Thursday, October 14, 2021

कोलकाता के दो बार चैंपियन बनने की कहानी:जब-जब फाइनल में पहुंची KKR विजेता बनी, 2012 में चेन्नई को मात दे चुकी; आज फिर उसी से टक्कर October 14, 2021 at 05:59PM

IPL में आज दो वर्ल्ड चैंपियन कप्तानों की भिड़ंत:फाइनल में CSK Vs KKR महामुकाबला, चौथी बार लीग का किंग बनने उतरेंगे धोनी, मोर्गन दोहराना चाहते हैं 2019 जैसा कारनामा October 14, 2021 at 05:45PM

IPL 2021 चेन्नई Vs कोलकाता फैंटेसी-11 गाइड:फाइनल में लॉर्ड शार्दूल को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा, KKR के अय्यर-रसेल पर रहेगी दुनियाभर की नजरें October 14, 2021 at 05:41PM

कोलकाता की नई खोज वेंकटेश अय्यर:पावरप्ले में अपने तूफानी अंदाज से टीम को फाइनल में पहुंचाया, फाइनेंस से MBA अय्यर को पोंटिंग ने कहा इंडिया का फ्यूचर स्टार October 14, 2021 at 05:32PM

IPL Final: फाइनल के लिए क्यों धोनी हैं फेवरिट? यह रेकॉर्ड है कोलकाता के खिलाफ October 14, 2021 at 05:13PM

दुबईमहेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम आज दुबई इंटरनैशल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयान मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने चौथे खिताब के लिए उतरेगी। दूसरी ओर, कोलकाता की नजरें भी तीसरी आईपीएल ट्रोफी जीतने पर होगी। सीएसके का 12 सीजन में यह नौंवां फाइनल है। उन्होंने 2010, 2011 और 2018 में ट्रोफी जीती थी जबकि केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। केकेआर का यह तीसरा फाइनल है। नंबर्स गेम:
  • 24 रन और रुतुराज गायकवाड़ फाइनल में बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप उनकी हो जाएगी, जो अभी केएल राहुल (626 रन) के नाम है
  • 18 विकेट चटकाए हैं सुनील नारायण ने चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ अब तक। इन दोनों टीमों की भिड़ंत में नारायण सबसे सफल बोलर रहे हैं
पिच व मौसम: दुबई की पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन यह फिर भी बैटिंग के लिए अभी तक शानदार रही है। इस सीजन इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन इस मैदान का औसत टोटल 152 रन रहा है। दुबई के गरम मौसम से खिलाड़ियों ने तालमेल बिठा लिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है। उमस ज्यादा रह सकती है। आमने-सामने: भारी पड़ती है चेन्नई
  • कुल मैच – 25
  • सीएसके जीती – 16
  • केकेआर जीती – 8
  • नो रिजल्ट – 1
संभावित प्लेइंग XI चेन्नै सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

धोनी vs मोर्गन: आज तय होगा IPL का खलीफा कौन? विश्व विजेता कप्तानों में फाइनल 'जंग' October 14, 2021 at 04:48PM

रुपेश सिंह, दुबईआज आईपीएल-14 के फाइनल में दो ऐसी टीमें खिताब के लिए टकराने जा रही हैं जिन्होंने जोरदार वापसी का नया पैमाना तय किया है। एक तरफ चेन्नै सुपर किंग्स की वह टीम है जो पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रही थी और तीन बार की इस चैंपियन को चुका हुआ मान लिया गया था। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की वह टीम है, जिसने इस सीजन पहले चरण में खेले सात में से पांच मुकाबले गंवा दिए थे और किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम अंतिम चार में भी जगह बना पाएगी। दूसरे चरण में कुल नौ में से सात मैच जीतकर इस टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इन दोनों टीमों के कप्तानों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी-अपनी कप्तानी में अपनी राष्ट्रीय टीम को वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनाया है और यह अब पहली बार है जब दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आईपीएल खिताब के लिए आपस में टकराएंगे। विजयदशमी के दिन दुबई में होने वाले इस महामुकाबले से पहले तौलते हैं दोनों टीमों को अलग-अलग मोर्चों पर… ओपनिंग का मोर्चा
  • सीएसके: चेन्नै के पास दो ऐसे ओपनर हैं जो लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। रुतुराज गायकवाड़ की निरंतरता कमाल की रही है। इस युवा खिलाड़ी ने एक शतक की मदद से अभी तक 603 रन बनाए हैं और इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दूसरे ओपनर फाफ डुप्लेसिस कुल 547 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। अनुभवी फाफ का तजुर्बा इस अहम मुकाबले में टीम के काम आ सकता है।
  • केकेआर: कोलकाता के पास युवा ओपनिंग जोड़ी है, जो जोश और होश दोनों से काम लेना जानती है। शुभमन गिल ने इस सीजन के दूसरे लेग में कमाल की निरंतरता दिखाई है। बिना जोखिम लिए भी रन कैसे बनते हैं, गिल इसका उदाहरण पेश कर रहे हैं। वहीं उनके साथी बाएं हाथ के बैटर वेंकटेश अय्यर ने अपने अटैकिंग खेल से बोलर्स की नींद उड़ा रखी है। वह इस मुकाबले में टीम की सफलता के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
मिडल ऑर्डर की ताकत
  • सीएसके: चेन्नै के मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बैटर्स की भरमार है। इसमें रोबिन उथप्पा हैं जिन्होंने क्वॉलिफायर वन में टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। फिर मोईन अली और अंबाति रायुडू हैं। हालांकि ये दोनों अभी तक कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल सके हैं, लेकिन अपनी छोटी पारी से ही टीम को मजबूती दी है। आखिर में एमएस धोनी आते हैं जिन्होंने पिछले मैच में बता दिया कि फिनिशर के मामले में आज भी वह अव्वल हैं।
  • केकेआर: इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मिडल ऑर्डर ही रही है, जिसका एक नमूना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में देखने को मिला। दो सबसे सीनियर बैटर इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने इस कमी को अपने प्रदर्शन के बूते ढक दिया है। लेकिन फाइनल में टीम की यह कमी उसे नुकसान पहुंचा सकती है। कैप्टन मॉर्गन और कार्तिक को बेहतर करना होगा।
हरफनमौला किसके भारी
  • सीएसके: इस टीम में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर किसी भी समय खेल का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। जाडेजा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। ब्रावो डेथ ओवर्स के एक चालाक बोलर हैं। पिछले कुछ मैचों में बैट से ज्यादा कुछ करने का उन्हें मौका नहीं मिला है।
  • केकेआर: शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल के रूप में इस टीम के पास दो वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन दोनों में से कोई एक ही इलेवन में जगह पा सकता है। रसेल चोटिल हैं और शाकिब ने बॉल से अच्छा खेल दिखाया है। वह बैट से भी कमाल दिखाने का माद्दा रखते हैं। वह चले तो केकेआर का काम आसान हो जाएगा।
बोलिंग में कौन दमदार
  • सीएसके: शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर की पेस तिकड़ी अपनी लाइन-लेंथ पर ज्यादा विश्वास करती है और इनके खिलाफ रन बनाना भी आसान नहीं रहता। इनके अलावा ब्रावो अपने स्लोअर वन से बैटर्स को परेशान करते हैं। ये चारों मिलकर अभी तक 53 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं स्पिन विभाग में यह टीम जाडेजा के रूप में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और मोईन अली के रूप में एक पार्टटाइम स्पिनर लेकर मैदान पर उतरती है। जाडेजा अपने चार ओवर्स में रनों की रफ्तार पर लगाम कस देते हैं। उनकी इकॉनमी 6.86 की रही है।
  • केकेआर: बोलिंग में इस टीम का दारोमदार स्पिन डिपार्टमेंट पर होता है। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और शाकिब अल हसन की स्पिन तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हो जाती है। पिछले दो मैचों में इन्होंने काफी किफायती बोलिंग भी की है और विकेट भी चटकाए हैं। स्पिनर्स की मजबूती का फायदा पेसर्स को भी मिलता है जो दबाव में चल रहे बैटर्स का विकेट निकालने में सफल रहते हैं। लॉकी फर्ग्युसन और खासकर शिवम मावी ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम चेन्नै के मुकाबले स्पिन के मोर्चे पर बेहतर दिखाई पड़ती है।
आमने-सामने
  • कुल मैच – 25
  • सीएसके जीती – 16
  • केकेआर जीती – 8
  • नो रिजल्ट – 1
संभावित प्लेइंग XIचेन्नै सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। नंबर्स गेम:
  • 24 रन और रुतुराज गायकवाड़ फाइनल में बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप उनकी हो जाएगी, जो अभी केएल राहुल (626 रन) के नाम है
  • 18 विकेट चटकाए हैं सुनील नारायण ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक। इन दोनों टीमों की भिड़ंत में नारायण सबसे सफल बोलर रहे हैं
पिच व मौसम: दुबई की पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन यह फिर भी बैटिंग के लिए अभी तक शानदार रही है। इस सीजन इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन इस मैदान का औसत टोटल 152 रन रहा है। दुबई के गरम मौसम से खिलाड़ियों ने तालमेल बिठा लिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है। उमस ज्यादा रह सकती है। सर्वाधिक रन चेन्नै सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ : रन-603, स्ट्राइक रेट-137.35, हाईएस्ट- 101* फाफ डुप्लेसिस : रन- 547, स्ट्राइक रेट- 137.09, हाईएस्ट- 95* कोलकाता नाइटराइडर्स शुभमन गिल: रन-427, स्ट्राइक रेट-118.94, हाईएस्ट- 57 राहुल त्रिपाठी: रन-395, स्ट्राइक रेट-141.07, हाईएस्ट- 74* सर्वाधिक विकेट चेन्नै सुपर किंग्सशार्दुल ठाकुर- विकेट-18, इकॉनमी-8.75, बेस्ट- 3/28 ड्वेन ब्रावो- विकेट-13, इकॉनमी-7.88, बेस्ट- 3/24 कोलकाता नाइटराइडर्स- वरुण चक्रवर्ती: विकेट-18, इकॉनमी-6.40, बेस्ट- 3/13 सुनील नारायण: विकेट-14, इकॉनमी-6.44, बेस्ट- 4/21

क्या आज आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे धोनी द कैप्टन?:हाल ही में कैप्टन कूल ने दिए थे संकेत, मेगा ऑक्शन से पहले CSK के लिए भी हो सकता है लास्ट मैच October 14, 2021 at 03:32PM

भास्कर इंटरव्यू- दीपा मलिक:समाज की नकारात्मक सोच को दूर करने के लिए खेलना शुरू किया, नए भारत में जल्द खत्म होगा भेदभाव October 14, 2021 at 03:13PM

विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच जंग में नया तड़का लग गया है October 14, 2021 at 01:52AM

लंदन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष टेस्ट श्रृंखला के दौरान विराट कोहली के साथ आपसी द्वंद्व का भरपूर आनंद उठाया और इस स्टार बल्लेबाज के साथ अपने कई मुकाबलों में इसे पसंदीदा करार दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच जब टेस्ट मैच होते हैं तो तब कोहली बनाम एंडरसन का मुकाबला हमेशा चर्चा में रहता है। एंडरसन ने 2014 में अपना दबदबा बनाया तो कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे में अपना जलवा दिखाकर इस तेज गेंदबाज की एक नहीं चलने दी। इस वर्ष एंडरसन ने चार टेस्ट मैचों में दो बार कोहली को आउट किया। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार एंडरसन ने कहा, ‘विराट के साथ इन गर्मियों में मुकाबला मेरा पसंदीदा है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और इंग्लैंड में हमारे बीच कुछ अच्छे मुकाबले हुए लेकिन इस साल का मुकाबला निश्चित तौर पर मेरा पसंदीदा है।’ एंडरसन ने कहा, ‘मैंने कुछ अवसरों पर उसे आउट किया लेकिन उसने भी कुछ रन बनाये और हमारे बीच मैदान पर चले इस द्वंद्व में निश्चित तौर पर आपसी सम्मान भी शामिल था। मैदान पर हमारी प्रतिद्वंद्विता अच्छी तरह से आगे बढ़ी। निश्चित तौर पर हमने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की, लेकिन अच्छी भावना के साथ ऐसा किया। इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद उठाया।’ एशेज श्रृंखला के बारे में एंडरसन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘एक गेंदबाज के रूप में आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पर गौर करते हो और पिछले तीन, चार या पांच साल में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’

सावधान CSK! चौथा IPL खिताब जीतने में रोड़ा हैं KKR के ये चार खिलाड़ी October 14, 2021 at 07:17AM

दुबईचेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने चौथे खिताब के लिए उतरेगी जबकि कोलकाता की नजरें भी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी। सीएसके का 12 सीजन में यह नौंवां फाइनल है, उन्होंने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी। अगर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम को अपना चौथा खिताब जीतना है तो कोलकाता के इन पांच नाइट्स से बचकर रहना होगा।

कोलकाता ने 2012 में सीएसके को हराकर अपना पहला खिताब जीता था और शुक्रवार को एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।


सावधान CSK! चौथा IPL खिताब जीतने में रोड़ा हैं KKR के ये चार खिलाड़ी

दुबई

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने चौथे खिताब के लिए उतरेगी जबकि कोलकाता की नजरें भी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर होगी। सीएसके का 12 सीजन में यह नौंवां फाइनल है, उन्होंने 2010, 2011 और 2018 में ट्रॉफी जीती थी। अगर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम को अपना चौथा खिताब जीतना है तो कोलकाता के इन पांच नाइट्स से बचकर रहना होगा।



​शुभमन गिल
​शुभमन गिल

दूसरे लेग में सात में से पांच मैच जीतकर प्लेऑफ तक पहुंचने वाली केकेआर की सफलता का राज बेखौफ क्रिकेट है। खासतौर पर ओपनिंग में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जबरदस्त लय में हैं। इस सीजन 16 मैच में गिल के बल्ले से 427 रन निकले। ये रेकॉर्ड भले ही उतने प्रभावी न लगे, लेकिन वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर शुभमन टीम को जो शुरुआत दिलाते हैं, जीत की असल नींव वहीं पड़ती है।



​राहुल त्रिपाठी
​राहुल त्रिपाठी

तीसरे नंबर पर आकर राहुल त्रिपाठी जो कमाल करते हैं, वो किसी से छिपा नहीं है। निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर राहुल केकेआर के दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। 16 मैच में 141.07 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाने वाले राहुल अगर नहीं होते तो शायद केकेआर फाइनल तक नहीं पहुंच पाता। अश्विन को छक्का मारने वाले इस बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में नाबाद 74 रन भी ठोके हैं।



​वरुण चक्रवर्ती
​वरुण चक्रवर्ती

आर्किटेक्ट से क्रिकेटर बने वरुण चक्रवर्ती कोलकाता की जीत के भी शिल्पकार हैं। मिडिल ओवर्स में आकर वह अपनी स्पिन का ऐसा जाल बुनते हैं कि बल्लेबाज का फंसना तय है। इस सीजन 16 मैच में 18 रन बनाने वाले इस मिस्ट्री स्पिनर ने सिर्फ 6.40 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। चेन्नई यानी अपनी घरेलू टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा निखरकर सामने आता है।



​सुनील नारायण
​सुनील नारायण

अगर कोलकाता की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी है तो सुनील नारायण फिरकी डिपार्टमेंट के अगुवा। बीते कुछ सीजन में उनकी धार कुंद पड़ती जा रही थी, लेकिन मौजूदा सत्र में वह एकबार फिर विरोधियों के लिए काल साबित हो रहे हैं। 13 मुकाबलों में 14 विकेट लेकर यह कैरेबियाई मिस्ट्री स्पिनर दोबारा अपना खोया तमगा हासिल कर चुका है। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी वह कमाल दिखाना जानते हैं, यह बात भी किसी से छिपी नहीं।



स्टार ओलिंपियन की चाकूओं से गोदकर हत्या, पुलिस को फरार पति पर शक October 14, 2021 at 08:10AM

नई दिल्ली केन्या की लंबी दूरी की धाविका एग्नेस टिरॉप वेस्टर्न की मौत हो गई। 25 साल की यह युवा ऐथलीट अपने ही घर में बुधवार को मरी मिली। एग्नेस की लाश में चाकू के कई घाव मिले हैं। पुलिस को शक है कि एग्नेस की हत्या में उनके पति का ही हाथ है क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत चुकीं मेडल एग्रेस टिरॉप केन्या की स्टार एथलीट हैं। दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल भी जीत चुकी थीं। 2015 में महज 19 साल की उम्र में चैंपियन बनने वाली एग्नेस ने साल 2017 और 2019 में 10 हजार मीटर की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं इस साल हुए तोक्यो ओलिंपिक्स में वह 5000 मीटर के इवेंट में पदक जीतने से चूक गईं थी, उन्हें चौथे स्थान पर फिनिश करना पड़ा था। केन्या के ऐथलेटिक फेडरेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केन्या ने एक हीरा खो दिया।’ केन्या के राष्ट्रपति ने भी जताया दुखकेन्या के राष्ट्रपति उथरु केन्याट्टा ने कहा कि, 'हमने एक उभरती हुई स्टार खिलाड़ी को खो दिया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखी करने वाली खबर है। पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।

KKR vs CSK: कैसी है IPL FINAL की पिच, ऐसा होगा मौसम का मिजाज October 14, 2021 at 06:29AM

दुबईविजयदशमी के दिन आईपीएल के 14वें सीजन के सिकंदर का पता लग जाएगा। फाइनल में दो ऐसी टीम टकराने जा रही है, जिसने पहले भी खिताब अपने नाम किया है। एक तरफ धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स है, जिसने तीन बार ट्रॉफी उठाई है तो दूसरी ओर इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स, जो 2012 और 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में चैंपियन बन चुकी है। कैसा होगा पिच-मौसम का मिजाजदुबई की पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन यह फिर भी बैटिंग के लिए अभी तक शानदार रही है। इस सीजन इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन इस मैदान का औसत टोटल 152 रन रहा है। दुबई के गरम मौसम से खिलाड़ियों ने तालमेल बिठा लिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है। उमस ज्यादा रह सकती है। केकेआर को नहीं मिली हार!कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना तीसरा फाइनल खेलने जा रही है। इससे पहले उसने 2012 और 2014 में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था और दोनों ही बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं चेन्नई की टीम अपना नौवां फाइनल खेलने उतरेगी। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 में फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले आठ फाइनल्स में से उसे पांच बार शिकस्त मिली और तीन बार वह चैंपियन बनी। इन पांच फाइनल की हार में एक हार कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी मिली। दो विश्व विजेता कप्तानों की जंगएमएस धोनी और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी-अपनी कप्तानी में राष्ट्रीय टीम को वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनाया है और यह अब पहली बार है जब दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आईपीएल खिताब के लिए आपस में टकराएंगे। केकेआर ने इस सीजन के पहले चरण में खेले सात में से पांच मुकाबले गंवा दिए थे और किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम अंतिम चार में भी जगह बना पाएगी, लेकिन दूसरे लेग में कुल नौ में से सात मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। आमने-सामने की टक्कर
कुल मैच 25
सीएसके जीती 16
केकेआर जीती 8
नो रिजल्ट 1

मौत से जंग लड़ रहा इंटरनेशनल क्रिकेटर, ब्रेन ट्यूमर के चलते आईसीयू में भर्ती October 14, 2021 at 05:06AM

ढाका बांग्लादेश के क्रिकेटर मोशारफ हुसैन रूबेल को यहां एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। रूबेल ने 2008 से 2016 तक बांग्लादेश के लिए पांच वनडे मुकाबले खेले हैं। बांग्लादेश के डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रूबेल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें बुधवार को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर फिलहाल आईसीयू में उनका ईलाज कर रहे हैं। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रूबेल ब्रेन ट्यूमर से मार्च 2019 से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि जब से रूबेल के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई है उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मोर्तजा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘मेरे दोस्त रूबेल मैं अल्लाह से आपके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। आपको मैदान पर लौटने की जरूरत नहीं है, आप बस ठीक होकर अपने परिवार के पास वापस आ जाएं।’ इससे पहले, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और कई घरेलू टीमें जिनका रूबेल ने प्रतिनिधित्व किया है, वे उन्हें वित्तीय सहायता देने के लिए आगे आए।

KKR के तीसरे IPL FINAL के बीच जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ते शाहरुख खान October 14, 2021 at 03:34AM

मुंबई केकेआर और एसआरके एक दूसरे के पर्याय हैं। कोरबो लोरबो जीतबो रे....यही वो लाइन है, जिसे बोलकर शाहरुख खान अपनी टीम का आईपीएल में हौसला बढ़ाते थे। दुनिया के किसी भी कोने में मैच हो वह कोलकाता को सपोर्ट करने पहुंच जाते थे। मगर अब जब नाइटराइडर्स अपने तीसरे खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं तो शाहरुख खान मैदान पर नहीं होंगे। 20 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे आर्यनशाहरुख न तो अपने प्लेयर्स को मोटिवेट कर पाएंगे और न ही स्टैंड्स से फैंस को फ्लाइंग किस दे पाएंगे। बॉलीवुड का यह 'बादशाह' इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ड्रग्स केस में फंसे बेटे आर्यन को गुरुवार को भी जमानत नहीं मिली। कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक अपना फैसला सुरक्षित रखा है। मतलब साफ है कि आर्यन खान को तब तक जेल में ही रहना होगा। टीवी पर भी शायद ही देखें फाइनल!एक पिता के लिए इससे ज्यादा बेबसी क्या होगी कि उसका बेटा जेल में बंद है और वह उसे बाहर नहीं निकाल पा रहा। जिस उम्र में बेटे का करियर संवारना था, उस वक्त शाहरुख अपने लाल को निर्दोष साबित करने में दिन-रात एक किए हुए हैं। ये सारा कांड भी उसी वक्त हुआ जब यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग जारी है। वैसे भी यह क्रिकेट टूर्नामेंट शाहरुख खान के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता था। अपने पूरे परिवार और फिल्म जगत के दोस्तों के साथ वह स्टेडियम पहुंचते और जमकर चीयर करते। अब ऐसे टेंशन भरे माहौल में शायद ही 'किंग खान' 15 अक्टूबर को होने वाला फाइनल टीवी पर भी देखें। बढ़ती जा रही आर्यन की मुश्किलेंदूसरी ओर, एनसीबी की तरफ से बोलते हुए एएसजी अनिल सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि आर्यन खान इंटरनैशनल ड्रग्‍स तस्‍करी की साजिश में शामिल हो सकते हैं। इस पर अमित देसाई ने कहा कि ये बेतुके आरोप हैं। एनसीबी ने कोर्ट में सौंपे अपने जवाब में कहा है कि आर्यन के फोन से जो ड्रग चैट मिले हैं, उसमें विदेशी नागरिक से बातचीत है और कर्मश‍ियल मात्रा में ड्रग्‍स के खरीद की बात हो रही है। एनसीबी की तरफ से कोर्ट में यह भी कहा गया कि पहली नजर में यही पता चलता है कि आर्यन खान अपने दोस्‍त अरबाज मर्चेंट से ड्रग्‍स लेते थे। अरबाज के पास से छापेमारी में 6 ग्राम चरस भी बरामद हुआ था। केकेआर और CSK के बीच फाइनलआंकड़ों की बात करे तो चेन्नई 12 सत्रों में नौ बार फाइनल में पहुंची है चूंकि दो सत्रों में वह लीग से बाहर थी। चेन्नई ने तीन खिताब जीते और पांच बार फाइनल में हारी जबकि केकेआर ने दोनों खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते हैं। फाइनल तक पहुंचने की कला चेन्नई से बेहतर कोई टीम नहीं जानती है। दूसरी ओर केकेआर ने 2012 में आखिरी खिताब जीता था जब दो गेंद बाकी रहते 190 रन का लक्ष्य हासिल किया था। चेन्नई के लिये चौथा खिताब जीतने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि वह केकेआर की स्पिन तिकड़ी वरूण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और सुनील नारायण का सामना कैसे करते हैं।

IPL FINAL: दूसरी बार ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी चेन्नई और कोलकाता, दो चैंपियन कप्तानों की टक्कर October 13, 2021 at 08:50PM

दुबईमहेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स का रक्षा कवच साबित होगी जब शुक्रवार को आईपीएल के खिताबी मुकाबले में उसका सामना स्पिन तिकड़ी के दम पर फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों को दशहरे के दिन ‘कैप्टन कूल’ की आतिशी पारी का भी इंतजार रहेगा जो पीली जर्सी में शायद आखिरी बार देखने को मिले। कौन किस पर भारी आंकड़ों की बात करे तो चेन्नई 12 सत्रों में नौ बार फाइनल में पहुंची है चूंकि दो सत्रों में वह लीग से बाहर थी। चेन्नई ने तीन खिताब जीते और पांच बार फाइनल में हारी जबकि केकेआर ने दोनों खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते हैं। फाइनल तक पहुंचने की कला चेन्नई से बेहतर कोई टीम नहीं जानती है। दूसरी ओर केकेआर ने 2012 में आखिरी खिताब जीता था जब दो गेंद बाकी रहते 190 रन का लक्ष्य हासिल किया था। स्पिन तिकड़ी केकेआर की मजबूती चेन्नई के लिए चौथा खिताब जीतने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि वह केकेआर की स्पिन तिकड़ी वरुण चक्रवर्ती, शाकिब-अल-हसन और सुनील नारायण का सामना कैसे करते हैं। तीनों ने टूर्नामेंट में सात से कम की औसत से प्रति ओवर रन दिए हैं। आंद्रे रसेल के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर होने से शाकिब का हरफनमौला प्रदर्शन केकेआर को संतुलन देता आया है। वैसे फाइनल मैच के अपने दबाव होते हैं और सामने धोनी जैसा कप्तान हो तो इन तीनों के लिए इस प्रदर्शन को दोहरा पाना आसान नहीं होगा। अनुभव से भरी चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी का सरल मंत्र है कि अनुभव पर भरोसा करो, उन्होंने रूतुराज गायकवाड़ का मार्गदर्शन किया जब 2020 में क्वालीफिकेशन का दबाव उन पर नहीं था। रूतुराज इस सत्र में तीन अर्धशतक समेत 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं । धोनी ने अपनी नेतृत्व क्षमता के दम पर अगले साल ही नहीं बल्कि आने वाले कई सालों तक के लिए टीम की नींव मजबूत कर दी है। रूतुराज अगर चेन्नई के अगले कप्तान बनते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी चूंकि धोनी अगले साल या उसके बाद आईपीएल को अलविदा कहने का ऐलान कर सकते हैं। अधिकतर खिलाड़ी 35 पार आईपीएल को धोनी से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। यही वजह है कि उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई है। पिछले साल लीग चरण से बाहर होने वाली पहली टीम बनी चेन्नई यादगार वापसी करके इस बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। चेन्नई के पास अनुभव की कमी नहीं है। धोनी 40 पार कर चुके हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 38 , फाफ डु प्लेसी 37 , अंबाती रायुडू और रॉबिन उथप्पा 36 वर्ष के हैं। मोईन अली और रविंद्र जडेजा भी 30 पार हैं। रैना की बनेगी प्लेइंग इलेवन में जगह? अपने संसाधनों का सही प्रयोग करने की कला में धोनी को महारत हासिल है। इस सत्र में सभी ने देखा कि धोनी के चहेते और आईपीएल के लीजैंड सुरेश रैना को भी टीम से बाहर बैठना पड़ा। बढे हुए वजन और खराब फॉर्म से जूझ रहे रैना की जगह उथप्पा ने ली और दिल्ली के खिलाफ टीम की जीत के सूत्रधार रहे। दूसरी ओर केकेआर के पास विश्व कप विजेता कप्तान है जिसने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड टीम का कायाकल्प किया है। खराब फॉर्म से गुजर रहे मोर्गन कइयों का मानना था कि मोर्गन की जगह रसेल को कप्तानी सौंपनी चाहिए, लेकिन मोर्गन पर टीम प्रबंधन ने भरोसा किया, उन्होंने शुभमन गिल से ही पारी की शुरुआत कराना जारी रखा और आखिर गिल के बल्ले से रन निकले। वेंकटेश अय्यर पर किए गए भरोसे का भी टीम को फायदा मिला है। मोर्गन भी धोनी की तरह जज्बात जाहिर नहीं करते लिहाजा ऐसे में दोनों कप्तानों की क्रिकेट की समझ का भी यह मुकाबला होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सिफर्ट।

बाबर आजम को टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर जीत का यकीन October 14, 2021 at 02:53AM

दुबईपाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को यकीन है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत () को हरा देगी क्योंकि पिछले तीन चार साल में यूएई में अधिकांश क्रिकेट खेलने के कारण उसे यहां के हालात का बेहतर अनुमान है। पाकिस्तान और भारत का सामना 24 अक्टूबर को होगा। आजम के हवाले से आईसीसी ने कहा, ‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे । मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी। मुझे लगता है कि हम जीतेंगे।’ लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा कारणों से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करती आई है। पाकिस्तान ने अधिकांश क्रिकेट यूएई में ही खेली है। पाकिस्तान ने वनडे या टी20 विश्व कप में कभी भारत को नहीं हराया लेकिन आजम ने कहा कि वह अतीत की बात है। उन्होंने कहा, ‘हमें दबाव का पता है। उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनाएंगे। टूर्नामेंट से पहले एक ईकाई के रूप में आपका आत्मविश्वास बहुत मायने रखता है। हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है । हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं।’ युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी अपनी टीम के बारे में उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना है जो विश्व कप पहले भी खेल चुके हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है। आजम ने कहा, ‘हेडन और फिलैंडर के पास काफी अनुभव है। हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे। हमारे खिलाड़ी तेजी से सीखने में माहिर हैं।’

ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव October 14, 2021 at 01:49AM

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अगले साल से इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बदलाव सुझाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि इससे आईपीएल को अधिक रोचक बनाया जा सकता है।

IPL के मुकाबले दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं। रोमांच चरम पर होता है और देखने वाले स्क्रीन से अपनी नजरें हटा नहीं पाते हैं। अगले साल से इसमें दो नई टीमें जुड़ रही हैं। और आकाश चोपड़ा ने इस लीग के रोमांच को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।


ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अगले साल से इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बदलाव सुझाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि इससे आईपीएल को अधिक रोचक बनाया जा सकता है।



टीमों को मिले बोनस पॉइंट
टीमों को मिले बोनस पॉइंट

अपने सुझावों में आकाश चोपड़ा ने टीम की बड़ी जीत (जैसे 10 ओवर से पहले या 50 रन से अधिक) के लिए लिए बोनस पॉइंट देने का सुझाव दिया है।

चोपड़ा ने कहा कि इसे रनरेट से ज्यादा तरजीह दी जानी चाहिए। चोपड़ा की नजर में रनरेट काफी जटिल है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टीमों का स्थान तय करने के लिए अंक के बाद रनरेट को तवज्जो दी जाती है।

अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप मैच 10 ओवर से पहले जीत जाते हो तो आपको एक अतिरिक्त बोनस अंक दिया जाएगा। नेट रनरेट जो काफी जटिल है और हमारी समझ के बाहर है, हर मैच के बाद ऊपर-नीचे होती रहती है। कई बार यह टीम के जीतने के बाद भी नीचे चली जाती है। क्रिकेट पहले से ही काफी जटिल खेल है लेकिन आप अगर इसमें बोनस अंक जोड़ दें, तो जिस टीम के पास अधिक बोनस अंक हों वह आगे जानी चाहिए।'



प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी
प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल 2022 से बीसीसीआई आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल कर रहा है। इसके बाद फ्रैंचाइजी को प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि इससे टूर्नमेंट का स्तर कायम रहेगा।

चोपड़ा ने कहा, 'आपको पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए। आपको 70 क्वॉलिटी भारतीय खिलाड़ी नहीं मिलेंगे और इससे टूर्नमेंट का स्टैंडर्ड नीचे जाएगा... सिर्फ अगले दो या तीन साल के लिए टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों की इजाजत दी जानी चाहिए। इस बीच अगर भारतीय खिलाड़ी इम्प्रूव करते हैं तो आप इस नियम को बदल सकते हैं।'



फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी
फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी

आकाश चोपड़ा ने आगे बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह सभी फ्रैंचाइजी के लिए खिलाड़ियों की ट्रांजिट अपडेट और अनुपलब्धता की जानकारी में पारदर्शिता बरते।

चोपड़ा ने कहा, 'मैं हाथ जोड़कर सभी फ्रैंचाइजी से अनुरोध करता हूं कि कृपया खिलाड़ियों की चोट के बारे में अपडेट देना शुरू करें। आप कहते हैं कि फैंस आपके दिल की धड़कन हैं और सबसे बड़ी संपदा हैं लेकिन आप कभी उन्हें यह नहीं बताते कि आपने किसी खिलाड़ी को कब क्यों नहीं खिलाया। बाकी लीग्स ऐसा नहीं करती हैं। आप दुनियाभर में देखें तो आप पाएंगे कि पूरी सूचना देना कितना अहम है। बीसीसीआई को फ्रैंचाइजी के लिए इसे अनिवार्य कर देना चाहिए।'



अंपायरिंग का स्तर खराब
अंपायरिंग का स्तर खराब

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद बीसीसीआई से कहा कि अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए बोर्ड को कड़े नियम बनाने चाहिए। चोपड़ा के इस बायान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले से जोड़कर देखा जा रहा है जहां कई अंपायरिंग फैसले गलत साबित हुए।

चोपड़ा ने कहा, 'थर्ड अंपायर भी गलती कर रहे हैं, मैदानी अंपायर गलती कर रहे हैं, कई बार तीनों गलती कर रहे हैं। अंपायर जब किसी बैटर को आउट दे तो डीआरएस उसे बचा सकता है, ऐसे में उस गेंद को डेड घोषित किया जाता है और उस पर बने रन भी अमान्य हो जाते है... यह ट्रोफी जीतने और हारने का अंतर पैदा कर सकता है।' उन्होंने कहा, 'सबसे पहले अंपायरिंग का स्तर सुधारिए... इसके बाद गलतियों के लिए उनकी जिम्मेदारियां तय कीजिए और इसके बाद भी अगर वे अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं तो उन्हें 'गुडबाय' कहिए।'



स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा
स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा

आकाश चोपड़ा ने ओवर रेट के नियम को तोड़ने से बचाने के लिए एक रोचक सुझाव दिया है। 90 मिनट के बाद टीम जो भी ओवर फेंके उसमें उसे 30 गज के घेरे के भीतर एक अतिरिक्त फील्डर रखने को कहा जाए।

44 वर्षीय इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'आपको टीम को दंड देने की आवश्यकता है। और यह पैसे से नहीं होगा, किसी को इसकी परवाह नहीं। इस फाइन को फ्रैंचाइजी भरते हैं, खिलाड़ी नहीं। मैं कहता हूं कि हर पारी के लिए 85 मिनट लगते हैं लेकिन फिर भी मैं 90 मिनट देता हूं।'

उन्होंने कहा, 'आपकी पारी 90 मिनट से ऊपर नहीं जानी चाहिए और उसके बाद आप जो भी ओवर फेंके उसमें एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के घेरे के भीतर होना चाहिए। आप खिलाड़ियों को चोट लगने या गेंद खोने में लगे वक्त को इसमें छूट दे सकते हैं लेकिन आप हर पारी को 30 मिनट अतिरिक्त नहीं जाने दे सकते। यह कोई मजाक नहीं है।'

आईपीएल 2021 अपने फाइनल तक पहुंच गया है। शुक्रवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा



जब-जब आंखों के आगे अंधेरा छा जाता है, आप हौसला देते हो.. एक क्रिकेटर का गौतम गंभीर के नाम भावुक संदेश October 14, 2021 at 01:25AM

नई दिल्लीटीम इंडिया को दो-दो विश्व कप दिलाने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गंभीर अब राजनीति की पिच पर अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं। 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में पैदा हुए गौतम गंभीर का आज 40वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है। मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ-साथ कई नेशनल-इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस खब्बू बल्लेबाज को दुआएं दे रहे हैं। घरेलू क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी और आईपीएल में केकेआर का हिस्सा शेल्डन जैक्सन ने भी उन्हें दिल से बधाई दी है। 'मैंने हमेशा अपने सबसे खराब दौर में आपकी ओर देखा है और आप हमेशा मेरे लिए वहां खड़े रहे। आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं मेरे आदर्श गौतम गंभीर भैय्या' शेल्डन जैक्सन के इस शुभकामना संदेश पर गौतम ने तुरंत रिप्लाई किया। रीट्वीट करते हुए वह लिखते हैं, 'बहुत-बहुत शुक्रिया जैक्सन। भविष्य में भी इसी तरह तुम्हारा साथ देता रहूंगा।' दरसअल, घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से दम दिखाने वाले शेल्डन गौतम गंभीर की अगुवाई वाले कोलकाता का लंबे समय से हिस्सा हैं। 35 वर्षीय इस बल्लेबाज को केकेआर की ओर से सिर्फ चार ही मैच खेलने को मिले हैं, जब 2017 के सीजन में वह किसी को प्रभावित नहीं कर पाए थे। दूसरी ओर गौतम गंभीर कोलकाता के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। 2012 और 2014 के केकेआर को आईपीएल चैपियन बनाने वाले गंभीर को कई खिलाड़ी अपना आदर्श मानते हैं। दिल्ली की ओर से खेलने वाले हरियाणा के युवा पेसर नवदीप सैनी भी अपनी सफलता का श्रेय गंभीर को देते हैं। जिस नवदीप को दिल्ली की टीम में न लेने पर गंभीर चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे, वही सैनी ने बाद में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। एक नजर सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को मिलने वाले बधाई संदेशों पर भी डाल लेते हैं....

केएल राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाने से कोहली पर से दबाव कम होगा : ब्रेट ली October 13, 2021 at 09:15PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि भारत को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पारी का ‘स्तंभ’ बनाना चाहिए जिससे कप्तान विराट कोहली () पर से दबाव कम होगा। ली का मानना है कि 2007 की चैंपियन भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत को 24 अक्टूबर को पहले मैच में पाकिस्तान (India vs Pakistan) से खेलना है। ली ने ‘फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘इंग्लैंड की टीम अपने अनुभव के दम पर हमेशा बड़ा खतरा होती है लेकिन मेरी नजर में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है।’ उन्होंने कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के कारण भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं। इनमें तेज गेंदबाज भी है और भारत का शीर्षक्रम लाजवाब है।’ ली ने कहा कि विश्व कप में राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को सकते हैं । उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राहुल सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत को चाहिए कि राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाए क्योंकि इससे कोहली पर से दबाव कम होगा। इससे कोहली अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे। शायद यह बतौर कप्तान कोहली का आखिरी टूर्नामेंट हो तो वह अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत के अगले स्टार साबित होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव अगला सितारा होगा।’ ली ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और वह भारत के लिए चुनौती हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई में 20 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेंगे।

राहुल द्रविड़ की निगहबानी में होगी टीम इंडिया, बनेंगे न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अंतरिम कोच! October 13, 2021 at 11:35PM

नई दिल्ली (Rahul Dravid) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज () के लिए टीम इंडिया का कोच () बनाया जा सकता है। खबर है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पूर्व खिलाड़ी से इस बारे में बात कर सकते है। मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri Coach) और कोर सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद समाप्त हो रहा है और बोर्ड को यह अहसास हो गया है कि नए कोच के चयन में उम्मीद से अधिक समय लग सकता है। ऐसे में अनुभवी राहुल द्रविड़ ( Coach) को थोड़े समय के लिए यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक कुछ ऑस्ट्रेलियाई कोचों ने इस काम में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन बोर्ड इसे लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं है। बीसीसीआई (BCCI) का ध्यान फिलहाल किसी भारतीय को ही यह जिम्मेदारी देने का है। इसके बाद वह अन्य विकल्पों की ओर देखेगा। असल में बीसीसीआई राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का पूर्णकालिक कोच बनाने का इच्छुक है लेकिन द्रविड़ फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं हैं। वह बहुत ज्यादा सफर नहीं करना चाहते हैं। द्रविड़ फिलहाल बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक रूप से कोई कोच के पद के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है लेकिन वह इस बात पर नजर बनाए हुए है कि कौन इस पद के लिए मुफीद हो सकता है। भारतीय बोर्ड विज्ञापन जारी करने से पहले सभी संभावित उम्मीदवारों की उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहता है। एक बीसीसीआई अधिकारी ने कोच पद के विज्ञापन में देरी की वजह पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हम यह देखना चाहते हैं कि सबसे पहले काबिल उम्मीदार अप्लाई करने का इच्छुक भी हो। हम ऐसी परिस्थिति नहीं चाहते हैं कि हमें आवेदन मिलें लेकिन कई भी उस पद के लिए सही न लगे। यह बोर्ड और उम्मीदवारों के लिए भी शर्मनाक स्थिति होगी। तो अच्छा होगा कि हम पहले एक सही उम्मीदवार तलाश लें। तब तक द्रविड़ को अंतरिम कोच बनाया जा सकता है।' बोर्ड ने शुरुआत में इस बात पर भी विचार किया था कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से ही न्यूजीलैंड सीरीज तक के लिए अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया जाए लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया। द्रविड़ हाल ही में श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka) दौरे पर गई दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच थे। जब मुख्य टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही थी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद होगा। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यमुक्त होंगे।

कोच रिकी पॉन्टिंग ने खोला राज, क्यों केकेआर के खिलाफ दिल्ली को मिली हार October 13, 2021 at 11:50PM

शारजाहदिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार का दोष पावरप्ले में हुई खराब बल्लेबाजी को दिया है। दिल्ली ने जहां पहले छह ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाए तो वहीं केकेआर की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए। दिल्ली ने कोलकाता को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। पॉन्टिंग ने मार्कस स्टोयनिस को ऊपरी क्रम में भेजने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में काफी सोचा कि स्टोयनिस का हमारे लिए बल्लेबाजी क्रम कहां होगा। मेरा मतलब है, जैसा कि हम सभी जानते हैं, वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लगभग तीन सप्ताह तक बाहर रहे इसलिए उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला था। हम उन्हें इस मैच के लिए टीम में वापस लाना चाहते थे क्योंकि हम जानते थे कि वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेथ पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बनाए। अपनी बल्लेबाजी के मध्य में हमने लगातार विकेट गंवाए। अगर अंत में शेमरॉन हेटमायर और श्रेयस अय्यर नहीं होते हम 130 के आसपास होते। हमने जिस तरह अंत किया उससे निराशा हुई।’ कोच ने साथ ही कप्तान ऋषभ पंत के एनरिच नॉर्त्जे को पहले 10 ओवर में सिर्फ एक ओवर कराने के फैसले का बचाव किया।

IPL: दिल्ली का दिल तोड़ने के बाद वेंकटेश अय्यर ने बताया, किस प्लान को दिया अंजाम October 14, 2021 at 12:06AM

शारजाहकोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने कहा है कि उन्होंने वही किया जो उनसे टीम ने करने के लिए कहा। उन्होंने साथ ही रोमांचक मुकाबले में सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल करने पर खुशी जताई। 136 रन का पीछा करते हुए अय्यर ने 55 रन बनाए थे। अय्यर ने कहा, ‘मैंने वही किया जो मुझसे करने के लिए कहा गया। मुझे खुशी है कि हम विजयी रहे। इसमें कोई भिन्नता नहीं है। मैंने उसी तरह खेला जिस तरह मैं खेलना चाहता था। मैं मैनजमेंट का आभारी हूं। खेलने के लिए यह अच्छी जगह है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह दिल्ली के खिलाफ खुद को बनाने की कोशिश कर रहे थे जो वह पिछले कुछ मैचों से नहीं कर पाए थे। अय्यर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ मैचों में मैं खुद को थोड़ा सीमित रखने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मैं अंत तक टिके रहना चाहता था। लेकिन फिर मुझे लगा कि यह मैं नहीं हूं। मैं थोड़ा रूढि़वादी होने की कोशिश में वर्तमान में पिछड़ रहा था।’ केकेआर ने क्वॉलिफायर-2 में दिल्ली को तीन विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई। केकेआर तीसरी बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पहुंचा है जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

बुर्ज खलिफा में जगमगाई टीम इंडिया की नई जर्सी:पहली बार किसी टीम की जर्सी 830 मीटर उंची इमारत पर आई नजर; BCCI अध्यक्ष बोले- फैंस की उम्मीदों से जुड़ी है कीट October 13, 2021 at 11:23PM