Wednesday, June 16, 2021

WTC फाइनल पर आकाश चोपड़ा एक्सक्लूसिव:पूर्व ओपनर ने कहा- गेंदबाजी टीम इंडिया की असली स्ट्रेंथ, हमारे लिए साउदी और बोल्ट हो सकते हैं खतरनाक June 16, 2021 at 03:48PM

यूरो कप LIVE:इटली जीती तो नॉकआउट राउंड में पहुंचना तय, टूर्नामेंट में बने रहने के लिए स्विटजरलैंड को जीतना जरूरी June 16, 2021 at 09:00AM

आलोचनाओं पर रहाणे का जोरदार जवाब, बोले- उसी की वजह से यहां तक पहुंचा June 16, 2021 at 04:14AM

साउथम्पटनभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को थोड़ी बहुत ‘आलोचनाओं’ से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन वह कभी भी इस बात से ज्यादा परेशान नहीं हुए कि लोग उनके खेल के बारे में क्या सोचते हैं। वह टीम को जीत दिलाने के काम पर लगे रहे। पिछले कुछ वर्षों में उनकी फॉर्म में उतार-चढ़ाव बना रहा और इसके बावजूद वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के दो वर्षों में 17 मैचों में 1095 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। रहाणे ने इस पर कहा, ‘यह काफी विशेष महसूस होता है।’ यह पूछने पर कि जब वह रन नहीं बना पाते तो अपनी आलोचनाओं के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे आलोचनाओं से परेशानी नहीं होती। मुझे लगता है कि मैं आलोचनाओं के कारण ही यहां हूं। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता था, भले ही लोग मेरी आलोचनाएं करते रहें।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ऐतिहासिक जीत के दौरान कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाले रहाणे ने कहा, ‘मेरे लिए अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना महत्वपूर्ण है और बल्लेबाज या क्षेत्ररक्षक के तौर पर हर बार मैं योगदान करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आलोचनाओं के बारे में वास्तव में ज्यादा नहीं सोचता हूं। अगर लोग मेरी आलोचना करेंगे तो यह उनका सोचना है और यह उनका काम है। मैं इन सभी चीजों पर काबू नहीं कर सकता। मैं हमेशा उन चीजों पर ध्यान देता हूं, जिन पर मेरा नियंत्रण हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करता हूं, कड़ी मेहनत करता हूं और इसके बाद नतीजा निकलता है।’ रहाणे ने कहा कि अगर वह 40 रन भी बनाते हैं तो यह टीम के लिए उपयोगी होने चाहिए, तभी उन्हें खुशी मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना नैसर्गिक खेल ही खेलूंगा। जीतना सबसे अहम है भले ही मैं शतक बनाऊं या नहीं। मैं खुद को ज्यादा दबाव में भी नहीं लाना चाहता और अगर मेरे 30 या 40 रन टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं तो मैं खुश हूं।’

रोनाल्डो के बाद इस दिग्गज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हटाई बीयर की बॉटल, वीडियो वायरल June 16, 2021 at 08:30AM

बुडापोस्टपुर्तगाल के महान स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बॉटल हटाने जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यह भी यूरो कप-2020 से ही जुड़ा है। फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा (Paul Pogba) ने मंगलवार को कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी Heineken बीयर की बॉटल को हटा दिया। यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ आलोचना कर रहे हैं। यह सब हुआ जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद। फ्रांस की जीत के हीरो रहे पोग्बा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था। जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो उन्होंने अपने सामने बीयर की बॉटल पाया, जिसे तत्काल हटा दिया। उल्लेखनीय है कि UEFA Euro की कोको कोला की ही तरह Heineken ऑफिशल स्पॉन्सर है। माना जा रहा है कि इन दोनों प्लेयर्स UEFA अथॉरिटीज की ओर से कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कोका-कोला की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा। रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गयी। कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा।

INDW vs NZW: भारत के खिलाफ मजबूत इंग्लैंड, पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 269 रन June 16, 2021 at 07:44AM

ब्रिस्टलकप्तान हीथर नाइट और सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट के अर्धशतकों के बाद पदार्पण कर रहे स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने भारत को वापसी दिलाई जिससे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 269 रन रहा। इंग्लैंड की टीम नाइट (95) और ब्युमोंट (66) की पारियों की बदौलत तीसरे सत्र में एक समय दो विकेट पर 230 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन ऑफ स्पिनरों स्नेह (77 रन पर तीन विकेट) और दीप्ति (50 रन पर दो विकेट) की फिरकी बदौलत भारतीय टीम वापसी करने में सफल रही। दिन का खेल खत्म होने पर पदार्पण कर रही सोफिया डंक्ले 12 जबकि कैथरीन ब्रंट सात रन बनाकर खेल रही थी। दीप्ति ने अंतिम सत्र में नाइट और नताली स्किवर (42) को पगबाधा किया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। स्नेह ने दूसरे सत्र में ब्युमोंट को आउट करने के बाद अंतिम सत्र में एमी जोन्स (01) और जॉर्जिया एल्विस (05) की पारियों का अंत किया। नाइट ने 175 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े जबकि ब्युमोंट ने अपने दूसरे टेस्ट अर्धशतक के दौरान 166 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। इंग्लैंड ने पहले सत्र में एक विकेट पर 86 रन जोड़े जबकि दूसरे सत्र में 76 रन जोड़कर एक विकेट गंवाया। भारत ने तीसरे सत्र में 107 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए यह सत्र अपने नाम किया। सुबह इंग्लैंड की कप्तान नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अनुभवी झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे की जोड़ी ने सधी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजों को कुछ मौकों पर परेशान किया। सलामी बल्लेबाज लॉरेन विनफील्ड हिल (35) पारी के सातवें ओवर में भाग्यशाली रही जब झूलन की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन पहली स्लिप में स्मृति मंधाना ने आसान कैच टपका दिया। विनफील्ड हिल इस समय तीन रन बनाकर खेल रही थी। अगले ओवर में विनफील्ड हिल एक बार फिर भाग्यशाली रहीं जबकि पदार्पण कर रही पूजा वस्त्रकार की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप तथा गली के बीच से चार रन के लिए चली गई। विनफील्ड हिल ने हालांकि सकारात्मक बल्लेबाजी की। उन्होंने शिखर पर छक्के के साथ 17वें ओवर में इंग्लैंड के रनों का अर्धशतक पूरा किया। एक ओवर के बाद विनफील्ड हिल ने पूजा पर भी बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। पूजा ने विनफील्ड हिल को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई और टैमी के साथ उनकी 69 रन की साझेदारी का अंत किया। लंच के बाद अधिकांश समय मेहमान टीम की गेंदबाज सफलता हासिल करने के लिए जूझती दिखी। पदार्पण कर रही आफ स्पिनर स्नेह राणा ने ब्युमोंट को आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शार्ट लेग पर शेफाली वर्मा ने उनका शानदार कैप लपका। दूसरे सत्र में भारत ने वापसी की। दीप्ति ने स्किवर को पगबाधा करके कप्तान नाइट के साथ उनकी साझेदारी का अंत किया। नाइट जब शतक से पांच रन दूर थी तब दीप्ति ने उन्हें भी पगबाधा कर दिया। स्नेह ने जोन्स को पगबाधा करने के बाद जॉर्जिया को स्लिप में दीप्ति के हाथो कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 230 रन से छह विकेट पर 251 रन किया। भारत के लिए पांच खिलाड़ी पदार्पण कर रही हैं जिसमें शेफाली वर्मा, दीप्ति, पूजा, स्नेहऔर तानिया शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए सोफिया पहला टेस्ट खेल रही हैं। भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेल रही है। टीम ने पिछला टेस्ट नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसुरू में खेला था।

चोटिल फाफ डु प्लेसिस पीएसएल के बाकी मैचों से बाहर हुए, स्वदेश लौटेंगे June 16, 2021 at 03:09AM

अबु धाबीपाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के यहां हुए मैच के दौरान कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) का शिकार होने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस बाकी बचे टी20 टूर्नामेंट से बुधवार को बाहर हो गए। रविवार को यहां पीएसएल मैच के दौरान पेशावर जल्मी टीम के खिलाफ बाउंड्री रोकते हुए डु प्लेसिस की टक्कर क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के अपने साथी मोहम्मद हसनेन के साथ हो गई थी जिसके बाद वह कनकशन का शिकार हो गए। रविवार को पेशावर जल्मी के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच में कनकशन का शिकार होने वाले फाफ डु प्लेसिस टीम के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। वह आज रात दक्षिण अफ्रीका लौट जाएंगे।’ टक्कर के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कुछ मिनट तक जमीन पर गिरे रहे जबकि टीम के फिजियो ने उनकी जांच की। डु प्लेसिस इसके बाद टीम डगआउट में चले गए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। डु प्लेसिस ने बाद में उसी दिन ट्वीट किया था कि वह अस्पताल से लौट चुके हैं और उबर रहे हैं।

अपने 'हीरो' रोजर फेडरर को दी मात, 20 की उम्र में छाया यह टेनिस स्टार June 16, 2021 at 07:39AM

हालेविश्व के 21वें नंबर के खिलाड़ी कनाडा के फेलिक्स एउगर एलियासिमे ने पूर्व नंबर-1 स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर नोवेंटे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। एलियासिमे ने फेडरर को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। स्विस खिलाड़ी ने हाले ट्रोफी रिकॉर्ड 10 बार जीती है लेकिन उनका 20 साल के एउगर के साथ पहली बार मुकाबला हुआ जहां एउगर ने अपने बचपन के प्रेरणास्रोत्र खिलाड़ी फेडरर को हराया। एउगर का अगले दौर में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और अमेरिका के क्वॉलिफायर मार्कोस गिरोन के बीच मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से सामना होगा। विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी रूस के आंद्रे रूबलेव ने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 86 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर दूसरी बार क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। रूबलेव का अगले दौर में सामना 2011 के चैंपियन और जर्मनी के वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी फिलिप कोहल्चेरिएबेर के साथ होगा। फिलिप ने एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के कोरेंटिन मोउटेट को एक घंटे 47 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6(4) से हराया।

भारतीय ऐथलीटों का कोच पर गंभीर आरोप, विदेश में दूसरे प्लेयर्स को देते हैं कोचिंग June 16, 2021 at 05:09AM

नई दिल्लीदेश के दो शीर्ष भाला फेंक ऐथलीटों ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय टीम जब अभ्यास के लिए विदेश के दौरों पर जाती तब जर्मनी के कोच उवे होन विदेशी खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग देते थे। इन आरोप लगाने वाले खिलाड़ियों में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके शिवपाल सिंह भी शामिल हैं। शिवपाल ने पिछले साल के शुरू में आगामी तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था। ओलिंपिक में क्वॉलिफाइ करने की कोशिश में जुटी अनु रानी ने कहा कि जर्मनी के कोच ‘कुछ वजहों’ से ‘विदेशों में ट्रेनिंग कराने में ज्यादा रूचि दिखाते हैं।’ इन दोनों ने संयुक्त बयान में कहा, ‘जब हम विदेशों में जाते तो वह (होन) हमारी अनदेखी कर कुछ अन्य विदेशी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं।’ यह पूछने पर कि उन्होंने कब होन को विदेशी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हुए देखा है तो शिवपाल और अनु ने कहा, ‘2019 की बात है जब हम पोलैंड में ट्रेनिंग कर रहे थे।’ पूर्व विश्व रेकॉर्डधारी होन (58) से लगातार संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी। उनका अनुबंध इस साल सितंबर में समाप्त हो रहा है। सरकार से भुगतान हासिल करने वाला कोच विदेशों के अधिकारिक दौरों पर भारतीयों के अलावा किसी अन्य ऐथलीटों को ट्रेनिंग नहीं दे सकता। दोनों खिलाड़ियों ने एनआईएस पटियाला में अपने ट्रेनिंग बेस से कहा, ‘वह विदेशों में ट्रेनिंग देने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते जबकि हम मौजूदा परिस्थितियों में खुद को बचाना और यात्रा के जोखिम से बचना चाहते थे जिससे हम इससे सहमत नहीं होते।’ होन को शिवपाल और ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके स्टार ऐथलीट नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग देने के लिए नवंबर 2017 में भाला फेंक कोच नियुक्त किया गया था। चोपड़ा उनसे ट्रेनिंग नहीं लेते और वह पिछले दो वर्षों से बायो-मैकेनिकल विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिटेज की निगरानी में हैं। अनु ने कहा कि वह भी होन से ट्रेनिंग नहीं लेती क्योंकि उनकी शैली अलग है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनकी शैली के कारण उनसे ट्रेनिंग नहीं ली। मैंने इस साल के शुरू में उनसे ट्रेनिंग नहीं लेने का फैसला किया।’

यूरो कप LIVE:वेल्स के लिए रामसी ने 42वें मिनट मे गोल दागा, तुर्की के खिलाफ 1-0 की बढ़त, टूर्नामेंट में दोनों टीम को पहली जीत की दरकार June 16, 2021 at 06:38AM

WTC Final: जाफर ने बताई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, खास कोड का किया इस्तेमाल June 16, 2021 at 05:43AM

नई दिल्लीडोमेस्टिक क्रिकेट के सचिन तेंडुलकर कहे जाने वाले वसीम जाफर टीम इंडिया के खेल और उसपर टिप्पणी करने वाले खिलाड़ियों पर पैनी निगाह रखते हैं। बुराई करने वालों को मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं और मैच से ठीक पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी करते हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से एक दिन पहले उन्होंने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने खिलाड़ियों को उनकी इंडियन प्रीमियर लीग की टीमों के नाम से रखा है। जैसे रोहित शर्मा के लिए मुंबई इंडियंस का शॉर्ट फॉर्म MI रखा है तो इसी तरह शुभमन गिल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का KKR उपयोग किया है। अब आइए देखते हैं जाफर की टीम में कौन-कौन शामिल हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा (MI) और शुभमन गिल (KKR) को जगह दी है, जबकि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा (CSK) को रखा है। चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली (RCB) हैं तो 5वें और छठे नंबर पर DC लिखा है, मतलब अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत। जाफर की प्लेइंग इलेवन में 7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा (CSK) हैं तो 8वें और 9वें नंबर पर फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हैं। इसका मतलब ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्वन से है। 10वें नंबर पर पंजाब किंग्स यानी मोहम्मद शमी को रखा है, जबकि 11वें नंबर पर MI यानी जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। भारतीय टीम इस प्रकार है (India 15-member squad for wtc final) रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ओलिंपियन मिल्खा सिंह की हालत स्थिर, ICU से बाहर, जानें हेल्थ अपडेट June 16, 2021 at 02:39AM

चंडीगढ़भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के परिवार ने बुधवार को कहा कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोविड आईसीयू से निकालकर पीजीआईएमईआर अस्पताल की दूसरी इकाई में शिफ्ट किया गया है। मिल्खा सिंह पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनके परिवार के प्रवक्ता ने कहा, ‘मिल्खा जी की हालत स्थिर है और वह कोविड आईसीयू से बाहर है लेकिन मेडिकल आईसीयू में ही हैं।’ इसमें लिखा, ‘आपकी लगातार प्रार्थनाओं के लिये शुक्रिया।’ पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) सूत्रों ने कहा कि मिल्खा सिंह ‘ठीक हैं, उनकी हालत स्थिर और वह उबर रहे हैं।’ सूत्र ने कहा, ‘उनका कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है जिसके बाद ही उन्हें कोविड आईसीयू से शिफ्ट किया गया।’ सूत्रों ने कहा कि संस्थान के सीनियर डॉक्टरों की मेडिकल टीम रोज उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रही है। मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर (85) भी पति के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित हो गयी थी। कोविड-19 संबंधित जटिलताओं के कारण उनका रविवार को मोहाली के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।

दो भारतीय टीम दो सीरीज खेल सकेंगी:BCCI कोषाध्यक्ष ने कहा- हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत, कोरोना के कारण भारत की दो अलग-अलग टीमें बनाना जारी रख सकता है बोर्ड June 16, 2021 at 04:30AM

WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए खुशखबरी, दिग्गज हुआ पूरी तरह से फिट June 16, 2021 at 04:08AM

साउथम्पटनन्यूजीलैंड क्रिकेट ने फोटो शेयर की जिसमें इस बात की पुष्टि हो रही है कि टीम के कप्तान केन विलियिम्सन और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के लिए फिट हैं। विलियम्सन और वाटलिंग को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। इस मैच को कीवी टीम ने जीता था। विलियम्सन और वाटलिंग को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी फिटनेस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी। ट्विटर पर जारी की गई फोटो में हैंगर पर टंगी वाटलिंग की जर्सी दिख रही है जबकि विलियम्सन बैट लिए हुए बैठे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक अन्य फोटो पोस्ट की जो ड्यूक्स गेंद की है। इसी गेंद से फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला यहां हैम्पशायर बाउल में खेला जाना है।

IND vs ENGW: 7 वर्ष बाद महिला टीम खेल रही टेस्ट क्रिकेट, इन 5 प्लेयर्स का डेब्यू June 16, 2021 at 03:10AM

ब्रिस्टल एक तरफ जहां पुरुषों की क्रिकेट में टेस्ट को सर्वश्रेष्ठ आंका जाता है तो दूसरी ओर महिलाओं के बीच यह प्रारूप लगभग गायब-सा रहता है। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे को ही ले लीजिए। लगगभ 7 वर्ष बाद भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी है। भारतीय टीम सात साल में पहला टेस्ट खेल रही है। टीम ने पिछला टेस्ट नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसुरू में खेला था। लंबा अंतराल होने का असर यह है कि 5 खिलाड़ियों ने यहां डेब्यू किया। मैच की बात करें तो इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने काउंटी ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस बीच कप्तान नाइट के लिए भी यह ऐतिहासिक लम्हा है। वह इंग्लैंड की तरफ से आज 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में कप्तानी कर रही हैं। भारत की ओर शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर, विकेटकीपर तानिया भाटिया और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा टेस्ट में डेब्यू कर रही हैं। इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली ने भी इस मैच से टेस्ट में पदार्पण किया है। डंकली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं जो इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब सात साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। टेस्ट मैच की विजेता टीम को चार अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं... इंग्लैंड: टैमी बोमॉन्ट, लॉरेन विनफील्ड-हिल, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, सोफिया डंकली, जॉर्जिया एल्विस, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रबसोल, सोफी एकल्स्टन, केटी क्रॉस। भारत: स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर।

यूरो कप LIVE:पहली बार टूर्नामेंट में खेल रही फिनलैंड टीम मैच जीती तो नॉकआउट में पहुंचना तय, रूस उसके खिलाफ 109 साल से मैच नहीं हारा June 16, 2021 at 03:10AM

अफेयर की खबरों के बीच राहुल और अथिया शेट्टी की तस्वीरें वायरल, आप भी देखें June 16, 2021 at 02:06AM

नई दिल्लीडेटिंग की खबरों के बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाल केएल राहुल और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी () ने खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में यह कपल एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहा है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों के बीच अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। यह हॉट कपल अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर करता रहता है और एक-दूसरे की तस्वीरों पर खास अंदाज में कॉमेंट भी करता है, लेकिन कभी अफेयर की खबरों पर खुलकर नहीं बोला। लेटेस्ट पोस्ट में दोनों ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, उसमें दोनों ही चश्मे फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें एक ब्रैंड शूट की हैं। राहुल जहां ब्लैक ब्लैजर और वाइट हाईनेक पहले हैंडसम लग रह हैं तो दूसरी ओर अथिया डार्क ब्लू और पर्पल कलर की ड्रेस में बेहद हसीन लग रही हैं। उल्लेखनीय है कि केएल राहुल फिलहाल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। इस दौरे पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

रोनाल्डो ने जो अब किया गोपीचंद 2002 में कर चुके:तब किराए के मकान में रहने वाले भारतीय बैडमिंटन स्टार ने ठुकराया था कोला कंपनी का बड़ा ऑफर June 16, 2021 at 01:25AM

अहम मुकाबले से पहले विलियमसन को झटका, गंवाया नंबर वन का ताज June 16, 2021 at 12:44AM

दुबई भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को जारी ताजा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। शुक्रवार से साउथम्पटन के हैंपशर बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की अगुआई करने वाले कोहली के 814 अंक हैं। शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीयों में कोहली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (747 अंक) और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (747 अंक) मौजूद हैं जिन्होंने अपना संयुक्त छठा स्थान बरकरार रखा है। स्मिथ ने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया, उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का हटाया जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी टीम की अगुआई करेंगे। विलियमसन चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे जिससे वह स्मिथ से पांच रेटिंग अंक खिसक गए और बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। स्मिथ के 891 रेटिंग अंक हैं। इसका मतलब है कि स्मिथ कुल 167 टेस्ट में शीर्ष पर रहे हैं और वह केवल गैरी सोबर्स (189 मैच) और विव रिचर्ड्स (179 अंक) से पीछे हैं। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (850 अंक) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं। वह शीर्ष 10 गेंदबाजों में एकमात्र भारतीय भी हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में 412 रेटिंग अंक से शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत के रविंद्र जडेजा (386 अंक) और अश्विन (353 अंक) क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 307 अंक और 64वें स्थान पर पहुंचे जबकि एजाज पटेल ने भी करियर के अभी तक सर्वाधिक 323 अंक जुटाए। डेवोन कॉनवे ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी जिससे वह संयुक्त 61वें स्थान पर हैं। इस रैंकिंग अपडेट में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भी शामिल है। क्विंटन डि कॉक इससे चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए।

सहवाग को भारतीय गेंदबाजों पर पूरा भरोसा:टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बोले-सीम, स्विंग या स्पिन भारत के पास हर कंडीशन का फायदा उठाने लायक गेंदबाज मौजूद June 15, 2021 at 11:50PM

विराट इंग्लैंड में करेंगे धांसू प्रदर्शन, सुनील गावसकर बताई यह वजह June 16, 2021 at 12:22AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भले ही शतक नहीं लगा पाए, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं। उनके अंदर गेंद को सूंघ लेने की सटीक क्षमता है। कप्तान विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बाकी बल्लेबाज सीम और स्विंग के सामने लगातार अक्च्छा नहीं खेल सके हैं। कोहली की सफलता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट के प्रभाव के कारण कई बार बल्लेबाज उछाल लेती गेंद को खेलने के चक्कर में पड़ जाते हैं। जहां गेंद स्विंग नहीं लेती, वहां चल जाता है लेकिन इंग्लैंड में गेंद स्विंग लेती है और शरीर के पास खेलना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली सपाट पिचों पर ऐन मौके तक गेंद के आने का इंतजार करते हैं। यही वजह है कि हर तरह की पिच पर वह कामयाब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सीरीज में वह शतक नहीं बना सके लेकिन 60 रन की पारी से दिखा दिया कि स्पिन गेंदबाजी को कैसे खेलना है। वह गेंद को सूंघ लेता था और यह महान बल्लेबाज की निशानी है।’ दूसरी ओर, गावसकर ने यकीन जताया कि रोहित शर्मा इंग्लैंड में उस फॉर्म को दोहराने में कामयाब रहेंगे जो 2019 में सीमित ओवरों की सीरीज में दिखाया था । इसके अलावा विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में ही उन्होंने कठिन हालात में शतक बनाया था जिससे उनका हौसला बढ़ेगा।

WTC Final- साउथम्पटन की भीषण गर्मी में जडेजा और अश्विन दोनों के खेलने की उम्मीद : गावसकर June 15, 2021 at 10:09PM

साउथम्पटन महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि साउथम्पटन की भीषण गर्मी में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) में भारतीय टीम रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) दोनों को उतारा जा सकता है क्योंकि पिच धीरे-धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी । गावसकर 18 जून से शुरू हो रहे मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और इस समय साउथम्पटन में हैं । उन्होंने कहा, ‘साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि हरफनमौला काबिलियत के दम पर भारतीय टीम में संतुलन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा ,‘अश्विन और जडेजा () बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली सीरीज में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा।’ इंग्लैंड को सीरीज में हराने के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद है लेकिन गावसकर का मानना है कि अभ्यास मैच नहीं मिलने के बावजूद भारतीय टीम की तैयारी भी मजबूत है।
मैच विकेट BBM 5W 10W
रविचंद्रन अश्विन 78 409 13/140 30 7
रविंद्र जडेजा 51 220 10/154 9 1
उन्होंने कहा ,‘आजकल दौरों पर एक या दो अभ्यास मैच होते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने आपस में अभ्यास मैच खेले। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और अधिकांश खिलाड़ी कई बार इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। उन्हें हालात की जानकारी है।’

WTC फाइनल: रविचंद्रन अश्विन के फैन हुए सुनील गावसकर, की प्रसन्ना और हरभजन सिंह से तुलना June 15, 2021 at 11:41PM

साउथम्पटन रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे कामयाब टेस्ट गेंदबाजों में शामिल हैं। 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट ले चुके इस स्पिनर के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर हरभजन सिंह से आगे निकलने का मौका होगा। महान बल्लेबाज सुनील गावसकर इस ऑफ स्पिनर से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने अश्विन की तुलना ईरापल्ली प्रसन्ना और हरभजन सिंह के साथ की है। गावसकर का मानना है कि तमिलनाडु के इस स्पिनर को गेंदबाजी करते देखना उतना ही शानदार अनुभव है जितना ईरापल्ली प्रसन्ना या हरभजन सिंह को देखना। उन्होंने कहा,‘ये सभी शानदार गेंदबाज है। प्रसन्ना को चतुर लोमड़ी कहा जाता था क्योंकि वह बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने के लिए उकसाने में माहिर थे। हरभजन सिंह भी चतुराई से विविधता लाते थे और उनके पास दूसरा भी था।’ गावसकर ने कहा, ‘अश्विन (Ashwin Bowling) के पास यह सब है और उसने इसमें फ्लिकर या कैरम बॉल भी जोड़ ली है जो वाकई शानदार है।’ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में गावसकर ने कहा कि साउथम्पटन में जबर्दस्त गर्मी पड़ रही है और ऐसे में भारतीय टीम अश्विन और जडेजा दोनों के साथ उतर सकती है। कप्तान विराट कोहली ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बाकी बल्लेबाज सीम और स्विंग के सामने लगातार अक्च्छा नहीं खेल सके हैं । कोहली की सफलता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट के प्रभाव के कारण कई बार बल्लेबाज उछाल लेती गेंद को खेलने के चक्कर में पड़ जाते हैं। जहां गेंद स्विंग नहीं लेती, वहां चल जाता है लेकिन इंग्लैंड में गेंद स्विंग लेती है और शरीर के पास खेलना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली सपाट पिचों पर ऐन मौके तक गेंद के आने का इंतजार करते हैं। यही वजह है कि हर तरह की पिच पर वह कामयाब हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सीरीज में वह शतक नहीं बना सके लेकिन 60 रन की पारी से दिखा दिया कि स्पिन गेंदबाजी को कैसे खेलना है। वह गेंद को सूंघ लेता था और यह महान बल्लेबाज की निशानी है।’ गावसकर ने यकीन जताया कि रोहित शर्मा इंग्लैंड में उस फॉर्म को दोहराने में कामयाब रहेंगे जो 2019 में सीमित ओवरों की सीरीज में दिखाया था । इसके अलावा विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में ही उन्होंने कठिन हालात में शतक बनाया था जिससे उनका हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा,‘दो साल पहले इंग्लैंड में विश्व कप में रोहित ने पांच शतक बनाए थे। इस पिच पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था। अब उसके पास अधिक अनुभव है तो मुझे यकीन है कि वह उस फॉर्म को दोहराएगा।’

यूरो कप डायरी:एक रात में दो मुक़ाबले और दोनों एक-दूजे से निहायत जुदा, स्कोर लाइन हमेशा यह नहीं बताता कि खेल कैसा हुआ June 15, 2021 at 10:54PM

देखें वीडियो: मेज से बोलतें हटाने वाले रोनाल्डो 15 साल पहले कर चुके हैं कोका-कोला का विज्ञापन June 15, 2021 at 08:24PM

नई दिल्ली मंगलवार को सोशल मीडिया पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह यूरो कप 2020 में पुर्तगाल और हंगरी के मैच से पहले टेबल से कोका-कोला की दो बोतलें हटा दीं। इसके बाद कंपनी को चार बिलियन डॉलर का भारी नुकसान हुआ। कुछ लोगों ने इसके लिए रोनाल्डो की तारीफ की तो कुछ ने उन्हें 'दोगले व्यवहार' वाला भी कहा। असल में इसके पीछे की वजह एक पुराना विज्ञापन है जिसमें रोनाल्डो खुद कोक का प्रचार कर रहे हैं। इस विज्ञापन में रोनाल्डो फ्रिज में रखीं कोका कोला के कैन पर फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। वह फुटबॉल की जगह आईस क्यूब को किक कर रहे हैं। यह 2006 का विज्ञापन है, जो कंपनी के विज्ञापन कैंपेन का हिस्सा था। इसके बाद जब रोनाल्डो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की बोतलें हटाईं तो लोगों ने वह पुराना वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि यह दोगलापन है क्योंकि रोनाल्डो खुद इसका प्रचार कर लोगों से इसे पीने को कह चुके हैं और अब वह कार्बोनेटेड ड्रिंक पीने से मना कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह सही तरीका है। उनका कहना है कि 15 साल पहले का वीडियो निकालकर उसे आज के संदर्भ में दिखाना सही नहीं है।

Cristiano Ronaldo Coke Bottle: रोनाल्डो ने टेबल से हटाईं कोक की बोतलें, कहा पानी पियो June 15, 2021 at 07:51PM

बुडापेस्ट क्रिस्टियानो रोनाल्डो के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। दुनियाभर में पुर्तगाल के इस फुटबॉलर के चाहने वाले हैं। लोग उन्हें देखते हैं और फॉलो करते हैं। यूरो कप 2020 में पुर्तगाल के पहले मैच से पहले रोनाल्डो ने जो किया वह खूब सुर्खियां बटोर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वहां कोका-कोला की बोतलें रखी थीं जो उन्हें पसंद नहीं आईं। उन्होंने वे बोतलें हटाईं और पानी की बोतल उठाकर लोगों को इशारा किया कि सॉफ्ट ड्रिंक्स की जगह उन्हें पानी पीना चाहिए। पुर्तगाल के मैनेजर फर्नांडो संतोस भी वहां मौजूद थे। हालांकि संतोस ने टेबल पर मौजूद कोला बोतलें नहीं हटाईं। लेकिन रोनाल्डो का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोका-कोला यूरो 2020 के आधिकारिक स्पॉन्सर्स में से एक है। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या UEFA पांच बार के बेलन डी'ओर विजेता पर कोई कार्रवाई करता है। गत विजेता पुर्तगाल का हंगरी से मुकाबला था। इस मैच में उतरते ही 36 वर्षीय रोनाल्डो पांच यूरो चैंपियनशिप खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। मैच से पहले प्रेस वार्ता में रोनाल्डो ने यूवेंटस छोड़कर मैनचेस्टर यूनाइटेड जाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। कोका-कोला को हुआ भारी नुकसान इस वीडियो के बाद कोका-कोला को भारी नुकसान हुआ। कोका-कोला के स्टॉक्स में करीब 1.6 फीसदी की गिरावट आई। उसका कीमत 242 बिलियन डॉलर से कम हो कर 238 बिलियन डॉलर हो गई। यानी उसे कुल चार बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 29300 करोड़ भारतीय रुपयों नुकसान हुआ। पुर्तगाल ने जीता मैच क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए और उनके दो गोल की मदद से पुर्तगाल ने हंगरी को मंगलवार को 3-0 से हरा दिया। रोनाल्डो ने 87वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट पर गोल किया और फिर इंजरी टाइम में दूसरा गोल दागा। यह पूरी संख्या में दर्शकों के बीच खेला जाने वाला यूरो 2020 का पहला मैच था। पुस्कास एरेना में 67215 दर्शक मौजूद थे जिनमें से अधिकांश हंगरी के समर्थक थे। हंगरी ही दस मेजबान देशों में अकेला है जिसने शत प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है। युवेंटस के फॉरवर्ड रोनाल्डो की यह पांचवीं यूरो चैंपियनशिप है जिन्होंने 2004 में पहली बार खेला था। उनके माइकल प्लातिनी के समान नौ गोल थे लेकिन 87वें मिनट में उन्होंने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 36 वर्ष के रोनाल्डो लगातार पांच यूरो चैम्पियनशिप में गोल करने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए। पुर्तगाल के लिए पहला गोल डिफेंडर रफेल गुरेइरो ने तीसरे मिनट में दागा।