Tuesday, September 15, 2020

IPL 2020: महेंद्र सिंह धोनी पर है चेन्नै सुपर किंग्स का बड़ा दारोमदार September 15, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली (MS Dhoni) जब 19 सितंबर को (Chennai Super Kings) के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम के आगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर लगा होगा। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी ( Retirement) अपने लंबे करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। टीम इंडिया में धोनी के भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। और उनकी हर चाल का शायद अब उस तरह से आकलन नहीं किया जाएगा जैसा पहले किया जाता था। धोनी एक महान परंपरा स्थापित कर चुके हैं और उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। और इसके बाद अब लग रहा है कि धोनी पूरी तरह खुलकर खेलेंगे। उनकी बल्लेबाजी में अब बिंदासपन नजर आएगा। और अगर धोनी ऐसे बल्लेबाजी करते हैं तो फिर दर्शकों को उनके पुराना अंदाज नजर आ सकता है। धोनी ने बीते साल जुलाई में 50 ओवर वर्ल्ड कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन चेन्नै सुपर किंग्स के कैंप से आ रहीं खबरों की मानें तो धोनी नेट्स में शानदार टच में नजर आ रहे हैं। हालांकि धोनी किस अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा। कप्तान के रूप में यह सीजन उनके लिए अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। सुरेश रैना और हरभजन सिंह के हटने के अलावा लंबे क्वॉरनटीन के कारण टीम को प्रैक्टिस के लिए अधिक समय भी नहीं मिला है। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी उम्र 30 के पार है। ऐसे खिलाड़ियों को मैनेज भी बहुत समझदारी से करना होगा। धोनी के अपने रेकॉर्ड को देखें इन हालात में धोनी अधिक प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं। टीम भी यही चाहेगी कि धोनी अधिक खुलकर खेलें और चेन्नै को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाएं। चेन्नै सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल
तारीख मैच समय मैदान
1 19 सितंबर, 2020 मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (MI vs CSK) शाम 7:30 (IST) अबू धाबी
2 22 सितंबर, 2020 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (RR vs CSK) शाम 7:30 (IST) शारजाह
3 25 सिंतबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) शाम 7:30 (IST) दुबई
4 2 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) शाम 7:30 (IST) दुबई
5 4 अक्टूबर, 2020 किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (KXIP vs CSK) शाम 7:30 (IST) दुबई
6 7 अक्टबूर, 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (KKR vs CSK) शाम 7:30 (IST) अबु धाबी
7 10 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) शाम 7:30 (IST) दुबई
8 13 अक्टूबर, 2020 सन राइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (SRH vs CSK) शाम 7:30 (IST) दुबई
9 17 अक्टूबर, 2020 दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (DC vs CSK) शाम 7:30 (IST) शारजाह
10 19 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) शाम 7:30 (IST) अबु धाबी
11 23 अक्टबूर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) शाम 7:30 (IST) शारजाह
12 25 अक्टूबर, 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नै सुपर किंग्स (RCB vs CSK) दोपहर 3: 30 (IST) दुबई
13 29 अक्टूबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) शाम 7:30 (IST) दुबई
14 1 नवंबर, 2020 चेन्नै सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (CSK vs KXIP) दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी

अर्जुन तेंडुलकर करेंगे IPL डेब्यू? जानें, क्यों UAE में मुंबई टीम के साथ September 15, 2020 at 07:01PM

नई दिल्लीदिग्गज सचिन तेंडुलकर के बेटे चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम के साथ यूएई गए हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वह पूल में मुंबई के खिलाड़ियों के साथ नजर आए। इस फोटो के बाद लोगों को यह लग रहा है कि अर्जुन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और वह अगले सीजन में IPL डेब्यू करेंगे। आईपीएल में चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम आगामी सीजन में अपना पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स से खेलेगी। मुंबई और चेन्नै के बीच मुकाबले से ही 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं और प्रैक्टिस में जुटी हैं। देखें, रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मुंबई टीम सोमवार को कड़े अभ्यास के बाद पूल में रिलैक्स करती नजर आई। टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, सौरभ तिवारी जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों के बीच एक चेहरे ने सभी को हैरान किया - अर्जुन तेंडुलकर। अर्जुन यूएई में मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े तो हैं लेकिन वह नेट गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ गए हैं। मुंबई के अलावा अन्य टीमें भी कई खिलाड़ियों को अपने साथ नेट गेंदबाज के तौर पर लेकर गई हैं। कुछ लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा था कि अर्जुन भी आईपीएल में खेलते नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि वह टीम में केवल एक नेट गेंदबाज के तौर पर ही जुड़े हैं। नेट बोलर का काम खिलाड़ियों को नेट पर प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी करना होता है और वही काम मुंबई के अर्जुन करते नजर आएंगे।

अजीम के बाद अब राणा नावेद का खुलासा- स्टेडियम में लोग गालियां देते थे, इतना प्रताड़ित होने पर कई बार खुदकुशी के विचार आने लगते हैं September 15, 2020 at 07:13PM

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने दावा किया कि उन्हें इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट के दौरान नस्लभेद का सामना करना पड़ा। उन्होंने मंगलवार को कहा कि 2008 और 2009 में यॉर्कशायर की ओर से खेला था। स्टेडियम में लोग मुझे गालियां देते थे। प्रताड़ना के बाद कई बार खुदकुशी के विचार भी आए थे।

इससे पहले पाकिस्तानी मूल के पूर्व इंग्लिश अंडर-19 कप्तान अजीम रफीक ने भी नस्लभेद को लेकर प्रताड़ना की बात कही थी। उन्होंने कहा था यॉर्कशायर से खेलते हुए हर रोज प्रताड़ित होता था। कई बार खुदकुशी करने के विचार भी आते थे। अजीम ने यॉर्कशायर में संस्थागत नस्लभेद होने की बात भी कही।

अजीम की बात को राणा ने सही बताया
राणा ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं अजीम को पूरी तरह सपोर्ट करता हूं। उन्होंने जो कुछ कहा, वह बिल्कुल सच है। बिल्कुल उसके जैसी ही हालत मेरी भी हुई थी। मैंने भी वही सबकुछ झेला है।’’ हालांकि, यॉर्कशायर क्लब ने अजीम के बयान के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही थी।

घरेलू फैंस सपोर्ट की बजाय गालियां देते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘वहां तानेबाजी सिस्टेमैटिक तरीके से होती थी। एशियाई खिलाड़ी होने के नाते यदि आप वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कहते हैं, तो घरेलू फैंस को आपका सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन इसके बजाय वहां आपको ताने मारे जाते हैं। भीड़ आपको गाली देने लगती है।’’

मैच में खराब प्रदर्शन करने पर भेदभाव शुरू हो जाता है
राणा ने कहा कि यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपके साथ सबकुछ सही होता है। जब विकेट नहीं मिलता था, तो अचानक पूरा माहौल बदल जाता था। यहां से परेशानियां शुरू हो जाती हैं। मुझे छोटे होटल में ठहराया जाने लगता है। हर मामले में भेदभाव शुरू कर दिया जाता है। ऐसे में परेशान होकर मन में खुदकुशी के विचार आने लगते हैं।

परिवार का सपना पूरा करते हुए अंदर से मर रहा था: अजीम
हाल ही में रफीक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा था, ‘‘मैं जानता हूं कि यॉर्कशायर की ओर से खेलने के दौरान मैं खुदकुशी करने के कितने करीब पहुंच गया था। मेरे परिवार का सपना था कि मैं बड़ा प्रोफेशनल क्रिकेट बनूं। इसी सपने के साथ मैं खेल रहा था, लेकिन सच कहूं तो अंदर से मैं मर रहा था। मैं काम पर जाते समय डरता था। मैं हर दिन दर्द में रहता था।’’

मृत बच्चा पैदा होने के बाद अजीम को क्लब से रिलीज किया
रफीक ने कहा था, मैं अपने नवजात बच्चे (मृत) को अस्पताल से सीधे अंतिम संस्कार के लिए लेकर गया था। यॉर्कशायर ने मुझसे कहा कि वे प्रोफेशनली और पर्सनली तौर पर मेरी सहायता करेंगे। हालांकि बाद उन्होंने मुझे एक छोटा सा मेल किया और मुझे क्लब से रिलीज (बाहर करना) कर दिया। यह सब मेरे खिलाफ जो हुआ, वह भयानक था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राणा नावेद उल हसन ने कहा- मैं अजीम रफीक को पूरी तरह सपोर्ट करता हूं। इंग्लिश क्रिकेट क्लब यॉर्कशायर में संस्थागत नस्लभेद होता है। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेटिसन ने कहा- मैंने वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ काम किया, लेकिन टी-20 में बुमराह जैसा बेस्ट नहीं देखा September 15, 2020 at 06:01PM

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पेटिसन ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ काम किया है, लेकिन टी-20 में बुमराह जैसा बेस्ट नहीं देखा। दरअसल, पेटिसन और बुमराह दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके लिए दोनों साथ में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं।

इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सिंतबर से यूएई में खेला जाएगा। पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होगा। फाइनल 10 नवंबर को यानि दीपावली से 4 दिन पहले होगा।

बुमराह जैसे बेस्ट बॉलर के साथ प्रैक्टिस शानदार रहेगी

मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पेटिसन ने कहा, ‘‘मैंने दुनिया के कई बेहतरीन गेंदबाजों के साथ काम किया। इस टूर्नामेंट में भी वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के साथ काम करना शानदार रहेगा। जाहिर सी बात है, बुमराह टी-20 में वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर हैं। साथ ही ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे। ऐसे में यह मेरे लिए बेहतरीन होने वाला है।’’

बुमराह के नाम 49 टी-20 में 59 विकेट लिए हैं
बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट में 68 और 64 वनडे में 104 विकेट लिए हैं। 49 टी-20 में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं। बुमराह ने आईपीएल के 77 मैच में 82 विकेट लिए हैं। वहीं, पेटिसन ने 21 टेस्ट में 81 और 15 वनडे में 16 विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 टी-20 में 3 ही विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जसप्रीत बुमराह ने अब तक 14 टेस्ट में 68 और 64 वनडे में 104 विकेट लिए हैं। 49 टी-20 में उनके नाम 59 विकेट दर्ज हैं। -फाइल फोटो

श्रेयस बोले, विराट, रोहित, धोनी से सीखकर किया बदलाव September 15, 2020 at 05:08PM

नई दिल्ली टीम दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज ने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गजों को देखकर अपने खेल में बदलाव किया है। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से विशेष बातचीत में कहा कि विराट, रोहित और धोनी की कुछ विशेषताओं को अपने खेल में प्रयोग किया है। श्रेयस ने कहा, 'कुछ साल पहले तक मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में अलग तरह की सोच रखता था लेकिन अब बदलाव आया है। अब मुझे यह पता है कि कब सिंगल लेने है और कब अपना मन बदलना है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी को खेलते देखकर आप काफी कुछ सीखते हो। मैंने भी उनकी कुछ विशेषताओं को लिया है और कोशिश की कि अपनी बल्लेबाजी में इस्तेमाल करूं।' पढ़ें, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नंबर-4 पॉजिशन के लिए काफी चर्चा हुई, लेकिन श्रेयस को टीम में शामिल नहीं किया गया, इस पर उन्होंने कहा, 'मैं उस लम्हे का आनंद उठा रहा था। मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन कुछ उतार-चढ़ाव आते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मेरे साथ यह सब शुरुआती स्तर पर ही हो गया क्योंकि एक इंसान के तौर पर मैंने इससे काफी कुछ सीखा। मैंने अपनी नाकामयाबी से काफी कुछ सीखा।' घरेलू क्रिकेट के बारे में उन्होंने कहा, 'एक दौर ऐसा था जब मैं रन तो बना रहा था लेकिन नियमित तौर पर नहीं। मेरे खेल में निरंतरता नहीं थी। मेरी औसत तो नहीं गिरी लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मैं संतुष्ट नहीं था। हां, लेकिन अब मैं जब उस बारे में सोचता हूं तो पता चलता है कि मैं हर खेल में ही प्रदर्शन कर रहा था।' सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सोशल मीडिया हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है, मैं फनी वीडियो बनाने की सोचता था (लॉकडाउन के दौरान) और खुद को बिजी रखता था, मैंने देखा कि दूसरे खिलाड़ी भी वही कर रहे हैं जिसे देखकर मजा आता है।' उन्होंने आगे कहा कि वह सोशल मीडिया पर मजेदार फोटो-वीडियो ही पोस्ट करते हैं, इसलिए इसके बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते।

अफगानिस्तान का सपना है T20 वर्ल्ड कप जीतना: राशिद खान September 15, 2020 at 05:19PM

दुबईअफगानिस्तान के लेग स्पिनर ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों के पास टी20 विश्व कप जीतने की प्रतिभा और कौशल है। उन्हें हालांकि यह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं कि भारत के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में उनकी टीम को पता नहीं चला कि वे क्या कर रहे हैं और महज दो दिनों में मैच हार गए। लगभग दो साल पहले भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आगाज करते हुए बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान को पारी और 262 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अफगानिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ी माने जाने वाले राशिद ने कहा, ‘अभी टीम (अफगानिस्तान) जो चाह रही और देश के लोग जो उम्मीद कर रहे हैं, उसमें मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि टी20 विश्व कप जीतना होनी चाहिए।’ देखें, इस लेग स्पिनर ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के कार्यक्रम ‘डीआरएस विद ऐश’ में कहा, ‘हमारे पास सभी कौशल और प्रतिभाएं हैं। हमें बस खुद पर यह विश्वास करने की जरूरत है कि हम कर सकते हैं। जब आप उस टेस्ट (भारत के खिलाफ) के बारे में पूछेंगे तो वहां हमें निराशा इसलिए हुई क्योंकि बड़ी टीमों के खिलाफ हमें अनुभव नहीं था। हमें बड़ी टीमों के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी टी20 के लिए जाने जाते हैं। मेरा और मेरे देश का एक ही सपना है कि एक दिन हम टी20 विश्व कप जीतें। अफगानिस्तान क्रिकेट और हम सब के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।' पदार्पण टेस्ट को याद करते हुए अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘पूरे देश का सबसे बड़ा सपना पूर्ण सदस्य टीम कहलाना और टेस्ट मैच खेलना था। जब हम आपकी टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे, तब हमें नहीं पता था कि हम क्या कर रहे हैं। हर किसी का ध्यान पहला चौका, पहला रन, पहला छक्का लगाने जैसी चीजों पर था।’

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड बोर्ड भी 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, बचत के लिए कई पदों में भी बदलाव होगा September 15, 2020 at 05:17PM

कोरोनावायरस महामारी के कारण पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। बोर्ड ने अपने 20% यानि करीब 62 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर ली है। यह बात ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कही है।

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी अपने 5 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुका है। साथ ही गैरजरूरी और अच्छा काम नहीं करने वाले वर्कर्स को निकालने की तैयारी कर रहा है।

सुपरमार्केट में कर्मचारियों के लिए नौकरी तलाश रहा था ऑस्ट्रेलिया बोर्ड
वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मई में कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। साथ ही 80% कर्मचारियों को अगस्त तक सिर्फ 20% वेतन देने की बात कही थी। सीए ने अपने कुछ कर्मचारियों के लिए सुपरमार्केट में तीन महीने के लिए अस्थायी नौकरी भी तलाशी थी। यह बात खुद बोर्ड के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट ने एक रेडियो शो में कही थी।

इंग्लैंड बोर्ड को खर्चों में कमी करने की जरूरत
हैरिसन ने ईसीबी की वेबसाइट पर जारी किए बयान में कहा, ‘‘हाल ही में हमने ईसीबी के स्ट्रक्चर और बजट की समीक्षा की थी। इस दौरान हमें खर्चे कम करने की जरूरत को महसूस किया। हमारे साथ काम कर रहे लोगों से भी इसको मंजूरी मिल चुकी है। बचत के लिए किए जाने वाले इन बदवालों से ईसीबी का हर एक हिस्सा प्रभावित होने वाला है।’’

प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी
ईसीबी सीईओ ने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव में 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात भी है, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। यानि अब करीब 62 लोगों को निकाला जा सकता है। साथ ही बचत के लिए कुछ पदों में बदलाव भी किया जाएगा। इस दौरान कुछ छोटी संख्या में भर्ती भी हो सकती है। साथ ही इस प्रस्ताव से जो हमारे साथी प्रभावित होंगे, हम उनकी मदद भी करेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले वेस्टइंडीज और पाकिस्तान से भी सीरीज खेल चुकी है।

चेन्नई सुपर किंग्स के रितुराज 14 दिन बाद भी कोरोना पॉजिटिव, शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे; बेन स्टोक्स का खेलना भी मुश्किल September 15, 2020 at 04:20PM

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ 14 दिन बाद भी कोरोना पाॉजिटिव हैं। ऐसे में उन्हें अभी भी क्वारेंटाइन में रहना होगा। वे अब शुरुआती मैच में नहीं खेल सकेंगे। नियम के मुताबिक, दो निगेटिव टेस्ट के बाद ही खिलाड़ी टीम से जुड़ सकता है।

सुरेश रैना के हटने के बाद रितुराज के नंबर-3 पर खेलने की संभावना थी। अब इस नंबर पर अंबाती रायडू को मौका मिल सकता है। टीम को 19 सितंबर को ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ना है।

अर्जुन तेंदुलकर बतौर नेट बॉलर मुंबई इंडियंस से जुड़े
इसके पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर निगेटिव आने के बाद पिछले हफ्ते टीम से जुड़े थे। इस बीच, मुंबई इंडियंस के साथ कैंप में सचिन तेंदुलकर के बेटे और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। उन्हें बतौर नेट बॉलर जगह दी गई है।

स्टोक्स के हिस्सा लेने पर संशय, राजस्थान को भी जानकारी नहीं
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खेलने पर संशय बना हुआ है। उनके पिता कैंसर से जूझ रहे है, जिसकी वजह से वे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं। पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बीच में ही स्टोक्स न्यूजीलैंड रवाना हो गए थे। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि वे आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। राजस्थान को भी उनके खेलने या नहीं खेलने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘यह मुश्किल समय है, इसलिए हम उन्हें पूरा समय दे रहे हैं। हमें नहीं पता कि वे अभी कहां हैं।’

खिलाड़ी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में यूएई पहुंच सकती हैं
बीसीसीआई महिला आईपीएल के मुकाबले भी यूएई में ही कराएगा। महिला टीम के मैच शारजाह स्टेडियम में खेले जा सकते हैं, क्योंकि यहां आईपीएल के सबसे कम 12 मैच होने हैं। 1 से 10 नवंबर के बीच महिला आईपीएल में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाने हैं। सभी खिलाड़ी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में यूएई पहुंच सकती हैं। लीग से पहले उनका छोटा सा कैंप भी लगाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता कैंसर से जूझ रहे है, जिसकी वजह से वे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं। -फाइल फोटो

दोनों टीमों के लिए निर्णायक मैच; ऑस्ट्रेलिया 5 साल से सीरीज नहीं हरा पाया, इंग्लैंड के पास लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका September 15, 2020 at 04:06PM

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। यदि ऑस्ट्रेलिया टीम मैच जीतती है, तो वह इंग्लैंड को 5 साल बाद उसी के घर में सीरीज हराएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 3-2 वनडे सीरीज में हराया था।

वहीं, इंग्लैंड के पास मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले इंग्लिश टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वनडे सीरीज हराई थी।

मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबर
सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा मैच जीतकर उसके पास सीरीज अपने नाम करने का मौका था, लेकिन इंग्लिश टीम ने शानदार वापसी की। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

स्टीव स्मिथ इस मैच से वापसी करेंगे
पहले वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के सिर में प्रैक्टिस के दौरान बॉल लग गई थी। इस वजह से वे पहला मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद उन्होंने दो कन्कशन टेस्ट पास किए, लेकिन मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उन्हें दूसरा वनडे भी नहीं खिलाया था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस करो या मरो के मुकाबले में खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 151 में से 83 वनडे जीते
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक 151 वनडे हुए। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 83 जीते और 63 मैच हारे हैं। 2 मैच टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के घर में दोनों के बीच 72 मुकाबले हुए, जिनमें 32 ऑस्ट्रेलिया ने जीते और 36 वनडे हारे हैं। 2-2 मैच टाई और बेनतीजा रहे हैं।

ओवरऑल वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 22 सीरीज हुई है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 जीती है। वहीं, दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में 15 सीरीज हुईं। इसमें मेजबान टीम ने 8 और ऑस्ट्रेलिया ने 7 सीरीज जीती हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 9 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल वनडे: 54
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 27
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 226
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 199

दोनों टीमें
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरन, टॉम कुरन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी: साकिब महमूद, डेविड मलान और फिल साल्ट।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia (AUS) VS England (ENG) Third ODI Today; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History and Date and Time, Squad

बोरुसिया डार्टमंड ने ड्यूसबर्ग को 5-0 से हराया; 17 साल के ज्यूड डॉर्टमंड के 110 साल के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर September 15, 2020 at 04:06PM

जर्मन कप के पहले राउंड में बोरुसिया डॉर्टमंड ने ड्यूसबर्ग को 5-0 से हराया। 38वें मिनट में डोमनिक वोल्कमर को रेड कार्ड मिलने के बाद ड्यूसबर्ग को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। डॉर्टमंड के लिए सैंचो, ज्यूड बेलिंघम, थॉर्गन हैजार्ड, जियोवन्नी रेयना और मार्को रीस ने गोल किए।

इंग्लैंड के बेलिंघम 17 साल और 77 दिन की उम्र में गोल कर डॉर्टमंड के 110 साल के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर बन गए हैं। यह क्लब के लिए उनका डेब्यू मैच भी था। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के नूरी साहिन (17 साल और 82 दिन) के नाम दर्ज था।

चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराया
ईपीएल में चेल्सी ने ब्राइटन एंड होव को 3-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। चेल्सी की टीम के लिए जोर्जिन्हो, रीस जेम्स और कर्ट जोउमा ने गोल किए। ब्राइटन के लिए एकमात्र गोल लीड्रों ट्रोसर्ड ने किया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में वोल्व्स ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-0 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के नूरी साहिन (17 साल और 82 दिन) के नाम दर्ज था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सदाशिव रावजी पाटिल नहीं रहे, कोल्हापुर में निधन September 15, 2020 at 12:18AM

मुंबईपूर्व भारतीय क्रिकेटर का मंगलवार को कोल्हापुर में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 86 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। कोल्हापुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी रमेश कदम ने बताया, ‘उनका (पाटिल का) कोल्हापुर की रुईकर कॉलोनी में अपने आवास पर मंगलवार तड़के सोते हुए निधन हो गया।’ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पाटिल ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने हालांकि इसके बाद देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। पाटिल ने 1952-1964 के बीच महाराष्ट्र के लिए 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 866 रन बनाने के अलावा 83 विकेट चटकाए। उन्होंने रणजी ट्रोफी में महाराष्ट्र की कप्तानी भी की।

वर्ल्ड नंबर-1 के यूएस ओपन से डिसक्वालिफाई होने पर नडाल बोले- खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए, सुनहरा मौका गंवा दिया September 15, 2020 at 01:15AM

इस बार टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच डिसक्वालिफाई कर दिए गए थे। उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में महिला अधिकारी को बॉल मार दी थी, जिस कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। इस पर वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने दुख जताया है। साथ ही कहा कि जोकोविच जैसे खिलाड़ी को खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए। उनके पास सुनहरा मौका था।

नडाल ने रोम मास्टर्स टूर्नामेंट में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘उसे (जोकोविच) माफ करें। उसके पास अच्छा मौका था। उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह हमेशा जरूरी है कि आप कोर्ट पर सेल्फ कंट्रोल रखें। आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप अनलक्की हैं।’’

झुंझलाहट में जोकोविच ने महिला को बॉल मारी थी
जोकोविच का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्पेन के पबेले कैरेनो बस्टो से हो रहा था। जोकोविच इसमें पहले सेट में 5-6 से पीछे थे। इसी झुंझलाहट में उन्होंने एक शॉट मारा, जो सीधे महिला अधिकारी की गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद मैच रैफरी ने जोकोविच को डिसक्वालिफाई कर दिया था। सर्बियाई प्लेयर टूर्नामेंट के 140 साल के इतिहास में डिसक्वालिफाई होने वाले तीसरे प्लेयर हैं।

यूएस ओपन को मिला नया चैम्पियन
वर्ल्ड नंबर-3 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम यूएस ओपन के नए चैम्पियन बने हैं। थिएम 6 साल में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2014 में मारिन सिलिच ने ऐसा किया था। थिएम ने फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हराया था।

जोकोविच 17 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले तीसरे प्लेयर
टेनिस के इतिहास में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 और उसके बाद स्पेन के राफेल नडाल ने 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। ऐसा 21 साल में पहली बार था, जब यह दोनों दिग्गज यह टूर्नामेंट नहीं खेले रहे थे। उनके बाद जोकोविच के नाम सबसे ज्यादा 17 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के अपने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में एक महिला अधिकारी को बॉल मार दी थी, जो सीधे गर्दन पर लगी थी।

IPL 2020: ...तो इन दो टीमों को बिना 'कप्तान' के खेलना होगा पहला मैच September 15, 2020 at 01:08AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचने के बाद छह दिनों की क्वॉरंटीन अवधि को कम कर तीन दिनों का किया जाए ताकि वे टूर्नमेंट की शुरुआत से चयन के लिए उपलब्ध रहे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की जारी मौजूदा सीरीज में दोनों देशों के ऐसे 21 खिलाड़ी हैं, जो चार्टर्ड विमान से मैनचेस्टर से 17 सितंबर को यूएई पहुचेंगे। सौरभ गांगुली की पास लगी अर्जीमौजूदा क्वॉरंटीन नियमों के तहत वे चयन के लिए 23 सितंबर से उपलब्ध रहेंगे जबकि टूर्नमेंट 19 सितंबर से शुरु होगा। बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर एक बल्लेबाज ने इन खिलाड़ियों की तरफ से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से अनुरोध किया है कि क्वॉरंटीन अवधि को तीन दिनों का किया जाए। टूर्नमेंट की तैयारियों की देखरेख के लिए गांगुली बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों के साथ यूएई में है। उनसे इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी लेकिन बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि ऐसी मांग की गयी है। इसलिए नियम में बदलाव की मागीसूत्र ने कहा, ‘हां, बीसीसीआई अध्यक्ष को एक अनुरोध प्राप्त हुआ है। यह एक खिलाड़ी द्वारा लिखा हो सकता है, लेकिन इससे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी इत्तेफाक रखते हैं। इन खिलाड़ियों को लगता है कि वे पहले से ही ऑस्ट्रेलिया और फिर ब्रिटेन में बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में हैं। ऐसे में यह तर्कसंगत होगा कि उन्हें एक बायो-बबल से दूसरे में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए। वे सभी बायो-बबल के बाहर किसी के संपर्क में नहीं आए हैं। दोनों टीमें कड़े नियमों के साथ खेल रही सीरीजसूत्र ने कहा, ‘ये खिलाड़ी साउथैम्पटन और मैनचेस्टर, दोनों जगह हिल्टन होटल में रुके थे, जो स्टेडियम का एक हिस्सा है। उनका हर पांचवें दिन परीक्षण जा रहा हैं और यहां तक कि ब्रिटेन से उनके प्रस्थान के दिन भी परीक्षण किया जाएगा। यहां पहुंचने के पहले और तीसरे दिन भी जांच होगी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की सुरक्षा इंतजाम को देखेंगे, तो खिलाड़ियों के कमरों में सफाईकर्मियों को भी जाने अनुमति नहीं है। इसके अलावा वे वाणिज्यिक नहीं बल्कि एक चार्टर्ड विमान से आयेंगे।’ सबसे ज्यादा राजस्थान रॉयल्स का नुकसानउन्होंने यह नहीं बताया कि इस अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा या नहीं लेकिन कहा, ‘उनका यह तथ्य मजबूत है कि वे एक बायो-बबल से दूसरे में प्रवेश करना चाहते हैं।’ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को छोड़कर सभी टीमों पर छह दिनों के इस क्वॉरंटीन नियम का असर पड़ेगा। केकेआर का पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स को होगा जिसे पहले से ही बेन स्टोक्स की कमी महसूस हो रही है। कप्तान और आर्चर का भी नहीं मिलेगा साथनियमों में अगर बदलाव नहीं हुआ तो जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और स्टीव स्मिथ शुरुआती मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो के बिना पहला मैच खेलना होगा। चेन्नै सुपर किंग्स को पहले दो मैचों में जोश हेजलवुड और सैम करन की सेवाएं नहीं मिलेंगी।

अश्वेतों पर जुल्म: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने इस 'गलती' पर जताया खेद September 15, 2020 at 01:30AM

मैनचेस्टरदुनियाभर में जहां ब्लैक लाइव्स मैटर () पर खुलकर विरोध जता रहा है तो ऑस्ट्रेलिया के जारी इंग्लैंड दौरे पर सांकेतिक विरोध नहीं जताया। इसके बाद इन दोनों ही टीमों को अलोचनाओं का सामना करना पड़ है। अब इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर को खेद जताया है। उनका कहना है कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मुहिम के तहत इंग्लैंड दौरे पर मैच से पहले घुटने के बल बैठकर विरोध जताने को लेकर टीम में ज्यादा बात नहीं हुई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों ने जुलाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के हर मैच से पहले ऐसा किया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर यह नहीं देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने पहले कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन से बात करने के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि विरोध करने से अहम जागरूकता पैदा करना है। इस बारे में पूछने पर लैंगर ने स्वीकार किया कि खिलाड़ियों को इस मसले पर ज्यादा बात करनी चाहिए थी। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें इस पर ज्यादा बात करनी चाहिए थी। इतना कुछ हो रहा था और हमें इस पर जरूर और बात करने की जरूरत थी।’ बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी तीन टेस्ट और आयरलैंड के खिलाफ वनडे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ ने मैच शुरू होने से पहले एक घुटने के बल बैठने की मुद्रा बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों से पहले ऐसा नहीं किया। टीमों पर भड़के थे होल्डिंग वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को यह बात पसंद नहीं आई। हाल में उन्होंने खेल में नस्लवाद के अपने अनुभव के बारे में बताया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी। होल्डिंग ने कहा था, ‘अब वेस्टइंडीज टीम स्वदेश लौट गई है तो इसका यह मतलब यह नहीं है कि आपको इस संदेश का और इसका मतलब क्या है, उसका सम्मान नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हां, अमेरिका में यह (नस्लवाद) अन्य स्थानों की तुलना में काफी ज्यादा है लेकिन पूरी दुनिया के लोगों ने इस अभियान को फैलाने और इस संदेश को देने की जिम्मेदारी उठायी कि अब बराबरी का समय है और यह समान न्याय का समय है।’ (एपी के इनपुट के साथ)

थॉमस एंड उबेर कप एक साल के लिए टाला, 7 देश पहले ही नाम वापस ले चुके; साइना समेत कई दिग्गजों ने चिंता जताई थी September 15, 2020 at 12:38AM

कोरोना के बीच क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई खेल पटरी पर लौट रहे हैं। ऐसे में बैडिमंटन टूर्नामेंट इस साल होते नजर नहीं आ रहे हैं। थॉमस एंड उबेर कप के 3 से 12 अक्टूबर तक डेनमार्क में शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन वह भी एक साल के लिए टल गया है। वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेनशन (बीडब्ल्यूएफ) मंगलवार को इसकी घोषणा की है।

मेन्स सिंगल्स में 13 बार खिताब जीतने वाले इंडोनेशिया समेत कोरिया, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देश पहले ही नाम वापस ले चुके थे।

साइना नेहवाल चिंता जता चुकीं
इसको देखते हुए भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल समेत कई दिग्गजों ने चिंता जाहिर की थी। साइना नेहवाल ने कहा था कि जब 7 बड़े देश नाम वापस ले चुके हैं, तो ऐसे में टूर्नामेंट को कराने का कोई मतलब नहीं होगा।

डेनमार्क मास्टर्स रद्द
वहीं, बीडब्ल्यूएफ ने 13 से 18 अक्टूबर तक होने वाले डेनमार्क सुपर 750 टूर्नामेंट को भी टाल दिया है। साथ ही डेनमार्क मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द कर दिया है। यह टूर्नामेंट 20 से 25 अक्टूबर तक होना था।

थॉमस कप के लिए भारत ने टीम घोषित कर दिया था
थॉमस एंड उबेर कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी थी। वर्ल्ड चैंम्पियन पीवी सिंधु और पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत भारत के 20 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने वाले थे। इस टीम में साइना नेहवाल और कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्‌डी भी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइना नेहवाल ने कहा था- जब 7 बड़े देश पहले ही नाम वापस ले चुके हैं, तो ऐसे में थॉमस एंड उबेर कप को कराने का कोई मतलब नहीं होगा। -फाइल फोटो

IPL Venue Abu Dhabi: आईपीएल के मैदान, अबू धाबी में होंगे 20 मुकाबले September 14, 2020 at 11:16PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां एडिशन यूएई ( in UAE) में हो रहा है। 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच लीग स्टेज के मुकाबले होंगे। पहले इस लीग का आयोजन मार्च से मई के बीच होना था लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इसे टालना पड़ा। इसी के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने इस बार लीग का आयोजन यूएई में करवाने का फैसला किया है। अबू धाबी यूएई के उन तीन मैदानों में है जहां इस बार आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। शेख जायद स्टेडियम में लीग स्टेज के कुल 20 मैच खेले जाएंगे। दुबई में 24 और शारजाह में कुल 12 लीग मैच होंगे। प्लेऑफ का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। साल 2014 में जब आईपीएल का पहला हिस्सा यूएई में खेला गया था तब इस स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले हुए थे। इस मैदान पर दर्शकों की क्षमता कुल 20 हजार है। हालांकि इस बार लीग को कोरोना के चलते खाली स्टेडियम में ही करवाने का फैसला किया गया है। आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच जो मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा उसका आयोजन इसी मैदान पर होगा। इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2006 में खेला गया था। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड ने अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला था। यह मैच फरवरी 2010 में खेला गया था। वहीं पाकिस्तान ने नवंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां टेस्ट मैच खेला था। पाकिस्तान के बाहर यूएई ही उसका घरेलू मैदान है। शनिवार 19 सितंबर 2020मुंबई इंडियंस vs चेन्नै सुपर किंग्स IST 19:30 - मैच 1, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी बुधवार 23 सितंबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस IST 19:30 - मैच 5, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी इसे भी पढ़ें- शनिवार 26 सितंबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद IST 19:30 - मैच 8, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी मंगलवार 29 सितंबर 2020 दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद IST 19:30 - मैच 11, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी गुरुवार 1 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस IST 19:30 - मैच 13, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शनिवार 3 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स IST 15:30 - मैच 15, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी मंगलवार 6 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स IST 19:30 - मैच 20, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी बुधवार 7 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नै सुपर किंग्स IST 19:30 - मैच 21, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शनिवार 10 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स IST 15:30 - मैच 24, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी रविवार 11 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स IST 19:30 - मैच 27, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शुक्रवार 16 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स IST 19:30 - मैच 32, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी रविवार 18 अक्टूबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स IST 15:30 - मैच 35, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी सोमवार 19 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स IST 19:30 - मैच 37, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी बुधवार 21 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IST 19:30 - मैच 39, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शनिवार 24 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स IST 15:30 - मैच 42, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी रविवार 25 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस IST 19:30 - मैच 45, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी बुधवार 28 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IST 19:30 - मैच 48, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी शुक्रवार 30 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स IST 19:30 - मैच 50, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी रविवार 1 नवंबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब IST 15:30 - मैच 53, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी सोमवार 2 नवंबर 2020 दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IST 19:30 - मैच 55, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

आकाश चोपड़ा ने ढूंढ निकाला नन्हा 'क्रिस गेल', जड़ रहा है लंबे-लंबे छक्के September 14, 2020 at 11:05PM

नई दिल्ली क्रिस गेल () का नाम सुनते ही आपको क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के याद आ जाते होंगे। आए भी क्यों नहीं इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स जड़ने के मामले में गेल सबसे ऊपर जो हैं। लेकिन क्रिस गेल को शायद इस नन्हे बच्चे से चुनौती मिलने जा रही है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट और कॉमेंटेटर () ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीब ढाई-तीन साल का एक बच्चा लेफ्टहैंड बैटिंग कर रहा है। वह गेंद लाइन भांपता है और उसे सीधे भेज देता सीमा रेखा के बाहर। ऐसा एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि बार बार हो रहा है। इस वीडियो में 4 बार इस नन्हे विस्फोटक बल्लेबाज को गेंद फेंकी जाती है और चारो बार वह उसे अलग-अलग दिशा में उंचे लंबे शॉट खेलकर सीमा रेखा के बाहर भेज रहा है। इस बच्चे की बैटिंग वाले इस वीडियो में आकाश चोपड़ा ने अपनी कॉमेंट्री की झलक भी पेश की है। इस नन्हे स्टार के ऊंचे लंबे शॉट देखकर चोपड़ा कहते हैं, 'दर्शकों में हेलमेट बंटवा दीजिए।' इस वीडियो को शेयर करते हुए चोपड़ा ने लिखा, 'यह युवा नन्हा बच्चा कितना शानदार है।' हालांकि यह नन्हा सुपरस्टार क्रिकेट कहां का है और इसका नाम क्या है। इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले चोपड़ा ने भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी राहत September 14, 2020 at 11:32PM

मैनचेस्टर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि मंगलवार को नेट अभ्यास पर लौटेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ को अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ का एक थ्रो सिर पर लगा था। वह पहले दो मैच नहीं खेल पाए। लैंगर ने कहा कि स्मिथ ने सोमवार को रनिंग की और वह रिकवरी की राह पर हैं बशर्ते मैच की पूर्व संध्या पर पर्याप्त अभ्यास कर लें। तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को खेला जाएगा। लैंगर ने कहा, ‘हम कनकशन के सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं । वह सही दिशा में आगे बढ रहे हैं और उम्मीद है कि कल खेलेंगे।’ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मुकाबले में 231 रनों का पीछा करते हुए वह सिर्फ 207 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया का मिडल ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया था जिसकी वजह से उसे जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा। स्टीव स्मिथ के आने से टीम के बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता मिलेगी जिसकी उसे बहुत जरूरत है। दोनों देशों के बीच इससे पहले तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज हुई थी जिसे इंग्लैंड ने जीता था। इंग्लैंड ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच जीता था। दोनों टीमों के कई खिलाड़ी यहां से यूएई आईपीएल में खेलने के लिए रवाना होंगे। इनमें डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, इयॉन मॉर्गन और एडम जंपा प्रमुख हैं।

कई प्रैक्टिस सेशन के बाद अब अच्छा लग रहा है: देवदत्त पडीक्कल September 14, 2020 at 11:52PM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के युवा बल्लेबाज (Devdutt Padikkal) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ढाई सप्ताह अभ्यास करके अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। आरसीबी (RCB) का सामना 21 सितंबर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। पडीक्कल ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘लय में लौटकर अच्छा लग रहा है। हमने नेट पर काफी अभ्यास किया और अब लॉकडाउन के पहले वाली स्थिति से बेहतर लग रहा है।’ कर्नाटक के इस खब्बू बल्लेबाज ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में सर्वाधिक रन बनाए थे। बीस बरस के इस बल्लेबाज का 12 मैचों में स्ट्राइक रेट 175 से अधिक और औसत 64 है। कप्तान विराट कोहली और और कोच माइक हेसन दोनों उससे प्रभावित हैं। यहां के मौसम के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम इसके अनुरूप ढल रहे हैं ।हमने दौड. के भी कुछ सत्र रखे और फिटनेस पर लगातार काम करते रहेंगे।’ साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स RCB के ट्रेनिंग सेशन में उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स पर काम कर रहे हैं। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वह IPL 2020 में देवदत्त को सलामी बल्लेबाज की भूमिका में भी देखा जा सकता है। बैंगलोर की टीम इस सीजन में संतुलित नजर आ रही है। कप्तान विराट कोहली का तो यह भी कहना है कि यह 2016 (जब बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंची थी) के बाद टीम सबसे संतुलित नजर आ रही है।

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की ताकत है युवा खिलाड़ी September 14, 2020 at 10:17PM

नई दिल्ली दिल्ली की टीम बीते साल नए नाम और ब्रांड के साथ सामने आई। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बन गई। दिल्ली की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। उनकी टीम की बल्लेबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर है। यह उसके लिए अच्छी बात है। दिल्ली की टीम बीते साल प्लेऑफ में पहुंची। टीम की कोशिश इस बार पड़ाव पार करने की होगी और उसके पास ऐसा करने की क्षमता भी है। दिल्ली कैपिटल्स की ताकत टीम दिल्ली कैपिटल्स के पास मजबूत बल्लेबाजी है। टीम के पास शिखर धवन, पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत,और शिमरॉन हेटमायर जैसे आक्रमक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मार्कस स्टॉयनिस भी हैं जो निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा के रूप में उनके पास अनुभवी स्पिनर्स हैं। रिकी पॉन्टिंग टीम के मुख्य कोच हैं और वह एक लाजवाब रणनीतिकार हैं। कमजोरी दिल्ली कैपिटल्स के पास हालांकि इशांत शर्मा और मोहित शर्मा जैसे पेसर हैं लेकिन इस डिपार्टमेंट में टीम अब भी काफी हद तक कागिसो रबाडा पर निर्भर करती है। आवेश खान और तुषार देशपांडे जैसे युवा तेज गेंदबाजों को आगे बढ़कर प्रदर्शन करना होगा। मौके टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकती है। वह कोई भी स्कोर बना सकती है और किसी भी स्कोर को हासिल कर सकती है। टीम के पास अच्छे स्पिनर्स हैं जो दुबई की धीमी और घूमती पिचों पर काफी प्रभावी हो सकते हैं। ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे के लिए यह सीमित ओवरों की भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का एक अवसर हो सकता है। खतरा पावरप्ले और डेथ ओवर्स में टीम के पास तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ कागिसो रबाडा ही हैं जो विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकते हैं। टीम को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत होगी जो लगातार अच्छे यॉर्कर फेंक सके। इसके अलावा बल्लेबाज को अपनी वैरायटी से परेशान कर सके। इसके अलावा लोअर-ऑर्डर बैटिंग भी टीम की कमजोर कड़ी नजर आती है। पिछले सीजनंस में प्रदर्शन 2008- सेमीफाइनल में राजस्थान रॉयल्स से हारे 2009- डेक्कन चार्जर्स से सेमीफाइनल में हारे 2010- पांचवें स्थान पर रहे 2011- आखिरी स्थान पर रहे 2012- महेला जयवर्धने की कप्तानी में लीग स्टेज में टॉप पर रहे लेकिन पहले क्वॉलिफायर में चैंपियन बनी केकेआर और दूसरे में चेन्नै सुपर किंग्स से हारे। 2013- 16 मैचों में से सिर्फ छह अंक लेकर आखिरी स्थान पर रही। 2014- एक बार फिर आखिरी स्थान पर 2 जीत और 4 अंक 2015- 8 टीमों के टूर्नमेंट में सातवें स्थान पर रही। 2016- टीम और कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव के बाद टीम ने एक स्थान की तरक्की की और छठे नंबर पर पहुंची। 2017- एक बार फिर छठे स्थान पर। छह जीत और आठ हार के साथ 12 अंक। 2018- एक बार फिर आखिरी स्थान पर। 12 सीजन में चौथी बार आखिरी पायदान पर। 2019- दिल्ली कैपिटल्स के रूप में नया ब्रैंड के तौर पर सामने। तीसरे स्थान पर पहुंचे। टाइम्स ऑफ इंडिया की संभावित एकादश शिखर धवन, पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्वि, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल
तारीख बनाम समय मैदान
1 20 सितंबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
2 25 सितंबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे दुबई
3 29 सितंबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे अबू धाबी
4 3 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे शारजाह
5 5 अक्टूबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे दुबई
6 9 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे शारजाह
7 11 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस शाम 7:30 बजे अबू धाबी
8 14 अक्टूबर 2020 राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे दुबई
9 17 अक्टूबर 2020 चेन्नै सुपर किंग्स शाम 7:30 बजे शारजाह
10 20 अक्टूबर 2020 किंग्स इलेवन पंजाब शाम 7:30 बजे दुबई
11 24 अक्टूबर 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
12 27 अक्टूबर 2020 सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे दुबई
13 31 अक्टूबर 2020 मुंबई इंडियंस दोपहर 3:30 बजे दुबई
14 2 नवंबर 2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 7:30 बजे अबू धाबी

वॉर्नर की अगुवाई में सबसे संतुलित IPL टीमों में से है सनराइजर्स हैदराबाद September 14, 2020 at 10:43PM

नई दिल्ली शानदार शीर्ष क्रम, बेहतरीन स्पिन आक्रमण और () जैसा आक्रामक कप्तान। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे संतुलित (SRH) एक बार फिर प्लेऑफ के चार प्रबल दावेदारों में से होगी। मुंबई इंडियंस (MI) या चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) जैसी हाई प्रोफाइल टीम नहीं होने के बाद सनराइजर्स किसी से कम नहीं है क्योंकि उसके पास शानदार कोचिंग स्टाफ है। इसमें ट्रेवर बेलिस (KKR के आईपीएल विजेता पूर्व कोच), वीवीएस लक्ष्मण और मुथैया मुरलीधरन जैसे महान पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं। ये तीनों आईपीएल की सफल टीमों के डगआउट में रह चुके हैं और इनका अपना कद बहुत ऊंचा है। कप्तान के रूप में इस सत्र में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर के रूप में सनराइर्स के पास करिश्माई कप्तान है, जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है। चार साल पहले वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने खिताब जीता था और वह तीन बार 'ऑरेंज कैप' हासिल कर चुके हैं। पिछले सत्र में जॉनी बेयरस्टो और वॉर्नर ने कई रेकॉर्ड तोड़े जिनमें आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड भी शामिल है। दोनों अपने दम पर टीम को नॉकआउट तक ले गए थे। वॉर्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक शामिल था। वहीं बेयरस्टो ने 10 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 445 रन जोड़े। सनराइजर्स के पास भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जैसा तेज गेंदबाज और अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान के रूप में वर्ल्ड क्लास स्पिनर है। उनके अलावा गेंदबाजी का जिम्मा सिद्धार्थ कौल और शाहबाज नदीम संभालेंगे। सनराइजर्स के बल्लेबाजी क्रम में हालांकि उतनी गहराई नहीं दिख रही। वॉर्नर और बेयरस्टो के नाकाम रहने पर दारोमदार पूरी तरह से मनीष पांडे और केन विलियमसन पर आ जाएगा। टीम ने बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट सिंह जैसे युवाओं पर भरोसा किया है, जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में 343 रन बनाए थे। बल्लेबाजी हरफनमौला अभिषेक शर्मा और भारत के अंडर 19 कप्तान प्रियम गर्ग भी टीम में हैं। गेंदबाजी सलाहकार मुथैया मुरलीधरन ने कहा, 'इस साल हम युवाओं के साथ जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे मौके का सही उपयोग करेंगे।' यूएई की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। ऐसे में राशिद ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं, जिनका टूर्नमेंट में इकॉनामी रेट 6.55 है। टीम के पास ट्रेवर बेलिस के रूप में नया कोच है, जिनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दो आईपीएल खिताब जीते हैं। टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मिशेल मार्श, अभिषेक शर्मा, बी. संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।

आईपीएल के प्रैक्टिस सेशन में हवा में गोता लगाकर कैच लपका, पंजाब टीम सिखा रहे फील्डिंग के गुर September 14, 2020 at 09:43PM

साउथ अफ्रीका के पूर्व लीजेंड जोंटी रोड्स इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब को फील्डिंग के गुर सिखा रहे हैं। इस दौरान 51 साल के दिग्गज ने प्रैक्टिस सेशन में हवा में गोता लगाकर कैप लपका और कई युवाओं को चौंका दिया।

जोंटी का फील्डिंग सिखाते हुए वीडियो फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्या आपने ऐसा कैच पकड़ा है? इस पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की।

पंजाब टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी
इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। उसने एक बार 2014 में फाइनल खेला है।

जोंटी के नाम 245 वनडे में 5935 रन दर्ज
जोंटी क्रिकेट जगत में बेस्ट फील्डर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 52 टेस्ट में 2532 और 245 वनडे में 5935 रन बनाए हैं। 2003 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स क्रिकेट जगत में बेस्ट फील्डर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 52 टेस्ट में 2532 और 245 वनडे में 5935 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड से सलाह लेकर बायो सिक्योर बबल बनाएगा पाकिस्तान September 14, 2020 at 09:10PM

कराची () ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए जैविक रूप () से सुरक्षित बबल तैयार करने में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मदद मांगी है। जिम्बाब्वे टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी। उनके T20 और वनडे मैच मुल्तान और रावलपिंडी में होने की संभावना है। के एक सूत्र ने कहा, 'दोनों स्थानों पर विचार हो रहा है क्योंकि वहां पर राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप जैव सुरक्षित माहौल में होगी।' पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी चार मैच भी 5 नवंबर से लाहौर में आयोजित कराएगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष शारजाह स्टेडियम पहुंचे, कोरोना से निपटने और बायो-सिक्योर माहौल में खेल की तैयारियों का जायजा लिया September 14, 2020 at 08:47PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल की तैयारियों को देखकर खुश नजर आए हैं। वे सोमवार को यूएई के शारजाह स्टेडियम में पहुंचे थे। आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी 60 मैच दुबई (24), अबु धाबी (20) और शारजाह (12) में होंगे।

गांगुली ने शारजाह स्टेडियम में कोरोना से निपटने और बायो-सिक्योर माहौल में खेल की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी उस क्रिकेट मैदान में खेलने को लेकर उत्सुक हैं, जहां सुनील गावसकर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है।

कोरोना के बीच मैच के लिए शारजाह स्टेडियम तैयार
हाल में शारजाह स्टेडियम में बड़े पैमाने पर कई बड़े काम किए गए हैं। इसमें आर्टिफिशियल छत लगाना, रॉयल सुइट को अपग्रेड करना के अलावा कॉमेंट्री बॉक्स और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को कोरोना से जुड़े नियमों के अनुसार तैयार किया गया है।

आईपीएल में करीब 20 हजार कोरोना टेस्ट होना है
इस बार टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कुल 20 हजार जांच होंगी। इसके लिए बीसीसीआई 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। बुधवार तक 3500 टेस्ट हो चुके हैं। आईपीएल का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 19 सिंतबर को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएई में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम मैनेजमेंट के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली।