Monday, November 23, 2020

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा- विराट का फैसला सही, रहाणे में टीम को संभालने की क्षमता November 23, 2020 at 08:54PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस मामले में कोहली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विराट ने अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त पत्नी के साथ रहने का फैसला किया है। यह एकदम सही है।

उन्होंने कहा कि उनकी गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम को संभाल सकते हैं। उनमें टीम को संभालने की क्षमता है। उनके पास अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन है, जिससे वे विराट की तरह ही टीम को लीड कर सकते हैं।

कोहली-रहाणे एक-दूसरे से बिल्कुल अलग
वार्नर ने कोहली और रहाणे को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से विराट की कमी खलेगी। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं। रहाणे बहुत शांत हैं और बहुत ही अच्छी अप्रोच के साथ आते हैं। मिडिल ऑर्डर में वे टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।

रिटायरमेंट के संकेत भी दिए
वॉर्नर ने कहा कि हाल में ही मैं 34 साल का हो गया हूं। जब आप 30 की उम्र से ज्यादा हो जाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके दिन गिनती के ही बचते हैं। ऐसे में अब मैं समझदारी भरी क्रिकेट खेलना चाहता हूं।

बायो-बबल पर भी बोले वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा कि आजकल किसी भी टूर पर क्वारैंटाइन पीरियड की अनिवार्यता रहती है। जब आप कैलेंडर देखते हैं, तो पाते हैं कि क्रिकेट का शेड्यूल बहुत ही बिजी है। ऐसे में परिवार के साथ भी आप कम समय बिता पाते हैं। ऐसे होटल में 14 दिन का क्वारैंटाइन और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।

वॉर्नर ने कहा कि मैं अपने परिवार को ऐसे हालात में अपने साथ नहीं रख सकता, जहां मेरे 3 बच्चे और पत्नी 14 दिन एक ही कमरे में क्वारैंटाइन रहे।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने परिवार के लिए विराट कोहली के बीच दौरे से भारत लौटने के फैसले का समर्थन किया है। (फाइल फोटो)

क्लार्क बोले- पैटरनिटी लीव से पहले विराट शतक नहीं लगा पाए, तो भारत 4-0 से हारेगा टेस्ट सीरीज November 23, 2020 at 08:32PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया 27 नवंबर को वन-डे मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली दौरा छोड़ने से पहले शतक नहीं लगाते, तो भारत को टेस्ट सीरीज में 4-0 की हार झेलनी पड़ेगी।

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच के खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौटेंगे। इससे पहले वे 3 मैच की वन-डे और टी-20 सीरीज में शिरकत करते दिखाई देंगे।

जीत से ही टेस्ट की राह होगी आसान
क्लार्क ने मंगलवार को कहा कि वन-डे और टी-20 में विराट को अपने प्रदर्शन से टीम लीड करना होगा, ताकि टीम इंडिया को मोमैंटम मिल सके। अगर टीम इंडिया लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सफल नहीं हुई, तो आगे उनके लिए मुश्किलें और बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ, तो भारत को टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ सकती है। मुझे लगता है कि ऐसे हालात में टीम इंडिया पर 4-0 से सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगेगा।

बुमराह पर रहेगी जिम्मेदारी
क्लार्क ने कहा कि वर्ल्ड की 2 बेस्ट टीमों के बीच होने मुकाबले में विराट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की निगाहें रहेंगी। उन्होंने कहा कि विराट की तरह बुमराह को भी आक्रामक खेल दिखाकर मेजबान टीम पर दबाव बनाना होगा। बुमराह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दुनिया के वर्ल्ड के नंबर-1 बॉलर है। साथ टेस्ट में उनकी सफलता भरी किसी से छिपी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि बुमराह के पास गति है। उनका एक्शन सबसे अलग है। इसलिए उन्हें एक टोन सेट करनी होगी, जिससे बाकी गेंदबाज उससे प्रेरित हों और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला सकें।

विराट के बिना भारत कमजोर
उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्मिथ के खिलाफ बुमराह सफल हो सकते हैं। वॉर्नर के खिलाफ वे अच्छे दिखते हैं। वहीं, स्मिथ को भी उन्होंने शॉर्ट बॉल पर काफी परेशान किया है। ऐसे में भारत के 2 अहम खिलाड़ी कोहली-बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर-स्मिथ के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।

वन-डे मैचों से होगी दौरे की शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। पहले दो वन-डे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला कैनबरा में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। वहां बचे हुए दो मैच खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा। यह 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत यह कारनामा करने वाला एशिया का पहला देश है। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि विराट कोहली के बिना टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मजबूत नजर आएगी।

धोनी के मेंटॉर देवल सहाय का निधन, कहा जाता था रांची क्रिकेट का भीष्म पितामह November 23, 2020 at 08:26PM

रांचीझारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व उपाध्यक्ष देवल सहाय का मंगलवार को तड़के प्रदेश की राजधानी रांची के एक अस्पताल में निधन हो गया। खेल जगत में देवल दा उर्फ देवल सहाय के नाम से जाने जाते रहे, लेकिन उनका पूरा नाम देवव्रत सहाय था। उन्हें रांची क्रिकेट का भीष्म पितामह भी कहा जता है। उन्होंने शहर में क्रिकेट का इतना शानदार माहौल तैयार किया था कि उनके दिशा निर्देश में दर्जनों क्रिकेटरों ने देश-प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया 73 वर्षीय देवल सहाय पिछले तीन महीने से बीमार चल रहे थे। अक्टूबर में उन्हें सांस लेने की समस्या के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह 9 अक्टूबर को स्वस्थ होकर घर लौट आए थे। हालांकि, 10 दिन बाद ही वह फिर बीमार हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। बता दें कि देवल सहाय मेकॉन, सीएमपीडीआई और सीसीएल में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने तीनों संस्थाओं में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति का द्वार खोला। जिसका प्रदेश के खिलाड़ियों को फायदा मिल रहा है। उनके जमाने में ही भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदय हुआ। धोनी के अलावा प्रदीप खन्ना, आदिल हुसैन, अनवर मुस्तफा, धनंजय सिंह, सुब्रत दा, संजीव सिन्हा, राजीव कुमार राजा और सरफराज अहमद समेत दर्जनों क्रिकेटरों के करियर बनाने का श्रेय उन्हें जाता है। देवल दा बाद में प्रशासक बनने से पहले क्रिकेट और फुटबॉल के शानदार खिलाड़ी भी रहे। सीसीएल के कार्मिक निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 2006 में उन्होंने खेल प्रशासन से खुद को अलग कर लिया था। उनके निधन पर सीसीएल समेत विभिन्न खेल संगठनों ने शोक जताया है।

कपिल देव ने चुनी अपनी बेस्ट टीम, बोले- एमएस धोनी की जगह कोई नहीं ले सकता November 23, 2020 at 07:21PM

नई दिल्लीवर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव () ने एक शो के दौरान अपनी बेस्ट टीम चुनी। इस टीम में उन्होंने सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग समेत कई खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा। महान ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि धोनी का स्थान को नहीं ले सकता है। कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम 1983 में पहली बार विश्व विजेता बनी थी, जबकि माही ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उससे पहले 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया था। वह सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। कपिल अक्सर अपने जूनियर कप्तान की तारीफ करते रहते हैं। नेहा धूपिया के 'नो फिल्टर नेहा' शो पर कपिल देव ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा- धोनी की जगह कोई छू नहीं सकता। वह अविश्वसनीय हैं। बातचीत के दौरान वनडे के लिए 11 खिलाड़ियों की टीम चुनते हुए कहा- सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह होंगे, जबकि विकेटकीपर एमएस धोनी रहेंगे। इसके बाद उन्होंने बोलिंग पर बात करते हुए कहा, 'जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, जसप्रीत बुमराह, महान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी टीम में रहेंगे। ये वो नाम हैं, जो मेरे जेहन में आए हैं' जहीर खान और हरभजन सिंह 2011 की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं।

1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा- विकेटकीपर सिर्फ धोनी, उस लेवल को कोई नहीं छू सकता November 23, 2020 at 07:03PM

1983 वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम बताते हुए कहा कि विकेटकीपर सिर्फ धोनी ही हैं। उनके लेवल को कोई नहीं छू सकता।

भारतीय टीम अब तक दो बार ही वर्ल्ड कप जीत सकी है। टीम 1983 में कपिल की कप्तानी में और धोनी की कप्तानी में 2011 में चैम्पियन रही। धोनी ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2013 में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जिताया है।

कपिल की प्लेइंग इलेवन में कोहली और युवराज भी
कपिल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पोडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ में प्लेइंग इलेवन जारी की। भारतीय लेजेंड ने कहा, ‘‘टेस्ट और वनडे क्रिकेट में काफी अंतर होता है। यदि मैं अपनी टीम के लिए खिलाड़ी सिलेक्ट करुंगा तो यदि मैं अपनी टीम के लिए खिलाड़ी सिलेक्ट करुंगा तो सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली को शामिल करूंगा। राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह भी रहेंगे।’’

तेज गेंदबाजों में जहीर, श्रीनाथ और बुमराह
उन्होंने कहा, ‘‘विकेटकीपर सिर्फ धोनी ही हैं। उनकी जगह तक कोई नहीं पहुंच सकता। तेज गेंदबाजों में जहीर खान, श्रीनाथ, जसप्रीत बुमराह होंगे। उन्होंने (बुमराह) ने शानदार गेंदबाजी की है। ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह भी टीम में रहेंगे। टीम सिलेक्ट करते समय यह सभी क्रिकेट में माइंड में रहेंगे।’’

धोनी की टीम पहली बार IPL के प्ले-ऑफ से बाहर हुई
धोनी ने IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार चैम्पियन बनाया है। हालांकि, उनका इस साल 13वां सीजन अब तक का सबसे खराब रहा। टीम पहली बार प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। इसको लेकर फैंस भी धोनी और टीम से काफी नाराज नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की यह फोटो 2017 की है। दोनों कोलकाता के ईडन गार्डंस में एक एड शूट के लिए पहुंचे थे।

पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने कहा- वर्ल्ड नंबर वन साबित करने के लिए तैयार;शॉर्ट गेंदों को खेलने में कोई परेशानी नहीं November 23, 2020 at 07:01PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं। स्मिथ वर्तमान समय में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने कहा कि इसे टीम इंडिया के खिलाफ अपने प्रदर्शन से साबित करेंगे। उन्होंने माना कि वह IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

उन्होंने कहा- मैं अच्छे फॉर्म में नहीं था। लेकिन कुछ हफ्तों में काफी बदलाव हो चुके हैं। मैने इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी की है। मैं सीरीज को लेकर उत्साहित हूं। मैं कुछ दिन पहले तक गेंद को अच्छे तरीके से नहीं खेल पा रहा था। लेकिन मैने नेट पर काफी मेहनत की। अब गेंद बल्ले पर आ रही है। अब मेरा टाइमिंग भी सही है।

शॉर्ट गेंद खेलने को लेकर तैयार

उन्होंने कहा कि शॉट गेंदों को भी वह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसा माना जाता है कि स्मिथ को शॉट गेंदों में परेशानी होती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले सत्र में नील वागनर ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर ही चार बार आउट किया था।

वागनर की तरह शॉर्ट गेंद डालने में भारतीय गेंदबाज असमर्थ

लेकिन स्मिथ ने कहा-भारतीय तेज गेंदबाज वागनर की तरह शॉर्ट गेंद नहीं कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी। वह काफी सालों से शॉर्ट गेंदों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें शॉर्ट गेंदों से डर नहीं लगता है। नील वागनर की तरह बाउंस करना आसान नहीं है। वह अलग ही हैं। वह कंधे और रीब के बीच गेंद करते हैं। साथ ही वह रफ्तार को भी बराबर परिवर्तित करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है।

उन्होंने आगे कहा;” बहुत सारे खिलाड़ी अपने अनुसार जहां चाहे सिक्स मार सकते हैं, लेकिन मैं उस तरह का बल्लेबाज नहीं हूं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट रैकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 पर काबिज हैं।

विराट vs रोहित: बेहतर T20 कप्तान कौन? गंभीर-चोपड़ा को छोड़िए यहां फैंस भी भिड़े November 23, 2020 at 06:18PM

सवाल था विराट कोहली और रोहित शर्मा में से टीम इंडिया का T20 कप्तान कौन हो तो बेहतर होगा.. स्टार स्पोर्ट्स में डिबेट के दौरान जहां आईपीएल में 5वें खिताब की दलील देते हुए गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का समर्थन किया तो आकाश चोपड़ा का कहना था कि वह इंटरनैशनल लेवल पर बेहतर कर रहे हैं, इसलिए कप्तानी बदलने का सवाल ही नहीं उठता। इस बारे में सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अपनी राय कुछ इस तरह से जाहिर की है...

Kohli or Rohit who is better T 20 captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 5वां खिताब जीता था। उसके बाद से कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत कर चुके हैं। इस बारे में गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने भी अपनी बात रखी।


विराट vs रोहित: बेहतर T20 कप्तान कौन? गंभीर-चोपड़ा की भिड़ंत पर जानें क्या कहते हैं फैंस

सवाल था विराट कोहली और रोहित शर्मा में से टीम इंडिया का T20 कप्तान कौन हो तो बेहतर होगा.. स्टार स्पोर्ट्स में डिबेट के दौरान जहां आईपीएल में 5वें खिताब की दलील देते हुए गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का समर्थन किया तो आकाश चोपड़ा का कहना था कि वह इंटरनैशनल लेवल पर बेहतर कर रहे हैं, इसलिए कप्तानी बदलने का सवाल ही नहीं उठता। इस बारे में सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने अपनी राय कुछ इस तरह से जाहिर की है...



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Good point raised by Gambhir <br /><br />&quot;Players will be selected from their performances in IPL , captain also has to be selected from IPL&quot;<br /><br />Aakash chopra has no reply 🤣</p>&mdash; M⃟A⃟N⃟O⃟J⃟ 45 (@manoj__45_) <a href="https://twitter.com/manoj__45_/status/1330866505630707715?ref_src=twsrc%5Etfw">November 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Devdutt Padikkal says his idol his Gautam Gambhir<br /><br />Parthiv Patel says Rohit better captain than Kohli<br /><br />Shivam Dube celebrates Diwali and bursted crackers after Kohli says don&#39;t burst crackers 🤣🤣🤣<br /><br />Slowly RCB players going against Kohli and RCB it seems.. 🤐🤐😬😬</p>&mdash; Kirtik Mitra (@Kirtik_Mitra) <a href="https://twitter.com/Kirtik_Mitra/status/1330881409725001732?ref_src=twsrc%5Etfw">November 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Aakash chopra done and dusted by Gautam Gambhir 😂 <a href="https://t.co/gp7mY9zlA6">https://t.co/gp7mY9zlA6</a></p>&mdash; Sruthi (@Sruthisays45) <a href="https://twitter.com/Sruthisays45/status/1330874524707897344?ref_src=twsrc%5Etfw">November 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Guys ! I know it&#39;s hard to hear for Virat Kohli fans but, Gambhir is right today . Rohit Sharma is far far better captain for team India in T20 than Kohli. Kohli is a world class player, but when it comes to captaincy in shorter formats, he lacks the counter attack capabilities ! <a href="https://t.co/hr5RiQerkb">pic.twitter.com/hr5RiQerkb</a></p>&mdash; Kaustuv Dwivedi (@dwivedi_kaustuv) <a href="https://twitter.com/dwivedi_kaustuv/status/1330917573651644427?ref_src=twsrc%5Etfw">November 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Don&#39;t know why but Gambhir and Aakash chopra arguing for Virat vs Rohit doesn&#39;t look good.Also I guess Gambhir should give the matter some rest by the way I like Gautam. If India loses T20 WC 2021 the thinking should start about captaincy change .<a href="https://twitter.com/CricCrazyJohns?ref_src=twsrc%5Etfw">@CricCrazyJohns</a> <a href="https://twitter.com/mufaddal_vohra?ref_src=twsrc%5Etfw">@mufaddal_vohra</a></p>&mdash; Vaibhav (@Vaibhav40322185) <a href="https://twitter.com/Vaibhav40322185/status/1331056597976576000?ref_src=twsrc%5Etfw">November 24, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Gautam Gambhir serves hot vadapav to aakash chopra..<br />If <a href="https://twitter.com/GautamGambhir?ref_src=twsrc%5Etfw">@GautamGambhir</a> bhai becomes <a href="https://twitter.com/hashtag/BCCI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BCCI</a> President he might actually do that as his first responsibility..<br />Frankness prevailed..<a href="https://twitter.com/hashtag/Hitman?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Hitman</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MrIPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MrIPL</a> at the moment</p>&mdash; Suryam KV (@suryamkv) <a href="https://twitter.com/suryamkv/status/1330959204773838853?ref_src=twsrc%5Etfw">November 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Aakash always dislikes Rohit and Gambhir dislikes Kohli. Everyone have their own agenda and starsports doing it for their own profit (Views )</p>&mdash; Just a Fan (@iemRahul_) <a href="https://twitter.com/iemRahul_/status/1330909576108015616?ref_src=twsrc%5Etfw">November 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

हरभजन ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर स्पिनर्स को मुश्किल होगी, साइड बॉलर्स पर डिपेंड न रहें November 23, 2020 at 05:49PM

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव शामिल हैं। साथ ही दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर स्पिनर्स को मुश्किल होगी। जब तक वे हालात से तालमेल बैठाएंगे, तब तक दौरा खत्म हो चुका होगा। साइड बॉलर्स पर डिपेंड न रहें।

अश्विन और कुलदीप 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम में शामिल थे। तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली बार 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। तब कुलदीप ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में 6 विकेट चटकाए थे।

17 दिसंबर को पहला टेस्ट
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 27 नवंबर से 3 वनडे और इतने ही टी-20 की सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। पहले टेस्ट में कुलदीप और अश्विन में से किसी एक को ही मौका मिल सकेगा।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों से तालमेल बिठाना मुश्किल
हरभजन 2003-04 और 2007-08 में दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग करना मुश्किल होता है, क्योंकि जब तक आप वहां पिच के साथ तालमेल बिठाने में सफल होते हैं, तब तक दौरा खत्म हो जाता है। इसके बाद अगला दौरा 4-5 साल बाद होता है। अपना घर होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इसका पूरा फायदा उठाएंगे।’’

स्पिनर्स को सलाह देते हुए हरभजन ने कहा, ‘‘भारतीय स्पिनर्स को कम समय में लेंथ के साथ तालमेल बिठाने की बेहद जरूरत होगी। साइड स्पिनर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो फायदा मिलेगा। उछाल हासिल करने के लिए भारतीय स्पिनर्स को थोड़ी स्लो बॉलिंग करने की जरूरत है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुलदीप यादव ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 5 और रविचंद्रन अश्विन ने एडिलेड टेस्ट में 6 विकेट लिए थे। -फाइल फोटो

आकाश ने कहा- शुभमन गिल को कप्तान बनाएं; उनके साथ सिर्फ रसेल और चक्रवर्ती को ही रिटेन करें November 23, 2020 at 05:31PM

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि टीम को सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक को रिलीज कर देना चाहिए और केवल तीन खिलाड़ियों शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को ही रिटेन करना चाहिए। चोपड़ा ने भविष्य को देखते हुए गिल को कप्तान बनाने की भी सलाह दी है।

आकाश ने कहा- मेरे विचार से कोलकाता नाइट राइडर्स को ज्यादा प्लेयर्स को रिटेन नहीं करना चाहिए। केवल तीन खिलाड़ियों गिल, रसेल और वरुण को ही रिटेन करना चाहिए और गिल को कप्तान बनाना चाहिए। भविष्य को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की तर्ज पर केकेआर को भी युवा खिलाड़ी को टीम का कमान देना चाहिए। गिल को भविष्य को देखते हुए आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा अगर शुभमन गिल को वह रिटेन नहीं करते हैं, तो उन्हें अन्य टीमें खरीद लेंगी। वह रोहित की तरह दूसरी टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

रोहित शर्मा ने IPL में अपने करियर की शुरुआत दक्कन चार्जर्स से की थी। लेकिन 2009 में वह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए थे। 2013 में मुंबई ने उन्हें कप्तान बनाया और वे IPL के सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच बार खिताब जीते हैं।

कोलकाता इस सीजन में नहीं पहुंच प्ले ऑफ में

कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। लीग के 14 मैचों में से 7 मैच जीतकर 14 पॉइंट के साथ पांचवे स्थान पर रही। वहीं केकेआर ने इस सीजन के मध्य में कप्तान को भी बदल दिया था। शुरुआती सात मैचों में दिनेश कार्तिक ने टीम की कप्तानी संभाली। उसके बाद लीग के सात मैचों में इयोन मॉर्गन कप्तान रहे। कार्तिक ने 14 मैचों में 169 रन बनाए। वहीं इयोन मॉर्गन14 मैचों में 418 रन बनाए थे।

गिल और वरुण का रहा बेहतर प्रदर्शन

इस सीजन में वरुण और गिल का बेहतर प्रदर्शन रहा। गिल ने 14 मैचों में 33.84 की औसत से 440 रन बनाए। वहीं वरुण ने 13 मैचों में 6.84 इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 टीम में शामिल किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुभमन गिल ने IPL-13 के 14 मैचों में 33.84 की औसत से 440 रन बनाए।

कोहली और रोहित में कौन बेहतर T20 कप्तान? भिड़ते दिखे गंभीर और आकाश चोपड़ा November 23, 2020 at 04:56PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर () और आकाश चोपड़ा () एक लाइव डिबेट के दौरान उस वक्त भिड़ते दिखे जब रोहित शर्मा () और विराट कोहली () में से बेहतर टी-20 कप्तान कौन पर चर्चा हो रही थी। गौतम गंभीर जहां रोहित के पक्ष में थे और उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी सौंपने की वकालत कर रहे थे तो दूसरी ओर आकाश चोपड़ा उनसे सहमत नहीं थे। उन्होंने विराट को बनाए रखने की बात कही। टीम इंडिया का कप्तान कौन हो विराट या रोहित? स्टार स्पोर्ट्स के 'क्रिकेट कनेक्टेड' शो में सवाल था कौन होना चाहिए टीम इंडियां का कप्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम-20 टीम का, रोहित शर्मा या विराट कोहली? इस गौतम गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि बेहतर कप्तान कौन है और बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा। वह सिर्फ बेहतर ही नहीं, दोनों के बीच में जमीन आसमान का फर्क है।' अभी बदलने का वक्त नहीं, विराट अच्छा कर रहे: आकाश इस पर आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया, 'अभी समय नहीं है कि आप टी20 टीम के कप्तान को बदलें, आपके पास समय नहीं है कि आप नई टीम बनाएं। मतलब कुछ ऐसा हुआ नहीं है, जिससे टीम की कप्तानी बदली जाए। वह भी तब जब अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पांच-छह टी20 इंटरनैशनल मैच ही खेलने हैं। ऐसी चीज को जोड़ने की बात नहीं करता जो टूटी ही नहीं है।' आईपीएल को बनाया आधारफिर गंभीर ने कहा- जब हम आईपीएल के फॉर्म पर खिलाड़ियों को इंटरनैशनल टीम में चुनते हैं तो आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर कप्तान क्यों नहीं चुन सकते? इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'आईपीएल है मान लिया, लेकिन जो इंटरनैशनल लेवल का प्रदर्शन है, वह इंटरनैशनल लेवल का माना जाएगा। अगर किसी ने इंडिया के लिए अच्छा किया है और आईपीएल खराब भी रहा है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। अभी तक कोहली ने टी20 क्रिकेट में भारत के कप्तान के तौर पर कुछ गलत नहीं किया है। फिर गंभीर ने दिया चहल-कुलदीप का उदाहरणवीडियो में गंभीर बिल्कुल भी आकाश से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने तत्काल कहा- टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव इन सभी का चयन फिर तो गलत है, क्योंकि इन सबका सिलेक्शन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया था है? इस पर आकाश ने जवाब दिया, 'टी20 की सिलेक्शन में कोई कमी नहीं है। गंभीर को मिला पार्थिव का सपॉर्टइसक बाद पार्थिव पटेल कहते हैं, 'यहां पर बात हो रही है कौन ज्यादा बेहतर टीम को लीड कर सकता है, कौन बेहतर फैसला ले सकता है, कौन बेहतर परिस्थिति को समझ सकता है? मेरे हिसाब से इन मामलों में रोहित शर्मा मौजूदा कप्तान विराट कोहली से कहीं आगे हैं।' रोहित की कप्तानी में मुंबई बना 5वीं बार चैंपियन उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना 5वां खिताब जीता था। इसके बाद से आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनैशनल टीम की कप्तानी सौंपने को लेकर बहस शुरू हो गई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की रोहित के पक्ष में दलील यह है कि उन्होंने सबसे अधिक बार अपनी टीम को आईपीएल जितवाए हैं, जबकि विराट कोहली एक बार भी ऐसा नहीं कर सके हैं।

LPL 2020: अफरीदी इस कारण नहीं पहुंचे श्रीलंका, हो सकते हैं दो मैच से बार November 23, 2020 at 05:37PM

लाहौरपाकिस्तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी की सोमवार को श्रीलंका की फ्लाइट छूट गई जिससे वह शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में अपनी फ्रैंचाइजी गॉल ग्लैडिएटर्स के कम से कम पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया जिससे टूर्नमेंट के आयोजकों की परेशानी और बढ़ गयी क्योंकि पहले ही कई बड़े खिलाड़ी इससे हट गए हैं। अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आज सुबह कोलंबो की फ्लाइट छूट गई। चिंता की कोई बात नहीं, मैं जल्द ही एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की ओर से हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाऊंगा। जल्द ही टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं।’ गॉल ग्लैडिएटर्स को अपना पहला मैच 27 नवंबर को जाफना स्टैलियंस के खिलाफ खेलना था जबकि उसे दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 28 और 30 नवंबर को खेलना है। अफरीदी को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाया गया था क्योंकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद क्रमश: तैयारियों की कमी और राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हो पाए थे। अफरीदी की अनुपस्थिति में उप कप्तान भानुका राजपक्षे पहले कुछ मैचों में ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर सकते हैं।

गंभीर ने कहा- विराट बुरे कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित उनसे कहीं ज्यादा बेहतर November 23, 2020 at 04:37PM

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के तौर पर विराट कोहली ज्यादा बेहतर हैं या रोहित शर्मा। इसको लेकर कई दिग्गज अपनी राय दे चुके हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस भूमिका में कोहली अच्छे हो सकते हैं, लेकिन उपकप्तान रोहित इस मामले में उनसे ज्यादा बेहतर हैं।

गंभीर ने यह बात स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कही। उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली बुरे कप्तान नहीं, लेकिन रोहित शर्मा बेहतर कैप्टन हैं। दोनों की कप्तानी में क्वालिटी का यही सबसे बड़ा अंतर है। यदि हम IPL में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में सिलेक्ट कर सकते हैं, तो कप्तान क्यों नहीं?’’

रोहित ने IPL में 5वीं बार खिताब जीता, कोहली का खाता नहीं खुला
IPL में रोहित को 2013 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया था। उस सीजन में उन्होंने टीम को पहली बार चैम्पियन बनाया। इसके बाद से अब तक रोहित ने मुंबई को 5वीं बार खिताब जिताया है। वहीं, कोहली भी उसी सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल रहे, लेकिन अब तक टीम को चैम्पियन नहीं बना सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5वीं बार चैम्पियन बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली खिताब नहीं जीत सके। -फाइल फोटो

शरद दाधीच 10 साल से कैंप में रहे,  कभी टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिली, अब सपना पूरा हुआ November 23, 2020 at 04:14PM

संजीव गर्ग । जयपुर

2010 से मैं किसी न किसी ग्रुप में इंडिया टीम के कैम्प में रहा। लेकिन कभी भी मुझे टीम इंडिया की जर्सी नसीब नहीं हुई। 12 खिलाड़ी भारतीय टीम में होते हैं लेकिन मैं कई बार 13वां खिलाड़ी रहा। अब मेरा सपना पूरा हुआ है। मंगलवार को हम फीबा एशिया कप 2021 क्वालिफायर के लिए बहरीन रवाना हो रहे हैं। यहां 24 से 30 नवंबर तक भारतीय टीम क्वालिफायर में हिस्सा लेगी।खास बात यह है कि 14 साल बाद राजस्थान का कोई खिलाड़ी भारत की सीनियर बास्केटबॉल टीम में शामिल हुआ है। इससे पहले 2006 में हिरेन्दर सिंह राठौड़ ने भारत की सीनियर बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

एथलेटिक्स से हुई शुरुआत

6.2 फीट के शरद दाधीज ने कहा- मैंने 2004 में बीकानेर के सादुल स्पोर्ट्स स्कूल से खेलों की शुरुआत की। यहां शुरू में एथलेटिक्स में हिस्सा लेता था। करीब 3 साल तक मैंने एथलेटिक्स ही किया। इस दौरान मेरी हाइट अच्छी हो गई तो मेरे कोचों ने कहा कि मैं बास्केटबॉल में ट्राई करूं।मुझे यह खेल अच्छा लगा। 2009-10 में अंडर-16, 2011 में जूनियर नेशनल, 2012 में अंडर-18 के प्रोबेबल्स में रहा लेकिन कभी भी टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिली। 2017 में साबा कप, विलियम्स जोन कप और ब्रिक्स टूर्नामेंट के भी रिजर्व में ही रहा। फिर कॉल आने बंद हो गए। मैंने और ज्यादा मेहनत की।

खर्चा निकालने के लिए कई बार कोचिंग का काम भी किया

मेरी उम्र साढ़े 26 साल है। जॉब थी नहीं। फाइनेंशियल दिक्कतें भी आई। इस कारण मुझे कई बार अपना ट्रेनिंग और सप्लीमेंट वगैरह का खर्चा निकालने के लिए कोचिंग भी करनी पड़ी। झुंझनूं की खेतड़ी तहसील के अपूर्णा गांव के इस खिलाड़ी का अब सपना पूरा हुआ है। शूटिंग फॉरवर्ड व शूटिंग गार्ड की पोजीशन पर खेलने वाले शरद कहते हैं, कोशिश होगी कि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाऊं।

बास्केटबॉल संघ ने दी बधाई

भारतीय टीम में चुने जाने पर शरद को राजस्थान बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़, देवेन्द्र सिंह शेखवत, विक्रम सिंह शेखावत, करन सिंह शेखावत आदि लोगों ने बधाई दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'शरद दाधिच नेशनल बॉस्केटबॉल टीम में शामिल किए गए हैं। राजस्थान से 14 साल बाद इंडिया टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी हैं।

अफरीदी की श्रीलंका की फ्लाइट छूटी, गाले ग्लेडिएटर्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे November 23, 2020 at 01:38AM

27 नवंबर से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग में गाले ग्लैडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी सोमवार को फ्लाइट मिस होने के कारण श्रीलंका रवाना नहीं हो पाए। अफरीदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ऐसे में अब गाले की ओर से पहले मैच में खेलने पर सस्पेंस खड़ा हो गया है।

अफरीदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह मेरी कोलंबो की फ्लाइट छूट गई। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं जल्दी ही LPL का हिस्सा बनने के लिए पहुंच रहा हूं।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वह जब भी श्रीलंका पहुंचेंगे, उन्हें क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। ऐसे में वे लीग के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में भानुका राजपक्षे टीम की कप्तानी करेंगे। गाले का पहला मैच 27 नवंबर को जाफना स्टैलियंस के खिलाफ होगा।

PSL में मुल्तान सुल्तान के लिए खेले
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वन-डे और 99 टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हाल ही में कराची में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले-ऑफ में खेलते नजर आए थे। मुल्तान सुल्तान के लिए उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए थे और 12 रन बनाए थे।

LPL में पांच टीमें
LPL में पांच टीमें हैं। इसमें कोलंबो किंग्स, कैंडी टस्कर्स, जाफना स्टैलियंस, दांबुला हॉक्स और गाले ग्लेडिएटर्स शामिल है। 26 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग में कुल 23 मैच होने हैं। फाइनल 16 दिसंबर तक खेला जाएगा। प्रत्येक दिन डबल हेडर मैच होंगे। वहीं 13 और 14 दिसंबर को सेमीफाइनल होंगे।

इरफान समेत भारत के कई खिलाड़ी LPL खेल रहे
इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी और सुदीप त्यागी समेत कई खिलाड़ी LPL में खेल रहे हैं। भारत के वही खिलाड़ी विदेशी लीग खेल सकते हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास ले लिया हो।

लीग पर कोरोना का साया
LPL पर कोरोना संकट मंडरा रहा है। लीग में शामिल पाकिस्तान के शोएब मलिक, सौहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंद्र पाल सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं, श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिस गेल पहले ही लीग से हट चुके हैं। इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट और रवि बोपारा ने भी नाम वापस ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 नवंबर से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग (LPL) में गाले ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी को सौंपी गई है।

कोरोना की वजह से 3 की बजाए 2 टेस्ट मैच की सीरीज कराने पर विचार, जनवरी में होना है दौरा November 23, 2020 at 01:17AM

वेस्ट इंडीज को अगले साल जनवरी में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है। कोरोना की चुनौतियों को देखते हुए दोनों देशों के बीच होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2 मैचों की सीरीज में बदला जा सकता है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) ने सोमवार को बताया कि इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात चल रही है।

सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, यह दौरा जनवरी 2021 में होना हैं। दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वन-डे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। टेस्ट सीरीज विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जिसका फाइनल जून 2021 में खेला जाएगा।

CWI के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि तीन से दो टेस्ट मैच करने का विकल्प है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। उसे अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा।

बांग्लादेश में अपने सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते : स्केरिट
उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि हमें इसे सभी तरह से देखना है, इसमें कोविड-19, कार्यक्रम और कॉस्ट शामिल है। इस समय कोविड-19 ने विश्व क्रिकेट पर जो दबाव बनाया है, वह रेवेन्यू के लिए काफी अहम है। हम बांग्लादेश आना चाहते हैं क्योंकि हम संबंधों और द्विपक्षीय करार का सम्मान करते हैं। रिकी ने हालांकि कहा कि वह बांग्लादेश में अपने सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं आपको इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम किसी भी दौरे पर अपनी उपलब्ध सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल हैं। हम मानते हैं कि बांग्लादेश का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वहां का माहौल हमारी स्थितियों से काफी अलग होता है।

फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है टीम
वेस्टइंडीज 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच की शृंखला खेलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। फिलहाल दोनों टीमें क्वारैंटाइन में हैं। दोनों के बीच पहला टी-20 27 नवंबर को ऑकलैंड में, 29 और 30 नवंबर को दूसरा और तीसरा टी-20 माउंट मउंगानुई में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से ऑकलैंड और दूसरा टेस्ट मैच 11 दिसंबर से वेलिंगटन में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल वेस्टइंडीज 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच की शृंखला खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। (फाइल फोटो)

CAF प्रेसिडेंट अहमद पर 5 साल का प्रतिबंध, आर्थिक अनियमितता के दोषी पाए गए November 23, 2020 at 12:55AM

फुटबॉल फेडरेशन FIFA ने सोमवार को कन्फेडरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल (CAF) के प्रेसिडेंट पर 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया। CAF अध्यक्ष और फीफा के वाइस प्रेसिडेंट अहमद अहमद को फीफा कोड ऑफ एथिक्स को तोड़ने का दोषी पाया गया। फीफा ने यह बैन अहमद के खिलाफ अध्यक्ष पद पर रहते हुए 2017 से 2019 के बीच की गई आर्थिक अनियमितताओं की जांच के बाद लगाया है।

इन आर्टिकल के तहत लगाया बैन
अहमद अहमद पर फीफा कोड ऑफ एथिक्स के आर्टिकल-15 (विश्वासघात), आर्टिकल-20 (भ्रष्टाचार) और आर्टिकल 25 (पद का गलत इस्तेमाल) के साथ-साथ आर्टिकल-28 (फंड का गलत इस्तेमाल) के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन पर 1.63 करोड़ रुपए (CHF 2 लाख) का जुर्माना भी लगाया गया है।

स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे
फीफा के एडवाइजरी चैम्बर ने बताया कि अहमद ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए फीफा के एथिक्स का उल्लंघन किया है। अब वे अगले 5 साल तक नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग नहीं ले पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कन्फेडरेशन ऑफ अफ्रीकन फुटबॉल (CAF) के प्रेसिडेंट अहमद अहमद पर 2017 से 2019 के बीच अपने पद का गलत इस्तेमाल कर आर्थिक अनियमितता का दोषी पाया गया। (फाइल फोटो)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन का निधन, BCCI ने जताया शोक November 23, 2020 at 01:51AM

नयी दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड () ने केरल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर नायर के निधन पर शोक जताया है। नायर तत्कालीन सीलोन के खिलाफ अनौपचारिक प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे। बोर्ड ने शोक संदेश में कहा, ‘ डॉ. सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताता है। अमेरिका में ली अंतिम सांसइस 79 वर्षीय पूर्ण खिलाड़ी का अमेरिका के ह्यूस्टन में 21 नवंबर 2020 को निधन हो गया।’ पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर नायर का जन्म केरल के थलासेरी में 1941 में हुआ। उन्होंने 1957 से 1969 तक 12 साल लंबे अपने करियर के दौरान 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 106 विकेट चटकाए। भारतीय टीम के हिस्सा उन्होंने पारी में पांच बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 580 रन भी बनाए और इस दौरान नाबाद 76 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा। वह मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1965 में सीलोन (अब श्रीलंका) के खिलाफ खेली थी। दायें हाथ के तेज गेंदबाज नायर ने उस मैच में 18 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए थे।

इस उम्र में खेलने के गिने-चुने दिन बचे हैं, ध्यान अनुशासित बल्लेबाजी पर: डेविड वॉर्नर November 23, 2020 at 12:16AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज () ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ‘गिने-चुने दिन बचे हैं’ और वह अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का रवैया बरकार रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी सीरीज (India vs Australia) में वह भारतीय खिलाड़ियों पर छींटाकशी का प्रयास करने की जगह उनकी अनदेखी करेंगे। सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी की ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉर्नर ने पिछले कुछ साल में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रगति पर भी बात की। इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले कहा, ‘मैं हाल में 34 बरस का हुआ हूं इसलिए 30 बरस की उम्र की तुलना में मेरे दिन गिने-चुने बचे हैं। बेशक इससे जोखिम जुड़ा है लेकिन साथ ही समझदारी भरा क्रिकेट भी।’ मैदान पर कई बार भिड़ंत का हिस्सा रहे वॉर्नर (Warner) ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी उनके साथ छींटाकशी करने का प्रयास करेंगे तो वह इसकी अनदेखी करने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इसका हिस्सा रहा हूं। इसमें (छींटाकशी) शामिल होने का प्रयास करना, उन्हें भी इसी तरह खेलना पसंद है। हमने समय के साथ सीखा है कि इसमें शामिल नहीं रहें। संभवत: इसकी अनदेखी करके इसके असर को उलट करने का प्रयास कर सकते हैं, बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाकर और अपने बल्ले का उपयोग करके इसका इस्तेमाल उनके खिलाफ करके।’ वॉर्नर (Warner) ने कहा कि वह अब सीमित जोखिम उठाते हैं और उनका ध्यान अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलने पर है। उन्होंने कहा, ‘अगर 50 ओवर की बात करें तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत और बीच के ओवर में सीमित जोखिम उठाने पर है। मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मैं अधिक से अधिक समय बल्लेबाजी करूं और साथ ही मेरा स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहे। मुझे लगता है कि पिछला साल संभव: टेस्ट क्रिकेट में भी मेरा सबसे अनुशासित साल रहा।’ एकदिवसीय और टी20 सीरीज में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना उतर रही भारतीय टीम के संदर्भ में वॉर्नर (Warner) ने कहा कि उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में इससे निपटने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘बेशक वह उनकी टीम का अहम खिलाड़ी है और उन्हें उसकी कमी खलेगी लेकिन उनके पास लोकेश राहुल (Lokesh Rahul), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेले थे इसलिए आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी लय में हैं।’ भारतीय कप्तान कोहली (Virat) 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटेंगे और वॉर्नर ने इस फैसले की सराहना की। वॉर्नर ने भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी सराहना की और कहा कि वह धैर्य और संतुलित रवैये के साथ खेलते हैं। कोहली के जाने के बाद रहाणे के टीम की अगुआई करने की उम्मीद है और ऐसे में टेस्ट मुकाबले में क्या अलग होगा यह पूछने पर वॉर्नर ने कहा, ‘वह धैर्यवान है और काफी संतुलित रवैये के साथ खेलता है। क्रिकेट को लेकर उसकी समझ काफी अच्छी है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के नजरिये से यह शानदार है कि आपके पास चार नहीं तो कम से कम तीन काफी अच्छे खिलाड़ी हैं जो कभी भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वह अपने स्वभाव की तरह धैर्य और संतुलित रवैया लेकर आएगा।’

UAE में हुई लीग से BCCI ने 4 हजार करोड़ रुपए कमाए, टीवी व्यूअरशिप भी 25% बढ़ी November 23, 2020 at 12:18AM

कोरोना के बीच बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के लिए देश से बाहर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराना फायदे का सौदा रहा। बोर्ड के ट्रेजरर अरुण धूमल के मुताबिक, लीग के 13वें सीजन से बोर्ड ने करीब 4 हजार करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, टूर्नामेंट की टीवी व्यूअरशिप में भी IPL 2019 की तुलना में 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बिना दर्शकों के UAE में हुआ टूर्नामेंट
IPL का आयोजन 29 मार्च से भारत में ही होना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे टालना पड़ा। टी-20 वर्ल्ड कप के रद्द होने के बाद बोर्ड ने 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच IPL के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया।

53 दिन चली लीग में कुल 60 मैच खेले गए। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों व स्टाफ समेत करीब 1800 लोगों ने हिस्सा लिया। कोरोना से बचाव के लिए करीब 30,000 कोरोना टेस्ट भी कराए गए।

ओपनिंग मैच की व्यूअरशिप सबसे ज्यादा
धूमल के हवाले से इंग्लिश न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि बोर्ड ने पिछले सीजन की तुलना में अपना खर्च लगभग 35% तक कम किया। धूमल ने बताया कि हमने कोरोना के बीच टूर्नामेंट करा कर करीब 4,000 करोड़ की कमाई की। हमारी टीवी व्यूअरशिप लगभग 25% तक बढ़ी। इस बार ओपनिंग मैच (मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स) को रिकॉर्ड सबसे ज्यादा व्यूअरशिप मिली। जिन लोगों ने पहले चिंता व्यक्त की थी, बाद में आए और IPL कराने के लिए हमें धन्यवाद कहा। अगर IPL ना होता तो क्रिकेटर्स का एक साल का नुकसान होता।

कोरोना के मद्देनजर पूरी तैयारी की थी
कोरोना को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सारी तैयारियां कर रखी थीं। लीग के दौरान कोरोना पॉजिटिव केस मिलने को लेकर भी बोर्ड तैयार था। बोर्ड ने 200 कमरे अलग से बुक कर रखे थे, जिससे कोविड पॉजिटिव होने की दशा में लोगों को क्वारैंटाइन किया जा सके।

मुंबई इंडियंस ने जीता था खिताब
IPL के 13वें सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड 5वीं बार चैम्पियन बनी थी। मुंबई ने फाइनल में श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। विजेता मुंबई को 20 करोड़ और रनर-अप दिल्ली को 12.5 करोड़ रुपए ईनाम राशि मिली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL के 13वें सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड 5वीं बार चैम्पियन बनी थी। कोरोना की वजह से टूर्नामेंट भारत की बजाए यूएई में खेला गया था। (फाइल फोटो)

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : ब्रायन लारा November 22, 2020 at 11:11PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने () को ‘क्लास प्लेयर’ बताया है और कहा है कि 30 साल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में होना चाहिए था। यादव ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ा रोल निभाया था। उन्होंने आईपीएल-13 में 480 रन बनाए थे। उनकी शानदार फॉर्म के बाद भी हालांकि वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिए (India Tour of Australia) भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए। लारा ने स्टार स्पोर्टस के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर, वह क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं। मैं उनकी तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलना, जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह देखता हूं। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) के बाद बल्लेबाजी करने आते थे। वह दबाव में रहते थे और वह नंबर-3 पर आते थे। याद रखिए, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर तीन नंबर का बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में आमतौर पर आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है। मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यह थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वह टीम में क्यों नहीं हैं।’ भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। इसके बाद छह दिसंबर से टी-20 सीरीज और फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Aus vs Ind: डेविड वॉर्नर का बिग बी लुक, पूछा ऐक्टर और फिल्म का नाम November 22, 2020 at 11:47PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह अकसर भारतीय फिल्मी गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं। इसमें कई बार उनका परिवार भी साथ होता है। वॉर्नर ने इंस्टग्राम पर वीडियो साझा किया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के लुक में नजर आ रहे हैं। वॉर्नर ने फेसऐप के जरिए एक क्लिप तैयार किया है जिसमें अमिताभ के चेहरे पर वॉर्नर का चेहरा लगा हुआ है। हालांकि इसमें कोई डॉयलॉग नहीं है। वॉर्नर ने पूछा है कि यह कौन सा हीरो है और यह किस फिल्म का सीन है। देखने में यह फिल्म 'बदला' का सीन है। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ ताप्सी पन्नू ने काम किया था। वार्नर ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ‘गिने-चुने दिन बचे हैं’ और वह अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का रवैया बरकार रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी श्रृंखला में वह भारतीय खिलाड़ियों पर छींटाकशी का प्रयास करने की जगह उनकी अनदेखी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। इसके बाद चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर सीरीज खेली जानी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाना है।

अपनी फेमस वॉक के साथ आखिरी बार रिंग में नजर आए, रॉक और जॉनसिना ने कहा- थैंक यू November 22, 2020 at 11:23PM

वेटरन अमेरिकी रेसलर और WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर ने रविवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वे रविवार को वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) सरवाइवर सीरीज 2020 में आखिरी बार रिंग में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी फेमस वॉक के साथ एंट्री ली। 22 नवंबर को 1990 को डेब्यू करने वाले अंडरटेकर ने 22 नवंबर को ही WWE से अलविदा कहा।

WWE ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया कि रिंग में मेरा वक्त खत्म हो चुका है, अब अंडरटेकर को अलविदा कहिए। इस दौरान WWE लीजेंड ट्रिपल एच, शॉन मिकैल्स, रिक फ्लेयर और केन भी मौजूद रहे। इन्होंने अंडरटेकर को उनके 30 साल के करियर के लिए थैंक यू कहा।

##

1990 में किया था डेब्यू
अंडरटेकर ने 22 नवंबर 1990 को सरवाइवर सीरीज के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था। अंडरटेकर ने 7 बार WWE चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। उन्होंने अपनी रिंग वॉक के जरिए अपनी अलग पहचान भी बनाई।

अप्रैल में खेला था आखिरी मैच
55 साल के अंडरटेकर ने WWE में अपना आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 36 में AJ स्टाइल्स के बीच खेला था, जिसमें डेडमैन नाम से मशहूर अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंडरटेकर ने 22 नवंबर 1990 को सरवाइवर सीरीज के जरिए WWE में अपना डेब्यू किया था।

बॉल टेम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा; ग्रीम स्मिथ बोले- मिल सकती है फैन्स को एंट्री November 22, 2020 at 10:35PM

2018 में हुए बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार अगले साल दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। यह दौरा फरवरी- मार्च में निर्धारित की गई है। साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले स्टेडियम में फैन्स की एंट्री मिल सकती है।

साउथ अफ्रीका में कोरोना की वजह से अब तक 21 हजार लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 765,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे के लिए दी मंजूरी

स्मिथ ने कहा- हम ऑस्ट्रेलिया के दौरे का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि कोरोना के बीच स्टेडियम में फिर से फैन्स की वापसी होगी।” क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी- मार्च में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए मंजूरी दे चुकी है और फाइनल शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। न्यूलैंड्स में भी होगा मैच

स्मिथ ने कहा कि न्यूलैंड्स में भी एक मैच आयोजित की जाएगी। न्यूलैंड्स में ही 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था। बाद में इन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था।

न्यूलैंड्स में की जाएगी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था

ग्रीम स्मिथ ने न्यूलैंड्स में दर्शकों के खराब व्यवहार पर कहा कि वह कंट्रोल किया जा सकता है। दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां दर्शक उत्तेजित नहीं होते हैं। हमारी कोशिश होगी की वहां पर बेहतर सुरक्षा की व्यवस्था कि जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ। फाइल फोटो

Aus vs Ind- विराट कोहली का न होना युवाओं के लिए मौका : रवि शास्त्री November 22, 2020 at 10:18PM

सिडनीकप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद वापस भारत लौट जाएंगे और बाकी के तीन मैच नहीं खेलेंगे। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि कोहली का न होना युवा खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने का मौका देगा। कोहली हालांकि वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा लेंगे और 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहला टेस्ट भी खेलेंगे। वह फिर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट जाएंगे। शास्त्री ने एबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने सही फैसला लिया है। यह पल बार-बार नहीं आते। उनके पास मौका है, वह वापस जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह इससे खुश हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखेंगे कि भारत ने पिछले पांच-छह साल में क्या किया है तो इसमें किसी को संदेह नहीं रहेगा कि इसके लिए वह एक बड़ा कारण हैं। इसलिए उनकी कमी खलेगी, लेकिन विपदा मौका लेकर आती है। टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ी हैं और यह उनके लिए मौका है।’

कहा- सूर्यकुमार की तकनीक शानदार, दबाव में बल्लेबाजी करने की भी अदभुत क्षमता November 22, 2020 at 10:13PM

वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने IPL स्टार सूर्यकुमार यादव को ‘ए क्लास प्लेयर’ बताया। लारा ने कहा कि सूर्यकुमार की तकनीक शानदार है। उनके पास दबाव में बल्लेबाजी करने की अदभुत क्षमता है। लारा का मानना है कि IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट किया जाना चाहिए था।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां दोनों देशों के बीच शुक्रवार से 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज होगी।

IPL में मुंबई के तीसरे टॉप स्कोरर रहे सूर्यकुमार
सूर्यकुमार को दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया है। इस स्टार प्लेयर ने इस साल IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैच में 480 रन बनाए थे। वे मुंबई के लिए तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की।

सूर्यकुमार क्लास खिलाड़ी हैं: लारा
लारा ने स्टार स्पोर्टस से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, वह (सूर्यकुमार) क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ रन बनाने वाले खिलाड़ियों को नहीं देखता। मैं उन प्लेयर्स की तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलने की क्षमता और जिस पोजिशन पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह सबकुछ भी देखता हूं। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया।’’

नंबर-3 बैट्समैन किसी भी टीम में बेस्ट प्लेयर होता है
वेस्टइंडीज के लीजेंड ने कहा, ‘‘वह हमेशा रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते थे। वे दबाव में रहते थे और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आते थे। याद रखिए, ओपनिंग बैट्समैन को छोड़कर नंबर-3 बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में बेस्ट प्लेयर होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है। मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यही थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वे भारतीय टीम में क्यों नहीं हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

  • वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
  • टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।
  • टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रायन लारा ने कहा- मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव ने IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार काम किया। -फाइल फोटो

बेस्ट कोच जिसके अंडर मैं खेला-युवराज सिंह ने यूं दी गैरी कर्स्टन को जन्मदिन की बधाई November 22, 2020 at 09:40PM

नई दिल्ली आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच है। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टि्वटर पर कर्स्टन को सोमवार को उनके 53वें जन्मदिन की बधाई दी है। युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल जीत के बाद क्रर्स्टन को गले लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मेसेज लिखा है। युवराज ने लिखा है- 'आपको जन्मदिन की बहुत बधाई हो गैरी कर्स्टन- बेस्ट कोच जिसके अंडर मैं खेला! एक ऐसा इनसान जिसे रॉक-सॉलिड टीम बनाना आता था और जो जानता था कि मैदान में किसी खिलाड़ी से उसका बेस्ट प्रदर्शन कैसे करवाना है। उम्मीद है कि आप स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। आपका यह साल शानदार हो!' गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था। भारत ने उन्हीं की कोचिंग के समय साल 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था। युवराज सिंह ने उस टूर्नमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। युवराज ने 90.50 के औसत से 362 रन बनाए थे और साथ ही 25.13 के औसत से 15 विकेट भी लिए थे। 2011 के वर्ल्ड कप की जीत के अलावा गैरी क्रर्स्टन ने 2009 में भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंचाने में भी अहम रणनीतिक किरदार निभाया था। इस दौरान भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर लाजवाब खेल दिखाया था।