Thursday, April 1, 2021

सचिन तेंदुलकर अस्पताल में भर्ती:5 दिन पहले उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी; लोगों को वर्ल्ड कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई भी दी April 01, 2021 at 08:04PM

आईपीएल शुरू होने के ऐन वक्त पहले खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर पठान ने उठाए सवाल April 01, 2021 at 07:09PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) के आयोजन से पूर्व विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर सवाल उठाए हैं। आईपीएल (IPL 14) के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। हेजलवुड और मार्श ने लिया नाम वापस ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को इस टी20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले हेजवुड के हमवतन ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी आईपीएल 14 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। हेजलवुड को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से जबकि मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलना था। इरफान ने कही ये बात इरफान ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' मैं खिलाड़ियों की मानसिक थकान को समझ सकता हूं लेकिन टूर्नमेंट के नजदीक आने पर नाम वापस लेना?' आईपीएल के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स टीम 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 30 मई को खेला जाएगा फाइनल कोरानावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था लेकिन इस बार इस टी20 लीग का आयोजन देश के 6 अलग अलग शहरों में होगा। लीग में कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नए नवले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 30 मई को खेला जाएगा।

नहीं हटेगा अंपायर्स कॉल:ICC क्रिकेट कमेटी ने इसे जारी रखने का फैसला किया; DRS के नियम में 3 बदलाव, विकेट जोन बढ़ने से बल्लेबाजों को होगी दिक्कत April 01, 2021 at 07:06PM

पेसर टी नटराजन के रिटर्न 'गिफ्ट' पर आनंद महिंद्रा ने किया रिएक्ट, जानें क्या कहा April 01, 2021 at 06:28PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (T Natarajan) को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की ओर से 'थार' कार गिफ्ट में मिल गई है। आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत पर युवा खिलाड़ियों को कार गिफ्ट में देने की बात कही थी जिसमें मोहम्मद सिराज, टी. नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी शामिल थे। पढ़ें : नटराजन ने गुरुवार को इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट क्रिया, 'मैं आज खूबसूरत महिंद्रा थार चलाकर घर आया हूं। मैं श्री आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्होंने मेरे सफर को पहचाना और मेरा हौसला बढ़ाया। क्रिकेट के लिए आपका प्यार बहुत बड़ा है सर। आपको मैं गाबा टेस्ट की अपनी शर्ट साइन करके दे रहा हूं।' ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में सबसे अहम बात युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन था। भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ के दम पर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। इस बार भारत की जीत में खास बात यह थी कि उसके कई अहम खिलाड़ी नहीं खेले थे। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस आ गए थे। ईशांत शर्मा इस दौरे पर गए ही नहीं थे और मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल हो गए थे। ब्रिसबेन में हुए आखिरी टेस्ट में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी नहीं थे। लेकिन टीम ने कम अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर सीरीज में जीत हासिल की। पढ़ें : 'थैंक्यू नट्टू' आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ' थैंक्यू नट्टू। मैं इस बहुमूल्य रिटर्न गिफ्ट को गर्व के साथ पहनूंगा।' नटराजन का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं नटराजन का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। एक छोटे सी झोपड़ी से शुरू हुआ नटराजन का सफर आज भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंच चुका है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया और फिर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में भी ऑखिरी ओवर में सटीक यॉर्कर्स फेंककर भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी। इससे पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस दौरे पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया और देखने वालों का दिल जीत लिया।

धोनी का वह छक्का, और गंभीर का दर्द-ए-दिल, हम बस उस एक शॉट की वजह से नहीं जीते थे वर्ल्ड कप April 01, 2021 at 05:34PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) ने आज से ठीक 10 पहले यानी 2 अप्रैल 2011 को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। गं भीर ने फाइनल में 97 रन की पारी खेली थी खिताबी मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 97 जबकि धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नाबाद 21 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी चकाए थे। पेसर जहीर खान ने भी 2 विकेट लिए थे। धोनी ने छक्का जड़ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। मुनाफ पटेल को फाइनल में बेशक कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं दिए। युवराज 'गुमनाम' हीरो थे इस जीत को याद करते हुए गंभीर ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ' वर्ल्ड कप जीत के संभवत: 14 गुमनाम हीरो थे। मुनाफ, मैं, हरभजन सिंह और विराट कोहली जिन्होंने पहले मैच में शतक लगाया, सुरेश रैना जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेली। उपरोक्त सभी खिलाड़ियों का योगदान अविश्वसनीय था। यदि मैं आज उस 10 साल पहले को देखता हूं तो मुझे लगता है कि 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने के बावजूद युवराज 'गुमनाम' हीरो रहे। आप इनके बारे में बात नहीं करते, लोग केवल उस एक छक्के के बारे में बात करते हैं। इन सभी के योगदान से ही भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था।' जब फाइनल में भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब धोनी ने सिक्स लगाकर विश्व कप को भारत के नाम कर दिया था। युवराज ने विश्व कप में 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट चटकाए थे। युवी ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। 'मेरे लिए दोनों वर्ल्ड कप में युवी सबसे बड़े खिलाड़ी थे' युवराज ने पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाई थी। बकौल गंभीर, ' लोगों का कहना था कि इस जीत का गुमनाम नायक मैं था। लेकिन मेरे लिए दोनों वर्ल्ड कप में युवराज गुमनाम हीरो की भूमिका में थे। मुझे लगता है कि बिना उनके योगदान के भारत 2011 में वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता था। मेरे लिए दोनों वर्ल्ड कप में वह बड़े खिलाड़ी थे। यदि दोनों वर्ल्ड कप में मुझे एक खिलाड़ी का नाम लेना हो तो वह युवराज होंगे। हां, मैंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रन बनाए थे लेकिन मुझे लगता है कि जो उन्होंने किया उसकी बराबरी कोई नहीं कर सका।'

IPL ने बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर:2008 से 22% ज्यादा मैच जीती टीम इंडिया, BCCI की इनकम 273% बढ़ी; खिलाड़ियों को 12 गुना ज्यादा मिलने लगी फीस April 01, 2021 at 04:57PM

फुटबॉल कोच इगोर स्टीमक का इंटरव्यू:भारतीय टीम के कोच ने कहा- हम एक नई युवा टीम विकसित करने की राह पर हैं April 01, 2021 at 04:46PM

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के सीएसके कैंप से जुड़ने पर सुरेश रैना बोले-'बापू पधारे छे' April 01, 2021 at 04:37PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) क्वारंटीन समय पूरा कर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन के लिए चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) स्क्वॉड से जुड़ गए हैं। अगूंठे में चोट की वजह से जडेजा पिछले तीन महीने से टीम इंडिया से दूर हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी शुरुआत आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नै अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के खिलाफ करेगी। इस मुकाबले में जडेजा सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जडेजा अब पूरी तरह फिट हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना (Suresh Raina) का एक साथ फोटो अपलोड किया है जिसमें दोनों खिलाड़ी सीएसके की पीली जर्सी पहने हंसते हुए नजर आ रहे हैं। रैना ने सीएसके की ओर से अपलोड की गई इस फोटो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। बाएं हाथ के पूर्व इंटरनैशनल बल्लेबाज रैना ने फोटो पर कमेंट किया, ' बापू पधारे छे!' रैना और जडेजा का ये फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जडेजा ने मार्च से शुरू कर दी थी ट्रेनिंग अंगूठे की सर्जरी के बाद जडेजा ने पहले से ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने इससे पहले सोशल मीडिया पर कई फोटो पोस्ट किए थे जिसमें वह कभी बैटिंग तो कभी फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखे गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जडेजा को लगी थी चोट साल की शुरुआत में जनवरी में जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बैटिंग करते समय बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। आईपीएल का आयोजन 9 अप्रैल से देश के 6 अलग अलग शहरों में होगा।

IPL में बल्लेबाजी के 10 बड़े रिकॉर्ड:5 हजार रन बनाने वाले 5 बैट्समैन में 4 भारतीय; गेल ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े, बेस्ट स्कोर भी उनके नाम April 01, 2021 at 02:30PM

आनंद महिंद्रा ने निभाया वादा, टी. नटराजन को तोहफे में मिली 'महिंद्रा थार', तेज गेंदबाज ने भी दिया 'रिटर्न गिफ्ट' April 01, 2021 at 03:44AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में सबसे अहम बात युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन था। भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ के दम पर लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। इस बार भारत की जीत में खास बात यह थी कि उसके कई अहम खिलाड़ी नहीं खेले थे। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस आ गए थे। ईशांत शर्मा इस दौरे पर गए ही नहीं थे और मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल हो गए थे। ब्रिसबेन में हुए आखिरी टेस्ट में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी नहीं थे। लेकिन टीम ने कम अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर सीरीज में जीत हासिल की। टीम की इस जीत ने कई लोगों को प्रभावित किया। इनमें से एक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी शामिल थे। आनंद महिंद्रा ने गाबा में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्मद सिराज, टी. नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा थार गिफ्ट करने का ऐलान किया था और आज नटराजन को वह थार मिल गई। नटराजन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'भारत के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा लम्हा है। इस रास्ते पर मेरा आगे बढ़ना काफी अलग रहा है। इस सफर पर मुझे जो प्यार और अपनापन मिला है उसे पाकर मैं अभिभूत हूं। शानदार लोगों के समर्थन और हौसलाअफजाई ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की है।' टी. नटराजन का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। एक छोटे सी झोपड़ी से शुरू हुआ नटराजन का सफर आज भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंच चुका है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया और फिर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में भी ऑखिरी ओवर में सटीक यॉर्कर्स फेंककर भारतीय टीम की जीत की कहानी लिखी। इससे पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस दौरे पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया और देखने वालों का दिल जीत लिया। नटराजन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं आज खूबसूरत महिंद्रा थार चलाकर घर आया हूं। मैं श्री आनंद महिंद्रा का शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्होंने मेरे सफर को पहचाना और मेरा हौसला बढ़ाया। क्रिकेट के लिए आपका प्यार बहुत बड़ा है सर। आपको मैं गाबा टेस्ट की अपनी शर्ट साइन करके दे रहा हूं।

आईपीएल से ठीक पहले विराट की RCB के इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, मचा तहलका April 01, 2021 at 03:04AM

ऑकलैंडइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के शुरू होने से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी फिन एलेन (71) ने इंटरनैशनल क्रिकेट में तहलका मचाया है। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से बांग्लोदश के खिलाफ 71 ठोक दिए। उनकी शानदारी तूफानी पारी और टोड एश्ले (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। 18 गेंदों में जड़ी हाफ सेंचुरी पहली बार विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए खेलने को तैयार एलेन ने मैच में मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ वह न्यूजीलैंड के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया है। एलेन से पहले कॉलिन मुनरो ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था और वह न्यूजीलैंड के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे। मुनरो ने इसके अलावा 2018 में वेस्टइंडीज और 2018 में ही इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। ऐसा रहा मैच का रोमांच बारिश के कारण मुकाबला 10-10 ओवरों का किया गया जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शुरूआत की और एलेन के 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्के की मदद से 71 और मार्टिन गुप्टिल के 19 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के के सहारे 44 रन की बदौलत 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया। 76 पर ढेर बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद नाएम ने 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए। एलेन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में एलेन और गप्टिल के अलावा फिलिप्स ने 14 और डेरिल मिशेल ने 11 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से तसकिन अहमद, शौरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश की पारी में नाएम के अलावा मोसादेक हुसैन ने 13 और सौम्य सरकार ने 10 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड की ओर से एश्ले और साउदी के अलावा एडम मिले, लौकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 66 रन और दूसरे टी20 मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 28 रनों से हराया था। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी जिसमें भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

IPL 2021: विराट कोहली आरसीबी से जुड़ने चेन्नई पहुंचे, जानें, अगले 7 दिनों का क्या है प्लान March 31, 2021 at 11:30PM

चेन्नईभारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी से जुड़ने के लिए गुरुवार को यहां पहुंच गए लेकिन टीम से जुड़ने से पहले उन्हें सात दिन के क्वारंटीन से गुजरना होगा। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए आरसीबी की टीम मंगलवार से ही ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही है। कोहली की मास्क पहने हुए तस्वीर साझा करते हुए आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंच चुके हैं।’ टूर्नमेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी का सामना नौ अप्रैल को यहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में भारत के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतने के बाद सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल गए थे। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले जनवरी के अंत से ही विभिन्न शहरों में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा थे। वह चार टेस्ट, पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की भारतीय टीम का हिस्सा रहे। आरसीबी के एक अन्य अहम सदस्य दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी गुरुवार को आरसीबी के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ गए। वर्ष 2011 में पहली बार आरसीबी से जुड़ने के बाद से ही डिविलियर्स टीम के अहम सदस्य रहे हैं। मुख्य कोच साइमन कैटिच भी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं। इस बीच आरसीबी की टीम ने एक और अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

इंग्लैंड टीम पर आईपीएल को तरजीह देने वाले खिलाड़ियों को 'गुडबाय' कहे ईसीबी: वॉन April 01, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को अपनी 'ताकत' पहचानने और ऐसे खिलाड़ियों को 'गुडबाय' कहने को कहा है जिन्होंने राष्ट्रीय टीम पर फ्रैंचाइजी क्रिकेट को तरजीह दी है। इंग्लैंड के अखबार द टेलिग्राफ में लिखे अपने कॉलम में वॉन ने ईसीबी के डायरेक्टर ऐश्ले जाइल्स के उस हालिया इंटरव्यू का जिक्र किया है जिसमें जाइल्स ने खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ड्यूटी को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का डर जाहिर किया था। वॉन ने कहा, 'ऐश्ले जाइल्स ने मुझे बीबीसी के मेरे शो पर कहा था कि इंग्लैंड आईपीएल को लेकर खिलाड़ियों के साथ बहुत ज्यादा उलझना नहीं चाहता क्योंकि लंबे वक्त में उन्हें अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को खोने का डर है।' वॉन ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक गलत संदेश देता है। अगर एक इंग्लैंड का 26-27 साल का खिलाड़ी मेरे पास आकर कहता है कि वह इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को छोड़कर आईपीएल और फ्रैंचाइजी क्रिकेट चुन रहा है तो मेरा जवाब सिंपल होता, 'जाओ फिर, बाद में मिलते हैं, गुडबाय, लेकिन एक बात बताऊं। मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि तुम एक दो साल के वक्त में लौटकर आओगे।' माइकल वॉन ने इसे रोकने के लिए रास्ते भी सुझाए। उनका कहना है कि ईसीबी को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध कुछ साल के लिए बढ़ा देने चाहिए। वॉन ने कहा, 'अगर इंग्लैंड वाकई चाहता है कि ऐसी स्थिति न हो तो अपने बेस्ट प्लेयर्स को दो या तीन साल का केंद्रीय अनुबंध क्यों नहीं देता? उच्च-स्तरीय खेल के लिए जरूरी है कि आप अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का ख्याल रखे तो बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्र को एक साल से अधिक का अनुबंध क्यों नहीं दिया जा सकता।'

क्यूटनेस अलर्ट:बेटी समायरा ने रोहित शर्मा का क्रिकेट हेलमेट पहनकर बताया कि पापा कैसे लगाते हैं सिक्स, चौके के बाद अंपायर किस तरह करते हैं इशारा April 01, 2021 at 12:15AM

POLL: क्या ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाने का फैसला सही है March 31, 2021 at 11:00PM

rishabh pant captain

सहवाग की बिग-3 पर चुटकी:पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- अगर यो-यो टेस्ट हमारे समय में होता तो तेंदुलकर, गांगुली और लक्ष्मण कभी इसे पास नहीं कर पाते March 31, 2021 at 10:47PM

IPL 2021: धोनी के साथ अपनी तस्वीर पर सुरेश रैना का यह कॉमेंट आपका दिल जीत लेगा March 31, 2021 at 10:04PM

मुंबई की दोस्ती मैदान पर और मैदान के बाहर भी नजर आती है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ये दोनों खिलाड़ी काफी अहम हैं। बीता सीजन हालांकि कुछ अलग रहा था जब सुरेश रैना ने आईपीएल से हटने का फैसला लिया था। यूएई में हुए इस टूर्नमेंट में रैना नहीं खेले थे और वह भारत लौट आए थे। इसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने लगी थीं। इस बार बात कुछ अलग है। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती नजर आ रही है। अपनी और धोनी की तस्वीर पर सुरेश रैना का कॉमेंट इस बात की पुष्टि करता है कि इन दोनों की दोस्ती न सिर्फ सलामत है बल्कि पहले की ही तरह मजबूत भी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी और रैना की एक साथ प्रैक्टिस करते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इसमें दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ साथ खड़े थे। इस फोटो पर रैना ने कॉमेंट किया- 'हमेशा आंख से आंख मिले यह जरूरी नहीं, लेकिन दिल से दिल हमेशा मिला हुआ है, @mdhoni।' गुरुवार को सुबह चेन्नई सुपर किंग्स ने टि्वटर पर एक और वीडियो शेयर किया जिसमें धोनी, रैना, सैम करन आईपीएल के 14वें सीजन से पहले अपने हुनर को मांज रहे थे। इस वीडियो में धोनी और रैना दोनों को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। जब सैम करन बैटिंग करने आ तो रैना और धोनी पीछे से खड़े होकर देख रहे थे। इस बीच वे दोनों मुस्कुरा भी रहे थे।

IPL पर कोरोना का साया:टूर्नामेंट से 8 दिन पहले KKR के प्लेयर नीतीश राणा की रिपोर्ट पॉजिटिव, गोवा से छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे March 31, 2021 at 10:03PM

भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं ऋषभ पंत : मोहम्मद अजहरुद्दीन March 31, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली ऋषभ पंत को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन सुर्खियां बटोरी थीं। पंत के खेल और फॉर्म को देखकर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन काफी प्रभावित हैं। अजहर को लगता है कि पंत बतौर कप्तान एक लंबा और कामयाब सफर तय कर सकते हैं। अजहर ने ट्वीट दिल्ली के इस युवा कप्तान की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि वह हैरान नहीं होंगे अगर पंत आने वाले वक्त में भारतीय टीम की भी कप्तानी करें। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, 'ऋषभ पंत के लिए सभी प्रारूपों में बीते कुछ महीने शानदार रहे हैं। यह हैरानी की बात नहीं होगी अगर आने वाले वक्त में सिलेक्टर उन्हें भारतीय कप्तानी का मजबूत दावेदार मानें। उनका आक्रामक क्रिकेट भारत को आने वाले वक्त में बहुत मदद देगा।' पंत को इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम का कप्तान बनाया गया है। श्रेयस अय्यर चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं ऐसे में पंत के युवा कंधों पर यह जिम्मेदारी डाली गई है। अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और इस वजह से वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। पंत के लिए आईपीएल 2020 अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 343 रन बनाए थे। उनके नाम सिर्फ एक हाफ सेंचुरी थी। उसके बाद उन्हें सीमित ओवर की भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल में नहीं खेले थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में हार के बाद ही टीम में जगह मिली। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। सिडनी में उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को मैच ड्रॉ करवाने में मदद की वहीं ब्रिसबेन में भारत की जीत में अहम किरदार निभाया। पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाये तथा भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्होंने लगातार मैचों में अर्धशतक लगाए थे।

हमारे दौर में यो-यो टेस्ट होता तो सचिन, गांगुली और लक्ष्मण शायद टीम में जगह नहीं बना पाते: वीरेंदर सहवाग March 31, 2021 at 09:19PM

नई दिल्ली भारतीय टीम में चयन के लिए बीते कुछ वर्षों में यो-यो टेस्ट एक पैमाना बन गया है। कई बड़े नाम इस टेस्ट में फेल हुए और टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए। इस लिस्ट में सबसे ताजा नाम वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया का है। ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज से पहले यो-यो टेस्ट में फेल हो गए। हालांकि तेवतिया दूसरे प्रयास में इसे पास कर गए और टीम के साथ जुड़ गए लेकिन चक्रवर्ती ऐसा नहीं कर सकता। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इस पूरी प्रक्रिया से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि हुनर को यो-यो टेस्ट पर तरजीह दी जानी चाहिए। सहवाग की यह प्रतिक्रिया एक फैन के सवाल पर आई जिन्होंने पूछा था कि अगर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं तो वह क्यों खेल रहे हैं। उनके स्थान पर टीम प्रबंधन T20I में वरुण चक्रवर्ती को मौका क्यों नहीं दे रहा है। यूजर ने पूछा था कि क्या फिटनेस टीम में चुने जाने का नम्बर वन पैमान नहीं है? सहवाग ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर यो-यो टेस्ट उनके खेलने के दिनों में होता तो सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शायद इसे पास नहीं कर पाते। उन्होने खुलासा किया कि महान क्रिकेटर्स उनके समय में इस्तेमाल होने वाले बीप टेस्ट में जरूरी समझे जाने वाला 12.5 अंक का मार्क भी मिस कर जाते थे। सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'मैं एक चीज बताना चाहता हूं। यहां हम यो-यो टेस्ट के बारे में बात कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या को भागने में कोई समस्या नहीं है, उन्होंने बोलिंग के वर्कलोड में समस्या है। हालांकि अश्विन और वरुण चक्रवर्ती दूसरी ओर यो-यो टेस्ट नहीं पार कर पाए, इस वजह से वह इस टीम में नहीं हैं। लेकिन मैं इस सब से पूरी तरह सहमत नहीं हूं। अगर यह पैमाना पहले होता तो सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली शायद इसे पास नहीं कर पाते। वे सभी बीप टेस्ट में 12.5 के अंक से पीछे रह जाते थे।' सहवाग ने कहा, 'कौशल आवश्यक है। आज अगर आप फिट टीम के साथ खेलते हैं लेकिन उनके पास हुनर नहीं है, तो आप आखिरकार हार ही जाएंगे। उन्हें उनके स्किल्स के आधार पर मौका दीजिए, आप वक्त के साथ-साथ फिटनेस पर काम कर सकते हैं। लेकिन अगर सीधे तौर पर यो-यो टेस्ट को पैमाना बनाया जाएगा, तब बात ही अलग है। अगर एक खिलाड़ी फील्डिंग कर सकता है और 10 ओवर फेंक सकता है, तो यह काफी है। हमें अन्य चीजों के बारे में नहीं सोचना चाहिए।'

जोश हेजलवुड IPL नहीं खेलेंगे:परिवार के साथ समय बिताने के लिए CSK नहीं जॉइन करेंगे; IPL से नाम वापस लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी March 31, 2021 at 09:02PM