Sunday, March 15, 2020

खेल मंत्री का ओलिंपिक तैयारियों के लिए टोक्यो दौरा रद्द, द.अफ्रीका टीम मंगलवार को वतन लौटेगी March 15, 2020 at 07:49PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जापान की राजधानी टोक्यो का दौरा रद्द कर दिया है। वे शीर्ष अधिकारियों के साथ ओलिंपिक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 मार्च को टोक्यो जाने वाले थे। इस बात की जानकारी रिजिजू ने ट्वीट के जरिए दी। वहीं, वायरस के कारण तीन वनडे की सीरीज रद्द होने के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को कोलकाता से वतन लौटेगी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा और तीसरा मैच 15-18 मार्च को लखनऊ और कोलकाता में होना था।

रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘‘उच्च स्तरीय भारतीय दल के 25 मार्च के टोक्यो दौरे को अस्थाई तौर पर टाल दिया गया है। यह दौरान भारत की टोक्यो ओलिंपिक 2020 की तैयारियों की समीक्षा के लिए होना था। दल में केंद्र सरकार और आईओए के अधिकारी शामिल थे।’’ इस बार ओलिंपिक जापान की राजधानी टोक्यो में 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना है।

बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने वाले आर्किटेक्ट का निधन
इटली के आर्किटेक्ट विटोरियो ग्रेगोटी (92) की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई। उन्होंने 1992 में स्पेन के बार्सिलोना समर ओलिंपिक स्टेडियम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने इटली के जिनौआ में 1990 वर्ल्ड कप के लिए मेरासी स्टेडियम को भी डिजाइन किया था। साथ ही ग्रेगोटी ने इटली के ही मिलान में आर्किम्बोल्दी ओपेरा थिएटर को भी डिजाइन किया था।

157 देश में कोरोनावायरस से 6515 लोगों की मौत
कोरोनोवायरस के कारण 157 देश में 6515 लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह तक कुल 1 लाख 69 हजार 515 मामले सामने आए हैं। वहीं, जर्मनी में अब तक 5813 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 11 की मौत हो गई। भारत में मौत का आंकड़ा 2 है। यहां 110 लोग कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका की टीम सोमवार को लखनऊ से कोलकाता के लिए रवाना हुई।

चेस टूर्नामेंट खेलने गए विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंसे, खुद को आइसोलेशन में रखा March 15, 2020 at 07:06PM

खेल डेस्क. भारतीय ग्रैंडमास्टर और 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आनंद कोरोनावायरस और वीजा प्रतिबंधों के कारण जर्मनी में फंस गए हैं। उन्हें 16 मार्च को ही लौटना था। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट खेलने के लिए फरवरी में जर्मनी गए थे। बढ़ते कोरोना प्रकोप के चलते उन्होंने खुद को एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखा है। अब उनके मार्च के आखिर में चेन्नई लौटने की उम्मीद है।

मीडिया के मुताबिक,आनंद ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत खराब अनुभव है। जीवन में पहली बार खुद को आइसोलेट करने के लिए मजबूर हो रहा हूं। मैं हर रोज सुबह उठकर बेटे अखिल और पत्नी अरुणा से वीडियो कॉल पर बात करता हूं। हम एक-दूसरे से बात करके खुश रहने की कोशिश करते हैं।’’

सैर पर जाते समय लोगों से दूरी बनाकर रखता हूं: आनंद
आनंद ने कहा कि वे अपने दिन इंटरनेट पर दोस्तों से चैट या फिर लंबी सैर करके बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर के मेरे दोस्त काफी परेशान हैं। मेरे पास सभी से बात करने का काफी समय है। इसके अलावा भी मैं दिन में एक या दो बार सैर पर जाता हूं। इस दौरान रास्ते में जब भी कोई मिलता है, तो मैं उससे कुछ मीटर की दूरी बनाकर रखता हूं।’’

आनंद की पत्नी अरुणा ने भी चिंता जताई

आनंद की पत्नी अरुणा ने कहा, ‘‘मैं बहुत बुरा अनुभव कर रहीं हूं, क्योंकि वे वहां (जर्मनी) फंसे हैं। हालांकि, हमें इसके लिए भी आभारी होना चाहिए कि उनकी स्थिति अन्य फंसे हुए लोगों से बेहतर है। हम उन्हें हर रोज याद करते हैं और उन्हें याद दिलाते हैं कि अच्छा खाना खाएं और हाथ बार-बार धोएं। उम्मीद है कि वे महीने के आखिर में लौट आएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विश्वनाथन आनंद ने कहा- परिवार से बात करके खुश रहने की कोशिश करता हूं।

इंटरनैशनल क्रिकेट में आज बना था 6 का 'महारेकॉर्ड' March 15, 2020 at 06:20PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट में छक्के लगाने का कमाल हर क्रिकेटर करना चाहता है लेकिन किसी ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के लगाना काफी मुश्किल होता है। इंटरनैशनल क्रिकेट में ऐसी उपलब्धि पहली बार अपने नाम करने वाले साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर हर्शल गिब्स हैं। गिब्स ने आज ही के दिन (16 मार्च) साल 2007 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। गिब्स ने 2007 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ यह कमाल किया। उन्होंने डान वैन बुंगे के ओवर की सभी 6 गेंदों पर सिक्स लगाए। बासेतेरे के वार्नर पार्क में खेले गए वर्षा बाधित इस मैच में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 353 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद नीदरलैंड टीम 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। पढ़ें, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे गिब्स ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने 72 रन का योगदान दिया। जैक कैलिस ने 128 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। मार्क बाउचर भी 75 रन बनाकर नाबाद रहे। गिब्स ने करियर में 90 टेस्ट, 248 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में 6167, वनडे में 8094 और टी20 इंटरनैशनल में 400 रन दर्ज हैं।

क्रिकेट में वर्ल्ड वॉर-2 के बाद पहली बार हुआ ऐसा March 15, 2020 at 06:56PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के अग्रणी फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नमेंट शेफील्ड शील्ड के मुकाबले दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार नहीं हो पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने नोवेल कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के मैच रद्द कर दिए हैं। हालांकि सीए ने 27 मार्च को होने वाले फाइनल मैच पर फैसला टाल दिया है। वायरस को लेकर स्थिति की भविष्य में समीक्षा के बाद फाइनल के आयोजन पर फैसला किया जाएगा। सीए के सीईओ केविन रोबर्ट्स ने कहा है कि यात्रा की संभावना को कम करने के लिए शील्ड प्रतियोगिता का अंतिम राउंड रद्द कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे कोरोना वायरस के इनफेक्शन को कम करने और अंतत: खत्म करने में मदद मिलेगी। सीए इस विकल्प पर भी विचार कर रहा है कि अगर फाइनल मैच नहीं खेला जा सका तो न्यू साउथ वेल्स ब्लूज को खिताब दिया जाए या नहीं जो अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। अगर ऐसा होता है तो यह इस टीम का 47वां शील्ड खिताब और 2013-14 के बाद पहला खिताब होगा।

IPL 2020 स्थगित, क्रिकेट से फिर दूर हुए धोनी March 15, 2020 at 05:45PM

चेन्नैपूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संडे को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के ट्रेनिंग कैंप से रवाना हो गए, क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल के 13वें चरण को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है। वह इस महीने के शुरू में चेन्नै सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप के लिए चेन्नै आए थे और काफी संख्या में मौजूद खेल प्रेमियों की उपस्थिति में बेस से रवाना हुए। चेन्नै सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो के साथ लिखा, ‘यह आपका घर बन गया है सर।’ विडियो में उनके काफी प्रशंसक दिख रहे हैं जो धोनी की एक झलक पाने के लिए के लिए बेताब थे। धोनी ने भी उन्हें ऑटोग्राफ दिए और प्रशंसकों से बातचीत भी की। धोनी का नया लुक भी इसमें दिख रह है जिसमें वह फ्रेंच कट दाढ़ी में दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया। 38 साल के धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में 50 ओवर के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद से किसी भी फॉर्मेट का मैच नहीं खेला है। अपने भविष्य को लेकर धोनी ने कुछ भी साफ नहीं किया है। विडियो- उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल के फ्रैंचाइजियों के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय पर बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर चलेंगे। इसके बाद ही वे आईपीएल के 13वें संस्करण के भाग्य को लेकर आगे कोई फैसला करेंगे।

कोरोना: जर्मनी में फंसे दिग्गज चेस प्लेयर आनंद March 15, 2020 at 04:47PM

प्रसाद आरएस, चेन्नैकोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर के खेल आयोजनों को प्रभावित किया है जिनमें से कई को स्थगित करना पड़ा तो कुछ रद्द किए गए। इसी में शतरंज का टूर्नमेंट भी शामिल है। बुंडेसलीगा चेस में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद, जो एससी बैडेन के लिए खेल रहे थे, सोमवार (16 मार्च) को जर्मनी से घर लौटने वाले थे लेकिन इस वायरस ने उन्हें जर्मनी में ही रुकने को मजबूर कर दिया। आनंद फरवरी से जर्मनी में हैं और अब एक सप्ताह से अधिक समय के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'यह मेरे लिए बहुत ही असामान्य अनुभव है। मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ और कई अन्य लोगों के साथ भी कि मुझे खुद को अलग-थलग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।' पढ़ें, 50 वर्षीय आनंद के इस महीने के अंत तक चेन्नै वापस आने की संभावना है। आनंद की पत्नी अरुणा भी काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, 'वह जर्मनी में हैं लेकिन हमें आभारी होना चाहिए कि उनकी स्थिति कई फंसे हुए लोगों की तुलना में बेहतर है। हम उन्हें मिस कर रहे हैं और उन्हें अच्छी तरह से खाने-पीने और बार-बार हाथ धोने के लिए कहते रहते हैं। उम्मीद है कि वह इस महीने के अंत तक भारत लौट आएंगे।' आनंद भी अपने परिवार को मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'दिन का एक अहम हिस्सा घर से फोन कॉल का आना है। अपने बेटे अखिल और अरुणा के साथ एक विडियो चैट करता हूं, जब सोकर उठता हूं।' आनंद ने कहा कि वह एक-दूसरे से बात कर खुशी पाने की कोशिश करते हैं। भारतीय ग्रैंडमास्टर आनंद दिन में अपना ज्यादातर समय या तो इंटरनेट पर दोस्तों के साथ चैट करने या लंबी सैर के लिए बिताते हैं। उन्होंने कहा, ' के प्रकोप के कारण दुनिया भर में मेरे दोस्त परेशान हैं। पहली बार हमारे पास इंटरनेट पर दोस्तों से बातचीत करने की संभावना है, ऐसा करना अच्छा है। इसके अलावा मैं दिन में एक या दो बार अच्छी लंबी सैर करता हूं। अगर मैं रास्ते में किसी से मिलता हूं, तो कुछ मीटर दूर ही रहता हूं।' आनंद अपने बेटे अखिल को भी उनकी फ्रेंच परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं। आनंद ने बताया कि उन्होंने फ्रेंच सीखी है और अखिल को मदद करते हैं।

कोरोना का डर, घर से ही काम करेंगे आईओसी स्टाफ March 15, 2020 at 05:21PM

लुसानेचीन से फैले घातक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने लुसाने स्थित अपने मुख्यालय में सभी कर्मचारियों को सोमवार से घर से ही काम करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी ने एक बयान जारी करके कहा कि लुसाने स्थित उसके मुख्यालय के सभी कर्मचारी सोमवार से घर से ही काम करेंगे। ओलिंपिक संग्रहालय में प्रतिदिन करीब 1000 पर्यटक आते हैं और इसलिए सोमवार से इस संग्रहालय को भी दो सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। उसके बाद फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी। पढ़ें, आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए मदद चाहता है।' आईओसी ने साथ ही कहा कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों की तैयारियों पर पूरी गति से काम जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी आईओसी स्टाफ में कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है।

फिंच ने कहा- भुवनेश्वर और बुमराह मुझे आउट करेंगे यह सोचकर ही बुरे सपने आते थे March 15, 2020 at 05:39PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि 2018 भारत दौरे पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया। दोनों तेज गेंदबाज उन्हें सुबह फिर आउट करेंगे यह सोचकर रात को बुरे सपने आते थे। फिंच ने कहा कि भुवनेश्वर और बुमराह सिर्फ मजे के लिए उनका विकेट लेते थे। भारतीय टीम ने तब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और वनडे सीरीज 2-1 जीती, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह किसी भी एशियाई टीम की पहली सीरीज जीत थी। बुमराह ने चार मैचों की सीरीज में 21 विकेट लिए थे।

हाल में फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर रिलीज हुई वेब सीरीज के दौरान कहा, ‘‘मैं पसीने-पसीने होकर उठता था। भुवनेश्वर हर बार मुझे अंदर आती गेंद (इनस्विंग) पर आउट कर रहे थे। वह रात में यह सोचकर उठ जाते थे कि अगले दिन बुमराह का सामना करना है।’’

शेन वॉर्न ने भी सचिन से डर की बात कही थी
भुवनेश्वर ने फिंच को 4 बार आउट किया था। इसमें 3 बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया। एक समय ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी सचिन तेंदुलकर से डर लगने की सच्चाई स्वीकारी थी। वॉर्न ने कहा था कि सचिन उन्हें सपने में आकर डराते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भुवनेश्वर कुमार (बीच में) ने 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 में एरॉन फिंच को 4 बार आउट किया था।

रोनाल्डो के होटेल्स बनेंगे अस्पताल, फ्री में इलाज... जानें सच्चाई March 15, 2020 at 04:21PM

लिस्बनमहामारी घोषित हो चुकी बीमारी के खिलाफ जंग में मशहूर फुटबॉलर भी जुड़ने की खबर सामने आ रही है। स्पेन के शीर्ष अखबार मार्का के अनुसार, एक इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुर्तगाल स्थित अपने CR7 ब्रैंड के सारे होटेल्स को अस्पताल में बदलने का फैसला लिया है। हालांकि, स्पेन के शीर्ष अखबार मार्का में इस खबर के आने के बाद पुर्तगाल के एक पत्रकार फिलिप केटानो ने रोनाल्डो द्वारा ऐसा कोई भी कदम उठाने की बात को गलत करार दिया। हालांकि, बाद में मार्का ने इस खबर को अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया है। क्रिस्टियानो के दो होटेल्स हैं। एक लिस्बन में और दूसरा मदीरा में। मदीरा इस फुटबॉलर का होमटाउन हैं। यहां रोनाल्डो ने खुद को घर में अलग-थलग (आइसोलेशन) में रखा है क्योंकि युवेंटस क्लब के उनके साथी खिलाड़ी डेनिएल रुगानी का कोरोना वायरस के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव रहा था। जब यह बात सार्वजनिक हुई तब रोनाल्डो मदीरा में ही थे क्योंकि उनकी मां की तबीयत खराब है। लिखा था भावुक संदेश रोनाल्डो ने शुक्रवार सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश पोस्ट कर कहा था कि दुनिया बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रही है। हम सभी को काफी देखभाल और ध्यान देने की जरूरत है। मैं आपसे एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक बेटे, पिता और एक फिक्रमंद इंसान के तौर पर मौजूदा हालात पर बात कर रहा हूं जिससे दुनिया प्रभावित है। उन्होंने आगे लिखा- मौजूदा स्थिति को संभालने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और देश की सराकारों की सलाह का पालन करें। मानव जीवन की रक्षा किसी भी अन्य हित से ऊपर होनी चाहिए। मैं अपने विचार उन सभी लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं, जिन्होंने अपने किसी करीबी को खो दिया है। मैं उन लोगों के साथ हूं जो जो इस वायरस से लड़ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास क्रिकेट 1946 के बाद पहली बार रद्द; रग्बी में फैन्स के पास जाने पर बॉल को केमिकल से साफ किया March 15, 2020 at 04:28PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया का फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है। 1892 से खेला जा रहा यह टूर्नामेंट 1946 के बाद पहली बार रद्द किया गया था। इसके पहले 1915 से 1919 के बीच पहले वर्ल्ड वार के कारण और 1940 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। 10 राउंड के टूर्नामेंट के बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल होता है। 9 राउंड के बाद न्यू साउथ वेल्स की टीम टॉप पर है। फाइनल राउंड के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। अंतिम राउंड के मुकाबले 17 मार्च से शुरू होने थे।

सभी 6 टीम के खिलाड़ियों को वेन्यू पर पहुंचने के पहले शनिवार रात को टूर्नामेंट के रद्द होने की जानकारी दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन राबर्ट्स ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे रद्द करने के अलावा दूसरा ऑप्शन नहीं था। हम सरकारी एजेंसियों से बात कर रहे हैं। खुद की मेडिकल टीम और वायरस में लगी टीम से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी। न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 सीरीज भी ट्रेवल बैन के कारण कैंसिल हो गई थी। सीनियर महिला और अंडर-19 महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा भी रद्द कर दिया गया है।

रग्बी में कोरोना का डर
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग (एनआरएल) में रविवार को दो मुकाबले हुए। लेकिन यहां भी कोरोना का डर देखा गया। बॉल किड्स के हाथों में दस्ताने पहनाए गए थे। इसके अलावा जब भी गेंद फैंस के पास जाती उसे केमिकल मिले पानी से धोया गया, ताकि खिलाड़ियों को इंफेक्शन ना हो। दोनों मैच में 20 हजार से अधिक फैंस पहुंचे।

1914 में टेस्ट मैच भी रद्द करना पड़ा था
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा कि सभी खेल कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। आईपीएल जैसे महत्वूपर्ण टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के कारण सभी चिंतित हैं। क्रिकेट में इसके पहले भी कई बार ऐसे मौके आए। पहले वर्ल्ड वार के कारण 1914 से 1920 के बीच टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। 1939 से 1946 के बीच दूसरे वर्ल्ड वार में भी ऐसी ही स्थिति थी। कुछ स्थितियों में बिना दर्शक के बीच मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में ऐसा ही हुआ। 1963-64 में शेफील्ड शील्ड के क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में सिर्फ एक दर्शक आया था। क्रिसमस होने की वजह से पूरा स्टेडियम खाली था।

आईओए प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा भी टला
इंडियन ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधिमंडल का टोक्यो दौरा स्थगित हो गया है। प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के भी कुछ अधिकारी शामिल थे। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘आईओए का सरकारी अधिकारियों के साथ ओलिंपिक के मद्देनजर भारत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 25 मार्च को प्रस्तावित टोक्यो दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की नेशनल रग्बी लीग के 2 मैच में फैंस के पास जाने पर बॉल के केमिकल से साफ किया।

हेमाली देश की एकमात्र महिला डकवर्थ-लुईस मैनेजर, रणजी फाइनल में भी स्कोरिंग की; हरभजन भी चौंक गए थे March 15, 2020 at 03:55PM

खेल डेस्क. राजकोट की हेमाली देसाई के क्रिकेट स्कोरिंग के सफर को 25 साल हो गए हैं। वेटरन महिला स्कोरर हेमाली ने 13 मार्च को राजकोट में खत्म हुए सौराष्ट्र और बंगाल के रणजी फाइनल में भी स्कोरिंग की थी। 44 साल की हेमाली बीसीसीआई के स्कोरिंग पैनल में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) की ओर से हैं। वे देश की एकमात्र महिला डकवर्थ-लुईस मैनेजर हैं। हेमाली अपने करियर में अब तक दो टेस्ट, 12 वनडे, तीन इंटरनेशनल टी-20 में स्कोरिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा वे कई आईपीएल मैचों और 100 से ज्यादा घरेलू मैच में भी स्कोरिंग कर चुकी हैं।

हरभजन सिंह चौंक गए थे
बात 2015 की है। सौराष्ट्र-पंजाब के बीच रणजी मैच राजकोट में हुआ था। हेमाली और सेजल स्कोरर थीं। हरभजन पंजाब के कप्तान थे। वे पंजाब का स्कोर जानने स्कोरर रूम में पहुंचे, जहां महिला स्कोरर को देख भौंचक्के रह गए।

‘स्टेट पैनल स्कोरर की परीक्षा 1994 में पास की’

हेमाली बताती हैं, ‘1990 से 95 तक स्कूल-कॉलेज में अंडर-16, वेस्ट जोन और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के बाद क्रिकेट में ही आगे बढ़ने की इच्छा थी। स्टेट पैनल स्कोरर की परीक्षा 1994 में पास की। 1997 में बीसीसीआई स्कोरर की परीक्षा पास की। शुरुआती दिनों में लगता था कि मैं बतौर स्कोरर ज्यादा टिक नहीं सकूंगी, लेकिन मैं सफल रही। अपनी इस लगन और चाहत के दम पर 100 से अधिक घरेलू टूर्नामेंट में स्कोरिंग कर चुकी हूं। मुझे 2005-06 में यूरो-एशिया कप के सभी मैचों में बतौर स्कोरर काम करने का मौका मिला था।’

देश में 8 क्वालिफाई महिला स्कोरर

हेमाली कहती हैं, ‘देश में 8 क्वालिफाई महिला स्कोरर हैं। इसमें दो राजकोट से हैं। मैं सबसे सीनियर हूं। मैं और मेरी जूनियर सहयोगी सेजल दवे महेता राजकोट के तमाम इंटरनेशनल और घरेलू मैचों में साथ ही काम करते हैं। स्कोरर की भूमिका के बाद दो साल पहले बीसीसीआई ने मुझे डकवर्थ-लुईस मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी है। डकवर्थ-लुईस मैनेजर के रूप में दो वनडे और 3 टी-20 में सेवा दे चुकी हूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश में 8 क्वालिफाई महिला स्कोरर में हेमाली देसाई सबसे सीनियर हैं।

रोनाल्डो ने अपने दो होटल अस्थाई अस्पताल में बदले, कोरोना संक्रमितों का मुफ्त इलाज होगा, डॉक्टर्स-नर्स की सेलरी भी देंगे March 15, 2020 at 03:29PM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है। स्पेनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, यहां वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ का रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।

इटली के फुटबॉल स्टार रोनाल्डो फिलहाल मेडेरा (पुर्तगाल) में अपने घर पर हैं और मां का ख्याल रख रहे हैं। उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद वे इटली से घर लौट गए थे। पुर्तगाल में शनिवार तक कोरोनावायरस से 169 लोग संक्रमित हैं। लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है। 35 साल के रोनाल्डो के टीम-साथी डेनियल रुगानी की पिछले हफ्ते रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद रोनाल्डो का भी टेस्ट किया था, जो निगेटिव आया था। इटली में अब तक करीब 1500 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुझे बतौर फुटबॉलर नहीं, इंसान के तौर पर चिंता: रोनाल्डो
दुनिया बेहद मुश्किल समय से गुजर रही है। आज मैं आपसे एक फुटबॉलर के नाते बात नहीं कर रहा हूं। बल्कि एक बेटे, एक पिता, एक इंसान के तौर पर चिंता जाहिर कर रहा हूं। यह बेहद जरूरी है कि हम डब्ल्यूएचओ और सरकारों के दिशा निर्देशों को मानें। यही एक विकल्प है, जिससे हम इस मुश्किल समय का सामना कर सकते हैं। जिंदगियां बचाना किसी भी काम से सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं उन सभी के लिए दुखी हूं, जिन्होंने अपनों को खोया। मैं उन्हें सलाम करता हूं जो इस खतरे से लड़ रहे हैं।’

कर्मचारियों की सैलरी के लिए खिलाड़ी दान दे रहे
अमेरिका में लगभग सभी बड़ी लीग या तो स्थगित कर दी गई हैं या फिर आगे बढ़ा दी गई हैं। इन लीग में काम करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल रही है। इनमें स्टेडियम में काम करने वाले वर्कर, मेंटेनेंस स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, ऑफिस बाॅय, ड्राइवर आदि शामिल हैं। इसलिए बास्केटबॉल लीग एनबीए और मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के खिलाड़ी इन कर्मचारियों की सैलरी के लिए डोनेशन दे रहे हैं। अब तक 54 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि डोनेट की जा चुकी है। यह डोनेशन लगातार जारी है।

एनबीए खिलाड़ी जियोन ने कहा- मां ने दूसरों की मदद करना ही सिखाया

एनबीए टीम न्यू ओरलियंस पेलिकंस के 19 साल के जियोन विलियम्सन ने कहा, ‘मां ने हमेशा मुझे सिखाया है कि अगर आप काबिल हैं तो दूसरों की हमेशा मदद करनी चाहिए।’ वहीं, एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी जियानिस ने कहा, ‘यह उन सभी के लिए बहुत कठिन समय है, जिन्होंने मेरी, मेरे परिवार और मेरे साथियों की जिंदगी आसान बनाई है। हमें उन सभी लोगों की मदद करनी चाहिए।’ एनबीए टीम यूटा जैज के खिलाड़ी रूडी गोबर्ट का टेस्ट भी पाॅजिटिव आया था। उन्होंने करीब 3.7 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। एनबीए टीम एलए क्लिपर्स, लेकर्स और सेक्रेमेंटो किंग्स जैसी बड़ी एनबीए टीमें भी 5 मिलियन डॉलर से ज्यादा राशि दे चुकी हैं। बेसबॉल टीम ह्यूस्टन एस्ट्रोस के जॉर्ज स्प्रिंगर और एलेक्स ब्रेगमेन 75 लाख रुपए डोनेट कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पुर्तगाल में 2 चार-स्टार होटल हैं।

जाफर ने कहा- द्रविड़ और लक्ष्मण जिस पहचान के हकदार थे, वह उन्हें नहीं मिली; भारतीय क्रिकेट में यह बदलना जरूरी March 15, 2020 at 02:12AM

खेल डेस्क. भारत के लिए 31 टेस्ट खेल चुके वसीम जाफर ने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को उनके करियर में वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे। उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। जाफर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से युवाओं को मौका मिल रहा है। लेकिन इससे घरेलू क्रिकेट नजरअंदाज नहीं होना चाहिए। जो खिलाड़ी इसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें उनका हक जरूर मिलना चाहिए।

जाफर ने आगे कहा जब आप उन खिलाड़ियों (द्रविड़ और लक्ष्मण) के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो पता चलता है कि वह कितने अहम थे। लेकिन आपको समय के साथ चलना होता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वक्त जरूर बदल गया है। मुझे भी कई मौके मिले और मैं उनके करीब भी गया। लेकिन कमबैक कभी नहीं हो पाया। ऐसा कई खिलाड़ियों के साथ होता है। उन्हें लगता है कि उन्हें टीम में होना चाहिए। लेकिन आप मौके चूक जाते हैं।

टी-20 क्रिकेट खेल की डिमांड : जाफर
इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नेआगे कहा कि आप टी-20 क्रिकेट को नकार नहीं सकते, क्योंकि यह आज के खेल की डिमांड है। आप सिर्फ टेस्ट या टी-20 क्रिकेट ही नहीं खेल सकते हैं। आपको पहचान और इज्जत तभी मिलेगी, जब आप तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और वनडे) में फिट बैठेंगे। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पुजारा को सम्मान नहीं मिलता। लेकिन यह भी तय है कि वे टेस्ट के अलावा किसी और फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं बन सकते।

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट खेले
विदर्भ के इस बल्लेबाजने बीते शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। 42 साल के जाफर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था। उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैच में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट में 5 शतक और 11 फिफ्टी की बदौलत 1944 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए दो वनडे भी खेले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीफ जाफर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2008 में खेला था। (फाइल)

बाबर की तारीफ में शोएब अख्तर बोले- महान खोज March 15, 2020 at 02:04AM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज ने बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं। साल 2016 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले बाबर ने बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपना एक अहम स्थान बना लिया है। क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के यूट्यूब चैनल का हवाले देते हुए लिखा है, 'जब आप इतनी आसान विकेट पर बाबर को गेंदबाजी करते हैं तो आपको नतीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। बाबर पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी खोज में से एक हैं।' बाबर ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट, 74 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 1850, 3359 और 1471 रन बनाए हैं। टेस्ट में बाबर के नाम 5 शतक हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 11 शतक हैं। बाबर के नाम 22 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए लगातार तीन वनडे शतक बनाने का रेकॉर्ड दर्ज है।

गेल का फिल्मी डॉयलॉग सुन छूटी युवी की हंसी March 15, 2020 at 01:50AM

नई दिल्ली क्रिस गेल मैदान पर खेल का जितना आनंद उठाते रहे हैं मैदान के बाहर भी वे उतनी ही मस्ती करते हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टि्वटर पर गेल का एक विडियो शेयर किया है। इसमें यह कैरेबियन खिलाड़ी बॉलिवुड के डॉयलॉग को दोहराने की कोशिश कर रहा है। वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज गेल, 'कॉन्फिडेंस मेरा, कब्र बनेगी तेरी' बोलने की कोशिश करते हैं हालांकि वह इस डॉयलॉग को पूरा नहीं कर पाते हैं लेकिन उनका स्टाइल जरूर मजेदार नजर आ रहा है। विडियो में युवराज भी दिखाई दे रहे हैं। वह गेल के पीछे खड़े हैं। और जब गेल डॉयलॉग पूरा नहीं कर पाते हैं तो युवी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। युवराज हाल ही में इसी महीने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वहां वह सचिन तेंडुलकर की टीम में खेले थे। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीते थे। हालांकि कोरोना वायरस के सामने आने के बाद इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया। क्रिस गेल, इस बीच आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में खेलते नजर आएंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा की कि फिलहाल आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। शनिवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी इस बात की पुष्टि की। गांगुली ने बताया कि यह टूर्नमेंट छोटा हो सकता है। आईपीएल पहले 29 मार्च को शुरू होना चाहिए।

निजी रूप से 'सर' टाइटल से नफरत है: जडेजा March 15, 2020 at 01:09AM

नई दिल्ली रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को खेल के अलावा मैदान के बाहर उनकी जिंदादिली के लिए भी जाना जाता है। जडेजा को अकसर 'सर' के साथ संबोधित किया जाता है लेकिन उन्हें यह 'उपाधि' बिलकुल पसंद नहीं हैं। जडेजा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'असल में माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने तीन-चार पहले ट्वीट किया था और तब से 'सर' मेरे साथ जुड़ गया है। अगर आप मुझसे निजी रूप से पूछें तो मुझे इस टाइटल से नफरत है। मैं सच में इसे नापसंद करता हूं। मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि मुझे मेरे नाम से बुलाएं, चाहे वह जड्डू हो या जडेजा।' जडेजा ने यह भी बताया कि टीम के कई खिलाड़ी काफी मजाक करते हैं। विराट कोहली उनमें से एक हैं। वह दूसरों की बहुत अच्छी मिमिक करते हैं। जडेजा ने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें काफी कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि इस खेल की वजह से ही वह कई अलग-अलग लोगों से मिले हैं और उनसे काफी कुछ सीखा है। गुजरात के शहर जामनगर से आकर दुनिया पर छाने वाले जडेजा ने कहा कि इस तरह का एक्सपोजर उन्हें सिर्फ क्रिकेट की वजह से मिल पाया है। 2012 में जडेजा आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। तब उन्हें 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा गया था। जडेजा ने कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी स्थिर हुई। वह इसे अपने जीवन का अहम हिस्सा मानते हैं।

जब घर में ऐसी पिचें, तो विदेश में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? March 15, 2020 at 01:18AM

नई दिल्ली शुक्रवार को सौराष्ट्र की जीत के साथ देश का रणजी सीजन खत्म हो गया। जयदेव उनादकत की कप्तानी में अपने घर बंगाल से खेलने उतरी सौराष्ट्र ने पहली यह खिताब अपने नाम किया। लेकिन सौराष्ट्र की जीत से ज्यादा चर्चाएं राजकोट स्टेडियम की पिच की रही, जहां गेंद में उछाल ही नहीं दिख रही थी। दोनों टीमों को बॉल से तालमेल बैठाने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। मैच के 5वें दिन भी दोनों टीमों की सिर्फ एक-एक पारी भी मुश्किल से खत्म हो पाई। ऐसी पिचें रहीं तो विदेशों में कैसे जीतेगी टीम इंडिया?अब टीम इंडिया के हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड दौरे को याद कीजिए। 0-2 से टेस्ट सीरीज हारकर लौटी टीम इंडिया की सबसे बड़ी खामी यही थी कि उसके बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों की उछाल लेती गेंदों को संभाल नहीं पा रहे थे। टीम के बाउंसर खेलने के तरीके पर क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल खड़े किए थे। लेकिन जब घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों को उनके घर पर ऐसी पिचें दी जाएंगी, जहां गेंद को घुटनों से कमर तक ऊपर उठने के लिए भी संघर्ष करना पड़े तो फिर वह अचानक विदेशी दौरों पर जाकर बाउंसर को कैसे संभाल सकेंगे? कोच अरुण लाल ने पिच को कहा 'वेरी पुअर' बंगाल के कोच अरुण लाल ने पहले ही दिन से पिच को 'वेरी पुअर' (घटिया) श्रेणी का करार दिया। यहां तक मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने भी माना की पिच मुश्किल थी और यहां बल्लेबाजों को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा था। रणजी स्तर पर ऐसी पिचें देखकर कोच अरुण लाल बेहद नाराज थे। उन्होंने इस पिच के बारे में कहा था, 'बहुत ही खराब विकेट है। बोर्ड को ऐसी चीजों में दखल देना चाहिए। बॉल उछाल ही नहीं ले रहा, इसे ठीक से तैयार ही नहीं किया गया। यह बहुत ही खराब है।' पिच क्यूरेटर ने नहीं किया अपना कामतटस्थ क्यूरेटर के कामकाज से भी बंगाल के कोच खासे नाराज थे। लाल ने कहा, 'आपके पास यहां तटस्थ क्यूरेट थे। बोर्ड को इसमें देखना ही चाहिए। बोर्ड को मैच से 15 दिन पहले अपने क्यूरेटर भेजने चाहिए। इस बार क्यूरेटर ने अपना काम सही से नहीं किया।' क्या हमें विदेशों के लिए घर पर तैयारी नहीं करनी चाहिए?भारतीय टीम जब भी SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों का दौरा करती हैं, तो मेजबान टीमें यहां उसका स्वागत तेज और उछाल भरी पिचों से ही करती हैं। यही कारण है कि बीते 88 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया का प्रदर्शन SENA देशों में इतना खास नहीं रहा। भारत साउथ अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। अगर घरेलू मैचों में ही खासतौर से रणजी स्तर पर टीम इंडिया को तेज गति और उछाल वालीं पिचें दी जाएं तो ही टीम इंडिया इन देशों में जाकर इन्हें चुनौती दे पाएगी।

टूर्नामेंट टलने के बाद धोनी चेन्नई से घर लौटे; फैन्स बोले- आपके लिए प्यार कभी खत्म नहीं होगा, किसी से हाथ न मिलाएं March 15, 2020 at 12:53AM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 15 अप्रैल तक टलने के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घर लौट गए हैं। फ्रेंचाइजी ने ट्वीटर पर धोनी का स्टाफ और फैन्स से मिलते हुए वीडियो शेयर किया। धोनी ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिया। इस पर यूजर्स ने कमेंट कर धोनी के लिए अपना प्यार जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा- धोनी के लिए प्यार कभी खत्म नहीं होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- कृप्या लोगों से हाथ मिलाने से बचें।

धोनी जुलाई से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था। इसके बाद से वे भारतीय सेना से जुड़े और फिर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए चले गए थे। बीसीसीआई द्वारा नया शेड्यूल जारी करने के बाद वे वापस लौटंगे।

##

वीजा पाबंदियों के चलते आईपीएल टला

बीसीसीआई ने केंद्र सरकार की यात्रा पाबंदियां लगने के बाद शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया। साथ ही 3 राज्यों ने भी आईपीएल की मेजबानी से इनकार कर दिया था। यह भी एक बड़ा कारण रहा है। बोर्ड ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 2 वनडे भी रद्द कर दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई में ग्राउंड स्टाफ और फैन्स के साथ महेंद्र सिंह धोनी।

सौराष्ट्र को पहली बार रणजी चैम्पियन बनाने वाले उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, कहा- मैं अपने खेल के शिखर पर March 14, 2020 at 11:31PM

खेल डेस्क. सौराष्ट्र को पहली बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनाने वाले कप्तान जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मौजूदा घरेलू सीजन में मैंने अच्छी गेंदबाजी की। इसका सबूत रणजी ट्रॉफी है, जिसमें मैं सबसे ज्यादा 67 विकेट लेने वाला गेंदबाज बना। मुझे लगता है कि मैं करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहा हूं। केवल विकेट लेना नहीं, बल्कि हर मैच के बाद मैं कैसे रिकवर कर रहा हूं।यह बताता है कि बतौर गेंदबाज कितना सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि यह मेरे खेल का शिखर है। अब मेरे पास विकेट लेने के लिए हर तरह की गेंद है, जिसके बारे में हर गेंदबाज सोचता है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझमें अभी भी भारतीय टीम में वापसी की भूख है। इसके दम पर ही मैं लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं। लेकिन ईमानदारी की बात यह है कि मेरे लिए शारीरिक रूप से यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं हर मैच में लंबे स्पैल फेंक रहा हूं। मैं यहीं रूकना नहीं चाहता।टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। लेकिन मैं चाहता हूं कि यह सिलसिला बरकरार रहे। इसके लिए मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा।

सौराष्ट्र के कोच बोले- उनादकट को दोबारा टीम इंडिया में मौका मिले
सौराष्ट्र के कोच कर्सन घावरी भी मानते हैं कि उनादकट को टीम इंडिया में एक और मौका मिलना चाहिए। वे गेंद को अंदर लाने के अलावा बाहर भी ले जा रहे हैं। पिछले कुछ सीजन में वे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी फिटनेस भी पहले से अच्छी है, अब वे घंटों गेंदबाजी कर सकते हैं। वे नई के साथ पुरानी गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी परिस्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। उनादकट ने भारत के लिए इकलौता टेस्ट 10 साल पहले दक्षिण अफ्रीका में खेला था। इसके बाद से वे कभी भी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, उन्होंने टीम इंडिया के लिए7 वनडे खेले हैं।

उनादकट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलेंगे
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा है।वे 2018 और 2019 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में11.50 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन के 11 मैच में उन्होंने 10.66 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट, जबकि 2018 में वे 15 मैच में 11 सफलताएं हासिल कर पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयदेव उनादकट ने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में 2 विकेट लिए थे। (फाइल)

11 फुटबॉलर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, ट्रेनिंग नहीं करने की सलाह March 14, 2020 at 11:05PM

रोमसिरी ए के डाक्टरों ने संयुक्त चेतावनी जारी करके खिलाड़ियों को क्लबों की ओर से ट्रेनिंग के लिए नहीं लौटने की सलाह दी है क्योंकि चार और खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। इटली की इस शीर्ष लीग में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 11 हो गई है। फायोरेनटिना ने शनिवार को जानकारी दी कि पैट्रिक क्युट्रोन और जर्मन पेजेला संक्रमण का शिकार हुए हैं जबकि सेंपडोरिया के फाबियो डेपाओली और बार्तोज बेनेसजिन्स्की ने भी संक्रमण की पुष्टि की है। सिरी ए के डाक्टरों ने कहा कि वे चिंतित हैं और सर्वसम्मति से सलाह देते हैं कि स्थिति में स्पष्ट सुधार नहीं होने तक ट्रेनिंग दोबारा शुरू नहीं की जाए। पढ़ें, फायोरेनटिना के दल के चार सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। शुक्रवार को दुसान व्लाहोविच और क्लब का एक फिजियो पाजीटिव पाए गए थे। सेंपडोरिया के सात खिलाड़ी अब तक पॉजिटिव पाए गए हैं। इटली में सिरी ए सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं को तीन अप्रैल तक निलंबित किया गया है।

इटेलियन सीरी-ए लीग के 11 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव; दो दिन में 14 टूर्नामेंट टले या रद्द March 14, 2020 at 10:38PM

खेल डेस्क. दुनियाभर में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस ने खेल जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए के 11 खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस लीग में 20 टीमें खेलती हैं। डॉक्टर ने नई हेल्थ एडवाइजरी जारी कर खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से बचने और घर में रहने के लिए कहा है। इसके अलावा दो दिन में दुनियाभर में 6 खेलों के 14 टूर्नामेंट्स को टाला या रद्द कर दिया गया। वहीं, स्पोर्टअकॉर्ड वर्ल्ड स्पोर्ट एंड बिजनेस समिट को रद्द कर दिया गया। 19-24 अप्रैल को स्विटजरलैंड के लुसाने में होनी थी।

इटेलियन क्लब युवेंटस के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को घर में क्वारैंटाइन किया गया है। हालांकि, वे संक्रमित नहीं हैं। वहीं, बार्सिलोना के सभी इवेंट्स टलने के बाद टीम के खिलाड़ी लियोनल मेसी भी परिवार के साथ घर में समय बिता रहे हैं। रविवार तक दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल 1 लाख 56 हजार 932 मामले सामने आए। 153 देशों में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 5839 तक पहुंच गई है।

सीरी-ए लीग के अभ्यास सत्र को रद्द किया
सीरी-ए लीग के डॉक्टर ने कहा कि सभी ने एकमत से यह फैसला किया है कि फिलहाल प्रैक्टिस सेशन न रखे जाएं। इससे अन्य खिलाड़ी संक्रमित होने से बचेंगे। फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने, जर्मन पेजेला और दुसान वाहोविच समेत 4 खिलाड़ियों का टेस्ट रिजल्ट भी पॉजिटिव आया है। कुछ और प्लेयर्स का टेस्ट भी कराया गया है। यूसी सांपडोरिया क्लब के 7 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए। इनमें फेबियो देपाओलि और बार्तोज बेरेस्जिंकी भी शामिल हैं।

एनबीए के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ी संक्रमित
एनबीए के बास्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियन वूड का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे एनबीए के तीसरे संक्रमित खिलाड़ी हैं। इससे पहले रूडी गोबेर्ट और डोनोवन मिशेल संक्रमित पाए गए थे। यह दोनों ही खिलाड़ी एनबीए में यूटा जैज टीम के लिए खेलते हैं। इनके अलावा सुपर लीग ग्रीस (एसएलजी) के फुटबॉल क्लब ओलिंपिकस के मालिक वेंगेलिस मारिनकिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

खेलों पर असर...

क्रिकेट:

  • वेस्टइंडीज ने सभी टूर्नामेंट को टाला।
  • इंग्लिश काउंटी डर्बीशायर ने जिम्बाब्वे दौरा छोटा किया
  • इंग्लैंड टीम श्रीलंका का दौरा रद्द कर वतन लौटी

फुटबॉल:

  • मिस्रफुटबॉल एसोसिएशन ने सभी टूर्नामेंट्स को 15 दिन के लिए टाला।
  • अरब एसोसिएशन ने मोरक्को और मिस्र की टीमों के बीच रविवार को होने वाला मैच टाला
  • फीफा ने सभी इंटरनेशनल टूर्नामेंट को अप्रैल तक टालने की सिफारिश की
  • एशियन चैम्पियंस लीग के अप्रैल-मई में होने वाले मैच टले।
  • 2022 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में दर्शक बैन।
  • चाइनीज सुपर लीग, के लीग, जे लीग स्थगित।

हॉकी:

  • एचआईएफ प्रो लीग को टाला, इसमें भारत का बर्लिन में जर्मनी के खिलाफ 25-26 को दो मैच होने थे

रग्बी:

  • ऑस्ट्रेलिया में जारी सुपर रग्बी टूर्नामेंट को बीच में ही रोककर अगले आदेश तक टाला

बास्केटबॉल:

  • एनबीए सीजन अगले नोटिस तक रद्द कर दिया है।

टेबल टेनिस:

  • वर्ल्ड टीम चैंपियनशिप टली।
  • दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन रद्द।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटली के फुटबॉल क्लब फिओरेंटीना के पैट्रिक कुट्रोने और जर्मन पेजेला (दाएं) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

दाढ़ी के नए लुक में नजर आए धोनी, फैंस से भी मिले March 14, 2020 at 10:40PM

चेन्नैइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 अप्रैल तक स्थगित होने के बाद चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान टीम के कार्यक्रम को छोड़कर फैंस से मिलते नजर आए। चेन्नै टीम ने एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान धोनी सभी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक फैन से उनसे कहा, ‘चेन्नै आपका घर है सर।’ फैन के इस बात पर धोनी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने सिर और हाथ हिलाते हुए हामी भी भरी। धोनी का नया लुक भी इसमें दिख रह है जिसमें वह फ्रेंच कट दाढ़ी में दिख रहे हैं। पढ़ें, लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे धोनी अब चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं, जहां पर वह फैंस से मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनके इस विडियो को अभी तक 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर उनका विडियो वायरल हुआ था। वह इस खाली समय को फैंस के साथ बिता रहे हैं। इस विडियो में भी फैंस के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं और ऑटोग्राफ भी दे रहे हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल के फ्रैंचाइजियों के मालिकों के साथ बोर्ड के मुख्यालय पर बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति पर चलेंगे। इसके बाद ही वे आईपीएल के 13वें संस्करण के भाग्य को लेकर आगे कोई फैसला करेंगे। दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया है। (इनपुट- IANS)

इंडियन सुपर लीग अब ज्यादा प्रफेशनल: एटीके कोच March 14, 2020 at 09:45PM

मडगांव इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ट्रोफी दो बार जीतने वाले एकमात्र मुख्य कोच एटीके के का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में बेहतर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आने से यह लीग अधिक पेशेवर बन गई है। हबास ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में 2014 में जीते खिताब की तुलना में शनिवार को यहां फाइनल में चेन्नैयन एफसी को हराकर जीती गई ट्रोफी ज्यादा अहम है। कोविड-19 महामारी के खतरे के कारण फाइनल खाली स्टेडियम में खेला गया जिसे एटीके ने चेन्नै टीम को 3-1 से हराकर जीता। पहले आईएसएल खिताब और मौजूदा खिताब की तुलना के बारे में पूछने पर हबास ने कहा, ‘यह अलग है क्योंकि पहले सत्र में आईएसएल मौजूदा स्तर की प्रतियोगिता नहीं थी। अब यह अधिक पेशेवर है। अब बेहतर कोच, बेहतर खिलाड़ी, अधिक टीमें, प्रतियोगिता का अधिक समय है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘यह खिताब पहले खिताब की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है लेकिन पहला खिताब भी महत्वपूर्ण था क्योंकि वह पहला खिताब था।’ लीग के छह साल के इतिहास में एटीके इसका खिताब तीन बार जीतने वाली पहली टीम है। टीम ने 2016 में भी यह खिताब जीता था। चेन्नै एफसी की टीम दो बार यह खिताब जीत चुकी है। सत्र की शुरुआत में टीम को मुख्य खिलाड़ियों की चोट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था और कोच हबास ने खिताब का श्रेय टीम के सामूहिक प्रयास को दिया।

कोरोना: एफआईएच प्रो लीग 15 अप्रैल तक निलंबित March 14, 2020 at 09:37PM

लुसाने 14 मार्च (भाषा) इंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के मैचों को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया। भारतीय टीम भी एफआईएच प्रो लीग में खेलती है जिसे अगले मुकाबले में 26 अप्रैल को बर्लिन में जर्मनी से खेलना है। एफआईएच ने कहा कि उसने यह निर्णय विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सिफारिशों और सूचना और दुनिया भर में कई देशों की सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लिये गये फैसलों के आधार पर किया है। हॉकी की वैश्विक संस्था की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ और सभी भाग लेने वाले राष्ट्रीय संघों ने खेले जा रहे एफआईएच हाकी प्रो लीग के सभी मैचों को तुरंत प्रभाव से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया है।’

जब अख्तर से पूछा, अमीर कौन- आप या इमरान? March 14, 2020 at 09:08PM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी खबरों में बने रहते हैं। वह यूट्यूब पर विडियो भी अपलोड करते हैं जिसमें अपनी बात बेझिझक रखते नजर आते हैं। अख्तर ने पाकिस्तान के चैनल को एक विडियो इंटरव्यू दिया है जिसमें एंकर उनसे पूर्व कैप्टन इमरान खान से जुड़े सवाल पूछते हैं। विडियो क्लिप में एंकर उनसे सवाल करता है कि जब आपने स्कैंडल और क्रिकेट से जुड़ी कहानी सुनी तो उनसे पार पाने के लिए क्या किया। इसके जवाब में 44 वर्षीय अख्तर कहते हैं, 'मैंने माफी दी।' इस पर एंकर ने आगे कहा, 'आपने यह नसीहत अपने दोस्त इमरान खान को क्यों नहीं दी।' अख्तर भी यह सुनकर हंसने लगते हैं। पढ़ें, पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान मैदान पर काफी आक्रामक रहते थे। उनकी कप्तानी में 1992 में पाकिस्तान ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। एंकर सलीम खान उनसे अगला सवाल पूछते हैं- आप ज्यादा अमीर हैं या इमरान खान। तब अख्तर कहते हैं, 'इमरान भाई, बहुत अमीर हैं। मेरा तो खैर गुजारा चल जाता है।' एंकर उनसे फिर पूछते हैं कि शाहिद अफरीदी को क्या सुझाव देंगे तो अख्तर कहते हैं- सोचता कम है। उनके ट्विटर पर 27 लाख फॉलोअर हैं। फिर एंकर पूछते हैं- क्रिकेट खेल है या कारोबार तो अख्तर कहते हैं- पैसे को ज्यादा तवज्जो देते हैं। करियर में 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके अख्तर का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 इंटरनैशनल में 19 विकेट झटके।