Saturday, August 22, 2020

विराट की कप्तानी वाली टीम भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम: सुनील गावस्कर August 22, 2020 at 07:40PM

नई दिल्ली अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर () ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली वर्तमान टीम को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम करार दिया है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के कारण यह पूर्व की टीमों की तुलना में अधिक संतुलित बन गई है। कोहली की कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा तथा टीम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया था और ऐसा कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय टीम ही नहीं बल्कि पहली एशियाई टीम भी बनी। गावस्कर ने इंडिया टुडे ईकॉन्क्लेव में कहा, 'मेरा मानना है कि वर्तमान टेस्ट टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में और जज्बे के मामले में अब तक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। मैं इससे बेहतर के बारे में नहीं सोच सकता।' गावस्कर ने कहा कि वर्तमान टीम की विशेषता उसका विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है, जो किसी भी तरह की पिच और परिस्थितियों में मैच जीत सकता है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'इस टीम के पास ऐसा आक्रमण है जो किसी भी तरह की पिच पर मैच जीत सकता है। इसको परिस्थितियों की मदद की जरूरत नहीं है। परिस्थितियां कैसी भी हों वे किसी भी विकेट पर मैच जीत सकते हैं। बल्लेबाजी के मामले में 1980 के दशक की टीमें भी काफी हद तक ऐसी ही थी लेकिन उनके पास वैसे गेंदबाज नहीं थे जिसे विराट के पास हैं।' भारत के विश्वस्तरीय गेंदबाजों के बारे में गावस्कर ने कहा, 'निश्चिततौर पर भारत के पास आज विविधतापूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है जो बेहद जरूरी थी। कहा भी जाता है कि अगर आप 20 विकेट नहीं ले सकते हो तो मैच नहीं जीत सकते। हमने ऑस्ट्रेलिया में 20 विकेट लेने के लायक गेंदबाजी की।' भारत के पास हमेशा अच्छे बल्लेबाज और स्पिनर रहे हैं लेकिन अभी उसके पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं, जिससे वह हाल के वर्षों में दुनिया की शीर्ष टीम बन गई। भारत की तरफ से 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाने वाले गावस्कर ने बल्लेबाजी के मामले में कहा कि वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से अधिक स्कोर बना सकती है, जो अभी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है। उन्होंने कहा, 'आपको रन भी बनाने होते हैं। हमने 2018 में इंग्लैंड में देखा। हमने 2017 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में देखा। हमने हर बार 20 विकेट लिए लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना पाए। लेकिन अब मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना में अधिक रन बना सकते हैं।'

युवी ने रोहित को किया ट्रोल, बोले- मुंह में गुलाब जामुन फिर भी कर रहे बात August 22, 2020 at 06:45PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर () को अगर किसी की खिंचाई करने का मौका मिल जाए तो वह फिर पीछे नहीं हटते। शनिवार को उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान () को ट्रोल कर दिया। रोहित शर्मा को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है। रोहित ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को थैंक्यू मेसेज पोस्ट किया था। युवी ने इसी पर चुटकी ले ली। इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो पर युवराज सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत हैरान करने वाला है कि जब तुम्हारे मुंह में दोनों साइड गुलाब जामुन भरे हुए हैं तो तो कैसे बात कर सकते हो।' इसके बाद युवी ने हंसते हुए दो स्माइली बनाकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सचदेह को भी अपना यह कॉमेंट टैग कर दिया। इस वीडियो में रोहित ने कहा, 'समर्थन करते रहिए और मैं आपसे वादा करता हूं कि देश को और गौरवान्वित करता रहूंगा। अभी हम सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं तो आप सभी को मैं वर्चुअली गले लगाता हूं।' बता दें रोहित शर्मा खेल के इस सर्वोच्च पुरस्कार को पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले यह सम्मान सचिन तेंडुलकर, एमएस धोनी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मिल चुका है।

मेरे पति की याद दिलाते हैं एमएस धोनी: सानिया मिर्जा August 22, 2020 at 05:52PM

नई दिल्ली हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले () को अपने संन्यास का ऐलान किए हुए एक सप्ताह हो चुका है। लेकिन भारत के महान कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देने का सिलसिला अभी जारी है। टेनिस स्टार () ने भी हाल ही धोनी की रिटायरमेंट पर बात की। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में सानिया ने कहा कि अगर एमएस धोनी चाहते तो वह विदाई मैच खेल सकते थे और मैदान से अपने करियर को अलविदा कह सकते थे लेकिन चुपचाप दूर हो जाना ही उन्हें एमएस धोनी बनाता है। 33 वर्षीय इस दिग्गज टेनिस स्टार ने कहा, 'मैं समझती हूं कि यही बात उन्हें कैप्टन कूल बनाती है, इसीलिए वह एमएस धोनी हैं क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं देश के लिए भी बहुत कुछ हासिल किया है।' इस इंटरव्यू में सानिया मिर्जा ने धोनी पर्सनैलिटी पर चर्चा करते हुए कहा कि धोनी की कई सारी खूबियां मेरे पति शोएब मलिक से मिलती हैं। वह मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक पर्सनैलिटी की बात है तो एमएस धोनी मुझे मेरे पति की याद दिलाते हैं। दोनों में बहुत सारी समानताएं हैं। दोनों एक से हैं लेकिन मजेदार हैं। मैदान पर वे दोनों ही बहुत शांत रहते हैं। धोनी कई मायनों में शोएब की तरह हैं।' बता दें कैप्टन कूल वर्ल्ड कप 2019 के बाद अब जल्दी ही एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में धोनी एक बार फिर अपनी टीम चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की कमान संभालते हुए दिखेंगे।

पहले ही शतक को बनाया विशाल, दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने क्राउली August 22, 2020 at 05:14PM

साउथैम्पटन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और इस मैच में युवा बल्लेबाज () ने अपनी छाप छोड़ दी है। अपने टेस्ट करियर का 8वां टेस्ट मैच खेल रहे क्राउली ने यहां अपना पहला शतक बनाया तो वह वहीं नहीं रुक गए। इस शतक को उन्होंने दोहरे शतक में बदला और वह 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। अपने पहले ही शतक को सबसे ज्यादा स्कोर में तब्दील करने वाले क्राउली अब इंग्लैंड के दूसरे और विश्व स्तर पर 7वें बल्लेबाज हैं। क्राउली अगर इस पारी में 20 रन और जोड़ लेते तो वह इंग्लैंड के लिए शीर्ष पर स्थापित बल्लेबाज रेगिनाल्ड फोस्टर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने 1903-04 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए थे। अपने पहले ही शतक को विशाल स्कोर में बदलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
  1. रेगिनाल्ड फोस्टर (287) vs ऑस्ट्रेलिया 1903/04
  2. जैक क्राउली (267) vs पाकिस्तान 2020
  3. वैली हैमंड (251) vs ऑस्ट्रेलिया 1928/29
  4. रॉबर्ट की (221) vs वेस्टइंडीज 2004
  5. विलियम एडरिच (219) vs साउथ अफ्रीका 1938/39
विश्व स्तर पर अपने पहले शतक को विशाल स्कोर में तब्दील करने की बात करें तो इस फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स का नाम सबसे ऊपर है। सोबर्स 1958 में पाकिस्तान के ही खिलाफ अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदला और वह नाबाद 365 रन बनाकर पविलियन लौटे।

'खुद को इतना व्यस्त कर लीजिए कि भावनाएं हावी ही ना हो पाएं, मैंने भी ऐसा ही किया और हमेशा कूल महसूस किया' August 22, 2020 at 02:47PM

एमएस धोनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। धोनी से जानिए- कैसे विपरीत हालातों में भी वे मन को शांत रख पाते हैं-

‘मुझे भी हर आम इंसान की तरह परेशानी होती है, चिढ़ भी आती है, खासकर, तब ज्यादा जब चीजें अपने पक्ष में नजर नहीं आतीं। लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि क्या ये फ्रस्ट्रेशन हमारी टीम के लिए अच्छा है? ऐसे हालात में मैं यह सोचने की कोशिश करता हूं कि क्या किया जाना चाहिए।

गलती किसी से भी हो सकती है...किसी एक से हो सकती है...पूरी टीम से हो सकती है कि हमारा जो प्लान था, चीजें उसके मुताबिक हो नहीं पाईं। ऐसे में सोचने की कोशिश करता हूं कि फिलहाल क्या बेहतर हो सकता है। फ्रस्ट्रेशन, चिढ़, गुस्सा, निराशा...इनमें से कुछ भी रचनात्मक नहीं है।

इसलिए मैं खुद को समझाता हूं कि इन सब भावनाओं से ऊपर वो काम है जो इस वक्त मैदान पर किया जाना है। ऐसे में मैं यह भी सोचने लगता हूं कि मुझे किस खिलाड़ी को क्या जिम्मेदारी देनी चाहिए, किस योजना पर काम करना चाहिए... इससे मुझे खुद पर काबू पाने में मदद मिलती है।

मैं खुद को इतना व्यस्त कर लेता हूं कि भावनाएं हावी नहीं हो पातीं। शायद इसीलिए आपको मैं मैदान पर ‘कूल’ महसूस होता हूं। मैं मानता हूं कि इंसानों में कई तरह की भावनाएं होती हैं और भारतीय तो भावनाओं में कुछ ज्यादा ही बहते हैं। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि मेरे मन में भावनाएं नहीं आती हैं।

लेकिन मैं हर वक्त कोशिश करता हूं, इन भावनाओं पर नियंत्रण हासिल करने की, क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि अगर मैं भावनाएं काबू कर पाया तो ही ज्यादा रचनात्मक हो पाऊंगा।

क्रिकेट मैं सिर्फ खुश रहने के लिए खेलता था, बाद में लक्ष्य बनाया

क्रिकेट जब मेरे जीवन में आया था, तो मैं इसे सिर्फ मज़े के लिए खेलता था। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए खेलूंगा। मैं तो सिर्फ खुश रहने और अपने स्कूल की टीम के लिए खेलता था। फिर जब वहां अच्छा खेलने लगा तो आगे देखा... अंडर सिक्सटीन नजर आया... उसे खेला।

फिर जिले की टीम का हिस्सा बना तो राज्य के लिए खेलने की इच्छा भी जागी। धीरे-धीरे भारतीय टीम तक पहुंच गया। मैंने छोटे-छोटे लक्ष्य बनाए और उन्हें हासिल करके इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंच गया।

मुझे लगता है छोटे लक्ष्य हासिल करना ज्यादा आसान और मजेदार है, बड़े लक्ष्य सबको परेशान कर देते हैं। क्रिकेट को मैं जीवन समान ही मानता हूं, जिसमें कुछ तय नहीं होता और थोड़ा लक तो होता ही है। कितना रोचक है कि आप क्रिकेट मैच को एक सिक्का उछालने से शुरू करते हैं, जो किसी के भी पक्ष में गिर सकता है।

परिवार की चिंता मैं दूर कर चुका था

ओपनर के लिए पहली गेंद से ही अनिश्चितता शुरू होती है। तीसरे नंबर का बल्लेबाज दूसरे ओवर में पिच पर आ सकता है और 25वें ओवर में भी। मेरे मामले में मैं मानता हूं कि अनिश्चितता कुछ कम रही क्योंकि भारतीय परिवार की सबसे बड़ी चिंता को मैं पहले ही दूर कर चुका था।

रेलवे की नौकरी के बाद मेरे घरवाले निश्चिंत थे कि क्रिकेट में इसका कुछ नहीं हुआ तो ये तो कर ही लेगा। लेकिन इसकी नौबत ही नहीं आई। मैं हर आने वाली कमियों को स्वीकारता चला गया। मैं अपने आप से ईमानदार रहा। जब तक आप खुद से ईमानदार नहीं रहेंगे, दूसरों से कैसे रह सकते हैं।

इससे आपको अपनी कमियां स्वीकारने में परेशानी नहीं होती। भले ही आप अच्छे खिलाड़ी नहीं हो, अच्छे इंसान नहीं हो लेकिन कमियों को स्वीकार करेंगे तो उन्हें दूर करने की कोशिश भी उतनी ही ईमानदारी से करेंगे। आप अपने परिवार से मदद मांगेंगे, सीनियर्स से या दोस्तों से मदद लेंगे।

मैंने ऐसा ही किया और आगे बढ़ता गया। मेहनत, किस्मत, सब्र, समर्पण...सब अपनी जगह ठीक है लेकिन मेरा मानना है कि खुद से ईमानदार होना सबसे अहम है। अगर मूल रूप से आप ईमानदार नहीं हैं तो आप चीजों को खुद ही उलझाते चले जाएंगे। ईमानदारी से ही मैं वहां पहुंच पाया जिसकी कल्पना मुझे खुद भी नहीं थी।’

मेरी सफलता का मंत्र

मेहनत, किस्मत, सब्र, समर्पण ... सब अपनी जगह है लेकिन मेरा मानना है कि खुद से ईमानदार होना सबसे अहम है। अगर मूल रूप से आप ईमानदार नहीं हैं तो आप चीजों को खुद ही उलझाते चले जाएंगे।

मास्टरकार्ड के एक इवेंट में महेंद्र सिंह धोनी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मास्टरकार्ड के एक इवेंट में महेंद्र सिंह धोनी ने खुद की जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। (फाइल फोटो)

एम्बाप्पे की टीम पीएसजी 50 साल में पहली बार फाइनल खेलेगी, बायर्न के पास छठा खिताब जीतने का मौका; ट्रेबल यानी तीन जीत के अचीवमेंट पर भी नजर August 22, 2020 at 02:36PM

यूरोप में फुटबॉल का नया सिकंदर कौन बनेगा। इसका फैसला रविवार रात को पुर्तगाल में होगा। इस दिन यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में 5 बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख का सामना 50 साल में पहली बार फाइनल खेल रहे फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा।

अगर पीएसजी चैम्पियंस लीग जीत जाती है, तो इस दशक में ट्रेबल (दो घरेलू और चैम्पियंस लीग जीतने वाली टीम) पूरा करने वाली तीसरी टीम हो जाएगी। इससे पहले, बार्सिलोना ने 2014-15 में ट्रेबल पूरा किया था। इससे पहले बायर्न ने भी 2012-13 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बार्सिलोना ने 2 बार ट्रेबल पूरा किया है

बार्सिलोना ने इससे पहले 2008-09 में भी ट्रेबल पूरा किया था। बार्सिलोना दो बार यह उपलब्धि हासिल करने वाला इकलौता क्लब है। अगर बायर्न फाइनल जीतता है, तो वह भी 2 बार ट्रेबल पूरा करने वाला क्लब बन जाएगा। इसके अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड (1998-99), बायर्न म्यूनिख (2012-13), इंटर मिलान (2009-10), सेल्टिक (1966-67), एएफसी अजाक्स (1971-72) और पीएसवी ईंधोवेन (1987-88) भी ट्रेबल कर चुके हैं।

ट्रेबल किसे कहते हैं
एक सीजन में अगर कोई क्लब घरेलू लीग और कप के साथ चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने में कामयाब रहता है, तो इसे ट्रेबल कहते हैं। यानी एक ही सीजन में तीन बड़े खिताब जीतने का रिकॉर्ड। इस लिहाज से यह क्लब फुटबॉल में बड़ी उपलब्धि होती है। क्योंकि एक सीजन में घरेलू लीग और घरेलू कप के साथ यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग का खिताब जीतना आसान नहीं होता है।

पीएसजी 16 साल बाद फाइनल में पहुंचने वाला पहला फ्रेंच क्लब
पीएसजी 16 साल बाद चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने वाला पहला फ्रेंच क्लब है। पिछली बार एएस मोनाको ने 2003-04 सीजन में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गया था।

तब फाइनल में एफसी पोर्टो ने उसे 3-0 से हराया था। अब तक सिर्फ एक ही फ्रेंच क्लब चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है। 1992-93 सीजन में मार्सेल ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में एसी मिलान को हराया था। मार्सेल दो बार फाइनल खेला है।

पीएसजी 110 मैच खेलने के बाद फाइनल में पहुंचा
पीएसजी ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा 110 मैच खेले हैं। इससे पहले आर्सेनल ने 90 मैच के बाद 2006 में फाइनल खेला था। पीएसजी फाइनल में पहुंचने वाली फ्रांस की 5वीं टीम है। सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 8, जर्मनी और इटली के 6-6 क्लब ऐसा कर चुके हैं।

यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में फ्रेंच क्लब का प्रदर्शन

क्लब साल नतीजा
स्टेड डे रेम्स 1958-59 रियाल मैड्रिड ने हराया
सेंट एटिने 1975-76 बायर्न म्यूनिख से हारा
मार्सेल 1990-91 रेड स्टार बेलग्रेड ने शिकस्त दी
मार्सेल 1992-93 एसी मिलान को मात दी
एएस मोनाको 2003-04 एफसी पोर्टो से हारा
पीएसजी 2019-20 मैच खेला जाना है

बायर्न 11वीं बार चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलेगी

बार्यन म्यूनिख 11वीं बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा है। लीग के इतिहास में रियाल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 16 फाइनल खेले हैं और 13 बार खिताब जीता है। बायर्न म्यूनिख ने पिछला खिताब 2013 में जीता था। तब उसने जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड को फाइनल में हराया था। अब तक यह जर्मन क्लब पांच खिताब जीत चुका है।

दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर

यूईएफए रैंकिंग में 7वें स्थान पर काबिज पीएसजी ने इस सीजन में 10 में से 8 मैच जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा और एक मैच में उसे हार मिली। पीएसजी इस सीजन में 25 गोल के साथ दूसरे नंबर पर है। यह टीम लीग स्टेज में ग्रुप-ए की विनर थी। फ्रेंच क्लब ने राउंड-16 में 3-2 के एग्रीगेट के आधार पर बोरुसिया डॉर्टमंड को हराया। क्वार्टर फाइनल में अटलांटा को शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में आरबी लिपजिग को मात दी। पिछले सीजन में यह टीम प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज तक ही पहुंचीं थी।

बायर्न म्यूनिख के पास सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड बनाने का मौका

इधर, यूईएफए रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद बार्यन ने इस सीजन में सभी 10 मैच जीते हैं और सबसे ज्यादा 42 गोल किए। म्यूनिख के खिलाफ दूसरी टीमें सिर्फ 8 गोल ही कर पाईं हैं। बायर्न अपने सभी 6 मैच जीतकर ग्रुप-बी की विनर था। इसने प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-1 के एग्रीगेट के आधार पर चेल्सी को शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में लियोन को मात देकर रिकॉर्ड 11वीं बार फाइनल में जगह पक्की की।

अगर पीएसजी के खिलाफ फाइनल में बायर्न 3 गोल करता है, तो एक सीजन में सबसे ज्यादा 45 गोल करने के बार्सिलोना के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। बार्सिलोना ने 1999-2000 सीजन में 45, रियाल मैड्रिड ने 2013-14 में 41 और 2017-18 में लिवरपूल ने भी इतने ही गोल किए थे।

हेड टू हेड
चैम्पियंस लीग में अब तक पीएसजी और बायर्न म्यूनिख के बीच 8 मुकाबले हुए हैं। इसमें पीएसजी ने 5 और बायर्न म्यूनिख ने तीन जीते हैं। पीएसजी ने बायर्न के खिलाफ 12, तो जर्मन क्लब ने उसके विरुद्ध 11 गोल किए हैं। दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2017 में हुए पिछले मैच में बायर्न ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमें अब तक सिर्फ ग्रुप स्टेज में ही आमने-सामने हुईं हैं। यह पहला मौका है, जब लीग के फाइनल में इनकी टक्कर होगी।

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
चैम्पियंस लीग के फाइनल में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इसमें बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवनडॉस्की, सर्ज नाबरी और पीएसजी के किलियन एम्बाप्पे, माउरो इकार्डी और नेमार शामिल हैं। म्यूनिख के लेवनडॉस्की इस सीजन के टॉप स्कोरर हैं। वे अब तक 9 मैच में 15 गोल कर चुके हैं।

लेवनडॉस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी

वे किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 17 गोल 2013-14 में, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए हैं। नाबरी भी इस सीजन में गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 9 गोल किए हैं। इसमें सेमीफाइनल में लियोन के खिलाफ उनके 2 गोल भी हैं।

इधर, पीएसजी की उम्मीदें 22 साल के किलियन एम्बाप्पे पर होगी। एम्बाप्पे ने इस सीजन में पीएसजी के लिए सबसे ज्यादा 5 गोल किए हैं। माउरो इकार्डी ने भी इतने ही गोल किए हैं। इसके अलावा एंजेल डी मारिया पर भी सबकी नजर होगी। इस सीजन में गोल असिस्ट करने के मामले में पीएसजी का यह खिलाड़ी पहले नंबर पर है।

मारिया ने सबसे ज्यादा 6 गोल, तो एम्बाप्पे ने 5 असिस्ट किए हैं। डी मारिया लीग की ऑल टाइम असिस्ट लिस्ट में रोनाल्डो (40), मेसी (35), रायन गिग्स(31) के बाद चौथे नंबर पर हैं।

टूर्नामेंट के 196 मैच में 543 गोल हुए

टूर्नामेंट में अब तक 118 मैच खेले गए हैं, जिसमें 385 गोल हुए। इस दौरान प्रति मैच गोल औसत 3.26 रहा। लीग के इस सीजन में सबसे ज्यादा 78 गोल मैच के 76 से 90वें मिनट के बीच हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bayern Munich Vs Paris Saint-Germain PSG Champions League Final; Head To Head Match - UCL Preview

21 साल के एम्बाप्पे ने वर्ल्ड कप और घरेलू टूर्नामेंट जीते, आज चैम्पियंस लीग जीतते ही मेसी-रोनाल्डो को काफी पीछे छोड़ देंगे August 22, 2020 at 02:36PM

फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे इस साल 20 दिसंबर को 22 साल के हो जाएंगे। एम्बाप्पे की उम्र इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस उम्र में जो किया है, वह अर्जेंटीना के लियोनल मेसी 33 की उम्र और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 35 की उम्र तक भी नहीं कर पाए हैं। यह बड़ी उपलब्धि अपने देश के लिए फीफा वर्ल्ड कप जीतना है। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फुटबॉलर एम्बाप्पे आज बायर्न म्यूनिख के खिलाफ यूईएफए चैम्पियंस लीग का फाइनल खेलने उतरेंगे।

2015 में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाले एम्बाप्पे ने 2018 में अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप जिताया है। फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया था। इस मैच में एम्बाप्पे ने 1 गोल भी दागा था। इसी के साथ वे ब्राजील के लेजेंड पेले के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे।

एम्बाप्पे के पास अपना पहला चैम्पियंस लीग खिताब जीतने का मौका
वहीं, दूसरी ओर मेसी ने 2005 और रोनाल्डो ने 2002 में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। तब से दोनों ने अपने-अपने क्लब को कई बार घरेलू टूर्नामेंट के साथ यूरोपा और चैम्पियंस लीग खिताब जिताए, लेकिन अपने देश को फीफा वर्ल्ड कप में चैम्पियन नहीं बना सके। यदि एम्बाप्पे अपना पहला चैम्पियंस लीग खिताब जिताते हैं, तो वे मेसी और रोनाल्डो को और भी पीछे छोड़ देंगे।

एम्बाप्पे वर्ल्ड कप फाइनल में गोल करने करने वाले दूसरे युवा प्लेयर
एम्बाप्पे ने अपना पहला इंटरनेशनल गोल भी 2018 फीफा वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ किया था। 2017 में एम्बाप्पे ने 18 की उम्र में फ्रांस के लिए डेब्यू किया था। वे सबसे कम उम्र में देश के लिए खेलने वाले मार्यन विस्नीस्की के बाद दूसरे खिलाड़ी बने थे।

पिछले 6 वर्ल्ड कप में फ्रांस ने दो बार खिताब जीता

विजेता किसको हराया कब कहां
फ्रांस क्रोएशिया 2018 रूस
जर्मनी अर्जेंटीना 2014 ब्राजील
स्पेन नीदरलैंड 2010 दक्षिण अफ्रीका
इटली फ्रांस 2006 जर्मनी
ब्राजील जर्मनी 2002 साउथ कोरिया, जापान
फ्रांस ब्राजील 1998 फ्रांस

5 साल के करियर में एम्बाप्पे ने 6 घरेलू क्लब खिताब जीते
एम्बाप्पे पिछले 4 सीजन से फ्रांस के घरेलू टूर्नामेंट लीग-1 की चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे हैं। 2017 में मोनाको ने खिताब जीता था। इसके बाद से लगातार तीन बार पीएसजी चैम्पियन रही है। उन्होंने पीएसजी को फ्रेंच कप और लीग कप भी जिताया है। वे अब तक चैम्पियंस लीग खिताब नहीं जीत सके हैं।

मेसी ने बार्सिलोना को 34 खिताब जिताए
मेसी ने 1 मई 2005 को बार्सिलोना के लिए खेलते हुए डेब्यू किया। उन्होंने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 यूईएफए चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। उनके रहते हुए बार्सिलोना ने रिकॉर्ड 2 बार ट्रेबल भी किया है। एक सीजन में दो घरेलू टूर्नामेंट के साथ चैम्पियंस लीग खिताब जीतने पर ट्रेबल माना जाता है।

रोनाल्डो ने 27 क्लब खिताब जीते
पुर्तगाली स्टार ने क्लब स्तर पर 27 खिताब जीते हैं। उन्होंने स्पेनिश टीम रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 15 खिताब जीते। रोनाल्डो ने इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड, मैड्रिड और इटेलियन क्लब युवेंटस को 2-2 घरेलू खिताब जिताए हैं। उन्होंने मेसी से एक ज्यादा यानि 5 बार चैम्पियंस लीग खिताब जीते। इसमें 4 बार मैड्रिड और एक बार यूनाइटेड को चैम्पियन बनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kylian Mbappe Title and Goal Record vs Lionel Messi and Cristiano Ronaldo in UEFA Champions League Final 2020 News Updates

क्वारंटीन में भारत के बेहतरीन ओलिंपिक इतिहास को जाना: ग्राहम रीड August 21, 2020 at 11:06PM

बेंगलुरु भारत की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि उनकी टीम ने यहां के साई केंद्र में अपने क्वारंटीन समय का उपयोग देश के ओलिंपिक इतिहास के बारे में जानने में किया। भारत की पुरुष और महिला टीम के कोर संभावित खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में साई में राष्ट्रीय शिविर के लिए आए थे और दो सप्ताह अनिवार्य क्वारंटीन में रहे। रीड ने कहा, 'बीते दो सप्ताह के दौरान, हमने भारत के अतुल्नीय ओलिंपिक इतिहास के बारे में पढ़ा।' अधिकतर खिलाड़ी नेटफिलीक्स या वीडियो गेम्स के जरिए टाइम पास करते थे, लेकिन इस बार उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन कहानियों से सीख और वह किस तरह से इसे लागू कर सकते हैं इस बात को लेकर असाइनमेंट दिया था। रीड ने कहा, 'खिलाड़ियों का काम कई ओलिंपिक कहानियों के बारे में पढ़कर ग्रुप के सामने अपनी सीख के बारे में बताना था और साथ ही यह भी कि इस हम टीम को आगे ले जाने में क्या कर सकते हैं। क्वारंटीन का सफर ऐसा है, जिसे हम अगले 12 महीने उपयोग में लेंगे।' टीम ने बुधवार से खेल गतिविधियां शुरू कर दी हैं और उनका फोकस एरोबिक बेस पर है। रीड ने कहा, 'हम अगले कुछ सप्ताह हर किसी के डिवेलपमेंट प्लान पर काम करने में लगाएंगे साथ ही हम ऐरोबिक बेस पर भी ध्यान देंगे।'

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- फरवरी 2021 में भारत इंग्लैंड की मेजबानी करेगा और अप्रैल में आईपीएल का 14वां सीजन होगा August 21, 2020 at 10:45PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट के साथ ही टीम इंडिया के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की तैयारी शुरू कर दी है। भारत अगले साल फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा, तो वहीं अप्रैल में आईपीएल का 14वां सीजन खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को चिठ्ठी लिखकर यह जानकारी दी।

बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने लिखा कि भारतीय टीम इस साल दिसंबर में ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी। इसके बाद 2021 फरवरी में इंग्‍लैंड की मेजबानी करेगी। इस सीरीज के बाद अप्रैल में आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होगा। 2021 भारतीय क्रिकेट के लिए व्‍यस्‍त रहने वाला है, क्‍योंकि भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा और टीम इंडिया कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कई देशों के साथ सीरीज भी खेल सकती है।

कोरोना के कारण इंग्लैंड ने इस साल भारत दौरा टाला

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड ने इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाला भारतीय दौरा टाल दिया था। दोनों टीमों के बीच सितंबर-अक्टूबर में 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज होनी थी। अब यह सीरीज 2021 की शुरुआत में होगी। इंग्लैंड टीम अगले साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आएगी। वनडे के अलावा इस दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत के खिलाफ 5 मैच की सीरीज भी खेलेगी। हालांकि, अभी इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिसंबर से पहला टेस्ट

उधर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 3 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारतीय टीम विदेश में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 11 दिसंबर को एडिलेड में खेलेगी। कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दौरे पर 14 दिन खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। इसलिए टीम इंडिया नवंबर के दूसरे हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी।

सुरक्षित माहौल में ही घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होगा: गांगुली

गांगुली ने आगे कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद थी कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होगा और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पाएगा। हालांकि, अभी ऑफ सीजन है और जब स्थिति ठीक होगी, तो डोमेस्टिक क्रिकेट दोबारा शुरू किया जाएगा। बीसीसीआई के लिए जरूरी है कि घरेलू क्रिकेट में शामिल खिलाड़ियों और सभी स्टेकहोल्डर्स के स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा का ख्‍याल रखा जाए और हम इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से घरेलू सीजन शुरू होगा

भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत अगस्त में होती है। लेकिन कोरोना के कारण इस बार क्रिकेट सीजन शुरू नहीं हो पाया है। अब घरेलू सीजन सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के साथ शुरू होने की संभावना है। यह टूर्नामेंट नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-इंग्लैंड के बीच 2021 के फरवरी महीने में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। हालांकि, अभी इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है। -फाइल

रैना बोले, टीम में होता यह खिलाड़ी तो भारत 2019 में जीतता वर्ल्ड कप August 21, 2020 at 10:22PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि पिछले साल वनडे में भारतीय टीम चैंपियन बन सकती थी, बशर्ते उसमें अंबाती रायूडु को मौका मिला होता। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को खिताब के सबसे प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा था लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई। सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे लगा था कि टीम इस बार खिताब अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में करीबी हार झेलनी पड़ी, जिससे टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। पढ़ें, हाल में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सीमित ओवरों के धुरंधर क्रिकेटर सुरेश रैना ने अब ऐसे क्रिकेटर का नाम बताया, जिसके होने से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती थी। रैना ने 'क्रिकबज' से कहा, 'मैं चाहता था कि रायुडू भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करें। करीब डेढ़ साल से उन्होंने कड़ी मेहनत की और अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि वह टीम में शामिल नहीं किए गए।' उन्होंने कहा, '2018 के दौरे का मैंने आनंद नहीं उठाया था, क्योंकि हालात कुछ ऐसे थे, जहां रायुडू फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए। उन्हें यह बिलकुल अच्छा नहीं लगा कि वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। उनकी जगह मुझे टीम में चुना गया।' वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि टूर्नमेंट में ओपनरों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। तब एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सिलेक्शन कमिटी ने रायुडू को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना और उनकी जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया था। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। इतना ही नहीं, रायुडू ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। गत 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने कहा, 'वह (रायुडू) नंबर-4 के लिए अच्छे बल्लेबाज थे। अगर वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते तो शायद हम खिताब अपने नाम कर लेते। वह जिस तरह से खेलते हैं, उस नंबर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प थे। चेन्नै में ट्रेनिंग कैंप में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की।' पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिडिल ऑर्डर में टीम में चुना गया था लेकिन दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इंग्लैंड तब वर्ल्ड चैंपियन बना था जिसने फाइनल में बाउंड्री के आधार पर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया था।

धोनी ने फिर दिखाई दरियादिली, हर तरफ हो रही तारीफ August 21, 2020 at 09:46PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को यूं ही बड़े दिल वाला खिलाड़ी नहीं कहा जाता। धोनी मैदान पर हों या फिर मैदान के बाहर, वह जब भी आम लोगों के बीच होते हैं तो अपना कोई न कोई ऐसा जेस्चर () छोड़ जाते हैं, जो हर बार उनके फैन्स का दिल जीत लेता है। आईपीएल (IPL in UAE) के लिए शुक्रवार को चेन्नै से यूएई रवाना हुए धोनी ने एक बार फिर अपनी टीम के सपॉर्टिंग स्टाफ के एक सदस्य के लिए कुछ ऐसा किया, जिसने धोनी के फैन्स का दिल जीत लिया। दरअसल कैप्टन कूल एमएस धोनी सुपरकिंग्स की टीम के साथ यूएई रवाना हुए थे। इस दौरान धोनी को टीम मैनेजमेंट ने बिजनस क्लास का टिकट दिया था। लेकिन अपनी यात्रा के दौरान जब माही ने देखा कि उनके स्पोर्टिंग स्टाफ का एक सदस्य जिसे इकॉनमी क्लास का टिकट मिला है, वह अपनी सीट पर तकलीफ में था तो धोनी ने तुरंत बिना किसी झिझक के अपनी सीट उनसे बदल ली। धोनी ने उस यात्री से कहा, 'आपकी टांगें बहुंत लंबी हैं। मेरी सीट (बिजनस क्लास) पर बैठ जाइए, मैं इकॉनमी में बैठ जाऊंगा।' जॉर्ज जॉन नाम के एक इस शख्स ने अपनी इस फ्लाइट यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने इस वाकये को बयां भी किया है। जॉर्ज ने यह वीडियो शेयर करते हुए इस पोस्ट के कैप्शन में धोनी को टैग करते हुए लिखा, 'जब वह व्यक्ति जिसने क्रिकेट में सबकुछ देखा हो और सब कुछ हासिल किया हो आपसे कहे, 'आपकी टांगे ज्यादा ही लंबी हैं, मेरी सीट (बिजनस क्लास) पर बैट जाइए, मैं इकॉनमी में बैठ जाऊंगा। यह कैप्टन मुझे हैरान करने में कभी फेल नहीं होते।' वीडियो के लेफ्ट हाफ में जॉर्ज की तस्वीर है, जिसमें वह सीएसके के ब्रैंड वाला मास्क पहनकर बिजनस क्लास सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। यह सीट धोनी को अलॉट हुई थी, जबकि दूसरे हाफ में एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया गया हैं, जिसमें कैप्टन कूल इकॉनमी क्लास सीट पर बैठे दिख रहे हैं। उनसे आगे की सीट पर सुरेश रैना सहारा लेकर खड़े हुए हैं और वह धोनी से बात कर रहे हैं। बता दें इस बार कोविड- 19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल को यूएई में शिफ्ट किया गया है। टी20 लीग का यह टूर्नमेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक यहां बायो सिक्योर बबल बनाकर सुरक्षित ढंग से खेला जाएगा।

गणेश चतुर्थी: आईपीएल टीमों ने यूं मांगा गणपति का आशीर्वाद August 21, 2020 at 08:49PM

देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसी तिथि को श्री गणेश जन्मोत्सव या गणेशोत्सव के रूप में मनाते हैं और इसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। इस मौके पर आईपीएल टीमों में भगवान गणेश का आशीर्वाद मांगा।

देशभर में मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी के पर्व पर आईपीएल टीमों में गणेश भगवान से आशीर्वाद मांगा और शुभकामनाएं दीं। आईपीएल का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से खेला जाना है।


देशभर में मनाई जा रही गणेश चतुर्थी

आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसी तिथि को श्री गणेश जन्मोत्सव या गणेशोत्सव के रूप में मनाते हैं और इसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🙏 <a href="https://twitter.com/hashtag/HappyGaneshChaturthi?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HappyGaneshChaturthi</a> to everyone. 🙏<a href="https://twitter.com/hashtag/HallaBol?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#HallaBol</a> <a href="https://t.co/olhhbso2z2">pic.twitter.com/olhhbso2z2</a></p>&mdash; Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) <a href="https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1297069092621303808?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

डि विलियर्स ऐंड कंपनी भी पहुंची दुबई, RCB ने शेयर किया वीडियो August 21, 2020 at 08:57PM

नई दिल्ली सितंबर से शुरू होने जा रहा आईपीएल (IPL 2020) का नया सत्र इस बार यूएई में खेला जाएगा। इसके लिए इस लीग के टीमों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली () की टीम भी शुक्रवार को यहां पहुंच गई, जबकि उसके तीन अफ्रीकी खिलाड़ी शनिवार को यहां पहुंचे, जिनमें दिग्गज बल्लेबाज () और स्टेनगन के नाम से मशहूर फास्ट बोलर () और क्रिस मॉरिस () शामिल हैं। RCB ने अफ्रीकी खिलाड़ियों के दुबई में अपने पहुंचने का एक वीडयो शेयर किया है। इस वीडियो में तीनों खिलाड़ी होटल पहुंचने पर गाड़ियों से अपना सामान बाहर निकाल रहे हैं और तीनों ने कोविड- 19 वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए मुंह पर मास्क पहना हुआ है। एबी डिविलियर्स ने दुबई पहुंचने के बाद कहा कि वह नए सीजन के लिए बहुत उत्साहित हैं और आरसीबी फैमिली से इतने लंबे समय बाद मिलने को लेकर भी काफी बेताब भी हैं। टीम से जुड़े इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे। इन दोनों देशों को अभी इंग्लैंड में एक-दूसरे के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद ये खिलाड़ी यहां अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे। हालांकि इन टीम का कोई भी खिलाड़ी पहले सप्ताह में किसी दूसरे से नहीं मिलेगा क्योंकि कोविड- 19 (Covid- 19) से बचाव के लिए तय किए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक खिलाड़ियों को एक सप्ताह यहां आइसोलेशन में ही बिताना होगा। इसके बाद बायो सिक्योर बबल में वे सभी यह टूर्नमेंट में खेलेंगे। शुक्रवार को यहां पहुंची विराट कोहली ऐंड कंपनी कल से का होटल में आइसोलेशन पीरियड शुरू हो चुका है और कुछ ही देर में इन तीनों अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी एक सप्ताह तक अलग-अलग कमरों में आइसोलेट किया जाएगा। एक अन्य ट्वीट में आरसीबी ने इसकी जानकारी देते हुए प्लेन का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'बादलों से ढके बेंगलुरु से हम चमकदार और नमी भरे दुबई में पहुंच चुके हैं। हमारे ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को छोड़कर जो बाद में टीम से जुड़ेंगे, हम सभी UAE पहुंच चुके हैं।'

सौरभ गांगुली ने बताया, देश में कब शुरू होगा घरेलू क्रिकेट August 21, 2020 at 09:48PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () के अध्यक्ष ने सभी राज्य संघों को आश्वस्त किया कि घरेलू क्रिकेट तभी शुरू होगा, जब कोविड-19 महामारी के बीच हालात सुरक्षित होंगे। हालांकि उन्होंने सत्र शुरू होने की तारीख नहीं बताई। सामान्य हालात में घरेलू सत्र अगस्त में शुरू होता है लेकिन महामारी के कारण कैलेंडर गड़बड़ा गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के गुरुवार को राज्य संघों को भेजे गए पत्र में स्पष्ट हो गया कि बोर्ड ने अभी तारीख तय नहीं की है। घरेलू सत्र के अब सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट से शुरू होने की उम्मीद है जो नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है। पढ़ें, पूर्व कप्तान गांगुली ने मान्यता प्राप्त सदस्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को पत्र में लिखा, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के पूरे प्रयास कर रहा है कि जैसे ही हालात ठीक हों, घरेलू क्रिकेट बहाल हो जाए। खिलाड़ियों के अलावा घरेलू क्रिकेट में शामिल होने वाले अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बोर्ड के लिए सबसे अहम है और हम सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हैं।’ गांगुली ने कहा, ‘सभी सदस्यों को भविष्य में अगले कदमों के बारे में जानकारी दी जाएगी और घरेलू क्रिकेट बहाल करने से पहले सुझाव लिए जाएंगे।’ गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई को उम्मीद है कि कोविड-19 हालात अगले कुछ महीनों में सुधर जाएगे और घरेलू क्रिकेट सुरक्षित माहौल में शुरू हो पाएगा। बीसीसीआई प्रमुख ने सदस्यों को भारत की भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की प्रतिबद्धताओं के बारे में भी जानकारी दी जिसमें इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा और 2021 के शुरू में इंग्लैंड की मेजबानी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत अगले साल टी20 विश्व कप और 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम अपनी एफटीपी की प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेगी। सीनियर भारतीय पुरूष टीम इस साल दिसंबर में होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। हम अगले साल फरवरी के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए देश में लौटेंगे।’ गांगुली ने कहा, ‘इसके बाद अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 होगी। टी20 वर्ल्ड कप-2021 और 2023 में 50 ओवर आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि भारतीय महिला टीम के दौरे पर चर्चा चल रही हैं लेकिन इसके बारे में और कुछ नहीं बताया।

बीसीसीआई ने देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर रोहित को बधाई दी, कहा- हमें आप पर गर्व है हिटमैन August 21, 2020 at 08:35PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को बधाई दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया- रोहित शर्मा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने पर आपको बधाई, भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान। यह पुरस्कार पाने वाले चौथे क्रिकेटर। हमें आप पर गर्व है, हिटमैन!। रोहित को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है।

तेंडुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें 1998 में खेल रत्न दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को ही रोहित शर्मा समेत पैरा-एथलीट मारियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, रेसलर विनेश फोगाट और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था।

रोहित ने पिछले साल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए थे

इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों का चयन जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 के बीच किए प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। पिछले तीन सालों में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित ने पिछले साल वर्ल्ड कप के 9 मैच में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे। उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक भी लगाए थे।

##

इसके अलावा चार बार मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। युवराज ने 2011 वर्ल्ड कप में चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था।

महिला क्रिकेटर दीप्ति और ईशांत शर्मा को भी अर्जुन अवॉर्ड
बोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए महिला क्रिकेटर दीप्ति और इशांत शर्मा को भी ट्वीट कर बधाई दी। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इन दोनों के साथ 27 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा की थी।

इशांत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा 163 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। वे डे-नाइट टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय हैं।

##

रोहित का वनडे और टेस्ट रिकॉर्ड
रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत से 10250 रन बनाए हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट में 6 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 2141 रन बनाए हैं।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह नहीं होगा

कोरोना के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। हर साल 29 अगस्त यानी नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के जरिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहित शर्मा को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे। वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। -फाइल

अर्जुन पुरस्कार की सूची से बाहर होने पर बोलीं साक्षी- मेरा दिल टूट गया August 21, 2020 at 08:12PM

नई दिल्ली ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान () ने अर्जुन पुरस्कारों की सूची से उनका नाम हटाने पर शुक्रवार को खेल मंत्रालय को आड़े हाथों लिया। खेल मंत्रालय ने साक्षी और मीराबाई चानू को अर्जुन पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले ही देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न मिल चुका था। साक्षी को 2016 में रियो में कांस्य पदक जीतने और मीराबाई को 2018 मे विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए खेल रत्न दिया गया था। साक्षी ने कहा कि वह इससे निराश हैं और सरकार उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज कर रही है। साक्षी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि लोग मुझे अर्जुन अवॉर्डी साक्षी मलिक के रूप में बुलाएं। इस तरह की चीजों के लिए ऐथलीट सबकुछ करता है। वह हर पुरस्कार को जीतना चाहते हैं ताकि वह इससे प्रेरित हो सकें।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि जीतने के लिए मुझे और क्या करना पड़ेगा। 2016 में खेल रत्न मिलने से मैं काफी खुश हूं और मैं इसका सम्मान भी करती हूं। लेकिन मैं हमेशा अर्जुन अवॉर्ड चाहती थी और यह मेरा सपना था।' अर्जुन पुरस्कार: अतनु दास (तीरंदाजी), दुती चंद (ऐथलेटिक्स), सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), चिराग चंद्रशेखर शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सूबेदार मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), इशांत शर्मा (क्रिकेट) दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), सावंत अजय अनंत (अश्वारोही), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), काले सारिका सुधाकर (खो खो), दत्तू बबन भोकानल (रोइंग), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मधुरिका सुहास पाटकर (टेबल टेनिस), दिविज शरण (टेनिस), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), दिव्या काकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती), सुयश नारायण जाधव (पैरा स्विमिंग), संदीप (पैरा ऐथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)। ध्यानचंद पुरस्कार: कुलदीप सिंह भुल्लर (ऐथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (ऐथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुगंर्डे (बैडमिंटन), एन. उषा (मुक्केबाजी), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा ऐथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), दिवंगत सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी. बाल (टेनिस), नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती)।