Sunday, December 22, 2019

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी के 15 साल पूरे, यूजर्स ने कहा- वे नाम नहीं इमोशन हैं December 22, 2019 at 09:34PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे कर लिए। साल 2004 में उन्होंने इसी दिन गांगुली की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्हें टीम में लाने का श्रेय सौरवगांगुली को ही दिया जाता है, जिसके बाद आगे चलकर वे खुद भी भारतीय टीम के कप्तान बने। इस क्रिकेटर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले, इस दौरान तीनों फॉर्मेट में कुल 17,266 रन बनाए और 829 शिकार भी किए। धोनी के 15 साल पूरे होने का जश्न उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर भी मनाया और उनसे जुड़ी यादों को शेयर किया।

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ी संख्या में धोनी के फैंस हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर #DHONIsmCelebrationBegins ट्रेंड करता रहा और लोग उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहे। एक फैन ने लिखा कि धोनी सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है। कई फैन्स ने उन्हें बेस्ट कप्तान, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फीनिशर, सुपर कूल कैप्टन और भी कई नामों से संबोधित करते हुए उनके नेतृत्व में टीम को मिली कामयाबियों का जिक्र किया।

धोनी की कप्तानी में भारत ने जीते तीनों बडे़ खिताब

धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है। वे आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान भी हैं। उन्हीं कीकप्तानीमें भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैम्पियन्स ट्रॉफी जीता था। उन्हीं की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर भी पहुंची थी। आईपीएल में वे चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हैं, और अपनी कप्तानी में टीम को तीन टाइटल और दो चैम्पियन्स लीग टी20 ट्रॉफी जितवा चुके हैं।

## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट ने धोनी के साथ इस तस्वीर को शेयर किया था।

बांग्लादेश टीम का पाकिस्तान में टेस्ट खेलने से इनकार, मिस्बाह बोले- सुरक्षा तो सिर्फ बहाना है December 22, 2019 at 08:58PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने समकक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बता दिया है कि वो जनवरी-फरवरी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम नहीं भेज सकता। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। यह जानकारी बांग्लादेश मीडिया से हवाले से आई है। दूसरी तरफ, श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक ने बीसीबी के फैसले पर नाखुशी जताई। कहा, “मुझे लगता है कि सुरक्षा का सिर्फ बहाना बनाया जा रहा है।” बांग्लादेश को 18 जनवरी 2020 से पाकिस्तान का दौरा करना है। इस दौरान तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

ये पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी
कराची टेस्ट में जीत के बाद मिस्बाह ने मीडिया से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में कहा, “हमें दुख होगा अगर बांग्लादेश टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के लिए नहीं आती। यह पाकिस्तान क्रिकेट के साथ नाइंसाफी होगी। हमारे देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो चुकी है और श्रीलंका के दौरे ने ये साबित कर दिया है कि यहां हालात बहुत अच्छे हैं। अब अगर सुरक्षा की चिंता की जाती है तो मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि एक कमजोर बहाना बनाया जा रहा है। हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब हमारी टीम किसी न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं खेलेगी।”

आखिर दिक्कत कहां है?
बांग्लादेश को 18 जनवरी से पाकिस्तान दौरा करना है। बीसीबी के एक दल ने पाकिस्तान में सुरक्षा हालात का जायजा लिया। इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना सरकार ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम भेजने की मंजूरी नहीं दी। सिर्फ टी20 सीरीज के लिए हामी भरी। बीसीबी का कहना है कि वो किसी खिलाड़ी पर पाकिस्तान में टेस्ट खेलने का दबाव नहीं बनाएगा। इस बात को लेकर बीसीबी और पीसीबी में ठन गई है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने बांग्लादेश बोर्ड को एक पत्र लिखा। इसमें सख्त भाषा का इस्तेमाल किया गया। कहा गया है कि अगर बांग्लादेश टीम पाकिस्तान नहीं आती तो उसे न सिर्फ हर्जाना देना होगा बल्कि भविष्य में दोनों देशों के क्रिकेट संबंध बिगड़ सकते हैं। इसके बाद बांग्लादेश ने भी कहा कि वो सरकार के आदेश के हिसाब से ही फैसला लेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया है। (फाइल)

मैदान पर 'उमड़ा' पोलार्ड का प्यार, बोले- लव यू विराट December 22, 2019 at 07:50PM

नई दिल्ली भारत ने रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने शानदार 85 रनों की पारी खेली वहीं ओपनर बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने क्रमश: 63 और 77 रनों की पारी खेली। अंतिम में शार्दुल ठाकुर (17 नाबाद) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (39 नाबाद) ने अच्छे हाथ दिखाए। पोलार्ड ने कहा- आई लव यूं विराट इस निर्णायक मुकाबले के दौरान एक फनी वाकया देखने को मिला। वेस्ट इंडीज की पारी के दौरान कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें उकसाने के लिए कुछ शब्द कहे। कोहली ने पोलार्ड के डिफेंस करने पर कहा, 'स्लॉग करो, डिफेंड क्यों कर रहे हो।' इसपर पोलार्ड ने भी कुछ कहा। हालांकि एक बार फिर विराट के कुछ कहने पर पोलार्ड ने मुस्कुराते हुए कहा, 'आई लव यू विराट।' पोलार्ड ने इस मैच में शानदार नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी। कॉमेंटेटर करते रहे चर्चापोलार्ड के इस निरुत्तर करने वाले जवाब की चर्चा कॉमेंट्री बॉक्स में भी खूब हुई। वे दोनों कप्तानों के बीच हुई बातचीत का विडियो दिखाकर यह कहते दिखे कि मैदान पर इस तरह की चर्चा होनी चाहिए, लेकिन साथ ही जरूरी है कि जिस अंदाज में पोलार्ड ने बातचीत का समापन किया वह भी शानदार रहा। बता दें कि विराट के उकसाने के बाद ही पोलार्ड ने अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में 7 छक्के उड़ाए थे। यहां से शुरू हुआ था मामला उल्लेखनीय है कि सीरीज के पिछले 2 वनडे मुकाबलों में भी विराट के नोटबुक फाड़ने और जडेजा को अंपायर के गलत तरीके से आउट देने के तरीके पर कोहली के मैदान के पास आकर नाराज होने पर भी सवील उठे थे। पोलार्ड ने इस बारे में कहा था- आप उन्हीं से पूछिए वे इतने आक्रामक क्यों हैं? रविवार को हुए इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने कप्तान कायरन पोलार्ड और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ 74 और 89 रनों की पारी की मदद से 5 विकेट पर 315 रन बनाए। भारत की तरफ से नवदीर सैनी ने 2 वहीं शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्ट इंडीज की तरफ से कीमो पॉल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 विकेट झटके।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 263 रन से हराया, दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती December 22, 2019 at 06:36PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली। सोमवार को कराची टेस्ट के आखिरी दिन मेहमान टीम की पारी सिर्फ 212 रन पर सिमट गई। जीत के लिए उन्हें 476 रन बनाने थे। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। पाकिस्तान 10 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज खेल रहा था। दूसरी पारी में शतक लगाने वाले ओपनर आबिद अली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ दी सीरीज घोषित किया गया।

गेंदबाजी में कमजोर साबित हुई मेहमान टीम
कराची टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को महज 191 रन पर समेट दिया। जवाब में मेहमान टीम ने 271 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने कमर कसकर बैटिंग की। उसके शुरुआती चारों बल्लेबाजों ने शतक लगाए। शान मसूद ने 135, आबिद अली ने 174, कप्तान अजहर अली 118 और बाबर आजम ने नाबाद 100 रन बनाए। इस तरह मेजबान टीम ने दूसरी पारी 3 विकेट पर 555 रन बनाकर घोषित की। श्रीलंका को जीत के लिए 476 का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में बिखरी श्रीलंका
जीत के लिए मेहमान टीम के सामने काफी बड़ा टारगेट था। इसके सामने वो बिखर गई। ओपनर फर्नांडो ने 102 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर निरोशन डिकेवेला ने 65 रन की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। खास बात ये है कि उसके पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पांच और यासिर शाह ने दो विकेट लिए। पाकिस्तान के युवा ओपनर आबिद अली को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कराची टेस्ट जीतने के बाद पाकिस्तान टीम।

चार देशों की सुपर सीरीज 2021 में, भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया उतरेंगे: गांगुली December 22, 2019 at 07:27PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि 2021 से चार देशों की वनडे सुपर सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला सीजन भारत में खेला जाएगा। सीरीज में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक और टीम शामिल होगी। इसके पहले आईसीसी ने कहा कि था कि वे 2023 से 2031 के बीच फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट आयोजित करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इसका विरोध किया था। हालांकि, आईसीसी किसी भी देश को तीन से अधिक टीमों के टूर्नामेंट के आयोजन की मंजूरी नहीं देता है। गांगुली ने पिछले दिनों लंदन में इंग्लिश बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी। सुपर सीरीज को लेकर आईसीसी एक्जीक्यूटिव की अगली बैठक में चर्चा हो सकती है। हालांकि इस पर विवाद होने की संभावना है।

1985 में पहली बार चार देशों का नेशंस कप खेला गया
1985 में पहली बार शारजाह में चार देशों का नेशंस कप शारजाह में खेला गया था। इसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें उतरी थीं। भारत ने टूर्नामेंट का खिताब जीता था। 1986 में चार देशों की चैंपियंस ट्रॉफी शारजाह में हुई। भारत, पाक, श्रीलंका और वेस्टइंडीज उतरे। फाइनल में पाक ने भारत को हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने सुपर सीरीज को लेकर लंदन में इंग्लिश बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

15 साल: यूं जीरो से हीरो बने रांची के महेंद्र सिंह धोनी December 22, 2019 at 05:41PM

नई दिल्ली23 दिसंबर, 2004... यह वह दिन है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अहम स्थान रखता है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं भारत के महान खिलाड़ी एमएस धोनी। पूर्व भारतीय कप्तान ने इसी दिन इंटरनैशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। आज उस दिन का 15 वर्ष हो चुके हैं और बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे खेलने वाले धोनी उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर खिलाड़ी का सपना होता है। वह धोनी ही हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी की तीनों ट्रोफी (टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रोफी) अपने नाम की। इस मौके पर ट्विटर पर #15yearsofdhonism ट्रेंड भी कर रहा है। करिश्माई कप्तान रहे धोनी के करियर पर नजर डाली जाए तो पाएंगे कि इस हीरो ने जीरो से शुरुआत की थी। जी हां, माही पहले मैच में बगैर कोई स्कोर किए पविलियन लौट गए थे। बांग्लादेश के चट्टोग्राम में मैच था। कप्तान सौरभ गांगुली टॉस हार चुके थे और बांग्लादेश ने भारत को पहले बैटिंग करने न्यौता दिया। भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग करने आए सौरभ गांगुली (0) और सचिन तेंडुलकर (19) जल्दी लौट गए। दबाव में था भारत युवराज सिंह (21) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद राहुल द्रविड़ (53) और मोहम्मद कैफ (80) के बीच अच्छी साझेदारी हुई। द्रविड़ के आउट होने के बाद श्रीधरन श्रीराम (3) मोहम्मद रफीक की गेंद पर आउट हो गए। भारत का स्कोर 180 पर 5 विकेट हो गया। अब आई धोनी की बारी। धोनी उस वक्त बड़ा नाम नहीं थे, लेकिन इंडिया-ए के लिए केन्या और जिम्बाब्वे में जोरदार पारी खेली थी और इसी के दम पर उन्हें इंटरनैशनल टीम में मौका मिला था। ऐसे में सभी को उनसे कुछ खास करने की उम्मीद थी। यूं हो गए रन आउटधोनी 41वें ओवर में बैटिंग करने उतरे। उन्होंने मोहम्मद रफीक द्वारा की गई ओवर की 5वीं गेंद पर तेज सिंगल चुराने दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर मौजूद मोहम्मद कैफ ने फील्डर खालिद महमूद को गेंद पर झपटता देख उन्हें आधी पिच से लौटा दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। धोनी वापस क्रीज तक पहुंचते इससे पहले ही चौकन्ना विकेटकीपर खालिद मशूद ने स्टंप्स बिखेर दिए। धोनी को उल्टे पांव पविलियन लौटना पड़ा। यह मैच भारत ने 11 रन से जीता था। भारत द्वारा बनाए गए 8 विकेट पर 245 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 234 रन ही बना सकी थी। अपने 5वें वनडे में ही किया कमालशून्य पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए निराशाजनक होता है। अगर खिलाड़ी डेब्यू कर रहा हो तो और भी निराश होता है। हालांकि, धोनी का जलवा बहुत ही जल्द दुनिया को देखने को मिला। विशाखापत्तनम के मैदान पर 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ धोनी अपने करियर का 5वां मैच ही खेल रहे थे कि उन्हें कप्तान सौरभ गांगुली ने प्रमोट करते हुए नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा। इस पाटा विकेट पर धोनी ने 148 रन की पारी खेल कर नया कीर्तिमान रच दिया। इस मैच में धोनी ने 15 चौके और 4 छक्के जमाए। इस पारी के बाद धोनी ने क्रिकेट में अपना नया मुकाम बना लिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो बार 148 रन की पारी खेली है। विशाखापत्तनम के बाद धोनी ने 2005-06 में फैसलाबाद, पाकिस्तान में भी 148 रन बनाए। ऐसा है बेमिसाल करियरअब तक के करियर की बात करें तो धोनी ने 350 वनडे खेले हैं और 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाए हैं, जबकि 90 टेस्ट में 6 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4876 रन बनाए। टी-20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने 98 मैच खेले, जबकि दो अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाए हैं। वनडे वर्ल्ड कप-2019 में अपना आखिरी वनडे खेलने वाले धोनी फिलहाल क्रिकेट से आराम फरमा रहे हैं।

पाकिस्तान को डरकर नहीं खेलना चाहिए, हमारे कप्तान को कोहली से बेहतर होना चाहिए: शोएब अख्तर December 22, 2019 at 06:31PM

खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि पाक टीम को डरकर नहीं खेलना चाहिए। हमारी टीम हमेशा निडर और आक्रामक होकर खेली है। शोएब ने रविवार को अपने यूट्युब चैनल पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग है। उनकी टीम कप्तान विराट कोहली की हर बात मानती है। पाकिस्तानी कप्तान को कोहली से बेहतर होना चाहिए।

अख्तर ने कहा, मैंने हमेशा भारतीय टीम को बढ़ते हुए देखा है। पाकिस्तान का खेल हमेशा से ही आक्रामक रहा। हम कभी डरकर नहीं खेले। हमें अब यही रणनीति अपनानी चाहिए। मिस्बाह उल हक (पाकिस्तानी कोच) और अजहर अली (पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान) को अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए। हमें अपनी रणनीति विराट कोहली से बेहतर बनानी चाहिए।

‘कोहली से भारतीय खिलाड़ी काफी सीखते हैं’

उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली फिटनेस को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। उनकी टीम कोहली को देखकर काफी सीखती है। यदि कप्तान चुस्त-दुरुस्त हो और हमेशा फॉर्म में रहे, तो टीम के खिलाड़ी उन्हें जरूर फॉलो करते हैं। मैं मानता हूं कि जब पाकिस्तान टीम के कप्तान इमरान खान थे, तब हमारी टीम में भी यही चलन था। उस समय पूरी पाकिस्तान टीम भी इमरान को फॉलो करती थी।’’

पाकिस्तान को इमरान की कप्तानी से सीखना चाहिए: अख्तर

अख्तर ने कहा, ‘‘हमें इमरान खान की कप्तानी से सीख लेनी चाहिए। उनके समय में पाकिस्तानी टीम किसी से नहीं डरती थी। इमरान मैच विनर कप्तान थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में खेलने का आदी हो जाना चाहिए। पाकिस्तान में युवाओं और हुनर को तराशने की जरूरत है, खासकर बल्लेबाजी में। आपको खिलाड़ियों की उम्र को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए।’’

पाकिस्तान के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक टेस्ट पारी में शतक लगाए
पाकिस्तान के शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली और बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका है जब किसी टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया। पिछली बार भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। तब दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर ने (122) ने शतकीय पारी खेली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा- कोच मिस्बाह उल हक और कप्तान अजहर अली को अपनी पाकिस्तान टीम को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए।

कोहली का 300+ के लक्ष्य का पीछा करते समय सबसे बेहतरीन औसत, 10 पारियों में 7 शतक December 22, 2019 at 05:09PM

खेल डेस्क. विराट कोहली का वनडे में 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत 141.85 रहा है। पिछले 10 साल में टीम इंडिया ने वनडे में 10वीं बार 300+ रन का लक्ष्य हासिल किया। इसमें कोहली ने 7 शतक और एक अर्धशतक लगाया। रविवार को विराट कोहली की वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक वनडे में 85 रन की पारी खेली। वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

कोहली की पारी के बदौलत भारत ने वनडे में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। विंडीज ने 316 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। इससे पहले भारत ने 2002 में नेटवेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 326 रन का टारगेट चेज किया था।

कोहली ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 242 मैच में 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर 18,426 रन के साथ दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (11,579) को पीछे छोड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें बल्लेबाज।
विराट कोहली की 85 रन की पारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया ।

'इस मामले में कोहली-रोहित से बेहतर सचिन-सौरभ' December 21, 2019 at 11:10PM

नई दिल्लीविराट कोहली और रोहित शर्मा एक जोड़ी के रूप में रनों का अंबार लगा रहे हैं, लेकिन जब उच्चस्तर के तेज गेंदबाजों का सामना करने की बात आती है तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली की जोड़ी के सामने चुनौती अधिक कड़ी थी। चैपल ने अपने कॉलम में लिखा, ‘यह तर्क दिया जा सकता है कि कोहली और शर्मा भारत के सर्वश्रेष्ठ एकिदवसीय बल्लेबाज हैं। उन्हें चुनौती देने वालों में सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली की जोड़ी होगी जिन्होंने 15 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को परेशानी में रखा।’ चैपल ने इसके बाद उदाहरण देकर समझाया है कि गांगुली-तेंडुलकर के समय में कैसे प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय टीम के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज थे। उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने (तेंडुलकर-गांगुली) ने अपना अधिकतर समय सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी जोड़ियों के सामने पारी का आगाज करते हुए बिताया। पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनिस, वेस्ट इंडीज के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वॉल्श, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड ओर शॉन पोलाक, श्रीलंका के लेसिथ मलिंगा और चमिंडा वास का सामना करते हुए किसी भी बल्लेबाज के कौशल की असली परीक्षा होती है।’ पल ने इस संदर्भ में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान के कथन का सहारा लिया है जिन्होंने कहा था, ‘आप किसी व्यक्ति की पहचान उसके प्रतिद्वंद्वी को देखकर करते हैं।’ चैपल ने कहा, ‘विपक्षी की मजबूती को देखते हुए आपको तेंडुलकर और गांगुली का पलड़ा भारी रखना होगा। हालांकि अगर आप वर्तमान आंकड़ों पर गौर करें और कोहली को भी तेंडुलकर के समान और शर्मा को गांगुली के समान पारियां दो तो फिर वर्तमान जोड़ी का पलड़ा भारी हो जाता है।’ इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि माना कि कोहली और शर्मा सफेद गेंद की सर्वश्रेष्ठ जोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘उनका वनडे और टी20 का संयुक्त रिकार्ड बेहतरीन है। कोहली ने दोनों प्रारूप में 50 से अधिक के औसत से रन बनाए हैं। तेंडुलकर ने बहुत कम टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और जब तक यह प्रारूप लोकप्रिय होता तब तक गांगुली का करियर खत्म हो चुका था।’

कभी ₹200 में खेलते थे मैच, ऐसा है नवदीप का संघर्ष December 21, 2019 at 10:00PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया। टॉस के बाद जब प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक बदलाव के रूप में दीपक चाहर का नाम किया, जिन्हें पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था। कप्तान कोहली ने बताया कि दीपक की जगह टीम में शामिल हुए हैं। वह आज वनडे इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानें, उनके बारे में कुछ रोचक बातें...देखें- कभी प्रति मैच मिलते थे 200 रुपयेरणजी ट्रोफी में सैनी दिल्ली के लिए खेलते हैं, हालांकि वह हरियाणा के करनाल से हैं। यही नहीं, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि एक वक्त ऐसा भी था जब सैनी को करनाल में लोकल टूर्नमेंट में खेलने के 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे। एक और रोचक बात यह है कि 2013 तक सैनी लेदर बॉल नहीं, बल्कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे। यूं आए दिल्ली रणजी टीम मेंदिल्ली के पूर्व मीडियम पेसर सुमित नरवाल ने करनाल प्रीमियर लीग के दौरान सैनी को देखा तो वह उनकी गति से काफी आकर्षित हुए। सैनी का अगला पड़ाव दिल्ली टीम का नेट सेशन रहा। यहां उन्होंने पूर्व इंटरनैशनल क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपनी बोलिंग से आकर्षित किया। गंभीर ने उन्हें दो जोड़ी जूते दिए और नेट पर लगातार आने को कहा। यहीं से दिल्ली क्रिकेट से सैनी की पहचान शुरू हुई। पढ़ें- वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही किया था टी-20 डेब्यूउल्लेखनीय है कि नवदीप ने इसी वर्ष 3 अगस्त को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था। जब टीम इंडिया विंडीज दौरे पर गई थी। इस मैच में उन्होंने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देते हुए 3 विकेट झटके थे। निकोलस पूरन उनके पहले शिकार थे। उन्होंने अब तक 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें 6 विकेट झटके। करियर संवारने में गंभीर का अहम रोलउन्हें दिल्ली क्रिकेट टीम में लाने का अहम रोल गौतम गंभीर का रहा। पूर्व रणजी कप्तान ने चयनकर्ताओं को सैनी को रणजी टीम में लेने का सुझाव दिया। 2013-14 सीजन में सैनी टीम में चुन भी लिए गए। यहां से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2017-18 सीजन में दिल्ली को फाइनल तक पहुंचने में सैनी का अहम रोल रहा। वह 8 मैचों में 34 विकेट लेकर टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रहे। गंभीर ने कहा था- एक दिन भारत के लिए खेलोगेसैनी को 2018 में जब अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए पहली बार इंटरनैशनल टीम में शामिल किया गया तो उन्होंने गंभीर को अपना मेंटॉर बताते हुए तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मैं जब भी गंभीर के बारे में बात करता हूं तो खुद को भावुक पाता हूं। जब मैंने दिल्ली के लिए कुछ मैच खेले तो उन्होंने ही कहा था कि अगर मैं ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन और मेहनत करता रहा तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलूंगा। उन्होंने मुझे पहचाना, जिसका अंदाजा मुझे भी नहीं था। जब मैं उनकी बातों को सोचता हूं तो खुश होता हूं।

शान, आबिद, अजहर के बाद बाबर का शतक; 12 साल बाद एक पारी में शुरुआती चार बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई December 21, 2019 at 10:10PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली और बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका है जब किसी टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया। पिछली बार भारत के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था। तब दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर ने (122) ने शतकीय पारी खेली थी।

शान मसूद ने 135, आबिद अली ने 174, कप्तान अजहर अली ने 118 और बाबर आजम ने 100 रन बनाए। बाबर का यह चौथा टेस्ट शतक है। उन्होंने पिछली छह पारियों में नाबाद 100, 60, नाबाद 102, 8, 97 और 104 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, अजहर का पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर यह पहला और श्रीलंका के खिलाफ छठा शतक है।

आबिद शुरुआती दो टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी
अाबिद करियर के शुरुआती दो टेस्ट में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 109 रन बनाए थे। अाबिद ने दूसरी पारी में शान मसूद (135) के साथ पहले विकेट के लिए 278 रन जोड़े। यह पाक की ओर से दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। दूसरी पारी को उसने 3 विकेट पर 555 रन बनाकर घोषित की। श्रीलंका ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे। उसे मैच जीतने के लिए 476 रन बनाने होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आबिद अली, शान मसूद, अजहर अली और बाबर आजम।

भारत vs वेस्ट इंडीज: तीसरा वनडे, LIVE अपडेट्स December 21, 2019 at 09:32PM

कटकभारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। मेजबान टीम ने दूसरा वनडे जीतकर 3 मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की थी जिसके बाद आज का मैच 'फाइनल' बन गया है। यह मैच युवा पेसर नवदीप सैनी के लिए खास है, क्योंकि वह इस मैच से वनडे इंटरनैशनल डेब्यू कर रहे हैं। विंडीज टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देखें, नवदीप का वनडे डेब्यूयुवा पेसर नवदीप सैनी ने इस मैच से वनडे इंटरनैशनल डेब्यू किया। उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे कैप सौंपी। नवदीप के चोटिल पेसर दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक 5 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं जिनमें 6 विकेट झटके। घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली के लिए खेलते हैं। भारत ने जीता टॉसभारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। कोहली ने बताया कि चोटिल पेसर दीपक चाहर की जगह युवा नवदीप सैनी को जगह दी गई है। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और यह उनका पहला वनडे इंटरनैशनल मैच है। विंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड ने बताया कि वह प्लेइंग- XI में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे। बाराबती में विंडीज चितकटक के बाराबती में भारतीय क्रिकेट टीम का रेकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने विंडीज के खिलाफ अब तक यहां तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसने कैरेबियाई टीम को धूल चटाई है। भारत ने ओवरऑल बाराबती स्टेडियम में 16 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उसने 12 मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा। रोहित तोड़ सकते हैं 22 साल पुराना रेकॉर्डअगर रोहित शर्मा विंडीज टीम के खिलाफ इस मैच में 9 रन और बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित ओपनर के रूप में एक साल में सबसे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। रोहित ने 2019 में अभी तक पारी की शुरुआत करते हुए 2379 रन बनाए थे। वहीं जयसूर्या ने 1997 में 2387 रन बनाए थे। प्लेइंग-XIवेस्ट इंडीज- इविन लुईस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ, खैरी पिएरे और शेल्डन कॉटरेल भारत- रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

LIVE स्कोर: भारत vs वेस्ट इंडीज तीसरा वनडे December 21, 2019 at 09:27PM

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच कटक में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरा मैच भारतीय टीम के नाम रहा था।