Monday, April 19, 2021

कोरोना की चपेट में स्पोर्टिंग इवेंट्स:इंडिया ओपन 2021 बैडमिंटन रद्द; 11 से 16 मई तक दिल्ली में बिना दर्शकों की मौजूदगी में आयोजित होना था April 19, 2021 at 07:43PM

CSK का ट्रंप कार्ड साबित हो रहे मोईन अली, कोच-कप्‍तान सबको कर दिया खुश April 19, 2021 at 07:09PM

मुंबई आलराउंडर मोईन अली के रूप में चेन्‍नै सुपर किंग्‍स (CSK) को नंबर 3 पर बल्‍लेबाजी के लिए शानदार खिलाड़ी मिला है। अली ने राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के खिलाफ मुकाबले में 20 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्‍होंने डेविड मिलर, रियान पराग और क्रिस मॉरिस को पवेलियन भेजा। उन्‍हें 'प्‍लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। CSK के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने मोईन अली की जमकर तारीफ की। धोनी ने कहा कि 'हमारे पास छठे गेंदबाज के रूप में मोइन अली जैसे छठे गेंदबाज हैं, जो कि ना सिर्फ विकेट ले रहे, रन भी रोक रहें और रन भी बना रहे।' फ्लेमिंग ने कहा कि 'मोईन अली CSK के खेल में एक ऑलराउंड पहलू लेकर आते हैं।' फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, "वह (मोईन) एक ऑलराउंड पहलू लेकर आए हैं जो पिछले साल हमारे पास नहीं था। आज उन्‍होंने जो योगदान दिया, हमें उसी की उम्‍मीद थी। जिस तरह से उन्‍होंने शुरुआत की है, हम काफी खुश हैं। मोईन अली बेहद प्रभावशाली रहे हैं। जिस तरह उन्‍होंने नंबर 3 पर खेला है, उससे हमें अच्‍छा स्‍कोर करने में मदद मिली है।" IPL 2021 में मोईन अली हिट हैं!मोईन अली ने इस साल हर मैच में CSK के लिए योगदान दिया है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच में अली ने 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद पंजाब किंग्‍स से सामना हुआ तो नंबर 3 पर आए अली ने 46 रन बनाए। फिर गेंदबाजी में 1 विकेट भी झटका। RR के खिलाफ उन्‍होंने 26 रन बनाए और 7 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन से खुश हैं मोईनमोइन ने मैच के बाद कहा, "मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा रहा, इसलिए मैं अपनी शैली के अनुसार तैज बैटिंग कर पा रहा हूं। गेंदबाजी में भी मुझे मजा आ रहा है। हमें सूखी गेंद मिली और सामने दो खब्बू बल्लेबाज थे, इसका भी मुझे फायदा मिला।" उन्होंने आगे कहा, "धोनी अपनी कप्तानी में आपको पूरी आजादी देते हैं कि आप वो सब कर सके, जो आप कर सकते हैं और करना चाहते हैं। जडेजा के साथ गेंदबाजी करना अपने आप में एक फन है।"

डाइव पर धोनी का जवाब:बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस बड़ी चुनौती; युवा खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के लिए फिट रखना जरूरी April 19, 2021 at 05:37PM

IPL पर भास्कर पोल:61% फैन्स मानते हैं कि अमित मिश्रा का सबसे ज्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड इस सीजन में नहीं टूट पाएगा; वे अब तक 3 बार ऐसा कर चुके April 19, 2021 at 05:36PM

CSK की जीत का एनालिसिस:​​​​​​​ड्यू फैक्टर रहा अहम; बटलर का विकेट टर्निंग पॉइंट, मोइन-जडेजा ने राजस्थान की आधी टीम समेटी April 19, 2021 at 04:15PM

भास्कर खास:12 सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों ने मिलकर बनाई दुनिया की सबसे बड़ी लीग, हर टीम को 3 हजार करोड़; फीफा खफा, कहा- पाबंदी लगाएंगे April 19, 2021 at 03:51PM

नई यूरोपियन सुपर लीग में 20 टीमें अगस्त से खेलेंगी मैच, फ्रांस-जर्मनी के क्लब शामिल नहीं

फोटोज में CSK की जीत का रोमांच:जडेजा ने 4 कैच लपकने के बाद फैन्स से कहा- कॉल मी; धोनी एक हाथ से छक्का लगाने के चक्कर में पवेलियन लौटे April 19, 2021 at 02:32PM

DC vs MI मुकाबला आज:पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई ने चारों मैच में हराया था April 19, 2021 at 02:32PM

MI vs DC फैंटेसी गाइड:रोहित, धवन और बुमराह दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; स्पिन पिच पर राहुल, क्रुणाल के साथ पेसर रबाडा भी की-प्लेयर होंगे April 19, 2021 at 02:32PM

'बूढ़ा शेर' हो गए हैं महेंद्र सिंह धोनी? बोले- बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस मेंटेन करना आसान नहीं April 19, 2021 at 02:01PM

मुंबई चेन्‍नै सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ने माना है कि उम्र बढ़ने के साथ फिटनेस बरकरार रखना आसान नहीं है। उन्होंने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच में जीत के बाद कहा, "उम्र बढ़ना और फिट रहना दो सबसे मुश्किल चीजे हैं। जब आप खेल रहे होते हैं तो ऐसा नहीं चाहते कि कोई आपको अनफिट कहे।" कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सवालिया लहजे में धोनी से पूछा था कि 'आप काफी फिट दिख रहे हैं?' जिसके जवाब में धोनी ने यह बात कही। धोनी ने कहा कि 'मुझे युवा खिलाड़ियों की बराबरी करनी होती है, वे काफी दौड़ते हैं लेकिन यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।' उन्‍होंने कहा कि परफॉर्मेंस का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है। धोनी ने कहा, "मैं जब 24 का था, तब भी परफॉर्म करने की गारंटी नहीं दे सकता था। मैं 40 की उम्र में भी परफॉर्मेंस की गारंटी नहीं दे सकता लेकिन अगर लोग ये कहकर मुझपर सवाल नहीं उठा सकते कि ये अनफिट है तो मेरे लिए यह पॉजिटिव बात है।" 'मोइन अली रन रोकते, रन बनाते भी हैं'धोनी ने मैच के बाद कहा, "दीपक चाहर और सैम करन ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की। दीपक थोड़ा और फुल व स्विंग गेंदबाजी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने बीच में नकल और स्लोअर गेंद शुरू करना दिया। लेकिन यह गेम का हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "हमारे पास पांच अच्छे गेंदबाज हैं और हमें शायद छठे गेंदबाज की जरूरत भी नहीं, लेकिन हमारे पास छठे गेंदबाज के रूप में मोइन अली जैसे छठे गेंदबाज हैं, जो कि ना सिर्फ विकेट ले रहे, रन भी रोक रहें और रन भी बना रहें।" 45 रन से जीती धोनी की टीमचेन्‍नै ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद उसने राजस्थान को 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रनों पर रोक दिया। चेन्‍नै की तीन मैचों की यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में छठे नंबर पर है।

चेन्‍नै सुपर किंग्‍स के खिलाफ कहां हुई चूक? RR कप्तान संजू सैमसन ने बताई हार की वजह April 19, 2021 at 02:47PM

मुंबई राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के कप्‍तान संजू सैमसन ने चेन्‍नै सुपर किंग्‍स (CSK) के हाथों मिली हार का ठीकरा खराब बल्‍लेबाजी पर फोड़ा। सैमसन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था लेकिन हमने बीच के ओवरों में काफी विकेट गंवा दिए।' CSK ने RR के सामने 189 रनों का लक्ष्‍य रखा था मगर सैमसन की टीम पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 143 रन ही बना सकी। सैमसन ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। मैच के बाद RR के कप्‍तान ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है।" सैमसन ने कहा कि 'अंत में ब्रावो के सामने भी हमने खूब रन लुटाए, जिसने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया।' उन्‍होंने मैच में स्पिनर्स को टर्न मिलने पर भी हैरानी जताई। गेंद टर्न होने से हैरान हो गई RRसैमसन ने कहा, "हमने कभी यह उम्मीद नहीं की थी। ओस नहीं पड़ी, गेंद टर्न कर रही थी और यह थोड़ा हैरान करने वाला था।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी खुद की बल्लेबाजी पर मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और यही चाह टीम के लिए भी रहेगी।" CSK के आगे RR के बल्‍लेबाजों की एक न चलीCSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए। चेन्‍नै की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 17 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 33 रन बनाए। RR की तरफ से चेतन सकारिया ने तीन विकेट और क्रिस मोरिस ने दो विकेट लिए जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR के लिए मनन वोहरा (14) और जॉस बटलर (49) ने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 30 रन जोड़े। वोहरा के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। नि‍यमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बटलर ने 35 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की बदौलत सर्वाधिक 49 रन बनाए। CSK चेन्नई के लिए मोईन अली ने तीन, रवींद्र जडेजा और सैम करन ने दो-दो जबकि शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। जडेजा ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए चार कैच भी पकड़े।

देखें वीडियो: ब्रावो के हाथ से छूटा बल्ला, यूं दौड़कर पूरे किए दो रन April 19, 2021 at 06:46AM

मुंबई क्रिकेट के मैदान पर आप कई अजीब वाकये देखते हैं। ऐसी घटनाएं जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर हंसी आ जाती है। ऐसा ही कुछ सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें मैच का आखिरी ओवर चल रहा था। राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो। ब्रावो ने मुस्ताफिजुर की गेंद पर पूरी ताकत से बल्ला घुमाया। गेंद बैट पर तो लगी लेकिन इसी दौरान बल्ला ब्रावो के हाथ से छूटकर दूर जा गिरा। ऐसा क्रिकेट के मैदान में कई बार होता दिखा है लेकिन इसके बाद जो हुआ वह आप कम ही देखते हैं। ब्रावो ने बैट की परवाह नहीं की और रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने पहला रन पूरा किया और नॉन-स्ट्राइकर छोर की क्रीज को ग्लव्स से छूने की भी कोशिश की जैसे प्रैक्टिस सेशन में दौड़ा जाता है। इसके बाद वह दूसरे रन के लिए भी भाग पड़े। स्ट्राइकर छोर पर थ्रो सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गया। लेकिन ब्रावो के कदम क्रीज में पहुंच चुके थे। कॉमेंटेटर भी इस दौरान अपनी हंसी रोक नहीं पाए। ब्रावो ने जो शॉट खेला था उनकी कोशिश थी कि गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाया जाए लेकिन वह गेंद को टाइम नहीं कर पाए। गेंद लॉन्ग ऑफ पर गिरी जहां बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए। मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। चेन्नई के किसी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी नहीं बनाई लेकिन टीम के सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया। राजस्थान की ओर से चेतन साकरिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा पर 8 वर्ष का प्रतिबंध लगाया April 19, 2021 at 06:00AM

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद आईसीसी ने उनपर सभी प्रारूप के क्रिकेट खेलने पर आठ वर्षों का प्रतिबंध लगाया गया है। 40 वर्षीय ऑलराउंडर दिलहारा को आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। दिलहारा को आईसीसी की संहिता 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। दिलहारा का प्रतिबंध तीन अप्रैल 2019 से शुरू होगा जब उन्हें प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया था। आईसीसी के जारी बयान के अनुसार, दिलहारा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से टी10 लीग में ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी कोड के उल्लंघन पर भी आरोपी बनाया है। आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के महासचिव एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘श्रीलंका का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके दिलहारा भ्रष्टाचार की कई गतिविधियों में शामिल थे। उनपर प्रतिबंध लगाना यह दर्शाता है कि उनकी गलती काफी गंभीर है।’

दिल्ली के खिलाफ मुंबई की राह नहीं आसान, हैटट्रिक जीत के लिए करना होगा ये काम April 18, 2021 at 10:10PM

चेन्नई, 19 अप्रैल (भाषा) गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और पिछले सत्र की उप विजेता दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जब मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो उनकी कोशिश एक दूसरे को पछाड़ने की होगी।

मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम को अगर लगातार तीसरी जीत हासिल करनी है तो उसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने मध्यक्रम की दिक्कतों को दूर करना होगा।

दिल्ली की टीम वानखेडे स्टेडियम में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराने के बाद इस मैच में खेलेगी जबकि मुंबई ने छोटे लक्ष्यों का बचाव करते हुए लगातार जीत दर्ज की है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसा नहीं होने वाला है, उसे इस मुकाबले में हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ करना होगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अच्छी शुरूआत मिली है और वह इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिये प्रतिबद्ध होंगे और ऐसा ही क्विंटन डि कॉक के साथ भी होगा।

मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और उनके भाई कृणाल जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी दिन किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं लेकिन उन्हें अभी मिलकर शानदार प्रदर्शन करना बाकी है।

पिछले मैच के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘मध्य ओवरों में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी कर सकती है। ’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण पिछले दो मैचों में शानदार रहा है जब उन्होंने क्रमश: 150 और 152 रन के कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। मुख्य गेंदबाज बुमराह (तीन विकेट) और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (छह विकेट) डेथ ओवरों में असाधारण रहे हैं।

लेग स्पिनर राहुल चाहर ने पिछले दो मैचों में सात विकेट चटकाये जिन्हें गेंदबाजी कोच शेन बांड ‘विकेट झटकने वाला गेंदबाज’ कहते हैं।

उनके पास स्पिनर कृणाल भी हैं जो अपनी टीम को सफलता दिलाने के लिये बेताब होंगे।

मुंबई ने पिछले मैच में एडम मिल्न को खिलाया था लेकिन पिच की प्रकृति को देखते हुए, वे ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी उतार सकते हैं जो 2020 फाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेले थे।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिये सबसे सकारात्मक चीज शिखर धवन की फार्म है जो अभी तक टूर्नामेंट में 186 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे हैं।

धवन और युवा पृथ्वी साव की सलामी जोड़ी खतरनाक है, लेकिन मुंबई के खिलाड़ी को अपनी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है।

दिल्ली ने रविवार को आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को खिलाने का फैसला किया लेकिन वे अब चेपॉक की धीमी पिच पर खेलेंगे तो वे फिर से अजिंक्य रहाणे को खिला सकते हैं जो इस तरह की पिचों पर खेलने के लिये बेहतर ढंग से अनुकूलित हैं।

कप्तान ऋषभ पंत में किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है। दिल्ली कैपिटल्स का टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि गत चैम्पियन के खिलाफ उनका शीर्ष क्रम एकजुट होकर खेले जिनके खिलाफ वे पिछले साल फाइनल में हार गये थे।

दिल्ली कैपिटलस के पास मार्कस स्टोईनिस और ललित यादव जैसे बेहतरीन आल राउंडर भी हैं और ये खिलाड़ी भी अपनी भूमिका निभाने के लिये बेताब होंगे।

उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और क्रिस वोक्स हैं और दोनों अभी तक शानदार रहे हैं। उनके पास एनरिच नोर्जिया के रूप में एक अतिरिक्त विकल्प भी हैं जो टीम से जुड़ गये हैं।

दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ चार तेज गेंदबाजों को खिलाया था लेकिन चेन्नई में वे और स्पिनरों को खिला सकते हैं क्योंकि यह पिच स्पिनरों के लिये फायदेमंद है।

उनके पास अनुभवी अमित मिश्रा, प्रवीण दुबे और नये खिलाड़ी शम्स मुलानी के भी विकल्प हैं जो रविचंद्रन अश्विन के मददगार हो सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं: दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरचि नोर्जिया, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स और अनिरूद्ध जोशी।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, अनुकुल रॉय, इशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर।

मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

IPL 2021: चेन्नई vs राजस्थान 12वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर April 19, 2021 at 02:59AM

मुंबई राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को जब इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 12वें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी तो उनकी कोशिश इसी लय को जारी रखने की होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग XI) रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेाज, एमएस धोनी (कप्तान), सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर। राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। चेन्नई और दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले वाली टीम उतारी है। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की, हालांकि दोनों टीमों का प्रतिद्वंद्वियों को हराने का तरीका अलग अलग रहा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर में जीत से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो अंक जुटाए। दोनों टीमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिये दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स से शुरुआती मैच में सात विकेट की शिकस्त के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर के प्रदर्शन की बदौलत वापसी की। चाहर ने चार विकेट झटककर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी लाइन अप को झकझोर दिया जिससे टीम ने छह विकेट की जीत से खाता खोला। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 23 चेन्नई जीती 14 राजस्थान जीती 9 वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

रमजान में वॉर्नर और विलियमसन ने भी रखा उपवास, राशिद खान ने शेयर किया वीडियो April 19, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 (IPL 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेल रहे अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें राशिद के साथ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) नजर आ रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी इस समय हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। राशिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में बताया कि किस तरह रमजान के पावन महीने में वॉर्नर और विलियमसन रोजा रखने में उनका साथ दे रहे हैं। सभी खिलाड़ी रोजा खोलने के लिए शाम को किसी रेस्टोरेंट में एकत्रित हुए हैं। राशिद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा, ' दो दिग्गजों ने हमारे साथ आज व्रत रखा।' 22 साल के राशिद वॉर्नर से पूछ रहे हैं कि उनका व्रत का अनुभव कैसा रहा। वीडियो में राशिद ने वॉर्नर पूछा कि डेविड आपका उपवास वाला अनुभव कैसा रहा? इसपर बाएं हाथ के इस कंगारू बल्लेबाज ने कहा, ' अच्छा, लेकिन मुझे बहुत प्यास और भूख लगी है। मेरा मुंह सूख गया है।' राशिद ने फिर फोन का कैमरा विलियमसन की ओर घुमाया और वही सवाल पूछा। इसपर कीवी बल्लेबाज ने कहा, ' बहुत अच्छा, धन्यवाद।' राशिद ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों ने आज उपवास रखा। इनको टेबल पर देखकर अच्छा लगा।' तीनों मैच हार चुकी है हैदराबाद टीम आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है। हैदराबाद की टीम शुरुआती तीनों मैच हारकर प्वाइंटस टेबल में सबसे निचले क्रम यानी आठवें नंबर पर है। विलियमसन अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक वह मैदान पर नहीं उतर सके हैं।

मैदान पर उतरते ही धोनी रच देंगे इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बनेंगे पहला कप्तान April 19, 2021 at 01:31AM

नई दिल्ली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) की टीमें सोमवार को आईपीएल 2021 के 12वें मैच में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अपना पहला मुकाबला हार चुकी थीं लेकिन दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी कर जीत दर्ज की। दोनों टीमें जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। सीएसके ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ अपने दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की थी जिसमें क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट ने शानदार भूमिका निभाई थी। चेन्नई और राजस्थान की टीमें आईपीएल में अब तक 23 बार भिड़ी हैं जिसमें से सीएसके ने 14 मैच जीते हैं जबकि राजस्थान के नाम 9 जीत हैं । इस मुकाबले में कई रेकॉर्ड बन सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में :- एमएस धोनी का बतौर कप्तान 200वां मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) राजस्थान के खिलाफ सीएसके के लिए टी20 में बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेलेंगे। वह किसी एक फ्रैंचाइजी के लिए बतौर कप्तान 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 199 मैचों में कप्तान की है जबकि इस फ्रैंचाइजी के लिए उन्होंने कुल 200 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक मैच सुरेश रैना की कप्तानी में चैंपियंस लीग टी20 में खेला है। सुरेश रैना 200 छक्कों से 2 सिक्स दूर चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक लगाने से सिर्फ 2 सिक्स दूर हैं। रैना ने 195 आईपीएल मैच खेले हैं। I विकेटों की हाफ सेंचुरी लगा सकते हैं शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 47 मैचों में 48 विकेट झटक चुके हैं। शार्दुल को आईपीएल में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के लिए 2 और विकेट की जरूरत है। धोनी ने हाल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के लिए अपना 200वां मैच खेला था। वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेले हैं। यही नहीं, वह आईपीएल इतिहास में भी सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव के आगे संजू सैमसन की कप्तानी का इम्तिहान April 18, 2021 at 11:59PM

मुंबई राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपरकिंग्स की आईपीएल में इस सीजन कहानी अब तक एक जैसी ही रही है। दोनों ने पहले मुकाबले में मिली हार के बाद पिछले मुकाबले में जीत हासिल की। ऐसे में आज जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो यह देखना रोचक होगा कि विनिंग ट्रैक पर किसकी गाड़ी आगे बढ़ती है। हालांकि चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जहां लीग की शुरुआत से ही कप्तानी का अनुभव है तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अभी कप्तानी शुरू की है। ऐसे में यह देखना भी रोचक होगा कि एक अनुभवी कप्तान के आगे युवा संजू सैमसन किस तरह से रणनीति बनाते हैं। बैट से सैमसन ने दिखाया है दम अगर टीम के प्रदर्शन के हिसाब से बात करें तो इस मामले में चेन्नै की टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। ऐसा इसलिए कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली एकतरफा हार के बाद उसने पंजाब किंग्स को भी एकतरफा मुकाबले में हराकर वापसी की। दूसरी तरफ राजस्थान को अंतिम ओवर में किसी तरह दिल्ली पर जीत मिली। हालांकि कप्तान के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो इस मामले में राजस्थान के संजू सैमसन का पलड़ा भारी है। दो मैचों में धोनी को एक में बल्लेबाजी मिली और वह खाता भी नहीं खोल सके जबकि संजू के नाम दो मैचों में एक शतक सहित 123 रन हैं। लुंगी होंगे उपलब्ध पिछले मुकाबले में चेन्नै की जीत में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज दीपक चाहर का रहा था। चाहर ने चार विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिदी भी क्वॉरंटीन पूरा कर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में राजस्थान के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बैटिंग में फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली पिछले मुकाबले में अच्छी फॉर्म में दिखे। रैना की मौजूदगी से बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है। राजस्थान की ओपनिंग उसकी समस्या बनी हुई है। जोस बटलर और डेविड मिलर कुछ खास नहीं कर सके हैं। हालांकि क्रिस मॉरिस ने पिछले मुकाबले में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था। बोलर्स में युवा चेतन सकारिया ने उम्मीद जगाई है जबकि अनुभवी मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान कठिन परिस्थितियों में अहम साबित हो सकते हैं। संभावित प्लेइंग XI चेन्नई सुपरकिंग्स रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन, विकेटकीपर), मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, सैम कुरन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर। राजस्थान रॉयल्सजोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कैप्टन, विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान

बर्थडे के मौके पर केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, अथिया शेट्टी ने कुछ यूं किया रिएक्ट April 19, 2021 at 12:40AM

नई दिल्ली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने बर्थडे के मौके पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। राहुल का रविवार को 29वां बर्थडे था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आईपीएल मे राहुल का ये 23वां अर्धशतक था। राहुल की इस धमाकेदार पारी को उनकी महिला मित्र और बॉलिवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shett) ने भी सराहा है। अथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल की वीडियो को अपलोड किया है जब वह 50 रन पूरे कर हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया ने इस वीडियो पर लिखा, 'बर्थडे ब्वॉय।' इससे पहले अथिया ने राहुल के बर्थडे पर अपनी और इस खिलाड़ी की मिरर सेल्फी पोस्ट की थी। अथिया की कॉमेंट पर सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया था। केएल राहुल ने 45 गेंदों पर ठोका अर्धशतक केएल राहुल ने 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 45 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन की गेंद पर राहुल ने अर्धशतक पूरा किया। पंजाब टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से पंजाब को हराया ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से रखे गए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट पर 18. 2 ओवर में 198 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पृथ्वी साव 32 जबकि मार्कस स्टोइनिस नाबाद 27 रन बनाए। ललित यादव 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से रिचडर्सन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप:विंका, पठान समेत 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में; सुमित और मनीष मेडल से एक कदम दूर April 18, 2021 at 11:33PM

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत? April 18, 2021 at 11:52PM

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में किसकी होगी जीत?