Friday, October 22, 2021

अनीस साजन के नजरिए से:मेरे लिए खुशियां मनाने से ज्यादा बांटने का जरिया है क्रिकेट October 22, 2021 at 05:17PM

World T20: सट्टेबाजों की नजर में भारत जीत रहा वर्ल्‍ड कप, पाकिस्‍तान पर दांव लगाने को कोई तैयार नहीं! October 22, 2021 at 05:21PM

भारत के टी20 विश्‍व कप अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ होगा। 2007 में पाकिस्‍तान को ही मात देकर पहला T20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का रेकॉर्ड शानदार है। कुल 33 मैचों में भारत ने 20 मैच जीते हैं। टूर्नमेंट में केवल श्रीलंका का विनिंग पर्सेंटेज (65%) ही भारत (64%) से ज्‍यादा है। इसी शानदार रेकॉर्ड और हालिया आईपीएल में भारतीय क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के दम पर सट्टेबाजों की दुनिया में भी भारत फेवरिट है। ऑनलाइन बेटिंग प्‍लेटफॉर्म BET265 और LADBROKES के अनुसार, टीम इंडिया और इंग्‍लैंड ही खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

ICC Men's T20 World Cup 2021 : टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर सट्टा बाजार का गणित समझें तो भारत एक बार फिर खिताब जीत रहा है। सट्टेबाजों की नजर में पाकिस्‍तान के चांसेज बहुत कम हैं।


World T20: सट्टेबाजों की नजर में भारत जीत रहा वर्ल्‍ड कप, पाकिस्‍तान पर दांव लगाने को कोई तैयार नहीं!

भारत के टी20 विश्‍व कप अभियान का आगाज रविवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ होगा। 2007 में पाकिस्‍तान को ही मात देकर पहला T20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का रेकॉर्ड शानदार है। कुल 33 मैचों में भारत ने 20 मैच जीते हैं। टूर्नमेंट में केवल श्रीलंका का विनिंग पर्सेंटेज (65%) ही भारत (64%) से ज्‍यादा है। इसी शानदार रेकॉर्ड और हालिया आईपीएल में भारतीय क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के दम पर सट्टेबाजों की दुनिया में भी भारत फेवरिट है। ऑनलाइन बेटिंग प्‍लेटफॉर्म BET265 और LADBROKES के अनुसार, टीम इंडिया और इंग्‍लैंड ही खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हैं।



सट्टेबाजों की नजर में टीम इंडिया ही फेवरिट
सट्टेबाजों की नजर में टीम इंडिया ही फेवरिट

बुकीज की नजर में भारत ही T20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतेगा। उसके बाद सबसे ज्‍यादा दांव इंग्‍लैंड पर लगे हैं।

बेट365 और लैडब्रोक्‍स के अनुसार, टॉप 7 टीमों में साउथ अफ्रीका के वर्ल्‍ड कप जीतने के चांसेज सबसे कम हैं।

लैडब्रोक्‍स ने भारत और इंग्‍लैंड के बाद ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड को खिताब का बराबर दावेदार बताया है।

Bet365 ने भारत और इंग्‍लैंड के बाद वेस्‍टइंडीज और न्‍यूजीलैंड को रखा है। ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड उनके बाद हैं।



T20 वर्ल्‍ड कप्‍स में 700+ रन कूट चुके हैं विराट
T20 वर्ल्‍ड कप्‍स में 700+ रन कूट चुके हैं विराट

करीब साढ़े पांच साल बाद होने जा रहे T20 वर्ल्‍ड कप में भारत की मजबूत दावेदारी की कई वजहें हैं। विराट कोहली की यह टीम आक्रामकता, जोश और कभी भी हार न मानने के जज्‍बे से भरी है। एमएस धोनी के रूप में T20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन दिमाग टीम इंडिया के साथ है।

भारत को अपना पहला मुकाबला 24 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान से खेलेगा। 31 अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड से, 3 नवंबर को अफगानिस्‍तान से, 5 नवंबर को स्‍कॉटलैंड से, 8 नवंबर को नामीबिया से मैच होगा। सारे मैच शाम 7.30 शुरू होंगे। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में होगा।

भारत की ओर से टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उनके नाम पर टूर्नमेंट में 777 रन दर्ज हैं। वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो T20 वर्ल्‍ड कप में सबसे बेहतरीन इकनॉमी रेट भुवनेश्‍वर कुमार (5.4) का है।



WI की तरह दो-दो ट्रोफी जीत पाएगी टीम इंडिया?
WI की तरह दो-दो ट्रोफी जीत पाएगी टीम इंडिया?

2007 में पहले T20 वर्ल्‍ड कप से लेकर 2021 तक काफी कुछ बदल गया है। इस बार एक टीम को एक पारी में दो रिव्‍यू मिलेंगे। 10 ओवर्स के बाद ड्रिंक्‍स ब्रेक भी होगा जिससे टीमों को रणनीति में बदलाव का वक्‍त मिलेगा।

पहला टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद भारत में टी20 क्रिकेट का नया दौर शुरू हुआ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसा टूनमेंट उसी जीत का नतीजा है। हालांकि इसके बाद हुए पांच वर्ल्‍ड कप्‍स में भारत दोबारा वही कारनामा नहीं दोहरा सका। 2014 के टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत खिताब के बेहद करीब था मगर श्रीलंका ने फाइनल में 6 विकेट से हरा दिया।

पिछले दो टी20 वर्ल्‍ड कप्‍स में विराट कोहली का जलवा रहा है। वह T20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में दो बार 'प्‍लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने पिछले दो वर्ल्‍ड कप्‍स (2014 और 2016) में यह उप‍लब्धि हासिल की।



​T20 वर्ल्‍ड कप के कुछ दिलचस्‍प आंकड़े जानिए
​T20 वर्ल्‍ड कप के कुछ दिलचस्‍प आंकड़े जानिए

2014 के वर्ल्‍ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में 319 रन पीट दिए थे। यह एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का वर्ल्‍ड रेकॉर्ड है। किसी टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट्स लेने का रेकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है। 2012 टी20 वर्ल्‍ड कप में मेंडिस ने 15 विकेट्स लिए थे।

टी20 वर्ल्‍ड कप में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा मैच खेलने का रेकॉर्ड भारत को पहली बार खिताब जिताने वाले एमएस धोनी के नाम है। उन्‍होंने 33 मैचों में भारत की कप्‍तानी की है जिनमें से 64.06% मैच जीते हैं।

धोनी के नाम पर विकेटकीपिंग का भी अनूठा रेकॉर्ड है। उन्‍होंने दो बार- 2010 में अफगानिस्‍तान और 2012 में पाकिस्‍तान के खिलाफ चार-चार विकेट लेने में मदद की। वह ऐसा करने वाले इकलौते विकेटकीपर हैं।

पाकिस्‍तान के शाहीन अफरीदी के नाम पर टूर्नमेंट में सबसे ज्‍यादा (39) विकेट्स लेने का रेकॉर्ड है। उन्‍होंने 34 मैचों में 23.25 के औसत से विकेट्स लिए हैं।



AUS Vs SA फैंटेसी-11 गाइड:फिंच के पास मार्श-स्मिथ, अफ्रीकी टीम से वान डेर डुसेन हो सकते हैं मैच विनर October 22, 2021 at 03:47PM

असली टी-20 वर्ल्ड कप आज से:सुपर-12 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मुकाबला, दोनों नहीं जीत पाई हैं खिताब October 22, 2021 at 03:44PM

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से हौरान थे गांगुली, बोले- उन पर कोई दबाव नहीं डाला October 22, 2021 at 07:41AM

दुबईबीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस विश्व कप के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला विराट कोहली का था और बोर्ड ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला। गांगुली ने 'आज तक ’ से कहा, ‘मैं इससे हैरान था। उसने शायद इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद यह फैसला लिया। यह उसका फैसला था। हमने न तो उससे बात की और न ही उस पर दबाव डाला। हम किसी पर दबाव नहीं डालते। मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और ऐसी बात कभी नहीं करूंगा।’ बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट2017 का चैंपियस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल ये तीन बड़े मौके थे, जब टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी के टूर्नामेंट्स गंवाए। इस लिहाज से यह यूएई-ओमान में जारी वर्ल्ड टी-20 का सातवां संस्करण कोहली के कप्तानी करियर का मील का पत्थर साबित हो सकता है। टीम भी अपने टी-20 कप्तान को जीत से विदाई देना चाहेगी।. अपनी कप्तानी पर बोले सौरव2003 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले सौरव गांगुली ने कहा, ‘अब बहुत क्रिकेट खेला जाता है और इतने लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में कप्तानी आसान नहीं। मैं भी पांच साल कप्तान रहा हूं। कप्तानी के साथ काफी शोहरत और सम्मान मिलता है लेकिन खिलाड़ी भी मानसिक और शारीरिक रूप से थकते हैं। यह बात गांगुली, धोनी या विराट की नहीं है। भविष्य के कप्तानों को भी दबाव महसूस होगा। यह आसान काम नहीं है।’ IPL में आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ीकोहली ने 2013 के आईपीएल सीजन में बैंगलोर की कप्तानी संभाली थी। उनसे पहले डेनियल विटोरी इस भूमिका को निभा रहे थे। इस बीच बैंगलोर की टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची है व साल 2016 में उसने फाइनल तक का सफर तय किया। 32 साल के कोहली ने साफ कर दिया है कि वह इस सीजन के बाद बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे। इस बीच कोहली की कोशिश होगी कि वह अपनी टीम का खिताबी सूखा खत्म करें और उसे पहली बार चैंपियन बनाएं।

2 बार IPL ट्रोफी जीतने वाले इस ऑलराउंडर ने T20 World Cup के दौरान लिया संन्यास October 22, 2021 at 07:46AM

शारजाह नीदरलैंड के टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद हरफनमौला खिलाड़ी रियान टेन डोइशे () ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। नीदरलैंड को पहले दौर के मैच में नामीबिया ने हराकर बाहर कर दिया था। श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को औपचारिकता का मैच टेन डोइशे ने नहीं खेला। उन्होंने क्रिकेट नीदरलैंड द्वारा जारी बयान में कहा , 'यह कठिन दौरा था लेकिन टीम का हिस्सा रहकर अच्छा लगा। इस टीम का पेशेवरपन और प्रतिबद्धता प्रेरक है। मैं खिलाड़ियों, कोचों और क्रिकेट संघ के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।' आईपीएल में केकेआर टीम के थे हिस्सा रेयान टेन डोइशे ने साल 2011 से 2015 तक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेला और 2012 और 2014 में ट्रोफी जीतने वाली टीमों के सदस्य थे। डोइशे ने कोलकाता के लिए 29 मैच खेले, जिसमें 23.28 के औसत से 326 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए। 2006 में किया था वनडे में डेब्यू दक्षिण अफ्रीका में जन्मे टेन डोइशे ने श्रीलंका के खिलाफ 2006 में एम्सटेलवीन में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 33 वनडे में 1541 रन बनाए जबकि 24 टी20 में 533 रन जोड़े। उन्होने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 119 और आयरलैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे। नीदरलैंड ने बनाया दूसरा न्यूनत स्कोर अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 2021 ( ) ग्रुप ए के 12वें मैच में नीदरलैंड () को 44 रन पर ढेर कर दिया। यह आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया। नीदरलैंड ( ) की टीम महज 10 ओवर में 44 रन पर ढेर हो गई। उसके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। श्रीलंका ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया।

नीदरलैंड को हराकर श्रीलंका ग्रुप में टॉप पर, सुपर 12 में बांग्लादेश से होगा सामना October 22, 2021 at 06:36AM

शारजाह सुपर 12 के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी श्रीलंकाई टीम ने टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने आखिरी मैच में स्पिनर वानिंदु हसरंगा और महीष तीक्षणा के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को नीदरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। औपचारिकता का यह मैच दो घंटे के भीतर ही खत्म हो गया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने नीदरलैंड को दस ओवर के भीतर 44 रन पर समेट दिया जो टी20 क्रिकेट के इतिहास का छठा न्यूनतम स्कोर है। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 7 . 1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा 24 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। यह श्रीलंका की तीन मैचों में तीसरी जीत थी और वह छह अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रही। अब उसका सामना रविवार को सुपर 12 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से होगा। इस मैच का आकर्षक स्पिनर हसरंगा और तीक्षण रहे। हसरंगा ने नौ रन देकर तीन और तीक्षणा ने तीन रन देकर दो विकेट लिये । दोनों की फिरकी के जाल में नीदरलैंड के बल्लेबाज एक एक करते फसते चले गए। टी20 विश्व कप के इतिहास का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडाउड (दो) का विकेट सस्ते में गंवा दिया। वह पहले ही ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के सीधे थ्रो पर रनआउट हो गए। इसके बाद तीक्षणा ने कैरम बॉल से बेन कूपर (नौ) को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में उन्होंने इसी गेंद से स्टीफन माइबर्ग (पांच) को आउट किया। इस समय नीदरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन था । हसारंगा ने 5वें ओवर में 2 विकेट चटकाए लेग स्पिनर हसरंगा ने पांचवें ओवर में दो विकेट लिए। पहले उन्होंने कोलिन एकेरमैन (11) को आउट किया। इसके बाद बास डे लीडे (0) को इसी तरह से एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा। नीदरलैंड की आधी टीम 32 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी। लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट लिए रोल्फ वान डेर मर्वे खाता भी नहीं खोल सके जबकि कप्तान पीटर सीलार ने दो ही रन बनाए। हसरंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने निचले क्रम को चलता करके सात रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने दसवें ओवर में तीनों विकेट चटकाए। श्रीलंका की शुरुआत रही खराब श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (0) का विकेट गंवा दिया लेकिन परेरा ने इसके बाद जीत की औपचारिकता पूरी की। दिनेश चांदीमल की जगह उतरे चरित असलांका मौके का फायदा नहीं उठा सके और छह रन बनाकर आउट हो गए।

...क्योंकि मुकाबला पाकिस्तान से है! देखिए कैसे मेंटोर धोनी टीम इंडिया को कर रहे तैयार October 22, 2021 at 07:10AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान (IND vs PAK Match) के खिलाफ महामुकाबले से पहले तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 2021 के अपने पहले मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को थ्रो डाउन प्रैक्टिस मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी () ने कराए। धोनी के थ्रो डाउन अभ्यास सेशन की कुछ तस्वीरों को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। बीसीसीआई ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, ' खुलासा! टीम इंडिया के नए थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट!!!' धोनी को बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मेंटोर नियुक्त किया है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में जीता था टी20 विश्व कप इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में भी धोनी को ग्राउंड के बाहर विकेटकीपर ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का गुर सिखाते हुए नजर आए थे। भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का पहला एडिशन साल 2007 में अपने नाम किया था। उस समय धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में खिताब जीता था। भारत के ग्रुप में नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमें पहुंचीं इसके बाद भारत साल 2014 में फाइनलिस्ट रहा था टीम इंडिया के ग्रुप में इस समय पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें हैं। नामीबिया ने क्वालीफायर के जरिए सुपर 12 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर क्वॉलीफाई किया।

श्रीलंका ने लगाई जीत की हैट्रिक:क्वालिफायर के आखिरी मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया, साफ हुई सुपर-12 की तस्वीर October 22, 2021 at 06:31AM

IPL 2022: सिर्फ इतने ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें, नई फ्रेंचाइजियों को मिलेगी 'छूट' October 22, 2021 at 06:08AM

नई दिल्ली अगले साल यानी 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन होने वाला है। कई खिलाड़ी इधर से उधर हो सकते हैं। कई कप्तान बदल सकते हैं। हो सकता है आपकी पसंदीदा टीम भी बदल जाए। खिलाड़ियों की मंडी दोबारा सजने वाली है। दो नई टीम भी आने वाली है। ऐसे में कोई फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी, ये सवाल भी आम हो चला है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की नई गाइडलाइंस के इंतजार के बीच प्लेयर्स के रिटेंशन पर नई जानकारी सामने आ रही है। कितने खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेनहमारे सहयोगी क्रिकबज के रिपोर्ट की माने तो अगले साल नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इस पर सारी टीमें सहमत भी बताई जा रही हैं। चार में से तीन खिलाड़ी भारतीय हो सकते हैं जबकि अधिक से अधिक सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी ही टीमें बरकरार रख सकती हैं। इतना ही नहीं दो से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर्स भी रिटेन नहीं किए जा सकते। नीलामी में ज्यादा रकम खर्च करने का मौकाफ्रेंचाइजियों को नीलामी में खिलाड़ियों की खरीद के लिए मिलने वाली रकम (ऑक्शन पर्स) को भी 90 करोड़ रुपये किया जा सकता है, जो पहले 85 करोड़ था। ऑक्शन पर्स अगले साल 95 और फिर 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। यदि कोई फ्रेंचाइजी चारों खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो नियमों के मुताबिक उन्हें अपने पर्स का 40-45 फीसदी हिस्सा खर्च करना होगा। किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने का विकल्प नहीं चुनने वाली फ्रेंचाइजी से 36-40 करोड़ रुपये कम। नई टीमों के लिए खास सुविधाएंअगले साल से आईपीएल में टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 होने जा रहीं हैं। ऐसे में दो नई टीमों को कुछ खास छूट, कुछ सुविधाएं भी मिलनी तय है। खबर है कि दोनों नई फ्रेंचाइजी नीलामी के बाहर से भी दो-तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकती हैं, लेकिन सहमति के बाद ही ऐसा तब संभव होगा जब बड़े भारतीय नाम उपलब्ध न हो। जल्द होगा दो नए टीमों का ऐलान बीसीसीआई ने नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर दस्तावेज खरीदने की समय सीमा 20 अक्टूबर तक 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो नई फ्रेंचाइजी में प्रत्येक की कीमत 3500 करोड़ रुपये से कम की नहीं होगी। बीसीसीआई की योजना 2022 आईपीएल चरण में दो और टीमों को जोड़ने की है और इनके अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे से होने की उम्मीद है। बीसीसीआई कम से कम 7000 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद कर रहा है, हालांकि प्रत्येक टीम का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है।

टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर:आयरलैंड को हराकर भारत के ग्रुप में पहुंचा नामीबिया; 8 विकेट से जीता मुकाबला October 22, 2021 at 04:14AM

नीदरलैंड ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा न्यूनतम स्कोर, श्रीलंका के आगे 44 रन पर ढेर October 22, 2021 at 05:42AM

नई दिल्ली अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 2021 (ICC ) ग्रुप ए के 12वें मैच में नीदरलैंड (SL vs NED T20 World Cup) को 44 रन पर ढेर कर दिया। यह आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया। नीदरलैंड ( in t20 world cup) की टीम महज 10 ओवर में 44 रन पर ढेर हो गई। उसके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। नीदरलैंड की ओर से कोलिन एकरमैन ने सबसे अधिक 11 रन बनाए कोलिन एकरमैन (Colin Ackermann) नीदरलैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 9 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे कम टोटल का स्कोर भी नीदरलैंड के ही नाम है जिसने 2014 में बांग्लादेश के चटग्राम में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। यानी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की टीम है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसने 2014 में चटग्राम में श्रीलंका के खिलाफ 60 रन बनाए थे। साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम विंडीज के खिलाफ 68 रन पर ढेर हो गई थी वहीं पांचवें नंबर पर हांगकांग की टीम है जिसे 2014 मतें नेपाल ने 69 रन पर समेट दिया था। श्रीलंका की ओर से लाहिरू और हसारंगा ने 3-3 विकेट झटके मैच की बात करें तो श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और वानिंदू हसारंगा ने 3-3 विकेट लिए वहीं एम थिकसाना ने दो विकेट चटकाए। एक विकेट चमीरा के खाते में गया। नीदरलैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए नीदरलैंड को पहला झटका 3 के कुल स्कोर पर लगाा। उसकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली। नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने 8 रन का योगदान दिया।

ये क्या तमाशा है... आखिरी गेंद पर हुआ जमकर ड्रामा, पूरी टीम मिलकर भी नहीं कर पाई रनआउट October 22, 2021 at 03:57AM

नई दिल्ली नामीबिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर (ICC Men's ) के सुपर 12 में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। आयरलैंड (Namibia vs Ireland) की ओर से रखे गए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने 18. 3 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। नामीबिया की ओर से कप्तान गेरहार्ड ईरासमस ने 49 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली जबकि डेविड वीस 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में आयरलैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी उस समय एक रोचक वाकया हुआ। दरअसल, आयरलैंड की पारी का 20वां ओवर डेविड वीस (David Wiese) लेकर आए। इस ओवर की आखिरी गेंद का सामना कर रहे थे आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह (Simmi Singh)। वीस की स्लोअर गेंद को सिमी ने थर्ड मैन की ओर बाउंड्री पार पहुंचाना चाहा लेकिन वह चूक गए और गेंद बल्ले से लगकर बोलर की ओर चली गई। सिमी ने शॉट खेलने के साथ ही रन के लिए दौड़ना शुरू किया। इसके बाद नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े क्रेग यंग भी भाग लिए। इससे पहले कि क्रेग क्रीज पर पहुंच पाते, वीस ने गेंद उठाकर थ्रो कर दी। हालांकि क्रेग को जीवनदान मिल गया और बॉल थर्ड मैन की ओर चली गई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर दो रन पूरे किए। बाउंड्री लाइन के फील्डर ने विकेटकीपर की ओर गेंद फेंकी, तो दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए। ऐसे में गेंद को बॉलर्स एंड की ओर थ्रो किया गया। लेकिन यहां भी बल्लेबाज लकी रहा जो रनआउट होने से बच गया। इस तरह आयरलैंड को आखिरी गेंद पर तीन रन मिल गए। आईसीसी ने इस मेजदार वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है। इस वीडियो पर फैंस भी मजे ले रहे हैं। एक फैंन ने लिखा, ' गेंद हाथ में नहीं आ रही तो वर्ल्ड कप क्या हाथ में आएगा? एक दूसरे फैन ने लिखा, ' ये क्या चल रहा है रे बाबा।' मैन ऑफ द मैच चुने गए वीस वीस ने अपने चार ओवर के कोटे में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने 14 गेंदों पर 2 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेल अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 36 वर्षीय वीस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Sri Lanka vs Netherlands Live: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर October 22, 2021 at 04:18AM

श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

नामीबिया ने सुपर 12 में पहुंचकर रचा इतिहास, आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा October 22, 2021 at 03:51AM

शारजाह नामीबिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के नाबाद अर्धशतक के दम पर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया। नामीबिया की टीम ग्रुप ए में श्रीलंका के साथ सुपर 12 में पहुंच गई। आयरलैंड की टीम नामीबिया के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आठ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। नामीबिया के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और डेविड वीस ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंद में नाबाद 53 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 18.3 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दिलाई। वीस ने चौका लगाकर टीम को सुपर 12 में पहुंचाया। इरास्मस ने 49 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 53 रन बनाये। उनके साथ डेविड वीस ने 14 गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 28 रन की पारी खेली। कर्टिस कैम्फर ने नामीबिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट झटके। उन्होंने पहले छठे ओवर में क्रेग विलियम्स (15) और 14वें ओवर में जेन ग्रीन (24) को आउट किया। इससे पहले नामीबिया के गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। उसके लिए जान फ्राइलिंक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके। ‘प्लेयर आफ द मैच’ डेविड विस ने 22 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जेजे स्मिट और बर्नार्ड स्केाल्ट्ज को एक एक विकेट मिला। आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग (38) और केविन ओ ब्रायन (25) के अलावा केवल कप्तान एंडी बालबिर्नी (21) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। स्टरलिंग और ओ ब्रायन ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत कराई। आठवें ओवर में बर्नार्ड स्कोल्टज ने आयरलैंड को पहला झटका स्टरलिंग को आउट करके दिया जिन्होंने 24 गेंद में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इस तरह 44 गेंद में 62 रन की भागीदारी समाप्त हुई। अगले ओवर में 67 रन के स्कोर पर केविन ओ ब्रायन भी पवेलियन लौट गये, जो जान फ्राइलिंक की गेंद पर ऊंचा उठाकर डीप स्क्वायर लेग में कैच देकर आउट हुए। उन्होंने 24 गेंद की पारी में दो चौके लगाए। इससे 10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 71 रन था। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की रन गति कम होने लगी। कप्तान बालबिर्नी भले ही 17वें ओवर तक टिके रहे लेकिन रन गति को बढ़ाने में योगदान नहीं दे सके। वह फ्राइलिंग की गेंद पर पगबाधा आउट हुए इसके बाद टीम के चार खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गये।

भारत-इंग्लैंड पांचवा टेस्ट अगले साल:टीम इंडिया के पास 15 साल बाद सीरीज जीतने का मौका, कोरोना के कारण रद्द हुआ टेस्ट 2022 में होगा October 22, 2021 at 03:04AM

Ind vs Pak: कोहली एंड कंपनी को भारी पड़ सकता है पाकिस्तान के 'उल्टे हाथ का दांव' October 22, 2021 at 02:58AM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 ( 2021) के अपने पहले मुकाबले में रविवार को भिड़ेंगी। टीम इंडिया के मौजूदा टॉप ऑर्डर के 4 बैट्समैन इस समय दुनिया के लगभग हर तरह के गेंदबाज पर अपना दबदबा बनाया है सिवाय लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों को छोड़कर। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल की कमजोरी लेफ्ट आर्म सीमर रहे हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रोहित को बाएं हाथ के गेंदबाजों ने 13 बार आउट किया है वहीं सूर्यकुमार यादव (T20 में) 10 बार लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के शिकार हुए हैं जबकि विराट कोहली को 9 बार इन गेंदबाजों ने पवेलियन की राह दिखाई है। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2021) की टीमें 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। टीम इंडिया का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है। यानी भारत ने सभी मैच जीते हैं। 21 वर्षीय बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। एशिया कप 2018 के बाद से अफरीदी एक बेहतरीन लेफ्ट आर्म पेसर के रूप में तैयार हुए हैं। पाकिस्तान को शुरुआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी अफरीदी के कंधों पर रहेगी। पाक के कप्तान बाबर आजम को अपने इस प्रतिभावान गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं। बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट होने के चांसेस ज्यादा होते हैं विराट और रोहित लेफ्ट आर्म सीमर के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। इनमें से कोई भी बल्लेबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ हाफ सेंचुरी तक नहीं लगा सका है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जब हाई एंगल बॉल करते हैं तो गेंद मूव करती है जिसको खेलने में भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी होती है। लुकमान और उमरान नेट बोलर के रूप में शामिल इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान के अन्य पेसर मोहम्मद इरफान (Mohammad Irfan) के खिलाफ खेलने में परेशानी हुई थी। इरफान भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। हालांकि भारतीय टीम के पास इस समय लेफ्ट आर्म पेसर का सामना करने के लिए नेट बोलर के रूप में लुकमान मारिवाला और युवा उमरान मलिक हैं। उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2021 में 152.95kmph की गति से गेंदबाजी की थी। इन दोनों पेसर्स से भारतीय बल्लेबाजों को को तैयारी में मदद मिल सकती है। शाहीन शाह अफरीदी के नाम 30 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 32 विकेट दर्ज हैं। रोहित, विराट, सूर्यकुमार, ईशान और पंत की कमजोरी लेफ्ट आर्म सीमर टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल (KL Rahul), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से किसी ने लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ कभी भी हाफ सेंचुरी नहीं लगाई है। भारतीय टीम के लिए यह चिंता का विषय है। अफरीदी की औसत बोलिंग स्पीड 144kpmh है 6 फुट 5 इंच लंबे कद के अफरीदी की औसत बोलिंग स्पीड 144kpmh है। वह जब हाई आर्म गेंदबाजी करते हैं तो गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ आती है जिसपर बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट होने का खतरा ज्यादा रहता है। शाहीन अफरीदी की गेंद 8 फीट की ऊंचाई से गिरती है शाहीन की गेंदबाजी की बात करें तो वह लगभग 8 फीट से गेंदबाजी करते हैं जिसमें उनकी हाइट और बोलिंग आर्म लेंथ शामिल है। वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर ने 4.70 की इकोनोमी से कुल 3 विकेट लिए थे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान) , रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, हार्दिक पंडया, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव। स्टैंडबाय : दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल।

नई IPL टीम के लिए बोली लगाएंगे दीपिका-रणवीर:बॉलीवुड के बाद अब क्रिकेट के मैदान पर उतरेगी ये जोड़ी; दिनेश कार्तिक और फैंस ने लिए मजे October 22, 2021 at 01:49AM

IPL में टीम खरीदेंगे रणवीर-दीपिका! दिनेश कार्तिक ने जर्सी की डिजाइन और रंग पर लिए मजे October 22, 2021 at 02:39AM

नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सत्र को खत्म हुए अभी एक-दो हफ्ते ही बीते हैं कि अगले सीजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। 2022 सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी का होना तय है, जिससे टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो अडानी, बिड़ला जैसे बड़े कारोबरी ग्रुप के अलावा बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी आईपीएल में टीम खरीदना चाहते हैं। जैसे ही यह खबर दुनिया तक पहुंची तो लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मजे लेने शुरू दिए। कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर एक जोक पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा कि रणवीर की मालिकाना हक वाली टीम की जर्सी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि वह अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर हैं। दिनेश कार्तिक के उस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। यूजर्स तरह-तरह के ट्वीट्स से रणवीर सिंह का मजाक बना रहे हैं। इस बीच कपिल देव भी मजाक से नहीं बच पाए। 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम पर बन रही फिल्म में रणवीर ही कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। अब हाल ही में सामने आई एक नई एड फिल्म में कपिल देव अजीबोगरीब कपड़ो के साथ रणवीर के लुक में नजर आ रहे थे इसलिए प्रशंसकों ने उन्हें टीम का हेड कोच ही बना दिया। बताते चलें कि बीसीसीआई ने नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर दस्तावेज खरीदने की समय सीमा 20 अक्टूबर तक 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो नई फ्रेंचाइजी में प्रत्येक की कीमत 3500 करोड़ रुपये से कम की नहीं होगी। बीसीसीआई की योजना 2022 आईपीएल चरण में दो और टीमों को जोड़ने की है और इनके अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे से होने की उम्मीद है। बीसीसीआई कम से कम 7000 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद कर रहा है, हालांकि प्रत्येक टीम का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है। पता चला है कि बड़े व्यावसायिक घराने जैसे कोटक ग्रुप, ओरोबिंदो फार्मा, टोरेंट फार्मा, आरपी-संजीव गोयंका ग्रुप, बिड़ला ग्रुप और अडानी ग्रुप आईपीएल में टीम खरीदने के इच्छुक हैं जो फिलहाल अभी आठ टीमों का टूर्नामेंट है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीन दल के समूह को बोली लगाने की अनुमति दी है। नई टीमों की घोषणा दुबई में 25 अक्टूबर को किए जाने की उम्मीद है, जिससे एक दिन पहले भारत टी-20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

भारत और इंग्लैंड, अगले साल पूरा करेंगे अधूरा हिसाब- ECB ने बताया कब होगा मुकाबला October 22, 2021 at 02:26AM

लंदन इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अगले साल जुलाई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे था। सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारतीय खेमे में कोविड-19 की घटनाएं सामने आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि भारत और इंग्लैंड पुरुष टीम के बीच सीरीज का आखिरी मैच जुलाई 2022 में खेला जाएगा। जब पांचवें मैच को स्थगित किया गया तो भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी। अब खबर आई है कि पटौदी सीरीज का आखिरी मैच अगले साल 1 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। पहले इस बात को लेकर भी दुविधा थी कि वह क्या वह वन ऑफ टेस्ट होगा या फिर इसी सीरीज का हिस्सा होगा। लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते के बाद यह साफ हो गया है कि यह सीरीज का हिस्सा होगा।

IND v PAK : कप्तान बाबर आजम की हुंकार, इस बार हिंदुस्तान को हराएगा पाकिस्तान! October 22, 2021 at 01:25AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विश्वास जताया है कि इस बार उनकी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में भारत को हराने में सफल रहेगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें हाईवोल्टेज मुकाबले (IND vs PAK ) में रविवार (24 अक्टूबर 2021) को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। बाबर से जब पूछा गया कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में भारत से कभी नहीं जीती है, इसपर पाक कप्तान ने कहा कि जो पीछे गुजर गया उसके बार में वह नहीं सोच रहे बल्कि जो आने वाला है उसकी तैयारी उनकी टीम कर रही है। मौजूदा समय के प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक बाबर को लगता है कि उनकी टीम का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है। 27 वर्षीय बाबर को लगता है कि दोनों टीमों के बीच इस हाई प्रैशर मुकाबले में जीत उसी की होगी जो टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। बाबर ने भारत के खिलाफ महामुकाबले को लेकर बाबर से कई सवाल किए गए। उनसे पाक टीम की रणनीति के बारे में भी पूछा गया। इसपर बाबर ने कहा कि हम जीत के इरादे से उतरेंगे। हम इस मुकाबले को क्रिकेट की तरह ही खेलेंगे। रणनीति सिर्फ माइंडसेट को लेकर होगी। हमारी कोशिश खुद को शांत रखते हुए जीत दर्ज करने की होगी। भारत ने अब तक हुए पांचों मैचों में पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है तो इस बार वह जीत का सिक्सर जड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। हालांकि, इस मैच में काफी कुछ निर्भर करेगा दोनों टीमों के कप्तानों पर। बाबर से जब दोनों टीमों के बीच पलड़ा भारी रहने वाला सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो टीम बेहतर खेलेगी जीत उसी की होगी। उन्होंने कहा कि यदि आप मुझसे पूछेंगे तो हमारी कोशिश जीत दर्ज करने की होगी। क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में पाक के सबसे सफल बल्लेबाज हैं बाबर बाबर टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 61 मैचों में 46.89 की औसत से 2204 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 130.64 रहा है। पहली बार टी20 विश्व कप में कप्तानी करेंगे बाबर बाबर पहली बार T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलेंगे। प्रेशर कितना झेल पाते हैं यह सबसे बड़ी चुनौती होगी। 5 वनडे खेल हैं, लेकिन एक भी हाफ सेंचुरी नहीं लगा सके हैं।

T20I World Cup- पाकिस्तान में विराट कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा को किया जाता है पसंद, लोग कहते हैं कि वह भारत का इंजमाम है: अख्तर October 22, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने हाल ही में खुलासा किया कि भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान में कप्तान विराट कोहली से ज्यादा पसंद किया जाता है। अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के लोग रोहित की ज्यादा तारीफ करते हैं और उन्हें पाकिस्तान का इंजमाम कहते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक को दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। इंजमाम के पास गेंद खेलते हुए काफी वक्त होता था। उन्हें क्रिकेटीय भाषा में 'लेजी एलिगेंस' के लिए काफी पसंद किया जाता रहा। इसी तरह भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी गेंद को देर से खेलते हैं और उनकी बल्लेबाजी में भी वह ठहराव नजर आता है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब पहले की तरह नियमित मुकाबले नहीं होते हैं। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मुकाबले को लेकर रोमांच में कोई कमी नहीं आई है। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत इस रविवार कर रही हैं। दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। जी न्यूज के साथ बातचीत में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा पाकिस्तान में लोग भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पूरी टीम की खूब तारीफ करते हैं। 46 वर्षीय अख्तर ने यह भी कहा कि उनके देश में भारत के प्रति सकारात्मक रवैया है। अख्तर ने कहा, 'आज कोई पाकिस्तानी आपको ऐसा नहीं मिलेगा जो यह कहे कि भारत के पास अच्छी टीम नहीं है।' उन्होंने कहा, 'वे खुलकर भारत की तारीफ करते हैं। बेशक, वे मानते हैं कि विराट कोहली एक महान खिलाड़ी है लेकिन वह रोहित शर्मा को उससे भी बड़ा मानते हैं। पाकिस्तान में लोग कहते हैं, 'वह भारत का इंजमाम है।' ऋषभ पंत ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की लोग उसकी तारीफ करते हैं। फिर सूर्यकुमार यादव है। उसकी भी तारीफ की जाती है। तो, पाकिस्तान में भारत के प्रति बहुत अच्छा नजरिया है।' अख्तर पहले भी नियमित रूप से भारत पाकिस्तान क्रिकेट की तरफदारी करते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें भारतीय फैंस से इतना प्यार मिलता है।

T20 World Cup Live: नामीबिया बनाम आयरलैंड, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड October 21, 2021 at 11:59PM