Tuesday, December 10, 2019

डोपिंग में फंसे रवि कुमार को सजा में नरमी की उम्मीद December 11, 2019 at 01:21PM

नई दिल्लीडोप परीक्षण में विफल रहे विश्व कप के पदक विजेता राइफल निशानेबाज ने कहा कि उनसे अनजाने में गलती हुई और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से उन्हें कम सजा मिलेगी। मई में म्यूनिख में हुए विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर 29 साल के रवि 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं। यहां घरेलू प्रतियोगिता के दौरान रवि को प्रोप्रेनोलोल के लिए पॉजिटिव पाया गया। इस पदार्थ का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है और यह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। रवि ने कहा, ‘मैंने अनजाने में माइग्रेन के उपचार के लिए दवा ली थी। मई-जून में कुमार सुरेंद्र नाथ स्मृति प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण से कुछ दिन पहले घर में मेरे डाक्टर ने मुझे यह दवा लिखी थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने नाडा को सब कुछ बता दिया है और वे समझ गए लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि मेरी एकमात्र गलती यह थी कि मैंने परीक्षण के दौरान यह खुलासा नहीं किया कि मैंने ऐसी कोई दवा ली है जिसमें निशानेबाजी में प्रतिबंधित पदार्थ शामिल है।’ रवि अपने ‘बी’ नमूने का परीक्षण नहीं कराएंगे और उन्होंने नतीजों को स्वीकार कर लिया है। ‘ए’ नमूने के नतीजों को स्वीकार करने के बाद अधिकतम सजा दो साल है लेकिन रवि को सजा में नरमी की उम्मीद है। नाडा का अनुशासनात्मक पैनल अगले कुछ दिनों में सजा पर फैसला करेगा। रवि ने कहा, ‘मुझे नतीजा अपने पक्ष में आने की उम्मीद है क्योंकि मैंने यह पदार्थ अनजाने में लिया। मैंने साथ ही अपने डाक्टर को साफ तौर पर बोल दिया था कि मैं खिलाड़ी हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने नाडा से स्वीकृति मिलने के बाद मुझे घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की इजाजत दी लेकिन मैं भारतीय टीम में जगह बनाने का पात्र नहीं हूं और इसलिए एशियाई चैंपियनशिप (ओलिंपिक कोटा प्रतियोगिता) जैसे टूर्नमेंटों में नहीं खेल पाया।’ रवि ने कहा कि हालांकि उनका ओलिंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट गया है लेकिन वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द प्रतिस्पर्धा में वापसी कर सकें।

विश्वनाथन की किताब ‘माइंड मास्टर’ आज होगी लॉन्च December 11, 2019 at 12:45PM

चेन्नै भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन बुधवार को 50 बरस के हो गए। चेन्नई में जन्मा यह दिग्गज खिलाड़ी अपने जन्मदिन का जश्न अपने परिवार के साथ मना रहा है। आनंद ने अपनी और अपने बेटे की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘हम एक साथ हैं। हां, कल (बुधवार को) केक कटेगा।’ आनंद के जन्मदिन के मौके पर किताब ‘माइंड मास्टर’ का भी विमोचन होगा जिसे इस दिग्गज खिलाड़ी ने खेल लेखिका सोसन नाइनन के साथ मिलकर लिखा है। शतरंज में भारत के शीर्ष खिलाड़ी और देश के पहले ग्रैंडमास्टर आनंद ने कई खिलाड़ियों को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है। आनंद ने पहली बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2000 में जीती। उन्होंने 2003 और 2017 में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप भी जीती।

शूटर रवि और बॉक्सर सुमित डोप टेस्ट में फेल December 11, 2019 at 12:42PM

तुषार दत्त/सबी हुसैन, पुणे/नई दिल्लीतोक्यों ओलिंपिक से ठीक पहले भारतीय खेलों के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। अब जब तोक्यो ओलिंपिक में सिर्फ 7 महीने बचे हैं और क्वॉलिफायर खेले जा रहे हैं तो शूटर रवि कुमार और सुमित सांगवान को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। यह भारत के लिए चौंकाने वाली खबर है, क्योंकि ये दोनों ही ऐथलीट देश के लिए अहम हैं और लगभग हर बड़े टूर्नमेंट में खेलते रहे हैं। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही महिला बॉक्सर नीरज को डोप पॉजिटिव पाया गया था। 29 वर्षीय रवि कुमार हर बड़े टूर्नमेंट का हिस्सा रहे हैं और पिछले वर्ष वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीते। नाडा के सूत्रों के अनुसार, रवि का टेस्ट जून में दिल्ली में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल मीट के दौरान टेस्ट किया गया था। उनके अंदर प्रतिबंधित 'प्रॉपरेनोलॉल' पाया गया है। दूसरी ओर, 91 किग्रा भारवर्ग में तोक्यो ओलिंपिक के लिए पदक की उम्मीद सुमित के अंदर वाडा की एक प्रतिबंधित एसिटाजोलामाइड (acetazolamide) पाया गया। 26 वर्षीय सांगवान ने एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था और 2016 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे थे। इस बारे में रवि ने बताया कि मैं ऐसी परिस्थिति में फंसा था कि कुछ कर नहीं पाया। जब मैं म्यूनिख से वर्ल्ड कप खेलकर आया तो मुझे माइग्रेन का अटैक आया था। मेरी बहन को माइग्रेन है, लेकिन मुझपर ऐसा अटैक पहली बार आया था। मेरे घरवालों ने जब दवा के लिए डॉक्टर को घर बुलाया तो मैंने उन्हें बताया कि मैं शूटर हूं। डॉक्टर के आश्वासन के बाद ही मैंने दवा ली थी। ये हुए हैं पिछले 6 महीने में डोप टेस्ट में फेल
  • सुमित सांगवान (बॉक्सिंग)
  • रवि कुमार (शूटिंग)
  • नीरज (बॉक्सिंग)
  • सतनाम सिंह (बास्केटबॉल)
  • रवि कुमार (वेटलिफ्टिंग)
  • पृथ्वी साव (क्रिकेट)
  • संजीवनी जाधव (लॉन्ग डिस्टेंस रनर)

हार्दिक पंड्या ने कहा- फरवरी में वापसी करूंगा, बुमराह और पैट कमिंस के जज्बे से बहुत सीखा December 11, 2019 at 11:25AM

खेल डेस्क. हार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। विश्व कप के दौरान इस ऑल राउंडर को पीठ में तकलीफ हुई। यह बढ़ती गई। अक्टूबर में लंदन के अस्पताल में पंड्या की बैक सर्जरी हुई। फिलहाल, वो रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। पंड्या ने एक इंटरव्यू में भरोसा जताया कि वो न्यूजीलैंड दौरे के मध्य में वापसी करेंगे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस की सर्जरी के बाद वापसी का जिक्र भी किया। टीम इंडिया जनवरी के आखिरी हफ्ते में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। यहां दो वनडे, पांच टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

सितंबर से बाहर हैं हार्दिक
इस आक्रामक बल्लेबाज ने सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इस दौरान उनकी पीठ का दर्द फिर उभरा। वैसे उन्हें यह तकलीफ अप्रैल 2018 से ही थी। आईसीसी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पंड्या ने कहा, “मैं चाहता था कि सर्जरी न करानी पड़े। इसके लिए हर संभव प्रयास भी किए। लेकिन, मनमाफिक परिणाम नहीं मिले। मुझे भी लगा कि मैदान पर मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं। यह टीम और खुद के साथ भी इंसाफ नहीं था। इसके बाद सर्जरी का फैसला लिया। सर्जरी के बाद 8 अक्टूबर को हार्दिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। उसे आप यहां देख सकते हैं।

सही वक्त पर फैसला लिया
हार्दिक को पूरा यकीन है कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, “सर्जरी का फैसला सही वक्त पर लिया। मेरे पास चार महीने तक चोट से पूरी तरह उबरने को वक्त था। न्यूजीलैंड दौरे के मध्य में टीम में वापसी कर सकता हूं। कुछ इंटरनेशनल, फिर आईपीएल और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता हूं।##

बुमराह और कमिंस से प्रेरणा मिली
टी20 में 147.61 का स्ट्राइक रखने वाले इस ऑलराउंडर ने कहा, “जसप्रीत और कमिंस ने सर्जरी के बाद वापसी की और वो कितने कामयाब रहे, ये उनके रिकॉर्ड बताते हैं। मुझे उनसे प्रेरणा मिली। मुझे खुद से यह पूछने कि जरूरत नहीं है कि मेरे साथ ही ये क्यों हुआ? मैं पॉजिटिव रहना चाहता हूं और खुद को मजबूत करना चाहता हूं। इस चोट से बहुत सीखने मिला।” पंड्या ने माना कि सर्जरी के बाद वापसी आसान नहीं होती। इसके लिए 200 प्रतिशत प्रयास करने होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्ट इंडीज के टी20 कप्तान कीरोन पोलार्ड (बाएं) और अपने भाई क्रुणाल के साथ हार्दिक पंडया। (फाइल)

कड़ी सुरक्षा के बीच 10 साल बाद पाक सरजमीं पर टेस्ट December 11, 2019 at 12:27PM

रावलपिंडीपाकिस्तान में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी हुई और रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ आज से (बुधवार) सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया। साल 2009 के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में यह पहला टेस्ट मैच है। श्रीलंका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसलाश्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की कमान अजहर अली संभाल रहे हैं। देखें, आबिद और शिनवारी का डेब्यूपाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों का इस मैच से टेस्ट डेब्यू हो रहा है। ओपनर आबिद अली और उस्मान खान शिनवारी अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामरावलपिंडी में इस मैच के लिए स्टेडियम में और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी स्टेडियम के आसपास चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। जब क्रिकेटरों को स्टेडियम में लाया गया था, तब भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे थे। 2009 में हुआ था आतंकी हमलादोनों टीमों ने पिछला टेस्ट मैच 2009 में पाकिस्तान में ही खेला था, जब श्रीलंकाई टीम की बस पर आंतकी हमले हुए थे। उन हमलों के बाद पाकिस्तान में कोई भी टीम टेस्ट सीरीज के लिए नहीं गई। पाकिस्तान ने 'होम' टेस्ट संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में खेले। पाक में श्रीलंका ने खेले वनडे-टी20श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर आई थी, जब उसने तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले थे। पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टेस्ट सीरीज खेली लेकिन उसे तब 3 मैचों की टी20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। उत्साहित है पाकपाकिस्तान इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है। इन दोनों देशों के बीच कराची के नैशनल स्टेडियम में 1982 में जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तब वानार्पुरा और मियांदाद अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बांडुला वानार्पुरा और जावेद मियांदाद को विशेष अतिथि के तौर पर न्योता भेजा। पढ़ें, बारिश कर सकती है खेल खराबविभाग का कहना है कि बारिश गुरुवार से शुरू हो सकती है और यह शनिवार तक जारी रह सकती है। श्रीलंकाई टीम इस साल सितंबर में जब पाकिस्तान आई थी तो फिर उस समय भी बारिश के कारण पहले वनडे मैच को रद्द करना पड़ा था। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और अगर बारिश आती है तो इस पर फर्क पड़ सकता है। इसी मैदान पर 19 खिलाड़ियों ने की थी बोलिंगरावलपिंडी वही मैदान है जहां साल 1994 में ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच टेस्ट मैच में 22 में से 19 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की थी। केवल 3 खिलाड़ी इंजमाम उल हक, जाहिद फजल और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर इयान हिली ने गेंदबाजी नहीं की थी। प्लेइंग-XIश्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, विश्वा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा पाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, बाबर आजम, हारिस सोहेल, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान शिनवारी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

बॉक्सर विजेंदर का हिंदू-मुस्लिम और प्याज पर ट्वीट December 11, 2019 at 11:16AM

नई दिल्लीओलिंपिक मेडलिस्ट भारतीय बॉक्सर ने बुधवार को हिंदू-मुसलमान और प्याज को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने मजाकिया लहजे में ट्विटर पर लिखा कि जब मसाला हिंदू-मुसलमान वाला अच्छा लगने लगे तो कौमें प्याज की चिंता नहीं करती। ऐसा माना जा रहा है कि 34 वर्षीय विजेंदर का यह ट्वीट को लेकर है। नागरिकता संशोधन विधेयक को लोकसभा से बंपर वोटों के मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंदर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिप्लाई किया। मलखान नाम के एक यूजर ने लिखा, हिंदू मुस्लिम के चक्कर में कौमें सब कुछ लुटवा भी देती हैं। वहीं, आशुतोष नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लोग जानबूझकर मुस्लिम ऐंगल ढूंढ रहे हैं।' विजेंदर फिलहाल प्रो-बॉक्सिंग में ही खेलते हैं। उन्होंने अमेचर बॉक्सर के तौर पर 2008 में ओलिंपिक गेम्स में मिडिलवेट वर्ग का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। साल 2009 में मिलान में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

T20I: कब और कहां देखें भारत vs वेस्ट इंडीज लाइव मैच December 11, 2019 at 11:23AM

मुंबईभारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच आज यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका है, लेकिन चुनौती है पिछली गलतियों से सीख कर निर्णायक मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की। हैदराबाद में भारत ने कप्तान की पारी के दम पर विशाल लक्ष्य को बौना साबित कर जीत हासिल की थी, लेकिन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज ने हिसाब बराबर कर लिया था। कब खेला जाएगा भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच रविवार, 8 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI)के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पढ़ें: संभावित प्लेइंग XI भारत: विराट कोहली (कप्तान), , लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार। वेस्ट इंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, खारी पियरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वॉल्श

विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन की जगह मयंक को मौका मिलेगा December 11, 2019 at 10:51AM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से होने वाली वनडे सीरीज में मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है। घुटने की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन अब तक फिट नहीं हो सके हैं। उनकी चोट अधिक गंभीर है। टी-20 में धवन की जगह संजू सैमसन को शामिल किया गया था।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सिलेक्शन कमेटी ने टीम मैनेजमेंट से बात करने के बाद धवन की जगह मयंक अग्रवाल का नाम भेजा है। पहला मैच चेन्नई में होना है। 18 दिसंबर को दूसरा मैच विशाखापट्‌टनम में जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिखर धवन घुटने की चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हुए थे। वे अब तक फिट नहीं हो सके हैं।

जानें, विश्वानाथन आनंद के करियर के 5 टर्निंग पॉइंट December 11, 2019 at 10:25AM

नई दिल्लीशतरंज की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले विश्वनाथ आनंद का आज (11 दिसंबर, 1969) जन्मदिन है। 'मद्रास टाइगर' और 'विशी' नाम से मशहूर यह खिलाड़ी 5 बार वर्ल्ड चैंपियन (2000, 2007, 2008, 2010, 2012) रहा। तमिलनाडु के छोटे से शहर मयिलाडुथराई में पैदा हुए आनंद चेन्नै में पले बढ़े। शतरंज की बिसातों की बात करें तो उनके इस जादई खेल के पीछे उनकी मां रहीं, जिन्होंने उन्हें 6 वर्ष की उम्र से ही चेस बोर्ड पर बिसात बैठाने की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी। आइए जानते हैं विश्वनाथन आनदं के करियर की उन अहम बातों के बारे में जो उनके करियर की टर्निंग पॉइंट साबित हुईं... 1991: इटली में सर्जिकल स्ट्राइक1988 में भारत का पहले ग्रैंडमास्टर बनना आनंद के लिए बड़ी अचीवमेंट थी, लेकिन 1991 में रेगिओ एमिलिआ टूर्नमेंट का खिताब जीतना उनके करियर का सबसे बड़ा लम्हा था। उन्होंने यहां काली मुहरों से गैरी कास्परोव को हराते हुए शतरंज की दुनिया को अपनी धमक दिखाई थी। 2001: फीडे के नए चैंपियनक्लासिक वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप टूर्नमेंट नॉकआउट फॉर्मेट से खेला गया था। ईरान के तेहरान में खिताब के लिए स्पेन के अलेक्सेई शिरोव को हराने से पहले नई दिल्ली उनका वर्चस्व उल्लेखनीय था। 2008: पहली बार वर्ल्ड चैंपियनवर्ल्ड चैंपियनशिप में पहली बार आनंद की धमक ने सभी को पछाड़ दिया। डी4 से शुरुआत के बाद मेरान संग सेमीफाइनल और फिर चैंपियनशिप का टाइटल। यह गौरवान्वित होने का पल था। 2010: चुनौतीपूर्ण परिस्थिती में जीतचुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी ही मांद में बुल्गारिया के दिग्गज वेसेलिन टोपालोव को हराया। सबसे पहले, यात्रा मुसीबतों और फिर अपने प्रतिद्वंद्वी, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तकनीकी में माहिर थे, के वर्चस्व को खत्म किया। काले मोहरों के साथ रोचक जीत से पहले उन्होंने माइनस से शुरुआत की थी। 2014-18: वॉरियर साबित हुए कुछ भाग्यशाली ब्रेक पर सवार होकर, खंटी-मानसीस्क (रूस) में 2014 का कैंडिडेट्स टूर्नमेंट जीता और राजनीति के माध्यम से नहीं, बल्कि योग्यता के आधार पर मैग्नस कार्लसन के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए क्वॉलिफाइ किया। इस क्षेत्र में युवा और कहीं अधिक कंप्यूटर के जानकार प्रतिद्वंद्वी शामिल थे। इसके अलावा 2 साल पहले रियाद में कार्लसन की उपस्थिति में विश्व रैपिड खिताब जीता था और पिछले (2018 में) साल कोलकाता में पहला टाटा स्टील शतरंज भारत ब्लिट्ज टूर्नमेंट जीता। क्यों बड़ी थी यह जीत दरअसल, आनंद पहले चरण के बाद चौथे स्थान पर थे। टूर्नमेंट के अंतिम दिन भारतीय ने 6 बाजियां जीतीं और तीन ड्रॉ खेली और वह विश्व में तीसरे नंबर के अमेरिकी नाकामुरा की बराबरी पर पहुंच गए। इसके बाद विजेता तय करने के लिए दो दौर का प्लेऑफ खेला गया जो ब्लिट्ज से भी तेज होता है। आनंद ने सफेद मोहरों से जीत दर्ज की और फिर काले मोहरों से ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से जीत हासिल हासिल की।

LIVE स्कोर: पाकिस्तान vs श्रीलंका, पहला टेस्ट December 11, 2019 at 10:16AM

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। साल 2009 के बाद पहली बार पाकिस्तान की मेजबानी में टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

रोहित ने बताया, क्यों टीम इंडिया को पसंद है 'चेज' December 11, 2019 at 10:03AM

गौरव गुप्ता, मुंबईभारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार सुधरा है लेकिन हाल के दिनों में T20 फॉर्मेट में लक्ष्य का बचाव करने में वह थोड़ा पिछड़ी है। पेसर जसप्रीत बुमराह का लाइन-अप में नहीं होना इस सीजन में उसके खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण माना जा रहा है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और निर्णायक टी 20 इंटरनैशनल मैच से एक दिन पहले स्टार ओपनर ने बताया कि टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी क्यों नापसंद करती है जबकि उसे लक्ष्य का पीछा करना अच्छा लगता है। बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार (134 रन का बचाव करते हुए), दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ (148 रन का बचाव करते हुए) और तिरुवनंतपुरम (170 का बचाव करते हुए) में टीम इंडिया लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। पढ़ें, रोहित ने कहा, 'यदि आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, तो आपको अच्छे से पता रहता है कि आपको क्या करना है। चाहे वह 200 या 150 हो, आपको लक्ष्य पता है और आप जानते हैं कि किस गति से बल्लेबाजी करनी है। आपको एक ओवर के लिए कितने रन बनाने हैं लेकिन जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हों तो सबसे पहले एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'एक ही समय में आपको यह भी याद रखना होगा कि आप सेट बल्लेबाज हैं और आपको अपना विकेट नहीं जल्दी में नहीं गंवाना चाहिए।' दूसरे टी20 में भारत के हारने का एक बड़ा कारण यह भी था कि टीम के बल्लेबाज अंतिम 10 ओवरों में केवल 77 रन ही जोड़ सके। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रोहित ने कहा, 'जब आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो बहुत सारी चीजें दिमाग में चल रही होती हैं। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी को उतरते हैं तो यह एक अलग ही तरह का बॉल गेम हो जाता है। यदि आप गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं, तो आप इसे जारी रखना चाहते हैं और अधिक से अधिक रन बनाना चाहते हैं।' पढ़ें, रोहित ने कहा, 'जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं तो आपके सामने एक लक्ष्य है। आपको पता है कि आपको कैसे बल्लेबाजी करने की जरूरत है। पार्टनरशिप और बाकी सब, आप जानते हो। मैं इसे ऐसे ही देखता हूं।' भारत ने दूसरे टी20 में 7 विकेट पर 170 रन बनाए जिसके बाद वेस्ट इंडीज ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिख रहे थे, वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाज आराम से खेलते नजर आए और ओपनर लेंडल सिमंस ने 67 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि भारत के लिए भी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बॉक्सर सुमित सांगवान और डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, टोक्यो ओलिम्पिक खेलने पर बैन December 11, 2019 at 10:22AM

खेल डेस्क. भारतीय बॉक्सर सुमित सांगवान (91 किग्रा) डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। अब वे टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में नहीं खेल सकेंगे। वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सुमित के टेस्ट में एसिटाजोलमाइड पाया गया है, जो प्रतिबंधित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dop test Updates Boxer Sumit Sangwan Dop test positive WADA banned, Boxer Sumit Sangwan and found positive in dope test, will not be able to play Tokyo Olympics

17 साल के अंशु फाती ने सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाया; बार्सिलोना जीता, इंटर मिलान बाहर December 11, 2019 at 09:50AM

खेल डेस्क. बार्सिलोना के अटैकर अंशु फाती चैम्पियंस लीग में सबसे कम उम्र में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फिलहाल, उनकी उम्र 17 साल 40 दिन है। इनसे पहले 1997 में घाना के पीटर ओफोरी-क्वाये ने यह रिकॉर्ड बनाया था। तब उनकी उम्र 17 साल और 194 दिन थी। फाती के गोल की बतौलत बार्सिलोना ने इंटर मिलान को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

मैच में बार्सिलोना की ओर से कार्लेस पेरेज ने 23वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि फाती ने 86वें मिनट निर्णायक गोल दागकर टीम को जिताया। जबकि फाती को मैच के 85वें मिनट में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। वहीं, इंटर मिलान की ओर से एकमात्र गोल रोमेलु लुकाकु ने 44वें मिनट में किया।

बार्सिलोनाअपने ग्रुप-एफ में शीर्ष पर

बार्सिलोना ग्रुप-16 के लिए पहले ही क्वालिफाइ कर चुका है। वह अपने ग्रुप-एफ में शीर्ष पर है। बार्सिलोना ने अब तक 6 में से 4 मैच जीते हैं, जबकि दो ड्रॉ रहे। जबकि इंटर मिलान इसी ग्रुप में तीसरे नंबर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

ला मेसिया मेरे लिए दुनिया का सबसे अच्छा स्कूल: फाती

फाती ने मैच के बाद कहा, ‘‘ला मेसिया (बार्सिलोना की यूथ एकेडमी) मेरे लिए दुनिया का सबसे अच्छा स्कूल है। यहां में पहले दिन से ही बहुत कुछ सीखा हूं। मैं बहुत किस्मत वाला हूं, जो यहां के लोगों से जुड़ा।’’ फाती का बार्सिलोना के साथ 2022 तक के लिए 1,335 करोड़ रुपए का करार है। उन्होंने टीम के लिए इसी साल अगस्त में डेब्यू किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बार्सिलोना के अटैकर अंशु फाती ने इसी साल अगस्त में डेब्यू किया था।

जानें, ज्वाला गुट्टा के पिता क्यों घर बेचने को हुए मजबूर December 11, 2019 at 09:03AM

रुपेश सिंह, नई दिल्लीअमूमन खिलाड़ी खेल से जुड़ी परेशानियों और मुद्दों पर तब तक कुछ नहीं बोलते हैं जब तक कि वे उस खेल से रिटायर नहीं हो जाते। लेकिन भारतीय बैडमिंटन में डबल्स वर्ग की शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार रहीं ने अपने खेल के दिनों की शुरुआत से ही गलत और सही चीजों पर हमेशा बेबाक राय रखी। हाल ही में ‘हैदराबाद एनकाउंटर’ पर उनके ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरीं। ‘ज्वाला गुट्टा अकैडमी ऑफ एक्सिलेंस’ के लॉन्च के मौके पर ज्वाला ने NBT से खास बातचीत की। 🤔 क्या खिलाड़ियों को मुद्दों पर खासकर ‘विवादास्पद’ पर अपनी राय रखनी चाहिए। क्या ऐसा करने से उसका खेल पर से फोकस नहीं हटेगा? नहीं ऐसा नहीं। मैं तो शुरू से ऐसा करते आई हूं साथ ही खेल पर अपना फोकस भी बनाए रखा। खिलाड़ी अपनी मेहनत की खाता है, किसी की दया पर वह नहीं टिका होता है। अगर किसी मसले पर प्लेयर का कोई मत है तो उसे सामने रखना चाहिए। अगर आप एक बड़े खिलाड़ी हैं तो जरूर आपके फैंस भी होंगे जो यह जानना चाहेंगे कि आपकी सोच क्या है। खेल में ही कई गलत चीजें होती हैं, लेकिन खिलाड़ी इन मसलों को अपनी मूक सहमती दे देते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। जो सही समय पर किसी गलत चीजों के खिलाफ नहीं बोलते हैं तो उन्हें बाद में इसके खिलाफ शिकायत करने का भी अधिकार नहीं रहता है। 🤔 हैदराबाद एनकाउंटर पर आपने ट्वीट करने से पहले खुद को कितना वक्त दिया? क्या कुछ सोचा?जरा भी नहीं। मैंने जैसे खबर देखी, मेरे मन में कई सवाल उठने लगे। बस उसी वक्त मैंने ट्वीट कर दिया। मैं जानती थी कि हो सकता है कि कुछ लोग उसे पसंद करेंगे और कुछ नहीं भी पसंद करेंगे, लेकिन आपके पास ओपिनियन होना चाहिए। उस एनकाउंटर को लेकर मैंने वही ट्वीट किया जो मुझे सही लगा। कुछ ने तो इस ट्वीट को अन्य प्लेयर्स के साथ जोड़ दिया। कुछ ने कहा कि आपने साइना नेहवाल को कॉन्ट्रिडिक्ट करने के लिए ऐसा ट्वीट किया। जबकि सच यह है कि मेरा ट्वीट साइना के ट्वीट से करीब आधे घंटे पहले आया था। साइना ने उस एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की तो वह उनका मत था और मैंने नाखुशी जाहिर की तो यह मेरा मत था। इसमें विवाद वाली क्या बात है। 🤔 गोपीचंद से आपकी नाखुशी किसी से छिपी नहीं है। आप किसी और शहर में भी अपनी अकैडमी खोल सकती थीं, लेकिन आपने हैदराबाद को ही चुना जहां पहले से गोपीचंद अकैडमी मौजूद है। बच्चे आपकी अकैडमी से पहले गोपीचंद अकैडमी ही जाना चाहेंगे।मुझे न सरकार से मदद मिली है और न ही किसी तरफ से। जो किया है मैंने खुद किया है। मेरे पिता जी ने मेरा अकैडमी खोलने का सपना पूरा करने के लिए अपना घर भी बेच दिया है। जब अपने ही पैसों से मुझे अकैडमी खोलनी थी तो मैंने हैदराबाद को ही चुना। प्रफेशनली हैदराबाद ही मेरा घर है। अब बच्चे मेरी अकैडमी से पहले किसी और अकैडमी को चुनते हैं तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं दूसरा विकल्प बनकर भी खुश हूं। 🤔 हाल ही में कई बार की नैशनल चैंपियन अपर्णा बालन ने सैग खेलों के लिए नैशनल टीम में खुद के नहीं चने जाने पर चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। आप इससे कितना इत्तेफाक रखती हैं?अगर धुआं है तो कहीं आग भी होगी। भारतीय टीम सिलेक्शन को लेकर अगर कोई सवाल खड़े करता है तो जरूर वहां कुछ न कुछ तो है। आप सभी जानते हैं कि नैशनल टीम में सिर्फ एक ही अकैडमी के प्लेयर्स चुने जाते हैं। मैं इस भ्रम को तोड़ना चाहती हूं कि नैशनल टीम में जाने के लिए सिर्फ एक किसी खास अकैडमी का आपको स्टुडेंट होने की जरूरत है।

भारत को फिर क्यों WC की मेजबानी? FIH सीईओ ने बताया December 11, 2019 at 08:51AM

नई दिल्लीइंटरनैशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है कि 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार भारत को योग्यता के आधार पर दिया गया है। यह लगातार दूसरी बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नमेंट की मेजबानी करेगा। वेल ने कहा कि भारत जैसे देश में खेल की वित्तीय व्यावहारिकता पर विचार करने के बाद मलयेशिया की जगह उसे प्राथमिकता दी गई। उन्होंने लुसाने से टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए भारतीय पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मेरा ताल्लुक किसी अन्य खेल फुटबॉल से है, जहां जब भी हम वर्ल्ड कप का आयोजन करते हैं, तो हम सभी की बेवजह खर्च करने के लिए बहुत आलोचना की जाती है। ऐसे में मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि हमने भुवनेश्वर जैसे स्थल को दूसरी बार इस्तेमाल करने का फैसला किया है। उस स्थल के निर्माण के लिए काफी मेहनत और निवेश हुआ है। मेरे विचार से हमारे पास फिलहाल जितने भी स्थल हैं, वह सर्वश्रेष्ठ हैं।’ पढ़ें, भारत इस तरह से चार बार विश्व कप (पुरुष) की मेजबानी करने वाला पहला देश बनेगा। भारत ने इससे पहले 1982 (मुंबई), 2010 (दिल्ली) और 2018 (भुवनेश्वर) में इस टूर्नमेंट की मेजाबानी की है। नीदरलैंड ने भी तीन बार इसकी मेजबानी की है। वेल ने कहा, ‘मेजबानी की बोली एक खुली प्रक्रिया के तहत थी। मलयेशिया सहित अन्य देशों से भी काफी अच्छी बोली मिली। भारत को मेजबानी देने का फैसला वाणिज्यिक प्रासंगिकता और उच्च वित्तीय योगदान को ध्यान में रखते हुए तय किया गया था। एफआईएच को राजस्व की आवश्यकता है। भारत ने अपनी बोली में सभी चीजों को अच्छे से शामिल किया था। ईमानदारी से कहूं तो इस खेल में भारत जैसा देश होने से बहुत फर्क पड़ता है क्योंकि देश के आकार और जनसंख्या के साथ यहां हाकी प्रेमियों की बड़ी संख्या है।’

IND vs WI: फाइनल T20 आज- कैच टपकाए तो पड़ेगा महंगा December 11, 2019 at 08:14AM

मुंबई भारत और वेस्ट इंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (बुधवार) खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम टी20 मैच किसी टूर्नमेंट के फाइनल मुकाबले की तरह है। वजह यह है कि तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। जब सीरीज बराबरी पर हो और इसके विजेता का फैसला अंतिम मैच में होना हो तो हर किसी की दिलचस्पी अंतिम मुकाबले में अपने आप बढ़ जाती है। हाई स्कोरिंग होगा मैचसीरीज का यह निर्णायक मैच हाई स्कोरिंग और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि पिच बैटिंग के लिए आदर्श कही जा रही है। इस स्टेडियम में बाउंड्रीज भी काफी छोटी हैं। वेस्ट इंडीज की टीम ने रविवार को को दूसरा टी20 मैच जिस अंदाज में जीता, उससे उसके हौसले आसमान छू रहे होंगे। कैरेबियाई टीम सीरीज के निर्णायक मैच में यकीनन बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी। पढ़ें, टीम इंडिया पर थोड़ा प्रेशर की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम पर थोड़ा दबाव जरूर बन गया है। उस पर घरेलू सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। खासतौर से सीरीज के दूसरे टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने किया, उससे तो यही लगता है कि टीम इंडिया यदि पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे बड़ा लक्ष्य रखना होगा और साथ ही गेंदबाजों पर भी उस लक्ष्य को बचाने का दारोमदार रहेगा। कैच टपकाना है मनासीरीज में भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर आलोचनाओं के घेरे में है। भारतीय फील्डर्स ने 2 मैचों में कम से कम 7 कैच छोड़े हैं। ये कैच पकड़े गए होते तो क्या पता सीरीज में भारत 2-0 से आगे भी हो सकता था। कप्तान विराट कोहली भी दूसरे टी20 मैच के बाद कहने पर मजबूर हुए थे कि इस स्तर की फील्डिंग रही तो हम किसी भी स्कोर का बचाव नहीं कर पाएंगे। खराब फील्डिंग का सबसे बड़ा खामियाजा भारत को दूसरे टी20 में तब भुगतना पड़ा था जब वॉशिंगटन सुंदर ने लेंडल सिमंस का आसान कैच टपका दिया था। सिमंस ने 45 गेंद में नॉटआउट 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित की थी। पढ़ें, सिमंस का कनेक्शनदूसरा टी20 मैच पहला मौका नहीं था जब सिमंस ने बल्ले से कमाल दिखाकर भारत के मुंह से जीत का निवाला छीना था। 3 साल पहले जब मुंबई में 2016 वर्ल्ड टी20 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था तब भी सिमंस भारत की जीत की राह का रोड़ा बने थे। सेमीफाइनल मुकाबला सिमंस का टूर्नमेंट में पहला ही मैच था। उन्होंने 51 बॉल में नॉटआउट 82 रन की तूफानी पारी खेली थी जिससे वेस्ट इंडीज ने 193 रन के टारगेट को 2 बॉल बाकी रहते हासिल किया था। हालांकि इस मैच के बाद अगली 12 टी20 इंटरनैशनल पारियों में वह एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सके। उन्होंने इस सूखे को खत्म किया दूसरे टी20 में जब उन्होंने नॉटआउट 67 रन की पारी खेली। सिमंस का फॉर्म में आना भारत के लिए बेशक खतरे की घंटी है। दो बदलाव संभवतीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में एक या दो बदलाव कर सकता है। फिट होकर टीम में लौटे पेसर भुवनेश्वर कुमार पहले 2 मैचों में लय में नहीं दिखे और महंगे साबित होने के अलावा कोई विकेट तक नहीं ले सके। भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी आ सकते हैं। वहीं, स्पिन विभाग में चाइनामैन कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। 2 साल बाद लौटेंगे शमी!भारत के लिए 7 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके शमी ने हालांकि अपना पिछला टी20 इंटरनैशनल मैच 9 जुलाई 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंगस्टन में खेला था। वहीं, स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव आ सकते हैं। सुंदर ने पिछले 5 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 3 ही विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.58 रन प्रति ओवर का रहा है। यही नहीं वह मौजूदा सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के 3 मैचों में 1 जबकि उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के 2 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके थे। प्लेइंग-XI (संभावित)भारत- विराट कोहली, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी वेस्ट इंडीज- , लेंडल सिमंस, इविन लुईस, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन, ब्रेंडन किंग, जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, हेडन वॉल्श, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल

T20: भारत को बनना होगा 'सिक्सर किंग', क्योंकि.. December 11, 2019 at 08:30AM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईटी-20 इंटरनैशनल में भारतीय टीम की अधिक छक्के न लगा पाने की कमी हाल फिलहाल में उजागर हुई है। अगर टी-20 क्रिकेट में कोई टीम अधिक छक्के नहीं लगा सकती है तो वह इस फॉर्मेट में लाइलाइट में नहीं रहती है। देखा जाए तो यह ठीक वैसे ही है, जैसे कि टेस्ट में कोई टीम अगर 20 विकेट नहीं लेती है तो वह इसे जीत नहीं सकती। विराट ऐंड टीम को टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े में आज खेलना है, जहां 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मेजबान को वेस्ट इंडीज से हार मिली थी। वानखेड़े में नई शुरुआत रना चाहेगी टीम इंडियाअब जब टीम इंडिया इस मैदान पर उतरेगी तो उसके पास नई शुरुआत का मौका होगा। वह यहां अधिक से अधिक छक्के जड़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था जहां विराट ने 50 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी। अन्य की बात करें तो राहुल ने 4 और ऋषभ पंत ने दो छक्के जड़े थे। दूसरी, ओर वेस्ट इंडीज की ओर से 15 छक्के जड़े ए थे। इविन लुईस, शिमरॉन हेटमायर और कप्तान कायरन ने 4-4 छक्के ठोके थे, जबकि होल्डर ने दो और किंग ने एक छक्का लगाया था। पढ़ें- दूसरे मैच में विंडीज ने जड़े 12 छक्के दूसरे मुकाबले की बात करें तो तिरुवनंतपुरम भारतीय टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 5 छक्के लगाए थे, जबकि वेस्ट इंडीज ने 18.3 ओवरों में ही मैच जीतते हुए सीरीज बराबर कर लिया। उसकी ओर से कुल 12 छक्के उड़ाए गए। सबसे अधिक लेंडल सिमंस ने 4, जबकि इविन लुइस और शिमरॉन हेटमायर ने 3-3 छक्के जड़े। दो छक्के निकालस पूरन के नाम रहे। रोहित के नाम सबसे अधिक 115 छक्के इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 115 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रेकॉर्ड 'बिग शॉट किंग' के नाम है। दूसरे नंबर पर न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 113 छक्के जड़े हैं। न्यू जीलैंड के कॉलिन मुनरो (60 मैच में 100 छक्के) और इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन (86 मैच में 96 छक्के) तेजी से ऊपर आ रहे हैं। पढ़ें- रोहित को मिलेगी पोलार्ड टीम से टक्करआखिरी मैच वानखेड़े में है और यह मैच रोचक होने वाला है, क्योंकि जितना इस मैदान को रोहित शर्मा जानते हैं विपक्षी टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड, लिडस सिमंस और इविन लुईस भी यहां उतने ही मारक साबित हो सकते हैं। दरअसल, इन सभी को आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस, जिसका यह ऑफिशल होम ग्राउंड है, में खेलने का लंबा अनुभव है। वानखेड़े में भारत का टी20 मैचों में प्रदर्शन
  • 22 दिसंबर 2012 को इंग्लैड से 6 विकेट से हारे
  • 31 मार्च 2016 को वेस्ट इंडीज से 7 विकेट से हारे
  • 24 दिसंबर 2017 को श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

SAG: भारत ने रेकॉर्ड मेडल के साथ किया अभियान समाप्त December 11, 2019 at 08:35AM

काठमांडूभारत ने 13वें (सैग) में यहां अपने अभियान का अंत रेकॉर्ड 312 मेडलों के साथ किया जिसमें 174 गोल्ड के अलावा 93 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने गुवाहाटी और शिलांग में आयोजित हुए इन खेलों के पिछले सत्र (2016) में कुल 309 मेडल हासिल किए थे जिसमें 189 गोल्ड शामिल थे। इस बार हालांकि गोल्ड मेडल की संख्या पिछली बार से 15 कम है। मेजबान नेपाल 206 मेडल (51 गोल्ड, 60 सिल्वर और 95 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे जबकि श्रीलंका 251 मेडलों (40 गोल्ड, 83 सिल्वर और 128 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे स्थान पर रहा। भारत 1984 में शुरू हुए इन खेलों के सभी आयोजन में मेडल तालिका में शीर्ष पर रहा है। मंगलवार को इन खेलों के आखिरी दिन भारत ने 15 गोल्ड सहित दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 18 मेडल हासिल किए। इसमें मुक्केबाजों ने छह गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल किया। बास्केटबॉल में भारत की पुरूष और महिला टीमों ने क्रमश: श्रीलंका (101-62) और मेजबान नेपाल (127-46) को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किए। विकास कृष्ण (69 किग्रा) और पिंकी रानी (51 किग्रा) की अगुआई में भारत ने 6 और गोल्ड मेडल जीते जिससे भारतीय मुक्केबाजी दल ने अपने अभियान का अंत 16 मेडल के साथ किया। पढ़ें, पुरुष वर्ग में विकास के अलावा स्पर्श कुमार (52 किग्रा) और नरेंदर (91 किग्रा से अधिक) ने भी गोल्ड मेडल जीते जबकि महिला मुक्केबाजों में सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और मंजू बमबोरिया (64 किग्रा) ने भी सोने के तमगे हासिल किए। भारत ने यहां मुक्केबाजी स्पर्धाओं में 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट विकास ने पाकिस्तान के गुल जैब को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। नरेंदर को भी नेपाल के आशीष दुवादी को 5-0 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। स्पर्श कुमार को हालांकि पाकिस्तान के सैयद मोहम्मद आसिफ के खिलाफ 4-1 की जीत के दौरान कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वरिंदर सिंह (60 किग्रा) स्पर्धा के अंतिम दिन फाइनल में शिकस्त झेलने वाले एकमात्र भारतीय रहे। उन्हें कड़े मुकाबले में नेपाल के सानिल शाही के खिलाफ 2-3 की हार से सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। मंगलवार को फाइनल में उतरीं भारत की सभी महिला मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीता। विश्व चैंपियनशिप की पूर्व सिल्वर मेडल विजेता सोनिया ने श्रीलंका की क्रिस्मी आयोमा दुलांग लंकापुरयालगे के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की जबकि राष्ट्रमंडल खेल 2014 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता पिंकी और मंजू को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रानी ने नेपाल की राइ माला को 3-2 से हराया जबकि मंजू ने भी नेपाल की पूनम रावल को इसी अंतर से मात दी।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज, कोहली की कप्तानी में 8वीं सीरीज जीतने का मौका December 11, 2019 at 07:59AM

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में यह 13वीं टी-20 सीरीज खेल रही है। भारत ने पिछली 12 में से 7 जीती और 2 सीरीज हारी हैं।तीन सीरीजड्रॉ रहीं। जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज और फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया। पिछली सीरीज में टीम इंडिया ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था।

यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार सीरीज जीतने में सफल होगा। पिछली बार उसे 2017 में सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने विंडीज को सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हराया था। जबकि दूसरा मैच दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

पूरा ध्यान सीरीज जीतने पर: रोहित
रोहित ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं लगातार यह नहीं कह सकता कि हम टी-20 विश्व कप के लिए टीम बना रहे हैं। यह अभी दूर है। हमें इस समय वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने पर ध्यान देना है। यह हमें अच्छी स्थिति में रखेगी और आगे ले जाएगी। अगर हम लगातार मैच जीतते रहे, लगातार अच्छी चीजें करते रहे, तो टीम का संयोजन अपने आप बन जाएगा।’’

ऋषभ पंत को फिर मौका मिल सकता है
कप्तान विराट कोहली इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। सुंदर ने पिछले 5 टी-20 में तीन विकेट लिए हैं। कुलदीप ने अपना पिछला टी-20 फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेला था। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट अभी टीम से बाहर करने के मूड में नहीं दिख रहा है। पंत के विकल्प के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और लोकेश राहुल शामिल हैं।

पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज
मुंबई में मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 24° सेल्सियस के आसपास रहेगा। यह पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहेगी। सीमित ओवरों के मैच में इस पिच पर बल्लेबाजी करना भी आसान रहेगा। दोनों टीमें रन चेज करना चाहेंगी। इस मैदान पर 20 ओवर के कुल 6 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 मैच जीती है।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 16 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 9 मैच जीते, जबकि 6 में हार मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, इविन लेविस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, फैबियन एलेन, हेडेन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs West Indies (WI) Head to Head 3rd T20I: India Vs West Indies 3rd t20 Mumbai WanKhede Stadium Records and Starts

तीसरी बार आईसीसी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते शशांक मनोहर, मई 2020 में खत्म होगा कार्यकाल December 10, 2019 at 05:16PM

खेल डेस्क. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद एकबार फिर इस पद की होड़ में शामिल नहीं होना चाहते।आईसीसी अध्यक्ष के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल मई 2020 में खत्म होगा औरज्यादातर निदेशकों की ओर से अपील किए जाने के बाद भी उन्होंने तीसरी बार इस पद कीहोड़ में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए मनोहर ने कहा, 'मैं इस पद पर दो साल का एक और कार्यकाल बिताने का इच्छुक नहीं हूं। हालांकि ज्यादातर निदेशक चाहते हैं कि मैं यहां जारी रखूं और उन्होंने मुझसे इसे लेकर अनुरोध भी किया है, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि मैं ऐसा नहीं करना चाहता।' आगे उन्होंने कहा, 'मैं लगभग पांच सालों से अध्यक्ष पद पर हूं, मैं बहुत स्पष्ट हूं, मैं जून 2020 से इस पद पर जारी नहीं रखना चाहता। मेरे उत्तराधिकारी का पता अगले साल मई में चल जाएगा।'

2016 में पहली बार चुने गए थे

आईसीसी के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में मनोहर का चयन मई 2016 में हुआ था। इसके बाद मार्च 2017 में उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुएअपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पिछले साल उन्हेंएकबार फिर दूसरे कार्यकाल के लिए इस संस्था का प्रमुख चुन लिया गया। अब उनका दो वर्षाें का दूसरा कार्यकाल अगले साल मई में समाप्त हो जाएगा।

बीसीसीआई को कर चुके नाराज

आईसीसी में उनके कार्यकाल के दौरान कुछ ऐसे फैसले भी लिए गए, जिनकी वजह से बीसीसीआई नाराज हो गया।आईसीसी बोर्ड की पिछली बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अर्ल एडिंग्स के नेतृत्व में एक कार्यसमिति का गठन किया गया, जिसमें भारत का कोई प्रतिनिधि नहीं था। इस बात ने बीसीसीआई अधिकारियों को हैरान कर दिया था। आईसीसी का प्रस्तावित फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) भी भारतीय बोर्ड के लिए चिंता का एक विषय है, क्योंकि इसमें हर साल एक वर्ल्ड टी20 और हर तीन साल में 50 ओवरों का विश्व कप कराने की बात कही गई है। बीसीसीआई ने इस एफटीपी से सहमत होने से इनकार कर दिया और इस मामले में उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड व इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का समर्थन भी मिला। हालांकि अब बीसीसीआई अधिकारियों की नई टीम आईसीसी के फैसलों को लेकर क्या रुख अपनाएगी, ये बाद में साफ होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर।

धोनी कभी भी खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे: शास्त्री https://ift.tt/2LFejsi December 10, 2019 at 04:34PM


नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल पूर्व कप्तान को लेकर यही चल रहा है कि क्या वह अब इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे या फिर टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई देंगे। सीमित ओवर की क्रिकेट खेलने वाले सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही ब्रेक पर हैं। चयनकर्ता उनके विकल्प के तौर पर खिलाड़ी ढूंढ रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान हों या कोच या फिर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, ये सभी धोनी पर अब तक यही जवाब देते रहे हैं कि अपने भविष्य पर फैसला धोनी ही करेंगे। एक बार फिर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ किया है अगर महेंद्र सिंह धोनी को लगता है कि वह अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेलने की दौड़ में हैं तो इस पर 'किसी को सवाल नहीं उठाना' चाहिए। क्योंकि यह पूर्व कप्तान कभी 'खुद को टीम पर नहीं थोपेंगे।' कोच रवि शास्त्री ने 'इंडिया टुडे' चैनल पर प्रसारित होने वाले साक्षात्कार में शास्त्री से जब धोनी के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वह (धोनी) महान खिलाड़ी हैं। उन्हें जानने के कारण मुझे पता है कि वह खुद को कभी भारतीय टीम पर नहीं थोपेंगे। वह ब्रेक लेना चाहते हैं लेकिन वह आईपीएल खेलने जा रहे हैं।' इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से धोनी ब्रेक पर हैं। शास्त्री से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि धोनी वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा, 'अगर आईपीएल के बाद उन्हें लगता है कि वह भारत के लिए खेल सकते हैं तो किसी को उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।' धोनी ने लंबे समय तक अपनी भविष्य की योजनाओं पर चुप्पी बनाए रखने के बाद, हाल ही में कहा था, 'जनवरी तक कुछ भी मत पूछो।' पिछले महीने धोनी को झारखंड की अंडर-23 टीम के साथ रांची में अभ्यास करते देखा गया था, जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने विकेट के पीछे 500 से ज्यादा शिकार किए हैं, जबकि टेस्ट में 300 से ज्यादा बार बल्लेबाजों को पविलियन भेजने में योगदान दिया है।

रोहित को दिए इंटरव्यू में कुलदीप-चहल ने कहा- शिवम दुबे मौजूदा टीम में सबसे खराब डांसर December 10, 2019 at 03:45PM

खेल डेस्क. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को लगता है कि मौजूदा टी-20 टीम में शिवम दुबे सबसे खराब डांसर हैं। टीम इंडिया की इस स्पिन जोड़ी ने बीसीसीआई टीवी के लिए रोहित शर्मा को एक इंटरव्यू दिया। हर सवाल का जवाब एक लाइन या एक शब्द में देना था। आमतौर पर युजवेंद्र इस तरह के इंटरव्यू ‘चहल टीवी’ के नाम से करते हैं। इस बार उन्हें जिम्मा मिला जवाब देने का और उनके सहयोगी थे कुलदीप यादव।


रोहित ने चहल और कुलदीप से पहला सवाल किया। पूछा- इस टीम में सबसे खराब डांसर कौन है? दोनों ने एकमत से शिवम दुबे का नाम लिया। दूसरा सवाल था- किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। कुलदीप ने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और चहल ने रोहित शर्मा का नाम लिया। चहल के मुताबिक, रोहित अगर 20 या 25 रन पर खेल रहे हों तो उन्हें गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसके बाद वेमैदान के किसी भी हिस्से में बड़े शॉट लगा सकते हैं।

शमी का हेयर स्टाइल सबसे खराब: चहल
रोहित ने पूछा- टीम इंडिया या सपोर्ट स्टाफ में सबसे खराब हेयर स्टाइल किसका है? चहल के मुताबिक, मोहम्मद शमी हेयर स्टाइल के मामले में फिसड्डी हैं। वहीं, ‘चाइनामैन’ कुलदीप को बॉलिंग कोच भरत अरुण का हेयर स्टाइल सबसे बेकार लगता है। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान ने दोनों स्पिनर्स से किसी एक प्लेयर की मिमिक्री यानी नकल उतारने को कहा। युजवेंद्र ने रोहित के सामने उनकी ही मिमिक्री की। कुलदीप ने बताया कि मोहम्मद शमी किस तरह बात करते हैं। जाते-जाते एक सवाल चहल ने रोहित से किया। पूछा- आप क्लीन शेव क्यों हो गए हैं। जवाब में इस ओपनर ने कहा- मेरी बेटी समायरा को शेव पसंद नहीं है, इसलिए क्लीन शेव करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का इंटरव्यू लेते रोहित शर्मा।

बांग्लादेश की तीरंदाज एती का तीसरा गोल्ड, 12 साल की उम्र में शादी कर रहे परिवार से बगावत की थी December 10, 2019 at 02:23PM

खेल डेस्क. नेपाल के काठमांडू में खेले जा रहे साउथ एशियन गेम्स में बांग्लादेश की तीरंदाज एती खातून (14) ने सोमवार को तीसरा गोल्ड जीता। एती पश्चिमी बांग्लादेश के छोटे से गांव से आती हैं। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए परिवार और समाज के विरोध का सामना भी किया। उनका परिवार 12 साल की उम्र में उनकी शादी करवाना चाहता था, लेकिन उन्हें इससे इनकार कर दिया और भागकर ढाका आ गईं। यहां उन्होंने तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग ली।

खातून ने कहा, ‘‘मेरा परिवार चाहता था कि मैं छोटी उम्र में ही शादी करके घर बसा लूं। मैंने इसका विरोध किया। मैं दो दिन तक रोती रही और खाना-पीना भी छोड़ दिया। मैंने परिवार पर ढाका तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर में नाम लिखाने के लिए दबाव बनाया। अब मेरा सपना ओलिम्पिक में मेडल जीतना है।’’

60 तीरंदाजों में खातून का चयन हुआ था

खातून के नेशनल कोच जियाउल हक ने कहा, ‘‘हमने देश के विभिन्न राज्यों से 60 बेहतरीन तीरंदाजों का चयन किया था। इनमें से एक वह (खातून) भी थी। हालांकि हमें उससे ज्यादा उम्मीदें भी नहीं थीं।’’

प्रतिबंध के बावजूद बांग्लादेश मेंबाल विवाह हो रहे

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के मुस्लिम बहुसंख्यकों में दुनिया में सबसे ज्यादा चाइल्ड मैरिज होती हैं। इस देश ने बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाते हुए 2018 में एक मोबाइल एप लॉन्च किया था। इस एप की मदद से दूल्हा और दुल्हन की सही उम्र का पता लगाया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार आज भी बांग्लादेश में आधी से ज्यादा लड़कियों की शादी 18 साल से पहले ही कर दी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश के विभिन्न राज्यों से 60 बेहतरीन तीरंदाजों में एती खातून का चयन हुआ था।

10 वर्ष बाद पहली बार टेस्ट, पाक से खेलेगा श्रीलंका December 10, 2019 at 12:55PM

https://ift.tt/349Wx74
इस्लामाबाद10 साल पहले पाकिस्तानी सरजमीं पर आतंकवादी हमला झेल चुकी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बुधवार से यहां पहला टेस्ट खेलेगी जो यहां टेस्ट क्रिकेट की बहाली की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंकाई टीम के विडियो के साथ ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान पहुंचे।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है। श्रीलंका की टीम भारी सुरक्षा के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में और दूसरा कराची में खेलेगी। वर्ष 2009 में लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई टीम की बसों के काफिले पर आतंकवादी हमले में आठ लोग मारे गए थे और सात खिलाड़ी तथा अधिकारी घायल हो गए थे। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, ‘यह मेरा पाकिस्तान का पहला दौरा है।’ उन्होंने कहा, ‘2009 की घटना के बाद खिलाड़ी पाकिस्तान जाने से डरने लगे थे लेकिन पिछले दो साल में श्रीलंका और दूसरी टीमें यहां आई है। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने के इरादे से आए हैं।’ पिछले 10 साल में अंतरराष्ट्रीय टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान आने से कतराती रही हें और पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले हैं। चार साल पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान आकर टी20 मैच खेले। श्रीलंकाई टीम ने सितंबर और अक्तूबर में यहां छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज खेली। पाकिस्तान की मौजूदा टीम में से किसी खिलाड़ी ने अपने देश में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दोनों टीमों के लिए यह दूसरी सीरीज है। यह पाकिस्तान के कोच मिसबाह उल हक और श्रीलंका के मिकी आर्थर के बीच भी मुकाबला होगा। आर्थर अगस्त तक पाकिस्तान के कोच थे जिन्हें हटाकर मिसबाह को जिम्मेदारी सौंपी गई।

Champions League: For Liverpool, Chelsea and other big clubs, do-or-die time in final gameweek of group stage December 10, 2019 at 03:04PM


It’s noontime in the summer of 1989; an anthropomorphic tiger checks on his six-year-old best friend who is seen playing pretend in his sandbox with miniature cars, trucks, bucket and a pail. Hobbes the tiger asks him about his school project, to which Calvin replies, "I’m waiting for inspiration. You can’t just turn on creativity like a faucet. You have to be in the right mood.” "What mood is that?" enquires Hobbes. "Last minute panic," says Calvin. And with that Bill Watterson captured the essence of the next three generations of procrastinators, from freelancers, creative professionals, to football clubs.

No one perhaps does deadlines as well or as badly as European football clubs do, from the madness deadline day transfers that are like putting in 50 million dollars worth of dime for a single go at a slot machine, hoping for a good return; to the eleventh-hour on-pitch epiphanies, a game that normalise miracles into a bi-weekly happenings.

Or as one of the champions of wonder, GK.Chesterton, puts it so very well: “The most incredible thing about miracles is that they happen. There is in life an element of elfin coincidence which people on the prosaic may perpetually miss, wisdom should not reckon on the unforeseen." If he, the forefather of English humour and ‘prince of paradox’, was alive today, we have reason to believe that he would have definitely a fan of Champions League football, as very few spectacles in the world offer such a heady concoction of all that defined his work.

Defending champions Liverpool, no stranger to miracles themselves find themselves in a funny spot (as they routinely do). Despite topping the table in gameweek 5, they head into the final group stage gameweek at the risk of being knocked out of the competition altogether. Elsewhere, Chelsea, Dortmund, Atletico Madrid, Lyon could also be evicted.

Here, we take a quick round-up off all the big European teams whose qualification hinges on the inspiration the last minute panic provides on gameweek 6.

Group D

Status: Atletico Madrid 7 points, Bayer Leverkusen 6.

Juventus qualified with 13 points.

Matches: Atletico Madrid vs Lokomotiv Moscow, Bayer Leverkusen vs Juventus

Second in the domestic league, Maurizio Sarri’s Juventus will be travelling to Bayer Arena knowing that qualification is in the bag. This will tempt him to give his second-stringers a run out vs Peter Bosz’s Leverkusen. This can be both a good thing and bad: Sarri has been notorious for nearly playing the same 11 in the league for nine consecutive league fixtures with little or no rotation. This will provide an incentive for the likes of Paulo Dybala to prove themselves on the pitch (the scorer of the decisive goal in the fixture vs Atletico), while there may be lapses of concentration for a patient Leverkusen to capitalise on.

Bayer welcome the defending Italian champions on the front foot having notched five wins and one draw in their last six home league games. The tag of chokers aimed at the German club is not without reason, however, which is to say that on the bigger stage their home form reads only two wins in their last eight Champions League fixtures.

Diego Simeone’s Atletico are expected to have a favourable match vs Lokomotiv Moscow, despite a lack of consistent goals at the Wanda Metropolitana.

Group E

travel to Salzburg’s Red Bull Arena with the intention of being the proverbial bulls in a china shop. AP

Liverpool 10 points, Napoli 9, Red Bull Salzburg 7.

Genk bottom with 1 point.

Matches: Red Bull Salzburg vs Liverpool, Napoli vs Genk

You’d think the footballing gods use Liverpool as a pawn in their cosmic board game. If so, it is lady luck who kisses the dice before whosoever up there rolls it on the deck. Jurgen Klopp’s Liverpool have been unrelenting in the domestic league competition, now having a 14-point lead over their rivals Manchester City, and remain unbeaten in matches that outnumber the fingers we’ve been afforded to count on without losing track. But in Europe, the winds don’t always blow into their sails early on. On both occasions that Liverpool have reached back-to-back Champions League finals, they edged out in the group stage in the final gameweek.

They travel to Salzburg’s Red Bull Arena with the intention of being the proverbial bulls in a china shop. They dare not lose, for if they do (to Salzburg with a score of 4-3 or better) and Napoli posts an exaggerated scoreline at Genk, then Salzburg and Napoli eke into the round of sixteen on head-to-head advantage.

Jurgen Klopp is well-aware of the impetus that is them: “Everybody knows it’s a final. We knew it since two weeks ago and we are ready. We will go for everything, we will run for our lives – that’s what we are. We will fight for each challenge, 100 percent.”

Lying in wait for them with their beartrap-tactics is Jesse Marsch’s team primed to play on the counter-attack: Takumi Minamino, Hwang Hee-chan, Erling Braut Håland.

Group F

Status: Inter Milan 7 points, Borussia Dortmund 7.

Barcelona qualified with 11 points.

Matches: Inter Milan vs Barcelona, Dortmund vs Slavia Praha

Inter Milan will look forward to host Barcelona at the San Siro with a knife between their teeth. As things stand, Inter have every chance of joining the 5-time UEFA Champions League winners in the round of 16. This is owing to two things: a) Dortmund entertains bottom-placed Slavia Prague and will need to score three more goals than Inter to qualify b) Barcelona hate coming to Italy, and more specifically, Inter. A decade’s worth of memory of that fateful night when Jose Mourinho neutered one of Barcelona’s best-ever teams in 2010 will come flooding back to the parties involved. For Leo Messi and Barcelona, it will hold trauma, while for Inter the memory of winning their third Champions League.

Ernesto Valverde will look to bury the ghost with a young side of second-teamers and starlets such as Ansu Fati against a full-strength Inter featuring De Vrij, Romelu Lukaku, and man of many battles Diego Godin.

A Paco Alcacer-less Borussia Dortmund will head into the match vs Slavia Praha with the perfect warm-up having thumped Fortuna Dusseldorf in the Bundesliga in the weekend, knowing that any win will have to be an emphatic one.

Group G

Status: RB Leipzig 10 points, Zenit St Petersburg 7, Lyon 7.

Benfica bottom with 4 points and -4 goal difference. Leipzig qualified with 10 points but need a draw to top group.

Matches: Lyon vs RB Leipzig, Benfica vs Zenit.

This is second of three Mexican standoffs on offer at gameweek six. You know, the kind of situation in the Sergio Leone’s Spaghetti Western ‘The Good, Bad and The Ugly’ where you find yourself in a triangle with two rivals across you having two loaded barrels? No one knows who’s going to shoot down who?

Lyon have fate in their own hands, provided they don’t have slippery fingers. A draw vs a feisty Julian Nagelsmann led RB Leipzig will be good enough granted Benfica outdraws Zenit. To that end Leipzig only need a solitary point; but Zenit can hedge their bets on the Bundesliga side, as they have won seven out of their eight fixtures and remain unbeaten since October.

Lyon will be forced to field a somewhat understrength side with Dubois, Kone, Tatarusanu, Rafael, Cornet all doubtful for the encounter.

Benfica on the other side of the table will look to muster some pride at home vs Zenit on the back of being unbeaten in six in all competitions; but will have to make do without Rafa Silva, David Tavares and Andre Almeida. That is measly compared to Zenit with seven in their squad either out or doubtful with injuries.

Group H

If Chelsea are to get a result vs Lille, have to surmount the scrutiny from the home fans and put in a performance leaden with fire for them to cheer about in the first place. AP

Status: Ajax 10 points, Valencia 8, Chelsea 8.

Lille bottom with 1 point.

Matches: Ajax vs Valencia, Chelsea vs Lille

Frank Lampard and Chelsea would have preferred that their last group match was away. Despite being prolific away in their 2019-20 Champions League campaign so far, their home from suffers from many stutters. His young team has been unable to hold onto a lead at the half-time lead from as early as the end of August. This suggests while Chelsea pepper the goal, they are ill poised when it comes to defending their own, and the lack of a killer instinct.

Lampard alludes to that in his pre-match presser: “Away from home we’ve gone and racked up some goals and some really good performances, and scored early in the game. But when you play well at home but don’t score for 45 minutes you kind of add the pressure on yourselves.”

If Chelsea are to get a result vs Lille, have to surmount the scrutiny from the home fans and put in a performance leaden with fire for them to cheer about in the first place.

A draw could be enough for the London club provided Ajax make an example out of Valencia, but that would make for an intensely nervy night at the Bridge with fans constantly refreshing their football apps for the latest score elsewhere in Group H.

To add to their chances, Lampard may recall Emerson and Fikayo Tomori into the starting line-up, while Christian Pulisic, Tammy Abraham and Mason Mount lead the front line.

India vs West Indies: Kieron Pollard's Wankhede experience with Mumbai Indians will help Windies bowlers, says Phil Simmons December 10, 2019 at 03:03PM


Mumbai: West Indies coach Phil Simmons on Tuesday said the team would be banking heavily on skipper Kieron Pollard in the series-deciding third T20 International against India as his understanding of the pitch due to IPL exposure will be "invaluable" for the bowlers.

Pollard has played a lot at the Wankhede Stadium as he has been part of the Mumbai Indians IPL squad and Simmons said his experience will help the visiting bowlers.

West Indies cricket team coach Phil Simmons , left, speaks with Kieron Pollard during a training session. AP

"(Kieron) Pollard has played a lot at this venue, the others have not played that much. I think the experience which they have got from here is invaluable and especially the captain (Pollard), as he has been here for 10 years," Simmons said in the pre-match press conference here.

"He knows things inside out and that will definitely help our bowlers mainly, there are a few youngsters in this format. It will definitely help," he added.

There have been lot of dropped catches from both the sides and Simmons said there should be no excuses for fielding lapses.

"You will not win games if you drop them. The players will have to tell you if it is the lights or whether it is their execution or their position," he said.

"...I do not like excuses. I think if you drop a catch it is your fault. You can blame the lights but I think we just have to keep working hard so we do not drop any," he added.

Pollard replaced Jason Holder as the captain of the ODI team, while he replaced Carlos Brathwaite to become skipper of the T20 side and Simmons said he has been doing well in the twin roles.

"I didn't have Jason (Holder) a lot in the ODIs when I was there (as a coach) before. Kieron (Pollard) is proactive with all the players. He lets them know exactly what he wants from them. He's been good in the sense that they know that he'll give everything for the team," Simmons said.

West Indies thrashed India by eight wickets in the second T20 at Thiruvananthapuram to level the series 1-1. They had lost the lung-opener in Hyderabad.

Pacer Sheldon Cottrell has been among the wickets. He has used lot of cutters and has also swung the ball. The coach seemed content with his performance but advised the speedster to control the ball when he swings it.

"He knows his game, exactly what he can do. He swung the ball a lot in Trivandrum, but didn't control it. So, let's hope he controls it in this game. But he's been a valuable asset for this team," said the head coach.

West Indies played a series against Afghanistan in Lucknow before the India series and the coach said it did help.

"I think it (the series against Afghanistan) would help because we've been here for a long time. We tried very hard to keep the (limited overs) guys here even though there was a Test match on," said Simmons.

West Indies had defeated India in the 2016 ICC World T20 semi-final here but the coach said it was a long time ago.

"A lot has happened since then. But, I think we're confident because of the way we've played in the two games here. Although we lost the first one, we won the second one. The way we prepared, the way we've been playing, that gives me and players confidence," he noted.

India has been vulnerable while defending totals but Simmons said the teams have to be prepared for any situation.

"I think you have got to be prepared at the beginning for doing either one of them. If you win the toss you are prepared to do good, whichever one we decide to do tomorrow (match-day). You can lose the toss. I don't worry about the toss too much," he said.

Meanwhile, India skipper Virat Kohli and medium-pacer Kesrick Williams and the coach had his own take on it when asked about it.

"The banter has been good, it has been interesting because they are 1-1 now because he (Virat) got Kesrick in the first match and Kesrick got him in the second. Let's see who wins it tomorrow (match-day)," he said.

Finally, several big totals have been chased at Wankhede and the head coach is aware of it.

"We have seen in the IPL and international cricket that totals over 200 can be chased here, it is that sort of ground. You never know how much you have to (put up) when you are batting first. I think any score is chaseable here," he signed off.

India vs West Indies: Fabian Allen not yet fit to feature in 3rd T20, says Windies coach Phil Simmons December 10, 2019 at 02:48PM


Mumbai: West Indies all-rounder Fabian Allen has been ruled of the series-deciding third and final T20 International against India on Wednesday as he is yet to regain full fitness after recovering from a knee injury.

File picture of Fabian Allen. AP

West Indies coach Phil Simmons on Tuesday informed that Allen is yet to regain full fitness and was ruled of the series-finale.

"He (Allen) is still not fit enough to play tomorrow. He is coming along, he is getting there but he is not fit enough for tomorrow. It is a big miss for us because he is an exciting player," Simmons said at the pre-match press conference.

Allen, a left-arm spinning all-rounder, was part of the West Indies squad that took on Afghanistan in Lucknow earlier this month but had to pull out after playing the first game because of the knee trouble.

He was however picked for the ongoing three-match series against India after convincing the national selectors about his recovery.

But Allen did not feature in the first two T20 International against India in Hyderabad and Visakhapatnam.

The series is now locked at 1-1. India won the first T20I in Hyderabad by six wickets before West Indies drew level by winning the second game by eight wickets.

Tokyo Olympics 2020: UN Assembly calls on all nations for truce around next year's summer Games December 10, 2019 at 02:50PM


The UN General Assembly unanimously approved a resolution Monday urging all nations to observe a truce during the 2020 Summer Olympics in Japan, saying sports can play a role in promoting peace and tolerance and preventing and countering terrorism and violent extremism.

Diplomats burst into applause as the assembly president announced the adoption of the resolution by the 193-member world body.

Yoshiro Mori, left, President of the Tokyo Organising Committee of the Olympic and Paralympic Games with United Nations Secretary-General Antonio Guterres. AP

The resolution recalls the ancient Greek tradition of “ekecheiria,” which called for a cessation of hostilities to encourage a peaceful environment, ensure safe passage and participation of athletes in the ancient Olympics.

The General Assembly revived the tradition in 1993 and has adopted resolutions before all Olympics since then calling for a cessation of hostilities for seven days before and after the games. But member states involved in conflicts have often ignored the call for a truce.

Yoshiro Mori, head of the Tokyo organizing committee for the 2020 games, introduced the resolution calling on U.N. members states to observe the truce around next year's Summer Olympics, being held 24 July to 9 August, and the Paralympics, following on 25 August to 6 September.

The resolution also urges nations to help “use sport as a tool to promote peace, dialogue and reconciliation in areas of conflict during and beyond” the games.

Thomas Bach, president of the International Olympic Committee, told the General Assembly that as the United Nations approaches its 75th anniversary next year, an Olympic year, there is no better time to celebrate the shared values of both organizations to promote peace among all countries and people of the world.

But he warned that “in sport, we can see an increasing erosion of the respect for the global rule of law.”

Bach said the IOC’s political neutrality “is undermined whenever organizations or individuals attempt to use the Olympic Games as a stage for their own agendas — as legitimate as they might be. The Olympics “are a sports celebration of our shared humanity ... and must never be a platform to advance political or any other potentially divisive ends,” he said.

Looking ahead, Bach announced that “we will achieve gender balance at the Olympic Games for the first time in Tokyo, with the highest-ever number of female athletes in history at about 49%.”

He said Tokyo 2020 also aims “for carbon-neutral games,” saying medals will be made from recycled electronics and renewable energy and zero-emission vehicles will be used.

The resolution notes that the Tokyo event will be the second of three Olympics in Asia, following the 2018 Winter Games in Pyeongchang, South Korea, and ahead of the 2022 winter games in Beijing.

It also notes that the Summer Olympics will give Japan the opportunity to express gratitude to countries and people around the world for their “solidarity and support” after the 2011 earthquake and “to deliver a powerful message to the world on how it has been recovering.”

हार्दिक पंड्या कब करेंगे कमबैक? मिला जवाब December 10, 2019 at 02:29PM

https://ift.tt/2RzEFQi
नई दिल्लीपिछले कुछ समय से चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी अपनी सफल सर्जरी के बाद अब रिहैबिलिटेशन की दौर से गुजर रहे हैं। हार्दिक ने कहा कि क्रिकेट उनके खून में बसा है और वह खुद को इससे ज्यादा दूर नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि वह अब मैदान पर फिर से वापसी करने के लिए मानिसक रूप से फिट होना चाहते हैं। टीम से दूर रहकर खुद को हार्दिक को भी अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें अभी संयम रखने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने साथ और भारतीय टीम के साथ भी अन्याय कर रहे थे। हार्दिक ने कहा, ‘मैं काफी दिनों से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुझे सर्जरी न करानी पड़े। इसके लिए मैंने हर वह कोशिश की, जो कर सकता था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने महसूस किया कि मैं अपना शतप्रतिशत प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था।’ न्यू जीलैंड सीरीज से पहले वापसी उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी उस पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पा रहा था, जितना खेल सकता था और इसकी वजह चोट थी। इसका मतलब यह भी था कि मैं अपने और अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहा था। इसके बाद ही मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।’ हार्दिक ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम अच्छा काम कर रहे हैं। सर्जरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता। इसलिए हम पूरा एहतियात बरत रहे हैं। मैं न्यू जीलैंड सीरीज से पहले वापसी कर सकता हूं।’ शारीरिक ही नहीं, मानसिक तौर पर भी फिट होना चाहता हूं हरफनमौला क्रिकेटर ने कहा, ‘पिछले चार-पांच वर्षों से खेलते हुए मैंने यह पाया है कि आप चोटिल नहीं होना चाहते हैं फिर भी आप चोटिल हो जाते हैं। यह खिलाड़ी के जीवन का एक हिस्सा है। आप यह दावा नहीं कर सकते कि चोटिल नहीं होंगे। इसलिए अब मैं मजबूत होकर वापसी करना चाहता हूं।’ यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस समय वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं। अब मानसिक रूप से अधिक मजबूत हार्दिक ने कहा, ‘यह शांत लग सकता है, लेकिन वापसी करना आसान नहीं है। हां, हम सभी को प्रेरणा मिलती है, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आप गलत रास्ते पर न जाएं। आप खुद से सवाल न करें। आपके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। मैं इन सब चीजों को पीछे छोड़ने की कोशिश करता हूं और सकारात्मक रहता हूं। अब मैं यह समझ चुका हूं कि वापसी मेरे लिए सही है और यह मुझे मजबूत बनाती है।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘शारीरिक रूप से मैं वापसी कर सकता हूं, लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ होना महत्वपूर्ण है। ईमानदार होने के कारण मेरे जीवन में बहुत-सी चीजें हुई हैं और मैं अब मानसिक रूप से बहुत मजबूत हो गया हूं।’

फरवरी में न्यूजीलैंड जाने वाली टेस्ट टीम में शामिल हो सकते पृथ्वी शॉ, इंडिया ए से खेलेंगे पुजारा December 10, 2019 at 02:04PM

खेल डेस्क. पृथ्वी शॉ को अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका मिल सकता है। शॉ ने पिछले महीने ही 8 महीने के डोपिंग बैन के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। शॉ ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और पदार्पण टेस्ट में ही शतक लगाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल होने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी का अवसर मिलेगा। 24 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे, 2 टेस्ट और 5 टी20 मैच खेलेगी।

अच्छी लय में हैं पृथ्वी
शॉ ने पिछले महीने असम के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। इस मैच में उन्होंने 63 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद 30, 64, 30 और 53 रन की पारियां खेलीं। हालांकि, मुंबई मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। रणजी ट्रॉफी में वापसी पर शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 62 गेंद पर 66 रन बनाए। इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट फरवरी में खेले जाएंगे। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद शॉ को बतौर तीसरे ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंडिया ए से भी खेलेंगे
न्यूजीलैंड के हालात को बेहतर समझने के लिए मुख्य टीम से पहले इंडिया ए दौरे पर जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वी के अलावा चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे को इस टीम में शामिल किया जा सकता है ताकि वो वहां बेहतर अभ्यास कर सकें। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- हम चाहते हैं कि टेस्ट सीरीज से पहले बल्लेबाज वहां बेहतर अभ्यास कर सकें। इसलिए, हम मुख्य बल्लेबाजों को ए टीम के साथ वहां भेजना चाहते हैं। शॉ के बैन के दौरान शुभमन गिल को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पृथ्वी शॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने शतक लगाया था। (फाइल)