Sunday, October 10, 2021

'विंटेज' DHONI को देख सहवाग बोले- ओम फिनिशाय नम:, विराट ने कहा- किंग इज बैक October 10, 2021 at 09:09AM

इस जीत से चेन्नई ने ओवरऑल 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को अब बुधवार को दूसरे क्वॉलिफायर के जरिए फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जिसमें उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा।

ओपनर रितुराज गायकवाड़ (70 रन) और रोबिन उथप्पा (63 रन) के अर्धशतकों के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंत में 6 गेंद में नाबाद 18 रन से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया। धोनी ने चौका जड़ चेन्नई को 2 गेंद बाकी रहते 9वीं बार फाइनल में एंट्री कराई। धोनी की इस पारी को देख पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग से लेकर कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की।


Delhi vs Chennai, Qualifier 1: 'विंटेज' DHONI को देख सहवाग बोले- ओम फिनिशाय नम:, विराट ने कहा- किंग इज बैक

इस जीत से चेन्नई ने ओवरऑल 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को अब बुधवार को दूसरे क्वॉलिफायर के जरिए फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जिसमें उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा।



Video: 4, 4, 4... फिर फिनिशर के रोल में दिखे धोनी, हैटट्रिक चौके ठोक CSK को दिलाई जीत October 10, 2021 at 09:06AM

दुबई ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथ्थपा (63) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया। सीएसके को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे और कप्तान धोनी ने टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। धोनी ने छह गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले नाबाद रहे। धोनी टॉम करन की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। इसके बाद स्टेडियम में फैंस का जश्न देखते बन रहा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए। दिल्ली की ओर से टॉम करन ने तीन जबकि एनरिच नॉर्त्जे और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उसरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फाफ डु प्लेसिस एक रन बनाकर आउट हो गए। डुपलेसिस का विकेट नॉर्त्जे ने लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उथ्थपा और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी की। इसी बीच उथ्थपा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस साझेदारी को करन ने उथ्थपा को आउट कर तोड़ा। उथ्थपा ने 44 गेंदो में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। इसके बाद सीएसके के दो विकेट लगातार गिरे। शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए जबकि अंबाती रायूडू (1) बनाकर आउट हुए। एक छोड़ से गायकवाड़ टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए आपना अर्धशतक भी पूरा किया। दूसरे छोड़ से गायकवाड़ का साथ मोइन अली दे रहे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 गेंदो में 30 रनों की साझेदारी हई। इस साझेदारी को आवेश ने गायकवाड़ को आउट कर तोड़ा। गायकवाड़ ने 50 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। इसके बाद मोइन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले, दिल्ली ने पारी की सधी हुई शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शॉ ने पहले विकेट लिए 36 रनों कि साझेदारी की। इस बढ़ते साझेदारी को हेजलवुड ने धवन (7) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद श्रेयस अय्यर (1) रन बनाकर आउट हुए। अय्यर का विकेट भी हेजलवुड ने लिया। एक छोड़ से शॉ लगातार तेजी से टीम के लिए रन बना रहे थे और उन्होंन अपना अर्धशतक पूरा किया। अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और दस रन बनाकर आउट हुए। पटेल का विकेट मोइन ने लिया। इसके तुरंत बाद शॉ को जडेजा ने आउट कर दिल्ली को करारा झटका दिया। शॉ ने 34 गेंदो मे सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए। कप्तान पंत और शिमरोन हेटमायर ने दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 50 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की। हेटमायर को आउट कर ब्रैवो ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेटमायर ने 24 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए। पंत लगातार एक छोड़ से तेजी से रन बनाते हुए 35 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए, जबकि टॉम करन बिना खाता खोले नाबाद रहे। सीएसके की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि जडेजा, ड्वेन ब्रैवो और मोइन ने एक-एक विकेट लिया।

IPL: माही मय हुआ दुबई, दिल्ली को 4 विकेट से हरा CSK 9वीं बार फाइनल में पहुंची October 10, 2021 at 07:51AM

दुबईकहते हैं ना धोनी और होनी को कौन टाल सकता है... कुछ ऐसा ही देखने को मिला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में। अहम मौके पर महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर उतरकर 6 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दिलाकर फाइनल में एंट्री मार दी। यह 9वां मौका है, जब CSK फाइनल में पहुंची है। वह 3 बार की चैंपियन है, जबकि 5 बार रनरअप रही है। पहले क्वॉलिफायर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट पर 172 रन रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। धोनी (नाबाद 18 रन) ने टॉम करन की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। अब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले एलिमिनेटर की विनर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वॉलिफायर की विजेता टीम के साथ फाइनल 15 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेलेगी। इससे पहले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 172 रन रन बनाए। साव (34 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर जल्दी आउट हो गये, पर पंत (35 गेंद, तीन चौके और दो छक्के) और शिमरोन हेटमायर (24 गेंद में 37 रन, तीन चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिये 50 गेंद में 83 रन की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये जोश हेजलवुड ने 29 देकर दिल्ली को पॉवरप्ले में शुरूआती दो विकेट झटके दिये जबकि आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने साव का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। मोईन अली ने 27 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। ड्वेन ब्रावो ने तीन ओवर में 31 रन देकर एक विकेट झटका। साव ने पारी का पहला छक्का हेजलवुड पर दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर लगाया। अगले ओवर में साव ने दीपक चाहर (तीन ओवर में 26 रन) पर चार चौके जमाये और 17 रन जुटाकर टीम को अच्छी शुरुआत करायी। धवन (07) ने भी हाथ खोलने शुरू किये और चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया, पर हेजलवुड की अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा छूती हुई सीधे विकेटकीपर धोनी के हाथों में चली गयी। और श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे जिससे अगली चार गेंद पर कोई रन नहीं जुड़ा। साव ने शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में 36 रन) का स्वागत डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर किया, उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद को भी लांग ऑन पर छक्के के लिये भेज दिया जिससे टीम ने रनों का अर्धशतक पूरा किया। साव भाग्यशाली रहे कि अगली धीमी गेंद उनके बल्ले को छूकर धोनी के दस्तानों को छू कर निकल गयी थी और वह बाल बाल बच गये। अय्यर ने आठ गेंद खेलकर एक रन ही जोड़ा था कि हेजलवुड पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रूतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे जिससे पॉवरप्ले में टीम ने दो विकेट पर 52 रन बनाये। दिल्ली ने अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजकर हैरान कर दिया। साव ने जडेजा पर चौका लगाकर 27 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से अर्धशतक पूरा किया जो यूएई के चरण में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहला पचासा भी था। धोनी का मोईन अली को गेंदबाजी पर लगाने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ जिन्होंने अक्षर पटेल की बड़ा शॉट लगाने की कोशिश को नाकाम कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 79 रन बना चुकी थी। पर अगले ओवर में टीम ने साव का अहम विकेट गंवा दिया। जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका दिया जिनकी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में साव की पारी समाप्त हुई और यह कैच लांग आफ में फाफ डु प्लेसिस ने लपका। दिल्ली की टीम दबाव में थी जिससे अब जिम्मेदारी पंत और हेटमायर के कंधों पर थी। दोनों सतर्कता से खेल रहे थे, साव के आउट होने के बाद 28 गेंद बाद पहली बाउंड्री लगी। मोईन अली के चौथे ओवर में हेटमायर ने पुल शॉट से डीप मिडविकेट पर छक्का जमाया। हेटमायर ने हाथ खोलते हुए ब्रावो के पहले ओवर में शार्ट थर्ड मैन पर एक चौका और जमाया। दूसरे छोर पर पंत ने भी संयमित होकर खेलते हुए 16वें ओवर में ठाकुर की गेंद पर अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा। दोनों ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर की अग्रसर किया। पर 19वें ओवर में कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रावो ने हमवतन हेटमायर की 37 रन की पारी समाप्त की। पंत ने अंतिम गेंद में दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

PM मोदी ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वालीं देश की बेटियों को किया सलाम October 10, 2021 at 07:02AM

नई दिल्ली (PM Narendra Modi) ने नॉर्वे के ओस्लो में संपन्न वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वालीं भारतीय महिला (Anshu Malik) और सरिता मोर (Sarita Mor) को बधाई दी है। अंशु ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा वहीं सरिता ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। 20 वर्षी अंशु मलिक इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान हैं। पीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Wrestling Championship 2021) में सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडलजीतने वाली अंशु मलिक और सरिता मोर को बहुत बधाई। इन उत्कृष्ट एथलीटों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।' अंशु को फाइनल में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन से मिली हार युवा अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में 2016 की ओलिंपिक चैंपियन हेलेन लूसी मारोली के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी 19 साल की अंशु ने आक्रामक और सकारात्मक शुरुआत की। वह दूसरे पीरियड के बाद 1-0 से आगे थीं लेकिन दूसरे पीरियड में हेलेन पूरी तरह हावी रहीं। हेलेन ने अंशु का हाथ पकड़ा और फिर टेकडाउन मूव के साथ 2-1 की बढ़त बनाई। उन्होंने अंशु के दायें हाथ को नहीं छोड़ा और दो और अंक के साथ 4-1 से आगे हो गई। गत एशियाई चैंपियन अंशु काफी दर्द में दिख रही थीं लेकिन अमेरिकी पहलवान ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और भारतीय पहलवान को चित्त करके जीत दर्ज की। अंशु को मुकाबले के तुरंत बाद चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे। अंशु हालांकि विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जबकि पदक जीतने वाली पांचवीं महिला पहलवान बनीं। इससे पहले गीता फोगाट (2012), बबिता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। सरिता ने सारा को हराकर जीता ब्रॉन्ज सरिता मोर (59 किलोग्राम) ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्वीडन की पहलवान सारा लिंडबोर्ग को 8-2 से हराया। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप मंे पदक जीतने वाली भारत की छठी महिला पहलवान बनीं।

Video: धोनी ने छोड़ा कैच, फिर पृथ्वी ने CSK के गेंदबाजों को दी 'सजा', जड़ा तूफानी पचासा October 10, 2021 at 07:02AM

दुबई सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट पर 172 रन बनाए। साव (34 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर जल्दी आउट हो गए, पर पंत (35 गेंद, तीन चौके और दो छक्के) और शिमरोन हेटमायर (24 गेंद में 37 रन, तीन चौके, एक छक्का) ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 83 रन की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। साव ने पारी का पहला छक्का हेजलवुड पर दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर लगाया। अगले ओवर में साव ने दीपक चाहर (तीन ओवर में 26 रन) पर चार चौके जमाए और 17 रन जुटाकर टीम को अच्छी शुरूआत करायी। धवन (07) ने भी हाथ खोलने शुरू किए और चौथे ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया, पर हेजलवुड की अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा छूती हुई सीधे विकेटकीपर धोनी के हाथों में चली गयी। और श्रेयस अय्यर क्रीज पर उतरे जिससे अगली चार गेंद पर कोई रन नहीं जुड़ा। साव ने शार्दुल ठाकुर (तीन ओवर में 36 रन) का स्वागत डीप मिड विकेट पर छक्का लगाकर किया, उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद को भी लांग ऑन पर छक्के के लिए भेज दिया जिससे टीम ने रनों का अर्धशतक पूरा किया। साव भाग्यशाली रहे कि अगली धीमी गेंद उनके बल्ले को छूकर धोनी के दस्तानों को छू कर निकल गयी थी और वह बाल बाल बच गए। अय्यर ने आठ गेंद खेलकर एक रन ही जोड़ा था कि हेजलवुड पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रूतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे जिससे पॉवरप्ले में टीम ने दो विकेट पर 52 रन बनाए। दिल्ली ने अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजकर हैरान कर दिया। साव ने जडेजा पर चौका लगाकर 27 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से अर्धशतक पूरा किया जो यूएई के चरण में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहला पचासा भी था। धोनी का मोईन अली को गेंदबाजी पर लगाने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ जिन्होंने अक्षर पटेल की बड़ा शॉट लगाने की कोशिश को नाकाम कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 79 रन बना चुकी थी। पर अगले ओवर में टीम ने साव का अहम विकेट गंवा दिया। जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स को सबसे बड़ा झटका दिया जिनकी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश में साव की पारी समाप्त हुई और यह कैच लांग आफ में फाफ डु प्लेसिस ने लपका।

Video: पृथ्वी साव का आकाशीय छक्का, बेजोड़ कैच लपक यूं खुशी से उछलने लगा फैन October 10, 2021 at 06:11AM

दुबईपृथ्वी साव फॉर्म में हों और आकाशीय छक्के दिखाई नहीं दे, ऐसा कब हुआ है। जब वह आईपीएल-2021 क्वॉलिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उनकी तूफानी बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट लगाया जो गोली की रफ्तार से दर्शकदीर्घा में गई, जहां एक फैन ने मौका ताड़ते हुए कैच लपक लिया। पृथ्वी ने यह छक्का 5वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को लगाया था। गुड लेंथ गेंद थी और पृथ्वी ने करारा हिट लगाते हुए डीप मिड विकेट बाउंड्री पर छक्का जड़ दिया। दर्शकदीर्घा में मौजूद एक क्रिकेट फैन ने गेंद को हवा में ही लपक लिया। इसके बाद उसका जश्न देखते बन रहा था। वह कैच लपकने के बाद उछलने लगा। जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे पृथ्वी हालांकि 34 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़कर 60 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें रविंद्र जडेजा की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने कैच किया। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी साव और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतकों से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन बनाये। साव ने 60 रन और पंत ने 51 रन की नाबाद पारी खेली। शिमरन हेटमायर ने 37 रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिये जोश हेजलवुड ने दो विकेट जबकि रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और मोईन अली ने एक एक विकेट झटके।

ऋषभ पंत ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब छक्का, देखते रह गए LORD शार्दुल ठाकुर October 10, 2021 at 06:10AM

नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (60) और कप्तान ऋषभ पंत ( नाबाद 51) की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। शिमरोन हेटमायेर 37 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में पंत () का एक हाथ से लगाया गया 86 मीटर का छक्का सुर्खियों में रहा। पंत ने दिल्ली की पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक हाथ से छक्का जड़ा। उन्होंने यह सिक्स सीएसके के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जड़ा। शार्दुल (Shardul Thakur) ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फुलटॉस बॉल फेंकी जिसपर पंत ने मिड विकेट के उपर से बाएं हाथ से शानदार छक्का जड़ दिया। पंत के इस छक्के की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। पंत टेस्ट, वनडे और टी20 में भी एक हाथ से छक्का लगा चुके हैं वैसे यह पहला मौका नहीं है जब पंत ने पहले हाथ से छक्का जड़ा हो, बल्कि इससे पहले भी वह टेस्ट, वनडे और टी20 में यह कारनामा कर चुके हैं। पंत की टीम ने 20 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया है। प्लेऑफ में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान बने पंत इस मुकाबले में पंत ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज कर ली। दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत आईपीएल के इतिहास में किसी टीम की ओर से प्लेऑफ में कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान भी बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि महज 24 वर्ष और 6 दिन की उम्र में हासिल की।

ऋषभ पंत ने क्वॉलिफायर में उतरते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान October 10, 2021 at 04:30AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर (IPL 2021 Qualifier 1) मैच में दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है। पंत आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ में किसी टीम की अगुआई करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए। पंत 24 साल और 6 दिन की उम्र में इस टी20 लीग के प्लेऑफ में किसी टीम के कप्तान के रूप में उतरे। इससे पहले यह रेकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम था। श्रेयस ने यह रेकॉर्ड साल 2019 में 24 साल 155 दिन की उम्र में कायम किया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (25 साल, 352 दिन) हैं वहीं रोहित शर्मा 26 साल 21 दिन की उम्र के साथ चौथे नंबर पर हैं। युवराज ने साल 2008 में 26 साल और 171 दिन की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम किया था। चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बोलिंग क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK IPL 2021 Qualifier 1) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। धोनी ने भी टॉस के लिए उतरते हुए राहुल द्रविड़ के खास रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह 40 या उससे अधिक उम्र में आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा किया था। उन्होंने 40 की उम्र में 2013 में प्लेऑफ में राजस्थान की कप्तानी की थी। मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। मैच जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। आंकड़ो में दिल्ली का पलड़ा भारी ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है। इस टी20 लीग में दोनों टीमें इससे पहले 25 बार आमने सामन हुई हैं जिनमें से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली ने धोनी की टीम को 4 बार हराया है। यही नहीं, यूएई में खेले गए पिछले 4 मुकाबलों में 3 बार दिल्ली ने मैदान मारा है। इस तरह आज का मुकाबला धोनी की टीम के लिए आसान नहीं होगा।

#NoRaina: धोनी की CSK से बाहर 'मिस्टर IPL', भड़के फैंस ने यूं लगाई लताड़ October 10, 2021 at 04:29AM

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2021 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। जैसे ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया CSK के फैंस का दिल टूट गया। इस मैच में CSK बिना किसी बदलाव के उतरी है यानी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को जगह नहीं मिली है। इसके बाद सोशल पर #NoRaina ट्रेंड करने लगा। भड़के फैंस ने ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर लताड़ लगाई है...

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को जिस बात का डर था वही हुआ। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2021 के पहले क्वॉलिफायर में भी CSK की प्लेइंग इलेवन में सुरेश रैना को जगह नहीं मिली। इससे प्लेऑफ में CSK के लिए सबसे अधिक 714 रन बनाने का रेकॉर्ड रखने वाले रैना के चाहने वालों का दिल टूट गया है।


#NoRaina Trends On Twitter: धोनी की CSK से बाहर 'मिस्टर IPL' सुरेश रैना, भड़के फैंस ने यूं लगाई लताड़

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2021 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। जैसे ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया CSK के फैंस का दिल टूट गया। इस मैच में CSK बिना किसी बदलाव के उतरी है यानी मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को जगह नहीं मिली है। इसके बाद सोशल पर #NoRaina ट्रेंड करने लगा।

भड़के फैंस ने ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर लताड़ लगाई है...



IPL Qualifier 1: चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीत चुनी बोलिंग, विनर को मिलेगा फाइनल का टिकट October 10, 2021 at 02:39AM

नई दिल्ली तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के क्वालिफायर 1 में आमने सामने हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी की टीमें मौजूदा सीजन में तीसरी बार भिड़ रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। सीएसके वर्सेस डीसी ओवरऑल रेकॉर्ड कुल मैच - 25 चेन्नै जीती - 15 दिल्ली जीती - 10 पिच व मौसम बढ़ते टूर्नामेंट के साथ यहां की पिच धीमी हुई हैं और बल्लेबाजों रन बनाने में थोड़ी दिक्कत पेश आई है। हालांकि लीग पिच पर थोड़ा वक्त गुजार लेने के बाद बल्लेबाज मनमाफिक रन बटोर सकते हैं। दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी देखने को मिल सकती है है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल की शुरुआत में दुबई में जैसी गरमी थी उससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली है। आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं हालांकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है। संभावित प्लेइंग इलेवन दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), रिपल पटेल, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे। चेन्नै सुपरकिंग्स ऋतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक ठाकुर, जोश हेजलवुड।

IPL Qualifier 1 LIVE: दिल्ली बनाम चेन्नई क्वॉलिफायर-1, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड October 10, 2021 at 02:53AM

दिल्ली बनाम चेन्नई क्वॉलिफायर-1, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

IPL: धोनी ने की राहुल द्रविड़ के खास रेकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान October 10, 2021 at 03:35AM

दुबईचेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल-2021 के पहले क्वॉलिफायर में टॉस के लिए उतरते हुए राहुल द्रविड़ के खास रेकॉर्ड की बराबरी कर ली। वह 40 या उससे अधिक उम्र में आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा किया था। उन्होंने 40 की उम्र में 2013 में प्लेऑफ में राजस्थान की कप्तानी की थी। मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। मैच जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन पिछले 5 मैचों पर निगाह डालेंगे तो दिल्ली की दबंगई चली है। ओवरऑल 25 में से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली ने धोनी की टीम को 4 बार हराया है। यही नहीं, यूएई में खेले गए पिछले 4 मुकाबलों में 3 बार दिल्ली ने मैदान मारा है। इस तरह आज का मुकाबला धोनी की टीम के लिए आसान नहीं होगा। CSK vs DC पिछले 5 मैचों को यूं समझें
  • 4 अक्टूबर, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 3 विकेट से जीती
  • 10 अप्रैल, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीती
  • 17 अक्टूबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीती
  • 25 सितंबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीती
  • 10 मई, 2019: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती
CSK vs DC ओवरऑल रेकॉर्ड
  • कुल मैच : 25
  • चेन्नै जीती - 15
  • दिल्ली जीती - 10
नंबर्स गेम::
  • 4 बार इन दोनों टीमों के बीच यूएई में टक्कर हुई है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार बाजी मारी है और एक मैच चेन्नै ने जीता है
  • 2 गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लुटवाए हैं, दोनों ही सीएसके की टीम में हैं। दीपक चाहर (48) और शार्दुल ठाकुर (47)
  • 11वीं बार चेन्नै सुपरकिंग्स प्लेऑफ का मुकाबला खेलेगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठी बार प्लेऑफ में खेलेगी

मंधाना का अर्धशतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20 में भारत को 14 रन से हरा जीती सीरीज October 10, 2021 at 02:20AM

गोल्ड कोस्ट सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 मुकाबले में 14 रन से हार गई। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 149 रन के जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। जीत के लिए 150 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए मंधाना ने 49 गेंद में 52 रन की पारी खेलने के साथ जेमिमा रोड्रिग्ज (26 गेंद में 23 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर अच्छा मंच तैयार किया था लेकिन टीम ने बीच के ओवरों में 10 रन के अंतर में चार विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए निकोल कैरी ने चार ओवर में 42 रन देकर दो जबकि एश्ली गार्डनर , ऐनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत निराशाजनक तरीके से हुआ। टीम एकदिवसीय सीरीज को 1-2 से हार गई थी जबकि ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। रविवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा (01) के आउट होने से झटका लगा। शानदार लय में चल रही मंधाना ने पांचवें ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की वापसी करवाई। उन्होंने रोड्रिग्ज के साथ संभल कर खेलते हुए 10वें ओवर में टीम के स्कोर को 54 रन तक पहुंचा दिया था। रोड्रिग्ज ने रन गति तेज करने के लिए वेयरहम के खिलाफ 11वें ओवर में चौका जड़ा लेकिन फिर से इसी कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। मंधाना ने 15वें ओवर कैरी के खिलाफ चौका लगाकर 46 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान मैग लैनिंग को कैच थमा बैठी। भारतीय टीम का 15 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 93 रन था और उसे जीत के लिए 30 गेंद में 57 रन चाहिए थे। टीम ने हालांकि अगली 13 गेंदों में कप्तान हरमनप्रीत कौर (13) सहित तीन विकेट गंवा दिए। पिछले मैच में बड़े शॉट लगाने वाली पूजा वस्त्राकर (05) कैरी के खिलाफ 17वें ओवर में चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर बोल्ड हो गईं। यास्तिका भाटिया की जगह टीम में शामिल हुई हरलीन देओल (02) रन आउट होकर पवेलियन लौटी। विकेटकीपर ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल गया था। उन्होंने 11 गेंद में नाबाद 23 रन बनाये। दीप्ति शर्मा नौ रन पर नाबाद रही। इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (61) की अर्धशतकीय पारी के बाद तहलिया मैकग्रा की नाबाद 44 रन की आक्रामक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। मूनी ने 43 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए जबकि पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने वाली मैकग्रा ने एक बार फिर बल्ले से उपयोगी योगदान देते हुए 31 गेंद की नाबाद पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन की अहम साझेदारी भी निभाई। हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज रेणुका सिंह दूसरे ओवर में एलिसा हीली को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराकर सही साबित किया। लैनिंग लय हासिल कर रही थी लेकिन सातवें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर हिट विकेट हो गयी। उन्होंने 14 रन बनाए। इसके बाद वस्त्राकर ने गार्डनर (एक रन) को ऋचा के हाथों कैच कराया तो वहीं एलिसा पेरी दीप्ति गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वस्त्राकर को कैच थमा बैठी। उन्होंने आठ रन बनाए। टीम 12वें ओवर में 73 रन पर चौथा विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन पिछले मैच की तरह एक बार मूनी और मैकग्रा ने संकटमोचक की भूमिका निभाई।राजश्वरी ने मैच के 18वें ओवर मूनी को हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया लेकिन इसी ओवर में मैकग्रा ने छक्का और फिर चौका जड़कर 16 रन बटोर लिए। मैकग्रा ने 19वें ओवर में शिखा पांडे के खिलाफ चौका जड़ा जबकि वेयरहम (नाबाद 13) ने 20वें ओवर में दीप्ति की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इन दोनों ओवरों से 10-10 रन बने। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी तीन ओवरों में 36 रन बटोरे। भारत के लिए राजेश्वरी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो जबकि रेणुका, वस्त्राकर और दीप्ति ने एक-एक विकेट लिया।

तीसरे टी-20 में भी हारी विमेंस टीम:ऋचा घोष की धमाकेदार पारी भी टीम इंडिया को नहीं दिला पाई जीत, भारत आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर भी मैच हारा October 10, 2021 at 02:13AM

Ashes 2021-22:इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट के चलते सैम करन-बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर बाहर October 10, 2021 at 01:51AM

धोनी के सुपरकिंग्स के सामने होंगे दिल्ली के दिलेर, जानें आंकड़ो में कौन किसपर भारी October 10, 2021 at 02:39AM

नई दिल्ली तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 के क्वालिफायर 1 में आमने सामने हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी की टीमें मौजूदा सीजन में तीसरी बार भिड़ रही हैं। इस सीजन दिल्ली ने लीग में चेन्नई से दोनों मुकाबले जीते हैं। 20 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ का टिकट कटाया है वहीं 18 अंकों के साथ माही के सुपरकिंग्स ने दूसरे नंबर पर रहते हुए अंतिम चार के लिए क्वालिफाई किया। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। सीएसके वर्सेस डीसी ओवरऑल रेकॉर्ड कुल मैच - 25 चेन्नै जीती - 15 दिल्ली जीती - 10 पिच व मौसम बढ़ते टूर्नामेंट के साथ यहां की पिच धीमी हुई हैं और बल्लेबाजों रन बनाने में थोड़ी दिक्कत पेश आई है। हालांकि लीग पिच पर थोड़ा वक्त गुजार लेने के बाद बल्लेबाज मनमाफिक रन बटोर सकते हैं। दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी देखने को मिल सकती है है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल की शुरुआत में दुबई में जैसी गरमी थी उससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली है। आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं हालांकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है। संभावित प्लेइंग इलेवन दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), रिपल पटेल, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे। चेन्नै सुपरकिंग्स ऋतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक ठाकुर, जोश हेजलवुड।

हर्षल पटेल के निशाने पर IPL का सबसे बड़ा रेकॉर्ड, 3 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास October 10, 2021 at 02:16AM

शारजाहविराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम जब कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ IPL 2021 के एलिमिनेटर खेलने के लिए शारजाह में उतरेगी तो हर्षल पटेल की एक बड़े रेकॉर्ड पर होगी। अगर वह सोमवार को होने वाले इस मुकाबले में 3 विकेट ले लेते हैं तो ड्वेन ब्रावो के एक बड़ रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। हर्षल के लिए यह सीजन जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 14 मैच खेलते हुए 30 विकेट झटके हैं। केकेआर के खिलाफ अगर हर्षल 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रेकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है। उन्होंने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 32 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में हर्षल दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। यही नहीं, वह एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं। एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के टॉप-5 लिस्ट में शामिल अन्य गेंदबाजों की बात करें तो उसमें तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। रबाडा ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट झटके थे, जबकि श्रीलंकाई यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए 28 विकेट चटकाए थे। वह चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉक्नर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 28 विकेट झटके थे। उल्लेखनीय है कि अपने पहले खिताब की कवायद में लगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में जब पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना करेगा तो विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी। इस सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की अगुवाई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी और अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे।

कोहली के RCB और मोर्गन के KKR के मुकाबले में होगी दो कप्तानों की परीक्षा October 09, 2021 at 10:25PM

शारजाह अपने पहले खिताब की कवायद में लगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) सोमवार को आईपीएल 2021 एलिमिनेटर में जब पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगा तो विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी। इस सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की अगुआई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी और अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे। मोर्गन के सामने केकेआर की खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है। टीम ने 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार खिताब जीता था। कागजों पर यह दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जो समान रूप से मजबूत हैं लेकिन आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है। उसने दोनों टीमों के बीच खेले गये 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है। आरसीबी की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है। वह 14 मैचों में 18 जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। मोर्गन की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रन की बड़ी जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की की और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। लेकिन मैदान पर पिछले रेकॉर्ड अधिक मायने नहीं रखेंगे और मैच में महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम जीत दर्ज करेगी। यह बात कोहली और मोर्गन दोनों अच्छी तरह से जानते हैं। दोनों कप्तानों के पास अच्छे कुशल खिलाड़ी हैं। आरसीबी में कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल के रूप में दमदार बल्लेबाज हैं। श्रीकर भरत का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिये सकारात्मक संकेत हैं लेकिन टीम को उचित संयोजन तलाशने की जरूरत है जिसमें वह अभी तक नाकाम रही है। विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने आरसीबी के पिछले मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाये और आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाया। आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल ने हालांकि अहम भूमिका निभाई है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस सत्र में 498 रन बनाये हैं। कोहली को हालांकि बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैचों में 30 विकेट लिए जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। मोहम्मद सिराज और जॉर्ज गार्टन प्रभावशाली रहे हैं जबकि युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। केकेआर की तरफ से भी गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है। लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी सही समय में फॉर्म में लौटे हैं जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और शाकिब अल हसन प्रभावशाली रहे हैं। बल्लेबाजी में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और देखना होगा कि वे शारजाह की धीमी पिच पर पटेल और चहल का कैसे सामना करते हैं। कप्तान मोर्गन की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। टीमें इस प्रकार हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स। कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट।

आयरलैंड के ओपनर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड:टी-20I में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने पॉल स्टार्लिंग; लिस्ट में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर October 10, 2021 at 12:53AM

टी-20 WC की प्राइस मनी का ऐलान:विजेता टीम को मिलेंगे 12 करोड़; पहली बार टूर्नामेंट में होगा DRS का इस्तेमाल October 10, 2021 at 01:05AM

DC vs CSK: कुछ ही देर में भिड़ंत, धोनी के लिए आसान नहीं है जीत, पंत का खतरनाक है रेकॉर्ड October 10, 2021 at 01:13AM

दुबईआईपीएल में आज एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जा रहे ऋषभ पंत की टीमें क्वॉलिफायर-1 में आपस में टकराएंगी। गुरु और चेले की इस सीजन होने वाली इस तीसरी भिड़ंत में जीत किसी की भी हो क्रिकेट फैंस की तो चांदी तय है। बड़े मैचों में खेलने का अपार अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों के दम पर चेन्नै सुपरकिंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के मजबूत दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। दिल्ली की टीम लीग में 20 अंक लेकर सबसे ऊपर रही और जिससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है। कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित होने के बावजूद दिल्ली ने अपनी निरंतरता बनाए रखी। चेन्नै ने पिछले साल चूकने के बाद फिर से प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसने जिन 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में पहुंची है। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन पिछले 5 मैचों पर निगाह डालेंगे तो दिल्ली की दबंगई चली है। ओवरऑल 25 में से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है। अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो दिल्ली ने धोनी की टीम को 4 बार हराया है। यही नहीं, यूएई में खेले गए पिछले 4 मुकाबलों में 3 बार दिल्ली ने मैदान मारा है। इस तरह आज का मुकाबला धोनी की टीम के लिए आसान नहीं होगा। CSK vs DC पिछले 5 मैचों को यूं समझें
  • 4 अक्टूबर, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 3 विकेट से जीती
  • 10 अप्रैल, 2021: दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से जीती
  • 17 अक्टूबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट से जीती
  • 25 सितंबर, 2020: दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीती
  • 10 मई, 2019: चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट से जीती
CSK vs DC ओवरऑल रेकॉर्ड
  • कुल मैच : 25
  • चेन्नै जीती - 15
  • दिल्ली जीती - 10
हार के साथ दोनों पहुंचे हैं यहांआखिर में लगातार तीन मैच गंवाना उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नागवार गुजरा होगा। दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के श्रीकार भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था। इससे उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा लेकिन उसका आत्मविश्वास जरूर डिगा होगा। भरोसा है इस टीम की मजबूतीचेन्नै अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुका है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है। इससे पता चलता है कि टीम जरूरत के समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। चेन्नै अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है। धोनी का सिद्धांत स्पष्ट है जो आजमाए जा चुके हैं, जिन्हें अनुभव है उन पर भरोसा रखो और यही वजह है कि उनकी टीम में रविंद्र जाडेजा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और फॉफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं। इनके अलावा जोश हेजलवुड और मोईन अली जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को पता है कि वह किस तरह का संयोजन चाहते हैं। दिल्ली का मजबूत पक्ष बोलिंगदिल्ली कैपिटल्स ने भले ही लीग चरण में 10 मैच जीते लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वैसा आत्मविश्वास नहीं दिखा। पृथ्वी सॉव (401 रन) और शिखर धवन (544 रन) ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन यूएई चरण में उसके बल्लेबाज दबदबा नहीं बना पाए। कप्तान ऋषभ पंत (362 रन) टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए। मार्कस स्टोइनिस के चोटिल होने के कारण उनकी टीम का संतुलन गड़बड़ाया। शिमरॉन हेटमायर ने डेथ ओवरों में अच्छी भूमिका निभाई लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी गेंदबाजी है। अवेश खान (22 विकेट), अक्षर पटेल (15 विकेट), कागिसो रबाडा (13 विकेट) और एनरिच नॉर्त्जे (नौ विकेट) ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है। नंबर्स गेम::
  • 4 बार इन दोनों टीमों के बीच यूएई में टक्कर हुई है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बार बाजी मारी है और एक मैच चेन्नै ने जीता है
  • 2 गेंदबाज जिन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लुटवाए हैं, दोनों ही सीएसके की टीम में हैं। दीपक चाहर (48) और शार्दुल ठाकुर (47)
  • 11वीं बार चेन्नै सुपरकिंग्स प्लेऑफ का मुकाबला खेलेगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम छठी बार प्लेऑफ में खेलेगी
एक्स फैक्टर- सीएसके :: ओपनर ऋतुराज गायकवाड इस सीजन चेन्नै की सफलता की कुंजी साबित हुए हैं। इस ओपनिंग बल्लेबाज ने शुरुआती विफलताओं को भुलाते हुए अपने कप्तान के भरोसे को सही ठहराया और वह अभी तक इस सीजन 533 रन ठोक चुके हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। करेक्ट शॉट्स के साथ बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज दिल्ली का राह का सबसे बड़ा कांटा साबित हो सकते हैं। ऋतुराज के बल्ले से कुल 56 चौके निकले हैं जोकि इस सीजन सर्वाधिक हैं। डीसी:: टीम में एक से एक धुरंधर पेसर होने के बावजूद अवेश खान ने जो छाप छोड़ी है वह काबिलेतारीफ है। इस अनकैप्ड युवा भारतीय पेसर ने इस सीजन 22 विकेट निकाले हैं। कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे जैसे बड़े नाम की मौजूदगी में टीम की ओर से सर्वधिक विकेट निकालकर अवेश ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। विकेट के अलावा डॉट गेंदों में भी अवेश शानदार रहे हैृं और अभी तक 139 डॉट गेंद डाल चुके हैं और इस सीजन इस मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं। क्या हो स्ट्रैटजी... साव तोड़ सकते हैं मनोबल: दिल्ली के ओपनर पृथ्वी साव एक विध्वंसक बल्लेबाज हैं। यदि वह कुछ ओवर क्रीज पर ठहर गए तो भले ही वह लंबी पारी खेल पाएं लेकिन कुछ गेंदों में ही वह गेंदबाजों का मनोबल तोड़ सकते हैं। चेन्नै के लिहाज से सबसे पहले साव को रास्ते से हटाना जरूरी होगा और इसके लिए दीपक चाहर सबसे सही हथियार होंगे। चाहर ने अभी तक इस बल्लेबाज को 6 बार आउट किया है। पिछली टक्कर में भी चाहर ने बाजी मारी थी। कमजोर दीवार पर होगा पहला वार: फाफ डुप्लेसिस लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। हालांकि इधर चेन्नै की ओपनिंग जोड़ी में कमजोर कड़ी वही नजर आए हैं और दिल्ली के बोलर्स चेन्नै के किले में सेंध लगाने के लिए कमजोर दीवार पर ही पहले वार करना चाहेगी। इसके लिए सबसे अहम हथियार आर अश्विन और कागिसो रबाडा होंगे। कप्तान इन दोनों के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। दोनों ने ही फाफ को तीन-तीन बार चलता किया है। पिच व मौसम : बढ़ते टूर्नामेंट के साथ यहां की पिच धीमी हुई हैं और बल्लेबाजों रन बनाने में थोड़ी दिक्कत पेश आई है। हालांकि लीग पिच पर थोड़ा वक्त गुजार लेने के बाद बल्लेबाज मनमाफिक रन बटोर सकते हैं। दूसरी इनिंग्स में ओस की भूमिका भी देखने को मिल सकती है है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल की शुरुआत में दुबई में जैसी गरमी थी उससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली है। आसमान में बादल भी नजर आ रहे हैं हालांकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना है। संभावित प्लेइंग इलेवन:दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), रिपल पटेल, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्त्जे चेन्नै सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक ठाकुर, जोश हेजलवुड

सहवाग ने बताया सूर्या, पोलार्ड, हार्दिक नहीं, रोहित सहित इन 3 को मुंबई करे रिटेन October 10, 2021 at 01:39AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को लगता है कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आगामी आईपीएल मेगा नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा, युवा खिलाड़ी ईशान किशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में बनाए रखना चाहिए। बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल 2022 मौजूदा आठ टीमों के मुकाबले 10 टीमों का होगा और सीजन की शुरूआत से पहले एक मेगा नीलामी होने वाली है। भले ही आईपीएल मेगा नीलामी के सटीक नियमों की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन विश्वास यह है कि प्रत्येक फ्रैंचाइजी को अधिकतम तीन खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होगी। अगर वास्तव में ऐसा है, तो सहवाग उन तीन नामों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं जो उन्हें लगता है कि मुंबई बरकरार रहेगा। सहवाग के मुताबिक, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को छोड़कर मुंबई को अपनी टीम में रोहित शर्मा, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह को बरकरार रखना चाहिए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग का मानना है कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं तो चोट की वजह से उन्हें नीलामी में मोटी रकम नहीं मिल पाएगी। मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच के बाद सहवाग ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुंबई को ईशान किशन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए । ईशान लंबी दौड़ के लिए टीम के लिए खेल सकते हैं क्योंकि उनके पास उम्र है। अगर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो मुझे नहीं करता लगता है कि वह नीलामी में बड़ी रकम हासिल करने में सक्षम होगें क्योंकि उसकी चोट की चिंताओं के कारण हर टीम दो बार सोचेगा।' सहवाग ने कहा, 'हार्दिक गेंदबाजी करेगा या नहीं? अगर वह खुद को फिट घोषित कर सकता है और गेंदबाजी शुरू कर सकता है तो टीमें उसे नीलामी में खरीद सकती हैं। ईशान किशन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे कई और उम्मीदें हैं। वह हार्दिक पंड्या के विपरीत शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है, जबकि हार्दिक निचली क्रम में बल्लेबाजी करता है।' पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए एक भी गेंद नहीं फेंकी है। हार्दिक का गेंदबाजी नहीं करना भी भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप में संतुलन के लिए एक बड़ी चिंता है। अगर ऑलराउंडर आगामी विश्व कप में भारत के लिए गेंदबाजी नहीं करता है, तो यह प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा असंतुलन पैदा करेगा। 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करते हुए चयनकताअरं के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पंड्या पूरी तरह से फिट हैं और वह इस मेगा इवेंट में अपने कोटे के ओवर गेंदबाजी कर सकेंगे।

क्या चौथी बार CSK बनेगी चैंपियन?:पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर रहने वाली टीम 6 बार जीत चुकी है IPL का खिताब, नंबर एक की टीम 4 बार बनी विजेता October 09, 2021 at 11:16PM