Friday, December 4, 2020

दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ने वाले एंडरसन अमेरिकी टीम से खेलेंगे, टी-20 लीग से करेंगे शुरुआत December 04, 2020 at 08:57PM

ऑलराउंडर कोरी एंडरसन (30) ने न्यूजीलैंड टीम से नहीं खेलने का फैसला किया है। वे अब अमेरिकी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। एंडरसन ने 1 जनवरी 2014 को वनडे में सबसे तेज 36 बॉल पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। इसे एक साल बाद साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 31 बॉल पर सेंचुरी लगाते हुए तोड़ दिया था। यह दोनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगे।

एंडरसन अब अमेरिका में क्रिकेट की शुरुआत घरेलू मेजर लीग टी-20 से करेंगे। यह टूर्नामेंट 2022 में होगा। अमेरिका की कोशिश वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल करने की है। इस कारण वह बड़े खिलाड़ियों को शामिल करने की पूरी कोशिश कर रहा है।

क्रिकेटर की मंगेतर अमेरिकी मूल की हैं
एंडरसन की मंगेतर अमेरिकी मूल की हैं। उनका नाम मैरी शामबर्गर है। कोरोना के कारण एंडरसन ने लॉकडाउन का पूरा समय अमेरिका के टेक्सास में ही बिताया है। इसी दौरान उनका लिंक अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड से बना और उन्होंने यह फैसला लिया।

अमेरिका की नजर अब असलम और प्लंकेट पर
अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड पहले ही साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी रस्टी थेरॉन और डेन पिएडट को टीम में शामिल कर चुका है। अब उसकी नजर पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर सामी असलम और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2019 जिताने वाले लियाम प्लंकेट पर है।

शाहरुख ने USA टी-20 लीग में टीम खरीदी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। उनकी मालिकाना हक वाली नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने लॉस एंजिलिस टीम को खरीद लिया है। टीम का नाम लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स रखा जा सकता है।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में 2 और CPL में 4 बार खिताब जीते
शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबेगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। KKR दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है। वहीं TKB 4 बार 2020, 2018, 2017 और 2015 में CPL चैम्पियन रही है।

एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट और 49 वनडे खेले
न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए एंडरसन ने 13 टेस्ट में 683 और 49 वनडे में 1109 रन बनाए हैं। उनके नाम 31 टी-20 में 485 रन दर्ज हैं। टेस्ट और वनडे में उन्होंने 1-1 शतक लगाया है। साथ ही इस लेफ्ट-आर्म मीडियम फास्ट बॉलर ने वनडे में 60 और टेस्ट में 16 विकेट भी लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए कोरी एंडरसन ने 13 टेस्ट में 683 और 49 वनडे में 1109 रन बनाए हैं। उनके नाम 31 टी-20 में 485 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

पहले टी-20 के हीरो बोले- IPL की वजह से टी-20 के लिए तैयार थे, वनडे सीरीज की गलितयों से सीखा December 04, 2020 at 08:03PM

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि मैंने अपनी वनडे सीरीज की गलतियों से सीखा। उन्होंने कहा कि हमनें पिछले 2 महीने तक आईपीएल में टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसलिए हम इस फॉर्मेट के लिए पूरी तरह तैयार थे।

पहले टी-20 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लग गई थी। इस वजह से चहल को कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर खेलने का मौका मिला। अपनी फिरकी से चहल ने एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड जैसे अहम विकेट ले मैच को भारत को जीत दिला दी।

मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं था : चहल
मैच के बाद चहल ने कहा कि शानदार एहसास, मेरे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं था। जब हमारी बल्लेबाजी चल रही थी, तब पता चला कि मैं खेलूंगा। 10-15 मिनट पहले पता चला कि मैं गेंदबाजी करूंगा। मैंने अपनी वनडे सीरीज की गलतियों से सीखा, जहां मैंने फ्लाइट के साथ गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह जम्पा ने पहले ओवर में बॉलिंग की, मैं ठीक उसी तरह बॉलिंग करना चाहता था।

भारत ने रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी की
चहल ने कहा कि पहली पारी में उनके स्पिनरों पर रन बनाना आसान नहीं था। मैंने अपनी रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

चहल बने मैन ऑफ द मैच
चहल ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर कर शिखर धवन को जन्मदिन की बधाई दी।

हेनरिक्स बोले- जडेजा का रिप्लेसमेंट चहल ठीक नहीं; सहवाग ने कहा- भारत का फैसला सही रहा December 04, 2020 at 07:53PM

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से शिकस्त दी। मैच में चोटिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर शामिल किए गए थे। चहल 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। इस रिप्लेसमेंट पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर और ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स से लेकर सभी प्लेयर नाखुश दिखे।

वहीं, इंडियन साइड की बात करें तो पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर ने इस रिप्लेसमेंट को बिल्कुल ठीक फैसला करार दिया। दरअसल, मैच में भारत की पारी के दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल जडेजा के हेल्मेट पर जा लगी थी।

ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर ही रिप्लेसमेंट होना चाहिए
हेनरिक्स ने कहा, ‘‘मुझे कन्कशन रिप्लेसमेंट से कोई दिक्कत नहीं है। यदि खिलाड़ी को सिर में बॉल लगी है और डॉक्टर रिप्लेसमेंट की सलाह देते हैं, तो यह ठीक है। लेकिन यह रिप्लेसमेंट नियम के मुताबिक समान होना चाहिए। ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर ही आना चाहिए था। मैदान पर जो आया, वह बॉलर था, जो 11 नंबर पर बल्लेबाजी करता है। मेरा मानना है कि यह ठीक नहीं है।’’

लक्षण 24 घंटे के अंदर भी मिल सकते हैं
सहवाग ने कहा, ‘‘भारतीय टीम का फैसला सही था, क्योंकि जडेजा खेलने के लिए फिट नहीं थे। टीम इंडिया को यह एक मौका मिला था। जडेजा के सिर पर बॉल लगी थी और जब ऐसी चोट लगती है, तो कोई यह नहीं कह सकता कि कन्कशन उसी समय होगा। इसके लक्षण 24 घंटे के अंदर भी मिल सकते हैं।’’

सहवाग ने कहा- मुझे भी कई बार सिर में बॉल लगी है
उन्होंने कहा, ‘‘उनका (ऑस्ट्रेलिया) तर्क है कि चोट के बाद भी जडेजा ने बल्लेबाजी की और रन बनाए। लेकिन जब आप ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर हेलमेट हटाते हैं, तो सूजन साफ दिखती है। प्लेयर को चक्कर भी आ सकते हैं। मुझे भी कई बार हेलमेट में बॉल लगी, इसलिए मैं इस दर्द को अच्छे से समझता हूं। हालांकि हमारे समय ऐसा कोई नियम नहीं था।’’

स्मिथ की जगह लाबुशाने भी कन्कशन सब्सटिट्यूट रहे थे
वीरू ने कहा, ‘‘जब स्टीव स्मिथ (पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान) को सिर पर बॉल लगी थी तो मार्नस लाबुशाने को कन्कशन सब्सटिट्यू के तौर पर शामिल किया गया था। तब लाबुशाने ने मौके का फायदा उठाते हुए रन भी बनाए थे। तब ऑस्ट्रेलिया को भी फायदा मिला था, इसलिए मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को शिकायत नहीं करनी चाहिए।’’

ऑस्ट्रेलियाई कोच हुए गुस्सा, रेफरी से की बहस
भारत के कन्कशन सब्सटिट्यूट लेने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर गुस्से में नजर आए थे। पहली पारी के बाद उन्होंने मैच रेफरी डेविड बून से बहस भी की। वहीं, मैच के बाद गावस्कर ने एक चैनल से कहा था कि सबकुछ नियम के तहत ही हुआ है, क्योंकि यह फैसला मैच रेफरी डेविड बून ने लिया है। बून भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्लेयर हैं, ऐसे में वे अपनी टीम के खिलाफ गलत फैसला क्यों लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में चोटिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर शामिल किए गए थे।

अगले साल फरवरी में कतर में और दिसंबर में चीन के बजाय जापान में होंगे December 04, 2020 at 07:39PM

जापान अगले साल दिसंबर में FIFA क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। पहले यह टूर्नामेंट चीन में नए फॉर्मेट में होना था। लेकिन अब यह पुराने फॉर्मेट में जापान में होगा। जापान अब तक 8 बार क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। जापान ने पिछला क्लब वर्ल्ड कप आयोजन 2016 में किया था।

कोरोना के कारण 2020 का टूर्नामेंट अब तक नहीं हुआ है। यह टूर्नामेंट अगले साल 1 से 11 फरवरी के बीच कतर में है। ऐसे में पहली बार एक साल में दो क्लब वर्ल्ड कप होंगे। कतर में यूरोप का प्रतिनिधित्व बार्यन म्यूनिख की टीम करेगी। 2019 क्लब वर्ल्ड कप का खिताब लिवरपुल एफसी ने जीता था।

चीन में 24 क्लबों को लेना था भाग

गियानी ने कहा कि 2021 क्लब वर्ल्ड कप नए रूप में चीन में होना था। इसमें यूरोप के आठ क्लबों सहित 24 टीमों को भाग लेना था। लेकिन काेराेना के कारण कोपा अमेरिका और यूरो 2020 स्थगित कर दिया था। ऐसे में शुक्रवार को FIFA काउंसिल की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया, कि इसे मौजूदा प्रारूप में ही जापान में करवाया जाए

2005 से हो रहा है क्लब वर्ल्ड कप

FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2005 से हर साल आयोजित की जाती है। इसमें एशिया, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, ओशियाना और मेजबान देश की राष्ट्रीय चैम्पियन इसमें भाग लेती हैं।

जापान में 8 क्लब ही लेंगे भाग

जापान में एशिया, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, ओशियाना के एक-एक क्लब ही भाग लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) के अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो (फाइल फोटो)

योगराज सिंह का विवादों से पुराना नाता, धोनी को कह चुके हैं भिखारी December 04, 2020 at 07:47PM

नई दिल्लीपूर्व दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर के पिता एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार भी वह विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। पंजाब में जन्मे योगराज दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में पहुंचे। उन्होंने हिंदुओं को गद्दार कहा और महिलाओं के लिए भी विवादित टिप्पणी की। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण का वीडियो ट्रेंड करने लगा और उन्हें गिरफ्तार करने तक की मांग उठ गई। पढ़ें, धोनी पर बयान से उठा था विवादजब युवराज सिंह को वर्ल्ड कप-2015 के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी तो योगराज ने धोनी पर काफी विवादित बयान दिया था। योगराज ने तब कहा था, 'मैं उसे (धोनी) थप्‍पड़ मारता। जिस तरह से रामायण में रावण का घमंड टूटा था, उसी तरह से धोनी का भी घमंड चूर-चूर होगा। एक समय आएगा जब धोनी भीख मांगेगा और उसे किसी से भी मदद नहीं मिलेगी।' विराट के लिए कहा- धोखा दियायोगराज सिंह ने एक बार टीम इंडिया के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा था, 'मैं कहूंगा कि धोनी और कोहली के अलावा सिलेक्टर्स ने भी युवराज के साथ धोखा किया। भारतीय सिलेक्टर मीटिंग में जाते थे और कहते थे कि युवराज को ड्रॉप करो। बहुत दुख होता है जब कोई पीठ पर छुरा घोंपता है।' भारत के लिए खेल चुके हैं क्रिकेटयोगराज भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने करियर में एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले। उनकी दिग्गज सुनील गावसकर की कप्तानी में इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की और न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 1980 में वनडे मैच खेला। हालांकि यह मैच भारत 3 विकेट से हार गया। टेस्ट में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वेलिंग्टन में उनके डेब्यू टेस्ट मैच में भारत को 62 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। चोट लगने के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा। पढ़ें, फिल्मों में आजमाया हाथक्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया और वह काफी सफल रहे। वह अब तक कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। भाग मिल्खा भाग, सिंह इज ब्लिंग जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी वह काम कर चुके हैं। योगराज ने की हैं दो शादीयोगराज सिंह ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी शबनम कौर से हुई जिनसे दो बेटे -युवराज सिंह और जोरावर सिंह हैं। शबनम से तलाक लेने के बाद उनकी शादी सतवीर कौर से हुई। सतवीर से शादी के बाद बेटा- विक्टर योगराज सिंह और बेटी अमरजोत कौर का जन्म हुआ।

ये हिंदू गद्दार हैं.... किसान आंदोलन में पहुंचे युवराज के पिता, विवादित बयान पर बवाल December 04, 2020 at 07:03PM

नई दिल्लीअपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर ने किसान आंदोलन में पहुंचकर बेहद भड़काऊ भाषण दिया है। योगराज ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसको लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर के पिता योगराज किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे थे। योगराज सिंह के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह हिंदू महिलाओं पर बेहद आपत्तिजनक बातें कहते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान से आक्रोशित लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। ट्विटर पर'Arrest ' ट्रेंड हो रहा है। पढ़ें, कई ने योगराज के भाषण को निंदनीय, भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है। योगराज पंजाबी में भाषण दे रहे हैं जिसमें वह हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। वह कहते नजर आ रहे हैं, 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की।' इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है। योगराज ने इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दिया था, जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कई जगह आंदोलन हो रहा है और क्रिकेट से लेकर बॉलिवुड जगत की बड़ी हस्तियां किसानों का समर्थन कर रही हैं।

प्लेयर्स ऊंची आवाज में बात नहीं कर सकेंगे, हर चौथे या पांचवें दिन कोरोना टेस्ट होगा: ऑर्गनाइजर्स December 04, 2020 at 06:56PM

टोक्यो ओलिंपिक के ऑर्गनाइजर्स ने गेम्स को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार फैंस के चीयर करने पर बैन रहेगा। खिलाड़ियों को ऊंची आवाज में बात करने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें फिजिकल डिस्टेंस रखना होगा। इतना ही नहीं खिलाड़ियों को इवेंट समाप्त होने के बाद जल्द से जल्द अपने देश वापस लौटना होगा।

ट्रेनिंग और इवेंट को छोड़कर खिलाड़ियों को हर समय मास्क पहनकर रहना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। खिलाड़ियों को जापान पहुंचे से 72 घंटे पहले का कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा। इसके साथ ही गेम्स के दौरान हर 96-120 घंटे के बीच उनका टेस्ट होगा। यानी हर चौथे या पांचवें दिन खिलाड़ी का टेस्ट होगा।

यह कानून नहीं, लेकिन सभी को सावधान रहना होगा

टोक्यो 2020 के सीईओ तोशीरो मुतो ने कहा, ‘‘यह कानून नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने और लोगों को सावधानी बरतने को कहने की जरूरत है।’’ अभी जापान आने पर 14 दिन क्वारैंटाइन में रहने का नियम है। लेकिन खिलाड़ियों और बाहर से आने वाले फैंस को छूट दी जाएगी। हालांकि, फैंस को वहां पहुंचे के बाद ट्रैकिंग एप डाउनलोड करना होगा, ताकि उनकी सही जानकारी मिल सके।

मुतो ने कहा कि यह त्योहार के बजाय सरल होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा होगा जो खेल की शक्ति के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करेगा। यूके में कोरोना वैक्सीन को सरकार से अनुमति मिल गई है। जो सभी के लिए खुशी की खबर है। मुतो का कहना है कि ये अच्छी खबर है लेकिन हम यह मानकर नियम बना रहे हैं कि अभी वैक्सीन नहीं है। इस बीच गेम्स के एक साल टलने की वजह से बजट में लगभग 17 हजार करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

टिकट खरीदने वाले 18 फीसदी फैंस ने रिफंड मांगा
ओलिंपिक के लिए टिकट खरीदने वाले 18 फीसदी फैंस ने रिफंड की मांग की है। आयोजकों ने कहा कि घरेलू लॉटरी के दौरान शुरू में बेचे गए कुल 44.5 लाख में से 8.1 लाख टिकटों के लिए रिफंड मांगा गया है। टिकट खरीदने वाले नवंबर अंत तक रिफंड के लिए आवेदन कर सकते थे। इन टिकट को फिर से बेचा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोक्यो ओलिंपिक इसी साल जुलाई में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण एक साल के लिए टाल दिए गए। अब यह अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। -फाइल फोटो

ISL: छेत्री के गोल से बेंगलुरु ने चेन्नै को दी मात, सीजन की पहली जीत December 04, 2020 at 06:07PM

बेम्बोलिमभारतीय स्टार स्ट्राइकर के दूसरे हाफ में पेनल्टी से किए गए गोल की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग () फुटबॉल मैच में चेन्नैयिन एफसी को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। बेंगलुरु ने 3 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि उसके इससे पहले 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। चेन्नै की टीम को इतने ही मैचों में पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। छेत्री ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जिससे चेन्नैयिन एफसी को सत्र की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। चेन्नै की टीम 60वें मिनट में बरबारी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इसे समय पर रोक दिया। बराबरी के प्रयास में चेन्नै टीम ने अंत में दबदबा बनाया और कई मौके भी बनाए लेकिन बेंगलुरु ने उनकी उम्मीद पूरी नहीं होने दी।

रविंद्र जडेजा कनकशन सब्सिट्यूट विवाद पर बोले संजय मांजरेकर, एक अहम प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ December 04, 2020 at 05:46PM

कैनबरा भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल में रविंद्र जडेजा के लिए कनकशन सब्सिट्यूट का इस्तेमाल करने में शायद प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। मांजरेकर ने सवाल किया कि जब आखिरी ओवर में जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगी तो उनकी जांच करने के लिए फिजियो मैदान पर क्यों नहीं गए। शुक्रवार को कैनबरा में खेले गए मैच में भारत ने 11 रन से जीत हासिल की। शुक्रवार को हुए मुकाबले में जडेजा के हेलमेट पर गेंद लगी। इससे पिछले ओवर में उन्हें हैमस्ट्रिंग में भी चोट लगी थी। हेलमेट पर गेंद लगने के बाद भी जडेजा ने बल्लेबाजी जारी रखी और भारतीय टीम के खाते में नौ रन और जोड़े। भारत ने इस मैच में 11 रन से जीत हासिल की। जडेजा पारी के अंत में लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए लेकिन कनकशन के चलते उन्होंने बल्लेबाजी नहीं रोकी थी। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पारी के ब्रेक के दौरान मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और इसके बाद ही चहल को कनकशन पर उतारने की इजाजत ली गई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी माना कि हेलमेट पर गेंद लगने के बाद जडेजा को चक्कर आ रहे थे। मांजरेकर ने कहा, 'एक अहम प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। मुझे यकीन है कि मैच रेफरी भारतीय टीम के साथ इस बात को उठाएंगे। लेकिन प्रोटोकॉल कहता है कि जैसे ही आपके हेलमेट पर गेंद लगे मेडिकल टीम बल्लेबाज के साथ वक्त बिताती है। उससे पूछती है कि उसे कैसा लग रहा है फिजियो वहां आते हैं और फिर बल्लेबाज से कुछ सवाल पूछते हैं। जडेजा के साथ ऐसा नहीं हुआ। खेल जरा भी नहीं रुका और उन्होंने बल्लेबाजी करनी जारी रखी।' मांजरेकर ने आगे कहा, 'उन्होंने इसके बाद नौ रन और जोड़े। यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन गेंद लगने के बाद कम से कम 2-3 मिनट भारतीय सपॉर्ट स्टाफ के साथ बिताना चाहिए था। इससे कम से कम यह अधिक विश्वसनीय लगता।' मांजरेकर ने कहा, 'मैं यहां एक चीज कहना चाहूंगा, डेविड बून के पास भारत को कनकशन सब्सिट्यूट देने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं था। वह यह नहीं कह सकते थे कि वह इस वजह से इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि गेंद लगने के बाद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। भारतीय टीम के अनुरोध करने के बाद उनके पास इजाजत देने के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं था।' ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर पारी के ब्रेक के दौरान इस बात से काफी नाराज नजर आ रहे थे। वह डेविड बून से काफी बहस कर रहे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इस बात को अधिक तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह मेडिकल टीम के आकलन पर ज्यादा सवाल नहीं कर सकते। यहां तक कि चहल ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए।

India - Australia : युजवेंद्र चहल को देखते ही जस्टिन लैंगर हुए आपे से बाहर, मैच रेफरी डेविड बून पर निकाला गु्स्सा December 04, 2020 at 05:04PM

नई दिल्ली एक वक्त था जब जस्टिन लैंगर और डेविड बून ऑस्ट्रेलिया टीम में साथ खेलते थे। लेकिन शुक्रवार को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर दोनों अलग भूमिकाओं में थे और उनके बीच काफी बहस भी होती देखी गई। डेविड बून ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में मैच रेफरी की भूमिका में थे और लैंगर ऑस्ट्रेलिया के कोच थे और भारत के कनकशन के रूप में युजवेंद्र चहल को मैदान पर उतारने को लेकर दोनों के बीच काफी गर्मागर्मी देखी गई। लैंगर इस बात को लेकर नाराज थे कि भारत ने रविंद्र जडेजा के कनकशन के रूप में चहल को मौका दे रहा है। लैंगर की नाराजगी तब और बढ़ गई होगी जब चहल ने आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड के विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच भी बने। जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद हेलमेट पर लगी थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी। मैदान पर मेडिकल टीम ने आकर उनकी जांच भी नहीं की। भारतीय नंबर सात को इससे पिछले ओवर में हैमस्ट्रिंग इंजरी का इलाज किया गया था। जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन बनाकर भारत को 160 के स्कोर पहुंचाया था। लैंगर जडेजा की चहल को मैदान पर उतारने से काफी नाराज थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच भी उनके साथ खड़े थे। कनकशन नियम के तहत टीमों को लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट उतारने की इजाजत होती है। यानी जैसा खिलाड़ी बाहर हुआ है वैसा ही खिलाड़ी उतारा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया का सवाल था कि क्या ऑलराउंडर जडेजा के स्थान पर गेंदबाज चहल को उतारा जा सकता है।

राधाकृष्णन नायर एथलेटिक्स के चीफ कोच होंगे; साई ने दी मंजूरी December 04, 2020 at 04:13PM

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राधाकृष्णन नायर को चीफ कोच नियुक्त किया है। वे चीफ कोच बहादुर सिंह के जुलाई में रिजाइन देने के बाद से कार्यकारी चीफ कोच थे। नायर के चीफ कोच पद की नियुक्ति को लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है। नायर सर्टिफाइड टेक्निकल ऑफिशियल होने के साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के लेवल-5 कोच भी हैं। उन्होंने इंडिया में कोचों की ट्रेनिंग काे लेकर भी काफी काम किया है।

एफआई अध्यक्ष बोले-नयर एथलीटों को ऊंचाईयों तक ले जाएंगे

एफआई के प्रेसिडेंट एडिले जे सुमरीवाला ने कहा कि नए मुख्य कोच भारत के एथलीटों को आगे तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा,’ मैं खुश हूं कि राधाकृष्णन योजनाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं। उनके पास सात साल डिप्टी चीफ कोच के रूप में काम करने का अनुभव है। हमें उम्मीद है कि वह देश में कोचिंग के स्तर पर में सुधार के लिए काम जारी रखेंगे।

खेलमंत्री ने कहा- पैरा एथलीटों को हर प्रकार की मिलेगी सुविधा

खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट और दिव्यांग वॉरियर्स हमारी ताकत हैं। खेल मंत्रालय की ओर से एबल और डिफरेंटली एबल्ड खिलाड़ियों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है। उन्हें भी वे सभी सम्मान और राशि मिलती है, जो सामान्य खिलाड़ियों को मिलती है। सरकार और पीसीआई मिलकर पैरा एथलीटों के हित में मिलकर काम कर रहे हैं। उन्हें हर प्रकार की सुविधा ट्रेनिंग के दौरान उपलब्ध कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एथलेटिक्स के नए चीफ कोच राधाकृष्णन नयर सात साल तक डिप्टी चीफ कोच रहे हैं। (फाइल फोटो)

सुनील छेत्री ने बेंगलुरु को दिलाई सीजन की पहली जीत, पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची December 04, 2020 at 03:53PM

इंडियन सुपर लीग (ISL) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु FC ने सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। चेन्नइयन FC के खिलाफ हुए मैच में सुनील छेत्री मैच के हीरो रहे। उन्होंने मैच के 56वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदलकर टीम को 1-0 से जीत दिला दी।

बेंगलुरु की इस सीजन में तीन मैचों में यह पहली जीत है और अब वह 5 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नइयन को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।

7वें मिनट में डिफेंडर आशिक कुरुनियन को यलो कार्ड मिला
तीन बदलाव के साथ उतरी बेंगलुरु की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 7वें मिनट में ही उसके डिफेंडर आशिक कुरुनियन को यलो कार्ड का सामना करना पड़ा। 16वें मिनट में चेन्नइयन को उस समय एक बड़ा झटका लगा, जब उसके मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह इडविन वेंसपॉल ने ली।

दो मिनट बाद ही चेन्नइयन के ब्राजीलियन मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो ने बॉक्स के बाहर से पहला हमला किया। हालांकि उनका यह शॉट सीधे गुरप्रीत सिंह संधू के दस्तानों में गया। इसके तीन मिनट बाद क्रिवेलारो के साथी एली साबिया खुद को रेफरी की नजरों से बचा नहीं पाए और उन्हें यलो कार्ड दिखाया गया।

पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ
31वें मिनट में बेंगलुरु के राहुल भेके ने बॉक्स के अंदर बेहतरीन मूव बनाया, लेकिन हेडर से लगाया उनका यह शॉट वाइड चला गया। 6 मिनट बाद ही भेके की टीम की तरफ से एक और आक्रमण हुआ, लेकिन इस बार जुआनन के हेडर को विशाल कैथ ने सेव कर दिया। 45वें मिनट तक बेंगलुरु और चेन्नइयन मैच में चढ़कर खेल रही थी और कई आक्रमण के बावजूद वे पहले हाफ में गोल नहीं दाग पाए।

##

दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने क्रिस्टियन ओप्सेथ को उतारा
दूसरे हाफ में बेंगलुरु देशोर्न ब्राउन की जगह क्रिस्टियन ओप्सेथ के साथ उतरी। 48वें मिनट में क्रिवेलारो और तीन बाद मिनट बाद ही बेंगलुरु के सुरेश सिंह रेफरी द्वारा बुक किए गए। कुछ मिनट बाद ही बेंगलुरु के पास अपना खाता खोलने का सुनहरा अवसर आया। बॉक्स के अंदर फाउल होने के कारण रेफरी ने बेंगलुरु के पक्ष में पेनाल्टी दी। कप्तान सुनील छेत्री ने 56वें मिनट में इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके बेंगलुरु को 1-0 की बढ़त दिला दी। छेत्री का सीजन का यह पहला गोल है।

चेन्नइयन के खिलाफ सीजन का दूसरा गोल
अपने पहले दो मैचों से अब तक केवल एक ही गोल खाने वाली चेन्नइयन को तीसरे मैच में सीजन का दूसरा गोल खाना पड़ा। चार मिनट बाद ही छेत्री की टीम के पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का मौका था, लेकिन डिमास डेल्गाडो द्वारा बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट को गोलकीपर कैथ ने शानदार तरीके से सेव कर दिया।

एक गोल से उत्साहित बेंगलुरु के लिए 74वें मिनट में एरिक पातार्लू ने एक शानदार मूव बनाया। पातार्लू ने ओप्सेथ की मदद से बॉक्स के बाहर एक बेहतरीन शॉट लगाया, जोकि क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया।

इंज्युरी टाइम तक गया मैच
मैच में बराबरी का गोल दागने के लिए बेचैन चेन्नइयन ने अगले मिनट में ही दो बदलाव किए। इसके बावजूद वह निर्धारित समय तक बेंगलुरु की बराबरी नहीं कर पाई और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया। बेंगलुरु ने इंज्युरी टाइम में भी चेन्नइयन के लगातार आक्रमण के बावजूद अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए इस सीजन में पहली बार तीन अंक हासिल कर लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेंगलुरु FC के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का एकमात्र गोल किया। उन्होंने मैच के 56वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदलकर टीम को 1-0 से जीत दिलाई।

​​​​​​​कन्कशन विवाद के बीच जडेजा टी-20 सीरीज से बाहर, उनकी जगह शार्दूल टीम में शामिल December 04, 2020 at 03:34PM

टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के बाद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा कन्कशन की समस्या की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले मैच में भारत की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें हेलमेट पर बॉल लगी थी। इसके बाद वे मैदान पर वापसी नहीं कर सके थे। उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है।

जडेजा अभी अंडर ऑब्जर्वेशन
BCCI ने अपने बयान में कहा कि इनिंग्स ब्रेक के दौरान बोर्ड की मेडिकल टीम ने जडेजा की जांच की। उन्हें अभी अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है, अगर जरूरी हुआ तो उन्हें अगले स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। शार्दूल फिलहाल वनडे टीम का हिस्सा थे।

शार्दूल को 3 मैच की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मौका दिया गया था। उस मैच में उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत थी
भारत की पारी के दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल जडेजा के हेलमेट पर जा लगी थी। जडेजा ने मैच में 23 बॉल पर शानदार 44 रन की नाबाद पारी खेली थी।

जडेजा की जगह चहल टीम में
भारतीय टीम ने पहली बार 'कन्कशन सब्सटिट्यूट' का इस्तेमाल किया। जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान पर भेजा गया। उन्होंने मैच में 3 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर गुस्से में नजर आए थे। पहली पारी के बाद उन्हें मैच रेफरी डेविड बून से बहस करते भी देखा गया था।

भारत ने 11 रन से जीता मैच
सीरीज के पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 161 रन बनाए थे। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई थी। दोनों टीमों के बीच अगले 2 टी-20 मैच 6 और 8 दिसंबर को सिडनी में खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत की पारी के दौरान 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल जडेजा के हेलमेट पर जा लगी थी।

डेब्यू T20 में नटराजन का जलवा, सुंदर ने भी लगाई मेजबानों की क्लास December 04, 2020 at 03:17AM

कैनबराभारतीय युवा तेज गेंदबाज ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टी20 में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इसी के साथ टी20 इंटरनैशनल डेब्यू किया और पहले ही मुकाबले में तीन विकेट झटके। आईपीएल में कमाल दिखाने वाले नटराजन ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी। कैनबरा में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 11 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके बाद मेजबान टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। पढ़ें, भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने नाबाद 44 और संजू सैमसन ने 23 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर हेनरिक्स ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और नटराजन के अलावा युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके। दीपक चाहर को एक विकेट मिला। कैनबरा में ही अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज करने वाले नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 2 विकेट झटके थे। उस मैच को भी टीम इंडिया ने जीता था। तमिलनाडु के नटराजन ने कैनबरा टी20 में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (2) को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद डी आर्सी शॉर्ट (34) का अहम विकेट लिया। फिर मिशेल स्टार्क (1) को बोल्ड किया। पढ़ें, वहीं 21 साल के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने रन गति पर विराम लगाया। उन्हें कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती दूसरे ओवर में ही बुलाया। सुंदर को विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवर में मात्र 16 ही रन दिए। सुंदर भी तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। सुंदर ने इस मैच में 1 चौके की मदद से 7 रन भी बनाए।

पूर्व बॉक्सिंग कोच संधू ने किसानों का किया समर्थन, द्रोणाचार्य अवॉर्ड लौटाने की पेशकश December 04, 2020 at 03:50AM

नई दिल्लीपूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोच ने शुक्रवार को कहा कि अगर नए कृषि नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह अपना द्रोणाचार्य अवॉर्ड लौटा देंगे। संधू के कार्यकाल में ही भारत ने मुक्केबाजी का पहला ओलिंपिक मेडल हासिल किया था। वह दो दशक तक भारत के राष्ट्रीय पुरूष कोच रहे ,जिसके बाद वह दो वर्षों से महिला मुक्केबाजों को कोचिंग दे रहे हैं। संधू ने कहा कि यह किसानों का समर्थन करने का उनका तरीका है जो इतनी ठंड में खुद की परवाह किए बगैर आंदोलन कर रहे हैं। संधू ने पटियाला में अपने घर से कहा, ‘मैं किसानों के परिवार से आया हूं, उनके डर को संबोधित किया जाना चाहिए। अगर चल रही बातचीत से किसानों के लिए संतोषजनक नतीजा नहीं निकलता तो मैं अवॉर्ड लौटा दूंगा।’ पढ़ें, विजेंदर सिंह जब 2008 में ओलिंपिक पदक जीतने वहले भारतीय मुक्केबाज बने थे, तब संधू राष्ट्रीय कोच थे और उनकी कोचिंग के दौरान ही आठ भारतीय मुक्केबाजों ने लंदन 2012 ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था। संधू को इससे पहले ही 1998 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने कहा, ‘यह पुरस्कार मेरे लिए काफी मायने रखता है लेकिन साथी किसानों का दुख इससे भी ज्यादा अहमियत है। इस सर्दी में उन्हें सड़कों पर बैठे हुए देखना मेरे लिए बहुत कष्टकारी है। सरकार को उनसे बातचीत करने की जरूरत है और उनके संदेहों को दूर करके उन्हें आश्वस्त करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर इसका संतोषजनक हल निकलता है तो मैं ऐसा नहीं करूंगा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं पुरस्कार लौटा दूंगा।’ कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया है जिसमें पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कृत पहलवान करतार सिंह, अर्जुन पुरस्कृत बास्केटबॉल खिलाड़ी साजन सिंह चीमा और अर्जुन अवॉर्डी हॉकी खिलाड़ी राजबीर कौर शामिल हैं।

क्रिकेटर को कोरोना, साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे स्थगित December 04, 2020 at 03:31AM

केपटाउनसाउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल मैच स्थगित कर दिया गया क्योंकि घरेलू टीम के बायो-बबल में एक और खिलाड़ी को कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया। दोनों क्रिकेट टीमों के महासंघों ने कहा कि पहला मैच रविवार के लिए स्थगित कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे खेले जाने हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि यह फैसला ‘दोनों टीमों, मैच अधिकारियों और मैच में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हितों को ध्यान’ में रखकर किया गया। पढ़ें, दोनों बोर्ड के मुख्य कार्यकारियों - सीएसए के कुगनद्री गोवेंड और ईसीबी के टॉम हैरिसन- ने मैच के स्थगित होने पर सहमति जताई। खिलाड़ी का नाम नहीं बताया गया है, वह इंग्लैंड दौरे के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया जाने वाला तीसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं। टीमों के केपटाउन होटल में बबल में जाने से पहले ही एक खिलाड़ी को पॉजिटिव पाया गया था जबकि दूसरा हाल में टी20 सीरीज से पहले बबल में पॉजिटिव आया था। इंग्लैंड ने इससे पहले टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी। पहले वनडे के स्थगित होने का मतलब है कि टीमें रविवार और सोमवार को लगातार मैच खेलेंगी। इंग्लैंड का टूर बुधवार को तीसरे वनडे के साथ खत्म होगा।

फैसले से नाराज कोच लैंगर ने रेफरी से की बहस; 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने युजवेंद्र December 04, 2020 at 03:01AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहली बार 'कन्कसन सब्सटिट्यूट' का इस्तेमाल किया। रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान पर भेजा गया। उन्होंने मैच में 3 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई कोच हुए गुस्सा, रेफरी से की बहस

भारत के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर गुस्से में नजर आए। पहली पारी के बाद उन्होंने मैच रेफरी डेविड बून से बहस भी की। भारत की पारी के दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क की बॉल जडेजा के हेल्मेट पर जा लगी थी।

20वें ओवर में जडेजा के हेल्मेट में लगी थी बॉल

जडेजा भारतीय पारी के 20वें ओवर में रन लेते वक्त काफी परेशान नजर आए। हालांकि, उन्होंने अंतिम गेंद तक बल्लेबाजी की और 23 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। पारी खत्म होने में 4 बॉल रहने के कारण जडेजा का कन्कसन टेस्ट नहीं किया गया।

मैच ब्रेक के दौरान भारत ने लेग स्पिनर चहल को जडेजा के कन्कसन रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलाने का निर्णय लिया। कन्कसन सब्सटिट्यूट के नियम के मुताबिक टीम को बॉलर की जगह बॉलर और बैट्समैन की जगह बैट्समैन शामिल करना होता है।

इनिंग्स शुरू होने से 10 मिनट पहले चहल को दी गई जानकारी

जडेजा भारत के फ्रंटलाइन स्पिनर होने के कारण उनकी जगह चहल को सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर भेजा गया। मैच के बाद चहल ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग से 10-15 मिनट पहले ही पता चला कि वे मैच में खेलने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'जिस तरह जम्पा ने पहले ओवर में बॉलिंग की, मैं ठीक उसी तरह बॉलिंग करना चाहता था।'

चहल बने मैन ऑफ द मैच

चहल ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के 3 मेन विकेट लिए। उन्होंने कप्तान एरॉन फिंच, स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को आउट किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्या है कन्कसन रिप्लेसमेंट ?

ICC ने 2019 में कन्कसन रिप्लेसमेंट के नियम को लागू किया था। इसे लाइक फॉर लाइक के तर्ज पर लाया गया था। यानि बैट्समैन की जगह बैट्समैन और बॉलर की जगह बॉलर। नियम लागू होने के बाद से कई टीमों ने इस नियम को लागू किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस नियम का किया था इस्तेमाल

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें कन्कसन सब्सटिट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। 2019 में एशेज श्रृंख्ला के दौरान दूसरे टेस्ट में लाबुशाने को चोटिल स्टीव स्मिथ के कन्कसन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चहल ने मैच में 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर चहल को बधाई देते हुए।

AUS vs IND: भारत ने कैनबरा टी20 जीत सीरीज में बनाई बढ़त, राहुल-जडेजा के बाद छाए नटराजन December 04, 2020 at 02:03AM

कैनबराभारतीय टीम ने कैनबरा में दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 में 11 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने शुक्रवार को कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। सीरीज का दूसरा टी20 मैच सिडनी में 6 दिसंबर को खेला जाएगा। 162 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने के लिए कैप्टन आरोन फिंच और डी आर्सी शॉर्ट ने 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया। मेजबान टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम मुकाबला हार गई। भारत के लिए युवा पेसर टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, दीपक चाहर को एक विकेट मिला। देखें, ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारीऑस्ट्रेलिया के लिए कैप्टन आरोन फिंच ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उन्होंने 26 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा। उनके अलावा शॉर्ट ने 38 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, ऑलराउंडर हेनरिक्स ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाने के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया। सीन एबॉट और मिशेल स्वेप्सन 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटे। नटराजन और चहल का जलवामेजबान टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। भारत के लिए अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे युवा पेसर टी नटराजन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 30 रन देकर 3 विकेट झटके। कनकशन सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए जो मैन ऑफ द मैच चुने गए। पेसर दीपक चाहर को एक विकेट मिला। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 का टारगेटभारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का टारगेट मिला। लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने नाबाद 44 और संजू सैमसन ने 23 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर हेनरिक्स ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। राहुल की फिफ्टीओपनर लोकेश राहुल ने टी20 क्रिकेट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 40 गेंद में 51 रन बनाए। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके ओर एक छक्का लगाया। राहुल ने हेजलवुड को थर्डमैन पर पहला चौका लगाया। इसके बाद जम्पा को कवर ड्राइव पर चौका जड़ा। राहुल ने 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनैशनल में उनकी 12वीं फिफ्टी रही। जडेजा की आक्रामक पारीऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई। जडेजा ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए जिसमें 5 चौके, 1 छक्का जड़ा। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े। जडेजा इसी के साथ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद डटकर बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने अंतिम 2 ओवर में 34 रन निकाले। पढ़ें, खास नहीं कर सका मिडिल ऑर्डरओपनर शिखर धवन कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 1 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बन गए। संजू सैमसन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। मनीष पांडे (आठ गेंद में दो रन) भी सस्ते में पविलियन लौटे। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या और सैमसन पिच की उछाल पर चकमा खा गए। मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन डेथ ओवरों में महंगे साबित हुए। शुरुआत में उन्होंने 145 की गति से गेंदबाजी करते हुए शिखर धवन को बोल्ड किया। अनुभवहीन लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन ने लगातार शॉर्ट गेंदें डालीं लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (9) का कीमती विकेट भी लिया जो रिटर्न कैच देकर लौटे। राहुल और सैमसन ने हालांकि उनकी गेंद पर छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बनाया दबावबीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जम्पा और हरफनमौला हेनरिक्स ने भारतीयों पर दबाव बनाए रखा। जम्पा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हेनरिक्स ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दोनों ने 11वें से 15वें ओवर के बीच रन नहीं बनने दिए। भारत ने 11वें से 15वें ओवर के बीच 22 रन बनाकर तीन विकेट गंवाए।

प्लेइंग-XI में नहीं थे चहल, फिर कैसे की जडेजा की जगह बोलिंग? समझें नियम December 04, 2020 at 01:19AM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कनकशन नियम का इस्तेमाल किया गया। कुछ फैंस के बीच उस समय असमंजस की स्थिति भी हो गई जब प्लेइंग-XI में शामिल ना होने के बावजूद गेंदबाजी करने लगे। उन्हें की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कैनबरा में 23 गेंदों पर 44 रन बनाए और नाबाद लौटे। जडेजा ने अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। पढ़ें, जडेजा को पेसर मिशेल स्टार्क पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर हेलमेट पर गेंद लगी। हालांकि वह बल्लेबाजी करते रहे और पारी खत्म होने के बाद नाबाद लौटे लेकिन कनकशन नियम के तहत उनकी जगह युजवेंद्र चहल को बोलिंग के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। हालांकि इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर आईसीसी रेफरी डेविड बून से बहस करते भी नजर आए। क्या होता है कनकशनअस्थायी अचेतना अथवा कन्फ्यूजन और सिर पर चोट लगने से होने वाले अन्य संकेत आईसीसी का ऐसा है नियमइसी साल 1 अगस्त से आईसीसी ने क्रिकेट में कुछ नए नियमों को मान्यता दी। तब से टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत हुई। अब क्रिकेट में नया नियम है यह है कि अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। यानी आपके 12 या उससे ज्यादा खिलाड़ी भी बल्लेबाजी/गेंदबाजी कर सकते हैं। खिलाड़ी की चेतना का होता है टेस्टआमतौर पर फिजियो (यूं तो विशेषज्ञ डॉक्टर होना चाहिए) कुछ बुनियादी बातों को ख्याल में रखकर खिलाड़ी की जांच करता है। वह खिलाड़ी का संतुलन जांचता है, और उससे पूछता है कि क्या उसे चक्कर आ रहे हैं? या उल्टी आ रही है? इसके साथ ही वह खिलाड़ी की याददाश्त की भी जांच करता है, इसके लिए कुछ सवाल पूछे जाते हैं- जैसे कि शहर का नाम और कुछ अन्य सवाल। साथ ही खिलाड़ी को कुछ पढ़ने के लिए भी दिया जाता है। देखा जाता है कि क्या वह इन सब प्रक्रियाओं के दौरान सामान्य था। इसके बाद ही आगे का फैसला किया जाता है। कुल मिलाकर खिलाड़ी के सिर पर चोट लगने के बाद उसकी चेतना का सही तौर पर टेस्ट किया जाता है। गेंदबाज की जगह आता है गेंदबाज कनकशन नियमों के तहत, यदि कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह वैसा ही खिलाड़ी आ सकता है। इसी तरह किसी बल्लेबाजी की जगह कनकशन सब्स्टीट्यूट कोई बल्लेबाज ही आ सकता है। यदि कोई ऑलराउंडर आता है तो वह केवल बल्लेबाजी ही कर सकता है।

साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से 1 घंटे पहले जानकारी दी December 04, 2020 at 12:59AM

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले पहले वनडे को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव आने पर लिया गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मैच से करीब 1 घंटे पहले एक मीडिया रिलीज में कहा कि गुरुवार को हुए अंतिम राउंड की टेस्टिंग में साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी पॉजिटिव मिला।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा, 'दोनों टीम और ऑफिशियल्स की सेफ्टी को देखते हुए CSA के एक्टिंग CEO कुगांद्रे गोवेन्डर और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO टॉम हैरिसन ने मिलकर यह निर्णय लिया है। हमने मैच को रविवार (6 दिसंबर) तक के लिए स्थगित कर दिया है।' मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ग्राउंड भी पहुंच गई थी। मैच स्थगित होने के बाद उन्हें वापस होटल भेजा गया।

##

हालांकि CSA ने कोरोना संक्रमित खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है। इससे पहले मंगलवार को खत्म हुए 3 मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड ने पहला टी-20 में 5 विकेट और दूसरा टी-20 4 विकेट से अपने नाम किया था। जबकि तीसरे और अंतिम टी-20 में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी।

साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड नया वनडे शेड्यूल

वनडे तारीख
पहला वनडे 6 दिसंबर
दूसरा वनडे 7 दिसंबर
तीसरा वनडे 9 दिसंबर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे अब रविवार (6 दिसंबर) को खेला जाएगा।

कैनबरा में जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी, तोड़ा धोनी का रेकॉर्ड December 04, 2020 at 12:42AM

नई दिल्लीभारतीय ऑलराउंडर ने कैनबरा में सीरीज के पहले टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 23 गेंदों पर 44 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान के एक भारतीय रेकॉर्ड को तोड़ दिया। कैनबरा के मनुका ओवल में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे जडेजा ने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड के पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर सिक्स लगाया और फिर अगली दोनों गेंदों पर चौके जड़े। देखें, जडेजा इसी के साथ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के रेकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में वानखेड़े में 18 गेंदों पर 38 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। ओपनर लोकेश राहुल ने 40 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने नाबाद 44 और संजू सैमसन ने 23 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर हेनरिक्स ने 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए।

पूर्व अंपायर टॉफेल बोले- फील्ड अंपायर्स पहले ही बहुत व्यस्त, वे बल्लेबाज का ग्रिप-स्टांस कैसे देखेंगे December 04, 2020 at 12:08AM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के एलीट अंपायर्स में शामिल साइमन टॉफेल ने कहा है कि स्विच हिट पर बैन लगाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ऑन-फील्ड अंपायर को पहले से ही मैच में कई चीजों पर नजर रखनी होती है। ऐसे में स्विच हिट के दौरान बैट्समैन के स्टांस और ग्रिप पर नजर रख पाना नामुमकिन है।

क्या होता है स्विच हिट

स्विच हिट में बैट्समैन अपने ग्रिप और स्टांस के साथ-साथ बैटिंग पोजिशन भी चेंज करता है। अगर कोई दाएं हाथ से बल्लेबाज कर रहा है, तो स्विच हिट के दौरान वो बाएं हाथ के स्टांस और पोजिशन के साथ शॉट लगाता है। वहीं, बाएं हाथ का बल्लेबाज दाएं हाथ के स्टांस और पोजिशन के साथ शॉट लगाता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे बॉलर्स को काफी कन्फ्यूजन रहता है और उन्हें परेशानी आती है।

अंपायर्स के लिए स्विच हिट पर नजर रखना नामुमकिन

टॉफेल ने ऑस्ट्रेलियन अखबार सिडनी हेराल्ड के हवाले से कहा, 'क्रिकेट कोई साइंस नहीं है। ये एक कला है। जब हम कहते हैं कि हमें कोई शॉट को बैन करना है, तो उन्हें अंपायर्स का भी सोचना चाहिए। अंपायर कैसे इस शॉट को ऑफिशिएट कर सकता है। अंपायर्स को पहले से ही कई निर्णय लेने होते हैं।'

ऐसा कानून नहीं बना सकते जिसे लागू न किया जा सके

टॉफेल ने कहा, 'अंपायर्स को फ्रंट फुट, बैक फुट, प्रोटेक्टेड एरिया इन सब चीजों का ध्यान रखना होता है। इसके बाद बैट्समैन के ग्रिप और स्टांस पर भी नजर रख पाना ऑन फिल्ड अंपायर के लिए नामुमकिन है। हम ऐसा लॉ नहीं बना सकते, जिसे लागू ही नहीं किया जा सकते।'

इयान चैपल ने स्विच हिट पर बैन लगाने की मांग की थी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने स्विच हिट पर बैन लगाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ये शॉट बॉलर्स और फील्डिंग करने वाली टीम के लिए अनफेयर है। वहीं, मौजूदा क्रिकेट में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने स्विच हिट को डिफेंड किया था।

##

स्विच हिट से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान

मैक्सवेल ने कहा था, 'ये शॉट लीगल है। पिछले कुछ समय से क्रिकेट में काफी अच्छे बदलाव हुए हैं। इससे क्रिकेट का गेम दिलचस्प हुआ है। कई नए शॉट्स आए। अब दर्शक स्कोरबोर्ड पर बड़े-बडे़ टोटल देख सकते हैं, जिसे वे काफी एंजॉय भी करते हैं। बैटिंग स्टाइल में भी काफी बदलाव आया है। मुझे लगता है कि अब बॉलर्स को भी कई नए चेंज करने की जरूरत है।'

पीटरसन ने स्विच हिट को पॉपुलर किया

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सबसे पहले इस शॉट का इस्तेमाल किया था। उन्होंने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मुथैया मुरलीधरन की गेंदबाजी पर स्विच हिट लगाया था। इसके बाद भी उन्होंने कई बार इस शॉट का इस्तेमाल किया। कई बार विवादों में रहने के बाद ICC ने स्विच हिट को लीगल घोषित कर दिया था।

##

वॉर्नर, मैक्सवेल स्विच हिट का बखूबी इस्तेमाल करते हैं

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और इंग्लैंड के ही जोस बटलर भी बल्लेबाजी के दौरान इस शॉट का बखूबी इस्तेमाल करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में स्विच हिट का बखूबी इस्तेमाल किया था।

न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ 519 रन पर पारी घोषित की; केन ने बनाए 251 रन December 03, 2020 at 11:39PM

केन विलियम्सन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना तीसरा दोहरा शतक बनाया। उन्होंने पहली इनिंग में 251 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ इनिंग है। इससे पहले विलियम्सन ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 242 रन बनाए थे। जबकि 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। विलियम्सन ने तीनों डबल सेंचुरी घरेलू मैदान पर ही बनाए हैं।

विलियम्सन ने 251 रन की पारी में लगाए 34 चौके और 2 छक्के

विलियम्सन ने अपने 251 रन की पारी में 412 बॉल का सामना किया और 34 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 519 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया। विलियम्सन के अलावा टॉम लाथम ने 86 रन और काइल जैमिसन ने नाबाद 51 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं

दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खाेए 49 रन बना लिए हैं। ओपनर क्रैग ब्रैथवेट ने 20 और जॉन कैंपबेल ने 22 रन बनाए। वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से केमार रोच और शैनन गैबरियल ने तीन- तीन विकेट लिए। जबकि अल्जरी जोसफ ने एक विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 251 रन बनाए।

हेमिल्टन टेस्ट : केन विलियमसन का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड मजबूत December 03, 2020 at 11:31PM

हेमिल्टनन्यूजीलैंड ने कप्तान (251) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत यहां के सेडन पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रनों पर घोषित कर दी। केन ने 412 गेंदों का सामना कर 34 चौके और 2 छक्के लगाए। केल जेमीसन 51 रनों पर नाबाद लौटे। केन पहले दिन स्टम्प्स तक 97 रनों पर नाबाद लौटे थे। उनके साथ रॉस टेलर 31 रनों पर नाबाद थे। केन ने 224 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 369 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया। केन का यह टेस्ट मैचो में सर्वोच्च निजी योग है। उन्होंने अपने करियर में 22 शतक पूरे कर लिए हैं। कीवी टीम ने 145 ओवर खेलते हुए सात विकेट पर 519 रन बनाए और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। जेमीसन 64 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद लौटे। जवाब में खेलते हुए विंडीज टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 26 ओवरों का सामना करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्राथवेट 20 और जॉन कैम्पबेल 22 रनों पर नाबाद लौटे। कैरेबियाई टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 470 रन पीछे है।

कैनबरा टी20 में क्यों दिया नटराजन को मौका? विराट ने बताई वजह December 03, 2020 at 10:24PM

कैनबरा युवा पेसर को वनडे के बाद टी20 डेब्यू का मौका मिला और उन्हें कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। इस मैच में पेसर और स्पिनर युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। कैनबरा के मनुका ओवल में टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम बेहतरीन टी20 क्रिकेट खेल रही है। देखें, उन्होंने साथ ही बताया कि नटराजन को क्यों प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। विराट ने कहा, 'हमने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उसे ही जारी रखना चाहेंगे। नटराजन टी20 डेब्यू करेंगे, वह तीसरे वनडे में बेहतर नजर आए और यही कारण है कि उन्हें टीम में लेने का फैसला किया।' प्लेइंग-XI भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल (wk), विराट कोहली (c), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया: डी आर्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, मिच स्वेपसन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, टी नटराजन का डेब्यू December 03, 2020 at 10:19PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय ओपनर शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

नटराजन का डेब्यू

वनडे के बाद भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने टी-20 में डेब्यू किया। फॉस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें टीम इंडिया की कैप दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्वेप्सन ने डेब्यू किया। उनका यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मैच है।

नई जर्सी पहनकर उतरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर खास तौर पर डिजाइन की गई स्वदेशी जर्सी पहनकर उतरे। यह जर्सी 1868 की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सम्मान देने के लिए तैयार की गई। इसे आंटी फियोन क्लार्क और कॉर्टनी हेगन ने डिजाइन किया।

1868 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली बार विदेश दौरा किया था
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट में लिखा था कि 1868 में पहली बार ऑस्ट्रेलियन टीम ने विदेशी दौरा किया था। टीम 3 महीने की समुद्र यात्रा कर यूनाइटेड किंगडम पहुंची थी। जहां उन्होंने वर्ल्ड फेमस ग्राउंड पर 47 मैच खेले थे। यह जर्सी इसी को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई गई।

##

दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डी'आर्की शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

टीम इंडिया टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों के बीच यहां खेले गए 9 में से 5 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं, पिछली बार जब सिडनी में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी। दूसरी ओर, दोनों देशों के बीच हुए कुल 21 मैच हुए हैं। जिसमें भारत ने 11 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबले जीते हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 12 साल से सीरीज नहीं हारा भारत

पिछले 12 साल से भारत, ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारा है। पिछली बार 2018 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। वहीं, 4 साल पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच और भारतीय कप्तान विराट कोहली। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर 1868 की अपनी टीम को सम्मान देने के लिए नई जर्सी में उतरे।

4साल से टीम से बाहर इंग्लिश प्लेयर ने कहा- विराट से प्रेरणा लेकर दोबारा शुरुआत कर रहा December 03, 2020 at 09:57PM

इंडिया के खिलाफ 19 साल में टेस्ट डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर हासीब हामिद ने कहा है कि वह विराट से प्रेरित होकर दोबारा टेस्ट टीम में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं। हामिद चार साल से टीम से बाहर हैं। उन्होंने तीन टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ ही खेले हैं। उन्होंने पहला टेस्ट मैच राजकोट में 2016 में खेला था। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 82 रन बनाए थे। उनकी बैटिंग स्टाइल इंग्लैंड के महान ओपनर बल्लेबाज जोफ्री बॉय कट की तरह थी। ऐसे में उन्हें ‘बेबी बॉय कट’ कहा जाने लगा था। हामिद ने मोहाली में दूसरे टेस्ट में अंगुली में चोट लगने के बाद भी नाबाद 59 रन बनाए थे।

हामिद ने कहा,‘मैं 23 का हूं। कुछ दिनों में 24 का हो जाउंगा। मुझे विश्वास है कि 12-13 साल और खेल सकता हूं।’

कोहली ने हामिद को भविष्य का स्टार बताया था

हामिद ने कहा-मोहाली मैच में मेरी पारी के बाद काेहली के कहे शब्द ने मेरे कॉन्फिडेंस को काफी बढ़ाया। मैं काफी प्रेरित हुआ। मुझे लगाता है कि जब ऐसे महान खिलाड़ी आपको लेकर टिप्पणी करते हैं, तो आप उसी तरह से सोचते हो और अनुशासन में रहकर उसे हासिल कर सकते हैं।

कोहली ने मोहाली की पारी के बाद भविष्य का स्टार कहा था। हामिद ने गुरुवार को इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर के साथ करार किया है। वे 2022 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। वे बॉब विल्स ट्रॉफी के पांच मैचों में तीन हाफ सेंचुरी बनाए हैं। लेकिन 2018 के बाद उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। वे डबल अंकों में रन बनाने में सफल नहीं रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साल 2016 में इंग्लैंड के क्रिकेटर हासीब हामिद ने मोहाली में अपने करियर के दूसरे टेस्ट में अंगुली में चोट लगने के बाद नाबाद 59 रन बनाए थे। कोहली ने हामिद को भविष्य का स्टार बताया था। फाइल फोटो

कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टी20, LIVE अपडेट्स December 03, 2020 at 09:02PM

कैनबराभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। चहल बाहर, नटराजन को मौका इस मैच में पेसर टी नटराजन को टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर रखा गया है। प्लेइंग-XIभारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल (wk), विराट कोहली (c), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया: डी आर्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, मिच स्वेपसन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड विराट बोले, टी20 में बरकरार रखना चाहेंगे बेहतर प्रदर्शनविराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि उनकी टीम बेहतरीन टी20 क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने कहा, 'हमने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उसे ही जारी रखना चाहेंगे। नटराजन टी20 डेब्यू करेंगे, वह तीसरे वनडे में बेहतर नजर आए और यही कारण है कि उन्हें टीम में लेने का फैसला किया।' वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से फैंस को उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है। इसी मैदान पर तीसरे वनडे में मिली जीत ने भारतीय टीम के लिए टॉनिक का काम किया है वरना वनडे सीरीज में ‘क्लीन स्वीप’ होने से टीम का मनोबल गिर सकता था। दूसरी ओर वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं। पढ़ें, स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हालांकि चोट के कारण बाहर हैं। गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क तीसरे वनडे से बाहर रहने के बाद वापसी कर सकते हैं जबकि पैट कमिंस को कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिया गया है। टी20 में भारत के पास काफी संतुलित टीम है। कोरोना महामारी से पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया था और उसका मनोबल काफी ऊंचा होगा। मनुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। बल्लेबाजी में केएल राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर उतरने के बाद अब शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पारी की शुरुआत की थी। उम्मीद है कि वह आईपीएल वाली फॉर्म बरकरार रखेंगे जिसमें उन्होंने इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाए। कप्तान कोहली वनडे में फॉर्म में दिखे और उसे जारी रखना चाहेंगे। श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके लेकिन अब बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टोन एगर, एलेक्स कारे, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट , एडम जाम्पा।

LIVE स्कोर: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 @ कैनबरा December 03, 2020 at 09:43PM

IND vs AUS Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यहां देखें , मैच का लाइव स्कोरकार्ड