Thursday, March 25, 2021

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:दिग्गज शूटर संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड जीता, ऐश्वर्य और सुनिधि को ब्रॉन्ज March 25, 2021 at 08:13PM

भारतीय गेंदबाज के फैन हुए शोएब अख्तर, कहा यह कृष्णा नहीं करिश्मा है March 25, 2021 at 07:43PM

नई दिल्ली शोएब अख्तर ने भारत के लिए वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की है। प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले स्पैल में काफी रन दिए थे और उसके बाद दमदार वापसी की। अख्तर इस बात से बेहद प्रभावित नजर आए। कृष्णा ने ODI में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रेकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 54 रन देकर चार विकेट लिए। कर्नाटक के तेज गेंदबाज के पास पांच विकेट लेने का भी मौका था। हालांकि विराट कोहली ने इयॉन मॉर्गन का कैच छोड़ दिया था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कृष्णा की तारीफ करते हुए उन्हें 'करिश्मा' कहा। अख्तर ने कहा, 'वह कृष्णा नहीं हैं, करिश्मा हैं। जिस तरह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और अंत में उन्होंने चार विकेट लिए वह वाकई करिश्मा है। जिस तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की वह वाकई काबिले-तारीफ है। एक फास्ट बोलर होने के नाते आपके पास ऐटिट्यूड होना चाहिए। शुरुआत में इतने रन देने के बाद आपने जिस तरह से वापसी की वह आपका दम, आपका टैलंट, आपका हुनर दिखाता है। और जिस तरह से उन्होंने चार विकेट लिए वह काबिले-तारीफ है, शानदार यूं ही लगे रहो।' कृष्णा ने पहले तीन ओवरों में 37 रन दे दिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की। अख्तर ने इसके अलावा कृष्णा को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा, 'कृष्णा मेरी एक सलाह है, पेस मत कम होने देना। मार पड़े, पिटाई हो लेकिन अपनी रफ्तार को कम मत होने देना और विकेटों में गेंदबाजी करते रहना।'

ओरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप:12 महीने बाद साइना किसी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं; किदांबी श्रीकांत और ईरा शर्मा ने भी अपनी जगह पक्की की March 25, 2021 at 05:29PM

India vs England: कब और कैसे देखें भारत और इंग्लैंड का दूसरा वनडे March 25, 2021 at 04:40PM

पुणे भारत ने इंग्लैंड को वनडे इंटरनैशनल सीरीज के पहले मुकाबले में 66 रन से हरा दिया। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली की टीम जीत हासिल कर सीरीज कप कब्जा करना चाहेगी। श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए हैं, ऐसे में नजरें एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पर हैं। सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन फॉर्म में लौट आए थे। उन्होंने 98 रन की पारी खेली थी। यह भारतीय टीम के लिए सुखद संकते है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिशें सीरीज में बने रहने की होंगी। उसके कप्तान इयॉन मॉर्गन सीरीज से बाहर हो गए हैं वहीं बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी नहीं खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल कहां खेला जाएगा? भरत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, पुणे में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल कब खेला जाएगा? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल शुक्रवार को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल कितने बजे शुरू होगा? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल आप कहां देख सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनैशनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरा वनडे इंटरनैशनल का लाइव स्कोर और अपडेट कहां देखें? भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरा वनडे इंटरनैशनल का लाइव स्कोर और अपडेट आप nbt.in पर देख सकते हैं।

India vs England 2nd ODI: चोट से परेशान मेहमान, दांव पर है सीरीज March 25, 2021 at 03:54PM

पुणेवनडे फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन (World Champion England) मुश्किल में है। सफेद गेंदों की सीरीज की दमदार शुरुआत करने वाली यह टीम पहले टी20 और अब वनडे सीरीज गंवाने के मुहाने पर खड़ी है। इस बीच कैप्टन इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) और बैट्समैन सैम बिलिंग्स (Sam Billings) की चोटों की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। हाथ में लगी चोट की वजह से मॉर्गन तो बाकी बचे दोनों मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बिलिंग्स को मंगलवार को बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। उनके तीसरे मैच में खेलने के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। मॉर्गन की अनुपस्थिति में जोस बटलर टीम की कप्तानी करेंगे जबकि लियम लिविंगस्टोन डेब्यू करेंगे। मॉर्गन को मंगलवार को हुए पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। उनकी दो उंगलियों के बीच कट लग गया है और उन्हें चार टांके भी लगवाने पड़े थे। गुरुवार को मॉर्गन प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंचे थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को मैच के लिए अनफिट करार दिया। कई सवाल हुए खड़े भारत के खिलाफ दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर इंग्लैंड के सामने कई सवाल मुंह बाए खड़े थे। बटलर कप्तानी का प्रेशर ठीक से उठा पाएंगे या नहीं? टॉस जीतने की स्थिति में एक बार फिर से टारगेट का पीछा करना चाहिए या इस बार टारगेट सेट करना ठीक रहेगा? बैटिंग में अप्रोच अटैकिंग रखना है या फिर हालात के हिसाब से गियर बदलना ठीक रहेगा? कुल मिलाकर दूसरे वनडे में वर्ल्ड चैंपियन का प्रेशर बहुत ज्यादा होगा जबकि अपने खेमे में चोट की चिंताओं के बावजूद मजबूत बेंच स्ट्रेंथ के रहते टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज होगी। चार बदलाव संभव भारत की ओर से चोटिल श्रेयस अय्यर सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि वाइस कैप्टन रोहित शर्मा भी चोट से परेशान हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बदले सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, पंत अगर खेलते हैं तो वह बैट्समैन के तौर पर ही इलेवन में शामिल होंगे। कीपिंग का जिम्मा केएल राहुल के पास ही होगा। इन दो बदलावों के अलावा पहले मैच में महंगे साबित हुए स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह युजवेंद्र चहल ले सकते हैं। टीम में चौथा बदलाव भी हो सकता है। लगातार खेल रहे शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

भास्कर इंटरव्यू:स्कूल गेम्स फेडरेशन के दूसरी बार अध्यक्ष बने पहलवान सुशील कुमार बोले-कोर्ट में कोई मामला नहीं है, वे लोग सिर्फ अफवाह फैला कर नुकसान कर रहे March 25, 2021 at 04:10PM

युवराज सिंह का नया लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, शिखर धवन और इरफान पठान का मजेदार कॉमेंट March 25, 2021 at 03:50PM

नई दिल्ली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार अपने नए लुक को लेकर। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर, जो लॉकडाउन के वक्त से ही अपने बाल बढ़ा रहे हैं, को इस बार नए हेयरस्टाइल के साथ देखा गया। युवराज को इस बार नया लुक जाने-माने हेयरस्टाइलिस्ट आलिक हकीम ने दिया। युवराज के अलावा कई अन्य सेलिब्रिटीज को भी हकीम की सेवाएं लेती हैं। जैसे ही युवराज ने यह फोटो पोस्ट किया इस बार लगातार रेस्पॉन्स आने लगे। इसमें टीम इंडिया के पूर्व साथी शिखर धवन, इरफान पठान और बॉलीवुड ऐक्ट्रर्स किम शर्मा ने भी इस पर रिऐक्शन दिया है। शिखर धवन ने भारतीय पॉप स्टार बादशाह का जिक्र करते हुए कॉमेंट किया- 'पाजी पूरे बादशाह लग रहे हो।' इरफान जो रोड सेफ्टी सीरीज में भी युवराज सिंह के साथ खेले थे, ने रेस्पॉन्स किया- 'Boyyyyyyeee badshaahhh' युवराज ने हाल ही इंडिया लीजैंड की ओर से खेलते हुए छह पारियों में 194 रन बनाए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका लीजैंड्स के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज लीजैंड्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने नाबाद 49 रन बनाए थे। इतना ही नहीं श्रीलंका लीजैंड के खिलाफ खेले गए खिताबी मुकाबले में उन्होंने 60 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज लीजैंड्स के खिलाफ तो युवराज ने एक ओवर में चार छक्के लगाकर अपने पुराने दिनों की याद दिला दी थी।

दूसरा वनडे आज:इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका, चोटिल अय्यर की जगह पंत या सूर्यकुमार खेल सकते हैं March 25, 2021 at 02:44PM

ISSF World Cup: इस विवाद के बाद हटा हंगरी, भारत के खिलाफ फाइनल टला March 25, 2021 at 12:23AM

नई दिल्लीअपने स्टार निशानेबाज पीटर सिडी से जुड़े विवाद के कारण हंगरी के हट जाने से आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का भारत के खिलाफ होने वाला फाइनल गुरुवार को स्थगित कर दिया गया। स्वर्ण पदक के लिए होने वाला यह मुकाबला अब मेजबान भारत और तीसरे नंबर की टीम अमेरिका के बीच शुक्रवार को होगा। भारत और हंगरी बुधवार को क्वॉलिफिकेन दौर के बाद पहले और दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों टीमों को गुरुवार को 11 बजे फाइनल खेलना था लेकिन हंगरी की टीम के निशानेबाज इस्तवान पेनी और जावान पेकलर ने तकनीकी अधिकारियों के साथ बातीचत के बाद सिडी के साथ खेलने से इंकार कर दिया। बयालीस साल के सिडी पांच बार के ओलिंपियन और पूर्व विश्व चैंपियन हैं। उन्होंने 2010 में म्यूनिख विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। टूर्नमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘हंगरी की टीम ने सिडी के खिलाफ बगावत कर दी है। वह नियमों का सहारा ले रहा है। यह हंगरी की निशानेबाजी टीम का अंदरूनी मामला है जो पिछले चार-पांच वर्षों से चल रहा है। पिछले एक साल से यह मामला गरमाया हुआ है और पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी यह मुद्दा उठा था।’ सूत्रों के अनुसार, पूरा मसला सिडी के बाइपोड को लेकर है जिसे वह अपने राइफल बैरल के आखिर में जोड़ते हैं। सिडी का कहना है कि वह भार संतुलन के लिए दो पाया के स्टैंड का उपयोग कर रहा था जो कि आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी संघ) के नियमों के अनुरूप है। वह प्रतियोगिता के दौरान राइफल को स्थिर करने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं जिसकी तकनीकी तौर पर अनुमति नहीं है, लेकिन पेनी और उनके अन्य साथियों ने इस पर आपत्ति जतायी। उन्होंने कहा कि आईएसएसएफ के तकनीकी प्रतिनिधिमंडल के पास इसकी शिकायत की गयी थी लेकिन उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा। बुधवार को क्वॉलिफाइंग दौर में नीरज कुमार, स्वप्निल कुसाले और चैन सिंह की भारतीय टीम ने 875 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनायी। हंगरी के पेनी, पेकलर और सिडी दूसरे स्थान पर रहे थे। अमेरिका के निकोलस मोवरर, टिमोथी शेरी और पैट्रिक सुंदरमन तीसरे स्थान पर रहे जबकि चौथी टीम कीनिया ने शुरुआत ही नहीं की थी। भारत अभी नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 20 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

भारत और पाक के बीच क्रिकेट फिर से होगा शुरू? जानें क्या चाहते हैं शाहिद अफरीदी March 25, 2021 at 01:20AM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है और इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते सुधर सकते हैं। अफरीदी का बयान ऐसे वक्त सामने आया जब भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल द्विपक्षीय टी20 सीरीज कराने की अटकलें तेज हो गई हैं। दोनों देशों के बीच 2012/13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है। राजनीति से खेल को दूर रखा जाना चाहिए। दोनों देशों के बीच क्रिकेट से रिश्ते सुधर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है और भारतीय क्रिकेट पाकिस्तान आने का आनंद लेते हैं। आप खेल के जरिए रिश्ते सुधार सकते हैं लेकिन आप इसे सुधारना ही नहीं चाहते तो यह ऐसे ही रहेगा।’ पाकिस्तान के जंग समाचार पत्र ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट दी थी उनके क्रिकेट बोर्ड को भारत के साथ सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। हालांकि भारत की ओर से किसी ने भी इस सीरीज को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। उर्दू समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ सीधे तौर पर कोई चर्चा नहीं चल रही है लेकिन हमें ऐसी सीरीज के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान बोर्ड ने कहा कि उनके पास दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

4 महीने में भारत के 10 खिलाड़ियों का डेब्यू:शार्दूल टीम इंडिया के लिए अहम मौके पर फाइटर साबित हुए, ईशान-सूर्यकुमार ने बेखौफ होकर खेलना सिखाया March 25, 2021 at 12:41AM

आईपीएल से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने ठोकी ताल, बोले- जल्द करूंगा कमबैक March 24, 2021 at 11:44PM

पुणे, 25 मार्च (भाषा) कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही दमदार वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा। इसके कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

अय्यर ने ट्वीट किया, ‘‘कहा जाता है न कि जितना बड़ा झटका उतनी दमदार वापसी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं तथा इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। सभी का तहेदिल से आभार। ’’

इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है।

लंकाशर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी।

इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेयरस्टॉ ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिये अय्यर ने डाइव लगायी और वह चोटिल हो गये। वह दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी है।

अय्यर ने आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी। उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या ऑफ स्पिनर आर अश्विन को कप्तानी सौंप सकता है।

अजय जडेजा ने कहा, 'कोहली हैं कप्तान लेकिन टीम इंडिया को चला रहे हैं रवि शास्त्री' March 25, 2021 at 12:07AM

नई दिल्ली अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक निडर टीम में बदलने का श्रेय दिया है। पूर्व बल्लेबाज ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि कोहली-शास्त्री (Kohli-Shastri Duo) की जोड़ी, ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia in Australia) में दो बार हराया। हाल ही में इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) में 3-1 से हराया और साथ ही टी20 इंटरनैशनल सीरीज (T20I Series) में मात दी। भारत के लिए हाल के वक्त में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) व अन्य युवा खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा के मुताबिक, हालांकि टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में है, शास्त्री (Shastri) की वजह से टीम में जुनून और बहुत जरूरी ऐटिट्यूड आया है। जडेजा ने आगे कहा, 'आखिरकार यह विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम है, लेकिन जो एक व्यक्ति टीम चला रहा है, वह रवि शास्त्री (Ravi Shastri) है। टीम में जुनून नजर आता है। यह सिर्फ आज की बात नहीं है बल्कि बीते 3-4 साल से साफ नजर आ रहा है। टीम के नजरिये में कोई बदलाव नहीं है, चाहे नतीजा कुछ भी आए। यह सिर्फ सोच में बदलाव का नतीजा है।' उन्होंने आगे कहा, 'इस टीम में यह सोच बनाई गई और आजकल की पीढ़ी भी ऐसी ही है। खिलाड़ी क्या सोचते हैं, क्या विकल्प मौजूद हैं। खिलाड़ी जो टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं, ऐसी कई चीजें हैं जिनसे पुरानी पीढ़ी के लोगों को मानसिक परेशानी हो जाती।'

भारत के पास कोई मशीन है जो इतने टैलेंटेड खिलाड़ी आ रहे हैं: इंजामाम-उल-हक March 24, 2021 at 11:02PM

नई दिल्ली इंजमाम-उल-हक तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की गहराई से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने मजाक में कहा, 'भारत के पास शायद कोई मशीन है जो इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार कर रही है।' क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार खेल दिखाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 54 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं क्रुणाल पंड्या ने ODI डेब्यू पर सबसे तेज हाफ सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही भारतीय टीम में लगातार नए खिलाड़ी आ रहे हैं और मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रहे हैं। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास किसी तरह की कोई मशीन है जो नए खिलाड़ी तैयार करती है। इस बार फिर दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। यह खिलाड़ियों को संदेश देता है कि अगर आपको टीम में रहना है तो अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मैं देख रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही हर मैच या फॉर्मेट में कोई युवा खिलाड़ी आता है और शानदार प्रदर्शन करता है। सीनियर खिलाड़ियों की अपनी भूमिका है लेकिन जब जूनियर खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो इससे टीम के बारे में काफी कुछ पता चलता है। लेकिन बीते छह महीने में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।' बीते कुछ महीनों में भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल, वॉशिंटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा और टी नटराजन ने अलग-अलग प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू किया है। लगभग हर किसी ने अपने पहले मैच या सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं सूर्यकुमार और ईशान : लक्ष्मण March 24, 2021 at 09:49PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं। 22 वर्ष के ईशान और 30 वर्ष के सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार पदार्पण किया। ईशान (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंद में 56 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार ने चौथे और पांचवें टी20 में क्रमश: 31 गेंद में 57 और 17 गेंद में 32 रन बनाए। लक्ष्मण (Laxman) ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड ’ में कहा, ‘यह काफी कठिन सवाल है क्योंकि हमने देखा है कि इस सीरीज में कई युवाओं ने मौके का पूरा फायदा उठाया है।’ उन्होंने कहा,‘लेकिन जिस तरह से ईशान (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अपनी पहली पारी में खेला , मुझे लगता है कि मेरी 15 खिलाड़ियों की विश्व कप टीम में दोनों होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह कठिन चयन है लेकिन दोनों विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं।’ भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कहा कि अभी टी20 विश्व कप में काफी समय है और आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करके कई खिलाड़ी टीम में जगह पा सकते हैं । उन्होंने कहा,‘अभी विश्व कप में काफी समय है। उससे पहले आईपीएल (IPL) होना है। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी जगह बना सकते हैं और इसकी गुंजाइश है। अभी किसी को विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर नहीं कहा जा सकता।’ यह पूछने पर कि क्या भुवनेश्वर कुमार टीम में होंगे, बांगड़ ने कहा,‘बेशक। वह फिट है और फॉर्म में भी है।’

सर्बियन मॉडल के खुलासे से खेल जगत में हड़कंप:नतालिया ने कहा- टेनिस स्टार जोकोविच की जिंदगी बर्बाद करने के लिए 50 लाख रुपए का ऑफर मिला March 24, 2021 at 10:54PM

IPL में खत्म होगा पाक क्रिकेटर्स का वनवास?:14 साल बाद हो सकती है दोबारा एंट्री, 2008 में पहली और आखिरी बार खेले थे 12 पाकिस्तानी खिलाड़ी March 24, 2021 at 11:22PM

तोक्यो ओलिंपिक की टॉर्च रिले की हो गई शुरुआत, 23 जुलाई को होगा समापन March 24, 2021 at 10:36PM

तोक्यो तोक्यो ओलंपिक की 121 दिवसीय टॉर्च रिले गुरुवार को शुरू हो गई जो 23 जुलाई को तोक्यो में उद्घाटन समारोह के साथ समाप्त होगी। रिले की शुरुआत फुकुशिमा से हुई जो 2011 के भूकंप, सुनामी और परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी झेल चुका है। उस हादसे में करीब 18000 लोग मारे गए थे। टॉर्च सबसे पहले अजुसा इवाशिमिझू ने थामी जो 2011 महिला विश्व कप जीतने वाली जापान की टीम की अहम सदस्य थी। सफेद ट्रैक सूट पहनकर वह टॉर्च को इंडोर फुटबॉल अभ्यास केंद्र से बाहर लेकर गई। उनके साथ 2011 विश्व कप के बाकी 14 सदस्य और कोच नारियो ससाकी भी थे। सभी ने सफेद ट्रैक सूट पहन रखे थे। कोरोना महामारी के कारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई। स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख और पूर्व ओलंपियन सेइको हाशिमोतो ने कहा ,‘तोक्यो 2020 की टॉर्च जापान और दुनिया के नागरिकों के लिए आशा की किरण लेकर आएगी।’ प्रशंसकों को सड़क के साथ कतार बनाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खड़े रहने की ताकीद थी। उन्हें जोर से चिल्लाने या नारे लगाने से भी रोका गया था। आयोजकों ने कहा कि अगर दर्शकों से समस्या होगी तो वे रिले का रास्ता बदल देंगे या रिले रोक देंगे। दर्शकों ने दिशा निर्देशों का पालन भी किया। 63 वर्ष के सेत्सुको हाशिमोतो ने कहा ,‘दस साल पहले यहां परमाणु हादसा हुआ था। उसके बाद आज का दिन देख रहा हूं। मेरी उम्र में यह आखिरी तोक्यो ओलंपिक है। मैं काफी भावुक महसूस कर रहा हूं।’ प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा ,‘ओलिंपिक टॉर्च रिले आज से शुरू हो रही है जो लोगों को ओलंपिक और पैरालम्पिक के असल मायने समझने का सुनहरा मौका है।’ इस रिले में करीब 10000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद है जो जापान के 47 शहरों से गुजरेगी। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे।

इंडिया vs पाकिस्तान क्रिकेट:अफरीदी ने कहा- दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए सीरीज जरूरी, खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए March 24, 2021 at 09:42PM

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:फाइनल से पहले बंदूक को लेकर आपस में भिड़े हंगरी के प्लेयर्स, ज्यूरी ने डिस्क्वालिफाई किया; अब भारत-अमेरिका में होगा फाइनल March 24, 2021 at 09:43PM

IND vs ENG: सीरीज जीतने पर होंगी भारत की निगाहें, सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका March 24, 2021 at 08:49PM

पुणे असाधारण प्रतिभा के धनी सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे मैच के जरिए एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। भारत की नजरें इस मैच के जरिए एक और सीरीज अपने नाम करने पर लगी होंगी। अय्यर को चोट, यादव को मिल सकता है मौका श्रेयस अय्यर कंधे की हड्डी खिसकने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में फोकस यादव और वनडे क्रिकेट में उनके पदार्पण पर है। यादव ने टी20 क्रिकेट में शानदार पदार्पण करके अपना दावा पुख्ता किया है। टीम सिलेक्शन बड़ी दुविधा कोरोना महामारी से पहले श्रेयस भारतीय वनडे टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन भारत की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ इतनी मजबूत है कि अब पदार्पण करने जा रहा खिलाड़ी भी विश्व चैंपियन टीम के लिए खतरनाक लग रहा है। कप्तान विराट कोहली समेत टीम प्रबंधन के सामने चयन की दुविधा होगी। रविंद्र जडेजा तीन महीने से टीम से बाहर है लेकिन टेस्ट में अक्षर पटेल और वनडे में क्रुणाल पंड्या ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। आईपीएल के कारण मशहूर हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करके चार विकेट चटकाए। जडेजा और जसप्रीत बुमराह के लौटने पर क्रुणाल या कृष्णा में से एक को बाहर रहना होगा। धवन लौटे फॉर्म में, पंत करेंगे बैटिंग भारत के लिए सबसे बड़ी राहत शिखर धवन का फॉर्म में लौटना रही जिन्होंने 98 रन बनाए। टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद उन पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव था। रोहित शर्मा को पहले मैच में कोहनी में चोट लगी लेकिन उनके फिट होने की उम्मीद है। रोहित को ब्रेक देने पर शुभमन गिल दूसरे मैच में धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। ऐसे में राहुल मध्यक्रम में उतरेंगे। वैसे सूत्रों के अनुसार रोहित की चोट गंभीर नहीं है और वह खेलने को बेताब हैं। समझा जाता है कि पंत बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे और राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। चहल की हो सकती है वापसी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले मैच में नौ ओवर में 68 रन दिए जिनकी जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को उतारा जा सकता है। भुवनेश्वर कुमार, कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की तेज तिकड़ी ने दस में से नौ विकेट लिए और वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे। ठाकुर लगातार खेल रहे हैं और विविधता के लिए टी नटराजन या मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है। कोहली ने पहले मैच के बाद कहा था ,‘यह हमारी सबसे अच्छी जीत में से है। वनडे में इतने अच्छे मैच हमने हाल ही में नहीं खेले हैं। मुझे बहुत गर्व हो रहा है।’ इंग्लैंड के लिए मुश्किलें कई दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में बने रहने की होगी। कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को पहले मैच में लगी चोट ने उसकी परेशानियां बढ़ा दी हैं। जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उनसे इसके दोहराव की उम्मीद होगी। मध्यक्रम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका। बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोईन अली नाकाम रहे। इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाना है तो इन तीनों को अच्छी पारी खेलनी होगी। इंग्लैंड के बोलर्स नहीं कर पाए भारत को परेशान दूसरी ओर स्पिनर आदिल रशीद और मोईन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके और दोनों को विकेट नहीं मिली। टॉम कुरेन को अपने भाई सैम और मार्क वुड का तेज गेंदबाजी में साथ देना होगा। टीमें : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से। इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान में से। मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

धोनी ऐंड कंपनी को करेंगे गेंदबाजी, कौन हैं अफगान बोलर फजलहक फारुकी March 24, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी बुधवार को भारत के लिए रवाना हो गए। अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि 20 साल का यह तेज गेंदबाज के लिए आईपीएल 2021 में नेट बोलर होंगे। यह युवा तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनजाना सा नाम है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए एक टी20 इंटरनैशनल खेला है। वह साउथ अफ्रीका के पेसर हार्दुस विलजॉन के बाद दूसरे अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज हैं जो चेन्नै के नेट बोलिंग सेटअप का हिस्सा बने हैं। कौन हैं फजलहक फारुकी? फजलहक फारुकी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह 22 सितंबर सन 2000 को अफगानिस्तान के बगलान इलाके में पैदा हुए। 20 साल के इस तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट लिया। फारुकी ने 12 फर्स्ट-क्लास मैच और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं। अपने छोटे से करियर में उन्होंने दो ही टी20 मुकाबले खेले हैं। फजलहक फारुकी 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। चार मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 5.12 का था। फजलहक फारुकी पहले भी आईपीएल सेटअप का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2020 में वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के नेट बोलर थे। बीते साल फजलहक फारुकी ने क्रिस गेल, केएल राहुल, निकोलस पूरन और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों को बोलिंग की थी। उन्होंने इस बड़े मौके लिए आईपीएल का शुक्रिया भी अदा किया था।

विश्व कप क्वॉलिफायर, नेपाल की फर्जी टीम में खेले भारतीय घुड़सवार, पदक भी जीते March 24, 2021 at 08:36PM

नई दिल्ली क्या आपने कभी सुना है कि किसी एक देश के खिलाड़ी एक हाई-प्रोफाइल कॉम्पीटिशन, जिसमें वर्ल्ड कप की भागीदारी दांव पर लगी हो, में किसी दूसरे देश के लिए खेल रहे हों? जी, ऐसा ही कुछ भारत में एक सप्ताह पहले हुआ। जी, हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई टेंट पैगिंग (एक तरह की घुड़सवारी) वर्ल्ड कप क्वॉलिफिकेशन इवेंट में चार भारतीय नागरिक घुड़सवारों ने नेपाल की टीम का प्रतिनिधित्व किया। टूर्नमेंट का आयोजन भारतीय घुड़सवारी असोसिएशन (Equestrain Federation of India) ने किया था। यह टूर्नमेंट 16 से 18 मार्च के बीच खेला गया था। यह टूर्नमेंट इंटरनैशनल टेंट पैगिंग फेडरेशन (ITPF) के अंतर्गत खेला गया जिसका हेडक्वॉर्टर मस्कट, ओमान में खेला गया। इस इवेंट में पांच देशों- भारत, पाकिस्तान, यूएसए और नेपाल की टीमों ने भाग लिया। क्वॉलिफिकेशन के लिए आयोजित सात प्रतियोगिताओं में से भारत ने छह में गोल्ड जीता और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस टूर्नमेंट का वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका में होना है। पाकिस्तान की टीम दूसरे और नेपाल की टीम तीसरे स्थान पर रही। ITPF के नियमों के अनुसार चार या उससे अधिक टीमों को वर्ल्ड के लिए क्वॉलिफाइ करना है। हैरानी की बात यह है कि यह बाद में पता चला कि नेपाल की टीम में भाग लेने वाले सभी चार घुड़सवार भारतीय थे। और तो और, नेपाल के लिए भाग लेने वाले चारों घुड़सवारों के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी हुई थी और साथ ही उसका उपनाम भी नहीं लिखा गया था। रिजल्ट शीट के मुताबिक नेपाल के लिए खेलने वाले चार घुड़सवारों के नाम थे, Yogandar, Golam, Kepil and Vinay. Their actual names are: Yogender, Gulam Mohamed, Kapil and Vinay Kumar थे। EFI, जो अपनी इन्विसेटिगेशन कर रही है, ने ITPF को लिखकर मामले की जानकारी दी है। फेडरेशन ने नेपाल के घुड़सवार संघ को लिखकर सफाई भी मांगी है। EFI के जनरल सेकेट्री कर्नल जयवीर सिंह ने कहा कि चूंकि नाम नेपाल की फेडरेशन की ओर से आए थे इसलिए फेडरेशन ने बैकग्राउंड की जांच नहीं की। एक सूत्र ने कहा, 'कोविड-19 की परिस्थिति के कारण पाकिस्तानी और अमेरिकी घुड़सवारों को वीजा मिलने में देरी हो रही थी। लेकिन ITPF के नियमों के मुताबिक वैध वर्ल्ड कप क्वॉलिफिकेशन के लिए कम से कम चार देशों के प्रतिनिधियों का होना जरूरी था। इस वजह से भारतीय घुड़सवारों को नेपाल की टीम बनाकर इवेंट में शामिल किया गया। जिन राइडर्स ने इसमें नेपाल की टीम के तौर पर भाग लिया उन्हें टूर्नमेंट में मौजूद कई लोग जानते थे। ऐसे में सवाल उठना लाजमी था कि कैसे भारतीय घुड़सवारों को नेपाल का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया।'