Saturday, May 29, 2021

चैट के दौरान कोहली को अनुष्का शर्मा ने किया डिस्टर्ब, पूछा-मेरे हेड फोन कहां रखे हैं? May 29, 2021 at 07:47PM

नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी जड़ चुके भारतीय क्रिकेट टीम के इन दिनों इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोहली को इस दौरे पर 6 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। दौरे से पहले पूरी टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटीन में समय गुजार रही है। कोहली भी टीम के साथ हैं। विराट ने क्वारंटीन के दौरान शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव सेशन का आयोजन किया जिसमें उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। कोहली जब फैंस के सवालों के जवाब देने में बिजी थे, तभी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पूछा, ' आपने मेरा हेड फोन कहां रखा है? कोहली ने खुद इस वाल को लिखा और कहा कि हमेशा की तरह बेड की साइड टेबल की तरफ लव। इसके साथ उन्होंने मुस्कुराने वाला और दिल वाला इमोजी बनाया। इसके बाद एक फैंस ने पूछा कि आप खाली समय में क्या करते हैं ? इसपर विराट ने कहा कि आराम करता हूं और अनुष्का के साथ कुछ अच्छे टीवी शोज देखता हूं। साल 2013 में पहली बार अनुष्का से मिले थे विराट विराट और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के एड शूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। साल 2017 में दोनों ने इटली में शादी की। विराट और अनुष्का इस वर्ष जनवरी में पैरेंट्स बने। उनकी बेटी का नाम वामिका है जिसका चेहरा देखने के लिए फैंस बेकरार है। कोहली और अनुष्का ने वामिका की एक झलक तो दिखाई है लेकिन उसका चेहरा अब तक कैमरे से दूर रहा है। विराट- अनुष्का ने 16 करोड़ रुपये जुटाए हाल में विराट और अनुष्का ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठे करके एक बच्चे की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, अयांश गुप्ता नामक एक बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज में दुनिया की सबसे महंगी दवाई की जरूरत थी। 16 करोड़ की इस दवाई की मदद के लिए देश-दुनिया की कई सेलेब्रिटिज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

क्रिकेटर भुवनेश्वर की मां की हालत नाजुक:कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में दिक्कत, मेरठ में भर्ती; 13 दिन पहले हुई थी पिता की मौत May 29, 2021 at 06:34PM

क्रिकेट में आज:7 साल पहले सहवाग ने IPL की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली, 58 बॉल पर 122 रन जड़े; स्टोक्स ने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच पकड़ा May 29, 2021 at 07:22PM

​​काई हार्वट्ज के इकलौते गोल से चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को हराकर दूसरी बार जीता चैंपियंस लीग खिताब May 29, 2021 at 06:56PM

पोर्तो (पुर्तगाल) काई हार्वट्ज के शानदार गोल के दम पर चेल्सी ने फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम कर लिया। चेल्सी ने दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। शनिवार को पोर्तो में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेल्सी ने शानदार खेल दिखाया। इससे पहले उसने साल 2012 में चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया था। 2018 में चेल्सी को उप विजेता से संतोष करना पड़ा था। चेल्सी की ओर से काई (Kai Havertz ) ने 42वें मिनट में गोल दागा। मैच से पहले मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मैनचेस्टर सिटी ने हाल में प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया था। इस तरह मैनेजर पेप गुआर्डिओला (Pep Guardiola) का चैंपियंस लीग (Champions League) खिताब जीतने का सपना टूट गया। जीत के बाद चेल्सी (Chelsea) के खिलाड़ी और कोच थॉमस टचेल की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी खिलाड़ी खुशी से उछलने लगे और मैदान पर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आए। वहीं मैनचेस्टर के लिए उसके कप्तान केविन डे ब्रूयन का चोटिल होना उसके लिए बड़ा झटका रहा। फाइनल में मैनचेस्टर सिटी के डिफेंस और मिडफील्ड में काफी खामियां दिखी। लंदन के क्लब चेल्सी का प्रीमियर लीग (Premier League) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 19 अंकों के साथ वह चौथे नंबर पर थी। पिछले छह सप्ताह में चेल्सी की मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ ये तीसरी जीत है। फाइनल मैच को देखने के लिए 14 हजार से अधिक फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। कोरोनावायरस महामारी के कारण खिताबी मुकाबले को तुर्की की राजधानी इस्तांबुल से हटाकर पोर्तो शिफ्ट किया गया था। लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड की लिस्ट में चेल्सी शामिल चेल्सी दो बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।

फ्रेंच ओपन आज से:आज नडाल के पास ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड बनाने का मौका, कोर्ट की बराबरी कर सकती हैं सेरेना May 29, 2021 at 06:12PM

फैन ने कोहली से धोनी को दो शब्दों में बयां करने को कहा, मिला दिल छूने वाला जवाब May 29, 2021 at 05:53PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई रेकॉर्ड कायम किए हैं। अब उनके पास आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय टीम 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी। इस टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आईसीसी ने पहली बार किया है। ऐसे में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल जीतने में सफल रहती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। विराट इस समय मुंबई में क्वारंटीन हैं। वह 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां टीम इंडिया को 6 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने कोहली से कई सवाल किए। एक फैंस ने कोहली से कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में सिर्फ दो शब्दों में बताने के लिए कहा इसपर विराट ने लिखा, ' विश्वास और सम्मान।' पिछले साल कोहली ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा था कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाने में धोनी की अहम भूमिका रही है। कोहली ने धोनी की कप्तानी में साल 2008 में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इस दौरान धोनी की कप्तानी में कोहली को काफी कुछ सीखने को मिला। विराट ने 60 टेस्ट में की है टीम इंडिया की कप्तानी कोहली ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है। इस दौरान विराट की अगुआई में टीम इंडिया 36 मैच जीतने में सफल रही है वहीं धोनी की कप्तानी में टीम को 27 में जीत हासिल हुई है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीतने में सफल रही है। कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में छह में से चार मैच जीती है। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक मैच जीता है। ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो वहीं इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है।

विराट ने नहीं दिखाई वामिका की झलक, बताया-आखिर क्यों बिटिया है सोशल मीडिया से दूर May 29, 2021 at 05:12PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय टीम के साथ मुंबई में क्वारंटीन हैं। टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है जहां उसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद कोहली एंड कंपनी मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कोहली ने शनिवार ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फैंस ने विराट की बिटिया वामिका को लेकर सवाल किया कि इसका मतलब क्या होता है और क्या वह उसकी एक झलक दिखा सकते हैं। इसपर विराट (Virat Kohli) ने कहा, ' वामिका देवी दुर्गा एक नाम है। नहीं, हमने (विराट और अनुष्का) यह तय किया है कि हम अपने बच्चे को तबतक सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती और खुद अपना फैसला नहीं ले पाती।' विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का चेहरा अब तक नहीं दिखाया है। विराट और अनुष्का जनवरी में बने थे पैरेंट्स विराट और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल पैरेंट्स बने हैं। कोहली और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। वामिका (Vaamika) का जन्म 11 जनवरी, 2021 को हुआ था। विराट ने इस दौरान अपनी डाइट को लेकर भी खुलासा किया कि वह क्या खाते हैं। विराट की फिटनेस है लाजवाब वर्ल्ड के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शुमार कोहली से जब एक फैंस ने पूछा कि वह अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करते हैं इसपर उन्होंने कहा कि खूब सारी सब्जियां, अंडे, दो कॉफी, दाल, कीनू, पालक और डोसा उनकी डाइट में शामिल है। कोहली ने कहा कि वह सब चीज संतुलित मात्रा में खाते हैं।

रोहित शर्मा Vs टॉम लाथम SWOT एनालिसिस:विदेशी जमीन पर 5 टेस्ट शतक जमा चुके हैं लाथम, रोहित को पहली शतकीय पारी का इंतजार May 29, 2021 at 04:47PM

अयाज मेमन की कलम से:‘पावर-सिंड्रोम’ दिखाता है सुशील का अपराध May 29, 2021 at 05:02PM

IPL के यूएई में शिफ्ट होने पर धनश्री को आई दुबई की याद, करने लगी 'बुर्ज खलीफा' दिलाने की डिमांड, वीडियो ने मचाया तहलका May 29, 2021 at 04:17PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय अपने घर पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। चहल की पत्नी धनश्री वर्मा () का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीसीसीआई आईपीएल 2021 (IPL 2021 In UAE) के बाकी बचे मैचों के आयोजन यूएई में करने जा रहा है। बोर्ड ने इसकी घोषणा शनिवार को की। आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन की खबर सुनते ही धनश्री ने अपनी खुशी का इजहार इस वीडियो के जरिए किया। ये पहला मौका नहीं है जब धनश्री के वीडियो धमाल मचाया हो बल्कि इससे पहले भी वह समय समय अपनी डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। धनश्री ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' के गाने 'जी करदा दिला दूं तैनू बुर्ज खलीफा' पर डांस कर रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ' पिछले साल दुबई में आईपीएल के दौरान का वीडियो। बुर्ज खलीफा। इसका दूसरा वर्जन चाहिए। क्या कहते हैं? आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में हुआ था आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में हुआ था। उस समय भी धनश्री अपने पति चहल के साथ यूएई गई हुई थीं। उन्होंने दुबई से कई डांस वीडियो शेयर किए थे। चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। हालांकि कुछ समय के लिए धनश्री सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं जब उनकी मां, भाई और चहल के पैरेंट्स कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

चेल्सी ने जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब:फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया, 9 साल बाद यूरोप की चैंपियन बनी चेल्सी May 29, 2021 at 03:01PM

मिल्खा सिंह की हालत स्थिर, पत्नी की ऑक्सीजन की जरूरत में मामूली वृद्धि, दोनों कोरोना पॉजिटिव May 29, 2021 at 04:39AM

चंडीगढ़ कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज धावक मिल्खा सिंह का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को कहा कि भारत के इस खिलाड़ी की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन उनकी पत्नी निर्मल कौर की ऑक्सीजन की जरूरत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। निर्मल भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान हैं। मिल्खा और निर्मला का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रख रहे है। दोनों अस्पताल के एक ही कमरे में है। अस्पताल ने पहले बताया था कि दोनों का कोविड-19 निमोनिया का इलाज चल रहा है। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके दो दिनों के बाद उनकी पत्नी को भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दंपति के बेटे और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह पिछले शनिवार को दुबई से चंडीगढ़ के आ गए थे जबकि अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पहले यहां पहुंच चुकी है। मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी सदस्यों का वायरस के लिए परीक्षण किया गया था तो निर्मल कौर नेगेटिव आई थी। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप: मैरीकोम, अमित पंघाल समेत सात भारतीय मुक्केबाज गोल्ड जीतने उतरेंगे May 29, 2021 at 04:35AM

दुबई छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकोम और मौजूदा चैंपियन उन सात भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं, जो दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे। पूजा रानी (75 किग्रा), अनुपमा (81 किग्रा) और लालबुतसाही (64 किग्रा) के साथ ओलिंपिक पदक विजेता अनुभवी मैरीकोम रविवार को अपने-अपने अंतिम मुकाबले खेलेंगी जबकि पुरुष वर्ग में पंघल, अब तक इस टूर्नामेंट में पांच पदक अपने नाम कर चुके शिवा थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सोमवार को एक्शन में होंगे। भारत पक्का कर चुका 15 पदकइस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारतीय दल ने पहले ही अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। यह इस चैंपियनशिप में उसका अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है। बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था। इस साल की खास बात यह है कि चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि में भारी इजाफा किया गया है। क्या मैरीकोम जीत पाएगी छठा गोल्ड?इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने इस चैंपियनशिप के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की है। मैरीकोम सातवीं बार एशियाई चैंपियनशिप में खेल रही हैं और वह अपने छठे स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ 51 किग्रा फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन कजाख मुक्केबाज नाजि़म क्याजैबे की कड़ी चुनौती का सामना करेंगी। ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं एक अन्य भारतीय पूजा रानी, जिन्हें सेमीफाइनल में वॉक-ओवर मिला था, का सामना उज्बेकिस्तान की मावलुदा मोवलोनोवा से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन हैं अमित पंघालमावलुदा ने अंतिम -4 में लंदन ओलिंपिक में पदक जीतने वाली मरीना वोल्नोवा की चुनौती को समाप्त किया था। दूसरी ओर, लालबुत्साई और अनुपमा को भी अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में मजबूत कजाख मुक्केबाजों का सामना करना होगा। पुरुषों के वर्ग में एशियाई खेलों के चैंपियन पंघाल सोमवार को स्वर्ण पदक के मैच में रियो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन के खिलाफ खेलते हुए अपने खिताब की रक्षा करने की कोशिश करेंगे। ने रचा इतिहासअसम के मुक्केबाज थापा, जो लगातार पांच पदक के साथ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से सबसे सफल पुरुष मुक्केबाज रहे हैं, को एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग की चुनौती स्वीकार करनी होगी। दूसरी वरीयता प्राप्त संजीत का सामना रियो ओलिंपिक के रजत पदक विजेता वासिली लेविट से होगा, जो एशियाई चैंपियनशिप के अपने चौथे स्वर्ण पदक का लक्ष्य लेकर रिंग में उतरेंगे। आठ भारतीय मुक्केबाजों को कांस्य सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), साक्षी चौधरी (64 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इन सबने देश के लिए कांस्य पदक हासिल किया है। उल्लखनीय है कि भारत, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी राष्ट्रों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाजों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है।

भारत में 14 दिन का क्वारंटीन फिर इंग्लैंड में आइसोलेशन, ट्रेनिंग कब से शुरू करेगी टीम इंडिया? May 29, 2021 at 03:24AM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी इंग्लैंड दौरे पर साउथैम्टपन में आइसोलेशन के दौरान धीरे-धीरे अपनी ट्रेनिंग का दायरा बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी। भारत को 18 जून से साउथैम्टपन में न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। आईसीसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी, जहां वो करीब तीन महीने और 15 दिन रहेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ ही चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'इंग्लैंड का दौरा करने से पहले टीम को भारत में 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा, जहां प्रतिदिन उसके खिलाड़ियों का टेस्ट होगा। रवाना होने के बाद वे सीधे हैम्पाशायर बॉउल के होटल जाएंगे और वहां पर फिर से उनका टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद वे आइसोलेशन में रहेंगे।' क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने आगे कहा, 'आइसोलेशन के दौरान नियमित आधार पर खिलाड़ियों का टेस्ट किया जाएगा। प्रत्येक राउंड की टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद बायो बबल के खिलाड़ियों को धीरे-धीरे ट्रेनिंग का दायरा बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।' न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही इंग्लैंड पहुंची हुई है, जहां उसे इंग्लैंड के साथ दो जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके बाद वह बायो सिक्योर बबल में जाएगी और फिर टेस्ट के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी।

WTC फाइनल में 90 के दशक की जर्सी:टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिखाई जर्सी की झलक, लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी रेट्रो जर्सी इस्तेमाल हो रही May 29, 2021 at 02:50AM

गाली गलौज पर उतरे तमीम इकबाल, श्रीलंका के खिलाफ मैच में की अभद्रता May 29, 2021 at 01:44AM

दुबई, 29 मई (भाषा) बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पर श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गये विश्व कप सुपर लीग श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर मैच फीस के 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक तमीम ने आईसीसी के खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया। इसमें ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभ्रद भाषा के इस्तेमाल का जिक्र है’।

इस जुर्माने के साथ ही तमीम के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक पा लेता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है।

यह घटना शुक्रवार को बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब तमीम ने अपने विकेट के पीछे कैच की असफल समीक्षा के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।

तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है।

मैदानी अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, टेलीविजन अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने तमीम के खिलाफ आरोप लगाए।

स्तर एक के तहत आने वाले इस तरह के उल्लंघनों में न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार है जबकि अधिकतम ढंड मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल है।

WTC फाइनल: 3 जून को इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया को करना होगा ये काम May 29, 2021 at 12:44AM

दुबईभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले आइसलोशन में रहेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को इसकी जानकरी दी, लेकिन यह नहीं बताया कि टीम को इंग्लैंड पहुंचने के बाद कितने दिनों तक कड़े आइसलोशन (होटल कमरे तक सीमित) में रहना होगा। डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर रही इन दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक साउथैमप्टन के हैम्पशर बाउल में यह मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला के लिए पहले ही वहां पहुंच चुकी है जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम भारत में मुंबई में 14 दिनों का आइसलोशन पूरा करने के बाद तीन जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। आईसीसी से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 'ब्रिटेन सरकार की ओर से 17 मई 2021 को जारी स्वास्थ्य सुरक्षा (कोरोना वायरस, अंतरराष्ट्रीय यात्रा और संचालन जवाबदेही) (इंग्लैंड) विनियमन 2021 में उल्लिखित कार्यक्रम को छूट प्रदान की गई है।' विज्ञप्ति में कहा गया, 'यहां पहुंचने के बाद टीम हवाई अड्डे से सीधे हैम्पशर बाउल स्थित होटल पहुंचेगी जहां व्यवस्थित आइसलोशन अवधि शुरू करने से पहले उनकी फिर से जांच की जाएगी।' आइसलोशन के दौरान खिलाड़ियों की नियमित जांच की जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम 15 जून को ईसीबी के बायो-बबल से डब्ल्यूटीसी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बबल में आएगी। भारतीय टीम मुंबई में 14 दिनों के पृथकवास के दौरान आरटी-पीसीआर जांच की छह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ब्रिटेन रवाना होगी। रविचंद्रन अश्विन, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर जैसे कुछ खिलाड़ियों को एक सप्ताह के आइसलोशन को पूरा करने तथा जांच में नेगेटिव आने के बाद 25 मई से होटल में जिम सुविधा की उपयोग करने की अनुमति दी गई है। मुंबई के होटल में कप्तान कोहली, रोहित शर्मा सहित देर से आने वाले खिलाड़ियों को ब्रिटेन की उड़ान से पहले कमरे में आइसलोशन पूरा करना होगा। उन्हें जिम की सामग्री रूम के अंदर ही मुहैया कराई गई है। ब्रिटेन में खिलाड़ियों को जांच में नेगेटिव आने के बाद धीरे-धीरे छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा। पृथकवास के बाद उन्हें छोटे समूह और फिर बड़े समूह में अभ्यास की अनुमति होगी। टीम को हालांकि हर समय जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में रहना होगा।

बिना मास्क लगाए कार में घूम रहा था IPL स्टार, अब पड़ गए लेने के देने May 29, 2021 at 01:08AM

पुणे क्रिकेटर्स को भारत में हीरो का दर्जा दिया जाता है। युवा-बच्चे उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन अगर यही खिलाड़ी नियम तोड़ेंगे तो समाज में क्या संदेश जाएगा। ऐसा ही बुरा उदाहरण पेश किया है भारतीय क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी ने, जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोपी पाया गया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से धमाल मचाने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पुणे में बिना मास्क के कार चला रहे थे। लॉकडाउन के दौरान उनके पास बाहर निकलने का कोई वाजिब कारण भी नहीं था। पुलिस की माने तो, शुक्रवार की दोपहर शहर के कोंधाबा इलाके में खादी मशीन चौक के पास वह बिना नियमों को तोड़ते नजर आए, जिसके बाद त्रिपाठी पर 500 रुपये का जुर्माना ठोका गया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा राहुल त्रिपाठी महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब थमने लगी है। देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।

अधूरा IPL UAE में ही होगा:सितंबर-अक्टूबर में होंगे बचे हुए 31 मैच, शेड्यूल अभी तय नहीं, फाइनल 9-10 अक्टूबर को संभव May 29, 2021 at 12:26AM

टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला अभी नहीं, जानें BCCI एसजीएम में क्या हुआ May 28, 2021 at 11:09PM

मुंबई बीसीसीआई की आमसभा ने सितंबर में यूएई में आईपीएल की बहाली को शनिवार को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने आईसीसी टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगा है ताकि भारत में कोरोना महामारी की स्थिति का आकलन किया जा सके। आमसभा की विशेष बैठक ऑनलाइन हुई जो 50 मिनट तक चली। इसमें सदस्यों ने दोनों एजेंडे को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। बैठक में मौजूद एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने बताया , 'एसजीएम ने आईपीएल के बाकी मैच सितंबर अक्टूबर में कराने को मंजूरी दे दी। इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।' अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्य चाहते हैं कि टी20 विश्व कप अक्टूबर के आखिर में भारत में हो लेकिन अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा , 'बीसीसीआई प्रतिनिधि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक जुलाई तक का समय मांगेंगे जिसके बाद एक और एसजीएम बुलाई जाएगी ताकि यह फैसला लिया जा सके कि टी20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं।' उन्होंने कहा, 'इस समय देश में स्वास्थ्य हालात ऐसे नहीं है कि हम अंतिम फैसला ले सकें।' एक संक्षिप्त बयान में बीसीसीआई ने कहा कि सभी सदस्य आईपीएल यूएई में बहाल करने पर सहमत हो गए हैं। बयान में कहा गया , 'बीसीसीआई एसजीएम में पदाधिकारियों को आईसीसी से समय सीमा मांगने के लिए अधिकृत भी किया ताकि टी20 विश्व कप 2021 पर फैसला लिया जा सके।' एक प्रदेश संघ के सीनियर सदस्य ने कहा कि कर में छूट का मामला भी है जिस पर बात चल रही है। उन्होंने कहा ,'आईसीसी कर में छूट चाहती है लेकिन हमें सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। भारत में टी20 विश्व कप से सभी पक्षों को लाभ होगा लेकिन मई में आप अक्टूबर के स्वास्थ्य हालात पर बात नहीं कर सकते। हमें कुछ समय चाहिए।' बीासीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, 'सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एक जून को आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लेने दुबई जाएंगे जिसमें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी बात होगी।

वर्ल्ड कप से पहले पोंटिंग को आई धोनी की याद, बोले-ऑस्ट्रेलिया को माही जैसा फिनिशर चाहिए May 28, 2021 at 09:00PM

सिडनी पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसा कोई फिनिशर नहीं है। पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को यदि मध्यक्रम या निचले क्रम का का कोई विश्वस्त बल्लेबाज मिल जाए जो विकेटकीपिंग भी कर सके तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा , 'ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबब रही है। इसके लिए विशेषज्ञ चाहिए जो तीन या चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके।' उन्होंने कहा ,'धोनी ने अपने पूरे कैरियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन हैं। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिए और आईपीएल टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं।' आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर इसलिए भी नहीं है क्योंकि उसके सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिग बैश लीग में शीर्ष चार स्थान पर खेलते हैं। उन्होंने कहा ,'क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिशेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का सबब यही है।’ स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके कामयाब रहे हैं। पोंटिंग ने कहा , 'मैंने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते देखा। उसने बिग बैश लीग के कुछ मैचों में पारी का आगाज करके मेलबर्न स्टार्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो फिनिशर की भूमिका निभा सके और उसने दिल्ली कैपिटल्स को दो तीन मैच अपने बल्ले के दम पर जिताए।' टी20 विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है।

द हंड्रेड में नॉदर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी जेमिमा, 5 भारतीय होंगी लीग का हिस्सा May 28, 2021 at 08:49PM

मुंबई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स 21 जुलाई से ब्रिटेन में होने वाली पहली 'द हंड्रेड' सीरीज में नॉदर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलेंगी। बीस वर्ष की जेमिमा के साथ भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीम कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना, सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और हरफनमौला दीप्ति शर्मा भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। सौ गेंद के टूर्नामेंट में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें भाग ले रही हैं। जेमिमा ने बीबीसी ‘स्टम्प्ड ’ पॉडकास्ट में कहा , 'मुझे इसका इंतजार है। यह कुछ नया और कुछ अलग है।' जेमिमा को जून से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है जिसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। वह फिलहाल महिला टीम के साथ मुंबई में क्वारंटी हैं। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता कप्तान लौरेन विनफील्ड हिल नार्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तान होंगी।

UEFA चैंपियंस लीग फाइनल आज:मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी की टीम आमने-सामने होंगी, पोर्टो में दोनों टीमों के 16,500 फैन्स को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी May 28, 2021 at 09:33PM

यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले, BCCI एसजीएम में हुआ फैसला May 28, 2021 at 09:46PM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन अब यूएई में होगा। बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार को यह फैसला लिया गया। कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की। पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। इन्होंने भी जताई थी मेजबानी की इच्छा इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सरे, वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई थी। भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।

पहलवान सागर मर्डर केस:सुशील कुमार और अजय को आज 6 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा; पुलिस 8 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है May 28, 2021 at 08:51PM

WTC फाइनल में 90 के दशक की जर्सी में उतरेगी कोहली एंड कंपनी! जडेजा ने शेयर की फोटो May 28, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर उस जर्सी को शेयर किया है जिसे कोहली एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहनकर मैदान में उतरेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी (WTC Final India vs New Zealand) का फाइनल मैच 18 जून से साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस समय मुंबई में क्वारंटीन है। इसके बाद भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। जडेजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जर्सी पहने अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन लिखा, ' 90 के दौर को याद करते हैं।' भारत ने इंग्लैंड को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में प्रवेश किया है। यदि यह टेस्ट ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को ज्वांइट विनर घोषित किया जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 10 दिन के लिए क्वारंटी रहेगी। हालांकि इस दौरान उसे अभ्यास की अनुमित होगी। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। कीवी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए टीम इंडिया इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव स्टैंडबाय प्लेयर्स: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

काउंटी में जमकर रन उगल रहा है 'बुजुर्ग' हाशिम अमला का बल्ला, बनाए 577 रन May 28, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) का बल्ला इस समय काउंटी क्रिकेट में जमकर रन उगल रहा है। अमला काउंटी चैंपियनशिप में सर्रे की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने ग्लूश्टरशॉयर (Surrey vs Gloucestershire) के खिलाफ पहली पारी में 173 रन बनाए। सर्रे ने पहली पारी में 473 रन बनाए अमला की शानदार पारी के दम पर सर्रे ने पहली पारी में 473 रन बनाए। सदाबहार बल्लेबाज अमला ने अपनी मैराथन पारी में 347 गेंदों पर 16 चौके लगाए। इसके अलावा ओपनर रिकी क्लार्क 65, रयान पटेल 62 और जेमी ओवर्टन ने 50 रन का योगदान दिया। मौजूदा काउंटी सीजन में 577 रन बना चुके हैं अमला 2019 में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अमला मौजूदा काउंटी सीजन में सर्रे की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज अमला ने अब तक 577 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में ओली पोप 555 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हैंपशायर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था 38 वर्षीय प्रोटियाज खिलाड़ी ने हैंपशॉयर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। अमला ने 215 रन की पारी खेली थी। उस मैच में अमला रिटायर्ट हर्ट हुए थे। सर्रे ने पारी और 289 से हैंपशॉयर को हराया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 हजार से अधिक रन बना चुके हैं अमला ने 245 फर्स्ट क्लास मैचों में 53 शतकों के साथ अब तक 18213 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 8 हजार से अधिक रन दर्ज है। टेस्ट में अमला ने 28 जबकि वनडे में 27 सेंचुरी लगाई है।