Friday, April 17, 2020

राहुल का बर्थडे: धोनी ने दी थी टेस्ट कैप, कभी हुए थे सस्पेंड April 17, 2020 at 08:28PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज का आज यानी 18 अप्रैल को जन्मदिन है। साल 1992 में बेंगलुरु में जन्मे राहुल ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था और शुरुआती 6 मैचों में 3 शतक जड़े। शुरुआत में सिडनी, कोलंबो और फिर किंग्स्टन में शतक लगाने वाले राहुल को वनडे डेब्यू के लिए करीब दो साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में भी खुद को साबित किया। भारत में पहला ही शतक 199 रनजुलाई 2016 से मार्च 2017 के बीच राहुल ने 12 टेस्ट मैच खेले और 55.52 के औसत से 944 रन बनाए। वह भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक चेन्नै में खेला और दोहरे शतक से मात्र एक रन से चूक गए। उन्होंने दिसंबर 2016 में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली। जानें, धोनी ने थमाई थी टेस्ट कैपराहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिसंबर 2014 में खेला था। राहुल को टेस्ट कैप तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही थमाई थी। संयोग है कि वह मैच धोनी का आखिरी टेस्ट भी था। राहुल डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। ओपनर के तौर पर डेब्यू वनडे और टेस्ट में शतकराहुल ने ओपनर के तौर पर अपने पहले टेस्ट और डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच, दोनों में ही शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट के बाद उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट मैच सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला था और 110 रन बनाए थे। 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में उन्होंने पारी का आगाज किया था और वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। तीनों फॉर्मेट में सेंचुरीराहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं और वह सुरेश रैना, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनैशनल में शतक लगाए हैं। IPL में सबसे तेज फिफ्टीइतना ही नहीं, आईपीएल भी में सबसे तेज पचासा राहुल के नाम है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए अप्रैल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी। उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए। पढ़ें, धोनी का विकल्प!दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अब विकेटकीपर के तौर पर भी इंटरनैशनल क्रिकेट में आजमाया गया और उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। वह हालांकि आईपीएल में भी विकेटकीपिंग करते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें भी अब धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है। ऐसा है करियरराहुल ने अब तक करियर में 36 टेस्ट मैच, 32 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 5 शतक,11 अर्धशतकों की मदद से कुल 2006 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1239 रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में भी 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए और कुल 1461 रन बनाए हैं। बीसीसीआई ने किया था सस्पेंड बीसीसीआई ने उन्हें और साथी क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सस्पेंड कर दिया था। दोनों क्रिकेटरों ने करण जोहर के टीवी शो में हिस्सा लिया था जहां महिलाओं के लिए विवादास्पद बात कह दी थी।

धोनी की वापसी पर अजहरुद्दीन बोले - लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं April 17, 2020 at 06:17PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टलने और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता। क्योंकि खेल का अभ्यास करना और मैच खेलना दो अलग-अलग चीजें हैं। जैसे कि आईसीसी मैंन्स टी20 वर्ल्ड कप नजदीक नहीं है। जाहिर है चयनकर्ता खिलाड़ियों का पिछला परफॉर्म और अनुभव तो देखेंगे ही।

अजहरुद्दीन ने कहा कि धोनी जो चाहते हैं उसे मेरी अपेक्षा बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और यह उनका व्यक्तिगत फैसला भी होगा। जहां तक अभी की स्थिति देखी जाए तो वह अच्छी नहीं है और आईपीएल भी नहीं है तो मुझे लगता है कि चीजों को समझने में थोड़ा वक्त समय लगेगा।

प्रैक्टिस और परफाॅर्म दोनों अलग चीजें
अजहरुद्दीन के मुताबिक, ‘‘आप कितने बड़े खिलाड़ी रहे हो। मैच प्रैक्टिस बहुत जरूरी होता है। हर खिलाड़ी को कुछ मैच खेलने होते हैं। खेल को मैदान पर खेलना और उसका अभ्यास करना दोनों अलग बातें हैं। फिलहाल कोरोनावायरस महामारी के कारण देश में आईपीएल 2020 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले नोटिस तक टल गया है। इसी तरह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को भी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में सात जगहों पर खेला जाना तय किया गया है।’’

महामारी के रक्षकों से दुव्यर्वहार करने वालों को सजा मिले
देश में फैली कोरोनावायरस महामारी से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर्स और पुलिसवालों के साथ हो रहे दुव्यर्वहार पर अजहरुद्दीन ने निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जरूर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, जब ​​कोई डॉक्टर इस पेशे में आता है, तो वह लोगों की जान बचाने के लिए शपथ लेता है। वे अपना काम कर रहे हैं और अगर कोई उन पर हमला कर रहा है। तो उन्हें बहुत कठोर दंड दिया जाना चाहिए, तभी लोग समझेंगे।

लोगों से अपील, सरकार की गाइडलाइन का पालन करें
अजहरुद्दीन ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और सावधानी बरतने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें नियमाें को पालन करना चाहिए। एक जगह एकत्रित नहीं होना चाहिए। क्याेंकि कोरोनावायरस की फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं है। लिहाजा हमें सोशल डिस्टेंस को जरूर अपनाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता। क्योंकि खेल का अभ्यास करना और मैच खेलना दो अलग-अलग चीजें हैं। फाइल फोटो

सलमान या धोनी? जाधव के लिए 'सुपरस्टार' कौन April 17, 2020 at 06:46PM

नई दिल्लीबॉलिवुड और क्रिकेट के बीच रिलेशंस तो काफी पुराने हैं लेकिन यदि कोई तुलना करने को कहे तो काफी मुश्किल सवाल होगा। भारतीय क्रिकेटर से भी ऐसा ही सवाल किया गया। जाधव ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो सेशन के दौरान इसका बेबाकी से जवाब भी दिया। जाधव से कहा गया कि बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में से अपने पसंदीदा 'सुपरस्टार' का नाम लें। इस मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स टीम के कैप्टन का नाम लिया। उन्होंने साथ ही कहा कि यह धोनी की वजह से था कि उन्हें सलमान खान से मिलने का मौका मिला। पढ़ें, करियर में 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके जाधव ने कहा, 'मेरे लिए दोनों सुपरस्टार हैं, मैं अंतर नहीं कर सकता। एमएस धोनी की वजह से मैं उस अवधि को निभा पाया, जो मैंने खेला था और माही भाई की वजह से मुझे सलमान भाई से मिलने का मौका मिलता है। इसलिए, मुझे लगता है कि पहले तो हमेशा माही भाई ही होंगे और फिर सलमान भाई।' उन्होंने साथ ही कहा कि सलमान और धोनी के बीच चुनना अपने माता और पिता के बीच अपने पसंदीदा को चुनने जैसा है। जाधव ने कहा, 'मेरे लिए यह पूछना बहुत मुश्किल है कि आप माता या पिता में से किसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।' देखें, जाधव ने यह भी खुलासा किया कि देश के ज्यादातर लोगों की तरह उन्होंने सचिन तेंडुलकर को खेलते देखा लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं करने का पछतावा रहा। जाधव ने कहा, 'लगभग 99 प्रतिशत लोगों के लिए वह सचिन ही हैं जिन्हें खेलते देख उन्होंने क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा लेकिन मुझे हमेशा इस बात का अफसोस है कि मैं भारत के लिए उनके साथ नहीं खेल सका।' 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि जब वह पहली बार धोनी से मिले थे, तो वह उनसे डरते थे लेकिन उन पर शांत प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा, 'जब मैं माही भाई से मिला, तो मुझे लगता था कि वह भारत के कप्तान हैं और बहुत सख्त हैं लेकिन आप जानते हैं कि वह बहुत शांत हैं, लेकिन बहुत फोकस्ड रहते हैं। मैं आराम से रहते हुए भी उनसे बहुत डरता था।'

पकड़ी गई 83 साल पुराने एशेज टेस्ट मैच की गलती April 17, 2020 at 06:07PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में लोग मन बहलाने के लिए अपना काफी समय टीवी और मोबाइल पर बिता रहे हैं। टीवी पर भी चाहे खेल हो या सीरियल, सारे पुराने ही आ रहे हैं। कई यादगार पुराने क्रिकेट मैच टीवी के साथ ही मोबाइल ऐप पर दिखाए जा रहे हैं। ऐसे ही पुराने मैच देखने के क्रम में मशहूर क्रिकेट आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने एक ऐसी गलती पकड़ी जो 83 साल पुरानी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1936-37 सीजन में खेले गए एशेज मैच के दौरान इंग्लैंड के आर्थर फाग पहली पारी में शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट हुए थे। लेकिन, रेकॉर्ड में दर्ज है कि फाग का कैच विकेटकीपर बर्ट ओल्डफील्ड ने लपका था। 83 साल से चली आ रही इस गलती को मेनन ने आखिरकार शुक्रवार को पकड़ा। उन्होंने अपने पक्ष में ट्विटर पर उस खास हिस्से का विडियो भी शेयर किया है। इस पर कई लोगों ने मेनन से सवाल भी किए हैं।

चेल्सी फुटबॉल क्लब 78 हजार मेडिकल और चैरिटी वर्कर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराएगा, ये कोरोना की लड़ाई में मदद कर रहे हैं April 17, 2020 at 05:59PM

ब्रिटेन का चेल्सी फुटबॉल क्लब 78 हजार मेडिकल और चैरिटी वर्कर्स को मुफ्त खाना मुहैया कराएगा। इस दान से ब्रिटेन में कोरोनावायरस को हराने के लिए लंबे समय से काम कर रहे नेशनल हेल्थ सर्विस के कर्मचारियों को मदद मिलेगी। ये मेिडकल और चैरिटी वर्कर्स 5 अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


प्रीमियर लीग क्लब ने गुरुवार को कहा, हम हमेशा अपने समुदायों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और इस समय हमारी जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक हो गई है।चेल्सी के चेयरमेन ब्रूस बक ने कहा, ‘"हमारे मालिक इजराइली-रशियन बिजनेसमेन रोमन अब्रामोविच ने हमें इस चुनौती से निपटने और मदद के लिए रास्ते खोजने के लिए कहा है।’’

हेल्थ वर्कर्स के लिए ऑफर किया था होटल
मैनचेस्टर यूनाइटेड का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम आमतौर पर लाल रंग से सराबोर रहता है, लेकिन नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए इसे नीले रंग में सजाया जाएगा। चेल्सी के मैनेजर फ्रैंक लैम्पार्ड ने हाल ही में भरोसा जताया कि कोरोनावायरस संकट के समय उनकी टीम ने जो जिम्मेदारी उठाई है वह गर्व करने लायक है। पिछले महीने मैच स्थगित होने पर लंदन की टीम ने स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को नेशनल हेल्थ सर्विस के वर्कर्स को देने की पेशकश की थी। इतना ही नहीं टीम ने दान के लिए अभियान चलाने की भी बात कही थी।

आलोचना हुई तो तय किया जनता का पैसा ही इस्तेमाल करेंगे
हालांकि प्रीमियर लीग द्वारा गैर खेल कर्मचारियों के लिए सरकार की फरलो का योजना का लाभ उठाकर भुगतान करने पर आलोचना भी हुई। इसके बाद चेल्सी ने तय किया कि अब वह हमेशा जनता के पैसे का ही इस्तेमाल करेगा। लैम्पार्ड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि जिस तरीके से क्लब ने इस मामले को संभाला है, मुझे इसका मैनेजर पर फक्र महसूस हो रहा है। हमने मदद के लिए तुरंत होटल देने का फैसला किया और अभी बहुत से काम और करना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले महीने मैच स्थगित होने पर लंदन की टीम ने स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम के होटल को नेशनल हेल्थ सर्विस के वर्कर्स को देने की पेशकश की थी

अगले साल टीम इंडिया को नहीं मिलेगी फुर्सत April 17, 2020 at 05:45PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के कारण आईपीएल के अनिश्चितकाल तक टलने और अन्य सीरीज पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए संभव है कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल के बाकी महीनों में मैदान पर बहुत कम समय बिताने को मिले, लेकिन 2021 का साल उसके लिए बेहद व्यस्त हो सकता है। अगले साल विराट कोहली की टीम को लगभग 15 टेस्ट मैच खेलने पड़ सकते हैं। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है और तमाम खेल प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित किया गया है या रद्द किया गया है। दुनियाभर में कहीं भी इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है। पढ़ें, इस साल बस 5 टेस्टटेस्ट क्रिकेट के लिहाज से भारतीय टीम का साल-2020 का कार्यक्रम बहुत व्यस्त नहीं था जिसमें उसे केवल पांच टेस्ट मैच खेलने थे, जिनमें से दो टेस्ट वह न्यूजीलैंड में पहले ही खेल चुका है। भारत को इस साल अधिकतर लिमिटेड ओवरों के मैच ही खेलने हैं। उसने अभी तक इस साल जो 16 मैच खेले हैं उनमें छह वनडे और आठ टी20 इंटरनैशनल शामिल हैं। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही रुकी रहेगी जहां उसे चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। कोहली की टीम नया साल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही मनाएगी। इसका मतलब है कि टीम इंडिया साल-2021 में शुरू से ही व्यस्त हो जाएगी। प्रपोजल पर विचार नहींअनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) इच्छुक है, लेकिन बीसीसीआई के एक प्रभावशाली शख्स ने कहा कि अभी महामारी से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। आईसीसी को जल्दबाजी नहींआईसीसी किसी हड़बड़ी में नहीं है कि कोविड-19 के कारण इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाए या नहीं। आईसीसी के मुताबिक, वह इस संबंध में सभी विकल्पों को खंगाल रहा है। यह क्रिकेट संचालन संस्थान अपने सभी इवेंट्स के बारे में एक समग्र आपातकालीन योजना बना रहा हैें।

बबीता फोगाट पर फूटा शटलर ज्वाला का गुस्सा April 17, 2020 at 04:39PM

नई दिल्लीभारतीय रेसलर के जमाती पर किए एक ट्वीट से कोहराम मच गया और खेल जगत की कुछ हस्तियां उनके सपॉर्ट में खड़ी नजर आईं तो वहीं कुछ ने विरोध जताया। इस पर महिला शटलर ने भी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने हालांकि बबीता का नाम नहीं लिया लेकिन जब एक यूजर ने उनके नाम वाला हैशटैग इस्तेमाल किया तो वह नाराज हो गईं। अर्जुन अवॉर्डी 36 साल की शटलर ज्वाला ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वह हमेशा देश के लिए खेलीं और देशवासियों ने उनकी हर जीत का जश्न मनाया। पढ़ें, वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ज्वाला ने लिखा, 'इससे पहले कि ट्रोलर्स मुझ पर हमला करें, मैं यहां केवल एक भारतीय की तरह हूं क्योंकि जब मैंने मेडल जीते तो देश के लिए जीते और किसी ने यह नहीं देखा कि मैं किस मजहब को मानती हूं और किस जाति से ताल्लुक रखती हूं। मेरी जीत का जश्न हर भारतीय ने मनाया। प्लीज, हमारे देश को मत बांटिए, एक रहिए।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि आप देश के लिए मेडल जीत रही थीं और कुछ तो यह भी नहीं जानते कि 'देश' क्या है।' साथ ही हैशटैग लगाया- #babita_fogat_terrorist इस पर ज्वाला ने लिखा, 'मुझे आपका हैशटैग पसंद नहीं आया। आप प्लीज इसे डिलीट करें।' कोरोना संक्रमण के भारत में ज्यादातर मामलों के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार माना जा रहा है और इस पर महिला रेसलर बबीता फोगाट के एक ट्वीट पर संग्राम छिड़ गया। बबीता ने हालांकि अपने बयान पर कायम रहने की बात कही और खुलकर अपने ट्वीट का बचाव किया। शुक्रवार को उन्होंने एक विडियो जारी कर विरोध कर रहे लोगों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वह 'जायरा वसीम' नहीं हैं और ना ही वह किसी तरह की धमकी से डरने वाली हैं। अर्जुन अवॉर्डी 30 साल की महिला रेसलर बबीता ने लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' ऐसा लिखने के बाद कई लोगों ने इस पर विरोध जाहिर किया।

महिला हॉकी टीम गरीबों के लिए जमा करेगी फंड April 17, 2020 at 04:57PM

नई दिल्लीभारतीय महिला हॉकी टीम ने कोविड-19 महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन में परेशानी का सामना कर रहे प्रवासी श्रमिकों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए शुक्रवार को फिटनेस चुनौती शुरुआत की। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में तीन मई तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन है। महिला हॉकी खिलाड़ियों ने इस दौरान कम से कम 1000 परिवारों को खाना खिलाने के मकसद से जनभागीदारी के जरिए राहत कोष जुटाने का फैसला किया है। इस दौरान लोगों से सक्रिय जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पढ़ें, हॉकी इंडिया से जारी बयान में भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘हर दिन हम अखबारों और सोशल मीडिया में पढ़ रहे हैं कि बहुत सारे लोग भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हमने एक टीम के रूप में इन लोगों को मदद करने के लिए कुछ करने का फैसला किया है।’इसके लिए एक ऑनलाइन फिटनेस चुनौती सबसे अच्छा तरीका होगा। हमारा लक्ष्य कम से कम 1000 परिवारों के भोजन के लिए पर्याप्त धन जुटाना है।’ इस धनराशि को दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) उदय फाउंडेशन को दान किया जाएगा। इसका इस्तेमाल विभिन्न स्थानों पर रह रहे प्रवासी श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बीमार लोगों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा। इसके तहत कोष का इस्तेमाल भोजन और सूखा राशन प्रदान करने के अलावा लोगों को साफ सफाई के लिए जरूरी सामान जैसे की सैनिटाइजर और साबुन भी दिया जाएगा। इस चुनौती के तहत महिला टीम की खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए कई फिटनेस (कसरत) चुनौती देते हुए दिखेंगी जिसमें बर्पी, लुंजेस, स्क्वैट्स टू स्पाइडर-मैन पुशअप्स और पोगो हॉप्स जैसे व्यायाम शामिल हैं। हर दिन खिलाड़ी एक नई चुनौती देगी और 10 लोगों को टैग कर के इसके लिए 100 रुपये दान करने की गुजारिश करेगी। टीम की उपकप्तान सविता ने कहा, ‘हर दिन हम एक मजेदार नई चुनौती देंगे जो किसी के द्वारा भी किया जा सकता है । जो भी इस चुनौती को स्वीकार करेगा वह 100 रुपये या अधिक धनराशि दान कर सकता है। हमें पूरी उम्मीद है कि लोग इस नेक काम के लिए हमारा समर्थन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय महिला हॉकी टीम में हम सभी गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और हमने ऐसे दिन देखे हैं जब हमें भोजन और अन्य बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ा था। आज हम मदद करने की स्थिति में हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गरीब लोगों को भोजन और सैनिटरी किट जैसी बुनियादी चीजें मिलें।’

ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए लंबा इंतजार : श्रीशंकर April 17, 2020 at 05:08PM

नई दिल्लीलॉन्ग जंप में नैशनल रेकॉर्ड बनाने वाले भारतीय ऐथलीट मुरली श्रीशंकर का कहना है कि कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक ऐथलेटिक्स कैलेंडर काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए उनका इंतजार काफी लंबा हो जाएगा। श्रीशंकर पिछले महीने इंडियन ग्रां प्री के पहले चरण में भाग लेने के लिए एनआईएस पटियाला में थे जो तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट था। सरकार के दिशानिर्देशों के बाद इसे शुरू होने से कुछ घंटों पहले रद्द कर दिया गया। इस टूर्नमेंट को दर्शकों के बिना 20 मार्च को होना था। बाद में एक और ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (10 से 13 अप्रैल) को भी स्थगित कर दिया गया। पढ़ें, अब विश्व ऐथलेटिक्स ने करीब आठ महीने तक नवंबर के अंत तक क्वॉलिफिकेशन बंद कर दिए। 21 साल के श्रीशंकर ने केरल के पल्लकड़ से कहा, ‘मैं पहली इंडियन ग्रां प्री के लिए केरल से पटियाला गया था लेकिन टूर्नमेंट शुरू होने से पहले शाम को इसे रद्द कर दिया गया। यह निराशाजनक था। मैं भाग्यशाली रहा कि मैं लॉकडाउन से पहले सही समय पर घर पहुंच गया क्योंकि इसके बाद सारी घरेलू उड़ानें रद्द हो गई थीं।’ उन्होंने कहा, ‘अब पूरा सत्र ही खत्म हो गया है और क्वॉलिफिकेशन दिसंबर में ही शुरू होंगे। सर्दियों के सत्र में ज्यादा प्रतियोगिता नहीं होंगी और अगले साल फरवरी-मार्च में ही शुरुआत होगी। यह काफी लंबा और मुश्किल इंतजार होगा।’

चैंपियंस लीग का फाइनल 3 महीने की देरी से 29 अगस्त को हो सकता है, फैसला 23 को होगा April 17, 2020 at 03:58PM

फैंस की सबसे पसंदीदा फुटबॉल लीग ‘चैंपियंस लीग’ का फाइनल 29 अगस्त को हो सकता है। यूरोपियन फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी इसे आयोजित करने को लेकर प्रस्ताव बना रही है। यूएफा को उम्मीद है कि अगस्त में हफ्ते भर का एक छोटा टूर्नामेंट कराया जा सकता है, जिसका फाइनल 29 अगस्त को इस्तांबुल में हो सकता है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में लीग स्थगित कर दी गई थी, तब इसके प्री क्वार्टर फाइनल चल रहे थे।

मूल रूप से चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा। रिपोर्ट के अनुसार, 26 अगस्त को यूरोपा लीग का फाइनल देंस्क (पोलैंड) में हो सकता है। यूएफा एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग 23 अप्रैल को होनी है। उसमें सभी विकल्पों पर चर्चा होगी।

यूएफा दो विकल्प पर विचार कर रहा है

  • चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के दोनों लेग जुलाई और अगस्त में कराए जाएं। लेकिन यह तभी संभव है, जब घरेलू लीग जून में फिर से शुरू होंगी।
  • घरेलू लीग का सीजन खत्म होने के बाद चैंपियंस लीग के बाकी मैच में सिर्फ एक-एक लेग हों। पूरा टूर्नामेंट एक हफ्ते के भीतर खत्म कर दिया जाए।

ला लिगा सीजन रद्द होने पर टॉप-4 टीम क्वालिफाई करेंगी

स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने प्रस्ताव दिया है कि अगर घरेलू लीग ला लिगा का वर्तमान सीजन रद्द हो गया, तो मौजूदा टॉप-4 टीमें अगले साल की चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर लेंगी। लीग 12 मार्च से स्थगित है। सभी 20 टीमों ने 27-27 मैच खेले हैं। हर टीम एक सीजन में 38 मैच खेलती है। पॉइंट टेबल के अनुसार, बार्सिलोना पहले, रियल मैड्रिड दूसरे, सेविला तीसरे और रियल सोसाइडाड चौथे नंबर पर हैं। गेटाफे, एटलेटिको मैड्रिड व एथलेटिक बिलबाओ यूरोपा लीग खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिवरपूल की ट्रॉफी परेड के फोटो को वर्ल्ड प्रेस फोटो अवॉर्ड दिया गया है। मूल रूप से चैंपियंस लीग का फाइनल 30 मई को इस्तांबुल में खेला जाना था। यानी, अगर 29 अगस्त को फाइनल हुआ, तो लीग का फाइनल तीन महीने डिले होगा।

गेंदबाजी करते शमी का कहां रहता है ध्यान, जान लें April 17, 2020 at 12:27AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की ताकत उसका गेंदबाजी आक्रमण है और इस आक्रमण का अहम हिस्सा हैं मोहम्मद शमी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत करने वाले शमी अब कोहली की कप्तानी में गेंदबाजों के समूह के नेतृत्वकर्ता बनकर उभरे हैं। शमी ने रिवर्स स्विंग पर हासिल की गई महारत पर बात की तो वहीं कप्तान कोहली के साथ अपनी नजदीकियों पर भी चर्चा की। इसके अलावा शमी ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के कारण इस समय घर में रहना कितना जरूरी है। शमी से जब पूछा गया कि गेंद हाथ में रहते हुए उनका ध्यान किस चीज पर रहता है तो उन्होंने कहा, 'मेरी कोशिश रहती है कि मेरी गति 140 किलोमीटर प्रति घंटे के नीचे नहीं जाए, लेकिन मेरा ध्यान सीम और स्विंग पर होता है। मैं कोशिश करता हूं कि मैं दो चीजें सही तरीके से कर सकूं।' इस फास्ट बोलर ने आगे बताया, 'मैं अपनी फिजिकल स्ट्रेंथ के चलते ऐसा सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं और आप इस पर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के तहत काम कर सकते हैं। लेकिन मैंने हमेशा सीम और स्विंग को प्राथमिकता दी है और कभी उन्हें बैकसीट पर जाने नहीं दिया।' रिवर्स स्विंग के मामले में जब पूछा गया कि क्या यह उनके पास शुरू से थी या इस पर उन्होंने काम किया? इस पर गेंदबाज ने कहा कि यह उन्हें समय के साथ आई है। उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं, आप काफी सारी चीजें सीखते हैं। यह एक प्रक्रिया के बाद दूसरी प्रक्रिया पर जाने की बात है। इसलिए जब आप एक चीज में मास्टर हो जाते हैं तो फिर इसके बाद दूसरी चीज पर ध्यान देते हैं।' घरेलू क्रिकेट में पश्चिम बंगाल के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने बताया, 'शुरुआत में मुझे रिवर्स स्विंग को लेकर कोई आइडिया नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे मैं इसे समझ गया कि यह कैसे होती है और कैसे काम करती है। इसके बाद मैंने इस पर काम करना शुरू किया क्योंकि आप इसे लेकर पैदा नहीं होते हो। ऐसा नहीं है कि मैं भगवान से इसे लेकर आया हूं। मैंने इस पर कड़ी मेहनत की है।' कप्तान कोहली के साथ अपने रिश्ते पर शमी ने कहा कि यह मैदान पर सभी को दिखता है। उन्होंने कहा, 'क्या मुझे इस पर कुछ भी कहने की जरूरत है? मुझे लगता है कि परिणाम खुद बताते हैं कि विराट किस तरह से हमारा साथ देते हैं। उन्होंने हमें हमेशा स्वतंत्रता दी है कि हमें जो लगता है वह हम करें। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह भी जरूर है कि आपका कप्तान आपका मजबूत और कमजोर पक्ष जानता हो और आपका समर्थन करता हो। इससे आपको अपना खेल बेहतर करने में मदद मिलती है।' शमी ने कहा, 'विराट को हमारी काबिलियत पर भरोसा है और उन्हें परिणाम भी मिलते हैं क्योंकि एक गेंदबाज के तौर पर आपको ऐसा कप्तान चाहिए होता है जो आप पर भरोसा करे।' शमी से जब पूछा गया कि वो कोहली को कैसे आउट करेंगे तो शमी ने कहा, 'कई तरह की चीजें होती हैं, जो दूसरे खिलाड़ी के साथ खेलते हुए और उसके साथ समय बिताते हुए आप सीखते हैं।' उन्होंने कहा, 'आपको सिर्फ उसकी ताकत का पता नहीं चलता, कमजोरी का भी चलता है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की भी कमजोरी होती है जिस पर आप काम कर सकते हैं। आपको एक चीज पकड़नी होती है और उस पर काम करना होता है।' उन्होंने कहा, 'उदाहरण के तौर पर, ऐसे कौन से एरिया हैं जहां हालिया दौर में बल्लेबाज को परेशानी हुई है, आप उन पर काम करते हो। मैंने उन्हें आईपीएल में कई बार आउट किया है।' इस समय कोरोना वायरस के कारण पूरा देश रुका हुआ सा है और 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। शमी ने कह कि यह समय पर घर रहने और सरकार के आदेश का पालन करने का है। शमी ने कहा, 'यह काफी मुश्किल समय है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इस तरह का कुछ होगा। यह समय है जब हम सभी को एक साथ काम करना है। हम लोग घर में रहने के आदी नहीं हैं लेकिन यह इस समय वक्त की जरूरत है और हमें सरकार के आदेश का पालन करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग मास्क पहनें और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।'

जब गुस्से में कुलदीप से बोले धोनी- मैं पागल हूं? April 16, 2020 at 11:42PM

नई दिल्लीभारत को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी को लोगों ने गुस्से में कम ही देखा होगा। इसी के चलते उन्हें 'कैप्टन कूल' भी कहा जाता है। अब टीम इंडिया के चाइनामैन बोलर ने एक वाकया साझा किया जिसमें वह धोनी को गुस्से में देख खुद घबरा गए थे। धोनी को कम ही मौकों पर मैदान पर गुस्सा करते देखा गया है। वह अपने साथी खिलाड़ियों को डांटते भी हैं तो थोड़ी देर बाद ही संयमित नजर आते हैं और कभी धैर्य नहीं खोते लेकिन कुलदीप एक बार धोनी के गुस्से का शिकार हो गए थे। देखें, 25 वर्षीय बोलर कुलदीप ने प्रजेंटेटर जतिन सप्रू से एक वीडियो चैट के दौरान बातचीत में इस वाकये के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) को वैसे तो गुस्सा कम आता है लेकिन एक बार जब हम इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे, तब मैंने उन्हें गुस्सा में देखा।' कानपुर के रहने वाले कुलदीप ने बताया, 'हुआ यह कि श्रीलंका के कुसल परेरा ने मेरी गेंद पर कवर के ऊपर से चौका लगाया। धोनी ने विकेट के पीछे से चिल्लाते हुए मुझे कवर और पॉइंट समेत फील्डिंग में बदलाव के बारे में कहा। मैं उनकी बात सुन नहीं पाया। इसके ठीक बाद परेरा ने फिर से मेरी गेंद पर रिवर्स स्वीप पर चौका मार दिया।' जैसे ही दूसरा चौका लगा, धोनी सीधे कुलदीप के पास गए और बोले, 'मैं पागल हूं, 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पर।' कुलदीप ने कहा कि तब वह उन्हें गुस्से में देखकर काफी डर गए थे। मैच के बाद टीम बस में वह धोनी के बगल वाली सीट पर बैठे और उनसे पूछा कि आपको गुस्सा भी आता है। कुलदीप के इस सवाल पर धोनी ने कहा, 'मुझे 20 साल पहले गुस्सा आता था, जब मैं रणजी ट्रोफी में खेलता था। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मुझे 2 या 3 बार ही गुस्सा आया। हालांकि मुझे अब ये अनुभव हो गया है कि मैं गुस्सा नहीं करता बल्कि डांटता हूं।' भारत ने इस टी20 इंटरनैशनल मैच में श्रीलंका को 88 रन से हराया था। रोहित शर्मा ने मैच में कप्तानी संभाली थी और विकेटकीपिंग धोनी के जिम्मे थी। रोहित ने 118 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे थे।

मैं जायरा वसीम नहीं, धमकियों से नहीं डरती: बबीता April 16, 2020 at 11:26PM

नई दिल्ली भारत की चोटी की पहलवान ने खुलकर अपने तबलीगी जमात पर किए गए अपने ट्वीट का बचाव किया है। शुक्रवार को उन्होंने अपना विरोध कर रहे लोगों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि वह 'जायरा वसीम' नहीं हैं और न ही वह किसी तरह की धमकी से डरने वाली हैं। उनकी यह टिप्पणी गुरुवार के उनके बयान की प्रतिक्रिया के रूप में आई है जिसमें उन्होंने टि्वटर के जरिए तबलीगी जमात पर निशाना साधा था। अपने ट्वीट में उन्होंने जो हैशटैग इस्तेमाल किया था वह कई लोगों को नागवार गुजरा था। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'पिछले दिनो से मैंने कुछ ट्वीट पोस्ट किए हैं, जिसके बाद से मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं, धमकियां दे रहे हैं और कुछ लोग फोन करके भी धमकियां दे रहे हैं। मैं उन्हें कहना चाहूंगी कि मैं जायरा वसीम नहीं हूं, मैं धमकियों से नहीं डरने वाली। मैंने देश के लिए लड़ी हुं और मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं। जो भी मैंने लिखा, उसमें कुछ गलत नहीं था।' इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- 'यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।' उन्होंने कहा, 'मैंने कोरोनावायरस फैलने के बारे में ट्वीट किए थे। मैं आप सबसे पूछना चाहूंगी कि आप ही बताइए कि क्या यह सच नहीं है कि तबलीगी जमात वालों की वजह से ही कोरोना वायरस फैला। अगर वह जमा नहीं होते तो अभी तक हम इस वायरस से आजाद हो गए होगे। मैंने हमेशा सच बोला है और बोलती रहूंगी।' क्या कहा था बबीता ने अर्जुन अवॉर्डी 30 साल की महिला रेसलर बबीता ने लिखा था, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' ऐसा लिखने के बाद कई लोगों ने इस पर विरोध जाहिर किया। पहले भी हुआ था अकाउंट सस्पेंड इस महीने पहले भी बबीता का अकांउट विवादास्पद ट्वीट्स के कारण ब्लॉक किया गया था। फोगाट ने बाद में सफाई दी थी कि उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ लिखा था।

ईशांत का वीडियो देख बोले विराट- क्या हो गया तुझे? April 16, 2020 at 10:16PM

नई दिल्ली भारत में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं। कोई डांस वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई आर्टिस्ट बन गया है। अब टीम इंडिया के पेसर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह इंडोर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन इसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर पूरे भारत में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है। इस दौरान खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। ईशांत ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया। देखें, 31 वर्षीय ईशांत इस वीडियो में पहले गेंद हाथ में लिए घर में सीढ़ियों पर बैठे नजर आते हैं। फिर वह हेल्मेट और ग्लव्स पहनकर हाथ में बैट लिए अपने कमरे में जाते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं। इसके बाद वह बुक क्रिकेट खेलने लगते हैं जिसमें बिना देखे कोई किताब का पन्ना खोला जाता है और पेज के आखिरी नंबर को रन माना जाता है। वहीं, जीरो आने पर आउट माना जाता है। 6 फीट 4 इंच लंबे इस बोलर ने पहली बार बुक खोली तो 8 नंबर निकला, दूसरी बार भी 8 नंबर निकला तो कुल मिलाकर उनके 16 रन हो गए। वह तीसरी बार बुक खोलने पर आउट हो जाते हैं यानी उनके पेज का अंतिम नंबर जीरो निकलता है। यह वीडियो इतना मजेदार था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज लोकेश राहुल भी अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सके। विराट इस पर हंसते हुए लिखते हैं- अबे, क्या हो गया तुझे। वहीं, राहुल लिखते हैं- आप प्लीज बैटिंग मत करो। ईशांत ने करियर में अभी तक 97 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 297, वनडे में 115 और टी20 इंटरनैशनल में 8 विकेट हैं।

होल्डिंग ने क्यों कहा, विवियन रिचर्डस थे बेस्ट April 16, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर गेंदबाज ने विवियन रिचर्ड्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया है। 60 टेस्ट मैचों में 249 और 102 वनडे इंटरनैशनल में 142 विकेट लेने वाले होल्डिंग ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी को ही बेस्ट चुना। विसपरिंग डेथ के नाम से मशहूर होल्डिंग ने कहा, 'मैंने जितने भी बल्लेबाज देखे हैं उनमें विव सर्वश्रेष्ठ थे। वह किसी भी और सभी तरह के गेंदबाजी आक्रमण व परिस्थिति में बेस्ट थे।' होल्डिंग ने ये बातें स्टुअर्ट ब्रॉड और शॉन पॉलक के साथ स्काई स्पोर्ट्स के पॉटकास्ट के दौरान कहीं। अपनी पसंद के पीछे की वजह बताते हुए होल्डिंग ने कहा कि रिचर्ड्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हुए भी कभी दिक्कत में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा, 'वह कभी डरे हुए नजर नहीं आए। न्यूजीलैंड में रिचर्ड हेडली हों, ऑस्ट्रेलिया में डेनिस लिली, पाकिस्तान में अब्दुल कादिर, भारत में बिशन सिंह बेदी, या फिर इंग्लैंड में इयान बॉथम। उन्होंने सबके खिलाफ, सब जगह रन बनाए।' रिचर्ड्स ने 121 टेस्ट मैचों में 8540 रन बनाने के बाद संन्यास लिया। उनकी टेस्ट क्रिकेट में औसत 50.24 की रही। वहीं 187 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 47 के औसत से 6721 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने रन बहुत तेजी से बनाए। टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 86.07 और वनडे में 90.2 का रहा। उन्होंने कहा, 'उन्होंने कैरेबियाई द्वीप समूह में भी बोलर्स के खिलाफ रन बनाए। हम चार तेज गेंदबाजों को वेस्टइंडीज की टीम में जगह नहीं मिलती थी लेकिन एक बार वह घरेलू टूर्नमेंट में हमारे खिलाफ खेले और हर टीम के खिलाफ रन बनाए।' होल्डिंग ने कहा, 'वह वेस्टइंडीज के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते थे। मैंने कई बार देखा कि वह पहले एक-दो ओवर देखते थे, अंदाजा लगाते थे और फिर सो जाते थे।'

क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने रात 2 बजे मैसेज में कहा- मुझमें कोरोना के लक्षण हैं; अगले दिन से पीएसएल को रोका गया April 16, 2020 at 09:15PM

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को पिछले महीने ही बीच में रोक दिया गया था। लेकिन, टूर्नामेंट को लेकर पीएसएल फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने इसको लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने बीबीसी से कहा कि हमारी टीम में शामिल इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स ने रात को 2 बजे मुझे मैसेज करके बताया था कि उनमें कोरोना के लक्षण हैं। इसके अगले दिन ही पीएसएल को रोकने का फैसला किया और एलेक्स तुरंत इंग्लैंड लौट गए। वहीं, कोरोना और 3 मई तक लगे लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन वायरस के कारण नहीं हो सकी।

20 फरवरी 2020 से शुरू हुए पीएसएल को 22 मार्च तक खेला जाना था। हालांकि, टूर्नामेंट रोकने तक 2 सेमीफाइनल और फाइनल बाकी था, जिसे बंद स्टेडियम में कराने की कई योजनाएं बनाईं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कराची किंग्स का सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स से होना था।

‘डीन जोन्स ने भी फोन करके मिलने के लिए कहा था’
सलमान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में रात को 2 बजे थे। हमें एलेक्स का मैसेज मिला। उसने लिखा था- बॉस, मुझे खुद में कोविड-19 (कोरोना) के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सबका टेस्ट होना चाहिए। इसके तुरंत बाद मेरे पास डीन जोन्स को फोन आया। वे भी मुझसे तुरंत मिलना चाहते थे। हम काफी डर गए थे, क्योंकि कोरोना के लक्षण दिखने के बाद हमें एक-दूसरे से अलग रहना चाहिए। टीम के सभी खिलाड़ियों का भी टेस्ट कराया गया।’’

एलेक्स ने एक लेटर शेयर कर स्वास्थ्य की जानकारी दी
इंग्लैंड पहुंचने के बाद एलेक्स ने भी अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए एक लेटर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘‘सोशल मीडिया पर फैली अफवाह को देखते हुए मैं अपना पक्ष रखना चाह रहा हूं। दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण मैंने भी अन्य खिलाड़ियों की तरह पीएसएल बीच में छोड़ दी थी। मुझे ऐसे समय में परिवार के साथ रहना ही ठीक लग रहा था। मैं घर से मीलों दूर परिवार से अलग बंद नहीं होना चाहता था। फिलहाल, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। इंग्लैंड आने के अगले दिन मुझे बुखार था। इसके बाद मैं सेल्फ आइसोलेशन में चला गया।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेक्स हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं। टीम का सेमीफाइनल लाहौर कलंदर्स से होना था। -फाइल फोटो

धवन का बेटे के साथ डांस, भज्जी ने कहा गुड जट्टा April 16, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सारी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। क्रिकेटर भी इस दौरान घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। दुनियभर के ऐथलीट सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज भी इन दिनों ऐसा ही कर रहे हैं। धवन कभी कपड़े धोते हुए अपना वीडियो पोस्ट करते हैं तो कभी अपने बेटे के साथ ट्रेनिंग करते हुए। धवन ने खुद को घर पर कई तरह की ऐक्टिविटीज में बिजी रखा हुआ है। उनका हालिया वीडियो गुरुवार को पोस्ट किया जिसमें वह अपने बेटे जोरावर के साथ बॉलीवुड के मशहूर गीत 'डैडी कूल' है पर डांस कर रहे हैं। धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'इस मस्तीखोर इनसान के साथ जिंदगी बहुत मजेदार है! सच बोलूं तो डैडी और बेटा दोनों कूल हैं! इस नन्हे को प्यार।' धवन के इस वीडियो पर ने रिप्लाई किया- 'गुड जट्टा, जोरा पुत्त, सुपर ऐक्टिंग।' गौरतलब है कि शिखर धवन को प्यार से गब्बर और जट्ट जी बुलाते हैं। और हरभजन ने भी उसी नाम से संबोधित किया है। इस वैश्विक महामारी के चलते कई खेल गतिविधियां टाल दी गई हैं। ओलिंपिक 2020 को भी अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले नोटिस तक आईपीएल के इस सीजन को भी स्थगित कर दिया है।

रेसलर बबीता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग April 16, 2020 at 08:44PM

नई दिल्लीदेश में कोरोना वायरस महामारी से बचाव के तौर पर 3 मई तक पूरे भारत में लॉकडाउन घोषित है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसके फैलने का बड़ा कारण जमाती को मान रहे हैं। इसी लिस्ट में देश की स्टार रेसलर भी हैं। कोरोना वायरस के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। चीन से फैले इस घातक वायरस से बचाव के तौर पर देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच देश की स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने जमातियों को लेकर ट्वीट किया तो वह ट्रोल हो गईं। इतना ही नहीं, कुछ लोग उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग तक करने लगे। पढ़ें, अर्जुन अवॉर्डी 30 साल की महिला रेसलर बबीता ने लिखा, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।' ऐसा लिखने के बाद कई लोगों ने इस पर विरोध जाहिर किया। इसके बाद उनके सपॉर्ट में भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया भी उतर आए। बजरंग ने लिखा, 'मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता और बबीता फोगाट, इन पर फिल्म इसलिए बनी क्योंकि वे इस योग्य थे। सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है, ओर आप क्या कर रहे हो।' बबीता ने अपने एक और ट्वीट में ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल का सपॉर्ट किया जिनका अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया था। रंगोली ने जमातियों के बारे में विवादित लिखा था। इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिस पर विवाद होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। इसके बाद कई यूजर्स बबीता के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। हालांकि कई लोग उनके सपॉर्ट में भी उतर आए। 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता हाल में बीजेपी में शामिल हो गई थीं। कोरोना वायरस महामारी से देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। तो दूसरी तरफ लोगों से इसे लेकर विवादित बयान नहीं देने की सलाह भी दी जा रही है।

श्रीलंका ने दिया आईपीएल आयोजित करने का प्रस्ताव April 16, 2020 at 08:51PM

कोलंबो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आधिकारिक रूप से अगली सूचना तक टाल दिया गया है। गुरुवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला किया। बोर्ड अब इस धनाढ्य टी20 टूर्नमेंट के लिए कोई सेफ विंडो तलाश रहा है। आठ टीमों की इस लीग का आयोजन पहले 29 मार्च से होना था जिसे पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया। भारत में संपूर्ण लॉकडाउन तीन मई तक चलेगा। इस दौरान यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ऐसे में इस लीग को टालने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर बताया कि स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने अगले नोटिस तक 2020 सीजन को टालने का फैसला किया है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट ने भी इस टूर्नमेंट की मेजबानी करने की पेशकश की है। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शमी सिल्वा ने कहा, 'ऐसा लगता है कि श्रीलंका में भारत से पहले कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। अगर ऐसा है तो हम इस टूर्नमेंट को अपने यहां आयोजित कर सकते हैं। हम जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में लिखेंगे।' भारतीय मीडिया में इस तरह की चर्चा है कि इस लीग का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले करवाया जा सकता है।