Tuesday, March 8, 2022

इंग्लिश खिलाड़ी ने छोड़ा साथ, गुजरात ने थामा अफगान बल्लेबाज का हाथ March 07, 2022 at 11:58PM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीम में इंग्लैंड के जैसन रॉय (Jason Roy) की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमामुल्लाह गुरबाज () ले सकते हैं। रॉय (Roy) ने लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं रहने के लिए आईपीएल (IPL 2022) से नाम वापस ले लिया। टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज बहु उपयोगी खिलाड़ी है। वह अब तक 69 टी20 मैचों में 113 छक्के लगा चुके है। गुजरात (Gujarat Titans) टीम उन्हें विकल्प के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही है। समझा जाता है कि टीम ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) से इस पर सलाह ली है। गुरबाज के आने से गुजरात की एक समस्या और सुलझ जाएगी। मैथ्यू वेड लीग के दूसरे सप्ताह में ही उपलब्ध होंगे लिहाजा एकमात्र विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं जिनका टी20 में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। गुरबाज पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) और इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) के लिए, लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में कैंडी टस्कर्स (Kendy Tuskers) के लिए और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Permier League) में खुलना टाइगर्स के लिए खेल चुके हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज की उम्र 20 साल है। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 मुकाबलों में 151.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होने 69 मैचों में 24.17 के औसत से रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट गुजरात की टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट ड्रॉ:हार के डर से पाकिस्तान ने बनवाई सपाट पिच, 5 दिन में गिरे सिर्फ 14 विकेट March 08, 2022 at 01:51AM

सचिन के घर डिनर पर गए थे शेन वॉर्न लेकिन जो बना वह नहीं खाया और रसोई में जाकर खुद पकाया अपनी पसंद का खाना! March 08, 2022 at 01:37AM

नई दिल्ली: शेन वॉर्न (Shane Warne) को क्रिकेट की दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर (Shane Warne Leg Spinner) कहा जाता रहा। चार मार्च को इस महान गेंदबाज का निधन हो गया। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया स्तब्ध रह गई। 52 साल की उम्र में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने थाईलैंड में हार्ट अटैक के बाद अपनी आखिरी सांस ली। वॉर्न क्रिकेट की दुनिया में एक बेहद पसंद किए जाने वाले इनसान थे। हर ओर से उन्हें बहुत प्यार मिला। और उनके जाने के बाद लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मैदान पर तो वॉर्न एक कमाल के क्रिकेटर थे ही साथ ही मैदान के बाहर भी वह काफी मजाकिया और जिंदादिल इनसान माने जाते थे। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनकी दोस्ती भी काफी मशहूर रही। पिच पर जहां इन दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा नजर आती वहीं मैदान के बाहर इनके बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे। ऑस्ट्रेलिया के 1998 के भारत दौरे पर वॉर्न मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर गए थे। सचिन ने उन्हें खाने पर न्योता दिया था। यहां वॉर्न को चिकन की एक मसालेदार डिश परोसी गई। वॉर्न को शुरुआत में लगा कि वह इतना मसाला आराम से खा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वॉर्न ने एमेजन प्राइम पर अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस घटना को याद करते हुए कहा था, 'सचिन और मेरी बहुत अच्छी पटती थी। हम बहुत अच्छे दोस्त थे और अब भी हैं। यह सीरीज वॉर्न बनाम तेंदुलकर कही जा रही थी न कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। हर कोई इस मुकाबले को देखना चाहता था। मैं उनके घर गया... मुझे लगा मैं खाना खाकर फिर होटल लौट आऊंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने चिकन का छोटा सा टुकड़ा खाया और मेरा सिर चकरा गया। मैं उस टुकड़े को चबाता गया और घुमाता रहा।मेरे मन में सचिन और उनके परिवार के लिए बहुत सम्मान था।' इसी कहानी पर सचिन ने कहा था कि वॉर्न मसाला बिलकुल नहीं खा सकते थे लेकिन वह सचिन को दुखी नहीं करना चाहते थे। आखिर में उन्होंने सचिन के घर में अपने लिए खुद खाना पकाया। सचिन ने कहा था, 'मैंने नोटिस किया कि वॉर्न लगातार मेरे मैनेजर से बात कर रहे थे... मेरे मैनेजर ने बताया कि शेन ने कुछ नहीं खाया है। मैं अन्य मेहमानों में व्यस्त था इसलिए इसे देख नहीं पाया। तभी मुझे अहसास हुआ कि वह शेन वॉर्न मसालेदार भोजन नहीं खा सकते हैं।' सचिन ने कहा था, 'वह मुझे दुखी नहीं करना चाहते थे लेकिन लगातार मेरे मैनेजर से कहते रहे, 'हेल्प मी'। शाम को शेन मेरे किचन में गए और कुछ सॉसेज ऐंड बीन्स और मैश्ड पटैटो बनाए। उन्होंने वे मेरी प्लेट से खाए। ऐसे ही थे शेन वॉर्न।'

Women WC: खाता तक नहीं खोल पा रही पाकिस्तानी महिला टीम, लगातार दूसरी हार March 07, 2022 at 10:28PM

माउंट मॉनगनुई: सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शानदार बल्लेबाजी और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में () मंगलवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 78) और हरफनमौला आलिया रियाज (53) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सकीं। दोनों ने 99 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 190 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। जीत के लिए 191 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीली और रशेल हैंस (34) ने 60 रन की साझेदारी की। पहले मैच में शतक जमाने वाली हैंस ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया, उन्हें नशरा संधू ने आउट किया। हीली और लानिंग (35) ने उपयोगी साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर रखा। स्पिनर ओमैमा सोहेल ने 22वें ओवर में लानिंग को आउट किया और 28वें ओवर की शुरुआत में हीली को पवेलियन भेजा। एलिसे पेरी (नाबाद 26) और बेथ मूनी(नाबाद 23) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले कप्तान मारूफ और रियाज ने पाकिस्तान को शुरूआती झटकों से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट 44 रन पर गंवा दिए थे। मारूफ और रियाज ने 99 रन की साझेदारी की जो महिला विश्व कप में पाकिस्तान के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है। बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर लौटी मारूफ ने 122 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए, उन्होंने अर्धशतक पूरा होने पर पवेलियन की ओर इशारा किया जहां उनकी सात महीने की बेटी फातिमा थी । ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेना किंग ने दो जबकि मेगान शट, एलिसे पेरी, निकोला कारी और अमांडा वेलिंगटन ने एक एक विकेट लिया ।

मासूम के साथ फिफ्टी का जश्न... कैमरे पर फिर छाईं पाक महिला कप्तान मारूफ की बेटी March 07, 2022 at 11:15PM

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के मौके पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Women cricket team) की कप्तान (Bismah Maroof) की दमदार छवि नजर आई। न्यूजीलैंड में जारी महिला विश्व कप () में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मारूफ ने शानदार फिफ्टी ठोकी। सात माह की बच्ची को समर्पित किया अर्धशतक इस अर्धशतक की खुशी उन्होंने अपनी मासूम बेटी फातिमा के साथ मनाई, जो पवेलियन से अपनी मां को निहार रही थी। बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद मैदान पर लौटीं मारूफ ने 122 गेंदों का सामना करके आठ चौके लगाए, उन्होंने अर्धशतक पूरा होने पर पवेलियन की ओर इशारा किया जहां उनकी सात महीने की बेटी फातिमा थी। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाली पहली पाकिस्तानी बैटर बनीं मारूफ का साथ आलिया रियाज (53) ने भी बखूबी निभाया मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट कप्तान मारूफ और रियाज ने पाकिस्तान को शुरूआती झटकों से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 13 ओवर में चार विकेट 44 रन पर गंवा दिए थे। मारूफ और रियाज ने 99 रन की साझेदारी की जो महिला विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15.3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। दो दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो अभी दो दिन पहले ही भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ मारूफ की बच्ची का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जब मैच के बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई खिलाड़ी मारूफ की बिटिया को दुलार रहीं थीं। अब सेलिब्रेशन का यह वीडिया खूब पसंद किया जा रहा है। पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान दोनों मैच हारकर सबसे नीचे है। पहले मैच में उसे भारत ने 107 रन से हराया था। उस मैच में मारूफ सिर्फ 15 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनीं थीं।