Tuesday, November 30, 2021

कौन हैं मिताली पारुलकर? जो बनने वाली हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की दुलहनिया November 30, 2021 at 08:54PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Engagement) ने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई की है। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ा अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं।

टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी विवाद बंधन में बंधने जा रहा है। जी हां, यहां बात हो रही है फैंस के बीच लॉर्ड शार्दुल नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर की। उन्होंने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई की है।


Who is mittali parulkar कौन हैं मिताली पारुलकर? जो बनने वाली हैं 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर की दुलहनिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Engagement) ने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई की है। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जोड़ा अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं।



कौन हैं मिताली पारुलकर?
कौन हैं मिताली पारुलकर?

सगाई के बाद सभी जानना चाहते हैं कि मिताली पारुलकर कौन हैं? जिनके प्यार में भारतीय क्रिकेटर बोल्ड हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली बिजनसवुमन हैं। वह 'द बेक्स' की फाउंडर हैं। उनका बिजनस थाने (मुंबई में एक जगह का नाम) में चलता है।



यहां हुई सगाई
यहां हुई सगाई

सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित हुआ, जिसमें करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो सगाई के फंक्शन में लगभग 57 लोग शामिल थे। सगाई की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मुंबई टीम के साथी रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और उनकी पूर्व IPL फ्रेंचाइजी CSK सहित ढेरों लोगों ने इस कपल को बधाई दी।



टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल
टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल

शार्दुल आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में नजर आए थे, जिसका आयोजन इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। दाएं हाथ के पेसर शार्दुल को इस टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने को मिले थे। शार्दुल ब्रेक के तहत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू सीरीज से बाहर हैं। उन्होंने विश्व कप के बाद बीसीसीआई से आराम की अपील की थी।



ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर
ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय शार्दुल ने अभी तक 4 टेस्ट, 15 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में 22 विकेट उनके नाम दर्ज है। टी20 में शार्दुल ने 31 शिकार किए हैं। शार्दुल ने 61 आईपीएल मैचों में कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.87 और स्ट्राइक रेट 18.81 रही है।



IPL रिटेंशन के बारे में सब कुछ:वेंकटेश-उमरान की सैलरी 39 गुना बढ़ी, सबसे ज्यादा पैसे पंजाब के पास; देखें रिटेन होने वाले सभी 27 खिलाड़ियों की लिस्ट November 30, 2021 at 08:09PM

IPL: पंड्या बंधु-केएल राहुल सहित दिग्गज खिलाड़ी, जिनके लिए मेगा ऑक्शन में होगी 'जंग' November 30, 2021 at 07:39PM

नई दिल्लीविराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी को मंगलवार को उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने बरकरार रखा। आईपीएल मेगा नीलामी से पहले बीसीसीआई ने मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट जारी की। डेविड वॉर्नर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और पंड्या बंधु (हार्दिक और क्रुणाल) उन बड़े नामों में शामिल हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने बरकरार नहीं रखा है। ये खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के साथ अब पूल में होंगे, जिसमें से दो नई आईपीएल टीमों, अहमदाबाद और लखनऊ के पास तीन-तीन (2 भारतीय, 1 विदेशी) होंगे। माना जा रहा है कि आईपीएल की नई टीम लखनऊ के साथ केएल राहुल जाएंगे। दूसरी ओर, पंड्या बंधु अहमदाबाद से जुड़ सकते हैं। वह इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते दिख सकते हैं। आइए जानें, कौन-से वे बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया है, लेकिन ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की संभावना है। ईशान किशन (मुंबई इंडियंस) मुंबई को कई अहम मुकाबले अकेले दम पर जितवाने वाला यह खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन की शोभा बढ़ाएगा। जबरदस्त विकेटकीपिंग स्किल और तूफानी बैटिंग में माहिर इस खिलाड़ी के लिए संभव है कि पहला दांव मुंबई इंडियंस ही लगाए। हालांकि, अन्य टीमें भी इस खिलाड़ी पर बड़ी राशि लगाने से पीछे नहीं हटेंगी। केएल राहुल (पंजाब किंग्स)भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान राहुल आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन करते हैं। राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया था। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ओपनिंग में तो कमाल करते ही हैं। ऐसे में दोनों नई फ्रेंचाइजियां उन पर नजर रखी होगी। श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की कप्तानी संभालते थे। गलत समय में चोटिल होने के चलते करियर अलग मोड़ पर चला गया। कप्तानी तो गई ही टीम इंडिया से भी बाहर हो गए, लेकिन भविष्य को देखते हुए कोई भी फ्रेंचाइजी उनपर आंख बंद करके दांव लगा सकती है। वह किसी टीम की कप्तानी करते भी दिख सकते हैं। फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपरकिंग्स)पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बीते सीजन टूर्नामेंट के सेकंड टॉप स्कोरर थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे फाफ को टीम ने रिटेन नहीं किया है। वैसे, इस बात की भी पूरी संभावना है कि डुप्लेसिस को सीएसके नीलामी में दोबारा अपने साथ रख ले। अगर ऐसा नहीं होता है तो कोई भी टीम उनपर दांव लगाएना चाहेगी। राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है। कप्तान केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) टीम में खेलते दिखेंगे, जबकि करिश्माई खान यानी राशिद मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। हो सकता है कि दिग्गजों को अपनी उंगली पर नचाने वाले इस खिलाड़ी को नई फ्रेंचाइजियों में से कोई एक पहले ही जोड़ ले। शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपरकिंग्स)एक ऐसा तेज गेंदबाज जो तेज गति से रन बनाने में माहिर है। बड़ी विस्फोटक पारियां खेल सकता है। सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर एक अहम हथियार थे। ऐसे में धोनी एक बार फिर नीलामी में उन पर दांव लगाने से गुरेज नहीं करेंगे। वैसे सिर्फ चेन्नई ही नहीं दो नई फ्रैंचाइजी भी उन्हें अपने साथ जोड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी। हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस)फिटनेस इस ऑलराउंडर का एक बड़ा मसला था। बीते कुछ साल से चोट उनके प्रदर्शन में बाधा बन रही है। बिना बोलिंग के हार्दिक का खेल आधा रह जाता है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। अगर वह ऑक्शन में आते हैं तो वह हर उस फ्रेंचाइजी की नजर में होंगे, जिन्हें एक अदद ऑलराउंडर की तलाश है। वैसे माना जा रहा है कि वह और उनके भाई क्रुणाल पंड्या नई टीम अहमदाबाद से जुड़ सकते हैं। डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)आईपीएल 2021 शायद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के करियर का सबसे खराब दौर था। पहले कप्तानी से बेदखल किए गए बाद में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। इस अपमान का बदला डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड टी-20 में लिया। रनों का अंबार लगाया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। चर्चा है कि लखनऊ या अहमदाबाद दोनों में से कोई उन्हें अपना कप्तान बना ले। शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स)भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन का बल्ला जब चलता है तो दुनिया भर के बोलर्स कांपने लगते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के थिंक टैंक ने ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला लिया है। वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। साथ ही युवा ओपनर पृथ्वी साव और स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी रिटेन किया गया है। एनरिक नोर्त्जे भी लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में धवन किसी नई टीम से धमाल मचाते देखे जा सकते हैं। वैसे इस बात की उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उन्हें खरीदे। कुलदीप यादव (कोलकाता नाइटराइडर्स)चाइनामैन कुलदीप यादव भले ही बीते कुछ समय से रंग में नजर नहीं आ रहे, लेकिन इस खिलाड़ी के भीतर कितनी प्रतिभा है, वो किसी से छिपी नहीं। कोलकाता नाइटराइडर्स तो उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन तक में नहीं रखती। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी इस उच्च स्तरीय स्पिनर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। अगर धोनी की सीएसके उनके पीछे जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। ये बड़े नाम भी हैं शामिल इन खास प्लेयर्स के अलावा बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, स्टीव स्मिथ, जोफ्र आर्चर, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, क्रिस गेल, आरोन फिंच, एविन लुईस, ड्वेन ब्रावो और क्विंटन डि कॉक जैसे कई दिग्गज हैं, जो मेगा ऑक्शन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

IPL रिटेंशन में बड़ा उलटफेर:विराट से ज्यादा रोहित, पंत की फीस, सैमसन समेत 5 खिलाड़ियों से पीछे रह गए धोनी November 30, 2021 at 06:21PM

IPL: केएल राहुल को पंजाब ने क्यों नहीं किया रिटेन? कोच कुंबले ने खोला राज November 30, 2021 at 06:35PM

नई दिल्लीपंजाब किंग्स ने आईपीएल-2022 के लिए पिछले सीजन में अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया। इस बारे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा पंजाब के कोच ने बताया कि फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन वह मेगा ऑक्शन में जाना चाहते थे। इस तरह पंजाब ने दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है। कुंबले ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए कहा- बिल्कुल हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल थे। हम उन्हें रिटेन करना चाहते थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो सीजन तक कप्तान बनाए रखा। वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे, लेकिन हम उनके ऑक्शन में जाने के फैसले की सम्मान करते हैं। यह खिलाड़ी की इच्छा थी। बता दें कि केएल राहुल पंजाब के सबसे बड़े खिलाड़ी थे। उन्होंने पिछले 4 में से 3 सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे। हालांकि, अपनी कप्तानी में वह टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा पाए थे। दूसरी ओर, उनकी गैर मौजूदगी में मयंक अग्रवाल के कप्तान बनाए जाने की सबसे प्रबल संभावना है। रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सीएसके: रविंद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) केकेआर: आंद्रे रसेल (12 करोड़, 16 करोड़ पर्स से कटेंगे), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) एसआरएच: केन विलियम्सन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़) एमआई: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़) आरसीबी: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) डीसी: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़, 12 करोड़ पर्स से कटेंगे), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़, 8 करोड़ पर्स से कटेंगे), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़) आरआर: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) पीबीकेएस: मयंक अग्रवाल (12 करोड़, 14 करोड़ पर्स से कटेंगे), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

ओमीक्रोन से भारत का साउथ अफ्रीका दौरा खतरे में? BCCI का यह बड़ा फैसला November 30, 2021 at 05:47PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए चयन बैठक पर रोक लगा दी है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को पता चला है कि दौरे को आगे बढ़ाने से पहले बोर्ड को सरकार से मंजूरी का इंतजार है। महामारी कोविड-19 वायरस के ओमीक्रॉन वैरियंट के आने के बाद से साउथ अफ्रीका को 'जोखिम वाले देश' के रूप में पहचाना गया जा रहा है। हालांकि, भारत-ए टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में ही है और दूसरे टेस्ट खेल रही है। कानपुर में पहले टेस्ट के ठीक बाद चयन बैठक की योजना बनाई गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से आराम दिए गए प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका जाने से पहले 5 दिन क्वारंटीन होना था, जबकि टीम 8 दिसंबर को रवानगी शेड्यूल थी। लेकिन, अभी तक खिलाड़ियों को ट्रैवेल शेड्यूल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी बायो बबल में शामिल होने के लिए बीसीसीआई की सूचना का इंतजार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के बाद खिलाड़ियों को बताया गया था कि 3 दिसंबर को मुंबई में क्वारंटीन होना होगा। मेजबान सरकार का वादाउधर, साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए जोहानिसबर्ग पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने साथ ही कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने के बावजूद ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने के लिए बीसीसीआई की सराहना भी की। अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा,‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए साउथ अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा। साउथ अफ्रीका और इंडिया-ए टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।’ मंत्रालय ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय टीम का दौरा साउथ अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की 30वीं वर्षगांठ भी होगा।’ साउथ अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीतियों के कारण 1970 में आईसीसी द्वारा साउथ अफ्रीका टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के बाद भारत 1991 में देश की अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है...
  • पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
  • दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल

IPL: कोहली-धोनी को हुआ घाटा तो रोहित की चांदी, ये हैं रिटेंशन के महंगे खिलाड़ी November 30, 2021 at 04:43PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सत्र के लिए रिटेंशन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। किस टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया है पूरी लिस्ट सामने है। हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण बदलाव जरूर देखने को मिले हैं। हर बार की तरह किसी खिलाड़ी को नुकसान हुआ है तो कुछ खिलाड़ियों की चांदी हुई है। यानी कुछ प्लेयर्स की सैलरी में इजाफा हुआ है, जबकि विराट कोहली सहित कुछ बड़े खिलाड़ी घाटे के बावजूद अपनी टीम से ही खेलेंगे। रोहित, पंत और जडेजा का प्रमोशनरिटेंशन के बाद सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा हैं। इन तीनों प्लेयर्स को 16-16 करोड़ मिलेंगे। पंत और रोहित को पिछले सीजन में 15-15 करोड़ मिलते थे, जबकि रविंद्र जडेजा को 7 करोड़ मिलते थे। धोनी और विराट को हुआ घाटादूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स को 2021 में विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घाटा हुआ है। कोहली पिछले सीजन में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी थे। RCB से उन्हें 17 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार वह फर्स्ट चॉयस के तहत रिटेन जरूर हुए हैं, लेकिन उनकी सैलरी कम हुई है। टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इसलिए उन्हें BCCI के नियमानुसार 15 करोड़ मिलेंगे। धोनी टीम के सेकंड चॉयस रहे तो उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलेंगे। सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी
  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़)
  • दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़)
  • चेन्नई सुपर किंग्स: रविंद्र जडेजा (16 करोड़)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (15 करोड़)
  • सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़)
  • राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़)
  • चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़)
  • मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह (12 करोड़)
  • पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़)
  • कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़)

IPL रिटेंशन के वो फैसले जिसने सबको चौंकाया:मुंबई ने तोड़ा हार्दिक से रिश्ता, राहुल ने पंजाब को कहा NO; राशिद भी SRH के नहीं रहे November 30, 2021 at 03:52PM

खत्म होगा 56 पारी और 742 दिनों का इंतजार!:वानखेड़े में 72 की औसत से रन बनाते हैं कोहली, मुंबई में खेले आखिरी टेस्ट में जड़ा था दोहरा शतक November 30, 2021 at 03:51PM

IPL 2022: देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट और किस टीम के पास कितना पर्स बाकी November 30, 2021 at 07:12AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए आठों फ्रैंचाइजी ने अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई नाम हैरान करने वाले हैं जबकि कुछ नामों की चर्चा मीडिया में चल रही थी। मुंबई इंडियंस ने पंड्या बंधुओं (हार्दिक और क्रुणाल) को नहीं चुना है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को नहीं चुना है। एक नजर डालते हैं सभी टीमों द्वारा रीटेन किए गए खिलाड़ियों पर। इसके साथ ही देखते हैं कि किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है। चेन्नै सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये), कायरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 16 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये, पर्स से कटेंगे 12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-34 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 42 पैसे बचे-48 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) कुल पर्स-90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 33 करोड़ रुपये, पैसे कटे-33 करोड़, पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-16 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 18 करोड़, पैसे बचे-72 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे), पृथ्वी साव (7.5 करोड़ रुपये, पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे), एनरिच नॉर्त्जे (6.5 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 39 करोड़, पैसे कटे-42.50 पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 28 करोड़, पैसे कटे-28 करोड़ रुपये, पैसे बचे-62 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स - 90 करोड़ रुपये रुपये, खर्च किए-22 करोड़ रुपये, पैसे कटे-22 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये

31 दिसंबर के बाद अफगानिस्तान के कोच पद से हटेंगे क्लूजनर November 29, 2021 at 11:00PM

काबुल साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला 31 दिसंबर को अपना करार खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे। क्लूजनर को सितंबर 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू नहीं करेंगे । उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘दो साल टीम के साथ बिताने के बाद मैं यहां से सुनहरी यादें लेकर जाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसके क्रिकेट ढांचे को अलविदा करहकर अपने कोचिंग कैरियर के अगले चरण की संभावनायें तलाशूंगा।’ क्लूजनर ने एंडी मोल्स की जगह अफगानिस्तान के कोच का पद संभाला था। उनका करार 2021 तक बढ़ाया गया था। अफगानिस्तान ने 2020 में कोरोना महामारी के कारण बहुत कम क्रिकेट खेला लेकिन टीम ने क्लूजनर के कोच रहते तीन में से एक टेस्ट, छह में से तीन वनडे और 14 में से नौ टी20 मैच जीते।

मुंबई इंडियंस का पंडया बद्रर्स से मोह भंग, फ्रैंचाइजी ने नहीं किया रिटेन November 30, 2021 at 04:46AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पंडया (Krunal Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बजाय किसी और फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस को पंडया बद्रर्स (Pandya Brothers) से मोहभंग हो गया है और आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइजी ने इन्हें रिटेन नहीं किया है। () के ऑफिशियली ऐलान से पहले खबरें आ रही हैं कि मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर ईशान किशन को भी रिलीज कर दिया है। हालांकि सूर्यकुमार यादव को टीम में बरकरार रखा गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड को रिटेन किया है। पंडया ब्रदर्स आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में फ्लॉप रहे। दोनों भाई पूरी तरह से फिट भी नजर नहीं आ रहे हैं। हार्दिक इस समय गेंदबाजी से दूर हैं। पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक को बोलिंग करने में परेशानी हो रही है। हार्दिक ने 12 मैचों में बनाए 127 रन आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक ने 12 मैच खेले और कुल 127 रन बनाए। उनके बल्ले से कोई अर्धशतक तक नहीं बना। वह पिछले 2 सीजन से आईपीएल में गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। हार्दिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैचों में 4 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1476 रन बनाए हैं। इसके अलावा 42 विकेट भी चटकाए हैं। क्रुणाल भी रहे फ्लॉप हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। क्रुणाल ने13 मैच खेले और कुल 143 रन बनाए। क्रुणाल पिछले 4 सीजन से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 30 वर्षीय क्रुणाल ने 84 आईपीएल मैचों में कुल 1143 रन बनाए हैं और 51 विकेट चटकाए हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे हार्दिक पंडया हार्दिक को खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर होकर भुगतना पड़ा है। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में हार्दिक भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका वहां भी उनका प्रदर्शन औसत से भी कम रहा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने बीसीसीआई से खुद को फिट होने के लिए समय मांगा है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला लिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने नहीं किया राशिद खान को रीटेन, अफगान स्पिनर से नहीं बनी बात! November 30, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2022 के इंडियन प्रीमियर लीग में रीटेन नहीं किया है। राशिद खान आईपीएल में किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के लिए नहीं खेले हैं। यानी राशिद खान इस साल आईपीएल की नीलामी में जाएंगे। राशिद की फिरकी के सामने दुनियाभर के बल्लेबाज असहज नजर आते हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नीलामी होगी तो उनके लिए फ्रैंचाइजी में काफी जोश देखा जाएगा। यहां यह बात भी ध्यान देने वाली है कि सिर्फ फ्रैंचाइजी के रिटेंशन का ऑफर देने से बात नहीं बनती, बल्कि खिलाड़ी को भी वह ऑफर मंजूर होना चाहिए। यहां यह बात निकलकर आ रही है कि राशिद खान फ्रैंचाइजी की ओर से दिए जा रहे ऑफर से खुश नहीं थे। क्योंकि इस बात की संभावना बहुत कम है कि सनराइजर्स इस अफगान स्पिनर को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। तो, अभी तक जो खबर आई है उसमें केन विलियमसन इकलौते कैप्टड प्लेयर हैं जिन्हें सनराइजर्स ने रीटेन किया है। इसके अलावा दो अनकैप्टड खिलाड़ियों को रीटेन किया गया है। जम्मू-कश्मीर से अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम के साथ हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए टीम को चार-चार करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यानी सनराइजर्स के 90 करोड़ के पर्स में से कुल 67 करोड़ रुपये बाकी हैं। यदि फ्रैंचाइजी तीन खिलाड़ी रीटेन करते हैं तो पहली पसंद को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। राशिद ने साल 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल में 76 मैचों में कुल 93 विकेट लिए हैं। राशिद अपनी कसी हुई बोलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कुल 6.33 रन प्रति ओवर के हिसाब से ही रन दिए हैं। टी20 क्रिकेट में यह कमाल का इकॉनमी माना जाएगा।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगी टीम इंडिया?:अफ्रीकी सरकार ने कहा- भारतीय क्रिकेटरों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से कोई खतरा नहीं November 30, 2021 at 03:00AM

IND vs NZ: दानिश कनेरिया को यकीन, मुंबई में टेस्ट डेब्यू करेंगे सूर्यकुमार यादव November 30, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया चाहते हैं कि को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिले। कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह पहले टेस्ट का रीव्यू कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। कनेरिया ने कहा कि भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा को उनके प्रदर्शन के चलते ड्रॉप कर सकती है। इसके साथ ही कनेरिया ने यह भी कहा कि रुतुराज गायकवाड़ को भी जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करना चाहिए। वहीं उन्होंने सूर्यकुमार यादव की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पुजारा और रहाणे की बात करें, तो यह बहुत अहम बात है कि वे अगला मैच खेलेंगे या नहीं। मैं भविष्य में जरूर रुतुराज गायकवाड़ को टीम में देखना चाहूंगा। अगर मैं गायकवाड़ की बात करूं तो वह टीम में नहीं हैं लेकिन उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। सूर्यकुमार यादव भी एक बहुत अच्छी पसंद होंगे।' कनेरिया ने आगे कहा, 'पुजारा अपनी बल्लेबाजी को लेकर वाकई चिंतित हैं। वह रन नहीं बना रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि SKY (सूर्यकुमार यादव) को आसमान में उड़ने का मौका दिया जाए। मुझे लगता है कि अगले मैच में सूर्यकुमार यादव डेब्यू कर रहे हैं। विराट कोहली भी टीम में आ रहे हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रहाणे अपनी जगह बचा पाते हैं या नहीं।' सूर्यकुमार यादव शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें दल का हिस्सा बनाया गया।

कोरोना का नया वेरिएंट आने से क्या रद्द होगा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट November 30, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के (Arun Dhumal) का कहना है कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा बशर्ते वहां कोविड-19 (COVID-19) का नया प्रारूप मिलने के बाद स्थिति खराब नहीं हो। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में दूसरा और अंतिम टेस्ट खेलना है जिसके बाद टीम वहां से आठ या नौ दिसंबर को चार्टर्ड विमान से जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होगी। धूमल ने भरोसा जताया कि दक्षिण अफ्रीका द्वारा तैयार जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खिलाड़ी सुरक्षित रहेंगे। पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। धूमल ने कहा, 'हम उनके साथ खड़े हैं (जब वह खतरे से लड़ रहे हैं), बात सिर्फ इतनी है कि हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। फिलहाल हमारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोहानिसबर्ग के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की योजना है और खिलाड़ी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।' खतरे से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका के अंदर स्थलों के संभावित बदलाव पर धूमल ने कहा, 'हम लगातार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अधिकारियों के संपर्क में हैं। सीरीज को कोई नुकसान नहीं हो उसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन अगर स्थिति खराब होती है और इससे हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता होता है तो हम देखेंगे।' उन्होंने, 'अंत में हम भारत सरकार के परामर्श का पालन करेंगे।' दुनिया भर के कई देशों ने पहले ही कड़े कदम उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया है। भारत सरकार के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार हालांकि दक्षिण अफ्रीका ‘जोखिम’ वाले देशों की सूची में शामिल है। भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका में खेलती रहेगी। दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के अगले महीने सीरीज के लिए वहां पहुंचने पर जैविक रूप से पूरी तरह सुरक्षित वातावरण तैयार करने का वादा किया है। भारत दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा।

IPL Retention से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी, जड़े 6 छक्के November 30, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की आतिशी पारी के दम पर टीम अबुधाबी ने टी10 लीग (Abu Dhabi T10) में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 रन से हरा दिया। आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेल चुके लिविंगस्टोन उस समय बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरे जब उनकी टीम 13 रन के स्कोर पर ओपनर पॉल स्टर्लिंग का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद लिविंगस्टोन ने बेखौफ बैटिंग करते हुए 24 गेंदों पर 59 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 245.83 का रहा। आईपीएल 2022 रिटेंशन () से पहले लिविंगस्टोन ने फ्रैंचाइजी को यह मेसेज देने की कोशिश की है कि यदि उन्हें रिटैन नहीं किया गया तो यह फ्रैंचाइजी की बड़ी भूल हो सकती है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की तूफानी फिफ्टी के दम पर टीम अबुधाबी ने 4 विकेट पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम अबुधाबी की ओर से ओपनर फिल साल्ट ने 9 गेंदों पर 22 रन की धुंआधार पारी खेली। साल्ट ने वहाब रियाज की गेंदों पर लगातार 3 चौके जड़े। इसके बाद वह अगले ओवर में 2 और बाउंड्री जड़ पवेलियन लौट गए। कॉलिन इंग्रैम 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में वहाब रियाज की अगुआई वाली ग्लेडिएटर्स 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। टीम अबुधाबी की 7वीं जीत है यह टीम अबू धाबी की 9 मैचों में 7वीं जीत है। 14 अंकों के साथ टीम अबुधाबी अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 9 मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी। वह 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। 9 मैचों में जोड़ चुके हैं 259 रन लियाम लिविंगस्टोन मौजूदा टी10 लीग के 9 मैचों 32.37 की औसत और 235.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से अभी तक 9 चौके और 28 छक्के लगाए हैं।

फिल्म 83 में कपिल की वो अनदेखी पारी:पहले बैटिंग के दौरान 5 विकेट गिरे, तब कपिल नहा रहे थे- फिर मैदान में उतरे और फिर रच दिया इतिहास November 30, 2021 at 12:22AM

ओमीक्रोन के खौफ से नहीं डरा भारत, गदगद दक्षिण अफ्रीका ने कहा- टीम इंडिया को पूरी सुरक्षा November 29, 2021 at 11:50PM

जोहानिसबर्ग दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने साथ ही कोविड-19 का नया प्रारूप मिलने के बावजूद ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना भी की। भारत ए मंगलवार से ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खेलेगा। नया प्रारूप मिलने के कारण वैश्विक चिंताओं के बावजूद भारतीय बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। भारतीय सीनियर टीम भी 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलेगी जिसके बाद इतने की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी होंगे। विराट कोहली और उनकी टीम नौ दिसंबर को यहां पहुंचेगी लेकिन देश में कोविड का ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के बाद दौरे को लेकर कुछ चिंताएं हैं। इस नए प्रारूप के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं। अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा, ‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा। दक्षिण अफ्रीका और भारत ‘ए’ टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।’ मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ‘ए’ टीम के दौरे को जारी रखकर एकजुटता दिखाने का भारत का फैसला कई देशों के विपरीत है जिन्होंने अपनी सीमाओं को बंद करने और दक्षिण अफ्रीका से यात्रा को सीमित करने का फैसला किया है।’ मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका सरकार दौरा जारी रखने के लिए बीसीसीआई की सराहना करती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से होगा। तीन मैच केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय टीम का दौरा दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की 30वीं वर्षगांठ भी होगा।’ दक्षिण अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीतियों के कारण 1970 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दक्षिण अफ्रीका टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के बाद भारत 1991 में देश की अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘वर्षगांठ का जश्न सम्मान समारोह के साथ मनाया जाएगा जो दो जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा। यह समारोह दक्षिण अफ्रीका और भारत के मजबूत संबंधों को भी पेश करेगा जिसे दो भारतीय टीम के दौरों से एक बार फिर दर्शाया गया है।’

भारत और न्यूजीलैंड के जज्बे के फैन हुए सचिन तेंडुलकर, एजाज और रचिन की दिल खोलकर की तारीफ November 30, 2021 at 12:48AM

नई दिल्ली महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों की तारीफ की है। दोनों टीमों ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीमों के प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मैच आखिरी गेंद तक चला। और आखिर में न्यूजीलैंड इस मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रहा। पांच दिनों के खेल में कभी एक टीम का पलड़ा भारी रहा तो कभी दूसरी टीम आगे निकलती हुई नजर आई। दूसरी पारी में भारत ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन आखिरी विकेट की साझेदारी ने भारत को जीत से दूर रखा। रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की साझेदारी ने 52 गेंदों का सामना किया और आखिर में न्यूजीलैंड ने मुकाबला ड्रॉ करवा लिया। सचिन तेंडुलकर ने इन दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत में पांचवें दिन के विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है। सचिन ने ट्वीट किया, 'मैच में ऐसे कई मौके आए जब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पिछड़ रही थीं। और दोनो ही टीमें वहां से निकलकर आगे आईं। टेस्ट मैच के आखिरी दिन 52 गेंदों का सामना करना कमाल की बात है। यही चीजें टेस्ट मैच को कमाल का मुकाबला बनाती हैं।' पांचवें दिन के खेल के पहले सेशन में भारतीय टीम कोई विकेट हासिल नहीं कर पाई थी। ऐसा लग रहा था कि यह मैच आसानी से ड्ऱॉ हो जाएगा। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अगले सेशन में दमदार वापसी की। भारतीय टीम ने अच्छा मुकाबला खेला लेकिन वह अंतिम विकेट हासिल नहीं कर पाई। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा।

जब अश्विन को लगा खत्म हो जाएगा करियर, बोले- पता नहीं था टेस्ट टीम में रहूंगा या नहीं November 29, 2021 at 10:00PM

कानपुरटेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि उन्हें डर था कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण उपजी परिस्थितियों के बीच उनका करियर खत्म हो जाएगा। 35 वर्ष के अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में 419वां विकेट लेकर हरभजन सिंह (103 टेस्ट में 417 विकेट) को पछाड़ दिया, उन्होंने कहा कि पिछले साल की शुरुआत में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे के बाद उनका करियर दोराहे पर था। बीसीसीआई की वेबसाइट के लिये अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मेरे जीवन और मेरे करियर में पिछले कुछ साल से जो कुछ हो रहा था , मुझे पता नहीं था कि टेस्ट क्रिकेट फिर खेलूंगा या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी 2020 से शुरू हुआ आखिरी टेस्ट नहीं खेला था। मैं दोराहे पर था कि दोबारा टेस्ट खेल सकूंगा या नहीं। मेरा भविष्य क्या है। क्या मुझे टेस्ट टीम में जगह मिलेगा क्योंकि मैं वही प्रारूप खेल रहा था। ईश्वर दयालु है और अब हालात बिल्कुल बदल गए।’ अश्विन ने कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम में आया और जब तुम (श्रेयस) कप्तान थे तभी से हालात बदलने लगे।’ अश्विन का पूरा परिवार मई में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था, उन्हें इस वजह से आईपीएल छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘उनसे प्रेरणा लेकर मैने आफ स्पिन गेंदबाजी शुरू की और आज यहां तक पहुंचा। धन्यवाद भज्जी पा मुझे प्रेरित करने के लिए। यह शानदार उपलब्धि है। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैने इसी मैदान पर 200वां विकेट लिया था और इसी मैदान पर हरभजन को पीछे छोड़ा।’ पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बारे में उन्होंने कहा, ‘अभी भरोसा नहीं हो रहा है कि हम जीत नहीं सके। जीत के इतने करीब पहुंचकर भी। मेरे लिए यह पचा पाना मुश्किल है।’

Monday, November 29, 2021

POLL: विराट कोहली की वापसी के बाद कौन होगा मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया से बाहर? November 29, 2021 at 07:07AM

VIDEO: 'भालो बोलिंग'... रिजवान की आवाज स्टंप माइक में हुई कैद, लिटन दास की छूटी हंसी November 29, 2021 at 07:05AM

नई दिल्ली पाकिस्तान की टीम इस समय बांग्लादेश (BAN v PAK 1st Test) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक मजेदार वाकया उस समय देखने को मिला जब बांग्लादेशी (Liton Das) और मुशफिकुर रहीम पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एक समय मेजबान टीम 16.2 ओवर में 49 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद लिटन और मुशफिकुर ने पांचवें विकेट पर 206 रन की साझेदारी कर टीम को वापसी कराने में सफलता पाई। एक ओर जहां पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे दूसरी ओर विकेट के पीछे से पाकिस्तान के विकेटकीपर रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने बोलर्स के हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। रिजवान स्पिनर नौमान अली को बंगाली में उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। रिजवान को यह कहते हुए सुना गया 'भालो बोलिंग (गुड बोलिंग)।' रिजवान की यह आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। जब नौमान ने बॉल फेंकी उसके बाद रिजवान दोबारा यह कहते हुए सुने गए ' भालो भालो (गुड गुड)। उस समय लिटन स्ट्राइक पर थे। रिजवान को यह काम करता हुआ देख लिटन की भी हंसी छूट गई। बाद में दोनों हंसने लगे। शाहीन अफरीदी ने झटके 5 विकेट तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया। अफरीदी ने पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाजों आबिद अली (नाबाद 56) और पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 53) ने इसके चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन तक पहुंचाया। खराब रोशनी के कारण लगातार चौथे दिन मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दिन चाहिए 93 रन अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था। पाकिस्तान को कल अंतिम दिन जीत के लिए 93 रन और बनाने होंगे जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 286 रन पर समेटकर 44 रन की बढ़त हासिल की थी।

मैच के पांचवें दिन पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिली: द्रविड़ November 29, 2021 at 04:20AM

कानपुरभारत के मुख्य कोच () ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ ( Draw) हुए पहले टेस्ट में पांचवें दिन के खेल के दौरान पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद भी दबदबा कायम करने पर स्पिन गेंदबाजों की सराहना की। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के नौ विकेट चटका दिए थे, लेकिन रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) और एजाज पटेल (Ajaj Patel) की आखिरी जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे। दोनों ने 8.4 ओवर तक साहसिक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दर्ज करने से रोक दिया। द्रविड़ (Dravid) ने सोमवार को मैच के बाद कहा, ‘हमने काफी संयम और संघर्ष का जज्बा दिखाया और उस अंतिम सत्र में वास्तव में कड़ी मेहनत की। पांचवें दिन पिच से मदद नहीं मिल रही थी। गेंद में हरकत नहीं हो रही थी और लंच के बाद आठ विकेट लेने का वास्तव में शानदार प्रयास था।’ उन्होंने कहा, ‘अगर किस्मत का थोड़ा साथ मिला होता तो मैच का रुख हमारी ओर मुड़ जाता। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की।’ द्रविड़ इस बात से हैरान थे कि मैच के पांचवें दिन पिच से गेंद को बेहद कम टर्न मिल रही थी और गेंद असमान हरकत नहीं कर रही थी। इससे गेंद बल्ले का किनारा नहीं ले रही थी और स्लिप तथा बल्लेबाज के आस-पास खड़े क्षेत्ररक्षकों की भूमिका सीमित हो गई। द्रविड़ (Dravid) ने कहा, ‘गेंद नीचे रहने के साथ धीमी आ रही थी, शायद इसमें उछाल और टर्न नहीं था। पांचवें दिन भारतीय परिस्थितियों में पिच में दरार आ जाती है लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं था।’ द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘आम तौर पर भारत में पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिलती है, गेंद बल्ले के किनारे से टकराती है और इसके बाद आस पास के क्षेत्ररक्षकों को भूमिका निभानी होती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के आखिरी दिन तक भी बल्ले के करीब बहुत कम कैच निकले।’ कोच ने कहा कि टॉम लैथम जैसे खिलाड़ी दोनों पारी में मिलाकर 400 से अधिक गेंद खेलने में सक्षम थे और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस पिच पर रक्षात्मक बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि अगर आप रन नहीं बनाना चाहते है तो आपको आउट करना मुश्किल है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो इन परिस्थितियों में भी दबदबा कायम करने में सफल रहे। अगर ऐसा नहीं होता तो यह मैच नीरस ड्रॉ की ओर बढ़ जाता।’

रहाणे की लय पर फ्रिकमंद नहीं हैं राहुल द्रविड़, बोले यह बस एक पारी की बात है November 29, 2021 at 04:45AM

कानपुरभारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सोमवार को यहां कहा कि किसी और से ज्यादा टेस्ट उपकप्तान () खुद बड़ा स्कोर खड़ा कर लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए यह सिर्फ एक पारी की बात है। नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे (Rahane) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ड्रॉ टेस्ट में 35 और चार रन बनाए। इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है। द्रविड़ (Dravid) से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाएं, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है। यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है।’ मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली (Virat Kohli) की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? द्रविड़ ने कहा, ‘हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम एकादश क्या होगी और यह बहुत जल्दी है। कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था। जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा।’ उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट से पहचान बनाकर टेस्ट क्रिकेट तक सफर तय करने वाले अय्यर की तारीफ करते हुए इसे भारतीय क्रिकेट की सफलता करार दी। उन्होंने कहा, ‘यह देखना अच्छा है कि युवा खिलाड़ी सीधे पदार्पण पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमने टी20 में भी एक-दो खिलाड़ियों को देखा है जिसने शुरुआती मैचों में पहचान बनायी है।’

कानपुर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद कीवी टीम के हौसेले बुलंद, विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की November 29, 2021 at 04:25AM

कानपुर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ड्रॉ को अपनी टीम के लिए ‘शानदार नतीजा’ करार दिया क्योंकि दौरे के लिए उनकी टीम की तैयारी पर्याप्त नहीं थी। दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने के एक दिन बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची थी। टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 3-0 से जीता। विलियमसन ने मैच के बाद कहा, 'जब जीत की संभावना खत्म हो जाती है तो ड्रॉ अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है जिसके लिए प्रयास किया जाता है। पर्याप्त तैयारी का मौका नहीं मिलने के बाद कई खिलाड़ियों ने बहुमूल्य योगदान दिया। हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें।' उन्होंने कहा, 'नतीजा सिर्फ एक गेंद दूर था लेकिन अंत में रचिन (रविंद्र) ने अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और एजाज (पटेल) ने भी अंतिम कुछ ओवरों में बल्ले से काफी प्रतिबद्धता दिखाई जिसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच समाप्त हो गया।' भारत में जन्में दोनों खिलाड़ियों एजाज और रविंद्र ने शानदार जज्बा दिखाते हुए भारतीय स्पिनरों से आठ से अधिक ओवर तक सफलता से महरूम रखा और न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया। विलियमसन ने कहा, 'रोशनी कम हो रही थी और हमारे नौ विकेट गिर गए थे और इस तरह की चीजें टेस्ट मैच को शानदार बनाती है और इससे काफी भावनाएं जुड़ी होती हैं। कल मैच संतुलित था और हमारे लिए पारंपरिक धारणा वाला टेस्ट क्रिकेट था, पूरे दिन बल्लेबाजी करो और मैच ड्रॉ कराओ, जो हाल के समय में अधिक नजर नहीं आता इसलिए यह काफी मजेदार रहा।' यह पूछने पर कि क्या न्यूजीलैंड ने 284 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में सोचा था तो कप्तान ने कहा, 'हमें पता था कि तीनों नतीजे संभव हैं। खुद को लक्ष्य का पीछा करने का मौका देना और काफी जल्दी लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करके मुसीबत में फंसने में काफी अंतर होता है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए यह मैच को अंत तक ले जाने से जुड़ा था और इसके बाद अगर हम करीब पहुंचते और सही स्थिति में होते तो प्रयास कर सकते थे लेकिन अंत में हम ऐसी स्थिति में नहीं थे।' विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पूरे दिन उन्हें काफी दबाव में डालकर रखा। यह पूछने पर कि पांचवें दिन भी ग्रीन पार्क के विकेट पर बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं होने से क्या वह हैरान थे तो विलियमसन ने कहा, 'विकेट अधिक नहीं टूटा था लेकिन मैच में नतीजा निकलना बेहद करीब था। यह कुल मिलाकर शानदार मैच रहा।'

शाहीन अफरीदी के 'पंच' से पाकिस्तान जीत से 5 विकेट दूर, आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 93 रन November 29, 2021 at 04:50AM

चटगांव तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (32/5) के 'पंच' से पाकिस्तान मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गया है। अफरीदी ने 5वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाजों आबिद अली (नाबाद 56) और पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 53) ने इसके चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन तक पहुंचाया। खराब रोशनी के कारण लगातार चौथे दिन मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था। पाकिस्तान को कल (मंगलवार) अंतिम दिन जीत के लिए 93 रन और बनाने होंगे जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 286 रन पर समेटकर 44 रन की बढ़त हासिल की थी। अली और शफीक ने मैच में लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी पूरी की। अली ने 92 गेंद में तीसरा अर्धशतक पूरा किया जबकि शफीक ऑफ स्पिनर मेहदी हसन पर छक्के के साथ अर्धशतक तक पहुंचे। इससे पहले बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास (89 गेंद में 59) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने पहली पारी में भी 114 रन बनाए थे। पदार्पण कर रहे यासिर अली ने भी 36 रन बनाए और लिटन के साथ 47 रन की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों पारी को संभाल लेंगे लेकिन शाहीन की गेंद हेलमेट में लगने के बाद यासिर को वापस लौटना पड़ा। दिन की शुरुआत चार विकेट पर 39 रन से करने वाले बांग्लादेश ने इसके बाद लय गंवा दी। यासिर के लौटने के बाद पहले ही ओवर में टीम ने अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (16) का विकेट गंवाया जिन्हें तेज गेंदबाज हसन अली (52 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा। यासिर के कनकशन के रूप में उतरे नुरुल हसन यासिर के कनकशन (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न के रूप में उतरे नुरुल हसन 15 रन बनाने के बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। लिटन ने पूरा किया 10वां अर्धशतक लिटन ने शाहीन की गेंद पर एक रन के साथ 83 गेंद में 10वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें इनस्विंगर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। शाहीन ने अबु जायेद को शॉर्ट गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। साजिद खान (33 रन पर तीन विकेट) ने ताइजुल को स्टंप कराने बांग्लादेश की पारी का अंत किया। मेजबान टीम ने अंतिम तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन बनाए गंवाए।

कोच द्रविड़ ने दिया इनाम:पांच दिन मैच चलने पर जताई खुशी, ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर को दिए 35 हजार रुपए November 29, 2021 at 04:37AM

भारत ने पारी घोषित करने में कर दी देरी?, इस सवाल पर क्या बोले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ November 29, 2021 at 04:17AM

कानपुर भारतीय टीम मैच जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर रह गई। नतीजा, न्यूजीलैंड टीम ने शानदार तरीके से मैच ड्रॉ करवा लिया। भारत ने मौका गंवाया इसके लिए चौथे दिन टीम की धीरे बल्लेबाजी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। टीम के मुख्य कोच हालांकि इससे सहमत नहीं हैं। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट खोए थे। इस वजह से मैच ड्रॉ रहा। रचिन रविंद्र (91 गेंद पर नाबाद 18 रन) और एजाज पटेल (33 गेंद पर 2 रन) ने आखिरी विकेट के लिए 8.4 ओवर बल्लेबाजी की और टीम को हार से बचा लिया। भारतीय टीम हालांकि जीत से महरूम रह गई लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने यह मानने से इनकार कर दिया कि भारत ने पारी घोषित करने में थोड़ी देर कर दी। द्रविड़ ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरी खेल की समझ ऐसा नहीं कहती। पारी घोषित करने से आधा घंटा पहले हम दबाव में थे। उस समय तीनों नतीजे संभव थे। ऋद्धिमान साहा ने कमाल का जज्बा और हिम्मत दिखाई और गर्दन में अकड़न होने के बाद भी बल्लेबाजी की। अगर हमने तीन-चार विकेट जल्दी खो दिए होते तो न्यूजीलैंड को 110 ओवरों में 240-250 रन का लक्ष्य हासिल करना होता। यह बामुश्किल 2.2 या 2.3 रन प्रति ओवर ही होता।' द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी हिसाब लगाकर घोषित की। टीम ने पूरा हिसाब लगाया कि अब खतरे का वक्त टल गया है और उसके बाद ही उसने पारी घोषित की। द्रविड़ ने कहा, 'हमें उस साझेदारी (साहा और अक्षर पटेल) की जरूरत थी। चाय से ठीक पहले श्रेयस अय्यर आउट हुए थे। इसके बाद हमारी साझेदारी हुई। हम 167/7 से 234/7 तक पहुंचे। यह बहुत जरूरी था। जैसा आपने देखा, यह विकेट बिलकुल सपाट थी। अगर यह स्पिन हो रही होती और इसमें उछाल होता, तो हालात बिलकुल अलग होते।' साहा (61*) और अक्षर (28*) ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का टारगेट दिया।

IPL में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया ने पन्नू संग लिए सात फेरे, वायरल हुईं तस्वीरें November 29, 2021 at 04:34AM

नई दिल्ली भारत के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को रिद्धि पन्नू ( ties knot) संग विवाह बंधन में बंध गए। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलने वाले तेवतिया की शादी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बल्लबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) सहित कई क्रिकेटर्स पहुंचे। तेवतिया ने रिद्धि के साथ इस वर्ष 3 फरवरी को सगाई की थी। सगाई में भी कई इंटरनैशनल स्टार्स क्रिकेटर्स पहुंचे थे। हरियाणा से ताल्लुकात रखने वाले 28 वर्षीय तेवतिया घरेलू क्रिकेट में एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। तेवतिया वही खिलाड़ी हैं जो आईपीएल (IPL) में शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrel) की गेंद पर एक ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद तेवतिया ने टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में घरेलू टी20 सीरीज में जगह बनाई, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। हालांकि उस समय जो वक्त उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बिताया उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। आईपीएल में तेवतिया ने 32 विकेट लिए हैं आईपीएल में तेवतिया ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से 48 मैचों में 32 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 7. 71 रहा। तेवतिया ने आईपीएल में अभी तक 124. 34 की स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में दूसरी फ्रैंचाइजी से खेल सकते हैं तेवतिया आईपीएल के15वें सीजन में तेवतिया किस टीम की ओर से खेलेंगे, इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। क्योंकि आईपीएल 2022 से पहले खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी पुरानी फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

कोच द्रविड़ की दरियादिली, सपोर्टिंग विकेट तैयार करने वाले ग्राउंड्समैन को दिए 35, 000 रुपये November 29, 2021 at 02:30AM

कानपुर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड ने शिव कुमार की अगुआई में ग्रीन पार्क मैदान में बेहतरीन पिच तैयार करने वाले कर्मचारियों को 35,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। भारत में जन्मे एजाज पटेल और रचिन रविन्द्र ने सोमवार को शानदार संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर मेजबान टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, 'हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने हमारे मैदान कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये दिये हैं।' अपने समय में द्रविड़ को निष्पक्ष खेल भावना के लिए जाना जाता था। मैदानकर्मियों को मिली प्रोत्साहन राशि इस बात का प्रतीक था कि पिच में मैच के पांचों दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कुछ था। इस पिच पर जहां शानदार तकनीक दिखाने वाले श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, टॉम लैथम और विल यंग जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए तो वहीं टिम साउदी और काइल जैमीसन जैसे तेज गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को परेशान किया। पिच से भारतीय स्पिनरों को भी मदद मिली। रचिन और ऐजाज ने भारत की मुंह से छीनी जीत न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने जबर्दस्त साहस और संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर भारत को तय लग रही जीत से वंचित कर दिया और पहला टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा। जीत के लिए 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने नौ विकेट पर 165 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की थी। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हुई थी। पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में जहां कीवी बल्लेबाजों का दबदबा रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने तीन विकेट लेकर वापसी की। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: तीन और चार विकेट लेकर भारत की जीत लगभग तय कर ही दी थी लेकिन रविंद्र और ऐजाज ने अंगद की तरह क्रीज पर पांव धरकर मेजबान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे: अजिंक्य रहाणे November 29, 2021 at 03:13AM

कानपुर भारत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां टूटती पिच पर न्यूजीलैंड को आउट करने में विफल रहा लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इससे अलग कुछ नहीं किया जा सकता था। मुंबई में जन्में (23 गेंद में नाबाद दो रन) और कर्नाटक में जन्में (91 गेंद में नाबाद 18) ने नौवां विकेट गिरने के बाद 8.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लगातार खराब होती रोशनी के बीच यादगार ड्रॉ दिलाया। रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला था, वे काफी अच्छा खेले। पहले सत्र के बाद हमने काफी अच्छी वापसी की।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंत में पांच-छह ओवर करने का प्रयास कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे।’ रहाणे से यह पूछा गया कि क्या चौथे दिन अंतिम सत्र में वह जल्दी पारी घोषित कर सकते थे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। सोमवार को मैच के अंतिम आधे घंटे में प्रत्येक ओवर के बाद अंपायरों ने रोशनी मापने के लिए लाइट मीटर का इस्तेमाल किया। रहाणे ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘अंपायरों से लगातार बात रोशनी को लेकर हो रही थी। उन्होंने फैसला किया और मुझे लगता है कि वे सही थे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर स्पिनरों को लंबे स्पैल करने थे। यह गेंदबाजों को रोटेट करने से जुड़ा था।’ पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर की सराहना की लेकिन यह नहीं बताया कि मुंबई में अगले टेस्ट में विराट कोहली के लिए टीम में जगह कौन बनाएगा। रहाणे ने कहा, ‘मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं। उसे पदार्पण के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार रहा है। विराट अगले मैच में वापसी कर रहा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा (अंतिम एकादश पर)।’ दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की जिसमें रात्रि प्रहरी विलियम समरविले भी शामिल हैं। समरविले ने 125 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 36 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘पूरे मैच में मुकाबला काफी करीबी रहा। कुल मिलाकर शानदार मुकाबला। तीनों नतीजे संभव थे। पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए हमने शानदार जज्बा दिखाया। रचिन, एजाज और समरविले के लिए शानदार अनुभव।’ विलियमसन ने कहा, ‘दोनों तेज गेंदबाजों (टिम साउथी और काइल जेमीसन) ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबे स्पैल तक गेंदबाजी करना अविश्वनीय प्रयास था। हमें पता है कि यह भारतीय टीम काफी मजबूत है।’ उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस मुकाबले का अनुभव अच्छा रहा। हमें मुंबई में अलग तरह की पिच के लिए तैयारी करनी होगी।’

अंपायर नितिन मेनन के पीछे पड़े फैंस:कानपुर टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए मेनन, बार-बार चेक कर रहे थे लाइट November 29, 2021 at 02:40AM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:मैच भले ही ड्रॉ हो गया, टेस्ट क्रिकेट जीत गया; भारत को पेस अटैक में करना होगा बदलाव November 29, 2021 at 02:21AM

जब बेन स्टोक्स ने मौत को करीब से देखा, गले में फंस गई टेबलेट, सांस लेना हो रहा था मुश्किल November 28, 2021 at 10:10PM

ब्रिसबेन इंग्लैंड के (Ben Stokes) ने खुलासा किया है कि एक टेबलेट गले में फंस जाने के कारण वह बुरी तरह डर गए थे कि अब उनका अंत निकट आ गया है। आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं । उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और अंगुली में फ्रेक्चर के कारण ब्रेक लिया था। 'डेली मिरर' के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स ने इस भयावह अनुभव का जिक्र किया लेकिन यह नहीं बताया कि घटना कब और कहां हुई। उन्होंने लिखा , 'मैंने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई ओर मुझे उसे बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है। मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था। धीरे-धीरे वह गल गई लेकिन मैं बहुत डर गया था। टीम डॉक्टर मुझे देखने आई और उन्होंने बताया कि क्या हुआ था।' चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 नहीं खेल सके स्टोक्स बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के यूएई चरण में नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए फील्डिंग के दौरान उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से बाहर थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे। स्टोक्स ने 71 टेस्ट मैच खेले हैं बेन स्टोक्स ने 71 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ इस साल अहमदाबाद में खेला था। स्टोक्स ने टेस्ट में 4531 रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 2871 रन दर्ज है। टी20 में स्टोक्स के बल्ले से 442 रन निकले हैं। विकेटों की बात करें तो टेस्ट में स्टोक्स ने 163 और वनडे में 74 विकेट चटकाए हैं। टी20 में 19 विकेट स्टोक्स के नाम दर्ज है।

भारतीय मूल के बल्लेबाजों ने ही भारत से छीना मैच:ड्रॉ मुकाबले में फिरकी गेंदबाजों का दिखा जादू, बेहतरीन विकेट के लिए क्यूरेटर को मिला इनाम November 29, 2021 at 01:44AM

निर्णायक दिन दर्शकों से खचाखच भरा रहा ग्रीन पार्क:दर्शकों के स्पोर्टिंग स्प्रिट का हर कोई कायल, पुलिस लाइन और ग्रीन पार्क के बाहर लगा जाम November 29, 2021 at 01:05AM

अश्विन-जडेजा की मेहनत पर रचिन रविंद्र ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड ने ड्रॉ कराया कानपुर टेस्ट November 29, 2021 at 01:08AM

कानपुर रविचंद्रन अश्विन (35/3) और रविंद्र जडेजा (40/4) की कातिलाना बोलिंग के दम पर एक वक्त भारत कानपुर टेस्ट को जीतने के बेहद करीब था, लेकिन भारतीय मूल के रचिन रविंद्र (91 गेंद, नाबाद 18 रन) ने खूंटा गाड़ते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। उनके साथ एजाज (2 नाबाद) ने 23 गेंदें खेलीं और भारत के जबड़े से जीत छीनने में अहम भूमिका निभाई। वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य मिला था। सीरीज का दूसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जाएगा। स्पिनरों के लिए स्वर्ग पिच पर कीवी टीम ने 5वें दिन की शुरुआत तो दमदार की, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाते हुए मेहमानों पर जबरदस्त दबाव बनाया। हालांकि, रचिन रविंद्र ने एजाज के साथ मोर्चा संभाला भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड जब मैच ड्रॉ की घोषणा हुई तो उसने 98 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे। अश्विन और जडेजा के अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट झटके, जबकि न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे अधिक 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा नाइटवॉचमैन विलियम समरविले ने 36 और कप्तान केन विलियमसन ने 24 रन बनाए। मैच बचाने वाले अचिन ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना टिककर नहीं कर सका। पहले सत्र में विल समरविले और टॉम लाथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने तीन विकेट चटकाये। उमेश यादव ने लंच के ठीक बाद समरविले को शॉर्ट गेंद पर आउट किया जिन्होंने 110 गेंद में 36 रन बनाए। शुभमन गिल ने लॉन्ग लेग सीमा पर उनका कैच लपका। विलियमसन पहली पारी की तुलना में आत्मविश्वास से भरे दिखे जिन्होंने ईशांत शर्मा को चौका भी जड़ा। ईशांत का फॉर्म फिर निराशाजनक रहा। रोस टेलर को चाय से पहले रविंद्र जडेजा ने आउट किया। टॉम लाथम (146 गेंद में 52 रन) ने एक और अर्धशतक बनाया जो अश्विन की गेंद पर आउट हुए। इसके साथ ही अश्विन 418 विकेट हो गए, जिन्होंने हरभजन को पछाड़ा। हरभजन के 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं। अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अब तीसरे भारतीय हो गए हैं। सुबह भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली। जडेजा की एक गेंद पर लाथम चकमा जरूर खा गए। ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर भारत ने डीआरएस लिया लेकिन रिव्यू से साफ था कि गेंद विकेट पर नहीं पड़ रही थी। ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके। मैच में न्यूजीलैंड वापसी करता दिख रहा था कि अक्षर पटेल ने हेनरी निकोल्स को LBW किया, जबकि कप्तान केन विलियमसन को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। निकोल्स 1 रन बनाकर आउट हुए तो विलियमसन ने 24 रन की पारी खेली। इसके बाद टॉम ब्लंडेल को बोल्ड करते हुए अश्विन ने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।

जोश नहीं होश और जज्बे के साथ इस भारतीय ने भारत से छीनी जीत, रचिन रविंद्र ने किया कमाल November 29, 2021 at 01:32AM

नई दिल्ली कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम जीत के मुहाने पर थी लेकिन आखिरी विकेट हासिल नहीं कर पाई। नतीजा एक विकेट बाकी रहते न्यूजीलैंड ने मैच ड्रॉ करवा लिया। न्यूजीलैंड इस मैच को जीत नहीं सकता था। लेकिन उसने भारत को भी जीतने नहीं दिया। कमाल की बात रही कि भारत को जीत से महरूम रखने में दो भारतीयों का ही हाथ रहा। और एजाज पटेल। इसमें से भी रचिन का सबसे ज्यादा। यह खूबसूरती है टेस्ट क्रिकेट की। यहां हार और जीत के इतर भी कुछ होता है। ड्रॉ। यानी न तुम जीते, न हम हारे। यह ड्रॉ हो सकता है कि किसी के लिए हार की तरह हो और किसी के लिए जीत से भी बड़ी। पांच दिन का मुकाबला और आखिरी गेंद तक जूझना। और उसके बाद सब हाथ मिलाकर ड्रॉ। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी कमाल कर रही थी। न्यूजीलैंड के एक के बाद एक बल्लेबाज पविलियन लौट रहे थे। भारत की वक्त के साथ दौड़ लगी थी। सूरज की आंख-मिचौली के बीच विकेट लेने का सिलसिला जारी था। लेकिन... यह बहुत बड़ा शब्द है। कहते हैं न- मैच आखिरी गेंद तक खत्म नहीं होता। वही हुआ। आखिरी गेंद तक भारत को उम्मीद थी। लेकिन जैसे ही रविंद्र जडेजा की गेंद को ने डिफेंस किया, भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। मैच जो उसकी झोली में था, उसे दो भारतीयों ने उससे दूर कर दिया। रचिन- यह नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर का मेल है। क्रिकेट के दीवाने पिता ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर के नाम को मिलाकर बेटे को नाम दिया। बेटे पर दारोमदार बड़ा था। कानपुर में टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिला। वह भी भारत के खिलाफ। लेकिन इस खिलाड़ी ने दिखाया कि उनमें न सिर्फ तकनीक है बल्कि मानसिक रूप से भी वह काफी मजबूत हैं। उन्होंने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया। भारत में टेस्ट मैच के आखिरी दिन किसी निचले क्रम के बल्लेबाज का इतनी गेंद खेलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अश्विन और जडेजा की घूमती गेंदों के सामने कीवी टेलऐंडर परेशान थे लेकिन रविंद्र नहीं। उन्होंने बल्ले और पैड को साथ रखा। कोई गेंद दूर से नहीं खेली। पर स्पिन खेलने की यह तकनीक यूं ही नहीं आई। वीवीएस लक्ष्मण ने मैच के बाद बताया कि रचिन के पिता, जो बेंगलुरु से हैं, हर साल अपने बेटे को लेकर बैंगलोर आते थे। साल 2011 से वह लगातार भारत आकर स्पिन बोलिंग खेलने की प्रैक्टिस किया करते थे। यानी यह पारी 10 साल की मेहनत का हिस्सा है। मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा कि आजकल निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करना इतना आसान नहीं होता। वह काफी अच्छी तरह तैयारी करके आते हैं। रविंद्र को पटेल का साथ मिला। दोनों ने 52 गेंदें खेलीं। हर गेंद पर भारतीय दल और फैंस उम्मीद रखता। हर गेंद पर जीत की उम्मीद आती। लेकिन हर बार रचिन और एजाज का बल्ला उसे तोड़ देता।

कोई भी टीम में आए, श्रेयस अय्यर बाहर नहीं जाने वाले: आकाश चोपड़ा November 29, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुंबई टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम कुछ बदलाव करेगी लेकिन अय्यर को ड्रॉप किया जाए, इसकी संभावना बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अपने खेल से अय्यर अपनी जगह पक्की कर ली है और वह अगले टेस्ट मैच में भी खेलेंगे। अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। अपनी पहली ही टेस्ट पारी में उन्होंने सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ दी। चोपड़ा के मुताबिक, अगर दूसरी पारी में अय्यर जल्दी आउट हो जाते तो मैच कीवी टीम की ओर झुक जाता। उन्होंने टी-ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'अगर अय्यर दूसरी पारी में उस समय आउट हो जाते तो मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी हो जाता। लेकिन अय्यर वहां टिके रहे और जिस तरह उन्होंने स्पिनर्स का सामना किया, तो अब अगले टेस्ट मैच में उन्हें ड्रॉप करना लगभग असंभव है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीम में कौन आ रहा है। कोई न कोई तो बाहर जाएगा, लेकिन यह अय्यर नहीं होंगे।' अय्यर ने हालांकि पहली पारी में सेंचुरी लगाई। लेकिन उनकी हाफ सेंचुरी की ज्यादा तारीफ की जा रही है। भारतीय टीम ने जल्दी विकेट खो दिए थे ऐसे में अय्यर ने पारी को संभाला और साझेदारी बनाई। उन्होंने 65 रन की पारी खेली। चोपड़ा ने भी माना कि दूसरी पारी में अय्यर की पारी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने कहा, 'अय्यर पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने डेब्यू पर सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। उनकी पहली पारी कमाल की थी क्योंकि वह डेब्यू कर रहे थे और थोड़ा नर्वस रहे होंगे। किसी ने उन्हें देखा नहीं था और किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह टेस्ट मैच में क्या कर सकते हैं। लेकिन दूसरी पारी में, मेरे नजरिए में दूसरी पारी अधिक चुनौतीपूर्ण थी।'

टीम इंडिया के 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, जानिए कब करेंगे शादी November 29, 2021 at 12:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर () ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई कर ली। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित हुआ, जिसमें करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो सगाई के फंक्शन में लगभग 57 लोग शामिल थे। दोनों साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले शार्दुल को फ्रेंचाइजी ने फोटो के साथ उन्हें बधाई दी है। सोशल मीडिया पर शार्दुल को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में नजर आए थे, जिसका आयोजन इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। दाएं हाथ के पेसर शार्दुल को इस टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने को मिले थे। शार्दुल ब्रेक के तहत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू सीरीज से बाहर हैं। उन्होंने विश्व कप के बाद बीसीसीआई से आराम की अपील की थी। ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर 30 वर्षीय शार्दुल ने अभी तक 4 टेस्ट, 15 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में 22 विकेट उनके नाम दर्ज है। टी20 में शार्दुल ने 31 शिकार किए हैं। शार्दुल ने 61 आईपीएल मैचों में कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.87 और स्ट्राइक रेट 18.81 रही है।

केएल राहुल से लेकर वॉर्नर तक... वो 10 खिलाड़ी जिन्हें लेने को मचेगी मारामारी November 28, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली आईपीएल का 15वां सीजन बड़ा होने वाला है। बड़ा क्यों होने वाला है। क्योंकि इस सीजन से 8 नहीं बल्कि 10 टीम के बीच टक्कर होगी। दो नई टीमें आ रहीं हैं तो मेगा ऑक्शन भी हो रहा है। यानी खिलाड़ियों की बड़ी मंडी सजेगी। कुछ-एक खिलाड़ियों को छोड़कर अधिकतर नई टीम से खेलते दिखेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने आठों पुरानी फ्रैंचाइजी से अपने उन खिलाड़ियों का नाम मांगा है जिन्हें वो रिटेन करना चाहते हैं यानी अपनी टीम में बरकरार रखना चाहते हैं, जो खिलाड़ी रिटेन नहीं होंगे, उनमें से 3-3 खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले दो नई फ्रैंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती है। जो बच जाएंगे उन पर बोली लगेगी। हमने आपके लिए ऐसी ही 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों के बीच मारामरी मचेगी। फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपरकिंग्स)पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बीते सीजन टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे फाफ को अगर रिटेन नहीं किया जाता तो कई फ्रैंचाइजी उन्हें लेना चाहेगी। वैसे धोनी, जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ का रिटेन किया जाना तय है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि डुप्लेसिस को सीएसके नीलामी में दोबारा अपने साथ रख ले। शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपरकिंग्स)एक ऐसा तेज गेंदबाज जो तेज गति से रन बनाने में माहिर है। बड़ी विस्फोटक पारियां खेल सकता है। सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर एक अहम हथियार थे। ऐसे में धोनी एक बार फिर नीलामी में उन पर दांव लगाने से गुरेज नहीं करेंगे। वैसे सिर्फ चेन्नई ही नहीं दो नई फ्रैंचाइजी भी उन्हें अपने साथ जोड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी। हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) फिटनेस इस ऑलराउंडर का एक बड़ा मसला था। बीते कुछ साल से चोट उनके प्रदर्शन में बाधा बन रही है। बिना बोलिंग के हार्दिक का खेल आधा रह जाता है। इसकी संभावना बेहद कम है कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिटेन करेगी। अगर वह ऑक्शन में आते हैं तो वह हर उस फ्रैंचाइजी की नजर में होंगे, जिन्हें एक अदद ऑलराउंडर की तलाश है। सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) स्काई के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज मुंबई का स्टार खिलाड़ी है। उम्मीद है कि वह भी ऑक्शन पूल में ही आएंगे। करियर के शानदार फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार को अहमदाबाद या लखनऊ भी अपने साथ जोड़ सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत पर मध्यक्रम के इस बैटर को खरीदना चाहेगी। डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) आईपीएल 2021 शायद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के करियर का सबसे खराब दौर था। पहले कप्तानी से बेदखल किए गए बाद में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। इस अपमान का बदला डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड टी-20 में लिया। रनों का अंबार लगाया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। चर्चा है कि लखनऊ या अहमदाबाद दोनों में से कोई उन्हें अपना कप्तान बना ले। शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन का बल्ला जब चलता है तो दुनिया भर के बोलर्स कांपने लगते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के थिंक टैंक ने ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला लिया है। वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। साथ ही युवा ओपनर पृथ्वी साव और स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी रिटेन किए जाने तय है। ऐसे में धवन किसी नई टीम से धमाल मचाते देखे जा सकते हैं। केएल राहुल (पंजाब किंग्स)भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान राहुल आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन करते हैं। राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया है। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ओपनिंग में तो कमाल करते ही हैं। ऐसे में दोनों नई फ्रैंचाइजियां उन पर नजर रखी होगी। श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स) ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की कप्तानी संभालते थे। गलत समय में चोटिल होने के चलते करियर अलग मोड़ पर चला गया। कप्तानी तो गई ही टीम इंडिया से भी बाहर हो गए, लेकिन भविष्य को देखते हुए कोई भी फ्रैंचाइजी उनपर आंख बंद करके दांव लगा सकती है। क्या है रिटेंशन के नियमपुरानी आठ फ्रैंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें 3 खिलाड़ी देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी। दो नई टीमें खिलाड़ियों की पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं। IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा। नीलामी प्रकिया के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स हो सकता है, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।

कौन होगा रिटेन, किसकी होगी छुट्टी... जानें, कब और कहां मिलेगा IPL रिटेंशन के लाइव अपडेट्स November 28, 2021 at 11:53PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा निर्धारित आईपीएल 2022 रिटेंशन की समय सीमा मंगलवार (30 नवंबर) को समाप्त हो रही है। इसका मतलब है कि रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट आने में अब गिनती के धंटे बचे हुए हैं। 8 टीमें अधिकतक 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि इस सीजन से दो अन्य टीमें भी बढ़ेंगी। फैंस की उम्मीदों के मुताबिक बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजियां रिटेन कर सकती हैं। दूसरी ओर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी बार फिर नीलामी में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल-2022 मेगा नीलामी की डेट इस रिटेंशन प्रक्रिया के पूरी होने के बाद तय की जाएगी। आइए जानें, कब और कहां IPL 2022 रिटेंशन होगा और कहां आप इसके बारे में लाइव जानकारी ले पाएंगे। IPL 2022 रिटेंशन कहां होगा?IPL 2022 रिटेंशन भारत में होने वाला है। IPL 2022 रिटेंशन कब होगा?IPL 2022 रिटेंशन 30 नवंबर को शाम 5 बजे होगा। IPL 2022 रिटेंशन ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?IPL 2022 रिटेंशन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके अलावा पल-पल के लाइव अपडेट्स 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' पर मिलेगा। रिटेंशन के नियम
  • फ्रेंचाइजियां अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
  • खिलाड़ी 3 देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी।
  • दो नई टीमें खिलाड़ियों की पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं।
  • IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा।
  • IPL 2022 के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स होगा, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल:सात्विक- चिराग की पहली भारतीय पुरुष जोड़ी ने किया क्‍वालिफाई November 28, 2021 at 11:37PM

Sunday, November 28, 2021

शेन वॉर्न का एक्सीडेंट:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न बेटे संग बाइक से गिरे; खतरे से बाहर November 28, 2021 at 07:22PM

शेन वॉर्न का बड़ा एक्सीडेंट, 15 मीटर तक घिसटी बाइक, बेटा भी था साथ November 28, 2021 at 07:02PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गए हैं। वह बेटे जैक्सन के साथ मेलबर्न में 300 किग्राभार वाली एक बाइक की सवारी कर रहे थे। महान स्पिनर को गंभीर चोट नहीं आई है। उनके कूल्हे, घुटने और टखने में चोटें आई हैं। हालांकि, उनके बेटे के बारे में जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें भी चोट लगी है या नहीं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, शेन वॉर्न बेटे जैक्सन के साथ अपनी बाइक की सवारी कर रहे थे। जब वह गिरे तो 15 मीटर से अधिक तक घिसटते गए। दुर्घटना के बाद वॉर्न ने कहा- मैं थोड़ा पस्त, चोटिल और बहुत दुखी हूं। वॉर्न को गंभीर चोट नहीं है, लेकिन अगली सुबह उन्हें काफी दर्द था। 52 वर्षीय क्रिकेटर ने इस डर से अस्पताल विजिट गया कि शायद उनका पैर टूट गया हो या उनके कूल्हे में कोई फ्रेक्चर तो नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर से अभी भी आगामी एशेज सीरीज के लिए कॉमेंट्री करने की उम्मीद है, जो 8 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में शुरू हो रहा है। वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दुनिया का महानतम लेग स्पिनर कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 708 विकेट हैं। वहीं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं।

12वां खिलाड़ी दिलाएगा भारत को जीत, दर्द की वजह से फिर विकेटकीपिंग करने नहीं आए साहा November 28, 2021 at 06:44PM

कानपुर गले में जकड़न से परेशान रिद्धिमान साहा ने भले ही दूसरी पारी में दर्द सहकर बल्लेबाजी की हो, लेकिन वह आज फिर विकेटकीपिंग करने फिर नहीं उतरे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी दिन उनकी जगह केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। तीसरे दिन पहली पारी में भी इस स्थानापन्न विकेटकीपर की सेवाएं ली गई थी, जिन्होंने बिना डेब्यू के ही कुछ शानदार खेल दिखाया था। अब कैसी है साहा की हालत बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, 'चौथ दिन मैच की दूसरी पारी में कीपिंग के दौरान रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी। विकेटकीपिंग के दौरान यह उनके मूवमेंट को प्रभावित कर रहा था। ऐसे में केएस भरत पांचवें दिन उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।' साहा ने दर्द से कराहते हुए ठोकी थी फिफ्टीपहली पारी में फेल रहने वाले साहा ने दूसरी इनिंग में शानदार पारी खेली थी। टीम जब मुश्किल में थी, तब चोटिल की परवाह किए बिना वह मैदान पर उतरे। आठवें नंबर पर खेलते हुए 128 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान कई बार उन्हें फिजियो की मदद लेते भी देखा गया। अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के बूते ही भारत मैच में वापसी कर पाया। वरना मुकाबला पलटना तय लग रहा था। पहली पारी में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए थे। बिना डेब्यू के कमाल दिखा रहे भरत आंध्र प्रदेश से आने वाले भरत को अभी भी इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो समझ आता है कि वह किस स्तर के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भरत ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के आखिरी ग्रुप मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अवेश खान की गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी, उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 4283 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 308 रन रहा है। टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Rested) को आराम देकर साहा को स्क्वॉड में जगह मिली थी।

लौटेंगे फिलेंडर:पाकिस्‍तान के गेंदबाजी सलाहकार ने मैच के बीच में छोड़ा टीम का साथ, कोरोना की वजह से साउथ अफ्रीका लौटेंगे November 28, 2021 at 05:31PM

INDvNZ LIVE: किसका होगा कानपुर टेस्ट, भारत को 9 विकेट तो NZ को जीत के लिए 280 रन और चाहिए November 28, 2021 at 04:40PM

कानपुर यहां के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के आखिरी दिन मैच के तीनों नतीजे संभव है। भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 9 विकेट की और दरकार है। दूसरी ओर मेहमान न्यूजीलैंड को आज अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। स्पिन फ्रैंडली विकेट पर जो लगभग असंभव है। अगर कीवी बल्लेबाज धैर्य दिखाते हैं तो वह ड्रॉ खेलकर मैच भी बचा सकते हैं। पहले कभी नहीं हुआटेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रेकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। न्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पविलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। अय्यर और साहा के बूते भारत मजबूतश्रेयस अय्यर और ऋधिमान साहा की उम्दा पारियों से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी इनिंग्स सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की। कीवी टीम को 284 रन का लक्ष्य मिला है। उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर विल यंग (2) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। टॉम लैथम दो रन बनाकर खेल रहे है जबकि विलियम समरविल ने खाता नहीं खोला है। दबाव के बीच उपलब्धिपदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ फोर, एक सिक्स) ने दूसरी पारी में भी बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा। यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि साहा (नाबाद 61, 126 गेंद, चार फोर,एक सिक्स) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन ने 40 जबकि टिम साउदी ने 75 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। रहाणे-पुजारा फिर नहीं चलेइससे पहले सुबह के सत्र में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) और कार्यवाहक उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा (22) ने एक बार फिर निराश किया जिससे भारत 51 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था। अय्यर ने हालांकि पहले अश्विन और फिर साहा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला। उन्होंने ऑफ स्पिनर समरविल पर सिक्स जड़ा लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पर लॉफ्टेड ड्राइव से चौका बटोरना रहा।

पांचवें दिन न्यूजीलैंड के लिए 'अग्नि परीक्षा':किसी विदेशी टीम ने भारत में नहीं चेज किया 284 रनों का लक्ष्य, स्पिनरों से पार पाना मुश्किल November 28, 2021 at 03:37PM

कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की? आंकड़े और परिस्थिति दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ November 28, 2021 at 08:06AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में जारी पहले टेस्ट के 4 दिन का खेल हो चुका है। 5वें दिन जब न्यूजीलैंड मैदान पर बैटिंग करने उतरेगा तो ऐसा लक्ष्य इंतजार कर रहा होगा, जो अब तक किसी भी विदेशी टीम ने चौथी पारी में भारतीय पिच पर हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका है। श्रेयस अय्यर और रिद्धिमान साहा के अर्धशतक से भारत ने चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित की। इससे न्यूजीलैंड को 284 रन का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (2) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम दो रन बनाकर खेल रहे थे जबकि नाइटवॉचमैन के रूप में आए विलियम समरविले ने खाता नहीं खोला है। इसलिए हार है तय!टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने 1987 में दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वेस्टइंडीज के अलावा इंग्लैंड दूसरी टीम है, जिसने दिल्ली में ही 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इन दो मौकों को छोड़ दिया जाए तो कोई भी टीम 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य को पा नहीं सकी। परिस्थिति है न्यूजीलैंड के खिलाफमेहमान टीम के लिए आंकड़े तो खिलाफ हैं ही, साथ ही परिस्थिति भी अनुकूल नहीं है। तीसरे दिन से पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बनी हुई है। पहली पारी में न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे थे। अक्षर पटेल ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तेज गेंदबाजी खेलने के मास्टर कीवी बल्लेबाजों के लिए स्पिनर्स को झेलना कितना मुश्किल होगा। खेलना असंभव नहीं, लेकिन आसान भी नहींपिच पर खेलना असंभव नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय स्पिनर स्कोर का बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं। भले ही गेंद काफी टर्न नहीं हो रही हो, लेकिन उम्मीद है कि काफी गेंद नीची रहेंगी। गिर चुका है एक विकेटन्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन (तीन रन पर एक विकेट) ने पगबाधा किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकेंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता, क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। DRS लेने में देरी, आउट हुए विलइससे पहले पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ चौके, एक छक्का) ने दूसरी पारी में भी बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि साहा (नाबाद 61, 126 गेंद, चार चौके,एक छक्का) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। साहा ने अक्षर पटेल (नाबाद 28) के साथ आठवें विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी भी की। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन ने 40 जबकि टिम साउथी ने 75 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

VIDEO: सेकंडभर की चूक और होना पड़ा आउट, बदकिस्मत रहा कीवी बल्लेबाज November 28, 2021 at 07:27AM

कानपुररविचंद्रन अश्विन ने नई गेंद से सलामी बल्लेबाज का आसानी से विकेट ले लिया, इसके साथ ही, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक चार ओवर में 4/1 रन बना लिए। अब मैच में सिर्फ एक दिन का समय रह गया है। न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत है तो वहीं, भारत को जीत के लिए नौ विकेट लेने होंगे। यहां विल यंग बदकिस्मत रहे। दरअसल, न्यूजीलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में यंग का विकेट गंवा दिया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन (तीन रन पर एक विकेट) ने पगबाधा किया। यंग ने डीआरएस लेने का फैसला किया लेकिन तब तक 15 सेकेंड की समय सीमा खत्म हो चुकी थी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रीप्ले में दिखा कि अगर वह समय पर डीआरएस लेने का फैसला करते को मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ता, क्योंकि गेंद स्टंप से नहीं टकरा रही थी। भारत एक समय पर 51/5 पर संघर्ष कर रहा था, लेकिन अय्यर और रिद्धिमान साहा की हाफ सेंचुरी के दम पर 81 ओवरों में 234/7 पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत खराब की, क्योंकि अश्विन ने यंग को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ अश्विन ने हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेटों की बराबरी कर ली। इससे पहले, मैच में भारत के लिए अश्विन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, बल्ले से उन्होंने टीम के लिए कुछ रन जोड़े। उनके आउट होते ही, रिद्धिमान साहा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी की। इसके बाद, लंच से ठीक पहले अय्यर ने 65 रन बनाकर साउदी की गेंद पर आउट हो गए। साहा (नाबाद 61) ने गर्दन की समस्या से जूझते हुए अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान, अक्षर पटेल ने उनका साथ दिया। इस तरह भारत को छठे, सातवें और आठवें विकेट के लिए पचास से अधिक की रनों की साझेदारी से काफी फायदा हुआ।

आते ही कोहली के सामने होगा सबसे बड़ा सवाल, प्लेइंग 11 पर लेना होगा कड़ा फैसला November 28, 2021 at 04:15AM

कानपुरबल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ पूरी तरह समझते हैं कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने टेस्ट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज रविवार को कोई निश्चित जवाब नहीं दे सके कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के लौटने पर कौन सा खिलाड़ी अंतिम एकादश से बाहर होगा। श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में 105 और 65 रन बनाने के बाद इस मुंबई के खिलाड़ी को बाहर नहीं रखा जा सकेगा जिससे जाहिर है राठौड़ को तीन दिसंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट से पहले पुजारा और रहाणे की फॉर्म के बारे में सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से आप शीर्ष क्रम से योगदान चाहते हो लेकिन जिन क्रिकेटर (पुजारा और रहाणे) का आपने जिक्र किया, वे 80 (रहाणे 79) और 90 टेस्ट (पुजारा 91 टेस्ट) खेल चुके हैं।’ राठौड़ ने कार्यवाहक कप्तान रहाणे (19.57) के 20 से कम और उप कप्तान पुजारा के 30.42 के 2021 टेस्ट औसत का बचाव करते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से इतने सारे मैच खेलकर उन्होंने हमारे लिए अच्छा किया होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि दोनों इस समय खराब दौर (फॉर्म) से गुजर रहे हैं लेकिन हम समझते हैं कि बीते समय में वे हमारे लिए बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वे वापसी करेंगे और हमारे लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे।’ एक खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी के लिए कितने टेस्ट दिए जा सकते हैं 15 या 20? तो उन्होंने कहा कि इसके लिए संख्या निश्चित नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप इसके लिए संख्या निश्चित कर सकते हो। यह निर्भर करता है कि किस स्थिति में है और टीम को क्या करने की जरूरत है।’ यह पूछने पर कि कोहली के आने के बाद मुंबई टेस्ट के लिए किसे बाहर किया जाएगा? उन्होंने कहा, ‘कप्तान वापसी कर रहा है, यह अगले मैच में होगा, जब हम मुंबई पहुंचेंगे, इस पर फैसला करेंगे। अभी ध्यान इस मैच पर है, इसमें एक दिन बचा है और मैच जीतना होगा। जब मुंबई पहुंचेंगे, तब इस पर बात करेंगे।’

खुलासा: 'गुरु' राहुल द्रविड़ की इस सीख से श्रेयस अय्यर कर दिया कानपुर में कमाल November 28, 2021 at 05:58AM

कानपुरभारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 65 रन बनाकर भारत को संकट से उबारा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सत्र के दौरान उन्हें हालात को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने थे। दूसरी पारी में अपना महत्वपूर्ण रन बनाने से पहले, अय्यर ने पहली पारी (105) में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। अय्यर ने कहा, ‘मैं पहले भी ऐसी स्थिति में खेल चुका हूं, भारतीय टीम के लिए नहीं बल्कि अपनी रणजी टीम के लिए। एक अच्छे सत्र में अधिक से अधिक गेंदें खेलनी थी। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा था, मैं बस वर्तमान की स्थिति को देखते हुए यह कर रहा था।’ 26 साल के खिलाड़ी ने खुलासा किया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें दूसरी पारी में ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने के लिए कहा था। उन्होंने आगे बताया, ‘राहुल सर ने मुझे अधिक से अधिक गेंदों को खेलने के लिए कहा था और मैंने ऐसा ही करने का सोचा था। मुझे लगता है कि हमें 250 रनों से अधिक की अच्छी बढ़त मिल गई, जिससे मैं खुश हूं।’ अय्यर ने यह कामयाबी हासिल करने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मेरा ध्यान अभी भी भारत के पहले टेस्ट जीतने पर है और ऐसा करने के लिए अभी भी हमें नौ विकेट लेने हैं, जबकि न्यूजीलैंड को पांचवें दिन 280 रन की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में स्पिनरों की तिकड़ी सोमवार को उन्हें जीत दिला सकती है।

6 ओवर, 6 रन और 3 विकेट... इस गेंदबाज की कातिलाना बोलिंग ने कर दिया हैरान! November 28, 2021 at 05:14AM

चटगांव तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (6 ओवर, 4 मेडन, 6 रन, 3 विकेट) की आग उगलती गेंदों की बदौलत पाकिस्तान पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश के दूसरी पारी के 4 विकेट 39 रन पर निकाल दिए। अब मैच बराबरी का हो गया है। इससे पहले स्पिनर तैजुल इस्लाम के सात विकेट की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 286 रन पर आउट करके 44 रन की बढ़त ले ली थी। मेजबान टीम के पास अब 83 रन की बढ़त है लेकिन उसके छह विकेट ही बाकी हैं। एक ओवर में झटके दो विकेटपहली पारी में 91 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 12 और यासिर अली आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद पाकिस्तान ने अपने तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली के दम पर वापसी की। अफरीदी ने तीसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर पहले शादमान को पगबाधा आउट किया और दो गेंद बाद नजमुल हुसैन को पहली स्लिप में लपकवाया। सलामी बल्लेबाज सैफ हसन उन्हें रिटर्न कैच देकर लौटै। अली ने कप्तान मोमिनुल हक को खाता खोले बिना रवाना किया। इससे पहले तैजुल ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 145 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 282 गेंद में 133 रन बनाये जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे। तैजुल ने पहले ही ओवर में अब्दुल्ला शफीक और अजहर अली को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। कप्तान बाबर आजम को मेहिदी हसन ने पवेलियन भेजा।

मैंने जीवन भर रंगभेद का सामना किया... भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा November 28, 2021 at 04:38AM

नई दिल्लीक्रिकेट की दुनिया में रंगभेद का मुद्दा नया नहीं है। भारत के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का कहना है, ‘देश में मैंने भी अपने जीवन भर इसका सामना किया।’ भारत के लिए नौ टेस्ट और 16 वनडे मैच खेल चुके शिवरामकृष्णन ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कमेंटेटरों द्वारा ऑनलाइन ट्रोलिंग करने के बारे में बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने पूरी जिंदगी रंग को लेकर आलोचना का सामना किया, इसलिए यह अब मुझे परेशान नहीं करता है। दुर्भाग्य से यह हमारे अपने देश में होता है।’ एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट में शिवरामकृष्णन को टैग करते हुए लिखा, ‘ये आलोचनाएं उनको लेकर ठीक नहीं है, क्योंकि उनके जैसे लोग स्पिनरों को बढ़ावा देने की बात करते हैं। जब वह स्पिन की बारीक पहलू और तकनीक को बताते है तो युवा स्पिनर या कोचों के लिए फायदेमंद होता है।’ इससे पहले, भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाया हैं। 2017 में मुकुंद ने एक पोस्ट किया, जिसमें बताया कि कैसे उन्होंने देश में रंगभेद का सामना किया था। मुकुंद ने ट्विटर पर अपना बयान पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं जहां भी मैं हूं। उच्चतम स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना सम्मान की बात है।’ मुकुंद ने आगे बताया, ‘मैं आज सहानुभूति या ध्यान आकर्षित करने के लिए यह नहीं लिख रहा हूं, लेकिन इस मुद्दे पर लोगों की मानसिकता को बदलने का प्रयास कर रहा हूं। मैं 15 साल की उम्र से देश-दुनिया में यात्रा कर रहा हूं। मेरी छोटी उम्र से ही लोगों के लिए मेरा रंग रहस्य बना रहा।’ मुकुंद के अनुसार, ‘जो भी क्रिकेट का अनुसरण करता है वह इसे जरूर समझेगा। मैं धूप में कड़ी मेहनत करता था। मुझे एक बार भी इस बात पर कोई भी पछतावा नहीं हुआ है कि इस दौरान, मेरा रंग अलग हो गया और जैसा भी है मुझे पसंद है। मैं चेन्नई से आता हूं जो शायद देश के सबसे गर्म स्थानों में से एक है और मैंने खुशी-खुशी अपना अधिकांश जीवन क्रिकेट के मैदान में बिताया है।’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने भी मुकुंद का समर्थन किया, जिन्होंने रंगभेद के अपने अनुभव के बारे में भी कुछ राज खोले। डोड्डा गणेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, ‘मुकुंद की इस कहानी ने मुझे अपने खेल के दिनों में नस्लीय टिप्पणियों की याद दिला दी। केवल एक भारतीय लीजेंड इस बात के गवाह हैं, जिन्होंने मुझे भारत और कर्नाटक के लिए 100 से अधिक मैच खेलने की प्रेरणा दी।’ हालांकि, गणेश ने कहा कि वह 90 के दशक में नस्लवाद या रंगभेद को नहीं समझते थे। गणेश अब कामना करते हैं कि भविष्य में कोई भी भारतीय इस तरह की परिस्थितियों से न गुजरे। उन्होंने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे 90 के दशक में रंगभेद की गंभीरता का पता भी नहीं था और इसे व्यक्त करने के लिए भी कोई मंच नहीं था। उम्मीद है कि भविष्य में कोई भी भारतीय इस तरह के हालात से नहीं गुजरेगा।’ यॉर्कशर की ओर से खेलने वाले अजीम रफीक ने कथित तौर पर एलेक्स हेल्स और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर नस्लीय आरोप लगाने के बाद क्रिकेट में नस्लीय या रंगभेद का मामला सामने आया है और रफीक के इस खुलासे के बाद हेल्स ने उनसे माफी मांग ली है।

झील का किनारा और हाथों में हाथ... कोहली ने अनुष्का संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर November 28, 2021 at 03:39AM

नई दिल्लीक्रिकेट मैदान पर मास्टर बल्लेबाज और निजी जिंदगी में रोमांटिक पति। भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान अपने चाहने वालों को दिल लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कोहली ने अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का के साथ एक रोमांटिक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें यह कपल कहीं झील किनारे बैठकर सनसेट का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को मिनटों में लाखों लाइक्स मिले हैं। फोटो में यह क्रिकेट वर्ल्ड का हॉट कपल कैमरे की तरफ पीठ करके झील किनारे अपने सामने के खूबसूरत सीन को निहारते नजर आ रहा है। विराट ने अपनी लेडी लव के लिए एक खूबसूरत नोट भी लिखा। उन्होंने अनुष्का को टैग करते हुए लिखा- आपके साथ मैं कहीं भी घर पर हूं। 30 मिनट से भी कम समय में पोस्ट को एक मिलियन से अधिक लाइक्स और हजारों कॉमेंट्स मिल गए। नियमित टेस्ट कप्तान फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट, जो कानपुर में खेला जा रहा है, से बाहर हैं। उन्हें आराम दिया गया है। वह वानखेड़े में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में कानपुर टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद आराम लेने का फैसला किया था। इस वजह से उन्हें टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट के लिए नहीं टीम में शामिल नहीं किया गया था। कोहली ने बैटिंग पर फोकस करने के लिए टी-20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है।

VIDEO: जब अश्विन ने अक्षर पटेल से पूछा- 'सुर्रा गेंद' कैसे फेंक लेते हो? मिला मजेदार जवाब November 28, 2021 at 03:06AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। कीवी टीम के सामने अब 284 रन का मुश्किल लक्ष्य है। यह ऐसा टारगेट है जिसे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी हासिल नहीं किया है। वेस्टइंडीज ने 1987 में नई दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था जो अभी तक रिकॉर्ड है। खैर, भारतीय पिचों पर किसी टेस्ट मैच के 5वें और अंतिम दिन रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। एशियाई पिचों पर मैच के तीसरे दिन के बाद विकेट स्पिनर्स की मददगार साबित होती हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय स्पिनर्स कानपुर की ग्रीनपार्क पिच (Green Park) पर कहर बरपा सकते हैं और इसमें अहम रोल अदा कर सकते हैं आर अश्विन (R Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel)। इन तीनों भारतीय स्पिनर्स की की गेंदों को खेलना कीवी बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी। तीसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें अश्विन बाएं हाथ के और विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान तीनों एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अश्विन अक्षर से यह पूछते हैं, ' यार तुम वो 'सुर्रा गेंद' कैसे डालते हो, इसपर अक्षर पटेल हंसने लगते हैं और कहते हैं कि उसके लिए कुछ करना नहीं होता है बस पिच से मदद मिलनी चाहिए।' अश्विन ने तीसरे दिन 3 विकेट अपने नाम किए। स्पिन के बारे में अश्विन ने अक्षर से सवाल किया कि जब मेरी गेंद स्पिन होती है तो बल्लेबाज के बल्ले का किनारा नहीं लगता लेकिन तुम्हारी गेंद पर ऐसा हो जाता है। यार ये तुम कैसे करते हैं सिखाओं मुझे। इसपर अक्षर ने कहा, 'आप गेंद को ज्यादा स्पिन कराते हो जिसके कारण बल्लेबाज गेंद को मिस कर जाता है, लेकिन मेरी गेंद ज्यादा घूमती नहीं है, जिससे बल्ले का किनारा लग जाता है। इसके बाद तीनों हंसने लगते हैं।' भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 9 विकेट की दरकार होगी।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:खराब प्रदर्शन के बावजूद रहाणे या पुजारा को ड्रॉप करना मुश्किल, टीम इंडिया के पास जीत का मौका November 28, 2021 at 02:00AM

अंपायर की गलती का VIDEO:यंग ने DRS लेने में की देरी, भुगतना पड़ा खामियाजा; अश्विन ने इशारों में कहा- आपका TIME खत्म November 28, 2021 at 02:36AM

हार्दिक को टीम में आने की जल्दी नहीं:स्टार ऑलराउंडर ने सिलेक्टर्स से कहा- मैं अभी तैयार नहीं, फिटनेस पर ध्यान देना चाहता हूं November 28, 2021 at 12:57AM

वाह अश्विन, वाह! एक दिन पहले तोड़ा था अकरम का रिकॉर्ड, अब की भज्जी की बराबरी November 28, 2021 at 01:36AM

कानपुरभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर (Ravichandran Ashwin) ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) का सबसे अधिक टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा था। आज कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के स्टंप्स से ठीक पहले विल यंग को आउट करते हुए टर्बनेटर (Harbhajan Singh) की बराबरी की। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट हो गए हैं, जबकि हरभजन सिंह के नाम भी 103 टेस्ट में 417 विकेट है। इस तरह अश्विन के नाम इसी टेस्ट में भज्जी को पीछे छोड़ने का मौका होगा, क्योंकि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया है। उसका एक विकेट गिर चुका है, जबकि 9 विकेट शेष हैं। स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिच पर अश्विन के पास अभी कई विकेट लेने का मौका है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट चटकाए थे। करियर का 80वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काइल जैमीसन को आउट कर अकरम को पीछे छोड़ा था, जबकि विल यंग को आउट करते हुए भज्जी के सबसे अधिक टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन 13वें नंबर पर आ गए हैं। अश्विन (80) ने हालांकि भज्जी (103 टेस्ट) से कहीं कम टेस्ट खेले हैं। वैसे भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं जिन्होंने टेस्ट में 434 विकेट चटकाए हैं।

गर्दन में दर्द को साहा ने सहा, कानपुर टेस्ट में मुश्किल समय में खेली बेजोड़ पारी November 28, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जो पारी बेजोड़ पारी खेली उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। दरअसल, साहा को तीसरे दिन गर्दन में अकड़न थी, जिसकी वजह से वह शनिवार को विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी करने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। 37 वर्षीय साहा पहली पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 126 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। बंगाल के इस विकेटकीपर ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े जबकि 8वें विकेट पर अक्षर पटेल के साथ नाबाद 67 रन की साझेदारी की। दूसरी पारी में 51 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर और साहा ने पारी को संभाला। दोनों की सूझबूझ भरी पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित की। भारत को पहली पारी में 49 रन की बढ़त प्राप्त थी। इस तरह टीम इंडिया ने कीवी टीम को 284 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे। कीवी टीम को 5वें और अंतिम दिन 280 रन की दरकार चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (02) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। कीवी टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। मेहमान टीम के लिए राह नहीं आसान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नयी दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। साहा को मिले 2 जीवनदान साहा सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब समरविले की गेंद पर मिड विकेट पर हेनरी निकोल्स ने उनका कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई। साहा ने अगली गेंद पर भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। अय्यर ने भी इसके बाद हाथ खोलते हुए एजाज पर छक्का मारा। उन्होंने एजाज की गेंद पर एक रन के साथ 109 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पर दो चौके मारने के बाद साउदी पर भी चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इस बीच समरविले की ही गेंद पर साहा को दूसरा जीवनदान भी मिला। टी ब्रेक के बाद साहा और अक्षर पटेल ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। साहा ने समरविले की गेंद पर दो रन के साथ 115 गेंद में छठा अर्धशतक पूरा किया।

एक वक्त मुश्किल में आ गई थी टीम इंडिया, अय्यर और साहा ने किया कमाल, NZ को दिया 284 का टारगेट November 28, 2021 at 12:51AM

कानपुरभारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 234 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला है। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 345 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी थी। पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में बेहद दबाव के बीच अर्धशतक जड़ा, जबकि गर्दन में दर्द के बावजूद बैटिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा ने बेजोड़ हाफ सेंचुरी लगाई। जवाब में बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले विल यंग को महज 2 रनों पर चलता कर दिया। इसके अगले ही ओवर में स्टंप्स की भी घोषणा हो गई। न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 4 रन है, जबकि उसे 280 रनों की जरूरत है। दूसरी ओर, भारतीय टीम को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए। अय्यर (125 गेंद में 65 रन, आठ चौके, एक छक्का) ने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 जबकि रिद्धिमान साहा (126 गेंद, 4 चौके और एक छक्का, नाबाद 61) के साथ सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इससे पहले सुबह के सत्र में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर निराश किया जिससे भारत 51 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था। अय्यर ने हालांकि पहले अश्विन और फिर साहा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला। उन्होंने ऑफ स्पिनर विलियम समरविले पर छक्का जड़ा लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ शॉट बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पर लॉफ्टेड ड्राइव से चौका बटोरना रहा। अय्यर हालांकि चाय के विश्राम से पहले की टिम साउथी (75 रन पर तीन विकेट) की अंतिम गेंद पर विकेट टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे। साउथी की लेग साइड से बाहर जाती गेंद उनके ग्लव्स को चूमती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई। चौथी सुबह भारतीय बल्लेबाजों को साउथी ने अपनी स्विंग से सबसे अधिक परेशान किया। उन्हें साथी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (40 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। जैमीसन ने पुजारा (22) की पसलियों को निशाना बनाया। निर्जीव पिच पर जैमीसन की उछाल लेती गेंद पुजारा के ग्लव्स को छूकर ब्लंडेल के दस्तानों में समा गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर पुजारा को वापस लौटना पड़ा। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे एक चौके की मदद से 15 गेंद में चार रन बनाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (60 रन पर एक विकेट) की गेंद पर पगबाधा हो गए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (17) ने पहले घंटे में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन साउथी ने आउटस्विंग होती गेंद पर उन्हें दूसरी स्लिप में टॉम लैथम के हाथों कैच करा दिया। साउथी ने इसी ओवर में रविंद्र जडेजा को पगबाधा करके भारत को दोहरा झटका दिया। जडेजा खाता भी नहीं खोल पाए। इस समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 51 रन था। अश्विन इसके बाद अय्यर का साथ देने उतरे और उन्होंने साउथी पर सीधा चौका जड़ने के अलावा कुछ आकर्षक शॉट खेलकर टीम पर बने दबाव को कुछ कम किया। दोनों ने भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद अश्विन जैमीसन की उछाल लेती गेंद को विकेट पर खेल गए।