Monday, June 28, 2021

ओलिंपिक में आशीष चौधरी दिखाएंगे पहाड़ का दम:हिमाचल के बॉक्सर देखकर लोग कहते थे कि पहाड़ पर कहां बॉक्सिंग होती है, अब टोक्यो में पूरा करने उतरेंगे पिता का सपना June 28, 2021 at 03:35PM

WTC FINAL हारने के बाद इंग्लैंड में परिवार संग पिकनिक मना रहे भारतीय खिलाड़ी June 28, 2021 at 08:42AM

लंदन न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम का अगला इम्तिहान इंग्लिश टीम लेगी। डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच छह हफ्ते का अंतर है इसलिए खिलाड़ी ब्रिटेन के भीतर ही घूम-फिर कर अपनी थकान मिटा रहे हैं, इससे उन्हें WTC फाइनल की कड़वी यादों से उबरने का भी समय मिलेगा। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स के परिवार को भी अनुमति दी है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में लंबे समय तक रहने के कारण मानसिक थकान की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ। रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा अपनी-अपनी पत्नियों के साथ घूमते-फिरते नजर आए। अजिंक्य रहाणे ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की उसमें उनके साथ हिटमैन का परिवार भी नजर आ रहा है। मयंक अग्रवाल की फोटो में उनके साथ ईशांत शर्मा का परिवार है। वही भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एक कॉपी शॉप में अपनी एक्ट्रेस पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते दिखे। टीम को मिली है 20 दिन की छुट्टीभारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते (20 दिन) का ब्रेक मिला है और वे 14 जुलाई को दोबारा एकत्रित होकर इंग्लैंड के खिालफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी करेंगे। वर्षाबाधित रहा था फाइनल मुकाबला18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे।

Wimbledon 2021 update: दूसरे राउंड में पहुंचे जोकोविच, सितसिपास के साथ उलटफेर June 28, 2021 at 08:00AM

विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, जो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर नजर गड़ाए हुए हैं, ने स्थानीय खिलाड़ी जैक ड्रेपर को 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर विंबलडन अभियान की शुरूआत जीत के साथ की। जोकोविच, जिन्होंने 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, पहला सेट 19 वर्षीय से हार गए, लेकिन अपने अनुभव का उपयोग कर शेष तीन सेट जीतकर आगे का सफर जारी रखने में सफल रहे। टियाफो ने सितसिपास को हरायाअमेरिका के फ्रांसेस टियाफो ने पहले दिन बड़ी जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। टियाफो ने इस साल के फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 6-4, 6-3 से हराया। टियाफो, जो दुनिया में रैंकिंग में 57वें स्थान पर हैं, ने अपने करियर में पहली बार किसी शीर्ष -5 खिलाड़ी को हराने के क्रम में एक भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई। 23 वर्षीय अमेरिकी ने 7 एस लगाए जबकि सितसिपास ने 15 एस लगाए। यही नहीं, टियाफो ने 3 डबल फॉल्ट किए जबकि सितसिपास ने 1 बार ही डबल फॉल्ट किया। तीसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास इस महीने की शुरूआत में फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच से फ्रेंच ओपन हार गए थे। जोकोविच अगले दौर में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी केविन एंडरसन से भिड़ सकते हैं, जिनका सामना चिली के क्वालीफायर मासेर्लो टॉमस बैरियोस वेरा से होगा। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, 'हर किसी को देखकर और शायद दुनिया के सबसे खास, सबसे पवित्र टेनिस कोर्ट पर वापस आकर बहुत अच्छा लगता है। जाहिर है, कई अन्य खिलाड़ियों के साथ, मैं पिछले साल बहुत दुखी था कि विंबलडन रद्द कर दिया गया था।' दूसरी सीड सबालेंका ने हासिल की आसान जीतदूसरी सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका ने रोमानिया की क्वालीफायर मोनिका निकुलेस्कु को हराया। मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला, जिसका फैसला 6-1, 6-4 से हुआ। सबालेंका की विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में यह दूसरी जीत है, इससे पहले उन्होंने 2017 में अपने डेब्यू में रूस की इरिना खरोमाचेवा को हराया था। 2019 में सबालेंका को पहले राउंड में स्लोवाकिया की मागदालेना रिबारिकोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 33 वर्षीय मोनिका ने शीर्ष-10 की खिलाड़ी को आखिरी बार 2017 में हराया था जब उन्होंने ब्रटेन की जोहाना कोंटा को मात दी थी। हालांकि, उन्हें 2021 में पहले राउंड में आठ बार हार मिली है। सालभर के ब्रेक के बाद विंबलडन में लौटे फैंसकोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए विंबलडन की वापसी के साथ स्टेडियम में प्रशंसकों की भी वापसी हुई। आसमान में बादल और बूंदा-बांदी के बीच मैच का लुत्फ उठाने के लिए फैंस मास्क लगाकर पहुंचे। आयोजकों ने शुरूआत में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी है, लेकिन उनकी योजना दो सप्ताह बाद होने वाले पुरुष और महिला एकल के फाइनल में सेंटर कोर्ट की क्षमता के मुताबिक 15,000 दर्शकों को आने की अनुमति देने की है।

IPL में दो नई टीम: 10 कप्तानों के बीच होगी टक्कर, अहमदाबाद का नाम रेस में आगे June 28, 2021 at 07:35AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अगले सीजन में दो नई फ्रेंचाइजों को शामिल करने को लेकर उत्सुक है। हालांकि, इसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है और बोर्ड इस फैसले पर इंतजार करने के लिए तैयार है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा, ‘हम आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करना चाहते हैं, लेकिन हमें मार्केट और देश की मौजूदा स्थिति को देखना होगा। हम समय की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योेंकि कई चीजें हैं जिसे देखना है।’ ऐसी चर्चा है कि अहमदाबाद एक फ्रेंचाइजी हो सकता है। हालांकि, नई फ्रेंचाइजी को लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी। आईपीएल 2021 का सीजन बीच में ही स्थगित कर दिया गया था जबकि इसके शेष 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाएंगे। बीसीसीआई अगले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है। इसमें तीन रिटेंशन होंगे और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे। अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी। बोर्ड फिलहाल इंतजार करना चाहता है।

पूर्व क्रिकेटर जडेजा ने फैलाई गोवा में गंदगी, बिल से खुला मामला, भरना पड़ा जुर्माना June 28, 2021 at 07:00AM

पणजी भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, जो उत्तरी गोवा के सुरम्य गांव एल्डोना में एक बंगले के मालिक हैं, पर गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बंदोदकर ने सोमवार को कहा कि 90 के दशक के लोकप्रिय क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया। सरपंच ने कहा, 'हम अपने गांव में कचरे के मुद्दे से त्रस्त हैं। बाहर से भी कचरा गांव में डाला जाता है, इसलिए हमने कुछ युवाओं को कचरा बैग इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए किसी भी सबूत के लिए स्कैन करने के लिए नियुक्त किया है।' बिल से खुला मामला बंदोदकर ने कहा, 'हमें कचरे के कुछ बैगों में अजय जडेजा के नाम पर एक बिल मिला। जब हमने उन्हें भविष्य में गांव में कचरा नहीं फेंकने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा कि वह जुर्माना देने को तैयार हैं इसलिए उन्होंने भुगतान किया। हमें गर्व है कि ऐसी हस्ती, एक लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी, हमारे गांव में रहता है, लेकिन ऐसे लोगों को कचरा मानदंडों का पालन करना चाहिए। एल्डोना गांव कई मशहूर हस्तियों का घर है, जिनमें जडेजा और लेखक अमिताभ घोष शामिल हैं। ऐसा था क्रिकेट करियर 1992 से लेकर 2000 के बीच अजय जडेजा ने भारत के लिए 196 वनडे, 15 टेस्ट मुकाबले खेले। निचले क्रम पर तेज तर्रार बल्लेबाजी और चुस्त फिल्डिंग के लिए मशहूर जडेजा 13 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भारत के कप्तान भी थे। साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके बाद उनका करियर भी खत्म हो गया। अब वह बतौर कमेंटेटर टीवी पर नजर आते हैं।

आखिरकार विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक टेस्ट के फाइनल से पूरी तस्वीर नहीं दिखती June 28, 2021 at 05:02AM

लंदनन्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता (डब्ल्यूटीसी) टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि एक (टेस्ट) मैच वाला फाइनल रोमांच पैदा करता है, लेकिन इससे पूरी तस्वीर बयां नहीं होती कि विराट कोहली की भारतीय टीम कितनी मजबूत है बारिश से प्रभावित डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया था। साउथम्पटन में खेले गए इस मुकाबले की दूसरी पारी में विलियमसन के नाबाद अर्धशतक से टीम ने जीत के लिए 139 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। विलियमसन ने ‘इंडिया टुडे चैनल’ से कहा, ‘यह (एक मैच का फाइनल) उत्साह प्रदान करता है। लेकिन यह वास्तव में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह भारतीय टीम एक मजबूत टीम है। यह एक महान टीम है और हमें इस मैच में जीत हासिल करने पर गर्व है, लेकिन यह इस तथ्य को नहीं बताता कि वे कितने मजबूत हैं और उनमें क्या कौशल हैं।’ विलियमसन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वे बहुत मैचों में जीत दर्ज करेंगे। आप उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं। उनके पास ऐसा तेज आक्रमण है जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है, स्पिन गेंदबाज अविश्वसनीय है और बल्लेबाजी का उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है।’ विलियमसन ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल का महान दूत करार देते हुए कहा कि उनके प्रशंसकों में राष्ट्रीय टीम के लिए जिस तरह का जुनून है, वह उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, ‘वह देश खेल के लिए ऐसी भावना लाता है कि हम सभी भारत की सराहना कर सकते हैं। उनके जुनून का पुरस्कार भी मिलता है। वे (खिलाड़ी) खुद को खेल के दूत के रूप में रखते हैं।’ विलियमसन ने माना कि कोहली और चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करने से उनके लिए यह अच्छा मौका बना गया। उन्होने कहा, ‘आखिरी दिन की शुरुआत में विकेट लेना बहुत अच्छा था, जिससे उस दिन परिणाम की अधिक संभावनाएं बनी। उसके बाद भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला किया और उनके पास भी मौका था। गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी। हमारे लिए यह मुश्किल था।’

राहुल द्रविड़ ने क्यों कहा कि कोहली और शास्त्री से कुछ हफ्ते बाद बात करूंगा June 28, 2021 at 05:52AM

मुंबई श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच के रूप में जाने वाले राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह अगले कुछ सप्ताह में इंग्लैंड में टीम मैनजमेंट से उनकी जरूरतों को लेकर बात करेंगे। द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने विराट कोहली और रवि शास्त्री को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान परेशान नहीं किया, लेकिन मैं अगले कुछ सप्ताह में उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि वह क्या सोच रहे हैं।’ 48 वर्षीय पूर्व बल्लबाज ने कहा कि टीम का मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है और उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में टीम टी-20 विश्व कप के लिए कुछ विकल्प पेश कर सकती है। द्रविड़ ने कहा, ‘टीम में ऐसे कई लोग हैं जो टी-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि फिलहाल टीम का मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य सीरीज जीतना है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ अच्छे प्रदर्शन से हम चयनकर्ताओं के लिए दरवाजे खोल सकते हैं।’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि श्रीलंका दौरा ना सिर्फ पृथ्वी साव बल्कि देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए भी काफी अहम है। द्रविड़ ने कहा, ‘पृथ्वी के अलावा भी यह सीरीज अन्य लोगों के लिए अहम है। पडिक्कल और गायकवाड़ जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो इस दौरे में शामिल हैं। ये सभी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं। इनको टी-20 विश्व कप के लिए लेना है कि नहीं यह फैसला चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट को करना है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो चयनकर्ता इस पर गौर करेंगे। इस तथ्य को देखते हुए यह दौरा काफी अहम है।’

महिला क्रिकेटर अंशुला का ग्वालियर कनेक्शन:LNIPE से डिविजन, स्टेट के लिए खेलीं, डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने पर 4 साल का बैन, बोलीं- समय आने पर बात करूंगी June 28, 2021 at 05:13AM

मुक्केबाजी महासंघ से खेल पुरस्कार के दावेदार, सिमरनजीत-गौरव अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित June 28, 2021 at 03:22AM

नई दिल्लीओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी सिमरनजीत कौर, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी और विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सोनिया चहल के नाम भारतीय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजे हैं। सिमरनजीत (60 किलो) 2018 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता है और तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी चार भारतीय महिला मुक्केबाजों में से है। सोलंकी (57 किलो) ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था जबकि चहल (57 किलो) ने उसी साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। वह पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन भी है। ये दोनों हालांकि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके। बीएफआई महासचिव हेमंत कलीता ने कहा,‘पिछले चार साल के प्रदर्शन के आधार पर ये तीन नाम तय किए गए हैं।’ अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रूपये ईनाम के तौर पर मिलते हैं। महासंघ ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए महिला टीम की सहायक कोच संध्या गुरंग और राष्ट्रीय युवा मुख्य कोच भास्कर भट्ट के नाम भेजे हैं । पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक और लवलीना बोरगोहेन को अर्जुन पुरस्कार मिले थे। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने की आज आखिरी तारीख थी। पुरस्कार 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन दिए जाते हैं जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है ।

आधी रात इंग्लैंड की सड़कों पर मस्ती करना पड़ा भारी, श्रीलंका बोर्ड ने दी कड़ी सजा June 27, 2021 at 11:35PM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बल्लेबाज कुसल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला सहित तीन क्रिकेटरों को इंग्लैंड के वर्तमान दौरे के दौरान बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया। इस मैच में श्रीलंका को 89 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। ये तीनों खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा थे। एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो-बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिए कहा गया है।’ इससे पहले श्रीलंका के एक प्रशंसक द्वारा डाले गए इस वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएलसी प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था, ‘इसकी जांच चल रही है क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।’ श्रीलंका ने शनिवार को समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला 0-3 से गंवाई। अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी-20 श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। इसका पहला मैच 29 जून को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा।

अंशुला राव डोपिंग में फंसने वाली पहली महिला क्रिकेटर:नाडा ने लगाया चार साल का बैन; पिछले साल मार्च में पॉजिटिव आया था सैंपल June 28, 2021 at 03:22AM

धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची, इंट्रा स्क्वॉड मैच के जरिए करेगी प्रैक्टिस June 28, 2021 at 03:12AM

कोलंबो शिखर धवन की अगुआई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए सोमवार को कोलंबो पहुंची। चार सप्ताह के दौरे पर आई भारतीय टीम में छह नए खिलाड़ी भी शामिल है। अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक 'इंस्टाग्राम स्टोरी' साझा की , जिसका शीर्षक था: 'कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे।' धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में धवन की अगुआई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैा जबकि राहुल द्रविड़ इस टीम के कोच है। बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया था जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक और स्पिनरों की अनुभवी जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी जगह दी गई है। टीम में देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी साव, नितीश राणा, रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टीम के पास युवा ईशान किशन और संजू सैमसन का विकल्प हैं। भारतीय टीम दौरे पर अभ्यास के लिए अपनी दो टीमें बनाकर आपस में अभ्यास मैच खेलेगी। टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

चाहर ने पूछा कहां तो संजू सैमसन बोले...पीछे बैठा हूं...आजा, जानें क्या है पूरा मामला June 28, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में सोमवार को श्रीलंका दौरे (India tour of Sri Lanka) के लिए रवाना हो गई। इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम रवानगी से पहले (Sanju Samson) और (Deepak Chahar) के बीच सोशल मीडिया पर खूब हंसी मजाक देखने को मिला। इंस्टाग्राम पर संजू ने दीपक चाहर को जो उत्तर दिया उससे फैंस हंस हंसकर लोटपोट हो गए। सैमसन ने टीम इंडिया की जर्सी पहने बस के अंदर बैठे हुए अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। उन्होंने सेल्फी के साथ हवाई जहाज का एक इमोटिकॉन भी जोड़ा और बताने की कोशिश की कि वह श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं। इस पर दीपक चाहर ने कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट किया, ' कहां जा रहे हो?' संजू सैमसन ने इस पर बड़े ही मजेदार ढंग से उत्तर दिया। संजू ने जवाब में लिखा, ' पीछे बैठा हूं, आजा।' दोनों खिलाड़ी एक ही बस में सवार थे। इससे पहले संजू और दीपक इंडिया ए टीम के लिए एक साथ खेल चुके हैं। वह भारत की टी20 टीम में भी एक साथ देखे जा चुके हैं। मौजूदा श्रीलंका दौरे पर सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में दोनों शामिल हैं। श्रीलंका का दौरा संजू सैमसन के लिए अहम रहने वाला है। उन्हें भारतीय टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपना जौहर दिखाने का ये सुनहरा मौका है। 21 जुलाई से खेली जाएगी टी20 सीरीज भारतीय टीम दौरे पर 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे इंटरनैशनल खेलेगी। इसके बाद 21, 23 और 25 जुलाई को टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट बोलर- ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह।

क्या BCCI के लिए कोरोना बहाना है:भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होने पर चुकाना पड़ सकता था 200 से 900 करोड़ रुपए तक टैक्स, UAE में आयोजन से फायदा June 28, 2021 at 02:32AM

निशानेबाज राही सरनोबत ने विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक, ओलिपिंक से पहले यह आखिरी टूर्नामेंट June 28, 2021 at 01:00AM

ओसियेक (क्रोएशिया)ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने यहां आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता जबकि युवा खिलाड़ी मनु भाकर सातवें स्थान पर रही। मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है। इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते है। तीस साल की सरनोबत ने क्वालीफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया। उन्होंने फाइनल के तीसरे, चौथे, पांचवे और छठी सीरीज में पूरे अंक हासिल किए। फ्रांस की मथिल्डे लामोले को रजत पदक मिला, जिन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाए। क्वालिफिकेशन में सरनोबत ने सोमवार को रैपिड फायर राउंड में 296 का शानदार स्कोर किया, उन्होंने रविवार को प्रीसिशन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 अंक जुटाए थे। भाकर 588 अंक के साथ क्वालीफाइंग में तीसरे स्थान पर थी। उन्होंने रैपिड फायर में 296 और प्रीसिशन में 292 अंक बनाए थे। वह हालांकि 11 के निराशाजनक स्कोर के साथ फाइनल से जल्दी बाहर हो गई। वह बुल्गारिया की विक्टोरिया चाका से शूट-ऑफ में हार गई। भाकर ने इससे पहले सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था, उन्होंने इससे पहले सरनोबत और यशस्विनी देसवाल के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का कांस्य पदक जीता था, इससे पहले, चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था।

होल्डिंग की कोहली को सलाह-जज्बातों पर काबू रखें टीम इंडिया के कप्तान June 28, 2021 at 01:54AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holdig) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 'थोड़ा शांत' होने की सलाह दी है। होल्डिंग का कहना है कि भारत की कप्तानी करते समय विराट को थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। होल्डिंग को लगता है कि 32 वर्षीय भारतीय कप्तान अगर मैदान पर अपने जज्बात में बह जाते हैं, जिससे उनकी टीम के ज्यादातर सदस्य तनाव में रहते हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में होल्डिंग ने यह बात कही। कोहली की तुलना विवियन रिचर्ड्स से की होल्डिंग ने विराट कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) के साथ की। उन्होंने माना कि दोनों के व्यक्तित्व में मैदान पर जरूरत से ज्यादा खुलकर भावनाओं का इजहार करना है लेकिन साथ ही यह भी सलाह कि टीम हित के लिए थोड़ा शांत होने की जरूरत है। होल्डिंग ने कहा, 'विराट कोहली अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। उन्हें देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह क्या सोच रहे हैं। मुझे लगता है कई बार वह ज्यादा ही बह जाते हैं। लेकिन यही विराट कोहली की पहचान हैं।' होल्डिंग ने विराट की तुलना विवियन रिचर्ड्स के साथ की। बकौल होल्डिंग, 'कोहली काफी कुछ विव जैसे हैं। विव भी कई बार मैदान पर काफी ज्यादा खुलकर भावनाओं का इजहार करते थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों की यही पर्सनालिटी है।' डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। साउथम्प्टन के रोज बाउल में खेले गए खिताबी मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से पराजित किया। टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

ओलिंपिक से पहले भारत के लिए गुड न्यूज:राही सरनोबत ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता, मनु चूकीं; 4 मेडल के साथ भारत छठे स्थान पर June 28, 2021 at 02:02AM

डोपिंग मामले में पहली बार महिला क्रिकेटर पर लगा 4 साल का बैन June 28, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली अपनी तरह के पहले मामले में एक महिला क्रिकेटर को चार साल का बैन लगाया है। नैशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने डोप टेस्ट (Dope Test) में फेल होने क बाद यह बैन लगाया है। अंशुला राव (Anshula Rao), मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलती हैं। वह ऑलराउंडर हैं। ऐंटी डोपिंग एजेंसी ने हालिया फैसले में कहा है कि राव ने इस प्रतिबंधित दवा का सेवन जानबूझकर और जानकारी में लिया है। राव मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (MPCA) के जरिए बीसीसीआई (BCCI) की रजिस्टर्ड खिलाड़ी हैं और 2019-20 में उन्होंने महिला की अंडर-23 टी20 टूर्नमेंट में भाग लिया था। राव को 14 मार्च को पॉजिटिव पाया गया था। उनके दो सैंपल बेल्जियम भेजे गए थे। इन सैंपल्स में प्रतिबंधित दवाएं पाईं गईं थीं। ऑलराउंडर अंशुला मध्यप्रदेश की ओर से कई टूर्नामेंट खेल चुकी हैं। पिछले साल उन्हें मार्च में प्रतिबंधित पदार्थ लेने के कारण निलंबित कर दिया गया था। वह बड़ौदा में पिछले साल मार्च में पॉजिटिव पाई गई थीं। एंटी डोपिंग डिसिप्‍लिनरी पैनल के चेरमैन एडवोकेट गौरंग कांत, सदस्य डॉ राणा और खिलाड़ी अखिल कुमार का मानना है कि ये पूरी तरह खिलाड़ी की जिम्‍मेदारी है कि वो अपने शरीर का ध्‍यान रखे और किसी तरह के प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन न करे। पैनल इस मामले में अंशुला के समर्थन में नहीं है क्‍योंकि उन्‍होंने प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने को लेकर कोई स्‍पष्‍टकीरण नहीं दिया है।

UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप:BCCI ने कोरोना के चलते UAE में शिफ्ट किया टूर्नामेंट, सचिव जय शाह बोले- ICC को आज ही दी जाएगी फैसले की जानकारी June 27, 2021 at 11:45PM

भारत नहीं यूएई में होगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन, BCCI ने किया ऐलान June 27, 2021 at 11:36PM

मुंबई के आयोजन को लेकर चल रही आशंकाओं पर विराम लग गया है। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह इसका आयोजन यूएई में हो। सोमवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई के लिए आईसीसी को अपना फैसला बताने की आज आखिरी तारीख थी। शुक्ला ने कहा कि तारीखें वहीं रहेंगी। आईपीएल के फौरन बाद क्वॉलिफायर शुरू हो जाएगा। क्वॉलिफायर मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। बाकी मैच यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, 'जहां तक टी20 वर्लड कप का सवाल है, आज आईसीसी को अपना फैसला बताने की आखिरी तारीख थी। तो, हमने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों केसाथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की। हमने बात की और कोविड के हालात पर चर्चा की।' शुक्ला ने आगे कहा कि दो-तीन महीने बाद क्या होने वाला है यह किसी को नहीं पता। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि बीसीसआई आईसीसी को बताएगा कि वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि भारत के बाद यही सही वेन्यू है। हम इसका आयोजन भारत में करवाना चाहते थे और हमारी पहली प्राथमिकता भारत थी। गांगुली और जय शाह ने भी की पुष्टि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बात की पुष्टि की है। गांगुली ने कहा है कि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप यूएई में खेला जाएगा।

WTC फाइनल में फॉर्म नहीं बल्कि रेप्युटेशन पर हुआ बुमराह का चयन: सबा करीम June 27, 2021 at 11:17PM

नई दिल्ली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारत को अपने इस स्टार बोलर से काफी उम्मीदें थीं। इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी और ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बुमराह कमाल कर सकते हैं। हालांकि बुमराह दोनों पारियों में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे सबा करीम (Saba Karim) ने बुमराह के इस औसत से कम प्रदर्शन पर अपनी राय रखा है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन ने बुमराह को उनकी रेप्युटेशन पर चुना। उनका कहना है कि बुमराह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के हकदार नहीं थे क्योंकि वह अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने काफी समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। इंडिया न्यूज के साथ सबा करीम ने कहा, 'मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं ने मौजूदा फॉर्म को तवज्जो नहीं दी और वे कुछ हद तक बुमराह की रेप्युटेशन पर चले गए। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेला था। तब वह चोटिल हो गए थे।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने सिर्फ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेला है और वह भी टी20 मुकाबले। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। अगर लाल गेंद क्रिकेट की बात करें तो मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म थे और नहीं उन्होंने कोई प्रैक्टिस ही की थी।' जसप्रीत बुमराह जरूरी लेंथ हासिल नहीं कर पाए करीम हालांकि बुमराह पर टिप्पणी करते हुए एक गलती कर गए। बुमराह ने चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेले थे। स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। करीम ने हालांकि इस बात को सराहा कि बुमराह मैच की दूसरी पारी में अपनी लय में आ गए थे। बुमराह को मैच में अपन पहला विकेट मिलने वाला था जब चेतेश्वर पुजारा ने रॉस टेलर का कैच छोड़ दिया था। करीम ने कहा, 'कुछ हद तक मुझे लगता है कि दूसरी पारी में वह लय में लौट रहे थे। दूसरे स्पैल में वह शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। वह दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन कुल मिलाकर वह टेस्ट मैच में जरूरी लंबाई हासिल नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि यह बड़ी चिंता की बात है और आगामी सीरीज में हमे इस पर ध्यान देना होगा।'

स्टोक्स ने 2016 वर्ल्ड कप का 'बदला' 2021 में लिया, ब्रेथवेट की गेंदों की जमकर की धुनाई June 27, 2021 at 11:16PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के (Carlos Brathwaite) ने साल 2016 में इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड चैंपियन (2016 World T20) बनाया था। फाइनल मुकाबले में विंडीज को आखिरी ओवर में यानी 6 गेंदों पर जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। इंग्लैंड की ओर से मैच का अंतिम ओवर स्टोक्स लेकर आए। ब्रेथवेट ने स्टोक्स की पहली चार गेंदों पर 4 छक्के लगाकर विंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। स्टोक्स उस समय भावुक होकर क्रीज पर ही बैठ गए थे। वह जल्द से जल्द इस बुरे पल को भुला देना चाहते थे। लेकिन अब उस घाव पर स्टोक्स ने खुद मरहम लगाने की कोशिश की है। चोट से उबरने के बाद स्टोक्स इस समय अपने देश में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast) में डरहम () की ओर से खेल रहे हैं। इस टी20 टूर्नामेंट के तहत डरहम और वॉरविकशॉयर के बीच शनिवार को एक मैच खेला गया। वॉरविकशॉयर की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट खेल रहे थे। ब्रेथवेट के एक ओवर में 16 रन बटोरे इस बार क्रीज पर थे स्टोक्स और बल्लेबाजी छोर पर थे ब्रेथवेट। स्टोक्स ने ब्रेथवेट के एक ओवर में 16 रन ठोक डाले जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था। उन्होंने मैच में 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175 रहा। स्टोक्स ने गेंदबाजी में भी किया कमाल बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 3 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए। स्टोक्स को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डरहम ने 8 विकेट पर 164 रन बनाए डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 164 रन बनाए। वॉरविकशॉयर टीम इस मुकाबले को 34 रन से हार गई। उसकी ओर से कप्तान विल रोड्स ने सबसे अधिक 45 रन का योगदान दिया। वॉरविकशॉयर टीम 130 रन पर ढेर हो गई।

POLL: क्या चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए? June 27, 2021 at 10:46PM

POLL: क्या चेतेश्वर पुजारा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए?