गार्नर और एंब्रोस से बेहतर, मैक्ग्रा भी पिछड़े December 29, 2020 at 04:56PM

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एंब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। पिछले 50 सालों में 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की औसत की तुलना में बुमराह इन सब से आगे निकल गए हैं।

बुमराह सबसे ऊपर, मार्शल दूसरे नंबर पर
बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा कर्टली एंब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए।

बॉलर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 16 76 20.68
मैल्कम मार्शल 81 376 20.94
जोएल गार्नर 58 259 20.97
कर्टली एंब्रोस 98 405 20.99
पैट कमिंस 32 153 21.51
ग्लेन मैक्ग्रा 124 536 21.64

कमिंस की औसत मैक्ग्रा से बेहतर
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नंबर आता है। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए।

आंकड़ों पर ध्यान नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट में बुमराह ने कुल 10 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने कहा, 'मैं आंकड़ों पर नजर नहीं रखता। इससे दबाव बनता है। मैं बस अपने बॉलिंग पर ही ध्यान देता हूं।'

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 विकेट चटकाए
बुमराह ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर 21 विकेट चटकाए थे। इसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी थी। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद के बारे में बताते हुए बुमराह ने कहा कि सबका ध्यान उस वक्त मैच जीतने पर था। किसी को भी बॉलर कम होने की शिकायत नहीं थी। हम बस यह सोच रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कैसे करना है।

मेलबर्न में बुमराह का रिकॉर्ड शानदार
बुमराह ने अब तक मेलबर्न में 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 13.06 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। 2018 में मेलबर्न में हुए मैच में उन्होंने 86 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वहीं इस साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में 110 रन देकर 6 विकेट चटकाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। (फाइल फोटो)

अमेरिका, यूरोप में ट्रेनिंग कर रहे हैं खिलाड़ी; ओलिंपिक में अब तक 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मिले December 29, 2020 at 04:21PM

ओलिंपिक के लिए अब तक हमारे 4 फ्रीस्टाइल पहलवान क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें 3 पुरुष, एक महिला खिलाड़ी हैं। अन्य के पास एशियन क्वालिफायर, वर्ल्ड क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से क्वालिफाई करने का मौका होगा। रेसलिंग में अब तक एक सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए अमेरिका-यूरोप में ट्रेनिंग कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि पदक के दावेदार खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है? उन्हें किन खिलाड़ियों से चुनौती मिल सकती है?

दीपक पूनिया: 86 किग्रा
भारत को 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाया। चोट की वजह से फाइनल में नहीं उतरे थे। जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। एशियन चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल मिले थे।

तैयारी - सितंबर में पॉजिटिव आने वाले हरियाणा के दीपक ने जल्द ही वायरस को हराकर साई में ट्रेनिंग शुरू कर दी। लॉकडाउन के दौरान गांव के अखाड़े में ट्रेनिंग कर रहे थे।

चुनौती - रियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट ईरान के हसन याजदानी सबसे बड़ी चुनौती होंगे। 2017 और 2018 वर्ल्ड कप चैंपियन अमेरिका के डेविड टेलर भी दावेदार हैं।

बजरंग पूनिया: 65 किग्रा
हरियाणा के बजरंग पूनिया ने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीतकर ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। अप्रैल 2019 में चीन में हुए एशिया चैंपियनशिप में उन्हें गोल्ड और 2020 में सिल्वर मेडल मिला था।
तैयारी

तैयारी - अभी अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्हें मिशिगन के क्लिफ कीन रेसलिंग क्लब में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी है। उन्होंने साई के सोनीपत सेंटर में भी ट्रेनिंग की थी।

चुनौती - 2018 वर्ल्ड चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट ताकोतो ओटोगुरो। ओटोगुरो के खिलाफ दोनों मुकाबलों में हार मिली है। रूस के गद्जहीमुराद रशिदोव भी खतरा हैं।

एक्सपर्ट एडवाइस
नेशनल में हिस्सा लेना होगा। इससे तैयारी का पता लगेगा। बजरंग विदेश में ट्रेनिंग कर रहा है जबकि दीपक ने सोनीपत में ट्रेनिंग शुरू की है। दोनों को टेक्निक, अटैक, डिफेंस सभी पर काम करना चाहिए। - जगविंदर सिंह, चीफ काेच, भारतीय टीम

विनेश फोगाट: 53 किग्रा
हरियाणा की विनेश ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली एकमात्र महिला रेसलर हैं। उन्होंने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था। इसी साल फरवरी में दिल्ली में एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मिला था।

तैयारी - अगस्त में पॉजिटिव हुईं। अभी हंगरी में ट्रेनिंग कर रही हैं। 24 जनवरी से 5 फरवरी तक पोलैंड में भी ट्रेनिंग। लॉकडाउन से पहले वो नॉर्वे में ट्रेनिंग कर रही थीं।
चुनौती - 2017-2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट जापान की मुकैदी के खिलाफ तीनों मुकाबलों में हार मिली है। पैन अमेरिकन चैंपियन हिल्डब्रांड से भी चुनौती।

एक्सपर्ट एडवाइस
महिला टीम के कोच कुलदीप मलिक कहते हैं- स्टैमिना बढ़ाने की जरूरत। अच्छे पार्टनर के साथ अभ्यास करके टेक्निक को दोहराने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओलिंपिक के लिए अब तक हमारे 4 फ्रीस्टाइल पहलवान क्वालिफाई कर चुके हैं। इसमें 3 पुरुष, एक महिला खिलाड़ी हैं।

मेलबर्न में भारत की धमाकेदार जीत, ये रहे जीत के चार हीरो December 29, 2020 at 04:27PM

ऐडिलेड में हार के बाद किसी ने टीम इंडिया को भाव नहीं दिया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी तो 0-4 से भारतीय टीम के सफाये की भविष्यवाणी करने लगे थे। महज 36 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के मनोबल पर भी असर पड़ा था। लेकिन बड़ी टीमें हार कर उठती हैं। यह नया इंडिया है इतनी आसानी से हार नहीं मानता। भारतीय टीम उठी और उसने मेलबर्न में कंगारुओं को करारी पटखनी दी। चलिए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के चार अहम नायक कौन से रहे...

मेलबर्न में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी हार दी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में मिले सिर्फ 70 रन के टारगेट को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।


मेलबर्न में भारतीय टीम ने किया धमाका, ये 4 रहे जीत के हीरो

ऐडिलेड में हार के बाद किसी ने टीम इंडिया को भाव नहीं दिया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी तो 0-4 से भारतीय टीम के सफाये की भविष्यवाणी करने लगे थे। महज 36 के स्कोर पर आउट होने के बाद भारतीय टीम के मनोबल पर भी असर पड़ा था। लेकिन बड़ी टीमें हार कर उठती हैं। यह नया इंडिया है इतनी आसानी से हार नहीं मानता। भारतीय टीम उठी और उसने मेलबर्न में कंगारुओं को करारी पटखनी दी। चलिए जानते हैं टीम इंडिया की जीत के चार अहम नायक कौन से रहे...



अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने मैच तो हारा लेकिन मैच जीत लिया। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि यह टॉस हारना कहीं न कहीं टीम के लिए फायेदमंद रहा। उन्होंने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में 27 रन नाबाद बनाए। इसके अलावा उनकी कप्तानी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया। इस जीत ने ऐडिलेड में मिली हार का दर्द और कोहली के रन-आउट का दर्द भुला दिया।



रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 121 रन की साझेदारी की। उन्होंने 57 रन की पारी खेलने के अलावा 43 रन देकर तीन विकेट भी लिए। अपने हरफनमौला खेल से वह एक संपूर्ण ऑलराउंडर की भूमिका पर खरे उतरते जा रहे हैं।



रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरों पर अश्विन काफी स्ट्रगल करते रहे हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे। लेकिन इस बार वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मेलबर्न में 5 विकेट लेकर अपनी फिरकी का जादू दिखाया।



जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि लोग बुमराह को पहले सिर्फ टी20 का गेंदबाज समझते थे, फिर वनडे का समझने लगे और उसके बाद टेस्ट में उनके बारे में कहा जाने लगा कि वह टेस्ट मैच खेल तो सकते हैं लेकिन जितवा नहीं सकते। अब बुमराह उस बात को भी गलत साबित कर चुके हैं। बुमराह ने इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी में पेस बैटरी की अगुआई की। उन्होंने जब स्मिथ को टांग के पीछे से बोल्ड किया तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के चेहरे के भाव देखने वाले थे।



टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए टिम साउदी December 28, 2020 at 10:29PM

माउंट माउनगुईन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हारिस सोहेल को आउट कर इस क्लब में जगह बनाई। माउंट माउनगुई में खेले जा रहे इस मैच में साउदी ने हारिस को सैंटनर के हाथों कैच आउट करवाया। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी हैं। हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट और विटोरी ने 112 मैचों में 361 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो 32 वर्षीय साउदी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले 34वें गेंदबाज हैं। अपना 76वां टेस्ट मैच खेल रहे साउदी ने 19 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहले ही मैच में 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अब उनकी गिनती दुनिया के चोटी के स्विंग गेंदबाजों में होती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अभी तक चार विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने पहली पारी में 71 रन देकर तीन विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट लिया है। पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 373 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है।

टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में भी पांच बॉलर्स के साथ उतरेगी; रोहित कल टीम के साथ जुड़ेंगे December 28, 2020 at 10:55PM

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पहली पारी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर और दूसरी पारी में 200 रन रोका था। भारत इस टेस्ट में 5 गेंदबाजों के साथ उतरा था। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिया है कि वह तीसरे टेस्ट में भी वह पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरेंगे। शास्त्री ने जीत के बाद कहा- हम लोग 5 गेंदबाजों की रणनीति के साथ ही उतरेंगे। रोहित शर्मा टीम के साथ कल जुड़ जाएंगे। यह देखना होगा कि क्वारैंटाइन के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं।
दूसरे टेस्ट में भारत ने तीन पेस और 2 स्पिनर्स के साथ उतरा
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने 3 पेस और 2 स्पिनर्स के साथ उतारा था। उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जहां पेस की जिम्मेदारी संभाली वहीं आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने स्पिन की जिम्मा संभाला था। हालांकि उमेश यादव चोटिल हो गए थे। उससे पहले उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट भी लिया। वहीं सिराज और अश्विन ने जहां दोनों पारियों में 5- 5 विकेट लिए। जबकि बुमराह ने 6 विकेट लिए। वहीं जडेजा ने 3 विकेट के साथ 57 रन भी बनाए।
शास्त्री ने कहा- सबसे बड़ा कम बैक
जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोच शास्त्री ने कहा कि यह टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े कमबैक्स में से एक है। उन्होंने कहा, "मेरी समझ से इस टेस्ट को एक उदाहरण के तौर पर देखा जाएगा। यह निश्चित तौर पर टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े कमबैक्स में से एक है। तीन दिन पहले तक 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसकी वजह से टीम की आलोचना की जा रही थी और टीम को कमजोर समझा जा रहा था।"

शास्त्री ने आगे कहा-एडिलेड की हार ने हमें कई सकारात्मक बातें सिखाईं। अंत में परिणाम अगर अनुकूल होता है,तो सब अच्छा होता है। हमने एकतरफा अंदाज में यह मैच जीता और यह हमारी मेहनत का नतीजा है,क्योंकि आस्ट्रेलिया में एक दिन या एक सत्र में अच्छा करने से जीत नहीं मिलती। आपको यह मानकर चलना होता है कि आप पांचों दिन अच्छा खेलकर ही ऐसी टीम को उसके घर में हरा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में मेलबर्न टेस्ट में 8 विकेट से हराया। उन्होंने टीम के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि टीम 5 गेंदबाजों की रणनीति के तहत ही आगे के मैच में भी उतरेगी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसे मारा जैसे किसी को बोरे में बंद करके मारते हैं: शोएब अख्तर December 28, 2020 at 11:48PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ऐडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम में मेलबर्न में जबर्दस्त वापसी की। उन्होंने कहा रोहित, विराट और शमी के बिना भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसे मारा है जैसे बोरी में बंद कर मारते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अपने दमदार चरित्र का प्रदर्शन किया। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा, 'टीम के स्टार खिलाड़ी नहीं थे लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने आगे आकर जज्बा दिखाया।' अख्तर ने टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'रहाणे ने खामोशी के साथ कप्तानी की, खामोशी के साथ गेंदबाजी में परिवर्तन किए लेकिन उसकी कामयाबी आज शोर मचा रही है।' उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया लेकिन वह उन्हें देख नहीं पाए। उन्होंने अपना गुस्सा और जज्बात गेंद पर दिखाए और पांच विकेट लिए। अख्तर ने शुभमन गिल को आने वाले वक्त का बड़ा बल्लेबाज बताया। साथ ही रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की जिन्होंने खेल के हर आयाम में अपनी भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पहला मैच जिस तरह हारी वह हौसला तोड़ने वाली थी लेकिन यहां से टीम गिरी नहीं बल्कि उठ खड़ी हुई। उन्होंने कहा कि यही टीम की सबसे अच्छी बात रही। अख्तर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन एफ रीड का निधन December 28, 2020 at 10:49PM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले हो गया है। वह 64 बरस के थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को उनके निधन की पुष्टि की। वह लंबे समय से बीमार थे। रीड ने नवंबर 1985 को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 108 रन की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी और 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बायें हाथ के बल्लेबाज रीड ने मार्टिन क्रो (188) के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय के रिकॉर्ड 225 रन की साझेदारी की थी जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी एकमात्र पारी में सात विकेट पर 553 रन बनाए थे। रिचर्ड हैडली ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 52 रन पर नौ और दूसरी पारी में 71 रन पर छह विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की। रीड ने 1979 से 1986 के बीच अपने टेस्ट करियर में 46 के औसत से 1,296 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए टिम साउदी December 28, 2020 at 10:29PM

माउंट माउनगुईन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हारिस सोहेल को आउट कर इस क्लब में जगह बनाई। माउंट माउनगुई में खेले जा रहे इस मैच में साउदी ने हारिस को सैंटनर के हाथों कैच आउट करवाया। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी हैं। हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट और विटोरी ने 112 मैचों में 361 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो 32 वर्षीय साउदी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले 34वें गेंदबाज हैं। अपना 76वां टेस्ट मैच खेल रहे साउदी ने 19 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहले ही मैच में 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अब उनकी गिनती दुनिया के चोटी के स्विंग गेंदबाजों में होती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अभी तक चार विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने पहली पारी में 71 रन देकर तीन विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट लिया है। पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 373 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है।

Ind Won Boxing Day Test: जीत के बाद बोले हेड कोच रवि शास्त्री, कोहली के बिल्कुल उलट हैं अजिंक्य रहाणे December 28, 2020 at 09:40PM

मेलबर्न मेलबर्न में भारत की जीत के बाद हेड कोच रवि शास्त्री काफी खुश नजर आ रहे हैं। रवि शास्त्री ने मंगलवार को कार्यवाहक कप्तान को ‘चालाक कप्तान’ बताते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव नियमित कप्तान विराट कोहली से बिल्कुल विपरीत है जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं। रहाणे काफी चालाक कप्तान- शास्त्रीऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक बनाने के साथ अच्छी कप्तानी के लिये भी रहाणे की तारीफ की जा रही है। शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढ़ता है । उसके शांत स्वभाव से नये खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली । उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ ।’ दोनों की शैली में फर्कशास्त्री से रहाणे और कोहली की कप्तानी की शैली में फर्क के बारे में पूछा गया था । उन्होंने कहा ,‘दोनों खेल को बखूबी समझते हैं । विराट काफी जुनूनी है जबकि अजिंक्य शांत है । विराट आक्रामक है जबकि अजिंक्य चुपचाप तैयारी करता है लेकिन उसे पता है कि वह क्या चाहता है ।’ रहाणे का शतक मैच का टर्निंग पॉइंट उन्होंने रहाणे के शतक को दूसरे टेस्ट का निर्णायक मोड़ बताते हुए कहा कि उन्होंने ‘अविश्वसनीय धीरज’ का प्रदर्शन किया । रहाणे के 112 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढत ली थी ।

Australia vs India: शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे की कामयाबी के बाद सोशल मीडिया पर छाए राहुल द्रविड़ December 28, 2020 at 09:23PM

नई दिल्ली अजिंक्य रहाणे ने जैसे ही नाथन लायन की गेंद को ऑन साइड पर खेलकर एक रन पूरा किया टीम इंडिया ने मेलबर्न में मैदान मार लिया। रहाणे ने पहली पारी में शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए। डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन बनाए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से ऐडिलेड में मिली हार का हिसाब बराबर किया। सीरीज अब 1-1 से बराबर है। भारत की इस जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एक बार फिर चर्चा में आ गए। सोशल मीडिया पर द्रविड़ के चाहने वाले टीम की इस जीत को कहीं न कहीं द्रविड़ से जोड़ने लगे। द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंडिया अंडर-19 और इंडिया-ए की टीमों की कोचिंग का जिम्मा संभाला। फिलहाल वह नैशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। हालांकि उन्हें भारतीय सीनियर पुरुष टीम का कोच बनाए जाने की मांग भी उठी थी। द्रविड़ ने हालांकि पारिवारिक कारणों का हवाला देकर उससे मना कर दिया था। द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों को निखारा, संवारा और उन्हें अगले मंच के लिए तैयार किया। पृथ्वी साव और शुभमन गिल भी उसी कड़ी का हिस्सा हैं। गिल और साव 2018 में न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। तब द्रविड़ की टीम के कोच थे। द्रविड़ न सिर्फ जबर्दस्त तकनीक के बल्लेबाज रहे लेकिन साथ ही खेल के साथ-साथ मानसिक रूप से खुद को कैसे तैयार करना है इसमें भी उनका कोई सानी नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वह खिलाड़ियों की मनोदशा और खेल के प्रति उनके नजरिए को संवारने में ज्यादा यकीन रखते हैं। शुभमन गिल, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 70 के औसत से रन बनाए हैं, ने अपने पहले ही टेस्ट में इसका प्रमाण भी दिया। मेलबर्न में 70 का लक्ष्य हालांकि बड़ा नहीं था लेकिन ऐडिलेड का कड़वा अनुभव टीम को सता रहा होगा। खास तौर पर तब जब 19 के स्कोर पर ही मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा पविलियन लौट चुके हों। लेकिन यहां उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का अच्छा मेल दिखाया। कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन धैर्य खोए बिना। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के संपादक संबित बल ने मैच के बाद ट्वीट करके बताया कि कैसे द्रविड़ ने पांच साल पहले ही उनसे शुभमन गिल की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, 'करीब पांच साल पहले राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल पर निगाह बनाए रखने को कहा था। भारतीय क्रिकेट के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने के लिए कई युवा क्रिकेटर तैयार हैं यह कोई छोटी बात नहीं है। और यह सब राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।' द्रविड़ टीम मैन रहे हैं। नेपृथ्य में रहकर अपना काम करने वाले। कुछ ऐसी ही खूबी उनकी मेंटॉरशिप में रहने वाले खिलाड़ियों में भी नजर आती है। द्रविड़ का नियम रहा है अपना बेस्ट दो और बाकी सब अपने-आप होता जाएगा। यही आपको अजिंक्य रहाणे में भी नजर आता है। द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले रहाणे में इसकी झलक साफ नजर आती है। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ के साथ काफी वक्त बिताने वाले रहाणे तकनीक से लेकर मैदान पर अपने सौम्य व्यवहार तक कई लिहाज से द्रविड़ के करीब नजर आते हैं। रन आउट होने के बाद जडेजा का हौसला बढ़ाने की बात हो या फिर दिन का खेल खत्म होने के बाद डेब्यू कर रहे खिलाड़ी को मैदान के बाहर टीम को लीड करने को कहना हो। रहाणे टीम मैन की मिसाल नजर आते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीत के बाद विजयी ट्रोफी के साथ अफगान टीम को भी साथ बैठाना भी इस बात का गवाह है कि वह खेल भावना और उसकी अहमियत को जानते समझते हैं। क्रिकेट टीम गेम है और टीम गेम में किसी भी खिलाड़ी से बेस्ट निकलवाने के लिए उसे प्रेरित करना और उसमें भरोसा करना बहुत जरूरी होता है। रहाणे ने मेलबर्न में इसकी शानदार मिसाल पेश की। पाकिस्तान के इकलौते विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने कहा था कि क्रिकेट में मैदान पर बाकी कई खेलों के मुकाबले कप्तान की भूमिका सबसे ज्यादा होती है। फुटबॉल या हॉकी से कहीं ज्यादा। कप्तान खेल लीड करता है। बात फिर द्रविड़ की करते हैं। जैंटलमेन की तरह खेलने वाले द्रविड़ खेल को लौटाने में जुट गए। कच्ची मिट्टी को संवारने, उसे आकार देने और तैयार करने में। टीम इंडिया के अगले कोच के लिए यूं ही द्रविड़ का नाम एक बार फिर चर्चा में नहीं है। और यूं ही रहाणे के उस विजयी रन को 2003 में राहुल द्रविड़ के ऐडिलेड में लगाए गए विजयी रन से जोड़कर नहीं देखा जा रहा।

Ind vs Aus: ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने दी बधाई, रहाणे के लिए कही ये बात December 28, 2020 at 08:43PM

मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए।

भारत ने मेलबर्न में ऐडिलेड का बदला ले लिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में चौथे दिन भारत को 70 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर सिमट गई थी। डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला। भारत के दो विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद दोनों ने टीम को जीत दिला दी।


Ind vs Aus: ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने दी बधाई, रहाणे के लिए कही ये बात

मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए।



दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत
दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत

भारत ने मेलबर्न में एडिलेड टेस्ट की हार का बदला ले लिया है। भारत ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अजिंक्य रहाणे को दिया गया। रहाणे ने मैच की पहली पारी में शतक लगाकर टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला था।