Tuesday, January 18, 2022

IPL स्टार को मिला था फिक्सिंग का ऑफर, खुलासे से भारतीय क्रिकेट में भूचाल January 17, 2022 at 10:54PM

नई दिल्लीपूर्व प्रथम श्रेणी और आईपीएल क्रिकेटर को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्स करने के लिए कथित तौर पर 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। सतीश चेपॉक सुपर गिल्लिस टीम का हिस्सा थे। तमिलनाडु का यह पूर्व क्रिकेटर आईपीएल में मुंबई इंडियंस , पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुका है। बन्नी आनंद नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उन्हें यह पेशकश की थी। बीसीसीआई एसीयू के प्रमुख शब्बीर खंडवावाला ने बताया, ‘उसने हमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इस महीने बताया कि उसे सोशल मीडिया के जरिये रिश्वत देने की पेशकश की गई थी। हमने उसे पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा। उसने ऐसा ही किया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।’ यह पूछने पर कि सतीश ने इतनी देर से शिकायत क्यों की, खंडवावाला ने कहा, ‘पुलिस इस मामले में जांच करेगी। हम उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहते। उसने शिकायत करने का फैसला किया है तो हमारा काम उसे रास्ता दिखाना है।’ सतीश ने 41 प्रथम श्रेणी मैच और 57 लिस्ट ए मैच खेले हैं।वह अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग का भी हिस्सा थे। शिकायत बेंगलुरु पुलिस को दर्ज कराई गई है। टीएनपीएल पिछले साल 19 जुलाई से 15 अगस्त के बीच खेला गया था।

लियोनेल मेसी को इस खिलाड़ी ने हराया, जीता FIFA का यह बड़ा अवॉर्ड January 17, 2022 at 06:54PM

ज्यूरिख बायर्न म्युनिख के फॉरवर्ड एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरूष फुटबॉलर चुने गए हैं जिन्होंने और जैसे सितारों को पछाड़ा। पिछले महीने मेसी ने उन्हें पछाड़कर बलोन डी ओर पुरस्कार जीता था। अर्जेंटीना को 2021 कोपा अमेरिका खिताब दिलाने वाले मेसी फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर की दौड़ में दूसरे और लिवरपूल के सालाह तीसरे स्थान पर रहे। लेवांडोवस्की ने म्युनिख से वीडियो लिंक के जरिये कहा, ‘यह पुरस्कार जीतकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’ क्लब अधिकारियों ने उन्हें ऑनलाइन ट्रॉफी प्रदान की। लेवांडोवस्की 200 से अधिक देशों के राष्ट्रीय टीम कप्तानों और कोचों के साथ चुनिंदा मीडिया की पहली पसंद थे। मेसी को दुनिया भर के प्रशंसकों से पोलैंड के कप्तान से दुगुने से भी ज्यादा वोट मिले। तीनों उम्मीदवारों ने भी अपनी अपनी टीम के कप्तान के तौर पर वोट डाले। लेवांडोवस्की ने मेसी को दूसरे नंबर पर रखा जबकि सालाह ने अपने शीर्ष तीन में दोनों को रख। मेसी ने शीर्ष तीन में नेमार और काइलान एमबाप्पे को रखा जो अब पेरिस सेंट जर्मेन में उनके साथ खेलते हैं। लेवांडोवस्की ने 2020 . 21 सत्र में बायर्न को खिताब दिलाने के साथ बुंडेस्लिगा में रिकॉर्ड 41 गोल किये। उन्होंने 2021 में 43 गोल करके गर्ड म्यूलर के दोनों रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ साल पहले आप मुझसे पूछते कि क्या यह संभव है तो मैं कहता कि नहीं। बुंडेस्लिगा में इतने गोल करना असंभव है।’ महिला वर्ग में बलोन डि ओर विजेता एलेक्सिया पुतालेस को ही इस पुरस्कार के लिये चुना गया। वह बार्सीलोना की कप्तान थी जिसने पहली महिला चैम्पियंस लीग जीती। चेलसी की सैम केर दूसरे स्थान पर रही जबकि बार्सीलोना की जेनिफर हरमोसो तीसरे स्थान पर रही। कोचिंग के दोनों पुरस्कार चेलसी के नाम रहे। थॉमस टचेल को सर्वश्रेष्ठ पुरूष कोच और एम्मा हायेस को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच चुना गया। टचेल ने मैनचेस्टर सिटी के पेप गार्डियोला को पछाड़ा। फीफा विश्व एकादश में सालाह को जगह नहीं मिली चूंकि फॉरवर्ड पंक्ति में मेसी, लेवांडोवस्की, एर्लिंग हालैंड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को चुना गया। रोनाल्डो समारोह के मुख्य अतिथि भी थे जो खुद वहां मौजूद थे और पुरूष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के लिये सर्वाधिक गोल करने का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिये उन्होंने विशेष पुरस्कार लिया।

सिर्फ चार बॉलर ही बन पाए भारत के कप्तान, क्या बुमराह को मिलेगी कमान, पेसर ने जताई इच्छा January 17, 2022 at 11:49PM

नई दिल्ली विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी किसे दी जाएगी? इस सवाल के जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। वैसे अगर यह ऑफर जसप्रीत बुमरा को मिला तो वह मना नहीं करेंगे। भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को कहा कि यदि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। इस पैमाने पर फिट बैठते हैं जसप्रीत बुमराह विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर खत्म हो गया है, जबकि रोहित शर्मा अगले साल 35 साल के हो जाएंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी हो सकता है जो कि लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सके। इस लिहाज से बुमराह को भी कप्तानी के दावेदारों में माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तान जबकि बुमराह उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। बुमराह को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं2016 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले बुमराह के पास कप्तानी का कोई तजुर्बा नहीं है। अहमदाबाद में जन्में जसप्रीत बुमराह गुजराज की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से धमाल मचाया तो सीधा टीम इंडिया में जगह मिल गई। उन्होंने कभी भी किसी टीम की कप्तानी नहीं की। ऐसे में यह चीज उनके खिलाफ जा सकती है। हालांकि तीनों फॉर्मेट उनकी उपलब्धता और उम्र उनके पक्ष में जा सकती है। भारत में हुए सिर्फ चार गेंदबाजी कप्तान आजादी से पहले भारत की क्रिकेट टीम बन चुकी थी। पहले सिर्फ इंग्लैंड से ही मुकाबले होते थे। 1947-48 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के रूप में नई विपक्षी टीम मिली। उस मुकाबले की अगुवाई लाला अमरनाथ ने की थी। तब से लेकर अबतक भारत को सिर्फ चार ऐसे कप्तान मिले जो विशुद्ध रूप से गेंदबाज थे। कहने का तात्पर्य है कि भारतीय क्रिकेट में बल्लेबाजों को ही कप्तान बनाया जाता रहा है। सबसे पहली बार 1974 में ऑफ स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन कप्तान बनाए गए।
  1. श्रीनिवास वेंकटराघवन- 5 मैच, 0 जीत, 2 हार, 3 ड्रॉ
  2. बिशन सिंह बेदी- 22 मैच, 6 जीत, 11 हार, 5 ड्रॉ
  3. कपिल देव- 34 मैच, चार जीत, सात हार, 23 ड्रॉ
  4. अनिल कुंबले- 14 मैच, तीन जीत, पांच हार, छह ड्रॉ(टेस्ट मैच के रिकॉर्ड्स)
वर्ल्ड क्रिकेट में फिलहाल सिर्फ एक बॉलिंग कैप्टनक्रिकेट इतिहास में वसीम अकरम, डेनियल विट्टोरी से लेकर शॉन पोलक सरीखे कई महान बॉलिंग कप्तान हुए हैं, लेकिन मौजूदा दौर में सिर्फ एक ही टीम के पास ऐसा अगुवा हैं, जो गेंद से कमाल दिखाता हो। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी को हटाकर पैट कमिंस को जिम्मेदारी दी। कंगारूओं को छोड़कर हर टीम में बैट्समैन ही टीम की लीडर भी है। इंग्लैंड की कप्तानी जो रूट, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंक की केन विलियमसन, साउथ अफ्रीका की डीन एल्गर, पाकिस्तान की बाबर आजम, श्रीलंका की दिमुध करुणारत्ने तो वेस्टइंडीज की कायरोन पोलार्ड संभालते हैं।

भारत में रहे फ्लॉप तो पहुंचे USA, BBL में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने उनमुक्त चंद January 18, 2022 at 12:18AM

नई दिल्ली 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले उनमुक्त चंद बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस टी-20 लीग में मेलबर्न रेनगेड्स के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आज डेब्यू किया। होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ मेलबर्न रेनगेड्स ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मंगलवार को मौका दिया। IPL में उन्मुक्त चंद दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले, लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे। बीते साल संन्यास लेने के बाद उनमुक्त अमेरिका चले गए और वहां माइनर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। इसी के बूते उन्हें यह मौका मिला। महज 52 गेंदों में ठोका था शतकअमेरिका में में की ओर से उनमुक्त ने सिर्फ 69 गेंदों में ताबड़तोड़ 132 रन ठोक डाले थे। दिल्ली के रहने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के बूते उनकी टीम ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को छह विकेट से रौंदा था। उनमुक्त चंद ने महज 52 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था। 191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पिटाई करने वाले 28 साल के इस खिलाड़ी ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे। मतलब उनमुक्त ने छक्के-चौकों से ही 102 रन बना डाले थे। टूर्नामेंट में उनमुक्त चंद की पहली शतकीय पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

बुमराह के बाद केएल ने भी ठोका टेस्ट में कप्तानी:बोले- देश की कप्तानी करना सम्मान की बात, अगर मौका मिला तो मैं टीम को आगे ले जाऊंगा January 18, 2022 at 12:53AM

मेरे सुपरहीरो, हमेशा मेरे कप्तान रहोगे : मोहम्मद सिराज का विराट कोहली के लिए इमोशनल मेसेज January 17, 2022 at 10:04PM

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) उभरते हुए तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को अपना ‘सुपरहीरो’ बताते हुए कहा है कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। कोहली ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी है। सिराज ने सोशल मीडिया पर कोहली को उनकी क्षमता पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे सुपरहीरो। आपसे मिले सहयोग और प्रोत्साहन के लिए कितना भी धन्यवाद दूं, कम है। आप हमेशा मेरे बड़े भाई रहे। मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’ सिराज ने कोहली की कप्तानी में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया। वह आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में भी कोहली की कप्तानी में खेलते हैं। पिछले साल कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया। सिलेक्टर्स का तर्क था कि वह वाइट बॉल के फॉर्मेट से एक ही कप्तान चाहते हैं। कोहली भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान है। महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेने के बाद उन्होंने 68 मैचों में से 40 टेस्ट मैच जीते हैं। उनकी जीत का औसत 58.82 रहा है। टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली की पहली जीत 2015 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की। भारत ने 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद भारत ने साल 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी। भारत ने वेस्टइंडीज में सीरीज जीती और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का मुकाम हासिल किया। कोहली की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान पर खेले 31 टेस्ट मैच में से 24 मैच जीते और सिर्फ दो मैच हारे।

अहमदाबाद के बाद लखनऊ ने भी 3 प्लेयर्स खरीदे:केएल को मिलेंगे 15 करोड़, पंजाब से 4 करोड़ ज्यादा, कप्तान भी बनाया जा सकता है; स्टोइनिस और बिश्नोई भी जुड़े January 17, 2022 at 11:05PM