Wednesday, February 10, 2021

IND vs ENG- 'शायद मैंने इससे खराब विकेट नहीं देखी', चेन्नै की पिच पर जोफ्रा आर्चर February 10, 2021 at 07:01PM

नई दिल्ली जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चेन्नै की पिच पर अपनी राय जाहिर की है। आर्चर (Archer) ने कहा है कि उन्होंने 'इससे खराब' पिच (Wrost Pitch of Chennai) नहीं देखी। आर्चर ने कहा कि इस पिच पर काफी रफ पैचेज थे जिन पर गेंदबाजी की जा सकती थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज (England Fast Bowler) ने कहा कि पिच की हालत देखकर उनकी टीम को भरोसा था कि मैच के आखिरी दिन वह भारतीय टीम के नौ विकेट हासिल कर सकती है। इंग्लैंड ने भारत (India All Out) को उसकी दूसरी पारी में 58.1 ओवर में ऑल आउट कर दिया था। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए थे। भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य था। नतीजतन इंग्लैंड ने यह मुकाबला 227 रन के बड़े अंतर से जीता था। इंग्लैंड के अखबार डेली मेल में आर्चर ने लिखा कि हमें विश्वास था कि इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर भारतीय टीम को समेट सकते हैं। आर्चर (Archer) ने लिखा, 'पांचवें दिन का विकेट सबसे खराब था। मैंने इसे नारंगी रंग में देखा। कुछ हिस्से टूटे हुए थे, कई जगह पिच रफ हो गई थी। गेंदबाज इन्हें आसानी से निशाना बना सकते थे। जब हमें आखिरी दिन नौ विकेटों की जरूरत थी, मुझे पूरा यकीन था कि हम इसे हासिल कर सकते हैं। हालांकि माना जाता है कि भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है, तो हमें यह भी पता था कि वह इन परिस्थितियों का सामना बाकी खिलाड़ियों से बेहतर कर सकते हैं। मुझे उम्मीद थी कि दोपहर के ड्रिंक्स तक मैच खत्म हो जाएगा।' जोफ्रा ने कहा कि भारत जैसी टीम के सामने टेस्ट मैच जीतना वाकई शानदार फीलिंग है। आर्चर ने कहा, 'मैंने दुनियभर में टूर्नमेंट खेले हैं और कामयाबी हासिल की है लेकिन टेस्ट मैच जीतना एक शानदार फीलिंग है और खास तौर पर एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ टेस्ट जीतने से बराबर और कुछ नहीं।'

India vs England: चेन्नै में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टिकट कहां से लें February 10, 2021 at 07:38PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भी चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस मैच से मैदान में दर्शकों की वापसी हो रही है। कोरोना काल में भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। पहले टेस्ट में हालांकि दर्शकों को आने की इजाजत नहीं थी लेकिन 13 फरवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से दर्शकों को मैदान में आने दिया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के टिकट कहां से खरीदे जा सकते हैं? भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के टिकट सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए प्रशासन ने स्टेडियम के काउंटर्स पर टिकट न बेचने का फैसला किया है। फैंस www.paytm.com और www.insider.in पर टिकट खरीद सकते हैं। आप टिकट कब खरीद सकते हैं? दूसरा टेस्ट मैच 13 तारीख से शुरू हो रहा है। जहां तक टिकटों की उपलब्धता की बात है, इन्हें 8 फरवरी से सुबह 10 बजे से खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, टिकट वापस करने के लिए 11 फरवरी को विक्टोरिया हॉस्टल रोड पर स्थित स्टेडियम के बूथ नंबर तीन पर सुबह 10 बजे तक किया जा सकेगा। फैंस को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी रखनी होगी। टिकटों की कीमत साल 2012 के बाद पहली बार आई, जे और के स्टैंड फैंस के लिए खोले गए हैं। मैदान की क्षमता के सिर्फ 50 फीसदी लोग ही आ सकेंगे। तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन ने पहले ही टिकटों की कीमत का ऐलान कर दिया है। रोजाना की टिकटों की कीमत‘C, D, E’ लोअर स्टैंड Rs. 100/-, ‘D, E’ अपर स्टैंड Rs. 150/-, ‘F, H, I, J, K’ लोअर Rs. 150/- ‘I, J, K’ अपर Rs. 200/- रखी गई है।

वसीम जाफर पर धार्मिक भेदभाव का आरोप:पूर्व क्रिकेटर ने कहा- नमाज के लिए ट्रेनिंग कैंप में मौलवियों को मैंने नहीं बुलाया February 10, 2021 at 06:47PM

IND vs ENG: जो रूट की कप्तानी को लेकर टि्वटर पर भिड़े माइकल वॉन और स्टुअर्ट ब्रॉड February 10, 2021 at 06:03PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के लिए जो रूट (Joe Root) का यह फैसला थोड़ा हैरान करने वाला था। टीम की बढ़त 400 के करीब थी लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने टीम की दूसरी पारी घोषित नहीं की थी। यह मैच का अहम चर्चा का विषय रहा। इंग्लैंड ने हालांकि मैच आसानी से 227 रन से जीत लिया लेकिन उस मैच को लेकर बातचीत अब भी जारी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), महान ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टि्वटर पर इंग्लैंड की रणनीति को लेकर एक बहस में उलझ गए। इसकी शुरुआत माइकल वॉन के एक ट्वीट से हुई। वॉन ऑफ स्पिनर डॉम बेस (Dom Bess) की गेंदबाजी पर डीप कवर पोजीशन पर फील्डर रखने से हैरान थे। यह चौथे दिन के खेल की बात है और इंग्लैंड के पास इस वक्त तक 400 रन की बढ़त थी। विकेट से स्पिनर्स को मदद भी मिल रही थी। ऐसे में वॉन रूट की इस रणनीति से सहमत नजर नहीं आए। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं स्पिनर्स से पूछना चाहूंगा कि आखिर क्यों आप कवर पॉइंट (Cover Point) को बाउंड्री पर क्यों रखेंगे जब आपके पास 400 के करीब की बढ़त है और पिच बहुत ज्यादा टर्न हो रही है... और एक ऑफ स्पिनर बोलिंग कर रहा है... और यह दिन का आखिरी ओवर है!!!!' ब्रॉड (Broad), जो यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे पर इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा हैं, कप्तान रूट (Root) की फील्ड प्लेसमेंट के बचाव में आए। उन्होंने तर्क दिया कि गेंदबाज, जिसमें वह भी शामिल हैं, कई बार बाउंड्री पर फील्डर होने से अधिक आक्रामक होकर गेंदबाजी कर पाते हैं। ब्रॉड (Broad) ने जवाब दिया, 'दबाव में जो भी आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकने में सहज करे एक गेंदबाज होने के नाते आप ऐसा करते हैं। अगर एक डीप पॉइंट (Deep Point) आपको गेंद को ऑफ स्टंप पर पिच करके टर्न में मदद करता है, तो यह अच्छी फील्ड है न? मेरे लिए, कवर कई बार मुझे अधिक आक्रामक लाइन पर गेंदबाजी करने में मदद करता, स्टंप्स को हिट करने में मदद करता है।' महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) भी इस बहस का हिस्सा बने। वॉर्न इंग्लैंड के कप्तान की बात से सहमत नजर आए। उन्होंने बॉर्ड की बात पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिस दौर में वह खेले तब गेंदबाज रन रोकने के बजाय हमेशा विकेट लेने का प्रयास करते थे। वॉर्न ने ट्वीट किया, 'रोचक विचार/माइंडसेट। आपकी जानकारी के लिए बात दूं कि गेंदबाज जिनके साथ/खिलाफ मैं खेला (अच्छे) कभी भी रन देने पर फिक्रमंद नहीं होते थे और हमेशा यही सोचते थे कि इतनी बड़ी लीड होते हुए आखिरी कुछ ओवरों में करीबी फील्डर लगाकर बल्लेबाज को कैसे आउट करना है।' इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) की रिवर्स स्विंग ने कमाल किया और पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी टिक नहीं पाई। इंग्लैंड ने पांचवें दिन 227 रन से मैच जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार 13 फरवरी को चेन्नै में ही खेला जाएगा।

वर्ल्ड चैम्पियन हिमा दास बनीं DSP:ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं हिमा, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं February 10, 2021 at 05:25PM

इंडिया Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:अक्षर पटेल की नेट्स पर वापसी, दूसरे टेस्ट मैच में कर सकते हैं डेब्यू February 10, 2021 at 05:46PM

इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:दूसरे मैच में आराम कर सकते हैं एंडरसन, कोच ने कहा- स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका मिलना संभव February 10, 2021 at 04:52PM

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बदलाव:पहली बार लाइन जज का इस्तेमाल नहीं, फॉल्ट बताने लाइव इलेक्ट्रॉनिक  कॉल का प्रयोग हो रहा है February 10, 2021 at 04:50PM

कुलदीप के अलावा इस स्पिनर को भी टेस्ट टीम में शामिल करना चाहते हैं चोपड़ा February 10, 2021 at 04:40PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै (India vs England Test) में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 227 रन से करारी हार मिली। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना कि गेंदबाजों का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा जिसकी वजह से इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। कोहली (Kohli) ने कहा कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के अलावा अन्य गेंदबाजों ने प्रभावित नहीं किया। कोहली ने कहा था कि शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गेंदबाजी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के आसान मौके मिले। इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम सिलेक्शन को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। यह भी सवाल उठ रहा है कि टीम प्रबंधन ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका न देकर गलती की। यादव काफी समय से टीम के साथ सफर तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) भी इस चर्चा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दो स्पिनर्स के नाम लिए हैं जिन्हें भारत को सीरीज में आगे के मैचों के लिए शामिल करना चाहिए। चोपड़ा का कहना है कि भारत को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी टेस्ट टीम में शामिल करने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतिभा को बेकार नहीं जाने देना चाहिए। चोपड़ा ने ट्वीट (Aakash Chopra Tweets) किया, 'थोड़ा सा हटकर विचार/सलाह ... भारत को युजवेंद्र चहल को टेस्ट टीम में जल्द से जल्द शामिल करना चाहिए।' चोपड़ा ने कहा कि अगर आप बायो-बबल ( Bio-Bubble) को दिमाग में रखें तो आप चहल को अब टीम में शामिल कर लीजिए तो वह अहमदबाद में होने वाले अगले टेस्ट में खेल सकेंगे। उन्होंने लिखा, 'इस बात को ध्यान रखते हुए कि बायो-बबल प्रोटोकॉल कुछ समय लेते हैं... उन्हें तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध करवाने का प्रयास करना चाहिए।' जब एक फैन ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बारे में पूछा, चोपड़ा ने कहा कि चहल को टीम में शामिल करने का कुलदीप से कोई वास्ता नहीं है। चोपड़ा ने तो यह तक कहा कि कुलदीप को दूसरे टेस्ट में 'जरूर' खेलना चाहिए। उन्होंने यह तक इशारा दिया कि सीरीज में दोनों खिलाड़ियों को एक साथ भी मौका दिया जा सकता है। चोपड़ा ने आगे ट्वीट किया, 'कुलदीप को पहले टेस्ट में ही खेलना चाहिए था। अब दूसरे टेस्ट में उन्हें जरूर खेलना चाहिए। चहल को टीम में रखने से असल में कुलदीप पर कोई असर नहीं पड़ता।' कुलदीप (Kuldeep) टीम में अकेले सदस्य रहे जिन्हें फिट होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया (India Tour of Australia) में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चोट लगने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम प्रबंधन ने उनके स्थान पर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) को तरजीह दी। कुलदीप को भारत के लिए टेस्ट मैच खेले हुए दो साल से अधिक का वक्त गुजर चुका है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेला था। वहीं अगर चहल की बात करें तो उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप का विशेषज्ञ माना जाता है। इस लेग स्पिनर को अभी तक टेस्ट टीम के लिए नहीं चुना गया है। इसे भी पढ़ें-

IPL ऑक्शन से ठीक पहले अर्जुन तेंडुलकर को झटका, इस टीम में नहीं हुए सिलेक्ट February 10, 2021 at 01:40AM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नै में होना है। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के बेटे () इस लीग में बतौर खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने को तैयार हैं। उन्होंने IPL 2021 के लिए ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। हालांकि, इससे ठीक पहले उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, के लिए मुंबई टीम की घोषणा हुई और इस टीम में अर्जुन तेंडुलकर शामिल नहीं हैं। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20 फरवरी से होने वाले टूर्नमेंट में मुंबई की कमान संभालेंगे, जबकि पृथ्वी साव टीम के उपकप्तान होंगे। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए अर्जुन को मुंबई टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ डेब्यू भी किया था। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और एक विकेट ही ले सके थे। दूसरी ओर, भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रोफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नै में आयोजित किया जाएगा। मुंबई की 22 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और तुषार देशपांडे भी शामिल हैं। मुंबई दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुड्डुचेरी के साथ एलीट ग्रुप डी में है और इस ग्रुप के मुकाबले जयपुर में होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि 38 टीमें इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेंगी, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। टीमों को पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर ग्रुप में छह टीमें होंगी, जबकि एक प्लेट ग्रुप है, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी। एलीट ग्रुप की टीमों को ए, बी, सी, डी और ई वर्ग में बांटा गया है। मुंबई की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अखिल हेरवादकर, सरफराज खान, चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्दिक तामोरे, शिवम दुबे, आकाश पारकर, आतीफ अट्टारवाला, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुश कोटियान, प्रशांत सोलंकी, धवन कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत और मोहित अवस्थी।

पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ हार्दिक पंड्या का फैमिली टाइम, तस्वीरें वायरल February 10, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्तानकोविक अभी कुछ महीने पहले ही माता-पिता बने हैं। दोनों अकसर अपने बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। दोनों ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है। इसमें वे अपने बेटे को पूल की सैर कराने लाए हैं। यह फैमिली पिक्चर बहुत प्यारी लग रही है। इस तस्वीर में हार्दिक स्विमिंग ट्रंक्स और बाथरोब में हैं। अगस्त्य भी अपने स्ट्रोलर में नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में वह अपने बेटे को गोद में उठाए खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं। नताशा भी बेटे को पूल के करीब गोद में उठाए दिख रही हैं। हाल ही में हार्दिक टीम इंडिया के साथ चेन्नई में जुड़े थे। उन्होंने अपने बेटे की पहली फ्लाइट की तस्वीर भी साझा की थी। कुछ सप्ताह पहले पंड्या के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। हार्दिक और नताशा दोनों ने इस पर गम जाहिर किया था।

नासिर हुसैन ने दी इंग्लिश टीम को चेतावनी, बोले- संभलकर रहो, भारत पलटवार में सक्षम February 10, 2021 at 12:37AM

चेन्नैइंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना है कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड को उम्मीद करनी चाहिए कि भारत इस हार के बाद सीरीज के अन्य मुकाबलों में वापसी कर सकता है। इंग्लैंड ने यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट में भारत को 227 रनों से हराया था और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए एक लेख में लिखा, 'इंग्लैंड ने सभी को गलत साबित किया। कुछ लोगों ने कहा था कि भारत 4-0 से सीरीज जीतेगा। किसी ने भी इंग्लैंड को दावेदार नहीं माना था। भारत अपनी फॉर्म में था और उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पराजित किया था। इसके अलावा टीम में विराट कोहली की वापसी हुई थी। भारत ऐसी जगह है, जहां टेस्ट मैच जीतना कठिन है।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड को यह अहसास होगा कि भारत वापसी कर सकता है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहला मुकाबला हारा था, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती थी। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में टॉस हारता है तो उसके लिए परेशानी हो सकती है।' 52 वर्षीय पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के कप्तान की प्रशंसा की, जिन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 218 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।

धनश्री वर्मा को मिला नया डांस पार्टनर, श्रेयस अय्यर के साथ वीडियो हुआ वायरल February 10, 2021 at 12:34AM

नई दिल्ली टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अकसर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज के चलते काफी चर्चा में रहते हैं। धनश्री कोरियोग्राफर हैं और उनके डांस परफॉर्मेंस के वीडियो भी बहुत पसंद किए जाते हैं। इस बार धनश्री को नया पार्टनर मिला है। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह और धनश्री और वह एक गाने पर डांस कर रहे हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'अपने कदमों के बारे में सोचते हुए।' इस कैप्शन में उन्होंने धनश्री के साथ ही फोटोग्राफर और सिनेमेटोग्राफर किश को टैग किया है। इस वीडियो को अभी तक चार लाख 80 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ कदम ताल कर रहे हैं। अय्यर, पृथ्वी साव और सूर्य कुमार यादव विजय हजारे ट्रोफी में खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने तय किया है कि विजय हजारे ट्रोफी शेड्यूल के हिसाब से ही होगी जबकि 87 साल में पहली बार रणजी ट्रोफी का आयोजन नहीं किया गया है।

विजय हजारे ट्रोफी में मुंबई की अगुआई करेंगे अय्यर, साव होंगे उप कप्तान February 09, 2021 at 10:57PM

मुंबई भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुधवार को 20 फरवरी से शुरू हो रही में मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया जो कंधे की चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में नहीं खेल पाए थे। मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवर की चैम्पियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव को मुंबई टीम का उप कप्तान बनाया गया। बल्लेबाजी विभाग में टीम में भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे, सीमित ओवर के विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी, सरफराज खान और अखिल हरवादकर के साथ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे भी शामिल हैं। गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी करेंगे जिसमें तुषार देशपांडे और आकाश पारकर तथा स्पिनर शम्स मुलानी और अर्थव अंकोलेकर मौजूद हैं। मुंबई ने मंगलवार को भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को टूर्नामेंट के लिये अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। मुंबई को एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी के साथ रखा गया है। मुंबई की टीम जयपुर में अपने सभी मैच खेलेगी।

ICC टेस्ट रैंकिंग:कोहली 3 साल बाद 5वें नंबर पर फिसले, शुभमन 7 पायदान की छलांग के साथ 40वें नंबर पर पहुंचे February 10, 2021 at 12:11AM

ICC Test Rankings: पांचवें स्थान पर खिसके विराट कोहली, जो रूट ने पीछे छोड़ा February 09, 2021 at 11:48PM

दुबई इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नै में पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 218 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। रूट इस पारी की मदद से आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। कोहली ने इस टेस्ट में 11 और 72 रन बनाए थे। और इंग्लैंड ने 227 रन से जीत हासिल की चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। कोहली अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रूट अब तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान ने साल 2020 से सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले। इसमें दो न्यूजीलैंड में थे, एक ऑस्ट्रेलिया में ऐडिलेड टेस्ट और चौथा चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ। ऑस्ट्रेलिया में कोहली को न खेलने का काफी नुकसान हुआ। स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट ने काफी रन बनाए। इस वजह से भी कोहली की रैंकिंग पर असर पड़ा। जो रूट ने श्रीलंका में काफी रन बनाए। हाल ही में समाप्त हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रन बनाए। इसके बाद भारत के खिलाफ भी उनकी शानदार फॉर्म जारी रही और चेन्नै में उन्होंने 218 रन बनाए। यह रूट के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब खेल दिखाया था और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 251, 129 और 238 रनों की पारियां खेलीं। इसी के साथ वह 919 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गए। स्टीव स्मिथ 891 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं जो रूट 883 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर। मार्नस लाबुनशेन 878 अंकों के साथ चौथे और विराट कोहली 852 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

विराट कोहली ने हार का बहाना नहीं खोजा, यह उनकी कप्तानी की खूबरसूरती है : ब्लेक February 09, 2021 at 11:07PM

नई दिल्ली जमैका के स्प्रिंटर योहान ब्लेक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सराहना करते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम को मिली 227 रन की हार के बावजूद कोहली ने हार का कोई बहाना नहीं ढूंढा जो उनकी कप्तानी की खूबसूरती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर ब्लेक ने कोहली की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कोई बहाना नहीं बनाया और टीम की गलतियों को स्वीकार किया। भारत को मंगलवार को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ब्लेक ने कहा, ‘मुझे टीम इंडिया की सबसे अच्छी बात यह लगी कि उनके कप्तान कोहली ने हार के बाद कोई बहाना नहीं दिया। यह मुझे उनकी कप्तानी की सबसे अच्छी बात लगी। उन्होंने सभी चीजों की जिम्मेदारी ली। कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने सही विभाग में गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाज भी अपनी लय नहीं पकड़ सके। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी टीम गलतियों से सीख लेकर वापसी करेगी। यह कोहली और उनकी कप्तानी की खूबसूरती है जिसे मैं काफी पसंद करता हूं।’ उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋषभ पंत की भी सराहना की। ब्लैक ने कहा, ‘शुभमन शानदार बल्लेबाज हैं और पंत भी बेहतरीन हैं। हर बार वह प्रदर्शन नहीं करते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका खेल शानदार है। मुझे इसलिए टेस्ट क्रिकेट पसंद है, यह आपकी मानसिकता की परीक्षा लेता है।’ 2011 विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले ब्लेक ने इंग्लैंड टीम, उसके कप्तान जोए रुट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी सराहना की।

विजय हजारे ट्रॉफी 20 फरवरी से:38 टीमें 6 शहरों में खेलेंगी मुकाबले, दिल्ली में कोई मैच नहीं; 14 मार्च को फाइनल February 09, 2021 at 10:31PM

वर्ल्ड कप के बाद गई थी 'जॉब', अब बने विराट कोहली की टीम का हिस्सा February 09, 2021 at 10:22PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग टीम (IPL) फ्रैंचाइजी (RCB) का आगामी सत्र के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया। बांगड़ 2014 से पांच साल तक भारतीय पुरुष सीनियर टीम के बल्लेबाजी कोच थे, जब रवि शास्त्री टीम निदेशक बने थे। उन्होंने 2019 विश्व कप तक यह भूमिका अदा की थी जिसके बाद उनकी जगह विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने ली। भारतीय बल्लेबाजों के विदेश में खराब प्रदर्शन का खमियाजा बांगड़ को भुगतना पड़ा था। वर्ल्ड कप के बाद बांगड़ को उनके पद से हटा दिया गया था। टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharath Arun) तो शामिल रहे लेकिन बांगड़ को जगह नहीं मिली थी। आरसीबी ने ट्वीट में कहा, ‘हमें संजय बांगड़ का आरसीबी परिवार में आईपीएल 2021 के लिये बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर स्वागत करने में खुशी हो रही है। कोच का स्वागत है। ’ भारत के लिए 2001 से 2004 के बीच 12 टेस्ट और 15 वनडे खेलने वाले 48 वर्षीय बांगड़ आरसीबी में इस नई भूमिका में फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ जुड़ जायेंगे। आरसीबी के क्रिकेट परिचालन निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच साइमन कैटिच हैं। आईपीएल का 14वां सीजन भारत में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा।

इंडिया पहली हार के बाद 5 बार सीरीज जीती:49 साल पहले इंग्लिश टीम से भी इसी तरह छीनी थी सीरीज, इंग्लैंड ने 14 बार बाजी पलटी February 09, 2021 at 09:29PM

गंभीर बीमारी, मौत से जूझना, ऐक्शन में बदलाव, टीम से बाहर हुए- तमाम चुनौतियों के बावजूद जारी है जैक लीच का सफर February 09, 2021 at 09:57PM

नई दिल्ली जैक लीच- चेन्नै टेस्ट में उनकी गेंदबाजी के बाद अब बड़ी संख्या में भारतीय फैंस उनके बारे में जान गए हैं। लेकिन ज्यादातर ने उनकी गेंदबाजी को ही देखा है। बहुत कम ऐसे हैं जो लीच के जीवन के दूसरे पहलुओं के बारे में जानते हैं। लीच की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। जिंदगी ने उन्हें आसानी से कुछ नहीं दिया। वह मौत से लड़कर लौटे। उनका जीवन अब भी आसान नहीं। लेकिन उनका जुझारूपन और जीवटता काबिले-तारीफ है। और इसे वह मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह दिखा चुके हैं। चेन्नै टेस्ट, पांचवां दिन- चेतेश्वर पुजारा आउट होने के बाद कुछ देर तक विकेट पर खड़े रहे। गेंद हवा में अंदर आई थी और टप्पा लगने के बाद बाहर स्पिन हुई। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और स्लिप फील्डर के हाथ में गई। राउंड द विकेट गेंद फेंक रहे बाएं हाथ के स्पिनर के लिए परफेक्ट डिसमिसल। इतना परफेक्ट कि पुजारा जैसा तकनीशियन भी इस पर चूक कर गया। कॉमेंटरी कर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि पुजारा का बल्ला सीधा नहीं था, बंद हो गया था। लेकिन वास्तव में यह लीच की फिरकी ही थी जिसने पुजारा को यह गलती करने पर मजबूर किया। इससे पहले रोहित शर्मा भी कुछ ऐसी ही गेंद के घुमाव को समझने में चूक कर गए थे। गेंद बल्ले से पास से निकलती हुई ऑफ स्टंप पर जा लगी थी। लीच ने इसके अलावा दो विकेट और लिए। चेन्नै टेस्ट की आखिरी पारी में चार विकेट लेकर उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी को अहम झटके दिए। उनके प्रदर्शन ने इंग्लैंड को सीरीज के पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इंग्लैंड को 227 रन से जीत मिली और उसने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। लीच ने मैच में कुल छह विकेट हासिल किए। पहली पारी में नहीं दिखा दम लीच के लिए हालांकि पहली पारी बहुत अच्छी नहीं रही। 24 ओवरों में उन्होंने 4 रन प्रति ओवर से ज्यादा के औसत से रन दिए। इन 24 ओवरों में उन्होंने 105 रन दे दिए। इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को हालांकि कम अनुभवी माना जा रहा था लेकिन लीच ने चेन्नै के विकेट का खूब फायदा उठाया। उन्हें क्रोहन (Crohn's) रोग है। यह पाचन तंत्र में सूजन पैदा कर देता है। 29 वर्षीय इस खिलाड़ी को कई इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। पिछले साल उन्हें सेप्सिस हो गया था। यह एक इंफेक्शन है जिससे उनकी जान को खतरा पैदा हो गया था। इतना ही नहीं उन्हें अपने ऐक्शन में भी बदलाव करना पड़ा क्योंकि 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उसे अमान्य करार दे दिया था। लीच इंग्लैड के लिए एक साल तक खेले और फिर अगले साल बिना किसी काउंटी अनुबंध के रहे। यहां तक कि उन्होंने सुपरमार्केट में ट्रोलियां पार्क करने की नौकरी भी की। जब अस्पताल में रहना पड़ा था भर्ती केर को बीते साल भी लीच की जिंदगी को लेकर खतरे का अहसास हुआ था। इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी जब लीच को गैस्ट्रोएनटेरिटिस और क्रोहन के कारण कमजोर हुई अपनी इम्युनिटी की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। उन्हें सेप्सिस हो गया था। केर ने कहा, 'वह अस्पताल में थे। उन्हें ड्रिप लगी हुई थीं। उनका परिवार और मैं वाकई चिंतित थे। उनकी तबीयत कई घंटों बल्कि कई दिनों तक काफी गंभीर थी।' कोच भी हैं कायल लीच काउंटी क्रिकेट में समरसेट के लिए खेलते हैं। समरसेट के मुख्य कोच और बचपन से उनके मेंटॉर रहे जेसन केर भी लीच के जुझारूपन के कायल हैं। वह कहते हैं कि लीच को अपने जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिला। उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। उन्होंने कहा, 'लीच के जीवन में कुछ भी आसान नहीं आया है। वह मजबूत इरादे वाले हैं। और यही मजबूती उनकी सबसे बड़ी ताकत है। अगर ऐसा नहीं होता तो वह आसानी से हार मान जाते।' घबराते नहीं हैं केर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि जब पहली पारी में ऋषभ पंत लीच की गेंदबाजी पर जवाबी हमाला कर रहे थे तो वह टॉन्टन में बैठकर मैच देख रहे थे। उन्होंने कहा, 'लीच अपनी लय से बाहर गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। वह खराब बोलिंग नहीं कर रहे थे। बस पंत बहुत अच्छा हिट कर रहे थे। मैं खुश था कि लीच घबरा नहीं रहे थे। तब भी एक शॉट डीप मिडविकेट पर कैच हो सकता था, हैं ना?' लॉर्ड्स का वह ऐतिहासिक एशेज टेस्ट बेन स्टोक्स की एशेज में खेली गई वह पारी तो आपको याद होगी जिसने हार के मुंह से जीत छीन ली थी। इंग्लैंड ने इस मैच में एक विकेट से जीत हासिल की थी। आखिरी विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई थी। उस पारी में बेन स्टोक्स के साथ दूसरे छोर पर जैक लीच ही थे। लीच ने भले ही एक ही रन बनाया था लेकिन वह आउट नहीं हुए थे।