Saturday, October 10, 2020

IPL 2020- इस समय लय हासिल करना अच्छी बात है: विराट कोहली October 10, 2020 at 04:31PM

दुबई () के कप्तान () ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैच में (CSK) पर मिली जीत के बाद कहा कि यह उनकी टीम के पूर्ण प्रदर्शन में से एक था और टूर्नामेंट के इस चरण में लय हासिल करना अच्छा है जिससे तालिका में ऊपर बढ़ने में मदद मिलेगी। कोहली 52 गेंद में नाबाद 90 रन (चार चौके, चार छक्के) की पारी खेलकर ‘मैन आफ द मैच’ रहे। इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चार विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाकर चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) पर 37 रन से जीत हासिल की। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह हमारे पूर्ण प्रदर्शन में से एक था। पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन क्रीज पर थोड़ी मुश्किल स्थिति में पड़ गये। हमने ‘टाइम आउट’ पर बात की कि 150 रन के करीब स्कोर अच्छा होगा।’ | | कोहली ने कहा, ‘अब लय हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि हमारे लगातार मैच हैं। मुझे लगता है कि यह हमारा एक पूर्ण प्रदर्शन था और पहले ओवर से हमारा जज्बा बना हुआ था। यह अच्छी शुरूआत है, जब आप टूर्नामेंट के इस चरण में लय हासिल करते हो तो इससे अंक तालिका में आप नीचे के स्थान से अलग हो जाते हो या ऊपर की ओर बढ़ते हो।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप एक लक्ष्य सोचकर उससे आगे बढ़ जाते हो (150 रन का स्कोर बनाने का सोचकर 169 रन बनाने के संदर्भ में) तो इससे आपको फायदा मिलता है। अगर आप डेथ ओवर में खेल रहे हो और अच्छी तरह हिट कर रहे हो तो आप इसका अच्छा फायदा उठा सकते हो। आज रात हमने यही चीज सीखी।’ अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान कोहली ने स्वीकार किया कि वह खुद पर कुछ ज्यादा ही दबाव बना रहे थे जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं शुरुआती मैचों में खुद पर कुछ ज्यादा ही दबाव बना रहा था। जब आप खुद पर ज्यादा ही बोझ डालना शुरू कर देते हैं तो आप खिलाड़ी के तौर पर योगदान नहीं कर पाते और आपकी टीम को भी आपके योगदान की जरूरत होती है। सुपर ओवर वाले मैच ने सचमुच मेरी सोच खोली दी, जिसमें मुझे अच्छा करना था, वर्ना हम हार जाते।’

मिड ट्रांसफर विंडो में कई बड़े खिलाड़ी टीम बदलेंगे October 10, 2020 at 05:59PM

ईपीएल मिड सीजन ट्रांसफर नियम 13 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है। इससे लीग दिलचस्प होगी और परिणाम भी प्रभावित होगा। कल्पना कीजिए रहाणे जो दिल्ली की टीम में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, चेन्नई या राजस्थान में चले जाते हैं। दोनों टीमों का मध्यक्रम अच्छा नहीं कर पा रहा है। रहाणे के आने से चेन्नई या राजस्थान का खेल बदल सकता है। कई और अनुभवी और युवा खिलाड़ी ट्रांसफर के लिए पात्र होंगे। यह पहली बार नहीं है कि जब मिड ट्रांसफर विंडो अस्तित्व में आ रहा है। 2019 में भी यह नियम था। लेकिन फ्रेंचाइजी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन इस बार अच्छी खासी रकम खर्च करने को तैयार हैं। कई टीमों ने इसके हिसाब से तैयारी भी की है। सिर्फ चोट के कारण खिलाड़ियों काे टीम रख या छोड़ नहीं सकतीं। फाॅर्म भी महत्वपूर्ण होगी और टीम का सही कांबिनेशन भी। एक कारण यह भी है कि सभी टीमों ने भारतीय कंडीशन को देखकर खिलाड़ियों को खरीदा था।
मिड ट्रांसफर नियम को ऐसे समझा जा सकता है-
1. यह नियम तभी लागू होगा जब आधी लीग खत्म हो गई हो और सभी टीमों ने 7-7 मैच खेल लिए हों। सभी टीमें 12 अक्टूबर को 7-7 मैच खेल लेंगी।
2. इस बार कैप्ड और अनकैप्ड, घरेलू और विदेशी खिलाड़ी ट्रांसफर के लिए पात्र होंगे।
3. वे ही खिलाड़ी पात्र होंगे, जिन्होंने दो से अधिक मैच नहीं खेले होंगे।
4. फ्रेंचाइजी की आपसी सहमति से ट्रांसफर होगा और यह खिलाड़ी के लिए बाध्यकारी होगा।
5. खिलाड़ी की वैल्यू जो प्री-सीजन में थी, उसमें कमी नहीं की जा सकती है।
इस बार मिड ट्रांसफर विंडो को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। फ्रेंचाइजी मैनेजमेंट के साथ पूछताछ चल रही है। कई बड़े खिलाड़ियों का ट्रांसफर तय है। क्योंकि मौजूदा सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दिल्ली और मुंबई अभी टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हैं। लेकिन वे इतने आगे नहीं हैं कि प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाए। अन्य छह टीमें भी वापसी कर सकती हैं। टूर्नामेंट अभी पूरी तरह से खुला हुआ है। कुछ महत्वपूर्ण ट्रांसफर टूर्नामेंट की दिशा को बदल सकते हैं। रहाणे के अलावा मिचेल सेंटनर, लाॅकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी इस रेस में हैं। इससे उन्हें मौजूदा सीजन में खेलने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि ये कुछ अनोखा कर दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अयाज मेमन

सुनील नरेन का बॉलिंग एक्शन पर संदिग्ध पाया गया, अगली बार शिकायत हुई तो आईपीएल में आगे नहीं खेल सकेंगे October 10, 2020 at 05:28PM

आईपीएल-13 में शनिवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच हुआ। कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया। लेकिन, केकेआर के लिए एक फिक्र में डालने वाली खबर आई। दरअसल, केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है। फिलहाल, उन्हें वॉर्निंग दी गई है। अगर इस बारे में एक और शिकायत आती है तो इस सीजन में नरेन आगे बॉलिंग नहीं कर सकेंगे। हालांकि, बतौर बल्लेबाज वे लीग में खेलना जारी रख सकते हैं। पहले भी उनके साथ यह हो चुका है। नरेन ने पंजाब के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

फील्ड अंपायरों ने शिकायत की

नरेन के संदिग्ध बॉलिंग की शिकायत अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने दी। ये दोनों ही अंपायर शनिवार के मैच में ग्राउंड अंपायरिंग कर रहे थे। बाद में बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमिटी ने नरेन का नाम अपनी वॉर्निंग लिस्ट में शामिल कर लिया। नरेन को यही कमेटी आगे गेंदबाजी के लिए हरी झंडी देगी। ये पहली बार नहीं है जब नरेन के बॉलिंग एक्शन को संदिग्ध पाया गया है। उनके साथ पहले भी यह होता रहा है।

क्या है संदिग्ध बॉलिंग एक्शन

आईसीसी की बॉलिंग एक्शन गाइड लाइन्स के मुताबिक, बॉल रिलीज यानी छोड़ने के वक्त गेंदबाज का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा नहीं मुड़ना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इसे थ्रो आर्म कैटेगरी में रखा जाता है। मैदानी अंपायर इस बारे में बॉलर को वॉर्निंग देते हैं। इसके बाद रिपोर्ट मैच रेफरी को सौंपी जाती है। बाद में आईसीसी की रेगुलेशन कमेटी इस बारे में फैसला करती है।
आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले प्लेयर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्टिंग सेंटर भी बनाया है।

मुथैया मुरलीधरन के एक्शन पर जब सवालिया निशान लगे थे तब उन्हें यहीं भेजा गया था। इस सेंटर में स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए यह पता लगाया जाता है कि गेंदबाज का हाथ कितनी डिग्री तक प्राकृतिक तौर पर मुड़ता है।

केकेआर के लिए दोहरी परेशानी

सिर्फ नरेन ही केकेआर के लिए परेशानी नहीं हैं। आंद्रे रसेल भी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वे अनफिट हैं। आईपीएल में नरेन ने अब तक 116 मैच खेले हैं। 127 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.74 रहा। केकेआर उन्हें बतौर पिंच हिटर भी इस्तेमाल करती रही है। टीम के पास कुलदीप यादव और क्रिस ग्रीन भी हैं। इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर के. सिद्धार्थ भी इस टीम का हिस्सा हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब की लगातार 5 वीं हार

किंग्स इलेवन पंजाब की टूर्नामेंट में लगातार 5 वीं हार है। पॉइंट टेबल में पंजाब सबसे निचले पायदान पर है। अब तक खेले 7 मैचों में से एक मैच जीता है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार की रात को अबु धाबी में खेले गए मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। 17 ओवर तक मैच पंजाब की पकड़ में थी। लेकिन 18 वें ओवर में नरेन ने सिर्फ 2 रन देकर निकोलस पूरन को आउट कर दिया। वहीं 19 वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लोकेश राहुल को आउट कर मैच का रूख पलट दिया। पंजाब को आखिरी बॉल 6 टाई के लिए 6 रन की जरूरत थी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल चौका ही लगा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील नरेन ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। नरेन पर पहले भी संदिग्ध एक्शन बॉल को लेकर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने; शाम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन के लिए मुंबई-दिल्ली में भिड़ंत होगी October 10, 2020 at 02:31PM

आईपीएल के 13वें सीजन में आज चौथा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। पहला मुकाबला दोपहर में 3.30 बजे दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच होगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे अबु धाबी में पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होगी।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने इस सीजन में खेले 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। टीम 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन लगातार 4 मैच हारकर वह 7वें स्थान पर है। ऐसे में उसके सामने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी।

दिल्ली-मुंबई में से जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंचेगी

इसके बाद शाम को टूर्नामेंट की टॉप-2 टीमें दिल्ली और मुंबई आमने-सामने होंगी। दिल्ली इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ की ओर एक कदम ओर बढ़ाना चाहेगी। वहीं, मुंबई के पास दिल्ली को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने का मौका होगा।

हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

मुंबई-दिल्ली के महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, अबु धाबी में तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी।

दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। एसआरएच ने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 53 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 77 जीते और 74 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।

मुंबई का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सक्सेस रेट दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा है। मुंबई ने अब तक लीग में अब तक कुल 193 मैच खेले हैं। इनमें उसने 113 जीते और 80 हारे हैं। ऐसे में मुंबई का सक्सेस रेट 58.29% है। वहीं, दिल्ली ने अब तक खेले कुल 183 मैचों में से 82 जीते और 99 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे। दिल्ली का सक्सेस रेट 45.02% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020, SRH Vs RR - MI Vs DC Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच से आज नडाल का खिताबी मुकाबला, उनके पास सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विनर फेडरर की बराबरी का मौका October 10, 2020 at 02:31PM

फ्रेंच ओपन 2020 के मेन्स सिंगल्स का फाइनल दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल के बीच खेला जाएगा। स्पेनिश प्लेयर नडाल के पास यह खिताब जीतकर वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी करने का मौका होगा।

नडाल के नाम अभी 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 12 बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, सर्बिया के जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।

खिलाड़ी देश ग्रैंड स्लैम जीते कुल
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 5 यूएस ओपन, 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन और 1 फ्रेंच ओपन 20
राफेल नडाल स्पेन 4 यूएस ओपन, 12 फ्रेंच ओपन, 1 ऑस्ट्रेलियन और 2 विंबलडन 19
नोवाक जोकोविच सर्बिया 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन 17

'रोलां गैरो' पर नडाल का पलड़ा भारी
फ्रेंच ओपन में दोनों के बीच यह 8वां मुकाबला होगा। अब तक खेले गए 7 मैचों में नडाल ने 6 जबकि जोकोविच ने एक में जीत हासिल की है। वहीं दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जोकोविच और 2 में नडाल ने जीत दर्ज की। दोनों अब तक 8 ग्रैंड स्लैम फाइनल्स में आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें दोनों ने 4-4 में जीत दर्ज की है। ओवरऑल की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 55 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 29 मैचों में जोकोविच ने और 26 मैचों में नडाल ने जीत हासिल की है।

नडाल के बाद बोर्ग ने सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन खिताब जीते

खिलाड़ी देश फ्रेंच ओपन जीते
राफेल नडाल स्पेन 12
ब्योन बोर्ग स्वीडन 6
मैट्स विलेंडर स्वीडन 3
गुस्तावो कुएर्टन ब्राजील 3
इवान लेंडल चेक रिपब्लिक 3

सेमीफाइनल में जोकोविच को बहाना पड़ा था पसीना
नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5वीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, नडाल सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (7/0) से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।

फ्रेंच ओपन इतिहास में नडाल ने हारे हैं केवल 2 मैच
जोकोविच उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने नडाल को फ्रेंच ओपन के किसी भी मैच में हराया है। जोकोविच ने 2015 के क्वार्टरफाइनल में नडाल को हराया था। उनसे पहले 2009 में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग भी नडाल को चौथे राउंड के मैच में हरा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
french open 2020 final rafael nadal vs novak djokovic Preview latest news update

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटे लिंच का बड़ा खुलासा, बताया कैसे खिलाड़ी और दर्शक करते थे उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार October 10, 2020 at 12:43AM

लंदनइंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर मोंटे लिंच ने आरोप लगाया कि जब वह खिलाड़ी के तौर पर सक्रिय थे तब काउंटी क्रिकेट में उनके साथी खिलाड़ियों और दर्शकों ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया था। लिंच भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने नस्लीय दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इससे पहले अजीम रफीक ने यॉर्कशर क्रिकेट क्लब पर ‘संस्थागत रूप से नस्लवादी’ होने का आरोप लगाया था। लिंच ने ‘द क्रिकेटर’ नामक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा, ‘होटल के मेरे कमरे के दरवाजे के नीचे थे नस्लवादी टिप्पणियों वाले लेख डाले गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे बक्से में संतरे का जूस और दूध भर दिया गया था। मुझे कई मुद्दों का सामना करना पड़ा।’ उन्होंने कहा कि हेडिंग्ले में एकदिवसीय मैच के दौरान यॉर्कशर से जुड़े तीन पुराने लोगों ने कहा, ‘हम तुम्हारे जैसे अश्वेत को कल छुपने का अच्छा मौका देगें।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अक्सर ‘चोकर’ कहा जाता था।’ लिंच का जन्म गयाना में हुआ था। वह 13 साल की उम्र में इंग्लैंड आए थे। उन्होंने सरे और ग्लूस्टरशर का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 1988 में इंग्लैंड के लिए तीन एकदिवसीय खेले हैं। लिंच ने कहा कि वह अगले साल अपनी आत्मकथा जारी करने की सोच रहे है जिसमें उनके खेल के दिनों के परेशानियों का जिक्र होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी 4 बनाकर पवेलियन लौटे; कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी October 10, 2020 at 12:14AM

आईपीएल के 13वें सीजन का 24वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। केकेआर के शुभमन गिल क्रीज पर हैं। वहीं, पंजाब की टीम में क्रिस गेल को जगह नहीं मिली है। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

दोनों टीमों में एक-एक बदलाव
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम में एक बदलाव किया। शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, पंजाब में शेल्डन कॉटरेल की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया।

दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
पंजाब में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब-उर-रहमान और क्रिस जॉर्डन विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, कोलकाता में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन और पैट कमिंस विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें
पंजाब :
लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब-उर-रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
कोलकाता: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती।

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल टॉप पर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने लीग में अब तक सबसे ज्यादा 313 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। इनके अलावा तीसरे नंबर पर भी पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने लीग में अब तक एक शतक के साथ 281 रन बनाए हैं।

पंजाब-कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, पंजाब को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। 2014 में उसने फाइनल में जगह जरूर बनाई थी, लेकिन उसे कोलकाता के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा
आईपीएल में कोलकाता का सक्सेस रेट 52.73% है। केकेआर ने अब तक कुल 183 मैच खेले हैं। जिसमें उसने 95 मैच जीते और 88 हारे हैं। वहीं, पंजाब का सक्सेस रेट 45.32% है। पंजाब ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 83 मैचों में जीत मिली और 99 में हार का सामना करना पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी की शुरुआत की।

7.6 फीट का क्रिकेटर, जूते का साइज 23.5.. जानें, कौन है मुदस्सर गुज्जर October 09, 2020 at 09:34PM

7 फीट 6 इंच लंबे मुदस्सर गुज्जर को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि वह पीएसएल में खेलेंगे।

पाकिस्तान को आने वाले वक्त में अब तक का सबसे ऊंचे कद का पेसर मिल सकता है। लाहौर के मुदस्सर गुज्जर को पीएसएल में मौका दिया जा सकता है। उम्मीद है कि वह एक दिन पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से खेलते नजर आएंगे। मुदस्सर की खासियत यह है कि उनका कद 7 फीट 6 इंच बताया जा रहा है।


7.6 फीट का क्रिकेटर मुदस्सर, पीएसएल में लाहौर कलंदर्स से खेलने की उम्मीद

7 फीट 6 इंच लंबे मुदस्सर गुज्जर को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि वह पीएसएल में खेलेंगे।



डॉक्टर मानते हैं हॉर्मोनल समस्या
डॉक्टर मानते हैं हॉर्मोनल समस्या

मुदस्सर ने ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल से कहा, 'मैं अपने कद को ईश्वर की मेहरबानी मानता हूं, लेकिन डॉक्टर ने इसे हार्मोनल प्रॉब्लम बताया है। मैं अपनी लंबाई की वजह से तेज भाग सकता हूं और आगे चलकर दुनिया का सबसे तेज गेंजबाज बन सकता हूं।'



प्राइमरी स्कूल में ही कद था 6 फीट, जूते का साइज है 23.5
प्राइमरी स्कूल में ही कद था 6 फीट, जूते का साइज है 23.5

मुदस्सर ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में ही उनका कद 6 फीट हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके जूते का साइज 23.5 है और लंबे कद के कारण वह कार भी नहीं चला पाते। उन्होंने डेली मेल से कहा, 'मैंने 7 महीने पहले ट्रेनिंग शुरू की थी। महामारी की वजह से यह बीच में बंद हो गई। उम्मीद है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का सबसे लंबा गेंदबाज बनूंगा।'



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">7 foot 6&quot; Mudassar Gujjar from Lahore who wears size 23.5 shoes and who hopes to play for Lahore Qalandars and Pakistan one day <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://t.co/c0GClHptwy">pic.twitter.com/c0GClHptwy</a></p>&mdash; Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) <a href="https://twitter.com/Saj_PakPassion/status/1314189295389945857?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान
वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान

पाकिस्तान के लिए 7 फीट 1 इंच लंबे पेसर मोहम्मद इरफान खेल चुके हैं। साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान इरफान ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं। उन्होंने अब तक के अपने करियर में टेस्ट मे 10, वनडे में 83 और टी20 इंटरनैशनल में 16 विकेट झटके हैं।