Tuesday, July 27, 2021

न राष्ट्रगान, न राष्ट्रध्वज- सोना जीतने के बाद भी चीन के 'डर' से ताइवान को क्यों नहीं मिलता वह सम्मान July 27, 2021 at 02:52PM

तोक्यो ताइवान की स्टार वेटलिफ्टर कुओ हसिंग-चुन ने मंगलवार को तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता। वह पोडियम पर अपना मेडल लेने पहुंचीं तो नजारा जरा अलग था। न तो उनका कोई राष्ट्रध्वज था, ना कोई राष्ट्रगान बजा। वह पोडियम पर तो थीं लेकिन उनका कोई ध्वज ऊपर नहीं जा रहा था। इतना ही नहीं ताइवान खुद को इन खेलों में 'ताइवान' कह भी नहीं सकता। यह ताइवान के कई नागरिकों के लिए एक बेहद परेशान करने वाली बात है। आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी- ताइवान को ओलिंपिक्स में काफी समय से एक होस्ट नेम दिया गया है। इसकी वजह उसका 'खास' अंतरराष्ट्रीय स्टेटस है। वह एक लोकतंत्र है, जिसकी आबाद करीब 2.3 करोड़ है। उसकी अपनी मुद्रा है और सरकार है। लेकिन बावजूद इसके ताइवान का स्टेटस विवादों में है। चीन की कम्यूनिस्ट सरकार का ताइवान पर कभी नियंत्रण नहीं रहा। लेकिन इसके बावजूद वह इस देश को 'वन चाइना' के तहत अपना हिस्सा मानता है। वह ताइपे को दुनिया के मंच पर अकेला करना चाहता है और ताइवान शब्द के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताता है। 1981 में चीनी ताइपे नाम तय किया गया। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी (IOC) ने यह नाम तय किया। इसमें ताइवान के ऐथलीट खेलों में भाग तो ले सकते हैं लेकिन खुद को एक संप्रभुता संपन्न देश का हिस्सा नहीं बता सकते। अपने लाल और सफेद राष्ट्रध्वज के स्थान पर ताइवान के ऐथलीट सफेद झंडे, जिस पर ओलिंपिक रिंग्स बनी होती हैं, के नीचे ओलिंपिक का हिस्सा बनते हैं। ऐथलीट जब पोडियम पर होते हैं, तो ताइवान का राष्ट्रध्वज नहीं फहराया जाता और न ही उसका राष्ट्रगान गाया जाता है। आलोचकों का कहना है कि यह नाम अपमानजनक है। यहां तक कि अन्य विवादास्पद या कम-मान्यता प्राप्त देशों जैसे फिलीस्तीन, को ओलिंपिक में अपना नाम और ध्वज इस्तेमाल करने की इजाजत मिलती है। 1952 के ओलिंपिक में ताइवान और चीन दोनों को न्योता भेजा गया था। दोनों सरकारों ने खुद के चीन का प्रतिनिधित्व करने का दावा किया था। लेकिन अंत में ताइवान ने हटने का फैसला किया। चार साल बाद ताइवान ने ओलिंपिक में 'फोरमोसा-चाइना' नाम से भाग लिया। 16वीं सदी में पुर्तगाल के नाविकों ने ताइवान को फोरमोसा नाम दिया था, जिसका अर्थ होता है सुंदर। बीजिंग ने उन खेलों का बहिष्कार किया और दो साल बाद आईओसी भी छोड़ दिया। 1960 के खेलों में ताइवान ने IOC की अनुमति से ताइवान नाम से ही ओलिंपिक खेलों में भाग लिया। लेकिन ताइवान की तब की सरकार को इस नाम से आपत्ति थी। वह रिपब्लिक ऑफ चाइना नाम से ओलिंपिक में भाग लेना चाहते थे। इसके बाद 1960 और 1964 के खेलों में भी ताइवान ने ताइवान नाम से ही ओलिंपिक में भाग लिया। 1972 में ताइवान ने ओलिंपिक में आखिरी बार रिपब्लिक ऑफ चाइना नाम से भाग लिया। लेकिन इस नाम को 1979 में रद्द कर दिया गया। बाद में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमिटी ने बीजिंग की सरकार को चीन का आधिकारिक प्रतिनिधि माना। इसके दो साल बाद यानी 1981 में ताइवान को दोबारा ओलिंपिक खेलों में भाग लेने की इजाजत मिली लेकिन चीनी ताइपे नाम के साथ। और तब से यह ऐसा ही चला आ रहा है।

कोच विवाद: मनिका बत्रा को मिलेगी सजा, टेबल टेनिस संघ ने बताया अनुशासनहीन July 27, 2021 at 05:08AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय से मदद लेने के मनिका बत्रा के इनकार को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने अनुशासनहीनता करार देते हुए कहा कि अगले महीने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रमंडल खेल 2006 की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त रॉय तोक्यो में चार सदस्यीय टीम के साथ अकेले कोच है। मनिका अपने निजी कोच सन्मय परांजपे को लेकर गई है, लेकिन उन्हें प्रतियोगिता स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं है। टीटीएफआई महासचिव अरूण कुमार बनर्जी ने तोक्यो से कहा, 'यह अनुशासनहीनता है, उसे अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच को कोर्ट के पास बैठने की अनुमति देना चाहिए थी जैसा बाकी खिलाड़ियों ने किया। रॉय भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और अब जाने माने कोच हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कार्यकारी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक जल्दी ही होगी, हम उसके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेंगे।’ टीटीआईएफ क्या फैसला लेता है, वह तो देखना होगा, लेकिन यह तय है कि राष्ट्रीय शिविरों में सभी भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी अनिवार्य होगी। मनिका ने सिर्फ तीन दिन सोनीपत में शिविर में भाग लिया जबकि शिविर तीन सप्ताह तक चला। जी साथियान भी निजी कोच के साथ अभ्यास करते हैं, लेकिन दूसरे दौर के उनके मुकाबले के समय रॉय उनके साथ थे।

टोक्यो ओलिंपिक में 2 बड़ी घटनाएं:बरमूडा गोल्ड जीतने वाला दुनिया का सबसे छोटा देश बना, नंबर-1 जिम्नास्ट मेंटल हेल्थ के कारण फाइनल से हटीं July 27, 2021 at 07:45AM

टीम के साथ भारत नहीं लौट पाएंगे क्रुणाल पंड्या, सभी आठ क्रिकेटर्स निकले कोरोना निगेटिव July 27, 2021 at 06:48AM

कोलंबोभारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। साथ ही यह हरफनमौला खिलाड़ी अब अगले साल सात दिन के लिए आइसोलेशन में भी रहेगा। टीम के साथ नहीं लौट पाएंगे क्रुणाल श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुणाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश लौट नहीं सकेंगे, उन्हें अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करके निगेटिव आरटी-पीसीआर का इंतजार करना होगा। सभी आठ क्रिकेटर्स निकले निगेटिव भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी-20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। क्रुणाल के करीबी संपर्क में आए सभी आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे कल मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। तीसरा और आखिरी टी-20 मैच गुरूवार को होगा। क्रुणाल को खांसी और गले में दर्द बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘क्रुणाल में लक्षण पाए गए हैं, उन्हें खांसी और गले में दर्द है। वह श्रृंखला से बाहर हैं और बाकी सदस्यों के साथ लौट भी नहीं सकेंगे।अच्छी खबर यह है कि उनके करीबी संपर्क में आये सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।’ क्रुणाल मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए और पृथकवास पर हैं। अब लगातार दो दिन में दो मैच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था, ‘भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिए आगे बढा दिया गया है। अब यह 28 जुलाई को होगा। मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे।’ पृथ्वी और सूर्यकुमार को इंग्लैंड जाना था भारत ने पहला टी-20 मुकाबला 38 रन से जीता था। यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे क्रुणाल पॉजिटिव कैसे हो गए, इससे पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की रवानगी पर भी असर पड़ सकता है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए रवाना होना है।

दांतों से मेडल काटने पर खिलाड़ियों को मनाही, 'कचरे' से बने हैं तोक्यो ओलिंपिक के पदक July 27, 2021 at 07:06AM

तोक्योखेलों की अपनी एक परम्परा है। कल्चर है, इतिहास है, जिसे सदियों से हर ऐथलीट फॉलो करते आ रहा है। पोडियम पर खड़े होकर मुस्कुराते हुए मेडल काटना भी इसी का एक हिस्सा है। मगर तोक्यो में जारी ओलिंपिक खेलों के दौरान अब आयोजकों ने ऐसा न करने की हिदायत दी है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं आसान भाषा में.... इलेक्ट्रॉनिक कचरे से बनाए गए मेडलदरअसल, अपनी टेक्नोलॉजी के लिए विख्यात जापान ने इस ओलिंपिक में कई नए प्रयोग किए है। इसी सिलसिले में मेडल्स भी इलेक्ट्रॉनिक कचरे को रिसाइकिल करके बनाए गए हैं। यहां इलेक्ट्रॉनिक कचरे से आशय खराब मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत दूसरे डिवाइस से हैं, जिन्हें खुद जापान के नागरिकों ने दान किया है। इसी से ओलिंपिक के लिए पांच हजार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल बनाए गए। 'हमें पता है आप फिर भी करेंगे'तोक्यो ओलिंपिक आयोजन समिति ने एक अमरीकी ऐथलीट की तस्वीर के साथ ट्वीट किया। साथ ही लिखा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि तोक्यो ओलिंपिक के मेडल मुंह में नहीं रखे जा सकते। हमारे स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक इलेक्ट्रॉनिक रिसाइकल डिवाइस से बने हैं। इसलिए आपको इन्हें काटने की जरूरत नहीं, लेकिन हमें पता है कि आप फिर भी करेंगे।' ट्वीट के बाद एक मजाकिया स्माइली भी है। खिलाड़ी दांतों से क्यों काटते हैं मेडल?मेडल जीतने के बाद एथलीट फोटोग्राफर्स के निवेदन पर ऐसा करते हैं, इससे वह पोज यादगार बन जाता है, लेकिन क्या सिर्फ यही वजह है कि ऐथलीट अपने राष्ट्रगान की धुन पर गर्व से इतराने के साथ मेडल चबा देते हैं या फिर कारण कुछ और है। काफी पुरानी है परम्परादरअसल, इसका लंबा इतिहास रहा है। चूंकि सोना मुलायम धातु है, ऐसे में इसे काटकर इसकी शुद्धता को परखा जाता है। किसी जमाने में लोग सोने को दांतों से काटकर पता लगाते थे कि गोल्ड खरा है या उस पर परत चढ़ाई गई है। बावजूद इसके ओलिंपिक खिलाड़ियों के गोल्ड मेडल पर किसी तरह का कोई निशान काटने के बाद भी नहीं पड़ता है क्योंकि उसमें सोने की मात्रा काफी कम होती है।

ENGvIND: टीम इंडिया की प्रैक्टिस वाली मस्तीखोरी, ऋषभ पंत का दिखा नेट्स पर जलवा July 27, 2021 at 06:18AM

डरहमइंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने मंगलवार को यहां डरहम क्रिकेट क्लब में 'सेंटर विकेट (मुख्य पिच)' पर अभ्यास किया। कोविड-19 से उबरने के बाद टीम बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में शामिल हुए आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट सत्र में भाग लिया। बीसीसीआई ने एक ट्वीट में कहा, ‘टीम इंडिया ने वापस एक साथ आ गयी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले उन्होंने डरहम क्रिकेट क्लब में मुख्य पिच पर अभ्यास किया।’ बीसीसीआई ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, उनके कर्नाटक टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान कोहली की नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए तस्वीरें साझा की। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी नेट सत्र में बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने इससे पहले काउंटी एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रॉ समाप्त हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का आगाज चार अगस्त से नॉटिंघम में होगा।

विनेश अब तक नहीं पहुंचीं टोक्यो:वीजा की अवधि खत्म होने की वजह से नहीं पकड़ी सकीं फ्लाइट, भारत के लिए कुश्ती में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार July 27, 2021 at 06:35AM

ओलिंपिक में भारत को अब तक सिर्फ 1 मेडल:मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया; बॉक्सिंग, कुश्ती और हॉकी में मेडल की आस July 27, 2021 at 05:55AM

पीवी सिंधु और दीपिका कुमारी दिखाएंगी दम, ओलिंपिक में छठे दिन भारत का कार्यक्रम July 27, 2021 at 02:03AM

तोक्यो ओलिंपिक में मंगलवार यानी 27 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। महिला मुक्केबाज लवलीना और सिर्फ हॉकी टीम ही जीत हासिल करने में सफल रही, इसके अलावा निशानेबाजों का खराब फॉर्म जारी है। अब छठे दिन यानी बुधवार को पीवी सिंधु और दीपिका कुमारी जैसी स्टार खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी। सारे कार्यक्रम भारतीय समयानुसार हॉकी: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला पूल ए मैच, 6:30 AM बैडमिंटन: पीवी सिंधु, महिला एकल ग्रुप चरण, 7:30 AM बी साई प्रणीत, पुरूष एकल ग्रुप चरण, 2:30 PM तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा): तरुणदीप राय, पुरुष अंतिम 32 वर्ग, 7:31 AM प्रवीण जाधव, पुरुष अंतिम 32 वर्ग, 12:30PM दीपिका कुमारी, महिला अंतिम 32 वर्ग, 2:14PM रोइंग: अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2, 8:00AM सेलिंग: केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर, 8:35AM मुक्केबाजी: पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, अंतिम 16 वर्ग, 2:33PM

अजीबोगरीब: मोरक्कन मुक्केबाज ने विरोधी बॉक्सर का कान काटा, जजों ने दिखाया बाहर का रास्ता July 27, 2021 at 02:18AM

तोक्योमोरक्को के एक हैवीवेट मुक्केबाज (91 किग्रा) ने तोक्यो ओलिंपिक में अपने शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के प्रतिद्वंद्वी के कान को काटने की कोशिश की।यूनुस बल्ला ने तीसरे दौर के मुकाबले में माइक टायसन की तरह रिंग डेविड न्याका के कान के पास काटने की कोशिश की। यूनुस को जजों के सर्वसम्मत निर्णय से हार का सामना करना पड़ा और न्याका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। यूनुस ने हालांकि माउथ गार्ड (दांतों को चोट से बचाने वाला कवच) पहना था, जिस कारण न्याका के कान के पास उनके दांतों का निशान नहीं बना। न्याका ने कहा, ‘वह पूरी तरह से काटने में सफल नहीं हुआ। मेरी किस्मत अच्छी थी कि उसने माउथगार्ड पहना था और यह उतना गंभीर नहीं था। मुझे लगता है वह मेरी गाल पर काटना चाहता था।’ रेफरी हालांकि इस घटना को नहीं देख सकें जिससे यूनुस को बाउट के दौरान दंडित नहीं किया गया था। यह टेलीविजन कैमरे की पकड़ में आ गया। टायसन ने 1997 में इवांडर होलीफील्ड के कान को दो बार काटा था। इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

12 फोटोज में सिल्वर गर्ल का स्वागत:इम्फाल एयरपोर्ट पर मीराबाई को रिसीव करने पहुंचे मणिपुर के CM; मां को देखते ही उनसे लिपटकर रो पड़ीं July 27, 2021 at 04:00AM

ओलिंपिक में मानसिक तनाव: फाइनल नहीं खेलीं सिमोन बाइल्स, अचानक लिया नाम वापस July 27, 2021 at 03:26AM

तोक्यो अमेरिका की ने फाइनल से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया, जिसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा। लगातार तीसरे गोल्ड का सपना संजोई महिला टीम को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। गोल्ड रूस तो ब्रॉन्ज ग्रेट ब्रिटेन के खाते में गया। प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा मंगलवार को अरियाके जिमनास्टिक्स सेंटर में फाइनल मुकाबले से पहले चार बार की ओलिंपिक चैंपियन 24 वर्षीय बाइल्स अभ्यास कर रही थीं, उनका वॉल्ट वार्म अप सही तरह से नहीं हुआ। वॉल्ट टेबल रोकते समय वह हवा में लड़खड़ाई और ढाई की जगह सिर्फ डेढ़ ट्विस्ट किए। प्रतियोगिता में भी यही हुआ और उनका स्कोर 13.733 था। इसके बाद वह अपने कोच के साथ मैदान से बाहर चली गईं और लौटकर वापस नहीं आईं। कुछ टेस्ट से गुजरना होगा बाद में अमेरिकी जिमनास्टिक की तरफ से उनके बाहर होने की पुष्टि की गई। यूएसए जिमनास्टिक्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाइल्स एक 'चिकित्सा समस्या' से पीड़ित थी और अब रोजाना उनका मेडिकल टेस्ट होगा, जिसके आधार पर ही यह स्पष्ट होगा कि वह तोक्यो ओलिंपिक हिस्सा लेंगी या नहीं। आर्टिस्टिक जिमनास्ट की मल्लिका हैं सिमोन अमेरिका की 24 वर्ष की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। इस अमेरिकी ऐथलीट के पास कई ऐसे रेकॉर्ड्स हैं, जो उन्हें अपने खेल की महान खिलाड़ी बनाते हैं। वह पांच वर्ल्ड ऑलराउंड खिताब जीतने वाली दुनिया की एकमात्र महिला हैं।

क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ई तो होना ही था July 27, 2021 at 03:00AM

नई दिल्ली भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को होना था मगर उसके कुछ देर पहले ही एक बड़ी खबर आई। टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव निकल आए। इस खबर के बाद आज का मैच एक दिन के लिए टाल दिया गया। यानी अब दूसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच क्रुणाल पंड्या को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोरोना महामारी के शिकार हो गए हैं। मैच को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। झटके वाली बात यह भी है कि क्रुणाल के संपर्क में 8 अन्य खिलाड़ी भी आए हैं। सभी को तत्काल आईसोलेट कर दिया गया। अब सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर किया जाएगा। सोशल मीडिया में क्रुणाल पंड्या और बीसीसीआई को लेकर तरह- तरह की बातें कही जा रही हैं। लोग उनका मीम्स भी बना रहे हैं। एक यूजर्स का कहना है कि ई तो साला होना ही था... लोग ये भी कह रहे हैं कि मयंक अग्रवाल को अब टीम में मौका मिल जाएगा। लोग इस तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। ऋषभ पंत हो चुके कोरोना संक्रमितइंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे. जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि निगेटिव रिपोर्ट आने और क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ गए थे।

भारतीय तीरंदाजों के पास आखिरी मौका, सभी की नजरें दीपिका कुमारी पर टिकीं July 27, 2021 at 12:43AM

तोक्यो तोक्यो ओलिंपिक की टीम स्पर्धाओं से बाहर होने की निराशा को दूर कर बुधवार को यहां होने वाली व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं की कठिन चुनौतियों का सामना करेंगे। ओलंपिक की टीम स्पर्धाओं में मुकाबले में 16 टीमें होती है ऐसे में वहां पदक जीतने की संभावना अधिक होती है। भारत हालांकि पुरुष टीम और मिश्रित युगल में कोरिया की टीमों से हार कर बाहर हो गया। भारतीय तीरंदाजों ने किया अच्छा प्रदर्शननॉकआउट चरण में भारतीय तीरंदाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उनका औसत स्कोर 9.12 (10 अंक में से) था। इस मामले में कोरिया, चीनी ताइपे और नीदरलैंड ने ही भारत से बेहतर प्रदर्शन किया था। टीम को यहां रैंकिंग दौर में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा जिसे शुरुआत के कुछ दौर में ही मजबूत टीमों का सामना करना पड़ा। अब दोगुनी मेहनत करनी होगीव्यक्तिगत स्पर्धाओं में 64 तीरंदाज चुनौती पेश करते है ऐसे में यहां उन्हें दोगुनी मेहनत करनी होगी। पदक हासिल करने के लिए उन्हें कम से कम पांच मुकाबले जीतने होंगे। ओलंपिक में कोई भी भारतीय अभी तक प्री-क्वार्टर फाइनल की बाधा को पार करने में कामयाब नहीं हुआ है, लेकिन तीरंदाजों की लय को देखते हुए अगर वे इससे आगे बढ़ने में सफल रहते है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा। दीपिका कुमारी से उम्मीदेंभारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें दुनिया की नंबर एक महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी से होगी, जो लगातार तीसरी बार ओलंपिक में चुनौती पेश कर रही हैं। शानदार लय में चल रहे प्रवीण जाधव के प्रदर्शन पर भी नजरें होंगी। ओलंपिक पदार्पण कर रहे जाधव को दुनिया के दूसरे नंबर के तीरंदाज गालसन बजरझापोव (रूस) के खिलाफ लगातार सटीक निशाना लगाना होगा। पुरुष वर्ग में पहले ही मंगलवार को उस समय बड़ा उलटफेर हुआ जब शीर्ष वरीयता प्राप्त 17 वर्षीय कोरियाई खिलाड़ी किम जे देवक को जर्मनी के फ्लोरियन उनरूह ने दूसरे दौर में हरा दिया। भूटान के खिलाफ करेंगी शुरूआतदीपिका अपने अभियान की शुरुआत भूटान की कर्मा के खिलाफ करेंगी। विश्व रैंकिंग में 193वें स्थान पर काबिज कर्मा ओलंपिक उद्घाटन समारोह में अपने देश की ध्वजवाहक थी। मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को दीपिका का प्रदर्शन निराशाजनक था। वह क्वार्टर फाइनल में कोरिया के खिलाफ 10 अंक वाला एक भी निशाना लगाने में असफल रही थी। तीन दिन के ब्रेक के बाद हालांकि वह बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। दीपिका से टिकी उम्मीदेंपुरुष वर्ग की तरह अगर कोई उलटफेर नहीं हुआ तो शुरुआती दौर के बाद दीपिका का सामना कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त अन सान से हो सकता है, जिन्होंने रैंकिंग दौर में 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। यह दोनों खिलाड़ी दो साल पहले युमेनोशिमा पार्क के उसी स्थान पर ‘तोक्यो2020 टेस्ट इवेंट’ के फाइनल में एक दूसरे का सामना कर चुके है जहां सान ने सीधे सेटों में जीत हासिल की थी। चीनी ताइपे के देंग यू-चेंग से भिड़ंत भारतीय दल में सबसे ज्यादा निराश अतनु दास ने किया। वह रैंकिंग दौर में 35वें स्थान पर रहने के बाद मिश्रित जोड़ी वर्ग की टीम से बाहर हो गये थे और उनकी जगह जाधव को मौका दिया गया था। अप्रैल में ग्वाटेमाला सिटी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दास अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए बेताब होंगे। दास अपने शुरुआती दौर में चीनी ताइपे के देंग यू-चेंग से भिड़ेंगे। देश के लिए ओलिंपिक पदक जीतना सपना- तरुणदीप राययह सेना के अनुभवी तरुणदीप राय के लिए यह एक भावनात्मक मामला होगा। एथेंस (2004) में खेलों में पदार्पण करने के 17 साल बाद अपने आखिरी ओलंपिक मुकाबले के लिए वह तैयार हैं। उनका सामना यूक्रेन के ओलेक्सी हुनबिन से होगा। उनकी कोशिश अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म करने की होगी। राय ने कहा, ‘ मैं अपने करियर के अंतिम लक्ष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं जो देश के लिए ओलंपिक पदक जीतना है।’

क्रिकेट पर कोरोना का साया:पिछले 6 महीने में 5 बड़े टूर्नामेंट्स पर कोरोना का अटैक; इस दौरान यूरो कप और कोपा अमेरिका जैसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट हुए July 27, 2021 at 03:05AM

भारत की जूनियर मीराबाई चानू:ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की नकल करती बच्ची का VIDEO वायरल; चानू ने भी किया रिएक्ट, बोलीं- बेहद खूबसूरत July 27, 2021 at 02:23AM

7 दिन के अंदर दो क्रिकेट मैच कोरोना के 'शिकार', आखिर क्या है महामारी का उपाय? July 27, 2021 at 01:56AM

नई दिल्लीभारत बनाम श्रीलंका दूसरे टी-20 इंटरनैशनल के शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष थे कि अचानक खबर आई भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोरोना महामारी के शिकार हो गए हैं। मैच को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। झटके वाली बात यह भी है कि क्रुणाल के संपर्क में 8 अन्य खिलाड़ी भी आए हैं। सभी को तत्काल आईसोलेट कर दिया गया। अब सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर किया जाएगा। हर उपाय फेल! आनन-फानन में कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले को बुधवार यानी 28 जुलाई को शेड्यूल किया गया। यानी अगर सबकुछ ठीक रहा तो कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया श्रीलंका से 28 और 29 जुलाई को लगातार बचे हुए दोनों टी-20 खेलेगी। महामारी से बचने के लिए टूर्नामेंट के सभी मैच एक ही मैदान पर खेले जा रहे हैं। दर्शकों की एंट्री भी बैन है। खिलाड़ियों का बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं है। महामारी से बचने के लिए क्रिकेट बोर्ड हर संभव कोशिश कर रहे हैं। ऐसे सवाल यह उठ रहा है कि कड़े बायो बबल के बीच खिलाड़ी कोरोना के शिकार हो रहे हैं तो आखिर ऐसा क्या किया जाए कि खिलाड़ी और खेल दोनों को महामारी से बचाया जा सके? टॉस के बाद रद्द हुआ था मैचदेखा जाए तो 7 दिन के भीतर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी क्रिकेट मैच को रद्द या स्थगित करना पड़ा है। इससे पहले 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोराना वायरस की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। यह मैच दो दिन बा खेला गया। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद पता चला कि वेस्टइंडीज टीम का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई। बायो बबल में इंग्लैंड टीम के 7 सदस्य हुए थे कोविड पॉजिटिवपाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक दो दिन पहले यानी 6 जुलाई को इंग्लिश खेमे में हड़कंप मच गया। तीन खिलाड़ी समेत दल के कुल सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद आनन-फानन में पूरी टीम बदल दी गई। बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया। साथ ही 18 सदस्यीय स्क्वॉड में नौ अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली। इंग्लैंड में पंत हुए थे कोरोना के शिकारइंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि, वह बायो बबल का हिस्सा नहीं थे। WTC फाइनल के बाद वह छुट्टियां मना रहे थे। भारत सीरीज में चल रहा आगेभारत और श्रीलंका सीरीज की बात करें तो आज दूसरा टी-20 खेला जाना था। साढ़े सात बजे टॉस होता, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 8 बजे निर्धारित था। सीरीज का आखिरी टी-20 29 जुलाई को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया इसमें 1-0 से आगे चल रही है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था।

झटका: क्रुणाल पंड्या को हुआ कोरोना, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 स्थगित July 27, 2021 at 12:30AM

कोलंबोक्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर आ रही है। भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम होने वाला दूसरा टी-20 एक दिन के लिए टाल दिया गया है। पाए गए हैं। आठ खिलाड़ी उनके करीबी संपर्क में थे, अब सभी आइसोलेशन में हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। बदल गया सीरीज का शेड्यूलभारत और श्रीलंका सीरीज की बात करें तो आज दूसरा टी-20 खेला जाना था। साढ़े सात बजे टॉस होता, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 8 बजे निर्धारित था। स्थगित हुआ मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को होगा। सभी मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं। ऋषभ पंत हो चुके कोरोना संक्रमितइंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे. जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि निगेटिव रिपोर्ट आने और क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ गए थे। क्रिकेट पर लगातार कोरोना अटैक हाल ही में 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोरोना वायरस की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद जैसे ही कोरोना का केस मिला तो दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई।

झटका: क्रुणाल पंड्या को हुआ कोरोना, श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 स्थगित July 27, 2021 at 12:30AM

कोलंबोक्रिकेट के मैदान से बड़ी खबर आ रही है। भारत और श्रीलंका के बीच आज शाम होने वाला दूसरा टी-20 एक दिन के लिए टाल दिया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की माने तो पाए गए हैं। आठ खिलाड़ी उनके करीबी संपर्क में थे, अब सभी आइसोलेशन में हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भी इस खबर की पुष्टि की है, हालांकि उसने खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया है। बदल गया सीरीज का शेड्यूलभारत और श्रीलंका सीरीज की बात करें तो आज दूसरा टी-20 खेला जाना था। साढ़े सात बजे टॉस होता, जबकि मैच शुरू होने का टाइम 8 बजे निर्धारित था। स्थगित हुआ मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा जबकि तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को होगा। सभी मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं। ऋषभ पंत हो चुके कोरोना संक्रमितइंग्लैंड में मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में भी कोरोना के मामले सामने आए थे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसकी चपेट में आए थे. जिस कारण वह डरहम में हुए अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि निगेटिव रिपोर्ट आने और क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद वह टीम से जुड़ गए थे। क्रिकेट पर लगातार कोरोना अटैक हाल ही में 22 जुलाई को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी कोरोना वायरस की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद जैसे ही कोरोना का केस मिला तो दोनों टीमों के खेमे में हड़कंप मच गया। पहली गेंद फेंकने से ठीक कुछ मिनट पहले मैच को रद्द करने की घोषणा हुई।

टोक्यो ओलिंपिक में ग्लोबल पॉलिटिक्स:इजराइल के जूडो खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से एक और एथलीट का इनकार, रैंकिंग में 462 स्थान पीछे थे July 27, 2021 at 12:10AM

क्रुणाल पंड्या कोरोना पॉजिटिव:भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20 मैच स्थगित, बाकी सभी खिलाड़ी निगेटिव रहे तो कल हो सकता है मुकाबला July 27, 2021 at 12:31AM

पहली बार ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, पदक से एक कदम दूर July 26, 2021 at 11:12PM

असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया। नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।

भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अगले दौर में अगर वह जीत जाती हैं तो वह देश के लिए कम से कम कांस्य पदक सुरक्षित कर लेंगी।


पहली बार ओलिंपिक खेल रहीं लवलीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, पदक से एक कदम दूर

असम की 23 साल की लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया। नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30, 27 अंक हासिल किए।



अपने से 12 साल छोटी जर्मनी की खिलाड़ी को दी मात
अपने से 12 साल छोटी जर्मनी की खिलाड़ी को दी मात

लवलीना ने कुकुगिकान एरेना में मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में अपने से 12 साल बड़ी जर्मनी की नेदिन एपेट को 3-2 से हराया। दूसरी ओर, नेदिन को 29, 28, 27, 27, 30 अंक प्राप्त हुए। यह काफी कठिन मुकाबला रहा।



शुक्रवार को होगा खिताबी मुकाबला
शुक्रवार को होगा खिताबी मुकाबला

लवलीना ने जहां तीन राउंड तक चले मुकाबले में तीन जजों को प्रभावित किया वहीं दो जजों ने नेदिन के पक्ष में फैसला दिया। अगले दौर में लवलीना का सामना ताइवान की नीन चेन चेन से होगा। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।



पहली बार ले रहीं हैं ओलिंपिक में हिस्सा
पहली बार ले रहीं हैं ओलिंपिक में हिस्सा

पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) ने मंगलवार को यहां जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपेट्ज को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को रिंग में उतरने वाली एकमात्र भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से 12 साल बड़ी एपेट्ज को 3-2 से हराया।



शानदार जज्बे के साथ विरोधी को दी मात
शानदार जज्बे के साथ विरोधी को दी मात

दोनों खिलाड़ी ओलंपिक में पदार्पण कर रही थी और लवलीना भारत की नौ सदस्यीय टीम से अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी। तनाव भरे मुकाबले में 23 साल की लवलीना ने शानदार जज्बा दिखाया और बेहद करीबी अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। लवलीना ने तीनों दौर में खंडित फैसले से जीत दर्ज की।



30 जुलाई को होगा निएन चिन चेन से मुकाबला
30 जुलाई को होगा निएन चिन चेन से मुकाबला

अगले दौर में 30 जुलाई को चीनी ताइपे की निएन चिन चेन से भिड़ेंगी जो पूर्व विश्व चैंपियन हैं और मौजूदा खेलों में उन्हें चौथी वरीयता दी गई है। इस मुकाबले में जीत से लवलीना का पदक पक्का हो जाएगा। चेन 2019 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता हैं। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में इटली की एंजेला करिनी को 3-2 से हराया।



टेनिस में बड़ा उलटफेर, 4 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका का ओलिंपिक सफर खत्म July 27, 2021 at 12:04AM

तोक्यो चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता, नाओमी ओसाका का ओलंपिक का सफर खत्म हो गया है। मंगलवार को जापान की ओसाका को चेक गणराज्य की माकेर्टा वोंद्रोसोवा, जो कि 2019 फ्रेंच ओपन के उपविजेता भी हैं, ने तीसरे दौर में 6-1, 6-4 से हरा दिया। ओसाका हार कर हुईं बाहरनाओमी के बाहर होने के साथ ही, ओलंपिक में डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में शामिल शीर्ष तीन खिलाड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश£े बार्टी, स्पेन की सारा सोरिब्स टोरमो से हार कर पहले ही बाहर हो चुकी हैं। वहीं, बेलारूस की नंबर-3 आर्यना सबलेंका सोमवार को दूसरे दौर में क्रोएशिया की डोना वेकिक से हार गई और अब तीसरे दौर में दुनिया की नंबर-2 नाओमी भी हार कर बाहर हो गई हैं। सोमवार को दिखा बड़ा उलटफेरअमेरिका की नंबर-4 सोफिया केनिन और कनाडा की नंबर-5 खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कु ने ओलंपिक में भाग नहीं लिया है, जिसके चलते यूक्रेन की नंबर-6 रैंक वाली एलिना स्वितोलिना अब ड्रॉ में सबसे अव्वल रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं। इसी बीच, एरियाके टेनिस पार्क में सोमवार को देर शाम के मैचों में बड़ा उलट फेर देखने को मिला। नंबर-3 वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका को हरायास्पेन के पाउला बडोसा, बेल्जियम के एलिसन वान उयतवांक और क्रोएशिया की डोना वेकिक ने टॉप-10 में शामिल खिलाड़ियों को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है। पाउला ने पोलैंड की छठवीं वरीयता प्राप्त इगा स्विएटेक को 6-3, 7-6 (4) से हराया, जबकि एलिसन और डोना ने क्रमश: चेक गणराज्य की 10वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा क्वितोवा और बेलारूस की नंबर-3 वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका को हराया।