Sunday, July 5, 2020

अफरीदी पर चोपड़ा, 'गलतफहमी का कोई इलाज नहीं' July 05, 2020 at 07:35PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा () ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () की भारतीय टीम पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। अफरीदी ने कहा था, 'उन्हें तो ठीक-ठाक मारा है हमने। इतना मारा है उन्हें कि मैच के बाद माफियां मांगी हैं उन्होंने।' लेकिन चोपड़ा आंकड़ों के जरिए अफरीदी के इस दावे की पोल खोलते हैं। चोपड़ा बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान का वनडे और टेस्ट रेकॉर्ड लगभग बराबर का है और टी20 इंटरनैशनल में तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत बेहतर है। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान की टीम एक दौर में मजबूत हुआ करती थी। यह अब भी ठीक-ठाक टीम है। हां एक वक्त होता था जब भारतीय टीम शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेलती थी तो पलड़ा पाकिस्तान का भारी होता था। लेकिन यह अफरीदी के दौर की बात नहीं है।' चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान की ताकत उनकी नैसर्गिक प्रतिभा होती थी। इसमें इमरान खान से लेकर वसीम अकरम (Wasim Waqar), वकार यूनिस (Waqar Younis) जैसे खिलाड़ी होते थे। इनकी मदद से पाकिस्तानी टीम भारत को हराया करती थी। इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन बाद में जिस वक्त में अफरीदी ने खेलना शुरू किया और जब उन्होंने रिटायरमेंट ली, तस्वीर काफी बदल चुकी थी।' चोपड़ा ने अफरीदी के वक्त के आंकड़े रखकर बात साफ की। उन्होने कहा, 'अगर आप आंकड़े देखो तो हमने 15 टेस्ट मैच खेले और दोनों टीमों ने पांच-पांच जीते। वनडे इंटरनैशनल में पाकिस्तान ने 2 मैच ज्यादा जीते। 82 में से आंकड़ा 41-39 से पाकिस्तान के पक्ष में है। तो वेलडन। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई दो मैचों के लिए जाकर माफी मांगेगा। लेकिन अब आप अगर टी20 इंटरनैशनल को देखें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अच्छी-खासी बढ़त हासिल की हुई है। भारत ने 7-1 से बढ़त हासिल की है। क्या कहानी पूरी उल्टी तो नहीं है। कहीं अफरीदी कहना कुछ और चाहते थे और कुछ और कह गए। मैं काफी हैरान हूं।' चोपड़ा ने कहा, 'अफरीदी के दौर मे दोनों टीमों के बीच संतुलन था बल्कि यह भारत की ओर झुकना शुरू हो गया था। और अगर आप मौजूदा दौर के बात करें तो भारतीय टीम ज्यादा बहुत ज्यादा मजबूत है।' उन्होंने कहा, 'सयाने लोगों का कहना है कि सांप के काटे का इलाज है लेकिन गलतफहमी का कोई इलाज नहीं।' उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप रेकॉर्ड की बात करो तो भारतीय टीम काफी आगे है। आप हमेशा चैंपियंस ट्रोफी 2017 के फाइनल की बात करते हैं लेकिन उस टूर्नमेंट में भी भारत ने पाकिस्तान को एक बार हराया था। भारत का वर्चस्व अलग तरह का है। जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो वहां जीतती है। जब पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो बुरी तरह हारती है। दोनों टीमों के बीच इस समय काफी अंतर है।'

टूर्नामेंट से होने वाली कमाई पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बोले- ये पैसा गांगुली, जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता, देश के विकास में लगता है July 05, 2020 at 07:03PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से होने वाली मोटी कमाई पर जवाब दिया। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बात करते हुए धूमल ने कहा कि यह पैसा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह या मेरी जेब में नहीं जाता है। यह पूरा पैसा देश और खिलाड़ियों के विकास में लगता है।

कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि अब टूर्नामेंट को कराने के लिए ज्यादा देरी नहीं करना चाहिए। बोर्ड इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल करा सकता है। इस पर धूमल ने कहा कि आईसीसी को वर्ल्ड कप पर जल्द फैसला लेना चाहिए।

कई लोगों को रोजगार भी मिलता है
धूमल ने कहा, ‘‘आईपीएल तभी होगा, जब खेल को लेकर सुरक्षित स्थिति होगी। यहां सारी बात यही है कि आईपीएल एक पैसा बनाने वाली मशीन है। लेकिन यह पैसा लेता कौन है? यह पूरा पैसा खिलाड़ियों और देश के विकास, यात्रा, पर्यटन और उद्योग-व्यापार के लिए जाता है। यह किसी अधिकारी की जेब में नहीं जाता है, तो क्यों फिर विपक्ष बार-बार इस पैसे को लेकर बात करता है। यह पैसा खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के रोजगार के लिए जाता है।’’

बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मीडिया को भी अपना नजरिया बदलकर टूर्नामेंट कराने के फायदे बताना चाहिए। यदि बीसीसीआई हजारों करोड़ रुपए का टैक्स जमा करता है, तो यह देश के विकास में लगता है। यह सौरव गांगुली या जय शाह या फिर मेरी जेब में नहीं जाता है। सही है ना? आपको तो खुश होना चाहिए कि खेल पर पैसा लगाने की बजाय कमाया जा रहा है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में सचिव जय शाह (बीच में) और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (दाएं) के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

भारतीय खिलाड़ी मांगते थे माफी! शाहिद अफरीदी के दावों की 'पोल-खोल' July 05, 2020 at 06:52PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। अपने हालिया बयान में उन्होंने फिर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बयानबाजी की है। पाकिस्तान के इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा है कि पाकिस्‍तान की टीम ने भारत को इतनी बार हराया है कि वे मैच के बाद उनसे माफी मांगते थे। वर्ल्ड कप में हर बार हारा पाकिस्तान शाहिद अफरीदी के इस बयान के बाद सवाल उठता है कि आखिर उनकी बातों में कितना दम है। अफरीदी ने 1996 में पाकिस्तानी टीम में डेब्यू किया। उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ चार मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और हर बार भारत ने जीत हासिल की। इसके अलावा वर्ल्ड टी20 में भी पांचों मुकाबलों में पाकिस्तान को शिकस्त मिली। टी20 का रेकॉर्ड भी शर्मनाक शाहिद अफरीदी के रहते पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 8 टी20 मुकाबले खेले जिसमें से सात में भारत को जीत मिली। यानी पाकिस्तान ने सिर्फ एक मैच ही जीता है। वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, पर... वहीं अफरीदी ने भारत के खिलाफ 67 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया पाकिस्तान ने 36 मुकाबले जीते और भारत ने 29। यहां आपको पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ सकता है लेकिन साल 2000 के बाद तस्वीर का एक और पहलू नजर आता है। बीते 20 साल में दोनों टीमों के हुए 39 वनडे मुकाबलों में यह अंतर घटकर तीन का रह जाता है। बीते 10 मुकाबलों की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को सात बार हराया है और पाकिस्तान ने सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं। आंकड़ों की कहानी शाहिद अफरीदी के ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 398 मैचों में 8064 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत रहा है 23.51 का। अब अगर भारत के खिलाफ उनके वनडे इंटरनैशनल रेकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 25.40 के औसत से रन बनाए हैं। अब इस औसत को कैसे 'पिटाई' की श्रेणी में रखा जा सकता है यह अफरीदी बेहतर बता सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने की पिटाई! अफरीदी 395 वनडे विकेट भी लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत रहा है 34.52 का है। उनकी गेंदबाजी देखें तो यह दिखता है कि भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की पिटाई हुई है। अफरीदी का करियर गेंदबाजी औसत जहां 34.52 का है वहीं भारत के खिलाफ यह 60.52 का हो जाता है। गेंदबाजी औसत बताता है कि एक गेंदबाज ने एक विकेट के लिए कितने रन खर्च किए। यानी अफरीदी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे। करियर में नौ बार पारी में पांच विकेट लेने वाले अफरीदी भारत के खिलाफ एक बार भी ऐसा नहीं कर सके। 'टी20 क्रिकेट में भी बूम-बूम फुस्स'अगर टी20 क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान ने अफरीदी के रहते भारत से सिर्फ एक मैच जीता है जिसमें अफरीदी ने नाबाद तीन रन बनाए थे और 26 रन देकर एक विकेट ही लिया था। भारत के खिलाफ 8 टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में अफरीदी ने कुल जमा 53 रन बनाए हैं और औसत रहा है 7.57 का। इतना ही नहीं 52.25 के औसत से सिर्फ चार विकेट लिए हैं। बात टेस्ट क्रिकेट की करें तो अफरीदी ने 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं भारत के खिलाफ और यहां उन्होंने एक ही शतक लगाया है। बल्लेबाजी औसत भी 36 का है जो उनके करियर औसत 36.51 के बराबर ही है। आंकड़े तो कम से कम अफरीदी के दावों की तस्दीक नहीं करते। हां, यह बात जरूर सामने आती है कि भारतीय बल्लेबाजों ने अफरीदी की जमकर पिटाई जरूर की है। भारतीय खिलाड़ियों से मांगी थी मदद शाहिद अफरीदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय क्रिकेटरों से मदद मांगी थी। युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने अफरीदी के फाउंडेशन की मदद करने की अपील भी की थी। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था हालांकि उस समय कई लोगों ने पुराने झगड़े अलग रखने की वकालत की थी। पर अफरीदी ने पाक अधिकृत कश्मीर में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगला था तब युवराज और हरभजन ने भी माना था कि उन्होंने गलत आदमी का सपॉर्ट किया है।

भारत में क्रिकेट की वापसी और आईपीएल में चाइनीज स्पॉन्सर वीवो पर चर्चा हो सकती है July 05, 2020 at 05:38PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपेक्स काउंसिल की बैठक 17 जुलाई को होगी। भारत में क्रिकेट की वापसी को लेकर फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी), घरेलू सीजन के कार्यक्रम को तैयार किया जा सकता है। साथ ही आईपीएल स्पॉन्सर वीवो को लेकर भी चर्चा की उम्मीद है।

काउंसिल की कैग सदस्य अल्का रेहानी ने कहा- जिन पदाधिकारियों के कूलिंग पीरियड में जाने को लेकर कोर्ट का फैसला नहीं आया है, उन पर भी बात हो।

मीटिंग में सिर्फ योग्य अधिकारी शामिल हों: अल्का
अल्का ने कहा- बैठक में केवल योग्य पदाधिकारी ही शामिल हों और इस मुद्दे को एजेंडे पर रखने की आवश्यकता है, क्योंकि बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के कार्यकाल या तो समाप्त हो गए हैं या जल्द ही समाप्त हो रहे हैं। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और संयुक्त सचिव जयेश जार्ज के कार्यकाल को बढ़ाने के साथ अनिवार्य अनुकूलन अवधि (कूलिंग ऑफ पीरियड) से छूट की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट से अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और संयुक्त सचिव जयेश जार्ज के कार्यकाल को बढ़ाने के साथ कूलिंग ऑफ पीरियड से छूट की मांग की है।

चेतेश्वर पुजारा बोले- मैनें लॉकडाउन से सीखा कि भागदौड़ भरी जिंदगी से परिवार के लिए वक्त निकालना जरूरी July 05, 2020 at 05:24PM

हर आम और खास व्यक्ति की तरह क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी लॉकडाउन के बाद से ही परिवार के साथ कीमती वक्त बिता रहे हैं। साथ ही एक खिलाड़ी होने के नाते खुद को फिट रखने पर भी फोकस रखे हुए हैं। मैदान से दूर चार महीने से पिता, पत्नी और बेटी के साथ वक्त बिता रहे पुजारा कहते हैं कि- लॉकडाउन से सीख मिली है कि भागदौड़ भरी जिंदगी से परिवार के लिए वक्त निकालना बहुत जरूरी है।

पुजारा ने कहा-मैं सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हूं। घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है।

हैंड-ऑई को-ऑर्डिनेशन साधने पर देना होगा जोर
पुजारा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की उस बात का समर्थन करते हैं जिसमें शर्मा ने कहा था कि लॉकडाउन के बाद बल्लेबाज जब मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें हैंड-ऑई को-ऑर्डिनेशन में तकलीफ से दो-चार होना पड़ेगा। पुजारा का कहना है कि हर खिलाड़ी की मानसिकता अलग होती है। बल्लेबाज हो या गेंदबाज लंबे समय के बाद मैदान में उतरने पर खिलाड़ियों को लय पकड़ने में वक्त लगता ही है। हां, प्री-प्रिपरेशन के लिए दो महीने का वक्त मिले तो सभी खिलाड़ी खुद को फिट हो सकते हैं।

थूक से गेंद चमकाने पर प्रतिबंध सही
गेंद को थूक से चमकाने पर लगे प्रतिबंध का समर्थन करते हुए पुजारा ने कहा कि आईसीसी ने यह निर्णय मौजूदा हालात और खिलाड़ियों सहित सभी की सुरक्षा सहित कारणों को मद्देनजर रखते हुए लिया है जो उचित है। महामारी के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है जो संभव है आगामी दिनों में हट भी जाए।

करियर में दूसरी बार इतना लंबा ब्रेक
2009 और 2011 में चोट की वजह से ऑपरेशन करवाना पड़ा। तब 6 माह से ज्यादा आराम करना पड़ा था। उसके बाद दूसरा मौका है जब इतने लंबे समय से आराम कर रहा हूं। वैश्विक महामारी में चार महीने से परिवार के साथ हूं-मददगार होते हुए सक्रिय हूं।

क्रिकेट मुकाबले कब से
फिलहाल तो ऐसे कोई आसार नजर नहीं आते। मेरा मानना है कि अभी कुछ और वक्त तक इंतजार करना होगा-ये जरूरी है। हां, आउट डोर प्रैक्टिस शुरू होने से खिलाड़ी लाभान्वित होंगे।

विदेशी टी-20 लीग में मिलें अवसर
विदेश की लीग टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा तमाम क्रिकेटरों की होती है लेकिन इसका निर्णय बीसीसीआई करती है। क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग बहुत ही प्रचलित है जिसमें देश के खिलाड़ियों को अवसर मिलते ही है। बोर्ड की इच्छा है कि विदेशी लीग टूर्नामेंट के मुकाबले क्रिकेटर आईपीएल ज्यादा खेलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि हर खिलाड़ी की मानसिकता अलग होती है। -फाइल फोटो

WC पर तारीख पर तारीख, BCCI का बड़ा फैसला July 05, 2020 at 05:48PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup) पर कोई फैसला नहीं लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड () आईसीसी के इस रवैये से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। बोर्ड गवर्निंग बॉडी के इस रवैये से अब उकता गया है। और अब उसने अपनी योजनाओं पर काम करना जारी रखने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों की शुरुआत कर रहा है। बोर्ड इस बात को लेकर बेफिक्र है कि आईसीसी वर्ल्ड कप पर क्या फैसला लेता है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले भी बताया था कि ने के लिए तारीख सोच रखी है और वह उसी के हिसाब से तैयारी कर रही है। वह आईसीसी के फैसले का इंतजार नहीं करना चाहता। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, 'इस साल की शुरुआत बहुत खराब ढंग से हुई है और इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है हमें मिलकर चीजों का सामना करना होगा। हमें किसी भी आयोजन के लिए तैयार रहना होगा। क्रिकेट भी इससे अलग नहीं है। अब वक्त आ गया है कि बीसीसीआई अपने इस साल की योजना को लेकर तैयारी शुरू करे।' पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई में शामिल हुए युवा अधिकारी हालांकि बीते तीन महीने से रुके हुए क्रिकेट को दोबारा पटरी पर लाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब खेल वापस लौट रहा है और खेल को घरेलू स्तर पर लौट रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में एनबीए, इंग्लिश प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा शुरू हो चुकी है। और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलू रग्बी लीग शुरू होने वाली है। बीसीसीआई का मानना है कि वह आईसीसी द्वारा अभी तक वर्ल्ड कप को लेकर कोई घोषणा नहीं करने को लेकर काफी वक्त गंवा चुकी है। हितधारकों का कहना है कि अन्य लोग भारत को यह नहीं बता सकते कि वह कब खेल की शुरुआत करे। धूमल ने कहा, 'ये घोषणाएं और नतीजे हमारे हाथ में नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप का ही उदाहरण लें, इसे टाल दिया गया है तो जब इसकी घोषणा होनी है तो हो।'

बोटास ने ऑस्ट्रियन ग्रांप्री जीती, 20 रेसर में से 14 ने घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन दिया July 05, 2020 at 04:51PM

फॉर्मूला-1 के मौजूदा सीजन की पहली रेस रविवार को ऑस्ट्रिया में हुई। ऑस्ट्रियन ग्रांप्री से पहले 20 रेसर में से 14 ने घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन दिया। 6 अन्य रेसर साथ में रहे, लेकिन घुटने पर नहीं बैठे। अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट को समर्थन दिया जा रहा है।

फॉर्मूला-1 के एकमात्र अश्वेत रेसर और छह बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन चौथे नंबर पर रहे। 2016 के बाद हैमिल्टन यहां कोई रेस नहीं जीत सके हैं। मर्सडीज के उनके साथी रेसर बोटास ने रेस जीती।

दूसरे नंबर पर फरारी के लेकलर्क रहे
फरारी के लेकलर्क दूसरे और मैक्लॉरेन के नॉरिस तीसरे पर रहे। फरारी के एक अन्य रेसर सेबेस्टियन वेटल 10वें नंबर पर रहे। मौजूदा सीजन की शुरुआत मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण 7 रेस को रद्द कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रेस की शुरुआत के पहले रेसर ब्लैक लाइव्स मैटर को समर्थन देने उतरे।

आज का दिन:रोहित ने WC में रचा था इतिहास July 05, 2020 at 04:29PM

नई दिल्ली में रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में थे। उन्होंने आज ही के दिन एक साल पहले वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया था। रोहित ने एक ही विश्व कप में पांचवां शतक लगाकर कीर्तिमान जड़ा था। यह एक ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रेकॉर्ड था। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड की बराबरी भी की थी। यह विश्व कप में रोहित का छठा शतक था। छह जुलाई 2019 को हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और सात विकेट पर 264 रन बनाए। रोहित ने 94 गेंद पर 103 रनों की दमदार पारी खेली। उन्हें केएल राहुल का बखूबी साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की। रोहित ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। राहुल ने भी 111 रनों की पारी खेली। रोहित ने 2019 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 104 और इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन पाकिस्तान के खिलाफ 140 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ारोहित ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के कुमार संगाकारा का रेकॉर्ड तोड़ा था। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप में चार शतक लगाए थे। सचिन के 6 शतक की बराबरी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा छह शतक लगाने का रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है। रोहित ने अब उस रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन ने 1992 से 2011 के बीच छह वर्ल्ड कप में 45 मैच खेले और छह शतक लगाए। रोहित शर्मा ने महज दो विश्व कप में ही सचिन की बराबरी कर ली है। रोहित ने 2015 के विश्व कप में एक सेंचुरी लगाई थी और 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच सेंचुरी लगाईं।

नासिर हुसैन ने बताया क्यों स्टोक्स हैं विराट जैसे July 05, 2020 at 01:12AM

मुंबईइंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन () ने () की नेतृत्वक्षमता की तुलना () के साथ की है। उन्होंने कहा कि यह ऑलराउंडर जो रूट की गैरमौजूदगी में आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथम्पटन में शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे तो ‘शानदार कप्तान’ साबित होंगे। विश्व कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो स्टोक्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मंगलवार को रूट की जगह कप्तान चुना गया। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए नियमित कप्तान जो रूट ने छुट्टी ली है और वह अपनी पत्नी के साथ हैं। इंग्लैंड जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसके साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण ठप्प पड़ा है। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने हुसैन ने ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो पर कहा, ‘आम तौर पर बेन स्टोक्स जो करते हैं वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है। वह जो भी करते हैं उसमें शत प्रतिशत देते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होंगे। वह हालांकि अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे बच्चे के जन्म के लिए रूट बाहर हैं। कार्यवाहक कप्तान के रूप में मैं उनका समर्थन करता हूं और मुझे लगता है कि वह शानदार पसंद हैं। वह जो रूट के प्रति भी वफादार हैं।’ इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट खेलने वाले रूट ने हालांकि कहा कि वह स्टोक्स को अभी पूर्णकालिक कप्तानी देने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह दीर्घकालिक चीज है, एक ऑलराउंडर के रूप में उस पर काफी जिम्मेदारी है, तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, संभवत: आईपीएल भी होने वाला है। मुझे लगता है कि उन पर काफी जिम्मेदारी है, लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको।’ रूट ने कहा, ‘वह शानदार कप्तान बन सकते हैं लेकिन भविष्य में वह अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालते हैं तो मैं भविष्य में उन पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं।’

शेन वॉर्न विवाद: वॉ बोले तब सही फैसला किया था July 05, 2020 at 01:52AM

सिडनी () और (), 1990 के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो शानदार चेहरे थे। वॉ ने बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व भी किया। लेकिन वॉर्न और वॉ के संबंधों में वर्षों से खटास रही है। पूर्व कप्तान वॉ ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए वॉर्न को नहीं ले जाने का फैसला किया था। वॉ ने बताया है कि कैसे वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को चौथे और अंतिम टेस्ट से बाहर करने के फैसले पर पहुंचे। वॉ ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथर्टन के साथ एक चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज का यह मेरा पहला दौरा था। एक कप्तान के रूप में आपसे मुश्किल फैसले लेने की उम्मीद की जाती है। इसलिए आपको यह काम दिया जाता है। आप वहां हर किसी को खुश करने के लिए नहीं होते हैं। मैं हमेशा एक निश्चित बिंदु पर अपने खिलाड़ियों के प्रति वफादार रहना चाहता था, लेकिन आप टीम और उनके प्रदर्शन के प्रति वफादार रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैच से पहले मैं शेन के साथ संपर्क कर रहा था। मैच से पहले,हमारा एक कार्यक्रम था और इसलिए हमारे बीच सीधी बातचीत हुई और मैंने कुछ चीजों का उल्लेख किया। अगले दिन मैं टीम की एक बैठक में गया, जहां यह ज्योफ मार्श, शेन वॉर्न और मैं था।’ वॉ ने कहा, ‘उन दिनों, जब आप दौरे पर होते थे तो दो खिलाड़ी और कोच, टीम को चुनती थी। चयनकर्ताओं का इससे कोई लेना-देना नहीं था। मुझे यह अजीब लगा क्योंकि आपके पास चयनकर्ता थे जो घरलेू सीरीज के लिए टीम चुन रहे थे। लेकिन विदेश दौरे पर निर्णय लेना कप्तान के ऊपर था।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘वॉर्न, एक कंधे की सर्जरी से ठीक होकर वापस आए थे। मुझे लगता है कि उन्हें टीम में भी जल्दी वापस लाया गया था। हमारे पास स्टुअर्ट मैकगिल थे, जो पिछले टेस्ट मैच में गेंद को उसी तरह से घुमा रहे थे। विंडीज दौरे पर ब्रायन लारा स्पिनरों को अच्छे से खेल रहा था, इसलिए मुझे लगा कि यह सही फैसला है।’ बिना वॉर्न के उतरी उस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

बीसीसीआई ने कहा- कोहली को परेशान करने के लिए लोग उनके खिलाफ लगातार शिकायत कर रहे, हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे July 05, 2020 at 01:25AM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी कंपनी के खिलाफ लगातार हो रही शिकायतों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साजिश बताया है। हाल ही में संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन को पत्र लिखकर कोहली के खिलाफ शिकायत की थी। संजीव ने कहा था कि कोहली की कंपनी ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन किया है।

गुप्ता ने शिकायत में कहा कि भारतीय कप्तान कोहली दो कंपनियों स्पोर्ट्स एलएलपी और कोरटनस्टोन पार्टनर एलएलपी में डायरेक्टर हैं। स्पोर्ट्स एलएलपी में कोहली के अलावा अमित अरुण सजदेह भी निदेशक हैं। वहीं, कोरटनस्टोन में कोहली और अमित समेत बिनॉय भरत खिमजी तीन डायरेक्टर हैं।

लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों से कोहली और उनकी कंपनी को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है। इसको देखकर ऐसा लगा रहा है कि कुछ लोग दबाव बनाकर ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रहे हैं। 6 साल से आ रही शिकायतों से पता चलेगा कि कोई भारतीय कप्तान को नुकसान पहुंचाना चाहता है। ये लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं है। इन शिकायतों पर ध्यान देने का मतलब है कि साजिशकर्ताओं की मदद करना और बढ़ावा देना होगा।’’

झूठ फैलाकर लोग सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना चाहते हैं
कोहली के करीबी सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत किया जाना दुख की बात है। हमारे क्रिकेटरों को जीवन में कमाई करने के बहुत ही कम मौके मिलते हैं। इस तरह की शिकायतों से खिलाड़ियों की मानसिकता और खेल पर खराब असर पड़ता है। इस तरह की शिकायत करने वाले लोगों का मकसद झूठ फैलाकर पॉपुलैरिटी पाना होता है।

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। -फाइल फोटो

कोहली के खिलाफ शिकायत पर BCCI ने कहा... July 05, 2020 at 12:35AM

नई दिल्लीसंजीव गुप्ता का बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डीके जैन को पत्र लिखकर विराट कोहली () के व्यवसाय को लेकर शिकायत करना और यह कहना कि यह लोढ़ा समिति की सिफारिशों का उल्लंघन है, यह बात बोर्ड के अधिकारियों को रास नहीं आई। उनका मानना है कि इस तरह की शिकायतें प्रेरित हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने बीते कुछ वर्षों से आ रही शिकयातों को लेकर कहा कि इनका पैटर्न एक है और साथ ही कहा है कि यह उथल-पुथल मचाने और उन लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश है जिन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया है। अधिकारी ने कहा, ‘एक बार आप जब शिकायतों को देखेंगे तो पता चल जाएगा कि यह शिकयतें प्रेरित हैं। कोई न कोई बीसीसीआई अधिकारियों को घेरने की कोशिश कर रहा है और अब वह भारतीय टीम के कप्तान को किसी कारण से घेर रहा है। जो बीते छह साल में हुआ है, यह पैटर्न साफ दिखाई दे रहा है। आप ईमेल और उसकी भाषा को देख लीजिए, मंशा साफ पता चल रही है कि यह सफल लोगों के दामन पर दाग लगाने की कोशिश है। इसके पीछे कोई न कोई प्रेरणा है। इस तरह की शिकायत के लिए वैधस्थिति का अधिकार जरूरी है। नहीं तो इस तरह के इमेल का कोई अंत नहीं होगा।’ इस पर बात करते हुए एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि इस करह की चीजें उन लोगों की मदद करती हैं जो मैच फिक्स करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या आप वाकई में इस सभी में सट्टेबाजी को नजरअंदाज कर सकते हैं? जितनी ज्यादा असमंजस होगी फालतू लोगों के लिए उतना बेहतर माहौल होगा। यह बीसीसीआई को मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह से राह से भटकाने की साजिश है।’ भारतीय टीम के कप्तान के कीरीब सूत्रों ने कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम दुखद है। उन्होंने कहा, ‘हमारे क्रिकेटरों की भी अपनी खुद की जिंदगी है और वह भी पैसा कमाना चाहते हैं। इस तरह की शिकायतें उनके दिमाग और प्रदर्शन पर असर डालेंगी। इस तरह के लोग सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं, वह यह नहीं समझते कि इसका क्या असर पड़ेगा। इस तरह की चीजें खेल के लिए अच्छी नहीं हैं।’ गुप्ता ने एथिक्स अधिकारी को लिखी अपनी शिकयात में कोहली स्पोटर्स एलएलबी कंपनी के साथ भारतीय कप्तान की भागीदारी का भी उल्लेख किया है, जिसमें दो निदेशक-मालिक हैं, जिनका नाम विराट कोहली और अमित अरुण सजदेह है। साथ ही कॉर्नरस्टोन वेंचर पार्टनर एलएलपी का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें तीन निदेशक-मालिक हैं और इनके नाम विराट कोहली, अमित अरुण सजदेह और बिनॉय भरत खिमजी है।

गुरु पूर्णिमा पर सचिन को याद आए वो 3 शख्स July 04, 2020 at 11:39PM

नई दिल्लीक्रिकेट में कई रेकॉर्ड के बादशाह दिग्गज ने के मौके पर रविवार को एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने इस मौके पर अपने गुरुओं को सलाम किया और उनका धन्यवाद दिया। गुरु पूर्णिमा के दिन लोग अपने गुरुओं, शिक्षकों और वरिष्ठों को याद करते हैं तथा उनकी पूजा भी करते हैं। सचिन समेत कई क्रिकेटरों ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरुओं को याद किया। देखें, वीडियो में सचिन ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर वह तीन लोगों को शुक्रिया कहना चाहते हैं। सचिन ने कहा, 'मैं उन तीन लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनकी वजह से इस मुकाम तक पहुंच पाया। जब भी बल्ला उठाता हूं तो मेरे जेहन में तीन लोगों का नाम आता है, जिनकी मेरी जिंदगी में खास अहमियत है। जो भी मैं आज हूं, इन तीन लोगों की वजह से ही हूं।' उन्होंने कहा, 'सबसे पहले मेरे भाई अजित तेंडुलकर, जिन्होंने मुझे आचरेकर (रमाकांत) सर के पास ले जाने का फैसला किया। जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता था, भले ही मेरे भाई उस वक्त शारीरिक तौर पर साथ नहीं रहते थे, लेकिन मानसिक रूप से वह हमेशा मेरे साथ होते थे। मैं जब बल्लेबाजी करने गया, उनके साथ ही गया।' करियर में रेकॉर्ड 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सचिन ने आगे कहा, 'आचरेकर सर के बारे में क्या कहूं। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी पर जो वक्त लगाया, चाहे मैच हो या प्रैक्टिस सेशन, वह मेरी बल्लेबाजी में हुई सभी गलतियों को नोट करते थे। इसके बाद वह घंटों इस पर मेरे साथ बात करते थे और समझाते थे।' सचिन ने आखिर में अपने पिता रमेश तेंडुलकर का नाम लिया। उन्होंने कहा, 'आखिर में मेरे पिता जी, जिन्होंने हमेशा कहा कि कभी शॉर्टकट मत लेना। खुद को अच्छे से तैयार करो। इन सबके ऊपर कभी अपने मूल्यों को नीचे मत गिरने देना।' सचिन के कोच रमाकांत आचरेकर का पिछले साल निधन हो गया था।

पाक के हिंदू शरणार्थियों से मिले धवन, ऐसे की मदद July 04, 2020 at 09:58PM

दिल्ली के मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास इस कॉलोनी में पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थी रहते हैं, जिनकी देखभाल दिल्ली की एक संस्था करती है। धवन देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं।

धवन देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में रह रहे पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों की भी मदद की।

स्टार ओपनर शिखर धवन ने दिल्ली के मजलिस पार्क के पास इस कैंप में क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर की सुविधा लोगों को मुहैया कराई। इस कॉलोनी में पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थी रहते हैं, जिनकी देखभाल दिल्ली की एक संस्था करती है।

शिखर धवन ने हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचकर कई लोगों से मुलाकात की। खास बात तो यह थी कि कॉलोनी में किसी को नहीं पता था कि धवन वहां आने वाले हैं।

धवन ने कहा, 'यह एक शानदार अनुभव रहा। मैं फिलहाल ऐसी स्थिति में हूं जहां लोगों के लिए योगदान कर सकता हूं। इससे मुझे काफी खुशी और शांति मिलती है। वे (वहां के लोग) बहुत खुश थे कि मैं उनसे मिलने आया। उनकी खुशी को महसूस किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि वह मेरे खेल और मैदान पर मेरे सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं।'

धवन ने दिल्ली के मजलिस पार्क के पास इस कैंप में क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर की सुविधा लोगों को मुहैया कराई।

क्विंटन डिकॉक दूसरी बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए, महिलाओं में यह अवॉर्ड लॉरा वोल्वार्ट को मिला July 04, 2020 at 09:49PM

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने क्विंटन डीकॉक को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। क्रिकेट के सीमित ओवर फॉर्मेट के कप्तान डीकॉक के 2017 के बाद दूसरी बार यह सम्मान मिला। वहीं, महिलाओं में इस अवॉर्ड के लिए ओपनर लॉरा वोल्वार्ट को चुना गया है। उन्हें प्रोज वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है।

खिलाड़ियों को वर्चुअल अवॉर्ड समारोह में शनिवार को सम्मानित किया गया। कोरोना के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हो सका। द. अफ्रीका को मार्च में भारत दौरे पर 3 वनडे खेलना था। पहला मैच बगैर टॉस के बारिश के कारण रद्द हो गया था, बाकि दो मैच वायरस के कारण टाल दिए गए।

कैलिस को 2004 और 2011 में दो बार यह सम्मान मिल चुका
क्विंटन पहले क्रिकेटर नहीं है, जिन्हें दो बार सीएसए के क्रिकेट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। इनसे पहले 5 क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जैक्स कैलिस (2004 और 2011), मखाया एनटीनी (2005 और 2006), हाशिम अमला (2010 और 2013), एबी डिविलियर्स (2014 और 2015) और कगिसो रबाडा (2016 और 2018)।

इन क्रिकेटरों को भी मिल चुका क्रिकेटर ऑफ द ईयर
क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2004 में पहली बार कैलिस को दिया गया था। इसके बाद यह अवॉर्ड शॉन पोलक (2007), डेल स्टेन (2008), ग्रीम स्मिथ (2009), वर्नोन फिलेंडर (2012) और फाफ डु प्लेसिस (2019) को भी मिल चुका है।

नॉर्त्जे को अपने तीसरे ही वनडे में वॉर्नर का विकेट लेने के लिए अवॉर्ड
बॉलर लुंगी एनगिडी को पुरुषों का वन-डे और टी-20 क्रिकेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, पिछले साल डेब्यू करने वाले बॉलर एनरिच नॉर्त्जे को अपने तीसरे वनडे में डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के लिए इंटरनेशनल न्यू कमर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

शबनम को टी-20 प्लेयर अवॉर्ड
महिलाओं में बॉलर शबनम इस्माइल को टी-20 प्लेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जबकि 19 साल की बेट्समैन नॉनकुलेक्को म्लाबा को इंटरनेशनल वुमन न्यू कमर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया। वहीं, अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक को सीएसए अंपायर ऑफ द ईयर सम्मान मिला।

क्विंटन तीनों फॉर्मेट में रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट में 39.12 की एवरेज से 2934 और 121 वन-डे में 44.65 की औसत से 5135 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 के 44 मैचों में 31.34 की एवरेज से 1226 रन बनाए हैं।

लॉरा आईसीसी की टी-20 टीम में भी शामिल
लॉरा को हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपनी टी-20 टीम में भी शामिल किया था। लॉरा ने 50 वनडे में 45.63 की एवरेज से 1871 रन बना चुकी हैं। उनके नाम 25 टी-20 में 22.47 की एवरेज से 427 रन दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्विंटन डीकॉक ने 47 टेस्ट में 39.12 की एवरेज से 2934 और 121 वन-डे में 44.65 की औसत से 5135 रन बनाए हैं। लॉरा वोल्वार्ट (दाएं) के नाम 50 वनडे में 1871 रन हैं। -फाइल

44 टेस्ट खेल चुके कुसल मेंडिस ने कार से बुजुर्ग को टक्कर मारी, मौके पर ही मौत; पुलिस ने गिरफ्तार किया July 04, 2020 at 09:07PM

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने रविवार सुबह साइकिल से जा रहे 64 साल के व्यक्ति को कार से टक्कर मार दी। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हिट एंड रन मामले में पुलिस ने खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। हादसा राजधानी कोलंबो से करीब 30 किमी दूर पानादुरा शहर में हुआ।

पुलिस प्रवक्ता और एसएसपी जलिया सेनारत्ने ने खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मेंडिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल में चेकअप के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मेंडिस ने 44 टेस्ट में 2995 रन बनाए
मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2995 और 76 वनडे में 2167 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 टी-20 में 484 रन हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना के बाद शुरू हुए ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा हैं। जुलाई में श्रीलंका को भारत के साथ घरेलू सीरीज खेलना था, जिसे कोरोना के कारण टाल दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 44 टेस्ट में 2995 और 76 वनडे में 2167 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 टी-20 में 484 रन हैं। -फाइल फोटो

'हार के बाद टीम इंडिया मांगती थी पाक से माफी' July 04, 2020 at 08:24PM

नई दिल्लीभारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल में मुकाबला हो, लेकिन फैंस का जोश उफान पर होता है। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी मैदान पर खिलाड़ियों को खेलते देखने की चाहत रखते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कैप्टन ने विवादित बयान दिया है। 40 साल के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने कहा कि पाकिस्‍तान की टीम ने भारत को इतनी बार हराया है कि वे मैच के बाद उनसे माफी मांगते थे। देखें, अफरीदी ने यूट्यूब के शो क्रिक कास्ट में कहा, 'हमने हमेशा भारत के खिलाफ मैच का पूरा आनंद उठाया है। हमने उनको काफी बार हराया। हमनें उन्‍हें इतना हराया कि हम मैच के बाद उनसे माफी मांगते थे।' अफरीदी ने साथ ही कहा कि उन्‍हें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में मजा आता था। पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले अफरीदी ने साथ ही कहा, 'मुझे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में बहुत मजा आया है। इन टीमों के खिलाफ आप पर ज्यादा दबाव होता है। वे अच्छी टीम हैं, बड़ी टीमें हैं।' 1999 में चेन्नै में खेले गए टेस्ट मैच में अफरीदी ने भारत के खिलाफ खेली 141 रनों की पारी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मेरी सबसे यादगार पारी भारत के खिलाफ 141 रन की थी, वह भी भारत में ही। मैं उस यात्रा पर नहीं जा रहा था, वे मुझे टीम में नहीं ले रहे थे। वसीम भाई (अकरम) और मुख्य चयनकर्ता ने उस समय मेरा बहुत समर्थन किया। यह बहुत ही अच्छा था।' पढ़ें, अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगल कर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश भी करते रहे हैं। हाल में कश्मीर पर टिप्पणी के बाद उनके और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच रिश्ते भी तल्ख हो गए थे लेकिन अफरीदी ने कहा कि वह अब भी उसके साथ खड़े हैं, जो उन्होंने पहले कहा। उन्होंने कहा, 'मैंने 2016 में जो कहा था, मैं उसके साथ खड़ा हूं। मुझे किसी अन्य देश की तुलना में भारत में अधिक प्यार मिला है। मैं तब एक कप्तान के रूप में वहां गया था।' इस पूर्व ऑलराउंडर ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ कुछ अच्छी पारियां खेलीं और 67 वनडे मैचों में कुल 1524 रन बनाए जबकि आठ टेस्ट मैचों में 709 रन बनाए।