Friday, February 18, 2022

बिहार के लाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:अपने डेब्यू मैच में ही जड़ा तिहरा शतक, 387 गेंद में 50 चौके मारे February 18, 2022 at 01:41AM

सुनील गावस्कर ने रोस्टन चेस की हथेली पर लगे टेप पर उठाए सवाल, कही बड़ी बात February 18, 2022 at 01:59AM

कोलकाता: वेस्टइंडीज और भारत () के बीच पहले टी20 मैच में पूर्व भारतीय कप्तान (Sunil Gavaskar) ने रोस्टन चेस के पूरे हाथ में टेप लगाने पर सवाल उठाए थे। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर चेस () ने फील्डिंग के दौरान अपने बाएं लगाकर रखा था। खिलाड़ियों को फील्डिंग के दौरान चोट से बचने के लिए उंगली पर टेप लगाने की अनुमति रहती है, लेकिन गावस्कर ने सवाल उठाया कि क्या पूरी हथेली पर टेप लगाने की अनुमति है। सुनील गावस्कर ने मैच में कमेंट्री के दौरान कहा, 'वो क्या है? क्या उसने दस्ताने पहने हैं? क्या यह नियम के तहत है, क्या इसकी अनुमति भी है? क्या यह एक पट्टी है? यह क्या है? आज क्रिकेट में हम अक्सर ऐसा देखते हैं। बहुत सारे फील्डर इसे पहनते हैं। मैं इसे केवल उंगलियों के आधार पर रखना समझ सकता हूं लेकिन यह हथेली पर है। सुनील गावस्कर के अनुसार ऐसा करने से फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी को अतिरिक्त फायदा मिलता है। गावस्कर का मानना है कि खिलाड़ियों की हथेली पर ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए। साथी कमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने इस मामले पर कहा, 'यह सुरक्षा के लिए है। जैसा कि आपने बताया कि उंगली ठीक है लेकिन फिर कई बार पैडिंग के कई प्रकार होते हैं। कभी-कभी हाथ के मुलायम भाग को बचाने के लिए अतिरिक्त पैडिंग करनी पड़ती है।' यह टेप पूरे मैच के दौरान रोस्टन चेस की हथेली पर थी। दाएं हाथ के स्पिनर चेस ने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था। इसके बाद भी भारत ने मैच को 6 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 7 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था।

कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स ने डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास, टी20 विश्व कप क्वालीफायर में खेली रिकॉर्ड पारी February 18, 2022 at 01:09AM

अल अमीरात: ए 2022 (ICC 2022 Qualifier A) की शुरुआत ओमान की राजधानी अल अमीरात में हो गई है। टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मेजबान ओमान के अलावा नेपाल, कनाडा, फिलीपींस, आयरलैंड, यूएई, जर्मनी और बहरीन शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन का दूसरा मुकाबला कनाडा और फिलीपींस के बीच खेला गया। इस मैच में कनाडा के सलामी बल्लेबाज () ने इतिहास रच दिया। स्पूर्स डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 22 साल के स्पूर्स ने 66 गेंदों पर 108 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हें 3, 37 और 91 के स्कोर पर फिलीपींस के फील्डरों ने जीवनदान भी दिया। उन्होंने सर्बिया के लेस्ली डनबार का रिकॉर्ड तोड़ा। डनबार ने 2019 में बुल्गारिया के खिलाफ डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 104* रनों की पारी खेली थी। अभी तक चार बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में शतक लगा चुके हैं। इसमें कनाडा के ही दो बल्लेबाज हैं। स्पूर्स के अलावा रविंदरपाल सिंह ने 2019 में 101 रनों की पारी खेली थी। नामीबिया के जीन-पियरे कोत्जे ने 2019 में ही डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 101* रन रन बनाए थे। आईसीसी के फुल मेंबर देश के लिए डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है। उन्होंने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 98* रन बनाए थे। मैथ्यू स्पूर्स के शतक की मदद से कनाडा ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 216 रन बनाए। रयान पठान ने 73 रनों की पारी खेली। जवाब में फिलीपींस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन ही बना सकी। इस तरह कनाडा ने मुकाबले को 118 रन से अपने नाम कर लिया। वहीं, टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल ने ओमान को 39 रन से हराया। नेपाल ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाए। ओमान की टीम 78 रन पर आउट हो गई।

बिहार के साकिबुल गनी ने बनाया रिकॉर्ड, पहले ही रणजी मुकाबले में जड़ दिया तिहरा शतक February 17, 2022 at 11:18PM

नई दिल्ली: बिहार के ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर बनाया है। वह फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बिहार के मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रोफी मुकाबले में उन्होंने 341 रन की पारी खेली है। शुक्रवार को 405 गेंद पर उन्होंने यह पारी खेली। 22 साल के साकिबुल गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्ोहंने 2019-19 में फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 267* रन बनाए थे। रोहेरा ने हैदराबाद के खिलाफ यह पारी खेली थी। गनी ने 387 गेंद पर अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में चल रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन उन्होंने तिहरा शतक पूरा किया। उनकी पारी 405 गेंद खेलकर पूरी हुई। अपनी पारी में उन्होंने 341 रन बनाए। बिहार ने पहली पारी में 600 से ज्यादा का स्कोर बनाआ गनी ने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 557 रन की साझेदारी की। बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक लगाया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के नाम है। इन दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 624 रन जोड़े थे। रणजी ट्रोफी में पार्टनरशिप का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वपनिल गुगले और अंकित बावने के बीच है। दोनों ने 594 रन की नाबाद साझेदारी की। बिहार के साकिबुल और बाबुल अब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए है। यह चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 1946/47 में विजय हजारे और गुल मोहम्मद ने बड़ौदा के लिए 577 रन जोड़े थे। मोतिहारी में हुआ है जन्म 22 साल के इस क्रिकेटर का जन्म बिहार के मोतिहारी में हुआ है। उन्होंने इससे पहले 14 लिस्ट ए मैचों में 377 रन बनाए थे। वहीं 11 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 192 रनों का योगदान दिया था।

कोहली श्रीलंका सीरीज से बाहर हो सकते हैं:टी-20 मैचों के लिए विराट को आराम दे सकती है BCCI; जडेजा और बुमराह की वापसी पक्की February 18, 2022 at 12:22AM

लगातार तीसरी हार के साथ भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज गंवाई, NZ ने हासिल किया रिकॉर्ड स्कोर February 17, 2022 at 08:36PM

क्वींसटाउन: अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के तीन विकेट के बावजूद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे मैच में हार से बच नहीं सकी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली । दूसरे वनडे से बाहर रही झूलन ने शानदार गेंदबाजी करके न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के तीन विकेट लिये । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पांच गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम दौरे पर पहली जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी जब 35वें ओवर में न्यूजीलैंड के छह विकेट 171 रन पर गिर गए लेकिन लौरेन डाउन (नाबाद 65) ने टीम को पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया। महिला एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके मिली जीत है। न्यूजीलैंड ने आखिरी 15 ओवरों में 105 रन बनाए और आखिरी दस ओवर में 64 रन जोड़े जबकि उसके चार ही विकेट बाकी थे। भारतीय गेंदबाज उसके निचले क्रम को आउट नहीं कर सके। डाउन और कैटी मार्टिन (35) ने सातवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 18 रन की जरूरत थी। झूलन ने 49वें ओवर में 12 रन दे डाले। आखिरी ओवर में डाउन ने दीप्ति शर्मा को पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले डाउन को 10 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था। भारत ने पहले दो वनडे 62 रन और तीन विकेट से गंवाए थे जबकि टी20 मैच में 18 रन से पराजय मिली थी। झूलन ने कीवी पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान सोफी डेवाइन को खाता खोले बिना आउट कर दिया। इसके बाद सूजी बेट्स (पांच) को क्लीन बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 14 रन था। इसके बाद झूलन ने एमी सैटर्थवेट (59) को आउट करके केर के साथ उनकी तीसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी को तोड़ा। केर 31वें ओवर में आउट हुई। न्यूजीलैंड का स्कोर 35 ओवर में छह विकेट पर 175 रन था। इससे पहले एस मेघना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर 279 रन बनाये । यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर है। मेघना ने 61 और शेफाली ने 51 रन बनाकर भारत को 13 ओवर में 100 रन तक पहुंचाया । इसके बाद हालांकि विकेट जल्दी गिरते रहे और पूरी टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना लगातार चौथा मैच नहीं खेल सकी क्योंकि वह पृथकवास से मंगलवार को ही बाहर आई हैं। मेघना ने 41 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाये ।वहीं शेफाली ने 57 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा जो 22 गेंद में 13 रन ही बना सकीं। यस्तिका भाटिया ने 19 और कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 69 गेंद में नाबाद 69 रन जोड़कर भारत को 275 के पार पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

बिहार के लाल का कमाल:फर्स्ट क्लास डेब्यू पर ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने साकिबुल; 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा February 17, 2022 at 11:35PM