Sunday, June 20, 2021

क्या टीम इंडिया पर हार का खतरा?:भारत पहली पारी में 251 से कम स्कोर बनाकर 94 टेस्ट में से 20 जीता, अब न्यूजीलैंड को 200 के अंदर समेटना चाहेगा June 20, 2021 at 03:24PM

फोटोज में देखें WTC फाइनल:विकेट नहीं मिलने पर भी कोहली खुश दिखे, मैदान पर डांस किया; बाद में उड़कर लाथम का बेहतरीन कैच पकड़ा June 20, 2021 at 03:23PM

भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ हुई जमकर स्लेजिंग, मैच के बाद स्नेह ने किए कई खुलासे June 20, 2021 at 05:54AM

ब्रिस्टलइंग्लैंड के खिलाड़ियों ने स्नेह राणा और उनकी साथियों की एकाग्रता भंग करने के लिए लगातार छींटाकशी की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी शांतचित बने रहे और एकमात्र महिला टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही खिलाड़ियों शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के शानदार प्रदर्शन से भारत ने फॉलोआन करने के बावजूद मैच ड्रॉ करवाया। इंग्लैंड को चौथे और अंतिम दिन आखिरी सत्र में दो विकेट चाहिए थे, उसके गेंदबाजों ने हर तरह की रणनीति अपनाई तथा लगातार छींटाकशी भी की, लेकिन स्नेह और तानिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। तानिया के साथ अटूट शतकीय साझेदारी निभाने वाली स्नेह राणा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें परेशान करना उनका काम था तथा उन्होंने इसके लिए कई तरह के प्रयास किए। हमने उन पर ध्यान नहीं दिया और चाहे हम दूर हों या पास प्रत्येक गेंद के बाद एक दूसरे से बातचीत करती रही। इससे हमारा हौसला बढ़ता। हम अपनी टीम के लिए क्रीज पर टिके रहना चाहती थी और मैदान पर इसी को लेकर बात कर रही थी।’ स्नेह राणा का यह पिछले पांच वर्षों में भारत के लिए पहला मैच था। इस ऑलराउंडर ने 39.2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘किसी तरह का दबाव नहीं था। हम केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे थे। वे छींटाकशी कर रहे थे, लेकिन हम दोनों ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने का फैसला किया। मैंने इस बारे में नहीं सोचा और स्वयं को व्यस्त रखा। मैं नहीं चाहती थी कि परिस्थिति मुझ पर हावी हो और इसलिए मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला।’

WTC Final: स्पाइडरमैन आया और गया... भड़के फैंस ने ऋषभ पंत को यूं जमकर किया ट्रोल June 20, 2021 at 07:59AM

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई। जब तक कोहली मैदान पर थे, तब तक टीम 300 के करीब जाती दिख रही थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पंत तो विराट के कुछ ही समय बाद एक खराब शॉट खेलकर जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर उनकी जमकर खबर ली है।

ऋषभ पंत उस वक्त फैंस के निशाने पर आ गए जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 4 रन बनाकर काइल जैमीसन के शिकार बन गए। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया।


Fans Troll Rishabh Pant: स्पाइडरमैन आया और गया... भड़के फैंस ने ऋषभ पंत को यूं जमकर किया ट्रोल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी 217 रनों पर सिमट गई। जब तक कोहली मैदान पर थे, तब तक टीम 300 के करीब जाती दिख रही थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पंत तो विराट के कुछ ही समय बाद एक खराब शॉट खेलकर जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। इसके बाद फैंस ने ट्विटर पर उनकी जमकर खबर ली है।



ICC के 3 टूर्नामेंट के लिए बोली लगाएगा BCCI:2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2 वर्ल्ड कप भारत में कराना चाहता है बोर्ड, अपेक्स काउंसिल की बैठक लिया गया फैसला June 20, 2021 at 07:50AM

WTC Final: तीसरा दिन रहा न्यूजीलैंड के नाम, कोहली ऐंड कंपनी क्या कर पाएगी कमबैक? June 20, 2021 at 07:40AM

साउथम्पटन लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपने आठवें टेस्ट मैच में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन रविवार को भारत को 217 रन पर समेट दिया। इसके बाद उसने स्टंप्स होने तक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। केल विलियमसन 12 और रॉस टेलर बिना खाता खोले नाबाद हैं। भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया। न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने हालांकि भारतीयों को कोई मौका नहीं दिया और 21 ओवर तक दोनों छोर संभाले रखे। इससे पहले भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचें सातों विकेट गंवा दिये। इसका श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान केन विलियमसन को जाता है जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कप्तान विराट कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) के लिये अच्छी तरह से जाल बिछाया। जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि नील वैगनर (40 रन देकर दो), ट्रेंट बोल्ट (47 रन देकर दो) और टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने बाकी पांच विकेट निकाले। कीवी गेंदबाजों ने कोहली के लिये लगातार ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके उनकी एकाग्रता की परीक्षा ली जबकि रहाणे को उन्हें शार्ट पिच गेंदें करके उन्हें पुल शॉट खेलने के लिये ललचाया। इस बीच विलियमसन ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव भारतीयों को किसी भी गेंदबाज को समझने का अवसर नहीं दिया। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में चार विकेट के एवज में 65 रन जोड़कर लंच तक स्कोर सात विकेट पर 211 रन तक पहुंचाया। भारत के पुछल्ले बल्लेबाज नयी गेंद के सामने देर तक नहीं टिक पाये। न्यूजीलैंड ने लंच के बाद बाकी बचे तीनों विकेट 19 गेंद और छह रन के अंदर निकालकर भारतीय पारी का अंत किया। बादल छाये रहने के कारण बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। कोहली अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के उनके साथी जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। बोल्ट और जैमीसन ने उनके लिये ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा और कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर इन गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैमीसन की बेहतरीन लेंथ से की गयी गेंद उनके पैड से टकरायी और अंपायर की उंगली उठ गयी। कोहली ने इस पर डीआरएस भी गंवाया। ऋषभ पंत (चार) ने 19 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया और फिर मिडविकेट पर चौका जड़ा। इसके दो गेंद बाद जैमीसन की कोण लेती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने के प्रयास में तीसरी स्लिप में लैथम को कैच दे दिया। कोहली के साथ 61 रन की साझेदारी टूटने के बाद रहाणे को लग गया था कि रन गति तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। रहाणे ने वैगनर की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल किया लेकिन बच गये। वैगनर ने फिर शार्ट पिच गेंद की और इस बार उन्होंने स्क्वायर लेग पर लैथम को कैच दे दिया। रहाणे पुल शॉट खेलने के जाल में फंसकर अर्धशतक से चूक गये। रविचंद्रन अश्विन (27 गेंदों पर 22 रन) ने कुछ उपयोगी रन बनाये लेकिन लंच से ठीक पहले टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने उनका विकेट निकाल दिया। जैमीसन ने इशांत शर्मा (चार) और जसप्रीत बुमराह (शून्य) को आउट करके पांच विकेट लेने का कारनामा पूरा किया जबकि बोल्ट ने रविंद्र जडेजा (15) को आउट करके भारतीय पारी का अंत किया।

VIDEO: मस्ती के मूड में दिखे विराट कोहली, बीच मैदान करने लगे भांगड़ा June 20, 2021 at 06:19AM

साउथम्पटन कप्तान कोहली कितने बड़े मस्तीखोर हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं। इस चुलबुले क्रिकेटर ने एक बार फिर मैदान पर सभी का दिल जीत लिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान वह फैंस को चीयर करने के लिए भांगड़ा करते नजर आए। पूरा वाकया रविवार यानी खेल के तीसरे दिन का है, जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी। पारी के 9वें ओवर में मचा यह धमाल देख फैंस खुश हो गए। जब स्लिप में खड़े कोहली ने नीरस चल रहे मैच में जान फूंकने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर कोहली के डांस मूव्य इंटरनेट पर जबरदस्त अंदाज में वायरल हो रहे हैं। न सिर्फ प्रशंसक बल्कि विकेट के लिए तरस रहे भारतीय खिलाड़ियों में भी इससे जोश आया होगा। फेल रहे सारे भारतीय दिग्गज217 रन पर टीम इंडिया की पहली पारी सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए छह फीट 8 इंच लंबे पेसर काइल जैमीसन ने पंजा खोला, उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिए। नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो–दो जबकि टिम साउथी ने एक विकेट लिया। भारत की तरफ से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। छह रन के भीतर गिरे अंतिम तीन विकेट पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने और दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर को खेल संभव हो पाने के बाद भारत ने रविवार की सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में ही कोहली और रहाणे सहित ऋषभ पंत (चार) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट निकाले। लंच तक भारत ने सात विकेट पर 211 रन बनाए थे। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिये गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं था। लंच के बाद उसने 19 गेंद और छह रन के अंदर बाकी बचे तीनों विकेट गंवा दिए।

सचिन के नाम एक और उपाधि:21वीं सदी के बेस्ट टेस्ट बैट्समैन चुने गए, मुरलीधरन को बेस्ट टेस्ट बॉलर का अवॉर्ड; 50 एक्सपर्ट्स के पैनल और फैन्स ने दिया वोट June 20, 2021 at 06:31AM

Virat Kohli In WTC Final: 18 महीने और 45 पारियां... ठप्प पड़ी 'शतक मशीन', विराट के बल्ले को आखिर हुआ क्या? June 20, 2021 at 06:33AM

साउथम्पटनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने साउथम्पटन में पहली पारी में 217 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली (44) उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (49) के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। कोहली दूसरे दिन के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाए और काइल जैमीसन की गेंद पर LBW हो गए। इस तरह उनके चाहने वालों को एक बार फिर निराशा मिली है। कोहली एक बार फिर शतक नहीं पाए हैं और देखा जाए तो उन्होंने दूसरे दिन कमाल की बैटिंग की थी और कीवी गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा था, लेकिन आज वह ऐसा नहीं कर पाए। आखिरी बार उनके बल्ले से शतक नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था। उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की धांसू पारी खेली थी। उसके बाद से उन्हें शतक का इंतजार है। 45 पारियों से शतक नहींरेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो कोहली ने बिना शतक के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनैशनल) में 45 पारियां खेली हैं और 17 फिफ्टी के दम पर 1690 रन बनाए हैं। हालांकि, उनके साथ एक अच्छी बात यह रही है कि कभी फॉर्म नहीं गई। उन्होंने अच्छी शुरुआत तो कई पारियों की, लेकिन उसे शतक में नहीं बदल पा रहे हैं। 20 जून को हुआ था टेस्ट करियर का आगाजआज फैंस को उनसे खास पारी की उम्मीद थी। दरअसल, आज से 10 वर्ष पहले 20 जून, 2011 को कोहली ने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। उस मैच में उन्होंने 4 और 15 रन की पारी खेली थी। पिछले 4 सालों में ऐसा प्रदर्शनकोहली ने 2019 में सात शतक और 14 अर्धशतक, 2018 में 11 शतक और नौ अर्धशतक तथा 2017 में 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए थे। जबकि 2020 में कोहली ने वनडे में पांच अर्धशतक और टेस्ट तथा टी-20 में एक-एक अर्धशतक बनाया था। इतने शतक हैं उनके नामउल्लेखनीय है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली के नाम वनडे इंटरनैशनल में 43 वनडे सेंचुरी (Virat Kohli ODI Century) हैं, जबकि टेस्ट में 27 शतक उनके नाम हैं। कोहली ने अपनी पहली वनडे सेंचुरी दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस (Eden Gardens) मैदान पर लगाई थी।

भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन खास:1996 में गांगुली और द्रविड़, तो 2011 में कोहली ने किया था टेस्ट डेब्यू, तीनों दिग्गज कप्तान भी बने June 20, 2021 at 05:33AM

BCCI की दरियादिली: ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों की तैयारी के लिए देगा 10 करोड़ रुपये June 20, 2021 at 04:34AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके देश के खिलाड़ियों की तैयारियों और ट्रेनिंग के लिए 10 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। बीसीसीआई की आपात शीर्ष परिषद बैठक के दौरान इस संबंध में फैसला लिया गया जिसमें बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भाग लिया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, बीसीसीआई ओलिंपिक दल की मदद करेगा। शीर्ष परिषद ने इसके लिये 10 करोड़ रूपये को मंजूरी दी है। इस कोष का उपयोग तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले हमारे शीर्ष खिलाड़ियों की तैयारियों और अन्य उद्देश्यों के लिए किया जायेगा। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से बात करने के बाद भुगतान का तरीका तय किया जाएगा।’ तोक्यो ओलिंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे। किट प्रायोजक के तौर पर ‘लि निंग’ के हटने के बाद बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली इस राशि से निश्चित रूप से दल की कई तरीकों से मदद होगी जिसमें ट्रेनिंग और तैयारियां शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई हमेशा ओलिंपिक खेलों के विकास में मदद करने में यकीन करता रहा है और ऐसा पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी राशि दान दी गई हो।’

डेविड वॉर्नर की सुपरमैन फील्डिंग को केन विलियमसन ने किया कॉपी? देखिए तस्वीर June 20, 2021 at 04:44AM

साउथम्पटनरविंद्र जडेजा, विराट कोहली, जैसे क्रिकेटरों ने फील्डिंग की परिभाषा ही बदल दी है। ये ऐसे फील्डर हैं, जिनके पास गेंद जाने पर बल्लेबाज बहुत संभलकर ही क्रीज छोड़ता है। एक ऐसा ही मौका देखने को मिला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के दौरान। केन विलियमसन हवा में छलांग लगाकर गेंद को फील्ड करते दिखे। इस मोमेंट की तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आईपीएल की पुरानी तस्वीर भी कॉलाज करके शेयर की, जिसमें एक सबसे बड़ी समानता हैं गेंद फील्ड करने की। दोनों का ऐक्शन लगभग एक जैसा ही दिखाई दे रहा है। रोचक बात यह है कि दोनों ही क्रिकेटर एक ही फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। हाल ही में वॉर्नर की जगह केन को कप्तान भी बनाया गया है। वॉर्नर ने इसके साथ ही लिखा- तस्वीर के लिए कैप्शन दीजिए। लोगों ने भी खूब प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कहा कि केन ने आपको कॉपी किया है तो कुछ ने दोनों की ही फील्डिंग एबिलिटी को सराहा। मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 217 रन बनाए। एक समय वह 300 के करीब जाता दिख रहा था, लेकिन काइल जैमीसन ने 5 विकेट झटकते हुए उसके सपने को तोड़ दिया।

दूरबीन से देख रहे थे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका बोली- हमारी जासूसी कर रहे हो क्या? June 20, 2021 at 04:34AM

साउथपम्टन भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब पवेलियन से मैच देखने की कोशिश कर रहे थे, तभी पत्नी ने दुनिया के सामने उनका मजाक बना दिया। सोशल मीडिया पर की गई इस टिप्पणी के बाद यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल है। आइए पूरा मामला समझाते हैं। दरअसल, इंग्लैंड दौरे टीम इंडिया अपने परिवार के साथ पहुंचा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन रविवार को रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से दूरबीन लगाकर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी देख रहे थे, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इन फोटोज को अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए रितिका ने पूछा कि क्या वो उनकी जासूसी कर रहे हैं। मालूम हो कि रितिका अन्य खिलाड़ियों के परिवार के साथ स्टेडियम में ही मौजूद हैं। रोज बाउस के इस मैदान पर ही होटल भी बना हुआ है। जहां सभी ठहरे हुए हैं। खिताबी मुकाबले की बात करें तो मैच के तीसरे दिन रविवार को भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 217 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिए। नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो–दो जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिया। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने और दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर को खेल संभव हो पाने के बाद भारत ने रविवार की सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में ही कोहली और रहाणे सहित ऋषभ पंत (चार) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट निकाले। लंच तक भारत ने सात विकेट पर 211 रन बनाए थे। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में नयी गेंद का सामना करना आसान नहीं था। लंच के बाद उसने 19 गेंद और छह रन के अंदर बाकी बचे तीनों विकेट गंवा दिए।

WTC Final: काइली जैमीसन ने ऐसे पंक्चर की भारतीय पारी, करियर में पांचवीं बार लगाया पंच June 20, 2021 at 03:45AM

साउथम्पटन काइली जैमीसन ने बीते साल फरवरी में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। उन्हें भारतीय बल्लेबाजी रास आती है और भारतीय बल्लेबाजों के लिए वह चुनौतीपूर्ण विपक्ष हैं। रविवार को साउथम्पटन टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने भारत के पांच विकेट लेकर 300 के स्कोर तक पहुंचने के अरमानों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 22 ओवरों में 31 रन देकर पांच विकेट लिए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन जब विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे तो भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था। कोहली जब चुके थे और रहाणे सेट होते दिख रहे थे। कुल मिलाकर भारतीय टीम एक मजबूत स्कोर का आधार रख रही थी। पर दिन के तीसरे ही ओवर में बाजी पलटनी शुरू हुई। इसकी शुरुआत की छह फुट आठ इंच लंबे कीवी फास्ट बोलर काइली जैमीसन ने। कीवी गेंदबाजों की दमदार वापसी से भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 217 रन पर ऑल आउट हो गई। जैमीसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने कप्तान विराट कोहली को तेजी से अंदर आती एक गेंद पर विकेट के सामने पकड़ लिया। गेंद ने टप्पा खाया और कोहली के बल्ले को छकाती हुई पैड से जा लगी। कोहली हैरान थे। जोरदार अपील हुई और अंपायर ने गेंदबाज के हक में फैसला सुनाया। भारतीय कप्तान ने DRS लेने का फैसला किया लेकिन नतीजा उनके खिलाफ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कोहली ने बल्लेबाजी करते हुए 15 बार डीआरएस लिया है और सिर्फ दो फैसले उनके हक में गए हैं। और आज वह मौका नहीं था। जैमीसन खतरनाक गेंदबाज हैं कोहली इस बात से वाकिफ थे। तभी तो आईपीएल के दौरान उन्होंने जैमीसन से पूछा था, 'क्या तुम्हारे पास ड्यूक बॉल है।' जैमीसन ने जब इसका जवाब हां में दिया था कोहली ने उनसे पूछा था कि वह नेट में उन्हें गेंदबाजी करेंगे। जिस पर जैमीसन ने इनकार कर दिया था। जैमीसन भी भांप गए थे कि कोहली भले ही आईपीएल में हों लेकिन जेहन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल चल रहा है। और साउथम्पटन में पहली पारी में यह कीवी गेंदबाज भारी पड़ा। जैमीसन का यह पारी में दूसरा विकेट था। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को स्लिप में टॉम लाथम के हाथों कैच करवाया। गेंद फुल थी। ड्राइविंग लेंथ पर। पंत ललचाए और अपने चिर-परिचित अंदाज में कदम हिलाए बिना बल्ला चला दिया। गेंद दूर थी। बल्ले पर पूरी नहीं आई और किनारा लेती हुई स्लिप में गई। लाथम तैयार थे। वह चूके नहीं। और पंत सिर्फ चार रन बनाकर पविलियन की राह पर चल पड़े। इसके बाद ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को लगातार गेंदों पर आउट कर जैमीसन ने अपना पंजा पूरा किया। भारत के खिलाफ दूसरी बार उन्होंने यह कर दिखाया। करियर में 8 टेस्ट मैचों में पांचवीं बार पारी में पांच विकेट। अपने पहले आठ टेस्ट मैचों में ऐसा करने वाले वह पहले कीवी बोलर बने।

जेमिसन ने 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:न्यूजीलैंड के लिए पहले 8 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने; WTC में सबसे ज्यादा 5 बार पारी में 5 विकेट लिए June 20, 2021 at 03:48AM

WTC Final: काइल जैमीसन के 'पंच' से दहली टीम इंडिया, पहली पारी 217 रनों पर समाप्त June 20, 2021 at 03:11AM

साउथम्पटनआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत की पहली पारी 217 रनों पर समाप्त हो गई। मैच के तीसरे दिन के पहले और दूसरे सत्र में काइल जैमीसन पूरी तरह छाए रहे। उन्होंने पहले सत्र की शुरुआत में ही कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत को चलता किया, जबकि पारी खत्म होने तक 5 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 49 और विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो – दो जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिया। इससे पहले भारत ने तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में 65 रन जोड़े। परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल लग रही हैं और ऐसे में 250 रन का स्कोर अच्छा माना जाएगा। बादल छाए रहने के कारण बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। काइल जैमीसन (26 रन देकर तीन), ट्रेंट बोल्ट (46 रन देकर एक) और नील वैगनर (40 रन देकर दो) ने परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाया। भारतीय बल्लेबाजों के पास उनकी सीम, स्विंग और शॉर्ट पिच गेंदों का कोई जवाब नहीं था। कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उनके साथी जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती हर गेंद को छोड़ा, लेकिन कीवी टीम ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी तरह से जाल बिछाया। बोल्ट और जैमीसन ने ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा और कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर इन गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैमीसन की बेहतरीन लेंथ से की गयी गेंद उनके पैड से टकरायी और अंपायर की उंगली उठ गयी। विराट कोहली ने इस पर डीआरएस भी गंवाया। ऋषभ पंत (चार) ने 19 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया और फिर मिडविकेट पर चौका जड़ा। इसके दो गेंद बाद जैमीसन की कोण लेती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने के प्रयास में तीसरी स्लिप में टॉम लाथम को कैच दे दिया। कोहली के साथ 61 रन की साझेदारी टूटने के बाद रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) को लग गया था कि रन गति तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल किया लेकिन बच गए। वैगनर ने फिर शार्ट पिच गेंद की और इस बार उन्होंने स्क्वेयर लेग पर लाथम को कैच दे दिया। रहाणे पुल शॉट खेलने के जाल में फंसकर अर्धशतक से चूक गए। रविचंद्रन अश्विन (27 गेंदों पर 22 रन) ने कुछ उपयोगी रन बनाए लेकिन लंच से ठीक पहले टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने उनका विकेट निकाल दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (22) और रविंद्र जडेजा (15) की कीवी गेंदबाजों का सामना कर सके।

जेमिसन ने विराट को दूसरी बार आउट किया:IPL के दौरान जेमिसन ने भारतीय कप्तान को ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस कराने से मना किया था, अब इसी गेंद से स्विंग में फंसाया June 20, 2021 at 02:19AM

कोहली के इमोशनल मेसेज से सचिन के वीडियो तक, क्रिकेटरों यूं किया पिता को याद June 20, 2021 at 01:57AM

भारतीय क्रिकेटरों ने खास अंदाज में फादर्स डे (father's day 2021) पर अपने-अपने पिता को याद किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जहां इमोशनल मेसेज शेयर किया तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए पुरानी यादें ताजा की हैं। सोशल मीडिया पर शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण सहित तमाम खिलाड़ियों ने तस्वीरें शेयर करते हुए इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है।

सोशल मीडिया आज फादर्स डे के सेलिब्रेशन से पटा पड़ा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इमोशनल मेसेज से अपने दिवंगत पिता को याद किया तो सचिन तेंडुलकर ने वीडियो के माध्यम से फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा कीं।


Happy Father's Day 2021: विराट कोहली के इमोशनल मेसेज से सचिन के वीडियो तक, देखिए क्रिकेटरों ने कैसे किया पिता को याद

भारतीय क्रिकेटरों ने खास अंदाज में फादर्स डे (father's day 2021) पर अपने-अपने पिता को याद किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जहां इमोशनल मेसेज शेयर किया तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए पुरानी यादें ताजा की हैं। सोशल मीडिया पर शिखर धवन और वीवीएस लक्ष्मण सहित तमाम खिलाड़ियों ने तस्वीरें शेयर करते हुए इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है।



RCB का गेंदबाज अपने प्लान में हुआ कामयाब, कप्तान कोहली को यूं फंसाया जाल में June 20, 2021 at 12:59AM

साउथम्पटनभारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के अभियान में सिर्फ एक सीरीज गंवाई थी और वह थी न्यूजीलैंड के खिलाफ। इस हार की सबसे बड़ी वजह बने थे काइल जैमीसन। इस तेज गेंदबाज ने अहम मौके पर विकेट चटकाते हुए कीवी टीम को लीडिंग पोजिशन तक पहुंचाया था। अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भी कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है। जैमीसन ने दूसरे दिन सेट ओपनर रोहित शर्मा (34) को चलता किया था, जबकि तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली (44) को LBW करते हुए बड़ा झटका दिया। यह वही जैमसीन हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल रहे थे। इस दौरान डैन क्रिस्टियन ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जैमीसन विराट के झांसे में नहीं आ रहे। दरअसल, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नेट अभ्यास के दौरान अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे थे कि काइल जैमीसन उन्हें नेट पर बोलिंग करें। जैमीसन आईपीएल के दौरान दो ड्यूक गेंद लेकर आए थे, जिससे वह WTC फाइनल की तैयारी कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि जैमीसन पहली बार आईपीएल में खेल रहे थे और आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। आरसीबी के कप्तान कोहली जब भी जैमीसन से नेट अभ्यास के दौरान ड्यूक गेंदों से गेंदबाजी करने के लिए कहते तो कीवी गेंदबाज उनके झांसे में नहीं आता। इसका असर यह हुआ कि जैमीसन अपने प्लान में कामयाब रहे और रोहित को आउट करने के बाद विराट को भी पविलियन भेज दिया। मैच की बात करें तो टीम इंडिया दूसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसे कप्तान विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा, जो अपने दूसरे दिन के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके। उनके साथ दिन की शुरुआत अजिंक्य रहाणे ने की।

36 साल की उम्र में भी सुपर फिट रोनाल्डो:पुर्तगाली कप्तान ने जर्मनी के खिलाफ दागा था शानदार गोल, इसके लिए 14 सेकंड में 92 मीटर की दूरी तय की; देखें VIDEO June 20, 2021 at 01:18AM

Father's Day: Virat Kohli ने फादर्स डे पर अपने पिता को याद कर लिखा इमोशनल मेसेज June 20, 2021 at 12:21AM

नई दिल्ली साउथम्पटन में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए खास दिन है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन उन पर बड़ा दारोमदार है। इस मौके पर रविवार को फादर्स डे के दिन कोहली ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मेसेज लिखा है। 32 वर्षीय कोहली ने इस मौके पर अपने दिवंगत पिता प्रेम कोहली को भी याद किया है। उन्होंने कहा, 'मिसिंग माय ओल्ड मैन'। यानी मैं अपने पिता को याद कर रहा हूं। कोहली के पिता का निधन 2006 में हो गया था। तब कोहली की उम्र सिर्फ 18 साल थी। प्रेम कोहली को हार्ट-अटैक हुआ था। उनकी उम्र उस समय सिर्फ 54 साल थी। कोहली उस समय दिल्ली के लिए रणजी का मुकाबला खेल रहे थे। अपने पिता के अंतिम-संस्कार के बाद वह दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे। यह खेल के प्रति कोहली के समर्पण की एक मिसाल के तौर पर देखा जाता है। अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए कोहली ने लिखा, 'दुनियाभर के पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं। ईश्वर ने मुझे जो भी शानदार चीजें दी हैं उसमें से एक पिता बनने की खुशी और आशीर्वाद है। इस दिन मैं अपने पिता को बहुत मिस कर रहा हूं। मैं उन्हें याद कर रहा हूं।'

वसीम जाफर की Virat Kohli और Ajinkya Rahane को सलाह, Ghajani की तरह करो बैटिंग June 19, 2021 at 11:39PM

नई दिल्ली वसीम जाफर चाहते हैं कि भारतीय कप्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन रविवार को 'गजनी की तरह' सोच के साथ उतरना चाहिए। जाफर कहना चाहते हैं कि इंग्लैंड में परिस्थितियां गेंदबाजों के मुफीद होती हैं ऐसे में बल्लेबाज को अच्छी गेंदों को भुलाकर सिर्फ उस लम्हे पर ध्यान लगाना चाहिए। गजनी, एक मशहूर बॉलीवुड फिल्म थी जिसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले आमिर खान को एक्यूट शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस की समस्या होती है। यानी वह कुछ भी 15 मिनट से ज्यादा याद नहीं रख पाते हैं। जाफर ने नोट किया कि कोहली और रहाणे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने कुछ बार चूके लेकिन वे अपनी रणनीति पर कायम रहे और कीवी टीम को कामयाबी हासिल नहीं करने दी। जाफर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'उनका माइंडसेट गजनी की तरह होना चाहिए क्योंकि पिछली गेंदों को भूलना बहुत जरूरी होता है। इंग्लैंड में अकसर ऐसा होता है कि आप एक शानदार गेंद को खेलते हैं और मिस कर जाते हैं, जैसा हमने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ देखा। मुझे लगता है कि आपको ऐसा माइडसेट रखना चाहिए कि आप पिछली गेंद को भूल सकें और अगली पर ध्यान केंद्रित करें।' भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 62 रनों की शुरुआत दी। इसके बाद तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। पर विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (29) ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय कप्तान काफी नियंत्रण में नजर आ रहे हैं और उपकप्तान भी रंग में हैं। दोनों सेट दिख रहे थे जब दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। वसीम जाफर ने आगे कहा कि भारत ने मजबूत बल्लेबाजी की। उनका कहना था कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की चाहत 4-5 विकेट लेने की रही होगी लेकिन इसके स्थान पर भारत मजबूत नजर आ रहा है। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। मुझे लगता है कि पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अधिक मजबूत है। आखिर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद आप ज्यादा विकेट लेना चाहते हैं। हमने दो अच्छी साझेदारियां देखीं और मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बड़ी साझेदारी करें जिसमें मैंच में भारत की स्थिति मजबूत हो सके। अगर भारत इस विकेट पर 275-300 रन बना लेता है तो उनके लिए मैच जीतने के चांस कई गुना बढ़ जाएंगे।' इसके साथ ही जाफर ने केन विलियमसन से सिर्फ तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान पर उतरने के फैसले पर हैरानी जताई। जाफर ने कहा कि तेज गेंदबाजों के फुटमार्क से बने पैरों के लिए साउथम्पटन की विकेट पर स्पिनर्स को काफी मदद करेंगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि गेंद इस विकेट पर स्पिन होगी। खास तौर पर जब ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के फुटमार्क से बनी रफ रविचंद्रन अश्विन के लिए बहुत मददगार होगी। इसी तरह, जो रफ दाएं हाथ के गेंदबाजों ने बनाई है उससे जडेजा को मदद मिलेगी। मुझे बहुत हैरानी है कि केन विलियमसन ने किसी स्पिनर को टीम में शामिल नहीं किया। मेरा मानना है कि अगर भारत ने 300 से ज्यादा रन बना दिए तो वह बहुत मजबूत स्थिति में आ जाएगा क्योंकि उसे इस विकेट पर आखिर में गेंदबाजी करनी है।

'क्रिकेट चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे हैं...तो आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर स्ट्रिप होने की बात कहूं?' June 19, 2021 at 11:10PM

नई दिल्ली ऐक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपने विवादस्पद बयानों या पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। साल 2011 के वर्ल्ड कप में पूनम ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कही थी। मॉडल से एक्टर बनीं पूनम फिर अपनी बेबाक बयान के लिए चर्चा में हैं। इस समय भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (India Vs New Zealand Match) के फाइनल में आमने सामने हैं। यह मुकाबला साउथ्म्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। पूनम अपने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ फिल्म और टीवी उद्योग के स्पॉट बॉयज को राशन किट बांटने निकली थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। जब पूनम से किसी ने मीडियाकर्मी ने ये पूछा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच चल रहा है तो आप कुछ प्रतिक्रिया देना चाहेंगी। इस पर पूनम ने कहा, 'क्रिकेट चालू है? लोग क्रिकेट खेल रहे है? तो आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर स्ट्रिप होने की बात कहूं?' दूसरे दिन 64.4 ओवर का खेल संभव हो सका फाइनल टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था जबकि दूसरे दिन खराब रोशनी की वजह से दिन के खेल को पहले ही खत्म करना पड़ा। दूसरे दिन 64.4 ओवर का खेल संभव हो पाया। 'पति को स्ट्रिप होने से रोका' इस मौके पर पूनम के पति ने सैम बॉम्बे ने कहा, ' क्या मैं स्ट्रिप कर सकता हूं।' इस पर पूनम पांडे ने मजाक करते हुए कहा, 'तुम स्ट्रिप करना चाहते हो? इंडिया हार जाएगी मत करना।' भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 146 रन बनाए डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 3 विकेट पर 146 रन बनाए। इस समय भारतीय टीम अच्छी स्थिति में है। टीम इंडिया को ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे चौथे विकेट के लिएए 58 रन की साझेदारी कर चुके हैं। दोनों अच्छी लय में दिखाई दे रहे है।